छत्तीसगढ़ (ऑर्काइव)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रायगढ़ के मिलेट कैफे को सराहा
29 Jan, 2023 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर, रायगढ़ के नटवर स्कूल के पास एक मिलेट कैफे चल रहा है। यूं तो कई खूबियों के कारण यह अपने आप में अनूठा कैफे है। इस कैफे में रागी, कोदो, कुटकी जैसे मोटे अनाजों से बने लजीज व्यंजन परोसे जाते हैं। जिसमें स्वाद के साथ सेहत की जुगलबंदी होती है। इस कैफे को प्रदेश के पहले मिलेट कैफे होने का गौरव हासिल है, जिसके संचालन का जिम्मा पूरी तरह महिलाओं के हाथों में है। आज इसकी पहचान में एक नई खासियत जुड़ गई है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं अपने रेडियो कार्यक्रम ’मन की बात’ कार्यक्रम में इसका जिक्र कर इस मिलेट को बढ़ावा देने की पहल को सराहा। उन्होंने देशवासियों। से कहा कि जब छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जाने का मौका मिले तो मिलेट कैफे जाकर वहां के व्यंजनों का आनंद जरूर उठाएं। इस कैफे में रागी से बने पास्ता, चीला, इडली, मंचूरियन, मोमोज, पिज्जा, नूडल, दोसा, कोदो से बनी बिरयानी का स्वाद लिया जा सकता है ।
उल्लेखनीय है कि मोटे अनाजों के उत्पादन और उपभोग को प्रोत्साहित करने के लिए वर्ष 2023 को अंतर्राष्ट्रीय मिलेट ईयर के रूप में मनाया जा रहा है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में रागी, कोदो, कुटकी जैसे मोटे अनाजों और लघु धान्य फसलों की पैदावार बढ़ाने, इनकी खरीदी की अच्छी व्यवस्था सुनिश्चित करने और इनकी प्रोसेसिंग कर इन्हें शहर के बाजारों तक पहुंचाने के लिए मिशन-मिलेट शुरू किया गया है। राज्य सरकार ने कोदो, कुटकी और रागी का समर्थन मूल्य तय करने के साथ-साथ राजीव गांधी किसान न्याय योजना के दायरे में इन्हें भी शामिल किया है। प्रदेश के 14 जिलों को इस मिशन में शामिल किया गया है। इसके लिए इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मिलेट रिसर्च हैदराबाद से एमओयू किया गया है। एमओयू के अंतर्गत इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मिलेट रिसर्च हैदराबाद छत्तीसगढ़ में कोदो, कुटकी एवं रागी की उत्पादकता बढ़ाने, तकनीकी जानकारी, उच्च क्वालिटी के बीज की उपलब्धता और सीड बैंक की स्थापना के लिए सहयोग और मार्गदर्शन दे रहा है।
छत्तीसगढ़ में कोदो, कुटकी, रागी की समर्थन मूल्य पर की जा रही है खरीदी
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है, जहां मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में मिलेट्स को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में कोदो, कुटकी और रागी का ना सिर्फ समर्थन मूल्य घोषित किया गया अपितु समर्थन मूल्य पर खरीदी भी की जा रही है। इस पहल से छत्तीसगढ़ में मिलेट्स का रकबा डेढ़ गुना बढ़ा है और उत्पादन भी बढ़ा है। मुख्यमंत्री की पहल पर छत्तीसगढ़ विधानसभा में विधायकों और मीडिया के लिए मिलेट्स से बने व्यंजनों को बढ़ावा देने के लिए दोपहर भोज का भी आयोजन किया जा चुका है। छत्तीसगढ़ में मिलेट कैफे भी प्रारंभ हो चुका है। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के नथिया-नवागांव में मिलेट्स का सबसे बड़ा प्रोसेसिंग प्लांट भी स्थापित किया जा चुका है। मिलेट्स को बढ़ावा देने के लिए गौठानों में विकसित किए जा रहे रूरल इंडस्ट्रियल पार्क में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट लगाए जा रहे हैं।
सदियों पुराने सेहतमंद खानपान की शैली को फिर से मिल रहा प्रोत्साहन
