मध्य प्रदेश (ऑर्काइव)
प्रधानमंत्री मोदी कल इंदौर में करेंगे रोड शो
13 Nov, 2023 04:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इंदौर में रोड शो करेंगे। प्रशासन इसकी तैयारी जुट गया है। रविवार को पुलिस ने एहतियातन रोड शो वाले क्षेत्र में चेकिंग की। हालांकि, दीपावली वाले दिन लोगों से पूछताछ और अन्य प्रकार की जांच-पड़ताल के कारण लोग परेशान दिखे। प्रधानमंत्री मोदी का इंदौर में कल मेगा रोड शो होगा। जिला प्रशासन ने प्रधानमंत्री के रोड शो के मददेनजर तीन किलोमीटर का एरिया नो फ्लाई जोन घोषित किया है। इस क्षेत्र में ड्रोन, हॉट एयर बलून आदि प्रतिबंधित रहेंगे। इंदौर पुलिस आयुक्त मकरंद देऊस्कर ने रविवार को आदेश पारित कर तत्काल प्रभाव से नो फ्लाई जोन घोषित किया है। प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो 14 नवंबर को बड़ा गणपति से शुरू होकर राजवाड़ा तक जाएगा। लगभग डेढ़ किमी लंबे इस रोड शो के लिए भगवा कारिडोर बनाया जाएगा। सड़क के दोनों ओर भगवा रंग के कपड़े लगाए जाएंगे। बड़ा गणपति पर शाम करीब 5.30 बजे 101 बटुक वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्रधानमंत्री की अगवानी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी रोड शो के दौरान राजवाड़ा पर देवी अहिल्या की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसी के साथ यह रोड शो समाप्त हो जाएगा।
राजा भोज एयरपोर्ट पर बढ़ेगी सुरक्षा
13 Nov, 2023 11:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । राजा भोज एयरपोर्ट को अगले साल तक अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने का प्रस्ताव है। इसके लिए एयरपोर्ट अथारिटी की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू होने से पहले सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाएगी। अथारिटी ने इसके लिए सीआईएसएफ का अतिरिक्त बल मांगा है। जल्द ही इमिग्रेशन चेक प्वाइंट भी खुल जाएगा। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू करने के प्रयास होंगे।
राजधानी में नए एकीकृत टर्मिनल की स्थापना सन 2011 में हुई थी। इसका निर्माण अंतरराष्ट्रीय मापदंड के अनुरूप किया गया था लेकिन विदेश के लिए उड़ान शुरू न होने के कारण इंटरनेशनल विंग का उपयोग नहीं हो पा रहा था। कुछ समय पहले राजा भोज एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट स्तर का बनाने की प्रक्रिया शुरू हुई थी। नागरिक उड्डयन मंत्रालय भी इसे इंटरनेशन एयरपोर्ट बनाने की सैद्धांतिक सहमति दे चुका है। हाल ही में कस्टम काउंटर भी स्थापित किए गए हैं। अब यहां इमिग्रेशन चेक प्वाइंट भी खुल जाएगा। इसके लिए सीआईएसएफ के जवानों की संख्या बढ़ाने का प्रस्ताव है ।
अभी हमारे एयरपोर्ट पर जवानों की संख्या लगभग 170 है। घरेलू यात्रियों एवं आगमन-प्रस्थान क्षेत्र की सुरक्षा के लिए इस संख्या को पर्याप्त माना जाता है पर नए अंतरराष्ट्रीय विंग, कस्टम काउंटर, इमिग्रेशन प्वांट एवं इंटरनेशनल उड़ानों से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिहाज से यह संख्या कम है। एयरपोर्ट अथारिटी ने ब्यूरो आफ सिविल एविएशन सिक्यूरिटी से अमला बढ़ाने जवानों की संख्या 300 तक करने का आग्रह किया है। इसकी मंजूरी की प्रक्रिया चल रही है। संख्या बढऩे सक्युरिटी चैकिंग में कम समय लगेगा। भविष्य में यहां कम्पयूटेड टोमोग्राफी एक्सरे बैगेज स्कैनर भी लगाने का प्रस्ताव है। यह लगने के बाद यात्रियों को सुरक्षा जांच के दौरान अपना सामान ट्रे में रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इलेक्ट्रानिक सामान मोबाइल, लेपटाप आदि की जांच आसान होगी। पार्किंग क्षेत्र की सुरक्षा भी बढ़ाई जाएगी। दुबई उड़ान से इंटरनेशनल उड़ान की शुरूआत हो सकती है।
अवैध शराब सहित कई तस्कर गिरफ्तार
13 Nov, 2023 10:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। पिपलानी पुलिस ने दो शराब तस्करों को दबोचते हुए उनके कब्जे से करीब 42 हजार की अवैध शराब जब्त की है। मिली जानकारी के अनुसार बीती देर रात मुखबिस से मिली सूचना के आधार पर एसओएस रोडपुराना शिवनगर के पास से सुदीप कनर्जी और हथाईखेड़ा आनंद नगर के पास से विक्रांत उर्फ काली खरे को अवैध शराब सहित पकड़ा गया। दोनों आरोपियो के पास से करीब 42 हजार की अवैध शराब जब्त की गई है। वहीं कमला नगर पुलिस ने भी कमलेश उर्फ चिंटू, गोविंदपुरा पुलिस ने नितेश, मिसरोद पुलिस ने भीमराव खरेही, पिपलानी पुलिस ने आसिफ, शाहजहांनाबाद पुलिस ने पुरानी अदालत के पीछे से मुश्ताक खान को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया है। उधर देहात इलाके में बिलखिरिया पुलिस ने शरद नायक, परवलिया पुलिस टीम ने शैतान सिंह, आदर्श सिंह, सूखी सेवनिया पुलिस ने हेमंत तिवारी, बैरसिया पुलसि ने राजेश प्रजापति और रामबाबू अहिरवार तथा ईटखेड़ी क्षेत्र से विकास माली को अवैध शराब के साथ दबोचा गया है। संबधित थाना पुलिस ने पकड़े गये सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
17 साल की किशोरी ने घर में फांसी लगाकर दी जान
