छत्तीसगढ़ (ऑर्काइव)
बीजापुर में नक्सलियों का हमला, आइईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से सीएएफ जवान शहीद...
28 Mar, 2023 03:50 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़| छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने सीएएफ (CAF) के एक जवान पर हमला कर दिया। हमले में असिस्टेंट प्लाटून कमांडर विजय यादव की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, शहीद जवान पर हमला उस दौरान हुआ जब वह सड़क निर्माण कार्य में सुरक्षा देने के लिए तीमेनार कैंप से निकले थे। घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय ने दी है।
शहीद जवान को दिया जाएगा गार्ड आफ ऑनर
मामला मिरतुर थानाक्षेत्र का है। नक्सलियों ने एटेपाल कैंप से एक किमी की दूरी पर टेकरी में आइईडी ब्लास्ट किया। जवान शहीद उत्तरप्रदेश के बलिया जिले के राजपुर गांव का निवासी था। बता दें कि जवान शहीद के पार्थिव शरीर को भैरमगढ़ थाने में गार्ड आफ ऑनर दिया जाएगा।
पांच नक्सलियों को किया गिरफ्तार
इससे पहले, 23 मार्च को सुकमा जिले के एर्राबोर थाना क्षेत्र के कोत्तालेंड्रा के जगंलों में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मामले में पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया। इस मुठभेड़ में चार से पांच नक्सलियों के घायल होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने दावा किया है कि मुठभेड़ के बाद नक्सली अपने घायल साथियों को लेकर भाग गए।
सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में 25 फरवरी को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व ग्रुप (डीआरजी) के तीन जवान शहीद हो गए। यह मुठभेड़ जगरगुंडा के पास आश्रम पारा में हुई। इस दौरान दोनों ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। इस दौरान बम धमाके की आवाज भी सुनी गई।
जंगल में ग्रामीणों पर किया था जानलेवा हमला, वन विभाग ने किया ट्रेंकुलाइज...
28 Mar, 2023 02:58 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दो ग्रामीणों को मौत के घाट उतारने वाले बाघ को वन विभाग ने रेस्क्यू किया है। हमले के दौरान ग्रामीणों द्वारा टांगी से वार करने पर बाघ घायल हो गया था। सोमवार से उसे पकड़ने के लिए अभियान चल रहा था
सूरजपुर जिले के ओड़गी अंतर्गत कालामांजन के जंगल में सोमवार सुबह गए तीन ग्रामीणों पर हमला करने वाले बाघ को वनविभाग की टीम ने ट्रेंकुलाइज कर पकड़ लिया है। बाघ के हमले में दो ग्रामीणों की मौत हो गई थी एवं एक अन्य गंभीर रूप से घायल है। अपने बचाव में ग्रामीणों ने बाघ पर टांगियों से वार किया था, जिससे बाघ घायल हो गया था। घायल बाघ के रेस्क्यू के लिए सोमवार से ही अभियान चलाया गया था। मंगलवार सुबह बाघ झाड़ियों में छिपा मिला। जिसे वनविभाग की टीम ने ट्रेंकुलाइज कर लिया। बाघ को उपचार के बाद सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाएगा।
सूरजपुर जिले के ओड़गी अंतर्गत कालामांजन गांव में सोमवार सुबह जंगल में लकड़ी लेने गए तीन ग्रामीणों समय लाल (33, कैलाश सिंह (35) एवं राय सिंह (27) वर्ष पर बाघ ने हमला कर दिया था। करीब 20 मिनट तक बाघ से तीनों ने संघर्ष किया। अपने बचाव में तीनों ने बाघ पर टांगी व फरसे से वार किया, जिससे बाघ घायल होकर ज्यादा आक्रामक हो गया। गांव के पास ही हमला होने के कारण शोर सुनकर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए तो बाघ जंगल में वापस चला गया। बाघ के हमले में गंभीर रूप से घायल समयलाल की ओड़गी में एवं कैलाश सिंह की मेडिकल कालेज अंबिकापुर लाते समय रास्ते में मौत हो गई थी। घटना के बाद ओड़गी के स्कूलों में छुट्टी कर दी गई थी एवं मां कुदरगढ़ी धाम में आयोजित सांस्कृतिक संध्या के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था। वहीं, सूरजपुर कलेक्टर इफ्त आरा, सूरजपुर डीएफओ संजय यादव मौके पर पहुंचे। ऐहतियातन पुलिस एवं वनविभाग के अमले को बड़ी संख्या में तैनात कर बाघ पर निगरानी की जा रही थी एवं बाघ के रेस्क्यू के लिए बिलासपुर एवं अंबिकापुर से टीम मौके पर बुलाई गई थी।
सोमवार को मिला लोकेशन, मंगलवार को रेस्क्यू
घायल बाघ के जंगल में घनी झाड़ियों में चले जाने के कारण उसकी निगरानी के लिए वनअमले के साथ पुलिस टीम सर्चिंग कर रही थी। बाघ की तलाश के लिए ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही थी। सोमवार देर शाम झाड़ियों में छिपे बाघ का लोकेशन मिल गया था, लेकिन अंधेरा हो जाने के कारण बाघ का रेस्क्यू नहीं किया जा सका। बाघ को ट्रेंकुलाइज करने के लिए कुमकी हाथी को भी मौके पर बुलाया गया था। मंगलवार सुबह से ही बाघ को रेस्क्यू करने अभियान चलाया गया। बाघ के झाड़ियों में नजर आने पर कुमकी हाथी में सवार वन विभाग की ट्रेंकुलाइज टीम ने डाट मारकर बाघ को बेहोश कर दिया। बाघ के बेहोश होने के बाद वन अमले ने उसे झाड़ियों से निकालकर रेस्क्यू कर लिया और पिंजरे में बंद कर दिया गया।
उपचार के बाद छोड़ा जाएगा सुरक्षित स्थान पर
डीएफओ संजय यादव ने बताया कि बाघ फिलहाल घायल स्थिति में है। चिकित्सकों की टीम द्वारा उसका उपचार किया जाएगा। बाघ के पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ने की योजना है। इसके लिए पीसीएफ वाइल्ड लाइफ एवं सीसीएफ वाल्ड लाइफ से चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा। फिलहाल बाघ को रेस्क्यू कर लिए जाने से बाघ एवं ग्रामीण दोनों सुरक्षित हो गए हैं।
चैती छठ पर सुहागिनों ने दिया डूबते सूर्य को अर्घ्य, लगे जय छठी मैया के जयकारे...
