छत्तीसगढ़ (ऑर्काइव)
पूरी इंसानियत के लिए काम करता है मेमन जमात
25 Dec, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर। न सिर्फ मेमन या मुस्लिम बल्कि पूरी इंसानियत के लिए काम करता है मेमन जमात। जब-जब देश के अलग-अलग राज्यों में लोगों के समक्ष संकट या पीड़ा आई वहां जाकर मेमन जमात की विभिन्न इकाइयों ने इंसानियत का धर्म अपनाते हुए लोगों की दिल खोलकर मदद की है।ये कहना है ऑल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन के अध्यक्ष हाजी इकबाल मेमन ऑफिसर का।शनिवार को उन्होंने बिलासपुर प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि जाति,धर्म का भेदभाव मेमन समाज ने कभी नहीं किया। इंसानियत से परिपूर्ण यह समाज हर संकट में देशवासियों के साथ खड़ा रहा है। इकबाल मेमन ने कहा कि देशभर में मेमन जमात के लगभग 500 फेडरेशन अलग-अलग क्षेत्र में काम कर रहे हैं। अलग-अलग राज्यों और जिलों में जाकर जमात तैयार करना और लोगों को एकजुट बनाए रखने का प्रयास ऑल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन कर रहा है। समाज के लिए हर जिलों में बेहतर जमात खाना हो लोगों के शादी ब्याह में काम आए इसका प्रयास भी किया जाता है। यही कारण है की जगह-जगह उनका यह बुनियादी स्ट्रक्चर दिखाई देता है। श्री मेमन ने कहा कि उनका जमात व्यावसायिक गतिविधियों में आगे रहता है इसलिए समाज में जो मजबूत लोग हैं उनसे चंदा किया जाता है हर साल करीब 12 करोड रुपए इक_ा कर जमात के लोगों की उन पैसों से मदद की जाती है, जैसे गरीब परिवारों को लोन के रूप में दो लाख रुपए दिया जाता है। मेडिकल में मदद दी जाती है।किराएदारों को मकान बनाने के लिए भी पैसे दिए जाते हैं। जो लोन गरीबों को दिया जाता है वह ब्याज से फ्री रहता है। इसके अलावा समाज की विभिन्न गतिविधियों में तरह-तरह से मेमन जमात का योगदान सर्वाधिक रहता है।उन्होंने बताया कि संकट के समय में महाराष्ट्र के किसानों की बेटियों की शादी,पानी की समस्या के दौरान लोगों के लिए कुआं,हैंडपंप खुदवाने का समाज ने बड़ा काम किया है। बाढ़ के दौरान भी पीडि़तों के लिए मेमन समाज बढ़-चढ़कर मदद करता है। उन्होंने कहा कि बीते समय सिम्स में उन्होंने डायलिसिस मशीन में भी अपना योगदान दिया था। राजनीतिक क्षेत्र में समाज को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव मेमन समाज आगे रहता है। समाज के किसी भी व्यक्ति को किस पार्टी या दल से जुडऩा है कभी भी रोक-टोक नहीं की जाती है। किसी भी समाज या दल से जुड़कर बेहतर काम करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। इस समय देशभर में लगभग 15 लाख मेमन जमात के लोग हैं और आने वाले दिनों में उनका फिर से सर्वे कराया जा रहा है ताकि पता चल सके कि कौन किस स्थिति में है। पत्रकार वार्ता के दौरान उनके साथ साकिर भाई बाटलीवाला, प्रोफेसर सज्जाद हैदराबाद,इमरान फ्रूट,समद लोदिया ऑस्टिन अमेरिका, जहांगीर भाभा,अशरफ मेमन सहित समाज के अन्य लोग मौजूद रहे।
छत्तीसगढ़ राज्य भारतरत्न स्व.अटल वाजपेयी की देन: अमर
25 Dec, 2023 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । स्व. प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए पूर्व मंत्री एवं बिलासपुर के विधायक अमर अग्रवाल ने जारी बयान में कहा, स्व.अटल भारतीय राजनीति के अजातशत्रु माने जाते रहे, जनसंघ से लेकर आधुनिक भारत के नव निर्माण में उनके विराट व्यक्तित्व की महती भूमिका रही है। छत्तीसगढ़ राज्य स्व. प्रधानमंत्री अटल की देन है, भाजपा ने ही इसे बनाया है और भाजपा ही सवारेगी।
अटल के आदर्शाे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चमत्कारिक वैश्विक नेतृत्व सुशासन की कुंजी से ही सबके साथ सबका विकास और सब का साथ के मूल मंत्र पर देश दिनों दिन आगे बढ़ रहा है, सुशासन के सही मायनो में लोक विकास के लिये देश के आर्थिक एवं सामाजिक संसाधनों का कुशल प्रबंधन, लोक केंद्रित प्रशासन का आधार स्तम्भ है। समता मूलक समाज की स्थापना में समावेशिता, जन भागीदारी, विधि के शासन, निर्णय निर्माण में लोक सहभागिता, पारदर्शिता एवं दक्षता के साथ लोक प्रक्रियाओं का उत्तरदायित्व पूर्ण निर्वहन पूरी जवाब देही के साथ सेवाओ की सतत उपलब्धता से आज का भारत आजादी के अमृत काल में विकसित भारत का संकल्प, तमाम चुनौतियों के बावजूद फलीभूत हो रहा है।
अमर अग्रवाल ने कहा मोदी की गारंटी से छत्तीसगढ़ की जनता का अपार समर्थन प्राप्त हुआ है। माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सादगी के साथ जन सेवा और सुशासन के लिए राज्य मंत्रिमंडल अपने श्रेष्ठतम स्वरूप में छत्तीसगढ़ के विकास को नई दिशा देने में सर्वश्रेष्ठ भूमिका के निर्वहन के लिए संकल्पित है,राज्य मंत्रिमंडल में युवा पीढ़ी की सहभागिता लोकतंत्र की अनूठी मिसाल है,श्री अमर अग्रवाल ने जारी बयान में दोहराया जनता के अपार समर्थन से कांग्रेस के कुशासन और भ्रष्टाचार से से छत्तीसगढ़ को मुक्ति मिली है, संकल्प पत्र में जारी सभी घोषणाओं को समय पर पूर्ण किया जाएगा।डबल इंजन की छत्तीसगढ़ में चुनी भाजपा की नई युवा सरकार छत्तीसगढिय़ा सबसे बढिय़ा को चरितार्थ करते हुए नागरिक सेवा में प्रतिबद्ध एवं समर्पित प्रयास हेतु सदैव कटिबद्ध है।आज सुशासन दिवस पर सुशासन दिवस के अवसर पर राज्य के 12 लाख किसानों को खरीफ विपणन वर्ष 2014-15 एवं वर्ष 2015-16 की बकाया धान की बोनस राशि 3716 करोड़ 38 लाख 96 हजार रूपए का भुगतान किया जा रहा है।
