मध्य प्रदेश (ऑर्काइव)
विदिशा से मुकेश टंडन और गुना सीट से पन्ना लाल शाक्य को टिकट
29 Oct, 2023 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने बची हुई 2 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। विदिशा से मुकेश टंडन और गुना सीट से पन्ना लाल शाक्य को टिकट दिया गया है। इसके साथ ही बीजेपी ने प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी हैं।
एमपी में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं। भाजपा की पहली सूची में 39, दूसरी में 39, तीसरी में एक, चौथी में 57, पांचवी में 92 (कुल 228) प्रत्याशियों के नामों का ऐलान पहले ही हो चुका हैं। वहीं रविवार को 6वीं लिस्ट में विदिशा विधानसभा सीट से मुकेश टंडन और गुना विधानसभा सीट से पन्ना लाल शाक्य को टिकट दिया है। इसके साथ ही मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भाजपा ने सभी 230 सीटों पर कैंडिडेट की घोषणा कर दी हैं।
प्याज को लेकर केंद्र सरकार का अहम फैसला
29 Oct, 2023 09:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के बीच बढ़ती हुई प्याज की कीमत चिंता का विषय बन गई है। वहीं प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र सरकार एक्शन में आ गई है। केंद्र ने प्याज का निर्यात मूल्य तय किया है। केंद्र सरकार बफर स्टॉक के लिए 25 रुपए प्रति किलो की दर से 2 लाख मीट्रिक टन सरकार प्याज की खरीदी करेगी।
प्याज की बढ़ती हुई कीमत को लेकर केंद्र सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। सरकार ने प्याज के निर्यात पर 800 डॉलर प्रति मिट्रिक टन/ 67 रुपए प्रति किलो का न्यूनतम निर्यात शुल्क तय किया है। वहीं सरकार बफर स्टॉक के लिए दो लाख टन अतिरिक्त घरेलू प्याज भी खरीदेगी। बतादें कि सरकार घरेलू बाजार में प्याज की उपलब्धता बढ़ाने को कोशिश कर रही है। देश में 80 रुपए प्रति किलो अधिकतम मूल्य पर प्याज बिक रही है।
19 दिन में 150 करोड़ से अधिक के शराब, नगदी समेत जेवरात जब्त
29 Oct, 2023 09:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने है। इसके चलते प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू है। वहीं जांच एजेंसियां आचार संहिता में सख्ती से कार्रवाई कर रही है। 19 दिनों में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 150 करोड़ रुपए कीमत के जेवरात, शराब समेत नगदी जब्त की गई है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 की आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील होने के बाद से प्रदेश में एनफोर्समेंट एजेंसियों लगातार कार्रवाई कर रही है। स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी रूप से विधानसभा निर्वाचन 2023 की प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए उडऩदस्ता दल (एफएसटी), एसएसटी और पुलिस की संयुक्त टीम अवैध शराब, मादक पदार्थ, नगद रुपए, अमूल्य धातु, सोना चांदी, ज्वेलरी सहित अन्य सामग्रियां जब्त की है।
संयुक्त टीमों ने 9 से 27 अक्टूबर तक 150 करोड़ 58 लाख 36 हजार 316 रुपये की कार्रवाई की है। इमसें 19 करोड़ 74 लाख 18 हजार 994 रुपये की नगद राशि, 28 करोड़ 90 लाख 15 हजार 533 रुपये की 16 लाख 62 हजार 511 लीटर से अधिक की अवैध शराब, 10 करोड़ 12 लाख 3 हजार 350 रुपये के मादक पदार्थ, 53 करोड़ 55 लाख 82 हजार 585 रुपये के अमूल्य धातु, सोना-चांदी, ज्वेलरी और 38 करोड़ 26 लाख 15 हजार 854 रुपये की अन्य सामग्रियां जब्त की गई है। आपको बता दें कि एमपी में बीते विधानसभा चुनाव 2018 में (6 अक्टूबर से 28 नवंबर के बीच) आदर्श आचरण संहिता के दौरान 72 करोड़ 93 लाख रुपये के सामान जब्त हुए थे। जबकि इस वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में 19 दिन में 150 करोड़ 58 लाख रुपये से अधिक की कार्रवाई की गई है।
बीयू के छात्रावास में मेस बंद
29 Oct, 2023 09:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (बीयू) के छात्रावासों में सीनियर व जूनियर विद्यार्थियों को अलग-अलग रखने का कुलपति का फरमान भारी पड़ रहा है। जब विद्यार्थियों ने इस आदेश को नहीं माना तो विवि प्रशासन ने शुक्रवार को उनके मेस और पानी सप्लाई को बंद कर दिया। अब इससे परेशान होकर मुंशी प्रेमचंद और जवाहर छात्रावास में रहने वाले करीब 200 विद्यार्थी शुक्रवार की रात 10 बजे कुलपति एसके जैन के बंगले का घेराव करने पहुंचे। कुलपति विद्यार्थियों से नहीं मिले। इसे लेकर विद्यार्थियों ने हंगामा किया। भारी भीड़ देखकर वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी ने तुरंत ही पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने इन विद्यार्थियों को यहां से रवाना किया। शनिवार को भी छात्रावास की मेस चालू नहीं हुई। इससे छात्रों को खुद भोजन पकाकर अपना पेट भरना पड़ा।
विद्यार्थियों ने बताया कि वे लंबे समय से कुलपति से मिलने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वे उनसे मुलाकात नहीं कर रहे हैं। जिसके बाद शुक्रवार सुबह न तो हमें नाश्ता दिया गया और न ही खाना, इसलिए हम लोग परेशान होकर कुलपति के समक्ष गुहार लगाने पहुंचे थे, लेकिन हमारी बात नहीं सुनी गई। शनिवार को विद्यार्थियों ने खाद्य सामग्री का इंतजाम कर खुद ही खाना बनाया। उधर, विवि के कुलसचिव आइके मंसूरी का कहना है कि छात्रावास में जूनियर व सीनियर विद्यार्थियों को अलग-अलग छात्रावास में रहने का आदेश जारी किया गया है, लेकिन विद्यार्थी आदेश का पालन नहीं कर रहे हैं। विद्यार्थियों ने छात्रावास में रहने और खाने की राशि भी जमा नहीं की है। इस कारण मेस को बंद करना पड़ा।
कुलपति के निर्देश से परेशानी
