व्यापार (ऑर्काइव)
मेडिकल इंश्योरेंस क्लेम के लिए 24 घंटे अस्पताल में भर्ती होना जरूरी नहीं..
15 Mar, 2023 12:57 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उपभोक्ता फोरम ने मेडिकल क्लेम पर बड़ा आदेश दिया है। इसमें कहा गया है कि कोई व्यक्ति भले ही 24 घंटे से कम समय तक अस्पताल में भर्ती रहा हो, वह बीमा का दावा कर सकता है। वड़ोदरा के कंज्यूमर फोरम ने एक आदेश में बीमा कंपनी को बीमा की राशि भुगतान करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा कि नई तकनीक आने के चलते कभी-कभी रोगियों का इलाज कम समय में या अस्पताल में भर्ती हुए बिना भी किया जाता है।उपभोक्ता फोरम ने ये आदेश वड़ोदरा निवासी रमेश चंद्र जोशी की याचिका पर दिया है। जोशी ने 2017 में नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। कंपनी ने उनका बीमा क्लेम देने से इनकार कर दिया था।
यह है मामला
जोशी की पत्नी को बीमारी के बाद वड़ोदरा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अगले दिन इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। इलाज के बाद जोशी ने 44,468 रुपये का मेडिकल क्लेम दायर किया लेकिन बीमा कंपनी ने यह कहते हुए इसे खारिज कर दिया कि मरीज को नियम के तहत 24 घंटे तक भर्ती नहीं कराया गया था।जोशी ने उपभोक्ता फोरम में शिकायत दर्ज की और दस्तावेज पेश कर बताया कि उनकी पत्नी को 24 नवंबर, 2016 को शाम 5।38 बजे भर्ती कराया गया था और 25 नवंबर को अगले दिन शाम 6।30 बजे डिस्चार्ज किया गया। इस तरह वह 24 घंटे से ज्यादा अस्पताल में थी।
भर्ती न हो तो बीमा नहीं खारिज नहीं कर सकते
उपभोक्ता फोरम ने अपनी टिप्पणी में कहा कि वर्तमान समय में नई तकनीक आने से मरीज को 24 घंटे से कम समय में ही इलाज दिया जा सकता है। फोरम ने कहा, पहले के समय में लोग इलाज के लिए लंबे समय तक अस्पताल में भर्ती होते थे लेकिन नई तकनीक आने से मरीजों को बिना भर्ती किए ही या फिर कम समय में ही इलाज किया जा सकता है।"
फोरम ने आगे कहा, "अगर मरीज को अस्पताल में भर्ती नहीं किया जाता है या नई तकनीक के चलते भर्ती होने के बाद कम समय में इलाज किया जाता है, तो बीमा कंपनी यह कहकर दावे को खारिज नहीं कर सकती कि मरीज को अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया था।"
ब्याज के साथ रकम देने का आदेश
फोरम ने यह भी कहा कि एक बीमा कंपनी यह तय नहीं कर सकती है कि रोगी को अस्पताल में भर्ती करना आवश्यक है या नहीं। यह फैसला केवल डॉक्टर ही रोगी की स्थिति के आधार पर ले सकते हैं। फोरम ने बीमा कंपनी को आदेश दिया कि वह दावा खारिज होने की तारीख से 9% ब्याज के साथ जोशी को 44,468 रुपये का भुगतान करे।
Layoff: मेटा बड़े पैमाने पर करेगा छंटनी,10 हजार कर्मियों की जा सकती हैं नौकरी..
