खेल (ऑर्काइव)
मुत्थुपंडी राजा ने राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में नया राष्ट्रीय कीर्तिमान रचते हुए स्वर्ण पदक जीता
31 Dec, 2023 02:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रेलवे के मुत्थुपंडी राजा ने राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में नया राष्ट्रीय कीर्तिमान रचते हुए 61 भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीत लिया। उन्होंने कांटे के संघर्ष में राष्ट्रमंडल खेलों में दो बार पदक (रजत और कांस्य) जीतने वाले सर्विसेज के गुरु राजा पुजारी को पराजित किया। एम राजा ने कुल 279 किलो वजन उठाया, जो राष्ट्रीय कीर्तिमान है। उन्होंने इस भार वर्ग में शुभम की ओर से स्थापित 272 किलो के रिकॉर्ड को तोड़ा। गुरु राजा ने 273 किलो वजन उठाया।
2019 और 2022 में भी जीते हैं राजा
61 भार वर्ग में गत विजेता एम राजा और गुरु राजा के बीच एक बार फिर मुकाबला था। एम राजा ने स्नैच में 121 और क्लीन एंड जर्क में 158 किलो भार उठाया। क्लीन एंड जर्क में भी उन्होंने राष्ट्रीय कीर्तिमान स्थापित किया। गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में चौथे स्थान पर रहने वाले एम राजा ने 2019 और 2022 की राष्ट्रीय चैंपियनशिप में गुरु राजा को हराकर स्वर्ण जीता था। गुरु राजा ने स्नैच में 121 और क्लीन एंड जर्क में 152 किलो वजन उठाया। अरुणाचल प्रदेश के शंकर लापुंग ने 271 किलो (121+150) वजन उठाकर कांस्य जीता।
तमिलनाडु को जूनियर वर्ग में स्वर्ण
इस भार वर्ग के जूनियर वर्ग में तमिलनाडु के एस मुथियामनियन (255) ने स्वर्ण, इसी राज्य के रुद्रेश्वर (252) ने रजत, अरुणाचल के चेरा तानिया (241) ने कांस्य पदक जीता। इसी भार के यूथ वर्ग में महाराष्ट्र के अनुष लोखंडे (233), ओडिशा के सदानंद बारिहा (233) ने रजत और मध्य प्रदेश के सुमित राजपूत (233) ने कांस्य जीता।
दीपाली ने 45 भार वर्ग में जीता सोना
महिलाओं के 45 भार वर्ग में रेलवे की दीपाली गुरसाले ने 160 किलो वजन उठाकर स्वर्ण जीता। उन्होंने 2012 में विश्व यूथ वेटलिफ्टिंग में पदक जीतने वाली बंगाल की चंद्रिका तरफदार (158) को पराजित किया। चंद्रिका ने अंतरराज्यीय वर्ग में स्वर्ण जीता।
मैनचेस्टर सिटी और फ्लूमिनेंस के बीच होगा फाइनल मैच,चोटिल हालैंड और डि ब्रुइन नही खेलेंगे
21 Dec, 2023 02:24 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इंग्लिश प्रीमियर लीग में खराब प्रदर्शन से जूझ रहे मैनचेस्टर सिटी ने क्लब विश्वकप के फाइनल में जगह बना ली है। मंगलवार की रात उसने जापानी क्लब उरावा रेड डायमंड्स को 3-0 से पराजित किया। हालैंड और केविन डि ब्रुइन जैसे सितारों के बिना खेल रहे सिटी को सेमीफाइनल जीतने में कोई परेशानी नहीं हुई। शुक्रवार को क्लब विश्वकप के फाइनल में उसका मुकाबला ब्राजीली क्लब फ्लूमिनेंस से होगा। फाइनल में भी चोटिल हालैंड और डि ब्रुइन नही खेलेंगे।
कोवासिच, सिल्वा ने किए गोल
पहला हाफ के स्टापेज समय में सिटी को मैरियस होइब्राटेन के आत्मघाती गोल से बढ़त मिली, लेकिन दूसरे हाफ के शुरुआत में ही उसने सात मिनट के अंदर दो गोल कर जीत पक्की कर ली। ये गोल मैटियो कोवासिच और बर्नाडो सिल्वा ने 52वें और 59वें मिनट में किए। क्लब विश्वकप में यूरोप की चैंपियन टीम को कभी भी एशिया की क्लब चैंपियन टीम से हार नहीं मिली है। मंगलवार को भी ऐसा ही हुआ। सिटी के कोच पेप गॉर्डिओला ने कहा कि यह एक ऐसा खिताब (क्लब विश्वकप) जो उनकी टीम के पास नहीं है।
