खेल (ऑर्काइव)
रोनाल्डो 200 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले पहले फुटबॉलर बने
21 Jun, 2023 12:59 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पुर्तगाल के कप्तान और सर्वकालिक महान फुटबॉल खिलाड़ियों में एक क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। वह अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में 200 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। रोनाल्डो यूरो 2024 के क्वालिफाइंग मैच में आइसलैंड के खिलाफ इस मौके को खास भी बनाया। उन्होंने मैच समाप्त होने से ठीक पहले 89वें मिनट में गोल कर टीम को 1-0 से जीत दिलाई।38 वर्षीय रोनाल्डो ने डेब्यू करीब 20 साल बाद पुर्तगाल के लिए 200 मैच पूरे कर लिए। उन्हें इस उपलब्धि पर आइसलैंड के खिलाफ मैच से पहले सम्मानित भी किया गया। रोनाल्डो का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया।
ग्रुप जे में रोनाल्डो ने पुर्तगाल को चौथी जीत दिलाई। टीम चार मैच में चार जीत हासिल कर चुकी है। रोनाल्डो के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अब 123 गोल हो गए हैं।रोनाल्डो ने 200 मैच खेलने के बाद यूईएफए (UEFA) के वेबसाइट के हवाले से कहा, ''मैं बहुत खुश हूं। यह उस तरह का क्षण है जिसकी आप कभी उम्मीद नहीं करते हैं। 200 अंतरराष्ट्रीय मैच मेरे लिए अविश्वसनीय उपलब्धि है।'' रोनाल्डो सहित उनकी टीम ने मैच में कई मौके गंवाए, लेकिन अंत में पुर्तगाल की टीम को सफलता मिल गई।
रोनाल्डो ने इस मैच से एक बार फिर साबित कर दिया कि वह यूरो कप 2024 के लिए तैयार हैं।सबसे ज्यादा मैच की बात करें तो रोनाल्डो के बाद दूसरे नंबर पर कुवैत के बदर अल मुतावा हैं। उन्होंने 196 मैच खेले हैं। मेसी 175 मैचों के साथ लिस्ट में 11वें स्थान पर हैं, जबकि भारत के सुनील छेत्री ने 137 मैच खेले हैं। अंतरराष्ट्रीय गोल के मामले में रोनाल्डो के बाद ईरान के पूर्व फुटबॉलर अली डेई का नाम आता है। उन्होंने 148 मैचों में 109 गोल दागे थे। पिछले साल फीफा वर्ल्ड कप में रोनाल्डो ने इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया था।
दो गोल से पिछड़ने के बावजूद की वापसी, भारत ने कोरिया को 2-2 से बराबरी पर रोका
7 Jun, 2023 01:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारतीय महिला हॉकी टीम ने मंगलवार को यहां जूनियर एशिया कप 2023 के अपने तीसरे मैच में कोरिया के खिलाफ 2-2 से रोमांचक ड्रॉ खेला। युजिन ली (15) और जियोन चोई (30) ने कोरिया के लिए गोल किए, जबकि दीपिका सोरेंग (43) और दीपिका (54) ने गोल कर भारत को बराबरी दिलाई। भारत ड्रॉ मैच में अंक बांटने में सफल रहा और पूल ए में शीर्ष पर कायम है। कोरियाई टीम मैच की शुरुआत में ही लय में आ गई और पहले क्वार्टर में भारत पर हावी रही। कोरिया ने कुछ पेनल्टी कार्नर हासिल किए लेकिन भुनाने में नाकाम रहा। हालांकि, युजिन ली ने सर्किल के अंदर से लगाए गए शॉट से मैदानी गोल कर कोरिया को शुरुआती बढ़त दिलाई।
कोरिया ने 1-0 की बढ़त के साथ दूसरे क्वार्टर में आक्रामक रुख के साथ प्रवेश किया और भारत पर दबाव बनाने का प्रयास किया। हालाँकि, आधे समय के ब्रेक से कुछ मिनट पहले, भारत ने पलटवार शुरू कर दिया। इस बीच, कोरिया ने गियर बदल दिया और अधिक आक्रामक रूप से खेलना शुरू कर दिया जिससे उन्हें अपनी बढ़त को दोगुना करने में मदद मिली क्योंकि जियोन चोई (30) ने एक पेनल्टी कॉर्नर को पूरी सटीकता के साथ गोल में बदल दिया।
