व्यापार (ऑर्काइव)
हरे निशान पर खुला शेयर बाजार; सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा, निफ्टी 17000 के पार....
28 Mar, 2023 10:18 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में मजबूत शुरुआत हुई है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 से अधिक अंकों की बढ़त के साथ कारोबार करता दिख रहा है। वहीं निफ्टी भी मजबूती के साथ ट्रेड करते हुए 17000 के लेवल को पार कर गया है। शुरुआती कारोबार में मेटल, रियल्टी और फाइनेंशियल सर्विसेज से जुड़े सेक्टर के शेयरों में तेजी दिख रही है। भारतीय रुपया मंगलवार को डॉलर के मुकाबले 22 पैसे की मजबूती के साथ खुला। रुपये में 82.37 के मुकाबले 81.15 प्रति डॉलर के भाव पर कारोबार की शुरुआत हुई। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 20 शेयर मंगलवार के दिन शुरुआती ट्रेडिंग सेशन में हरे निशान पर कारोबार करते दिख रहे हैं।
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम....
28 Mar, 2023 10:06 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तेल कंपनियों ने आज के लिए पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। आज कंपनियों ने तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है।
आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये व डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.03 रुपये जबकि डीजल का दाम 92.76 रुपये प्रति लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है।
जानिए आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।
बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।
गोल्ड से लेकर प्रॉपर्टी बेचने पर बदल जाएंगे कैपिटल टैक्स के नियम....
27 Mar, 2023 05:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वित्त वर्ष 2023-24 की शुरुआत होने में चार दिन का समय शेष रह गया है। जब कोई नया वित्त वर्ष शुरू होता है तो वह पर्सनल फाइनेंस के लिए भी काफी महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि इस दौरान बजट में हुए सभी बदलाव लागू होते हैं।
आम बजट 2023 में कैपिटल गैन टैक्स को लेकर काफी सारे बदलाव किए गए हैं, जो कि एक अप्रैल से लागू होने वाले हैं। ऐसे में आपको इन सभी बदलावों के बारे में जान लेना चाहिए, जिससे कि आपको कोई असुविधा न हो।
फिजिकल को डिजिटल गोल्ड में बदलने पर शून्य होगा कैपिटल गेन टैक्स
एक अप्रैल के बाद अगर कोई फिजिकल गोल्ड को इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसिप्ट (EGRs) में बदलता है, तो उसे कैपिटल गेन नहीं माना जाएगा। ऐसा ही इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसिप्ट को फिजिकल गोल्ड में परिवर्तित करने पर होगा। इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसिप्ट को डिपॉडिटीज गोल्ड रिसिप्ट भी कहा जाता है। इसे स्टॉक एक्सचेंज पर शेयरों की तरह ट्रेंड किया जा सकता है।
हांउसिंग प्रॉपर्टी की बिक्री पर हुए लाभ को दोबारा निवेश करने की नई सीमा
अगर आपको अपने पुराने घर की बिक्री से लाभ हुआ है, तो इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 54 और 54F के तहत एक अप्रैल के बाद 10 करोड़ तक की राशि ही दोबारा निवेश करने पर कैपिटल गेन टैक्स छूट के दायरे में आएगी।
मार्केट लिक्ड डिवेंचर्स पर कैपिटल गेन टैक्स बढ़ा
एक अप्रैल से मार्केट लिक्ड डिवेंचर्स के ट्रांसफर या फिर मैच्युरिटी पर भुगतान प्राप्त करने से होने वाले लाभ को शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन टैक्स माना जाएगा। इससे पहले मार्केट लिक्ड डिवेंचर्स पर इक्विटी शेयरों की तरह ही टैक्स लगाया जाता है।
इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 24 में हुआ बदलाव
इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 24 के तहत कोई व्यक्ति एक वित्त वर्ष में अधिकतम दो लाख रुपये की छूट प्राप्त कर सकता है। एक अप्रैल से इसमें अधिग्रहण और सुधार की लागत पर ब्याज की राशि को शामिल नहीं किया जाएगा। इस कारण प्रॉपर्टी की बिक्री पर अधिक कैपिटल गेन टैक्स लगेगा और डबल डिडेक्शन का लाभ भी टैक्सपेयर को नहीं मिलेगा।
मजबूती के साथ बंद हुआ शेयर बाजार ; सेंसेक्स 127 अंक उछला, निफ्टी 16950 के पार पहुंचा....
