मध्य प्रदेश (ऑर्काइव)
राहुल गांधी की लॉन्चिंग सात बार फेल हुई, गठबंधन भी फेल होगा: नरेंद्र सिंह तोमर
4 Nov, 2023 10:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल/मंदसौर । केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने फिर कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने कमलनाथ सहित राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी को ये बताना चाहिए कि जब उनकी सरकार थी, तब उन्होंने क्या किया। 2003 से पहले 10 साल तक कांग्रेस की सरकार थी उस समय क्या किया। राहुल गांधी जैसे नेता की लॉन्चिंग सात बार फेल हो गई है तो उनका गठबंधन भी फेल ही होने वाला है।
बता दें कि मंदसौर में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा नवमतदाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने नवमतदाताओं को संबोधित किया। नवमतदाताओं पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम समाप्ति के बाद तोमर ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी विकासवादी पार्टी है भारत के लिए ये अमृत काल का समय है। इस अमृत काल में भारत की बुनियाद को मजबूत करना है और आने वाले कल में नौजवानों को न्यू इंडिया सौंपना है। इस उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए भाजपा और भाजपा की सरकारें काम कर रही हैं। इस विजन को देखकर भाजपा की तरफ नौजवान आकर्षित हो रहा है।
तोमर ने कहा कि आज मैं मंदसौर आया हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि मंदसौर सहित जिले की सभी सीटों पर भाजपा विजय होगी। 50 प्रतिशत कमीशन के आरोप पर तोमर ने कहा कि कमलनाथ जी के पास बोलने के लिए कुछ नहीं है। कमलनाथ जी को ये बताना चाहिए कि 18 महीने में उन्होंने क्या किया। 2003 से पहले 10 साल तक कांग्रेस की सरकार थी उस समय क्या किया। 2014 से पहले केंद्र में भी कांग्रेस की सरकार थी उस समय इन्होंने क्या किया। बताने के लिए कुछ है नहीं गाल बजाकर जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा इंडिया गठबंधन पर दिए बयान पर तोमर ने कहा कि राहुल गांधी जैसे नेता की लॉन्चिंग सात बार फेल हो गई है तो उनका गठबंधन भी फेल ही होने वाला है। ईडी द्वारा अन्य पार्टी नेताओं पर को जा रही कार्रवाई पर तोमर ने कहा कि भाजपा सरकार में कानून का राज होता है। जो लोग अच्छा काम कर रहे हैं उनको डरने की जरूरत नहीं। अंत में जब मीडिया ने सवाल किया कि क्या नरेंद्र सिंह तोमर अगले मुख्यमंत्री होंगे, इस पर वे चुप्पी साध गए और रवाना हो गए।
शिव की शक्ति को उड़ान के लिए मिले पंख और खुला आसमान
4 Nov, 2023 10:35 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
चुनावी राज्य मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के शासनकाल में महिलाओं के उत्थान और उनके विकास के लिए सराहनीय कदम उठाए गए हैं। सरकार की ओर से उठाए गए कदमों का ही नतीजा है कि आज प्रदेश की महिलाएं न केवल अपने राज्य में बल्कि देश-विदेश में नाम कमा रही हैं। भाजपा सरकार के कार्यकाल में जनजातीय महिलाओं ने पंचायत भवन से लेकर राष्ट्रपति भवन तक परचम लहराया। मध्यप्रदेश में भी शिवराज सरकार जनजातीय महिला सशक्तिकरण के लिए संकल्पित है। 15 वर्षों के भाजपा कार्यकाल में कई ऐसी जनजातीय योजनाएं शुरू एवं संचालित की गई, जो राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित रही हैं।
मध्यप्रदेश में जनजातीय महिलाओं के उत्थान के लिए एक बेहद संवेदनशील योजना की शुरूआत वर्ष 2017 में सीएम शिवराज द्वारा की गई थी। पोषण से स्वस्थ जीवन से जनजातीय महिलाओं को जोड़ने वाली ये आहार अनुदान योजना राष्ट्रीय परिदृश्य में जनजातीय महिलाओं से जुड़ी योजनाओं में नंबर 1 कहलाती है। इस योजना के जरिए हर महीने जनजातीय महिलाओं के खाते में 1000 रुपए पहुंचाए जाते हैं, ताकि उनका जीवन कुपोषण से मुक्त हो सके।
चारदीवारी से बाहर निकल देश-दुनिया में बना रही हैं पहचान
भाजपा सरकार ने जनजातीय महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। यह भाजपा की डबल इंजन सरकार की ओर से उठाए गए कदमों का ही नतीजा है कि भीलांचल जिले की सीता वसुनिया महिला सशक्तिकरण की मिसाल बन चुकी है। सीता ने एक जिला एक उत्पाद स्कीम के तहत ट्रेनिंग ली और खुद की डिजाइन की साड़ी से पहचान पाई। बताते चलें कि 25 साल की सीता वसुनिया साधारण आदिवासी महिला की तरह ही थीं। लेकिन अब वो फैशन मैगजीन वॉग का हिस्सा बन चुकी हैं। दिल्ली के फैशन फोटोग्राफर ने सीता की तस्वीर रानी रूपमती महल, मांडू के मशहूर टूरिस्ट स्पॉट पर ली थी। जहां पर वो माहेश्वरी हैंडलूम की साड़ी पहने थीं। जिस पर ब्लॉक प्रिंट उन्होंने खुद से किए थे।
बैतूल जिले की जनजातीय महिलाओं की जिंदगी रेशम ने बदल दी। स्वसहायता समूह से जुड़ी ये 755 जनजातीय महिलाएं महिलाएं सतपुड़ा वुमन सिल्क प्रोड्यूसर कंपनी में शेयर होल्डर्स हैं और कंपनी का टर्न ओवर सालाना ढाई से तीन करोड़ है। बता दें कि बैतूल में चार विकासखंडों के 40 जनजातीय बाहुल्य गांवों की 755 जनजातीय किसान महिलाओं ने रेशम उत्पादक कंपनी (एफपीओ) का गठन किया। दरअसल, मध्यप्रदेश में पहली ऐसी रेशम उत्पादक कम्पनी बनाई गई है, जो किसी शहर में नहीं, बल्कि ठेठ ग्रामीण परिवेश में चल रही है। इसका संचालन चूल्हा चौका संभालने वाली आदिवासी महिलाएं कर रही है, जो रेशम बनाने से लेकर उसकी सप्लाई तक की जिम्मेदारी उठाकर करोड़ो रुपये का टर्नओवर कमा रही हैं।
