खेल (ऑर्काइव)
World Boxing: 17 साल पहले की सफलता दोहराने उतरेंगी महिला मुक्केबाज....
26 Mar, 2023 11:17 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारतीय महिला मुक्केबाजों के सामने 17 साल पहले की सफलता को दोहराने का मौका है। दिल्ली में ही हुई 2006 की विश्व चैंपियनशिप में भारतीय मुक्केबाजों ने चार स्वर्ण पदक जीते थे। इस बार भी उसके चार मुक्केबाज नीतू (48), निकहत जरीन (50), लवलीना (75) और स्वीटी बूरा (81) फाइनल में हैं। नीतू और स्वीटी शनिवार को स्वर्ण के लिए रिंग में उतरेंगी, जबकि निकहत और लवलीना रविवार को फाइनल खेलेंगी।
नीतू ने कहा- इस चैंपियनशिप में उनका खेल सुधरा
दो बार की विश्व यूथ और बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों की विजेता नीतू के सामने दो बार एशियाई चैंपियनशिप में कांस्य जीत चुकीं मंगोलिया की अल्तांतसेतसेग लुतसाइखान होंगी। नीतू अपना पहला विश्व चैंपियनशिप स्वर्ण जीतने के लिए आश्वस्त लग रही हैं। वह कहती हैं कि उन्होंने इस चैंपियनशिप केदौरान अपने खेल में काफी सुधार किया है। पहले वह एक ही तरह से (काउंटर अटैक) बाउट लड़ती थीं, लेकिन अब उन्होंने पास जाकर भी खेलने शुरू किया है। कजाखस्तान की सर्वोच्च वरीय अलुआ के खिलाफ उन्होंने इसी तरह से खेला जिसमें उन्हें सफलता मिली।
स्वीटी ने नौ साल पहले जीता था रजत अब स्वर्ण जीतने का मौका
वहीं, 2014 की विश्व चैंपियनशिप का रजत जीतने वाली स्वीटी के पास अपने पदक का रंग बदलने का मौका है। स्वीटी के सामने 2018 की विश्व चैंपियन चीन की लिना वांग होंगी। स्वीटी के मुताबिक अभी तक उन्होंने इस टूर्नामेंट की दोनों बाउट में पहले दो दौर में अपना सर्वश्रेष्ठ आक्रामक प्रदर्शन किया है, जिसका उन्हें फायदा भी मिला है। इसी प्रदर्शन को वह फाइनल में जारी रखना चाहेंगी।
अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने रचा इतिहास....
25 Mar, 2023 10:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पुर्तगाल के दिग्गज फॉरवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में सर्वाधिक मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। पुर्तगाल ने यूरो क्वालीफायर के मुकाबले में लिस्टेंस्टीन को 4-0 से हराया। इस मैच में में रोनाल्डो ने दो गोल दागे। उन्होंने पहला गोल 51वें मिनट में पेनाल्टी पर किया। इसके बाद उन्होंने 63वें मिनट में फ्री किक पर एक गोल दागा। कप्तान रोनाल्डो के अलावा जोआओ कैंसेलो (आठवें मिनट) और बर्नांडो सिल्वा (47वें मिनट) ने भी पुर्तगाल के लिए गोल किए।
रोनाल्डो का यह पुर्तगाल के लिए 197वां अंतरराष्ट्रीय मैच था। उन्होंने बदर अल मुतवा को पीछे छोड़ा जिन्होंने कुवैत के लिए 196 मैच खेले थे। पिछले साल कतर विश्वकप के दौरान 38 वर्षीय रोनाल्डो को नॉकआउट मुकाबले में अंतिम एकादश में शामिल नहीं करने पर पूर्व कोच फर्नांडो सांतोस को आलोचना का सामना करना पड़ा था। टीम कतर विश्वकप के क्वार्टर फाइनल में मोरक्को से हार गई थी। मोरक्को के खिलाफ हार के बाद रोनाल्डो रोते हुए मैदान से चले गए थे। इसके बाद उनके टीम में वापसी को लेकर संदेह बन गया था।
भारत के लिए टूर्नामेंट में दो मेडल पक्के, नीतू के बाद लवलीना सेमीफाइनल में पहुंचीं....
23 Mar, 2023 01:34 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत के दो पदक पक्के हो चुके हैं। राष्ट्रमंडल खेलों की चैंपियन मुक्केबाज नीतू घणघस (48 किग्रा) और ओलंपिक पदक विजेता लवलीना सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। भारत में चल रहे इस टूर्नामेंट में बुधवार को नीतू ने भारत का पहला पदक पक्का कर लिया और रात में लवलीना ने दूसरा पदक तय किया। हरियाणा की 22 वर्षीय मुक्केबाज नीतू ने अपने क्वार्टर फाइनल बाउट में जापान की मडोका वाडा पर आरएससी (रेफरी स्टॉप कॉन्टेस्ट) के जरिये दूसरे दौर में जीत हासिल कर खुद के लिए और भारत के लिए कम से कम कांस्य पदक पक्का कर लिया। इन दोनों के अलावा निकहत जरीन से भी देश को पदक की उम्मीद है।
भारतीय ने आक्रामकता के साथ खेला और अपने प्रतिद्वंद्वी पर मुक्कों की झड़ी लगा दी, जिससे रेफरी को बाउट रोकने और नीतू के पक्ष में फैसला सुनाने पर मजबूर कर दिया। आरएससी के फैसले से नीतू ने अब तक टूर्नामेंट में अपने सभी तीनों मुकाबले जीते हैं।
मौजूदा विश्व चैंपियन निकहत जरीन (50 किग्रा), साक्षी चौधरी (52 किग्रा), मनीषा मौन (57 किग्रा), जैसमीन लाम्बोरिया (60 किग्रा), लवलीना बोरगोहेन (75 किग्रा), स्वीटी बूरा (81 किग्रा) और नूपुर श्योराण (81 किग्रा) सहित सात भारतीय मुक्केबाज कुछ देर बाद अंतिम चार में जगह बनाने की कोशिश करेंगे।
हॉकी दिग्गज रानी रामपाल के नाम पर रायबरेली का स्टेडियम, पहली भारतीय महिला खिलाड़ी....
