खेल (ऑर्काइव)
IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की टीम भारत पहुंची
2 Aug, 2023 06:07 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2023 में भाग लेने के लिए पाकिस्तान के पुरुष हॉकी कोच शेख शाहनाज अपनी टीम के साथ मंगलवार को चेन्नई पहुंचे, जहां उन्होंने कहा कि पाकिस्तान टीम भारत में खेलने के लिए हमेशा उत्साहित रहती है। मंगलवार रात भारत के पड़ोसी देशों पाकिस्तान और चीन के चेन्नई पहुंचने से शहर का माहौल उत्साहजनक हो गया। चीन की पुरुष हॉकी टीम ने सीधे चेन्नई के लिए उड़ान भरी, वहीं पाकिस्तान की पुरुष हॉकी टीम ने अमृतसर के अटारी-वाघा बॉर्डर के जरिये भारत में प्रवेश किया, जहां से उन्होंने बेंगलुरु होते हुए चेन्नई के लिए उड़ान भरी।
टूर्नामेंट की तैयारियों और भारत में खेलने के बारे में बात करते हुए पाकिस्तान के कोच शेख शाहनाज ने हॉकी इंडिया के हवाले से कहा, 'हम भारत में खेलने के लिए हमेशा उत्साहित रहते हैं और इससे निश्चित रूप से दबाव बढ़ता है, लेकिन अच्छी क्वालिटी वाले खिलाड़ी जानते हैं कि कैसे प्रदर्शन करना है और अच्छा प्रदर्शन करना है।' एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट तीन अगस्त से 12 अगस्त तक चेन्नई में खेला जाएगा। हॉकी इंडिया के अनुसार, टूर्नामेंट में छह टीमें - भारत, पाकिस्तान, कोरिया, चीन, मलेशिया और जापान एक-दूसरे से भिड़ेंगी। पाकिस्तान, जिसने भारत के बराबर तीन बार एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है, इस टूर्नामेंट की दो सबसे सफल टीमें हैं। पाकिस्तान अपने अभियान की शुरुआत तीन अगस्त को मलेशिया के खिलाफ करेगा।
ओलंपिक में खेलेंगी यूक्रेन की तलवारबाज खारलान.....
30 Jul, 2023 03:22 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
खारलान को लिखे पत्र में आईओसी प्रमुख थॉमस बाक ने कहा कि समिति ‘अपवाद स्वरूप’ उसे पेरिस ओलंपिक में खेलने का मौका देगी। हर ओलंपिक खेल में खिलाड़ियों के लिए सीमित कोटा है। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने 32 साल की यूक्रेन की तलवारबाज ओल्गा खारलान को आश्वासन दिया है कि वह अगले साल पेरिस ओलंपिक में खेल सकेंगी। रूसी प्रतिद्वंद्वी को हराने के बाद उससे हाथ नहीं मिलाने के कारण उसे एक अहम रैंकिंग टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया था। खारलान को लिखे पत्र में आईओसी प्रमुख थॉमस बाक ने कहा कि समिति ‘अपवाद स्वरूप’ उसे पेरिस ओलंपिक में खेलने का मौका देगी। हर ओलंपिक खेल में खिलाड़ियों के लिए सीमित कोटा है। चार बार की ओलंपिक पदक विजेता खारलान को इटली के मिलान में विश्व चैंपियनशिप से इस विवाद के बाद बाहर कर दिया गया था। खारलान ने तटस्थ खिलाड़ी के तौर पर खेल रहीं रूस की अन्ना स्मिरनोवा को पहले दौर में 15-7 से हराने के बाद उससे हाथ नहीं मिलाया।
अंतरराष्ट्रीय तलवारबाजी महासंघ ने बाद में उसे अयोग्य करार दिया और अधिक रैंकिंग अंक हासिल करने का मौका देने से भी इन्कार कर दिया। आईओसी ने कहा कि खेल महासंघों को यूक्रेन और रूस के तटस्थ खिलाड़ियों के मामले में संवेदनशीलता से काम लेना चाहिए। बाद में तलवारबाजी महासंघ (एफआईई) ने भी उसे आगामी टूर्नामेंट में भाग लेने की अनुमति दे दी। एफआईई के वक्तव्य में यू्क्रेनी खिलाड़ियों के रूसी खिलाड़ियों से हाथ न मिलाने को लेकर के बारे में कोई जिक्र नहीं है। हालांकि उसने कहा है कि उसकी पेनाल्टी नियमों के मुताबिक थी। कोरोना महामारी के दौरान तलवारबाजी स्पर्धा के दौरान खिलाड़ी मैच के बाद हाथ मिलाने की जगह अपनी तलवार मिलाकर परंपरा का निर्वाह कर रहे थे लेकिन खारलान ने जीत के बाद अपनी तलवार नहीं उठाई। पलटी और मैच स्थल से चली गईं। रूसी खिलाड़ी ने मैदान से हटने से इन्कार कर दिया और विरोधस्वरूप 50 मिनट तक वहीं कुर्सी पर बैठी रहीं।
निशानेबाजों ने भारत को तीन स्वर्ण और एक कांस्य पदक दिलाए.....