शहर विकास पर किए गए वादे होंगे पूरे
शहर विकास के संदर्भ में उन्होंने कहा कांग्रेस के विधायक ने बीते वर्षों में जनता को अवसाद की स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया था। लूट की कांग्रेस सरकार की जगह विश्वास की नई भाजपा सरकार आने से बिलासपुर समेत पूरे प्रदेश में उत्साह, उमंग एवं नई आकांक्षाओं का वातावरण है। छत्तीसगढ़ की जनता ने भरोसे के नाम पर झांसेबाजो के बहकावे में आना छोड़ दिया है।उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओ को अभिप्रेरित करते हुए कहा है कि मोदी की हर गारंटी को सामूहिक प्रयासों से पूर्ण किया जाएगा,न्यायधानी बिलासपुर के लोकसमुदाय की सुख,शांति,समृद्धि एवं सुनियोजित विकास का संकल्प पूरी जिम्मेदारी के साथ पूरा किया जाएगा। विकसित भारत के लिए संकल्प यात्रा सुशासन की दृष्टि से मील का पत्थर साबित होगी, छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार बनने के बाद विकास सुशासन के कार्यों में सहभागी बन जनसेवा का कार्य करे।
लापरवाह अफसरो को अमर की चेतावनी
अमर अग्रवाल ने जारी बयान में दोहराया जनता की सेवा में तत्पर नौकरशाहों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है,मुख्यमंत्री ने भी कुशासन से त्रस्त राज्य के सरकारी महकमे को विश्वास में लेकर जन सेवा के सोपान पर यात्रा आरंभ की है, सबके सहभागी प्रयासों से जनहित के प्रत्येक लक्ष्यों को प्राप्त किया जावेगा।
सुशासन दिवस में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए अमर
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व.अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस पर छत्तीसगढ़ भवन परिसर में अटल स्मृति पटल पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये एवम भाजपा संगठन के पदाधिकारियो और प्रशासनिक अमले की उपस्थिति में स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत की। वे सिम्स आयुर्विज्ञान संस्थान में आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम में भी शामिल हुए।अपरान्ह सत्र में श्री अग्रवाल ने अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में कुल उत्सव एवं नामकरण लोकार्पण समारोह में शिरकत एवम मस्तूरी मंडल द्वारा आयोजित सुशासन दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे ।
मेमन समाज के खेल महोत्सव में पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल हुए विधायक अमर अग्रवाल
25 Dec, 2023 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । बिलासपुर मेमन जमात के द्वारा आयोजित खेल महोत्सव वर्ष का पुरस्कर वितरण समारोह दिनांक 22 दिसंबर को लखीराम अग्रवाल सभा गृह बिलासपुर मे सम्पन हुआ।
पुरस्कर वितरण समारोह मे मुख्य अतिथि बिलासपुर के नवनिर्वाचित विधायक अमर अग्रवाल, अध्यक्षता ऑल इंडिया मेमन जमात फेडेरेशन के अध्यक्ष जनाब इकबाल मेमन ऑफिसर साहब, विशिष्ट अतिथि रामशरण यादव, महापौर बिलासपुर, रामदेव कुमावत जिला अध्यक्ष भा.ज.पा बिलासपुर, जनाब सज्जाद हुसैन उपाध्यक्ष आम, जनाब अय्यूब पारेख उप उपाध्यक्ष ्रढ्ढरूछ्वस्न, जनाब सम्मद लोधिया (ऑस्टिन अमेरिका),जनाब साकिर बाटलीवाला चेयरमैन अपलिफ्टमेंट विंग, जनाब इमरान फ्रूटवाला चेयरमैन यूथ विंग, जनाब जहांगीर भाभा अध्यक्ष बिलासपुर मेमन जमात, जनाब अशरफ आरबी सचिव बिलासपुर मेमन जमात एवं ऑल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन के जोनल सेक्रेटरी एवं अन्य पदाधिकारी पुरस्कार वितरण समारोह मे शामिल हुए। समारोह की शुरुवात जनाब इरफान सलाट के द्वारा तिलावते कुरान से की गई तत्पश्चात ऑल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन के मेमन एंथम को गाया गया जो खास मेमन समाज के लिए बनाया गया है
ऑल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन के अध्यक्ष जनाब इकबाल मेमन ऑफिसर साहब के द्वारा बिलासपुर विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक अमर अग्रवाल का सम्मान माल्यार्पण करके किया गया और भारत के 15 लाख मेमन की तरफ से मुबारकबाद पेश की। इस सम्मान समारोह मे बिलासपुर मेमन जमात के द्वारा आयोजित खेल महोत्सव पुरुष एवं महिला वर्ग जिसमे पुरुष वर्ग का क्रिकेट टूर्नामेंट जो फाउंडेशन क्रिकेट अकादमी मे और महिला वर्ग का म्यूजिकल चेयर, ऐम शूट, लेमन रेस , वन मिनट गेम ज्ञानम पैलेस बिलासपुर मे सम्पन हुआ जिसके विजेता और उप विजेता टीम को पुरस्कर प्रदान किया गया, पुरुष वर्ग मे 88 लोगो ने तीन कैटेगरी जूनियर,सिनियर, लीजेंड ग्रुप मे भाग लिया एवं महिला वर्ग मे 345 लोगो ने तीन कैटेगरी जूनियर,सिनियर,लीजेंड ग्रुप मे भाग लिया सभी वर्ग के विजेता टीम और उप विजेता टीम के खिलाडिय़ों को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र अमर अग्रवाल , जनाब इकबाल मेमन ऑफिसर साहब एवं अन्य मेहमान के द्वारा प्रदान किया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि अमर अग्रवाल ने बिलासपुर मेमन जमात के द्वारा आयोजित खेल महोत्सव की सरहाना करते हुए कहा की सभी समाज को ऐसे खेल महोत्सव का आयोजन करना चाहिए जिससे समाज मे खेल के प्रति जागरूकता पैदा होती है और आपसी प्रेम भी बढ़ता है और सभी विजेता को शुभकामनाएं देते हुए मेमन जमात की पूरी टीम को सफल आयोजन के लिए मुबारकबाद पेश करते हुए आगे भी मेमन समाज के द्वारा आयोजित रचनात्मक कार्यक्रम में उपस्थित होने का आश्वासन दिया।
