खेल (ऑर्काइव)
क्रिस्टियानो रोनाल्डो की मौजूदगी में अल नस्र को मिली पहली हार.....
11 Mar, 2023 11:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सुपरस्टार फॉरवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो की मौजूदगी में अल नस्र क्लब को सऊदी प्रो लीग में अल इत्तेहाद की टीम से शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद क्लब ने अंक तालिका में अपना शीर्ष स्थान भी गंवा दिया। रोनाल्डो पिछले महीने के श्रेष्ठ फुटबॉलर बने थे, लेकिन यह माह उनके लिए अच्छा नहीं जा रहा है। रोनाल्डो अल इत्तेहाद के खिलाफ पूरे मैच में खेले, लेकिन वह गोल नहीं कर पाए और उनकी टीम को 0-1 से हार मिली।
38 साल के रोनाल्डो के इस क्लब के जुड़ने के बाद से टीम को पहली बार हार मिली है। वह हार के बाद काफी गुस्से में थे। ड्रेसिंग रूम में जाने के समय उनका गुस्सा मैदान पर दिखा। रोनाल्डो ने एक बोतल को पैर से मारा। वह काफी हताश थे। इसके अलावा अल इत्तेहाद के प्रशंसक रोनाल्डो के सामने मेसी-मेसी बोलकर उन्हें चिढ़ा रहे थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
शीर्ष पर पहुंचा अल इत्तेहाद
अल नस्र के 20 मैचों में 46 अंक हैं और उसे सिर्फ दो मैचों में हार मिली है। वहीं, अल इत्तेहाद 20 मैचों में ही 47 अंक लेकर शीर्ष पर पहुंच गया है, जबकि उसे एक मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा था। इससे पहले हुए अल बातिन के खिलाफ मैच में भी रोनाल्डो कोई गोल नहीं कर पाए थे और टीम ने मैच के इंजरी टाइम में गोल दागकर जीत दर्ज की थी।
नहीं भुना पाए मौके
पहले हाफ में अल नस्र को गोल करने के मौके भी मिले थे, लेकिन वे इसे भुना नहीं पाए। रोनाल्डो ने गोल पोस्ट की तरफ से गेंद पर किक लगाई, लेकिन अल इत्तेहाद के गोलकीपर मार्सेलो ग्रोह ने इस पकड़
लिया। दूसरे हाफ में अल इत्तेहाद गोल करने में सफल रहा। मैच के 80वें मिनट में ब्राजील के स्टार रोमारिंहो ने कोई गलती किए बिना बॉक्स के अंदर से गेंद को गोल पोस्ट में पहुंचाकर अल इत्तेहाद को महत्वपूर्ण बढ़त दिलाई। इसके बाद भी रोनाल्डो की टीम बराबरी का कोई गोल नहीं कर पाई।
फ्री किक पर गोल करने से चूके क्रिस्टियानो
कप्तान रोनाल्डो को दूसरे हाफ में फ्री किक के जरिए गोल करने का बेहतरीन मौका मिला था, लेकिन वह इसे गोल में बदल नहीं पाए। उन्होंने गेंद पर किक लगाई, लेकिन अल इत्तेहाद के डिफेंडरों ने उनके गोल करने के प्रयास को विफल कर दिया।
खेलो इंडिया दस का दम प्रतियोगिता शुरू....
11 Mar, 2023 11:20 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित एक उद्घाटन समारोह में खेलो इंडिया-दस का दम प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने दिल्ली की आठ वर्षीय ट्रैक और फील्ड एथलीट साक्षी के साथ इस कार्यक्रम को झंडी दिखाकर शुरू किया। साक्षी खेलो इंडिया दस का दम कार्यक्रम की सबसे कम उम्र की प्रतिभागियों में से एक हैं।
देश में 10 मार्च से 31 मार्च के दौरान आयोजित इस प्रतियोगिता की कुल 10 स्पर्धाओं में लगभग 15,000 महिला एथलीट भाग लेंगी। अनुराग ने कहा कि खेलो इंडिया दस का दम कार्यक्रम की टैगलाइन है, 'है दम तो बढ़ाओ कदम'। ये एक और बड़ा कदम है जिसे हमने खेलों के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए उठाया है।
16 साल की हीना ने बनाया राष्ट्रीय रिकॉर्ड, सीनियर वर्ग से भी कम समय में पूरी की 400 मीटर की रेस....