30 Jul, 2023 03:16 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारत ने चीन के चेंगदू में चल रहे वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में तीन स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीता। निशानेबाजों ने भारत को तीन स्वर्ण पदक दिलाए। ओलंपियन निशानेबाज एलवेनिल वालारिवन ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने 2019 के सत्र में रजत पदक अपने नाम किया था। उनके अलावा हरियाणा की मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भारत को दूसरा स्वर्ण पदक दिलाया। उनके अलावा यशस्विनी सिंह देसवाल और अभिदन्या अशोक पाटिल ने महिला टीम स्पर्धा में स्वर्ण हासिल किया। यामिनी मौर्या ने महिलाओं की 57 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक जीतकर देश को यूनिवर्सिटी गेम्स में जूडो में पहली बार काई पदक दिलाया।
महिला फुटबाल विश्वकप 2023: फ्रांस ने ब्राजील को 2-1 से हराया.....
30 Jul, 2023 03:08 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मैच के खत्म होने में सात मिनट बचे थे तब फ्रांस की रेनार्ड ने हेडर से गोल कर टीम को 2-1 से उपयोगी बढ़त दिलाई जो मैच के अंत तक कायम रखी। सेल्मा ने कॉर्नर से गेंद रेनार्ड को पास की और उन्होंने इसे गोल पोस्ट में भेजने में कोई गलती नहीं की। कप्तान वेंडी रेनार्ड के उपयोगी गोल की मदद से फ्रांस ने शनिवार को महिला फुटबाल विश्वकप के ग्रुप-एफ में 2007 की उप-विजेता टीम ब्राजील को 2-1 से हरा दिया। यह फ्रांस की ग्रुप-एफ में पहली जीत है। इस जीत के बाद फ्रांस की टीम को तीन अंक मिले। टीम ने ग्रुप में अपना पहला मैच जमैका के साथ 0-0 से ड्रॉ खेला था। वहीं, ब्राजील ने अपने पहले मैच में पनामा को 4-0 से शिकस्त दी थी।
ईजुनेयी ली सोमेर 13वें मिनट में गोल करने से चूक गई थीं, लेकिन फिर उन्होंने 17वें मिनट में गोल करने में कोई गलती नहीं की। उन्होंने बॉक्स के अंदर से हेडर से गोल दागकर फ्रांस का मैच में खाता खोला। पहले हाफ में फ्रांस की टीम 1-0 से आगे रही। हालांकि दूसरे हाफ में ब्राजील की टीम ने वापसी करने में ज्यादा देर नहीं लगाई। ओलिविएरा 58वें मिनट में फ्रांस की खिलाड़ियों को चकमा देकर गोल करने में सफल रहीं और ब्राजील की मैच में वापसी करा दी।
83वें मिनट में फ्रांस को मिली बढ़त
जब मैच के खत्म होने में सात मिनट बचे थे तब फ्रांस की रेनार्ड ने हेडर से गोल कर टीम को 2-1 से उपयोगी बढ़त दिलाई जो मैच के अंत तक कायम रखी। सेल्मा ने कॉर्नर से गेंद रेनार्ड को पास की और उन्होंने इसे गोल पोस्ट में भेजने में कोई गलती नहीं की। इस मुकाबले को देखने के लिए करीब 50,000 प्रशंसक स्टेडियम में पहुंचे थे।
स्वीडन ने प्री-क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह, अमांडा के दो गोल
स्वीडन ने शनिवार को यहां इटली को 5-0 से शिकस्त देकर फीफा महिला विश्वकप के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। स्वीडन की अमांडा इलेस्टेड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो गोल दागे। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में भी अमांडा ने 90वें मिनट में गोल करके टीम को 2-1 से जीत दिलाई थी। अमांडा ने 39वें मिनट में गोल कर स्वीडन को शुरुआती बढ़त दिलाई। फिर फ्रिडोलिना रोलफो ने 44वें और स्टिना ब्लैकस्टेनियस ने 45+1वें मिनट में गोल करके स्वीडन को पहले हाफ में 3-0 से आगे किया। दूसरे हाफ में भी स्वीडन गोल करने में सफल रहा। अमांडा ने 50वें मिनट में अपना दूसरा गोल कर टीम को 4-0 से आगे किया तो रेबेका ब्लोमक्विस्ट ने 90+5वें मिनट गोल दागकर टीम की बढ़त को मजबूत कर दिया।
टूर्नामेंट के जरिए चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी करेंगी भारतीय हॉकी टीम....