13 Nov, 2023 09:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। शहर के अरेरा हिल्स थाना इलाके में 17 साल की नाबालिग किशोरी द्वारा घर में फांसी लगाकर आत्महत्या किये जाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वल्लभ नगर क्रमांक-2 में रहने वाली संध्या पाटिल (17) पिता स्वर्गीय विकास पाटिल ने नौवीं कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी, इसके बाद वह घर पर ही रहकर घरेलू कामकाज संभालती थी। उसके परिवार में मॉ सहित दो बहनो सहित एक भाई है, बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। संध्या की मां घरों में काम करने जाती है। शाम करीब साढ़े चार बजे संध्या घर पर अकेली थी, इसी दौरान उसने घर में लोहे के पाइप पर दुपट्टे का फंदा बांधकर फांसी लगा ली। बाद में बहन अमृता ने उसका शरीर फंदे पर लटका देखा इसके बाद आसपास के लोगो की मदद से परिजनों ने उसे इलाज के लिये जेपी अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंप दिया। जॉच टीम ने बताया कि फिलहाल घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिलने से सुसाइड के कारणो का खुलासा नहीं हो सका है, पुलिस आगे की जॉच कर रही है।
युवती ने घर में फांसी लगाकर की खुदकुशी, कारण अज्ञात
13 Nov, 2023 08:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। टीटी नगर इलाके में रहने वाली एक युवती ने बीते दिन अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। फिलहाल आत्महत्या के सही कारणो का खुलासा नहीं हो सका है, जिसकी पुलिस छानबीन कर रही है। पुलिस ने बताया कि जवाहर चौक टीन शेड पर परिवार सहित रहने वाले अर्जुन मेवाड़ा अपनी पत्नि के साथ मेहनत-मजदूरी करते है। उनकी 18 वर्षीय बेटी ज्योति मेवाड़ा न्यू मार्केट में स्थित एक कपड़े की दुकान पर काम करती थी। बीते दिन माता-पिता सुबह के समय अपने काम पर चले गए थे। उनके जाने के बाद ज्योति ने घर की बल्ली पर दुपट्टे का फंदा बांधकर फांसी लगा ली। हादसे की जानकारी पिरजनो को बाद में लगी, जिसके बाद आसपास के लोगो की मदद से बेटी को फंदे से उतारकर इलाज के लिये हमीदिया अस्पताल लेकर पहुचें जहां डॉक्टरों ने उसे शुरुआती चेकअप के बाद ही मृत घोषित कर दिया। हॉस्पिटल से मिली सूचना पर पहुंची ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंप दिया है। जॉच टीम ने बातया कि शुरुआती जॉच में फिलहाल मौके से कोई सुसाइड नोट या अन्य ऐसा सुराग नहीं मिला है, जिससे खुदकुशी के कारणो का खुलासा हो सके। आगे की जॉच में पुलिस मृतका के परिजनो सहित उसके साथ दुकान पर काम करने वाले अन्य लोगो से पूछताछ करेंगी, साथ ही युवती के मोबाइल की कॉल डिटेल भी खंगाली जा रही है। अधिकारियो का कहना है कि जॉच पुरी होने के बाद ही आत्महत्या के सही कारणों का पता चल सकेगा, जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही तय की जायेगी।
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का घोषणा पत्र जारी, मोदी गारंटी के नाम पर जनता से फिर किए ये बड़े वादे!
13 Nov, 2023 08:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने आज घोषणा पत्र जारी कर दिया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह में इस बार 'मोदी की गारंटी भाजपा का भरोसा' दिला कर संकल्प पत्र जारी किया।
जेपी नड्डा ने संकल्प पत्र जारी करते हुए सबसे पहले लाड़ली बहना योजना का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत प्रदेश की 1 करोड़ 30 लाख बहनों को आर्थिक सहायता के साथ ही पक्के मकान भी दिये जाएंगे। इसके अलावा उन्होंने प्रदेश के हर परिवार के युवा को सरकारी या निजी क्षेत्र में नौकरी और रोजगार की गारंटी दी। उन्होंने प्रदेश में छह एक्सप्रेसवे और हर ब्लॉक में एकलव्य विद्यालय बनाने का एलान किया।
संकल्प पत्र में कहा गया कि किसानों से 2700 रुपये प्रति क्विंटल पर गेहूं और 3100 रुपये प्रति क्विंटल पर धान की खरीद की जाएगी। किसान सम्मान निधि और किसान कल्याण योजना से किसानों को सालाना 12 हजार रुपये दिये जाएंगे। 80 रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण के साथ वंदे मेट्रो और वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलाई जाएगी। इसके साथ ही रीवा, सिंगरौली और शहडोल में हवाई अड्डे बनाए जाएंगे। स्वास्थ्य व्यवस्था मजबूत करने के लिए 20 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।
अस्पतालों को हाई-टेक हॉस्पिटल बनाया जाएगा और आईसीयू में बिस्तरों की संख्या दोगुनी की जाएगी। संकल्प पत्र में राज्य में छह नए एक्सप्रेस-वे बनाने का भी ऐलान किया गया है। इन एक्सप्रेस-वे में विंध्य एक्सप्रेस-वे, नर्मदा, अटल प्रगति, मालवा निमाड़, बुंदेलखंड एवं मध्य भारत विकास पथ शामिल है। पार्टी ने घोषणा की है कि प्रत्येक परिवार में कम से कम एक व्यक्ति को रोजगार दिया जाएगा अथवा स्वरोजगार की व्यवस्था होगी।
गरीबी परिवार की छात्राओं को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। इसी तरह गरीब परिवार के सभी छात्रों को 12वीं तक मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "यह संकल्प पत्र विकसित और समृद्ध मध्य प्रदेश के लिए एक रोडमैप है। संकल्प पत्र जारी होने के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और संकल्प-पत्र समिति के संयोजक जयंत मलैया मौजूद रहे।
