व्यापार (ऑर्काइव)
मजबूती के साथ खुला शेयर बाजार,सेंसेक्स 316 अंक चढ़ा...
13 Mar, 2023 11:41 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत हुई। शुरुआती कारोबार में बाजार में 316 अंकों से अधिक की बढ़त दिखी। फिलहाल सेंसेक्स 166.06 (0.28%) अंकों की बढ़त के साथ 59,301.19 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर निफ्टी में 42.15 (0.24%) अंकों की बढ़त दिख रही है और यह 17,455.05 अंकों के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। शुरुआती कारोबार में टेक महिंद्रा के शेयरों में 5% की बढ़त दिख रही है। वहीं दूसरी ओर, यस बैंक के शेयरों में 9 प्रतिशत की गिरावट नजर आ रही है।डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 28 पैसे कमजोर होकर 81.76 के लेवल पर कारोबार कर रहा है।
भारत और अमेरिका के बाद अब इस देश ने भी टिकटॉक पर लगाया प्रतिबंध..
12 Mar, 2023 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारत,अमेरिका और डेनमार्क के बाद अब बेल्जियम ने भी शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म टिकटॉक को सिक्योरिटी के लिए खतरा बताया है।बेल्जियम में टिकटॉक को अब सरकारी कर्मचारी अपने काम के फोन में इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।बेल्जियम के प्रधानमंत्री ने सिक्योरिटी का हवाला देते हुए ये घोषणा की है।बता दें कि इससे पहले अमेरिका और डेनमार्क ने भी राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए सरकारी उपकरणों में टिक टॉक के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया है।
बेल्जियम के प्रधानमंत्री अलेक्जेंडर डी क्रू ने एक बयान में कहा कि बेल्जियम के संघीय सरकारी कर्मचारियों को अब अपने काम के फोन पर चीनी स्वामित्व वाले वीडियो एप टिक टॉक का उपयोग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।डी क्रू ने कहा कि बेल्जियम की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने टिकटॉक द्वारा एकत्र किए गए बड़ी मात्रा में डाटा से जुड़े जोखिमों के बारे में चेतावनी दी थी, जिसका स्वामित्व चीनी फर्म बाइटडांस के पास है,और कंपनी चीनी इंटेलिजेंस सर्विस की मदद कर रही है।यह वास्तविकता है।उन्होंने कहा कि इसलिए संघीय सरकार द्वारा प्रदान किए गए फोन पर टिकटॉक के उपयोग पर रोक लगाना तर्कसंगत है।हमारी डाटा और जानकारी की सुरक्षा प्रबल होनी चाहिए।
टिकटॉक को लगातार कई देशों में राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए बैन किया जा रहा है।हाल ही में डेनमार्क के रक्षा मंत्रालय ने सरकारी कर्मचारियों के फोन में टिक टॉक के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है। अमेरिका में भी सरकारी गैजेट्स में टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने के बाद अब पूरे देश में शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म को बंद करने की तैयारी तेज हो गई है।व्हाइट हाउस ने भी टिक टॉक की तरह जोखिम वाले एप को बैन करने के विधेयक को मंजूरी दे दी है।सिर्फ इतना ही नहीं कई और देशों में भी टिकटॉक को बैन करने की मांग उठ रही है।यूरोपीय संघ, कनाडा, ताइवान, अफगानिस्तान और पाकिस्तान में भी टिकटॉक पर आंशिक तौर पर बैन लगाया गया है।
अमेरिका ने हाल ही में सरकारी स्वामित्व वाले सभी गैजेट्स में शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म टिक टॉक पर प्रतिबंध लगाया है। हाल ही में राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए अमेरिका की सीनेट ने इसको लेकर एक बिल भी पास किया था। इस बिल में सरकारी कर्मचारियों और सरकारी गैजेट्स में टिक टॉक इस्तेमाल करने पर बैन लगाने की बात कही गई थी।सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगाया गया था। हालांकि, आम यूजर्स के लिए यह प्रतिबंध नहीं था। सरकारी उपकरणों से शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म टिकटॉक को तत्काल अनइंस्टॉल करने के निर्देश दिए गए थे। दावा किया जा रहा है कि सरकार जल्द दी इसको लेकर कानून भी बना सकती है।
भारत में टिकटॉक पर साल 2020 में बैन लगाया गया था।सरकार ने 29 जून 2020 में 59 चाइनीज एप पर बैन लगाया था। यह पहली बार था जब इतनी बड़ी संख्या में सरकार द्वारा किसी मोबाइल एप पर प्रतिबंध लगाया गया हो।इस लिस्ट में पहला नाम Tiktok का था।इसके अलावा कैमस्कैनर और पबजी (PUBG) जैसे लोकप्रिय एप्स को भी बैन किया गया था। इन एप को डाटा सुरक्षा को लेकर खतरा बताया जा रहा था। भारत सहित अमेरिका की खुफिया एजेंसियों ने इन एप को ब्लॉक करने के लिए सरकार को आगाह किया था।
नौकरी बदलने के बाद जरूर मर्ज कर लें अपना PF अकाउंट,मुश्किलों से होगा बचाव..