25 Jul, 2023 03:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारतीय महिला और पुरुष हॉकी टीमें स्पेन के टेरासा में मंगलवार से शुरू हो रहे स्पेनिश हॉकी महासंघ की सौवीं वर्षगांठ वाले अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने के इरादे से उतरेंगी। टूर्नामेंट में भारतीय पुरुष टीम का सामना इंग्लैंड, नीदरलैंड और मेजबान स्पेन से होगा जबकि महिला टीम इंग्लैंड और स्पेन से खेलेगी। पुरुष टीम के लिए यह टूर्नामेंट तीन से 12 अगस्त तक चेन्नई में होने वाली हीरो एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी का सुनहरा अवसर है। उसके बाद चीन के हांगझोउ में एशियाई खेल होने हैं। भारतीय पुरुष टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा,स्पेन में टूर्नामेंट से हमें कठिन प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ खुद को आंकने का मौका मिलेगा।
इससे हमें पता चलेगा कि किन क्षेत्रों में सुधार की जरूरत है जिससे एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी और एशियाई खेलों की तैयारी पुख्ता होगी। दूसरी ओर महिला टीम की कप्तान सविता ने कहा, स्पेन दौरे से हमें एशियाई खेलों की तैयारी में मदद मिलेगी। वहां फोकस रणनीति पर अमल करने और टीम भावना के साथ अच्छे प्रदर्शन पर होगा। उन्होंने कहा,हम अपनी शैली में खेलेंगे लेकिन पिछले दौरे की कमियों की भरपाई भी करेंगे।
ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने खरीदी लग्जरी एसयूवी.....
24 Jul, 2023 05:42 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने अपने कार कलेक्शन में एक नई Range Rover Velar (रेंज रोवर वेलार) एसयूवी को शामिल किया है। विश्व भाला फेंक चैंपियन ने हाल ही में वेलार एसयूवी खरीदी है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत लगभग 90 लाख रुपये है। एथलीट को हरियाणा में लैंड रोवर शोरूम के बाहर सेंटोरिनी ब्लैक मेटैलिक एक्सटीरिय कलर वाली नई वेलार के साथ तस्वीर खिंचवाते हुए देखा गया। चोपड़ा ने जिस मॉडल को खरीदा है वह एसयूवी का आउटगोइंग वर्जन है, जिसे जल्द ही नया फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च होने वाला है। नई 2023 Range Rover Velar (2023 रेंज रोवर वेलार) के इस साल त्योहारी सीजन से पहले भारतीय सड़कों पर उतरने की उम्मीद है।
इंजन पावर
Range Rover Velar भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली लैंड रोवर एसयूवी में से एक है। इसे पेट्रोल और डीजल दोनों वर्जन में पेश किया गया है। एसयूवी 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल यूनिट के साथ आती है जो 247 bhp का पावर और 365 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। 2.0-लीटर डीजल इंजन 201 bhp का पावर और 430 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। दोनों इंजन ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़े हैं।
वाहनों के दीवाने नीरज
नीरज चोपड़ा तब प्रसिद्धि में आए जब उन्होंने टोक्यो में 2020 ओलंपिक खेलों में पुरुषों की भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीता। उनकी उपलब्धि को महिंद्रा एंड महिंद्रा ने उन्हें अपनी फ्लैगशिप एसयूवी XUV700 का एक स्पेशल एडिशन बतौर तोहफे में दिया था। नीरज को बाइक्स भी खासा शौक है और उनके कलेक्शन में कई दोपहिया वाहन हैं। इनमें Harley Davidson 1200 Roadster (हार्ले डेविडसन 1200 रोडस्टर) से लेकर Bajaj Pulsar 200F (बजाज पल्सर 200F) तक शामिल हैं।
कैसी है नई वेलार
इससे पहले, लैंड रोवर ने भारत में रेंज रोवर वेलार के लिए बुकिंग शुरू की थी। नई रेंज रोवर वेलार दो पावरट्रेन विकल्पों के साथ डायनेमिक एचएसई में उपलब्ध है - 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन जो 246 bhp का पावर और 365 Nm टॉर्क देता है और 2.0-लीटर इंजीनियम डीजल इंजन जो 201 bhp का पावर और 420 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। कार निर्माता ने अभी तक इसकी कीमतों का एलान नहीं किया है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इसकी कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये हो सकती है।
लुक और कलर
लग्जरी एसयूवी को एक नए ग्रिल अप-फ्रंट के साथ अपडेट किया गया है। इसके साथ ही इसमें नए पिक्सेल एलईडी हेडलाइट्स और डायनामिक बेंड लाइटिंग भी शामिल किए गए हैं। जेएलआर ने दो नए कलर ऑप्शन भी शामिल किए हैं। इंटीरियर के लिए डीप गार्नेट और कैरवे रंगों के साथ मेटैलिक वैरेसिन ब्लू और प्रीमियम मेटैलिक जेडर ग्रे कलर है।
फीचर्स
एसयूवी में इंफोटेनमेंट के लिए एक 11.4-इंच यूनिट है जो कर्व है और इसे डैशबोर्ड में इंटीग्रेट किया गया है। वेलार में नॉइज कैंसिलेशन का फीचर भी दिया गया है जो इसकी लग्जरी में इजाफा करता है। यह बाहरी शोर को कम करता है और केबिन को और भी शांत बनाता है। इसमें वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ-साथ एक वायरलेस चार्जर भी है। एसयूवी में एक एयर फिकेशन सिस्टम भी है जो पीएम 2.5 फिलट्रेशन के साथ-साथ CO2 मैनेजमेंट के साथ आती है।
रियल मैड्रिड-एसी मिलान मैच से पहले हादसा.....
