मध्य प्रदेश (ऑर्काइव)
पैर फिसलने से नदी में गिरे किसान का सिर दलदली कीचड़ में फंसा, मौत
17 Dec, 2023 05:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। खजूरी सड़क थाना इलाके में स्थित कोलांस नदी में नदी में गिरने से युवक की मौत हो गई। मृतक काफी उंचाई से सिर के बल नदी में गिरा था, नदी में गिरने पर उसका सिर तलहटी की दलदली कीचड़ में जाकर फसं गया जिससे उसकी मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार ईंटखेड़ी छाप में स्थित पुल के पास से गुजर रहे लोगो को एक व्यक्ति के पैर नजर आये। वह लोग तुंरत ही वहॉ पहुंचे तो देखा की युवक के का सिर पानी के अदंर कीचड़ में फंसा हुआ था। जैसै तैसै उसे निकाल कर एबुंलैस की मदद से इलाज के लिये अस्पताल पहुंचाया लेकिन वहॉ डॉक्टर ने शुरुआती चेकअप के बाद ही उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिये भेज दिया। पुलिस छानबीन में सामने आया की मृतक 32 वर्षीय गोपाल शर्मा पिता बद्रीप्रसाद शर्मा ईंटखेड़ी छाप, खजूरी सड़क इलाके में रहता था। वह खेती-किसानी करता था, हादसे वाले दिन शाम के समय वह मवेशियो को चराने के लिये लेकर गया था। इसी दौरान उसकी भैंस नदी के पास पहुंचने लगी वह भैंस को वहॉ से भगाने के लिये पुल पर पहुंचा, उसी दौरान उसका पैर फिसल गया और सतुंलन बिगड़ने के कारण वह काफी उचाई से सिर के बल नीचे नदी में गिर गया। उसके पास पहुंचे लोगो ने बताया कि उसका सिर नदी की तलहटी की दलदली कीचड़ में फंस गया था। कीचड़ में फंसने के कारण उसकी मौत हो गई। पीएम के बाद शव को परिवार वालो को सौंपने के बाद पुलिस ने आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है।
मदिंर दर्शन करने जा रहे परिवार के साथ चार भाईयो ने की मारपीट, युवती से की छेड़छाड़
17 Dec, 2023 04:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। बैरसिया थाना इलाके में स्थित हरसिद्धी मंदिर दर्शन करने जा रहे परिवार के साथ चार सगे भाइयों द्वारा मारपीट किये जाने के साथ ही युवती से छेड़छाड़ किये जाने की घटना सामने आई है। पीड़ीत परिवार का आरोप है कि आरोपियों ने पहले तो उनके चार पहिया वाहन को ओवरटेक कर रोका और फिर कट मारने का आरोप लगाते हुए 10 हजार रुपये देने की अड़ीबाजी करने लगे। विरोध करने पर आरोपियो ने मारपीट करते हुए युवती से छेड़छाड़ भी की। पुलिस के अनुसार मूल रुप से विदिशा का रहने वाले धर्मेंद्र रघुंवशी निजी कारोबार करते है। उनके परिवार में पत्नि सहित 21 साल की बेटी कुमकुम और एक बेटा है। धर्मेंद्र अपने परिवार के साथ स्कार्पियो वाहन से तरावली हरसिद्धि मंदिर दर्शन के लिए बैरसिया आ रहे थे। चारो बीती दोपहर करीब 3 बजे बैरसिया पहुंचे। रास्ते में शमशाबाद चौराहे पर उनके वाहन को एक मैजिक ड्राइवर ने ओवरटेक करते हुए रोक लिया। मैजिक वाहन से उतरे आरोपी ड्राइवर ने उनसे कहा कि उन्होनें उसके मैजिक को कट मारा है। जब उन्होनें ऐसी किसी बात से इंकार किया तब मैजिक ड्राइवर ने विवाद करते हुए फोन कर बैरसिया के ग्राम ललरिया के पास रहने वाले अपने भाइयों को मौके पर बुला लिया। भाईयो के मौके पर पहुंचने के बाद चारो आरोपी भाईयो धर्मेंद्र ठाकुर, दीपक ठाकुर, राजा ठाकुर और रवि ठाकुर ने परिवार से गाली-गलौज के साथ ही धमकाते हुए मैजिक को कट मारने पर हुए नुकसान के ऐवज में उनसे 10 हजार रुपए देने की मांग करने लगे। पीड़ीत परिवार ने जब कट मारने से इंकार करते हुए रकम देने से मना किया तब आरोपियो ने उन्हें धमकी दी की यदि रकम नहीं दी तो वह उन्हें गांव से निकलने नहीं देगे। विवाद बढ़ने पर आरोपियो भाईयो ने धर्मेंद्र और उसके बेटे के साथ मारपीट करनी शुरु कर दी। भाई और पिता के साथ मारपीट होती देख बेटी और मां उन्हें बचाने आई तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट कर डाली। आरोप है कि इस दौरान आरोपियों ने युवती के साथ अश्लील हरकते और पीड़ीत परिवार की स्कार्पियों में तोड़फोड़ भी की है। मारपीट होती देख आसपास के गॉव वालो ने बीच बचाव करने का प्रयास करते हुए आरोपी भाईयो को समझाइश देने का प्रयास किया लेकिन आरोपी नहीं माने इस बीच किसी ने डायल-100 को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची डायल-100 और थाना पुलिस टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, इस दौरान आरोपियो का एक भाई मौके से फरार हो गया। पुलिस ने युवती की शिकायत पर धारा 354 327, 427, 294, 323, 506, 341, 34 (छेड़छाड़, तोड़फोड़, अड़ीबाजी, जान से मारने की धमकी, गालीगलौज, मारपीट ) का मामला कायम किया है।