विभाग के बजट में जबरदस्त वृद्धि
इसके अलावा, कुपोषण से लड़ने के लिए बैगा, भारिया, सहरिया जनजाति की 2 लाख 25 हजार महिला हितग्राहियों के खाते में हर महीने करीब 22.51 करोड़ रुपए जमा किए जाते हैं। साथ ही, भाजपा शासनकाल में जनजातीय विभाग के बजट में भी बढ़ोतरी की गई। वर्ष 2003-04 में जनजातीय कार्य विभाग का बजट करीब 746 करोड़ 60 लाख रुपये था, जो 2023-24 में बढ़कर 11,748 करोड़ रुपये हो गया। इसके अलावा, अनुसूचित जाति सब-स्कीम के लिए वित्त वर्ष 2023-24 में शिवराज सिंह चौहान सरकार की ओर से 36,950 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। वहीं, सामाजिक-आर्थिक क्षेत्रों के विकास के लिए सरकार की ओर से अनुसूचित जाति सब-स्कीम के लिए 26,087 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
उमा नहीं कर सकेंगी प्रचार
4 Nov, 2023 09:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पूर्व सीएम बोलीं- स्टार प्रचारकों में नाम नहीं होने से फर्क नहीं पड़ता
भोपाल । मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा के सभी स्टार प्रचारक ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर की है कि वे इस बार चुनाव प्रचार नहीं कर पाएंगी। उमा भारती ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ललितपुर रेलवे स्टेशन पर बाएं पैर में लगी चोट बड़ा नुकसान कर गई है। 28 तारीख से कल तक फिजियोंथेरेपी झांसी में चली अब सुधार ना होता देख झांसी में एमआरआई हुई है। डॉक्टरों के निर्देश से भोपाल वापस लौट रही हूं। उन्होंने आगे लिखा कि करीब तीन माह तक चिकित्सा, फिजियोथोरेपी, दवाई और बेड रेस्ट को मिलाकर अब ठीक होने में लंबा समय लगेगा। पूर्व सीएम ने लिखा कि तीन तारीख से हिमालय, बदरी, केदार में रहकर सात तारीख को भोपाल वापस लौटना था।
उमा भारती ने लिखा कि स्टार प्रचारक की सूची में नाम नहीं होने से कोई फर्क नहीं पड़ा। पूर्व सीएम ने लिखा कि हमारे सभी प्रत्याशी एवं पार्टी के सभी कार्यकर्ता ही असली स्टार हैं। उन्होंने लिखा कि वैसे भी शिवराज जी को मैंने अपना चुनाव प्रचार से संबंधित अधिकार दे रखा है। बहुत जगहों से मुझे उम्मीदवारों ने स्वयं संपर्क किया। इसकी सूचना मैंने वीडी शर्मा जी एवं शिवराज जी को दे दी। उन्होंने लिखा कि दिवाली के कुछ दिनों को छोडक़र सात तारीख से 15 तारीख के बीच मैं चुनाव प्रचार में जाने वाली थी। उसका तरीका उन्होंने वीडी शर्मा पर छोड़ दिया था। पूर्व सीएम ने लिखा कि एमआरआई रिपोर्ट के बाद भोपाल के अपने आवास से अब जितना संभव हो सकेगा वीडियो या जूम के जरिए मैं चुनाव प्रचार में भाग लूंगी। पूर्व सीएम ने लिखा कि इस चुनाव में तो लगता है कि मेरे शौर्य को बार बार परखने के बाद मेरा धैर्य एवं मेरी निष्ठा को भी ईश्वर परखना चाहता है। उन्होंने कहा कि मुझे आशीर्वाद दीजिए कि बेड रेस्ट में भी मैं उस ईश्वरीय परीक्षा में अच्छे नंबर से पास हो जाऊं।
शिव की शक्ति को उड़ान के लिए मिले पंख और खुला आसमान
4 Nov, 2023 08:48 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
चुनावी राज्य मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के शासनकाल में महिलाओं के उत्थान और उनके विकास के लिए सराहनीय कदम उठाए गए हैं। सरकार की ओर से उठाए गए कदमों का ही नतीजा है कि आज प्रदेश की महिलाएं न केवल अपने राज्य में बल्कि देश-विदेश में नाम कमा रही हैं। भाजपा सरकार के कार्यकाल में जनजातीय महिलाओं ने पंचायत भवन से लेकर राष्ट्रपति भवन तक परचम लहराया। मध्यप्रदेश में भी शिवराज सरकार जनजातीय महिला सशक्तिकरण के लिए संकल्पित है। 15 वर्षों के भाजपा कार्यकाल में कई ऐसी जनजातीय योजनाएं शुरू एवं संचालित की गई, जो राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित रही हैं।
मध्यप्रदेश में जनजातीय महिलाओं के उत्थान के लिए एक बेहद संवेदनशील योजना की शुरूआत वर्ष 2017 में सीएम शिवराज द्वारा की गई थी। पोषण से स्वस्थ जीवन से जनजातीय महिलाओं को जोड़ने वाली ये आहार अनुदान योजना राष्ट्रीय परिदृश्य में जनजातीय महिलाओं से जुड़ी योजनाओं में नंबर 1 कहलाती है। इस योजना के जरिए हर महीने जनजातीय महिलाओं के खाते में 1000 रुपए पहुंचाए जाते हैं, ताकि उनका जीवन कुपोषण से मुक्त हो सके।
चारदीवारी से बाहर निकल देश-दुनिया में बना रही हैं पहचान
भाजपा सरकार ने जनजातीय महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। यह भाजपा की डबल इंजन सरकार की ओर से उठाए गए कदमों का ही नतीजा है कि भीलांचल जिले की सीता वसुनिया महिला सशक्तिकरण की मिसाल बन चुकी है। सीता ने एक जिला एक उत्पाद स्कीम के तहत ट्रेनिंग ली और खुद की डिजाइन की साड़ी से पहचान पाई। बताते चलें कि 25 साल की सीता वसुनिया साधारण आदिवासी महिला की तरह ही थीं। लेकिन अब वो फैशन मैगजीन वॉग का हिस्सा बन चुकी हैं। दिल्ली के फैशन फोटोग्राफर ने सीता की तस्वीर रानी रूपमती महल, मांडू के मशहूर टूरिस्ट स्पॉट पर ली थी। जहां पर वो माहेश्वरी हैंडलूम की साड़ी पहने थीं। जिस पर ब्लॉक प्रिंट उन्होंने खुद से किए थे।
