व्यापार (ऑर्काइव)
डीजल पर सरकार ने बढ़ाया विंडफॉल टैक्स....
21 Mar, 2023 05:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सरकार ने डीजल के निर्यात पर लगने वाले अप्रत्याशित लाभ कर में बढ़ोतरी कर दी है. नए बदलाव के बाद अप्रत्याशित लाभ कर को एक रुपये रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है, जबकि घरेलू स्तर पर उत्पादन किए जाने वाले क्रूड ऑयल पर टैक्स में कटौती की गई है. सरकार की तरफ से जारी आदेश में यह जानकारी दी गई. इसमें बताया गया कि ओएनजीसी (ONGC) जैसी तेल उत्पादक कंपनियों के कच्चे तेल उत्पादन पर लगने वाले शुल्क को 4,400 रुपये प्रति टन से घटाकर 3,500 रुपये प्रति टन कर दिया गया है.
एक रुपये प्रति लीटर हुआ
डीजल निर्यात पर टैक्स 0.50 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर एक रुपये प्रति लीटर किया गया है. विमान ईंधन एटीएफ (ATF) पर लगने वाले टैक्स में कोई बदलाव नहीं है और यह शून्य बना हुआ है. आदेश में कहा गया कि नई टैक्स रेट 21 मार्च से प्रभाव में आएंगी. जमीन एवं समुद्र के भीतर से उत्खनित कच्चे तेल का शोधन कर उसे पेट्रोल, डीजल एवं विमान ईंधन जैसे अलग-अलग ईंधनों में बदलाव किया जाता है.
डीजल निर्यात में आ सकती है कमी
बीते चार मार्च को सरकार ने डीजल के निर्यात पर लगने वाले अप्रत्याशित लाभ कर में कटौती करते हुए 0.50 रुपये प्रति लीटर करने के साथ ही विमान ईंधन एटीएफ पर लगने वाले कर को शून्य कर दिया था. सरकार ने गत वर्ष जुलाई में पहली बार तेल उत्पादक कंपनियों पर अप्रत्याशित लाभ कर लगाया था. इस बदलाव के बाद डीजल के निर्यात में कमी आ सकती है और घरेलू बाजार में भी इसका असर दिखाई दे सकता है.
पीपीएफ स्कीम में पैसा लगाने वाले लोग हो जाएं सावधान....
21 Mar, 2023 03:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
केंद्र सरकार की ओर से लोगों के फायदे के लिए कई सारी स्कीम चलाई जा रही है. इन स्कीम के जरिए लोगों को काफी फायदा भी मिल रहा है. इन्हीं स्कीम में इंवेस्टमेंट, सेविंग और टैक्स बचाने के लिहाज से भी कई योजनाएं लोगों को उपलब्ध करवाई जा रही है. इनमें पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी पीपीएफ स्कीम भी शामिल है. पीपीएफ स्कीम के जरिए लोगों को काफी फायदा मिलता है लेकिन एक बात का सभी लोगों को ध्यान में रखना चाहिए, वरना पैसा अटक भी सकता है.
पीपीएफ स्कीम
पीपीएफ स्कीम पूरी तरह से केंद्र सरकार के अधीन आती है. इस स्कीम के जरिए निवेशक एक वित्त वर्ष में मिनिमम 500 रुपये का इंवेस्टमेंट कर सकते हैं. वहीं अधिकतम एक वित्त वर्ष में इस स्कीम के जरिए निवेशक 1.5 लाख रुपये इसमें निवेश कर सकते हैं. पीपीएफ अकाउंट में जमा किए गए पैसों पर निवेशकों को ब्याज हासिल होता है.
टैक्स सेविंग
फिलहाल पीपीएफ स्कीम पर 7.1 फीसदी का सालाना आधार पर कंपाउंडिंग ब्याज मुहैया करवाया जा रहा है. वहीं हर तीन महीने में पीपीएफ पर मिलने वाले ब्याज की समीक्षा की जाती है और इसमें बदलाव भी संभव है. ऐसे में पीपीएफ पर मिलने वाला ब्याज स्थिर नहीं है. वहीं टैक्स बचाने के लिहाज से इस स्कीम में पैसा इंवेस्ट किया जा सकता है. इस स्कीम में पैसा लगाकर इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80C के तहत एक वित्त वर्ष में 1.5 लाख रुपये तक का टैक्स बचाया जा सकता है.