इस वर्ष चार खिताब जीत चुका है सिटी
ईपीएल में पिछले छह मैचों में सिर्फ एक जीत हासिल करने वाले सिटी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन किया है। चैंपियंस लीग के ग्रुप मैच के उसने सभी छह मुकाबले जीते हैं। अब यहां भी उसने जीत हासिल की। सिटी ने इस वर्ष चैंपियंस लीग, ईपीएल, एफए कप के अलावा यूएफा सुपर कप का खिताब जीता है। शुक्रवार को अगर उसे फ्लूमिनेंस पर जीत मिलती है तो यह उसका वर्ष का पांचवां खिताब होगा।
2025 में यूरोप की होंगी 12 टीमें
क्लब विश्वकप 2005 में शुरू हुआ था, लेकिन पिछले 19 संस्करणों में 13 बार फाइनल यूरोप और दक्षिण अमेरिकी टीमों के बीच हुआ है, लेकिन फीफा ने अगले वर्ष से क्लब विश्वकप को नए सिरे से कराने की घोषणा की है। जून, 2025 में अमेरिका में होने वाले 32 टीमों के क्लब विश्वकप में यूरोप की 12 टीमें होंगी, जबकि एशिया को चार टीमों को जगह दी गई है।
भारतीय मूल की बोधना शिवानंदन ने इंग्लैंड में रचा इतिहास, शतरंज चैंपियनशिप जीती और सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी बनीं
21 Dec, 2023 01:22 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारतीय मूल की बोधना शिवानंदन ने इंग्लैंड में इतिहास रच दिया है। इस युवा शतरंज खिलाड़ी ने यूरोपीय ब्लिट्ज शतरंज चैंपियनशिप जीती और सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी का खिताब अपने नाम किया है। आठ वर्षीय ब्रिटिश भारतीय स्कूली छात्रा ने यूरोपीय चैंपियनशिप में "सुपर टैलेंटेड" सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी का खिताब अपने नाम किया। उत्तर-पश्चिम लंदन के हैरो की रहने वाली बोधना शिवानंदन ने कोविड महामारी लॉकडाउन के दौरान शतरंज खेलने के बाद लगातार जीत के बाद यूरोपीय ब्लिट्ज शतरंज चैंपियनशिप जीती।
यूरोपीय चैंपियनशिप में उन्होंने एक अंतरराष्ट्रीय मास्टर को हराकर खिताब जीता। यूरोपियन रैपिड और ब्लिट्ज ने कहा, "आठ वर्षीय सुपर प्रतिभाशाली बोधना शिवानंदन (इंग्लैंड, 1944) ने ब्लिट्ज प्रतियोगिता में आश्चर्यजनक परिणाम दिया। उसने 8.5/13 अंक हासिल कर प्रथम महिला पुरस्कार जीता और 211.2 ब्लिट्ज ईएलओ अंक अर्जित किए।"
बोधना ने अपनी जीत के बाद कहा, "मैं हमेशा जीतने की पूरी कोशिश करती हूं, कभी-कभी ऐसा होता है और कभी-कभी ऐसा नहीं होता है।" उनके पिता शिव शिवानंदन ने कहा कि उनकी बेटी "अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रही थी और इसने उसके पक्ष में काम किया है"। उन्होंने कहा, "उसे शतरंज पसंद है और उसे घूमना पसंद है। हम कोशिश करते रहते हैं और चलते रहते हैं।"
कुछ महीने पहले ब्रिटिश प्रधान मंत्री ऋषि सुनक ने खेल के लिए सरकार के प्रमुख नए जीबीपी एक मिलियन निवेश पैकेज का एलान किया है। इस दौरान 10 डाउनिंग स्ट्रीट पर युवा शतरंज प्रेमियों के एक समूह को आमंत्रित किया गया था, जिसमें बोधना भी शामिल थीं। यह पैकेज इंग्लैंड के वंचित क्षेत्रों में स्कूलों में जाने वाले बच्चों को शतरंज सीखने और खेलने, खेल की दृश्यता और उपलब्धता में सुधार और विशिष्ट खेल को वित्त पोषित करने में सहायता करने के लिए लागू किया गया है।
