छत्तीसगढ़ (ऑर्काइव)
जगदलपुर में रामनवमी की शोभायात्रा पर 160 कैमरे से रखी जाएगी नजर...
30 Mar, 2023 12:19 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बताया जा रहा है कि आगामी एक माह के अंदर रामनवमी, महावीर जयंती, गुड फ्राइडे और ईद उल फितर आदि प्रमुख त्योहारों में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर में लगे 160 सीसीटीवी कैमरे निगरानी की जाएगी।
रामनवमी को लेकर पुलिस विभाग अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। एक तरफ जहां सुरक्षा को देखते हुए पुलिस बलों की तैनाती की जा रही है, वहीं दूसरी तरफ रामनवमी के अवसर पर सीसीटीवी कैमरे को पुलिस ने अपना अचूक हथियार बनाया है।
बताया जा रहा है कि आगामी एक माह के अंदर रामनवमी, महावीर जयंती, गुड फ्राइडे और ईद उल फितर आदि प्रमुख त्योहारों में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर में लगे 160 सीसीटीवी कैमरे निगरानी की जाएगी।
बता दें कि पुलिस के कुछ आला अधिकारियों को सिर्फ सीसीटीवी कैमरे मॉनिटर करने की राउंड दी क्लाक ड्यूटी दी गई है। उनका काम सिर्फ यही रहेगा कि वे सीसीटीवी फुटेज देखकर मॉनिटरिंग करते रहेंगे। इस दौरान उन्हें अगर कोई भी अप्रिय स्थिति दिखती है तो वे तुरंत शोभा यात्रा में तैनात संबंधित पुलिस अधिकारियों को सूचित करेंगे ताकि किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटा जा सके।
गौरतलब है कि सुकमा में घटित घटना के बाद पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है। सोसल मीडिया से लेकर शहर के चप्पे चप्पे पर निगाह रखे हुए है। पुलिस ने पहले ही फ्लैग मार्च निकाला कर आपराधिक तत्वों को चेता दिया है।
पांच सौ साल से बस्तर के जंगल में खड़े हैं 'श्रीराम', पेड़ों को मिले राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न के नाम
30 Mar, 2023 11:38 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जगदलपुर । आदिवासी हिंदू हैं या नहीं, इसे लेकर इन दिनों छत्तीसगढ़ में चर्चा छिड़ी हुई है। प्रदेश के वरिष्ठ आदिवासी नेता आबकारी एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा आदिवासियों को हिंदू नहीं मानते और इसके लिए अलग धर्म कोड की मांग कर रहे हैं। तीन दिन पहले उनका बयान आया था। आदिवासी समुदाय में भी धर्म को लेकर वैचारिक मतभेद हैं। आदिवासी खुद को प्रकृति का सेवक बताते हैं। वहीं प्रकृति के खजानों से परिपूर्ण बस्तर में लगभग पांच सौ साल पुराने सागौन के पेड़ हैं जिन्हें हिंदू सनातन धर्म के आराध्य भगवान राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न का नाम दिया गया है। जो वनवासियों की आस्था को प्रदर्शित करता है।
देव मानने का उदाहरण: सागौन वृक्षों को मिला राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघन के नाम
बस्तर का पुराना नाम दंडकारण्य है और इस क्षेत्र का रामकथा में विस्तृत वर्णन है। बस्तर वनमंडल के माचकोट वन परिक्षेत्र अंतर्गत जगदलपुर से 40 किलोमीटर दूर तोलावाड़ा बीट में पांच सौ पचास साल पुराना देश का जीवित एक मात्र सागौन का वृक्ष है जिसे राम कहा जाता है। राम बस्तर में पेड़ों को देव तुल्य मानने का प्रत्यक्ष उदाहरण है। वन विभाग द्वारा संरक्षित इस पुरातन वृक्ष को देखने दूर-दूर से सैलानी यहां पहुंचते हैं। यह इलाका साल और सागौन वृक्षों से परिपूर्ण है। यहां चार से पांच सौ साल पुराने सागौन के चार वृक्ष कतारबद्ध खड़े हैं। इन्हें राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न नाम दिया गया है। रामनामी सागौन वृक्ष की मोटाई 588 सेंटीमीटर तथा ऊंचाई 43.05 मीटर है।
धरोहर को बचाने की जरूरत