22 Mar, 2023 01:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायबरेली के हॉकी स्टेडियम को भारतीय टीम की स्टार हॉकी खिलाड़ी रानी रामपाल के नाम पर रखा गया है। वह यह उपलब्धि पाने वालीं भारत की पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं। एमसीएफ रायबरेली ने हॉकी स्टेडियम का नाम बदलकर 'रानीज गर्ल्स हॉकी टर्फ' कर दिया है।
रानी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस स्टेडियम से जुड़ी तस्वीरें साझा की हैं। तस्वीरों में रानीह खिलाड़ियों के साथ बातचीत करती नजर आ रही हैं और अन्य स्टाफ सदस्यों के साथ स्टेडियम का उद्घाटन कर रही हैं। रानी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा- मैं आप सभी को बताना चाहती हूं कि एमसीएफ रायबरेली ने हॉकी में मेरे योगदान का सम्मान करने के लिए हॉकी स्टेडियम का नाम बदलकर 'रानी गर्ल्स हॉकी टर्फ' कर दिया है। खुशी और आभार व्यक्त करने के लिए शब्द बहुत कम हैं।
उन्होंने कहा- यह मेरे लिए गर्व और भावनात्मक क्षण है क्योंकि मैं अपने नाम पर स्टेडियम बनाने वाली पहली महिला हॉकी खिलाड़ी बन गई हूं। मैं इसे भारतीय महिला हॉकी टीम को समर्पित करती हूं और
मुझे उम्मीद है कि यह आने वाली पीढ़ी को प्रेरित करेगा।
रानी एफआईएच महिला हॉकी प्रो लीग 2021-22 में बेल्जियम के खिलाफ खेलने के बाद इस साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के दौरे के दौरान भारतीय टीम में वापसी की थी। हॉकी प्रो लीग 2021-22 में रानी ने 250वीं कैप हासिल की थी। 28 वर्षीय रानी टोक्यो ओलंपिक के बाद से चोट से जूझ रही थीं और बाद में उन्हें विश्व कप और राष्ट्रमंडल खेलों 2022 की टीम से बाहर कर दिया गया था। अब वह फिर से अंतरराष्ट्रीय हॉकी में वापसी कर रही हैं। रानी को 22 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया।
इंजरी टाइम में गोल से बार्सिलोना ने रियल मैड्रिड को हराया....
21 Mar, 2023 11:09 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
स्पैनिश लीग ला लिगा में बार्सिलोना ने रविवार को खेले गए एल क्लासिको मुकाबले में रियल मैड्रिड को 2-1 से हरा दिया। इस रोमांचक मैच में जीत के बाद बार्सिलोना ला लिगा के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गया है। उसने दूसरे स्थान पर मौजूद रियल मैड्रिड पर 12 अंकों की बढ़त बना ली है। बार्सिलेना के 68 और रियल मैड्रिड के 56 अंक हैं। इस हार से मैड्रिड की खिताब बरकरार रखने की महत्वाकांक्षा पर पानी फिर गया और बार्सिलोना 2019 के बाद पहली बार ट्रॉफी उठाने के करीब पहुंच गया है।
रियल मैड्रिड को शुरुआती 10 मिनट में ही एक गोल की बढ़त मिल गई थी। नौवें मिनट में विनीशियस जूनियर के किक पर बार्सिलोना के अराउजो का सर लगा और गेंद गोल पोस्ट में चली गई। इस तरह रोनाल्डो अराउजो के आत्मघाती गोल की बदौलत रियल मैड्रिड ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद हाफ टाइम से पहले बार्सिलोना के 45वें मिनट में सेर्गी रॉबर्ट्स ने गोल दाग स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया।
इसके बाद दूसरे हाफ में 45 मिनट तक कोई गोल नहीं हो सका। 90 मिनट के बाद रेफरी ने पांच मिनट का इंजरी टाइम जोड़ा। 90+2वें मिनट में फ्रैंक केसी ने गोल दाग बार्सिलोना को जीत दिलाई। इस तरह फ्रैंक केसी के लेट गोल से बार्सिलोना ने रियल मैड्रिड से जीत छीन ली।
एक मौका ऐसा भी आया था जब मार्को असेंसियो ने गोल दाग रियल मैड्रिड को आगे कर दिया था। हालांकि, वीडियो असिस्टेंट रेफरी ने उस गोल को ऑफसाइड होने की वजह से रद्द कर दिया।
सेर्गी रॉबर्टो ने मैच के बाद कहा- हम एक मार्को असेंसियो गोल के गोल से चौंक गए थे। तब हमें पता नहीं था कि वह ऑफसाइड हैं और आखिरी मिनट में जीतना हमारे लिए शानदार रहा। अब बहुत सारे मैच बाकी हैं और आप कभी भी मैड्रिड को हल्के में नहीं ले सकते। 12 अंक को मेकअप करना मुश्किल है, लेकिन यह हमारे ऊपर है। हम अगर आगे भी अच्छा खेलना जारी रखे तो ला लिगा का खिताब अपने नाम करेंगे।
वहीं, रियल मैड्रिड के गोलकीपर थिबॉइट कॉर्टोआ से यह पूछे जाने पर कि क्या मैड्रिड ला लिगा का खिताब बचा पाएगी? कॉर्टोआ ने कहा- हमें मेहनत करनी होगी। हम अंत तक लड़ते रहेंगे, लेकिन बढ़त अब 12 अंकों की है। हमारे पास आगे के मैच थोड़े आसान हैं, लेकिन बार्सिलोना को भी चार मैच हारने होंगे और हमें सभी जीतने हैं। कुछ भी असंभव नहीं है, लेकिन यह बहुत कठिन है।
हालैंड की लगातार दूसरी हैट्रिक से मैनचेस्टर सिटी सेमीफाइनल में....