15 Mar, 2023 11:14 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा में दूसरी बार बड़े पैमाने पर छंटनी की तैयारी कर ली है। इस बार कंपनी 10 हजार कर्मियों की छंटनी करने की योजना बना रही है। कंपनी ने खुद इसकी घोषणा की है। मेटा ने मंगलवार को घोषणा करते हुए कहा कि हम अपनी टीम में से लगभग 10,000 कर्मियों में कटौती कर सकते हैं और साथ ही लगभग 5,000 अतिरिक्त ओपन भर्तियों को भी बंद किए जाने की उम्मीद है। बता दें कि कंपनी ने चार महीने पहले ही करीब 11 हजार कर्मचारियों को घर का रास्ता दिखाया है।
मेटा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग ने कंपनी में बड़ी छंटनी की ओर इशारा किया है। जुकरबर्ग ने कर्मचारियों को एक मैसेज में कहा, "हम अपनी टीम में से लगभग 10,000 कर्मियों में कटौती करने और लगभग 5,000 अतिरिक्त ओपन भर्तियों को भी बंद करने की उम्मीद करते हैं।" दरअसल, मेटा फ्यूचरिस्टिक मेटावर्स को डेवलप करने के लिए अरबों डॉलर का निवेश कर रहा है, इसलिए कंपनी उच्च मुद्रास्फीति और बढ़ती ब्याज दरों का सामना कर रही है। साथ ही कंपनी महामारी के बाद की मंदी से भी जूझ रही है।
इससे पहले भी फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा ने पिछली साल नवंबर ने 11 हजार के करीब लोगों को नौकरी से निकाला था। यह कंपनी के इतिहास में सबसे बड़ी छंटनी थी। बता दें कि सितंबर के आखिर में कंपनी ने कहा था कि मेटा में कुल 87 हजार कर्मचारी काम करते हैं।बता दें कि एक बिगड़ती अर्थव्यवस्था ने कॉर्पोरेट अमेरिका में बड़े पैमाने पर नौकरी में कटौती की है। इसमें गोल्डमैन सैक्स और मॉर्गन स्टेनली जैसे वॉल स्ट्रीट बैंकों से लेकर अमेजन और माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी टेक फर्म भी शामिल हैं। छंटनी ट्रैकिंग साइट के अनुसार, टेक जगत ने 2022 की शुरुआत से अब तक करीब 280,000 से अधिक कर्मचारियों को छंटनी की गई है। जिनमें से लगभग 40 प्रतिशत इस साल की गई है।
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम..
15 Mar, 2023 11:06 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये व डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.03 रुपये जबकि डीजल का दाम 92.76 रुपये प्रति लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है।
जानिए आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।
मजबूती के साथ खुला शेयर बाजार,सेंसेक्स 500 अंक चढ़ा, निफ्टी 17150 के पार पहुंचा..
15 Mar, 2023 11:04 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
घरेलू शेयर बाजार में बुधवार के दिन हरे निशान में कारोबार की शुरुआत हुई। दो दिनों की गिरावट के बाद सेंसेक्स हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन शुरुआती कारोबार में 500 अंकों तक चढ़ा। वहीं निफ्टी भी 17150 के पार पहुंच गया है। फिलहाल सेंसेक्स 461.17 (0.80%) की बढ़त के साथ 58,361.36 अंकों के लेवल पर कारोबार करता दिख रहा है। वहीं निफ्टी 132.80 (0.78%) अंकों की बढ़त के साथ 17,176.10 अंकों के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। इंडसइंड बैंक और मारुति सुजुकि के शेयरों में दो-दो प्रतिशत की बढ़त दिखी है।बुधवार के कारोबारी सेशन के दौरान बाजार की तेजी में पीएसयू बैंकिंग स्टॉक, आईटी, ऑटो और मेटल सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी दिख रही है। वहीं, निफ्टी में मारुति, अदानी एंटरप्राइजेज और एशियन पेंट्स के शेयर 2-2% की मजबूती के साथ कारोबार करते दिख रहे हैं।
खुदरा के बाद थोक महंगाई में भी राहत, टूटा 25 महीने का रिकॉर्ड; जानिए ताजा आंकड़ा...
14 Mar, 2023 05:39 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
WPI Inflation: फरवरी 2023 लगातार नौंवा महीना है जब थोक मुद्रास्फीति में गिरावट दर्ज की गई है. डब्ल्यूपीआई (WPI) बेस्ड महंगाई जनवरी 2023 में 4.73 प्रतिशत और फरवरी 2022 में 13.43 प्रतिशत थी.
महंगाई के मोर्चे पर देशवासियों को राहत देने वाली खबर आ रही है. थोक मूल्य सूचकांक (WPI) पर आधारित महंगाई दर फरवरी 2023 में घटकर 3.85 प्रतिशत पर आ गई. मुख्य रूप से विनिर्मित वस्तुओं, ईंधन और ऊर्जा के दामों में कमी के चलते यह गिरावट हुई. मंगलवार को जारी सरकारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली. फरवरी 2023 लगातार नौंवा महीना है जब थोक मुद्रास्फीति में गिरावट दर्ज की गई है. डब्ल्यूपीआई (WPI) बेस्ड महंगाई जनवरी 2023 में 4.73 प्रतिशत और फरवरी 2022 में 13.43 प्रतिशत थी.