पुरस्कर वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए ऑल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन के अध्यक्ष जनाब इकबाल मेमन ऑफिसर साहब ने सभी विजेताओं को मुबारकबाद पेश करते हुए कहा की बिलासपुर मेमन जमात के द्वारा वर्तमान मे जो खेल महोत्सव का आयोजन किया गया है वह पूरे भारत में मेमन समाज की 500 मेमन जमातो के लिए एक उदहारण साबित होगा और सभी जमात इसका अनुसरण करेगी साथ ही उन्होंने बिलासपुर मेमन जमात के द्वारा गठित लेडिस विंग के काम की सरहाना करते हुए का कहा की अन्य मेमन जमातो को भी अपनी लेडिस विंग का गठन करके समाज को मुख्य धारा से जोडऩे का प्रयास करना चाहिए और बिलासपुर की लेडिस विंग ने जो एकता का परिचय दिया है निश्चित तौर पर यह इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों से लिखा जाएगा।
यूथ विंग के चेयरमैन इमरान फ्रूटवाला ने कहा कि बिलासपुर मेमन जमात के द्वारा आयोजित खेल महोत्सव सभी जमातो के लिए उदाहरण साबित होगा और खेल से समाज के अंदर प्रेम और भाईचारा बढ़ता है और साथ ही शरीर स्वस्थ और सुंदर रहता है उन्होंने कहा की बिलासपुर लेडिज विंग जिस तरह से एकता का परिचय दिया है वो अपने आप मे मिल का पत्थर साबित होगा और मेमन जमात के अध्यक्ष से गुजारिश कि के बिलासपुर मेमन जमात मे भी जल्द यूथ विंग का गठन किया जाए जिससे समाज के युवाओं के अंदर समाज सेवा करने का जज्बा पैदा हो और यूथ विंग की टीम को अपना पूरा सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया है।
इस अवसर पर मेमन जमात के अकरम भाभा,हबीब मेमन,हाजी इस्माईल रिजवी,आरिफ सीपी, इदरीस देवानी, अनवर शेखानी,हारून रजवी, मोहम्मद हुसैन मकवाना,जब्बार भाभा,आरिफ शेखानी, इमरान सीपी,शब्बीर दरिया,हाजी सरफराज रजवी, आसिफ मेमन,आदम अशरफी,नजीर बुखारी,अकरम फतानी,हमीद दरिया,कादिर भाभा,इकबाल मेमन,अमीन मीठा,इरफान सलाट, कासीम अब्दुल्ला,मोहम्मद हुसैन,तौफिक दरिया,हाजी अनवर सलाट, रफीक मेमन (सीपी),शाहनवाज रिजवी,आवेश भाभा,असलम साकरिया,फिरोज सलाट,साहिल भाभा, मुस्ताक आरबी, साकिर शेखानी, सूफियान रजवी, कामरान मेमन,जुनैद मेमन एवं मेमन जमात के अन्य सदस्य उपस्थित होकर इस सम्मान समारोह को सफल बनाया इसके लिए बिलासपुर मेमन जमात के अध्यक्ष जहांगीर भाभा ने सभी का शुक्रिया अदा किया और लेडिस विंग की पूरी टीम को सफल आयोजन और मैनेजमेंट के लिए अपना आभार प्रकट कियाज्.इसकी जानकारी बिलासपुर मेमन जमात के सचिव अशरफ आरबी के द्वारा दी गई।
शिक्षा के विकास से ही आएगा सुशासन: मुख्यमंत्री साय
25 Dec, 2023 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज यहां अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित छठवें कुल उत्सव समारोह में शामिल हुए। उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर में स्थापित पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें सादर नमन किया। छत्तीसगढ़ के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की याद में बनाए गए शहीद स्मारक पर पुष्पाजंलि अर्पित कर उन्हें भी नमन किया। मुख्यमंत्री श्री साय ने इस अवसर पर कहा कि आज बहुत विशेष दिन है, आज पूरे प्रदेश में कार्यक्रम हो रहे हैं, सुशासन दिवस उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है। उन्होंने श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा के विकास से ही सुशासन आएगा। जितनी साक्षरता और शैक्षणिकता बढ़ेगी उतना ही सुशासन आएगा। मुख्यमंत्री श्री साय ने विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित छत्तीसगढ़ी खेलकूद एवं संस्कृति पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की त्रैमासिक पत्रिका ‘कन्हार’ के नये अंक सहित विभिन्न प्रकाशनों का विमोचन भी किया। कार्यक्रम में बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल, बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, तखतपुर विधायक धरमजीत सिंह, एवं कुलपति आचार्य अरूण दीवाकर नाथ वाजपेयी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री साय ने मां सरस्वती की छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। विश्वविद्यालय की कुलगीत का सम्मानपूर्वक गायन हुआ। मुख्यमंत्री ने जयंती पर अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनका नमन किया। उन्होंने कहा कि अटल सच्चे जननायक थे। सभी वर्ग में उनकी समान रूप से स्वीकार्यता थी। वे युगपुरूष थे। जटिल विषयों पर भी वे देशहित में त्वरित निर्णय लेते थे। देश के प्रति उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। उन्होने कहा कि आज एक सप्ताह के भीतर प्रदेश की न्यायधानी में दूसरी बार आप सभी के बीच में खुद को पाकर मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ। आज बताते हुए बहुत दु:ख होता है कि शिक्षा के केंद्रों को पर्याप्त स्टाफ नहीं मिल पाया, इस व्यवस्था को सुधारने और छत्तीसगढ़ में शिक्षा जगत में बहुत कुछ करने की आवश्यकता है। मैं एक मुख्यमंत्री होने के नाते कह सकता हूं कि शैक्षणिक संस्थानों में जिस सेटअप या जिन चीजों की आवश्यता है उन्हें पूरा करने का हम प्रयास करेंगे। आज हमारी सरकार प्रदेश के किसानों को दो वर्ष का बकाया बोनस का भुगतान करने जा रही है।