20 Mar, 2023 11:23 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शानदार फॉर्म में चल रहे एर्लिंग हालैंड की बेहतरीन हैट्रिक की मदद से मैनचेस्टर सिटी ने बर्नले को 6-0 से शिकस्त देकर एफए कप फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई। 22 साल के स्ट्राइकर हालैंड ने पिछले मैच में चैंपियंस लीग में आरबी लीप्जिग के खिलाफ हैट्रिक सहित पांच गोल दागे थे।
मैनचेस्टर सिटी की यह सभी प्रतियोगिताओं में लगातार छठी जीत है और इस दौरान क्लब ने 23 गोल किए हैं। कोच पेप गॉर्डिओला की टीम मैनचेस्टर सिटी मैच में आक्रामक अंदाज में खेली। टीम ने पहले हाफ में दो गोल किए, जबकि दूसरे हाफ में चार गोल दागे। बर्नल के खिलाड़ियों ने वापसी करने की कुछ कोशिश की, लेकिन वे सिटी के डिफेंस को भेद नहीं पाए।
तीन मिनट में हालैंड के दो गोल
सिटी के लिए मैच में गोल करने का सिलसिला हालैंड ने शुरू किया। उन्होंने तीन मिनट के अंदर दो गोल किए। इसके अलावा हालैंड ने दूसरे हाफ में एक गोल कर अपनी हैट्रिक पूरी की। उन्होंने 32वें, 35वें और 59वें मिनट में गोल दागकर टीम को 3-0 से मजबूत बढ़त दिलाई। इसके बाद जूल्यिन अल्वारेज ने 62वें मिनट में गोल करके सिटी को 4-0 से आगे कर दिया।
सिटी के खिलाड़ियों ने इसके बाद भी गोल करने का सिलसिला जारी रखा। स्थानापन्न खिलाड़ी कोल पाल्मर ने बॉक्स के अंदर से गोल करके सिटी की बढ़त को 5-0 से मजबूत कर दी। पाल्मर ने यह गोल 68वें मिनट में दागा। इस बीच, 73वें मिनट में पाल्मर ने अपना दूसरा गोल करके सिटी का जीत का अंतर 6-0 कर दिया। बर्नले के खिलाड़ी इसके बाद भी मैच में अपना पहला गोल करने की कोशिश करते रहे, लेकिन उन्हें सफलता हासिल नहीं हुई।
सीरी-ए में गोल करने वाले सबसे उम्रदराज फुटबॉलर बने इब्राहिमोविच
ज्लाटन इब्राहिमोविच 41 साल और 166 दिन की उम्र में इटली की लीग सीरी-ए में गोल करने वाले सबसे उम्रदराज फुटबॉलर बने, लेकिन उनकी टीम एसी मिलान को उदिनेसे के हाथों 1-3 से हार मिली। उन्होंने एलेसेंड्रो कोस्टाकुर्ता के रिकॉर्ड को तोड़ दिया जिन्होंने 41 साल और 25 दिन की उम्र में 2007 में गोल किया था। इब्राहिमोविच ने 45+4वें मिनट में पेनाल्टी पर मिलान के लिए गोल किया। उदिनेसे के लिए तीन गोल रॉबर्टो परेरा (नौवें मिनट), बीटो (45+6वें मिनट) और किंग्सले इहिजिबुए (70वें मिनट) ने किए। इस हार से मिलान अंक तालिका में चौथे स्थान पर खिसक गया और उसका यूईएफए चैंपियंस लीग के अगले सत्र के लिए क्वालिफाई करना मुश्किल होता जा रहा है। वहीं, उदिनेसे आठवें पायदान पर पहुंच गया।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 35 यार्ड से दागा तूफानी गोल....