विद्यार्थियों ने बताया कि जवाहर छात्रावास में प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों और मुंशी प्रेमचंद छात्रावास में सेकंड, थर्ड और फाइनल ईयर के विद्यार्थियों को रहने का आदेश कुलपति ने दिया है। लेकिन हम लोग पहले की तरह ही रहना चाहते हैं और इस बात को कुलपति से मिलकर रखना चाहते हैं, लेकिन कुलपति मिलते नहीं हैं। विद्यार्थी इंदौर सिंह व अभिषेक कुमार ने बताया कि शुक्रवार सुबह से ही विवि प्रशासन ने मेस बंद कर दिया है और पानी की सप्लाई भी बंद कर दी है। ऐसे में हमें खुद ही खाना बनाना पड़ रहा है।
कालेजों में बनाए जाएंगे मतदान-मतगणना केंद्र
29 Oct, 2023 09:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । सभी विश्वविद्यालयों के कुलसचिव, प्रदेश के सभी शासकीय, अनुदान प्राप्त अशासकीय और निजी कालेजों के प्राचार्य को शनिवार को उच्च शिक्षा विभाग ने चुनाव व्यवस्था को लेकर निर्देश जारी किए हैं। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के तहत प्रदेश में स्थित विभिन्न विश्वविद्यालयों या महाविद्यालयों को मतदान एवं मतगणना केंद्र बनाया जा रहा है। इस संबंध में सभी कुलसचिव एवं प्राचार्यों को निर्देशित किया जाता है कि वे अपने विवि या कालेज में मतदान एवं मतगणना के सुचारू संचालन के लिए न्यूनतम आवश्यक सुविधाएं अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएं। साथ ही समय-समय पर निर्वाचन के संबंध में जारी किए जाने वाले दिशा निर्देशों का कड़ाई के साथ पालन कराया जाना सुनिश्चित करें।
आचार संहिता उल्लंघन को लेकर सख्ती
दरअसल, यह निर्देश आचार संहिता के उल्लंघन के संबंध में आई कई शिकायतों के बाद जारी किए गए हैं। शिकायत में बताया गया है कि प्रदेश के सभी शासकीय महाविद्यालयों में शासन द्वारा जनभागीदारी समितियां पंजीकृत कराई गई है, जिसमें सदस्यता नहीं दी जाती है। आचार संहिता के कारण अधिकार निष्पप्रभावी हो जाते हैं। इस दौरान क्रय के लिए निविदा जारी करना या क्रय करना या नियुक्ति करना या नियमित करना आचार सहिता का उल्लंघन है। इसलिए प्रदेश के सभी शासकीय महाविद्यालयों में जनभागीदारी समितियां के द्वारा क्रय करने, नियुक्ति करने पर रोक लगाई जाना चाहिए। इस शिकायत के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी किए हैं कि वर्तमान में विधानसभा निर्वाचन 2023 की आचार संहिता प्रदेश में प्रभावशील है, इसलिए कार्यालय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल से प्राप्त पत्र में उल्लेखित आयोग के निर्देर्शों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए।
विधानसभा चुनाव के लिए बसपा ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची
29 Oct, 2023 06:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए भाजपा-कांग्रेस के बाद बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने भी 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। स्टार प्रचारकों मेंं बसपा सुप्रिमो मायावती और सांसद रामजी गौतम सहित 40 दिग्गज नेताओं के नाम शामिल किए गए हैं। खास बात यह है कि भाजपा से आए पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह को भी बसपा ने अपना स्टार प्रचारक बनाया गया है।
बसपा ने जिन नेताओं को अपना स्टार प्रचारक बनाया है उनमें-बसपा प्रमुख मायावती, आनंद कुमार, रामजी गौतम, आकाश आनंद, रमाकांत पिप्पल, श्रीकांत, मुकेश अहिरवार, भीम राजभर, रमेश डाबर, जियालाल अहिरवार, सुनील बघेल, अच्छेलाल कुशवाह, रूस्तम सिंह, डीपी चौधरी, उमाकांत बंदेवार, विकास पटेल, सीएम बौद्ध, अनिल रवि, गंभीर सिंह नरवरिया, विद्याराम कौशल, दिलीप बौद्ध, सीएल वंशकार, ज्ञानेश्वर गजभिए, डीके सिरसवाल, सुरेंद्र शाक्य, अमीन लाला, रामजी सतनामी, कमलेश बोद्ध, राजकुमार सूर्यवंशी, माधव सिंह सिसोदिया, खुर्शीद अहमद, अरविंद बौद्ध, सर्वेेश सिकरवार, विनोद शर्मा, गिरजा प्रजापति, हेमंत धन्तेलिया, मदन प्रसाद गौड़ और जेपी दोहरे के नाम शामिल हैं।
नामांकन फार्म भरने की 30 अक्टूबर आखिरी तारीख, अब तक 1466 ने भरे नामांकन
29 Oct, 2023 05:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन फार्म भरने की 30 अक्टूबर को आखिरी तारीख है। नामांकन के लिए सिर्फ एक दिन का समय बचा है। 21 अक्टूबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई थी। इस बीच चार सरकारी छुट्टी पडऩे से इस बार अभ्यर्थियों को नामांकन फार्म भरने के लिए सिर्फ छह दिन ही मिल पाए हैं।
जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर अब तक 1466 अभ्यार्थी नामांकन कर चुनाव मैदान में ताल ठोक चुके हैं। हम बता दें कि 30 अक्टूबर तक नामांकन फार्म भरे जाएंगे। नामांकन फार्मो की 1 नवंबर को स्क्रूटनी की जाएगी। इसके 2 नवंबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। 17 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होगा। जबकि मतगणना होने के साथ चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।
चुनावी रणनीति , उम्मीदवार सूची , स्टार प्रचारक की घोषणा ।
29 Oct, 2023 11:34 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मध्य प्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति से लेकर उम्मीदवार सूची के चयन एवं घोषणा का मामला हो अथवा चुनावी रणनीति के साथ-साथ बगावत की स्थितियां । कुल मिलाकर कांग्रेस पार्टी मध्य प्रदेश में संपन्न होने जा रहे विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से हर मामले में पूरी तरह पृथक एवं सरकार बनाने के मामले में विफल नजर आती है । पिछले 24 घंटे के अंतराल में जब भारतीय जनता पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी तो लगभग 24 घंटे पश्चात कांग्रेस पार्टी ने जो स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है उसमें राष्ट्रीय स्तर के स्टार प्रचारक से लेकर मध्यप्रदेश के क्षेत्रीय एवं
अन्य स्टार प्रचारकों की सूची पूरी तरह से हास्यास्पद नजर आती है । स्टार प्रचारक किसी भी राजनीतिक दल के लिए चुनावी माहौल में एक आईने के समान होते हैं । परंतु इस मामले में भी कांग्रेस पार्टी बेहद कमजोर नजर आती है ।
