व्यापार (ऑर्काइव)
सेकेंड हैंड स्मार्टफोन की बिक्री बढ़ोतरी दर नए स्मार्टफोन से अधिक..
7 Mar, 2023 01:31 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सेकेंड हैंड या इस्तेमाल हो चुके स्मार्टफोन की बिक्री संगठित रूप लेने लगा है। इसकी बिक्री दर नए स्मार्टफोन से अधिक हो गई है। विभिन्न रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2022 में भारत में वर्ष 2021 के मुकाबले स्मार्टफोन की बिक्री में छह फीसद की कमी आई जबकि इस्तेमाल हो चुके स्मार्टफोन की बिक्री में 15 फीसद से अधिक की बढ़ोतरी रही। कम कीमत में हाइएंड फोन की चाहत इसका बड़ा कारण है लेकिन, बड़ी समस्या यह है कि ऐसे फोन में सिर्फ छह महीने की वारंटी होती है, कोई गारंटी नहीं होती है।
भारत में केवल सैमसंग ही अपना फोन रीफर्बिस कर बेच रही है बाकी के फोन अन्य नई नई कंपनियां बेच रही हैं। ऐसे में फोन की गुणवत्ता घेरे में रहती है लेकिन, बिक्री तेज हो रही है। पुराने फोन की बिक्री में बढ़ोतरी को देखते हुए कई स्टार्टअप कंपनियां सिर्फ पुराने स्मार्टफोन बेचने का काम कर रही है। होली के मौके पर कई ई-कॉमर्स कंपनियां सेकेंड हैंड आईफोन 13 जैसे मॉडल भी बेच रही हैं।
मोबाइल फोन पर रिसर्च रिपोर्ट निकालने वाली कंपनी काउंटरप्वाइंट के रिसर्च विशेषज्ञों ने बताया कि सेकेंड हैंड मोबाइल फोन को पूरी तरह से रिसेट करने के बाद ही कंपनियां उसे बेचती है। हालांकि इसमें सिर्फ छह महीने की वारंटी मिलती है। रिसर्च विशेषज्ञों के मुताबिक, भारत में सालाना 1.5 करोड़ से अधिक सेकेंड हैंड फोन की बिक्री चल रही है और इनकी बिक्री बढ़ोतरी दर 15 फीसद से अधिक है।अन्य रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2026 तक भारत में सेकेंड हैंड फोन की सालाना बिक्री 11 करोड़ यूनिट तक पहुंच सकती है। इंडियन सेलुलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन के मुताबिक वर्ष 2026 तक भारत में यूज्ड मोबाइल फोन का कारोबार 4.6 अरब डॉलर का हो जाएगा।
वाहनों की खुदरा बिक्री 16 फीसदी बढ़कर 17 लाख पार..
7 Mar, 2023 01:28 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मजबूत मांग के दम पर देश में वाहनों की खुदरा बिक्री में फरवरी, 2023 के दौरान दहाई अंक में वृद्धि दर्ज की गई। इस दौरान वाहनों की खुदरा बिक्री सालाना आधार पर 16 फीसदी बढ़कर 17,75,424 इकाई पहुंच गई। हालांकि, यह बिक्री कोरोना पूर्व स्तर यानी फरवरी, 2020 के मुकाबले 8 फीसदी कम है। फरवरी, 2022 में खुदरा बाजार में 15,31,196 वाहन बिके थे।फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले महीने कुल 2,87,182 यात्री वाहन बिके। यह आंकड़ा फरवरी, 2022 में बिके 11,04,309 यात्री वाहनों से 11% ज्यादा है। फाडा के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा, नए मॉडल की लॉन्चिंग, आपूर्ति में लगातार सुधार, बेहतर बुकिंग-टु-कैसिलेशन अनुपात और शादियों के मौसम की वजह से बिक्री की रफ्तार बनी हुई है।
आंकड़ों के मुताबिक, फरवरी, 2023 में दोपहिया वाहनों की बिक्री 15% बढ़कर 12,67,233 इकाई पहुंच गई। हालांकि, यह बिक्री कोरोना पूर्व स्तर यानी फरवरी, 2020 के मुकाबले 14% कम है। फरवरी, 2022 में कुल 11,04,309 दोपहिया वाहन बिके थे।वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 17% बढ़कर 79,027 इकाई पहुंच गई। हालांकि, फरवरी, 2020 के मुकाबले बिक्री 10 फीसदी कम है। तिपहिया वाहनों की बिक्री में 81 फीसदी की वृद्धि रही। इस दौरान 72,994 तिपहिया वाहन बिके। ट्रैक्टर की बिक्री 14 फीसदी बढ़कर 68,988 इकाई पहुंच गई।
Share Market Holiday: सेंसेक्स और निफ्टी में नहीं होगी खरीद-बिक्री..