मैच्योरिटी अवधि
हालांकि इस स्कीम में जब भी इंवेस्टमेंट करना शुरू करें तो निवेशकों को एक अहम बात का ध्यान रखना चाहिए, नहीं तो पैसा अटक सकता है. दरअसल, पीपीएफ अकाउंट की मैच्योरिटी 15 साल की होती है. 15 साल के बाद ही पीपीएफ अकाउंट में जमा पैसा मिलता है. ऐसे में अगर कोई लंबी अवधि के लिए इस स्कीम में पैसा इंवेस्ट नहीं करना चाहता तो उन्हें इस बात का ध्यान रखना चाहिए, नहीं तो पैसा अटक सकता है.
सरकार का शानदार फैसला, ऐसे बचा सकते हैं टैक्स....
21 Mar, 2023 02:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने का वक्त नजदीक आता जा रहा है. जल्द ही इनकम टैक्स दाखिल करने की प्रक्रिया की शुरुआत होने वाली है. वहीं सरकार की ओर से इनकम टैक्स वसूल किया जाता है ताकी लोगों के कल्याण के लिए योजनाएं बनाई जा सके. वहीं देश में वर्तमान में दो व्यवस्थाओं से व्यक्तिगत टैक्स दाखिल किया जा सकता है. एक है New Tax Regime और दूसरा है Old Tax Regime.
टैक्स छूट के ऑप्शन
वहीं सरकार की ओर से टैक्सपैयर्स को टैक्स में छूट भी उपलब्ध करवाई जाती है. हालांकि अगर कोई New Tax Regime के हिसाब से टैक्स दाखिल करता है तो उन्हें इंवेस्टमेंट पर कोई भी टैक्स छूट हासिल नहीं होती है. इसके अलावा अगर कोई Old Tax Regime के हिसाब से टैक्स दाखिल करेगा तो उसे इनकम टैक्स भरते वक्त इंवेस्टमेंट पर भी छूट हासिल हो सकती है. सरकार की ओर से लोगों को टैक्स बचाने के लिए कई ऑप्शन दिए गए हैं.
इनकम टैक्स
टैक्सपेयर्स इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80C के तहत ईएलएसएस, पीपीएफ, एनपीएस, ईपीएफ, टैक्स सेविंग FD और अन्य उपकरणों में निवेश करके एक वित्त वर्ष में 1,50,000 रुपये तक की कटौती का दावा कर सकते हैं. इसके अलावा राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) में निवेश टैक्स बचाने का एक और स्मार्ट तरीका है. टैक्सपेयर्स धारा 80C के तहत 1.5 लाख रुपये की समग्र सीमा के अलावा 50,000 रुपये की अतिरिक्त कटौती का दावा कर सकते हैं.
इनकम टैक्स छूट
टैक्सपेयर्स अपने जीवनसाथी और अपने आश्रित बच्चों के लिए भुगतान किए गए स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम के लिए 25,000 रुपये तक की कटौती का दावा कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त टैक्सपेयर्स अपने माता-पिता के लिए 25,000 रुपये की अतिरिक्त कटौती का दावा कर सकते हैं. वरिष्ठ नागरिक दोनों श्रेणियों के लिए 50,000 रुपये तक का दावा कर सकते हैं.
एक साल में 6.5 फीसदी तक बढ़ गईं दूध की कीमतें....