सागौन के इन वृक्षों के अब तक बचे रहने को लेकर यहां जंगल में बसाहट क्षेत्र के निवासियों की अलग-अलग मान्यता है। दावा किया जाता है कि एक बार कुछ ग्रामीण सबसे मोटे सागौन वृक्ष को काटने पहुंचे थे लेकिन सफल नहीं हुए। जिसके बाद इन वृक्षों को काटने की कोशिश किसी ने नहीं की। ये पुराने सागौन के वृक्ष धरोहर के रूप में संरक्षित हैं। माचकोट वन परिक्षेत्र के रेंजर बलदाऊ प्रसाद मानिकपुरी बताते हैं कि पांच सौ साल से अधिक पुराना राम का यह सागौन वृक्ष भारत का सबसे पुराना जीवित सागौन है। इसलिए छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल ने भी इन वृक्षों को अपने प्रचार सामग्री में शामिल किया है। इसके चलते बड़ी संख्या में लोग विलक्षण वृक्षों को देखने तोलावाड़ा जंगल पहुंचते हैं।
रामनामी वृक्ष का दर्शन सौभाग्य
गौरी मंदिर के पुजारी और ग्राम तिरिया के पटेल चैतुराम बताते हैं कि जो लोग भगवान गुप्तेश्वर का दर्शन करने जाते हैं, वे वापसी में रामनामी सागौन का दर्शन कर स्वयं को धन्य मानते हैं। माना जाता है कि भगवान राम ने वनवास के दौरान अपना चातुर्मास गुप्तेश्वर की गुफा में व्यतीत करते शिव आराधना की थी। इस भावना को ध्यान में रखकर ही पुराने सागौन वृक्षों का नामकरण राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न किया गया है। उल्लेखनीय है कि भरत नाम का सागौन का वृक्ष सूख चुका है। शेष तीन वृक्षों को दीर्घजीवी बनाने वन विभाग प्रयासरत है। वन अनुसंधान केन्द्र जबलपुर के विशेषज्ञ इन वृक्षों का परीक्षण कर चुके हैं। परीक्षण में रामनामी वृक्ष की कालाविध पांच सौ साल से अधिक बताई गई है।
बालोद के गंगा मैया मंदिर परिसर में 1100 कन्याओं को भोज, परसोने वाली भी रहीं शक्ति स्वरूपा...
30 Mar, 2023 10:29 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़| छत्तीसगढ़ के बालोद स्थित मां गंगा मैया मंदिर प्रांगण में महाअष्टमी पर बुधवार को 1100 कन्याओं को भोजन कराया गया। विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ कन्या भोज की शुरुआत हुई। शक्ति की आराधना का पर्व है और शक्ति स्वरूपा कन्याओं के भोज के लिए मातृशक्ति ही आगे आई। कार्यक्रम की अतिथि भी कन्या शक्ति थी। मंदिर प्रबंधन का कहना था कि इस बार सारा जिम्मा महिला शक्ति ही संभाले। उसी के अनुरूप आज इसका उदाहरण भी देखने को मिला। अनुशासन के साथ कन्या भोज का आयोजन कराया गया।
प्रशासनिक अधिकारियों ने परोसा भोजन
मां गंगा मैया मंदिर में कन्या भोजन के लिए जिलेभर की कन्याएं पहुंची हुई थीं। आसपास की महिलाएं पीले वस्त्र धारण कर कन्याओं को भोजन परोसने में लगी रहीं। इनमें कलेक्टर कुलदीप शर्मा की धर्मपत्नी पायल चौधरी, जिला पंचायत के सीईओ रेणुका श्रीवास्तव, एसडीएम रश्मि वर्मा, एसडीएम शीतल बंसल, प्राची ठाकुर, चांदनी देवांगन सहित अन्य अधिकारी शामिल हैं। पायल चौधरी ने मंत्रोच्चार के साथ उद्बोधन की शुरुआत की। कहा कि बड़ा गर्व हो रहा है कि मैं इस पुनीत कार्य का हिस्सा बन पाई हूं। यह हमारी सनातन संस्कृति है और इसका पालन हमें सदैव करना चाहिए।
स्टील की थाली का उपहार
मां गंगा मैया मंदिर में भोज के बाद अतिथियों ने स्टील की थाली का उपहार सभी कन्याओं को दिया। इसका उद्देश्य एक प्लास्टिक मुक्त भारत बनाना रहा। वहीं मंदिर प्रबंधन के लोगों ने बताया कि यहां पर महिला सशक्तिकरण बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ संयुक्त योजनाओं का एक समावेश देखने को मिलता है। दरअसल हम कन्या पूजन इसलिए करते हैं क्योंकि यह हमारी सनातन संस्कृति में शामिल है। परंतु कन्याओं की सुरक्षा संरक्षण उन्हें शिक्षा से जोड़ना कन्याओं का सम्मान करना यह एक महत्वपूर्ण विषय है।
पौनी-पसारी योजना: 263 चबूतरों के निर्माण हेतु 7.33 करोड़ रूपए स्वीकृत
