मध्य प्रदेश (ऑर्काइव)
मुख्यमंत्री के कन्या भोज , पूजा कार्यक्रम पर दिग्विजय सिंह के कटाक्ष का मामला गहराया ।
25 Oct, 2023 08:52 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के उस बयान की निंदा करते हुए बेहद व्यथित शब्दों में कहा कि कांग्रेस पार्टी के लोगों ने हमेशा महिलाओं का अपमान किया है एवं उन्हें बेहद गंदे शब्दों से नवाजा है । ऐसे ही लोग मुझे नौटंकी बाज कह रहे हैं , जबकि मैं कल मुख्यमंत्री निवास पर कन्या भोजन एवं उनकी पूजन का कार्यक्रम कर रहा था । यह सनातन का विरोध है अथवा धर्म का विरोध , अपने आप में जनता इसका जवाब देगी । ज्ञात हो कि कल मुख्यमंत्री निवास में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हमेशा की तरह कन्या पूजन एवं भोजन का कार्यक्रम आयोजित किया था , उपरोक्त कार्यक्रम को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब पत्रकारों ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह से इस संबंध में सवाल किया तो उन्होंने कहा कि यह सब नौटंकीबाजी है । मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले आरोप प्रत्यारोप का दौर इस मामले को लेकर ऐसा प्रारंभ हुआ की देर शाम तक कांग्रेस पार्टी के कई नेताओं को कटघरे में खड़ा करते हुए भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने इसे सनातन का विरोध एवं महिलाओं के सम्मान के साथ-साथ बेटियों का अपमान भी बता दिया । वहीं दूसरी और यह मामला कन्या भोजन के एक कार्यक्रम में भोपाल के एक मंदिर से गायब हुई दो बेटियों से जुड़ा हुआ था । उपरोक्त दोनों बेटियां पुलिस के द्वारा 24 घंटे के अंतराल में गिरोह से जप्त कर ली गई है एवं अपहरण करने वाली आरोपी महिलाओं की भी गिरफ्तारी हो चुकी है ।
बहन बेटियों का अपमान करने की हमेशा से सोच रही है कांग्रेस पार्टी एवं उनके नेताओं की - मुख्यमंत्री ।
आज इस मामले में प्रदेश को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रेस को दिए गए बयान में कहा कि बहनों की पूजा के लिये नैतिक साहस चाहिए और ये वही कर सकता है जिसमें भारतीय संस्कार हों । *बहन-बेटियों को टंचमाल और आइटम कहने वाले कभी बेटियों का सम्मान नहीं कर सकते। मल्लिकार्जुन खडगे जी और सोनिया जी जवाब दें क्या वे भारत में बेटियों की पूजा के खिलाफ हैं? कांग्रेस अपना स्टैंड साफ करें क्या वो बहन,बेटियों की पूजा के खिलाफ है? दिग्विजय जी आप सनातन और शिवराज का विरोध करते करते इतने निचले स्तर तक उतर आये मुझे कहते हुए बहुत पीडा और दुख भी है। मैं पूजा करता हूं और करता रहूंगा, और आपके जैसी घटिया सोच को बदल के रहूंगा।
सनातन का विरोध करते-करते इस स्तर पर उतर आए कांग्रेसी ।
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सनातन का विरोध करने के साथ-साथ सनातन से जुड़ी हुई परंपरा एवं धार्मिक कार्यक्रमों का भी विरोध कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता करने पर उतारू हो चुके हैं ।
सीएम ने कहा कि मैं बेटियों के पैर भी धोता हूं, उस पानी को माथे से लगाता हूं। यह वही कर सकता है जिसके मन में पवित्र भाव हो, जिसमें भारतीय संस्कार हो, बहन और बेटियों को टंच माल कहने वाले, आइटम कहने वाले, कन्या पूजन का महत्व क्या समझेंगे। यह नहीं कर सकते। इसी मानसिकता को हम को बदलना है। मैं आज सोनिया गांधी जी से पूछता हूं क्या बेटियों की पूजा नाटक नौटंकी है? सारे देश ने बेटियों की पूजा की है। इस पर कांग्रेस का पक्ष क्या है? क्या वे बेटियों की पूजा के खिलाफ हैं क्या वे कन्या पूजन के खिलाफ हैं? अपने पक्ष को साफ करे कांग्रेस। यह भारत है। दिग्विजय सिंह सनातन और शिवराज का विरोध करते-करते इतने निचले स्तर पर उतर आये, कि बेटियों कई पूजा का विरोध करने लगे हैं। यह मेरे लिए भावनात्मक विषय है। अंतरात्मा का विषय है। मैं पूजा करता हूं। मैं पूजा करूंगा। आप जैसी घटिया सोच को बदल कर रहूंगा ।
महिला सशक्तिकरण की दिशा में मध्य प्रदेश रहा है नंबर वन ।
महिलाओं एवं बेटियों के सम्मान से जुड़ी हुई योजनाओं में मध्य प्रदेश का नाम हमेशा से अग्रणी रहा है। इस संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले 15 वर्षों के अंतराल में विशेष रूप से महिला एवं बच्चियों के सम्मान से जुड़ी हुई एवं उत्थान के साथ-साथ सशक्तिकरण की योजनाओं को विशेष रूप से आगे बढ़ाया है। लाड़ली लक्ष्मी योजना राष्ट्रीय स्तर पर इतनी बड़ी योजना थी कि इसको कई प्रदेशों ने सामान्य बदलाव के साथ लागू किया । महिला सम्मान एवं सशक्तिकरण से जुड़ी हुई लाडली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, लाडली बहना योजना, लाडली बहन आवास योजना, पुलिस में महिलाओं के योगदान के लिए 30% आरक्षण के साथ-साथ महिलाओं को संपूर्ण नौकरियों में 30% से अधिक का आरक्षण देने की महिला सशक्तिकरण से जुड़ी हुई योजना आज राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित हुई है। महिला सम्मान एवं स्वाभिमान योजना के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण में राष्ट्रीय स्तर पर मध्य प्रदेश पिछले 9 वर्षों में नंबर वन पर रहा है । वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी के लगभग एक वर्ष से अधिक के 2018 के कार्यकाल के अंतर्गत उपरोक्त लगभग सभी योजनाएं पूरी तरह से बंद कर दी गई थी । महिला सशक्तिकरण से जुड़ी हुई योजनाओं के विषय में एवं पिछले 24 घंटे से चले आ रहे हैं विवाद के मामले में प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष वीडी शर्मा का कहना है कि कांग्रेस पार्टी ने कभी भी महिलाओं का सम्मान इस देश में नहीं किया तो प्रदेश में क्या करेंगे।