थोक महंगाई दर 25 महीने में सबसे कम
थोक महंगाई दर का आंकड़ा 3.85 प्रतिशत पिछले 25 महीने में सबसे कम है. खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति फरवरी में बढ़कर 3.81 प्रतिशत हो गई, जो जनवरी में 2.38 प्रतिशत थी. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि फरवरी 2023 में मुद्रास्फीति की दर में कमी की मुख्य वजह कच्चे पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस के दामों में गिरावट, गैर-खाद्य वस्तुओं, खाद्य वस्तुओं, खनिजों, कंप्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक एवं ऑप्टिकल उत्पादों, रसायन एवं रासायनिक उत्पादों, इलेक्ट्रिकल उपकरण एवं मोटर वाहन, ट्रेलर एवं सेमी ट्रेलर के दामों में कमी आना है.
सब्जियां 21.53 प्रतिशत सस्ती हुईं
दालों की महंगाई दर 2.59 प्रतिशत रही जबकि सब्जियां 21.53 प्रतिशत सस्ती हुईं. तिलहन की मुद्रास्फीति फरवरी, 2023 में 7.38 प्रतिशत घटी. ईंधन और बिजली क्षेत्र में महंगाई जनवरी के 15.15 प्रतिशत से कम होकर फरवरी, 2023 में 14.82 प्रतिशत रह गई. विनिर्मित उत्पादों में यह 1.94 प्रतिशत रही जबकि जनवरी में यह 2.99 प्रतिशत थी.
इससे पहले खुदरा मुद्रास्फीति में भी कमी दर्ज की गई थी. इसके आंकड़े सोमवार को जारी हुए थे. खाने का सामान एवं ईंधन की कीमतों में नरमी के बीच खुदरा मुद्रास्फीति फरवरी में मामूली घटकर 6.44 प्रतिशत पर रही. उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित मुद्रास्फीति जनवरी में 6.52 प्रतिशत थी.
SBI ने लिया बड़ा फैसला, 2 दिन बाद नियमों में होगा बड़ा बदलाव, करोड़ों ग्राहकों को लगा झटका...
14 Mar, 2023 02:28 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
SBI Online: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से समय-समय पर नियमों में बदलाव किया जाता रहता है. अब 2 दिन बाद बैंक की ओर से बड़े बदलाव का प्लान बनाया जा रहा है, जिसकी वजह से खाताधारकों को बड़ा झटका लग सकता है. बैंक 17 मार्च 2023 से कुछ खास नियमों में बदलाव करने जा रहा है...
एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज ने ग्राहकों को जानकारी देते हुए बताया है कि एसबीआई क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वालों ग्राहकों पर इसका असर होगा. बैंक ने कार्ड के शुल्क में इजाफा कर दिया है. यह संशोधन 17 मार्च 2023 से लागू होगा.
एसबीआई कार्ड की तरफ से मैसेज और मेल भेजकर इस बारे में जानकारी दी गई है. SBI Cards ने बताया है कि क्रेडिट कार्ड के जरिए अपने किराए का पेमेंट करने वाले यूजर्स से अब 199 रुपये और अन्य लागू करों का शुल्क लिया जाएगा.
आपको बता दें एसबीआई कार्ड ने नवंबर 2022 में क्रेडिट कार्ड के किराए में पेमेंट शुल्क को बढ़ाकर 99 रुपये प्लस 18 फीसदी जीएसटी किया था, लेकिन उनसे अब 99 रुपये और लागू करों के बजाय अब 199 रुपये और टैक्स वसूल किया जाएगा. इसके बारे में ग्राहकों को सूचित किया गया था. कंपनी ने ग्राहकों को जानकारी देते हुए बताया है कि नई दरें जल्द ही लागू हो जाएंगी.
एसबीआई कार्ड ने बताया है कि वह किराए के भुगतान में प्रोसेसिंग फीस में इजाफा कर रहा है. एसबीआई क्रेडिट कार्ड से किराये के भुगतान के लेनदेन पर शुल्क में संशोधन किया जा रहा है. आपको बता दें इससे पहले ICICI Bank, HDFC Bank और कोटक बैंक भी इजाफा कर चुका है.
आपको बता दें कोटक बैंक ने 15 फरवरी 2023 से लेनदेन राशि का 1 फीसदी और जीएसटी चार्ज वसूला गया है. वहीं, बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी लेनेदेन और 1 फीसदी शुल्क वसूला है. HDFC Bank ने भी रिवार्ड्स पॉइंट्स में बदलाव कर दिया है. ICICI Bank ने भी 20 अक्टूबर 2022 से दरों में बदलाव किया है.