प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी में जितने भी वादे किए थे, वह सब पूरा करने की गारंटी हमारी है। हम हर वादे को पूरा करेंगे। श्री साय ने कहा कि हम छत्तीसगढिय़ा सबले बढिय़ा की कहावत को चरितार्थ करेंगे। श्री साय ने कहा कि पहली ही कैबिनेट में हमारी सरकार द्वारा 18 लाख आवासहीन गरीब परिवारों को आवास देने का निर्णय लिया गया, हम 5 साल में मोदी की गारंटी पूरी करेंगे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को नमन करते हुए कि वे एक कुशल राजनीतिज्ञ होने के साथ एक ओजस्वी वक्ता औैर कवि हदय भी थे। वे अपनी राजनैतिक और व्यक्तिगत शुचिता के लिए भी जाने जाते थे। कुलपति आचार्य अरूण दीवाकर नाथ वाजपेयी ने स्वागत भाषण एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने पौधे भेंटकर अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने इस अवसर पर विश्वविद्यालय की शैक्षणिक एवं अन्य क्षेत्रों में विशिष्ट उपलब्धियों की जानकारी से समारोह को अवगत कराया। आभार ज्ञापन कुलसचिव शैलेन्द्र दुबे ने आभार ज्ञापन किया। इस अवसर पर संभागायुक्त केडी कुजंाम, आईजी अजय यादव, कलेक्टर अवनीश शरण, एसपी संतोष सिंह, नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय के कुलपति एलपी पटेरिया, सुन्दरलाल शर्मा विश्वविद्यालय के कुलपति वंशगोपाल सिंह, सीवी रमन यूनिवर्सिटी के कुलपति रविप्रकाश दुबे, पूर्व विधायक रजनीश सिंह, भूपेन्द्र सवन्नी, रामदेव कुमावत सहित बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय के प्रोफेसर, छात्र-छात्राएं एवं नागरिक गण उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का हेलीपेड पर आत्मीय स्वागत
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के बिलासपुर पहुंचने पर हेलीपेड पर उनका आत्मीय स्वागत किया गया। पंडित सुंदर लाल शर्मा विश्वविद्यालय हेलीपेड पर प्रमुख रूप से कुलपति आचार्य अरूण दीवाकर नाथ वाजपेयी, बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल, बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, तखतपुर विधायक धरमजीत सिंह, संभागायुक्त केडी कुंजाम, आईजी अजय यादव, कलेक्टर अवनीश शरण, एसपी संतोष सिंह, रामदेव कुमावत सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं नागरिकों ने गुलदस्ता भेंटकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
मुख्यमंत्री ने व्यायाम शाला, धनवंतरी प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र और ज्ञानपथ का किया लोकार्पण
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज अटल बिहारी विश्वविद्यालय, में आयोजित कुल उत्सव में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय ने धनवंतरी प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र, विश्वविद्यालय के प्रमुख मार्ग ज्ञानपथ सहित विश्विद्यालय परिसर में बनाए गए शहीद वीर नारायण सिंह व्यायाम शाला का लोकार्पण किया।
विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय की सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए प्रधानमंत्री जनमन योजना संचालित की जा रही है
25 Dec, 2023 01:47 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर प्रशासनिक अमला राज्य के विशेष पिछड़ी जनजातियों को पोषण चौपाल के माध्यम से जागरूक करने में जुटा है। प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी विशेष पिछड़ी जनजातियों के पंचायत, बसाहट, टोला पारा और घर द्वार तक पहुंच कर विभिन्न प्रकार की समस्याओं का निराकरण बता रहे हैं। इस दौरान प्रशासन की तरफ से ठंड को देखते हुए पीवीजीटी समूह के सदस्यों को स्वेटर, कंबल सहित खाद्यान्न सामग्री का भी वितरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में जशपुर जिले के बगीचा, कुनकुरी और मनोरा क्षेत्र के पीवीजीटी समूहों को कुपोषण से मुक्ति दिलाने के लिए अधिकारियों ने पोषण चौपाल लगाकर पौष्टिक आहार के संबंध में जागरूक किया। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर पीएम जनमन योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिनके अंतर्गत बगीचा, मनोरा और कुनकुरी विकासखंड के विशेष जनजाति पहाड़ी कोरवा, बिरहोर क्षेत्र के 94 ग्राम पंचायत के अंतर्गत आश्रित ग्रामों में बसाहट, टोलापारा, मोहल्ला में सर्वे किया गया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पूरे राज्य में सर्वे के क्रियान्वयन के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।
सामाजिक और आर्थिक स्थिति में होगा सुधार
विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय की सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए प्रधानमंत्री जनमन योजना संचालित की जा रही है। इसके अंतर्गत विभिन्न विभागों के समन्वय से पेयजल, आवास, सड़क, मोबाइल मेडिकल यूनिट, छात्रावास निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से पोषण, वनधन केंद्र की स्थापना, इंटरनेट एवं मोबाइल सर्विस की उपलब्धता तथा आजीविका संवर्धन के लिए कौशल विकास सहित महत्वपूर्ण गतिविधियों का क्रियान्वयन किया जाएगा।
केंद्र सरकार की ओर से पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना की शुरुआत की गई