7 Mar, 2023 01:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सात मार्च मार्च के अलावे शेयर बाजार इस महीने 30 मार्च को भी बंद रहेगा। महीने के आखिर में रामनवमी के मौके पर बाजार में कारोबार नहीं होगा। शेयर बाजार के आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक आज की छुट्टी के दौरान इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट और एसएलबी आज सेगमेंट बंद रहेगे।शेयर बाजार में होली की छुट्टी पर पिछले कई दिनों से जारी अनिश्चितता पर आखिरकार विराम लग गया है। सेंसेक्स और निफ्टी होली के मौके पर आज यानी 7 मार्च को ही बंद है। अब यह आधिकारिक रूप से साफ हो गया है। इससे पहले होली की छुट्टी 7 मार्च को रहेगी या 8 मार्च को इसे लेकर निवेशक और कारोबारी असमंजस में थे।बाजार में इस अनिश्चतता का कारण देश के कुछ हिस्सों में होली 7 मार्च को जबकि बाकी देश में होली 8 मार्च को मनाए जाने के कारण था।
बता दें कि मंगलवार की छुट्टी से पहले सोमवार को और बीते हफ्ते शुक्रवार को बाजार में बढ़िया तेजी दिखी थी।सात मार्च मार्च के अलावे शेयर बाजार इस महीने 30 मार्च को भी बंद रहेगा। महीने के आखिर में रामनवमी के मौके पर बाजार में कारोबार नहीं होगा। शेयर बाजार के आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक आज की छुट्टी के दौरान इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट और एसएलबी आज सेगमेंट बंद रहेंगे।वहीं दूसरी ओर कमोडिटी डेरिवेटिव सेगमेंट और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट (EGR) सेगमेंट केवल सुबह के सेशन में (सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे) तक बंद रहेगा। उसके बाद शाम के सेशन में यह खुल जाएगा। यानी इजीआर सेगमेंट आज शाम 5 बजे से अगली सुबह 9 बजे तक खुला रहेगा।
मेटा में फिर हो रही हजारों कर्मचारियों की छंटनी की तैयारी..
7 Mar, 2023 01:23 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फेसबुक और इंस्टाग्राम की पैतृक कंपनी मेटा प्लेटफार्म्स छंटनी के एक नए दौर की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि कि जारी हफ्ते के दौरान हजारों कर्मचारी इससे प्रभावित हो सकते हैं। मामले की जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति ने इस बारे में बताया है।दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग कंपनी बीते साल नवंबर में अपने 13 प्रतिशत कर्मियों को निकालने के बाद एक बार फिर बड़े पैमाने पर लोगों को बाहर करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने पूर्व की छंटनी के दौरान कहा था कि वह और अधिक कुशल बनने के लिए ऐसा कर रही है।
अपनी पहली बड़ी छंटनी के दौरान कंपनी से 11000 कर्मचारियों को बाहर निकालने का फैसला किया था। कंपनी अपने को सरल बनाना चाहती है और जिन टीमों की जरूरत नहीं है, उन्हें पूरी तौर पर बाहर किया जा रहा है। फरवरी में आई ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के इस कदम को अब भी अंतिम रूप दिए जाने की तैयारी चल रही है। कंपनी के इस फैसले से हजारों स्थायी कर्मचारी प्रभावित हो सकते हैं।लोगों के मुताबिक छंटनी के इस चरण को अगले हफ्ते में अंतिम रूप दिया जा सकता है। एक सूत्र ने कहा कि योजना पर काम कर रहे लोग उम्मीद कर रहे हैं कि मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग के अपने तीसरे बच्चे के लिए पेरेंटल लीव पर जाने से पहले इसे तैयार कर लिया जाएगा।
लोगों ने कहा नवंबर में की गई छंटनी एक आश्चर्य की बात थी, लेकिन इस बार की छंटनी का लोगों ने व्यापक तौर पहले ही अनुमान लगाया है। जुकरबर्ग ने 2023 मेटा के लिए "दक्षता का वर्ष" करार दिया है और कंपनी ने प्रदर्शन समीक्षाओं के दौरान कर्मचारियों को इससे जुड़े थीम के बारे में बताया है। लोगों के अनुसार यह कवायद पिछले हफ्ते पूरी की गई।कैलिफोर्निया स्थित कंपनी के मेनलो पार्क दफ्तर में काम कर रहे लोगों ने सहकर्मियों के बीच बढ़ रही चिंता और कम मनोबल का वर्णन किया है।
एलआईसी की इस स्कीम में मिलता है सात गुना रिटर्न..