27 Mar, 2023 04:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में बढ़िया बढ़त दिखी। सोमवार को सेंसेक्स 126.76 (0.22%) अंकों की बढ़त के साथ 57,653.86 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 40.65 (0.24%) अंकों की बढ़त के साथ 16,985.70 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। सोमवार के कारोबारी सेशन के दौरान ल्यूपिन के शेयरों में चार प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर लगभग दो प्रतिशत की उछाल के साथ बंद हुए।
31 मार्च से बंद हो रही हैं ये दो एफडी स्कीम....
27 Mar, 2023 04:24 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सावधि जमा यानी एफडी एक कम जोखिम वाला निवेश विकल्प है, क्योंकि खाते की अवधि के दौरान ब्याज दर स्थिर रहती है। फिक्स्ड डिपॉजिट अक्सर नियमित बचत खातों की तुलना में उच्च ब्याज दर प्रदान करते हैं। ये मुद्रास्फीति को भी मात देते हैं। इसी फीचर के दम पर वे बेहतर रिटर्न पाने के इच्छुक व्यक्तियों के लिए निवेश का आकर्षक विकल्प बन जाते हैं।
आजकल कई बैंक विशेष सावधि जमा यानी स्पेशल एफडी वाले विकल्प भी देते हैं। इनमें नियमित सावधि जमा खातों की तुलना में अधिक ब्याज दर होती है। बैंक आमतौर पर इस तरह की स्कीम ग्राहकों को लुभाने के लिए प्रदान करते हैं।
क्या होती है स्पेशल एफडी
स्पेशल एफडी की शर्तें आम एफडी से भिन्न होती हैं। इस तरह की एफडी अतिरिक्त सीमाओं के अधीन हो सकती हैं, जैसे न्यूनतम जमा राशि, लंबी अवधि और खाता खोलने के लिए सीमित समय। इस तरह की एफडी रिटर्न अधिक होने के कारण निवेशकों के बीच काफी लोकप्रिय होती है।
आज हम दो विशेष सावधि जमा योजनाओं के बारे में चर्चा कर रहे हैं, जो दो सबसे बड़े बैंकों एसबीआई और एचडीएफसी द्वारा पेश की जा रही हैं। 31 मार्च, 2023 को इन दोनों एफडी की समय सीमा समाप्त हो जाएगी।
एसबीआई अमृत कलश एफडी
एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक, 15 फरवरी 2023 से 7.10% की ब्याज दर पर शुरू हुई 400 दिनों वाली अमृत कलश स्पेशल एफडी 31 मार्च 2023 तक वैध रहेगी। वरिष्ठ नागरिक इस योजना के तहत 7.60% की ब्याज दर के लिए पात्र हैं।
SBI ने आखिरी बार 15 फरवरी, 2023 को 2 करोड़ रुपये से कम की सावधि जमा पर ब्याज दरें बढ़ाई थीं। बैंक वर्तमान में आम जनता के लिए 3.00% से 6.50% और सीनियर सिटीजन के लिए 3.50% से 7.50% तक की ब्याज दर प्रदान करता है। बैंक की जमाएं 7 दिन से लेकर 10 साल तक वैध हैं।
एचडीएफसी बैंक
कोविड-19 महामारी की शुरुआती लहर के दौरान, भारत में निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी ने मई 2020 में वृद्ध लोगों के लिए वरिष्ठ नागरिक देखभाल एफडी स्कीम लॉन्च की थी। इसकी अवधि कई बार बढ़ाई गई। 31 मार्च, 2023 को इसकी अवधि खत्म हो रही है।
एचडीएफसी बैंक ने अपनी वेबसाइट पर उल्लेख किया है कि 0.25% का अतिरिक्त प्रीमियम उन वरिष्ठ नागरिकों को दिया जाएगा, जो 5 साल के लिए 5 करोड़ से कम की एफडी बुक करना चाहते हैं। यह विशेष ऑफर बुक किए गए नए फिक्स्ड डिपॉजिट के साथ-साथ नवीनीकरण के लिए भी लागू होगा। यह स्कीम अनिवासी भारतीयों पर लागू नहीं है।
एचडीएफसी बैंक 5 वर्ष 1 दिन से 10 वर्ष की जमा अवधि पर 7.00% की नियमित दर प्रदान करता है, लेकिन वरिष्ठ नागरिकों को 7.75% ब्याज दिया जाता है, जो वरिष्ठ नागरिक देखभाल एफडी के तहत मानक दर से 75 आधार अंक अधिक है।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दे दी बड़ी खुशखबरी....