21 Mar, 2023 11:28 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
खुदरा महंगाई के लगातार छह फीसदी से ऊपर रहने के साथ ही दूध की कीमतों में भी जमकर इजाफा हुआ है। एक साल में इसके दाम में 6.5 फीसदी की बढ़त आई है, जबकि पिछले पांच माह में यह 8 फीसदी से ज्यादा बढ़ गया है।
एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि मांग ऊची बने रहने के कारण आगे भी दूध की कीमतों का बढ़ना जारी रहेगा। दूध और इसके उत्पादों में पिछले वर्ष की तुलना में मासिक वृद्धि 0.8 फीसदी रही है। कोरोना के पहले के पांच सालों में औसत 0.3 फीसदी वृद्धि की तुलना में इस समय दोगुना बढ़त हुई है। हेडलाइन मुद्रास्फीति में इसका योगदान महामारी के बाद 6 प्रतिशत तक हो गया है।
चारे के भाव 10 फीसदी तक बढ़े
दूध की कीमतों में जारी तेजी के कई कारक हैं। इसमें बढ़ती लागत, महामारी के कारण व्यवधान और अंतरराष्ट्रीय कीमतें जुड़ी हैं। हालांकि, पशुओं के चारे के दाम में लगातार बढ़ोतरी इसका प्रमुख कारण है। फरवरी, 2022 से चारे की कीमतें 10 फीसदी से ज्यादा बढ़ चुकी हैं। वास्तव में मई के बाद से इसकी कीमतों में कभी भी 20% से कम वृद्धि नहीं हुई है। पिछले तीन महीने में चारे की कीमतों में कुछ कमी आई है, लेकिन पिछले वर्ष की तुलना में यह अब भी औसतन छह फीसदी से ज्यादा है।
उत्पादन कम, निर्यात ज्यादा
दूध का उत्पादन कम हो गया है, और डेयरियां साल भर कम दूध की खरीद करती रही हैं। वित्त वर्ष 2021 से 2022 के दौरान डेयरी का निर्यात दोगुना हो गया था। खासकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतें बढ़ने से वित्त वर्ष 2023 में भी ऐसा ही रुझान रहने वाला है। सितंबर के बाद से दुधारु पशु बेहतर चारे की उपलब्धता और कम तापमान के साथ आम तौर पर अधिक दूध देते हैं।
हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 261 अंक चढ़ा, निफ्टी 17 हजार के पार....
21 Mar, 2023 10:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हफ्ते के दूसरे दिन घरेलू शेयर बाजार में हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत हुई है। फिलहाल सेंसेक्स 193.43 अंकों की बढ़त के साथ 57,822.38 अंकों पर कारोबार करता दिख रहा है। वहीं दूसरी ओर निफ्टी में 17,040.50 अंकों की बढ़त है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 268 से अधिक अंकों की बढ़त दिखी। वहीं इस दौरान 17,000 के लेवल को पार करने में सफल रहा। शुरुआती कारोबार में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और एलएंडटी में एक-एक प्रतिशत की बढ़त दिखी।
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम..
21 Mar, 2023 09:36 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सरकारी तेल कंपनियों की ओर से मंगलवार को भी पेट्रोल- डीजल के दामों में राहत जारी है। पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई भी परिवर्तन नहीं किया गया है। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल-डीजल के दाम जस के तस बने हुए हैं।
दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 94.27 रुपये में मिल रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 92.76 रुपये में बिक रहा है। चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है।
कच्चे तेल की कीमत
कच्चे तेल की कीमत में हल्की गिरावट देखने को मिली है और यह 75 डॉलर के नीचे बना हुआ है। बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड का भाव 0.19 डॉलर या 0.26 प्रतिशत कम होकर 73.60 डॉलर प्रति बैरल और डब्लूटीआई क्रूड का भाव 0.35 डॉलर या 0.52 प्रतिशत गिरकर 67.29 डॉलर प्रति बैरल पर है।
ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम
SMS के जरिए आसानी से आप पेट्रोल- डीजल के दाम पता कर सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर्स को RSP <स्पेस> डीलर कोड 9224992249 नंबर पर लिखकर भेजना होगा। एचपीसीएल के उपभोक्ता को एचपीप्राइस और डीलर कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजें। बीपीसीएल के ग्राहकों को RSP <स्पेस> डीलर कोड लिखकर 9223112222 नंबर पर एसएमएस करना होगा।
कोयले की कीमत पर आया बड़ा अपडेट....
20 Mar, 2023 05:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हंगाई का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. हर दिन किसी न किसी चीज के दाम बढ़ रहे हैं. वहीं इस बीच कोयले के दाम को लेकर भी बड़ा अपडेट सामने आया है. दरअसल, अब कोयले की कीमतों में इजाफा होने का संकेत मिला है. सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल ने कहा कि कोयले के दाम जल्द ही बढ़ाए जा सकते हैं और अभी इस बारे में हितधारकों के साथ बातचीत चल रही है.