28 Mar, 2023 02:48 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सूर्य उपासना का महापर्व चैती छठ पूजा आज सोमवार को राजधानी रायपुर में की गई। उत्तर भारतीय समाज की महिलाओं ने आज चैत्र छठ महापर्व और चैत्र नवरात्रि मनाई। रायपुर के व्यास तालाब बीरगांव में सुहागिन महिलाओं ने 36 घंटे का व्रत रखकर चैती छठी मइया की पूजा अर्चना की।
सूर्य उपासना का महापर्व चैती छठ पूजा आज सोमवार को राजधानी रायपुर में की गई। उत्तर भारतीय समाज की महिलाओं ने आज चैत्र छठ महापर्व और चैत्र नवरात्रि मनाई। रायपुर के व्यास तालाब बीरगांव में सुहागिन महिलाओं ने 36 घंटे का व्रत रखकर चैती छठी मइया की पूजा अर्चना की। व्रती महिलाओं ने घाट पर डूबते सूर्य कोअर्घ्य देकर छठी मइया से अपने परिवार और प्रदेश की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। कल 28 मार्च को सुबह में उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ पूजा का समापन होगा।
रायपुर में पहली बार करणी सेना परिवार छत्तीसगढ़ के बैनर तले चैत्र छठ महापर्व और चैत्र नवरात्रि मनाई गई। करणी सेना परिवार के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि शाम को छठी मैया और दुर्गा मैया की भव्य आरती की गई। वैदिक मंत्रों के बीच पूरा घाट छठमैया के जयकारे से गूंज उठा। कल सुबह 9 बजे से शाम तक घाट पर महाभंडारे का आयोजन किया गया है। जिसमें श्रद्धालुओं को प्रसाद बांट जाएगा।
बड़ी संख्या में घाट पर पहुंची सुहागिन व्रती महिलाएं
शाम 4 बजे व्यास तालाब पर बड़ी संख्या में उत्तर भारतीय समाज की सुहागिन व्रती महिलाएं पहुंची। इस दौरान छठ मैया की गीत से पूरा घाट गूंज उठा। अपने-अपने परिवार की व्रती महिलाओं को परिजनों और पंडितों ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिए। इस दौरान देर रात तक सांस्कृतिक भजनों की बयार बहती रही। मुम्बई के सुप्रसिद्ध भजन गायक और गायिका अमर रघुवंशी, अंकिता दुबे, रायपुर के भजन सम्राट लल्लू महाराज और छत्तीसगढ़ी गायक रवि गोस्वामी भजनों से समां बांध दिया। लोग छठ मइया की गीत पर थिरकते रहे। जय छठ मइया के जयकारे लगते रहे।
नहाय-खाय के साथ होती है चैती छठ की शुरुआत
चार दिनों तक चलने वाले इस चैती छठ की शुरुआत नहाय-खाय के साथ होती है। दूसरे दिन खरना, तीसरे दिन अस्ताचल भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है। चौथे दिन उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर चैती छठ पर्व का समापन होगा। छठ पूजा के तीसरे दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है।
व्रती महिलाएं तालाब या नदी में पानी के अंदर जाकर डूबते सूर्य को अर्घ्य देती हैं। छठ पूजा के लिए दउरा में ठेकुआ, पूवा, खजूर, फूल, फल, चावल के लड्डू, कंदमूल, मूली, गन्ना आदि चीजें रहती हैं।
साल में दो बार मनता है छठ पर्व
नवरात्रि की तरह ही छठ पूजा भी साल में दो बार मनाया जाता है। इस क्रम में पहला चैती छठ और दूसरा कार्तिक मास की छठ मनाई जाती है। कार्तिक महीने की तरह चैती छठ भी पूरे देशभर में उत्तर भारतीय समाज धूमधाम से मनाता है।
भगवान श्रीराम ने की थी छठ पूजा
धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक चैती छठ की परंपरा भगवान श्रीराम ने शुरू की थी। जब उनका राज्याभिषेक हो रहा था, तब भगवान राम ने माता-सीता के साथ अपने कुलदेवता भगवान सूर्य की पूजा अर्चना कर और सरयू नदी में अर्घ्य दिया था।
राहुल के बहाने छत्तीसगढ़ में ओबीसी वोटरों पर नजर, भाजपा-कांग्रेस ने एक-दूसरे को बताया पिछड़ा वर्ग विरोधी
28 Mar, 2023 01:24 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त होने के बाद प्रदेश की राजनीति में ओबीसी का मुद्दा छा गया है। भाजपा प्रचार कर रही है कि राहुल ने ओबीसी वर्ग का अपमान किया था, इसलिए उन्हें सजा सुनाई गई है। राहुल ने जिस मोदी को चोर बताया था इंटरनेट मीडिया पर उन्हें जैन और अग्रवाल समाज का बताया जा रहा है। हालांकि भाजपा के आक्रामक प्रचार के आगे यह प्रचार फीका पड़ रहा है। कांग्रेस अब खुद को ओबीसी हितैषी बताने के लिए आरक्षण मुद्दे का दांव चल रही है।
राहुल गांधी के बहाने ओबीसी वोटरों पर केंद्रित हुई छत्तीसगढ़ की राजनीति
कांग्रेस कह रही है कि हमारी सरकार ने राज्य में ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देने संबंधी विधेयक पास कर दिया है। भाजपा के इशारे पर यह विधेयक राजभवन में अटका है। 90 सदस्यीय विधानसभा में 22 विधायक ओबीसी वर्ग के हैं जिनमें कांग्रेस के18 और भाजपा के चार हैं। राज्य के 11 सांसदों में पांच ओबीसी हैं। प्रदेश में 48 प्रतिशत ओबीसी वोटर हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वयं इसी वर्ग से आते हैं। राज्य में इस साल के अंत में चुनाव है, इसलिए राहुल के बहाने ओबीसी के मुद्दे को गरमाने का प्रयास किया जा रहा है।