मध्यांतर के समय कोरिया के पास 2-0 की बढ़त थी। तीसरे क्वार्टर के शुरू कोरिया ने पेनाल्टी कॉर्नर पर प्रयास किया लेकिन भारतीय गोलकीपर अदिति माहेश्वरी ने अच्छा बचाव कर लिया। फिर, भारत ने अपने खेल में सुधार किया और दीपिका सोरेंग (43) ने टीम के लिए मैदानी गोल कर दिया। चौथे क्वार्टर में दीपिका (54) ने पेनल्टी स्ट्रोक को भुनाकर बराबरी दिला दी। भारत अब चौथे और आखिरी पूल ए मैच में आठ जून को चीनी ताइपे से खेलेगा।
बजरंग पूनिया बोले- हम सिर झुका सकते हैं तो काट भी सकते हैं
25 May, 2023 10:07 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पानीपत । भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहलवान जंतर-मंतर पर लगातार 32 दिन से धरने पर बैठे हुए हैं। इस बीच गुरुवार को खटकड़ टोल पर महापंचायत हुई। जिसमें जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक, बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट भी पहुंचे। इस मौके पर बजरंग पूनिया ने कहा कि ये लड़ाई हम जरूर जीतेंगे। बृजभूषण कहते हैं कि उनका कोई कुछ नहीं कर सकता, लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि हम सिर झुका सकते हैं तो सिर काट भी सकते हैं। वहीं विनेश फोगाट ने कहा- महिला खिलाड़ी अपने साथ हो रहे शोषण के कारण पिछले 12 साल से तिल-तिल मर रही थी। बृजभूषण दरिंदा नोच-नोच कर खा रहा था। वह अपने घर वालों को भी नहीं बता पा रही थी। अब अपनी जान हथेली पर रखकर उन्होंने अन्याय के खिलाफ सडक़ पर बैठना पड़ा है। उन्होंने कहा कि जब वह मेडल लेकर आए थे तो लगा था कि यहां बेटियों की बहुत इज्जत होती है, लेकिन अब यह हाल है कि वह सडक़ों पर बैठी हैं और कोई सुध नहीं ले रहा है। यह तिरंगे की आन-बान की लड़ाई है। जान चली जाएगी लेकिन शान नहीं जाने देंगे। कुश्ती ही नहीं, सभी खेलों में बृजभूषण जैसे दरिंदे बैठे हैं, अब सभी को उखाड़ फेंकेंगे, लेकिन इसके लिए सभी पीडि़तों को आगे आना होगा।
स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा भारत के पहले एथलीट बने....
23 May, 2023 11:06 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा दुनिया के नंबर एक जेवेलिन थ्रोअर बनने वाले देश के पहले एथलीट बन गए हैं। देश का कोई एथलीट आज तक नंबर एक के पायदान पर नहीं पहुंचा था। विश्व एथलेटिक्स की ओर से जारी वरीयता क्रम में नीरज को 1455 अंकों के साथ नंबर एक की रैकिंग दी गई है। उन्होंने विश्व चैंपियन ग्रेनाडा के एंडर्सन पीटर्स को 22 अंकों से पीछे छोड़ दिया है।
आठ माह से नंबर दो पर थे चोपड़ा
25 वर्षीय नीरज 30 अगस्त, 2022 से विश्व नंबर दो के वरीयता क्रम पर थे। पीटर्स अब तक नंबर एक जेवेलिन थ्रोअर बने हुए थे, लेकिन पांच मई को दोहा में 88.67 मीटर के साथ स्वर्ण जीतने के बाद वह पीटर्स को नंबर एक की गद्दी से नीचे उतारकर खुद इस पर विराजमान हो गए हैं। पीटर्स दोहा में 85.88 मीटर के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे। बीते वर्ष सितंबर में ज्यूरिख (स्विट्जरलैंड) में हुए डायमंड लीग का फाइनल भी नीरज ने जीता था। 89.94 मीटर का राष्ट्रीय कीर्तिमान स्थापित करने वाले नीरज अब विश्व नंबर एक बनकर चार जून को फैनी ब्लैंकर्स कोएन खेलों में नीदरलैंड में खेलने उतरेंगे। इसके बाद वह 13 जून को टुर्कू (फिनलैंड) में पावो नूरमी गेम्स में खेलेंगे। यहां उन्होंने बीते वर्ष रजत जीता था।
पाकिस्तान के नदीम दुनिया में 5वें नंबर पर
टोक्यो ओलंपिक में रजत जीतने वाले चेक रिपब्लिक के याकूब वाल्देज्चे तीसरे, यूरोपियन चैंपियन जर्मनी के जूलियन वीबर चौथे और बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता पाकिस्तान के अरशद नदीम रैंकिंग में पांचवें स्थान पर हैं। भारत के रोहित यादव 15वें और डीपी मनु 17वें स्थान पर रहकर शीर्ष 20 में शामिल हैं।
बीजेपी के बृजभूषण के बयान पर बजरंग पूनिया का पलटवार, कहा- हम Narco Test के लिए तैयार..