15 दिन में होंगे एएसआई और एसआई के प्रमोशन
17 Dec, 2023 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्य प्रदेश में सब इंस्पेक्टर और इंस्पेक्टर के पद पर प्रमोशन के लिए अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। प्रमोशन के आदेश 15 दिनों के अंदर जारी किए जाएंगे। अभी प्रमोशन के आदेश जारी करने में लगभग 1 महीने का समय लग जाता है। मध्य प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पुलिस मुख्यालय में यह बात कही। शुक्रवार को उन्होंने पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की है। जिसमें मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना भी शामिल थे।
डॉक्टर यादव ने यह भी कहा कि हर तरह के अपराध पर सख्ती से रोक लगाना चाहिए। पुलिस कर्मियों की दक्षता बढ़ाने के लिए मौजूद संसाधनों में बेहतर कार्य करने के प्रयास किए जाएं। होमगार्ड के जवानों और स्कूल के विद्यार्थियों को भी बैंड बजाने में ट्रेंड किया जाये । मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यह भी भरोसा दिलाया, कि पुलिस कर्मियों के आवास की समस्या का निराकरण जल्दी से जल्दी करेंगे।
मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल में गुजरात मॉडल को लेकर पूर्व मंत्रियों में असमंजस
17 Dec, 2023 10:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्य प्रदेश के 18 पूर्व मंत्री चुनाव जीतकर आए हैं। इसके अलावा सांसद और अन्य केंद्रीय मंत्री भी चुनाव जीत कर आए हैं। मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर यह कहा जा रहा है, किमध्य प्रदेश मंत्रिमंडल के निर्माण में गुजरात मॉडल लागू हो सकता है। इसको लेकर पूर्व मंत्रियों के दिलों की धड़कन बढ़ गई है। इसके साथ ही पुराने मंत्री जो 2018 का चुनाव हार गए थे। वह इस चुनाव में पुनः जीत गए हैं। उन्हें भी मंत्री बनाए जाने की आशा थी। जब तक मंत्रिमंडल का गठन नहीं होता है। तब तक सबके दिलों की धड़कनें बढ़ी हुई है। उन्हें मौका मिलेगा या गुजरात मॉडल लागू होने के बाद युवा चेहरे ही मंत्रिमंडल में शामिल किए जाएंगे। गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में पार्टी को भारी जीत मिली थी। वैसे ही प्रचंड जीत मध्य प्रदेश में मिली है। मंत्रिमंडल गठन को लेकर पूर्व मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं में बड़ी घबराहट है।
17 दिसंबर को दिल्ली में कुछ मंत्रियों के नाम फाइनल हो सकते हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा और प्रदेश संगठन मंत्री
हितानंद दिल्ली पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री की नियुक्ति शुभ मुहूर्त में हो चुकी है। ऐसी स्थिति में मंत्रियों को मलमास में शपथ दिलाई जाने की भी चर्चा है।
शहर में खुले रूप से व बिना अनुमति के मांस, मछली का विक्रय करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही
17 Dec, 2023 08:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । नगर निगम द्वारा अवैध व नियम विरूद्ध मांस, मछली विक्रय करने वाले विक्रेताओं के विरूद्ध कार्यवाही हेतु अभियान निरंतर जारी है। अभियान के तहत निगम अमले ने विभिन्न क्षेत्रों में खुले व अवैध रूप से मांस, मछली विक्रेताओं को उद्घोषणा के माध्यम से सचेत किया गया कि मांस विक्रय करने हेतु नियमानुसार आवश्यक रूप से लायसेंस प्राप्त करें, मांस, मछली ढककर रखें, मांस का प्रदर्शन न करें, दुकान के सामने अपारदर्शी कांच लगाये तथा रोड पर बैठकर खुले में मांस, मछली का विक्रय न करें। निगम अमले ने 154 मांस, मछली की दुकानों की जांच करते हुए अवैध व खुले रूप से मांस, मछली का विक्रय करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 69 प्रकरणों में 16 हजार 500 रूपये का स्पाट फाईन वसूल की और 06 दुकानों को बंद भी कराया।
निगम आयुक्त फ्रैंक नोबल ए के निर्देश पर शनिवार को निगम अमले ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित मांस, मछली विक्रय की दुकानों की जांच की। जांच के दौरान 154 दुकानों में व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और खुले में व बिना अनुमति के मांस, मछली का विक्रय न करने, लायसेंस की शर्तों का अक्षरश: पालन करने, दुकान में व आसपास साफ सफाई रखने की समझाइश दी साथ ही चेतावनी भी कि नियम विरूद्ध मांस विक्रय किया जाता पाया जाने पर लायसेंस निरस्त्रीकरण व दुकान बंद कराने की कार्यवाही की जायेगी। निगम अमले ने खुले में व नियमों का पालन न करने वाले मांस विक्रेताओं के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 69 प्रकरणों में 16 हजार 500 रूपये स्पाट फाईन के रूप में वसूल किये तथा 06 दुकानों को बंद भी करया।