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा, जबकि वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी। बीजेपी चुनाव के 6 दिन पहले अपने घोषणा पत्र जारी कर रही है। विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी कई बड़ी घोषणाएं करेगी। बता दें कि 2018 में बीजेपी को एमपी में हार का सामना करना पड़ा था हालांकि 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने के कारण राज्य में फिर से बीजेपी की सरकार बन गई थी।
कांग्रेसजनों ने मौलाना अबुल कलाम आजाद, सीताराम केसरी और हरवंश सिंह की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की
12 Nov, 2023 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के सभागार में आज कांग्रेसजनों ने देश की आजादी के प्रणेता मौलाना अबुल कलाम आजाद की 135 वीं जयंती, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष स्व. सीताराम केसरी की 104 वीं जयंती और पूर्व मंत्री स्व. हरवंश सिंह की 74 वीं जयंती पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा भवन के राजीव गांधी सभागार में आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम में इन तीनों विभूतियों के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर उनका पुण्य स्मरण किया।
प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष प्रकाश जैन और प्रवक्ता एवं कार्यक्रम समन्वयक आनंद तारण ने तीनों विभूतियों के जीवन पर संक्षिप्त प्रकाश डाला।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष जे.पी. धनोपिया, प्रवक्ता फरहाना खान सहित उमेश झा, अनीस खान गुडडू, अजीज उद्दीन खान सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे।
मप्र भाजपा के संकल्प पत्र की गारंटी लेने से प्रधानमंत्री मोदी ने किया मना: सुप्रिया श्रीनेत
12 Nov, 2023 09:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। अखिल भारतीय कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता और सोशल मीडिया प्रमुख सुश्री सुप्रिया श्रीनेत ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुये कहा कि अभी थोड़ी देर पहले भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई ने 96 पन्नों का जुमला पत्र रिलीज किया है। भाजपा ने महिलाओं से लेकर किसानों, युवाओं और सरकारी कर्मचारियों को नकारते हुये जनता को यह जुमला पत्र दिया है। इस जुमला पत्र का नाम मोदी की गारंटी, भाजपा पर भरोसा रखा गया है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी के इस जुमला पत्र पर मोदी जी ने हस्ताक्षर तक नहीं किए हैं, जबकि अन्य राज्यों में जहां पर यह रिलीज हुआ वहां पर मोदी जी ने हस्ताक्षर किए हैं। उन्होने यह भी कहा कि मोदी जी ने इस जुमला पत्र पर इसलिए हस्ताक्षर नहीं किया क्योंकि उन्हें यह भी पता है कि वह इस झूठ को नहीं पचा पाएंगे इसलिए मोदी जी ने इसे नकार दिया है और इसलिए शिवराज सिंह चौहान को इस पर हस्ताक्षर करने का मौका मिला।
सुश्री सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि जब मैं इस जुमला पत्र की प्रेस वार्ता सुन रही थी तब पत्रकारों से कहीं पर भी सवाल नहीं लिए गए। यह जुमला पत्र का समारोह नहीं बल्कि शिवराज सिंह चौहान की विदाई का समारोह लग रहा था और इसमें एक 4 मिनट 3 सेकंड का गाना चलाया गया, जिसमें केवल एक बार शिवराज सिंह चौहान की फोटो दिखाई गई, बाकी पूरे गाने पर मोदी जी रहे और अंत में एक लाइन थी, कि एमपी के मन में मोदी और मोदी के मन में एमपी। इससे केवल एक बात सामने आ रही है कि हार का ठीकरा मध्यप्रदेष में किसके सिर पर फोड़ा जाएगा अब इस बात की होड़ भाजपा में मची हुई है और इससे यह भी साबित होता है कि नौटंकी और झूठ में मोदी जी को कोई प्रबल चुनौती दे रहा है तो वह शिवराज सिंह चौहान है।
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि आज प्रेस वार्ता की शुरुआत मध्य प्रदेश की महिलाओं से करना चाहती हूं क्योंकि जो महिलाओं को छलता है वह कभी भी किसी का सगा नहीं होता है। अपने को मामा कहने वाले शिवराज सिंह चौहान ने पूरे प्रदेश में लाडली बहनों को 3000 रू. रुपए देने के होर्डिंग तो खूब लगाये है, लेकिन 96 पन्नों के अपने भाजपा के जुमला पत्र में एक भी जगह इसका जिक्र नहीं किया है। इससे पता चलता है कि जो बात उनकी होर्डिंग में लिखी है वह मात्र एक जुमला है। बस 6 दिन की बात और है, मध्य प्रदेश खुशहाली और विकास की ओर अग्रसर होगा, प्रचण्ड बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बन रही है।
सुश्री सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश की सभी महिलाओं को 1500 रू. सम्मान राशि देने वाली हैं गैस सिलेण्डर पर बात करते हुए, उन्होंने कहा कि भाजपा की 10 राज्यों सरकार है, लेकिन एक भी जगह इन्होंने गैस के दाम कम नहीं किए हैं। मध्य प्रदेश में सरकार बनते ही हम यहां पर भी सीना ठोकर सभी महिलाओं 500 रू में गैस का सिलेण्डर देंगे ना कि इनकी तरह केवल पीएम उज्जवला योजना वाली महिलाओं को ही उन्होंने आगे कहा कि मध्य प्रदेश में 82 लाख पीएम उज्जवला योजना वाली महिलाएं हैं जिसमें से 44 लाख महिलाएं एक भी बार सिलेंडर नहीं भरवा पाई है।