22 May, 2023 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने रविवार को पहलवानों को नार्को टेस्ट कराने की चुनौती दी थी। ओलंपिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया ने इस चुनौती को स्वीकार कर लिया है। बजरंग ने बृजभूषण पर पलटवार करते हुए कहा है कि अगर संघ द्वारा किए गए घोटालों को गिनने हैं तो हम नार्को टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं। बजरंग ने कहा- जिन लड़कियों ने शिकायत की है, वह भी नार्को टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं।
बजरंग ने इसके साथ ही कोच विनोद तोमर, जितेंद्र और धीरेंद्र का भी नार्को टेस्ट कराने की मांग की है। इससे पहले फेसबुक पर अपनी एक फोटो शेयर करते हुए बृजभूषण ने कहा था कि वह नार्को या लाइ डिटेक्टर टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं, लेकिन बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट को भी वही टेस्ट कराना होगा।
बृजभूषण ने लिखा था "मैं अपना नार्को टेस्ट, पॉलिग्राफी टेस्ट या लाइ डिटेक्टर करवाने के लिये तैयार हूं, लेकिन मेरी शर्त है मेरे साथ विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के भी ये टेस्ट होने चाहिए। अगर दोनों पहलवान अपना टेस्ट करवाने के लिये तैयार हैं तो प्रेस बुलाकर घोषणा करें और मै उनको वचन देता हूं कि मैं भी इसके लिये तैयार हूं... बृजभूषण शरण सिंह सांसद कैसरगंज। मैं आज भी अपनी बात पर कायम हूं और हमेशा कायम रहने का देशवासियों को वादा करता हूं.... रघुकुल रीती सदा चली आयी, प्राण जाये पर वचन न जाई।।....जयश्रीराम"
हॉकी टीम की कप्तान सविता और डिफेंडर निक्की ने ये बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम...
22 May, 2023 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान सविता और अनुभवी रक्षक खिलाड़ी निक्की प्रधान ने रविवार को एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे मैच के दौरान देश के लिए क्रमश: 250 और 150 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने की उपलब्धि हासिल की। डरबन में 2009 में चार देशों के स्पार कप टूर्नामेंट में पदार्पण के बाद सविता ने अच्छे प्रदर्शन की बदौलत टीम में अपनी जगह पक्की की। एक दशक से अधिक समय के अपने करियर के दौरान 32 साल की सविता ने कई उपलब्धियां हासिल की जिसमें अर्जुन पुरस्कार भी शामिल है।
सविता ने टोक्यो ओलंपिक में भारत के चौथे स्थान पर रहने के दौरान प्रभावी प्रदर्शन किया। वह 2016 रियो ओलंपिक और लंदन में महिला विश्वकप में खेलने वाली टीम का हिस्सा भी थी। उनकी अगुआई में भारत ने 2022 में बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों का कांस्य पदक जीता और एफआईएच नेशंस कप में भी खिताबी जीत दर्ज की जिससे टीम ने एफआईएच प्रो लीग 2023-24 के लिए क्वालिफाई किया।
निक्की ने 2016 में दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया। झारखंड में जन्मीं यह खिलाड़ी रियो ओलंपिक के दौरान ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली अपने राज्य की पहली महिला हॉकी खिलाड़ी बनी। वह टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाली टीम का भी हिस्सा थीं। वह 2017 में महिला एशिया कप में स्वर्ण और 2018 में महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में रजत पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा रहीं।.