सीएम शिवराज का कांग्रेस पर बड़ा हमला, कहा.. कांग्रेस ने पहले 900 वादे किए, पर 9 पूरे नहीं किए
25 Oct, 2023 08:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में जीत के लिए भाजपा-कांग्रेस में जुबानी जंग तेज हो गई है। सीहोर जिले के इछावर के ग्राम दिवाड़िया में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अब कांग्रेस जनता को छलने के लिए एक महा झूठ पत्र लेकर आई है। कांग्रेस ने पिछले चुनाव में 900 वादे किए थे और नौ भी पूरे नहीं किए। अब उसका एक और झूठा वचन पत्र आ गया है। कांग्रेस ने कभी जनता का भला नहीं किया। लेकिन पिछले 20 सालों में हमने जो कहा वो करके दिखाया है।
सीएम शिवराज ने कहा पीएम नरेंद्र मोदी की योजनाओं को लागू नहीं करने वाले लोग इस चुनाव में बुरी तरह पराजित होंगे और भाजपा रिकॉर्ड मतों से जीतेगी।
सीएम शिवराज ने इससे पहले चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सरकार की योजनाओं का बखान किया। उन्होंने कहा कि लाडली बहना योजना अद्भुत है। हर महीने तनख्वाह की तरह बहनों के खातों में पैसे आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कमलनाथ और गठबंधन पर भी निशाना साधा। सीएम शिवराज ने जनता से पूछा मैं मामा लगता हूं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस कभी ऐसी योजनाएं लाई कभी जनता को कुछ दिया, सीएम शिवराज ने कहा कि हम सरकार नहीं परिवार चला रहे हैं।
मुख्यमंत्री के कन्या भोज , पूजा कार्यक्रम पर दिग्विजय सिंह के कटाक्ष का मामला गहराया ।
25 Oct, 2023 07:47 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के उस बयान की निंदा करते हुए बेहद व्यथित शब्दों में कहा कि कांग्रेस पार्टी के लोगों ने हमेशा महिलाओं का अपमान किया है एवं उन्हें बेहद गंदे शब्दों से नवाजा है । ऐसे ही लोग मुझे नौटंकी बाज कह रहे हैं , जबकि मैं कल मुख्यमंत्री निवास पर कन्या भोजन एवं उनकी पूजन का कार्यक्रम कर रहा था । यह सनातन का विरोध है अथवा धर्म का विरोध , अपने आप में जनता इसका जवाब देगी । ज्ञात हो कि कल मुख्यमंत्री निवास में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हमेशा की तरह कन्या पूजन एवं भोजन का कार्यक्रम आयोजित किया था , उपरोक्त कार्यक्रम को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब पत्रकारों ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह से इस संबंध में सवाल किया तो उन्होंने कहा कि यह सब नौटंकीबाजी है । मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले आरोप प्रत्यारोप का दौर इस मामले को लेकर ऐसा प्रारंभ हुआ की देर शाम तक कांग्रेस पार्टी के कई नेताओं को कटघरे में खड़ा करते हुए भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने इसे सनातन का विरोध एवं महिलाओं के सम्मान के साथ-साथ बेटियों का अपमान भी बता दिया । वहीं दूसरी और यह मामला कन्या भोजन के एक कार्यक्रम में भोपाल के एक मंदिर से गायब हुई दो बेटियों से जुड़ा हुआ था । उपरोक्त दोनों बेटियां पुलिस के द्वारा 24 घंटे के अंतराल में गिरोह से जप्त कर ली गई है एवं अपहरण करने वाली आरोपी महिलाओं की भी गिरफ्तारी हो चुकी है ।
बहन बेटियों का अपमान करने की हमेशा से सोच रही है कांग्रेस पार्टी एवं उनके नेताओं की - मुख्यमंत्री ।
आज इस मामले में प्रदेश को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रेस को दिए गए बयान में कहा कि बहनों की पूजा के लिये नैतिक साहस चाहिए और ये वही कर सकता है जिसमें भारतीय संस्कार हों । *बहन-बेटियों को टंचमाल और आइटम कहने वाले कभी बेटियों का सम्मान नहीं कर सकते। मल्लिकार्जुन खडगे जी और सोनिया जी जवाब दें क्या वे भारत में बेटियों की पूजा के खिलाफ हैं? कांग्रेस अपना स्टैंड साफ करें क्या वो बहन,बेटियों की पूजा के खिलाफ है? दिग्विजय जी आप सनातन और शिवराज का विरोध करते करते इतने निचले स्तर तक उतर आये मुझे कहते हुए बहुत पीडा और दुख भी है। मैं पूजा करता हूं और करता रहूंगा, और आपके जैसी घटिया सोच को बदल के रहूंगा।
सनातन का विरोध करते-करते इस स्तर पर उतर आए कांग्रेसी ।
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सनातन का विरोध करने के साथ-साथ सनातन से जुड़ी हुई परंपरा एवं धार्मिक कार्यक्रमों का भी विरोध कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता करने पर उतारू हो चुके हैं ।
सीएम ने कहा कि मैं बेटियों के पैर भी धोता हूं, उस पानी को माथे से लगाता हूं। यह वही कर सकता है जिसके मन में पवित्र भाव हो, जिसमें भारतीय संस्कार हो, बहन और बेटियों को टंच माल कहने वाले, आइटम कहने वाले, कन्या पूजन का महत्व क्या समझेंगे। यह नहीं कर सकते। इसी मानसिकता को हम को बदलना है। मैं आज सोनिया गांधी जी से पूछता हूं क्या बेटियों की पूजा नाटक नौटंकी है? सारे देश ने बेटियों की पूजा की है। इस पर कांग्रेस का पक्ष क्या है? क्या वे बेटियों की पूजा के खिलाफ हैं क्या वे कन्या पूजन के खिलाफ हैं? अपने पक्ष को साफ करे कांग्रेस। यह भारत है। दिग्विजय सिंह सनातन और शिवराज का विरोध करते-करते इतने निचले स्तर पर उतर आये, कि बेटियों कई पूजा का विरोध करने लगे हैं। यह मेरे लिए भावनात्मक विषय है। अंतरात्मा का विषय है। मैं पूजा करता हूं। मैं पूजा करूंगा। आप जैसी घटिया सोच को बदल कर रहूंगा ।
महिला सशक्तिकरण की दिशा में मध्य प्रदेश रहा है नंबर वन ।