बैतूल जिले की जनजातीय महिलाओं की जिंदगी रेशम ने बदल दी। स्वसहायता समूह से जुड़ी ये 755 जनजातीय महिलाएं महिलाएं सतपुड़ा वुमन सिल्क प्रोड्यूसर कंपनी में शेयर होल्डर्स हैं और कंपनी का टर्न ओवर सालाना ढाई से तीन करोड़ है। बता दें कि बैतूल में चार विकासखंडों के 40 जनजातीय बाहुल्य गांवों की 755 जनजातीय किसान महिलाओं ने रेशम उत्पादक कंपनी (एफपीओ) का गठन किया। दरअसल, मध्यप्रदेश में पहली ऐसी रेशम उत्पादक कम्पनी बनाई गई है, जो किसी शहर में नहीं, बल्कि ठेठ ग्रामीण परिवेश में चल रही है। इसका संचालन चूल्हा चौका संभालने वाली आदिवासी महिलाएं कर रही है, जो रेशम बनाने से लेकर उसकी सप्लाई तक की जिम्मेदारी उठाकर करोड़ो रुपये का टर्नओवर कमा रही हैं।
विभाग के बजट में जबरदस्त वृद्धि
इसके अलावा, कुपोषण से लड़ने के लिए बैगा, भारिया, सहरिया जनजाति की 2 लाख 25 हजार महिला हितग्राहियों के खाते में हर महीने करीब 22.51 करोड़ रुपए जमा किए जाते हैं। साथ ही, भाजपा शासनकाल में जनजातीय विभाग के बजट में भी बढ़ोतरी की गई। वर्ष 2003-04 में जनजातीय कार्य विभाग का बजट करीब 746 करोड़ 60 लाख रुपये था, जो 2023-24 में बढ़कर 11,748 करोड़ रुपये हो गया। इसके अलावा, अनुसूचित जाति सब-स्कीम के लिए वित्त वर्ष 2023-24 में शिवराज सिंह चौहान सरकार की ओर से 36,950 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। वहीं, सामाजिक-आर्थिक क्षेत्रों के विकास के लिए सरकार की ओर से अनुसूचित जाति सब-स्कीम के लिए 26,087 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
कांग्रेस का बागियों पर चला डंडा
4 Nov, 2023 08:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । कांग्रेस ने अनुशासन का डंडा अपने बागी नेताओं पर चला दिया है। कांग्रेस ने सख्त रवैया अपनाते हुए शुक्रवार को ऐसे 39 पदाधिकारी को पार्टी से निष्कासित कर दिया है जो कांग्रेस प्रत्याशी के सामने मुश्किलें खड़ी कर रहे हैं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर संगठन ने विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों के विरोध में निर्दलीय एवं अन्य दल से चुनाव लड़ने के कारण अपने 39 नेताओं को तत्काल प्रभाव से 6 वर्ष के लिए कांग्रेस की सदस्यता से निष्कासित कर दिया है। इसके पहले संगठन की ओर से इन्हें मनाने के लिए भरसक प्रयास किए गए थे। प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और मध्य प्रदेश के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला खुद इन्हें मनाने में जुटे थे, बावजूद इसके यह नेता नहीं माने। ऐसे में पार्टी ने इन्हें अब बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
श्योपुर दुर्गेश नंदिनी, निर्दलीय, सुमावली कुलदीप सिंह सिकरवार, बीएसपी , पोहरी, प्रद्युमन वर्मा, बीएसपी, गुना, हरिओम खटीक, निर्दलीय, जतारा, आरआर बंसल(वंशकार), सपा, निवाड़ी, रजनीश पटेरिया, निर्दलीय, खरगापुर, अजय सिंह यादव, निर्दलीय, खरगापुरा, प्यारेलाल सोनी, आप, महाराजपुर, अजय दौलत तिवारी, सपा, चंदला, पुष्पेन्द्र अहिरवार, सपा, छतरपुर, दीलमणि सिंह, बीएसपी, मलहरा, डॉ. करण सिंह लोधी, निर्दलीय, हटा, अमोल चौधरी, सपा, हटा, भगवानदास चौधरी, बीएसपी, पवई, रजनी यादव, सपा, नागोद, यादवेन्द्र सिंह,पूर्व विधायक, बीएसपी, सेमरिया, दीवाकर द्विवेदी, निर्दलीय, देवतालाब, सीमा जयवीर सिंह, सपा, पुष्पराजगढ़, नर्मदा सिंह, निर्दलीय, मुड़वारा, संतोष शुक्ला, निर्दलीय, बरगी, जयकांत सिंह, वीबीपी, सीहोरा, डॉ.संजीव वरकड़े, निर्दलीय, डिंडोरी, रूदेश परस्ते, निर्दलीय, बालाघाट, अजय विशाल बिसेन, निर्दलीय, गोटेगांव, शेखर चौधरी, निर्दलीय, आमला, सदाराम झारबड़े, निर्दलीय , शमशाबाद, राजकुमारी केवट, निर्दलीय, भोपाल उत्तर, आमीर अकील, निर्दलीय, भोपाल उत्तर, नासिर इस्लाम, निर्दलीय, सुसनेर, जीतू(जीतेन्द्र) पाटीदार, निर्दलीय, कालापीपल, चतुर्भुज तोमर, निर्दलीय, पानसेमल, रमेश चौहान, निर्दलीय, जोबट, सुरपाल अजनार, निर्दलीय धरमपुरी, राजूबाई चौहान, निर्दलीय, धार, कुलदीप सिंह बुंदेला, निर्दलीय, महू अंतरसिंह दरबार, निर्दलीय, बड़नगर, राजेन्द्र सिंह सोलंकी, निर्दलीय, आलोट, प्रेमचंद गुड्डू,पूर्व सांसद, निर्दलीय, मल्हारगढ़, श्यामलाल जोकचंद, निर्दलीय और बहोरीबंद- शंकर महतो, सपा।
नेपाल में 6.4 तीव्रता का भूकंप: दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, एमपी-यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में भी तेज झटके
4 Nov, 2023 07:58 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Earthquake in Delhi-NCR: शुक्रवार देर रात राजधानी दिल्ली- NCR समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का एपिसेंटर नेपाल में था. झटकों की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.4 मापी गई है. बताया जा रहा है कि ये भूकंप जमीन के 10 किमी नीचे आया था.