7 Mar, 2023 11:44 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बंगाल की 16 साल की रेजोना मलिक हीना ने राष्ट्रीय ओपन 400 मीटर चैंपियनशिप में 53.22 सेकंड का समय निकालकर राष्ट्रीय कीर्तिमान बनाया है। उनका यह समय 20 वर्ष से कम आयुवर्ग (अंडर-20) की विजेता कर्नाटक की प्रिया मोहन (53.55) और सीनियर वर्ग की चैंपियन आंध्र प्रदेश की डांडी ज्योतिका (53.26) से भी बेहतर रहा।
हीना और प्रिया मोहन एक ही कोच अर्जुन अजय से प्रशिक्षण लेती हैं। पिछले साल नवंबर में हीना ने गुवाहाटी में राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स में अंडर-16 में 300 मीटर में 38.57 सेकंड का राष्ट्रीय कीर्तिमान बनाया था। अन्य परिणामों में केरल के मोहम्मद अजमल पुरुषों की 400 मीटर में 46.90 सेकंड के साथ अव्वल रहे। राहुल रमेश (47.51) और तमिलनाडु के संतोष कुमार (47.72) तीसरे स्थान पर रहे।
घरेलू हॉकी को फिर से जीवंत करेगी हॉकी इंडिया....
7 Mar, 2023 10:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
देश में कभी नेहरू हॉकी, शास्त्री हॉकी, आगा खान कप, बेटन कप जैसे टूर्नामेंटों की बहार हुआ करती थी। इनमें से कई टूर्नामेंट बंद हो गए हैं और जो चल रहे हैं तो उन्हें कोई पूछने वाला नहीं है, लेकिन हॉकी इंडिया ने एक बार फिर घरेलू हॉकी और इन टूर्नामेंटों को एक बार फिर जीवन देने का बीड़ा उठाया है। हॉकी इंडिया ने फैसला लिया है कि अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों के लिए लगने वाले राष्ट्रीय शिविर की अवधि थोड़ी छोटी कर राष्ट्रीय और सीनियर खिलाडिय़ों को इन घरेलू टूर्नामेंटों में खेलने के लिए उतारा जाएगा। हॉकी इंडिया घरेलू टूर्नामेंटों के ढांचे को भी नए सिरे से तैयार करने जा रही है।
दर्शकों को फिर से घरेलू हॉकी से जोडऩे की योजना
हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने अमर उजाला को बताया कि घरेलू टूर्नामेंट या तो बंद हो रहे हैं या जो हो रहे हैं उनसे दर्शक नदारद हैं। इसका कारण इन घरेलू टूर्नामेंटों में सीनियर और राष्ट्रीय स्तर के खिलाडिय़ों का नहीं खेलना है। गलती उनकी भी नहीं है। साल के 12 में से 10 माह राष्ट्रीय खिलाड़ी या तो राष्ट्रीय शिविर में तैयारियां कर रहे होते हैं या फिर अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में खेलने में व्यस्त होते हैं। अब उनकी ओर से साई को राष्ट्रीय शिविरों की अवधि को थोड़ा छोटा करने की सिफारिश की जा रही है, जिससे राष्ट्रीय खिलाडिय़ों को इन घरेलू टूर्नामेंटों में उतारा जा सके।
राष्ट्रीय चैंपियनशिप में वरिष्ठ खिलाडिय़ों का खेलना होगा अनिवार्य
टिर्की के मुताबिक घरेलू टूर्नामेंटों में राष्ट्रीय चैंपियनशिप सबसे अहम होगी। इस चैंपियनशिप में अब सभी सीनियर और राष्ट्रीय खिलाडिय़ों का खेलना अनिवार्य होगा। जब सीनियर खिलाड़ी राष्ट्रीय चैंपियनशिप और नेहरू हॉकी जैसे टूर्नामेंटों में खेलेंगे तभी दर्शकों की वापसी स्टेडियम में कराई जा सकती है। एक समय इन टूर्नामेंटों में अपार संख्या दर्शक उमड़ते थे। इसका बड़ा कारण बड़े नामों का इन टूर्नामेंटों में खेलना था। हॉकी इंडिया एक बार फिर से वही कोशिश करने जा रहा है।
फिट होने पर ही सीनियर की जगह टीम में होगी पक्की
टिर्की के मुताबिक घरेलू टूर्नामेंटों के ढांचे का अध्ययन किया जाएगा। इनमें खेलने वाले 300 के करीब सीनियर, राष्ट्रीय खिलाडिय़ों पर नजर रखी जाएगी। टिर्की स्पष्ट करते हैं कि राष्ट्रीय टीम में अब उन्हीं सीनियर खिलाडिय़ों की जगह पक्की होगी जो फिटनेस स्तर पर खरे उतरते हैं। यही नहीं हॉकी इंडिया देश में भर में चल रही हॉकी अकादमियों को भी विकसित करेगी। कोशिश रहेगी कि इन अकादमियां से ही राष्ट्रीय शिविर के लिए 60 से 70 प्रतिशत खिलाड़ी पहुंचें। इन अकादमियों को चिह्नित कर इनमें राष्ट्रीय शिविर सरीखी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
किलियन एम्बाप्पे ने तोड़ा कवानी का रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बने....