कोयला
अग्रवाल ने भरोसा जताया कि कंपनी 2025-26 तक एक अरब टन के उत्पादन का लक्ष्य प्राप्त कर लेगी. उन्होंने कहा, ‘‘सारी परिस्थितियां कोयले के दाम बढ़ाने के पक्ष में हैं. बीते पांच वर्ष में दाम नहीं बढ़े. इस वर्ष वेतन को लेकर भी बातचीत चल रही है जिसका कंपनी की वित्तीय स्थिति पर असर पड़ेगा, विशेषकर उन कुछ अनुषंगियों पर जहां मानव संसाधन की कीमत बहुत अधिक है.’’ ऐसे में अब आने वाले वक्त में कोयले की कीमतों में भी इजाफा हो सकता है.
कोयले की कीमत
अग्रवाल ने कोयले के दाम न बढ़ाए जाने पर दिक्कतें होने के बारे में भी बात की. एमजंक्शन के जरिए आयोजित कोल मार्केट्स कॉन्फ्रेंस में अग्रवाल ने कहा, ‘‘दाम नहीं बढ़ाने पर बहुत सारी समस्याएं पैदा हो जाएंगी. हितधारकों के साथ इस बारे में बात चल रही है और यह कदम जल्द ही उठाया जाएगा.’’
कोयले का उत्पादन
एक अरब टन के उत्पादन लक्ष्य के बारे में उन्होंने कहा कि इसे 2025-26 तक हासिल कर लिया जाएगा, हालांकि लक्ष्य प्राप्ति देश की जरूरत और निजी क्षेत्र की वृद्धि पर निर्भर करेगी. उन्होंने बताया कि कंपनी भूमिगत कोयला उत्पादन को मौजूदा 2.5-3 करोड़ टन से बढ़ाकर 2030 तक 10 करोड़ टन करना चाहती है.
पायलटों की कमी के कारण एयर इंडिया ने लिया ये बड़ा फैसला....
20 Mar, 2023 04:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एयर इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) कैम्पबेल विल्सन ने सोमवार को कहा कि विमानन कंपनी चालक दल की कमी के कारण कुछ अमेरिकी मार्गों पर अस्थायी अवधि के लिए उड़ानों की संख्या कम करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि एयरलाइन के पास अगले तीन महीने में बोइंग 777 विमानों के लिए 100 पायलट होंगे क्योंकि उन्हें 'सक्रिय' किया जा रहा है। इसके साथ ही लगभग 1,400 केबिन क्रू प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
हाल के महीनों में चालक दल की कमी के कारण लंबी दूरी की कुछ उड़ानों के प्रभावित होने की घटनाएं सामने आई हैं। एयर इंडिया के सीईओ और एमडी विल्सन ने कहा है कि चालक दल की कमी के कारण कुछ अमेरिकी मार्गों पर फ्लाइट्स की संख्या कम की गई हैं। एयरलाइन में लगभग 11,000 कर्मचारी हैं, जिनमें उड़ान और गैर-उड़ान कर्मचारी शामिल हैं।
उन्होंने कहा, "बहुत कुछ हो रहा है। उन्होंने कहा कि एयरलाइन अब सिकुड़ के बाद और बढ़ रही है।" एयर इंडिया सीईओ ने राष्ट्रीय राजधानी में सीएपीए इंडिया शिखर सम्मेलन को संबोधित कर कर रहे थे। टाटा समूह ने जनवरी 2022 में एयर इंडिया एक्सप्रेस के साथ घाटे में चल रही एयर इंडिया और एआईएटीएसएल में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया था। एयर इंडिया ने पांच साल की अवधि में बदलाव के लिए Vihaan.AI के तहत एक रोड मैप तैयार किया है और अपने पूरे बड़े बेड़े के अंदरूनी हिस्सों के नवीनीकरण के लिए 400 करोड़ डॉलर की प्रतिबद्धता सहित कई उपाय किए हैं।
पिछले महीने एयर इंडिया ने एयरबस और बोइंग को 470 विमानों का ऑर्डर देने की घोषणा की थी, जिसमें 70 बड़े आकार के विमान शामिल थे। इनमें से 250 एयरबस और 220 बोइंग विमान होंगे। दोनों विमान निर्माताओं से अतिरिक्त 370 विमान खरीदने का भी विकल्प है। इसके अलावा एयर एशिया इंडिया का एयर इंडिया एक्सप्रेस के साथ विलय और विस्तारा का एयर इंडिया के साथ विलय शुरू किया गया है।
10 दिन में निपटा लें ये काम, वरना लग सकता है ज्यादा टैक्स...