महिलाओं एवं बेटियों के सम्मान से जुड़ी हुई योजनाओं में मध्य प्रदेश का नाम हमेशा से अग्रणी रहा है। इस संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले 15 वर्षों के अंतराल में विशेष रूप से महिला एवं बच्चियों के सम्मान से जुड़ी हुई एवं उत्थान के साथ-साथ सशक्तिकरण की योजनाओं को विशेष रूप से आगे बढ़ाया है। लाड़ली लक्ष्मी योजना राष्ट्रीय स्तर पर इतनी बड़ी योजना थी कि इसको कई प्रदेशों ने सामान्य बदलाव के साथ लागू किया । महिला सम्मान एवं सशक्तिकरण से जुड़ी हुई लाडली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, लाडली बहना योजना, लाडली बहन आवास योजना, पुलिस में महिलाओं के योगदान के लिए 30% आरक्षण के साथ-साथ महिलाओं को संपूर्ण नौकरियों में 30% से अधिक का आरक्षण देने की महिला सशक्तिकरण से जुड़ी हुई योजना आज राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित हुई है। महिला सम्मान एवं स्वाभिमान योजना के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण में राष्ट्रीय स्तर पर मध्य प्रदेश पिछले 9 वर्षों में नंबर वन पर रहा है । वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी के लगभग एक वर्ष से अधिक के 2018 के कार्यकाल के अंतर्गत उपरोक्त लगभग सभी योजनाएं पूरी तरह से बंद कर दी गई थी । महिला सशक्तिकरण से जुड़ी हुई योजनाओं के विषय में एवं पिछले 24 घंटे से चले आ रहे हैं विवाद के मामले में प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष वीडी शर्मा का कहना है कि कांग्रेस पार्टी ने कभी भी महिलाओं का सम्मान इस देश में नहीं किया तो प्रदेश में क्या करेंगे।
निशा बांगरे का इस्तीफा मंजूर, आमला से हो सकतीं हैं कांग्रेस प्रत्याशी
24 Oct, 2023 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। इस्तीफा मंजूर होने से पहले तक विवादों में रहीं मध्य प्रदेश की डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे का आखिरकार सरकार ने इस्तीफा मंजूर कर ही लिया। इसी के साथ कयास लगाए जा रहे हैं कि निशा बांगेर अब बैतूल की आमला विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में उतर सकती हैं।
प्रदेश सरकार के इस्तीफा मंजूर करने के साथ ही डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे का चुनाव लड़ने का रास्ता भी साफ हो गया है। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को निशा बांगरे के इस्तीफे पर फैसला लेने के आवश्यक निर्देश दिए थे। इसके बाद ही निशा बांगरे के कांग्रेस पार्टी से टिकट मिलने और चुनाव लड़ने की चर्चाएं राजनीतिक गलियारे पर तेज हो गई हैं। चुनाव लड़ने को लेकर निशा ने अपने पद से इस्तीफा दिया था और स्वीकार नहीं होने पर आंदोलन तक कर दिया था। अब जबकि उनका इस्तीफा राज्य सरकार मंजूर कर चुकी है तो कयास लगाए जा रहे हैं कि आमला विधानसभा सीट प्रत्याशी को बदल कर कांग्रेस निशा बांगरे को चुनाव मैदान में उतार सकती है| इससे पहले सोमवार देर रात मनोज मालवे को कांग्रेस प्रत्याशी घोषित कर चुकी है।
हरियाणा के गिरोह ने किया था मासूम बच्चियों को किडनैप, दो महिलाओं सहित चार गिरफ्तार
24 Oct, 2023 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। भोपाल में कन्याभोज मे खाना खिलाने के बहाने 2 दिन पहले अगवा हुई दो छोटी बच्चियों को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। सोमवार देर रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कोलार के इंग्लिश विला कॉलोनी पर छपा मारा जहां एक घर में मौजूद पांच लोगों के चंगुल में यह दोनों बच्चियों पाई गई। पुलिस ने यहां दबिश देकर तीन महिलाओं समेत दो युवकों को भी गिरफ्तार किया है। इन पांचो ने बच्चियों की पहचान छुपाने के लिए इनके बाल काटकर उनका सर मुड़ा दिया था और दोनों को दो दिन से एक कमरे में बंद करके रखा हुआ था। यह पांचो आरोपी हरियाणा और केरल के रहने वाले हैं, और इसी गैंग ने भोपाल में इस वारदात को अंजाम दिया था। इस पूरी गैंग की सरगना 32 साल की अर्चना है, जो हरियाणा की रहने वाली है अर्चना अपने पति निशांत के साथ भोपाल के इस मकान में करीब 6 महीने से किराए पर रह रही थी। अर्चना के साथ उसकी बहन मुस्कान भी रहती थी, जो इस पूरी घटना में शामिल थी। इसके अलावा इसी इलाके में रहने वाला एक अन्य परिवार जिसमें दो सगे बहन भाई सूरज और 16 साल की अक्षरा को भी गिरफ्तार किया गया है। हालाकि अब तक की पूछताछ में अपहरण की कोई स्पष्ट वजह सामने नहीं आ सकी है। लेकिन पुलिस को आशंका है कि बच्चियों को बेचने के लिए घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस इन दोनों परिवार के पांचो आरोपियों का ट्रैक रिकॉर्ड तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि इस गैंग के तार केरल से लेकर हरियाणा और दिल्ली से लेकर मुंबई तक जुड़े हैं। और आशंका है कि इन्होंने पहले भी दर्जनों बच्चों को अलग-अलग जगह से किडनैप करके इनकी तस्करी की है। फिलहाल पूरे मामले में पुलिस जांच करते हुए सभी आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है, पूछताछ में कई बड़े खुलासे होने की संभावना है।
विधि विधान से सम्पन्न हुआ पुलिस लाईन में शस्त्रपूजन कार्यक्रम
24 Oct, 2023 09:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। विजयादशमी एवं दशहरे के पावन अवसर पर पुलिस लाईन, नेहरु नगर में परम्परागत तरीके से विधिविधान व मन्त्रोपचार के साथ शस्त्र पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