6 Mar, 2023 11:10 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
किलियन एम्बाप्पे शनिवार को फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट जर्मेन के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए। उनकी टीम ने लीग वन में नांतेस पर 4-2 से जीत हासिल की। एम्बाप्पे ने इंजरी टाइम में गोल किया। यह पीएसजी के लिए उनका 201वां गोल था जो कि सबसे ज्यादा है। फ्रांस के इस स्टार फुटबॉलर ने मर्साइल के खिलाफ पिछले हफ्ते की जीत में गोल के साथ एडिन्सन कवानी के 200 गोल के पिछले रिकॉर्ड की बराबरी की थी। अब पार्क डेस प्रिंसेस में इंजरी टाइम में गोल दाग अपना रिकॉर्ड कवानी से बेहतर कर लिया।
पीएसजी ने शुरुआती 20 मिनट में ही दो गोल की बढ़त ले ली थी। लियोनल मेसी ने 12वें और नांतेस के जावेन हदजाम ने 17वें मिनट में आत्मघाती गोल किया। इसके बाद लुडोविक ब्लास ने 31वें और इग्नाटियस गनागो ने 38वें मिनट में गोल कर स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया। इसके बाद एम्बाप्पे के असिस्ट पर डेनिलो परेरा ने गोल दाग पीएसजी को बढ़त दिला दी। स्टोपेज टाइम में एम्बाप्पे ने गोल दाग रिकॉर्ड अपने नाम किया और साथ ही पीएसजी को जीत दिलाई।
2017 में 18 साल की उम्र में मोनाको को छोड़कर पीएसजी के लिए साइन करने के बाद से एमबीप्पे सिर्फ 247 मैच में 201 गोल तक पहुंचे हैं। उरुग्वे के स्टार कवानी ने 2020 में रिकॉर्ड बनाया था।
हालांकि, इसके लिए उन्होंने पीएसजी के लिए 298 मैच खेले थे और सात साल लगे थे। 24 वर्षीय एम्बाप्पे को मैच के बाद क्लब द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित भी किया गया।
अब पीएसजी ने लीग-वन में दूसरे स्थान पर काबिज मर्साइल पर 11 अंकों की बढ़त ले ली है। अब पीएसजी की टीम चैंपियंस लीग के दूसरे लेग के मैच के लिए बायर्न म्यूनिख जाएगी। यह मैच बुधवार को खेला जाएगा। पीएसजी की टीम फिलहाल बायर्न के खिलाफ 1-0 से पीछे चल रही है। दूसरे लेग में हार के साथ ही टीम चैंपियंस लीग के क्वार्टर फाइनल से बाहर हो जाएगी। एक 24 वर्षीय महिला द्वारा लगाए गए दुष्कर्म के आरोपों के एक दिन बाद चोटिल मोरक्को के स्टार अशरफ हकीमी स्टैंड से मैच देखते नजर आए।
लुईस हैमिल्टन ने रोक के बावजूद ज्वेलरी पहनकर एफ-1 में दौड़ाई कार....