सुश्री सुप्रिया श्रीनेत ने पत्रकार वार्ता में किसानों पर बात करते हुये कहा कि भाजपा ने महिलाओं को छला है और किसानों को ठगा है। जबकि कांग्रेस ने वचन पत्र में कहा है कि हम किसानों का कर्ज माफ करेंगे, सिंचाई के लिए 5 हार्स पावर तक की बिजली मुफ्त देंगे साथ ही 10 हार्स पावर तक की बिजली आधे दाम पर देंगे। लेकिन भाजपा के जुमला पत्र में किसान की कर्जमाफी और किसानों की बिजली पर भी सन्नाटा है। उन्होंने कहा कि मोदी जी और शिवराज 96 पन्नों के इस जुमला पत्र में एमएसपी की बात यह किस मुंह से कर रहे हैं। जबकि भाजपा की 10 राज्यों में सरकार है लेकिन एक राज्य में भी एमएसपी देने का काम नहीं किया है।
प्रदेश के बच्चों की बात करते हुए सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि भाजपा ने अपने जुमला पत्र में लिखा है कि शिक्षा के बजट को जीडीपी के 5 प्रतिषत बजट तक ले जाने का काम करेंगे, पिछले मेनिफेस्टो में इन्होंने कहा था कि हम 6 प्रतिषत ले जाएंगे और असलियत यह है कि इन्होंने 2 प्रतिषत से नीचे खर्च किया है। जबकि मध्यप्रदेश में 26000 स्कूलों में बिजली नहीं है, 29000 स्कूल बंद हुए हैं। करीब 9 लाख बच्चे शिक्षा से वंचित रह गए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पढ़ो और पढ़ाओ योजना के लिये कक्षा 1 से 12 तक के बच्चों को न केवल मुफ्त शिक्षा देने के साथ 500 से 1500 रुपए प्रति महीना देने का भी काम करेगी।
स्वास्थ्य व्यवस्था पर बोलते हुए सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि कोरोना काल में पूरी स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराते हुए हम सभी ने देखी है। कांग्रेस राजस्थान में चिरंजीव बीमा योजना के जरिए 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा दे रही है और मध्य प्रदेश में सरकार आने पर हम यहां पर भी 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा और 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा देंगे। भाजपा वाले 5 लाख का जुमला बोल रहे हैं। भाजपा के जुमला पत्र में अटल मेडिसिटी बनाने की जो बात कही गई है, जबकि इनके पिछले घोषणा पत्र में इन्होने कहा था कि 6 एम्स मेडिकल कॉलेज बनेंगे। श्रीनेत ने कहा कि मोदी जी ने दरभंगा में एम्स खोला और आज लोग मोदी जी द्वारा बनाये गये एम्स को ढूंढ रहे हैं वैसे ही मध्य प्रदेश में भी हाल है। साथ ही इन्होने यह भी कहा था कि 15 नर्सिंग कॉलेज और पांच मेडिकल कॉलेज बनाए जाएंगे जो कि आज तक नहीं बने हैं।
श्रीनेत ने बिजली के बिलों पर बोलते हुए कहा कि इनके जुमला पत्र में फ्री बिजली पर शून्य बटे सन्नाटा है, जबकि हमने अपने वचन पत्र में 100 यूनिट फ्री बिजली और 200 यूनिट हाफ बिजली बिल की बात कही है।
श्रीनेत ने कहा कि हर एक कर्मचारी की आज एक ही मांग है कि ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू की जाए। आज हमने राजस्थान, छत्तीसगढ़ और हिमाचल में ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करके दिखाई है लेकिन भाजपा की जुमला पत्र में एक शब्द भी ओल्ड पेंशन स्कीम पर नहीं है। मप्र में हमारी सरकार बनने पर हम पुरानी पेंशन योजना बहाली करेंगे। भाजपा अपने जुमला पत्र में युवाओं को प्रोत्साहन देने की बात कहती है लेकिन नौकरी देने की कोई ठोस बात नहीं है। भाजपा ने युवाओं को पिछले 18 सालों से छलने का काम किया है और इन्हें लगता है कि यह युवाओं को छलकर उनके भविष्य को उज्जवल करेंगे।
सुश्री सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि भाजपा ने आज 2 लाख रिक्त पदों की बैकलॉक भर्ती पर भी चुप्पी साधी है। भाजपा ने अपने जुमला पत्र में आदिवासियों के निरस्त हुये 3 लाख 22 हजार पट्टों पर भी चुप्पी साध रखी है। तेंदुपत्ता की खरीद के रेट को 4000 रू करने की बात यह कर रहे है, लेकिन 18 वर्षाें से सरकार में होते हुये यह क्यों नहीं किया।
सुश्री सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि इन्होंने अपने जुमला पत्र में ओबीसी का वितरण प्रमाण पत्र सुनिष्चिित करने की बात कही है लेकिन कांग्रेस ने अपनी 15 माह की सरकार में 27 प्रतिषत आरक्षण लागू करने का काम किया था। भाजपा को घोषणा पत्र दो करोड़ नौकरी, 100 स्मार्ट सिटी की तरह यह जुमला पत्र झूठा साबित होता दिख रहा है।
अबकी दीवाली-कांग्रेस वाली थीम पर कांग्रेस ने बेटियों और नागरिकों के साथ निकाली कलश यात्रा
12 Nov, 2023 09:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। भोपाल और इंदौर में आज जिला शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा अबकी दीवाली-कांग्रेस वाली थीम पर हजारों की संख्या में शामिल बेटियों, महिलाओं और आम नागरिकों की उपस्थिति में कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा बाद में सभा में तब्दील हुई जहां कांग्रेस नेताओं जनता को संबोधित किया।