अवैध रूप से अस्पताल संचालित करने वाले दंपती को भेजा जेल
16 Dec, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सोहागपुर । शोभापुर में अवैध रूप से तेजस्वनी अस्पताल चलाने वाले दंपती को न्यायालय ने जेल भेज दिया हैं। आरोपित दंपती वर्ष 2022 से शोभापुर में फर्जी अस्पताल चला रहे थे। जेएमएफसी मधुलिका मुले की अदालत ने दर्ज अपराध में आरोपित नीरज गुप्ता एवं उसकी पत्नी आरती साहू को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया हैं। अधिवक्ता शेर खान ने बताया कि आरोपित नीरज को पिपरिया जेल तथा आरती को नर्मदापुरम महिला जेल भेजा गया है।
यह था मामला
शोभापुर में संचालित तेजस्विनी अस्पताल की आम लोगों ने वर्ष 2022 में शिकायत की थी, जिस पर सोहागपुर बीएमओ डा रेखा सिंह गौर एवं उनकी टीम ने अस्पताल की जांच की। जांच के बाद पाया कि इस अस्पताल में कोई भी एमबीबीएस डाक्टर नहीं है बावजूद इसके अस्पताल संचालित हो रहा है और मरीजों का इलाज किया जा रहा हैं। इतना ही नहीं अस्पताल में आयुष्मान योजना के तहत मरीज को लाभ दिलाने, विशेषज्ञ डाक्टरों का होना भी दर्शाया जाता था। जब डाक्टर रेखा सिंह गौर अस्पताल की जांच की तो पाया कि यहां बायोमेडिकल वेस्ट के प्रोटोकाल का पालन नहीं किया जा रहा है। साथ ही मरीज के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
बीएमओ ने जांच कर अपना प्रतिवेदन वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा, जिसके बाद अस्पताल चलाने वाले नीरज गुप्ता, आरती साहू सहित 5 के खिलाफ 27 सितम्बर 2022 को भादंवि की धारा 467, 468, 471, 420, 34 एवं मध्य प्रदेश उपचर्याग्रह तथा उपजोपचार संबंध संस्थाएं रजिस्टर्ड तथा अनुज्ञापन अधिनियम 1973 एवं धारा 24 मध्य प्रदेश राज्य आयुर्विज्ञान परिषद एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
इटारसी व शोभापुर से हुई गिरफ्तारी
पांच आरोपितों के खिलाफ तत्कालीन एसआइ वर्षा धाकड़ ने 27 सितंबर 2022 को अपराध दर्ज किया था। उसके बाद से ही सभी आरोपित फरार चल रहे थे। एसआइ धाकड़ का सोहागपुर से स्थानांतरण होने के कारण मामले को अब शोभापुर चौकी प्रभारी एसआइ मेघा उदेनिया देख रहीं थीं। एसआइ उदेनिया ने बताया कि नीरज गुप्ता को शोभापुर एवं आरती साहू को शुक्रवार को इटारसी से गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों आरोपितों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। मामला दर्ज होने के बाद भी संचालित कर रहा था क्लीनिक सोहागपुर थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल ने बताया कि नीरज इतना शातिर है कि अपना हुलिया बदलकर वह् शोभापुर में दूसरे स्थान पर क्लीनिक संचालित कर रहा था। उसने ये सोचा कि उस समय के सभी अधिकारी चले गए हैं तो अब उसे कोई पहचान नहीं पाएगा। हमें उसका मोबाइल नंबर कहीं से मिला तो हमने लोकेशन ट्रेस की तो पता चला कि यह तो शोभापुर में ही हैं, तब शुक्रवार को घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। मामले में अभी भी तीन आरोपित फरार चल रहे हैं जिनकी गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।
हमें हमारी सेना पर गर्व है- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
16 Dec, 2023 09:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विजय दिवस के अवसर पर भोपाल के शौर्य स्मारक स्थित शौर्य स्तंभ पर लास्ट पोस्ट धुन के बीच पुष्प-चक्र अर्पित कर अमर शहीदों को नमन किया एवं उनके शौर्य, अदम्य साहस और बलिदान का स्मरण किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विजय दिवस के अवसर पर भोपाल के शौर्य स्मारक स्थित शौर्य स्तंभ पर लास्ट पोस्ट धुन के साथ पुष्प-चक्र अर्पित कर अमर शहीदों को नमन किया एवं उनके शौर्य, अदम्य साहस और बलिदान का स्मरण किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शौर्य स्मारक स्थित भारत माता की प्रतिमा पर भी पुष्पांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शौर्य स्मारक पर मीडिया के प्रतिनिधियों से चर्चा में कहा कि आज का दिन भारत वर्ष के लिए गौरव का दिन है। आज भारत ने पाकिस्तान पर विजय प्राप्त की थी और उसे पश्चिमी व पूर्वी पाकिस्तान के रूप में दो भागों में बांटा था, यह हमारे सैनिकों के पराक्रम की पराकाष्ठा थी। सेना के तीनों अंगों, वायु सेना-थल सेना व जल सेना ने भारत सरकार के निर्णय का द्रुत गति से पालन करते हुए पाकिस्तान के 93 हजार सैनिकों को बंदी बनाकर उनकी योजना को असफल किया था। देश को यह गौरवशाली क्षण देने वाले सभी बलिदानी अमर शहीदों का स्मरण करते हुए उनके शौर्य और पराक्रम को नमन है। हमें हमारी सेना पर गर्व है। इस अवसर पर पूर्व वन मंत्री कुंवर विजय शाह उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 17 दिसंबर को कूनो फॉरेस्ट फेस्टिवल का शुभारंभ करेंगे