27 Mar, 2023 01:52 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रेलवे की ओर से यात्रियों के लिए कई बड़े ऐलान समय-समय पर किए जाते रहे हैं. अब इंटरसिटी से सफर करने वालों को बड़ी खुशखबरी मिल गई है. रेलवे यात्रियों के सफर को आसान बनाने के लिए कई सुविधाएं शुरू करता रहता है. अब अश्विनी वैष्णव ने ऐसा ऐलान किया है, जिसको सुनकर आप खुशी से उछल जाएंगे. रेलवे इस समय कई तरह की नई योजनाओं पर काम कर रहा है.
अश्विनी वैष्णव ने लिया ये फैसला
रेलवे यात्रियों के सफर को और सुहाना बनाने के लिए कई तरह की सुविधाएं शुरू करता रहता है. यात्रियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए लगातार बदलाव किए जा रहे हैं.इस बार रेलवे की प्लानिंग शताब्दी, जन शताब्दी और इंटरसिटी ट्रेनों को वंदे भारत ट्रेन से रिप्लेस करने जा रही है.
हर दिन लाखों यात्री करते हैं सफर
आपको बता दें इस समय पर इन ट्रेनों में हर दिन लाखों यात्री सफर करते हैं. यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए ही यह फैसला लिया गया है. रेलवे ने बताया है कि वह इन तीनों ही सेमी हाई स्पीड ट्रेनों को वंदे भारत से रिप्लेस करने का प्लान बना रही है.
सफर पहले से ज्यादा सुहाना हो जाएगा
शताब्दी, जन शताब्दी और इंटरसिटी के यात्रियों के 'वंदे भारत' ट्रेन से सफर करने पर यात्रा पहले से ज्यादा सुहानी हो जाएगी. पीएम मोदी की घोषणा के अनुरूप 75 शहरों को वंदे भारत ट्रेन से जोड़ने के लिए रेलवे तेजी से काम कर रहा है. जल्द ही वंदे भारत ट्रेन के कश्मीर में चलने का भी ऐलान होने वाला है. रेलवे की ओर से अब तक कई शहरों को वंदे भारत ट्रेन से जोड़ा जा चुका है. हाल ही में जयपुर से दिल्ली के वंदे भारत चलाने का ऐलान किया गया है.
27 रूट के चयन का काम पूरा
नई वंदे भारत पुरानी ट्रेन से कई मामलों में एडवांस है. इसका ट्रायल लगभग पूरा हो चुका है. जल्द ही इसे कमर्शियल रूट पर दौड़ाया जाएगा. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पिदले दिनों इस बारे में जानकारी देते हुए बताया था कि रेलवे आने वाले समय में शताब्दी, जन शताब्दी और इंटरसिटी ट्रेन से वंदे भारत ट्रेनों को रिप्लेस करने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए 27 रूट का चयन हो भी चुका है.
Income Tax रिटर्न को लेकर मिली खुशखबरी, सरकार का बड़ा ऐलान....
27 Mar, 2023 01:46 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जैसे-जैसे चालू वित्त वर्ष अपने अंत के करीब आ रहा है, वैसे-वैसे आपके पास इस साल अपनी इनकम पर टैक्स बचाने का आखिरी मौका है. 31 मार्च के बाद टैक्सपेयर्स अपनी आय पर टैक्स को कम करने के लिए विभिन्न टैक्स सेविंग साधनों का उपयोग नहीं कर पाएंगे. इसलिए 31 मार्च से पहले टैक्स सेविंग टूल्स का इस्तेमाल कर टैक्स बचाया जा सकता है. ऐसे में 31 मार्च तक इनमें इंवेस्टमेंट करके वित्त वर्ष 2022-23 के लिए टैक्स बचाया जा सकता है. आइए आपको बताते हैं कि किन तरीकों से टैक्स को बचाया जा सकता है.