12 Mar, 2023 12:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अगर आपने हाल ही में अपनी नौकरी बदली है, तो ये खबर आपके लिए है।जब भी निजी क्षेत्र का कोई कर्मचारी अपनी नौकरी बदलता है, तो उसके नियोक्ता की ओर से एक नया ईपीएफ अकाउंट खोला जाता है। हालांकि, इसे खोलते समय पुराने UAN नंबर का ही उपयोग किया जाता है।नया ईपीएफ अकांउट खुलने के कारण पुराने अकांउट में पड़ा हुआ आपका पैसा एक साथ नहीं दिखता है।इसके लिए आपको EPFO की वेबसाइट पर जाकर दोनों अकाउंट को मर्ज करना होगा।दोनों अकांउट मर्ज करना काफी आसान है और आप ऑनलाइन केवल कुछ स्टेप्स का पालन इसे कर सकते हैं।
EPF Account मर्ज करने का ऑनलाइन प्रोसेस
सबसे पहले आपको EPFO की आधिकारिक वेबसाइट पर epfindia.gov.in पर जाना होगा।
इसके बाद सर्विसेज सेक्शन में For Employees पर जाना होगा।
इसके बाद नया पेज खुलेगा और सर्विसेज में जाकर One Employee- One EPF Account पर क्लिक करना होगा ।
फिर आपकी स्क्रीन पर ईपीएफ मर्ज करने का फॉर्म खुल जाएगा।
फिर EPF Account में पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करें। फिर यहां आप UAN और मेंबर आईडी डालकर मोबाइल पर आए ओटीपी के जरिए लॉगिन करें।
इसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा, जहां आपको पुराना ईपीएफ अकाउंट दिखेगा।
फिर ईपीएफ अकाउंट नबंर दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करेंगे। आपका ईपीएफ अकांउट मर्ज का आवेदन पूरा हो जायगा और वेरिफिकेशन के बाद सारा पैसा एक ही खाते में दिखने लगेगा।
UAN का सक्रिय होना जरूरी
अपने दो या फिर उससे अधिक ईपीएफ अकाउंट को मर्ज करने के लिए आपका यूएएन अकाउंट सक्रिय होना जरूरी है। अगर आपको अपना यूएएन अकाउंट पता नहीं है, तो फिर आसानी से ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।इसके लिए आपको https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface ओपन करना होगा। फिर important inks सेक्शन में जाकर Know your UAN पर क्लिक करें। रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ओटीपी के लॉग इन करना होगा। इसके बाद पहले ईपीएफ अकांउट नंबर के साथ आधार और फिर पैन नंबर डालना होगा। Show My UAN Number पर क्लिक करने पर आपका UAN आपके सामने होगा।
एपल भारत में दे सकती है तीन लाख नए रोजगार..
12 Mar, 2023 11:37 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई। आईफोन बनाने वाली एपल भारत पर अपना फोकस बढ़ा रही है। इससे यह वित्त वर्ष 2026 तक भारत में तीन लाख रोजगार दे सकती है। इसमें से करीब एक तिहाई नौकरियां प्रत्यक्ष रूप से होंगी, जबकि दो लाख अप्रत्यक्ष रूप से होंगी। वित्त वर्ष 2024 में इसके 1.20 लाख रोजगार पैदा करने की उम्मीद है। इसमें 80,000 अप्रत्यक्ष और 40,000 प्रत्यक्ष रोजगार हो सकते हैं।जानकारी के मुताबिक, ज्यादातर नौकरियां निर्माण क्षेत्र में मिलेंगी। इसके बाद खुदरा क्षेत्र में भी कुछ रोजगार पैदा होंगे। टीमलीज सर्विसेज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ-स्टाफिंग) कार्तिक नारायण ने कहा, हम पहले से ही एपल के ठेकेदार की ओर से निर्माण क्षेत्र में नौकरियों में तेजी का रुझान देख रहे हैं। जिस तरह से कंपनी अतिरिक्त संयंत्रों, कारखानों की योजना बना रही है, उससे अगले 36 महीनों में अतिरिक्त 1 लाख प्रत्यक्ष नौकरियां पैदा होंगी।कंपनी भारत में रिटेल स्टोर पर फोकस करने की योजना बना रही है। इसमें एक मुंबई में और एक दिल्ली में होगा। उसके बाद कुछ शहरों में फ्रेंचाइजी वाले स्टोर भी खोले जाएंगे। ऐसे में प्रति रिटेल स्टोर में कम से कम 100-150 नौकरियां पैदा होंगी। फ्लैगशिप स्टोर्स के लिए यह संख्या 700-800 तक हो सकती है, जो ज्यादातर टियर-1 शहरों में केंद्रित होंगी।
SVB मामले में खुलासा, सीईओ ने संकट से पहले बेचे थे 36 लाख डॉलर के शेयर..