20 Mar, 2023 11:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फुटबॉल की दुनिया में मौजूदा समय के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को लेकर पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो और अर्जेंटीना के लियोनल मेसी के बीच टक्कर देखने को मिलती रहती है। हालांकि, मेसी ने पिछले साल फीफा विश्व कप जीतकर कुछ हद तक सर्वश्रेष्ठ के टैग पर अपना वर्चस्व दिखाया था।
रोनाल्डो ने दागा बेहतरीन गोल
हालांकि, अब शनिवार को रोनाल्डो ने एक बेहतरीन गोल दाग इस बहस को फिर से छेड़ दिया है। रोनाल्डो ने सऊदी प्रो लीग मैच में अल नस्र के लिए खेलते हुए फ्री-किक पर एक बेहतरीन गोल दागा। इसके बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है। रोनाल्डो के इस गोल की खूब चर्चा हो रही है।
दरअसल, शनिवार को सऊदी प्रो लगी में शनिवार को अल नस्र ने आभा क्लब को 2-1 से हरा दिया। अल नस्र की जीत में रोनाल्डो का अहम योगदान रहा। पहले हाफ में अब्दुलफतह अहमद के गोल की बदौलत आभा क्लब ने अल नस्र पर 1-0 की बढ़त बना ली थी। 70 मिनट तक फिर कोई गोल नहीं हो पाया। 78वें मिनट में अल नस्र को 35 यार्ड से फ्री-किक मिला। इसे लेने के लिए रोनाल्डो पहुंचे और उन्होंने विपक्षी टीम के सभी खिलाड़ियों को छकाते हुए बेहतरीन गोल दागा।
अल नस्र ने हासिल की जीत
इस गोल से अल नस्र ने 1-1 से बराबरी की। इसके बाद 86वें मिनट में पेनल्टी पर टैलिस्का ने गोल दाग अल नस्र को 2-1 से जीत दिलाई। सोशल मीडिया पर इस गोल का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। फैंस का कहना है कि रोनाल्डो में 38 साल के होने के बाद भी कुछ युवा खिलाड़ियों से ज्यादा जज्बा है।
पुर्तगाल टीम में शामिल हुए रोनाल्डो
पिछले हफ्ते रोनाल्डो को लिकटेंस्टीन और लक्जमबर्ग के खिलाफ यूरो 2024 क्वालिफाइंग मैचों के लिए नए कोच रॉबर्टो मार्टिनेज द्वारा घोषित पहली पुर्तगाल टीम में शामिल किया गया था। 26 मार्च को लक्जमबर्ग के दौरे से पहले पुर्तगाल 23 मार्च को लिकटेंस्टीन से लिस्बन में भिड़ेगा।
मार्टिनेज ने कहा कि उनकी पहली टीम महत्वपूर्ण है क्योंकि यह यूरो 2024 के लिए स्टार्टिंग पॉइंट है। रोनाल्डो, जिनका अंतरराष्ट्रीय करियर अगस्त 2003 में कजाकिस्तान के खिलाफ एक दोस्ताना मैच से
शुरू हुआ था, अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक कुल 118 गोल दाग चुके हैं, जो कि सबसे ज्यादा है। लक्जमबर्ग के खिलाफ रोनाल्डो के गोल का रिकॉर्ड शानदार रहा है। ऐसे में वह अंतरराष्ट्रीय गोल की संख्या में और इजाफा कर सकते हैं।
सेना में जाने वाली पहली महिला मुक्केबाज जैस्मिन 83 सेकंड में जीतीं....
18 Mar, 2023 12:08 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सेना में जाने वाली देश की पहली महिला मुक्केबाज हरियाणा की जैस्मिन ने विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में धमाकेदार आगाज किया है। बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली इस मुक्केबाज ने 60 भार वर्ग में महज 83 सेकंड के अंदर तंजानिया की मुक्केबाज न्यामबेगा एंबोस को पछाड़ दिया। जैस्मिन ने बाउट की शुरुआत से ही इतने मुक्के बरसाए कि रेफरी को पहले दौर में ही मुकाबला रोकना पड़ा। वहीं हरियाणा की ही शशि चोपड़ा ने 63 भार वर्ग में जीत से शुरुआत की है। उन्होंने कीनिया की मवांगी वांजिरू को 5-0 से पराजित किया, लेकिन चैंपियनशिप में देश को पहली हार का सामना करना पड़ा जब 70 भार वर्ग में चीन की झोउ पेन ने श्रुति यादव को 0-5 से परास्त किया।
रेफरी ने दो बार रोकी बाउट
जैस्मिन ने हाल ही में सेना में ज्वाइनिंग की और उन्होंने आर्मी स्पोट्र्स इंस्टीट्यूट पुणे में ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है। जैस्मिन के माथे से अभी पसीना भी नहीं निकला था कि रेफरी को मुकाबला रोकना पड़ा। मुकाबला शुरू होते ही जैस्मिन के मुक्कों के आगे दो बार मुकाबला रोककर गिनती गिननी पड़ी। तीसरे मौके पर रेफरी ने बाउट ही रोक दी।
दादा की प्रेरणा से सेना को अपनाया
जैस्मिन के पास अन्य संस्थानों में नौकरी करने के मौके थे, लेकिन उन्होंने सेना को चुना। जैस्मिन बताती हैं कि उनके दादा जी सेना में थे। उन्होंने दादा जी के जरिए बचपन से देखा कि सेना का अनुशासन क्या होता है। यही नहीं दादा जी के जरिए वह सेना की वीरगाथाओं को सुनती थीं। यही कारण है जब उनके सामने सेना में जाने का प्रस्ताव आया तो उन्होंने इसे सहर्ष स्वीकार कर लिया। जैस्मिन को बीते वर्ष अक्तूबर माह में कंधे की चोट लग गई, जिसके चलते वह राष्ट्रीय चैंपियनशिप नहीं खेलीं और उसके बाद उन्हें टायफायड हो गया। वह वापसी कर रही थीं तो उन्हें विश्व चैंपियनशिप से पहले विवादों में घिरना पड़ा। उनके वजन में पूनम पूनिया ने चयन को चुनौती देते हुए अदालत की शरण ली थी।
शशि रास आया नया भार वर्ग
नए भार वर्ग 63 किलो में खेल रहीं शशि चोपड़ा को कीनिया की वांजिरू कोई टक्कर नहीं दे सकीं। तीनों ही राउंड में जजों ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया। शशि का फुटवर्क शानदार और मुक्के दमदार रहे। शशि ने अपनी फिटनेस पर ध्यान दिया। शशि ने कहा कि जब वह 60 भार वर्ग में थीं तो वह थोड़ी धीमीं थी, लेकिन ज्यादा वजन में आकर उनकी तेजी कम होने के बजाय और ज्यादा बढ़ गई है। सनामाचा चानू के चोटिल होने के चलते अंतिम क्षणों में टीम में शामिल की गईं। श्रुति यादव चीन की झोउ पेन को चुनौती नहीं दे पाईं।
28 टीमों का टूर्नामेंट शुरू, कश्मीर में बेटियों के फुटबाल में आने से बदलेगी तस्वीर....