खुशखबरी! आज सस्ते में मिल रही है गोल्ड ज्वैलरी, 10 ग्राम के भाव में आई भारी गिरावट...
14 Mar, 2023 01:28 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Gold Price : गोल्ड खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है. अगर आप भी सोना खरीदने (Gold Price) का प्लान बना रहे हैं तो आज गोल्ड ज्वैलरी सस्ती हो गई है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने के भाव (MCX Gold Price) में गिरावट देखने को मिल रही है.
गोल्ड खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है. अगर आप भी सोना खरीदने (Gold Price) का प्लान बना रहे हैं तो आज गोल्ड ज्वैलरी सस्ती हो गई है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने के भाव (MCX Gold Price) में गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं, चांदी का भाव 66700 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर पहुंच गई हैं. आइए चेक करें आज क्या है 10 ग्राम गोल्ड का भाव
MCX पर सोना हो गया सस्ता
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने के भाव में आज 0.12 फीसदी यानी करीब 200 रुपये की गिरावट देखने को मिल रही है. इस गिरावट के बाद में गोल्ड का भाव 57,574 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर पहुंच गई हैं. बता दें सोना पिछले हफ्ते साल के सबसे निचले स्तर 54,800 के करीब चला गया था, लेकिन उसके बाद इसमें रिकवरी आई है.
चांदी में आज आई मामूली तेजी
इसके अलावा चांदी की कीमतों में आज तेजी देखने को मिल रही है. चांदी 0.17 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 66763 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर पहुंच गई है. वहीं, कल चांदी 66,652 रुपये पर बंद हुआ थी.
ग्लोबल मार्केट में क्या है हाल?
ग्लोबल मार्केट की बात करें तो आज यूएस गोल्ड की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. यूएस गोल्ड 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ 1,908.20 डॉलर प्रति औंस पर नजर आ रहा है. वहीं, चांदी 0.63 फीसदी की गिरावट के साथ 21.785 डॉलर प्रति औंस पर है.
गोल्ड खरीदने से पहले रखें ध्यान
अगर आप भी मार्केट में सोने की खरीदारी करने जा रहे हैं तो हॉलमार्क देखकर ही गोल्ड की खरीदारी करें. सोने की शुद्धता को चेक करने के लिए आप सरकारी ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ‘BIS Care app’ के जरिए आप गोल्ड की प्युरिटी चेक कर सकते हैं कि वह असली है या फिर नकली. इसके अलावा आप इस ऐप के जरिए शिकायत भी कर सकते हैं.
चेक करें अपने शहर का भाव
आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा.
गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार ,सेंसेक्स 73 अंक टूटा, निफ्टी 17150 के नीचे..
14 Mar, 2023 12:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को सपाट तरीके से कारोबार की शुरुआत हुई। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी मामूली गिरावट के साथ लाल निशान पर कारोबार करते दिखे। हालांकि शुरुआती सुस्ती के बाद बाजार में खरीदारी देखने को मिली और बेंचमार्क इंडेक्स हरे निशान पर लौटे। फिलहाल सेंसेक्स 225.92 (0.39%) की बढ़त के साथ 58,463.77 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर 50 शेयरों वाला निफ्टी इंडेक्स 55.80 (0.33%) अंकों की बढ़त के साथ 17,210.10 अंकों के लेवल पर कारोबार करता दिख रहा है। मंगलवार के कारोबारी सेशन के दौरान अदाणी समूह के शेयरों में पांच प्रतिशत तक की गिरावट दिख रही है। वहीं एमएंडएम के शेयर भी दो प्रतिशत तक टूटे हैं।
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम..
14 Mar, 2023 12:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तेल कंपनियों ने आज के लिए पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए हैं।आज कंपनियों ने तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है।आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये व डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है।कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.03 रुपये जबकि डीजल का दाम 92.76 रुपये प्रति लीटर है।वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है।
जानिए आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।
चीनी मुद्रा यूआन में विदेशी व्यापार के निपटारे से बचना चाहता है भारत..