12 Mar, 2023 11:32 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अमेरिका के 16वें सबसे बड़े सिलिकॉन वैली बैंक (एसवीबी) संकट मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। बैंक के सीईओ ग्रेग बेकर ने भारी घाटे के एलान से दो हफ्ते पहले 36 लाख डॉलर के शेयर बेचे थे। विशेषज्ञ इसे गंभीर मामला बता रहे हैं। भारत सहित पूरी दुनिया में बैंक के निवेश पर निर्भर कंपनियां खतरा महसूस कर रहीं हैं। पिछले वर्ष भारत के बाजार के हालात पर जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, यहां 2021 में 3,600 करोड़ डॉलर का रिकॉर्ड निवेश स्टार्टअप में हुआ, 2020 से करीब दोगुना। खुद एसवीबी भारतीय स्टार्टअप के निवेशकों में शामिल था।
कोई बैंक ग्राहकों का पैसा जमा कर उन्हें ब्याज देता है। खुद उनका पैसा मार्केट में लोन के जरिये बांट कर ब्याज कमाता है। जमाकर्ताओं को चुकाए जाने वाले ब्याज के मुकाबले लोन से अर्जित ब्याज ज्यादा होने पर बैंक सफलता से चलते हैं। एसवीबी के पास साल 2017 में ग्राहकों के 4,400 करोड़ डॉलर जमा थे। 2021 तक यह सवा चार गुना बढ़कर 18,900 करोड़ हो गए, लेकिन लोन 2,300 करोड़ डॉलर से बढ़कर 6,600 करोड़ डॉलर तक पहुंचे यानी 2.85 गुना ही बढ़े।बॉन्ड से कमाई कम, ब्याज दरें बढ़ीं: अपने ग्राहकों का पैसा एसवीबी ने बड़ी मात्रा में बॉन्ड खरीदने और 2,500 स्टार्टअप में लगाया।
दूसरी ओर महंगाई से लड़ने के लिए अमेरिका लगातार ब्याज दरें बढ़ाता रहा। इससे बॉन्ड से मिलने वाला ब्याज आज के मुकाबले में कम साबित होने लगा।इस बैंक में पैसा रखने वालों में बड़ी संख्या टेक कंपनियों व स्टार्टअप की है। पिछले दो वर्षों में टेक कंपनियां अपने शेयरों में लगातार भारी गिरावट देख रही थीं। उन्हें कैश की जरूरत पड़ने लगी थी। वहीं, निवेशकों से पैसा आना कम हुआ तो नुकसान में चल रहे स्टार्टअप भी कैश की कमी से जूझने लगे। दोनों ने बैंक से अपना पैसा निकालना शुरू कर दिया। जब वे हजारों करोड़ डॉलर निकालने लगे तो संकट उतनी ही तेजी से बढ़ता गया।
ग्राहकों को पैसा व ब्याज चुकाने के लिए बैंक ने कम मुनाफे पर बॉन्ड व परिसंपत्तियां बेचने लगा। एसवीबी वित्तीय समूह ने बैंक के पोर्टफोलियो से 2,100 करोड़ डॉलर की परिसंपत्तियां बेच डालीं। यह किसी बैंक के गिरने की सबसे निचली स्थिति कही जाती है। इससे बैंक का नुकसान कई गुना बढ़ा।2.5 लाख डॉलर ही वापस मिलेंगे: अमेरिका में कानून है कि कोई बैंक डूबा तो उसके किसी ग्राहक का चाहे जितना पैसा वहां जमा हो, उसे अधिकतम 2.50 लाख डॉलर ही वापस मिलेंगे। इसी नियम से डरे ग्राहकों ने भी बैंक की खस्ताहाली देख अपना पैसा निकालना शुरू कर दिया था।
साल 2008 के वित्तीय संकट के बाद इसे सबसे बड़ा संकट कहा जा रहा है। बैंक ने पूंजी जुटाने की कोशिश की, लेकिन कोई निवेशक नहीं मिला। दूसरी ओर सोमवार से ग्राहक 2.5 लाख डॉलर ही निकाल पाएंगे, इससे ऊपर नहीं। बैंक और ग्राहकों के लिए सोमवार को बड़ा तूफान आ सकता है। नुकसान कई क्षेत्रों में नजर आ सकता है। विशेषज्ञों ने फिलहाल साल 2008 जैसे आर्थिक संकट का अंदेशा नहीं जताया है। अनुमान हैं कि बड़ी कंपनियां और अन्य बैंकों पर इसका ज्यादा असर नहीं होगा, लेकिन केवल स्टार्टअप, टेक कंपनियों और इनसे जुड़े निवेशकों पर व्यापक असर की बात कही जा रही है।14 लाख कंपनियों व संस्थाओं के डाटाबेस प्लेटफॉर्म ट्रैक्शन के अनुसार, भारत के 21 स्टार्टअप में एसवीबी का निवेश है। ये स्टार्टअप आने वाले समय में कैश की कमी से गुजर सकते हैं, जो उनकी वृद्धि को प्रभावित करेगा। उन्हें दूसरे बैंकों का रुख करना पड़ सकता है, लेकिन एसवीबी की वजह से नया निवेश हासिल कर पाना कुछ के लिए मुश्किल हो सकता है।
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम..