EPL 2023: मैनचेस्टर सिटी ने प्रीमियर लीग में रचा इतिहास...
22 May, 2023 11:09 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नाटिंघम फॉरेस्ट के हाथों शनिवार को आर्सेनल की हार के साथ ही इंग्लिश प्रीमियर लीग चैंपियन गई मैनचेस्टर सिटी की ओर से रविवार को चेल्सी को 1-0 से हराते ही पूरा एतिहाद स्टेडियम जश्न में डूब गया। मैनेजर पेप गुआर्डिओला की टीम ने ईपीएल की खिताबी जीत की हैट्रिक लगाई है। अर्जेंटीनी स्टार 23 वर्षीय जूलियन अल्वारेज के 12वें मिनट में किए गए गोल की बदौलत सिटी ने चेल्सी पर जीत हासिल की।
आर्सेनल की अंतिम क्षणों में खराब फॉर्म ने सिटी का काम आसान कर दिया। सिटी लंबे समय तक आर्सेनल से पीछे चल रही थी। उसने न सिर्फ आर्सेनल को हराया बल्कि अपनी जीत के लगातार क्रम को भी जारी रखा। अब सिटी के सामने जून में होने वाले चैंपियंस लीग के फाइनल में यूरोपियन चैंपियन बनने का मौका है। जहां उसका मुकाबला इटली के क्लब इंटर मिलान से होगा। ईपीएल में छह सालों में यह सिटी की पांचवीं खिताबी जीत है।
सर्वाधिक 36 गोल कर चुके हैं हालैंड
सिटी के विजेता बनने में सबसे बड़ा हाथ नार्वे के स्ट्राइकर एर्लिंग हालैंड का रहा। उन्होंने ईपीएल के इस सत्र में सर्वाििधक 36 गोल किए, जो कि सर्वाधिक हैं। हालैंड ने चेल्सी पर जीत के बाद जमकर जश्न मनाया। उन्होंने ईपीएल ट्रॉफी को अपने सिर पर रख लिया। कोच पेप गुआर्डिओला भी पीछे नहीं रहे। वह मैच के दौरान सूट में थे, लेकिन मैच खत्म होते ही उन्होंने सिटी की जर्सी को पहन लिया। मैच जैसे ही खत्म हुआ मैदान पर सिटी के समर्थक जश्न मनाने उतर आए। फुटबालरों को बमुश्किल मैदान के बाहर ले जाया गया।
मैनचेस्टर सिटी ने 14 बार की विजेता रियल मैड्रिड को किया बाहर....
18 May, 2023 04:18 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इंग्लैंड के क्लब मैनचेस्टर सिटी ने यूईएफए चैंपियंस लीग के फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। मैनचेस्टर सिटी ने सेमीफाइनल में स्पेन के क्लब रियल मैड्रिड को हराया। सिटी ने सेमीफाइनल के दूसरे लेग में 4-0 से हराया। इससे पहले दोनों टीमों के बीच पहले लेग का मुकाबला 1-1 की बराबरी पर रहा था। इस तरह सिटी ने सेमीफाइनल को कुल 5-1 के अंतर से अपने नाम कर लिया।
फाइनल में सिटी का मुकाबला इटली के क्लब इंटर मिलान से होगा। इंटर मिलान ने सेमीफाइनल में अपने ही देश के एसी मिलान को हराया था। सिटी और इंटर के बीच खिताबी मुकाबला 10 जून को खेला जाएगा। दोनों टीमें पहली आमने-सामने होंगी। 2005 (लिवरपूल बनाम एसी मिलान) के फाइनल के बाद यह पहला अवसर होगा जब दो टीमें पहली बार सीधे फाइनल में ही खेलेंगी।
पहले हाफ में सिटी का धमाकेदार प्रदर्शन