घरों से भागे लोग
शुक्रवार देर रात 6.4 तीव्रता का भूकंप आते ही बिल्डिंगे तेज-तेज हिलने लगी. दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद समेत उत्तर-प्रदेश के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस होती ही लोग घरों से बाहर भागे. इसके अलावा बिहार,उत्तराखंड में भी झटके महसूस किए गए.
नेपाल में रहा केंद्र
3 नवंबर की देर रात आए भूकंप का केंद्र नेपाल में था. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.4 मापी गई है. जनहानि की कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है.
MP के कई जिलों में भूकंप
मध्य प्रदेश के भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, सतना और रीवा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। प्रदेश के आगर मालवा और मुरैना जिले के कुछ हिस्सों में भी धरती में कंपन महसूस किया गया। शुरुआती जानकारी में प्रदेश में किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित मुख्यमंत्री, केन्द्रीय मंत्री, प्रदेश अध्यक्ष और पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी 4 नवंबर को प्रदेश की विभिन्न विधानसभाओं में चुनाव प्रचार पर
3 Nov, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की दृष्टि से भारतीय जनता पार्टी का वरिष्ठ नेतृत्व 4 नवंबर को प्रदेश के विभिन्न जिलों के प्रवास पर रहेंगे। केंद्रीय मंत्री श्री राजनाथ सिंह भिण्ड, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान धार, रतलाम व इंदौर, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा राजनगर, गुन्नौर और पवई, पार्टी के राष्ट्र्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय बुरहानपुर, केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवपुरी एवं श्योपुर जिले की विधानसभाओं में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे।
- केंद्रीय मंत्री श्री राजनाथ सिंह 4 नवंबर को प्रातः 11.30 बजे भिण्ड जिले की गोहद विधानसभा के खनेता में जनसभा, दोपहर 12.30 बजे छीमका में स्वागत, दोपहर 12.45 बजे गौहद चौराहा पर रथ सभा, दोपहर 1 बजे डांग सरकार में स्वागत, दोपहर 1.15 बजे विरखड़ी में स्वागत, दोपहर 1.30 बजे मेहगांव विधानसभा के डोडरी में स्वागत, दोपहर 1.45 बजे बरहद में स्वागत, दोपहर 2 बजे मेहगांव मुरैना तिराहा पर स्वागत होगा। दोपहर 2.20 मेहगांव विधानसभा के मेहंगाव कार्यालय पर रथ-सभा, दोपहर 2.40 बजे गिजुर्रापुर में स्वागत, दोपहर 3 बजे लाडमपुरा में स्वागत, दोपहर 3.15 बजे अटेर विधानसभा के बरोही में स्वागत, दोपहर 3.30 बजे नायब ऐतहार मोड पर स्वागत, शाम 3.45 बजे पिडोरा में स्वागत होगा। शाम 4 बजे होटल विरासत से रथसभा, शाम 4.15 बजे भिण्ड विधानसभा के दहोबा मोड पर स्वागत, शाम 4.25 बजे भारोली तिराहा पर स्वागत, शाम 4.35 बजे आर्य नगर चौराहा पर स्वागत होगा। शाम 4.40 बजे भिण्ड के खण्डा रोड पर आमसभा, शाम 6 बजे अटेर विधानसभा के फूप में स्वागत एवं शाम 6.30 बजे भोनपुरा में आमसभा को संबोधित करेंगे।
- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 4 नवंबर को प्रातः 11 बजे धार की मनावर विधानसभा में, दोपहर 12.05 बजे धार की गंधवानी विधानसभा में, दोपहर 13.10 बजे सरदारपुर विधानसभा में, दोपहर 2.15 बजे रतलाम में, शाम 5.15 बजे धार विधानसभा में, शाम 6.30 बजे इंदौर की डॉ. अंबेडकर नगर (महू) विधानसभा में, शाम 7.30 बजे इंदौर की राउ विधानसभा में, रात्रि 8.30 बजे इंदौर-5 विधानसभा में, रात्रि 9.20 बजे इंदौर-3 विधानसभा में स्थानीय कार्यक्रम एवं जनसभा को संबोधित करेंगे।
- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा 4 नवंबर को प्रातः 11 बजे राजनगर पहुंचकर कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे। दोपहर 2.15 बजे गुन्नौर की मंडल बैठक में भाग लेंगे। श्री शर्मा शाम 4.15 बजे पवई और शाम 7 बजे बहोरीबंद में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
- पार्टी के रार्ष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय 4 नंवबर को दोपहर 12ः30 बजे बुरहानपुर जिले की बुरहानपुर विधानसभा में रोड शो व जनसभा को संबोधित करेंगे। जिसके पश्चात दोपहर 3ः00 बजे बुरहानपुर के नेपानगर विधानसभा के ग्राम दरियापुर में जनसभा को संबोधित करेंगे।
- केंद्रीय मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते 4 नंवबर को दोपहर 12ः00 बजे झाबुआ विधानसभा में पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। उसके पश्चात दोपहर 2ः00 बजे झाबुआ विधानसभा के राणापुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम 4ः00 बजे अलीराजपुर विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेगे। उसके पश्चात रात्रि 8ः00 बजे इंदौर में जनजाति मोर्चों के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
- केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 4 नंवबर को दोपहर 12ः30 बजे शिवपुरी जिले की करेरा विधानसभा के करेरा में, दोपहर 1ः35 बजे करैरा के सिरसोद गांव में, दोपहर 1ः45 बजे पिछोर विधानसभा के मानपुरा में, दोपहर 2ः00 बजे बोंटी में, दोपहर 2ः15 बजे पागरा में, दोपहार 2ः30 बजे ताला में, दोपहर 2ः40 बजे बदरवाद में, दोपहर 2ः55 बजे पिछोर में, शाम 4ः05 बजे श्योपुर विधानसभा में एवं शाम 7.20 बजे ग्वालियर में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
नाबालिग सहित दो लड़को ने की थी यूपी के युवक से लूट, तीनो गिरफ्तार