12 Mar, 2023 11:22 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड,भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड ने रविवार को पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए हैं।पेट्रोल-डीजल के कीमतों में राहत बरकरार है।पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं।बड़े महानगरों में भी कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।आखिरी बार देश में राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव मई 2022 को हुआ था।दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 92.76 रुपये में मिल रहा है। चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 94.24 रुपये में मिल रहा है।अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम आप एक एसएमएस से पता कर सकते हैं। इंडियन ऑयल (IOC) के ग्राहकों को RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस भेजना होगा। बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक पेट्रोल-डीजल का दाम चेक करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 पर एसएमएस करें। एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजें।
31 मार्च से पहले करें अपने Pan को Aadhaar से लिंक, नहीं तो ये परेशानिया....
11 Mar, 2023 03:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड की ओर से सभी करदाताआों के लिए अपने पैन को आधार से लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो एक अप्रैल, 2023 से आपका पैन निष्क्रिय हो जाएगा।
शेयर बाजार नियामक सेबी (SEBI) भी इसे लेकर निवेशकों को सलाह दे चुका है कि मार्च, 2023 से पहले अपने पैन को आधार से लिंक करा लें। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं, तो बाजार में उनका लेनदेन प्रभावित हो सकता है।
Pan Aadhaar Link न करने पर हो सकती है परेशानी
केंद्र सरकार द्वारा एक जुलाई, 2017 से पैन को आधार से लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया था। सरकार की ओर से कई बार पैन को आधार से लिंक की तिथि को बढ़ाया चुका है। सीबीडीटी ने अब इसकी तारीख को 31 मार्च, 2023 कर दिया है। अगर आप अपने पैन को आधार से इस तारीख तक लिंक नहीं कराते हैं, तो फिर आपको इनकम टैक्स भरने, बैंक में लेनदेन, शेयर खरीदने और बेचने आदि में समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
अपने पैन को आधार से लिंक आप घर बैठे आसानी कर सकते हैं। इसके लिए आधिकारिक इनकम टैक्स (Income Tax) की ई-फाइलिंग पोर्टल www.incometax.gov.in/iec/foportal/ पर जाएं और 'Quick Links' सेक्शन में लिंक आधार ऑप्शन' पर क्लिक करें। पैन और आधार नंबर डालने पर यह एक दूसरे से लिंक हो जाएगा।
SMS से ऐसे करें पैन को आधार से लिंक
एसएमएस से आधार से पैन लिंक करने के लिए आपको 567678 या 56161 पर UIDPAN <12 अंकों का आधार कार्ड> <10 डिजिट पैन> लिखकर भेजना होगा। इसके अलावा आप पैन सर्विस सेंटर जाकर आसानी से पैन और आधार कार्ड लिंक कर सकते हैं।
420 करोड़ की टैक्स चोरी का मामला, कथित टैक्स चोरी में अनिल अंबानी को बड़ी राहत...
11 Mar, 2023 03:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रिलायंस एडीएजी ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी को बंबई हाईकोर्ट की तरफ से बड़ी राहत मिली है. अदालत ने इनकम टैक्स विभाग को निर्देश दिया है कि अनिल अंबानी के खिलाफ कथित टैक्स चोरी के लिए काला धन अधिनियम के तहत जारी नोटिस पर 17 मार्च तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं करे. अनिल अंबानी पर 420 करोड़ की टैक्स चोरी का आरोप है.
कारण बताओ नोटिस जारी किया था
न्यायमूर्ति जीएस पटेल और न्यायमूर्ति नीला गोखले की पीठ ने अंबानी की तरफ से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया. अंबानी की तरफ से दायर याचिका में काला धन (अघोषित विदेशी आय और संपत्ति) और कर अधिनियम, 2015 के तहत उन्हें जारी किए गए कारण बताओ नोटिस को चुनौती दी गई थी. आयकर विभाग ने उन्हें 420 करोड़ रुपये की कथित कर चोरी के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
क्या है पूरा मामला
इनकम टैक्स विभाग ने 8 अगस्त 2022 को स्विस बैंक के दो खातों में रखे गए 814 करोड़ रुपये से ज्यादा के अघोषित धन पर नोटिस जारी किया था. इसके साथ ही विभाग की तरफ से आरोप लगाया गया था कि अंबानी ने कथित रूप से 420 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी की है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से अनिल अंबानी पर टैक्स चोरी का आरोप लगाते हुए कहा गया कि उन्होंने जानबूझकर भारतीय टैक्स अधिकारियों को अपने विदेशी बैंक खाते के विवरण और वित्तीय हितों के बारे में जानकारी नहीं दी.