20 Mar, 2023 01:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वित्त वर्ष 2023 खत्म होने से पहले टैक्स बचाने का विकल्प तलाश रहे लोगों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) एक अच्छा विकल्प हो सकता है. कई बैंक और डाकघर पांच साल की मैच्योरिटी अवधि के साथ टैक्स बचत एफडी की पेशकश करते हैं. यह विकल्प आपको अधिकतम टैक्स बचाने में मदद कर सकता है, खासकर यदि आपने पहले से ही पोस्ट ऑफिस योजनाओं, राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस), होम लोन और म्यूचुअल फंड जैसे अन्य विकल्पों की खोज की है.
टैक्स सेविंग
देश में कई बैंक मौजूद हैं जो टैक्स सेविंग एफडी पर 6.50 फीसदी से लेकर 7.60 फीसदी तक की ब्याज दर की पेशकश करते हैं. टैक्स सेविंग एफडी में निवेश करके आप इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के सेक्शन 80C के तहत टैक्स बचा सकते हैं. हालांकि, केवल वे लोग जिन्होंने पुरानी टैक्स व्यवस्था का विकल्प चुना है, वे ही इसके जरिए टैक्स छूट प्राप्त कर सकते हैं. नई टैक्स व्यवस्था के तहत एफडी के जरिए टैक्स सेविंग का विकल्प उपलब्ध नहीं है.
टैक्स सेविंग एफडी
यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि केवल व्यक्तिगत लोग और हिंदू अविभाजित परिवार (एचयूएफ) टैक्स सेविंग एफडी में निवेश कर सकते हैं. नाबालिग अपने माता-पिता की मदद से निवेश कर सकते हैं. टैक्स सेविंग एफडी में निवेश की जा सकने वाली अधिकतम राशि 1.5 लाख रुपये तक है. वहीं अगले वित्त वर्ष को शुरू होने में करीब 10 दिन बचे हैं. ऐसे में इस वित्त वर्ष में टैक्स सेविंग एफडी करवाने से उसका लाभ इनकम टैक्स भरते वक्त उठाया जा सकेगा. वहीं इस बात की जानकारी भी होनी चाहिए कि टैक्स सेविंग एफडी की मैच्योरिटी अवधि पांच वर्ष होती है.
इनकम टैक्स रिटर्न
अगर आप वित्त वर्ष 2023 खत्म होने से पहले टैक्स बचाने का विकल्प तलाश रहे हैं, तो टैक्स सेविंग एफडी एक अच्छा विकल्प हो सकता है. कई बैंक आकर्षक ब्याज दरों के साथ इस विकल्प की पेशकश करते हैं और यह आपको आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80C के तहत टैक्स बचाने में मदद कर सकता है. हालांकि, निवेश करने से पहले परिपक्वता अवधि और तरलता आवश्यकताओं पर विचार करना महत्वपूर्ण है.
आधार कार्ड से जुड़ा आया बड़ा अपडेट....
20 Mar, 2023 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI), जो आधार से संबंधित मामलों और विकास की देखरेख करता है, आधार कार्ड धारकों को आधार कार्ड का डिजिटल संस्करण ऑनलाइन डाउनलोड करने की अनुमति देता है. आधार की डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित और पासवर्ड से सुरक्षित इलेक्ट्रॉनिक प्रति आधार की भौतिक प्रति की तरह समान रूप से मान्य है और जब भी आवश्यकता हो इसका उपयोग किया जा सकता है.