2018 का विधानसभा चुनाव कांग्रेस ने ओबीसी नेताओं को आगे करकेलड़ा था। चुनाव जीतने के बाद मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल रहे चार नेताओं में से तीन भूपेश बघेल, ताम्रध्वज साहू और डा. चरणदास महंत ओबीसी वर्ग के ही हैैं। चौथे दावेदार टीएस सिंहदेव थे जो सामान्य वर्ग के हैं। जानकार बताते हैं कि राज्य के ओबीसी वोटरों ने मुख्यमंत्री बनने की संभावना को देखते हुए अपने समुदाय के इन्हीं नेताओं के चेहरे पर कांंग्रेस को वोट दिया था। कांग्रेस ने वादा भी किया था कि सरकार बनेगी तो ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देंगे। वर्तमान सरकार ने ओबीसी वर्ग से किया अपना यह वादा निभाया परंतु मामला कोर्ट पहुंच गया। बाद में जब हाई कोर्ट ने पूर्व में दिया गया अजा और अजजा वर्ग के आरक्षण को भी निरस्त कर दिया तो सरकार को दोबारा अवसर मिला। नया आरक्षण संशोधन बिल पास किया गया जिसमें क्वांटिफाइयेबल डाटा आयोग के आंकड़ों के आधार पर ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया गया। हालांकि यह बिल राजभवन में अटका हुआ है।
ओबीसी इसलिए हैं महत्वपूर्ण
राज्य की कई सीटों पर ओबीसी वोटर प्रभावी भूमिका में हैं। आदिवासियों व अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षित सीटों पर भी इनका असर है। यही कारण है कि भाजपा ने चुनाव प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष इसी वर्ग से बनाया है। कांग्रेस में मुख्यमंत्री के साथ दो मंत्री ताम्रध्वज साहू और उमेश पटेल ओबीसी वर्ग से हैं।
आमने-सामने
छत्त्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, ओबीसी के नाम पर भाजपा घड़ियाली आंसू भर बहाती है। हमने ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया है। भाजपा के दबाव में यह बिल राजभवन में अटका हुआ है। वे प्रचार कर रहे हैं कि राहुल ने मोदी का अपमान कर ओबीसी का अपमान किया है। यह झूठ है। सच तो यह है कि जिनके बारे में राहुल ने बोला था उनमें एक जैन तो दूसरे बनिया समुदाय हैं। पिछड़ों और कमजोर वर्ग की लड़ाई कांग्रेस लड़ती है। भाजपा इनकी हमेशा उपेक्षा करती आई है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, राहुल गांधी खुद को देश और संविधान से बड़ा समझते हैं। न्यायालय ने उन्हें साहू और तेली समाज को अपमानित करने का दोषी पाया है। राज्य में 48 प्रतिशत ओबीसी हैं जिनमें से 22 प्रतिशत साहू समाज के हैं। राहुल गांधी ने ओबीसी समाज के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया है। चुनाव में जनता उन्हें जवाब देगी।
फैक्ट फाइल
-48 प्रतिशत वोटर ओबीसी वर्ग के
-27 प्रतिशत ओबीसी को आरक्षण देने संबंधी विधेयक राज्यपाल के पास अटका
-90 विधानसभा सीटों मेें 22 पर ओबीसी विधायक, कांग्रेस के 18, भाजपा केचार
-11 सांसदों में पांच ओबीसी, इसमें चार भाजपा, एक कांग्रेस सांसद
छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई पर सीएम बघेल का बड़ा बयान, बोले- भाजपा नेताओं के इशारे पर हो रही कार्रवाई
28 Mar, 2023 01:19 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । छत्तीसगढ़ में एक बार फिर ईडी की कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र पर निशाना साधा है।किसान, व्यापारी, नेता, अधिकारी, सब पर ईडी छापा मारती है, लेकिन अडानी पर ईडी छापा नहीं मारती है। नान घोटाला, चिटफंड और महादेव एप पर कार्रवाई नहीं करती है, क्योंकि इसमें भाजपा नेताओं के नाम हैं। भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं के इशारे पर यह सब किया जा रहा है। ईडी को निष्पक्ष होना चाहिए। मुख्यमंत्र भूपेश बघेल लखनऊ के लिए रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में यह बातें कहीं। अमित शाह के शब्दों में क्रोनोलाजी समझिए। राहुल गांधी के बोलने के सवाल के बाद मुकदमा दर्ज हो जाता है। अडानी के खिलाफ जांच की मांग कर रहे हैं तो भाजपा के लोग कहते हैं कि हमारे खिलाफ कार्रवाई है। क्या अडानी ही भाजपा है। हालांकि हिडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद अडानी ने खुद कहा था, यह भारत पर हमला है। इसका मतलब क्या समझा जाए।
भाजपा के आरोपों का सीएम बघेल ने दिया जवाब