18 Mar, 2023 12:02 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कश्मीरी अभिभावकों को अपनी बेटियों को फुटबाल अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की टीम के कोच प्रेम थापा का मानना है कि घाटी की फुटबाल टीमों रियल कश्मीर और कश्मीर एफसी ने राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन किया है। फुटबाल के लिए राज्य में अच्छा ढांचा है ऐसे में महिलाओं के भी इस खेल में आगे बढ़ने की अपार संभावना है। कश्मीर में लड़कियों के लिए भी एक फुटबाल क्लब होना चाहिए। श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम और कश्मीर यूनिवर्सिटी में इस समय अखिल भारतीय पुलिस फुटबाल टूर्नामेंट चल रहा है। यहां दर्शकों में टूर्नामेंट को लेकर काफी उत्साह भी नजर आ रहा है।
लड़कियों के लिए अलग से हो क्लब
थापा ने कहा कि लड़कियों के लिए फुटबाल का पेशेवर क्लब होने से वे देश के अन्य हिस्सों में जाकर टूर्नामेंट खेल सकेंगी जिस तरह से लड़कों के लिए अकादमियां होती हैं। मणिपुर पुलिस महिला टीम की कप्तान ओनम बेमबेम देवी ने कहा कि घाटी में फुटबाल को बढ़ावा मिलना चाहिए। चीजें बदल सकती हैं अगर यहां नियमित रूप से भारतीय पुलिस फुटबाल चैंपियनशिप हो। कश्मीर में लड़कियों के लिए फुटबाल संस्कृति की जरूरत है। लड़कियों को महिला फुटबाल के मैचों को देखने के लिए स्टेडियम में आना चाहिए। कई महिलाएं पहले राष्ट्रीय टीम के लिए खेल चुकी हैं। युवा लड़कियों को उनसे प्रेरणा लेते हुए आगे बढ़कर खेल को अपनाना चाहिए।
सीआरपीएफ की खिलाड़ी निशा का कहना है कि अभिभावकों को लड़कियों को उसी तरह खेल के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए जैसे वो लड़कों को करते हैं। मैं हरियाणा से हूं, पहले वहां लड़कियों को उतना बढ़ावा नहीं मिलता था लेकिन अब बहुत सारी लड़कियां खेलों में राज्य और देश का नाम रोशन कर रही हैं। जम्मू एवं कश्मीर में पुलिस उप महानिरीक्षक सैयद स्लीट शाह का कहना है कि महिलाओं को सभी क्षेत्रों में खेलों सहित सभी क्षेत्रों में अवसर मिलने चाहिएं।
खेलों में महिलाएं हमेशा प्रेरक के रूप में होती हैं और उनमें काफी आत्मविश्वास नजर आता है। कश्मीर विश्वविद्यालय की उप कुलपति प्रोफेसर नीलोफर खान कहती है कि यह शानदार है कि पूरे देश से टीमें यहां आकर खेल रही हैं, यह हमारे विद्यार्थियों के लिए काफी उत्साहवर्द्धक है।
अपने देश के झंडे के साथ खेलीं रूस की खिलाड़ी...