16 Dec, 2023 09:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 17 दिसंबर को कूनो फॉरेस्ट फेस्टिवल के पहले संस्करण का शुभारंभ कूनो, श्योपुर में करेंगे। श्योपुर जिले के ग्राम रानीपुरा में निर्मित की गई कूनो फॉरेस्ट रिट्रीट (टेंट सिटी) में होने वाले इस महोत्सव द्वारा क्षेत्र में पर्यटन संभावनाओं को बढ़ाया जाएगा। कूनो राष्ट्रीय उद्यान के पास बसाई गई अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस टैंट सिटी में पर्यटक लग्जरी ग्लेम्पिंग का आनंद ले सकेंगे। साथ ही पर्यटक हॉट एयर बलूनिंग, पैरामोटरिंग, जंगल सफारी जैसी गतिविधियों से खुद को रोमांचित कर पाएंगे।
शुभारंभ कार्यक्रम में विधायक विजयपुर रामनिवास रावत, प्रमुख सचिव पर्यटन शिव शेखर शुक्ला भी उपस्थिति रहेंगे। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा कूनो फॉरेस्ट फेस्टिवल के पहले संस्करण का आयोजन 17 दिसंबर से 21 दिसंबर तक किया जाएगा। इयाक वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड और लल्लूजी एंड संस द्वारा मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के सहयोग से आयोजित हो रहे कूनो फॉरेस्ट फेस्टिवल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ रोमांचक गतिविधियों का अनूठा अनुभव भी मिलेगा। स्थानीय कला एवं संस्कृति को प्रचारित करने के लिए विभिन्न गतिविधियां एवं कार्यशालाएं भी होंगी। यह फेस्टिवल रोमांच, मनोरंजन और संस्कृति का तालमेल होगा। जंगल सफारी में क्षेत्र की समृद्ध वन्यजीव संपदा को देखने का मौका भी मिलेगा। पारम्परिक कला, सांस्कृतिक आयोजनों और स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहरों को प्रचारित भी किया जाएगा। कूनो फॉरेस्ट रीट्रीट (टेंट सिटी) में पर्यटक सर्वसुविधायुक्त एवं ऑल-वेदर टेंट्स में लग्जरी ग्लैम्पिंग का अनुभव प्राप्त कर सकेंगे।
प्रमुख सचिव, पर्यटन और प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड शिव शेखर शुक्ला ने कहा है कि मध्य प्रदेश अपने विविध एवं समृद्ध वन्यजीवन के लिये दुनियाभर से पर्यटक आकर्षित करता है। कूनो फॉरेस्ट फेस्टिवल जैसी पहल से प्रदेश के पर्यटन को सुगम बनाया जा रहा है। पर्यटन विभाग मप्र के राष्ट्रीय उद्यानों के पास लगातार बुनियादी ढांचे और अनुभव आधारित पर्यटन को विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है। असाधारण लग्जरी ग्लैम्पिंग से लेकर सांस्कृतिक गतिविधियों की एक विस्तृत श्रृंखला तक, अपने आगंतुकों के लिए नए और अद्वितीय अनुभव सुनिश्चित किए जा रहे हैं। विभाग रोजगार के अवसरों से स्थानीय समुदाय की सक्रिय रूप से भागीदारी सुनिश्चित करते हुए पर्यावरण-अनुकूल पहल और संरक्षण प्रयासों के लिए भी प्रतिबद्ध है।
प्रमुख आकर्षण
5 दिन तक चलने वाले इस महोत्सव में विभिन्न प्रकार के साहसिक खेल, कला, शिल्प, संगीत ग्राम भ्रमण, भोजन सहित अनेक गतिविधियां आयोजित होंगी। पर्यटकों के लिए एक टेंट सिटी तैयार की गई है, जिसमें 50 सर्व सुविधायुक्त स्विस टेंट लगाए गए हैं। स्थानीय कलाकारों द्वारा कला एवं संस्कृति का प्रदर्शन आयोजन का प्रमुख आकर्षण है। महोत्सव में साहसिक खेल और प्रकृति के शौकीनों के लिए उत्साहवर्धक गतिविधियों का समावेश होगा। पर्यटक यहां पैरा सेलिंग, हॉट एयर बैलूनिंग, पैराग्लाइडिंग, साइलेंट डीजे ऑन साइट के साथ स्टार गेजिंग, जंगल सफारी, देव खोह भ्रमण तथा नाइट वॉक के अनुभव का आनंद ले सकेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव से भेंट कर नागरिकों ने दी बधाई
16 Dec, 2023 09:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से आज विंध्य कोठी स्थित निवास पर अनेक जन प्रतिनिधियों के साथ ही आम नागरिकों ने भी भेंट की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव को पुष्प गुच्छ देकर बधाई दी गई।