29 Mar, 2023 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : प्रदेश के सभी नगरीय क्षेत्रों के असंगठित क्षेत्र के परंपरागत व्यवसाय करने हेतु इच्छुक व्यक्तियों एवं स्व सहायता समूह की महिलाओं को कौशल उन्नयन सघन शहरी क्षेत्रों में व्यवसाय हेतु किफायती दैनिक शुल्क पर चबूतरा उपलब्ध कराने का प्रावधान किया गया है। यह योजना छत्तीसगढ़ की प्राचीन परंपरा के अंतर्गत पौनी-पसारी व्यवसाय को नवजीवन प्रदान कराने में सहायक है। इसके तहत स्थानीय परंपरागत व्यवसायों जैसे- लोहे से संबधित कार्यो, मिट्टी के बर्तन, कपडे़ धुलाई, जूते चप्पल तैयार करना, लकड़ी से संबंधित कार्य, पशुओं के लिए चारा, सब्जी-भाजी उत्पादन, कपड़ों की बुनाई-सिलाई, कंबल, मूर्तियां बनाना, फूलों का व्यवसाय, पूजन सामग्री, बांस का टोकना, सूपा, केशकर्तन, दोना-पत्तल, चटाई तैयार करना तथा आभूषण एवं सौंदर्य सामग्री इत्यादि का व्यवसाय पौनी-पसारी व्यवसाय के रूप में रोजगार उपलब्ध कराया जाता है। योजना के तहत अब तक करीब 263 पौनी-पसारी इकाईयों (चबूतरा) का निर्माण कर 7 करोड़ 33 लाख 8 हजार रूपए राशि स्वीकृत की गई है। योजनांतर्गत प्रति नग 30 लाख की पात्रता निर्धारित है। योजना के तहत नगरीय निकायों को शत-प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। वित्तीय वर्ष 2019-20 में कुल 108 परियोजनाओं हेतु 2750.70 लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। तथा वित्तीय वर्ष 2020-21 में अद्यतन 152 परियोजनाओं हेतु 4506.02 लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। वर्ष 2021 में एक परियोजनाओं हेतु 26.35 लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में दो परियोजनाओं हेतु 55.24 लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई।
गोंदवारा रायपुर में 30 वें निःशुल्क नियमित योगाभ्यास केन्द्र का शुभारंभ
29 Mar, 2023 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर :
महिला स्वरोजगार और सुपोषण को बढ़ावा देने प्रदेश में एक और मिलेट कैफे का संचालन शुरू
29 Mar, 2023 09:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : छत्तीसगढ़ में महिला स्वरोजगार, उद्यमिता सहित सुपोषण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा मिलेट्स कैफे की शुरुआत की जा रही है। इसी कड़ी में बालोद जिला मुख्यालय में महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया ने सोमवार को मिलेट केक काटकर मिलेट कैफे का शुभारंभ किया। उन्होंने मिलेट कैफे का संचालन कर रहीं महाकाल स्वसहायता समूह की महिलाओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर श्रीमती भेंड़िया सहित लोगों ने समूह की महिलाओं द्वारा कोदो, कुटकी एवं रागी से बनाए गए विभिन्न व्यंजनों व केक का स्वाद लिया और व्यंजनों के गुणवत्ता की प्रशंसा की। इस अवसर पर विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा, नगर पालिका परिषद बालोद के अध्यक्ष श्री विकास चोपड़ा, कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा भी उपस्थित थे।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने मिलेट्स को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विधानसभा में सभी विधायकों को मिलेट्स से बने व्यंजन का भोज दिया था। छत्तीसगढ़ राज्य देश का पहला ऐसा राज्य है जो समर्थन मूल्य पर मिलेट्स की खरीदी कर रहा है। मिलेट्स के उत्पादन को मिल रहे प्रोत्साहन से किसानों का भी उत्साह बढ़ा है। श्री बघेल की पहल पर मिलेट्स के उपभोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश में मिलेट कैफे का संचालन भी शुरू किया गया है। इन मिलेट्स कैफे को संचालन के लिए महिला समूहों को दिया जा रहा है।
रायगढ़ जिले में जिला प्रशासन के सहयोग से मई 2022 में प्रदेश के पहले मिलेट्स कैफे की शुरूआत की गयी। इसका संचालन महिला समूह द्वारा किया जा रहा है। इसे खुलने के महज कुछ महीनों में ही यहां की मासिक आमदनी 3 लाख रूपये को पार कर गयी है। रायगढ़ के बाद कोरबा जिले में मिलेट्स कैफे का शुभारंभ किया गया। इसी कड़ी में बालोद में अब जिले के पहले मिलेट्स कैफे की शुरुआत की गई है। इस कैफे में पौष्टिकता से भरपूर मिलेट्स के व्यंजनों का स्वाद लोग ले सकेंगे। इस कैफे में कोदो, कुटकी, रागी तथा अन्य लघु धान्य फसलों से निर्मित विविध व्यंजन-इडली, दोसा, पोहा, उपमा, भजिया, खीर, हलवा, माल्ट, कुकीज आदि आम जनता के लिए उपलब्ध रहेंगे।
दूसरे दिन भी ईडी की शराब कारोबारी और नेताओं के ठिकानों पर छापा कार्रवाई जारी...