7 Mar, 2023 01:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारतीय जीवन बीमा निगम की योजनाएं ग्राहकों को कई तरह के फायदे ऑफर करती हैं। किफायती और गारंटीड रिटर्न इन योजनाओं की खासियत होती है। अगर आप भी इस तरह के फायदे लेना चाहते हैं तो हम आपके लिए एलआईसी की एक ऐसी पॉलिसी की जानकारी लेकर आए हैं, जिसमें ग्राहकों को कम निवेश में अपना पैसा बढ़ाने का मौका मिलता है।
देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम की जीवन आजाद पॉलिसी एक नॉन पार्टिसिपेटिंग बीमा स्कीम है। LIC ने इसे जनवरी 2023 में लॉन्च किया था। इस स्कीम को ग्राहकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला है। लॉन्च होने के कुछ ही दिनों बाद 50,000 ग्राहक जीवन आजाद पॉलिसी से जुड़ गए।
इस प्लान में पॉलिसीहोल्डर की अचानक मृत्य हो जाने पर परिवार के सदस्यों को आर्थिक मदद मिलती है। अगर पॉलिसीधारक मैच्योरिटी तक जीवित रहता है तो उसे गारन्टीड सम एश्योर्ड अमाउंट के साथ पूरा पैसा वापस मिल जाता है। पॉलिसीहोल्डर सालाना, छमाही, तिमाही और मंथली प्रीमियम का विकल्प चुन सकते हैं।
जीवन आजाद योजना एक नॉन-लिंक्ड नॉन-पार्टिसिपेटिंग प्रीमियम एंडोमेंट प्लान है। एलआईसी वेबसाइट पर उपलब्ध पॉलिसी डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, LIC Jeevan Azaad के तहत न्यूनतम बेसिक बीमा राशि 2 लाख रुपये है रखी गई है, जबकि अधिकतम बेसिक बीमा राशि 5 लाख रुपये तय की गई है।
प्रीमियम भुगतान की अवधि माइनस 8 वर्ष है। इसका मतलब यह हुआ कि अगर आप 18 साल के लिए इस पॉलिसी को खरीदते हैं, तो 10 साल (18-8) के लिए ही प्रीमियम का भुगतान करना होगा। पॉलिसी में न्यूनतम सम एश्योर्ड 2 लाख और अधिकतम सम एश्योर्ड 5 लाख रुपये है।
अगर पॉलिसी के दौरान किसी पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है, तो पॉलिसी खरीदते समय लिया गया बेसिक सम एश्योर्ड या वार्षिक प्रीमियम का 7 गुना भुगतान नॉमिनी को किया जाएग। शर्त ये है कि पॉलिसीधारक की मृत्यु की तारीख तक भुगतान किया गया कुल प्रीमियम 105 प्रतिशत से कम न हो।
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम...
7 Mar, 2023 10:58 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तेल कंपनियों ने आज के लिए पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। आज कंपनियों ने तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है।
आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये व डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.03 रुपये जबकि डीजल का दाम 92.76 रुपये प्रति लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है।
जानिए आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।
बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।
सोने की कीमतों में आ गई बड़ी गिरावट....