14 Mar, 2023 10:10 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारत रूस से सस्ता तेल और कोयला के प्रमुख आयातक के तौर पर उभरा है। भारत अब इन कारोबारों को निपटाने के लिए संयुक्त अरब अमीरात की मुद्रा दिरहाम को प्राथमिकता देगा। तीन सरकारी अधिकारियों ने ये बातें कही है। उनमें से एक अधिकारी ने बताया कि नई दिल्ली विदेशी व्यापार का निपटारा यूआन में करने में असुविधा महसूस कर रहा रहा है।सरकार ने बैंकों और कारोबारियों से कहा है कि वे रूस से आयात के लिए चीन की मुद्रा यूआन का प्रयोग करने से बचें। पॉलिसी मेकिंग से जुड़े सरकार के तीन अधिकारियों और दो बैंकिंग सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया है कि ऐसा पड़ोसी देश चीन के साथ लंबे समय से चले आ रहे राजनीतिक मतभेदों के कारण किया जा रहा है।
भारत रूस से सस्ता तेल और कोयला के प्रमुख आयातक के तौर पर उभरा है। भारत अब इन कारोबारों को निपटाने के लिए संयुक्त अरब अमीरात की मुद्रा दिरहाम को प्राथमिकता देगा। तीन सरकारी अधिकारियों ने ये बातें कही है। उनमें से एक अधिकारी ने बताया कि नई दिल्ली विदेशी व्यापार का निपटारा यूआन में करने में असुविधा महसूस कर रहा रहा है।वहीं इन ट्रेडों का दिरहाम में निपटारा उसके लिहाज से सही है। एक दूसरे अधिकारी ने कहा कि भारत यूआन में लेनदेन का निपटारा तब तक नहीं करना चाहेगा जब तक दोनों देशों के रिश्ते बेहतर नहीं हो जाते। बता दें कि लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर दोनों देशों के सैनिकों के बीच झड़प के बाद तनाव आ गया था।
Bank Crisis: 1 लाख लोगों की जा सकती है नौकरी..
13 Mar, 2023 01:16 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अमेरिका का एक प्रमुख बैंक सिलिकॉन वैली बैंक बंद हो गया है। मामला इतना बिगड़ गया है कि कुछ ही दिनों में बैंक का 100 अरब डॉलर (8189 करोड़ रुपए) डूब गया है। इस बैंक की गिरावट से स्टार्टअप्स और निवेशक अब ज्यादा चिंतित हैं। इस मामले में वाई कॉम्बिनेटर का कहना है कि सिलिकॉन वैली बैंक में खातों वाली लगभग 10,000 छोटी फर्में प्रभावित हो सकती हैं। इसके साथ ही करीब 1 लाख लोगों की नौकरियां पर संकट आ गया है। जिसके कारण सबसे ज्यादा लोग बेरोजगार हो जाएंगे। इसका संभावित रूप से कुछ भारतीय स्टार्टअप पर प्रभाव पड़ सकता है।
बैंक संकट के कारण न केवल 1 लाख लोगों की नौकरी जाएगी, बल्कि कर्मचारियों का मासिक वेतन भी कम हो सकता है, या पैसे का भुगतान किए जाने के बाद भी संकट बना रह सकता है। अमेरिकी सरकार को दी गई याचिका के अनुसार, वाई कॉम्बिनेटर इकोसिस्टम में एक तिहाई कंपनियां कथित तौर पर सिलिकॉन वैली बैंक में एक खाते के तहत चल रही हैं, जिसे ट्रेजरी के अमेरिकी सचिव जेनेट येलेन को दिया गया था।कर्मचारियों को भेजे गए एक ईमेल के अनुसार, जिसे रॉयटर्स प्राप्त करने में सक्षम था, शुक्रवार को दिवालिया कर्जदाता को संभालने वाले नियामक फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉर्प ने सिलिकॉन वैली बैंक के कर्मचारियों को उनके वेतन के 1.5 गुना पर 45 दिनों के रोजगार का ऑफर दिया गया है।
FDIC ने शुक्रवार देर रात एक ईमेल में कहा कि कर्मचारियों को पंजीकृत किया जाएगा और सप्ताह में लाभ की जानकारी दी जाएगी, और यह कि पूर्व मूल कंपनी SVB Financial Group (SIVB।O) स्वास्थ्य सेवा के बारे में जानकारी प्रदान करेगी। एसवीबी ने पिछले वर्ष के अंत तक 8,528 लोगों को रोजगार दिया था। याचिका में कहा गया है कि अनुमान है कि यह बैंकिंग संकट 10,000 से अधिक छोटे व्यवसायों और स्टार्टअप को प्रभावित करेगा। वहीं अगर 10 लोगों को औसत नौकरी दी जा रही है तो 1 लाख लोगों की नौकरी जाने की आशंका है।
वहीं,स्टार्टअप्स और छोटे उद्यमों के 3,500 से अधिक सीईओ और सह-संस्थापक,जिनमें भारतीय कंपनियां PayO, SaveIN और SalaryBook शामिल हैं,जिन्होंने इस पहल का समर्थन किया है। NVCA के अनुसार,सिलिकॉन वैली बैंक में 37,000 से अधिक छोटे व्यवसाय हैं,जिनकी कुल जमा राशि 250,000 अमेरिकी डॉलर से अधिक है। हालांकि, बैंक अब इस राशि का उपयोग करने में सक्षम नहीं है। FDIC इसका प्रभारी है,और यह कई वर्षों तक एक रिसीवर के रूप में कार्य करेगा।
अगले दो हफ्तों में 60 हजार के पार जा सकता हैं सोना,जाने वज़ह..