5 Mar, 2023 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फॉर्मूला वन कार रेसिंग की शीर्ष वैश्विक संस्था एफआईए ने सात बार के एफ-1 चैंपियन ब्रिटेन के रेसर लुइस हैमिल्टन की नाक और कानों में पहने आभूषण की जांच करने के बाद ही उन्हें बहरीन में होने ग्रां प्री के लिए अभ्यास रेस में शामिल होने की अनुमति प्रदान की। पिछले साल हैमिल्टन का एफआईए से इस बात को लेकर टकराव हो गया था कि उन्होंने नाक में सोने की ज्वेलरी पहन रखी थी।
एफआईए ने एफ-1 रेस में नोजपिन (ज्वेलरी) पहनकर उतरने पर रोक लगा दी थी। इस पर हैमिल्टन ने तर्क दिया है कि वह नाक में पहनी अपनी ज्वेलरी को निकाल नहीं सकते क्योंकि पहले वह ऐसा करते रहे हैं और इस कारण उनकी नाक में छाला हो जाता है। हैमिल्टन ने बाद में कहा है कि उनके आभूषणों को अनावश्वयक इतना तूल दिया जा रहा है और उन्हें जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है। केवल वहीं एकमात्र एफ-1 रेसर हैं जो ऐसे आभूषण पहनते हैं। लोग अपने को शक्तिशाली दिखाना और साबित करना चाहते हैं।
एफआईए ने अपने बयान में कान में पहने नोजपिन (नाक में सोने का आभूषण) का जिक्र नहीं किया लेकिन कहा कि हैमिल्टन को चिकित्सकीय आधार पर विशेष छूट दी गई है। चिकित्सा विशेषज्ञों की राय ली गई। नाक से नोजपिन को बार-बार हटाने लगाने से हैमिल्टन को परेशानी हो सकती है।
इस कारण मिली थी हैमिल्टन को छूट
पिछले साल मई में जब एफआईए ने आभूषणों पर रोक का फैसला लागू किया था तब हैमिल्टन विरोधस्वरूप मियामी ग्रां प्री में कई घड़ियां और अंगूठी पहनकर उतरे थे। उन्होंने तो यह भी धमकी दी थी कि वह रेसों में भाग लेने से भी हट सकते हैं। उसके बाद एफआईए ने छूट प्रदान कर दी। हैमिल्टन उसके बाद मोनाको में भी नोजपिन पहनकर खेले थे। हैमिल्टन ने कहा कि हर हफ्ते इस तरह के मुद्दों की जगह हमें कुछ बड़ा करने पर सोचना चाहिए।
पिछले साल नहीं जीत पाए कोई खिताब
ब्रिटेन के स्टार रेसर पिछले साल अपने करियर में पहली बार कोई ग्रां प्री नहीं जीत पाए। यहां तक कि उन्हें पोल पोजीशन भी हासिल नहीं हुई थी। शुक्रवार को उन्होंने पहले अभ्यास सत्र में उन्होंने दसवां तेज समय निकाला। दूसरे सत्र में वह आठवें स्थान पर रहे। उन्होंने कहा कि अभी बहुत कुछ काम किए जाने की जरूरत है। उन्हें लगता है कि वह इस सीजन में अपना रिकॉर्ड आठवां खिताब जीत सकते हैं। पिछले साल वह अबुधाबी में आठवें खिताब के करीब थे लेकिन उन्हें अंतिम चक्र में वर्स्टापेन से हार का सामना करना पड़ा । यह रेस विवादपूर्ण भी रही थी।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो नहीं कर पाए गोल, इंजरी समय में 14 मिनट में तीन गोल कर जीता अल नासेर....
5 Mar, 2023 12:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अल नासेर क्लब के सुपरस्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो सऊदी प्रो लीग में अल बातिन के खिलाफ एक भी गोल नहीं कर पाए, लेकिन उनकी टीम पिछड़ने के बाद भी मैच जीतने में सफल रही। अल नासेर एक गोल से पिछड़ रहा था और लग रहा था कि क्लब यह मैच गंवा देगा, लेकिन टीम ने इंजरी समय में तीन गोल करके मैच 3-1 से अपने नाम कर लिया।
अंक तालिका में अल नासेर 46 अंकों के साथ शीर्ष पर है जबकि तालिका में सबसे नीचे 16वें स्थान पर मौजूद अब बातिन के छह अंक है। 38 साल के रोनाल्डो ने जीत के बाद, हमेशा अंत तक विश्वास करो। अल नासेर को जीत दिलाने में अब्दुल रहमान, मोहम्मद अल फातिल और मोहम्मद मारन का योगदान रहा जिन्होंने एक-एक गोल किए। रोनाल्डो के लिए यह मैच अच्छा नहीं रहा जबकि पिछला महीना उनके लिए शानदार रहा था। उन्हें पिछले महीने के श्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार मिला था।
बातिन ने दिलाई शुरुआती बढ़त
मैच की शुरुआत अल नासेर क्लब के लिए अच्छी नहीं रही। रेंजो लोपेज ने 17वें मिनट में गोल करके बातिन की टीम को 1-0 से शुरुआत दिलाई। इसके बाद नासेर क्लब वापसी के लिए संघर्ष करता रहा, लेकिन बातिन ने पहले हाफ में एक भी गोल नहीं खाया।
नासेर की इंजरी समय में वापसी
इंजुरी समय में नासेर ने शानदार वापसी की और मैच भी जीत लिया। अब्दुल रहमान 90+3वें मिनट में गोल करके नासेर की वापसी कराई। इसके बाद मोहम्मद अल फातिल ने 90+12वें मिनट में गोल दागकर टीम को बढ़त दिलाई तो फिर मोहम्मद मारन ने 90+14वें मिनट में गोल करके टीम का जीत का अंतर बढ़ा दिया।
महिला फुटबॉल में सचिन तेंदुलकर की फाउंडेशन कर रही बड़ा काम....