ई-आधार
ई-आधार के कई लाभ हैं, जिनमें सुविधा, समय की बचत और कहीं से भी आसान पहुंच शामिल है. यह आपको आधार नामांकन केंद्र पर जाने के समय और मेहनत की बचत करता है और आप इसे आसानी से सहेज सकते हैं और डिजिटल रूप से साझा कर सकते हैं. डिजिटल आधार कई उद्देश्यों के लिए पहचान और पते के वैध प्रमाण के रूप में भी काम करता है. एक भौतिक आधार कार्ड की तरह, ई-आधार भी एक अद्वितीय क्यूआर कोड के साथ आता है.
डिजिटल आधार तक पहुंचने के लिए आप यूआईडीआईएआई की आधिकारिक वेबसाइट यानी uidai.gov.in या eaadhaar.uidai.gov.in पर जा सकते हैं. यहां सरल स्टेप्स में अपना आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने का तरीका बताया गया है.
ऐसे ऑनलाइन डाउनलोड करें आधार कार्ड-
- भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) की आधिकारिक वेबसाइट- uidai.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर उपलब्ध "माई आधार" टैब के तहत "डाउनलोड आधार" विकल्प पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको एक नए पेज पर रीडायरेक्ट किया जाएगा, जहां आपको अपना आधार नंबर या एनरोलमेंट आईडी (ईआईडी) दर्ज करना होगा.
- अपना पूरा नाम, पिन कोड और पेज पर प्रदर्शित इमेज कैप्चा कोड दर्ज करें.
- "गेट वन टाइम पासवर्ड" (OTP) बटन पर क्लिक करें.
- आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा.
- दिए गए स्थान में ओटीपी दर्ज करें और "डाउनलोड आधार" बटन पर क्लिक करें.
- आपका आधार कार्ड एक पीडीएफ फाइल के रूप में डाउनलोड हो जाएगा.
डाउनलोड की गई पीडीएफ फाइल को खोलने के लिए आपको पासवर्ड दर्ज करना होगा, जो आपके नाम के बड़े अक्षरों में पहले चार अक्षरों और आपके जन्म के वर्ष (YYYY) का एक संयोजन है जैसा कि आपके आधार कार्ड पर दिखाया गया है.
बिसलेरी इंटरनेशनल कंपनी की नई बॉस होंगी जयंती चौहान....
20 Mar, 2023 12:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिसलेरी इंटरनेशनल के चेयरमैन रमेश चौहान की बेटी जयंती चौहान अब बोतलबंद पानी कंपनी का नेतृत्व करेंगी। बता दें कि टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (टीसीपीएल) के साथ अधिग्रहण की बातचीत समाप्त होने के बाद कंपनी ने नेतृत्व जयंती को सौंपने का फैसला किया है। बिसलेरी के चेयरमैन रमेश चौहान ने मीडिया को बताया है कि जयंती हमारी प्रफेशनल टीम के साथ कंपनी चलाएंगी और अब हम अपना कारोबार बेचना नहीं चाहते।
42 साल की जयंती चौहान अपने पिता की ओर से प्रवर्तित और निर्मित कंपनी बिसलेरी इंटरनेशनल में फिलहाल वाइस चेयरपर्सन हैं। मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने कहा कि वह मुख्य कार्यकारी एंजेलो जॉर्ज की अध्यक्षता वाली पेशेवर प्रबंधन टीम के साथ काम करेंगी।
मुंबई, दिल्ली और न्यूयॉर्क में बीता है जयंती का बचपन
जयंती चौहान ने अपना बचपन दिल्ली, मुंबई और न्यूयॉर्क जैसे शहरों में बिताया है। हाईस्कूल की पढ़ाई करने के बाद उन्होंने लॉस एंजिल्स के एफआईडीएम से उन्होंने प्रोडक्ट डेवलपमेंट की पढ़ाई की है। जयंती ने लंदन कॉलेज ऑफ फैशन से फैशन स्टाइलिंग और फोटोग्राफी की भी पढ़ाई की है। जयंती ने कई प्रमुख फैशन हाउस में इंटर्न के तौर पर काम भी किया है। उन्होंने लंदन विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओरिएंटल एंड अफ्रीकन स्टडीज से अरबी भी सीखी है।
24 वर्ष की उम्र में पिता के कारोबार में हाथ बंटाना किया शुरू
जयंती चौहान ने 24 वर्ष की उम्र में अपने पिता के साथ बिसलेरी के दिल्ली ऑफिस में कामकाज करना शुरू किया था। अपने शुरुआती दिनों ने जयंती ने बिसलेरी के प्लांट रिनोवेशन और ऑटोमेशन प्रोसेस पर ध्यान केंद्रित किया था। उन्होंने कंपनी के मानव संसाधन विभाग के अलावे सेल्स और मार्केटिंग टीम में भी महत्वपूर्ण बदलाव किए थे। वर्ष 2011 में जयंती दिल्ली से मुंबई शिफ्ट हो गईं। बिसलेरी के नए ब्रांड्स जैसे हिमालया के वेदिका नेचुरल मिनरल वाटर, फिजी फ्रूट ड्रिंक्स और बिसलेरी हैंड प्यूरीफायर कारोबार के संचालन में उनका अहम योगदान रहा।
इटली को पीछे छोड़ धागों का बादशाह बना पानीपत....