एक अन्य ब्रिटिश भारतीय शतरंज प्रतिभावान नौ वर्षीय श्रेयस रॉयल के पिता जितेंद्र सिंह ने कहा, "मैं अपने बेटे को इतनी कम उम्र में आवश्यक शतरंज टूर्नामेंट और उसके विकास के लिए महत्वपूर्ण कोचिंग प्रदान करने के लिए संघर्ष कर रहा था। सरकार से इस अनुदान के साथ हम इंग्लिश शतरंज फेडरेशन और स्कूलों और समुदायों में शतरंज के कड़ी मेहनत वाले संगठनों के माध्यम से अधिक बच्चों को खेल में आगे बढ़ने में मदद करने में सक्षम होंगे। मेरा मानना है कि यह एक बहुत ही फायदेमंद है और मुझे पसंद आएगा। इस महत्वपूर्ण घोषणा से अधिक लोग खेल में शामिल होंगे।''
सुनक के नेतृत्व वाली सरकार ने अधिक प्राथमिक विद्यालय के बच्चों, विशेषकर लड़कियों को खेल सीखने के लिए प्रोत्साहित करने की योजना बनाई है। यूके शिक्षा विभाग ने कहा कि वह पूरे इंग्लैंड में वंचित क्षेत्रों में कम से कम 100 स्कूलों को रुचि के आधार पर 2,000 जीबीपी तक का अनुदान देगा।
भारतीय हॉकी टीम को जर्मनी से मिली हार
20 Dec, 2023 03:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारतीय पुरुष हॉकी टीम का पांच देशों के टूर्नामेंट में लचर प्रदर्शन जारी रहा जब मंगलवार को यहां जर्मनी के खिलाफ 2-3 की हार से उसे लगातार तीसरी पराजय का सामना करना पड़ा। भारत के लिए पहले हाफ में अभिषेक (नौवें मिनट) और शमशेर सिंह (14वें मिनट) ने गोल दागे।
जर्मनी ने हालांकि दो गोल से पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए माल्टे हेलविग (28वें मिनट), क्रिस्टोफर रुहर (50वें मिनट) और गोंजालो पेइलाट (51वें मिनट) के गोल से जीत दर्ज की। इससे पहले भारत को स्पेन के खिलाफ 0-1 और बेल्जियम के खिलाफ 2-7 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
भारत ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले क्वार्टर में अभिषेक और शमशेर के गोल से 2-0 की बढ़त बनाई। दूसरे क्वार्टर में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। हेलविग ने दूसरे क्वार्टर के अंतिम मिनटों में गोल दागकर भारत की बढ़त को मध्यांतर तक 2-1 किया।
अंतिम क्वार्टर में जर्मनी ने पेनॉल्टी स्ट्रोक पर रुहर के गोल से बराबरी हासिल की और फिर अगले ही मिनट में पेइलाट ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागकर जर्मनी की जीत सुनिश्चित की। भारत अपना अगला मैच बुधवार को फ्रांस से खेलेगा।
जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप के कांस्य पदक के मैच में हारा भारत
17 Dec, 2023 02:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जूनियर पुरुष हॉकी विश्वकप में भारतीय टीम को कांस्य पदक के मुकाबले में स्पेन के हाथों 1-3 से हार का सामना करना पड़ा। स्पेन की ओर से निकोलस अल्वारेज (25वां और 51वां मिनट) ने दो गोल किए। अन्य गोल पेटचैम (40वां मिनट) ने किया।
दो बार चैंपियन रह चुकी भारतीय टीम के लिए एकमाात्र गोल सुनील जोजो ने 28वें मिनट में पेनॉल्टी कॉर्नर पर किया। यह इस बार स्पेन के खिलाफ भारत की दूसरी हार रही। पूल चरण में यूरोप की इस टीम से भारत को 1-4 से हार मिली थी। पिछली बार 2021 में भुवनेश्वर में हुए टूर्नामेंट में भी भारत चौथे स्थान पर रहा था।
सीनियर भारतीय टीम भी हारी
वहीं, दूसरी तरफ सीनियर भारतीय पुरुष हॉकी टीम को स्पेन के वेलेंसिया में चल रहे पांच देशों के टूर्नामेंट के अपने दूसरे मैच में शनिवार को ओलंपिक चैंपियन बेल्जियम के खिलाफ 7-2 से हार का सामना करना पड़ा। भारत की ओर से अभिषेक और जुगराज सिंह ने दो गोल किए।