3 Nov, 2023 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। छोला मंदिर थाना पुलिस ने इलाके में स्थित शिव नगर छोला में ललितपुर से आये युवक पर धारदार हथियार से हमला कर लूट करने वाले तीन आरोपियो को गिरफ्तार कर मोबाइल बरामद कर लिया है। आरोपियो ने एक नाबालिग शामिल है, वही एक आरोपी बैट्री ऑटो रिक्शा चलाता है। मिली जानकारी के अनुसार फरियादी विशाल नायक पिता रामेश्वर नायक (24) निवासी मंडावरा जिला ललितपुर उ.प्र ने अपनी शिकायत में बताया कि 31 अक्टूबर बुधवार देर रात वह अपने इलाज के सिलसिले में भोपाल आया था। मिश्रा ट्रैवल्स की बस नादरा बस स्टैंड पर उतरने के बाद उसे एम्स हॉस्पिटल जाना था। इसके लिये उसने एक ई-रिक्शा चालक से बातचीत की। ई रिक्शा चालक से विशाल ने एम्स जाने की बात कही। ई-रिक्शा चालक ने उससे पूछा कि वह कहां से आया है। इस पर विशाल ने उसे यूपी से आने की बात बता दी। इसके बाद ई रिक्शा चालक चलने को तैयार हो गया। उसके साथ दो अन्य युवक और भी थे। ई-रिक्शा चालक उसे एम्स छोड़ने का कहकर चलने लगा और शिव नगर पहुंच गया। विशाल ने जब उससे पूछा की कहॉ जा रहे हो। तब उसने साथ मौजूद दोनो लड़को को छोड़ते हुए एम्स जाने की बात कही। इसके बाद शिव नगर की गलियों में ले जाकर आरोपी चालक और उसके साथियों ने उसपर चाकू-छूरी व ब्लैड से हाथ और पीठ पर वार कर मारपीट करते हुए उसका मोबाइल छीन कर धमकाते हुए फरार हो गये। छीने गए मोबाइल की कीमत साढ़े 12 हजार रुपए है। घटना की शिकायत मिलते ही पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि लूट करने वाले आरोपी के भाई का आटो है और उसने दो महीने पहले ही खरीदा था। मामला कायम कर पुलिस ने सिटी सर्विलेन्स से मिले फुटेज के आधार पर अज्ञात आरोपियो की सुरागशी के प्रयास शुरु करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। इसके बाद टीम ने वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी गौरव श्रीवास्तव पिता मुन्ना श्रीवास्तव उम्र 19 साल निवासी भानपुर थाना छोलामंदिर को
कल्याण नगर से और उसकी निशानदेही पर उसके अन्य साथी शिवा मेहरा पिता राकेश सिंह मेहरा 20 साल निवासी छोलामंदिर सहित नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियो ने लूट की वारदात का खुलासा कर दिया। बाद में उनकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने लूटा गई मोबाईल, घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की बैटरी आटो सहित चाकू बरामद कर लिया है।
किशोरी का किडनैप कर दुष्कर्म के एक साल से फरार आरोपी को एसटीएफ ने दबोचा
3 Nov, 2023 09:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। एसटीएफ भोपाल ने नाबालिग का अपहरण एवं उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में बीते 1 साल से अधिक समय से फरार 3 हजार के इनामी आरोपी को आखिरकार गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है। जानकारी के अनुसार साल 2022 में फरियादी मांगीलाल बंजारा निवासी देवीपुरा उमरावगंज ने अजय सपेरा के खिलाफ थाना उमराव गंज में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था की उसकी नाबालिग लड़की को आरोपी अजय बहला फुसलाकर अपने साथ भगा कर ले गया है। शिकायत मिलने पर थाना उमरावगंज जिला रायसेन पुलिस ने अजय सपेरा के खिलाफ 14 जून 2022 को अपहरण का मामला कायम किया था। बाद में मामले में धारा 376,376(3) आईपीसी एंव पॉक्सो एक्ट की धाराओ का इजाफा किया गया। मामले में आरोपी अजय सपेरा बीते 1 साल से भी अधिक समय से फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी न होने पर पुलिस अधीक्षक रायसेन द्वारा 14 मार्च 2023 को उसकी गिरफ्तारी पर 3 हजार का ईनाम घोषित किया गया था। बीते दिन एसटीएफ भोपाल टीम ने मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर घेराबंदी करते हुए आरोपी को पकड़ लिया जिसे आगे की कार्यवाही के लिये थाना उमरावगंज जिला रायसेन पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।
विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान, कारण अज्ञात
3 Nov, 2023 09:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। बिलखिरिया थाना इलाके में विवाहिता द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी किये जाने की घटना प्रकाश में आई है। फिलहाल आत्महत्या के सही कारणो का खुलासा नहीं हो सका है, जिसकी पुलिस जॉच कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीरिया मोहल्ला में रहने वाली 37 वर्षीय पार्वती बाई पति महेंद्र घरेलू महिला थी। गुरुवार शाम के समय पार्वती बाई ने अपने कमरे में फांसी लगा ली। परिवार वालो को हादसे की जानकारी काफी देर बाद लगी। बाद में सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जॉच के बाद मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल खुदकुशी के सही कारणो का खुलासा नहीं हो सका है, हालांकि शुरुआती जॉच के आधार पर अनुमान है कि आत्महत्या का कारण पारिवारिक विवाद हो सकता है। आगे की जॉच में पुलिस मृतका के पति सहित परिजनो के बयान दर्ज करेगीं जिसके बाद ही सही कारणो का पता चल सकेगा।
खेत में घांस काट रही महिला की कुएं में गिरने से मौत
3 Nov, 2023 09:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। नजीराबाद थाना इलाके में खेत में घांस काट रही महिला की कुएं में गिरने से मौत हो गई। थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम बीलखो, कस्बा