5 Mar, 2023 12:07 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
निम्न आयवर्ग की कई प्रतिभाशाली फुटबॉलरों के लिए दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की फाउंडेशन बड़ी भूमिका निभा रही है। हाल ही में सोनाली सोरेन ने ढाका में हुई 20 वर्ष से कम आयुवर्ग की सैफ चैंपियनशिप में भारतीय महिला टीम की ओर से हिस्सा लिया। सोनाली ने धातरीग्राम केंद्र स्थित श्रीजा इंडिया केंद्र की टीम में अपने करियर की शुरुआत की।
इस स्वयंसेवी संस्था को सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन मदद करती है। इसी तरह एक अन्य खिलाड़ी स्वप्ना खेलो इंडिया यूथ गेम्स में अंडर-17 आयुवर्ग में बंगाल फुटबॉल टीम का हिस्सा थीं। सचिन तेंदुलकर फाउंडरेशन श्रीजा इंडिया में 100 बालिकाओं के प्रशिक्षण, जर्सी, पौष्टिक आहार, शिक्षा आदि में मदद करती है।
भारतीय फुटबॉल लीग में विवाद,केरल के खिलाड़ी मैच छोड़ मैदान से बाहर निकले..
4 Mar, 2023 11:42 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इंडियन सुपर लीग में शुक्रवार को बेंगलुरु एफसी और केरल ब्लास्टर्स के बीच मैच में भारी ड्रामा देखने को मिला। श्री कांतिरावा स्टेडियम में खेले जा रहे प्लेऑफ मैच के दौरान बेंगलुरु और केरल की टीमों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद केरल के खिलाड़ी विरोध में लाइव मैच बीच में छोड़कर मैदान से बाहर निकल गए।यह घटना मैच के एक्स्ट्रा टाइम के दौरान हुआ। बेंगलुरु एफसी के कप्तान सुनील छेत्री के गोल पर यह विवाद शुरू हुआ और फिर हाईवोल्टेज ड्रामा में तब्दील हो गया।
इंडियन सुपर लीग के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब कोई टीम किसी फैसले के विरोध में बीच मैच में मैदान छोड़कर बाहर निकल गई हो।केरल के खिलाड़ियों के मैदान से बाहर जाने के बाद करीब आधे घंटे बाद मैच के ऑफिशियल्स ने घोषणा की कि सुनील छेत्री का गोल सही था और बेंगलुरु की टीम ने 1-0 से मैच जीत लिया है। इस जीत के साथ बेंगलुरु की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई। अंतिम चार में उनका मुकाबला मुंबई से होगा।
विमेंस प्रीमियर लीग का पहला मैच मुंबई- गुजरात के बीच..