पहले क्वार्टर में बेल्जियम ने सेड्रिक चार्लियर (पहले मिनट), एलेक्जेंडर हेंड्रिक्स (10वें मिनट) और थिब्यू स्टॉकब्रोक्स (13वें मिनट) के गोल की बदौलत भारत को बैकफुट पर ला दिया। बेल्जियम ने दूसरे क्वार्टर की शुरुआत में थिब्यू स्टॉकब्रोक्स (16वें मिनट) के एक और गोल की मदद से बढ़त को और मजबूत कर दिया। अभिषेक (18वें मिनट) ने भारत के लिए मैदानी गोल किया लेकिन इसके बाद टॉम बून (26वें मिनट) ने एक और गोल किया जिससे भारत 5-1 से पिछड़ गया।
दूसरे क्वार्टर की समाप्ति के करीब जुगराज सिंह (27वें मिनट) ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागकर स्कोर 5-2 कर दिया। तीसरे क्वार्टर में दोनों टीमों के एक-दूसरे पर लगातार दबाव बनाने के बावजूद कोई गोल नहीं हुआ। बून (46वें मिनट) ने चौथे क्वार्टर के शुरू में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके बेल्जियम को चार गोल से आगे कर दिया, लेकिन हेंड्रिक्स (53वें मिनट) ने इसके बाद एक और गोल दागा। भारतीय टीम अंतिम क्वार्टर में मिले दो पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलने में नाकाम रही और मैच 7-2 से गंवा दिया। भारत का अगला मुकाबला 19 दिसंबर को जर्मनी से होगा।
जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप में भारत का आज स्पेन से सामना
16 Dec, 2023 01:54 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अब तक मौकों का फायदा उठाने में नाकाम रही भारतीय टीम को अगर जूनियर पुरुष हॉकी विश्वकप के शनिवार को होने वाले कांस्य पदक के मैच में मजबूत स्पेन को हराना है तो उसे अपने खेल में सुधार करना होगा। भारत ने गुरुवार को जर्मनी के खिलाफ सेमीफाइनल में 12 पेराल्टी कॉर्नर गंवाए जिससे इस मैच में उसे 1-4 से हार का सामना करना पड़ा।
इस पराजय से भारतीय टीम का मनोबल गिरा होगा, लेकिन अगर उसे पोडियम पर पहुंचना है तो स्पेन के खिलाफ अवसरों को भुनाना होगा। पूल चरण के मैच में स्पेन ने भारत को 4-1 से हराया था। स्पेन की टीम भी दूसरे सेमीफाइनल में फ्रांस के हाथों 1-3 से हार के कारण आहत होगी, लेकिन वह कांस्य पदक जीतने के लिए किसी तरह की कसर नहीं छोड़ेगी।
सेमीफाइनल में क्या हुआ था?
भारतीय हॉकी टीम को पेनाल्टी कॉर्नर न भुना पाने का खामियाजा भुगतना पड़ा और जूनियर विश्व कप के सेमीफाइनल में टीम को जर्मनी के हाथों 1-4 से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम को 12 पेनाल्टी कॉर्नर मिले, जिसमें से एक भी गोल में तब्दील नहीं हो सका। छह बार की चैंपियन जर्मनी ने सिर्फ दो पेनाल्टी कॉर्नर अर्जित किए और दोनों को भुना लिया। इससे पहले क्वार्टर फाइनल में भारतीय टीम ने नीदरलैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था और 4-3 से जीत हासिल की थी लेकिन गुरुवार को जर्मनी के खिलाफ टीम को पेनाल्टी कॉर्नर न भुना पाने से हार का सामना करना पड़ा
जर्मनी के खिलाफ इस बार मिली पांचवीं हार
भारतीय जूनियर टीम इस साल जर्मनी से पांच बार भिड़ी है और हर बार उसे पराजय का सामना करना पड़ा है। इसी प्रतिद्वंद्वी से 2021 के सेमीफाइनल में 2-4 से हार मिली थी।
भारतीय हॉकी टीम को जूनियर विश्व कप में जर्मनी के हाथों मिली हार
15 Dec, 2023 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारतीय हॉकी टीम को पेनाल्टी कॉर्नर न भुना पाने का खामियाजा भुगतना पड़ा और जूनियर विश्व कप के सेमीफाइनल में टीम को जर्मनी के हाथों 1-4 से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम को 12 पेनाल्टी कॉर्नर मिले, जिसमें से एक भी गोल में तब्दील नहीं हो सका। छह बार की चैंपियन जर्मनी ने सिर्फ दो पेनाल्टी कॉर्नर अर्जित किए और दोनों को भुना लिया।