रियल मैड्रिड के खिलाफ मैच की बात करें तो पहले हाफ में कोच पेप गॉर्डियोला की मैनचेस्टर सिटी ने शानदार खेल दिखाया। पहले हाफ में तो रियल को सिटी ने पूरी तरह मैच से बाहर रखा। रियल के खिलाड़ियों को समझ ही नहीं आ रहा था कि वे क्या करें। सिटी के लिए बर्नाडो सिल्वा ने 23वें और 37वें मिनट में गोल कर टीम को हाफटाइम तक 2-0 की बढ़त दिला दी।
दूसरे हाफ में भी सिटी ने दागे दो गोल
76वें मिनट मैनुअल अकांजी ने गोल कर सिटी को 30 की बढ़त दिला दी। ऐसा लग रहा था कि सिटी के खिलाफ थक गए हैं। ऐसे में कोच पेप गॉर्डियोला ने कुछ खिलाड़ियों को बदला। उन्होंने फिल फोडेन, रियाद महरेज और जूलियन अल्वारेज को उतारा। अल्वारेज ने मैच समाप्त होने से ठीक पहले इंजरी टाइम (90+1वें मिनट) में गोल कर दिया। सिटी ने इस तरह 4-0 से मैच को अपने नाम कर लिया।
मैनचेस्टर सिटी के कोच पेप गॉर्डियोला और रियल मैड्रिड के कोच कार्लो एंजोलोटी ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली। वह चैंपियंस लीग में 100 मैच जीतने वाले तीसरे कोच बन गए। उनसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड कार्लो एंजोलोटी (107) और एलेक्स फर्ग्यूसन (102) के नाम दर्ज है। दूसरी ओर, एंजोलोटी ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह चैंपियंस लीग में सबसे ज्यादा मैचों में कोचिंग देने वाले शख्स बन गए। एंजोलोटी का बतौर कोच यह 191वां चैंपियंस लीग मैच था। उन्होंने इस मामले में एलेक्स फर्ग्यूसन (190) को पीछे छोड़ दिया।
अर्जेंटीना के गोलकीपर एमिलियानो मार्टिनेज आएंगे कोलकाता.....
13 May, 2023 12:40 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अर्जेंटीना को फीफा विश्वकप दिलाने वाले गोलकीपर एमिलियानो मार्टिनेज जून के अंत या जुलाई की शुरुआत में दो दिन के लिए कोलकाता का दौरा करेंगे। इससे पहले ब्राजील के दिग्गज पेले और अर्जेंटीना के डिएगो माराडोना को कोलकाता लाने में अहम भूमिका निभाने वाले सतरादु दत्ता ने लंदन से बताया कि उनके आने की संभावित तिथि जून 20-21 या जुलाई 1-3 हो सकती है। करार हो चुका है, बस कार्यक्रम तय होना है। उन्होंने कहा कि कोलकाता में अर्जेंटीना टीम के सभी समर्थकों के लिए यह अच्छी खबर है।
मार्टिनेज ने लियोनल मेसी की अगुवाई वाली अर्जेंटीनी टीम को विश्वकप जिताने में बड़ी भूमिका अदा की थी। क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड के खिलाफ दो पेनाल्टी बचाई। इसके अलावा खिताबी मुकाबले में फ्रांस के खिलाफ भी दो पेनाल्टी बचाई थी। हालांकि उनके जश्न के तरीके को लेकर विवाद भी हुआ था। वह विश्वकप में श्रेष्ठ गोलकीपर चुने गए थे। तीस साल के मार्टिनेज इंग्लिश प्रीमियर लीग में एस्टन विला के लिए खेलते हैं। उन्हें 2021 के कोपा अमेरिका कप में भी श्रेष्ठ गोलकीपर आंका गया था, जिसे अर्जेंटीना ने ही जीता था।
भारत के खाते में अब तक पांच मेडल, ह्रदय और नैन्सी ने साधा रजत पदक पर निशाना....