वर्ष 2047 तक भारत होगा विकसित देश: प्रधानमंत्री मोदी
16 Dec, 2023 09:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि वर्ष 2047 तक भारत विकसित देश होगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा का यही उद्देश्य है। हम सभी अच्छा करें और देश को अच्छा बनाये। संकल्प यात्रा के माध्यम से हर झुग्गी-झोपड़ी तक शासन की सभी योजनाओं का लाभ पहुँचे, सब मिलकर ऐसे प्रयास करें। संकल्प यात्रा में जाने वाली मोदी की गारंटी वाली गाड़ी, जनता को हर योजना का लाभ देगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने आज मध्यप्रदेश सहित देश के 5 राज्यों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का हरी झण्डी दिखाकर वर्चुअली शुभारंभ किया। उज्जैन में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव विशेष रूप से उपस्थित थे। प्रधानमंत्री मोदी ने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों से वर्चुअली संवाद भी किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जहाँ दूसरों की उम्मीद खत्म होती है, वहाँ मोदी की गारंटी शुरू होती है। सरकार न केवल हर व्यक्ति को भोजन, स्वास्थ्य, आवास आदि की गारंटी दे रही है, अपितु सामाजिक सुरक्षा भी प्रदान कर रही है। गाँवों के विकास के साथ ही शहरों का भी तेज गति से विकास किया जा रहा है। पहले केवल बड़े शहरों का विकास होता था, अब भारत के टू-टियर और थ्री-टियर शहरों का भी विकास हो रहा है। भारत में 6 करोड़ छोटे शहर हैं। अमृत मिशन और स्मार्ट सिटी मिशन जैसी योजनाओं के माध्यम से इनका भी समग्र विकास किया जा रहा है। शहरों में जलापूर्ति, ड्रेनेज, सीवेज, सीसीटीवी, स्वच्छता के साथ ही ईज ऑफ लिविंग, ईज ऑफ डूईंग बिजनेस, ईज ऑफ ट्रेवल पर भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना में शहरों के छोटे व्यवसायियों को सरकार की गारंटी पर व्यवसाय के लिये ऋण दिया जा रहा है, इनमें 45 प्रतिशत महिला हितग्राही हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोरोना संकट में सरकार ने 20 करोड़ महिलाओं के खाते में सहायता राशि दी। सभी को मुफ्त में वेक्सीन लगाया गया। नि:शुल्क राशन योजना प्रारंभ की गई।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरकार की पेंशन और सुरक्षा योजनाओं से जुड़ें। अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना का लाभ लें। इन योजनाओं के माध्यम से हितग्राहियों के खाते में 17 हजार करोड़ रूपये पहुँच चुके हैं।
आयुष्मान भारत योजना में अभी तक हितग्राहियों को एक लाख करोड़ रूपये का नि:शुल्क इलाज उपलब्ध कराया जा चुका है। जन औषधि केन्द्रों के माध्यम से 80 प्रतिशत कम कीमत पर दवाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरकार गाँव से शहरों में काम के लिये आये व्यक्तियों का पूरा ध्यान रखती है। वन नेशन-वन राशन कार्ड योजना के माध्यम से कहीं भी राशन प्राप्त किया जा सकता है। इन योजनाओं का लाभ लें।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरकार हर परिवार के लिये पक्की छत की व्यवस्था कर रही है। आवास योजना में पिछले 9 वर्षों में 4 करोड़ से अधिक घर बनाये जा चुके हैं। किराये का घर योजना के लिये विशेष कॉम्पलेक्स बनाये जा रहे हैं। शहरों में गरीब व मध्यम वर्ग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को आधुनिक बनाया जा रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत में संकल्प यात्रा को शुरू हुए एक महीना पूरा हो चुका है। अभी तक यह यात्रा हजारों गाँव एवं लगभग डेढ़ हजार शहरों में पहुँच चुकी है। आचार संहिता के कारण 5 राज्यों मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, राजस्थान और मिजोरम में यह यात्रा आज से प्रारंभ हो रही है। इस यात्रा का अपने राज्य में तेजी से विस्तार करें। देश का जन-मन यात्रा को लेकर उत्साहित है। लोग 'नमो एप' डाउनलोड कर विकसित भारत के एम्बेसडर बन रहे हैं। प्रश्न-उत्तर प्रतियोगिता के माध्यम से अपनी व दूसरों की जानकारी बढ़ा रहे हैं। संकल्प यात्रा की गाड़ियाँ जनता को हर योजना की जानकारी और लाभ दे रही है।
विकसित भारत संकल्प यात्रा