इससे पहले क्वार्टर फाइनल में भारतीय टीम ने नीदरलैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था और 4-3 से जीत हासिल की थी लेकिन गुरुवार को जर्मनी के खिलाफ टीम को पेनाल्टी कॉर्नर न भुना पाने से हार का सामना करना पड़ा। जर्मनी के बेन हेसबैक ने आठवें (मैदानी गोल) और 30वें मिनट (पेनाल्टी कॉर्नर) में दो गोल कर जर्मनी को 2-1 से बढ़त दिलाई थी।
फ्रांस या स्पेन से होगी जर्मनी की टक्कर
इससे पहले एक समय स्कोर 1-1 से बराबरी पर था जब संदीप चिरमाको ने 11वें मिनट में भारत के लिए गोल कर बराबरी दिलाई थी। उसके बाद जर्मनी ने ग्लेंडर पाल (41वां मिनट) और फ्लोरियन स्पर्लिंग (58वां मिनट) की मदद से गोल कर अपनी जीत सुनिश्चित की। गत उपविजेता जर्मनी की टक्कर अब फ्रांस और स्पेन के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता के साथ होगी। भारतीय टीम शनिवार को कांस्य पदक के मुकाबले के लिए भिड़ेगी।
जर्मनी के खिलाफ इस बार मिली पांचवीं हार
भारतीय जूनियर टीम इस साल जर्मनी से पांच बार भिड़ी है और हर बार उसे पराजय का सामना करना पड़ा है। इसी प्रतिद्वंद्वी से 2021 के सेमीफाइनल में 2-4 से हार मिली थी।
सेमीफाइनल में आज जर्मनी से मुकाबला, जीत के लय को बरकरार रखने उतरेगी टीम इंडिया
14 Dec, 2023 01:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारतीय टीम जूनियर पुरुष विश्वकप हॉकी सेमीफाइनल में बृहस्पतिवार को जर्मनी जैसी मजबूत टीम के सामने होगी तो उसका लक्ष्य जीत की लय को बरकरार रखते हुए चौथी बार टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश का होगा। विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज भारत ने चौथी रैंकिंग वाली नीदरलैंड टीम को क्वार्टर फाइनल में 4-3 से हराया था। हाफ टाइम तक दो गोल से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए भारत ने जीत दर्ज की।
कप्तान उत्तम सिंह ने आखिरी सीटी बजने से तीन मिनट पहले विजयी गोल दागा। उपकप्तान अरिजीत सिंह हुंडल ने मैच में दो गोल किए। कप्तान उत्तम ने कहा, ‘हमें दबाव में खेलने की आदत हो गई है। पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप फाइनल हो या जोहोर कप में कांस्य का मुकाबला, हमने दबाव में ही खेलकर जीत दर्ज की है। हमने इस पर काम किया है और इस कौशल को निखारा है। इस टीम के पांच खिलाड़ी पहले भी जूनियर विश्व कप खेल चुके हैं और यह अनुभव काम आ रहा है।’
भारत का मनोबल इसलिए भी बढ़ा है कि गोल गंवाने के बाद टीम ने वापसी की है। नीदरलैंड के खिलाफ शुरुआत में बैकफुट पर रहने के बाद उन्होंने आक्रामक खेल दिखाकर जीत दर्ज की। जर्मन टीम को हराना आसान नहीं होगा क्योंकि उसका डिफेंस बहुत मजबूत है। इसके अलावा वे तेजी से जवाबी हमले बोलने में माहिर हैं। डच टीम के खिलाफ रोहित ने आखिरी क्वार्टर में छह पेनाल्टी कॉर्नर बचाकर भारत को जीत दिलाई। भारतीय टीम को पेनाल्टी कॉर्नर देने की इस आदत से बचना होगा क्योंकि जर्मनी के खिलाफ यह भारी पड़ सकती है।
मध्यप्रदेश की अमी कमानी ने जीता नेशनल 6 रेड स्नूकर का खिताब
12 Dec, 2023 03:41 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कई बार की चैंपियन मध्यप्रदेश की अमी कमानी ने रविवार को यहां नेशनल-6 रेड स्नूकर चैंपियनशिप में महिला वर्ग का खिताब जीत लिया। उन्होंने यहां नेशनल बिलियर्ड्स और स्नूकर चैंपियनशिप के फाइनल में अनुपमा रामचंद्रन को 4-1 से हराया।