विजयादशमी के अवसर पारम्परिक रूप से पुलिस विभाग द्वारा शस्त्र पूजन की परम्परा रही है, जिसके संदर्भ में सभी जिला मुख्यालयों पर शस्त्र पूजन किया जाता है। शस्त्र पूजन तथा वाहनों का पूजन एवं समस्त मशीनरी का पूजन आमतौर पर एक परम्परा का अंग बन गया है। इसी तारतम्य में भोपाल पुलिस कमिश्नरेट में कमिश्नरी व्यवस्था के अंतर्गत आज द्वितीय बार शस्त्र पूजन कार्यक्रम भोपाल कमिश्नरेट के समस्त अधिकारियों की उपस्थिति में मनाया गया। पुलिस आयुक्त भोपाल हरिनारायणचारी मिश्र ने मन्त्रोपचार के साथ पूजा अर्चना की एवं सभी अधिकारियों के साथ हवन पूजन किया। इसके बाद शस्त्रों व वाहनों की पूजा अर्चना की एवं सभी अधिकारियों ने सांकेतिक रूप से हर्ष फायर कर शस्त्र पूजन कार्यक्रम सम्पादित किया। विजयादशमी व दशहरे के शुभ अवसर के उपलक्ष्य में पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र ने पुलिस परिवार, मीडिया बंधु एवं समस्त शहरवासियों को विजयादशमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा दशहरा पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मानने हेतु आगृह किया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अनुराग शर्मा, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी एवं समस्त डीसीपी, एडिशनल डीसीपी, एसीपी एवं पुलिस लाईन के पुलिसकर्मी तथा एमटी शाखा के पुलिसकर्मी तथा पत्रकार बंधु भी मौजूद रहे।
5 लाख की नकदी ले जा रहा संदिग्ध चढ़ा जीआरपी के हत्थे
24 Oct, 2023 09:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। जीआरपी इटारसी की टीम ने एक संदिग्ध व्यक्ति को 5 लख रुपए की नगदी सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी इन पैसों के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया था। मिली जानकारी के अनुसार विधान सभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग के निर्देशानुसार अवैध रूप से परिवहन किये जा रहे नगदी रुपये, मादक पदार्थ, सोने चांदी आदि अन्य कीमती धातु अथवा उनके आभूषण, देशी विदेशी शराब, मतदाताओं को लालच दिए जाने के उद्देश्य से वितरित किये जाने वाले उपहार आदि के संबंध में आचार संहिता अवधि में अभियान चलाकर जप्ती की कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में रेल पुलिस इकाई थाना जीआरपी इटारसी में जीआरपी की गठित टीम ने रात के समय स्टेशन चैकिंग के दौरान पुराने फुट ओवर ब्रिज के ऊपर रेलवे स्टेशन इटारसी में संदेही मोहम्मद अकबर पिता यूसुफ 40 साल निवासी पीपल मोहल्ला वार्ड न0 9 इकबाल गंज इटारसी हाल पता जींद मोहल्ला थाना इटारसी जिला नर्मदापुरम को रोककर पूछताछ की। उसके पास मौजूद बैग की चेकिंग के दौरान बैग में रखे कपड़ों के बीच में
पाँच लाख की नगदी मिली। इस रकम के बारे में पूछताछ करने पर वो संतोषजनक जवाब नही दे सका। पुलिस द्वारा धारा 102 के तहत रकम को जप्त कर जांच में लिया गया है। जप्तशूदा नगदी को जिला ट्रेजरी आफिस को सुपुर्द कर इसकी सूचना जिला निर्वाचन अधिकारियो को दे दी गयी है।
मिशन 2023: आज से चुनावी मैदान में उतरेंगे सीएम शिवराज, पीसीसी चीफ कमलनाथ भी करेंगे तूफानी दौरे...
24 Oct, 2023 09:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मप्र में विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा के बाद नेता प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं। मंगलवार से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ धुआंधार प्रचार में जुटेंगे। वहीं दूसरी तरफ भाजपा और कांग्रेस में टिकट बंटवारे को लेकर मची कलह थमने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार को भोपाल में कमलनाथ के बंगले पर शुजालपुर और होशंगाबाद विधानसभा क्षेत्र के नाराज कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। ये कार्यकर्ता प्रत्याशी बदले जाने की मांग कर रहे हैं। वहीं भाजपा नेता और पूर्व मंत्री रूस्तम सिंह ने पार्टी को अलविदा कर बसपा में शामिल हो गए हैं।
मप्र विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने 229 तो वहीं भाजपा ने 228 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। लेकिन इन उम्मीदवारों की सूची जारी होते ही घमासान मचा हुआ है। विधानसभा क्षेत्रों से लेकर राजधानी भोपाल तक भाजपा-कांग्रेस में कई प्रत्याशियों का जमकर विरोध हो रहा है। नाराज नेताओं ने प्रदेश भाजपा और कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर ने केवल प्रदर्शन कर रहे हैं बल्कि प्रत्याशी बदलने की मांग भी की जा रही है। दोनों पार्टियों के 30 प्रत्याशियों के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश है। इनमें भाजपा के 12 और कांग्रेस के 18 प्रत्याशियों का टिकट बदलने की मांग की जा रही है। गौरतलब है कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस का एक व भाजपा के दो प्रत्याशियों को छोडक़र सभी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा हो चुकी है। प्रत्याशियों के चेहरे सामने आने के बाद अब चुनावी रण में संग्राम शुरू होगा। सूची सामने आने के बाद दोनों ही दलों के लिए अब सबसे बड़ी चुनौती रूठों को मनाने को लेकर है। दोनों ही पार्टियां चाहती हैं कि बगावत की आग को जितनी जल्दी हो सके, उतनी जल्दी शांत कर दिया जाए ताकि डैमेज कंट्रोल किया जा सके। प्रत्याशियों की घोषणा से आक्रोशित दावेदार और उनके समर्थकों के हंगामे और प्रदर्शन की खबरें प्रदेशभर से अब भी आ रही हैं। कई जगह टिकट कटने से नाराज दावेदारों ने दूसरे दलों का हाथ थामकर चुनाव में दो-दो हाथ करने का फैसला कर लिया है। इसके अलावा कुछ दावेदार अपने समर्थकों के जरिए पार्टी नेतृत्व पर टिकट बदलने का दबाव बना रहे हैं। इन्हें अभी भी उम्मीद है कि पार्टी कार्यकर्ताओं के मन की बात सुनकर सूची में फेरबदल कर सकती है। प्रत्याशियों के नामांकन की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर है।
कमलनाथ के बंगले का घेराव