केन्द्र सरकार द्वारा स्वच्छ मिशन, खाद्य सुरक्षा, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, एलपीजी कनेक्शन, स्वास्थ्य सेवाएँ, उचित पोषण, गरीबों के लिए आवास, वित्त पोषण सेवाएँ और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का क्रियान्वयन राज्य सरकार की सहभागिता से क्रियान्वयन किया जा रहा है। नागरिकों को विभिन्न लाभों और सुविधाओं के बारे में जागरूकता सुनिश्चित करना एवं समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना की पहुँच को सुगम बनाये जाने के उद्देश्य से "विकसित भारत संकल्प यात्रा" प्रारंभ की गयी है।
यात्रा का स्वरूप
प्रदेश में विकसित भारत संकल्प यात्रा 16 दिसंबर से 26 जनवरी 2024 तक आयोजित की जा रही है। भारत सरकार द्वारा इस यात्रा के लिये सभी जिलों को 366 आईईसी वेन उपलब्ध करायी गयी है। आईईसी वैनों को सभी नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायत में ले जाया जाएगा और कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।
ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित अभियान में आयुष्मान भारत - PMJAY, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना (ग्रामीण), पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड (KCC), पीएम पोषण अभियान, हर घर जल - जल जीवन मिशन, गांवों का सर्वेक्षण और ग्रामीण क्षेत्रों में तात्कालिक प्रौद्योगिकी के साथ मानचित्रण (स्वामित्व), जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम योजना, नैनो उर्वरक का उपयोग, स्वाइल हैल्थ कार्ड और उन्नत कृषि यंत्र शामिल है।
शहरी क्षेत्रों में आयोजित अभियान में पीएम स्वनिधि योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम मुद्रा लोन योजना, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया, आयुष्मान भारत - PMJAY, पीएम आवास योजना (शहरी), वंदे भारत ट्रेनें और अमृत भारत स्टेशन योजना, स्वच्छ भारत अभियान (शहरी), उजाला योजना, अमृत योजना, पीएम जन औषधि परियोजना, सौभाग्य योजना, डिजिटल भुगतान अधोसंरचना, खेलो इंडिया और आरसीएस: उड़ान योजना शामिल है।
वेन के साथ ही एग्री ड्रोन को भी प्रदर्शित किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि किसानों की सुविधा के लिये उक्त ड्रोन का निर्माण किया गया है। किसानों के समय की बचत और उनके स्वास्थ्य की रक्षा करने के लिये एग्री ड्रोन का निर्माण किया गया है। ड्रोन के इस्तेमाल से खेतों में खाद या दवा का छिड़काव कम समय में किया जा सकेगा। साथ ही एक एकड़ फसल में खाद या अन्य कीटनाशकों का छिड़काव लगभग 15 मिनिट में किया जा सकेगा। कृषि क्षेत्र में ड्रोन के प्रयोग से रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। इसका अनुमानित मूल्य लगभग पांच लाख रुपये से 10 लाख रुपये के मध्य है।
मध्यप्रदेश शासन के कृषि कल्याण एवं विकास विभाग द्वारा किसानों को उक्त ड्रोन क्रय करने में अनुदान दिया जायेगा। साथ ही ड्रोन ऑपरेट करने के लिये निर्माणकर्ता कंपनी के अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण भी दिया जायेगा।
आई.ई.सी. वेन के कार्यक्रम स्थल पर पहुँचने पर माननीय प्रधानमंत्री जी का संदेश, संकल्प-वीडियो विकसित भारत का प्रदर्शन, फिल्म का प्रदर्शन, "मेरी कहानी मेरी जुबानी" लाभार्थियों की व्यक्तिगत कहानियों का उल्लेख- अनुभव साझा किया जायेगा। तकनीकी सत्र में- ड्रोन प्रदर्शन, प्राकृतिक खेती, स्वाइल हेल्थ कार्ड, उन्नत तकनीक आदि की जानकारी दी जायेगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम "धरती कहे पुकार के" स्वच्छता गीत, सेल्फ हेल्प ग्रुप/एफ.पी.ओ./ स्कूल छात्र/ स्थानीय कलाकरों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किये जायेगे। सम्मान एवं हितग्राही लाभ वितरण-विशेष उपलब्ध प्राप्त करने वाले महिला एवं पुरूष का सम्मान/योजनांतर्गत हितग्राहियों को लाभ वितरण किया जायेगा।
मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष होंगे जीतू पटवारी उमंग सिंगार होंगे नेता प्रतिपक्ष, उप नेता प्रतिपक्ष होंगे हेमन्त कटारे
16 Dec, 2023 08:19 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने आज मध्य प्रदेश में बड़ा बदलाव किया है। कमल नाथ को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के पद से हटा दिया गया है। उनके स्थान पर अब जीतू पटवारी नए अध्यक्ष होंगे। जीतू पटवारी को तत्काल प्रभाव से मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उमंग सिंघार को सीएलपी लीडर और हेमंत कटारे को मध्य प्रदेश का उपनेता बनाया गया है।
कांग्रेस विधायक दल के नेता की घोषणा अगले सप्ताह हो सकती है