13 Mar, 2023 01:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पहले Silicon Valley Bank अब सिग्नेचर बैंक, अमेरिकी बैंकिंग सिस्टम के लिए अच्छी खबरें नहीं आ रही है। जिसका असर दुनियाभर के Banking Sector में देखने को मिल सकता है। इसी वजह से फेड की ओर से जो बयान सामने आए हैं वो थोड़ी राहत पहुंचा सकते हैं। फेड की FOMC ने कहा है कि पॉलिसी रेट को अब फ्लैट रखा जा सकता है।कुछ जानकारों का कहना है कि पॉलिसी दरों में कमी भी जा सकती है। ताकि बैंकों को राहत दी जा सके। जिसकी वजह से डॉलर इंडेक्स 103.50 से नीचे आ गया है और सोने के दाम में तेजी देखने को मिल रही है। जानकारों की मानें तो अगले दो हफ्ते सोने के लिए काफी अहम है। अमेरिकी सेंट्रल बैंक की ओर से पॉलिसी रेट के बाद भारत में सोने के दाम 60 हजार के आसपास पहुंच सकते हैं।
पॉलिसी रेट
अमेरिकी सेंट्रल बैंक की फेडरल ओपन मार्केट कमेटी की ओर से जो बयान आया है वो अब काफी चौंकाने वाला है। Silicon Valley Bank के बाद अब सिग्नेचर बैंक के डूबने का खतरा मंडराने लगा है और इस खतरे को देखते हुए FOMC आने वाली पॉलिसी मीट में ब्याज दरों को फ्लैट रख सकता है। मुमकिन ये भी है कि पॉलिसी में थोड़ी कमी की जाए। यह कटौती 0.25 फीसदी तक देखने को मिल सकती है। जानकारों की मानें तो बैंकों पर ब्याज दरों का बोझ काफी बढ़ गया है। जिसे कम करने का विचार फेड ने शुरू कर दिया है। अमेरिकी बैंकों के डूबने का असर दुनिया के सभी सभी Banking Sector में देखने को मिलेगा। जिसकी वजह से फेड पर दबाव देखने को मिल सकता है।
डॉलर इंडेक्स
FOMC के बयान के बाद डॉलर इंडेक्स में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। आंकड़ों के अनुसार डॉलर इंडेक्स मौजूदा समय में 0.50 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 103.5 पर कारोबार कर रहा है। जिसके 101 पर आने के आसार दिखाई दे रहे हैं। जानकारों की मानें FOMC के बयान का असर कुछ और दिन रहने वाला है। तब तक फेड की पॉलिसी मीट की डेट शुरू हो जाएगी। अगर ब्याज दरें फ्लैट रहती हैं या फिर कम होती हैं, तो डॉलर इंडेक्स में साफ गिरावट देखने को मिलेगी।
बैंकिंग क्राइसिस
बैंकिंग क्राइसिस से पहले फेड चीफ जेरोम पॉवेल का बयान आया था। जिसमें उन्होंने अमेरिकी आंकड़ों को देखते हुए ब्याज दरों में अनुमान से ज्यादा इजाफे की बात कही थी। जिसकी वजह से अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट के साथ डॉलर इंडेक्स में तेजी देखने को मिली थी। जानकारों ने साफ कहना शुरू कर दिया था कि 22 मार्च को फेड ब्याज दरों में 50 से 75 बेसिस प्वाइंट का इजाफा कर सकता है। इस बयान के बाद डॉलर इंडेक्स 105 से ज्यादा हो गया था और सोने के दाम भी काफी नीचे आ गए थे।
विदेशी बाजार
फेड कमेटी के रुख से दुनियाभर में सोने के दाम में असर देखने को मिल रहा है। पहले बात विदेश बाजारों में देखें तो गोल्ड स्पॉट के दाम 12 डॉलर की तेजी के साथ 1,879.97 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है। वहीं गोल्ड फ्यूचर 19 डॉलर की तेजी के साथ 1,885.70 डॉलर प्रति ओंस पर है। वहीं दूसरी ओर सिल्वर फ्यूचर डेढ़ फीसदी की तेजी के साथ 20.82 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है। सिल्वर स्पॉट के दाम एक फीसदी की तेजी के साथ 20.76 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है।