6 Mar, 2023 03:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अगर आप भी सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. आपके पास सिर्फ 33000 रुपये में गोल्ड ज्वैलरी खरीदने का मौका है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है, लेकिन इसके बाद भी गोल्ड रिकॉर्ड हाई से करीब 3000 रुपये सस्ता मिल रहा है. आइए चेक करें आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का भाव क्या है-
MCX पर क्या है सोने-चांदी का भाव
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने की कीमतों में आज तेजी देखने को मिल रही है. एमसीएक्स पर सोने का भाव 0.30 फीसदी की तेजी के साथ 55,888 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है. वहीं, पिछला क्लोजिंग प्राइस 55,721 रुपये प्रति 10 ग्राम था. इसके अलावा चांदी का भाव 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 64674 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर है.
33,000 रुपये में मिल रहा सोना
आपको बता दें गोल्ड कैरेट में मिलता है. इसमें 24 कैरेट, 23 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट और 14 कैरेट में सोना मिलता है. इस समय 14 कैरेट वाले गोल्ड का भाव 32820 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है तो आप 14 कैरेट सोना करीब 33,000 रुपये प्रति 10 ग्राम में खरीद सकते हैं.
2994 रुपये सस्ता हुआ सोना
IBJA की वेबसाइट के मुताबिक, 2 फरवरी 2023 को सोने का भाव अपने रिकॉर्ड हाई पर था. इस दिन गोल्ड का भाव 58,882 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर पहुंच गया था. वहीं, इस समय पर गोल्ड का भाव 55,888 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है. अगर इस हिसाब से देखें तो सोने इस समय 2994 रुपये सस्ता मिल रहा है.
गोल्ड खरीदने से पहले रखें ध्यान
अगर आप भी मार्केट में सोने की खरीदारी करने जा रहे हैं तो हॉलमार्क देखकर ही गोल्ड की खरीदारी करें. सोने की शुद्धता को चेक करने के लिए आप सरकारी ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ‘BIS Care app’ के जरिए आप गोल्ड की प्युरिटी चेक कर सकते हैं कि वह असली है या फिर नकली. इसके अलावा आप इस ऐप के जरिए शिकायत भी कर सकते हैं.
सावधान! HDFC खाताधारक के लिए बड़ी मुश्किले....
6 Mar, 2023 01:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इंटरनेट के बढ़ते पहुंच के साथ ही दुनिया तेजी से डिजिटल वर्ल्ड की तरफ शिफ्ट हो रही है. अब ज्यादा से ज्यादा काम लोग घर बैठे कर ले रहे हैं. खाना ऑर्डर करने से लेकर दवा ऑर्डर करने तक, कई काम आपके एक क्लिक पर हो जा रहा है. एक क्लिक पर आप बैठे-बैठे कितने सारे पेमेंट कर देते हैं और एक क्लिक पर आपका मनचाहा ड्रेस आपके घर पहुंच जाता है लेकिन यही एक क्लिक आपको बहुत बड़ी मुश्किल में डाल सकता है. यह खबर खासकर एचडीएफसी बैंक के खाताधारकों के लिए है.
क्या हो रही है परेशानी?
जैसा की हम जानते हैं कि जिस स्पीड से दुनिया डिजिटल होती जा रही है. उसी स्पीड से फ्रॉड करने वाले भी एडवांस होते जा रहे हैं. हाल फिलहाल में HDFC बैंक के खाताधारकों की ओर से एक शिकायत देखने को मिली है. सबसे पहले उनके फोन पर मैसेज आता है जिसमें खाताधारकों से उनका केवाईसी और पैन अपडेट करने के लिए कहा जाता है या फिर उसी मैसेज में एक लिंक दिया जाता है जिस पर जाकर पैन अपडेट करने को कहा जाता है और जैसे ही आप क्लिक करते हैं आपका बैंक बैलेंस शून्य हो जाता है.
क्या होता है फिर?
जैसे ही आप दिए गए मैसेज में लिंक पर क्लिक करते हैं, वैसे ही हैकर को आपके फोन का एक्सेस मिल जाता है और वह आपके फोन का इस्तेमाल अपने मनमर्जी से करता है. एचडीएफसी बैंक होल्डर को जो मैसेज आ रहा है, वह कुछ इस तरह है
क्या होता है अगला स्टेप?
एक सोशल मीडिया यूजर ने ट्वीट कर बैंक से सवाल पूछा तो बैंक में जवाब दिया कि बैंक की तरफ से इस तरह का कोई भी मैसेज नहीं भेजा जा रहा है. अगर किसी के पास इस तरह का कोई मैसेज आता है तो भूलकर भी क्लिक न करें.
