मध्य प्रदेश (ऑर्काइव)
मध्यप्रदेश की तीन विधानसभा सीटों पर भाजपा-कांग्रेस में फंसा पेंच
22 Oct, 2023 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में अब सिर्फ 25 दिन शेष बचे हैं। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने प्रदेश की लगभग सभी सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। प्रदेश की 228 विधानसभा सीटों पर भाजपा-कांग्रेस के बीच मुकाबला तय हो गया है। लेकिन भाजपा ने 2 सीटों पर, तो वहीं कांग्रेस ने 1 सीट पर अभी तक अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं। आखिर भाजपा-कांग्रेस ने इन सीटों पर उम्मीदवार क्यों होल्ड कर दिए, यह सियासी बहस का मुद्दा बन गया है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृहनगर विदिशा सीट पर अभी तक भाजपा नेे उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है। दरअसल विदिशा पिछले 60 सालों से भाजपा का गढ़ रहा। 2018 के चुनाव में कांग्रेस के शशांक भार्गव भाजपा के इस गढ़ को भेद दिया था। कांग्रेस ने फिर से शशांक भार्गव को उम्मीदवार बनाया है। ऐसे में भाजपा इस जद्दोजहद में है कि कैसे इस गढ़ को वापस पाया जाए। जानकारी के मुताबिक सीएम शिवराज के प्रभाववाली इस सीट पर ज्योति त्यागी, मुकेश टंडन, श्याम सुंदर शर्मा, मनोज कटारे और तोरन सिंह दांगी टिकट की दावेदारी कर रहे हैं। ऐसे में पार्टी उम्मीदवार के नाम को लेकर असमंजस में हैं।
आरक्षित गुना विधानसभा सीट पर भाजपा ने उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है। इस सीट पर 1993 से लगातार भाजपा का कब्जा रहा है। वर्तमान में गोपीलाल जाटव विधायक हंै। जिनका क्षेत्र म काफीें विरोध है। कांग्रेस ने गुना से युवा चेहरे पंकज कनेरिया को उम्मीदवार बनाया है। ऐसे में गुना सीट पर भाजपा के उम्मीदवार का घोषित नहीं किया जाना, सस्पेंस बढ़ा रहा है।
कांग्रेस ने प्रदेश की 230 में से 229 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं। लेकिन बैतूल की आमला सीट पर उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है। माना जा रहा है कि कांग्रेस इस सीट पर डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे को मैदान में उतारना चाहती है। लेकिन निशा बांगरे का इस्तीफा सरकार द्वारा मंजूर नहीं किए जाने से पेंच फंसा हुआ है।
कांग्रेस ने मोहब्बत नहीं, झूठ की दुकान खोल रखी है: शिवराजसिंह चौहान
22 Oct, 2023 04:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा ने अपने टिकटों का वितरण कर दिया है। पीएम नरेंद्र मोदी नेतृत्व में हम स्वर्णिम, समृद्ध और विकसित मध्यप्रदेश के निर्माण के लिए काम करेंगे। मध्यप्रदेश को देश के तीन प्रमुख राज्यों की अर्थव्यवस्था में शामिल करने के लिए हम काम कर रहे हैं। जनता के समर्थन और आशीर्वाद से भारतीय जनता पार्टी की मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में महाविजय सुनिश्चित करेंगे। कांग्रेसी प्रतिदिन झूठे वादे करते हैं। कांग्रेस ने मोहब्बत की नहीं, बल्कि झूठ की दुकान खोल रखी है। ना इंडी गठबंधन का कोई भविष्य है और ना ही कांग्रेस का कोई भविष्य है। हम वादे नहीं, हम काम कर रहे हैं और जो काम कर रहे हैं, वह जनता को बता रहे हैं।
सीएम शिवराज ने कहा कि मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की महाविजय सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 25-26 दिन हम सब कार्यकर्ता दिन-रात काम करने में जुटे रहेंगे। मैं भी काम में जुट गया हूं। कार्यकर्ता साथी और हमारा सम्पूर्ण नेतृत्व भी काम में जुटा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के नेतृत्व एवं प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के मार्गदर्शन में पूरी टीम काम कर रही है। गृहमंत्री श्री अमित शाह जी के मार्गदर्शन में हम भारी विजय इस चुनाव में प्राप्त करेंगे।
सीएम शिवराज ने कहा कि मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि कांग्रेस नेता यह दूसरा महाझूठ पत्र तो ले आए, पहले वचन-पत्र का क्या हुआ। कांग्रेसी महाझूठ पत्र निकाल रहे हैं, मध्यप्रदेश की जनता इन पर भरोसा नहीं करेगी। समझ में नहीं आता कि मध्यप्रदेश में किसकी कांग्रेस है, यह कांग्रेस सोनिया गांधी की है या मल्लिकार्जुन खड़गे की है। मध्यप्रदेश में कांग्रेस (के) हो गई है यानी कमलनाथ की कांग्रेस। वही सर्वे कर रहे हैं, वही टिकट बांट रहे हैं, कार्यकर्ता प्रदर्शन कर कपड़े फाड़ रहे हैं, पुतले जला रहे हैं। दशहरे से पहले ही पुतले जल रहे हैं। जैसे शिवसेना महाराष्ट्र में दो हिस्सों में बट गई वैसे ही मध्यप्रदेश में कांग्रेस दो हिस्सों में बट गई। कमलनाथ ने तो इंडी गठबंधन का भी सत्यानाश कर दिया है।
भाजपा की सूची में इतिहास बनाने वालों का नाम
22 Oct, 2023 11:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । भाजपा ने जो 92 नाम के प्रत्याशियों की सूची जारी की है, उसमें युवा,अनुभव और ऐसे कार्यकर्ताओं को टिकट दिया गया है जो अच्छे कार्यकर्ता के साथ-साथ सामाजिक कल्याण की दिशा में भी काम कर रहे हैं। यह बात शनिवार को बंसल वन स्थित मीडिया सेंटर में प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद विष्णुदत्त शर्मा की पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही। उन्होंने कहा कि इस बार पार्टी ने ऐसे कार्यकर्ताओं को मौका दिया है जो इतिहास बनाएंगे। 26 साल के नौजवान शिवराम कन्नौज को मनावर से टिकट दिया गया है जो अच्छी नौकरी कर रहा थे ,लेकिन वो समाज कल्याण के लिए कुछ करना चाहते थे।
विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश की जनता से स्नेह रखते हैं। मध्यप्रदेश की जनता के मन में पीएम मोदी और पीएम मोदी के मन में मध्यप्रदेश की जनता है। सूची जो जारी हुई उसके लिए हमारे नेतृत्व करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह का मैं आभार व्यक्त करता हूं कि सूची के अंदर ऐसे लोगों को टिकट दिया है कि जो प्रतिभाशाली होने के साथ-साथ समाज कल्याण की दिशा में काम करते आ रहे हैं।
विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि हमारे प्रत्याशी और कार्यकर्ता विकास और जनकल्याण का झंडा लेकर प्रदेश के 64 हजार 523 बूथ पर जाएंगे और प्रचंड जीत के साथ इतिहास बनाएंगे। श्री शर्मा ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदेश के साढ़े नौ करोड़ लोगों में से 6 करोड़ 98 लाख हितग्राहियों को मिल रहा है।
टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस में जमकर जनआक्रोश
22 Oct, 2023 11:35 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रीवा, जावरा, रतलाम, बुरहानपुर, शुजालपुर सहित दस जगहों पर कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया, दिग्विजय सिंह का पुतला फूंका
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी होते ही प्रत्याशियों का गुस्सा फूट गया। टिकट बंटवारे के विरोध में रीवा, जावरा, रतलाम, बुरहानपुर सहित सिवनी मालवा और शुजालपुर में जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदेश मुख्यालय के सामने दिग्विजय सिंह का पुतला फूंका गया तो कमलनाथ के घर के सामने सिर मुंडवा कर विरोध जाहिर किया गया। गुरूवार को जारी कांग्रेस के 88 उम्मीदवारों की दूसरी सूची में कई नेताओं का टिकट काट दिया है, जिसको लेकर जनआक्रोश सड़कों पर दिखाई दिया।
कांग्रेस में उम्मीदवारों की सूची और टिकट बंटवारे को लेकर दिग्गज नेताओं की मनमानी स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है। गुटबाजी की शिकार कांग्रेस में वरिष्ठ नेताओं ने कोटा तय किया और अपने पसंदीदा लोगों को टिकट दे दी, दूसरी सूची आने के बाद उम्मीदवारों के समर्थकों में कांग्रेस के खिलाफ गुस्सा फूट गया। गोटेगांव से पहली सूची में प्रत्याशी चुने गए शेखर चौधरी की जगह दूसरी सूची में एनबी त्रिपाठी को टिकट दे दिया गया, वहीं प्रदेश महामंत्री ने भानु ठाकुर ने विरोध में भाजपा ज्वाइन कर ली। टिकट कटने पर भोपाल उत्तर से एक अन्य प्रत्याशी नासिर ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है। कुल दस सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों में घमासान शुरू हो गया है। सूत्रों की मानें तो वरिष्ठ नेताओं के सामने कांग्रेस आलाकमान भी असहाय दिख रहे हैं, कांग्रेस विधानसभा चुनाव के लिए दिग्विजय सिंह और कमलनाथ ने खूब मनमानी की और चहेतों को प्रत्याशी बनाया गया। जिसके कारण लंबे समय से राज्य में पार्टी को खड़ा करने में जुटे जमीन से जुड़े नेताओं को नजरअंदाज कर दिया गया। टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का भूमिका भी कम ही दिख रही है। बहरहाल चुनाव से पहले कांग्रेस प्रत्याशियों का जनआक्रोश कांगे्रस को चुनाव में खासा नुकसान पहुंचा सकता है।
कांग्रेस में कलह, पीसीसी में तोडफ़ोड़
22 Oct, 2023 10:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मप्र कांग्रेस में टिकट बंटवारे के बाद कई सीटों पर प्रत्याशियों का विरोध हो रहा है। नाराज कार्यकर्ता भोपाल पहुंचकर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रदर्शन कर रहे हैं। शनिवार को शाजापुर जिले के शुजालपुर, निवाड़ी, दतिया जिले की सेवढ़ा और मंदसौर की मल्हारगढ़ सीट के कैंडिडेट्स के खिलाफ असंतुष्ट कार्यकर्ताओं ने पीसीसी दफ्तर के सामने नारेबाजी की। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और उनके विधायक बेटे जयवर्धन सिंह का पुतला जलाया। इतना ही नहीं दिग्विजय सिंह की फोटो को जूते मारे और गोबर भी पोता। गुस्साए कार्यकर्ताओं ने तोडफ़ोड़ भी की।
प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष और पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष दामोदर सिंह यादव ने अपने समर्थकों के साथ विरोध जताया। दिग्विजय पर ओबीसी का हक मारकर अपने रिश्तेदारों को टिकट देने का आरोप लगाया। दामोदर ने इस्तीफा देकर प्रदेश की 16 सीटों पर चुनाव लडऩे की बात कही है।
सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के बंगले पर भी पहुंच गए। यहां जमकर नारेबाजी की। साथ ही दोपहर में बंगले के बाहर ही पंगत लगाकर खाना भी खाया। ये कार्यकर्ता शुजालपुर विधानसभा क्षेत्र से पहुंचे हैं। इनकी मांग है कि टिकट बदला जाए।
देवास जिले की खातेगांव सीट पर कांग्रेस से टिकट मिलने के बाद दीपक जोशी शनिवार को खातेगांव पहुंचे थे। वे नेमावर में मां नर्मदा और भगवान सिद्धनाथ के दर्शन करने वाले थे, इससे पहले ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें रोक लिया और काले झंडे दिखाए। उनके खिलाफ नारेबाजी की और उनकी कार के कांच तक फोड़ दिए। जोशी के गार्ड कार्यकर्ताओं की भीड़ में फंस गए। उनके साथ भी धक्कामुक्की भी हुई। हंगामे के बीच जोशी गाड़ी से उतरकर कुछ देर रुके और फिर साथियों के साथ नेमावर निकल गए। हालांकि, हंगामा करने वाले कार्यकर्ताओं का कहना है कि जोशी के गार्ड ने पहले गाली-गलौज की। उसके बाद कार्यकर्ताओं ने अपना गुस्सा जाहिर किया, जिसमें गाड़ी के कांच फूट गए।
कांग्रेस के 23 उम्मीदवार नेताओं के बेटे-बेटी
22 Oct, 2023 10:32 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारतीय राजनीति में जाति और परिवार ऐसी सच्चाई बन चुकी है, जिसका कोई तोड़ नहीं है। परिवारवाद और पुत्रमोह में फंसी कांग्रेस को लेकर पूरे मध्य प्रदेश में सियासी उफान मचा हुआ है। पार्टी कार्यालयों के आगे कार्यकर्ता अपने ही प्रदेश नेताओं के पुतले जलाए जा रहे हैं। जमीनी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का आरोप सबसे अधिक पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर लग रहे हैं। भाजपा नेता भी इसको लेकर हमलावर हैं।