4 Mar, 2023 11:35 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
विमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन की शुरुआत चार मार्च (शनिवार) से हो रही है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस विमेंस और बेथ मूनी की कप्तानी वाली गुजरात जाएंट्स के बीच है। दोनों टीमें इस मैच में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करना चाहेंगी। यह विमेंस प्रीमियर लीग का पहला मुकाबला है और कई मायने में यह ऐतिहासिक रहने वाला है। ऐसे में दोनों टीमों की खिलाड़ी इस मैच में अच्छा प्रदर्शन कर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कराना चाहेंगी।आईपीएल के पहले मैच में कोलकाता के ब्रेंडन मैक्कुलम ने कमाल की पारी खेली थी और इस टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत हुई थी। विमेंस प्रीमियर लीग में भी ऐसी ही शुरुआत की उम्मीद है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
गुजरातः बेथ मूनी (कप्तान, विकेटकीपर), सब्बिनेनी मेघना, हरलीन देओल, ऐश गार्डनर, डी हेमलता, किम गर्थ, एनाबेल सदरलैंड, स्नेह राणा, हर्ले गाला/अश्वनी कुमारी, मानसी जोशी/मोनिका पटेल, तनुजा कंवर।
मुंबईः यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हीली मैथ्यूज, नेट शिवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), धारा गुज्जर, अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, अमनजोत कौर, जितिमनी कलिता, इस्सी वोंग, सोनम यादव/सायका इशाक।
विश्व कप जीतने पर लियोनल मेसी ने मंगाए सोने के 35 आईफोन....
3 Mar, 2023 01:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी ने विश्व कप जीतने की खुशी में टीम के साथियों और सपोर्ट स्टाफ को गिफ्ट देने का फैसला किया। अर्जेंटीना की टीम पिछले साल के अंत में फ्रांस को हराकर फुटबॉल विश्व कप जीती थी। मेसी ने सभी सदस्य के लिए 35 सोने के आईफोन मंगाए हैं। इसकी कीमत करीब 1.72 करोड़ रुपये (175,000 पाउंड) बताई जा रही है।
ब्रिटेन के वेबसाइट 'द सन' के मुताबिक, 24 कैरेट के आईफोन पर खिलाड़ी का नाम, उनका नंबर और अर्जेंटीना का लोगो लगा रहेगा। मेसी के पेरिस स्थित आवास पर शनिवार (25 फरवरी) को इसे पहुंचाया गया। विश्व कप में शानदार जीत के बाद लियोनल मेसी कुछ खास करना चाहते थे। उन्होंने बिजनेसमैन बेन ल्योंस से संपर्क किया और फिर सोने के आईफोन पर मुहर लगी।
मेसी को कुछ अलग गिफ्ट चाहिए था
रिपोर्ट में आईडिजाइन गोल्ड के सीईओ बेन ने कहा, ''मेसी न केवल सर्वकालिक महान हैं, बल्कि वह आइडिजाइन गोल्ड के सबसे वफादार ग्राहकों में से एक हैं। उन्होंने विश्व कप फाइनल के कुछ महीने बाद हमसे संपर्क किया। उन्होंने कहा कि वह अद्भुत जीत का जश्न मनाने के लिए सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के लिए एक विशेष उपहार चाहते हैं, लेकिन उपहार में घड़ी देना नहीं चाहते हैं। इसलिए मैंने सुझाव दिया कि सोने के आईफोन ठीक होंगे। उस पर उनके नाम होंगे। मेसी को यह आइडिया काफी पसंद आया।''
मेसी ने फाइनल में किए थे दो गोल
अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच फाइनल मैच काफी रोमांचक रहा था। निर्धारित समय तक 3-3 की बराबरी के बाद मैच का नतीजा पेनल्टी शूटआउट में आया था। अर्जेंटीना के लिए लियोनल मेसी ने दो दागे थे। एंजेल डी मारिया ने एक गोल किया था। वहीं, फ्रांस के लिए किलियन एम्बाप्पे ने तीन गोल किए थे। पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने 4-2 से जीत हासिल की थी।
अर्जेंटीना की विश्व कप विजेता टीम
एमी मार्टिनेज, फ्रेंको अरमानी, गेरोनिमो रूली, मार्कोस एक्यूना, जुआन फोयथ, लिसेंड्रो मार्टिनेज, निकोलस टैगेलियाफिको, क्रिस्टियन रोमेरो, निकोलस ओटामेंडी, नहुएल मोलिना, गोंजालो मोंटिएल, जर्मन पेजSला, एंजेल डी मारिया, लिएंड्रो परेडेस, रोड्रिगो डी पॉल, एलेक्सिस मैक एलिस्टर, एंजो फर्नांडीज, एक्सेक्विएल पलासियोस, गुइडो रोड्रिगेज, लियोनेल मेसी, लोटारो मार्टिनेज, पाउलो डाइबाला, एंजेल कोरेया, जूलियन अल्वारेज, थियागो अल्माडा, एलेजांद्रो गोमेज।
अर्जेंटीना में मेसी को ड्रग माफियाओं की धमकी.....