अमी ने सेमीफाइनल में कर्नाटक की चित्रा को जबकि अनुपमा ने गत चैंपियन विद्या पिल्लई को हराया था। फाइनल में अमी ने दो फ्रेम में दिक्कत नहीं हुई लेकिन तीसरे में अनुपमा 42-11 करने में सफल रहीं। अगले दो फ्रेम में 43-0, और 48-26 से जीत हासिल की।
पुरुष वर्ग में मलकीत सिंह रेलवे बोर्ड के साथी ई पांडुरंगइया को हराकर नये राष्ट्रीय 6 रेड स्नूकर पुरुष चैंपियन बने। मलकीत सिंह ने पांडुरंगइया को ‘बेस्ट ऑफ 13’ फ्रेम के फाइनल में 7-5 से शिकस्त दी।
इससे पहले उन्होंने सेमीफाइनल में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए पेट्रोलियम खेल संवर्धन बोर्ड (पीएसपीबी) के प्रबल दावेदार और 26 बार के आईबीएसएफ विश्व चैंपियन पंकज आडवाणी को 6-5 से पराजित किया।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 में रिंकू सिंह ने 100 मीटर का लंबा छक्का ठोक, मचाई दहशत
2 Dec, 2023 02:17 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में टीम इंडिया के युवा फिनिशर रिंकू सिंह ने 100 मीटर लंबा छक्का ठोक दहशत मचा दी. रिंकू सिंह का गगनचुंबी छक्का देखकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान भी हैरान रह गए. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैथ्यू वेड आसमान देखते रह गए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में युवा फिनिशर रिंकू सिंह नंबर-5 पर बल्लेबाजी करने उतरे थे. रिंकू सिंह ने 29 गेंदों पर 46 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. रिंकू सिंह ने 158.62 के स्ट्राइक रेट से रन कूटे थे.
रिंकू सिंह जब 14 में से 20 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तब उन्होंने भारतीय पारी के 13वें ओवर में बेन ड्वारशुइस की आखिरी गेंद पर 100 मीटर लंबा छक्का ठोक दिया. रिंकू सिंह ने लॉन्ग ऑन पर एक गगनचुंबी छक्का जड़ दिया. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैथ्यू वेड आसमान देखते रह गए. रिंकू सिंह का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में शानदार प्रदर्शन जारी है. रिंकू सिंह ने अभी तक इस टी20 इंटरनेशनल सीरीज के 4 मैचों में 99 की औसत से 99 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 190.38 का रहा है. रिंकू सिंह ने अभी तक इस सीरीज में 12 चौके और 4 छक्के लगाए हैं.
रिंकू सिंह कर रहे रनों की बरसात
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये टी20 सीरीज रिंकू सिंह के करियर के लिए सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित हुई है. रिंकू सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभी तक इस टी20 इंटरनेशनल सीरीज के 4 मैचों में 38(21), 37*(15), 22*(14), 31*(9), 46(29) रनों की पारी खेली है. रिंकू सिंह को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए वनडे और टी20 सीरीज के लिए भी चुना गया है. बता दें कि भारतीय टीम ने चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को 20 रनों से हराते हुए पांच मैचों की टी20 सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना ली है. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 175 रनों का टारगेट रखा था. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 154 रन ही बना पाई.