भोपाल में जिला शहर कांग्रेस के अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना के नेतृत्व में आयोजित इस आयोजन में अभा कांग्रेस कमेटी के महासचिव और मप्र प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि मप्र की साढ़े आठ करोड़ जनता कह रही है कि फिर से कांग्रेस की सरकार मप्र में आयेगी, समूचा मप्र कह रहा है कि अबकी दीवाली कांग्रेस वाली। हर घर में उम्मीद की एक रोशनी जगमगा रही है। समूचे मप्र में इस बार दीपावली की अभिभूत कर देने वाली रौनक दिखाई दे रही है। मप्र कांग्रेस द्वारा ‘अबकी दीवाली कांग्रेस वाली’ थीम के साथ यह आयोजन किया गया है जिसमें प्रदेश की बहनों ने कांग्रेस के वचनों के साथ कांग्रेस सरकार मप्र में लाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित की है। तलैया स्थित कालीमंदिर चौराहे से नीलम पार्क, लिली टॉकीज, पुलिस 7 वीं वाहिनी रोड होते हुये खटलापुरा मंदिर तक निकाली गई कलश यात्रा निकाली गई जिसमें हजारों बेटियों के साथ कांग्रेसजनों और नागरिकों ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की।
सुरजेवाला ने कहा कि समूचे मप्र के लोग इस बार कांग्रेस की भावी सरकार बनने की प्रत्याशा में अनेकांे सौगात लिये दोगुने उत्साह से दीपावली मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि:-
अबकी दीवाली-किसान वाली:
किसान के चेहरे पर अद्भुत चमक दिखायी दे रही है, उसे इस बात का आभास है कि इस बार कांग्रेस की सरकार आने पर उसे गेहूं की फसल के दाम 2600 रू. क्विंटल मिलेंगे जो आगे जाकर 3000 रू. तक बढ़ जायेंगे। साथ ही धान 2500 रू. क्विंटल में कांग्रेस की सरकार खरीदेगी, उसकी पांच हार्स पॉवर तक की मोटर की बिजली मुफ्त होगी और दो लाख रूपये तक का बकाया कर्ज भी माफ होगा।
अबकी दीवाली-बेटियों वाली:
लंबे समय से महिलाएं महंगाई की मार झेल रही हैं, इस बार दीपावली पर उसे एक उम्मीद का दीपक कांग्रेस की सरकार के रूप में प्रज्ज्वलित होते हुए दिखायी दे रहा है। कांग्रेस की सरकार बनते ही प्रदेश की महिलाओं को 1500 रू. प्रतिमाह मिलेंगे, गैस का सिलेण्डर 500 रू. में मिलेगा। ‘मेरी बिटियां रानी’ योजना के तहत जन्म से विवाह तक 2 लाख 51 हजार रूपये मिलेंगे। महिलाओं को स्टार्टअप के लिए 25 लाख रूपये मात्र दो प्रतिशत ब्याज दर पर, बेटियों के विवाह पर 1 लाख 1000 रूपये मिलेंगे।
अबकी दीवाली-बच्चों वाली:
दीपावली के उत्साह में बच्चें कहां पीछे रहने वाले हैं। प्रदेश के बच्चों को इस बात की खुशी है कि अब उन्हें स्कूल जाने पर प्रतिमाह 500 से 1500 रू. मिलेंगे।
अबकी दीवाली-मुफ्त बिजली वाली:
मप्र के नागरिकों को इस बात का बेहद उत्साह है कि कांग्रेस की सरकार बनते ही 100 यूनिट तक बिजली का कोई बिल नहीं आयेगा, अर्थात मुफ्त रहेगी और 100 से 200 तक बिजली बिल हाफ रहेगा। मप्र के 95 प्रतिशत तक घरेलू बिजली के उपभोक्ता इस दायरे में आ जायेंगे।
अबकी दीवाली-सेहत वाली:
प्रदेश के नागरिक अब राहत की सांस ले रहे हैं। क्योंकि अब 25 लाख रूपये तक का शासकीय और निजी अस्पतालों में उनका इलाज कांग्रेस की सरकार करायेगी, 25 लाख रू. तक का स्वास्थ्य बीमा कराया जायेगा और 10 लाख रू. तक का दुर्घटना बीमा कराया जायेगा।
अबकी दीवाली-पुरानी पेंशन वाली:
मप्र के लाखों शासकीय कर्मचारी मप्र में कांग्रेस की सरकार बनने की प्रतिक्षा कर रहे हैं, क्योंकि सरकार बनते ही उनकी पुरानी पेंशन योजना की बहाली की जायेगी।
अबकी दीवाली-युवाओं, पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों वाली:
समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े हुए लोग आगे आयेंगे, हम कांग्रेस की सरकार बनते ही जातिगत जनगणना करायेंगे और आदिवासी भाई 4000 रू. प्रति बैग तेंदूपत्ता का पायेंगे। बैकलॉग के लाखों खाली पद भरे जायेंगे, बेरोजगार युवा 3000 रू. तक बेरोजगारी भत्ता पायेंगे।
भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्षा सुश्री नेटा डिसूजा, अभा कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग की प्रमुख सुश्री सुप्रिया श्रीनेत, मप्र कांग्रेस के उपाध्यक्ष राजीव सिंह, अभय दुबे, श्रीमती विभा पटेल, जे.पी. धनोपिया, संजीव सक्सेना, संतोष कंसाना, अभिषेक शर्मा, सहित हजारों बेटियां, कांग्रेसजनों सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।
वहीं इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत चड्डा, कांग्रेस नेता पंकज संघवी सहित शहर के प्रमुख नेता शामिल हुये।
निवाड़ी और सागर में कमलनाथ ने जनसभाओं को संबोधित किया
12 Nov, 2023 09:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। हमारी सरकार आने पर हम गेहूं के लिए 2600 रूपये और धान के लिए 2500 रूपये समर्थन मूल्य देंगे। हमारा मानना है कि किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो। बंदेलखंड क्षेत्र के किसानों की खेती की सिंचाई के लिए, स्कूल के लिए, अस्पतालों के लिए, हमारे नौजवानों के रोजगार के लिए हमने 8000 करोड रुपए का बुंदेलखंड पैकेज देने का काम किया था और आप आज देख रहे हैं 8000 करोड रुपए का बुंदेलखंड पैकेज कैसे घोटाले की भेंट चढ़ गया। शिवराज सिंह चौहान की सरकार में यह बुंदेलखंड पैकेज बुंदेलखंड घोटाला बन गया। आप लोग भारतीय जनता पार्टी के लोगों से पूछिए कि 8000 करोड रुपए का इन्होंने क्या किया? प्रदेश की तस्वीर अब आपके सामने हैं, प्रदेश में भ्रष्टाचार, महंगाई, घोटालों, दलितों, आदिवासियों, महिलाओं, युवाओं के साथ शोषण और अत्याचार से प्रदेश के हर वर्ग का व्यक्ति परेशान है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज सागर और निवाड़ी के पृथ्वीपुर में आयोजित कांग्रेस की जनसभा को संबोधित करते हुये उक्त बातें कहीं।