कैसे बचें इस फ्रॉड से?
इस तरह के फ्रॉड से बचने के लिए इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि कभी भी किसी दूसरे शख्स को अपना एटीएम पिन, सीवीवी नंबर और खाते से जुड़ी कोई भी जानकारी न दें. यूपीआई पासवर्ड बनाते हुए उसे हमेशा ही स्ट्रांग रखें. अगर कोई मैसेज आपको फ्रॉड नजर आता है तो तुरंत बैंक की शाखा में कॉल करें. आपको बता दें कि बैंक कभी भी मैसेज करके आपसे आपका सीवीवी नंबर, पिन, पासवर्ड और ओटीपी नहीं मांगता है.
सस्ते में मिल रहा गैस सिलेंडर, होली से पहले आई बड़ी खुशखबरी....
6 Mar, 2023 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
होली से पहले गैस सिलेंडर खरीदने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. मार्च महीने में भी सरकारी तेल कंपनियों ने गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा कर दिया है, लेकिन इन सबके बीच में आपके पास सस्ता गैस सिलेंडर खरीदने का मौका है. देश की राजधानी में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1103 रुपये है. आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे सस्ते में गैस सिलेंडर बुक करा सकते हैं-
कहां से करें सिलेंडर की बुकिंग
अगर आप ऐप के जरिए गैस सिलेंडर की बुकिंग करते हैं तो आपको उसमें कैशबैक का ऑप्शन मिल जाता है. पेटीएम समेत कई ऐप के जरिए गैस सिलेंडर बुकिंग करने पर आपको कैशबैक की सुविधा मिलती रही है, लेकिन अब आपको बजाज फाइनेंस ऐप के जरिए भी गैस बुकिंग पर छूट का फायदा मिल रहा है.
किस तरह मिलेगी छूट
डिजिटल पेमेंट की सुविधा प्रदान करने वाले बजाज फिनसर्व ऐप के जरिए ग्राहक गैस बुकिंग पर 50 रुपये तक कैशबैक पा सकते हैं. बता दें इस ऑफर के लिए आपको कोई भी प्रोमोकोड का इस्तेमाल नहीं करना है बल्कि आप से पेमेंट करके छूट पा सकते हैं.
क्या है गैस सिलेंडर की कीमत?
दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1103 रुपये है जबकि मुंबई में गैस सिलेंडर 1102.50 रुपये में मिल रहा है. कोलकाता में सिलेंडर की कीमत मार्च से पहले 1079 रुपये थी जोकि बढ़कर 1129 रुपये हो गई है. चेन्नई में भी घरेलू गैस सिलेंडर 1 मार्च को महंगा हुआ था. इस शहर में पहले सिलेंडर की कीमत 1068.50 रुपये थी, लेकिन अब इसकी कीमत 1118.50 रुपये हो गई है.
भारत का रूस से कच्चा तेल आयात रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा....
6 Mar, 2023 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारत का रूस से कच्चे तेल का आयात फरवरी में बढ़कर रिकॉर्ड 16 लाख बैरल प्रतिदिन के स्तर पर पहुंच गया। वर्टेक्सा के मुताबिक, भारत जितनी मात्रा में कच्चा तेल आयात करता है, उसकी एक तिहाई से अधिक आपूर्ति अकेले रूस ने की है। वह लगातार 5वें माह भारत को क्रूड का इकलौता सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता बना हुआ है।
फरवरी, 2022 से पहले तक भारत के तेल आयात में रूस की हिस्सेदारी एक फीसदी से भी कम होती थी। लेकिन, फरवरी, 2023 में यह 35% पहुंच गई। सऊदी अरब से आयात में 16 फीसदी और अमेरिकी आयात में 38 फीसदी की कमी आई है।
16 लाख बैरल प्रतिदिन पहुंचा आयात, हिस्सा बढ़कर 35 फीसदी
भारत रूस से जितना तेल आयात करता है, वह दशकों से उसके आपूर्तिकर्ता रहे इराक और सऊदी अरब के कुल आयात से अधिक है। इराक ने फरवरी में 9,39,921 बैरल प्रतिदिन व सऊदी अरब ने 6,47,813 बैरल प्रतिदिन तेल की आपूर्ति की। यह बीते 16 माह में इराक व सऊदी अरब से हुई सबसे कम आपूर्ति है। फरवरी में यूएई ने 4,04,570 बैरल प्रतिदिन की आपूर्ति कर अमेरिका को पीछे छोड़ दिया।
बढ़त के साथ खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स 460 अंक उछला, निफ्टी 17700 के पार पहुंचा....