छत्तीसगढ़ में 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी की घोषणा को लेकर भाजपा के आरोपों का जवाब देते हुए सीएम बघेल ने कहा, किसानों की मांग पर हमने यह घोषणा की है। किसानों की राशि को भाजपा रेवड़ी कहती है। भाजपा किसान विरोधी है, जनता इन्हें सबक सिखाएगी।
भाजपा का आरोप
छत्तीसगढ़ में 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी की घोषणा के बाद पक्ष-विपक्ष के बीच तकरार जारी है। भाजपा ने सरकार पर आरोप लगाया कि प्रदेश में प्रति एकड़ धान की उत्पादकता की तुलना मेें ज्यादा खरीदी का वादा किया गया है। यह किसानों के लिए लागू राजीव गांधी न्याय योजना नहीं वरन तस्कर अन्याय योजना है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा मेें घोषणा की थी कि इस वर्ष से किसानोें का प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदा जाएगा।
महासमुंद में मालवाहक में सफर कर रहे तीन ग्रामीण की मौत, 22 घायल, शादी समारोह से लौटते वक्त हुआ हादसा
28 Mar, 2023 01:13 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
महासमुंद । छत्तीसगढ़ के महासमुंद के नरतोरा के पास एनएच 53 में खड़ी ट्रैक्टर से टकराने से मालवाहक सवार तीन ग्रामीण की मौत हो गई। वहीं 22 अन्य घायल हुए हैं। घटना सोमवार रात साढ़े नौ बजे की बताई जा रही है।
पिकअप और ट्रैक्टर ट्राली में जोरदार टक्कर
जानकारी के अनुसार पिकअप और ट्रैक्टर ट्राली में जोरदार टक्कर हुई है। दृर्घटना में तीन ग्रामीण की मौत हुई, साथ ही दो बच्चों समेत छह लोग गंभीर हैं। इसके साथ ही 22 घायल बताए जा रहे है। ग्रामीणों के अनुसार झलप क्षेत्र के तेलीबांधा के दो लोगों की मौत होना बताया जा रहा है, वहीं रामपुर के एक व्यक्ति की मौत हुई है।
शादी कार्यक्रम से लौटते वक्त हुआ हादसा
रामपुर के महिला, पुरुष, बच्चे सहित 31 लोग मालवाहक पिकअप से शादी कार्यक्रम से लौट रहे थे। इसी बीच नरतोरा के पास पिकअप और ट्रेक्टर में टक्कर हुई। दूर्घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद स्थानीय पुलिस और डायल 112 को जानकारी दी गई और घायल लोगों को पुलिस सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया।
पारंपरिक लोक संगीत के साथ हुआ कुदरगढ़ महोत्सव का आगाज
27 Mar, 2023 11:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर: सूरजपुर अंचल की अधिष्ठात्री देवी मां बागेश्वरी के धाम में तीन दिवसीय कुदरगढ़ महोत्सव का रविवार देर शाम लोक पारंपरिक गीतों के साथ आगाज हो गया। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कुदरगढ़ महोत्सव का शुभारंभ किया। पहले दिन ख्याति प्राप्त कलाकारों द्वारा अलग-अलग विधाओं में प्रस्तुत सुरमयी गीत-संगीत ने समां बांध दिया। महोत्सव में पारंपरिक लोक संगीत की धुनों के अलावा क्लासिकल डांस और भजन पर लोग झूमते रहे। संसदीय सचिव परसनाथ राजवाड़े ने शुभारंभ समारोह की अध्यक्षता की।
स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ने अंचल के लोगों को चैत्र नवरात्रि पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। डॉ. टेकाम ने इस मौके पर सूरजपुर अंचल की अधिष्ठात्री देवी मां बागेश्वरी से प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा। महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य उर्दू बोर्ड के सदस्य इस्माइल खान, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश राजवाड़े, भगवती राजवाड़े, डीडीसी, बीडीसी, जनप्रतिनिधि गण, कलेक्टर इफ्फत आरा, पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू, एसईसीएल महाप्रबंधक अमित सक्सेना, जिला पंचायत सीईओ लीना कोसम, कुदरगढ़ मेला समिति के अध्यक्ष भुवन भास्कर प्रताप सिंह, ट्रस्ट के सदस्य, नागरिक गण, प्रशासनिक एवं पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
महोत्सव के पहले दिन नृत्यांगना डॉ. राउत ने ओडिसी डांस, नन्हा सितारा ओम अग्रहरि ने प्रस्तुती दी। इसी तरह नासिर खान ने सूफी गायन, बीजीएम म्यूजिकल ग्रुप, भजन सम्राट दिलीप षडंगी ने आमा पान के पतरी, करेला पान के दोना गायन की प्रस्तुति दी। महोत्सव में राज्य के ख्याति प्राप्त कलाकारों ने पारंपरिक लोक-संगीत के माध्यम से समां बांधा। तीसरे दिन कुदरगढ़ महोत्सव के समापन अवसर पर पारंपरिक नृत्य, मानस मंडली एवं विविध खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
ड्रिप और स्प्रिंकलर से छोटे किसानों को मिल रही भरपूर आमदनी