कमलनाथ ने कहा कि जब मैं इन नौजवान युवाओं को देखता हूं तो चिंतित होता हूं। मैं अपनी माता-बहनों को बताना चाहता हूं कि आपने बहुत प्यार से अपने बच्चों को पाला पोसा है और यही नौजवान हमारे प्रदेश का भविष्य हैं, लेकिन अगर नौजवानों का भविष्य अगर खतरे में रहा तो किस तरह से मध्य प्रदेश का विकास होगा।
कमलनाथ ने कहा कि आज का नौजवान स्वाभिमानी है, वह अपने हाथों को काम चाहता है, वह कोई ठेका या कोई कमीशन नहीं चाहता है। उन्होंने कहा कि आज मध्य प्रदेश बेरोजगारी में नंबर वन है, प्रदेश में एक करोड़ नौजवान बेरोजगार है। शिवराज सिंह चौहान कहते थे कि मैं एक लाख युवाओं को रोजगार दूंगा। तब मैंने उनसे कहा था कि आप एक लाख छोड़िए जो बैकलॉग के पद खाली पड़े हैं और जो पद खाली पड़़े हैं उन्हें ही भर दीजिए, संविदा पर ही भर्ती कर दीजिए।
कमलनाथ ने कहा कि आपको शिवराज सिंह चौहान की नियत को समझना होगा। शिवराज सिंह चौहान ने पिछले कुछ महीनो में ढाई हजार घोषणा करने का काम किया है और चुनाव के समय इनकी घोषणा की झूठ की मशीन डबल स्पीड से चलने लग गई।
कमलनाथ ने कहा कि मैं नौजवानों से कहना चाहता हूं कि वह शिवराज सिंह चौहान से पूछे कि उन्होंने प्रदेश को क्या दिया? उन्होंने महंगाई दी, बेरोजगारी दी, चौपट अर्थव्यवस्था दी, बलात्कार दिया और घर-घर में शराब देने का काम किया।
कमलनाथ ने 15 महीने की सरकार पर बोलते हुए कहा कि हमने अपनी 15 महीने की सरकार में 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया और टीकमगढ़ जिले में 60 हजार किसानों का 172 करोड रुपए और सागर में 80 हजार 500 किसानों का 355 करोड़ का कर्जा माफ़ किया था। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आते ही हम फिर से किसानों का कर्ज माफ़ करेंगे, हमारी सोच है कि किसानों की जेब में पैसा पहुंचे, उनके बच्चें अच्छे स्कूलों में पढ़े और अच्छे कपड़े पहने। गांव की किराने की दुकान तभी चलती है जब किसान की जेब में पैसा आता है और उसे फसल का सही दाम मिलता है। हमारी सरकार थी तब किसानों को खाद और बीज के लिए भटकना नहीं पड़ता था।
कमलनाथ ने कहा कि आज आप जाकर अपने बिजली का बिल देखिए और याद कीजिए जब हमारी सरकार थी तब हमने 100 यूनिट फ्री बिजली देने का काम किया था। हमने 11 महीने में 1000 गौशालाएं बनाई थी। हमने सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 300 से बढ़कर 600 किया था। जो कि अब सरकार आने पर 1200 करने वाले हैं। आप सब हमारे 15 महीने की सरकार के गवाह हैं।
कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान पर सवाल करते हुए कहा कि पिछले 18 सालों से बहने लाडली नहीं थी, लेकिन चुनाव आते ही बहने लाडली हो गई, उन्हें लगता है की माता बहनों को क्या जानकारी होगी, हम उन्हें प्रलोभन दे देंगे और वह हमें वोट दे देंगे। लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूं कि कांग्रेस की सरकार आने पर हम महिलाओं को 1500 रू. प्रति महीने सम्मान राशि देंगे, गैस का सिलेंडर 500 रू. में देने का काम करेंगे, क्योंकि हमारा लक्ष्य महिलाओं को आर्थिक मजबूती देना हैं। उन्होंने कहा कि आज मध्य प्रदेश में घोटाले का कमीशन का विकास हुआ है। शिवराज सिंह चौहान को आज प्रदेश का परेशान किसान और रोजगार के लिए भटकता नौजवान नहीं दिखता है।
कमलनाथ ने जनसभा में कहा कि मैं प्रदेश भर में घूम रहा हूं और जनता मुझे बता रही है कि उन्होंने तय कर लिया है कि वह बहुत प्यार से शिवराज सिंह चौहान को विदा करने वाली है। उन्होंने कहा कि 17 तारीख को होने वाला चुनाव किसी पार्टी का चुनाव नहीं है, यह मध्य प्रदेश के भविष्य का चुनाव है और आप भविष्य के रक्षक हैं, आपको इसकी रक्षा करनी है।
कमलनाथ ने कहा कि अंत में बस में इतना ही कहना चाहता हूं कि आप सच्चाई को सामने रख लीजिएगा और जब आप मतदान करने के लिए बटन दबाए तो कांग्रेस के वचन पत्र को जरूर ध्यान में रखिएगा। मुझे पूरा विश्वास है कि ज़ब आप सच्चाई का बटन दबाएंगे तब आप मध्य प्रदेश के भविष्य, युवाओं के भविष्य और माता बहनों के भविष्य के लिए बटन दबाने का काम करेंगे।
भदभदा कचरा ट्रांसफर स्टेशन में सफाई न रखने पर संचालनकर्ता कंपनी पर लगेगी पेनाल्टी,
12 Nov, 2023 09:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । निगम आयुक्त फ्रैंक नोबल ए ने शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर ढंग से सुनिश्चित कराने तथा कचरा निष्पादन की प्रक्रिया तेजी से संपन्न कराने के दृष्टिगत शनिवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में साफ सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और साफ सफाई व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए साथ ही भदभदा कचरा ट्रांसफर स्टेशन में सफाई व्यवस्था ठीक न पाये जाने तथा सफाई कर्मचारी भी उपस्थित न पाये जाने पर सख्त नाराजगी व्यक्त की और संबंधित संचालनकर्ता कंपनी पर पेनाल्टी लगाने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त नोबल ने आदमपुर छावनी स्थित लैंडफिल साईट एवं वृक्षारोपण स्थल का अवलोकन किया और कचरा निष्पादन की गति को और बढ़ाने, लैंडफिल साईट की दीवारों पर सुंदर पेटिंग्स बनवाने एवं पूर्व में निर्देशित सभी कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