लिवरपूल ने ऑस्ट्रिया के एलएएसके क्लब को 4-0 हराया, अंतिम-16 में किया प्रवेश
2 Dec, 2023 02:04 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोडी गाकापो के दो गोल की मदद से लिवरपूल ने ऑस्ट्रिया के एलएएसके क्लब को 4-0 से शिकस्त देकर यूरोपा लीग फुटबाल चैंपियनशिप के अंतिम-16 में प्रवेश किया। लिवरपूल के लिए अन्य गोल लुइस डियाज और मोहम्मद सलाह ने किया। लिवरपूल ग्रुप-ई में 12 अंक लेकर शीर्ष पर बना हुआ है। टालाउस आठ अंक लेकर दूसरे स्थान पर है जिसने यूनियन सेंट गिलोइस से गोलरहित ड्रॉ खेला।
मैच में लिवरपूल की शुरुआत अच्छी रही और डियाज ने 12वें मिनट में ही गोल करके टीम का खाता खोल दिया। इसके तीन मिनट बाद ही गाकापाो ने बॉक्स के अंदर से गोल दागकर टीम की बढ़त 2-0 कर दी। पहले हाफ तक लिवरपूल 2-0 से आगे रहा। दूसरे हाफ में लिवरपूल को पेनाल्टी मिल गई और सलाह ने 51वें मिनट में गोल करके टीम को 3-0 से आगे कर दिया। एक समय लग रहा था कि टीम 3-0 के अंतर से ही मैच जीत लेगी, लेकिन गाकापो ने इंजुरी समय (90+2वें मिनट) में गोल करके जीत का अंतर बढ़ा दिया।
अन्य मैचें में ग्रुप-एच में लीवरकुसेन पांचों मैच जीतकर शीर्ष पर है जिसने हैकेन को 2-0 से शिकस्त दी। ग्रुप-ए में साउसेक ने वेस्ट हैम को 2-1 से मात दी। ग्रुप-बी में ब्राइटन ने एईके को 1-0 से हराया। यूरोप की दूसरे दर्जे की इस स्पर्धा में हर ग्रुप से शीर्ष टीम अंतिम-16 में पहुंचती है। ग्रुप-जी में रोमा ने सर्वेटे से 1-1 से ड्रॉ खेला। ग्रुप-सी में स्पार्टा ने रियल बेटिस को एक गोल से हराया। ग्रुप-ई में एस्टन विला ने लेजिया वारसॉ को 2-1 से पराजित किया।
शाहरुख ने डेविड बेकहम से मुलाकात की तस्वीर शेयर की
20 Nov, 2023 04:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । मशहूर फुटबॉलर डेविड बेकहम इन दिनों भारत की यात्रा पर हैं। हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर ने डेविड के लिए अपने घर पर शानदार पार्टी भी आयोजित की, जहां वह कई स्टार्स के साथ नजर आए। वहीं, अब बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डेविड बेकहम के साथ एक तस्वीर शेयर की है और एक प्यारा से कैप्शन लिखा है। शाहरुख ने फुटबॉलर बेकहम के साथ तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा, बीती रात एक आइकन और एक और जेंटलमैन के साथ मुलाकात हुई। मैं हमेशा से उनका बड़ा फैन रहा हूं, लेकिन जिस तरह से उनसे मिला और बच्चों के साथ उनका व्यवहार देखकर मुझे एहसास हुआ उनकी फुटबॉल की खासियत उनकी दयालुता और सौम्य स्वभाव है। आपकी फैमिली को मेरा प्यार। अच्छे और खुश रहो मेरे दोस्त और आराम करो। शाहरुख और डेविड बेकहम की तस्वीर को फैंस खूब पसंद कर रहे है और कमेंट कर लिख रहे हैं कि एक साथ दो लीजेंड नजर आ रहे हैं।
हॉकी इंडिया जूनियर और सब जूनियर पुरुष अकादमी चैंपियनशिप आज से
20 Nov, 2023 10:55 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । पहली हॉकी इंडिया जूनियर और सब जूनियर पुरुष अकादमी चैंपियनशिप 2023 (जोन बी) तमिलनाडु के कोविलपट्टी में सोमवार से खेली जायेगी। हॉकी इंडिया के खबरों के अनुसार इस बार जूनियर वर्ग में 12 टीमें भाग ले रही हैं। भाग लेने वाली 12 टीमें इस प्रकार है:- तमिलनाडु हॉकी अकादमी, बरार हॉकी अकादमी (विदर्भ) अमरावती, रिपब्लिकन स्पोर्ट्स क्लब, थिरुमालवलावन हॉकी अकादमी, हुबली हॉकी अकादमी, आर.वी. अकादमी ऑफ हॉकी, ओडिशा नेवल टाटा हॉकी हाई परफॉर्मेंस सेंटर, कुड्डालोर हॉकी अकादमी, अश्विनी स्पोर्ट्स अकादमी, सेल हॉकी अकादमी, स्मार्ट हॉकी अकादमी रायपुर, एसडीटी हॉकी नीलगिरी अकादमी।