कांग्रेस में टिकट बंटवारे को लेकर मची कलह थमने का नाम नहीं ले रही है। प्रदेश की करीब 47 सीटों पर पार्टी प्रत्याशियों का विरोध हो रहा है। 5 सीटों पर तो खुली बगावत हो रही है। सोमवार को भोपाल में कमलनाथ के बंगले पर शुजालपुर और होशंगाबाद विधानसभा क्षेत्र के नाराज कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। ये कार्यकर्ता प्रत्याशी बदले जाने की मांग कर रहे हैं। शुजालपुर (शाजापुर) से नाराज कार्यकर्ता तीन दिन में दूसरी बार भोपाल पहुंचे। जिन्होंने शुजालपुर सीट से कांग्रेस के घोषित प्रत्याशी रामवीर सिंह का विरोध किया। प्रदर्शनकारी टिकट की दावेदारी कर रहे योगेंद्र सिंह बंटी बना के समर्थक हैं, जो उनके लिए टिकट की मांग कर रहे हैं। होशंगाबाद (नर्मदापुरम) सीट से बड़ी संख्या में आए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भोपाल में कमलनाथ के बंगले का घेराव किया। कार्यकर्ताओं ने भाजपा से आए गिरिजाशंकर शर्मा को टिकट देने पर नाराजगी जताई। प्रदर्शनकारी होशंगाबाद सीट से दावेदारी कर रहे चंद्रगोपाल मलैया के समर्थक है। चंद्रगोपाल मलैया होशंगाबाद सीट से टिकट की दावेदारी कर रहे थे, लेकिन टिकट गिरिजाशंकर शर्मा को दे दिया गया।
विधायक मुरली मोरवाल पर एफआईआर दर्ज
कमलनाथ के बंगले पर प्रदर्शन करने वाले कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल और उनके करीब 50 समर्थकों पर भोपाल के श्यामला हिल्स थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। रविवार को मुरली मोरवाल ने अपने समर्थकों के साथ कमलनाथ के बंगले पर विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान कुछ समर्थकों ने खुद पर पेट्रोल छिडक़कर आत्मदाह की कोशिश की थी। मुरली मोरवाल उज्जैन जिले की बडऩगर सीट से विधायक हैं। कांग्रेस ने इस बार उनकी टिकट काट दी है।
भाजपा में 22 सीटों पर विरोध, 6 पर बगावत
भाजपा उम्मीदवारों की 5वीं लिस्ट जारी होने के बाद 22 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों का विरोध हो रहा है। इनके अलावा 6 सीटों पर बगावत खुलकर सामने आई है। कार्यकर्ता नारेबाजी और पुतला दहन कर अपनी नाराजगी जता रहे हैं। पार्टी छोडऩे का सिलसिला भी जारी है। सोमवार को पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रुस्तम सिंह ने भाजपा छोडक़र बहुजन समाज पार्टी (बसपा) जॉइन कर ली है। वे अपने बेटे राकेश सिंह के लिए मुरैना से टिकट मांग रहे थे लेकिन पार्टी ने यहां से रघुराज कंषाना को मौका दिया है। कंषाना 2018 के चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर विधायक बने थे। इसके बाद उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भाजपा जॉइन कर ली थी। उपचुनाव में कांग्रेस के राकेश मावई से हार का सामना करना पड़ा था। रुस्तम सिंह के बेटे राकेश सिंह मुरैना से बसपा प्रत्याशी हैं। भाजपा में टीकमगढ़, पवई, भोपाल दक्षिण पश्चिम, त्यौंथर, जबलपुर उत्तर, उज्जैन उत्तर, बुरहानपुर, जोबट, अलीराजपुर, काला पीपल, ग्वालियर पूर्व, ग्वालियर दक्षिण, अटेर, रैगांव, नागौद, वारासिवनी, होशंगाबाद, भिंड, महू, मनावर, महेश्वर और देपालपुर पर प्रत्याशी का विरोध हो रहा है।
-पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता को हार्ट अटैक
भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता को हार्ट अटैक आया है। उन्हें भोपाल के जवाहर चौक स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उमाशंकर भोपाल की दक्षिण-पश्चिम विधानसभा सीट से भाजपा से टिकट के दावेदार थे। पार्टी की 5वीं सूची में उनकी जगह भगवान दास सबनानी को उम्मीदवार घोषित किया गया है। अनंत हार्ट हॉस्पिटल के कार्डियोलोजिस्ट डॉ. आरएस मीणा ने बताया कि सोमवार दोपहर 1.30 बजे उमाशंकर गुप्ता को हॉस्पिटल में एडमिट किया गया। उनकी एंजियोप्लास्टी हो गई है। अब उनकी स्थिति खतरे से बाहर है। बता दें कि भाजपा की 5वीं लिस्ट में टिकट फाइनल होने पर प्रत्याशी भगवानदास सबनानी मुलाकात के लिए उमाशंकर गुप्ता के घर गए थे। गुप्ता ने यह कहते हुए मुलाकात से मना कर दिया था कि वे आज बात करने की स्थिति में नहीं हैं।
डिप्टी कलेक्टर निशां बांगरे का इस्तीफा स्वीकार, अब लड़ेंगी चुनाव
24 Oct, 2023 09:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। मध्य प्रदेश की राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी और छतरपुर डिप्टी कलेक्टर रहीं निशां बांगरे का इस्तीफा राज्य सरकार ने स्वीकार कर लिया है। मप्र के सामान्य विभाग ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है। निशां बांगरे ने जून माह में एक सर्वधर्म सम्मेलन में शामिल होने के लिए राज्य सरकार के जीएडी से अनुमति मांगी थी। अनुमति नहीं मिलने पर बांगरे से डिप्टी कलेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया था। निशां बांगरे बैतूल जिले की आमला विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। निशा बांगरे कमलनाथ से भी मुलाकात कर चुकी हैं। कांग्रेस पार्टी उन्हें आमला सुरक्षित सीट से उम्मीदवार बनाने को तैयार थी, लेकिन राज्य सरकार ने निशा बांगरे का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया था।
इस्तीफा स्वीकार नहीं होने का हवाला राज्य सरकार ने उच्च न्यायालय में विभागीय जांच को बताया था। निशा बांगरे से इस्तीफा स्वीकार करने के लिए विभागीय जांच में लगाए गए सभी आरोपों को स्वीकार कर लिया था, ताकि इस्तीफा मंजूर हो सके। लेकिन राज्य सरकार ने इस्तीफा स्वीकार नहीं किया। इसके बाद बांगरे ने उच्च न्यायालय फिर सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। सर्वोच्च न्यायालय ने उच्च न्यायालय को जल्द सुनवाई करने के निर्देश दिए थे। उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद राज्य सरकार ने डिप्टी कलेक्टर निशां बांगरे का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। लेकिन कांग्रेस सोमवार रात ही आमला से अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। ऐसे में अब देखना होगा कि बांगरे निर्दलीय चुनाव लड़ती हैं या कांगेस पार्टी उन्हें अपना उम्मीदवार बनाती है। इस्तीफा स्वीकार होने के बाद निशां बांगरे से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन संपर्क नहीं हो सका।