13 May, 2023 12:34 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पूर्व जूनियर विश्व चैंपियन ह्रदय हजारिका और हरियाणा की नैन्सी ने यहां चल रहे सीनियर निशानेबाजी विश्व कप की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में क्रमश पुरुष और महिला वर्ग का रजत पदक अपने नाम किया। असम के निशानेबाज हजारिका ने फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया। 24 शॉट के मुकाबले में उनका न्यूनतम स्कार 10.1 रहा। इसी तरह नैन्सी का फाइनल में न्यूनतम स्कार 10.2 था।
ह्रदय को हंगरी के जालान पेकलर से हार मिली जिन्होंने भारतीय निशानेबाज के 251.9 के मुकाबले 252.4 का स्कोर किया। उधर नैन्सी की फाइनल के अंतिम दो शॉट से पहले चीन की हैन जियायू के खिलाफ 0.1 की बढ़त थी लेकिन फिनिश बेहतर नहीं हो सकी। चीनी निशानेबाज ने 254.0 का स्कोर किया जबकि नैन्सी 253.3 ही कर सकीं।
अभी विश्वकप दो दिन और चलेगा। भारत और चीन के बीच कड़ी होड़ चल रही है। चीन के पदक तालिका में दो स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य पदक हैं जबकि भारत के एक स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक है।
ह्रदय ने माना कि हंगरी के निशानेबाज जालान बेहतर लय में थे। जालान ने लीमा में हुए पिछले विश्वकप में 10 मीटर एयर राइफल में स्वर्ण पदक हासिल किया था। वह क्वालिफाइंग में 636.2 स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहे। कांस्य पदक चीन के शेंग लिहाओ ने हासिल किया, जो क्वालिफाइंग में 637.9 के साथ शीर्ष पर रहे थे। ह्रदय 630.3 के साथ सातवें स्थान पर रहे। महिला वर्ग में नैन्सी ने भी 631.6 के साथ सातवें स्थान पर रहकर क्वालिफाई किया था।
हालैंड बने सर्वश्रेष्ठ फुटबालर सीजन में 51 गोल करने वाले....
13 May, 2023 12:27 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मैनचेस्टर सिटी के लिए अपने पदार्पण सत्र में दमदार प्रदर्शन के लिए युवा फॉरवर्ड एर्लिंग हालैंड इंग्लैंड में वर्ष के सर्वश्रेष्ठ फुटबालर चुने गए हैं। वहीं, चेल्सी की स्ट्राइकर सैम केर महिला वर्ग में लगातार दूसरी बार श्रेष्ठ फुटबालर बन गईं। ये पुरस्कार फुटबाल राइटर्स संघ द्वारा दिए जाते हैं और उन्होंने बताया कि हालैंड को 82 प्रतिशत वोट मिले हैं। हालैंड ने इस पुरस्कार की दौड़ में आर्सेनल के खिलाड़ी बुकायो साका और मार्टिन ओडेगार्ड को पछाड़ दिया। 22 वर्षीय नॉर्वे के हालैंड सभी टूर्नामेंटों में खेलते हुए 51 गोल कर चुके हैं और उनकी मदद से मैनचेस्टर सिटी प्रीमियर लीग, एफए कप और चैंपियंस लीग का खिताब जीतने की दौड़ में है। उन्होंने प्रीमियर लीग के एक सत्र में सर्वाधिक गोल (35) करने का भी रिकॉर्ड बनाया हुआ है।
वहीं, केर के अलावा एस्टन विला की फॉरवर्ड राचेल डैली और चेल्सी की लौरेन जेम्स सर्वश्रेष्ठ फुटबालर बनने की दौड़ में थीं, लेकिन केर ने दोनों को पीछे छोड़ते यह पुरस्कार अपने नाम किया। 29 वर्षीय ऑस्ट्रेलिया की केर ने चेल्सी के लिए इस सत्र में 34 क्लब मैचों में 26 गोल दागे हैं। केर पहली ऐसी खिलाड़ी बन गई हैं जिन्होंने यह पुरस्कार लगातार दो साल जीता है। महिलाओं के लिए यह पुरस्कार 2018 में शुरू हुए थे। खिलाड़ियों को पुरस्कार 25 मई को दिए जाएंगे।
यूरो डर्बी में एसी मिलान पर भारी पड़ा इंटर, 2-0 से हासिल की जीत....