दान
यह एक निवेश विकल्प नहीं है, लेकिन निश्चित रूप से समाज के कल्याण में योगदान देने और एक ही समय में टैक्स पर बचत करने का एक विकल्प है. लोग धर्मार्थ संगठनों को दान की गई किसी भी आय के लिए धारा 80G के तहत कटौती का दावा कर सकते हैं, नकद दान को कटौती का दावा करने से छूट दी गई है.
पीपीएफ
यह एक अन्य दीर्घकालिक निवेश विकल्प सार्वजनिक भविष्य निधि (पीपीएफ) है, जिसमें पेंशन योजना बनाने के लिए निवेश किया जा सकता है. यह घर खरीदने या बच्चे की शिक्षा जैसे अन्य दीर्घकालिक लक्ष्यों के लिए निवेश करने का भी एक अच्छा साधन है. यदि आप अपने बच्चे की शिक्षा और अन्य योजना में निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो अपने बच्चे के नाम पर एक नाबालिग पीपीएफ खाता बनाना बुद्धिमानी होगी. निवेश की गई राशि पर टैक्स नहीं लगेगा. वहीं पीपीएफ पर जमा पैसे पर ब्याज भी दिया जाता है.
राष्ट्रीय पेंशन योजना
एक अन्य टैक्स सेविंग इंवेस्टमेंट विकल्प नेशनल पेंशन सिस्टम है. सरकार के जरिए प्रायोजित इस योजना के तहत, टैक्सपेयर्स जीवन भर व्यवस्थित बचत करने के लिए इस योजना में निवेश कर सकते हैं. लोग आईटी अधिनियम की धारा 80CCB के तहत अपने टैक्स के लाभ का दावा कर सकते हैं. वे योजना के तहत अपने टैक्स कटौती लाभ को अतिरिक्त 50000 रुपये तक बढ़ा सकते हैं. एनपीएस के तहत सब्सक्राइबर्स एक फंड मैनेजर से दूसरे फंड मैनेजर में भी स्विच कर सकते हैं. इस योजना का लाभ उठाने के लिए लोगों को अपना अकाउंट खोलना होगा.
सोने-चांदी की कीमतों में आई बड़ी गिरावट....
27 Mar, 2023 01:42 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गोल्ड खरीदने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अगर आप भी गोल्ड खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. आज गोल्ड सस्ता हो गया है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने और चांदी दोनों ही धातुओं की कीमतों में गिरावट आ गई है. आज गोल्ड का भाव 59,000 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ है.
सोने की कीमतों में आई गिरावट
MCX पर आज सोने के भाव में गिरावट देखने को मिल रही है. आज गोल्ड का भाव 0.44 फीसदी की गिरावट के साथ 59010 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.
चांदी भी हो गई है सस्ता
इसके अलावा सिल्वर का भाव आज 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 70192 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर है. आज चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिल रही है.
पिछले हफ्ते में 1200 से ज्यादा महंगा हुआ गोल्ड
आपको बता दें पिछले हफ्ते गोल्ड की कीमतों में तेजी देखने को मिली थी. पिछले पूरे हफ्ते में गोल्ड का भाव 1200 रुपये से भी ज्यादा बढ़ा है. वहीं, ग्लोबल मार्केट की बात करें तो यहां पर भी कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है.
खरीदारी से पहले चेक करें ये बात
अगर आप भी मार्केट में सोने की खरीदारी करने जा रहे हैं तो हॉलमार्क देखकर ही गोल्ड की खरीदारी करें. सोने की शुद्धता को चेक करने के लिए आप सरकारी ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ‘BIS Care app’ के जरिए आप गोल्ड की प्युरिटी चेक कर सकते हैं कि वह असली है या फिर नकली. इसके अलावा आप इस ऐप के जरिए शिकायत भी कर सकते हैं.
चेक करें रेट्स
आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा.
हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा, निफ्टी 17000 के पार....