29 Mar, 2023 01:56 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़| छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की दूसरे दिन कार्रवाई चल रही है। शराब कारोबारी और नेताओं के ठिकानों पर छापामारी चल रही है।
छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी है। ईडी की टीम सुबह 5:00 बजे से छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। जानकारी के मुताबिक, रायपुर मेयर एजाज ढेबर, अनवर ढेबर, शराब कारोबारी अमोलक सिंह भाटिया, बलदेव सिंह भाटिया, पप्पू बंसल, विनोद बिहारी आदि लोगों के यहां ईडी ने सुबह-सुबह छापेमारी की है।
इनमें ढेबर परिवार के यहां पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का छापा पड़ चुका है, जिसके आधार पर ही ईडी द्वारा आगे की बात कही जाती है। इन छापों के बाद प्रदेश में एक बार फिर राजनीति गरमाने के आसार हैं, क्योंकि ईडी की कार्रवाई में कुछ नेताओं को भी निशाना बनाने की चर्चा है।
लगातार छत्तीसगढ़ में ताबड़तोड़ छापे मारकर कार्रवाई जारी है। ईडी ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, कि किन-किन जगहों पर छापे मार की कार्रवाई हुई है लेकिन जिनके के यहां छापे पड़े हैं उनके निवास के सामने सीआरपीएफ के जवान मौजूद हैं।
गैंगस्टर विनोद बिहारी के घर ईडी की कार्रवाई
गैंगस्टर विनोद बिहारी के घर ईडी ने छापा मारा है। दुर्ग के होटल व्यवसायी विनोद बिहारी के घर ईडी पहुंच गई है। टीम चार गाड़ियों में सवार होकर पहुंची है।
विनोद बिहारी आपराधिक पृष्ठभूमि से है। विनोद बिहारी के बड़े राजनीतिक नेताओं से संबंध हैं।
मौजूदा समय में रिश्ते में उनकी भाभी दुर्ग नगर निगम में निर्दलीय पार्षद है। दुर्ग में विनोद बिहारी के अलावा शराब कारोबारी पप्पू बंसल और एक उद्योगपति के घर में ईडी की कार्रवाई जारी है।
आदिवासी छात्रावास की महिला को थानेदार ने रात में बुलाया, नहीं आने पर मारपीट...
29 Mar, 2023 01:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर| शराब के नशे में रायपुर शहर के एक आदिवासी छात्रावास में घुसकर महिला स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार करने वाले यातायात निरीक्षक राकेश चौबे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना का वीडियो प्रसारित होने के बाद एएसपी प्रशांत अग्रवाल ने उसे निलंबित कर दिया था। बीते शनिवार को अजाक थाने में शिकायत के बाद उसके खिलाफ मारपीट, धमकी और एससी-एसटी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
रायपुर का मामला, यातायात थाने का प्रभारी है आरोपित
मंगलवार को कोर्ट में पेश कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बता दें कि देवेंद्र नगर सेक्टर-2 में संचालित आदिवासी छात्रावास की संचालिका ने यातायात थाने के प्रभारी के खिलाफ छात्रावास में जबरन घुसकर महिला स्टाफ के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार करने की शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि यातायात निरीक्षक राकेश ने महिला स्टाफ को रात में बुलाने पर नहीं आने की शिकायत करते हुए उसके साथ मारपीट की। उसने महिला के बच्चों का अपहरण करा देने की धमकी भी दी थी।
एएसपी ने किया निलंबित
संचालिका ने साक्ष्य के रूप में घटना के सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध कराए थे। सीसीटीवी फुटेज में आरोपित चौबे महिला स्टाफ के बाल खींचते हुए उसका सिर वहां लगे रैक पर पटकते हुए दिख रहा है। इसी आधार पर एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए उसे तुरंत निलंबित कर दिया था। वहीं, अब आरोपित राकेश को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया गया है।
दो अलग-अलग जगहों से पुलिस ने गिरफ्तार किए चार तस्कर, कुल 45 किलो गांजा बरामद...