27 Mar, 2023 11:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर: इजराइल की अत्याधुनिक सूक्ष्म सिंचाई योजना का उपयोग छत्तीसगढ़ के किसान भी कर रहे हैं। राज्य में ड्रिप, एवं स्प्रिंकलर सिंचाई पद्धति लगातार लोकप्रिय हो रही है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा इस नई पद्वति को किसानों को अपनाने के लिए अनुदान भी दिया जा रहा है। इस नई तकनीक से उद्यानिकी फसलों की खेती के लिए सिंचाई के लिए कम पानी की जरूरत होती है। साथ ही भरपूर उत्पादन भी मिलता है।
उद्यानिकी की खेती
छत्तीसगढ़़ में किसानों को सूक्ष्म सिंचाई योजना को अपनाने के लिए भरपूर प्रोत्साहन दिया जा रहा है। उद्यानिकी विभाग की इस योजना से राज्य में 95,159 किसानों को इसका लाभ दिया जा चुका है। योजना में लघु एवं सीमांत किसानों को 55 प्रतिशत तथा अन्य किसानों को 45 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। राज्य में उद्यानिकी फसलों के अंतर्गत लगभग 1,14,614 हेक्टेयर में ड्रिप एवं स्प्रिंकलर पद्धति के माध्यम से सिंचाई सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है जो कि उद्यानिकी फसलों के कुल रकबा 8,34,311 हेक्टेयर का 13.73 प्रतिशत है।
टपक सिंचाई पद्धति
छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार द्वारा संचालित सूक्ष्म सिंचाई योजना, उद्यानिकी की खेती करने वाले किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है। इस योजना के तहत टपक सिंचाई (ड्रिप इर्रीगेशन) एवं फव्वारा (स्प्रिंकलर) से सिंचाई की जाती है। इस सिंचाई पद्धति से एक ओर जहां एक-एक बूंद पानी का उपयोग हो रहा है वहीं कम पानी में अधिक रकबे में सिंचाई की जा सकती है। किसानों को भरपूर लाभ भी हो रहा है।
सूक्ष्म सिंचाई योजना से पौधों तक तुरन्त पानी पहुंचता है तथा रिसाव न होने के कारण खरपतवार भी कम निकलते है। इस पद्धति से फसलों के उत्पादन में अत्यधिक वृद्धि होती है। सबसे खास बात इसकी यह है कि यह पद्धति ऊँची-नीची भूमि पर भी कारगर साबित होती है। ड्रिप के माध्यम से फसलों को उर्वरक कीटनाशक दवा बड़ी आसानी से दी जा सकती है। इस पद्धति से सिंचाई पर होने वाले श्रम की भी बचत होती है।
यह पद्धति प्रीसिजन एग्रीकल्चर का सर्वाेच्च उदाहरण है। इसमें अधिकतम उपज के लिए सही समय पर सटीक और मात्रा में जल, उर्वरक, कीटनाशक आदि इनपुट का उपयोग किया जाता है। इससे फसलों का प्रबंधन में आसानी, श्रम की बचत होती है और उत्पादकता में वृद्धि होती है।
टपक सिंचाई पद्धति को अपनाकर समृद्ध हुए महासमुंद जिले के ग्राम अमलोर के किसान लीलाधर यदु बताते हैं कि उनके पास 0.80 हेक्टेयर भूमि है। लगभग 4-5 वर्ष पूर्व बिना ड्रिप संयंत्र के सब्जी की खेती करता था, जिसमें मजदूरी एवं खाद-दवाई की लागत बहुत ज्यादा आती थी तथा पानी की खपत भी ज्यादा होती थी, पानी एवं खाद-दवाई का समुचित उपयोग नहीं हो पाता था, किन्तु वर्ष 2021-22 में ड्रिप सिंचाई की पद्धति को पहली बार सब्जी की खेती में अपनाया। इस पद्धति से सिंचाई के बाद खाद-दवाई एवं पानी के समुचित उपयोग हो सका और खर्च में काफी कमी आयी। मजदूरी लागत भी कम हुआ है, जिससे आमदनी बढ़ोत्तरी हुई। यदु ने बताया कि वर्तमान में बैंगन की फसल का अच्छा उत्पादन हो रहा है, जिसे स्थानीय बाजार में अच्छी कीमत मिल रही है। अच्छी आमदनी हो रही है, उन्हें बैंगन की खेती से 95,700 का लाभ प्राप्त हुआ है।
कोरबा जिले के ग्राम बेंद्रककोना किसान आंेकार पटेल का कहना है कि वर्ष 2016-17 मंे 1.50 एकड़ में ड्रिप से मल्चिंग मंे करेला, बरबट्टी, लौकी इत्यादि का उत्पादन लिया जिससे मुझे फायदा हुआ था। गत वर्ष स्वयं के व्यय से 1.50 एकड़ में पुनः ड्रिप लगाकर करेला, बरबट्टी, लौकी, तरोइ, खीरा आदि का उत्पादन लिया, जिससे उन्हें बहुत अधिक लाभ हुआ। उत्पादित फसल का विक्रय कर 6 लाख की आय की आमदनी हुई है। वर्तमान में 3 एकड़ मे सब्जी की फसल ली जा रही है। जिससे उन्हें प्रतिवर्ष 3-4 लाख रूपये शुद्ध वार्षिक आय प्राप्त हो रही है।
कोरबा जिला के ग्राम गुजरा के निवासी कृषक कुमार ग्राम कड में प्रधानमंत्री सूक्ष्म सिंचाई योजना के तहत् ड्रिप सिंचाई पद्धति के जरिये बैंगन, फूलगोभी, पत्तागोभी, टमाटर, कद्दू, एवं मूली सब्जी की खेती की एवं इससे उन्हें 2 लाख रूपये की शुद्ध आय हुई है। उल्लेखनीय है कि उद्यान विभाग के विभिन्न योजनाओं से कृषकों ने सामुदायिक फैसिंग, पैक हाउस, मल्चिंग, पल्वराईजर, स्प्रेयर एवं सब्जी मंे डी.बी.टी. के माध्यम से लाभ अर्जित किया है।
शहीद असिस्टेंट प्लाटून कमांडर का पार्थिव शरीर पहुंचा मेकाज, चॉपर से भिजवाया गया गृहग्राम...