केंद्रीय नेता और प्रदेश के नेता नहीं उबर रहे हैं पुत्रमोह से
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी का पुत्रमोह पूरा देश देख चुका है। उन्होंने राहुल गांधी को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया, तो कांग्रेस कई राज्यों में सत्ता से बाहर हो गई। केंद्र की राजनीति में कांग्रेस की स्थिति अब तक के सबसे दयनीय स्थिति में हैं। कभी बहुमत से देश पर राज करने वाली कांग्रेस की लोकसभा में 100 की संख्या भी नहीं है। जब बहुत कुछ गंवाया, तब राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष का पद छोड़ा।
वैसी ही स्थिति मध्य प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कमलनाथ की है। दिग्विजय सिंह के बेटे राज्यवर्धन सिंह को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में बेहद नाराजगी है। हद तो यह भी है कि कमलनाथ भी दिग्विजय सिंह और राज्यवर्धन सिंह के कुर्ते फाड़ने की बात कह रहे हैं। दिग्विजय सिंह और उनके बेटे पर विधानसभा में पैसा लेकर टिकट देने का आरोप भी कई कार्यकर्ता सरेआम लगा रहे हैं। दूसरी ओर, कमलनाथ अपनी मन की चलाने के लिए हमेशा से जाने जाते हैं। छिंदवाड़ा में कांग्रेस की ओर से उसी को टिकट दिया गया है, जिसका नाम कमलनाथ के बेटे व सांसद नकुलनाथ ने अपने पिता को कहा था।
भाजपा देखती है परफार्मेंस भी
राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि भाजपा में नेताओं के बेटे और बेटी तो हैं, लेकिन पार्टी टिकट देने में उनके सामाजिक राजनीतिक अवदानों को भी देखती है। किसी नेता पुत्र को जबरन नहीं जनता के बीच भेज दिया जाता है। इस बार कई नेताओं के बेटे की टिकट की बात थी, लेकिन भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व ने ऐसा नहीं किया। दूसरे प्रदेशों में जो नेता पुत्र हैं, सबने स्वयं को सिद्ध किया है।
परिवारवाद के कारण हिट विकेट होगी कांग्रेस
परिवारवाद के पाश में फंसी कांग्रेस के नेताओं का परिवार से मोह कम नहीं हो रहा है। कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को एमपी के चुनाव की कमान क्या संभालने के लिए दी गई, दोनों नेताओं के लिए पार्टी हित से ऊपर पुत्र हित हो गया। अब तक दोनों नेता बड़े भाई और छोटे भाई की भूमिका में थे, लेकिन टिकट बंटवारे और सीएम पद की कुर्सी को लेकर कांग्रेस में चल रही आंतरिक गुटबाजी जग जाहिर हो गई है। वचन पत्र के विमोचन के मौके पर कमल नाथ और दिग्विजय सिंह के बीच तू—तू, मैं—मैं सबने देखी है। ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने के बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब एक दूसरे के हमसफर दो दिग्गज नेता आपस में भिड़े हैं।
मतदान की तारीख के पूरे एक महीने पहले कमलनाथ और दिग्विजय सिंह का यह विवाद पार्टी को तगड़ा नुकसान पहुंचा सकता है। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि छिन्दवाड़ा की 6 सीट पर प्रत्याशी घोषित करने का अधिकार नकुल नाथ को देना नेतृत्व को सीधी चुनौती है, वहीं नकुल नाथ भी पार्टी लाइन को धता बता कर केंद्रीय चुनाव समिति के निर्णय से पहले अपने प्रत्याशी घोषित कर रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस आलाकमान असहाय नजर आ रही है। प्रदेश के नेताओं ने इसकी शिकायत कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सर्वेसर्वा नेता सोनिया गांधी से भी की है। अंदरखाने की मानें तो राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने चेतावनी दी है कि हालात नहीं सुधरे तो वे मध्यप्रदेश से दूरी बना सकते हैं।
शिवराज बोले-खरगे ने कमलनाथ को सौंपी कांग्रेस की फेंचाइजी...:
22 Oct, 2023 09:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ पर विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया को अपमानित करने का आरोप लगाया है। छिंदवाड़ा जिले में कांग्रेस के उम्मीदवारों की घोषणा नकुल नाथ द्वारा करने को लेकर सीएम शिवराज ने सवाल उठाए हैं।
भोपाल में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा- कांग्रेस ने यह चुनाव नकुलनाथ और जयवद्र्धन के भविष्य का चुनाव बना दिया है। मध्य प्रदेश में मल्लिकार्जुन खडग़े ने कमलनाथ को टिकट बांटने की फ्रेंचाइजी दे दी। फ्रेंचाइजी लेकर कमलनाथ किसी की नहीं सुन रहे। कमलनाथ, नकुलनाथ को और दिग्विजय, जयवद्र्धन को स्थापित कर रहे हैं। सीएम ने कहा - दिल्ली का सर्वे नहीं, दिल्ली की सुनना नहीं, इंडी गठबंधन को अपमानित कर रहे हैं। अब वो ना तो इंडी गठबंधन वालों की सुन रहे हैं, ना खडग़े जी की सुन रहे हैं। कमलनाथ ना सोनिया गांधी की सुन रहे और ना राहुल गांधी और ना प्रियंका गांधी की सुन रहे हैं। वो तो सिर्फ अपनों को स्थापित करने के काम में लगे हैं।
शिवराज सिंह जेब में नारियल लेकर चलते हैं कई बार सार्वजनिक तौर पर पीसीसी चीफ कमलनाथ द्वारा दिए जाने वाले इस बयान पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा- हां, मैं नारियल लेके चलता हूं, तो कमलनाथ ताला लेके चलते हैं ताला... और वो ताला सरकार आने पर जो मेरी योजनाएं, भारतीय जनता पार्टी की सरकार की योजनाएं हैं, उन योजनाओं को बंद करके ताला डाल देते हैं । ये कमलनाथ थे, सवा साल सरकार बनी तो बैगा, भारिया, सहरिया बहनों के आहार अनुदान पर ताला डाल दिया , एक हजार रुपया बंद ये मुख्यमंत्री बनें तो संबल योजना पर ताला डाल दिया , गरीबों के कल्याण की योजना, संबल पर ताला डाल दिया , संबल बंद कर दी। शिवराज ने कहा- इनकी सरकार आई, इन्होंने मेरे बच्चों की साइकिल की योजना बंद करके ताला डाल दिया , लैपटॉप योजना बंद करके उसपर ताला डाल दिया, इन्होंने तो कन्या विवाह करके बेटियों को पैसा नहीं दिया और उनके भविष्य पर भी ताला डाल दिया। बुजुर्गों के लिए तीर्थ दर्शन योजना बनाई वो योजना भी बंद करके , उस योजना पर भी ताला डाल दिया। मैं नारियल लेके चलता हूं , क्योंकि मैं विकास और जनकल्याण करता हूं। ये ताला लेके योजनाओं पर ताला लगाने का काम करते हैं।