20 Mar, 2023 11:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
टेक्सटाइल के बाद पानीपत के धागे भी विश्व में अपना परचम लहरा रहे हैं। रंगीन धागा बनाने में पानीपत अब इटली को पीछे छोड़कर दुनिया में नंबर वन बन गया है। यहां 135 उद्योगों में प्रतिदिन 35 लाख किलोग्राम धागे का उत्पादन किया जा रहा है, जबकि इटली 20 लाख किलोग्राम उत्पादन के साथ दूसरे स्थान पर है।
पानीपत के धागे की खास बात यह है कि उद्यमी पानी का इस्तेमाल किए बिना जर्मनी में बनी अत्याधुनिक मशीनों से उत्पादन कर रहे हैं। इससे हर रोज करोड़ों लीटर पानी बच रहा है। औद्योगिक नगरी में ऐसी 510 मशीनें लगाई गई हैं, जिन्होंने धागा उद्योग में क्रांति का संचार किया है। एक नई मशीन पुरानी तीन मशीनों के बराबर है। इसकी उत्पाद गुणवत्ता भी पुरानी मशीनों से दोगुनी अच्छी हैं।
नई मशीनों के इस्तेमाल से पानीपत में प्रदूषण को भी नियंत्रित करने में मदद मिली है। पानीपत से कुल 16,000 करोड़ रुपये का निर्यात होता है, जिसमें धागा व्यापार का बड़ा योगदान है।
इटली से ऐसे निकला आगे
35,00,000 किलो धागे का पानीपत में प्रतिदिन उत्पादन
20,00,000 किलोग्राम का ही उत्पादन कर रहा इटली
उद्यमियों और देश के लिए गर्व का विषय : सचदेवा
उत्तर भारत रोटर्स स्पिनर्स एसोसिएशन के प्रधान प्रीतम सचदेवा ने बताया कि रंगीन धागे के उत्पादन में पानीपत ने कीर्तिमान स्थापित करते हुए इटली को पीछे छोड़ दिया है। यह उद्यमियों के लिए ही नहीं बल्कि देश के लिए भी गर्व का विषय है। यहां बिना पानी इस्तेमाल के रंगीन धागे का उत्पादन किया जा रहा है। हर रोज 35 लाख किलोग्राम धागे का उत्पादन हो रहा है, जो विश्व में सबसे ज्यादा है। यह जर्मनी की अत्याधुनिक मशीनों की मदद से संभव हुआ है
गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 400 अंक टूटा, निफ्टी 17000 से फिसला....
20 Mar, 2023 10:29 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है। फिलहाल सेंसेक्स 453.46 अंकों की गिरावट के साथ 57,536.44 अंकों पर कारोबार करता दिख रहा है। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 138.40 अंकों की गिरावट के साथ 16,961.65 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है। सोमवार के दिन सेंसेक्स के शुरुआती कारोबार में 0.80% तक टूटकर कारोबार कर रहा है, वहीं निफ्टी 0.75% तक कमजोर हुआ है। इस दौरान टीसीएस के शेयरों में 3% जबकि इंफोसिस के शेयरों में 2% की गिरावट आई है। शुरुआती ट्रेडिंग सेशन में रुपया डॉलर के मुकाबले 10 पैसे मजबूत होकर 82.49 रुपये के लेवल पर कारोबार करता दिख रहा है।
आईटी, बैंकिंग और मेटल सेक्टर के शेयर टूटे
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार की चौतरफा बिकवाली का कारण सबसे ज्यादा आईटी, बैंकिंग और मेटल सेक्टर के शेयर रहे। इससे पहले, शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन बाजार तेजी के साथ बंद हुआ था।
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम..