27 Mar, 2023 05:08 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सड़क निर्माण की सुरक्षा में निकले थे जवान की प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से मौत हो गई। एटेपाल कैम्प से एक किमी दूर यह ब्लास्ट हुआ है।
बीजापुर जिले के मिरतुर थाना क्षेत्र में आज सुबह सड़क सुरक्षा के लिए गस्त में निकले सीएएफ के जवान नक्सलियों के द्वारा लगाए गए आईडी के चपेट में आ गए। इस घटना में असिस्टेंट प्लाटून कमांडर शहीद हो गए। वहीं, शव का पीएम करने के बाद भैरमगढ़ से मेकाज भेजा गया। जहां शव को एंबोंबिंग करने के बाद चॉपर से गृहग्राम भिजवाया गया। इससे पहले सीएम भूपेश बघेल ने भी घटना पर दुख जताया था।
बता दें कि, 27 मई की सुबह जिला बीजापुर के थाना मिरतुर क्षेत्रांतर्गत न्यू कैम्प एटेपाल एवं तिमेनार से एरिया डॉमीनेशन के लिए रवाना हुए थे। अभियान के दौरान प्रातः लगभग 7:40 बजे तिमेनार-एटेपाल के मध्य माओवादियों द्वारा लगाया गया प्रेशर आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से छसबल के एपीसी विजय यादव 19वीं वाहिनी "डी" कंपनी तिमेनार शहीद हो गये। बताया जा रहा है की एपीसी विजय यादव 21 अक्तूबर 1986 को सेवा में आए थे।
इसके अलावा अपनी बेटी व दामाद के साथ धरमपुरा दुर्गा मंदिर के सामने निवास कर रहे थे। जबकि उनका मूल घर राजपुर पोस्ट हल्दी जिला बलिया (उत्तर प्रदेश) में है, अधिकारियों के द्वारा उन्हें भैरमगढ़ में भावभीनी विदाई के साथ ही उनके शव को मेकाज में एंबोंबिंग के लिए भेजा गया। मेकाज में शाम को एंबोंबिंग के बाद शव परिजनों को दिया गया। जहां उनके पार्थिव देह को चोपर के माध्यम से गृहग्राम तक भिजवाया गया।
मुख्यमंत्री ने घटना पर गहरा दुख जताया
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में प्रेशर आईईडी की चपेट में आने पर छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स के असिस्टेंट प्लाटून कमांडर विजय यादव की शहादत पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने इस घटना को दुःखद बताते हुए नक्सलियों की इस कायराना हरकत की कड़ी निंदा की है। छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स की एक टीम आज सुबह मिरतुर थाना क्षेत्र में एरिया डामिनेशन के लिए निकली थी। मुख्यमंत्री ने शहीद यादव के शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है।
25 फीट ऊंचाई से गिरने से मजदूर की मौत, पुलिस मामले की जांच करने में जुटी...
27 Mar, 2023 05:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोरबा के एनटीपीसी पावर प्लांट में हुए हादसे के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई। ग्राम केंदईखार निवासी 34 वर्षीय चमार सिंह कूलिंग टॉवर में काम कर रहा था। वहीं से गिरने के कारण उसकी मौत हुई। हादसे को लेकर एनटीपीसी प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। कहा जा रहा है कि सुरक्षा मानकों में अनदेखी के चलते यह दुर्घटना घटी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोरबा के एनटीपीसी पावर प्लांट में 25 फीट ऊंचे कूलिंग टॉवर से नीचे गिरने के कारण एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक का नाम चमार सिंह है और वो ग्राम केंदईखार का निवासी था। हादसा होने के बाद प्लांट में हड़कंप की स्थिती निर्मित हो गई और आनन-फानन में मजदूर को कोरबा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। इसके बाद उसकी लाश को एनटीपीसी के विभागीय अस्पताल लाया गया जहां पुलिस द्वारा मर्ग पंचनामा की कार्रवाई पूरी की गई। दर्री थाना प्रभारी विवेक शर्मा ने बताया,कि हादसा कैसे और किन परिस्थितियों में हुआ इसकी जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।मौत की सूचना पर पुलिस ने पँचनमा कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया।
प्लांट के भीतर हुए हादसे में जिस तरह से एक मजदूर की मौत हुई है उससे सुरक्षा को लेकर एक बार फिर से सवाल उठने लगे हैं। कहा जा रहा है कि सुरक्षा मानको की अनदेखी करने के कारण यह दुर्घटना घटी है। चमार सिंह की मौत होने से पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई । मृतक के भाई ने बताया, कि उसके 6 बच्चे है, जिनके सिर से पिता का साया उठ गया है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच कर रही है।
एनएसयूआई ने रायपुर में किया अनोखे तरीके से विरोध, शवयात्रा निकालकर किया प्रदर्शन...
27 Mar, 2023 01:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एनएसयूआई| एनएसयूआई ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म करने को लेकर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अनोखे तरीके से प्रदर्शन किया। केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
एनएसयूआई ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म करने को लेकर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अनोखे तरीके से प्रदर्शन किया। केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस कड़ी में रायपुर सांसद सुनील सोनी के निवास का घेराव किया। रायपुर जिला एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने शव यात्रा महात्मा गांधी के वेशभूषा में रहकर निकाला।
एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष प्रशांत गोस्वामी ने पीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी लगातार लोकतंत्र का गलाघोटकर उसकी हत्या करने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि जैसे नार्थ कोरिया के शासक अपना तानाशाह सरकार चला रहे हैं, वैसे ही तानाशाह सरकार नरेंद्र मोदी चला रहे हैं। गोस्वामी ने कहा की जब तक हमारे नेता राहुल गांधी की सदस्यता बहाल नहीं की जाती। रायपुर जिला एनएसयूआई निरंतर विभिन्न तरीकों से प्रदर्शन करते रहेंगे।
ये रहे मौजूद
इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से एनएसयूआई प्रभारी महामंत्री संगठन हेमंत पाल ,शिवांक सिंह राजपूत,प्रशांत चंद्राकर,दिव्यांश श्रीवास्तव,संदीप विश्वकर्मा,सूरज पटेल,अमन,रजत के साथ साथ सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
ढाबे पर दादी के साथ सो रही थी, ईंट भट्ठे पर उठाकर ले गए दो युवक गिरफ्तार...