प्रदेश सहित पीसीसी पर जमकर तोड़फोड़, दोनों पूर्व मुख्यमंत्री सहित जयवर्धन के पुतले जलाए ।
22 Oct, 2023 08:48 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के द्वारा पहली सूची जारी होने के बाद ही संभवत पहली बार ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से लेकर दिग्विजय सिंह के मध्य प्रदेश भर में पुतले फुके जा रहे हैं । वहीं दूसरी और विरोध बगावत के साथ-साथ इस्तीफा का दौर भी अनवरत रूप से सामने दिखाई दे रहा है । पिछले 24 घंटे से लेकर 48 घंटे के अंतराल में पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीसीसी चीफ कमलनाथ के बंगले पर एवं कार्यालय पर विरोध स्वरूप धरना प्रदर्शन के साथ-साथ मुर्दाबाद के नारे एवं दोनों ही बड़े नेताओं के पुतले जलने की घटनाएं सामने आई है । आरोप प्रत्यारोप ,टिकट की खरीद फरोख्त दूसरे दलों से आए नेताओं को टिकट देना , शराब माफिया को उम्मीदवार बनाना आदि आरोपों के बीच कांग्रेस पार्टी की आंतरिक कलह सड़कों पर सार्वजनिक को चली है ।
संपूर्ण मध्य प्रदेश सहित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रदर्शन एवं तोड़फोड़ का सिलसिला जारी ।
कांग्रेस पार्टी के लिए सबसे अधिक एवं सबसे बड़े बगावत का दौरा वर्तमान विधानसभा चुनाव अर्थात 2023 में सामने आया है । लगभग संपूर्ण मध्य प्रदेश के पांच में से दो सीटों पर विरोध एवं बगावत के साथ-साथ तोड़फोड़ का दौर जारी है । यही स्थिति आज पीसीसी भोपाल में सामने आई जहां पर कार्यालय के अंदर जाकर कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की एवं पुतला दहन के कार्यक्रम आयोजित हुए ।
एक तरफ जहां प्रदेश भर बात करें तो मध्य प्रदेश के लगभग सभी जिलों में यही हालत नजर आती है जिसमें विशेष रूप से ग्वालियर चंबल क्षेत्र से विरोध का क्रम प्रारंभ हुआ जो मालवा क्षेत्र से लेकर विंध्य एवं बघेलखंड से लेकर बुंदेलखंड एवं निमाड़ में भी दिखाई दिया है ।
कांग्रेस प्रत्याशी ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा का विरोध किया जा रहा है, 23 कांग्रेस के पार्षदों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा निर्दलीय विधायक हैं। निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा को बुरहानपुर से कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया है।
टिकट कटने से नाराज दावेदारों ने जावरा, बुरहानपुर, रीवा, सिवनी मालवा, सेमरिया में विरोध प्रदर्शन किया। यहां कांग्रेस कार्यालय के सामने पुतला दहन किया गया।
रतलाम ग्रामीण और जावरा सीट पर विरोध ।
कांग्रेस की दूसरी सूची जाने के बाद कार्यकर्ताओं ने रात में ही जावरा में कांग्रेस प्रत्याशी हिम्मत श्रीमाल का पुतला फूंका। यहां से वीरेंद्र सोलंकी और डीपी धाकड़ दावेदारी कर रहे थे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर शीर्ष नेतृत्व से टिकट बदलने की मांग की है। वहीं, रतलाम ग्रामीण में कांग्रेस ने लक्ष्मण सिंह डिंडौर को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। कांग्रेस नेता उनको बाहरी बताकर विरोध कर रहे हैं।
विधानसभा क्षेत्र हरदा-खिरकिया क्रमांक 135 में कांग्रेस द्वारा डॅा. रामकिशोर दोगने को प्रत्याशी घोषित करने के बाद बगावत के स्वर तेज हो गए हैं। कांग्रेस नेता मंजीत सिंह ने शुक्रवार को अपने गृह ग्राम बोंडगांव में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ और हरदा प्रत्याशी डॅा. दोगने का पुतला दहन किया। कांग्रेस नेता मंजीत सिंह ने राजपूत समाज की अनदेखी का आरोप लगाते हुए हरदा विधानसभा क्षेत्र का घोषित प्रत्याशी बदलने की मांग की है। उल्लेखनीय है कांग्रेस नेता मंजीत सिंह बघेल ने हरदा विधानसभा क्षेत्र से राजपूत समाज के व्यक्ति को टिकट देने की मांग की थी।
नर्मदापुरम के सिवनी मालवा में कांग्रेस ने अजय बलराम को प्रत्याशी बनाया है। यहां पर पूर्व विधायक ओमप्रकाश रघुवंशी दावेदारी कर रहे है। कांग्रेस की सूची आने के बाद रघुवंशी के समर्थकों ने देरात नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने पार्टी के निर्णय को गलत बताते हुए टिकट वापस लेने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि ऐसा नहीं करने पर गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
सेमारिया में भी कार्यकर्ता नाराज
रीवा जिले की सेमारिया सीट पर कांग्रेस ने अभय मिश्रा को प्रत्याशी बनाया है। अभिय मिश्रा कुछ समय पहले भाजपा में शामिल हो गए थे। उन्होंने भाजपा से त्यागपत्र दे दिया, लेकिन अभी कांग्रेस की सदस्यता नहीं ली है। इसके पहले ही पार्टी ने दूसरी सूची में उनको प्रत्याशी बना दिया। स्थानीय कार्यकर्ताओं में पार्टी छोड़कर आने-जाने वालों को टिकट देने से नाराजगी है।
महिला कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष का इस्तीफा ।
मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष कविता पांडे ने दूसरी सूची आने के बाद पार्टी के सभी पदो से इस्तीफा दे दिया। कविता पांडे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल कर लिखा कि कांग्रेस पार्टी के सभी पदों से अपने आप को मुक्त करती हूं। धन्यवाद। कविता पांडे रीवा से टिकट की दावेदारी कर रही थी। रीवा शहर से पार्टी ने राजेंद्र शर्मा को टिकट दिया है। दूसरी और रीवा क्षेत्र से 24 घंटे पूर्व कांग्रेस पार्टी के गद्दार नेता एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी के पोते ने भी इस्तीफा देते हुए भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन किया । रीवा सतना क्षेत्र से लगभग कांग्रेस पार्टी के एक दर्जन से अधिक विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार का दावा ठोकने वाले लोगों ने अपने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ इस्तीफा दिया ।
पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष का इस्तीफा ।
पिछले 48 घंटे के अंतराल में एक तरफ जहां महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष कविता पांडे ने इस्तीफा दिया तो वहीं दूसरी ओर स्थिति की सूची में आज दोपहर को पिछड़ा वर्ग का दावा करने वाली कांग्रेस पार्टी से पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष ने भी अपना इस्तीफा कांग्रेस पार्टी की नीतियों से नाराज होकर प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी को सौंप दिया ।
कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष दामोदर सिंह यादव से सेवड़ा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार के रूप में टिकट मांग रहे थे परंतु पिछड़ा वर्ग के रूप में उन्हें टिकट नहीं प्राप्त होने के कारण उन्होंने आज अपना इस्तीफा दिया । इस्तीफा में यादव ने कहा कि एक तरफ जहां कांग्रेस पार्टी ओबीसी वर्ग के हित की बात करने के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी पर पिछड़ा वर्ग के विरोध की बात करती है वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से पिछड़ा वर्ग की विरोधी है ।
माँ दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु निगम की तैयारियां पूर्ण
22 Oct, 2023 08:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । दुर्गा उत्सव के दौरान माँ दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु विसर्जन घाटों पर नगर निगम भोपाल की ओर से की जाने वाली साफ-सफाई, घाटों की मरम्मत व पुताई आदि तथा पहुंच मार्गों एवं अन्य मार्गों के गड्ढ़े आदि भरने व पेचवर्क कार्य सहित समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं संबंधी कार्य wपर्ण कर दिए गए है। विसर्जन घाटों पर निगम द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं को विसर्जन समाप्ति तक निर्बाध रूप से जारी रखने हेतु निगम के वरिष्ठ अधिकारियों को नोडल अधिकारी के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई है जबकि कार्यपालन यंत्री/सहायक यंत्रियों/उपयंत्रियों आदि को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है साथ ही निगम से संबंधित व्यवस्थाओं को समन्वय के साथ सुनिश्चित कराने हेतु पुलिस कंट्रोल रूम में भी निगम के उपयंत्रियों को पदस्थ किया है। उक्त अधिकारी मंगलवार, 24 अक्टूबर 2023 से शुक्रवार, 27 अक्टूबर 2023 को विसर्जन समाप्त होने तक विसर्जन संबंधी कार्यों को बेहतर ढंग से सुनिश्चित करायेंगे जबकि दशहरा उत्सव (विजयादशमी) पर्व पर विभिन्न दशहरा मैदानों, धार्मिक स्थलों, झांकी स्थलों, चल समारोह मार्गों व विसर्जन स्थलों पर विशेष साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल, प्रकाश की व्यवस्था के साथ सड़कों की मरम्मत एवं सुधार तथा विसर्जन घाटों पर गोताखोरों की व्यवस्था संबंधी कार्यों की जिम्मेदारी संबंधित क्षेत्र के जोनल अधिकारी, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी, सहायक यंत्री (सिविल/विद्युत/जलकार्य) को सौंपी है। उक्त अधिकारी समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर संबंधित विधानसभा क्षेत्र के अपर आयुक्त को अवगत करायेंगे।
नगर निगम द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी दुर्गा उत्सव के तहत माँ दुर्गा की प्रतिमाओं की विसर्जन हेतु व्यवस्थाओं संबंधी कार्य लगभग पूर्ण कर लिए गए है। विसर्जन हेतु जलकुंडों/जलाशयों आदि की बेहतर ढंग से साफ-सफाई करा दी गई है। विसर्जन घाटों से श्रीगणेश उत्सव के दौरान विसर्जित प्रतिमाओं के अवशेष आदि भी निकालकर निष्पादन स्थल पर पहुंचा दिए गए है। जलाशयों में ऑक्सीकरण हेतु लगाए गए फव्वारों को भी संधारित किया गया है साथ ही विसर्जन घाटों की आवश्यकतानुसार मरम्मत एवं पुताई, पहुंच मार्गों व अन्य सड़कों के गड्ढ़े भरने/पेंच वर्क करने, स्ट्रीट लाईट व प्रकाश व्यवस्था हेतु अन्य स्थानों पर भी लाईटे लगा दी गई है और शुद्ध पेयजल आदि की व्यवस्था भी की जा रही है। विसर्जन घाटों पर विसर्जन हेतु क्रेन, सुरक्षा उपकरणों से लेस निगम का अमला/गोताखोर, फॉयर ब्रिगेड का अमला भी विसर्जन समाप्ति तक तैनात रहेगा।
निगम आयुक्त फ्रैंक नोबल ए द्वारा उक्त संबंध में जारी आदेश अनुसार संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र में माँ दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन के संबंध में नगर निगम द्वारा की जाने वाली समस्त व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराने हेतु विधानसभा क्षेत्रों के अपर आयुक्त जिम्मेदार होंगे। अपर आयुक्तगण विसर्जन घाटों के लिए बनाये गये नोडल/प्रभारी अधिकारियों से समन्वय कर व्यवस्थायें सुनिश्चित करायेंगे जबकि नोडल अधिकारी अपने अधीनस्थ विसर्जन स्थल की समस्त व्यवस्थाओं के लिए उत्तरदायी होंगे। निगम आयुक्त नोबल ने जोन स्तर पर समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं विधिवत एवं पारम्परिक रूप से समय सीमा में पूर्ण कराने का दायित्व संबंधित जोनल अधिकारी, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी, यांत्रिक, विद्युत एवं जलकार्य के सहायक यंत्रियों को सौंपा है। उक्त अधिकारी अपने संबंधित क्षेत्र में साफ-सफाई, शुद्ध एवं पर्याप्त पेयजल, पर्याप्त एवं सतत्् रूप से प्रकाश व्यवस्था के साथ ही पर्याप्त/आवश्यक संख्या में गोताखोर, क्रेन, लाईफ जैकेट, माईक आदि की व्यवस्था करेंगे साथ ही आवागमन के मार्गों में आवश्यक सुधार एवं संधारण भी सुनिश्चित करेंगे। किसी भी प्रकार की समस्या/बाधा/घटना की जानकारी तत्काल निगम के कंट्रोल रूम के दूरभाष क्रमांक 0755-2542222, 2701401 एवं 2540220 पर व वरिष्ठ अधिकारियों को देगें व तत्काल समस्या/बाधा/दुर्घटना को प्रबंधित करने का प्रयास करेंगे और तत्काल कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेट से संपर्क स्थापित कर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे।