कई पीढिय़ों से रागी, कोदो जैसे अनाज हमारे आहार का प्रमुख हिस्सा हुआ करता था। किंतु आज इनका उपयोग सीमित हो गया है। ये अनाज सेहत के लिए जरूरी बहुत से पोषक तत्वों से युक्त होते हैं। इस कैफे से लोगों को इन अनाजों से तैयार व्यंजन के रूप में सेहतमंद विकल्प मिलेंगे। इस मिलेट कैफे की शुरुआत मई 2022 में की गई है।
मिलेट कैफे से महिला उद्यमिता को मिल रहा है बढ़ावा
इस कैफे की शुरुआत जिला प्रशासन की पहल व सहयोग से हुआ है। इसका संचालन विकास संघ महिला समूह द्वारा किया जा रहा है। इसमें तकनीकी सहयोग महिला बाल विकास विभाग और ट्रांसफॉर्मिंग रूरल इंडिया फाउंडेशन द्वारा दिया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में पहली बार महिला स्वरोजगार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए महिला समूहों के लिए मिलेट्स आधारित कैफे की शुरुआत की गयी है।
राज्य स्तरीय युवा महोत्सव 2023 : शास्त्रीय हारमोनियम-वादन की मनमोहक प्रस्तुति
29 Jan, 2023 09:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर, राजधानी रायपुर में चल रहे राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में आज दूसरे दिन युवाओं ने शास्त्रीय हारमोनियम वादन विधा पर अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी। पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में हुए इस आयोजन में 15 से 40 आयु वर्ग एवं 40 से अधिक आयु वर्ग में 5-5 लोगों ने हारमोनियम पर अपने हुनर का प्रदर्शन किया। युवाओं ने हारमोनियम पर विभिन्न रागों की प्रस्तुति दी।
शास्त्रीय हारमोनियम वादन प्रतियोगिता में 15 से 40 आयु वर्ग में श्री सागर मिश्रा (खैरागढ़) प्रथम, श्री आयुष्मान शर्मा (जांजगीर) द्वितीय व श्री अरूण विश्वकर्मा (बीजापुर) को तृतीय स्थान मिला। इसी क्रम में 40 से अधिक आयु वर्ग में श्री जगन्नाथ प्रसाद देवांगन (बलौदाबाजार) को प्रथम, श्री हेमंत यादव (सूरजपुर) को द्वितीय व श्री ओम प्रकाश चक्रधारी (कांकेर) को तृतीय स्थान मिला।
ख्वाजा गरीब नवाज़ की दरगाह में छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी की चादर पेश कर मांगी सूबे की खुशहाली व तरक्की की दुआ
29 Jan, 2023 08:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर, छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद असलम खान ने हज़रत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैहे के 811 उर्स पाक के मुबारक मौके पर दरगाह शरीफ में छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी की ओर से चादर पेश की। उन्होंने इस मौके पर दरगाह शरीफ में सूब-ए-छत्तीसगढ़ की खुशहाली, तरक्की, देश में अमन व शांति, आपसी भाईचारे व सौहाद्र की दुआ मांगी। इस अवसर पर प्रदेश से गए ज़ायरीनों में अब्दुल इमरान, अब्दुल असलम, अशरफ हुसैन, मोहम्मद तनवीर, अब्दुल यूसुफ शेख रियाज शादाब भी दरगाह शरीफ में हाजिर हुए।
राज्य स्तरीय युवा महोत्सव 2023 :स्मार्ट फोन, सोशल मीडिया और इंटरनेट के उपयोग पर युवाओं ने रखे अपने विचार
29 Jan, 2023 07:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर, राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के दूसरे दिन वाद विवाद प्रतियोगिता में स्मार्टफोन एवं इंटरनेट और सोशल साइट की वर्तमान समय में उपयोगिता पर युवाओं ने अपने विचार रखे।