6 Mar, 2023 11:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वैश्विक बाजार से सकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में हफ्ते के पहले दिन हरे निशान पर करोबार की शुरुआत हुई है। सेंसेक्स 198.07 अंकों की बढ़त के साथ 60,007.04 अंकों के लेवल पर खुला है। शुरुआती कारोंबार में यह 385.3 अंकों के लेवल तक उछलता दिख रहा है।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल
फिलहाल सेंसेक्स 565.18 अंकों की बढ़त के साथ 60,374.15 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी 174.30 अंकों की बढ़त के साथ 17,768.65 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन अदाणी समूह के सभी शेयरों में तेजी दिख रही है। नायका के के शेयर दो प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सोमवार को बाजार की तेजी में आईटी सेक्टर के शेयरों का योगदान रहा। डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया भी मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है।
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम....
6 Mar, 2023 10:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तेल कंपनियों ने आज के लिए पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। आज कंपनियों ने तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है।
आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये व डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.03 रुपये जबकि डीजल का दाम 92.76 रुपये प्रति लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है।
जानिए आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।
बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।
देश में घटिया सामान की नो-एंट्री, सरकार लाएगी 58 गुणवत्ता नियंत्रण आदेश....
5 Mar, 2023 05:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
देश में घटिया साजो-सामान की एंट्री बैन करने के लिए सरकार सख्त कदम उठाने जा रही है। सरकार अगले छह महीनों में एल्युमीनियम, तांबे की वस्तुओं और बिजली के घरेलू उपकरणों जैसे उत्पादों के लिए 58 गुणवत्ता नियंत्रण आदेश (क्यूसीओ) जारी करेगी।
एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बाचतीत में कहा कि घटिया सामान पर रोक लगाने और घरेलू उद्योग को बढ़ावा देने के लिए ऐसा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) देश में उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों की मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है।
छह महीनों में 58 क्यूसीओ
DPIIT में संयुक्त सचिव संजीव ने पीटीआई को बताया कि 1987 से केवल 34 क्यूसीओ जारी किए गए हैं, लेकिन अब अगले छह महीनों में 58 क्यूसीओ जारी किए जाएंगे। इसका मुख्य उद्देश्य घटिया सामान के आयात को रोकना है। ये मानदंड अनिवार्य होंगे और घरेलू और विदेशी, दोनों तरह की पार्टियों के लिए होंगे।
इन आदेशों के तहत 315 उत्पाद वर्गीकृत किए जायेंगे। इन आदेशों के तहत वस्तुओं का उत्पादन, बिक्री/व्यापार, आयात और भंडारण तब तक नहीं किया जा सकता, जब तक कि उन पर बीआईएस (भारतीय मानक ब्यूरो) चिह्न न हो। इन क्यूसीओ को नियत प्रक्रिया का पालन करने के बाद एक साल के भीतर अधिसूचित किया जाएगा। इस कदम से घरेलू सामानों के लिए वैश्विक बाजार उपलब्ध कराने में भी मदद मिलेगी।
सजा का है प्राविधान