27 Mar, 2023 10:32 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में मजबूती के साथ शुरुआत हुई। फिलहाल सेंसेक्स 254.24 (0.44%) अंकों की बढ़त के साथ 57,781.34 अंकों के लेवल पर कारोबार करता दिख रहा है। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 83.05 (0.49%) अंकों की उछाल के साथ 17,028.10अंकों के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। हालांकि शुरुआती कारोबार में 100 अंकों की बढ़त के बाद थोड़े समय के लिए बाजार लाल निशान पर लौटा पर फिर बाजार में हरियाली वापस आ गई। सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले सात पैसे की मजबूती के साथ 82.33 रुपये के लेवल पर ट्रेड करता दिखा।
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम....
27 Mar, 2023 10:27 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तेल कंपनियों ने आज के लिए पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। आज कंपनियों ने तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है।
आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये व डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.03 रुपये जबकि डीजल का दाम 92.76 रुपये प्रति लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है।
जानिए आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।
बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।
सरकार उठा सकती है बड़ा कदम....
26 Mar, 2023 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
केंद्रीय मंत्रिमंडल जल्द देश में उत्पादित प्राकृतिक गैस के मूल्य की सीमा तय करने पर विचार करेगा. इस कदम का मकसद सीएनजी से लेकर उर्वरक कंपनियों के लिए उत्पादन की लागत को कम करना है. सूत्रों ने यह जानकारी दी. सरकार एक साल में दो बार स्थानीय रूप से उत्पादित प्राकृतिक गैस की कीमतें तय करती है- जिसे वाहनों में उपयोग के लिए सीएनजी में और रसोई में इस्तेमाल के लिए पाइप वाली गैस (पीएनजी) में बदला जाता है. इसके अलावा गैस का इस्तेमाल बिजली और उर्वरक उत्पादन में भी होता है.
गैस की कीमत
घरेलू स्तर पर उत्पादित गैस के भुगतान के लिए दो फॉर्मूला हैं. इनमें एक ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) और ऑयल इंडिया लिमिटेड (ओआईएल) जैसी राष्ट्रीय पेट्रोलियम कंपनियों के पुराने क्षेत्रों से उत्पादित गैस के लिए भुगतान का फॉर्मूला और दूसरा गहरे समुद्र के नए क्षेत्रों से उत्पादित गैस के भुगतान का फॉर्मूला है.
कीमतों में तेजी
यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद वैश्विक स्तर पर ऊर्जा की कीमतों में उछाल ने स्थानीय रूप से उत्पादित गैस की दरों को रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा दिया है. विरासत वाले या पुराने क्षेत्रों से गैस के लिए 8.57 अमेरिकी डॉलर प्रति मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट (एमएमबीटीयू) और कठिन क्षेत्रों से गैस के लिए 12.46 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू की दर तय है. इन दरों में एक अप्रैल को संशोधन होना है.
हो सकते हैं बदलाव
मामले की जानकारी रखने वाले दो सूत्रों ने कहा कि मौजूदा फॉर्मूले के अनुसार, पुराने क्षेत्रों से गैस की कीमतें बढ़कर 10.7 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू तक पहुंच सकती हैं. मुश्किल क्षेत्र की गैस के दाम में मामूली बदलाव होगा. गैस कीमतों में पिछले संशोधन के बाद सीएनजी और पीएनजी के दाम 70 प्रतिशत तक चढ़ चुके हैं. यदि एक अप्रैल से दरों में संशोधन होता है तो इसमें और बढ़ोतरी होगी.
गैस की कीमतों में संशोधन
सूत्रों ने कहा कि सरकार ने पिछले साल किरीट पारिख की अध्यक्षता में गैस की कीमतों में संशोधन पर एक समिति गठित की थी जो स्थानीय उपभोक्ता और उत्पादक दोनों हितों को संतुलित करती है और साथ ही देश को गैस आधारित अर्थव्यवस्था बनने के उद्देश्य को आगे बढ़ाती है. समिति ने अपनी सिफारिशों में पुराने क्षेत्रों से निश्चित अवधि के लिए गैस के दाम में बदलाव मौजूदा ब्रेंट कच्चे तेल के दाम का 10 प्रतिशत करने को कहा है. अभी तक यह गैस अधिशेष वाले देशों की कीमतों के आधार पर किया जाता था.