नजीराबाद में रहने वाली 55 वर्षीय हल्की बाई पति आशाराम मोगिया के परिवार में बेटा बहू और पति है। उसका परिवार खेती किसानी करता है। घर के पास ही स्थित खेत हल्की बाई के नाम पर हैं, इस खेत में कुआं बना हुआ है। बीते दिन धर के सभी लोग अपने अपने काम पर गए हुए थे। घर में हल्की बाई और उनकी बहू थी। बहू ने पुलिस को बताया कि दोपहर के समय सास हल्की बाई खेत में बैठकर घांस काट रही थी। घांस काटते समय वह आगे-आगे बढ़ते हुए कुएं तक पहुंच गई। काम के चलते उन्हें कुएं का ध्यान ही नहीं रहा और वो कुएं में गिर गई। हल्की बाइक की चीख-पुकान सुनकर बहू कुएं पर पहुंची, लेकिन वह जब तक कोई प्रयास करती तब तक सास गहरे पानी में समा चुकी थी। बहू ने गांव के लोगों को मदद के बुलाया वहीं सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मामला कायम कर शव को पीएम के बाद परिजनो को सौंप दिया है।
लाइटिंग कर रहा युवक करंट का झटका लगने से तीसरी मजिंल से नीचे गिरा, मौत
3 Nov, 2023 09:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। कोहेफिजा थाना इलाके में तीन मंजिला इमारत पर लाइटिंग कर रहे युवक को पास से गुजर रही सर्विस लाइन से करंट का झटका लग गया। करंट लगने से युवक तीसरी मंजिल से नीचे जमीन पर जा गिरा, हादसे में उसे सिर में गंभीर चोट आई थी। युवक को इलाज के लिये हॉस्पिटल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कैंप नंबर- 12, बैरागड़ में रहने वाला 22 वर्षीय जीतू उर्फ जितेश पिता स्वर्गीय मंगल सल्लम मनीष नामक व्यक्ति के पास लाइट डेकोरेशन का काम करता था। इन दिनो वह पंचवटी इलाके में बनी एक तीन मंजिल बिल्डिंग में लाइटिंग का काम कर रहा था। गुरुवार दोपहर जीतू अपने एक साथी को लेकर लाइटिंग करने पहुंचा था। दोपहर के समय दोनों लाइटिंग का काम कर रहे थे। बाउंड्री पर लाइटिंग करते समय जीतू सामने से गुजर रही हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। करंट का झटका लगने से वह तीसरी मजिंल से करीब 35 फीट की ऊंचाई से नीचे जा गिरा। उसे सिर में घातक चोटें आई थी, उसका साथी आसपास मौजूद लोगो की मदद से उसे तत्काल ही इलाज के लिये अस्पताल लेकर पहुंचा जहॉ डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेजा जहॉ से बाद में शव परिजनो को सौंपते हुए घटना की जॉच कर रही है।
कैलाश विजयवर्गीय ने मंडीदीप में चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया और औबेदुल्लागंज व उदयपुरा में जनसभाओं को किया संबोधित
3 Nov, 2023 08:11 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारतीय जनता पार्टी समाज बनाने के लिए काम करती है
राजनीति में मैंने स्व. पटवा जी से बहुत सीखा है
भाजपा को छोड़कर सभी राजनीतिक दल सिर्फ सरकार बनाने के लिए काम करते हैं
कांग्रेस सरकार ने जनता को सड़क, बिजली व पानी के लिए तरसा दिया था
कांग्रेस पार्टी ने राम मंदिर के निर्माण में अड़ंगा डाला है
मंडीदीप । भारतीय जनता पार्टी समाज बनाने के लिए कार्य करती है। भाजपा को छोड़कर किसी राजनीतिक दल सिर्फ सरकार बनाने के लिए काम करते हैं। 2003 से पहले प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी, जिसने प्रदेश की जनता को सड़क, बिजली और पानी के लिए तरसा दिया था। मैंने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. पटवा जी से बहुत कुछ सीखा है। मैंने स्व. पटवा जी से ही सीखा है कि कैसे विकास कार्य किए जाते हैं, कैसे सरकार चलाई जाती है। जनता की सेवा ही भाजपा का मूल कर्तव्य है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय ने मंडीदीप में भोजपुर विधानसभा के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ करते हुए कही। श्री विजयवर्गीय ने औबेदुल्लागंज और उदयपुरा में भी
सभाओं को संबोधित किया है।
मंडीदीप में चुनाव कार्यालय का शुभारंभ करने के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मैं यह मानता हूं कि भाजपा अन्य पार्टियों से भिन्न पार्टी है। भाजपा अन्य राजनीतिक पार्टियों की तरह नहीं है। अन्य पार्टियां केवल सरकार बनाने के लिए कार्य राजनीति करती हैं, लेकिन भाजपा समाज बनाने के लिए काम करती है। भाजपा हिंदुस्तान की एक ऐसी पार्टी है, जिसकी अपनी एक विचारधारा है। श्री विजयवर्गीय पूर्व मुख्यमंत्री स्व. सुंदरलाल पटवा को याद करते कहा कि कैसे विकास किया जाता है, कैसे प्रशासन चलाया जाता है। यह मैंने स्व. पटवा जी से ही सीखा है। उन्होंने कहा कि 2003 से पहले प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी, कांग्रेस की सरकार में न सड़कें थीं, न बिजली और न ही पानी की कोई व्यवस्था थी। कांग्रेस शासनकाल में प्रदेश में 7 हजार किलोमीटर सड़कें थी। इनमें से बिना गड्ढे वाली एक सड़क थी देवास बाइपास, बाकी पूरे प्रदेश की सड़कों में गड्ढे थे। आज मध्यप्रदेश में बिना गड्ढे की 5 लाख 13 हजार किलोमीटर सड़कें हैं।
मैंने मोदी जी जैसा राजनेता नहीं देखा
भाजपा महासचिव श्री विजयवर्गीय ने कहा कि विकास भी होना चाहिए और हमारे संस्कार संस्कृति, धर्म इसका रक्षा भी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब बनारस जाते हैं तो हाथ में कलश लेकर बाबा विश्वनाथ के मंदिर में प्रवेश करते हैं, तिलक लगाते हैं उसके बाद बाबा विश्वनाथ के चरणों में जल चढ़ाते हैं। मैंने अपने 40 साल के राजनीतिक जीवन में ऐसा राजनेता नहीं देखा। एक समय था विदेश के कोई मेहमान आते थे तो लोग ताजमहल दिखाने ले जाते थे। आज प्रधानमंत्री मोदी जी गंगा आरती कराने ले जाते हैं, यह हमारे संस्कार हैं। जी-20 की बैठक में पूरे देश के बड़े-बड़े राष्ट्राध्यक्ष आए। हमारे देश के प्रधानमंत्री बीच में बैठे थे आसपास अमेरिका इंग्लैंड जापान चीन के बीच में। हमारे देश के प्रधानमंत्री अध्यक्षता कर रहे थे। ऐसा लग रहा था शेरों के बीच में बब्बर शेर बैठा है। जो भी विदेशी मेहमान आता है गांधी जी समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करता है। पुरानी वीडियो उठा कर देख लेना कोई भी जूते नहीं उतरता था। जब हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी सभी को लेकर गांधी जी की समाधि पर पहुंचे तो सबसे पहले श्री नरेंद्र मोदी जी ने जूते उतारे, उसके बाद अमेरिका सहित सभी देशों के प्रतिनिधियों ने जूते उतार कर पुष्पांजलि अर्पित की, यह हमारे संस्कार हैं। श्री विजयवर्गीय ने भोजपुर से पार्टी प्रत्याशी श्री सुरेंद्र पटवा को विजयी बनाने के लिए जनता से आर्शीवाद देने की अपील की।