राष्ट्रीय स्तर से लेकर , प्रदेश एवं क्षेत्रीय स्तर के भाजपा के स्टार प्रचारक लोकप्रिय व्यक्तित्व ।
मध्य प्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनाव के अंतर्गत पिछले 24 घंटे के अंतराल में जिन स्टार प्रचारकों की सूची भारतीय जनता पार्टी की ओर से जारी की गई है उनमें राष्ट्रीय परिदृश्य के अंतर्गत आने वाले स्थान पर चालकों की सूची में देश के प्रधानमंत्री जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चित व्यक्तित्व के रूप में जाने जाते हैं उन्हें इस सूची में प्रारंभिक रूप से शामिल करने के साथ-साथ अन्य जिन व्यक्तित्व को शामिल किया गया है वह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं असम सहित कई अन्य प्रदेशों के मुख्यमंत्री शामिल है । लोकप्रिय व्यक्तित्व की सूची में देखा जाए तो राष्ट्रीय परिदृश्य में जारी की गई सूची के अंतर्गत सभी स्टार प्रचारक व्यक्तित्व के रूप में राष्ट्रीय छवि वाले हैं । वहीं दूसरी ओर क्षेत्रीय व्यक्तित्व के रूप में जिन स्टार प्रचारकों को शामिल किया गया है , उनमें भी है उन में संभागीय जिला एवं प्रदेश स्तर के भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए ऐसे लोग हैं जिनका सामाजिक एवं व्यावहारिक धरातल पर पिछले 20 वर्षों में अच्छा खासा प्रभाव रहा है । पिछले 24 घंटे पूर्व जारी की गई भारतीय जनता पार्टी के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के स्टार प्रचारकों की सूची के अंतर्गत निम्न लोगों को शामिल किया गया है ।
भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची ।
नरेंद्र मोदी
जगत प्रकाश नडडा
3. राजनाथ सिंह
4. अमित शाह
5. नितिन गड़करी
6. शिव प्रकाश
7. शिवराज सिंह चौहान
8. सत्यनारायण जटिया
9. विष्णु दत्त शर्मा
10. योगी आदित्यनाथ
्
. अर्जुन मुंडा
12. पीयूष गोयल
13. नरेन्द्र सिंह तोमर
14. स्मृति ईरानी
15. ज्योदिरादित्य सिन्धिया
16. भूपेन्द्र यादव
17. अश्विनी वैष्णव
18. वीरेन्द्र कुमार खटीक
19. अनुराग ठाकुर
20. देवेन्द्र फड़नवीस
21. हिमंत बिस्वा सरमा
22. कैलाश विजयवर्गीय
23. केशव प्रसाद मौर्य
24. ब्रिजेश पाठक
25. फग्गन सिंह कुलस्ते
26. प्रह्लाद पटेल
27. एस.पी. सिंह बघेल
28. कृष्णपाल गुर्जर
29. मनोज तिवारी
30. जयभान सिंह पवैया
31. हितानंद
32. नरोत्तम मिश्रा
33. गोपाल भार्गव
34. राजेंद्र शुक्ल
35. लाल सिंह आर्य
36. कविता पाटीदार
37. उमाशंकर गुप्ता
38. गणेश सिंह
39. गौरीशंकर बिसेन
40. रामलाल रौतेल ।
कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारको की सूची
1 मल्लिकार्जुन खरगे
2 सोनिया गांधी
3 राहुल गांधी
4 प्रियंका गांधी
5 के सी वेनुगोपाल
6 रणदीप सुरजेवाला
7 मुकुल वासनिक
8 जितेंद्र सिंह
9 कमलनाथ
10 डॉ. गोविंद सिंह
11 दिग्विजय सिंह
12 भूपेश बघेल
13 अशोक गहलोत
14 सुखविंदर सिंह
15 दीपक बाबरिया
16 कांतिलाल भूरिया
17 सुरेश पचौरी
18 अरुण यादव
19 कमलेश्वर पटेल
20 ओमकार मरकाम
21 अजय सिंह
22 विवेक तंखा
23 राजमणि पटेल
24 सचिन पायलट
25 नकुल नाथ
26 मीनाक्षी नटराजन
27 जीतू पटवारी
28 राज बब्बर
29 कन्हैया कुमार
30 आरिफ मसूद
31 शेख अलीम
32 संजय मसानी
33 सुनील केदार
34 अशोक सिंह
35 राधेलाल बघेल
36 महेंद्र पटेल
37 जीवन पटेल
38 प्रदीप अहिरवार
39 गुड्डु राजा बुंदेला
40 अभय दुबे
जिन्होंने पार्षद का चुनाव नहीं लड़ा वह बन गए कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक । कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची बनी हास्यास्पद ।
मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की स्टार प्रचारकों की सूची पिछले 24 घंटे के पूर्व जिस तरह से जारी हुई उसी क्रम में 24 घंटे के अंतराल में कांग्रेस पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची राष्ट्रीय स्तर के व्यक्तित्व से लेकर क्षेत्रीय स्तर र के स्टार प्रचारकों के रूप में जारी कर दी । कांग्रेस पार्टी के स्टार पर चुनाव की सूची के ऊपर विचार किया जाए तो सबसे अधिक हास्य पद स्टार प्रचारकों की सूची आने वाले विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की ओर से जारी की गई है जिसमें कई ऐसे स्टार प्रचारक हैं जिन्होंने कई चुनाव ही नहीं लड़ा । जानकारी के अनुसार लगभग 6 स्टार प्रचारक ऐसे है जिन्होंने पार्षद का भी चुनाव नहीं लड़ा है। राष्ट्रीय स्तर से लेकर प्रादेशिक अथवा क्षेत्रीय स्तर की बात करें तो कुछ ऐसे ही नाम हास्यास्पद रूप में सामने आते हैं जिनका कहीं से कहीं तक क्षेत्रीय अथवा राष्ट्रीय अथवा अपराधी से के स्तर पर कोई भी योगदान कांग्रेस पार्टी के नाम पर अथवा उत्थान पर नहीं रहा है । इनमें मुख्य रूप से शेख अलीम , संजय मसानी सुनील केदार अशोक सिंह राधे लाल बघेल महेंद्र पटेल जीवन पटेल प्रदीप अहिरवार गुड्डू राजा बुंदेला , आदि प्रादेशिक स्तर पर कुछ ऐसे नाम है जिनका स्टार प्रचारक के रूप में नाम लेना अथवा क्षेत्र की जनता में इन लोगों का योगदान पूरी तरह एवं शून्य ही कहा जा सकता है । वहीं दूसरी और राष्ट्रीय स्तर के स्टार प्रचारकों की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी के मुकाबले में राष्ट्रीय स्तर के प्रथम पंक्ति के कांग्रेस पार्टी के नेता में राहुल गांधी , प्रियंका गांधी , सोनिया गांधी , को छोड़कर अन्य जितने भी नेता स्टार प्रचारक की सूची में शामिल किए गए हैं उनका जमीनी स्तर पर कोई भी व्यक्तित्व ऐसा नहीं है जहां पर जनता को उनके भाषण अथवा उनके व्यक्तित्व से प्रभावित किया जा सके । कुल मिलाकर कांग्रेस पार्टी की स्टार प्रचारकों की सूची पूरी तरह से हास्यास पद दिखाई देती है ।
ग्रीन पटाखों से रोशन होगी दीपावली