25 Dec, 2023 01:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । केंद्र सरकार की ओर से पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत पात्र लोगों को सरकार की तरफ से तीन लाख रुपये का ऋण पांच प्रतिशत ब्याज दर पर उपलब्ध कराया जाएगा। पहले चरण में एक लाख का ऋण दिया जाएगा, जबकि दूसरे चरण में दो लाख तक का लोन लिया जा सकता है। हितग्राहियों को कौशल सत्यापन के बाद पांच दिवसीय बुनियादी प्रशिक्षण तथा 15 दिन या उससे अधिक उन्नत प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण में 500 रुपये का दैनिक भत्ता देने का प्रविधान है। टूलकिट प्रोत्साहन के रूप में 15,000 रुपये का अनुदान देने की सुविधा है। डिजिटल लेनदेन के लिए प्रोत्साहन के रूप में प्रतिमाह अधिकतम 100 रुपये के लेनदेन के लिए प्रति लेनदेन एक रुपये निर्धारित है। जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के अधिकारियों के अनुसार योजना अंतर्गत 18 क्षेत्रों में कार्य करने वाले व्यक्ति लाभ उठा सकते हैं। इनमें राजमिस्त्री, नाई, मालाकार, धोबी, दर्जी, ताला बनाने वाले, बढ़ई, लोहार, सुनार, अस्त्रकार, मूर्तिकार, पत्थर तराशने वाले, पत्थर तोड़ने वाले, जूता बनाने वाला कारीगर, नाव निर्माता, टोकरी,चटाई, झाड़ू बनाने वाला, गुड़िया और खिलौना निर्माता, हथौड़ा और टूलकिट निर्माता, फिशिंग नेट निर्माता लाभ उठाने के लिए च्वाइस सेंटर के माध्यम से पंजीकरण करा सकते है। इसके लिए आधार, मोबाइल नंबर, बैंक विवरण एवं राशन कार्ड की आवश्यकता होगी।
लाभ लेने यह जरूरी
योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। स्वरोजगार व व्यवसाय विकास योजनाओं के तहत हितग्राही ने पिछले पांच वर्ष में किसी भी शासकीय योजना अंतर्गत ऋण न लिया हो। योजना के तहत परिवार का एक ही सदस्य पात्र होगा। सरकारी सेवा में कार्यरत व्यक्ति और उनके परिवार के सदस्य योजना के लिए पात्र नहीं होंगे। योजना का लाभ लेने के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र से संपर्क किया जा सकता है।
प्रॉपर्टी डीलर के घर से लाखों की चोरी, वह प्रापर्टी डीलर दीपक का आफिस रुम था, वहां रखा प्रिंटर, दस्तावेज और डीवीआर जल गए
25 Dec, 2023 12:56 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । सिविल लाइन थाना क्षेत्र के शांति नगर इलाके से प्रापर्टी डीलर के यहां लाखों की चोरी का मामला सामने आया है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सिविल लाइन थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दीपक गाइन जो की प्रापर्टी डीलर है। उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके घर से लाखों रुपये की नकदी चोरी हुई है। दीपक ने बताया कि जिस समय चोरी हुई उस समय वह घर के ऊपर के हिस्से में थे। जब नीचे गया तो देखा कि अलमारी से पैसे गायब थे। घर में उसे दौरान काम करने वाली बाई भी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्रिंटर और डीवीआर जलाया
मिली जानकारी के अनुसार जिस रूम में चोरी हुई है। वह प्रापर्टी डीलर दीपक का आफिस रुम था, वहां रखा प्रिंटर, दस्तावेज और डीवीआर जल गए हैं। पुलिस को आशंका है कि आग लगने के बाद अचानक से बुझ कैसी गई और फैली कैसे नहीं। पुलिस हर तथ्यों पर जांच कर रही है। सबके बयान दर्ज कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सोमवार को बिलासपुर और रायपुर जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे
25 Dec, 2023 12:49 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सोमवार को बिलासपुर और रायपुर जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री सुबह हेलीकाप्टर से 11.35 बजे बिलासपुर पहुंचेंगे। वह अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में सुबह 11.40 बजे कुल उत्सव-2023 में नामकरण एवं लोकार्पण समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेन्दरी, कोनी बिलासपुर जाएंगे और वहां दोपहर 12.30 बजे विद्या भारती के पदाधिकारियों से भेंट करने के पश्चात रायपुर लौटेंगे। अभनपुर के ग्राम बेन्द्री में दोपहर दो बजे सुशासन दिवस पर आयोजित धान बोनस वितरण समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद वह मंत्रालय में दोपहर 3.50 बजे अटल मानिटरिंग पोर्टल का शुभारंभ करेंगे। शाम 4.50 बजे राज्य अतिथि गृह पहुना लौट आएंगे। शाम 6.30 बजे नालंदा परिसर में जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे।
रायपुर में आयोजित कवि सम्मेलन में होंगे शामिल
इसके पश्चात मुख्यमंत्री शाम 7.10 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम में सुशासन दिवस पर आयोजित काव्यांजलि, कवि सम्मेलन, संगोष्ठी कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम पश्चात रात्रि आठ बजे शदाणी दरबार रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे और वहां सिंधी समाज द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री कार्यक्रम पश्चात रात्रि 8.45 बजे राज्य अतिथि गृह पहुना शंकर नगर रायपुर लौट आएंगे।
साल 2024 का स्वागत करने और जश्न मनाने के लिए आम लोगों के साथ ही होटल रेस्टोरेंट भी तैयार है