भ्रष्टाचार रूपी कैंसर समाप्त करने भाजपा को वोट दें
भोजपुर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी श्री सुरेंद्र पटवा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाली पार्टी है। भ्रष्टाचार रूपी कैंसर को मध्यप्रदेश में पनपने नहीं देना है, इसलिए प्रदेश में फिर एक बार भाजपा की सरकार बनाने के लिए भाजपा को वोट दें।
कांग्रेस के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष के भाई भाजपा में शामिल
राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय के समक्ष कांग्रेस नेता और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री बद्री सिंह चौहान के छोटे भाई श्री शिव सिंह चौहान ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। कांग्रेस के पूर्व पार्षद श्री सौरभ जैन के भाई श्री संयम जैन ने भी अपने सैकड़ों साथियों के साथ भाजपा में शामिल हो हुए हैं। इस मौके पर युवा कार्यकर्ता श्री सुनील बैरागी के नेतृत्व में श्री हेमंत राज सक्सेना सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। श्री विजयवर्गीय ने सभी को पार्टी का अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर जिला अध्यक्ष श्री राकेश शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री राजेंद्र अग्रवाल, विधानसभा विस्तारक श्री अनुज दुबे, नगर पालिका अध्यक्ष श्री प्रियंका अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा प्रेम शंकर साहू, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री विपिन भार्गव, जिला उपाध्यक्ष श्री अरविंद जैन, श्री जीवन सिंह पाल, मंडल अध्यक्ष श्री पवन श्रीवास्तव, श्री सुशील शर्मा, श्री विनोद जैन, श्री मुनव्वर पटेल, महामंत्री श्री राजेश भवरे, युवा नेता श्री घनश्याम गोस्वामी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
कांग्रेस ने राम मंदिर में अड़ंगा डाला
राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय ने उदयपुरा में पार्टी प्रत्याशी श्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के समर्थन में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने राम मंदिर निर्माण में अड़ंगा डाला है। अगर श्री नरेंद्र मोदी जी देश के प्रधानमंत्री नहीं होते तो क्या राम मंदिर का निर्माण हो पाता। कांग्रेस नेताओं ने राम मंदिर निर्माण में अड़ंगा डालकर पाप किया है। दिग्विजय सिंह कहते थे कि राम मंदिर निर्माण की तारीख नहीं बताएंगे। मैं दिग्विजय सिंह से कहना चाहता हूं कि आप और आपके कांग्रेस के नेता ने राम मंदिर निर्माण में अड़ंगा डालकर पाप किया है। लेकिन हमारे प्रभु श्री राम जी बहुत दयालु हैं। कांग्रेस नेता भी अयोध्या में प्रभु श्री राम के दर्शन करें, सबके पाप श्रीराम जी माफ कर देंगे। अब तो तारीख भी तय हो गई है। 22 जनवरी को अयोध्या के भव्य मंदिर में प्रभु श्रीराम लला विराजमान होंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सरकार ने गरीब, बेसहारा, जनजातियों और किसानों सहित सभी वर्गों के लिए कार्य किया है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने महिला सशक्तिकरण के लिए बहुत कार्य किए हैं। लाड़ली बहना योजना की सभी बहनें भाजपा को वोट देंगी तो प्रदेश की आधी विधानसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो जाएगी। सभा को पार्टी प्रत्याशी श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने भी संबोधित किया।
क्या पाप करने वाले फिर सत्ता में आने चाहिए?
3 Nov, 2023 06:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुख्यमंत्री शिवराज ने कमलनाथ के गिनाए 11 पाप, पूछा-
भोपाल । मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीसीसी चीफ कमलनाथ के पाप गिनाए है। उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि बताओ यह कांग्रेस के पाप है की नहीं ? क्या पाप करने वाले फिर से सत्ता में आने चाहिए ?
पाप नंबर 1. तुमने मुख्यमंत्री बन कर मेरी संबल योजना बंद कर दी थी। कमलनाथ तुमने मेरी बहनों का लड्डू का पैसा छीना था।
पाप नंबर 2. जवाब दो कमलनाथ! मैं बेटियों की शादी करवाता था मुख्यमंत्री कन्या विवाह शादी करवा कर खाते में पैसा डालता था। शादी तो हुई लेकिन तुमने बेटियों के खाते में पैसा ही नहीं डाला बेटियों को धोखा दिया।
पाप नंबर 3. इन्होंने संबल योजना बंद कर एक्सीडेंट पर मौत पर मैं 4 लाख देता था वो बंद कर दिए, सामान्य मौत पर मैं 2 लाख देता था वो बंद किए कमलनाथ और अंतिम संस्कार के लिए मैं 5 हजार रुपए देता था कमलनाथ तुमने तो गरीबों का कफन भी छीन लिया।
पाप नंबर 4. तुमने मेरे बेटे-बेटियों को मैं लेपटॉप देता था अच्छे नंबर लाते थे तो तुमने मेरे भांजे-भांजियों के लैपटॉप छीन लिए।
पाप नंबर 5. बैगा, भारिया, सहरिया बहनों के खाते में, मैं 1 हजार डालता था मेरी बहनों कमलनाथ ने वो भी छीन लिए देना बंद कर दिया।
भूल गए ‘अबकी बार 200 पार’ का नारा: रूक्क में अब स्पष्ट बहुमत से सरकार बनने की कही जा रही बात, क्या कांग्रेस के कड़े मुकाबले और बागियों के डर से नारे हुए गायब ?