प्रदेशभर से आए प्रतिभागियों ने स्मार्टफोन, इंटरनेट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खुलकर अपनी राय रखी। आज के आधुनिक युग में स्मार्टफोन सोशल मीडिया और इंटरनेट के फायदे और उनसे होने वाले नुकसान के पक्षों को रखा। उन्होंने इस वाद-विवाद प्रतियोगिता में 15 से 40 आयु वर्ग और 40 से अधिक आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
15 से 40 आयु वर्ग के प्रतिभागियों में प्रथम स्थान पर बस्तर संभाग के खेत्रपाल, द्वितीय स्थान पर सरगुजा संभाग के मनेंद्रगढ़ जिला की रिया ताम्रकार और तृतीय स्थान पर बस्तर संभाग की आकांक्षा कुमारी रही। 40 से ज्यादा आयु वर्ग में प्रथम स्थान पर दुर्ग संभाग के लव कुमार सिंह और द्वितीय स्थान पर संजय कुमार सिन्हा रहे।
कोंडागांव में दोस्तों के साथ मिलकर बॉयफ्रेंड ने प्रेमिका के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म...
29 Jan, 2023 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में एक युवक ने शादी में चलने का झांसा देकरअपनी ही प्रेमिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। युवती की एफआईआर पर पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, देवडोबरा गांव निवासी राजेश सोरी (21) की युवती से पुरानी दोस्ती थी। दोनों एक-दूसरे को पसंद भी करते थे। युवती का आरोप है कि राजेश 24 जनवरी की रात उसके घर आया और शादी में चलने के लिए कहा। वहां से दोनों बाइक पर निकले। इसी बीच रास्ते में उसे झांसा देकर गांव में ही अपने खेत में ले गया और वहां मचान पर बंधक बना लिया। इसके बाद आरोपी ने वहां युवती से दुष्कर्म किया।
आरोप है कि अगले दिन राजेश ने अपने तीन दोस्तों नमाजी मंडावी (21), साधु राम सोरी (21) और बंशीलाल कोर्राम (24) को भी बुलाया। इसके बाद फिर से चारों ने युवती ने दुष्कर्म किया। इसके बाद धमकी दी कि किसी को बताया तो जान से मार देंगे। फिर युवती को वहां से छोड़ दिया। अगले दिन युवती किसी तरह अपने घर पहुंची और परिजनों को सारी जानकारी दी। वहां से 26 जनवरी को परिजनों के साथ कोतवाली रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची।
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एडिशनल एसपी शोभराज अग्रवाल और एसडीओपी निमितेश सिंह परिहार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। टीम ने आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी। इस पर बीच उनके गांव के ही एक मकान में छिपे होने की जानकारी मिली। इस पर सभी को पकड़ लिया गया। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
छत्तीसगढ़ में बड़ा फेरबदल, 10 थाना प्रभारियों के हुए तबादलें...
29 Jan, 2023 01:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ में कई बड़े बदलाव किए जा रहे हैं। इस क्रम में आईएएस, आईपीएस ऑफिसर के तबादले के बाद अब रायपुर पुलिस में भी बड़ा बदलाव किया गया है। कुल 10 थाना प्रभारियों (टीआई) को इधर से उधर किया गया है।
एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने 10 थाना प्रभारियों का तबादला आदेश जारी किया है। इसमें आजाद चौक और तेलीबांधा थाना प्रभारी को लाइन अटैच किया गया है। नए आदेश के तहत बृजेश कुशवाहा गुढ़ियारी से उरला, एलेक्जेंडर किरो कबीर नगर से गुढ़ियारी, उमेंद्र टंडन कोतवाली से तेलीबांधा, लखनलाल पटेल पुरानी बस्ती से कोतवाली, नितेश ठाकुर मोहदापारा से आजाद चौक, मुकेश सिंह पंडरी से पुरानी बस्ती, लालमन साव टिकरापारा से मोहदापारा और अमित कश्यप एसीसीयू से थाना कबीर नगर प्रभारी बनाए गए हैं।
बिलासपुर में 15 लाख का नशीली कफ सिरप जब्त, 4 तस्कर गिरफ्तार....