राजधानी में विजयदशमी पर किया गया शस्त्र पूजन
24 Oct, 2023 01:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
असत्य पर सत्य की जीत के पर्व विजयदशमी के अवसर पर मंगलवार को शस्त्र पूजन की गई। पुलिस प्रशासन ने लाइन में मंत्रोपचार व विधिविधान से शस्त्रपूजन के कार्यक्रम को संपन्न किया। वहीं आमजन ने मालखाने में पहुंचकर अपने शस्त्र को पूजा। आचार संहिता के चलते आमजन के शस्त्रों को जमा करवा लिया गया है। ऐसे में इस दशहरे वे अपने घर पर शस्त्र पूजन नहीं कर पाये। उन्होंने मालखाने में शस्त्र पूजन कर इस परम्परा को निभाया। हालांकि कई लोगों ने मालखाने में जमा करवाने से पहले ही अपने शस्त्र पूज लिए थे, उसके बाद ही उन्होंने इन्हें जमा किया था।
इधर, प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पुलिस लाईन, नेहरु नगर में परम्परागत तरीके से विधिविधान व मन्त्रोपचार के साथ शस्त्र पूजन किया। गौरतलब है कि विजयादशमी के अवसर पारम्परिक रूप से पुलिस विभाग द्वारा शस्त्र पूजन की परम्परा रही है, जिसके संदर्भ में सभी जिला मुख्यालयों पर शस्त्र पूजन किया जाता है। शस्त्र पूजन तथा वाहनों का पूजन एवं समस्त मशीनरी का पूजन आमतौर पर एक परम्परा का अंग बन गया है।
CP ने किया हवन
पुलिस आयुक्त भोपाल हरिनारायणचारी मिश्र ने मन्त्रोपचार के साथ पूजा अर्चना की एवं सभी अधिकारियों के साथ हवन पूजन किया। इसके बाद शस्त्रों व वाहनों की पूजा अर्चना की एवं सभी अधिकारियों ने सांकेतिक रूप से हर्ष फायर किया। इस अवसर पर समस्त अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अनुराग शर्मा, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी एवं समस्त डीसीपी, एडिशनल डीसीपी, एसीपी एवं पुलिस लाईन के पुलिसकर्मी तथा एमटी शाखा के पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
कांग्रेस की आखिरी लिस्ट जारी
24 Oct, 2023 01:16 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कांग्रेस ने सोमवार (23 अक्टूबर) को मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनावों के लिए अपने आखिरी बचे हुए उम्मीदवार की भी घोषणा कर दी। पार्टी ने बैतूल जिले की अनुसूचित जाति वर्ग के लिए सुरक्षित आमला सीट से मनोज मालवे को प्रत्याशी घोषित किया है। कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मनोज मालवे के नाम की घोषणा की है, इसको एमपी कांग्रेस ने एक्स पर शेयर किया है।
इससे पहले कांग्रेस ने 230 सदस्यीय राज्य विधानसभा में 229 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी, लेकिन इस आखिरी प्रत्याशी की लिस्ट जारी होने के बाद कांग्रेस ने सभी 230 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं।
निशा बांगरे के लिए रोक गई थी आमला सीट
वहीं, बीजेपी इस मामले में कांग्रेस से पीछे चल रही है। भगवा पार्टी ने अभी तक गुना और विदिशा सीट के लिए उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं। बता दें कि कांग्रेस ने आमला सीट को राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी निशा बांगरे के लिए रोक रखी थी, मगर निशा के इस्तीफे पर प्रदेश सरकार की ओर से अब तक कोई निर्णय न लिए जाने से कांग्रेस ने आखिरकार प्रत्याशी घोषित कर दिया।
मनोज मालवे आमला नगर परिषद के अध्यक्ष रह चुके हैं
आमला से कांग्रेस प्रत्याशी घोषित किए गए मनोज मालवे आमला नगर परिषद के अध्यक्ष रह चुके हैं। पार्टी के सर्वे में उनका नाम शामिल किया गया था। हालांकि, कांग्रेस ने आमला से निशा बांगरे को प्राथमिकता में सबसे ऊपर रखा था, इसलिए पहली और दूसरी लिस्ट में आमला से कोई उम्मीदवार घोषित नहीं किया था।
ग्रीन एनर्जी से जगमगाता मध्यप्रदेश
24 Oct, 2023 11:27 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मध्यप्रदेश में अब हर घर रौशन है। एक समय था जब लोगों के घरों के मीटर तो चलते थे लेकिन बिजली का कहीं अता पता ही नहीं था। लोगों को दिनभर में बमुश्किल दो से तीन घंटे ही बिजली मिल पाती थी। दूर दराज के ग्रामीण इलाकों में बिजली आना लगभ्ग अनिश्चित ही रहता था, लेकिन मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में बिजली उत्पादन पर काफी काम किया गया, जिसकी वजह से बिजली की आपूर्ति को मांग के अनुरूप किया गया। पहले मांग और आपूर्ति में 1650 मेगावाट का अंतर था। अब एमपी का हर घर बिजली आपूर्ति की वजह जगमग हो गया है।
मध्यप्रदेश में अब केवल औद्योगिक इकाइयों के लिए ही नहीं बल्कि कृषि कार्यो और प्रति व्यक्ति बिजली उपलब्धता में भी काफी बदलाव आया है। वर्ष 2012-13 में राज्य में जहां 570.2 किलोवाट प्रतिघंटा बिजली लोगों को अपने प्रयोग के लिए मिल रही थी, वहीं वर्तमान में 1184.9 किलोवाट प्रतिघंटा बिजली लोगों को उपलब्ध हो रही है। अब शाम होते ही लोगों के घरो में अंधेरा नहीं होता, शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति की जा रही है।