29 Oct, 2023 11:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । सबसे बड़े त्योहार दीपावली में अब सिर्फ 16 दिन बचे हैं। दीपावली को लेकर बाजार में रौनक बढऩे लगी है। दीपावली के चलते अब शहर के पटाखा बाजार में भी भीड़ बढऩे लगी है। आतिशबाजी के थोक बाजार में लोग खरीदारी करने के लिए पहुंचने लगे हैं। इस बार की दीपावली ग्रीन पटाखों से रोशन होगी। पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए आम लोग भी अब इको फ्रेंडली पटाखों की डिमांड करने लगे हैं, सामान्य आतिशबाजी की जगह इको फ्रेंडली पटाखों का उपयोग कर रहे हैं। इसके चलते कारोबारियों ने भी 90 प्रतिशत स्टाक ग्रीन पटाखों का ही मंगवाया है।
जब से वायु प्रदूषण बढ़ा है तो ग्रीन पटाखे प्रचलन में आए हैं। ग्रीन पटाखे सामान्य पटाखों की तुलना में पर्यावरण को प्रदूषित नहीं करते। ग्रीन पटाखों में धूल को अवशोषित करने की क्षमता होती है। इनमें आवाज कम होती है, इसलिए वायु प्रदूषण ही नहीं बल्कि ध्वनि प्रदूषण भी कम फैलाते हैं। इसमें बोरियम नाइट्रेट जैसे खतरनाक तत्व नहीं होते। सामान्य आतिशबाजी में बोरियम नाइट्रेट जैसे खतरनाक तत्व होते हैं, इसलिए यह हानिकारक हैं। ग्रीन पटाखे सामान्य पटाखों की तुलना में छोटे होते हैं, इनमें कच्चा माल भी कम इस्तेमाल होता है, इसलिए यह सामान्य आतिशबाजी की तुलना में 30 प्रतिशत तक कम प्रदूषण फैलाते हैं।
पटाखा बाजार के थोक कारोबारियों ने बताया कि ग्रीन पटाखों में चकरी, अनार, मेहताब, फुलझड़ी की बड़ी रेंज उपलब्ध है। 80 रुपये से लेकर 1 हजार रुपये तक के पैकेट में यह पटाखे उपलब्ध हैं। चकरी में सीटी वाली चकरी भी ग्रीन पटाखों में आ रही है। बच्चों के लिए अलग से रेंज बनाई गई है। कारोबारियों ने बताया कि कृष्णा, विनीता कंपनी सहित अन्य कंपनियों के ग्रीन पटाखों का स्टाक मंगवाया है। अभी नया स्टाक एक सप्ताह में आ जाएगा, क्योंकि आर्डर शिवकाशी में लगा दिया गया है। दीपावली के चलते माल विलंब से आ रहा है। एक सप्ताह तक पूरा स्टाक आ जाएगा, नई वैरायटी भी आएगी।
अगर सुनहरा दौर है तो आपके घर तक क्यों नहीं पहुंचा : प्रियंका गांधी
29 Oct, 2023 09:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कांग्रेस सरकार गेहूं का 2600 रू और धान का 2500 रू. समर्थन मूल्य देगी: प्रियंका गांधी
कांग्रेस सरकारों ने हिमाचल, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन लागू की, कांग्रेस की सरकार बनने पर मप्र में भी होगी: प्रियंका गांधी
भाजपा ने 18 साल महिलाओं को बेवकूफ बनाया और चुनाव से दो महीने पहले स्कीम लेकर आ गये: प्रियंका गांधी
सरकार से जनता की उम्मीद होती है कि रोजगार मिले, महंगाई से राहत मिले और सुरक्षा मिले: प्रियंका गांधी
हमारी गारंटी पर इसलिए भरोसा कीजिए, क्योंकि कमलनाथ जी ने 15 महीने में गारंटियां पूरी करके दिखायीं: प्रियंका गांधी
भोपाल/ दमोह। अभा कांग्रेस की महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी ने आज दमोह में आयोजित कांग्रेस की विशाल जनसभा में अपने संबोधन की शुरूआत करते हुये कहा कि भाइयो-बहनो मुझे पता है आप बहुत समय से हमारा इंतजार कर रहे हैं और इसके लिए मैं आपकी बहुत-बहुत आभारी हूं। भगवान जागेश्वर नाथ जी की जय, आज वाल्मीकि जी की जयंती है, मैं उन्हें प्रणाम करती हूं। बुंदेलखंड की धरती रानी दुर्गावती की धरती है बुंदेलखंड के वीरों ने 1857 से लेकर आजादी की लड़ाई तक बलिदान दिए उन्हें नमन करती हूं।
प्रियंका गांधी ने कहा कि आज सरकार बता रही है कि देश का सुनहरा दौर आ गया है लेकिन मैं आपसे जानना चाहती हूं कि यह सुनहरा दौर आपकी चौखट तक क्यों नहीं पहुंचा, आपके जीवन में क्यों नहीं पहुंचा है? आप तो गरीब के गरीब हैं आप अपने जीवन के संघर्षों में जूझ रहे हैं आपके घरों में और दमोह में आज भी पानी की किल्लत है। आज लोग बुंदेलखंड से पलायन क्यों कर रहे हैं? भाजपा ने 18 साल महिलाओं को बेवकूफ बनाया और चुनाव से दो महीने पहले स्कीम लेकर आ गये लेकिन उनकी झूठ की गारंटी अब नहीं चलने वाली हैं। क्योकि अब मप्र में कांग्रेस की सरकार बनने वाली है और हमारी गारंटी पर इसलिए भरोसा कीजिए, क्योंकि कमलनाथ जी ने 15 महीने में गारंटियां पूरी करके दिखायी, कांग्रेस सरकारों ने हिमाचल, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन लागू की, कांग्रेस की सरकार बनने पर मप्र में भी होगी, कांग्रेस सरकार गेहूं का 2600 रू और धान का 2500 रू. समर्थन मूल्य देगी।
प्रियंका गांधी ने कहा कि कमलनाथ जी ने आपको बताया है कि केंद्र में जब कांग्रेस की सरकार थी तो हमने बुंदेलखंड पैकेज देने का काम किया था, लेकिन आज मैं यहां मध्य प्रदेश के चुनाव को लेकर आपके बीच में आई हुई हूं। आज नेताओं के आरोप-प्रत्यारोप के बीच आपको निर्णय लेना है कि आप किसका समर्थन करेंगे। मैं यहां बातें करने आई हूं ना की भाषण देने। एक जमाना था जब हमारे देश में बड़े-बड़े महापुरुष आजादी की लड़ाई लड़ रहे थे, हमारी उनसे बहुत उम्मीदें थी आज आपकी भी उम्मीदें होनी चाहिए किसी दल से, किसी नेता से।
प्रियंका गांधी ने कहा कि जब मैं आम जनता से मिलती हूं और उनसे पूछती हूं कि आपकी क्या उम्मीद है सरकार से, तो वह बताते हैं कि हमारे संघर्ष भरे जीवन में हम चाहते हैं कि बस थोड़ा सी मदद मिल जाए सरकार की ओर से, हमें रोजगार मिल जाए, हमें महंगाई से राहत मिल जाए, हमें सुरक्षा मिल जाए, बस इतनी सी उम्मीद जनता की रहती है। मुझे भी पता है कि आप लोग रात दिन मेहनत करते हैं। अपने बच्चों को पढ़ाते हैं और मुझे यह भी पता है कि बुंदेलखंड से पलायन बहुत होता है। आप जो यह मेहनत करते हैं आप भी चाहते होंगे कि आपका भविष्य मजबूत हो, सुरक्षित हो और आप भी चाहते हैं कि सरकार आपके जीवन में भागीदारी निभाएं और मदद करें।