इन आदेशों के सुचारू कार्यान्वयन के लिए, विशेष रूप से सूक्ष्म और लघु उद्योगों के लिए, बीआईएस लाइसेंस प्राप्त करने और उनके परीक्षण सुविधाओं को उन्नत करने के लिए प्राविधानों पर विचार किया जा रहा है। अति सूक्ष्म इकाइयों (25 लाख रुपये तक के संयंत्र और मशीनरी में निवेश) को छूट देने पर मामला दर मामला आधार पर विचार किया जा रहा है।
बीआईएस अधिनियम 2016 के अनुसार गैर-बीआईएस प्रमाणित उत्पादों का निर्माण, भंडारण और बिक्री प्रतिबंधित है। कानून का उल्लंघन करने पर दो साल तक की कैद या पहले अपराध के लिए कम से कम 2 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है। दूसरे और बाद के अपराधों के लिए न्यूनतम 5 लाख रुपये तक बढ़ जाता है।
ये आदेश विभाग द्वारा अपने डोमेन के अंतर्गत आने वाले उद्योगों के लिए तकनीकी बाधाओं पर व्यापार (टीबीटी) पर डब्ल्यूटीओ (विश्व व्यापार संगठन) समझौते के अनुरूप जारी किए गए हैं। यह समझौता मानता है कि किसी भी देश को सामान की गुणवत्ता सुनिश्चित करने या मानव, पशु या पौधों के जीवन या स्वास्थ्य, पर्यावरण की सुरक्षा या भ्रामक प्रथाओं की रोकथाम के लिए आवश्यक उपाय करने से नहीं रोका जाना चाहिए।
निर्यात में हुई बढ़ोतरी
खिलौनों के लिए गुणवत्ता मानदंडों के कारण खिलौनों के आयात में काफी कमी आई है और निर्यात में उछाल आया है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-दिसंबर अवधि के दौरान देश का खिलौनों का निर्यात 1,017 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। 2021-22 में निर्यात 2,601 करोड़ रुपये रहा। अप्रैल-दिसंबर 2013-14 के दौरान शिपमेंट 167 करोड़ रुपये का था।
2018-19 में, भारत में 2,960 करोड़ रुपये के खिलौने आयात किए गए थे। 2021-22 में भारत में खिलौनों का कुल आयात 70 प्रतिशत घटकर 870 करोड़ रुपये रह गया। इस वित्त वर्ष में अप्रैल-जनवरी के दौरान, भारत का आयात बढ़कर 602.2 बिलियन अमरीकी डॉलर हो गया, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 494 बिलियन अमरीकी डॉलर था।
EPFO की तरफ से आई ये जानकारी, PF ब्याज का पैसा अकाउंट में कब आएगा....
5 Mar, 2023 02:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रॉविडेंट फंड (पीएफ) खाताधारक जमा राशि पर मिलने वाले ब्याज की आस लगाए बैठे हैं. वित्त वर्ष के समाप्त होने में अब ज्यादा वक्त नहीं है. लेकिन फिर भी खाताधारकों के अकाउंट में ब्याज नहीं आया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर लोग ईपीएफओ से इसे लेकर सवाल कर रहे हैं. अब लोगों की शिकायतों का ईपीएफओ ने जवाब दिया है. मौजूदा वित्त वर्ष में सरकार ने पीएफ पर मिलने वाले ब्याज की दर 8.1 फीसदी तय की है.
ईपीएफओ ने ट्विटर पर जवाब में कहा कि ब्याज ट्रांसफर करने की प्रोसेस चलती रहती है. जल्द ही ब्याज की रकम लोगों के खातों में आ जाएगी. अकाउंट होल्डर्स को किसी भी तरह का नुकसान नहीं होगा. ब्याज का पूरा भुगतान किया जाएगा. ईपीएफओ के इस जवाब से 6.5 करोड़ खाताधारकों को जरूर राहत मिलेगी. काफी समय से ईपीएफओ खाताधारक ब्याज की रकम का इंतजार कर रहे हैं. बीते कुछ वक्त से पीएफ ब्याज का पैसा खाताधारकों को वक्त से नहीं मिल रहा है.
अगर पीएफ के नियमों में परिवर्तन को देखें तो 1 फरवरी 2023 को सरकार ने आम बजट में ईपीएफ के पैसों की निकासी पर राहत की घोषणा की थी. नए नियमों के मुताबिक अब पीएफ में जमा पैसों को निकालने पर टीडीएस कटौती 30 परसेंट से घटकर 20 प्रतिशत हो गई है. जिन खाताधारकों के पीएफ अकाउंट में पैन कार्ड अपडेट नहीं है, उन्हें रकम निकालने पर 30 प्रतिशत की दर से टीडीएस देना होगा.