27 Mar, 2023 01:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दो युवक पहुंचे और लड़की के मुंह को हाथ से दबाकर उसे उठा ले गए। इसके बाद ईंट भट्ठा पर ले जलाकर एक युवक ने उससे दुष्कर्म किया। जबकि दूसरे ने उसकी मदद की। इसके बाद लड़की किसी तरह से अपने घर पहुंची।
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में नाबालिग से दुष्कर्म मामले में पुलिस ने रविवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों आरोपी तीन दिन पहले नाबालिग को सोते समय ढाबे से उठाकर ले गए थे। इसके बाद ईंट भट्ठे पर लाकर दुष्कर्म किया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। मामला बलौदा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, कक्षा 6वीं में पढ़ने वाली छात्रा 23 मार्च की रात अपनी दादी के साथ ढाबा के अंदर परछी में सोई हुई थी। उसके माता-पिता दूसरे कमरे में सो रहे थे। तभी दो युवक पहुंचे और लड़की के मुंह को हाथ से दबाकर उसे उठा ले गए। इसके बाद ईंट भट्ठा पर ले जलाकर एक युवक ने उससे दुष्कर्म किया। जबकि दूसरे ने उसकी मदद की। इसके बाद लड़की किसी तरह से अपने घर पहुंची।
लड़की ने अपने माता-पिता को वारदात की जानकारी दी। इसके बाद परिजन थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराया। पुलिस ने जांच के बाद वार्ड-12 निवासी आरोपियों दीपक कुमार प्रजापति और उमेश कुमार कुम्हार उर्फ रायगढिया को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दीपक ने लड़की से दुष्कर्म किया था। वारदात के दौरान उमेश उसकी मदद करता रहा।
रायगढ़ में हाईवे पर बेकाबू डंपर ने पांच बच्चों को कुचला, दो की मौत, तीन घायल...
27 Mar, 2023 11:22 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बताया जाता है कि रविवार को एक डंपर की चपेट में आने से हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार सारंगगढ़ तहसील में पांचों बच्चे सड़क पार कर रहे थे कि डंपर ने उन्हे कुचल दिया।
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक सड़क हादसे में दो नाबालिगों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जाता है कि रविवार को एक डंपर की चपेट में आने से हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार सारंगगढ़ तहसील में पांचों बच्चे सड़क पार कर रहे थे कि डंपर ने उन्हे कुचल दिया।
हादसे के बाद आसपास हंगामा हो गया। गांव वालों ने हाईवे जाम कर दिया और दोषी डंपर चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया। बताते हैं कि बच्चे तालाब में नहाने जा रहे थे। उसी समय सड़क पार करते वक्त यह हादसा हुआ।
लकड़ी लेने गए तीन युवकों पर बाघ ने किया हमला, 20 मिनट तक जंगल में हुआ संघर्ष...
27 Mar, 2023 10:59 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ओड़गी क्षेत्र में बाघ ने तीन युवकों पर हमला कर लहूलुहान कर दिया। इस हमले में एक युवक की मौत हो गई। जबकि, दो गंभीर रूप से घायल हैं। हथियारबंद ग्रामीणों के पहुंचने के बाद बाघ जंगल की ओर भाग गया।
अंबिकापुर में सूरजपुर जिले के ओड़गी ब्लाक अंतर्गत कालामांजन गांव में सोमवार की सुबह लकड़ी लेने जंगल गए तीन युवकों पर गांव की सीमा से लगे जंगल में बाघ ने हमला कर दिया। बाघ को देखकर तीनों युवकों ने करीब 20 मिनट तक बाघ से संघर्ष किया। बाघ ने तीनों युवकों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। युवकों का शोर सुनकर बड़ी संख्या में गांववाले हथियार एवं लाठियों से लैस होकर मौके पर पहुंचे तो बाघ एक किनारे जंगल में जाकर बैठ गया।
मिली जानकारी के अनुसार ओड़गी ब्लाक के कालामांजन गांव निवासी तीन युवक समय लाल पिता रूप साय (33), कैलाश सिंह पिता दादू सिंह (35) एवं राय सिंह पिता रुज बिहारी (27) वर्ष सोमवार की सुबह करीब 6.30 बजे लकड़ी लेने के लिए गांव से लगे जंगल में गए थे। गांव की सीमा से करीब तीन सौ मीटर दूर जंगल में पहले से मौजूद बाघ ने तीनों युवकों पर हमला बोल दिया। हमले के दौरान कैलाश एवं समयलाल आगे चल रहे थे। उनपर ही बाघ ने पहले हमला बोला। उनके पीछे आ रहे राय सिंह ने दोनों साथियों को बाघ के चंगुल में देखकर टांगी लेकर बाघ से भिड़ गया। अचानक रायसिंह द्वारा हमला कर दिए जाने से बाघ सहम गया और राय सिंह को पकड़ जबड़े से दबा लिया। इस दौरान मौका पाकर कैलाश व समयलाल ने टांगी से बाघ पर हमला कर दिया। करीब 20 मिनट तक तीनों युवक बाघ से जूझते रहे। बाघ ने तीनों युवकों को पंजा मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस दौरान बाघ के जबड़े में युवकों ने टांगी से हमला कर दिया, जिससे बाघ भी घायल हो गया।