29 Mar, 2023 12:58 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गांजा तस्करी दो घटनाएं मंगलवार को जगदलपुर में सामने आईं और दोनों ही मामलों में पुलिस ने आरोपियों को सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया।
जगदलपुर में दो अलग-अलग वारदातों में कुल चार गांजा तस्कर पकड़े गए और इनके कब्जे से कुल 45 किलो गांजा बरामद किया गया, जिसकी कीमत लाखों में है। दोनों ही घटनाओं में खास बात ये है कि आरोपियों का संबंध उत्तर प्रदेश से है।
पहली घटना
जगदलपुर, कोतवाली पुलिस ने मंगलवार की शाम को मुखबिर की सूचना पर आमागुड़ा चौक में बस का इंतजार कर रहे दो आरोपियों को पकड़ा। इनके बैग की तलाशी लेने पर 22 किलो गांजा जब्त किया गया, जिसकी कीमत 1 लाख रुपए से अधिक की बताई गई है।
मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी अमित शुक्ला ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की दो संदिग्ध युवक आमागुड़ा चौक में खड़े होकर बस का इंतजार कर रहे हैं। एनएच 30 आमागुड़ा चौक मेनरोड में दो व्यक्ति अपने पास पिट्ठू बैग में भरा अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर बेचने की फिराक में उसे लेकर जाने वाले थे।
सूचना पर टीम गठित कर कार्रवाई के लिए भेजी गई। टीम द्वारा आमागुड़ा चौक में पहुंचकर घेराबंदी कर संदेह के आधार पर दो व्यक्तियों को पकड़कर पूछताछ करने पर अपना-अपना नाम रिजवान व मोहम्मद आकिब निवासी उत्तर प्रदेश बताया। इनके पास में रखे तीन पिट्ठू बैग की तलाशी लेने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला।
गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। आरोपियों के खिलाफ थाना सिटी कोतवाली में धारा 20 ( ख ) ii (ग) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। आरोपियों के कब्जे से 22 किलो 200 ग्राम गांजा जिसकी कीमत 1 लाख 32 हजार रूपये व 2 मोबाइल फोन एवं नगदी रकम 1010 रूपये बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा गया।
दूसरी घटना
जगदलपुर, उत्तरप्रदेश से बस्तर गांजा लेने पहुंचा युवक अपने सामान को ले पाता इससे पहले ही बस्तर पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई में आरोपी गिरफ्तार हो गए। पुलिस ने बताया कि तोकापाल के राजूर में रहने वाला युवक बाहर शहर से आने वाले आरोपियों के लिए मादक पदार्थों की सप्लाई करता था, जो मंगलवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 23 किलो गांजा जब्त किया है।
टीम के द्वारा कुम्हारपारा चौक में पहुंचकर घेराबंदी कर संदेह के आधार पर दो व्यक्तियों को पकड़कर पूछताछ करने पर उन्होंने अपना-अपना नाम मोहम्मद सैफ इमरोज निवासी उत्तर प्रदेश और रामदास निवासी राजूर बडेगुड़ापारा बताया। इनके पास रखे बैग और प्लास्टिक की बोरी की तलाशी लेने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। जिसके संबंध में पूछताछ करने पर कोई जवाब नहीं मिला।
मामले में आरोपियों के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली में धारा 20(ख) (ग) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। आरोपियों के कब्जे से 23 किलोग्राम गांजा जिसकी कीमत 1 लाख 38 हजार रूपये व 2 मोबाइल फोन को बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि राजूर निवासी युवक ने उत्तरप्रदेश के युवक को गांजा देने के नाम पर बुलवाया था, जिसे सामान मिलने से पहले ही आरोपी पुलिस के हाथ आ गए।
सुकमा जिले में दो समुदायों में झड़प, चौक का नाम बदलने को लेकर हुआ विवाद; आज जिला बंद...
29 Mar, 2023 12:31 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़| छत्तीसगढ़ के सुकमा जिल में सोमवार की देर रात चौक का नाम बदलने को लेकर हिंदू और मुस्लिम पक्षों में जमकर विवाद हुआ।
मामला बढ़ते देख मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले तो युवाओं को शांत कराने की कोशिश की लेकिन नहीं मानने पर लाठीचार्ज किया।
दरअसल दोनों पक्षों के बीच यह विवाद तब हुआ जब सुकमा शहर में हिंदू राष्ट्र संगठन ने नवरात्री के मौके पर चौक में हिंदू राष्ट्र का झंडा लगाया था।
जिसके बाद मुस्लिम पक्ष को इससे आपत्ति हुई और उन्होंने इसका विरोध किया।
चौक का नाम बदलने को लेकर हुआ विवाद
मुस्लिम पक्ष ने कहा कि भगवान राम का पोस्टर लगा दें लेकिन ऐसे पोस्टर या बैनर ना लगाएं। इसके बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत करवाया फिर श्रीराम भगवान का बैनर लगाकर विवाद खत्म कर दिया गया।
लेकिन इसके बाद फिर से दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया। सोमवार की देर रात सुकमा शहर के ही रूमी नगर का नाम बदलकर इसे रामनगर करते हुए मस्तानपारा के चौक रूमी नगर में रामनगर लिखकर बैनर और पोस्टर लगाए गए।
जिसको लेकर एक बार फिर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इस पर आपत्ति जताई और रामनगर को रूमी नगर ही रहने देने को कहा।
क्या मत है हिंदू और मुस्लिम पक्ष का?