17 Mar, 2023 05:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आईबीए महिला विश्व चैंपियनशिप में रूस और बेलारूस के मुक्केबाज अपने-अपने देशों के झंडे के साथ खेल रहे हैं। इन दोनों देशों के खिलाड़ियों पर अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने कई तरह के प्रतिबंध लगाए हुए हैं। पिछले साल यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने रूस और बेलारूस के खिलाड़ियों पर राष्ट्रीय ध्वज, प्रतीकों के इस्तेमाल और राष्ट्रगान गाने पर प्रतिबंध लगा दिया था। यूक्रेन पर हमला करने में बेलारूस भी रूस की मदद कर रहा है।
आईओसी के प्रतिबंध के बाद इन दोनों देशों के खिलाफ किसी टूर्नामेंट में भाग तो ले सकते हैं, लेकिन उन्हें अपने देश के झंडो का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं है। हालांकि, रूसी उमर क्रेमलेव के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ ने पिछले अक्तूबर में रूस और बेलारूस पर प्रतिबंध हटा दिया था। इसके बाद आईओसी की सिफारिश के बावजूद दोनों देशों के खिलाड़ियों को अपने देश के झंडे के साथ भाग लेने की अनुमति मिली।
बेलारूस की यूलिया अपानासोविच (52 किग्रा) और रूस की एडमा अन्ना (52 किग्रा) प्रतियोगिता के पहले दिन एक्शन में नजर आईं। रूस के अल्ताई क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाली फ्लाइवेट मुक्केबाज एडमा अन्ना ने कहा, "मैं यहां अपने देश के लिए प्रतिस्पर्धा करने पर वास्तव में गर्व महसूस कर रही हूं। मुझे गर्व है कि मैं रूस से हूं।"
"हमें पिछले साल प्रतिस्पर्धा करने का अवसर नहीं मिला था। हमारे देश और हमारे एथलीटों के लिए विश्व चैंपियनशिप में भाग लेने का अवसर होना बहुत महत्वपूर्ण है।" रूस और बेलारूस के एथलीटों को प्रतिस्पर्धा करने की अनुमति देने के आईबीए के फैसले के चलते संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा और आयरलैंड सहित 10 से अधिक देशों को इस टूर्नामेंट का बहिष्कार किया है।
केडी जाधव इंडोर हॉल में हो रहे टूर्नामेंट में रूस के 12 मुक्केबाज और बेलारूस के छह मुक्केबाज हिस्सा ले रहे हैं। टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में रूसी और बेलारूसी झंडे भी लहराए गए, जिसमें क्रेमलेव और रूसी खेल मंत्री ओलेग मैटिसिन ने भाग लिया।
इसके अतिरिक्त, रूसी ऊर्जा कंपनी गजप्रोम IBA की सबसे बड़ी प्रायोजक है, जिसे आईओसी ने 2019 से चल रही शासन संबंधी चिंताओं के कारण निलंबित कर दिया है। गजप्रोम ने इस टूर्नामेंट में 20 करोड़ रुपये का पुरस्कार पूल भी प्रायोजित किया गया है।
पहले दिन बेटियों के मुक्कों ने दिखाया दम, आसानी से जीता पहला मुकाबला....
17 Mar, 2023 01:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
विश्व चैंपियन होने के बावजूद निकहत जरीन को अपने ही घर में हो रही विश्व चैंपियनशिप में अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग महासंघ ने कोई वरीयता नहीं दी। उन्हें पहले दौर में बाई भी नहीं मिली, लेकिन बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों की इस विजेता पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। अपने नए 50 भार वर्ग में खेल रहीं निकहत ने अजरबैजान की अनाखानिस इस्माइलोवा के खिलाफ इतने जबरदस्त मुक्के बरसाए कि रेफरी को दूसरे दौर में मुकाबला रोक देना पड़ा। केडी जाधव इंडोर स्टेडियम में हो रही चैंपियनशिप के पहला दिन भारतीय महिला मुक्केबाजों के लिए शानदार रहा। निकहत के अलावा 52, 54 और प्लस 81 भार वर्ग में हरियाणा की साक्षी, प्रीति और नुपूर ने आसानी के साथ अपने पहले मुकाबले में जीत हासिल की।
निकहत बोलीं अच्छा मिला है ड्रॉ
निकहत ने इस्माइलोवा के खिलाफ कभी कोई बाउट तो नहीं लड़ी, लेकिन उन्होंने स्ट्रेंड्जा कप के दौरान उनकी बाउट देखी थी। इसी के अनुसार वह रिंग में रणनीति बनाकर उतरीं। उन्होंने शुरू से ही आक्रामक नीति अपनाई जिसके कारण रेफरी को मुकाबला रोकना पड़ा। निकहत इतनी आक्रामक थीं कि चार मिनट 34 सेकंड की बाउट में रेफरी को इस्माइलोवा को तीन बार मुकाबला रोककर गिनती गिननी पड़ी। निकहत ने जीत के बाद कहा भी कि उन्हें कोई वरीयता नहीं मिली है, इससे उन्हें ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है। हालांकि उनका ड्रॉ अच्छा है। वह कोशिश करेंगी कि अगले मुकाबलों में भी इसी तरह का प्रदर्शन कर अपने खिताब की रक्षा करें। निकहत अगले दौर में अल्जीरिया की रोमैसा बोउलाम से खेलेंगी।
ओपन गार्ड से खेलीं नुपूर
साक्षी के सामने कोलंबिया की मार्टिनेज हेनाओ मारिया जोस थीं, लेकिन हरियाणा की इस मुक्केबाज ने कोलंबियाई विरोधी के सामने बेहद चपलता से खेलते हुए अंक अर्जित किए। उन्होंने यह बाउट 5-0 के अंतर से जीती। वहीं एशियाई खेलों में देश को पहला स्वर्ण पदक दिलाने वाले हवा सिंह की पोती नुपूर ने गुयाना की एबियोला जैकमैन को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से पराजित किया। अर्जुन अवार्डी बॉक्सर अखिल कुमार की तरह ओपन गार्ड से खेलने वाली नुपूर ने कहा कि यही उनके खेलने का तरीका है। उनके पिता ने उन्हें ऐसे ही खेलना सिखाया है। नुपूर के सामने अगले दौर में 2016 की विश्व चैंपियन और यहां दूसरी वरीय कजाखस्तान की लाजत कुंगेबायेवा होंगी।
प्रीति के मुक्कों ने रुकवाई बाउट
54 भार वर्ग में प्रीति ने हंगरी की लकोतर हाना को आसानी से पराजित किया। प्रीति के मुुक्कों का हाना के पास कोई जवाब नहीं था। उनके लेफ्ट हुक हाना के चेहरे पर कई बार पड़े। रेफरी ने दो बार उनके खिलाफ गिनती गिनी। दूसरे दौर में जब सिर्फ 10 सेकंड खत्म होने में रह गए थे तो रेफरी ने बाउट को रोक दिया। प्रीति अगले दौर में लोनिता से खेलेंगी।
कोसोव को नहीं मिली अनुमति अपने देश का झंडा इस्तेमाल करने की....