सोने-चांदी के रेट पर फिर आया बड़ा अपडेट...
11 Mar, 2023 03:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सोने और चांदी के रेट में पिछले कुछ दिनों से गिरावट आने के बाद आज तेजी दिखाई दी. पिछले दिनों सोना 58,500 रुपये और चांदी 71,000 रुपये के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया था. लेकिन अब सोना फिर से 55,000 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है. अभी भले ही सोने-चांदी में गिरावट देखी जा रही है. लेकिन आने वाले समय में दोनों ही कीमती धातुओं के रेट ऊपर जाने की संभावना जताई जा रही है.
सोना र से 55,000 रुपये के करीब
पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़कर 58,500 रुपये पर पहुंचने वाला सोना अब फिर से 55,000 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है. चांदी में भी लगभग 10000 रुपये की गिरावट है और यह 61,000 के स्तर पर पहुंच गई है. दुनियाभर के बाजार में मंदी के बीच सोने और चांदी दोनों में ही उठा-पटक का दौर बना हुआ है. शुक्रवार के कारोबार के दौरान MCX और सर्राफा बाजार दोनों में ही सोने के दाम में तेजी देखी गई.
MCX पर मिला-जुला रुख
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर शुक्रवार को सोने और चांदी के रेट में मिला-जुला रुख देखा गया. पिछले दिनों 58,000 के पार जाने वाला सोना शुक्रवार को 110 रुपये चढ़कर 55411 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है. चांदी पिछले दिनों 71,000 के पार चली गई थी. शुक्रवार को यह 146 रुपये टूटकर 61838 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड करते देखी गई. इससे पहले गुरुवार को सोना 55301 रुपये और चांदी 61984 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुए थे.
सर्राफा बाजार में सोना चढ़ा, चांदी टूटी
सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने-चांदी दोनों के रेट में मिला-जुला रुख देखा गया. सोने में तेजी और चांदी में गिरावट देखी गई. इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से जारी कीमत के अनुसार 24 कैरेट गोल्ड 221 रुपये चढ़कर 55607 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया. वहीं, चांदी में करीब 250 रुपये की गिरावट देखी गई और यह 61557 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.
बिके 2.92 लाख वाहन, यात्री वाहनों की थोक बिक्री का फरवरी में टूटा रिकॉर्ड....
11 Mar, 2023 03:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कार और यूटिलिटी वाहनों में जबरदस्त तेजी से वाहन निर्माताओं ने फरवरी, 2023 में 2.92 लाख यात्री वाहनों की थोक बिक्री की। किसी भी फरवरी में यह अब तक की सर्वाधिक बिक्री है।
सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने शुक्रवार को कहा, फरवरी, 2022 में 2,62,984 वाहनों की तुलना में इस बार 11 फीसदी अधिक बिक्री हुई है। यात्री कारों की बिक्री फरवरी माह में बढ़कर 1.42 लाख हो गई। एक साल पहले की समान अवधि में 1,33,572 वाहन बिके थे। स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों (एसयूवी) सहित यूटिलिटी वाहनों की बिक्री पिछले महीने 1.20 लाख से बढ़कर 1.38 लाख हो गई।
मारुति सुजुकी ने पिछले महीने डीलरों को 1.02 लाख वाहन दिए थे। यह फरवरी, 2022 के 99,398 वाहन से तीन फीसदी अधिक है। इसी तरह दोपहिया वाहनों की बिक्री भी फरवरी महीने के दौरान आठ फीसदी बढ़कर 11,29,661 रही। पिछले साल फरवरी में 10,50,079 दोपहिया वाहन बिके थे।
मोटरसाइकिल की बिक्री 6.58 लाख से बढ़कर 7.03 लाख पहुंच गई। स्कूटर की बिक्री 3,56,222 से बढ़कर 3.91 लाख हो गई। तिपहिया वाहनों की बिक्री 86% बढ़कर 50,382 हो गई।
रूसी कच्चे तेल को लेकर भारत और चीन में बढ़ा मुकाबला....