निगम आयुक्त नोबल द्वारा जारी आदेशानुसार खटलापुरा विसर्जन घाट पर सहायक आयुक्त आर.डी.शर्मा को नोडल अधिकारी का दायित्व सौंपा है जबकि उनके साथ प्रभारी सहायक यंत्री गौरव परमार, प्रभारी कार्यपालन यंत्री अनिल टटवाड़े व सहायक यंत्री राजेन्द्र त्रिवेदी प्रभारी अधिकारी के रूप में कर्त्तव्यों का निर्वहन करेंगे जबकि प्रेमपुरा घाट पर अधीक्षण यंत्री आर.के.सक्सेना नोडल अधिकारी व सहायक यंत्री प्रदीप बिंडैया, उपयंत्री दीपक सौराडा तथा उपयंत्री निखिल जैन प्रभारी अधिकारी के रूप में अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करेंगे।
संत हिरदाराम नगर बैरागढ़ विसर्जन घाट पर उपायुक्त योगेन्द्र सिंह पटेल नोडल अधिकारी व प्रभारी सहायक यंत्री अमितेष दुबे, प्रभारी सहायक यंत्री सचिन साहू तथा उपयंत्री अमन सिंह प्रभारी अधिकारी के रूप में अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करेंगे।
हथाईखेड़ा डेम विसर्जन घाट पर कार्यपालन यंत्री सुबोध कुमार जैन नोडल अधिकारी होंगे तथा उपयंत्री रूपांकन वर्मा उपयंत्री प्रतीक तिवारी तथा प्रभारी सहायक यंत्री रवि सिंह प्रभारी अधिकारी के रूप में अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करेंगे।
शाहपुरा विसर्जन घाट पर सहायक आयुक्त आनंद कुमार को नोडल अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है साथ ही सहायक यंत्री पवन मेहरा, प्रभारी कार्यपालन यंत्री डी.के.शर्मा तथा उपयंत्री नीतेश श्रीवास्तव प्रभारी अधिकारी के रूप में अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करेंगे।
मालीखेड़ी विसर्जन घाट पर उपायुक्त सी.बी.मिश्रा को नोडल अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है साथ ही प्रभारी कार्यपालन यंत्री एस.के.राजेश, उपयंत्री हबीब उर रहमान व निम्न श्रेणी लिपिक राकेश श्रीवास्तव प्रभारी अधिकारी के रूप में अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करेंगे।
रानी कमलापति विसर्जन घाट पर अधीक्षण यंत्री उदित गर्ग को नोडल अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है साथ ही सहायक यंत्री केशव पाठक, उपयंत्री अजय सोलंकी तथा प्रभारी कार्यपालन यंत्री आशीष श्रीवास्तव प्रभारी अधिकारी के रूप में अपने कर्त्तव्यों को निर्वहन करेंगे।
निगम आयुक्त नोबल ने पुलिस कंट्रोल रूम में माँ दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन से संबंधित व्यवस्थाओं के अंतर्गत नगर निगम भोपाल से संबंधित विषयों पर तत्काल आवश्यक कार्य सुनिश्चित कराने के दृष्टिगत सहायक यंत्री अनिल साहनी, उपयंत्री गौरव प्रजापति एवं विकास मरकाम की ड्यूटी तीन पृथक-पृथक पालियों में लगाई गई है जो माँ दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान पुलिस कंट्रोल रूम में उपस्थित रहकर कंट्रोल रूम में निगम की व्यवस्थाओं से संबंधित सूचनाओं को पुलिस कंट्रोल रूम से समन्वय कर संबंधित क्षेत्र के अपर आयुक्त/विसर्जन स्थल के प्रभारी अधिकारी को तत्काल सूचित करेंगे।
भोपाल दक्षिण-पश्चिम में सबनानी और शर्मा के बीच टक्कर, गुना, विदिशा में भाजपा के नाम अटके
21 Oct, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव मैदान में भाजपा ने 230 में 228 और कांग्रेस ने 229 प्रत्याशियों को उतार दिया है। भाजपा ने शनिवार को प्रत्याशियों की पांचवीं सूची जारी की इसके साथ ही राजधानी भोपाल की सभी सात सीटों पर दोनों पार्टियों के प्रत्याशियों के नाम तय हो गए हैं वहीं मध्यभारत अंचल में भी गुना और विदिशा काे छोड़कर तस्वीर साफ हो गई है। इन दो सीटों पर भाजपा ने प्रत्याशियों की नाम घोषणा रोक रखी है। राजनीतिक प्रेक्षकों का कहना है कि भाजपा के सामने गुना में जातिगत समीकरण साधने और विदिशा में काटे गए महिला विधायकों के टिकट का संतुलन साधने की चुनौती बनी हुई है।
सबनानी से साधा हुजूर के ज्ञानचंदानी का संतुलन
भाजपा ने भोपाल के दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी को उम्मीदवार बनाया है। इससे भाजपा ने सिंधी समाज को साधा है, क्योंकि कांग्रेस ने हुजूर विधानसभा क्षेत्र से सिंधी समाज के नरेश ज्ञानचदांनी को टिकट दिया है। कुल मिलाकर सिंधी समाज की नाराजगी दूर करने का फायद केवल दक्षिण पश्चिम ही नहीं बल्कि हुजूर में भी इस वर्ग के समर्थन के रूप में भाजपा को मिलेगा।
ऐसे में यह निर्णय हुजूर से भाजपा प्रत्याशी रामेश्वर शर्मा के लिए राहत भरा है। दरअसल दक्षिण पश्चिम में इस विधानसभा क्षेत्र में कर्मचारियों-अधिकारियों की संख्या अधिक है जबकि सिंधी समाज के मतदाता मात्र डेढ़ हजार ही हैं। जबकि हुजूर विधानसभा क्षेत्र में सिंधी समाज की आबादी 55 हजार है। वर्ष-2018 में पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता को दक्षिण-पश्चिम से भाजपा ने टिकट दिया था। वो कांग्रेस के पीसी शर्मा से 6587 मतों से हार गए थे। इस बार उनका टिकट भाजपा ने काट दिया। अब भाजपा के भगवानदास सबनानी और कांग्रेस के पीसी शर्मा के बीच मुकाबला होगा। भाजपा को उम्मीद है कि यहां के अधिकारी-कर्मचारी उनका साथ देंगे जिसका लाभ मिलेगा ।