24 Jul, 2023 05:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्पेन के क्लब रियल मैड्रिड और इटली के क्लब एसी मिलान के बीच दोस्ताना मैच खेला गया। दोनों टीमें प्री-सीजन टूर के लिए अमेरिका गई हैं। रियल मैड्रिड और एसी मिलान के बीच मैच से पहले रोज बाउल स्टेडियम में एक हादसा हुआ। इंग्लैंड के क्लब वेस्ट हैम के पूर्व गोलकीपर शाका हिसलोप लाइव शो के दौरान अचानक गिर गए। हिसलोप को तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया। वहां उनकी हालत स्थिर है। शाका हिसलोप ब्रॉडकास्टर ईएसपीएन के साथ फुटबॉल एक्सपर्ट के तौर पर जुड़े हैं। 54 साल के हिसलोप रियल मैड्रिड और एसी मिलान के बीच मैच से पहले डैन थॉमस के साथ बातचीत कर रहे थे। अचानक वह हंसते हुए नीचे गिर गए। इसे देखकर सभी हैरान हो गए। डैन थॉमस ने तुरंत ही सहायता मांगी और फिर हिसलोप को अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने हाफटाइम के बाद दर्शकों को हिसलोप के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी।
'वह होश में हैं और बात कर रहे हैं'
थॉमस ने कहा कि घटना के बाद हिसलोप ठीक हो गए हैं। उन्होंने कहा, ''मेरे दोस्त साका यहां मौजूद नहीं हैं, लेकिन एक अच्छी खबर है। वह होश में हैं और बात कर रहे हैं। मुझे लगता है कि वह इन सबके बारे में थोड़ा शर्मिंदा है। उन्होंने बहुत माफी मांगी है। वह ऐसा आदमी नहीं है जो पसंद करता हो कि लोग उसके बारे में हंगामा करें। स्पष्ट रूप से किसी भी प्रकार का निदान करना बहुत जल्दी है, लेकिन महत्वपूर्ण बात यह है कि साका सचेत हैं। हमने उनके परिवार से भी बात की है।''
मैच में क्या हुआ?
रियल मैड्रिड की टीम ने मैच में शानदार प्रदर्शन किया। उसने एसी मिलान को 3-2 से हरा दिया। एक समय मैड्रिड की टीम मैच में 0-2 से पीछे चल रही थी, लेकिन वापसी के लिए मशहूर इस टीम ने मिलान को चौंका दिया। इंग्लैंड के डिफेंडर फिकायो टोमोरी ने मिलान को 25वें मिनट में गोल कर मैच में 1-0 से आगे कर दिया। 42वें मिनट में लुका रोमेरो ने दूसरा गोल कर एसी मिलान को 2-0 से आगे कर दिया। हाफटाइम के बाद रियल मैड्रिड ने जबरदस्त वापसी की। 57वें मिनट में टीम को वापसी का मौका मिला। एसी मिलान के गोलकीपर मार्को स्पोर्टिएलो की गलती से फैड्रिको वेलवेर्दे को गोल करने का मौका मिल गया। वेलवेर्दे ने दो मिनट बाद ही दूसरा गोलकर टीम को 2-2 की बराबरी पर ला दिया। ब्राजील के स्टार विनिसियस जूनियर ने 84वें मिनट में गोल कर मैड्रिड को जीत दिला दी।
भारतीय महिला हॉकी टीम को जर्मनी दौरे में मिली लगातार तीसरी हार
21 Jul, 2023 04:38 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारतीय महिला हॉकी टीम को बुधवार को जर्मनी के खिलाफ 0-2 से हार का सामना करना पड़ा। सविता पूनिया की अगुवाई वाली टीम को अपने जर्मनी दौरे पर यह लगातार तीसरी बार हार झेलनी पड़ी।भारतीय टीम तीसरे और अंतिम मैच में खाता भी नहीं खोल सकी तो वहीं मेजबान टीम की तरफ से नाइक लोरेंज (52वां मिनट) और चार्लोट स्टेपनहॉर्स्ट (54वां मिनट) ने गोल किया। इससे पहले भारतीय टीम को अपने पिछले दो मुकाबलों में भी चीन (2-3) और जर्मनी (1-4) से हार का सामना करना पड़ा था।गेम के पहले क्वार्टर में दोनों टीमों ने अपने चिर-परिचित अंदाज में मैच की शुरुआत की और जर्मनी खिलाड़ियों ने अपने रक्षण को मजबूत रखा। तीन मैचों का जर्मनी दौरा चीन में होने वाले एशियाई खेलों की तैयारियों का हिस्सा था।
राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी के लिए आगे आ सकता है गोल्ड कोस्ट
21 Jul, 2023 04:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ऑस्ट्रेलिया के राज्य विक्टोरिया के 2026 में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों से हाथ खींचने के बाद गोल्ड कोस्ट इन खेलों के आयोजन के लिए आगे आया है। ऑस्ट्रेलिया में पिछली बार 2018 में राष्ट्रमंडल खेल आयोजित हुए तब गोल्ड कोस्ट ने ही मेजबानी की थी। गोल्ड कोस्ट ऑस्ट्रेलिया के राज्य क्वींसलैंड में स्थित है और उसने 2032 में ब्रिसबेन में ओलंपिक का आयोजन करना है।बीबीसी की एक रिपोर्ट में विक्टोरिया के मेयर टॉम टेटे के हवाले से कहा गया है कि राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन से ओलंपिक की तैयारियों को मदद मिलेगी।
ऑस्ट्रेलिया की शीर्ष खेल संस्था एथलेटिक्स ने इस कदम की सराहना की है, उसका कहना है कि गोल्ड कोस्ट इस स्थिति में है कि उसे आगे आना ही चाहिए। पांच साल पहले उसने इन्हीं खेलों की सफल मेजबानी से अपनी क्षमता दिखाई थी।राष्ट्रमंडल खेल महासंघ (सीजीएफ) को इन खेलों का मेजबान तलाशने में मुश्किल आ रही थी, तब अप्रैल 2022 में विक्टोरिया आगे आया था लेकिन खर्च लागत बढ़ने के कारण उसने दो दिन पहले मेजबानी से हाथ खींच लिया है।