11 Mar, 2023 02:50 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रूस के सस्ता कच्चा तेल खरीदने को लेकर भारतीय रिफाइनरी कंपनियों और चीनी कंपनियों में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। दोनों देशों की कंपनियों में जारी प्रतिस्पर्धा के बीच रूस ने कच्चे तेल के निर्यात में भी कुछ कमी की है, जिसके चलते रूस के कच्चे तेल के दाम भी बढ़ गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मार्च महीने में चीन रूस से रिकॉर्ड मात्रा में कच्चे तेल का आयात करने वाला है। वहीं अप्रैल माह में भारतीय रिफाइनरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और नायारा एनर्जी ने रूस के 33 ईएसपीओ क्रूड कार्गोज में से पांच को खरीद लिया है।
मार्च महीने में भारतीय कंपनियों ने सिर्फ एक कार्गो को खरीदा था, जो अप्रैल में बढ़कर पांच हो गया है। वहीं नवंबर 2022 में भारतीय कंपनियों ने रूसी कच्चे तेल के तीन कार्गो खरीदे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अप्रैल में डिलीवर होने वाले कच्चे तेल को भारतीय कंपनियों ने दुबई से आयात होने वाले कच्चे तेल के मुकाबले पांच डॉलर प्रति बैरल कम की दर से खरीदा है। आमतौर पर भारतीय रिफाइनरी रूस से कच्चे तेल की खरीद डिलीवरी के आधार पर कर रही हैं और इसके तहत तेल बेचने वाले देश को ही तेल के इंश्योरेंस, माल और जहाज का इंतजाम करना होता है।
बढ़ती मांग के चलते रूस के कच्चे तेल की कीमतें भी अब बढ़कर 60 डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा हो गई है। भारत और चीन की कंपनियों में रूसी तेल खरीदने को लेकर जारी प्रतिस्पर्धा के कारण डिस्काउंट भी कम हुआ है। मार्च में जहां 8.50 डॉलर प्रति बैरल का डिस्काउंट मिला था, वहीं अप्रैल में यह घटकर 6.80 डॉलर प्रति बैरल हो गया है।
बता दें कि यूक्रेन युद्ध के चलते पश्चिमी देशों ने रूस पर कड़े प्रतिबंध लगा दिए हैं। इसके चलते रूस अपने कच्चे तेल को डिस्काउंट रेट पर बेच रहा है। जिसका फायदा उठाते हुए भारत और चीन ने रूस से होने वाले कच्चे तेल के आयात को कई गुना बढ़ा दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस साल फरवरी तक भारत ने रूस से सस्ता कच्चा तेल खरीदकर करीब 35 हजार करोड़ रुपए की बचत की है। बीते वित्तीय वर्ष में भारत का रूस से आयात होने वाला कच्चा तेल कुल आयात का महज दो फीसदी था, जो वित्तीय वर्ष 2023 की पहली छमाही के दौरान बढ़कर 16 फीसदी हो गया है। इस दौरान भारत ने करीब दो करोड़ टन कच्चा तेल आयात किया जिसमें से करीब 32 लाख टन कच्चा तेल रूस से आयात किया गया था।
बीते साल मई में भारत ने रूस से 16 डॉलर प्रति बैरल डिस्काउंट पर तेल खरीदा था, जो कि जून में घटकर 14 डॉलर प्रति बैरल के डिस्काउंट पर आ गया। जुलाई में यह 12 डॉलर और अगस्त में महज 6 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है।
गेहूं के रेट कम करने के लिए सरकार ने फिर उठाया बड़ा कदम....
11 Mar, 2023 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गेहूं की कीमत में कमी लाने के लिए सरकार की तरफ से लगातार कदम उठाए जा रहे हैं. इसी क्रम में भारतीय खाद्य निगम (FCI) ने ई-नीलामी के पांचवें दौर में आटा मिलों सहित अन्य थोक ग्राहकों को 5.39 लाख टन गेहूं बेचा. खाद्य मंत्रालय के अनुसार, गेहूं और गेहूं आटे की खुदरा कीमत को कम करने के कदम के तहत पिछले चार दौर में करीब 23.47 लाख टन गेहूं खुले बाजार बिक्री योजना (OMSS) के तहत थोक उपयोगकर्ताओं को बेचा गया. अगली साप्ताहिक ई-नीलामी 15 मार्च को होगी.
1248 बोलीदाताओं को 5.39 लाख टन गेहूं बेचा
ई-नीलामी का पांचवां दौर 9 मार्च को पूरा हुआ और एफसीआई (FCI) के 23 क्षेत्रों में स्थित 657 डिपो से करीब 11.88 लाख टन गेहूं बिक्री के लिए रखा गया था. मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘1,248 बोलीदाताओं को करीब 5.39 लाख टन गेहूं बेचा गया है.’ औसत आरक्षित मूल्य 2,140.29 रुपये प्रति क्विंटल के मुकाबले औसत बिक्री मूल्य 2,197.91 रुपये प्रति क्विंटल रहा. बयान में कहा गया कि बोली की अधिकतम संख्या 100 से 499 टन तक की मात्रा के लिए थी, इसके बाद 500-999 टन और 50-100 टन के लिए लगाई गई.