38वें नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश के एथलीटों का शानदार प्रदर्शन -
12 Nov, 2023 08:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इन्दौर। नेहरू स्टेडियम कोयंबतूर में 7 से 10 नवंबर तक आयोजित हुए 38वें राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश की तरफ से 20 वर्ष आयु समूह में 3000 मी स्टेपल्स में गौरव यादव ने नया रिकार्ड बनाते हुए स्वर्ण व आरिफ ने कांस्य पदक जीता, ऊंची कूद में आदित्य रघुवंशी ने भी कांस्य पदक जीता, भाला फेंक में हिमांशु मिश्रा ने कांस्य पदक जीता, 18 वर्ष आयु समूह में 800 मीटर में आदर्श मौर्य ने कांस्य पदक जीता, 3000 मीटर में विकास कुमार बिंद ने स्वर्ण पदक जीता, 2000 मी स्टीपल चेज में हरिओम सेन ने स्वर्ण पदक, पोल वाल्ट में अमन सिंह ने स्वर्ण पदक, भाला फेंक में गौरव पटेल ने स्वर्ण पदक जीता, 16 वर्ष आयु समूह में 800 मीटर दौड़ में उमर खान ने रजत अवधेश ने कांस्य पदक जीता, डिसकस फेक में उस्मान अली ने रजत पदक जीता, बालिका वर्ष 20 वर्ष आयु समूह में लता पटेल ने लंबी कूद में कांस्य पदक, बालिका वर्ग के 18 वर्ष आयु समूह के 3000 मीटर दौड़ में सोनम परमार ने स्वर्ण व सोनम कुमारी ने रजत पदक, बालिका 14 वर्ष आयु समूह के ऊंची कूद में काजल यादव ने कांस्य पदक जीत कर प्रदेश को गौरवान्वित किया।
इस अवसर पर एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इंडिया के उपाध्यक्ष मुमताज़ खान, मध्य प्रदेश एथलेटिक्स संघ के सचिव ए मुरलीधर,अध्यक्ष अमानत खान, कोषाध्यक्ष वरिंदर सिंह, तकनिकी समीति के अध्यक्ष डा राजेश मिश्रा, मध्य प्रदेश किड्स एथलेटिक्स के प्रभारी अमित गौतम, महेंद्र विश्वकर्मा, अब्दुल वहाब, अजीत कन्नोजिया, अजीत पाल गिल, सुनील शुक्ल, राजेश ठाकुर ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दिया है।
कश्मीर में सीनियर नेशनल सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप का आयोजन
11 Nov, 2023 08:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
श्रीनगर । कश्मीर में 45वीं सीनियर नेशनल सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया। श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम और मल्टीपल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स इस चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। चैंपियनशिप में देश के 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिभागियों के अलावा खेल प्रेमियों और विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के छात्रों ने हिस्सा लिया। चैंपियनशिप में पुरुष और महिला दोनों वर्गों में मुकाबले हुए।
बता दें कि पुरुष वर्ग में कुल 27 टीमों और महिला वर्ग में 25 टीमों के साथ, कुल 52 टीमों ने चैंपियनशिप में भाग लिया। चैंपियनशिप में महिला और पुरुष, दोनों ही वर्गों में पंजाब की टीमें विजेता रहीं।
इस दौरान अलग-अलग राज्यों से आए खिलाड़ियों ने बताया कि वे घाटी में खेलकर उत्साहित हैं। एक खिलाड़ी ने कहा कि राष्ट्रीय टूर्नामेंट के लिए कश्मीर में खेलना खूबसूरत अनुभव है, यहां का मौसम खेलों के लिए बिल्कुल उपयुक्त है। वहीं कश्मीर के संभागीय खेल अधिकारी मुजफ्फर हुसैन वानी ने कहा, यह इस साल जम्मू-कश्मीर द्वारा आयोजित पांचवां राष्ट्रीय स्तर का आयोजन है और आने वाले महीनों में और भी आयोजन होने वाले हैं। उन्होंने कहा कि पहले सिर्फ हैंडबॉल, आर्म रेसलिंग, थांग-ता और फुटबॉल जैसे खेलों के राष्ट्रीय आयोजनों की मेजबानी ही जम्मू-कश्मीर द्वारा की जाती थी, लेकिन अब यह संख्या बहुत बढ़ गई है।