भारत में कितने महंगा है सोना और चांदी के दाम
भारतीय वायदा बाजार में सोने और चांदी के दाम में तेजी देखने को मिली है। सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर सोना 437 रुपये की तेजी के साथ 56,587 रुपये परद कारोबार कर रहा है। जबकि कारोबारी सत्र के दौरान सोने के दाम कीमती मेटल 56,667 रुपये के साथ दिन के हाई पर भी पहुंचा। वहीं दूसरी ओर चांदी के दाम में 660 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली है और दाम 63,550 रुपये पर आ गए हैं। कारोबारी सत्र के दौरान सोने की कीमत 63,749 रुपये पर पहुंच गई।
60 हजार के करीब पहुंच सकते हैं सोने के दाम
एक्सपर्ट के अनुसार मार्च का महीना काफी क्रूशियल रह सकता है। दो हफ्तों में सोने के दाम भारत में 60 हजार के करीब पहुंच सकते हैं। IIFLके वाइस प्रेसीडेंट अनुज गुप्ता के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में सोने के दाम 58 हजार को क्रॉस कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि फेड का हॉकिश रुख ना रहने से सोने के दाम को सपोर्ट मिलेगा और जो गिरावट करीब डेढ़ महीने में देखने को मिली है वो रिकवर होने की उम्मीद है।
Mutual Fund में किया है निवेश तो 30 अप्रैल से पहले कर लें केवाईसी को रीवैलीडेट..
13 Mar, 2023 12:56 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अगर आपने भी म्यूचुअल फंड योजनाओं में निवेश किया हुआ है, तो ये आपके लिए खबर आपके लिए है। केवाईसी रजिस्ट्रेशन एजेंसियों (KRAs) द्वारा 1 नवंबर, 2022 से पहले म्यूचुअल फंड निवेशकों की आधार के जरिए की गई केवाईसी को रीवैलीडेट करने की अंतिम तारीख 30 अप्रैल, 2023 है।
बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) की ओर से इस डेडलाइन को कई बार आगे बढ़ाया जा चुका है। सेबी जारी किए गए सर्कुलर में केवआईसी को लेकर कहा गया था कि वे ग्राहक, जिन्होंने आधार को केवाईसी के प्रमुख दस्तावेज के रूप में उपयोग किया है, 1 नवंबर, 2022 के बाद 180 दिनों के अंदर इसे रीवैलीडेट करा लें। बता दें, इससे पहले सेबी द्वारा केवाईसी को रीवैलीडेट करने की कट ऑफ डेट 1 जुलाई, 2022 तय की गई थी।
सेबी की ओर से पिछले साल अप्रैल में जारी किए गए एक सर्कुलर में कहा गया कि केआरए द्वारा जिन भी ग्राहकों के रिकॉर्ड सही नहीं पाए जाते हैं। उन्हें केवाईसी वैलीडेट करने के बाद ही बाजार में लेनदेन करने की इजाजत होगी।वहीं, अगर केआरए ने अभी तक जिन निवेशकों की केवाईसी को रीवैलीडेट नहीं किया है। म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर निवेशकों से केवाईसी रीवैलीडेट करने के लिए कह सकता है।
एक बार आपका रीवैलीडेशन पूरा हो जाएगा। तो केआरए की ओर से एक कोड दे दिया जाएगा, जिसकी मदद से ग्राहक बिना केवाईसी प्रोसेस को दोहराए कहीं भी आसानी से अकाउंट खुलवा सकता है।बता दें, शेयर बाजार में निवेश करने का म्यूचुअल फंड काफी प्रचलित तरीका है। इसमें आप एसआईपी के जरिए और एकमुश्त निवेश करते हैं। पिछले कुछ सालों में ये निवेशकों के बीच में तेजी से लोकप्रिय हुआ है।
Tax Saving: इन चार साधनों में निवेश कर बचा सकते हैं टैक्स..