प्रियंका गांधी ने कहा कि पलायन तभी होता है जब क्षेत्र में रोजगार की संभावनाएं नहीं होती है और आपने क्या कभी सोचा है कि 45 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी आज देश और इस प्रदेश में है। मध्य प्रदेश की 18 साल की सरकार ने पिछले 3 सालों में मात्र 21 नौकरियां दी है। मध्य प्रदेश में कितनी सरकारी नौकरियां खाली हैं, कितने पद खाली पड़े हैं। स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टर के पद खाली हैं। लेकिन फिर भी सरकार इन पदों पर भर्ती करने का काम नहीं कर रही है। आज मध्य प्रदेश में युवाओं ने भर्ती के लिए फार्म भरे हैं, परीक्षा पास की, लेकिन फिर भी उनके हाथ में रोजगार नहीं है।
प्रियंका गांधी ने कहा कि बड़े-बड़े पीएसयू और सरकारी योजनाओं और विभागों से भारी मात्रा में रोजगार बनते थे, लेकिन ये सरकार अपने मित्रों को सभी पीएसयू बेचने का काम कर रही है। छोटे दुकानदारों, छोटे व्यापारों से रोजगार बनते थे, लेकिन सरकार ने उन सभी की कमर तोड़ रखी है। उन्होंने कहा कि कोरोना के समय और उसके बाद भी अन्य देशों की सरकारों ने नागरिकों की आर्थिक मदद की, व्यापारियों और छोटे व्यापारियों की भी मदद की। लेकिन भारत में ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला।
प्रियंका गांधी ने कहा कि आज बड़े-बड़े उद्योगपतियों को देश की संपत्ति बेचने का काम यह सरकार कर रही है, किसानों की कमर तोड़ने का काम कर रही है। डीजल, पेट्रोल, खाद, बिजली, पानी सब कुछ इन्होंने महंगा कर रखा है। किसानों को किसी भी तरीके की राहत देने का काम यह सरकार नहीं करना चाहती है और इस तरह से लगातार महंगाई एकतरफा बढ़ती जा रही है, रोजगार के माध्यम बंद होते जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आपके जीवन में बहुत संघर्ष है, आप अपने बच्चों के लिए बचत करना चाहते हैं, उन्हें पढ़ाना चाहते हैं लेकिन हर चीज पर इतना ज्यादा टैक्स है की बचत तो छोड़िये गुजारा करना भी मुश्किल है, अगर किताबें खरीदनी है तो वहां पर भी जीएसटी देनी पड़ रही है, बच्चों की यूनिफार्म के लिए भारी जीएसटी देनी पड़ रही है। अपने स्वास्थ्य के लिए दवाइयां खरीदनी है तो वहां पर भी हमें जीएसटी देकर महंगाई का सामना करना पड़ रहा है। आप आगे पढ़ कैसे पाएंगे, क्योंकि एक ओर इतनी महंगाई, बेरोजगारी है और दूसरी ओर सरकार भी कोई मदद नहीं कर रही है।
प्रियंका गांधी ने कहा कि आज सरकारी नौकरी करने वाले कर्मचारियों की केवल एक ही मांग है उनकी पुरानी पेंशन को बहाल किया जाए। आपकी इन मांगों पर आज की सरकार कहती है कि उनके पास पैसे नहीं है, लेकिन दूसरी ओर अडानी जी के कर्ज को माफ करने के लिए सरकार के पास पैसे हैं। इस सरकार के पास किसानों का कर्ज माफ करने के लिए भी पैसे नहीं है। आज ये सरकार केवल इवेंट करती है और बताती है कि बड़े-बड़े काम हो रहे हैं। मैं आज आपसे पूछना चाहती हूं कि पिछले 18 साल से भाजपा की सरकार आपके प्रदेश में है, क्या आपके जीवन में कोई बड़ी तरक्की हुई है? क्या आपको रोजगार मिला है? क्या महंगाई घटी है? आज देश में जो सरकार चल रही है वह बड़े-बड़े उद्योगपतियों के लिए चल रही है। आज इस सरकार के पास गरीबों के लिए किसानों के लिए युवाओं के लिए कुछ भी नहीं है।
प्रियंका गांधी ने कहा कि जो हम जनगणना की बात करते हैं, इस देश में ओबीसी वर्ग, अनसूचित जाति और दलित वर्ग के लोग कितने हैं? आप आज देखेंगे कि देश के सभी बड़े मीडिया संस्थान, सभी यूनिवर्सिटी और सभी सरकारी संस्थानों में ओबीसी वर्ग और एससी, एसटी वर्ग का प्रतिनिधित्व नहीं है। जब हम जातिगत जनगणना करने की बात करते हैं और न्याय देने की बात करते हैं तो यह सरकार यह काम नहीं करना चाहती है, बल्कि बड़े-बड़े इवेंट करके और मीडिया के माध्यम से आप सभी को बताती है कि हम ओबीसी के लिए, हम दलित के लिए, हम आदिवासियों के लिए काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आपके बच्चों के लिए अच्छे स्कूल अच्छे कालेज और स्वास्थ्य की सुविधा क्यों नहीं है? 18 साल की मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार के पास क्या अब कोई बहाना बचता है, लेकिन फिर भी आज भाजपा के नेता जनता के बीच में जाकर झूठी घोषणाएं करते हैं। भाजपा नेता समझ चुके हैं कि चुनाव के समय पर खोखली घोषणाएं कर दो, धर्म की बात कर लो, जाति की बात कर लो और चुनाव जीतने की जो नैया है वह पार हो जाएगी। इसलिए भाजपा काम करने के लिए तैयार नहीं है, ना ही उनकी नियत काम करने की है।
प्रियंका गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की हमारी कांग्रेस सरकार ने जनता की संपत्ति को जनता के रोजगार के लिए उपयोगी बनाने का काम किया है, छत्तीसगढ़ में किसानी के रोजगार को बढ़ावा दिया गया है और लोग अब वापस कृषि से संबंधित रोजगार कर रहे हैं। क्योंकि छत्तीसगढ़ में जो कांग्रेस की सरकार बनी, वह आप सभी के हित की सरकार है और ऐसा ही काम हम मध्य प्रदेश में करने वाले हैं। कांग्रेस की राजनीति काम करने की राजनीति है, जबकि भाजपा की झूठ और शर्मिंदगी वाली राजनीति है।
उन्होंने कहा कि मैं आज आपके सामने केवल यही कहने आई हूं आपको सही प्रयासों से, सही नतीजे पर पहुंचना है और सही सरकार बनाकर मध्य प्रदेश के भविष्य को सुरक्षित करना है। आपको कांग्रेस के वचन बताने से पहले यह भी कहना चाहती हूं कि आप देखिए कांग्रेस की सरकार जहां पर है, वहां पर हम अपने वचन पत्रों का पालन कर रहे हैं। कांग्रेस के वचन सरकार बनते ही लागू होना शुरू हो जाते हैं भाजपा की तरह नहीं कि जब 18 साल सत्ता में निकल गए, अब आखिरी में इन्हें लाडली बहन याद आई। आज मध्य प्रदेश में हर दिन 17 बलात्कार हो रहे हैं, महिलाएं सुरक्षित नहीं है, लेकिन चुनाव के 2 महीने पहले लाडली बहन योजना के जरिए महिलाओं को गुमराह करना चाहते हैं। मैं महिलाओं से कहना चाहती हूं कि आप सभी की बात सुनो, लेकिन आप वोट अपने बच्चों के भविष्य के लिए करो।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर गेहूं और धान का समर्थन मूल्य 2600 और 2500 रू करने का काम करेंगे, जिसे हम 3000 रूपये तक लेकर जायेंगे, 100 यूनिट बिजली बिल माफ करने का काम करेंगे। हम गैस का सिलेंडर 500 में देने का काम करेंगे, स्कूली शिक्षा के लिए स्कूल के बच्चों को हम 500 से 1500 रू. देने का काम करेंगे। मध्य प्रदेश की सरकार के 220 घोटाले हमारे सामने हैं। भाजपा शासन और अंग्रेजी शासन में कोई अंतर नहीं बचा है। मैं आज दमोह की धरती पर आपसे वोट मांगने नहीं आई हूं, क्योंकि मुझे पता है कि जब आप सोच विचार करके 17 तारीख को वोट देने जाएंगे तो वोट तो आप कांग्रेस को ही वोट करेंगे ही और हमारे वचन पत्र को ध्यान में रखकर जब आप वोट करेंगे तो अपने आगे आने वाली पीढ़ियों और प्रदेश के भविष्य को भी सुरक्षित करने का काम करेंगे और अपने बुंदेलखंड को सुरक्षित रखने का काम भी करेंगे।