निगम आयुक्त फ्रैंक नोबल ए ने शनिवार को शिवाजी नगर, मयूर पार्क, सेकेण्ड स्टाप तुलसी नगर, गीतांजलि चौराहा, डिपो चौराहा, भदभदा रोड, नेहरू नगर पुलिस लाईन, पीएंडटी चौराहा, नया बसेरा, स्मार्ट रोड, लाड़ली लक्ष्मी रोड, कमला पार्क, मोती मस्जिद, रॉयल मार्केट, ठेले वाली सड़क, मोतिया तालाब, शाहजहांनाबाद, इस्लामी गेट पुतलीघर, सिंधी कालोनी, भोपाल टॉकीज, नादरा बस स्टैण्ड, अल्पना तिराहा, भारत टॉकीज रोड, काली मंदिर जहांगीराबाद, पुरानी जेल रोड, अरेरा हिल्स, 06 नंबर स्टाप, सात नंबर स्टाप, 10 नंबर मार्केट, 1100 क्वाटर्स, शाहपुरा, भरत नगर, इंडस एम्पायर आदि क्षेत्रों में साफ सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और मयूर पार्क क्षेत्र में सांची पार्लर संचालक द्वारा कचरा जलाने पर नाराजगी व्यक्त की और उसके विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त नोबल ने सेकेण्ड स्टाप क्षेत्र में सीएनजी वाहनों का भी अवलोकन किया और 03 कचरा वाहन भी खड़ी पाये जाने पर निगम आयुक्त ने संबंधितों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त फ्रैंक नोबल ए ने भदभदा कचरा ट्रांसफर स्टेशन के निरीक्षण के दौरान ट्रांसफर स्टेशन में समुचित साफ सफाई न पाये जाने तथा सफाई कर्मचारी भी उपस्थित न होने पर नाराजगी व्यक्त की और संचालनकर्ता राजलक्ष्मी कंपनी पर पेनाल्टी लगाने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त ने अनेक स्थानों पर कचरा वाहनों का अवलोकन भी किया और विभिन्न प्रकार का कचरा पृथक-पृथक ही परिवहन करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त फ्रैंक नोबल ए ने साफ सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर ढंग से सुनिश्चित कराने तथा स्वच्छता संबंधी सभी कार्यों को नियत समयानुसार सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
निगम आयुक्त ने आदमपुर छावनी स्थित लैंडफिल साईट का निरीक्षण किया और कचरा निष्पादन से संलग्न सभी उपकरणों का उपयोग उनकी पूरी क्षमता अनुरूप करने, उपकरणों व मशीनरी में जो भी आवश्यक सुधार/संधारण कार्य हैं उन्हें तत्काल पूर्ण करने तथा कचरा निष्पादन के दौरान निकलने वाले लीचैट का निष्पादन त्वरित गति से करने, स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के दृष्टिगत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन स्थल पर लैक्स आदि लगाने तथा लैंडफिल साईट की दीवारों पर पेटिंग्स कराने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त ने आदमपुर छावनी वृक्षारोपण स्थल का भी निरीक्षण किया और पौधों की पर्याप्त मात्रा में सिंचाई आदि की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए।
प्रचार में उतरीं दिग्गजों की बहू-पत्नी
12 Nov, 2023 11:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में महज दस दिन से भी कम समय बाकी है, ऐसे में प्रदेश की सियासत दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गई है। अभी तक तो प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरकर प्रचार-प्रसार करते हुए उनके पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे थे। वहीं अब प्रत्याशियों की पत्नी, बहन, बेटी-बेटे सहित कई अन्य रिश्तेदारों ने भी चुनावी मोर्चा संभाल लिया है। कुछ ऐसा ही नजारा प्रदेश की दो सबसे हाईप्रोफाइल सीट बुधनी और छिंदवाड़ा में देखने को मिल रहा है।
बुधनी विधानसभा सीट मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की रिवायती सीट मानी जाती है। यहां से भाजपा ने उन्हें इस बार चुनावी मैदान में उतार है। सीएम शिवराज की पत्नी पूरे क्षेत्र में घूमकर लगातार उनके लिए वोट मांग रही हैं। इसी तरह पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को कांग्रेस ने छिंदवाड़ा से प्रत्याशी बनाया है। कमलनाथ की बहू प्रिया नाथ भी अपने ससुर के लिए लगातार प्रचार-प्रसार कर उनके पक्ष में वोट मांग रही हैं। दोनों ही महिलाएं ने लग्जरी लाइफ स्टाइल छोड़ अब विधानसभा क्षेत्र की गलियों और सडक़ों पर घूमती नजर आ रही हैं। साधना सिंह चौहान पति मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा कराए गए विकास कार्यों की बात करते हुए लोगों से उनके पक्ष में वोट करने की अपील कर रही हैं। दूसरी तरफ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ की बहू प्रिया नाथ, ससुर के कार्यकाल में किए गए कार्यों का हवाला देकर अधिक से अधिक वोट से जिताकर शानदार तोहफा देने की बात मतदाताओं से कह रही हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह चौहान भी सीएम हाऊस की लग्जरी लाईफ छोड़ पति के लिए प्रचार प्रसार करने में जुटी हुईं हैं। साधना सिंह चौहान बुधनी विधानसभा के आदिवासी गांवों में पहुंची। यहां उन्होंने ग्रामीण महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज हमेशा से ग्रामीणों के बीच रहे हैं। सीएम रहते हुए उन्होंने हर वर्ग के लिए बहुत कुछ किया है। बहनों के लिए लाडली बहना और बेटियों के लिए लाडली लक्ष्मी योजना शुरू की। उन्होंने कहा कि आदिवासी गांव में विकास के बहुत काम हुए हैं। कांग्रेस की 70 साल की सरकार जो नहीं कर सकी, वह भाजपा ने पिछले 17 सालों में कर दिखाया है।