पाप नंबर 6. मैं गरीबों को रेल से तीर्थ ले जाता था तुमने मेरे बुजुर्गों की तीर्थ बंद कर दी। बताओ यह पाप है की नहीं ? हमने अब फिर तीर्थ चालू कर दी है अब रेल से नहीं हवाई जहाज से तीर्थ ले जाऊंगा चिंता मत करना।
पाप नंबर 7. तुमने गरीबों के 2 लाख मकान जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भेजे थे वापस कर दिए।
पाप नंबर 8. मेरी बहनों जल जीवन मिशन का पैसा आया था आधा केंद्र सरकार से, आधा कमलनाथ को मिलाकर घरों में पानी देना था कमलनाथ ने नहीं दिया।
पाप नंबर 9. किसान भाइयों प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि प्रधानमंत्री ने बनाई कमलनाथ ने सूची नहीं भेजी किसानों को पैसा नहीं मिला।
पाप नंबर 10. तुमने मध्यप्रदेश को भ्रष्टाचार और दलाली का अड्डा बना दिया।
पाप नंबर 11. तुमने विकास के काम ठप्प कर दिए एक विकास का काम नहीं किया। बताओ यह कांग्रेस के पाप है की नहीं ? बताओ यह पाप करने वाले फिर सत्ता में आने चाहिए क्या ?
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अशोकनगर, गुना और शिवपुरी में जनसभा को किया संबोधित
3 Nov, 2023 06:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कांग्रेस कहती थी ‘बहन तिजोरी खाली है’, भाजपा बोलती है ‘बहन तिजोरी तुम्हारी है’
कांग्रेस झूठ और लूट की पार्टी
डबल इंजन की सरकार ने तस्वीर बदल दी
अशोकनगर/गुना/शिवपुरी । सन 2003 का समय मुझे याद है जब मैं यहां बहादुगढ़ आया था सड़क नाम की कोई चीज नहीं थी। एक गांव दूसरे गांव से कटा हुआ रहता था। वर्षा ऋतु में जैसे समुद्री के दो टापू रखे हो। गड्ढे होते थे सड़क नहीं होती थी रेल की सुविधा भी नहीं होती थी। अशोक नगर में रेल्वे स्टेशन था लेकिन एक गाड़ी नहीं आती थी। कौवें बोलते थे। मुंगावली और बहादुरगढ पहले भोपाल, ग्वालियर से कटा हुआ था। आज क्षेत्र के विकास के साथ प्रदेश का चहुंमुखी विकास हुआ है। यह बात केंद्रीय मंत्री मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाजपा प्रत्याशी श्री बृजेंद्र यादव के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कही। श्री सिंधिया ने गुना और शिवपुरी में भी प्रत्याशियों के सर्मथन में जनसभा को संबोधित किया।
2023 के बाद प्रदेश में मखमली सड़कें बन गई
सिंधिया ने कहा कि 2003 के बाद जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी, तब से मध्यप्रदेश का विकास हुआ है। पिछले 20 सालों में मख़मली सड़कें बन गई। 2003 में केवल 44000 किलोमीटर की सड़के थी आज 5 लाख किलोमिटर से अधिक सड़कें बन चुकी है। 2003 से पहले 2-3 घंटे भी बिजली नहीं आती हैं और आज पूरे प्रदेश के हर गांव हर शहर में हमेशा बिजली रहती है।
कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना
सिंधिया ने ने कहा कि 2018 में आपने कांग्रेस पार्टी पर विश्वास किया। उसके बाद कांग्रेस ने आपके साथ विश्वासघात किया। और मुझे गर्व है कि बृजेंद्र यादव को आपने 2020 उपचुनाव में आपका आशीर्वाद दिया। पंद्रह महीने की कांग्रेस सरकार में बड़े भाई और छोटे भाई ने मिलकर वल्लभ भवन को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया। श्री सिंधिया ने कहा की कमलनाथ जी के पास उस समय अपने मंत्रियों से मिलने का समय नहीं था, वह बोलते थे ‘चलो, चलो, समय नहीं है’ तो वह जनता की क्या सोचते। ये झूठ और लूट की पार्टी है, इस पर कभी भरोसा नहीं किया जा सकता है।
कांग्रेस कहती थी ‘बहन तिजोरी खाली है’, भाजपा बोलती है ‘बहन तिजोरी तुम्हारी है’
भाजपा की डबल इंजन सरकार की योजनाओं की गिनती करते हुए उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश देश का इकलौता प्रदेश, जहां हर वर्ग के लिए महत्वपूर्ण योजनाएं बनाईं-महिलाओं एवं बहनों के लिए लाड़ली बहन योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री लाड़ली बहन योजना, तीर्थ दर्शन योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं बनाईं। कभी हमने पैसा ना होने का रोना नहीं रोया, वो कहते थे ‘बहन तिजोरी खाली है’ हम सदैव कहते है ‘बहन तिजोरी तुम्हारी है’। .
डबल इंजन की सरकार ने तस्वीर बदल दी
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मुंगावली का विकास करना है तो हमने सोचा की एक मंत्री यहां से होना चाहिए। श्री बृजेंद्र यादव और मेरा संबंध बीस साल पुराना है। आज तक इन्होंने मुझसे अपने लिए कुछ नहीं मांगा, जब मिले तो उन्होंने मुझसे बस मूंगावली की विकास की बात की और बहादुरगढ़ के लिए हमेशा तत्पर रहे। इस बार मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से मिलकर तहसील बनाने की मांग रखी गई और फिर बहादुरगढ़ को तहसील बनाया गया। डबल इंजन की सरकार ने मध्यप्रदेश की तकदीर व तस्वीर बदलकर रख दी है। श्री सिंधिया ने कहा कि ज़िंदगी में मेरा सदैव लक्ष्य रहा है राजनीति नहीं, केवल जनसेवा और राजनीति केवल माध्यम है इस जनसेवा को पूर्ति करने का। मेरा एक मात्र लक्ष्य है आपका विकास, आपकी प्रगति, आपकी ख़ुशहाली, आपके भविष्य की पीढ़ी का भविष्य सुरक्षित हम रख पाए यही सिंधिया परिवार का लक्ष्य सदैव रहा है।