तेल की कीमत
सूत्रों ने कहा कि हालांकि यह चार डॉलर प्रति इकाई के न्यूनतम मूल्य और 6.50 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू की सीमा के तहत होगा. मौजूदा ब्रेंट कच्चे तेल की कीमत 75 डॉलर प्रति बैरल है. ऐसे में गैस की कीमत 7.5 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू होनी चाहिए, लेकिन सीमा के कारण ईंधन की कीमत केवल 6.5 डॉलर होगी. समिति ने कठिन क्षेत्रों के लिए फॉर्मूला में कोई बदलाव नहीं करने का सुझाव दिया है..
ब्याज दरों के भार से उद्योग जगत परेशान
26 Mar, 2023 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । कोरोना संक्रमण के कारण बदहाली की कगार पर पहुंचे उद्योग जगत की स्थिति अब बेहतर हो रही है। लेकिन बढ़ती ब्याज दरोंÓ के भार से उद्योग जगत परेशान हैं। सरकार ब्याज दरें बढ़ा रही है। इससे सूक्ष्म व लघु उद्योगों पर अतिरिक्त वित्तीय भार आ रहा है। दरें बढऩे से 1 करोड़ लोन लेने वालों पर 8 माह में 1.33 लाख का भार बढ़ा है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में प्रमुख नीतिगत दर रेपो को 0.25 प्रतिशत बढ़ाकर 6.50 प्रतिशत कर दिया है। उद्योग जगत के विशेषज्ञों ने इस वृद्धि के बाद उम्मीद जताई है कि बढ़ती महंगाई के बीच मई, यह ब्याज दरों में लगातार छठी वृद्धि थी, हालांकि मात्रा कम रही। केंद्रीय बैंक ने पिछले साल मई से रेपो दर में 2.50 प्रतिशत की वृद्धि की है। सरकार ने यह कदम वैश्विक दबाव के बीच बढ़ती महंगाई पर नियंत्रण के लिए उठाया था। लगातार बढ़ती ब्याज दरों ने उद्योग जगत को चिंता में डाल दिया है। बीते 8 माह में जिस गति से ब्याज दरें बढ़ी हैं, उससे न्यूनतम 1 करोड़ लोन लेने वाले प्रदेश के हर उद्यमी पर 1.33 लाख का कर्ज का भार अलग से बढ़ गया है, जबकि फिक्सड डिपॉजिट रिसीप्ट (एफडीआर) में वृद्धि नहीं हुई। इससे उन्हें दोहरा नुकसान हो रहा है। एक तो ब्याज दर बढऩे से ऋण महंगा हो रहा है। दूसरा उनके बैंकों में जमा पैसों पर ब्याज दरें नहीं बढ़ रही।
बढ़ती ब्याज दरों से कर्ज महंगा
उद्यमियों का कहना है कि इस असंतुलन पर केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखा है। एफडीआर रिवाइज करने की मांग की है। कोरोनाकाल के बाद से उद्योग पटरी पर तो लौटे, लेकिन बढ़ती ब्याज दरों से कर्ज महंगा होता जा रहा है। एफडीआर में वृद्धि नहीं हो रही। आंकड़ों के मुताबिक अप्रेल 2022 में रेपो रेट 4.0 प्रतिशत था। यह दिसंबर में 6.25 प्रतिशत हो गया, यानी उसमें 150 प्रतिशत की बढ़त हुई। इससे ब्याज दरें उसी गति से बढ़ी हैं। अभी रेपो रेट 6.50 प्रतिशत है। उद्यमियों का कहना है कि बढ़ी ब्याज दरों से सूक्ष्म एवं लघु उद्योग सेक्टर में निवेश हतोत्साहित होगा। मार्केट एक्सपर्ट आदित्य जैन मनयां बताते हैं नए डिपॉजिट और लोन पर बैंक ब्याज की नई दरें तय होती है। आरबीआई के अनुसार मप्र में 70 लाख ऐसे उद्यमी हैं, जिन्होंने ऋण लिया है। इसे ऐसे समझें कि किसी नें 8 माह पहले 1 करोड़ रुपए 4.50 प्रतिशत की दर से लोन लिया था। जो वर्तमान ब्याज के हिसाब से 6.50 लाख हो गया। यानी 8 माह में 1.33 लाख ब्याज बढ़ा।
7.50 फीसदी ब्याज दर की मांग
ग्वालियर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने भी पत्र जारी कर कहा, सिडबी के दिए 83.25 लाख के ऋण पर ब्याज दर 6.15 से बढ़ाकर 8.40 प्रतिशत कर दी है। इसलिए उन्हें एफडीआर पर बढ़ी हुई 7.50 प्रतिशत की दर से देना चाहिए। संगठन ने कहा, ब्याज दर बढऩे से लोन पर अतिरिक्त भार आ गया है, जबकि उनके दिए गए मार्जिन मनी एफडीआर पर ब्याज दर में बढ़ोत्तरी नहीं की गई है। अशोक पलोट का कहना है कि रेपो रेट बढऩे से डिपॉजिट बढ़ती है। मार्केट का पैसा डिपॉजिट में चला जाता है। इससे मंदी आती है। जहां तक एफडी की बात है तो इसकी ब्याज दर भी उसी अनुपात में बढऩा चाहिए। ग्वालियर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश मित्तल का कहना है कि यदि हमारा पैसा बैंकों में जमा है तो उस पर भी रेट बढ़ाना चाहिए। सिडबी को इस बारे में बताया, पर अफसर मानने को तैयार नहीं हैं। सरकार लोन देने और लेने में दो नियम लगा रही है।
विनोद / 26 मार्च 23
नई कार खरीदने पर तुरंत करें ये काम, Insurance पर बचेगा पैसा....