16 Dec, 2023 08:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायक दल के नेता की घोषणा अगले सप्ताह हो सकती है। प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी व पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला और स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह सभी विधायकों से चर्चा कर चुके हैं। सभी ने एक मत से केंद्रीय नेतृत्व को विधायक दल का नेता नियुक्त करने के लिए अधिकृत किया है। इस पद के लिए पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार सिंह, रामनिवास रावत, बाला बच्चन, उमंग सिंघार और ओमकार सिंह मरकाम के नाम चर्चा में हैं। प्रदेश की 16वीं विधानसभा का पहला सत्र 18 दिसंबर से प्रारंभ हो रहा है। चार दिवसीय इस सत्र में विधायकों की शपथ के अतिरिक्त विधानसभा के अध्यक्ष का चुनाव और राज्यपाल का अभिभाषण होगा।
इस पर प्रस्तुत कृतज्ञता ज्ञापन पर चर्चा कराई जाएगी। संभावना है कि वित्त विभाग इसमें द्वितीय अनुपूरक बजट भी प्रस्तुत कर सकता है। मुख्यमंत्री मोहन यादव से चर्चा के बाद विभागीय अधिकारी तैयारी कर रहे हैं। उधर, मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के नेता का चयन अगले सप्ताह हो सकता है। सूत्रों का कहना है कि सत्र प्रारंभ होने के पहले या फिर बीच में विधायक दल का नेता तय कर लिया जाएगा। इसके बाद मुख्य सचेतक घोषित किया जाएगा। बताया जा रहा है कि नेता प्रतिपक्ष के साथ दल का उपनेता भी बनाया जाएगा। बता दें कि नेता प्रतिपक्ष को कैबिनेट मंत्री के समान वेतन-भत्ते सहित अन्य सुविधाएं मिलती हैं। विशेष सहायक सहित अन्य स्टाफ मिलता है तो दल को विधानसभा परिसर में कार्यालय के लिए कक्ष भी आवंटित किया जाता है।
विकासित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ, महापौर ने हरि झंडी दिखाकर किया
16 Dec, 2023 07:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । केंद्र सरकार की उज्जवला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन से मधु पालन को लाभ मिला है। वह इससे पहले चुल्हे पर भोजन पकाती थी जिससे उनको धुएं से बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता था।वहीं सरकार की मुफ्त राशन योजना के तहत शशि को लाभ मिल रहा है।इससे दोनों महिला हितग्राहियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया है। वह कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में अयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के शुभारंभ कार्यक्रम में बोल रही थी। इस दौरान भोपाल जिले के लिए संकल्प यात्रा की आइइसी मोबाइल वाहनों को महापौर मालती राय, विधायक भगवानदास सबनानी सहित अन्य नेताओं ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।यह वाहन केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे।
26 जनवरी तक चलेगी संकल्प यात्रा
भोपाल जिले का मुख्य कार्यक्रम कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित किया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 16 दिसंबर से 26 जनवरी तक चलेगी।यह वाहन योजनाओं की जानकारी और योजनाओं से संबंधित चलचित्र प्रदर्शित होंगे। इसके अलावा योजनाओं से संबंधित पंपलेट, बुकलेट आदि वितरित करने के साथ-साथ योजनाओं के लाभ लेने के लिए आवेदन, लाभ वितरण भी सुनिश्चित किया जाएगा। योजनाओं के संबंध में जागरूकता के लिए क्विज, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। लाभार्थियों की व्यक्तिगत सफलता की कहानियों और उपलब्धियों को साझा करने के लिए ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी‘ जैसे कार्यक्रम होंगे तथा धरती कहे पुकार के, स्वच्छता गीत आदि जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। साथ ही प्राकृतिक खेती, स्वाईल हेल्थ कार्ड के संबंध में जानकारी दी जाएगी।
इन योजनाओं को दिया जाएगा लाभ
शहरी क्षेत्रों में पीएम स्वनिधि योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम उज्जवल योजना, पीएम मुद्रा लोन योजना, स्टार्ट-अप इंडिया, स्टेंड-अप इंडिया, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना शहरी, वंदे भारत ट्रेनें और अमृत भारत स्टेशन योजना, स्वच्छ भारत अभियान, उजाला योजना, अमृत योजना, पीएम जन औषधि परियोजना, सौभाग्य योजना, डिजिटल भुगतान अधोसंरचना, आरसीएस योजना और खेलो इंडिया से संबंधित योजनाएं व गतिविधियां शामिल होंगी।
वेब पोर्टल से होगी मानिटरिंग