हर पायदान पर विफल नजर आई कांग्रेस की चुनावी रणनीति ।
29 Oct, 2023 08:39 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मध्य प्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति से लेकर उम्मीदवार सूची के चयन एवं घोषणा का मामला हो अथवा चुनावी रणनीति के साथ-साथ बगावत की स्थितियां । कुल मिलाकर कांग्रेस पार्टी मध्य प्रदेश में संपन्न होने जा रहे विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से हर मामले में पूरी तरह पृथक एवं सरकार बनाने के मामले में विफल नजर आती है । पिछले 24 घंटे के अंतराल में जब भारतीय जनता पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी तो लगभग 24 घंटे पश्चात कांग्रेस पार्टी ने जो स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है उसमें राष्ट्रीय स्तर के स्टार प्रचारक से लेकर मध्यप्रदेश के क्षेत्रीय एवं
अन्य स्टार प्रचारकों की सूची पूरी तरह से हास्यास्पद नजर आती है । स्टार प्रचारक किसी भी राजनीतिक दल के लिए चुनावी माहौल में एक आईने के समान होते हैं । परंतु इस मामले में भी कांग्रेस पार्टी बेहद कमजोर नजर आती है ।
राष्ट्रीय स्तर से लेकर , प्रदेश एवं क्षेत्रीय स्तर के भाजपा के स्टार प्रचारक लोकप्रिय व्यक्तित्व ।
मध्य प्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनाव के अंतर्गत पिछले 24 घंटे के अंतराल में जिन स्टार प्रचारकों की सूची भारतीय जनता पार्टी की ओर से जारी की गई है उनमें राष्ट्रीय परिदृश्य के अंतर्गत आने वाले स्थान पर चालकों की सूची में देश के प्रधानमंत्री जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चित व्यक्तित्व के रूप में जाने जाते हैं उन्हें इस सूची में प्रारंभिक रूप से शामिल करने के साथ-साथ अन्य जिन व्यक्तित्व को शामिल किया गया है वह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं असम सहित कई अन्य प्रदेशों के मुख्यमंत्री शामिल है । लोकप्रिय व्यक्तित्व की सूची में देखा जाए तो राष्ट्रीय परिदृश्य में जारी की गई सूची के अंतर्गत सभी स्टार प्रचारक व्यक्तित्व के रूप में राष्ट्रीय छवि वाले हैं । वहीं दूसरी ओर क्षेत्रीय व्यक्तित्व के रूप में जिन स्टार प्रचारकों को शामिल किया गया है , उनमें भी है उन में संभागीय जिला एवं प्रदेश स्तर के भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए ऐसे लोग हैं जिनका सामाजिक एवं व्यावहारिक धरातल पर पिछले 20 वर्षों में अच्छा खासा प्रभाव रहा है । पिछले 24 घंटे पूर्व जारी की गई भारतीय जनता पार्टी के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के स्टार प्रचारकों की सूची के अंतर्गत निम्न लोगों को शामिल किया गया है ।
भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची ।
नरेंद्र मोदी
जगत प्रकाश नडडा
3. राजनाथ सिंह
4. अमित शाह
5. नितिन गड़करी
6. शिव प्रकाश
7. शिवराज सिंह चौहान
8. सत्यनारायण जटिया
9. विष्णु दत्त शर्मा
10. योगी आदित्यनाथ
्
. अर्जुन मुंडा
12. पीयूष गोयल
13. नरेन्द्र सिंह तोमर
14. स्मृति ईरानी
15. ज्योदिरादित्य सिन्धिया
16. भूपेन्द्र यादव
17. अश्विनी वैष्णव
18. वीरेन्द्र कुमार खटीक
19. अनुराग ठाकुर
20. देवेन्द्र फड़नवीस
21. हिमंत बिस्वा सरमा
22. कैलाश विजयवर्गीय
23. केशव प्रसाद मौर्य
24. ब्रिजेश पाठक
25. फग्गन सिंह कुलस्ते
26. प्रह्लाद पटेल
27. एस.पी. सिंह बघेल
28. कृष्णपाल गुर्जर
29. मनोज तिवारी
30. जयभान सिंह पवैया
31. हितानंद
32. नरोत्तम मिश्रा
33. गोपाल भार्गव
34. राजेंद्र शुक्ल
35. लाल सिंह आर्य
36. कविता पाटीदार
37. उमाशंकर गुप्ता
38. गणेश सिंह
39. गौरीशंकर बिसेन
40. रामलाल रौतेल ।
कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारको की सूची
1 मल्लिकार्जुन खरगे
2 सोनिया गांधी
3 राहुल गांधी
4 प्रियंका गांधी
5 के सी वेनुगोपाल
6 रणदीप सुरजेवाला
7 मुकुल वासनिक
8 जितेंद्र सिंह
9 कमलनाथ
10 डॉ. गोविंद सिंह
11 दिग्विजय सिंह
12 भूपेश बघेल
13 अशोक गहलोत
14 सुखविंदर सिंह
15 दीपक बाबरिया
16 कांतिलाल भूरिया
17 सुरेश पचौरी
18 अरुण यादव
19 कमलेश्वर पटेल
20 ओमकार मरकाम
21 अजय सिंह
22 विवेक तंखा
23 राजमणि पटेल
24 सचिन पायलट
25 नकुल नाथ
26 मीनाक्षी नटराजन
27 जीतू पटवारी
28 राज बब्बर
29 कन्हैया कुमार
30 आरिफ मसूद
31 शेख अलीम
32 संजय मसानी
33 सुनील केदार
34 अशोक सिंह
35 राधेलाल बघेल
36 महेंद्र पटेल
37 जीवन पटेल
38 प्रदीप अहिरवार
39 गुड्डु राजा बुंदेला
40 अभय दुबे
जिन्होंने पार्षद का चुनाव नहीं लड़ा वह बन गए कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक । कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची बनी हास्यास्पद ।
मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की स्टार प्रचारकों की सूची पिछले 24 घंटे के पूर्व जिस तरह से जारी हुई उसी क्रम में 24 घंटे के अंतराल में कांग्रेस पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची राष्ट्रीय स्तर के व्यक्तित्व से लेकर क्षेत्रीय स्तर र के स्टार प्रचारकों के रूप में जारी कर दी । कांग्रेस पार्टी के स्टार पर चुनाव की सूची के ऊपर विचार किया जाए तो सबसे अधिक हास्य पद स्टार प्रचारकों की सूची आने वाले विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की ओर से जारी की गई है जिसमें कई ऐसे स्टार प्रचारक हैं जिन्होंने कई चुनाव ही नहीं लड़ा । जानकारी के अनुसार लगभग 6 स्टार प्रचारक ऐसे है जिन्होंने पार्षद का भी चुनाव नहीं लड़ा है। राष्ट्रीय स्तर से लेकर प्रादेशिक अथवा क्षेत्रीय स्तर की बात करें तो कुछ ऐसे ही नाम हास्यास्पद रूप में सामने आते हैं जिनका कहीं से कहीं तक क्षेत्रीय अथवा राष्ट्रीय अथवा अपराधी से के स्तर पर कोई भी योगदान कांग्रेस पार्टी के नाम पर अथवा उत्थान पर नहीं रहा है । इनमें मुख्य रूप से शेख अलीम , संजय मसानी सुनील केदार अशोक सिंह राधे लाल बघेल महेंद्र पटेल जीवन पटेल प्रदीप अहिरवार गुड्डू राजा बुंदेला , आदि प्रादेशिक स्तर पर कुछ ऐसे नाम है जिनका स्टार प्रचारक के रूप में नाम लेना अथवा क्षेत्र की जनता में इन लोगों का योगदान पूरी तरह एवं शून्य ही कहा जा सकता है । वहीं दूसरी और राष्ट्रीय स्तर के स्टार प्रचारकों की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी के मुकाबले में राष्ट्रीय स्तर के प्रथम पंक्ति के कांग्रेस पार्टी के नेता में राहुल गांधी , प्रियंका गांधी , सोनिया गांधी , को छोड़कर अन्य जितने भी नेता स्टार प्रचारक की सूची में शामिल किए गए हैं उनका जमीनी स्तर पर कोई भी व्यक्तित्व ऐसा नहीं है जहां पर जनता को उनके भाषण अथवा उनके व्यक्तित्व से प्रभावित किया जा सके । कुल मिलाकर कांग्रेस पार्टी की स्टार प्रचारकों की सूची पूरी तरह से हास्यास पद दिखाई देती है ।
भोपाल शहर में आज इन रास्तों पर ट्रैफिक में बदलाव रहेगा
29 Oct, 2023 08:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। दिनांक-29 अक्टूबर 2023 को केंन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भोपाल से प्रस्थान के दौरान यातायात व्यवस्था आवश्यकतानुसार निम्नानुसार रहेगी:-
(।) होटल ताज से पुराना विमान तल तक आवागमन के दौरान:-
1. यात्री बसों का डायवर्सन व्यवस्था -(समय प्रातः 09ः00 बजे से 12ः00 बजे तक)
इंदौर, उज्जैन की ओर से आने-जाने वाली यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैण्ड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेष प्रतिबंधित रहेगा । ये बसें हलालपुर बस स्टेण्ड पर समाप्त होंगी ।
राजगढ़-ब्यावरा मार्ग की ओर से हलालपुर बस स्टैण्ड आने-जाने वाली यात्री बसें मुबारकपुर बायपास तिराहा से खजूरी बायपास तिराहा से बैरागढ़ मार्ग होते हुए हलालपुर बस स्टैण्ड तक जा सकेंगी ।
राजगढ़-ब्यावरा मार्ग की ओर से नादरा बस स्टैण्ड आने-जाने वाली बसें मुबारकपुर बायपास तिराहा से गांधीनगर तिराहा, करौंद, बेस्टप्राईज तिराहा, जे0पी0 नगर तिरहा से नादरा बस स्टैण्ड की ओर आ-जा सकेंगी ।
2. सभी प्रकार के मालवाहक, भारी, व्यावसायिक एवं अनुमति प्राप्त वाहन -(समय प्रातः 09ः00 बजे से 12ः00 बजे तक)
होटल ताज से भदभदा चैराहा, भारत माता चैराहा, स्मार्ट रोड, से पाॅलिटेक्निक चैराहा, कमला पार्क, रेतघाट, व्हीआईपी रोड, लालघाटी, गांधी नगर तिराहा तक आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा ।
वैकल्पिक मार्ग-
भदभदा चैराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़ तिराहे से दाये मुड़कर, नाथू बरखेडा रोड़, मुगालिया छाप, खजूरी सड़क, खजूरी बायपास तिराहा- मुबारकपुर चौराहा होकर आवागमन कर सकेंगे ।
बैरागढ़, राजाभोज विमानतल एवं राजगढ़-ब्यावरा की ओर आवागमन करने वाले वाहन भारत माता चैराहा, भदभदा चैराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़ तिराहे से दाये मुड़कर, नाथू बरखेडा रोड़, मुगालिया छाप, खजूरी सड़क, खजूरी बायपास तिराहा- मुबारकपुर चौराहा होकर आवागमन कर सकेंगे ।
इसके अतिरिक्त भोपाल शहर से सीहोर-इंदौर, राजगढ-ब्यावरा एवं राजाभोज एयरपोर्ट की ओर जाने वाले प्रभात चैराहा, जेके रोड, रत्नागिरि, अयोध्या बायपास मार्ग, भानपुर, करौंद चैराहा, नई जेल, गांधी नगर तिराहा होकर आवागमन कर सकेंगे ।
(ठ) राजा भोज प्रतिमा के पास पुल पर कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था प्रातः09ः00 बजे से आवश्यकतानुसार निम्नानुसार रहेगीः-
1. सभी प्रकार के मालवाहक, भारी, व्यावसायिक, अनुमति प्राप्त वाहन,समान्य दो पहिया,चार पहिया एवं लोकपरिवहन वाहन रेतघाट से व्हीआईपी रोड होकर लालाघाटी तक आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा ।
वैकल्पिक मार्ग (एयरपोर्ट) -
पालिटेक्निक चौराहा से भारत टाॅकीज, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड की ओर जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया, जीप/कार बाणगंगा, मछलीघर, खटलापुरा, पी.एच.क्यू. तिराहा होते हुये भारत टाॅकीज की ओर आवागमन कर सकेंगे।
रेतघाट से मोती मस्जिद, रायल मार्केट, जीऐडी ब्रिज, कलेक्ट्रट तिराहा होकर लालघाटी की ओर आवागमन कर सकेगें।
आम जनता से अनुरोध है कि वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर यातायात व्यवस्था में सहयोग प्रदान करें । किसी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात दूरभाष नं. 0755-2677340, 2443850 पर सम्पर्क करें।
करवाचौथ पर पति के लिए सजने संवरने महिलाएं ले रहीं स्पेशल ट्रीटमेंट
28 Oct, 2023 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । करवाचौथ सेलिब्रशन को अब कुछ ही दिन शेष हैं। महिलाओं ने खुद को अलग दिखाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए खरीदारी के साथ ही, मेकअप के लिए भी ब्यूटी पार्लर में सिटिंग ले रही हैं। साथ ही कुछ ने घर पर ही मेकअप करने का प्लान किया है। ब्यूटीशियन राका पाठक बताती हैं कि समय के साथ करवाचौथ पर पति के लिए सजने संवरने का चार्म बढ़ रहा है। इसके लिए वे अपनी ड्रेस के अनुसार मेकअप प्लान कर रही हैं। उनकी सिटिंग शुरू हो गई है। कई महिलाओं ने सेम डे भी बुकिंग कराई है तो कुछ ने घर के लिए ही ब्यूटीशियन की डिमांड की है।