3 Mar, 2023 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अर्जेंटीना को विश्व कप जिताने वाले कप्तान लियोनल मेसी को उनके ही देश में जान से मारने की धमकी मिली है। मेसी के गृहनगर रोजारियो में ड्रग माफियों ने बंदूकधारियों से एक सुपरमार्केट में गोलीबारी करवाई है। जिस सुपरमार्केट को निशाना बनाया गया है वह मेसी की पत्नी एंटोलेना रोकूजो के संबंधियों का है। स्थानीय पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की है। पुलिस के मुताबिक, सुपरमार्केट पर 14 राउंड फायरिंग हुई है।
माफियाओं ने मेसी के लिए एक धमकी भरा नोट भी छोड़ा। जिस पर लिखा था, ''लियोनल मेसी, हम आपका इंतजार कर रहे हैं। जावकिन एक ड्रग डीलर हैं और वह आपकी देखभाल नहीं करने वाले हैं।'' पुलिस ने कहा कि इस हमले में किसी की जान नहीं गई है और न ही कोई घायल हुआ है। हालांकि, सुपरमार्केट को काफी नुकसान हुआ है। जानकारी के मुताबिक, पाब्लो जावकिन रोजारियो के मेयर हैं। यह देश का तीसरा सबसे बड़ा शहर है।
रोजारियो के मेयर ने जताई चिंता
रोजारियो के मेयर जावकिन ने घटना पर चिंता जताई। उन्होंने हिंसा में वृद्धि, पुलिस और सुरक्षा में कमी को लेकर अपनी बात की। वह लगातार इस मामले को उठा रहे हैं। उन्होंने हाल ही में एक ट्वीट में लिखा था, ''ब्यूनस आयर्स से रोजारियो 300 किमी दूर है। अपराध को रोकने के लिए हम पर्याप्त उपाय करना चाहते हैं। हमें अर्जेंटीना की देखभाल करनी होगी।'' इस मामले पर अब तक लियोनल मेसी और उनकी पत्नी एंटोनेला ने कोई बयान नहीं दिया है।
मेयर जावकिन ने रोजारियो शहर में संगठित अपराध को रोकने में विफल रहने के लिए सुरक्षा बलों को दोषी ठहराया। उन्होंने कहा कि उन्होंने मेसी की पत्नी के परिवार से बात की और कहा कि वे चिंतित हैं। जिस सुपरमार्केट पर हमला हुआ था, उसके बाहर जावकिन ने संवाददाताओं से कहा, "मैंने रोकूजो से बात की और वे चिंतित हैं।"
फ्रांस के महान फुटबॉलर जस्ट फोंटेन का 89 वर्ष की उम्र में निधन....
2 Mar, 2023 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फ्रांस के महान फुटबॉल खिलाड़ी जस्ट फोंटेन का बुधवार (एक मार्च) को निधन हो गया। वह 89 साल के थे। उन्हें 1958 विश्व कप में बनाए रिकॉर्ड के लिए याद किया जाता है। उन्होंने स्वीडन में हुए विश्व कप में 13 गोल दाग दिए थे। उसके बाद से एक विश्व कप में इतने गोल नहीं हुए। उनका 65 साल पुराना यह रिकॉर्ड आज भी कायम है।
फ्रांस के रेम्स क्लब से खेल चुके फोंटेन सिर्फ एक ही विश्व कप में खेल पाए। उन्होंने छह मैच में 13 गोल दागे थे। विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा गोल करने के मामले में तीन खिलाड़ियों ने फोंटेन को पीछे छोड़ा, लेकिन किसी ने एक विश्व कप में ऐसा नहीं किया। यहां तक कि दुनिया के सर्वकालिक महान फुटबॉलर माने जाने वाले अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी ने कतर विश्व कप में उनकी बराबरी की थी, लेकिन 13 गोल करने के लिए मेसी ने पांच विश्व कप खेले।
पेले से हार गई थी फोंटेन की टीम
1958 में हुए विश्व कप को दिवंगत फुटबॉलर पेले के लिए याद किया जाता है। उन्होंने सेमीफाइनल में फ्रांस के खिलाफ 5-2 की जीत में हैट्रिक गोल किया था और फिर ब्राजील को चैंपियन बनाया था। उस समय पेले 17 साल के थे। पेले के शानदार प्रदर्शन ने फोंटेन के चमत्कारिक प्रदर्शन को दबा दिया था, लेकिन उनका रिकॉर्ड कायम है।
फोंटेन ने वेस्ट जर्मनी के खिलाफ दागे थे चार गोल
फोंटेन ने सेमीफाइनल में ब्राजील के खिलाफ मिली हार के बाद तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में चार गोल दाग दिए। उन्होंने वेस्ट जर्मनी की टीम के डिफेंस को तहस-नहस कर दिया। फ्रांस की टीम मैच में 6-3 से जीती थी। विश्व कप इतिहास में फोंटेन से ज्यादा गोल जर्मनी के मिरोस्लाव क्लोस (16), ब्राजील के रोनाल्डो (15) और जर्मनी के गेर्ड मूलर (14) ने किए। फोंटेन के अलावा सिर्फ गेर्ड मूलर और हंगरी के सेंडर कोसिस ही एक विश्व कप में दोहरे अंक तक पहुंच सके। कोसिस ने 1954 विश्व कप में 11 गोल दागे थे। वहीं, गेर्ड मूलर ने 1970 में 10 गोल किए थे।
तेजिंदर पाल सिंह तूर ने राष्ट्रीय थ्रो चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक....