17 Mar, 2023 12:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इस्तांबुल विश्व चैंपियनशिप में बीते वर्ष कांस्य पदक जीतने वाली कोसोवो की मुक्केबाज दोंजेता सादिकु ने विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप से नाम वापस ले लिया है। कोसोवो मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष ओस्मानी ने सोशल मीडिया पर आरोप मढ़ा है कि उन्हें दिल्ली में उनके देश के झंडे तले नहीं खेलने की अनुमति मिलने पर उन्होंने यह कदम उठाया है।
भारत सरकार की ओर से सर्बिया से अलग हुए कोसोवो को देश के रूप में मान्यता नहीं दी गई है, जिसके चलते सादिकु को 2018 की दिल्ली विश्व चैंपियनशिप और 2019 की गुवहाटी में हुई यूथ विश्व चैंपियनशिप में वीजा नहीं दिया गया था। इस बार भी उन्हें वीजा नहीं मिल रहा था, लेकिन 13 मार्च को उन्हें सोफिया (बुल्गारिया) में भारत आने का वीजा दे दिया गया। ओस्मानी का आरोप है कि वीजा जरूर दिया गया, लेकिन साथ में यह शर्त थोपी गई कि चैंपियनशिप के दौरान उन्हें कोसोवो के झंडे के इस्तेमाल की अनुमति नहीं होगी और न ही उनके देश के झंडे के ध्वजारोहण होगा। इसके बाद उन्होंने चैंपियनशिप से नाम वापस लिया।
आईबीए ने बयान में कहा है कि अंतरराष्ट्रीय और भारतीय मुक्केबाजी संघ ने कोसोवो के दिल्ली चैंपियनशिप में भाग लेने का पूरा प्रयास किया, जिसमें भारत सरकार ने पूरा सहयोग दिया और वीजा प्रदान किया। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कोसोव की मुक्केबाज ने चैंपियनशिप में खेलने से इन्कार कर दिया है। अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ हमेशा खिलाड़ी के उसके देश के झंडे तले खेलने के अधिकार के साथ खड़ी है, लेकिन वह दो देशों के कूटनीतिक रिश्तों को प्रभावित नहीं कर सकता है।
फुटबॉलर सुनील छेत्री फुटबॉल को कह सकते हैं अलविदा..
16 Mar, 2023 11:34 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारतीय सीनियर फुटबॉल टीम के कोच इगोर स्टिमक ने कहा कि सुपरस्टार स्ट्राइकर सुनील छेत्री शायद अपना आखिरी सत्र खेल रहे हैं और आगामी महीनों में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करेंगे। भारत को अपना अगला बड़ा अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट अगले साल 12 जनवरी से 10 फरवरी तक कतर में एएफसी एशियाई कप में खेलना है।
38 वर्षीय छेत्री ने पिछले साल क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया था। स्टिमक ने कहा, ''छेत्री शायद अपना आखिरी सत्र और अंतिम एशिया कप खेल रहे हैं। मुझे यकीन है कि आगामी महीन छेत्री के लिए सर्वश्रेष्ठ होंगे। राष्ट्रीय टीम पांच दिवसीय शिविर में हिस्सा ले रही है। छेत्री तैयारी कर रहे थे। अपना वजन कुछ किग्रा कम कर रहे थे जो 38 की उम्र में करना मुश्किल होता है, लेकिन जब क्लब को उनकी जरूरत थी तो वह मौजूद थे, उनकी मदद कर रहे थे।''
भारत ने पिछले अंतरराष्ट्रीय मुकाबले सितंबर में खेले थे। भारत ने तब सिंगापुर से 1-1 से ड्रॉ खेला था, लेकिन वियतनाम के खिलाफ उसे 0-3 से हार का सामना करना पड़ा। स्टिमक ने कहा, ''एशियाई कप की अंतिम टीम में जगह बनाने की प्रतिस्पर्धा अंत तक चलेगी। यह स्थान किसी भी भारतीय पासपोर्ट धारक के लिए उपलब्ध है और सिर्फ आईएसएल में खेलने वाले खिलाड़ी के लिए नहीं है। हम मेजबान हैं और हम टूर्नामेंट जीतने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।''
विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 15 से 26 मार्च के बीच होगा..