भारतीय फुटबॉल टीम 2018 के बाद पहली बार रैंकिंग में शीर्ष 99 में शामिल
21 Jul, 2023 03:48 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम ने बृहस्पतिवार को 2018 के बाद पहली बार फीफा रैंकिंग में शीर्ष 99 में प्रवेश किया। टीम सैफ चैंपियनशिप खिताब की बदौलत एक पायदान के फायदे से 99वें स्थान पर पहुंच गई। वर्ष 2018 के बाद पहली बार फीफा रैंकिंग में भारत ने इस महीने के शुरू में बंगलूरू में हुई सैफ चैंपियनशिप में लेबनान और कुवैत पर क्रमश: सेमीफाइनल और फाइनल में पेनल्टी शूटआउट से जीत दर्ज की।लेबनान को भी दो पायदान का फायदा हुआ जिससे वह भारत से बिल्कुल नीचे 100वें स्थान पर मौजूद है जबकि कुवैत चार पायदान की छलांग से बृहस्पतिवार को जारी ताजा फीफा रैंकिंग में 137वें स्थान पर पहुंच गया।
पश्चिम एशियाई देश लेबनान और कुवैत को सैफ चैंपियनशिप के लिए आमंत्रित किया गया था ताकि टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा का स्तर मजबूत रहे। भारत के अब 1208.69 अंक हो गए हैं।भारत की सर्वश्रेष्ठ फीफा रैंकिंग 94 रही है जो टीम ने 1996 में हासिल की थी। टीम 1993 में भी 99वें स्थान पर पहुंची थी जबकि 2017 और 2018 में 96वां स्थान हासिल करने में सफल रही थी। पिछले महीने टीम 100वें स्थान पर थी।
महिला विश्वकप में पहला मैच जीती न्यूजीलैंड की टीम
21 Jul, 2023 03:42 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सह-मेजबान न्यूजीलैंड की टीम ने गुरुवार को बड़ा उलटफेर करते हुए महिला फुटबाल विश्वकप में पहली बार जीत का स्वाद चख लिया। हन्ना विलकिंसन के गोल की मदद से न्यूजीलैंड की टीम ने टूर्नामेंट के पहले ही मैच में नॉर्वे को 1-0 से शिकस्त दी। ग्रुप-ए के इस मुकाबले में पहले हाफ में दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर पाईं। 1995 की विजेता टीम नॉर्वे को पहले हाफ में गोल करने के मौके मिले, लेकिन न्यूजीलैंड ने उसे गोल में बदलने नहीं दिए। फिर दूसरे हाफ में न्यूजीलैंड की टीम नॉर्वे के डिफेंस को भेदने में सफल हो गई।
दूसरे हाफ में 48वें मिनट में हन्ना विलकिंसन ने बॉक्स के अंदर से गोल कर न्यूजीलैंड को मैच में 1-0 से आगे कर दिया। हालांकि इसके बाद दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर पाईं।रिकॉर्ड करीब 42,137 दर्शक ईडन पार्क स्टेडियम में मौजूद थे जो न्यूजीलैंड में फुटबाल मैच में एक रिकॉर्ड संख्या है। इस दौरान, न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस हिपकिंस भी मैच देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद थे। न्यूजीलैंड की महिला टीम ने इससे पहले हुए पांच विश्वकप में शिरकत की थी, लेकिन कोई मैच जीतने में सफल नहीं हो पाई थी। दोनों टीमें विश्वकप में 32 साल पहले आमने-सामने हुई थी और तब नॉर्वे ने 1991 में सह न्यूजीलैंड की टीम को 4-0 से शिकस्त दी थी।
दिल्ली हाईकोर्ट ने बजरंग-विनेश को ट्रायल में छूट का मामला रखा सुरक्षित
21 Jul, 2023 03:36 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एशियाई खेलों के लिए होने वाले ट्रायल में बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट को मिली छूट के खिलाफ कुछ पहलवानों ने याचिका दायर की थी। इस पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। दिल्ली उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को कहा कि वह शीर्ष पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया को एशियाई खेलों के ट्रायल से दी गई छूट की चुनौती पर 22 जुलाई को आदेश पारित करेगा।न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद ने फोगाट और पुनिया को सीधे प्रवेश के खिलाफ अंडर-20 विश्व चैंपियन अंतिम पंघाल और अंडर-23 एशियाई चैंपियन सुजीत कलकल की याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया। न्यायाधीश ने कार्यवाही के दौरान कहा, अदालत का प्रयास यह पता लगाना नहीं है कि कौन बेहतर है। प्रयास यह देखना है कि प्रक्रिया का पालन किया गया है या नहीं।