23 Dec, 2023 01:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । साल 2023 समाप्त होने में अब आठ दिन ही शेष हैं। साल 2024 का स्वागत करने और जश्न मनाने के लिए आम लोगों के साथ ही होटल, रेस्टोरेंट भी तैयार है। बताया जा रहा है कि होटल व रेस्टारेंट में एक-दो दिनों में ही कांबो आफर शुरू हो जाएगा। कांबो आफर में उपभोक्ताओं को काफी बचत होती है। होटल व रेस्टोरेंट के साथ ही केक प्रतिष्ठानों में भी एक के साथ एक फ्री व 200 रुपये में केक का आफर दिया जा रहा है। बहुत से केक दुकानों में तो अभी से ही आफर शुरू कर दिया गया है। उपभोक्ताओं के लिए आकर्षक छूट व कांबो आफर के साथ ही सभी होटल्स नए साल की तैयारियों में जुट गए हैं। इस वर्ष भी होटलों में नववर्ष का स्वागत धूम धड़ाके के साथ किया जाएगा। इसके लिए दिल्ली, मुंबई के लाइव बैंड व डीजे बुलाए जा रहे हैं। होटल कारोबारियों का कहना है कि नववर्ष के स्वागत के लिए सभी होटल पूरी तरह से तैयार हैं। सेलिब्रेशन के साथ ही लोगों को पसंदीदा व्यंजन भी परोसा जाएगा।
कांबो आफर के अंतर्गत मिलेगा पसंदीदा फूड आइटम
कांबो आफर के अंतर्गत पनीर चिली, चाउमीन के साथ पुलाव शामिल रहेगा। इसी प्रकार इडली-दोसा के साथ ही पसंदीदा खाद्य सामग्री भी मिलेगा। वहीं खाने के बिल पर भी 24 फीसद तक छूट देने की पेशकश की जाएगी। कुछ होटलों व रेस्टोरेंट में कैंडल लाइट डिनर के साथ लाइव म्यूजिक का आयोजन होगा।
सजाए जा रहे माल का मिलेगा आफर
नए साल की तैयारी में शहर के माल भी पूरी तरह से जुट गए हैं और बड़े ही आकर्षक ढंग से सजाए जा रहे हैं। माल प्रबंधन विभिन्न कंपनियों के साथ समझौता कर उपभोक्ताओं के लिए आकर्षक आफर की पेशकश कर रहा है। साथ ही नए साल पर विशेष कार्यक्रम आयोजित करने की भी तैयारी है।
दक्षिण मध्य रेलवे में तीसरी रेल लाइन के कमीशनिंग के लिए नान इंटर लाकिंग के कार्य के कारण,रेलवे ने रद्द की दस ट्रेनें
23 Dec, 2023 12:38 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । यात्रियों को होगी बड़ी समस्या, नान इंटर लाकिंग का चलेगा काम बिलासपुर। यात्रीगण कृपया ध्यान दें! नए साल में ट्रेन रद्द होने से आपकी परेशानी बढ़ सकती है। रेलवे ने कोरबा से कोचुवेली, तिरुनेलवेली बिलासपुर, यशवंतपुर कोरबा, हैदराबाद रक्सौल, पटना सिकंदराबाद सहित 10 से अधिक ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है। इससे यात्रियों को बड़ी समस्या हो सकती है। दक्षिण मध्य रेलवे में तीसरी रेल लाइन के कमीशनिंग के लिए नान इंटर लाकिंग के कार्य के कारण कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। दक्षिण मध्य रेलवे के काजीपेट-बल्लारशाह सेक्शन के हसनपार्थी पार्टी रोड स्टेशन और उप्पल स्टेशन के मध्य तीसरी रेल लाइन जोड़ने के लिए नान इंटरलाकिंग कार्य तथा नान इंटरलाकिंग से पहले के कार्य को करने के लिए ट्रैफिक एवं पावर ब्लाक की आवश्यकता के कारण इस रूट की कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
इन तिथियों में ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
(1) A. कोरबा से प्रारंभ होने वाली कोरबा कोचुवेली एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22647) दिनांक 03.01.2022 को रद्द रहेगी। B. कोचुवेली से प्रारंभ होने वाली कोचुवेली कोरबा एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22648) दिनांक 01.01.2024 को रद्द रहेगी। (2) A. बिलासपुर से प्रारंभ होने वाली बिलासपुर तिरुनेलवेली एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22619) दिनांक 02.01.024 तथा 09.01. 2024 को रद्द रहेगी। B. तिरुनेलवेली से प्रारंभ होने वाली तिरुनेलवेली बिलासपुर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22620) दिनांक 31. 12. 2023 तथा दिनांक 07.01.2024 को रद्द रहेगी। (3) A. यशवंतपुर से प्रारंभ होने वाली यशवंतपुर कोरबा एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12251) दिनांक 09.01.2024 तथा दिनांक 14.01. 2024 को रद्द रहेगी।
B. कोरबा से प्रारंभ होने वाली कोरबा यशवंतपुर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12252) दिनांक 11.01.2024 तथा दिनांक 14.01.2024 को रद्द रहेगी। (4) A. हैदराबाद से प्रारंभ होने वाली हैदराबाद रक्सौल स्पेशल एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 07051) दिनांक 30.12. 2023, दिनांक 06.01.2024 तथा दिनांक 13.01.2024 को रद्द रहेगी । B. रक्सौल से प्रारंभ होने वाली रक्सौल सिकंदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 07052) दिनांक 02.01.2024, दिनांक 09.01.2024, दिनांक 16.01.2024 को रद रहेगी । (5) A. पटना से प्रारंभ होने वाली पटना सिकंदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 03253) दिनांक 01.01.2024, दिनांक 03.01.2024, दिनांक 08.01.2024, दिनांक 10.01.2024 को रद्द रहेगी ।
B. हैदराबाद से प्रारंभ होने वाली हैदराबाद पटना स्पेशल एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 07255) दिनांक 03.01.2024 तथा दिनांक 10.01.2024 को रद्द रहेगी । (6) दिनांक 05.01.2024 व दिनांक 12.01.2024 को सिकंदराबाद से प्रारंभ होने वाली सिकंदराबाद पटना स्पेशल एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 07256) रद्द रहेगी ।
परिवर्तित मार्ग से चलेंगी ये ट्रेनें
31 दिसंबर व सात जनवरी 2024 को बिलासपुर से प्रारंभ होने वाली बिलासपुर मद्रास एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12851) अपने निर्धारित मार्ग के बदले परिवर्तित मार्ग बिलासपुर-रायपुर-लखौली-विजीनगरम-दुववाड़ा-विजयवाड़ा मार्ग से चलेगी। एक जनवरी 2024 व आठ जनवरी 2024 को मद्रास से प्रारंभ होने वाली मद्रास बिलासपुर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12852) अपने निर्धारित मार्ग के बदले परिवर्तित मार्ग विजयवाड़ा-दुववाड़ा- विजीनगरम-लखौली-रायपुर-बिलासपुर मार्ग से चलेगी।