मध्यभारत प्रांत में मूलत: भाजपा का दबदबा रहता है, ऐसे में प्रदेश में निर्णायक
ढ़त के लिए भाजपा यहां कोई बड़ी गलती नहीं करना चाहती है, यही कारण है कि जिताऊ चेहरे के साथ अन्य समीकरणों को साधने के लिए अंतिम मिनट तक कोशिश जारी है। जबकि कांग्रेस प्रदेश की तरह अंचल में भी अपने मौजूदा विधायकों को टिकट देने की रणनीति पर कायम रही है।
उम्र और महिला- पुरुष के बीच चयन का भी समीकरण
गुना में भाजपा की पांचवी सूची तक किसी का नाम तय नहीं होने से वर्तमान विधायक भाजपा के गोपीलाल जाटव की धड़कनें बढ़ गई हैं। कांग्रेस ने यहां से नए चेहर पंंकज कनेरिया का नाम तय कर दिया है। ऐसे में उम्र यहां से अन्य दावेदारों ने भी जोर लगा रखा है, पार्टी के संगठन से जुड़े नेता कह रहे हैं कि हम 48 घंटों में तस्वीर साफ कर देंगे जबकि जानकारों का कहना है कि अनिर्णय की यह स्थिति खिंच भी सकती है। अंचल में महिलाओं को मौका देने के मामले में भाजपा कांग्रेस के मुकाबले पिछड़ती नजर आ रही है, पार्टी इस स्थिति को साधने का मौका विदिशा में देख रही है जहां पूर्व मंत्री की बेटी दावेदार हैं ऐसे में यहां द्वंद पार्टी की पुरानी पसंद बनाम युवा नेत्री के चयन पर टिक गया है।
महिला चालक की तेज रफ्तार कार की टक्कर से घायल गार्ड की 30 दिन बाद मौत
21 Oct, 2023 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। शहर के कोहेफिजा थाना इलाके में बीते दिनो तेज रफ्तार से कार चला रही महिला कार चालक ने सड़क पार कर रहे गार्ड को टक्कर मारकर घायल कर दिया था। युवक को इलाज के लिये पहले हमीदिया और फिर निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहॉ एक महीने चले इलाज के बाद आखिरकार उसने दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार मूल रुप से जिला विदिशा के गाम बरखेड़ा का रहने वाला 30 वर्षीय घासीराम पिता जगन्नाथ अहिरवार मेहनत मजदूरी करने के साथ ही एयरपोर्ट रोड पर स्थित मैरिज गार्डन में गार्ड की नौकरी भी करता था। उसके परिवार में पत्नि सहित एक बेटी और दो बेटे है। बीती 21 अक्टूबर की शाम करीब छह बजे वह गुलमोहर गार्डन के पास सड़क पार कर रहा था। उसी समय तेज रफ्तार से आ रही कार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। यह कार महिला चला रही थी। बताया गया है कि घटना के बाद महिला ने एंबुलेंस को सूचना देते हुए घासीराम को अस्पताल पहुंचाया था। लेकिन मौके पर काफी भीड़ जमा हो जाने पर वह कार लेकर वहॉ से चली गई। गंभीर रूप से घायल घासीराम को हमीदिया हॉस्पिटल में में भर्ती कराया गया था। बाद में परिवार वाले उसे इलाज के लिये लालघाटी क्षेत्र में स्थित निजी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे थे। लेकिन इलाज के दौरान उसकी हालत लगातार नाजूक होती गई, आखिरकार बीती रात उसने दम तोड़ दिया। सूचन मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंप दिया है। जॉच टीम का कहना है कि मर्ग जॉच के बाद आरोपी वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जायेगा।
भतीजे को तालाब में फैंकने के बाद खुदकुशी करने वाले चाचा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज
21 Oct, 2023 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। शहर के जहांगीराबाद इलाके के खटलापुरा घाट पर गुरुवार सुबह अपने भतीजे को तालाब में फैंककर उसकी हत्या करने के बाद खुद भी तालाब में कुदकर आत्महत्या करने वाले मृतक चाचा के खिलाफ पुलिस ने हत्या का मामला कायम किया है। पुलिस के मुताबिक चिकलोद रोड जहांगीराबाद में रहने वाले 25 वर्षीय केसर ताज के परिवार वाले किराने की दुकान संचालित करते हैं। इस दुकान पर केसर और उसका बड़ा भाई फैसल बैठता था। फैसल का 7 साल का इकलौता बेटा अहमद ताज जहांगीराबाद स्थित एक निजी स्कूल में केजी-2 में पढ़ता था। गुरुवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे चाचा केसर स्कूल पहुंचा और भतीजे अहमन ताज की छुट्टी कराकर अपने साथ ले गया। भतीज अहमद को घर जाने के बजाए केसर उसे खटलापुर घाट के पास छोटे तालाब लेकर पहुंचा, और भतीजे को तालाब में धक्का देकर गिरा दिया। पास में मौजूद एक व्यक्ति ने उसकी करतूत को देख शोर मचाया तब डर के कारण केसर ने भी तालाब में छलांग लगा दी थी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस टीम ने गोताखोरो की मदद से दोनों के शवो को पानी से बाहर निकाला था। जॉच में सामने आया कि भतीजे को तालब में फैकनें वाला केसर पहले संयुक्त परिवार में रहता था। बाद में वो संपत्ति बंटवारे को लेकर परिवार वालों से विवाद करने लगा, उसके लगातार झगड़ा करने के कारण परिवार वालो ने उसे अलग कर दिया था। साथ ही उसका दुकान पर बैठना भी बदं करा दिया। उसके बाद से वह अपनी पत्नी और बेटे के साथ अलग रहने लगा था। पुलिस जांच में यह बात भी सामने आई कि केसर को शक था, कि उसका बड़ा भाई फैसल पिता को उसके खिलाफ भड़काता है। इसलिए उसने भाई को सबक सिखाने के लिए भतीजे की जान ले ली, इसके बाद खुद भी खुदकुशी कर ली।
युवक ने लगाई फांसी, परिवार वालो ने लगाया लोन रिकवरी एजेंटो पर प्रताड़ित करने का आरोप
21 Oct, 2023 09:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। गौतम नगर थाना इलाके में स्थित आरिफ नगर में रहने वाले युवक ने बीती शाम अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। फिलहाल खुदकुशी के सही कारणो का खुलासा नहीं हो सका है, वहं मृतक के परिवार वालो ने लोन वसूली के लिये रिकवरी एंजेटो पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाये है। पुलिस ने बताया कि आरिफ नगर में रहने वाला 25 वर्षीय फैजान पिता कल्लू खां घोड़ा नक्कास इलाके में चाय पत्ती की दुकान चलाता था।