विनेश फोगट (53 किग्रा) और बजरंग पुनिया (65 किग्रा) को मंगलवार को भारतीय ओलंपिक संघ की तदर्थ समिति ने एशियाई खेलों के लिए सीधे प्रवेश दिया, जबकि अन्य पहलवानों को 22 और 23 जुलाई को चयन ट्रायल के माध्यम से भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की करनी होगी। पंघाल और कलकल ने छूट को चुनौती दी और एशियाई खेलों के लिए निष्पक्ष चयन प्रक्रिया की मांग की।अधिवक्ता हृषिकेश बरुआ और अक्षय कुमार ने याचिका दायर की। इस याचिका में मांग की गई कि आईओए तदर्थ समिति ने दो श्रेणियों (पुरुषों की फ्री स्टाइल 65 किग्रा और महिलाओं की 53 किग्रा) के संबंध में जो निर्देश जारी किया है, उसे रद्द कर दिया जाए और फोगट और पुनिया को दी गई छूट भी रद्द कर दी जाए। बरुआ ने कई आधारों पर फैसले की आलोचना की, जिसमें यह भी शामिल है कि भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) की आम सभा ने अगस्त 2022 में खिलाड़ियों को छूट देने के प्रावधान को वापस ले लिया था।
बजरंग-विनेश को ट्रायल में छूट देने पर दिल्ली हाईकोर्ट ने मांगा जवाब.....
20 Jul, 2023 12:54 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एशियाई खेलों के लिए पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट को ट्रायल में छूट देने के मामले में लगातार विवाद बढ़ रहा है। अब यह मामला कोर्ट तक पहुंच चुका है। पहलवान अंतिम पंघाल और सुजीत कलकल ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर ट्रायल की मांग की थी। इसके साथ ही बजरंग और विनेश को छूट देने को गलत बताया था। इस याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने भारतीय कुश्ती संघ से त्वरित जवाब मांगा है और पूरे मामले में विस्तार से सुनवाई के लिए शुक्रवार (21 जुलाई) का दिन तय किया है।
दिल्ली उच्च न्यायालय ने गुरुवार को भारतीय कुश्ती महासंघ से पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया को एशियाई खेलों के ट्रायल से छूट देने का आधार बताने को कहा। न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद ने फोगट और पुनिया को सीधे प्रवेश के खिलाफ अंडर-20 विश्व चैंपियन अंटीम पंघाल और अंडर-23 एशियाई चैंपियन सुजीत कलकल की याचिका पर सुनवाई करते हुए कुश्ती संघ को गुरुवार के दिन ही जवाब दाखिल करने के लिए कहा।
न्यायाधीश ने मामले को शुक्रवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करते हुए कहा, "अगर यह (चयन का आधार) उचित, निष्पक्ष और उचित है, तो यह मामले का अंत है।" अदालत ने कुश्ती संघ के वकील से यह बताने को कहा कि फोगाट और पुनिया के अच्छे खिलाड़ी होने के अलावा चयन का आधार क्या था। फोगट (53 किग्रा) और पुनिया (65 किग्रा) को मंगलवार को भारतीय ओलंपिक संघ की तदर्थ समिति ने एशियाई खेलों के लिए सीधे प्रवेश दे दिया, जबकि अन्य पहलवानों को 22 और 23 जुलाई को चयन ट्रायल के माध्यम से भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की करनी होगी।
पंघाल और कलकल ने छूट को चुनौती दी और एशियाई खेलों के लिए निष्पक्ष चयन प्रक्रिया की मांग की। अधिवक्ता हृषिकेश बरुआ और अक्षय कुमार ने याचिका दायर की। इसमें मांग की गई है कि दो श्रेणियों (पुरुष फ्रीस्टाइल 65 किग्रा और महिलाओं की 53 किग्रा) के संबंध में आईओए तदर्थ समिति के निर्देश को रद्द कर दिया जाए और फोगट और पुनिया को दी गई छूट को रद्द कर दिया जाए। क्या है मामला? इसी साल 18 जनवरी के दिन भारत के 30 पहलवान कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ धरने पर बैठ गए थे। इन पहलवानों की अगुआई बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक जैसे पहलवान कर रहे थे। पहलवानों ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाए और आश्वासन के बाद धरना खत्म किया, लेकिन न्याय नहीं मिलने पर दूसरी बार अप्रैल में पहलवान धरने पर बैठ गए। धरने की वजह से पहलवानों का अभ्यास प्रभावित हुआ और कुछ प्रतियोगिताओं से उन्हें अपना नाम भी वापस लेना पड़ा। ऐसे में जब जुलाई में एशियाई खेलों के लिए कुश्ती के ट्रायल की तारीख तय की गई तब धरने में बैठे पहलवानों ने इसे आगे बढ़ाने (लगभघ 10 दिन बाद आयोजित कराने) के लिए पत्र लिखा।
कुश्ती संघ का संचालन कर रही एआईओ की तदर्थ समिति ने पत्र मिलने के बाद बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट को विशेष छूट दी। दोनों पहलवानों को एशियाई खेलों की टीम में सीधे जगह दे दी गई। वहीं, बाकी पहलवानों के लिए ट्रायल आयोजित किए जाएंगे। तदर्थ समिति का यह फैसला कई पहलवानों को रास नहीं आया। अंतिम पंघाल, विशाल कालीरमन जैसे पहलवानों ने इस पर विरोध जताया और बाद में अंतिम पंघाल ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर निष्पक्ष ट्रायल की मांग की। अब सभी को इस मामले में सुनावई और कोर्ट के फैसले का इंतजार है।
अरुणाचल के खिलाड़ियों को चीन ने नहीं दिया वीजा....