29 Jan, 2023 12:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ की बिलासपुर पुलिस ने अवैधनशीली दवाई कोडिन युक्त सिरप की खेप के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपी उत्तराखंड से खेप लेकर बिलासपुर बेचने के लिए पहुंचे थे। बरामद कफ सिरप की कीमत 15 लाख रुपये से ज्यादा बताई जा रही है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
एसएसपी पारुल माथुर ने बताया कि पिछले कई दिनों से नशीली दवाओं को बेचे जाने की सूचना मिल रही थी। इस पर टीम बनाकर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए थे। इस बीच शनिवार को प्रतिबंधित कफ सिरप की बड़ी खेप आने की सूचना मिली। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि 100 कार्टून मंगाया गया था। जिसमें से एक-एक, दो-दो कर बेचने के लिए उपलब्ध कराई गई थी।
आरोपियों ने बाकी कार्टून अपने गोदाम में छिपाकर रखे थे। ग्राहक मिलने पर उसे उपलब्ध कराया जाता। पुलिस ने पहले मुख्य आरोपी जांजगीर के पेंड्री निवासी महेंद्र साहू को पकड़ा। यही डीलर भी है। पुलिस ने बताया कि बिना नंबर की बाइक पर कफ सिरप बेचने के लिए निकला था। उसकी ही निशानदेही पर बाकी आरोपियों पर कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई महाराणा प्रताप चौक पास व्यापार विहार रोड पर की गई। पकड़े गए आरोपियों में जांजगीर के पामगढ़ निवासी सत्यनारायण अग्रवाल, तिफरा सिरगिट्टी निवासी ट्रांसपोर्टर रोशन लाल और पामगढ़ निवासी राजकुमार केवट भी शामिल है।
बिलासपुर में महिला को जिंदा जलाया, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत...
29 Jan, 2023 11:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शुक्रवार रात एक महिला गंभीर हालत में झुलसी हुई रेलवे ट्रैक के पास मिली थी।इसके बाद महिला को डायल-112 ने अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन बयान लेने से पहले ही उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, उसलापुर स्टेशन से आगे महावीर नगर के पास ठेठा डबरी रेलवे ट्रैक के किनारे शुक्रवार रात एक महिला कराह रही थी। उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो देखा कि एक महिला गंभीर रूप से झुलसी हालत में पड़ी थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने महिला को सिम्स में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि महिला 70 फीसदी जली हुई हालत में मिली थी।
थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने बताया कि मजिस्ट्रेट के सामने महिला का बयान कराने का प्रयास किया गया, लेकिन वह ठीक से बोल नहीं पा रही थी। हालांकि छत्तीसगढ़ी में कुछ बताने का प्रयास कर रही थी। ऐसे में महिला प्रदेश की ही थी। उसकी पहचान का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए आसपास सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी चेक करा रहे हैं। महिला की उम्र करीब 37 साल के आसपास रही होगी।
छत्तीसगढ़ बजट 2023 की तैयारी, सीएम भूपेश बघेल की मंत्रियों के साथ की समीक्षा बैठक...