सबसे कम ब्याज दर
सरकार ने मार्च 2022 में पीएफ अकाउंट पर मिलने वाली ब्याज की दर को 8.1 प्रतिशत कर दिया था, जो पहले 8.5 फीसदी थी. 40 साल में यह सबसे कम ब्याज दर है. इससे पहले साल 1977-78 में ब्याज दर 8 प्रतिशत थी. इसके बाद यह दर 8.25 प्रतिशत या फिर इससे अधिक रही. बता दें कि वित्त वर्ष 2018-19 में ब्याज दर 8.65 प्रतिशत, 2017-18 में 8.55 प्रतिशत, 2016-17 में 8.65 फीसदी और वित्त वर्ष 2015-16 में 8.8 प्रतिशत ब्याज दर थी.
बैंक प्राइवेटाइजेश और मर्जर को लेकर वित्त मंत्री सीतारमण ने किया बड़ा ऐलान....
5 Mar, 2023 02:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
केंद्र सरकार की तरफ से बैंकों और सरकारी कंपनियों को लेकर निजीकरण की कई खबरें सामने आई हैं. सरकार की तरफ से सरकारी बैंकों का मर्जर किया जा चुका है. इसके साथ ही कई बैंकों और कंपनियों में हिस्सेदारी भी बेची जा चुकी है, लेकिन अब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तरफ से बड़ा बयान जारी किया गया है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि सरकार हर चीज बेचने की हड़बड़ी में नहीं है और वह दूरसंचार समेत चार रणनीतिक क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति बनाए रखेगी.
मर्जर से पहले सरकार करेगी विचार
रणनीतिक क्षेत्रों में मौजूदा सार्वजनिक क्षेत्र के वाणिज्यिक उद्यमों की न्यूनतम उपस्थिति को होल्डिंग कंपनी के स्तर पर सरकारी नियंत्रण में रखा जाएग. इस क्षेत्र के बाकी उद्यमों को निजीकरण या किसी अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम (PSE) में विलय या बंद करने के बारे में विचार किया जाएगा.
सम्मेलन में दी ये जानकारी
सीतारमण ने यहां आयोजित 'रायसीना डायलॉग 2023' सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि देश में चार व्यापक रणनीतिक क्षेत्रों में सरकार के स्वामित्व वाली पेशेवर रूप से संचालित कंपनियां बनी रहेंगी. पीएसई नीति के तहत परमाणु ऊर्जा, अंतरिक्ष एवं रक्षा, परिवहन एवं दूरसंचार; बिजली, पेट्रोलियम, कोयला एवं अन्य खनिज और बैंकिंग, बीमा एवं वित्तीय सेवा को चार व्यापक रणनीतिक क्षेत्र के रूप में चिह्नित किया गया है.
सरकार हर चीज को बेचने की हड़बड़ी में नहीं...
उन्होंने कहा, "सरकार की नीति हर चीज को बेचने की हड़बड़ी करने की नहीं है.. ना ही इसका मतलब ये है कि सरकार सुई से लेकर फसल और हर चीज का उत्पादन करने लगेगी. सरकार को जहां मौजूद नहीं होना है, वहां वह नहीं रहेगी, लेकिन जहां रणनीतिक हितों को देखते हुए मौजूद रहने की जरूरत होगी, वहां पर वह दूरसंचार जैसे क्षेत्रों में रहेगी. इन क्षेत्रों में सरकार की न्यूनतम उपस्थिति की अहमियत समझाते हुए वित्त मंत्री ने कहा, “सरकार के मालिकाना हक वाली एक दूरसंचार कंपनी होगी और वह पेशेवर रूप से संचालित होगी.”
51,000 करोड़ रुपये जुटाने का है लक्ष्य
उन्होंने कहा, “जो संस्थान अपने-आप संचालित होने में सक्षम हैं, उनकी बात अलग है, लेकिन बहुत छोटी कंपनी में अगर कोई संभावना दिखती है तो हम उन्हें मिलाकर बड़ी इकाई बनाने की कोशिश करेंगे ताकि वह अपना संचालन खुद कर सकें.” सीतारमण ने बजट भाषण में घोषणा की थी कि सरकार वित्त वर्ष 2023-24 में विभिन्न सरकारी कंपनियों में हिस्सेदारी बेचकर 51,000 करोड़ रुपये जुटाएगी. यह लक्ष्य 31 मार्च, 2023 को खत्म हो रहे चालू वित्त वर्ष से थोड़ा ज्यादा है.