26 Mar, 2023 05:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कारों की बिक्री लगातार बढ़ती जा रही है. इससे साफ जाहिर है कि लोग लगातार कार खरीद रहे हैं. वहीं कार खरीदने के बाद उसका रखरखाव करना भी जरूरी है. इसके साथ ही कार खरीदने के तुरंत बाद एक काम जरूर कर लेना चाहिए, ताकी इससे आपके पैसों की बचत हो सके. दरअसल, कार खरीदते समय कार इंश्योरेंस का चुनाव काफी ध्यान से करना चाहिए. अगर आप सही कार इंश्योरेंस चुनेंगे तो इससे आपके पैसे भी बचेंगे और प्रीमियम भी कम देना होगा.
थर्ड पार्टी इंश्योरेंस
कार खरीदने के साथ ही लोगों को कार इंश्योरेंस लेना भी जरूरी होता है. दुर्घटना की स्थिति में कार को होने वाले नुकसान की भरपाई इंश्योरेंस से की जा सकती है. वहीं अगर आपकी कार का इंश्योरेंस नहीं है तो जुर्माना भी लगाया जा सकता है. ऐसे में थर्ड पार्टी इंश्योरेंस करवाना काफी जरूरी है.
जरूरत के हिसाब से खरीदें पॉलिसी
आंख बदकरके किसी भी पॉलिसी का चुनाव न करें. आपको अपनी जरूरत के हिसाब से हमेशा पॉलिसी का चुनाव करना चाहिए. जिनसे आप कार खरीद रहे हैं, उनके जरिए कई पॉलिसी आपको बताई जाएगी और हो सकता है कि वो आपको महंगी पॉलिसी लेने के लिए भी प्रेरित करें, लेकिन आपको सबसे पहले अपनी जरूरत देखनी है और पॉलिसी में क्या-क्या कवरेज हासिल हो रहा है, उसको देखना है, तभी आप सही पॉलिसी का चुनाव कर सस्ती, अच्छी और कम प्रीमियम वाली बेहतर पॉलिसी चुन पाएंगे. साथ ही अलग-अलग पॉलिसी की तुलना भी करें.
ज्यादा कवरेज
अगर आपने नई कार खरीदी है तो कॉम्प्रिहेंसिव मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी खरीद सकते हैं. इस पॉलिसी के तहत बाढ़, भूकंप, तूफान जैसे आपदाओं से होने वाले नुकसान के कारण भी कवरेज हासिल किया जा सकता है. ये पॉलिसी काफी कम दाम में मिल जाएगी.
Infosys और TCS ने कराया निवेशकों का करोड़ से अधिक का नुकसान....