28 Jan, 2023 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज शुक्रवार को अपने निवास कार्यालय में समीक्षा बैठक ली। बैठक में संबंधित विभागों के मंत्री एवं वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण विभाग, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास, पंजीयन एवं स्टाम्प, उच्च शिक्षा एवं तकनीकि शिक्षा, कौशल विकास एवं जनशक्ति नियोजन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवा कल्याण, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, योजना आर्थिक एवं सांख्यकी, संस्कृति लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और ग्रामोद्योग विभाग की बजट तैयारियों की समीक्षा की।
बैठक में महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, वाणिज्यिक कर (पंजीयन एवं मुद्रांक) जयसिंह अग्रवाल, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्र कुमार, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, अपर मुख्य सचिव रेणुजी पिल्ले, सचिव एस.भारतीदासन, सचिव अंकित आनंद सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
छत्तीसगढ़ : कस्तूरबा गांधी बालिका आश्रम में छात्रा ने की आत्महत्या की कोशिश, हालत गंभीर...
28 Jan, 2023 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ : कोंडागांव जिले के केशकाल ब्लाक के कस्तूरबा गांधी बालिका आश्रम में पढ़ने वाली एक 11वीं की छात्रा ने अज्ञात कारणों के चलते शुक्रवार को अपने रूम के अंदर ही फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। जिसके बाद छात्रा को बेहतर उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस टीम बालिका का बयान लेने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गई हुई है।
जानकारी देते हुए आश्रम की अधीक्षिका किरण नेताम ने बताया कि करतूरबा आश्रम में कक्षा 6 से लेकर 12 तक के करीब 200 के लगभग छात्राए रहती हैं। शुक्रवार की सुबह रूम की एक छात्रा के शोर के बाद अन्य छात्राएं रूम में पहुंची। जहां देखा गया की 11वीं की एक छात्रा अपने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश कर रही थी। छात्राओं की मदद से छात्रा के गले का फंदा काटकर उसे नीचे उतरा गया। घटना सुबह 8 से 9 बजे के बीच की बताई जा रही है। घायल छात्रा को अन्य लोगों की मदद से केशकाल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। छात्रा कुछ दिनों से डिप्रेशन में चल रही थी इस मामले की जानकारी परिजनों को होने पर परिजन भी स्वास्थ्य केंद्र आ गए हैं।
केशकाल थाना प्रभारी विनोद साहू का कहना था कि मामले की जानकारी लगते ही पुलिस आश्रम गई थी। जहां पढ़ने वाली छात्राओं से चर्चा की गई। वहीं परिजनों से पूछताछ के बाद व छात्रा के होश में आने के बाद ही मामले की पूरी जानकारी मिलने की बात कही जा रही है। छात्रा के होश में आने के बाद जो बयान सामने आएगा उसके बाद ही मामले की जांच आगे बढ़ाई जाएगी।
बिलासपुर में सौर ऊर्जा से रोशन होंगे शहर के प्रमुख चौराहे...
28 Jan, 2023 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ : बिलासपुर शहर को स्मार्ट बनाने के लिए नगर निगम लगातार नए-नए प्रयोग करते आ रहा है इसी तर्ज पर अब शहर के प्रमुख तीन चौक पर शेड लगाए जा रहे है। शेड के साथ इनमें सोलर पैनल भी लगाए जाएंगे, जिससे बिजली का उत्पादन भी किया जा सके। उत्पादित की गई बिजली से चौक चौराहों में रोशनी करने वाले एलईडी लाइट व सिग्नल्स को बिजली प्रदान करने की यह अनूठी पहल की गई है, जिससे बिजली विभाग पर इसका दबाव थोड़ा कम पड़े। यह जानकारी नगर निगम बिलासपुर के आयुक्त कुणाल दुदावत ने दी है।
उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट के प्रथम चरण में शहर के नेहरू चौक और श्यामलाल चतुर्वेदी चौक में शेड का काम पूरा हो चुका है। वहीं दूसरे चरण में महाराणा प्रताप चौक पर भी शेड बनाया जाएगा, लगभग तीन करोड़ 58 लाख रुपए की लागत से इसका निर्माण किया जाना है। बिलासपुर में शेड के साथ सोलर पैनल लगाकर बिजली उत्पादन किया जाना अनूठी पहल है।
भिलाई में गणतंत्र दिवस पर अवैध शराब बेच रहा युवक गिरफ्तार...