18 Jul, 2023 03:28 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
विश्व यूनिवर्सियाड खेलों में भाग लेने चीन जा रहे अरुणाचल प्रदेश के तीन खिलाड़ियों को चीन ने वीजा जारी नहीं किया है। ये तीनों खिलाड़ी वूशु के हैं और राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय, गुजरात से संबद्ध हैं। ये तीनों खिलाड़ी आठ सदस्यीय टीम के साथ सोमवार को बायोमेट्रिक कराने के लिए दिल्ली स्थित चीनी वीजा सेंटर गए। पूरी टीम को वीजा जारी कर दिया गया, लेकिन इन तीनों खिलाड़ियों का बायोमेट्रिक करने से इन्कार कर दिया गया। भारतीय वूशु संघ और एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (एआईयू) की ओर से चीनी दूतावास से गुहार लगाई गई है कि इन तीनों खिलाड़ियों का वीजा लगाया जाए।
सिर्फ अरुणाचल के खिलाड़ियों का रोका वीजा
विश्व यूनिवर्सियाड खेल 28 जुलाई से 8 अगस्त तक चीन के शहर चेंगदू में खेले जा रहे हैं, जिसमें बड़ी संख्या में भारतीय दल शिरकत करने जा रहे है। दल को 26 अगस्त को चेंगदू रवाना होना है। सभी खिलाड़ियों के वीजा लग गए हैं, लेकिन अरुणाचल प्रदेश से संबंधित ओनिलू तेगा, मेपयांग लामगू और नेयमान वांगशू के वीजा रोक दिए गए हैं।
एआईयू ने वीजा जारी करने की लगाई गुहार
वूशु टीम के मैनेजर डॉ. गुलाब सिंह और कोच राहुल चौधरी के मुताबिक जब इन तीनों अरुणाचल प्रदेश के खिलाडिय़ों का बायोमेट्रिक की बारी आई तो चीनी वीजा सेंटर ने इससे इन्कार कर दिया। उनके कोई दस्तावेज भी नहीं लिए गए। उनसे कहा गया कि इन तीनों खिलाड़ियों के बारे में उन्हें चीनी दूतावास से मंजूरी लेनी होगी। एआईयू ने चीनी दूतावास को पत्र लिखकर गुहार लगाई है कि इन खिलाड़ियों का जल्द से जल्द वीजा जारी किया जाए।
अरुणाचली खिलाड़ियों को पहले जारी हो चुका है नत्थी वीजा
चीन की ओर से अरुणचाल प्रदेश के खिलाड़ियों को वीजा जारी किए जाने के मामले में पहले भी परेशानी आई है। इससे पहले चीन कई अरुणचाल प्रदेश के खिलाड़ियों को नत्थी वीजा जारी करता रहा है। चीन के नत्थी वीजा को भारत सरकार मंजूरी नहीं देती है। 10 से 12 वर्ष पूर्व जूनियर एशियाई वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप खेलने के लिए भारतीय टीम चीन जा रही थी, जिसमें दो लिफ्टर अरुणाचल प्रदेश के थे, जिन्हें चीन ने नत्थी वीजा दिया था। इन दोनों ही खिलाड़ियों को नत्थी वीजा होने के चलते दिल्ली एयरपोर्ट से वापस लौटा दिया गया था।
ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में नहीं होंगे राष्ट्रमंडल खेल 2026...