14 Mar, 2023 01:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारतीय मुक्केबाजी महासंघ ने सोमवार को विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के लिए दिग्गज मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम और बॉलीवुड स्टार फरहान अख्तर को ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने की घोषणा की। वहीं, महिंद्रा ऑटोमोटिव इस चैंपियनशिप का टाइटल स्पॉन्सर बना है। यह टूर्नामेंट नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 15 से 26 मार्च के बीच खेला जाएगा। भारत इस चैंपियनशिप के इतिहास में सर्वाधिक तीसरी बार मेजबानी करने जा रहा है। इस लिहाज से देश मे मुक्केबाजी का बुखार चढ़ना तय है क्योंकि इसमें दुनिया भर के कई शीर्ष मुक्केबाज हिस्सा ले रही हैं।
भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा, ''आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के लिए ब्रांड एंबेसडर के रूप में एमसी मैरी कॉम और फरहान अख्तर का होना मुक्केबाजी में महिलाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के हमारे मिशन को बहुत अधिक बल प्रदान करेगा। मैरी कॉम एक मुक्केबाजी लीजेंड हैं और फरहान अख्तर खेलों से जुड़ी कई फिल्मों में काम करने वाले आइकन हैं। इन दो यूथ आइकॉन के साथ आने से इस विश्व चैम्पियनशिप की प्रतिष्ठा बढ़ेगी और देश भर में इस खेल को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। साथ ही यह आयोजन दुनिया को बड़े वैश्विक टूर्नामेंटों के मेजबान के रूप में भारत की क्षमता दिखाने में भी मदद करेगा।”
लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली मैरी कॉम, महिला विश्व चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे अधिक बार चैंपियन बनने वाली मुक्केबाज हैं। मैरी ने छह बार स्पर्ण और एक-एक बार रजत तथा कांस्य पदक जीता है। मैरी ने कहा, “भारत तीसरी बार विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी कर रहा है और यह एक विशेष पल है हमारे लिए यह एक दुर्लभ सम्मान है। यह वैश्विक दर्शकों के सामने एक खेल राष्ट्र के रूप में भारत की ताकत का प्रतीक है। मैं इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनकर खुश हूं और मुझे विश्वास है कि यह भारत के खेल इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय होगा।”
2014 में मैरी कॉम की यात्रा को दिखाने वाली एक बायोपिक फिल्म ने बड़े पर्दे पर दिखाई गई थी। इस फिल्म और खुद मैरी की जीवन यात्रा ने देश की लड़कियों को इस खेल को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया था। दूसरी ओर, फरहान अख्तर एक खेल प्रेमी अभिनेता हैं, जो भाग मिल्खा भाग और तूफान जैसी फिल्मों में अपनी मुख्य भूमिकाओं के लिए भी लोकप्रिय हैं। तूफान में एक मुक्केबाज की यात्रा को दिखाया गया है। इस टूर्नामेंट के दौरान फरहान अख्तर मुक्केबाजों के साथ जुड़ेंगे और टूर्नामेंट के उत्साह को अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए भी दुनिया तक पहुचाएंगे।
भारत ने प्रो हॉकी लीग में ऑस्ट्रेलिया को 5-4 से हराया..
13 Mar, 2023 12:36 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हरमनप्रीत सिंह की हैट्रिक की मदद से भारत ने अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) प्रो लीग में ऑस्ट्रेलिया को कड़े मुकाबले में 5-4 से हरा दिया। हरमनप्रीत ने अपने तीनों गोल पेनाल्टी कॉर्नर पर किए। बिरसामुंडा स्टेडियम में हरमनप्रीत ने अपने गोल 13वें, 14वें और 55वें मिनट में किए।ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे ही मिनट में जोशुआ बेल्ट्ज के मैदानी गोल से अपना खाता खोल लिया था। पहले क्वार्टर के बाद भारतीय टीम 2-1 से आगे थी। जुगराज सिंह ने 17वें मिनट में पेनाल्टी स्ट्रोक पर गोल कर दिया। उसके बाद सेल्वम ने 25वें मिनट में गोल कर मध्यांतर तक भारत को 4-1 से आगे कर दिया। अपने पहले मैच में शुक्रवार को विश्व चैंपियन जर्मनी को 3-2 से हराने वाली भारतीय टीम ने तीसरे क्वार्टर में कोई गोल नहीं किया।
ऑस्ट्रेलिया के लिए विलोट की मदद से 42वें मिनट में गोल कर दिया। चौथे क्वार्टर में ऑस्ट्रेलिया ने पेनाल्टी कॉर्नर पर बेन स्टेनेस और अरान जेलेवस्की की मदद से 52वें और 56वें मिनट में दो गोल किए। चौथे क्वार्टर में एक गोल हरमनप्रीत ने भी किया था जोकि उनका हैट्रिक गोल था। दोनों टीमों को दस पेनाल्टी कॉर्नर मिले जिसमें भारत ने तीन और ऑस्ट्रेलिया ने दो भुनाए।ऑस्ट्रेलिया की टीम में कई वो खिलाड़ी भी शामिल थे जो विश्वकप में खेले थे। ऑस्ट्रेलिया विश्वकप में चौथे स्थान पर रहा था। भारत की टीम में विश्वकप टीम के आठ खिलाड़ी नहीं थे जिसमें आकाशदीप, मनदीप और नीलकांत शर्मा शामिल थे। भारत विश्वकप में प्री क्वार्टर फाइनल में बाहर हो गया था।