13 Mar, 2023 11:52 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वित्त वर्ष 2022-23 खत्म होने में अब कुछ दिन ही बचे हैं। आपने चालू वित्त वर्ष के लिए अब तक कर बचाने के लिए कोई निवेश नहीं किया है तो जल्द करें। 31 मार्च अंतिम तारीख है। कर बचत योजनाओं में निवेश से आपकी टैक्स देनदारी कम हो जाती है। इसलिए, इस निवेश को सावधानी से चुनना मायने रखता है।हाल के आम बजट में सरकार ने नई कर व्यवस्था को आकर्षक बनाने के लिए सात लाख रुपये तक की आय पर कर छूट की व्यवस्था पेश की है। 50,000 रुपये के स्टैंडर्ड डिडक्शन का लाभ भी दिया है। पुराने कर स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसके बावजूद पुरानी व्यवस्था में अब भी अनेक प्रकार की छूट उपलब्ध हैं। ऐसे में अगर आपने पुरानी कर व्यवस्था का चुनाव किया है और अब तक कोई निवेश नहीं किया है तो आखिरी समय में कर बचाने के लिए निवेश के चार साधन उपलब्ध हैं।
स्वास्थ्य बीमा
स्वास्थ्य बीमा न सिर्फ अत्यधिक मेडिकल बिल से बचाता है बल्कि टैक्स बचाने में भी मदद करता है। इस पर 80डी के तहत छूट प्राप्त कर सकते हैं। आप खुद, पति/पत्नी, बच्चों और माता-पिता के लिए चुकाए गए प्रीमियम पर सालाना 25,000 की छूट पा सकते हैं। वरिष्ठ नागरिकों के लिए छूट की सीमा 50,000 रुपये है।इसके अलावा, प्रिवेंटिव स्वास्थ्य जांच लागतों के लिए 80डी के तहत 5000 रुपये की छूट प्राप्त कर सकते हैं।
इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम
तीन साल के लॉक-इन पीरियड वाले इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम (ईएलएसएस) में निवेश पर आयकर कानून के तहत 1.50 लाख रुपये तक की टैक्स छूट मिल सकती है। इसमें जोखिम भी रहता है। लेकिन, संभावित तौर पर इसमें अच्छा रिटर्न मिल सकता है।ईएलएसएस से जुड़े जोखिम को एसआईपी के जरिये दीर्घकाल के लिए निवेश कर कम कर सकते हैं। इसमें ऑनलाइन निवेश किया जा सकता है।टैक्स प्लानिंग एक जटिल काम हो सकता है। इसमें देरी से आपको गैर-जरूरी तनाव का सामना करना पड़ सकता है। इससे बचने के लिए आप अपनी सालाना आय और अन्य स्रोतों से प्राप्त होने वाली कमाई (अगर है तो) के हिसाब से कर बचाने के लिए उपरोक्त चार साधनों में निवेश कर सकते हैं।
नेशनल पेंशन स्कीम
नेशनल पेंशन स्कीम (एनपीएस) सरकारी योजना है। इसमें निवेश पर कोई जोखिम नहीं होता है। इसमें निवेश पर टैक्स छूट पा सकते हैं। योजना में वेतनभोगी कर्मचारियों को वेतन के 10% तक छूट मिलती है। स्व-नियोजित पेशेवर अपनी सकल आय में से 20% छूट प्राप्त कर सकते हैं। इसमें निवेश पर आयकर कानून की धारा 80सीसीडी (1) के तहत 1.50 लाख रुपये की छूट पा सकते हैं। 80सीसीडी(1बी) में अतिरिक्त 50,000 रुपये की डिडक्शन उपलब्ध है और यह डिडक्शन कुल मिलाकर 2 लाख रुपये हो जाती है।
टर्म बीमा
टर्म बीमा अनिवार्य निवेश साधन है, जिससे दुर्भाग्यवश मृत्यु की स्थिति में आपके आश्रितों को वित्तीय सहारा मिल जाता है। साथ ही, टर्म बीमा से टैक्स भी बचा सकते हैं। इसके प्रीमियम के भुगतान पर 80सी के तहत सालाना 1.50 लाख रुपये तक की छूट पा सकते हैं। इसके अलावा, आपके बेनेफिशयरी को मिलने वाली मैच्योरिटी राशि या मृत्यु लाभ भी करमुक्त है। टर्म बीमा खरीदते समय उसी कंपनी का चुनाव करें, जिसका दावा निपटान अनुपात सबसे ज्यादा है।
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम..
13 Mar, 2023 11:44 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तेल कंपनियों ने आज के लिए पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। आज कंपनियों ने तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है।आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये व डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.03 रुपये जबकि डीजल का दाम 92.76 रुपये प्रति लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है।
जानिए आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।