ग्रामीणों के पहुंचने पर हटा बाघ
युवकों का शोर सुनकर पास के गांववाले भागते हुए टांगी, लाठी एवं भाला लेकर मौके की ओर दौड़े। उनका शोर सुनकर अन्य गांववाले की मौके की ओर भागे। बड़ी संख्या में ग्रामीणों के शोर मचाते हुए मौके पर पहुंचने पर बाघ सहमकर पास ही बैठ गया। ग्रामीण खून से लथपथ तीनों युवकों को बोरों में उठाकर वाहन से ओड़गी अस्पताल पहुंचे।
एक की मौत दो की हालत गंभीर
बाघ के हमले में तीनों युवकों को गंभीर चोटें आई हैं। हमले में घायल राय सिंह की अस्पताल लाते समय रास्ते में मौत हो गई। बाघ के हमले से उसका सिर फट गया था और खून ज्यादा बह गया। उसके पीठ, पेट, हाथ एवं पैरों में भी बाघ के पंजे मारे जाने से चोटें आई थीं। अन्य दो युवकों कैलाश एवं समयलाल के भी शरीर के कई हिस्सों में बाघ के पंजे एवं जबड़े से काटे जाने के कारण गंभीर चोटें आई हैं एवं उनकी हालत गंभीर है। दोनों को जिला अस्पताल रिफर किया जा रहा है।
अधिकारी पहुंचे, पुलिस बल तैनात
बाघ के हमले में एक युवक की मौत एवं दो अन्य के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना पर सूरजपुर डीएफओ संजय यादव, एसडीएम भैयाथान सागर सिंह, एसडीओपी भैयाथान राजेश जोशी पुलिस एवं वन अमले के साथ मौके पर पहुंचे। गांव वालों ने बताया कि हमलावर बाघ अब भी मौके के पास ही डटा हुआ है। संभवतः बाघ घायल है और वह गुर्रा रहा है। ग्रामीणों को जंगल से दूर रहने कहा गया है। आसपास पुलिस एवं वन अमले को तैनात किया गया है।
छत्तीसगढ़ सरकार की उद्योग नीति के कारण कोरोना काल में भी स्टील उद्योग ने किया बेहतर प्रदर्शन : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
26 Mar, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को ऑल इंडिया स्टील कॉन्क्लेव में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने देशभर से आये स्टील उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्टील सेक्टर को आगे बढ़ाने के लिये छत्तीसगढ़ सरकार तत्त्पर है। स्टील उद्योग छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों के दौरान स्टील उद्योग को बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। कभी महंगी बिजली का संकट सामने आ जाता है, कभी ईंधन का संकट सामने आ जाता है, कभी सस्ते कच्चे माल की जरूरत शिद्दत के साथ महसूस की जाती है, तो कभी कोरोना और लॉकडाउन का संकट सामने आ जाता है। लेकिन कोरोना काल में छत्तीसगढ़ सरकार की नीति की वजह से उद्योग बंद नहीं हुए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार को भले घाटा हो लेकिन हमने आपको बिजली में छूट दी ताकि उद्योग अच्छे से चलते रहें। हमारे राज्य से कोयला पूरे देश में जाता है, कोरोना काल मे हमने कोयला की आपूर्ति बाधित नहीं होने दी। मैं रायपुर सांसद के माध्यम से केंद्र सरकार से मांग करता हूं कि एसईसीएल से स्टील व्यवसायिओं को कोल लिंकेज मिलना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोयला खदानों की वजह से सड़कें बहुत खराब हैं। खराब सड़कों की वजह से परिवहन बहुत महंगा हो गया है। इसलिए किसी उद्योग की स्थापना के समय सड़क को भी प्रोजेक्ट में ले लेना चाहिए।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा जब कोरोना की दूसरी लहर आयी तो देश की राजधानी और अन्य राज्यों में ऑक्सीजन की कमी थी लेकिन छत्तीसगढ़ में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं हुई, हमने तुरन्त उद्योगपतियों को ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए लाइसेंस दिया। देशभर में ऑक्सीजन का दवाब था तो मैंने प्रधानमंत्री जी से आग्रह किया कि स्टील प्लांट को भी कुछ ऑक्सीजन दीजिये। जिससे प्लांट भी चल सकें। कोरोना काल में देशभर में मजदूर पलायन कर रहे थे, लेकिन छत्तीसगढ़ में स्थिति ऐसी नहीं थी। हमारे छत्तीसगढ़ में बेहतर उद्योग नीति की वजह से कोरोना काल मे भी उद्योग अच्छे से चलते रहे। जब कोरोना संकट आया और लॉकडाउन की परिस्थितियां निर्मित हुई तब एक बारगी लगा कि प्रदेश का स्टील सेक्टर दम तोड़ देगा, लेकिन हमने कंधे से कंधा मिलाकर काम किया। भीषण संकट के बीच सरकार स्टील सेक्टर की ताकत बनी और हमारे स्टील उद्योग सरकार की ताकत बन गए। कोरोना संकट काल में भी हमारे यहां देश में सबसे ज्यादा स्टील का उत्पादन किया। पिछले चार सालों के दौरान छत्तीसगढ़ का औद्योगिक परिदृश्य पूरी तरह बदल चुका है। कार्यक्रम में वन एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर, रायपुर सांसद सुनील सोनी, स्टील कॉन्क्लेव के पदाधिकारी रमेश अग्रवाल, सुरेंद्र त्रिपाठी उपस्थित रहे।