सारेकसा में रुकेगी गोंदिया बरौनी
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली गाड़ी संख्या 15232/15231 गोंदिया-बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस का 23 दिसम्बर 2023 से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल के सालेकसा स्टेशन में प्रायोगिक ठहराव की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है । गाड़ी संख्या 15232/15231 गोंदिया-बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस 23 दिसंबर से सालेकसा स्टेशन में रुकेगी । 15232 गोंदिया-बरौनी, सालेकसा स्टेशन रात 10 बजे पहुंचेगी व 10 बजकर दो मिनट में रवाना होगी। इसी प्रकार 15231 बरौनी-गोंदिया, सालेकसा स्टेशन शाम चार बजकर 47 मिनट में पहुंचेगी और शाम चार बजकर 49 मिनट में रवाना होगी।
चिरमिरी पैसेंजर में अतिरिक्त कोच
गाड़ी संख्या 18257/18258 बिलासपुर-चिरमिरी-बिलासपुर एक्सप्रेस तथा गाड़ी संख्या 08269/08270 चिरमिरी-चंदिया रोड-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल में एक एसी-3 कोच की सुविधा स्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है। यह सुविधा गाड़ी संख्या 18257 बिलासपुर-चिरमिरी एक्सप्रेस में बिलासपुर से 05 जनवरी 2024 से तथा गाड़ी संख्या 18258 चिरमिरी-बिलासपुर एक्सप्रेस में चिरमिरी से छह जनवरी 2024 से उपलब्ध रहेगी।
छत्तीसगढ़ में सर्द हवाओं से बढ़ी ठंड,अंबिकापुर सबसे रहा ठंडा
21 Dec, 2023 11:49 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ में अब ठिठुरने वाली ठंड शुरू हो गई है। उत्तर से आने वाली ठंडी व शुष्क हवाओं के प्रभाव से सुबह व रात के साथ ही अब शाम व दोपहर के वक्त भी ठंड शुरू हो गई है। बुधवार को रायपुर सहित प्रदेश के सभी क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान में गिरावट आई। अंबिकापुर सहित कई क्षेत्रों शीतलहर की चपेट में आ गए है।
प्रदेश भर में अंबिकापुर सबसे ठंडा रहा, यहां का न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अगले 26 घंटे में न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा, लेकिन उसके बाद न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी शुरू होगी।
पांच वर्षों की तुलना में इस वर्ष ठंड ज्यादा पड़ी
ठंडी हवाओं के चलते अब ग्रामीण व आउटर क्षेत्रों के साथ ही शहरी क्षेत्रों में भी ठंड का प्रभाव बढ़ने लगा है। स्वेटर, जैकेट के साथ ही अब विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को अलाव तापते भी देखा जा सकता है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार पिछले पांच वर्षों की तुलना में इस वर्ष दिसंबर में ठंड ज्यादा पड़ी।
जनवरी पहले सप्ताह में भी प्रदेश में शीतलहर चलने के आसार है। मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्के बाद छाए रहेंगे। साथ ही न्यूनतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी होगी। इससे ठंड में थोड़ी कमी आएगी।
छत्तीसगढ़ में ठंड के चलते पढ़ाई हो रही प्रभावित, स्कूल के समय में बदलाव की मांग
21 Dec, 2023 11:47 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अभी स्कूल के खुलने के समय को बढ़ाया नहीं गया है। ऐसे में छोटे बच्चों को सुबह स्कूल भेजने में बहुत परेशानी हो रही है। बढ़े ठंड के चलते छोटे बच्चे बीमार भी पड़ रहे हैं। इसके चलते स्कूली बच्चों के माताओं ने मुख्यमंत्री से स्कूल के समय में तेज ठंड को देखते हुए सुविधानुसार बदलने की मांग की है। दो पाली के स्कूलों का समय सुबह 9 से 12 बजे और दोपहर 12 से 4 बजे तक की जाए। वहीं एक पाली के स्कूल का समय सुबह 11 से शाम 3 बजे तक किए जाने की अपील की गई हैं।
ठंड बढ़ने के साथ सूर्योदय भी देरी से हो रहा है। इसके कारण बच्चों को जगाने में मुश्किल हो रही है। इसलिए सरकार से मांग किया गया हैं कि दो महीने के लिए स्कूलों का समय सुविधाजनक किए जाए। प्रदेश में अभी-अभी सरकार बनी है और शिक्षा मंत्री तय नहीं किए गए हैं इसलिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को ट्वीट करते हुए यह मांग की गई है।
ठंड के चलते पढ़ाई हो रही प्रभावित
रेणुका श्रीवास्तव ने कहा कि स्कूलों की टाइमिंग बदलने की जरूरत है। आधा दिसंबर बीत गई है, लेकिन इस बार स्कूलों का समय नहीं बदला है। छोटे बच्चों को सुबह स्कूल भेजने में बहुत परेशानी होती है। वे नींद ठीक से नहीं ले पा रहे हैं। सुबह जल्दी स्कूल के लिए उनको उठाओ तो रोने लगते हैं। तेज ठंड के चलते छोटे बच्चे बीमार भी हो रहे हैं। तबीयत खराब होने का कारण बच्चों को स्कूल जाने से रोकना पड़ता है। इससे उनकी पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। स्कूलों का समय तेज ठंड को देखते हुए सुविधानुसार बदलने के आदेश तत्काल जारी की जाएं।
कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद स्वास्थ्य विभाग का कलेक्टरों को पत्र,जांच बढ़ाने की कही बात