मृतक के परिवार वालो ने बताया कि पांच भाईयों में फैजान चौथे नंबर का था, उसकी 2 बहनें भी हैं। शुक्रवार शाम को जब फैजान काफी समय तक कमरे से बाहर नहीं निकला तब उन्होनें उसे आवाज दी, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। कमरे पर जाकर देखने पर दरवाजा अंदर से बंद मिला। जैसै-तैसै गेट खोलकर परिवार वाले भीतर गये तो उन्हें फैजान का शरीर फंदे पर लटका नजर आया। परिजन उसे तत्काल ही फंदे से उतारकर इलाज के लिये नजदीक के अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिजन उसे अस्पताल से घर लेकर आए इसके बाद मृतक के भाई इरफान ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने शुरुआती जॉच के बाद मर्ग कायम कर मृतक के शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंप दिया। मृतक के भाई इरफान ने बताया फैजान उसकी मौत के बाद उसके मोबाइल पर रिकवरी वालों का कॉल आया था। बातचीत करने पर उन्हें पता चला कि भाई ने मनी व्यू नाम के ऑनलाइन लोन ऐप से कर्ज लिया था। हालांकि उसने किस जरुरत के लिये लोन लिया हुआ इसके बारे में परिवार वालो को कोई जानकारी नहीं है, और न ही फैजान ने उन्हें इस बारे में बताया था। कॉल करने वालों ने काफी दुर्वयवहार करने के साथ ही धमकाते हुए बताया कि फैजान लोन की ईएमआई जमा नहीं कर रहा है। इतना ही नहीं जब रिकवरी वालो से कहा कि फैजान की मौत हो गई है, तब उन्होने कहा कि पैसा देने से पहले कैसै मर सकता है। कारणो की जॉच कर रही पुलिस परिजनों के डिटेल बयान दर्ज कर उसके आधार पर आगे की कार्रवाई करेंगी।
अतिथि शिक्षक सुसाइड मामला, स्कूल के प्राचार्य सहित दो शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
21 Oct, 2023 09:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। राजधानी के नजदीक गुनगा थाना इलाके में शासकीय स्कूल के अतिथि शिक्षक आकाश यादव द्वारा तीन दिन पहले फांसी लगाकर आत्महत्या किये जाने के मामले में पुलिस ने जांच के आधार पर स्कूल के प्राचार्य सहित दो अन्य शिक्षकों के खिलाफ धारा 306 के तहत खुदकुशी के लिए उकसाने का प्रकरण दर्ज किया है। मर्ग जॉच में सामने आया कि तीनों आरोपी बीते काफी दिनो से उसे मानसिक रुप से प्रताड़ित कर रहे थे, इसी पताड़ना के कारण उसने यह आत्मघाती कदम उठाया था। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मूल रुप से ईसागढ़, जिला अशोकनगर का रहने वाला 23 वर्षीय आकाश पुत्र बलराम यादव हर्राखेड़ा स्थित शासकीय स्कूल में अतिथि शिक्षक था। आकाश हर्राखेड़ा में ही अरविंद भार्गव के मकान में किराए का कमरा लेकर रह रहा था। बीते शनिवार 14 अक्टूर की सुबह जब वह स्कूल नहीं आया तब उसके साथी शिक्षक उसे देखने के लिये उसके कमरे पर गये। जहॉ उन्हें आकाश का शरीर फांसी के फंदे पर लटका नजर आया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस टीम को घटनास्थल की तलाशी के दौरान एक सुसाइड नोट मिला था। इसमें मृतक ने स्कूल के प्रचार्य प्रकाश विजयवर्गीय और शिक्षक नरेंद्र दुबे एवं शिक्षक छगनलाल साहू द्वारा उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है। साथ ही लिखा है, कि उसकी उपस्थिति भी पोर्टल पर दर्ज नहीं की जा रही है, जिसके कारण उसे तीन माह से वेतन भी नहीं मिला है। इन लोगों से परेशान होकर ही वह इस तरह का कदम उठा रहा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर सुसाइड नोट में लगाये गये आरोपो के आधार पर आगे की जॉच शुरु की। सुसाइड नोट की जांच और परिजनों के साथ ही पुलिस ने स्कूली बच्चे और साथी शिक्षक सहित ग्रामीणो से पूछताछ की थी। जॉच के आधार पर पुलिस ने तीनो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। फिलहाल पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। सूत्रो के अनुसार एफआईआर दर्ज होने की आशंका के चलते आरोपी स्कूल प्राचार्य सहित शिक्षक पहले ही भुमिगत हो गये है।
मध्य प्रदेश के 68 हजार अतिथि शिक्षकों को तीन माह से नहीं मिला वेतन, त्योहार का रंग रहेगा फीका
21 Oct, 2023 09:28 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । प्रदेश के 68 हजार अतिथि शिक्षकों को तीन माह से वेतन नहीं मिला है। इससे आने वाले त्योहार का रंग फीका रहेगा। इस माह में दशहरा व नवंबर में दीपावली का त्योहार आने वाला है।ऐसे में दोनों त्योहरों पर अतिथि शिक्षक आर्थिक रूप से परेशान होंगे। अतिथि शिक्षकों का कहना है कि मुख्यमंत्री ने दोगुने मानदेय सहित कई घोषणाएं की थी, लेकिन एक भी घोषणा पूरी नहीं हुई। अतिथि शिक्षक संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष शंभूचरण दुबे ने बताया कि शासन ने इस माह से मानदेय दाेगुना कर अतिथि शिक्षकों के साथ छलावा किया है। मध्य प्रदेश के 68 हजार अतिथि शिक्षकों को तीन माह से नहीं मिला वेतन, त्योहार का रंग रहेगा फीकामध्य प्रदेश के 68 हजार अतिथि शिक्षकों को तीन माह से नहीं मिला वेतन, त्योहार का रंग रहेगा फीका इधर, स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षकों की पदस्थापना की जा रही है। इस कारण जिन स्कूलों में अतिथि शिक्षक पदस्थ थे। उन स्कूलों में नियमित शिक्षकों को पदस्थापना की जा रही है। इस कारण इस माह से कई अतिथि शिक्षक स्कूल से बाहर हो जाएंगे।
करीब 10 हजार अतिथि शिक्षक बाहर हुए
प्रदेश के कई सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की नई पदस्थापना की गई है। इस कारण अतिथि शिक्षकों को बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है। इससे करीब 10 हजार अतिथि शिक्षक इस माह से बेरोजगार हो जाएंगे।