मप्र बीमारू राज्य के तमगे को हटाकर दिन-ब-दिन नए कीर्तिमान रच रहा है। आज मध्यप्रदेश बिजली उत्पादन के पारंपरिक तरीके के साथ ही वैकल्पिक प्रयोग और नई तकनीकें अपनानकर जगमगा रहा है। इन तरीकों के प्रयोग से राज्य में कुल बिजली उत्पादन दोगुना से अधिक हो गया है। वर्ष 2003 में राज्य में कुल ऊर्जा क्षमता 5175 मेगावाट थी, जबकि वर्ष 2023 में ऊर्जा क्षमता बढ़कर 29,000 मेगावाट हो गई। घरेलू और औद्योगिक उपभोक्ताओं को अब 24 घंटे बिजली मिल रही है, वहीं कृषि उपभोक्ताओं को 10 घंटे नियमित बिजली मिल रही है। सस्ती दरों पर बिजली मिलने से लगभगर हर घर में बिजली कनेक्शन पहुंच गया है, घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट की खपत पर 543 रुपए की जगह केवल 100 रुपए का ही भुगतान करना पड़ता है। इस लिहाज से सरकार सीधे तौर पर सबको बिजली उपलब्ध कराने के लिए उपभोक्ताओं को 84 प्रतिशत सब्सिडी दे रही है, जिससे प्रतिमाह लगभग 88 लाख उपभोक्ता लाभांन्वित हो रहे हैं।
कृषि कार्यों के लिए बिजली पर सब्सिडी
कृषि कार्यों के लिए बिजली यदि बाधित होती है तो किसान की साल भर की मेहनत बेकार हो सकती है। इस बात के महत्व को समझने हुए बिजली से जुड़े कृषि कार्यों के लिए सरकार ने एक बड़ी रकम सब्सिडी के रूप में देना तय किया। वर्तमान में कृषि उपभोक्ताओं को 24 हजार करोड़ रुपए की वार्षिक सब्सिडी दी जा रही है। उन्नत कृषक ही उन्नत खेती कर सकता है, किसानों को किसी तरह के कृषि संसाधनों की कमी न हो, इसके लिए 5 हॉर्स पावर के कृषि उपभोक्ताओं को 51 हजार 22 रुपए के बिल की जगह पर केवल 3700 रुपए का ही बिल देना होता है। कुल मिलाकर सरकार कृषि उपभोक्ताओं को 93 प्रतिशत बिजली सब्सिडी दे रही है। अटल कृषि ज्योति योजना और सौभाग्य योजना के अंतर्गत बिजली उत्पादन और वितरण को बेहतर करने लिए कई अहम कार्य किए गए।
ग्रीन एनर्जी से जगमगाता मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश का रीवा क्षेत्र आज विश्व पटल पर जगमगा रहा है। कारण है रीवा जिले के गुढ़ में स्थापित एशिया का सबसे बड़ा सोलर प्लांट। विश्व की सबसे बड़ी सौर ऊर्जा परियोजनाओं में से एक रीवा सोलर प्लांट की कुल क्षमता का 24% दिल्ली मेट्रो के संचालन में भी इस्तेमाल होता है। यह परियोजना बिजली उत्पादन को बढ़ाने में महत्वपूर्ण साबित हो रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश सौर परियोजनाओं को साकार कर नए कीर्तिमान रच रहा है। ओंकारेश्वर में मां नर्मदा के आंचल पर स्थापित दुनिया का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर प्लांट भी अद्भुत है। सांची देश की दूसरी सोलर सिटी है, जो सौर ऊर्जा से सारी रात जगमगाती है।
अब तक 12 करोड़ की नगदी जब्त, भारी मात्रा में शराब बरामद
24 Oct, 2023 11:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस सख्त हो गई है। वहीं, प्रदेश में छह अक्टूबर से आचार संहिता लागू होने के बाद से विशेष जांच दल लगातार वाहनों की जांच की जा रही है। वहीं, वाहनों की जांच में अब तक 12 करोड़ रुपये की नगदी के साथ-साथ भारी मात्रा में शराब जब्त किया गया है। अनुमान के मुताबिक, राज्य में करीब 18 करोड़ रुपये की शराब जब्त की गई है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि राज्य में दो लाख 85 हजार 379 लाइसेंसी शस्त्र हैं, जिसमें से अब तक दो लाख 57 हजार 17 जमा करा दिए गए है, जबकि 576 शस्त्रों के लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में एक हजार 705 अवैध हथियार, 426 कार्टिज, दो हजार 428 विस्फोटक पदार्थ एवं एक बम भी बरामद किया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में कुल 391 अंतरराज्यीय एवं 665 आंतरिक नाकों के माध्यम से निगरानी की जा रही है। वहीं, राज्य में 811 उड़नदस्ता (Flying Squad), 942 सर्विलांस टीम (एसएसटी) एवं 76 क्विक रिसपांस टीम (क्यूआरटी) काम कर रही हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन के मुताबिक, राज्य में अब तक आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की दो हजार 402 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। उन्होंने बताया कि ये सभी शिकायतें सी-विजिल एप के माध्यम से प्राप्त हुई हैं, जिनका 100 मिनट के अंदर निराकरण भी कर दिया गया।
चेकिंग के दौरान पकड़े गए 47 लाख; तांत्रिक के पास ले जा रहा था आरोपी, नोट बदलवाने का दावा
24 Oct, 2023 10:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्वालियर पुलिस ने मुरैना रोड पर चेकिंग के दौरान सोमवार सुबह 47 लाख रुपये पकड़े। पूरी रकम में वही नोट मिले हैं, जो 7 साल पहले बंद हो चुके हैं। 500 रुपये के नोटों की 12 और एक हजार रुपये के नोटों की 41 गड्डियां मिली हैं।
उसके साथ ग्वालियर का रहने वाला एक युवक और शामिल है। जब पूछताछ की गई तो बोले- किसी तांत्रिक से मिलने आए थे, उसने तंत्र-मंत्र के जरिये पुराने नोटों को नए नोटों में बदलने की बात कही थी, इसलिए यहां आए थे। इन दोनों पर पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है, इनसे और पूछताछ चल रही है। पुलिस इनकी कॉल डिटेल भी खंगाल रही है।
एसएसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि 50 हजार रुपये से अधिक लेकर चलने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी के चलते एएसपी ऋषिकेष मीणा को कार्रवाई की जिम्मेदारी दी गई है। एएसपी मीणा को मुखबिर से सूचना मिली कि मुरैना की ओर से एक बाइक सवार करीब 50 लाख रुपये लेकर ग्वालियर आ रहा है।
सूचना मिलते ही सीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार, क्राइम ब्रांच प्रभारी अमर सिंह सिकरवार, एसआइ सुरजीत सिंह परमार और उनकी टीम को लगाया गया। टीम ने चेकिंग शुरू कर दी। पुरानी छावनी इलाके में मुरैना रोड पर ट्रिपल आइटीएम के पास चेकिंग पाइंट लगा हुआ था। यहां बाइक पर युवक गुजरा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। उसके पास एक बैग मिला। उसके साथ एक महिला भी बैठी हुई थी। जब उसके बैग की तलाशी ली तो उसमें बंद हो चुके नोटों की गड्डियां रखी हुई थी।