28 Jan, 2023 11:46 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ : भिलाई में गणतंत्र दिवस पर दुर्ग पुलिस ने अवैध शराब की बिक्री करने वाले एक शराब कोचिया के पास से बंकर से बड़े पैमाने पर शराब जब्त की है। जब्त शराब की कीमत करीब एक लाख 70 हजार रुपये आकी गई है। आरोपी पिछले 15 सालो से अवैध शराब का कारोबार कर रहा है और पुलिस ने पूर्व में दो बार गिरफ्तार भी किया है। इसके बाद भी आरोपी अवैध शराब के कारोबार को बड़े पैमाने पर कर रहा था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने घटना का खुलासा करते हुए बताया हैं कि धनंजय सिंह उर्फ मुन्ना सुपेला थाना क्षेत्र के लक्ष्मी नगर मे काफी समय से किराना दुकान की आड़ में अवैध शराब की बिक्री करता था। पूर्व में भी इसके विरुद्ध कार्रवाई की जा चुकी है। 26 जनवरी को ड्राई दिवस के बाद भी इसके द्वारा देशी-विदेशी शराब को खपाया जा रहा था।
सूचना पर जब इसके अड्डे पर छापेमारी की गई तो उसके पास से 57 बोरियों में 1368 नग शराब को जब्त किया गया है। जब्त शराब की कीमत करीब एक लाख 70 हजार रुपये आकी गई है। आरोपी ने पूछताछ मे पुलिस को बताया है इस अवैध शराब के कारोबार में बड़े तस्कर समेत कई कोचियाओ का नाम सामने आया है, पुलिस जल्द ही उनके विरुद्ध भी कार्रवाई करेगी।
छत्तीसगढ़ में ट्रेन से कटकर शराबी युवक की मौत, दो भागों में बंटा शव...
28 Jan, 2023 11:01 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ : जांजगीर/चांपा जिले के नैला रेलवे स्टेशन से महज 200 मीटर की दूरी पर युवक का शव मिला है। युवक ने ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या की है। मृतक का नाम जय किशन साहू उम्र 28 वर्ष है, जोकि ग्राम तिलई का रहने वाला है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार जांजगीर थाना क्षेत्र के ग्राम तिलई का रहने वाला युवक जय किशन साहू (28) गांव में ही रह कर मजदूरी का काम करता था। वह अपने घर में अकेला रहता था। मृतक जय किशन के माता-पिता और उसका छोटा भाई कमाने खाने मुंबई गए हुए हैं। जय किशन की शादी वर्ष 2020 में अकलतरा क्षेत्र के ग्राम नारियरा में हुई थी। पत्नी महज आठ माह उसके साथ रही थी, जिसके बाद वह छोड़ कर अपने मायके में रहने लगी। महिला उसकी शराब की लत से परेशान थी। लगभग डेढ़ साल हो चुका है, उसकी पत्नी वापस नहीं आई है। जिसे लेकर मृतक परेशान रहता था।
जय के चचेरे भाई ने बताया कि 26 जनवरी की दोपहर में उसे गांव में देखा था, जिसके बाद शाम को वह अपने घर वापस नहीं आया था। 27 जनवरी की सुबह व्हाट्सएप के माध्यम से फोटो मिला, जिसमें देख की जय किशन की रेलवे ट्रैक पर शव मिला है, इसके बाद जिला अस्पताल में पहुंचकर शव की पहचान की गई है। साथ ही माता-पिता को सूचना दी गई है। इस मामले में रेलवे पुलिस ने कार्यवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
राजनांदगांव में अवैध वसूली करने वाला प्रधान पाठक गिरफ्तार...