21 Dec, 2023 11:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सभी जिलों के कलेक्टरों को पत्र जारी कर जांच बढ़ाने की बात कही है। नववर्ष और त्योहार को देखते हुए कोविड संक्रमण को रोकने के लिए जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में दवाओं की उपलब्धता की जांच के निर्देश दिए गए हैं। प्रत्येक जिले में कम से कम 100 सैंपल आरटीपीसीआर से कराने के भी निर्देश दिए गए है। कोविड पाजिटिव पाए जाने पर नए वैरिएंट की पहचान के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग जांच एम्स में की जाएगी।
बता दें कि देश में बीते कुछ दिनों से कोरोना ने एक बार फिर अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। प्रदेश में भी स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने स्वास्थ्य अधिकारियों को इससे निपटने के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को और मजबूत बनाने, योजना तैयार करने निगरानी पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बुधवार को स्वास्थ्य सुविधाओं और सेवाओं की तैयारी को लेकर राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की। इसमें प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारी भी शामिल हुए।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय मंत्री ने सभी को ज्यादा सतर्क रहने, अस्पतालों में तैयारियों को लेकर हर तीन माह में एक बार माकड्रिल करने, निगरानी बढ़ाने और लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कोविड मामलों, लक्षणों और मामलों को गंभीरता से लेते हुए निगरानी पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं।
118 करोड़ रुपये की विधायक निधि जारी
21 Dec, 2023 11:43 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना (विधायक निधि) के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 के शेष बजट की एक तिहाई राशि 118 करोड़ 80 लाख रुपये जिलों को आवंटित कर दी गई है। आर्थिक एवं सांख्यिकी संचालनालय ने सभी जिला कलेक्टरों को इस राशि का उपयोग प्रतिमाह समानुपातिक व्यय की सीमा के अधीन मार्च 2024 तक किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
योजना के तहत आकस्मिक व्यय की राशि पूर्व के बजट आवंटन में जारी की जा चुकी है। उक्त आवंटित राशि में आकस्मिक व्यय की राशि शामिल नहीं है। योजना के तहत बजट की दो तिहाई राशि का आवंटन मई 2023 में ही जिलों को किया जा चुका है।
आर्थिक एवं सांख्यिकी संचालनालय द्वारा पत्र के अनुसार कोरिया, सरगुजा, जशपुर, धमतरी, बालोद, बेमेतरा, कांकेर, बस्तर जिले को पृथक-पृथक रूप से तीन करोड़ 96 लाख रुपये, दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर, बीजापुर को पृथक-पृथक रुपये से एक करोड़ 32 लाख, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही को एक करोड़ 58 लाख 40 हजार रुपये, कोंडागांव, कबीरधाम एवं गरियाबंद को पृथक-पृथक रूप से दो करोड़ 64 लाख रूपये,
दुर्ग, राजनांदगांव, जांजगीर-चांपा जिले को पृथक-पृथक रूप से सात करोड़ 92 लाख रूपये, कोरबा, महासमुंद, बलौदाबाजार को पृथक-पृथक रूप से पांच करोड़ 28 लाख रूपये, सूरजपुर एवं बलरामपुर जिले को को पृथक-पृथक रूप से तीन करोड़ 30 लाख रूपये, रायगढ़ जिले को छह करोड़ 60 लाख रूपये, बिलासपुर जिले के सात करोड़ 12 लाख 80 हजार रूपये, मुंगेली जिले को तीन करोड़ 16 लाख 80 हजार रूपये तथा रायपुर जिले के नौ करोड़ 24 लाख रूपये की राशि आवंटित की गई है।
मंत्रिमंडल विस्तार पर फिर फंसा पेंच, मंडप तैयार है दूल्हा कहां है??
20 Dec, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । मंडप तैयार है दूल्हा कहां है?? यह तो सिर्फ कहावत है लेकिन छत्तीसगढ़ को अभी भी उसके मंत्रिमंडल का इंतजार है। मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण के लिए तैयारी लगभग पूरी हो चुकी हैं मंच सज चुके हैं। लेकिन अभी तक नाम का ऐलान नहीं किया गया है। इधर कांग्रेस भी इस पर तंज कसने से नहीं चूक रही है। मंच तैयार.. मंत्री मंडल का इंतज़ार... ये ऊपर जो तस्वीरें आप देख रहे हैं। यह मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण के लिए सजा हुआ मंच है। कुर्सियां भी लगी हुई है। यह नजारा है राजधानी रायपुर के इंडोर स्टेडियम का जहां मुख्यमंत्री की शपथ के साथ ही यह तैयारी हो चुकी थी कि अब कभी भी मंत्रिमंडल का गठन हो सकता है और शपथ ग्रहण समारोह इसी इंडोर स्टेडियम में होगा। लेकिन 13 दिसंबर को सजा यह मंच अब भी इसी इंतजार में है कि कब मंत्रिमंडल के नाम सामने आएंगे और कब शपथ ग्रहण किया जाएगा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कई बार दिल्ली का दौरा कर चुके हैं। अलाकमान से मुलाकात भी हुई है लेकिन अभी तक मंत्रियों के नाम किसी के सामने नहीं आए हैं। अब सीएम साय ने यह यह तो कह दिया कि मंत्रिमंडल नाम जल्द सामने आ जाएगा। इसमें वरिष्ठ चेहरे और नए चेहरे दोनों दिखाई देंगे। लेकिन आज विधानसभा के पहले दिन जहां सबसे ज्यादा उम्मीदें मंत्रिमंडल को लेकर रही है वहां भी सीएम ने सिर्फ इंतजार करने के लिए कह दिया।
इधर अब तक मंत्रिमंडल का गठन नहीं हो पाया है तो उसे पर कांग्रेस भी तंज कसने से पीछे नहीं हट रही है। कांग्रेस का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत से छत्तीसगढ़ में सरकार तो बना ली है। लेकिन अभी भी बीजेपी में गुटीय संतुलन नहीं बन पा रहा है। जिसके कारण मंत्रिमंडल का गठन नहीं हुआ। बीजेपी चौंकाने वाली राजनीति तो करती ही है। लेकिन मुख्यमंत्री का नाम तय हुए लगभग 10 दिन हो चुके हैं और उसके मंत्रिमंडल के नाम अब तक सामने नहीं आए हैं।