2,200 रुपये क्विंटल से नीचे चल रही कीमतें
मंत्रालय के अनुसार, नीलामी के दौरान कुल कीमत बताती है कि बाजार नरम हो गया है और कीमतें औसतन 2,200 रुपये प्रति क्विंटल से नीचे चल रही हैं. नीलामी के चार दौर में बिके करीब 23.47 लाख टन गेहूं में से 19.51 लाख टन का उठाव खरीदारों ने कर लिया है. पहली नीलामी के बाद, ओएमएसएस (OMSS) के तहत गेहूं की कुल बिक्री 45 लाख टन के कुल आवंटन के मुकाबले 28.86 लाख टन तक पहुंच गई.
मंत्रालय ने कहा, ‘इस तरह की बिक्री ने पूरे देश में गेहूं और गेहूं आटा कीमत को कम करने में अहम असर डाला है, जिसके ओएमएसएस के तहत गेहूं की खुली बिक्री के लिए भविष्य की निविदाओं के साथ स्थिर बने रहने की उम्मीद है.’ सरकार ने 1 अप्रैल से गेहूं खरीद का समय शुरू होने के कारण 31 मार्च तक गेहूं का उठाव कार्य पूरा करने की अनुमति दे दी.
कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर का बड़ा ऐलान, किसानों को मिलेगा यह फायदा....
11 Mar, 2023 11:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों के बीच नई तकनीक और रिसर्च तक किसानों की पहुंच सुनिश्चित करने की जरूरत है। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की 94वीं सालाना आम बैठक में इस बार पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कृषि इंडियन इकोनॉमी की रीढ़ है, इस क्षेत्र को अधिक विकसित किया जाना चाहिए.
ICAR के वैज्ञानिकों के योगदान को सराहा
तोमर ने कहा, 'जलवायु परिवर्तन जैसी चुनौतियां आज हमारे सामने हैं. प्राकृतिक आपदाओं से किसानों की खड़ी फसल को होने वाले नुकसान की चुनौती का भी हम सामना कर रहे हैं. नये भारत में हमें नई तकनीक और शोध को सभी किसानों तक पहुंचना है.' एक आधिकारिक बयान के अनुसार उन्होंने कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने में आईसीएआर (ICAR) के वैज्ञानिकों के योगदान की सराहना की। साथ ही कहा कि 2047 तक नया भारत बनाने के लिए और अधिक शोध प्रयासों की जरूरत है.
अब तक 49 सीओई को मंजूरी दी
दूसरी तरफ कृषि मंत्रालय की तरफ से यह भी कहा गया कि ड्रैगन फ्रूट, आम, सब्जियों और फूलों के लिए बेंगलुरु, जयपुर और गोवा में तीन उत्कृष्टता केंद्र (COI) स्थापित किए जाएंगे. एक बयान के अनुसार, 'मंत्रालय ने अब तक 49 सीओई को मंजूरी दी है, जिनमें से तीन को बागवानी के एकीकृत विकास के लिए मिशन (MIDH) के अंतर्गत 9 मार्च, 2023 को मंजूरी दी गई.'
कमलम (ड्रैगन फ्रूट) के लिए एक सीओई भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान द्वारा कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित हीरेहल्ली परीक्षण केंद्र में स्थापित किया जाएगा. आम और सब्जियों के लिए दूसरा सीओई भारत-इजरायल कार्य योजना के तहत ओडिशा के जाजपुर जिला में स्थापित किया जाएगा. सब्जियों और फूलों के लिए तीसरा सीओई भारत-इजरायल कार्य योजना के तहत दक्षिणी गोवा के पोंडा में एक सरकारी कृषि फार्म में स्थापित किया जाएगा.
रेलवे यात्रियों के लिए बड़ी खबर....
11 Mar, 2023 11:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अगर आप अक्सर ट्रेन से सफर करते हैं या आज कहीं जाने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. भारतीय रेलवे के अनुसार रेलवे रिजर्वेशन सिस्टम पांच घंटे के लिए बंद रहेगा. यानी रिजर्वेशन सिस्टम 11 मार्च की रात 11:45 बजे से 12 मार्च की सुबह 4:45 बजे तक काम नहीं करेगा. इस दौरान टिकट बुकिंग समेत अन्य कई तरह की सेवाएं बंद रहेंगी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम डेटाबेस कम्प्रेशन के लिए बंद रखा जाएगा.
इस समय रहेगा बंद
रात 11:45 से अगले दिन सुबह 4:45 बजे तक पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम को अस्थायी तौर पर बंद रखा जाएगा. इस बीच आईवीआरएस (IVRS) / टच स्क्रीन, कॉल सेंटर (इंक्वायरी नंबर 139) के जरिये किसी ट्रेनों से संबंधित जानकारी मिलने में समस्या आ सकती है. यदि आप कल के लिए टिकट बुक कराना है तो पहले ही इस काम को पूरा कर लें. यदि आप समय के समय कोशिश करेंगे तो परेशानी हो सकती है.