27 Jan, 2023 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ : राजनांदगांव जिले के छुरिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने ग्राम पैरीटोला स्कूल के प्रधान पाठक को गिरफ्तार कर लिया है। उस पर अवैध वसूली के लिए सहायक औषधि नियंत्रक से 2 लाख रुपए मांगने का आरोप है। आरोपी जाकेश साहू को पुलिस चौकी जोब ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से गुरुवार को उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तार प्रधानपाठक विभिन्न मामलों में पहले झूठी शिकायतें करता और फिर उसे वापस लेने के एवज में रुपयों की वसूली करता था। पुलिस ने उसे सहायक औषधि नियंत्रक संजय सिंह झड़ेकार की विभागों में शिकायत करने और फिर वापस लेने के एवज में 2 लाख रुपए मांगने के मामले में पकड़ा है। वो अवैध उगाही करने की नीयत से फर्जी शिकायत कर कॉल के माध्यम से दबाव बना रहा था। जिस पर प्रार्थी ने पूरे मामले की शिकायत एसपी से की। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार चल रहा था। पुलिस द्वारा टीम गठित कर आरोपी के निवास स्थान ग्राम बखरूटोला और अन्य संभावित स्थानों पर छापा मारा गया। 26 जनवरी की सुबह मुखबिर की सूचना पर आरोपी जाकेश साहू के ग्राम बखरूटोला में छापा मारा गया और वहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
रायपुर में फिल्म 'पठान' का विरोध, प्रदर्शनकारियों ने पोस्टर फाड़कर सड़क पर फेंके...
27 Jan, 2023 11:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर में गुरुवार को कुछ शॉपिंग मॉल में पठान फिल्म का विरोध करने वाले प्रदर्शनकारी घुस गए, हंगामा किया। बवाल करने लगे और फिल्म के पोस्टर पर अपनी भड़ास निकाली । गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने पोस्टर पर लात-मारी इसे फाड़कर सड़क पर भी फेंक दिया था।
दरअसल ये प्रदर्शनकारी राष्ट्रीय बजरंग दल से जुड़े हुए थे । इनके प्रदेश अध्यक्ष भीम साहू और जिला अध्यक्ष रवि नेचवानी अपने समर्थकों के साथ मॉल में घुसे थे। पचपेड़ी नाका स्थित कलर्स मॉल में ये सभी प्रदर्शनकारी पहुंच गए। मॉल के सुरक्षा कर्मी इन्हें रोक नहीं पाए। नारेबाजी करते हुए सभी मॉल के ऊपरी माले में बने मल्टीप्लेक्स में जा घुसे । यहां लगे फिल्म पठान के पोस्टर को फाड़ने लगे। यहां तक की पोस्टर उखाड़कर सड़क पर फेंक दिया। इसके बाद सभी मैग्नेटो मॉल चले गए। वहां मॉल में घुसने के बाद मॉल प्रबंधन ने इसकी खबर पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची तेलीबांधा थाने की टीम से ये नेता बहस करने लगे। विवाद भी हुआ।
कुछ देर हुई बहसबाजी के बाद पुलिस ने इन्हें मॉल में प्रदर्शन करने से रोक लिया। पुलिस की सख्ती देखकर नेता भी थाने जाने को तैयार हो गए। पुलिस इन्हें अपने साथ थाने ले आई। थाने में इन प्रदर्शनकारियों को कुछ देर बिठाए रखा, नेता वहां भी पुलिस से बहस करते दिखाई दिए । इसके कुछ देर बाद इन सभी को समझाइश देकर छोड़ दिया गया।
शाहरुख खान की फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 55 करोड़ की बंपर ओपनिंग की। बॉलीवुड के इतिहास की फर्स्ट डे पर सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई है। इससे पहले ऋतिक रोशन की फिल्म 'वॉर' ने 51.6 करोड़ का फर्स्ट डे कलेक्शन किया था। उधर, पठान ने दुनियाभर में 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया। 250 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को दुनियाभर में 8000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था।