मुस्लिम पक्ष का कहना था कि ये सालों से रूमी नगर व मस्तानपारा है, लेकिन अभी नाम बदलने का प्रयास किया जा रहा है।
वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि हमें राम के नाम से कोई एतराज नहीं है लेकिन रूमी नगर को राम नगर किया गया है ऐसे में इस नाम को हटाया जाए।
वहीं हिंदू संगठन के लोगों ने कहा कि यह इलाका और यह चौक रामनगर के नाम से जाना जाता था ,ऐसे में जो चौक का नाम है उसी नाम से बैनर और पोस्टर लगाए गए हैं।
विवाद से बंद रहा जिला
दोनों पक्षों के बीच बढ़ते विवाद को देखते हुए मौके पर तैनात पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत करवाने की कोशिश की।
अंत में पुलिस को सख्ती से पेश आना पड़ा और भीड़ को खदेड़ने के लिए एक-दो लोगों पर लाठी चलानी पड़ी। वहीं, आज इस विवाद के कारण जिला बंद रहा।
दोनों समाज प्रमुखों ने की शांति की अपील
दोपहर 3 बजे सर्व हिंदू संगठन, भाजपा व हिंदू परिषद की ओर से राज्यपाल व कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया। जिसमें दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई।
सुकरा जिले में हुए विवाद को दोनों पक्षों के प्रमुख ने अनुचित ठहराया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
प्रमुखों ने आगामी रामनवमी को धूमधाम से मनाने और किसी भी प्रकार का विवाद न करने का भी आग्रह किया।
बारातियों से भरी बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत, एक की मौत; 80 से ज्यादा लोग घायल...
29 Mar, 2023 11:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़| छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में बारातियों से भरी बस और एक ट्रक की जोरदार भिड़ंत हुई है। हादसे में एक शख्स की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। गिधौरी के पास बाराती बस और ट्रक की जबरदस्त भिड़ंत हुई है। हादसे में 80 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। वहीं, एक शख्स की मौत हो गई। घायलों में 20 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों का इलाज बिलाईगढ़, गिधौरी और कसडोल के अस्पतालों में चल रहा है। वहीं, कुछ लोगों को रायपुर रेफर किया गया है।
बताया जा रहा कि पचरी गांव से बारात कुर्रा रायपुर गई थी। वापसी के दौरान गिधौरी के पास बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई। इसकी जानकारी फौरन पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया।
हादसे में एक की मौत
रिपोर्ट के अनुसार हादसे में एक शख्स की मौत हुई है। मृतक का नाम बसंत कुमार साहू बताया जा रहा है। हादसे की वजह का अभी तक पता नहीं चल सका है। फिलहाल पुलिस इसकी जांच में जुट गई है।
सुकमा में नक्सलियों ने ग्रामीण को अगवाकर मार डाला, घर से उठाकर ले गए थे...
29 Mar, 2023 10:59 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़| छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने मंगलवार देर रात फिर एक ग्रामीण की हत्या कर दी। देर रात नक्सली गांव में पहुंचे और ग्रामीण को अगवा कर ले गए। इसके बाद धारदार हथियार से उसे मार दिया। फिर शव छोड़कर भाग निकले। नक्सलियों ने शव के पास ही पर्चे भी फेंके हैं। इसमें ग्रामीण पर पुलिस मुखबिर होने का आरोप लगाया है। नक्सलियों ने ग्रामीण के भाई को भी धमकी दी है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मामला भेज्जी थाना क्षेत्र का है।
ओंधेरपारा निवासी मड़कम राजेश ने बताया कि मंगलवार रात घर के सभी सदस्य खाना खाने के बाद सो रहे थे। इसी दौरान कुछ नक्सली घर में घुस आए। उन्होंने बड़े भाई मड़कम रमेश को उठाया और फिर घर से कुछ दूर ले जाकर हत्या कर दी। शव के पास नक्सलियों ने पर्चे फेंके हैं। इसमें लिखा है कि मड़कम राजेश तीन साल से पुलिस का मुखबिर था। पुलिस मुखबिरी छोड़ने के लिए उसे कई बार समझाया भी, पर नहीं माना। इसके बाद नक्सलियों की कोंटा एरिया कमेटी ने उसकी मौत का फरमान जारी कर दिया।
एसपी सुनील शर्मा का कहना है कि, नक्सली अब खात्मे की ओर हैं, इसलिए गरीब आदिवासियों को डराने के साथ ही हत्या कर रहे हैं। पुलिस ने नक्सलियों से अपील की है की गरीब आदिवासियों को ना सताया जाए। ग्रामीण आदिवासी की हत्या में शामिल नक्सलियों पर जल्द से जल्द कार्यवाही की जाएगी। इस घटना को कोंटा एरिया कमेटी ने अंजाम दिया है। उसका एलएसओ कमांडर वट्टी भीमा पुलिस के टारगेट पर है। जल्द ही पुलिस उसके खिलाफ भी कार्यवाही करेगी।
रेलवे स्टेशन पर पब्लिक टॉयलेट में आग से मचा हड़कंप, घंटों बाद पाया काबू, असामाजिक तत्वों की थी करतूत...