स्किन को रेडी करने के लिए उसे हाइड्रेट करना बेहद जरूरी होता है। मेकअप करने के लिए सबसे पहले मेकअप शीट का इस्तेमाल करें। स्किन का बेस परफेक्ट करने के लिए फेस पर प्राइमर जरूर लगाएं। इसके बाद फेस पर फाउंडेशन लगाएं, लेकिन ध्यान रहे कि ज्यादा ना लगाएं। इसके लिए अगर आप मैट फिनिश फाउंडेशन फेस पर इस्तेमाल करते हैं तो आपके मेकअप में क्रैक आ सकता है। अगर फेस को सुंदर दिखाना है तो न्यूड मेकअप कर सकती है। यह मेकअप फेस पर नेचुरल लुक देता है। आंखें बाडी का मेन पार्ट होता है। आंखों से ही सारी बात शुरू होती है। बस आंखों का मेकअप आपके आउटफिट के अकोर्डिंग होना चाहिए। ज्यादातर पूजा रात को होती है तो उसके लिए आंखों पर डार्क कलर के मेकअप का इस्तेमाल करें। पलकों पर मस्कारे का सिंगल कोट जरूर लगाएं। वहीं आईब्रो को सुंदर शेप देने के लिए ब्लैक या ब्राउन कलर की आईब्रो पेसिंल का इस्तेमाल करें।
बालों को खुला या जूड़ा भी रख सकते हैं
स्किन के साथ ही हेयरस्टाइल का अच्छा होना भी जरूरी है। आप चाहें तो बालों को खुला भी छोड़ सकती हैं। लेकिन वहीं आप चाहे तो खूबसूरत सा जूड़ा भी अपने बालों पर ट्राई कर सकती हैं। जूड़े के साथ आप बालों में गजरा भी लगा सकते है। जो आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा।
लिप्स के साथ लाइट शैडो का इस्तेमाल करें
वहीं लिप्स भी बेहद जरूरी होते है। वैसे तो अधिकतर लेडीज इस दिन रेड कलर के आउटफिट्स पहनती हैं। इसलिए इस दिन लिप्स के साथ लाइट शैडो का ही इस्तेमाल करना चाहिए। ज्यादा डार्क शैडोज लिप्स के साथ अप्लाई नहीं करने चाहिए। लाइट शैडो भी आपके लुक को खूबसूरत दिखाने में मदद करता है।
ग्रीन पटाखों से रोशन होगी दीपावली
28 Oct, 2023 09:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । सबसे बड़े त्योहार दीपावली में अब सिर्फ 16 दिन बचे हैं। दीपावली को लेकर बाजार में रौनक बढऩे लगी है। दीपावली के चलते अब शहर के पटाखा बाजार में भी भीड़ बढऩे लगी है। आतिशबाजी के थोक बाजार में लोग खरीदारी करने के लिए पहुंचने लगे हैं। इस बार की दीपावली ग्रीन पटाखों से रोशन होगी। पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए आम लोग भी अब इको फ्रेंडली पटाखों की डिमांड करने लगे हैं, सामान्य आतिशबाजी की जगह इको फ्रेंडली पटाखों का उपयोग कर रहे हैं। इसके चलते कारोबारियों ने भी 90 प्रतिशत स्टाक ग्रीन पटाखों का ही मंगवाया है।
जब से वायु प्रदूषण बढ़ा है तो ग्रीन पटाखे प्रचलन में आए हैं। ग्रीन पटाखे सामान्य पटाखों की तुलना में पर्यावरण को प्रदूषित नहीं करते। ग्रीन पटाखों में धूल को अवशोषित करने की क्षमता होती है। इनमें आवाज कम होती है, इसलिए वायु प्रदूषण ही नहीं बल्कि ध्वनि प्रदूषण भी कम फैलाते हैं। इसमें बोरियम नाइट्रेट जैसे खतरनाक तत्व नहीं होते। सामान्य आतिशबाजी में बोरियम नाइट्रेट जैसे खतरनाक तत्व होते हैं, इसलिए यह हानिकारक हैं। ग्रीन पटाखे सामान्य पटाखों की तुलना में छोटे होते हैं, इनमें कच्चा माल भी कम इस्तेमाल होता है, इसलिए यह सामान्य आतिशबाजी की तुलना में 30 प्रतिशत तक कम प्रदूषण फैलाते हैं।
इस बार कीमतों में अधिक अंतर नहीं
पटाखा बाजार के थोक कारोबारियों ने बताया कि ग्रीन पटाखों में चकरी, अनार, मेहताब, फुलझड़ी की बड़ी रेंज उपलब्ध है। 80 रुपये से लेकर 1 हजार रुपये तक के पैकेट में यह पटाखे उपलब्ध हैं। चकरी में सीटी वाली चकरी भी ग्रीन पटाखों में आ रही है। बच्चों के लिए अलग से रेंज बनाई गई है। कारोबारियों ने बताया कि कृष्णा, विनीता कंपनी सहित अन्य कंपनियों के ग्रीन पटाखों का स्टाक मंगवाया है। अभी नया स्टाक एक सप्ताह में आ जाएगा, क्योंकि आर्डर शिवकाशी में लगा दिया गया है। दीपावली के चलते माल विलंब से आ रहा है। एक सप्ताह तक पूरा स्टाक आ जाएगा, नई वैरायटी भी आएगी।
बिसेन ने की पार्टी से बगावत, बेटी से धोखा
28 Oct, 2023 09:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । भारतीय जनता पार्टी ने बालाघाट सीट से कई दावेदारों को दरकिनार कर मंत्री गौरीशंकर बिसेन की बेटी मौसम बिसेन को प्रत्याशी घोषित किया है। दूसरी सीटों की तरह बिसेन भी बगावत पर उतर आए और उन्होंने बेटी से पहले निर्दलीय नामांकन दाखिल कर दिया है। खुद के नामांकन के पीछे बिसेन ने बेटी की बीमारी को कारण बताया है। अभी तक भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी ने बालाघाट से नामांकन दाखिल नहीं किया है। नामांकन के लिए सिर्फ एक दिन शेष है। ऐसे में बिसेन को उम्मीद है कि पार्टी ऐनवक्त पर बेटी की जगह उन्हें बी-फार्म दे दगी। इधर भाजपा नेतृत्व बिसेन की इस करतूत से बेहद नाराज है। खबर है कि पार्टी किसी अन्य नेता को भी टिकट दे सकती है।
भाजपा ने मप्र के मौजूदा विधायकों में से सिर्फ बिसेन की ही बेटी को टिकट दिया है। बेटी को टिकट दिलाने के लिए वे पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भी सक्रिय थे, लेकिन इस बार वे सफल हो गए। बेटी का टिकट मिलने के बाद बिसेन खुद बागी हो गए। पार्टी नेतृत्व ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। खबर है कि पार्टी प्रत्याशी नहीं बदलेगी। यदि मौसम बिसेन चुनाव नहीं लड़ती हैं तो फिर अन्य नेता को बी फार्म देकर चुनाव लड़ाया जाएगा। भाजपा में इस मसले पर गंभीरता से मंथन किया है। बेटी की बीमारी थी तो फिर बिसेन ने जिद करके टिकट क्यों दिलाया। टिकट मिलने के बाद बेटी को नामांकन क्यों नहीं भरने दिया और खुद क्या दाखिल किया है।
सोमवार को होगा निर्णय
भाजपा में बालाघाट सीट को लेकर सोमवार को निर्णय होगा। पार्टी नए चेहरे को टिकट दे सकती है। हालांकि भाजपा में एक पक्ष बिसेन को ही टिकट देने की पक्ष में है। जिसको लेकर केेंद्रीय नेत्त्व तैयार नहीं है। क्योंकि बिसेन की इस सियासी चाल को पार्टी के साथ बगावत माना जा रहा है।