भारत सरकार और पीएमओ द्वारा इस यात्रा की मानीटरिंग वेब आधारित पोर्टल से की जाएगी। यात्रा से संबंधित सामग्री इस वेब पोर्टल में साझा की जाएगी। साथ ही हितग्राहियों को दिये जाने वाले लाभ की सूचना इस पोर्टल में होगी। शिविरों में आने वाले आवेदनों के संबंध में भी जानकारी इस पोर्टल में होगी।
अब डीजे एक सीमा तक ही उपयोग किया जा सकेगा, इसका आकार तय कर दिया गया
16 Dec, 2023 12:18 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । जिला में ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण करने के लिए डीजे पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी जिला प्रशासन द्वारा कर ली गई है। अब डीजे एक सीमा तक ही उपयोग किया जा सकेगा। इसका आकार तय कर दिया गया है। साथ ही बड़े आकार के सभी डीजे जब्त कर लिए जाएंगे। वहीं, डीजे में दो से अधिक बाक्स नहीं रखे जा सकेंगे। इन नियमों का सख्ती से पालन कराने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस की टीमें संयुक्त रूप से निगरानी के साथ ही कार्रवाई करेंगी।
सुप्रीम कोर्ट दे चुका गाइडलाइन
सरकार द्वारा लाउडस्पीकर और डीजे पर अंकुश लगाने की दिशा में सर्वोच्च न्यायालय की गाइडलाइन का पालन करने के आदेश जारी किए हैं। इसके बाद जिला प्रशासन द्वारा धर्मगुरुओं के साथ बैठक कर उनसे नियमों का पालन कराने का आह्वान किया है।
डीजे संचालकों को देंगे समझाइश
अब डीजे संचालकों के साथ बैठक होना बाकी है। इससे पहले प्रशासन ने तय कर लिया है कि किस आकार के डीजे धार्मिक, सांस्कृतिक और वैवाहिक सहित अन्य समारोह में उपयोग किए जा सकते हैं। जिला में जितने भी बड़े बाक्स वाले डीजे हैं, उन पर प्राथमिक रूप से कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। इससे पहले इनके संचालकों को समझाइश दी जाएगी, जिससे वह इनका आकार नियमानुसार कर लें। साथ ही छोटे डीजे में भी सिर्फ दो ही बाक्स रख सकेंगे और किराये पर ही दो ही बाक्स दिए जा सकेंगे। इनकी ध्वनि तीव्रता की जांच एप के द्वारा टीमों के जरिए कराई जाएगी। यदि समझाइश के बाद भी संचालकों द्वारा पालन नहीं किया गया तो जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।
जिले में करीब डेढ़ हजार डीजे
जिले में छोटे-बड़े मिलाकर लगभग डेढ़ हजार डीजे हैं। संचालकों ने लोडिंग वाहनों पर डीजे बनवाए हैं, जिनमें अत्याधिक तीव्रता ध्वनि वाले बाक्स लाइटिंग के साथ लगाए जाते हैं। इनके सामने कमजोर हृदय वाले लोग खड़े नहीं हो पाते हैं। बता दें कि एक डीजे को बनवाने में कम से कम 10 से 15 लाख रुपये का खर्च आता है।
इनका कहना है
जिला में ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण करने के लिए लाउडस्पीकर और डीजे के उपयोग पर सख्ती बरती जा रही है। धार्मिक स्थल पर एक लाउडस्पीकर होगा, वहीं डीजे का आकार भी छोटा करना होगा। इसके लिए जल्द ही डीजे संचालकों के साथ बैठक आयोजित कर उन्हें समझाइश दी जाएगी।
- आशीष सिंह, कलेक्टर, भोपाल
रिश्ते हुए तार-तार, पिता बना हैवान
16 Dec, 2023 11:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
13 साल की बेटी को बनाया हवस का शिकार, मॉ ने दर्ज कराई एफआईआर
भोपाल। खजूरी सड़क थाना इलाके में रिश्तो को शर्मसार किये जाने वाला सामने आया है। यहॉ सगा पिता अपनी 13 साल की बेटी को अपनी हवस का शिकार बना रहा था। पति की हैवानियत की जानकारी लगने पर मासूम की मॉ उसे लेकर थाने पहुंची ओर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस के अनुसार अपने माता-पिता के साथ खजूरी सड़क इलाके में रहने वाली 13 वर्षीय किशोरी ने दूसरी कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी। उसके पिता एक एक खेत में हाली का काम करते हैं, और पूरा परिवार खेत पर ही बने टपरे में रहता है। बुधवार-गुरूरवार की रात किशोरी परिजनो के साथ टपरे में सो रही थी। लगभग आधी रात के समय बेटी की चीख सुनकर पास में सो रही मां की नींद खुली तो देखा कि उसका पति बेटी के साथ गलत काम कर रहा है। यह देख वो आग बबूला हो गई और उसने शोर मचाने के साथ ही पति से झूमाझटकी कर उसके चुगंल से बेटी को छुड़ाया। मॉ के लगातार विरोध करने पर आरोपी वहॉ से भाग गया। बाद में जब मॉ ने बेटी से पूछताछ की तब उसने बताया कि पिता पहले भी उसे डरा-धमकाकर उसके साथ गलत काम कर चुका है। गुरुवार को मां अपनी बेटी को लेकर थाने पहुंची जहॉ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बलात्कार, पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओ में प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।