29 Mar, 2023 10:20 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
स्टेशन मास्टर का कहना है कि जब वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि पब्लिक टॉयलेट के पास कपड़ों का ढेर पड़ा है जिसमें आग लगी है, उनका मानना है कि यह किसी ने जानबूझकर किया है।
कोरबा रेलवे स्टेशन परिसर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पब्लिक टॉयलेट पर आगजनी की घटना सामने आई। देखते ही देखते पब्लिक टॉयलेट जलने लगी और आप की लपटें देख लोगों में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई जिसके बाद जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
घटना सुबह तड़के 4:00 बजे की है, जब पब्लिक टॉयलेट में आग लग गई। घटना की सूचना पर रेलवे के अधिकारी कर्मचारी समेत आसपास के लोग एकत्रित हो गए। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दूर-दूर तक दिखने लगीं। स्टेशन मास्टर एके गुप्ता मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना तत्काल दमकल वाहन को दी गई। फाटक बंद होने के चलते दमकल वाहन पहुंचने में देर हो गई, जिसके चलते पब्लिक टॉयलेट का काफी हिस्सा बुरी तरह से जलकर खाक हो चुका था। घंटों मशक्कत के बाद दमकल वाहन ने आग पर काबू पाया।
मौके पर पहुंचे स्टेशन मास्टर ने बताया कि जब वह आग की सूचना पाकर पहुंचे तो देखा कि पब्लिक टॉयलेट के पास कपड़ों का ढेर पड़ा था और ऐसा लग रहा था कि किसी ने जानबूझकर इसमें आग लगाई है। माना जा रहा है कि असामाजिक तत्वों की करतूत के कारण आगजनी की घटना घटी। इसकी सूचना उसने रेलवे आरपीएफ पोस्ट कोतवाली थाना पुलिस को दी गई है, मामले की जांच की जा रही है।
पब्लिक टॉयलेट के आसपास ऑटो स्टैंड और रेलवे स्टैंड संचालित हैं, गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया नहीं तो एक बड़ी घटना हो सकती थी।
कलेक्टर के पास पहुंचे ग्रामीण, कहा- अवैध बिक्री रोकने पुरानी भट्टी खोलें...
28 Mar, 2023 04:07 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़| छत्तीसगढ़ में एक ओर शराबबंदी को लेकर हंगामा मचा हुआ है। सरकार और विपक्ष के बीच लगातार बयानबाजी जारी है। ऐसे में बालोद जिले की ग्राम पंचायत करही बदर के ग्रामीण शराब दुकान खोलने की मांग को लेकर कलेक्टर के पास पहुंच गए। उन्होंने शासन के नाम ज्ञापन भी सौंपा है। ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बिक रही है। इसे रोकने जुर्माना भी लगाया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इससे बेहतर है कि बंद हो चुकी पुरानी शराब भट्टी को फिर से खोल दिया जाए।
पहले संचालित थी शराब दुकान
करीब 7 से 8 साल पहले गांव में शराब दुकान थी। उस समय अवैध शराब की बिक्री लगभग ना के बराबर थी। सरपंच ने बताया कि आज गांव पूरी तरह अवैध शराब के कब्जे में हैं। लाख कोशिशों के बावजूद भी हम सब इस पर लगाम नहीं लगा पाए हैं। सरपंच का कहना है कि पहले जहां पर शराब दुकान संचालित होती थी, उसी जगह पर फिर से खोल दी जाए। अवैध शराब के चलते गांव में अशांति हो रही है। पहले 50 हजार रुपये जुर्माने का प्रावधान भी किया गया, पुलिस कार्रवाई भी होती है, पर फायदा नहीं हुआ।
उप तहसील की भी मांग
ग्रामीणों ने इस पत्र के माध्यम से उप तहसील की भी मांग की है। संजरी बालोद विधानसभा क्षेत्र में ग्राम करही बदल बीज का प्रमुख गांव है। यहां पर लगभग 15 से 20 गांव आश्रित रहते हैं। यहां पर एक बड़ा मवेशी बाजार और एक बड़ा सब्जी बाजार लगता है। मवेशी बाजार से तो बस्तर के लोग भी निर्भर रहते हैं। पूरे प्रदेश भर में यहां से मवेशियों की खरीदी बिक्री होती है।
अवैध अतिक्रमण भी तोड़ने रखी बात
ग्राम के प्रतिनिधियों एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने बताया कि गांव में अवैध अतिक्रमण भी तेजी से बढ़ रहा है। विशेषकर बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण बढ़ रहा है। इसको तोड़ने और अतिक्रमण पर कार्रवाई करने के लिए भी डिप्टी कलेक्टर के पास मांग को रखा गया है ताकि गांव में शांति व्यवस्था बनी रहे।
कई बिजनेसमैन के यहां तलाशी, दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर और रायगढ़ में चल रही कार्रवाई...