20 Mar, 2023 10:23 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कच्चे तेल की कीमत में हाल में आई गिरावट पर ब्रेक लगता नजर आ रहा है। ताजा आंकड़ों के अनुसार, बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड का भाव 0.62 डॉलर या 0.85 प्रतिशत बढ़कर 73.59 डॉलर प्रति बैरल और डब्लूटीआई क्रूड 0.61 या 0.91 प्रतिशत बढ़कर 67.35 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।
पिछले दिनों अमेरिका में एसवीबी और सिग्नेचर बैंक के डूबने के बाद मंदी की आशंका के कारण कच्चे तेल में बड़ी गिरावट हुई थी।
आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों नहीं हुआ बदलाव
सरकारी तेल कंपनियों की ओर से कच्चे तेल की कीमत में उतार-चढ़ाव के बीच सोमवार को पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई भी परिवर्तन नहीं हुआ है। बड़े महानगरों में दाम जस के तस बने हुए हैं।
हर दिन जारी होते हैं नए दाम
तेल कंपनियां कच्चे तेल की कीमत के आधार पर प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के दाम जारी करती हैं। इसमें केंद्र और राज्य सरकार के कर, ढुलाई की लागत और डीलर कमीशन शामिल होता है।
रेलवे दे रहा है ये फ्री सर्विस का फायदा....
19 Mar, 2023 06:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारत में रेल नेटवर्क काफी बड़ा है. हर रोज लाखों यात्री रेलवे के जरिए सफर करते हैं. वहीं लंबी दूरी की सरल यात्रा के लिए लोग ट्रेन को काफी प्राथमिकता है. रेलवे की ओर से कई फ्री सर्विस भी मुहैया करवाई जा रही है. अगर यात्री चाहें तो रेलवे की ओर से दी जा रही इन फ्री सर्विस का फायदा भी उठा सकते हैं. आइए जानते हैं रेलवे की फ्री सर्विस के बारे में जिनका लाभ लोग उठा सकते हैं...
रेलवे सर्विस
दरअसल, रेलवे की ओर से फ्री वाईफाई की सर्विस लोगों को दी जा रही है. फ्री वाईफाई का इस्तेमाल यात्री रेलवे स्टेशन पर कर सकते हैं. यात्री जब भी रेलवे स्टेशन पर जाते हैं तो वहां पर यात्री फ्री वाईफाई का इस्तेमाल कर सकते हैं. यात्रियों के जरिए अपने मोबाइल में फी वाईफाई की सुविधा लाभ उठाया जा सकता है.
मुफ्त वाईफाई
भारतीय रेलवे ने भारत में विभिन्न प्लेटफार्मों पर 6100 से ज्यादा स्टेशनों पर मुफ्त वाईफाई सेवा प्रदान करना शुरू कर दिया है. यह पहल पहली बार वर्ष 2016 में मुंबई रेलवे स्टेशन पर शुरू हुई थी. ग्रामीण भारत में सबसे अधिक डेटा की खपत होती है. इसलिए, वाईफाई सुविधा ग्रामीण लोगों को देश भर में मुफ्त में इंटरनेट का उपयोग करने में मदद कर सकती है.
इंटरनेट सुविधा
हमारे देश में ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 5000 स्टेशन मौजूद हैं. इन क्षेत्रों में कश्मीर घाटी में मौजूद 15 स्टेशनों के साथ सभी उत्तर पूर्वी राज्य शामिल हैं. यह देश के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम का एक ऐड-ऑन है, जहां परियोजना कई रेलवे स्टेशनों पर सुलभ वाई-फाई इंटरनेट सुविधाएं प्रदान करने के लिए निर्धारित है. इससे भारत रेलवे स्टेशनों पर अपनी जनता के लिए दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे तेज सार्वजनिक इंटरनेट प्रदाता बनने की ओर है.