उसे थाने ले जाकर पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम सुल्तान करोसिया बताया। फिर उसने बताया कि उसका ग्वालियर में रहने वाला साथी जितेंद्र सिंह भदौरिया किसी तांत्रिक के संपर्क में है, उसी ने रुपये मंगवाए थे। यह रुपये तांत्रिक को देने थे। तांत्रिक ने झांसा दिया था कि वह इन्हें नए नोटों में बदल लेगा, इसके बदले आधा पैसा देना होगा। नोट बदलवाने के लिए ही यह लोग आए थे।
पकड़े गए युवक के साथ बिजौली की रहने वाली एक महिला थी, जिसे महज 1 हजार रुपये में उसने यह लालच दिया था कि ग्वालियर में तांत्रिक के घर बैग पहुंचाना है। इसके एवज में 1 हजार रुपये मिल जाएंगे। महिला को इस बारे में कुछ नहीं पता था, इसके चलते पुलिस ने उसे छोड़ दिया।
पकड़े गए सुल्तान करोसिया ने बताया कि उसने भिंड के रहने वाले युवक से 70 हजार रुपये में 4.50 लाख रुपये के नकली नोट खरीदे थे। उसे लगा था कि यह नोट सस्ते में मिल रहे हैं, इनके जरिये उसे कुछ फायदा हो जाएगा। इसलिए उसने नोट खरीद लिए। बाकी पैसे के बारे में बताया कि उसे कचरे के ढेर में मिला था, लेकिन पुलिस उसकी बताई कहानी पर यकीन नहीं कर रही है।
इन लोगों ने बताया कि पहले भी नोट बदलवाने के लिए ग्वालियर आ चुके हैं, लेकिन वह तांत्रिक कुछ देर में आने की कहता रहा और फिर आया ही नहीं। अब दोबारा उससे बात हुई, वह किसी नेता का नाम भी ले रहा था।
पुराने नोटों के साथ पकड़े गए युवक ने बताया कि तांत्रिक ने उसे कुछ समय पहले डबरा भी भेजा था। डबरा में एक जगह खजाना होने की बात कहकर भेजा था। उससे कुछ रुपये लिए, इसके बाद खुदाई भी की लेकिन कुछ नहीं मिला।
बिजली की मांग के अनुसार बेहतर हुई आपूर्ति
24 Oct, 2023 10:19 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मध्यप्रदेश में अब हर घर रौशन है। एक समय था जब लोगों के घरों के मीटर तो चलते थे लेकिन बिजली का कहीं अता पता ही नहीं था। लोगों को दिनभर में बमुश्किल दो से तीन घंटे ही बिजली मिल पाती थी। दूर दराज के ग्रामीण इलाकों में बिजली आना लगभ्ग अनिश्चित ही रहता था, लेकिन मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में बिजली उत्पादन पर काफी काम किया गया, जिसकी वजह से बिजली की आपूर्ति को मांग के अनुरूप किया गया। पहले मांग और आपूर्ति में 1650 मेगावाट का अंतर था। अब एमपी का हर घर बिजली आपूर्ति की वजह जगमग हो गया है।
मध्यप्रदेश में अब केवल औद्योगिक इकाइयों के लिए ही नहीं बल्कि कृषि कार्यो और प्रति व्यक्ति बिजली उपलब्धता में भी काफी बदलाव आया है। वर्ष 2012-13 में राज्य में जहां 570.2 किलोवाट प्रतिघंटा बिजली लोगों को अपने प्रयोग के लिए मिल रही थी, वहीं वर्तमान में 1184.9 किलोवाट प्रतिघंटा बिजली लोगों को उपलब्ध हो रही है। अब शाम होते ही लोगों के घरो में अंधेरा नहीं होता, शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति की जा रही है।
मप्र बीमारू राज्य के तमगे को हटाकर दिन-ब-दिन नए कीर्तिमान रच रहा है। आज मध्यप्रदेश बिजली उत्पादन के पारंपरिक तरीके के साथ ही वैकल्पिक प्रयोग और नई तकनीकें अपनानकर जगमगा रहा है। इन तरीकों के प्रयोग से राज्य में कुल बिजली उत्पादन दोगुना से अधिक हो गया है। वर्ष 2003 में राज्य में कुल ऊर्जा क्षमता 5175 मेगावाट थी, जबकि वर्ष 2023 में ऊर्जा क्षमता बढ़कर 29,000 मेगावाट हो गई। घरेलू और औद्योगिक उपभोक्ताओं को अब 24 घंटे बिजली मिल रही है, वहीं कृषि उपभोक्ताओं को 10 घंटे नियमित बिजली मिल रही है। सस्ती दरों पर बिजली मिलने से लगभगर हर घर में बिजली कनेक्शन पहुंच गया है, घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट की खपत पर 543 रुपए की जगह केवल 100 रुपए का ही भुगतान करना पड़ता है। इस लिहाज से सरकार सीधे तौर पर सबको बिजली उपलब्ध कराने के लिए उपभोक्ताओं को 84 प्रतिशत सब्सिडी दे रही है, जिससे प्रतिमाह लगभग 88 लाख उपभोक्ता लाभांन्वित हो रहे हैं।
कृषि कार्यों के लिए बिजली पर सब्सिडी
कृषि कार्यों के लिए बिजली यदि बाधित होती है तो किसान की साल भर की मेहनत बेकार हो सकती है। इस बात के महत्व को समझने हुए बिजली से जुड़े कृषि कार्यों के लिए सरकार ने एक बड़ी रकम सब्सिडी के रूप में देना तय किया। वर्तमान में कृषि उपभोक्ताओं को 24 हजार करोड़ रुपए की वार्षिक सब्सिडी दी जा रही है। उन्नत कृषक ही उन्नत खेती कर सकता है, किसानों को किसी तरह के कृषि संसाधनों की कमी न हो, इसके लिए 5 हॉर्स पावर के कृषि उपभोक्ताओं को 51 हजार 22 रुपए के बिल की जगह पर केवल 3700 रुपए का ही बिल देना होता है। कुल मिलाकर सरकार कृषि उपभोक्ताओं को 93 प्रतिशत बिजली सब्सिडी दे रही है। अटल कृषि ज्योति योजना और सौभाग्य योजना के अंतर्गत बिजली उत्पादन और वितरण को बेहतर करने लिए कई अहम कार्य किए गए।
ग्रीन एनर्जी से जगमगाता मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश का रीवा क्षेत्र आज विश्व पटल पर जगमगा रहा है। कारण है रीवा जिले के गुढ़ में स्थापित एशिया का सबसे बड़ा सोलर प्लांट। विश्व की सबसे बड़ी सौर ऊर्जा परियोजनाओं में से एक रीवा सोलर प्लांट की कुल क्षमता का 24% दिल्ली मेट्रो के संचालन में भी इस्तेमाल होता है। यह परियोजना बिजली उत्पादन को बढ़ाने में महत्वपूर्ण साबित हो रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश सौर परियोजनाओं को साकार कर नए कीर्तिमान रच रहा है। ओंकारेश्वर में मां नर्मदा के आंचल पर स्थापित दुनिया का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर प्लांट भी अद्भुत है। सांची देश की दूसरी सोलर सिटी है, जो सौर ऊर्जा से सारी रात जगमगाती है।