28 Mar, 2023 03:58 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को अवैध कोयला लेवी मामले में चल रही मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत छत्तीसगढ़ के कई शहरों में छापेमारी की है। ईडी ने आज सुबह छत्तीसगढ़ के बड़े उद्योग समूह के मालिक कमल सारडा, महासमुंद विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के ठिकानों पर छापा मारा है।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को अवैध कोयला लेवी मामले में चल रही मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत छत्तीसगढ़ के कई शहरों में छापेमारी की है। ईडी ने आज सुबह छत्तीसगढ़ के बड़े उद्योग समूह के मालिक कमल सारडा, महासमुंद विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के ठिकानों पर छापा मारा है।
इसके अलावा दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर और रायगढ़ में भी छापे की खबर है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ईडी ने रायपुर में कई स्थानों पर दबिश दी है। रायपुर के सिविल लाइंस थाना के तहत गोरे परिसर स्थित प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल के कार्यालय और उद्योगपति कमल शारडा के शंकर नगर स्थित आवास पर तलाशी लगी गई। जांच पड़ताल चल रही हैं। दोनों जगहों पर सीआरपीएफ के जवान मौजूद हैं। वहीं आईपीएस दीपांशु काबरा, ट्रांसपोर्ट और कोल से जुड़े कारोबारी अनूप बंसल, योगेश सिंघल के यह भी ईडी के छापे की चर्चा है।
मंदिर हसौद के पास ग्राम बहनाकाड़ी में दबिश
मंदिर हसौद के पास ग्राम बहनाकाड़ी के जमीन दलाल सुरेश बांदे और वीआईपी करिश्मा अपार्टमेंट में एक सीए के यहां भी ईडी ने दबिश दी है। इस छापे को कोल कारोबार में हुई अवैध उगाही से जोड़कर देखा जा रहा है। एक और जहां कांग्रेस छत्तीसगढ़ अपने नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने पर विरोध प्रदर्शन कर रही हैं। पूरे देशभर में मामला गर्म है। वहीं मौजूदा वित्तीय वर्ष की समाप्ति के चार दिन पहले पड़े इस छापे से सभी भौचक हैं।
आवास के बाहर सीआरपीएफ के जवान तैनात
हालांकि एजेंसियों ने भी अभी इस बात की पुष्टि नहीं की है, लेकिन इनके आवास के बाहर सीआरपीएफ के जवान तैनात हैं। ईडी ने बीते सात महीनों में पहली बार किसी उद्योगपति को जांच के दायरे में लिया है। वहीं बिजनेमैन कमल शारडा, पंकज सारडा के फोन बंद मिल रहे हैं।
बताया जा रहा है कि जांच एक बड़े घोटाले से संबंधित है जिसमें वरिष्ठ नौकरशाहों, व्यापारियों, राजनेताओं और बिचौलियों से जुड़े कार्टेल की ओर से छत्तीसगढ़ में परिवहन किए गए प्रत्येक टन कोयले के लिए 25 रुपये की अवैध उगाही की जा रही थी। ईडी ने कहा था कि पिछले दो वर्षों में कम से कम 540 करोड़ रुपये की उगाही की गई है।
IAS समीर विश्नोई समेत नौ लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल और गिरफ्तार कोयला कारोबारी सुनील अग्रवाल से कथित तौर पर जुड़े लोगों के अलावा कुछ अन्य लोगों के परिसरों की राज्य की राजधानी रायपुर और आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में तलाशी ली गई। ईडी इस मामले में अब तक राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी सौम्या चौरसिया, कोयला व्यापारी सूर्यकांत तिवारी, उनके चाचा लक्ष्मीकांत तिवारी और छत्तीसगढ़ कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी समीर विश्नोई समेत नौ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।