इन सेवाओं पर पड़ेगा असर
पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (PRS) बंद रहने से ऑनलाइन टिकट बुकिंग, ऑनलाइन रिटायरिंग रूम बुकिंग और पूछताछ जैसी सभी अहम सेवाएं प्रभावित रहेंगी. पांच घंटे तक सिस्टम के बंद रहने से किसी भी परेशानी से बचने के लिए पहले ही प्लान कर लें.
दूसरी तरफ यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे की तरफ से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के लिए होली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है. रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार के अनुसार यात्रियों की सुविधा के लिए होली के मौके पर वाराणसी से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच होली स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. ट्रेन संख्या 04212/04211 वाराणसी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा होली स्पेशल (कुल 4 फेरे) 04212 श्री माता वैष्णो देवी कटरा - वाराणसी स्पेशल ट्रेन 10 मार्च 2023 और 13 मार्च 2023 को चलेगी.
दो रेलवे स्टेशनों के बीच दूरी बस 3 किलोमीटर, सफर 8 मिनट का; लेकिन किराया दिल्ली से लखनऊ के बराबर...
10 Mar, 2023 06:23 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Shortest rail route: अभी हमने कुछ समय पहले आपको देश के सबसे लंबे रेल रूट करे बारे में बताया था. लेकिन आज बात देश के एक ऐसे
ट्रैक की जहां काफी कम दूरी के लिए ट्रेन चलाई जाती है. नागपुर से अजनी रेलवे स्टेशन की दूरी बस 3 Km है, लेकिन इसका किराया जानकर आपके होश उड़ जाएंगे.
Nagpur to Ajni Railway Station: भारत में हर रोज करोड़ों यात्री रेल से सफर करते हैं. रेल से सफर करना काफी आरामदायक रहता है. खासकर वहीं लंबी दूरी की यात्रा के लिए आज भी लोग ट्रेन को प्राथमिकता देते हैं. भारत में कई रेलवे रूट ऐसे हैं, जो कि काफी लंबे हैं. इनको पूरे करने में दो से तीन दिन तक लग जाते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे रेलवे रूट के बारे में बताने वाले हैं, जो शायद देश में सबसे छोटा है, लेकिन फिर भी वहां ट्रेन रुकती है और इसका किराया अच्छे अच्छों का होश उड़ाने के लिए काफी है.
Shortest Indian Rail Route- देश का सबसे छोटा रेल रूट
देश के सबसे छोटे रेलवे रूट (Shortest Indian Rail Route) नागपुर से अजनी (Nagpur to Ajni Railway Station) के बीच की दूरी मात्र 3 किलोमीटर है, इस दूरी को तय करने में मुश्किल से पांच से आठ मिनट लगते हैं. लेकिन किराये की बात करें तो यहां सफर के लिए आपको 300 किलोमीटर दूरी के बराबर पैसा खर्च करना पड़ेगा.
होश उड़ा देगा किराया!
ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग वेबसाइट Goibibo के अनुसार, नागपुर से अजनी रेलवे स्टेशन के बीच स्लीपर क्लास में सफर करने पर आपको 175 रुपये देने पड़ सकते हैं. जनरल टिकट 60 रुपये का है. इसी तरह फर्स्ट एसी के लिए 1255 रुपये चुकाने पड़ सकते हैं. अब 3 किलोमीटर के सफर के लिए कौन एसी श्रेणी में सीट बुक कराएगा, यह सोचने वाली बात है. इसी तरह से railyatri.in में विजिट करके भी आप इसकी दूरी और किराये के बीच जमीन और आसमान सरीखे अंतर को समझ सकते हैं.
दिल्ली से लखनऊ जितना किराया
आम तौर पर नई दिल्ली से लखनऊ तक के लिए टिकट की औसत लागत यानी किया ₹800 से ₹1100 के बीच होता है. जबकि, Goibibo के मुताबिक, अगर आप नागपुर से अजनी के बीच केवल 3 किलोमीटर विदर्भ एक्सप्रेस से जाते हैं, तो आपको 1255 रुपये खर्च करने होंगे. इसी तरह विदर्भ एक्सप्रेस का थर्ड एसी का किराया नागपुर से अजनी तक 555 रुपये तो सेकेंड एसी का 760 रुपये लगेगा. स्लीपर क्लास (SL) के लिए आपको 175 रुपये देने होंगे. वहीं महाराष्ट्र एक्सप्रेस से अगर आप नागपुर से अजनी के बीच यात्रा करते हैं तो आपको स्लीपर के लिए 145 रुपये, 3AC के लिए 505 रुपये और 2AC की टिकट खरीदने के लिए 710 रुपये खर्च करने होंगे.