26 Mar, 2023 04:27 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारतीय शेयर बाजार के लिए पिछला हफ्ता नुकसान वाला रहा। टॉप 10 में से पांच कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 86, 447.12 करोड़ रुपये का नुकसान दर्ज किया गया। इसमें से सबसे अधिक नुकसान इन्फोसिस और टीसीएस को हुआ है।
इस दौरान बाजार में भी गिरावट का ट्रेंड देखा गया। बीएसई के सूचकांक सेंसेक्स में 462.8 अंकों या 0.79 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली और इस कारण सेंसेक्स 57,527. 10 अंक पर बंद हुआ।
इन्फोसिस और टीसीएस के अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) को नुकसान हुआ है। आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, आईटीसी, एचडीएफसी और भारती एयरटेल के बाजार मूल्यांकन में इजाफा हुआ है।
किस कंपनी को हुआ कितना नुकसान
इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 25,217.2 करोड़ रुपये घटकर 5,72,687.97 करोड़ रुपये, भारतीय स्टेट बैंक का बाजार मूल्यांकन 21,062.08 करोड़ रुपये गिरकर 4,51,228.38 करोड़ रुपये, टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 21,039.55 करोड़ रुपये घटकर 11,42,154.59 करोड़ रुपये, रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 13,226.53 करोड़ रुपये घटकर 14,90,775.40 करोड़ रुपये और एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 5,901.76 करोड़ रुपये घटकर 8,71,416.33 करोड़ रुपये रह गया।
किस कंपनी को हुआ कितना फायदा
आईसीआईसीआई बैंक 10,905.18 करोड़ रुपये जोड़े, जिससे उसका बाजार मूल्यांकन 5,94,888.25 करोड़ रुपये हो गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन 7,542.19 करोड़ रुपये बढ़कर 5,82,816.11 करोड़ रुपये, आईटीसी का बाजार मूल्यांकन 3,664.01 करोड़ रुपये बढ़कर 4,70,360.22 करोड़ रुपये, भारती एयरटेल का एमकैप 2,787.57 करोड़ रुपये बढ़कर 4,24,964.64 करोड़ रुपये और एचडीएफसी का बाजार मूल्यांकन 384.89 करोड़ रुपये बढ़कर 4,69,845.34 करोड़ रुपये हो गया।
देश की टॉप 10 कंपनियां
बाजार मूल्यांकन के हिसाब से रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे बड़ी कंपनी है। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस, आईटीसी, एचडीएफसी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और भारती एयरटेल का स्थान है।
बैंक FD में निवेश करने का सुनहरा मौका, 9.00 प्रतिशत ब्याज दे रहे ये बैंक....
26 Mar, 2023 02:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शेयर बाजार में गिरावट और अनिश्चितता को देखकर मौजूदा समय में एफडी में निवेश एक अच्छा विकल्प है। भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से रेपो रेट में बढ़ोतरी होने के बाद देश के सभी सरकारी और गैर-सरकारी बैंक ब्याज दरों में इजाफा कर रहे हैं। कुछ बैंक एफडी पर निवेशकों 9 प्रतिशत या उससे अधिक की ब्याज दे रहे हैं।
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को 4.50 प्रतिशत से लेकर 9.50 प्रतिशत तक की ब्याज दे रहा है। बैंक सबसे अधिक 9.50 प्रतिशत की ब्याज 1001 दिनों की एफडी पर दे रहा है। इसके बाद 9.25 प्रतिशत की ब्याज 181-201 दिनों और 501 दिनों पर एफडी पर मिल रही है। ये ब्याज दरें 15 फरवरी, 2023 से लागू की गई हैं।
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक ने भी पिछले महीने ही एफडी की ब्याज दरों में इजाफा किया है। 700 दिनों की एफडी पर आम निवेशकों को बैंक 8.25 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 9.00 प्रतिशत की ब्याज दे रहा है।
फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक
फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 24 मार्च को नई ब्याज दरें लागू की हैं। इसके बाद वरिष्ठ नागरिकों को 3.60 प्रतिशत से लेकर 9.01 प्रतिशत की ब्याज दे रहा है। बैंक की ओर से अधिकतम 9.01 प्रतिशत की ब्याज 1001 दिनों की एफडी पर वरिष्ठ नागिरकों को मिल रही है।
रेपो रेट में बढ़ोतरी
पिछले साल मई 2022 से आरबीआई ने रेपो रेट को बढ़ाना शुरू किया था। उसके बाद से अब तक केंद्रीय बैंक 2.50 प्रतिशत का इजाफा कर चुका है। इस कारण रेपो रेट 4.00 प्रतिशत से बढ़कर 6.50 प्रतिशत हो गया है।