18 Jul, 2023 03:17 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ऑस्ट्रेलियाई राज्य विक्टोरिया ने 2026 राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी से नाम वापस ले लिया है। इसकी वजह बड़ी लागत बताई गई है। विक्टोरिया के इस फैसले से आयोजक बेहद नाराज हैं। राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी में किसी भी देश की रुचि नहीं है। इस वजह से इस प्रतियोगिता को जारी रखने के लिए पहले से ही आयोजक काफी संघर्ष कर रहे हैं। विक्टोरिया के प्रमुख डेनियल एंड्रयूज ने कहा कि खेलों के आयोजन के लिए शुरुआत में अनुमानित राशि दो बिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर आंकी गई थी, लेकिन हकीकत यह है कि इन खेलों की मेजबानी के लिए लगभग सात बिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर की जरूरत होगी, जो बहुत ज्यादा हैं। विक्टोरिया के प्रमुख ने कहा, "मैंने इस काम में कई कठिन फैसले लिए हैं। यह उनमें से एक नहीं है। सच कहूं तो मेलबर्न में राष्ट्रमंडल खेल के आयोजन के लिए सात अरब डॉलर की जरूरत होगी, हम ऐसा नहीं कर रहे हैं। मैं किसी ऐसे आयोजन की मेजबानी के लिए अस्पतालों और स्कूलों से पैसा नहीं लूंगा जो पिछले वर्ष की अनुमानित लागत और बजट से तीन गुना अधिक है। 2026 में विक्टोरिया में राष्ट्रमंडल खेल नहीं होंगे। हमने अनुबंध समाप्त करने के अपने फैसले के बारे में राष्ट्रमंडल खेल अधिकारियों को सूचित कर दिया है।"
राष्ट्रमंडल खेल में 20 खेल और 26 वर्ग हैं। इसका आयोजन विक्टोरिया के पांच क्षेत्रीय केंद्रों में होना था, जिसमें गीलॉन्ग, बल्लारत, बेंडिगो, गिप्सलैंड और शेपार्टन शामिल हैं, जिनमें से प्रत्येक का अपना एथलीट गांव है। एंड्रयूज ने कहा कि उनकी टीम ने केंद्रों की संख्या में कटौती करने या यहां तक कि खेलों को विक्टोरिया राज्य की राजधानी मेलबर्न में स्थानांतरित करने पर विचार किया था, लेकिन उनमें से कोई भी विकल्प काम नहीं आया। इसके बजाय, उन्होंने क्षेत्रीय विक्टोरिया के लिए दो बिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर के सहायता पैकेज की घोषणा की। एंड्रयूज ने यह बताने से इंकार कर दिया कि समझौते को समाप्त करने में कितनी लागत आ रही है, लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा कि राष्ट्रमंडल खेल महासंघ के साथ बातचीत सौहार्दपूर्ण थी। हालांकि, फेडरेशन खुश नहीं था और उसने इस कदम को "बेहद निराशाजनक" बताया। एक बयान में कहा गया, "हम निराश हैं कि हमें केवल आठ घंटे का नोटिस दिया गया और सरकार ने इस निर्णय पर पहुंचने से पहले संयुक्त रूप से समाधान खोजने के लिए स्थिति पर चर्चा करने पर कोई विचार नहीं किया।"
विक्टोरिया को 14 महीने पहले विशेष बोलीदाता के रूप में अनुबंध से सम्मानित किया गया था, फेडरेशन ने दावा किया था कि राज्य ने तब से अधिक खेलों को शामिल करने का फैसला किया है, एक अतिरिक्त क्षेत्रीय केंद्र जोड़ा है, और स्थानों की योजना बदल दी है। यह अतिरिक्त खर्च "अक्सर राष्ट्रमंडल खेल महासंघ और राष्ट्रमंडल खेल ऑस्ट्रेलिया की सलाह के विरुद्ध" था, इसमें कहा गया है कि उसे आश्वासन मिला था कि "विक्टोरिया के पास 2026 राष्ट्रमंडल खेलों को आयोजित करने के लिए पर्याप्त धन उपलब्ध था"।
विक्टोरिया के मेजबानी से हटने के निर्णय से राष्ट्रमंडल खेल का भविष्य अधर में लटक गया है, हाल के दिनों में कम से कम देशों ने इसकी मेजबानी में रुचि दिखाई है, जिसे अपनी प्रासंगिकता खोते हुए देखा जा रहा है। महासंघ ने जोर देकर कहा कि वह "2026 में खेलों के लिए एक समाधान खोजने के लिए प्रतिबद्ध है जो हमारे एथलीटों और व्यापक राष्ट्रमंडल खेल आंदोलन के सर्वोत्तम हित में है"।
यह आयोजन आमतौर पर राष्ट्रमंडल के 54 देशों के 4,000 से अधिक एथलीटों को आकर्षित करता है, जिनमें से लगभग सभी ब्रिटिश साम्राज्य के पूर्व क्षेत्र हैं। राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन आखिरी बार 2022 में बर्मिंघम में किया गया था। हेराल्ड सन अखबार के हवाले से कर्मचारियों को लिखे एक पत्र में कॉमनवेल्थ गेम्स ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष बेन ह्यूस्टन ने कहा कि उन्हें इस फैसले के बारे में मंगलवार सुबह ही बताया गया था। उन्होंने इसे "बेहद निराशाजनक" भी कहा, "हम 2026 में खेलों पर व्यापक प्रभावों को समझने के लिए राष्ट्रमंडल खेल महासंघ के साथ काम कर रहे हैं।" विक्टोरिया राज्य विपक्ष ने एंड्रयूज के फैसले को "भारी अपमान" और "वैश्विक घटनाओं के नेता के रूप में विक्टोरिया की प्रतिष्ठा के लिए बेहद हानिकारक" कहा।