12 May, 2023 11:09 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इटली के दो शीर्ष क्लब एसी मिलान और इंटर मिलान चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल के पहले चरण में आमने-सामने थे। इंटर ने सैन सिरो स्टेडियम में सात बार के लीग विजेता एसी मिलान को 2-0 से धराशाई कर दिया। मिलान के बड़े प्रशंसक टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच और 2003 में चैंपियंस लीग जीतने वाले टीम सदस्यों की स्टेडियम में मौजूदगी भी उनके खेल के स्तर को ऊंचा नहीं कर पाई।
तीन मिनट के अंतराल में किए दो गोल
अभी खेल शुरू हुए महज आठ मिनट ही हुए थे कि इंटर ने तीन मिनट के अंतराल में दो गोल कर एसी मिलान की रक्षापंक्ति की कमर तोड़ दी। पहले गोल आठवें मिनट में हाकान कालहोनोग्लू के बाएं छोर से दिए गए सेंटर क्रास को एडिन जेको ने जबरदस्त वॉली से गोल में भेज दिया।
तीन मिनट बाद ही फ्रेडरिको डिमारकोज के पास को मार्टिनेज ने जानबूझकर हेनरिक मखतारयान के लिए छोड़ दिया, जिन्होंने टीम के लिए दूसरा गोल कर दिया। थोड़ी देर बाद कालहोनोग्लू को तीसरा गोल करने का मौका मिला, लेकिन उनका प्रयास गोल से ठीक ऊपर निकल गया। दूसरे हाफ में इंटर को पेनाल्टी भी मिली, लेकिन रेफरी ने पिचसाइड मॉनीटर पर रीव्यू के बाद इसे खारिज कर दिया।
इंटर के कोच बोले इस तरह का खेल रखना चाहेंगे जारी
अंतिम बार चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल में दोनों टीमें 20 साल पहले टकराई थीं, जिसमें गोल औसत के आधार पर एसी मिलान ने इंटर को परास्त कर फाइनल में जगह बनाई और जुवेंट्स को वहां हराकर सात में से छठा खिताब जीता। इसी खिताब को जीतने वाली टीम के सदस्य मिलान का हौसला बढ़ाने के लिए मैदान पर मौजूद थे।
इंटर के कोच सिमोन इंजाघी ने कहा कि हम इसी तरह का खेल जारी रखना चाहेंगे। हम जानते हैं कि टीम सिर्फ उस सपने को पूरा करने से सिर्फ एक कदम दूर खड़ी है जो उसने बीते वर्ष अगस्त में देखना शुरू किया था। सेमीफाइनल का दूसरा चरण मंगलवार खेला जाएगा।
धरने के बीच कर्नाटक चुनाव को लेकर बजरंग पूनिया ने लगाई स्टोरी
8 May, 2023 03:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना प्रदर्शन पिछले 16 दिनों से जारी है। पहलवान भारतीय कुश्ती संघ (WFI) प्रमुख और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना दे रहे हैं। पहलवानों की मांग है कि बृजभूषण को गिरफ्तार किया जाए। साथ ही वह इस्तीफा भी दें। इस बीच ओलंपिक में कांस्य पदक जीत चुके पहलवान बजरंग पूनिया के एक पोस्ट ने तहलका मचा दिया है। बजरंग ने विरोध-प्रदर्शन के बीच कर्नाटक चुनाव को लेकर इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाई और हंगामा होने पर बाद में उसे डिलीट भी कर दिया।
बजरंग पुनिया ने जो स्टोरी लगाई, उसमें भगवान हनुमान का एक उदाहरण दिया गया है और लिखा है- मैं बजरंगी हूं। मैं बजरंग दल का समर्थन करता हूं। जय श्री राम। पोस्ट में एक कैप्शन भी था जिसमें तस्वीर को अपने-अपने व्हाट्सएप स्टेटस और डिस्प्ले पिक्चर पर लगाने की अपील की गई थी। यह कांग्रेस के घोषणापत्र के खिलाफ बजरंग दल के विरोध के बीच आया है। जिसमें कांग्रेस ने आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनावों में पार्टी के सत्ता में आने के बाद संगठन (बजरंग दल) पर प्रतिबंध लगाने का वादा किया गया है।
भारत के लिए कई पदक जीत चुके बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगट समेत कई शीर्ष पहलवान यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच, किसान बृजभूषण सिंह के विरोध में शीर्ष पहलवानों के साथ शामिल हो गए हैं और रविवार को केंद्र सरकार को अल्टीमेटम दिया। खाप पंचायत के नेताओं ने प्रदर्शनकारी पहलवानों के साथ सरकार को भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए 15 दिन की समय सीमा दी। उन्होंने WFI चीफ की गिरफ्तारी की मांग की है। बृजभूषण पर पॉक्सो एक्ट के तहत एक मामला समेत दो FIR दर्ज हैं।
एशिया कप तीरंदाजी में भारतीय टीम का कमाल....