2 Mar, 2023 12:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जकार्ता एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले शॉटपुटर तेजिंदर पाल सिंह तूर ने बुधवार को बेल्लारी के इंडियन इंस्ट्टीयूट ऑफ स्पोर्ट्स में खेली जा रही राष्ट्रीय थ्रो चैंपियनशिप में गोला फेंक का स्वर्ण जीत लिया। उन्होंने 19.95 मीटर गोला फेंककर पटियाला में बनाए गए अपने ही रिकॉर्ड 19.94 मीटर को एक सेंटीमीटर से पीछे छोड़ा। हालांकि, उन्होंने 20 मीटर की दूरी नापने की चार बार कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए।
पंजाब के करनवीर सिंह ने 19.54 मीटर रजत और दिल्ली के सााहिब सिंह ने 18.77 मीटर के साथ कांस्य पदक जीता। महिलाओं की हैमर थ्रो में उत्तराखंड की रेखा सिंह ने 54.44 मीटर की दूरी के साथ स्वर्ण जीता। राजस्थान की मंजू बाला 53.83 मीटर के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। पुरुषों के हैमर थ्रो का स्वर्ण राजस्थान के युवराज जाखड़ ने 52.69 मीटर के साथ जीता।
तमिलनाडु के दिनेश (52.32) दूसरे और उत्तर प्रदेश के मेराज अली (51.71) तीसरे स्थान पर रहे। पुरुषों के डिस्कस थ्रो का स्वर्ण हरियाणा के मंजीत ने 51. 24 मीटर के साथ जीता। राजस्थान के प्रवीण कुमार (50.88) दूसरे और यूपी के दीपक यादव (49.72) तीसरे स्थान पर रहे।
मेसी फीफा प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित
28 Feb, 2023 07:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पेरिस । अर्जेंटीना की फुटबॉल टीम के कप्तान लियोनल मेसी को यहां फीफा प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया है। मेसी की कप्तानी में ही अर्जेंटीना ने गत वर्ष फीफा विश्वकप जीता था। मेसी ने फ्रांस के खिलाफ खेले गए विश्वकप के फाइनल मुकाबले में दो गोल दागे थे। तब फाइनल मुकाबला 3-3 ड्रॉ होने के बाद पेनल्टीज में गया था। जिसको अर्जेंटीना ने जीतकर 36 साल के बाद विश्वकप अपने नाम किया था।
मेसी के अलावा अर्जेंटीना को विश्वकप जिताने वाले कोच लियोनल स्केलोनी को फीफा का कोच ऑफ द ईयर 2022 अवार्ड दिया गया। इसके अलावा गोलकीपर एसी मार्टीनेज को भी फीफा का गोलकीपर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड दिया गया। आपको मेसी ने हाल ही में ओलिम्पिक डी मार्सिले के खिलाफ लीग 1 में पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के लिए खेलते हुए अपनी क्लब करियर के 700 गोल भी पूरे किए थे। इसमें पीएसजी के स्टार खिलाड़ी काइलियन एम्बाप्पे ने भी उनका साथ दिया था। मेसी ने 682 गोल अपने पूर्व क्लब बार्सिलोना की ओर से खेलते हुए किये थे। वहीं पीएसजी में आने के बाद उन्होंने 28 गोल किये हैं।