5 May, 2023 12:58 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारतीय तीरंदाजों ने अपना दबदबा कायम रखते हुए गुरुवार को एशिया कप के दूसरे चरण के विश्व रैंकिंग टूर्नामेंट के रिकर्व और कंपाउंड वर्ग के मिश्रित युगल फाइनल में जगह बनाई। भारतीय तीरंदाजों ने इस तरह से इस महाद्वीपीय प्रतियोगिता के सभी 10 वर्गों के फाइनल में जगह बनाई है और उसकी निगाह अब दांव पर लगे सभी स्वर्ण पदक जीतकर क्लीन स्वीप करने पर लगी है।
मृणाल चौहान और संगीता की दूसरी वरीयता प्राप्त मिश्रित युगल जोड़ी ने पहले हांगकांग की टीम को सीधे सेटों में 6-0 (37-32, 34-33, 36-34) से हराया और फिर सेमीफाइनल में उज्बेकिस्तान को 5-4 (36-37, 36-35, 39-36, 37-39) से पराजित किया। भारत की यह रिकर्व मिश्रित युगल जोड़ी शुक्रवार को स्वर्ण पदक के मुकाबले में चीन का सामना करेगी।
कंपाउंड मिश्रित वर्ग में केवल पांच देशों ने अपनी टीम उतारी थी। भारत के अभिषेक वर्मा और परनीत कौर ने इराक को 152-151 के करीबी अंतर से हराकर फाइनल में जगह बनाई। इससे पहले भारतीय जोड़ी ने क्वालिफिकेशन में पहले स्थान पर रहने के कारण बाई हासिल की थी और उसे सीधे सेमीफाइनल में प्रवेश मिला था। वर्मा और परनीत शुक्रवार को होने वाले फाइनल में कजाखस्तान की टीम का सामना करेंगे।
हालैंड का 35वां गोल, एक सीजन में सर्वाधिक गोल करने का रिकॉर्ड तोड़ा....
5 May, 2023 12:37 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मैनचेस्टर सिटी के युवा फॉरवर्ड एर्लिंग हालैंड का शानदार प्रदर्शन जारी है। हालैंड ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के मुकाबले में वेस्ट हैम के खिलाफ मिली 3-0 की जीत में गोल कर रिकॉर्ड बना दिया। उन्होंने ईपीएल के एक सीजन में सर्वाधिक गोल करने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। उन्होंने इस मामले में ऐलन शियर और एंड्रयू कोल का रिकॉर्ड तोड़ा।
हालैंड के 31 मैचों में 35 गोल हो गए हैं, जबकि शियर और कोल ने 34-34 गोल दागे थे। इस जीत के बाद मैनचेस्टर सिटी अंक तालिका में शीर्ष पर आ गया है। उसने आर्सेनल को पीछे छोड़ दिया। सिटी के 79 और आर्सेनल के 78 अंक हैं।
दूसरे हाफ में तीन गोल
सिटी ने दूसरे हाफ में अपने तीन गोल किए। नेथन एके ने 49वें मिनट में गोल कर टीम का मैच में खाता खोला। इसके बाद नॉर्वे के हालैंड ने 70वें मिनट में बॉक्स के अंदर से गोल करके टीम को मैच में 2-0 से आगे कर दिया। हालांकि, जब मैच के खत्म होने में पांच मिनट शेष थे तब फिल फोडेन ने आसानी से गोल दागकर टीम की बढ़त मजबूत कर दी। वेस्ट हम के खिलाड़ी मैच में वापसी करने की कोशिश करते रहे, लेकिन सिटी के रक्षण को भेद नहीं पाए।
मिला गार्ड ऑफ ऑनर
मैच के बाद सिटी टीम के खिलाड़ियों और टीम प्रबंधन ने हालैंड को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए गार्ड ऑफ ऑनर का सम्मान दिया। हालैंड ने कहा कि इस सम्मान पाकर खुश हूं और अच्छा लगा रहा है। उनका यह इंग्लिश फुटबॉल में पदार्पण सीजन है।