पीसीसी चीफ कमलनाथ छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी है। कांग्रेस की ओर से पूरे प्रदेश की चुनावी प्रचार की जिम्मेदारी होने की वजह से वे छिंदवाड़ा सीट पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। ऐसे में यह जिम्मेदारी उनकी बहु प्रिया नाथ उठा रही हैं। प्रिया नाथ विधानसभा क्षेत्र में घूम-घूम कर प्रचार प्रसार कर रही हैं। प्रिया नाथ ने उम्रनाला में प्रचार-प्रसार के दौरान महिलाओं से कहा कि पिछली जो भी बातें हैं, उन बातों को हम भूलकर इस बार 17 तारीख को अधिक से अधिक वोटों से कमलनाथ जिताएं। उम्रनाला के हर उस बूथ से जिताओ जहां से वो हारे हैं, और वह व्यक्ति जिसने अपने जीवन के 42 साल आप लोगों के लिए समर्पित कर दिए हैं, उन्हें ये यह खूबसूरत तोहफा भेंट करें। प्रिया नाथ ने अपने संबोधन में महिला-पुरुष मतादाओं की संख्या का जिक्र करते हुए कहा, कि हमारे जिले में महिला मतदाता, पुरुष मतदाताओं के बराबर हैं। माता-बहनों अगर हमारी महिला शक्ति संगठित हो जाए, तो फिर परस्थितियां कितनी भी विपरीत हो, हम महिला संगठित होकर दिशा, दशा और सरकार तीनों ही बदल देंगे। जैसे घर और समाज आप लोगों के बगैर नहीं बनता, उसी तरह यह सरकार भी आप लोगों के बगैर नहीं बन सकता। उन्होंने कहा कि इस बार जब परिणाम आए और मैं कमलनाथ और नकुलनाथ के पास जाऊं। तो मैं ये कह सकूं कि ये उम्रनाला की महिला शक्ति का परिणाम है।
मप्र विधानसभा चुनाव में एक सीट ऐसी भी है जहां विलायती बहू अपनी देशी सास के लिए चुनाव प्रचार कर रही है। हिंदी नहीं आने के बावजूद बहू अंग्रेजी में ही वोट मांग रही है। जी, हां प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव में केवल प्रत्याशी ही चुनाव नहीं लड़ रहे हैं बल्कि उनके समर्थकों, पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ साथ नातेदार रिश्तेदार और पूरा परिवार भी चुनाव लड़ रहा है। ये सभी अपने प्रत्याशी के लिए चुनाव मैदान में जी जान से जुटे हैं। ऐसी ही एक सीट है भोपाल की गोविंदपुरा। भाजपा प्रत्याशी कृष्णा गौर के लिए अटलांटा, जॉर्जिया की रहने वाली उनकी बहू क्रिस्टल राठौर प्रचार के लिए खास यहां आईं हैं। वे घर-घर जाकर सासू मां के पक्ष में वोट करने की अपील कर रही हैं। बहू को हिंदी नहीं आती है ऐसे में टूटी फूटी हिंदी और अंग्रेजी में ही मतदाताओं से संपर्क साध रही हैं। क्रिस्टल के साथ उनके पति अमन गौर भी विदेश से मां के लिए प्रचार करने पहुंचे हैं।
विधानसभा चुनाव में नेताओं के अलग-अलग रंग दिख रहे हैं। चुनावी मैदान में नेता हर काम में माहिर दिख रहे हैं। नेता तो नेता उनके परिवार के लोग भी इस काम में लगे हैं। इंदौर-1 बीजेपी उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय की बहू उनके लिए चुनाव प्रचार में जुटी है। कैलाश विजयवर्गीय अपने क्षेत्र में तो चुनाव प्रचार कर ही रहे हैं। इसके साथ ही प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में जा रहे हैं। ऐसे में उनके बेटे-बहू ने क्षेत्र में चुनाव प्रचार की कमान को संभाल लिया है। कैलाश विजयवर्गीय की बहू सोनम विजयवर्गीय लगातार इंदौर-1 विधानसभा सीट में प्रचार कर रही हैं। वह महिला कार्यकर्ताओं के साथ प्रचार के लिए निकलती हैं। इस दौरान दौरान महिला वोटरों से संवाद भी करती हैं। संवाद के दौरान सोनम विजयवर्गीय के एक पराठे की दुकान पर रुक गईं। इस दौरान वह बैठकर पराठा सेंकने लगी हैं। दरअसल, सोनम विजयवर्गीय बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय की पत्नी हैं। आकाश विजयवर्गीय इंदौर-3 विधानसभा सीट से विधायक हैं। चुनाव प्रचार के दौरान सोनम विजयवर्गीय के साथ महिलाओं की भीड़ भी चल रही है। इस दौरान वह महिला समर्थकों के साथ गोलगप्पे की दुकान पर रुक जाती हैं। वहां अपने समर्थकों के साथ गोलगप्पे खाने लगती हैं। साथ ही लोगों से बात भी कर रही थीं। सोनम विजयवर्गीय अपने ससुर की जीत पक्की करने के लिए घर-घर जा रही हैं। वह लगातार क्षेत्र की महिलाओं से संवाद कर रही हैं। इसके साथ ही बीजेपी की योजनाओं के बारे में भी बता रही हैं।
भोपाल में 2 दिन और रहेगा गर्मी का असर
12 Nov, 2023 10:46 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । राजधानी भोपाल में अगले दो दिन गर्मी का असर और रहेगा। इससे पहले पिछले दो दिन से दिन का टेम्प्रेचर रिकॉर्ड 34 डिग्री के पार है, जबकि रात में भी पारा 18 डिग्री के पार पहुंच गया है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि दीपावली के बाद मौसम में बदलाव होगा और रात में हल्की ठंड बढऩे लगेगी। इधर, वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से शुक्रवार देर रात ग्वालियर, मुरैना, भिंड, श्योपुरकलां, शिवपुरी, निवाड़ी और छतरपुर में हल्की बारिश हुई।
गुरुवार के बाद शुक्रवार को भी दिन का टेम्प्रेचर 34.2 डिग्री रहा। इससे भोपाल में गर्मी और उमस का असर रहा। वहीं रात में पारा 18 डिग्री तक पहुंच गया। मौसम वैज्ञानिक अशफाक हुसैन ने बताया कि दिन में तापमान बढऩे की वजह उत्तरी भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोप) का एक्टिव होना है। इस वजह से ही मध्यप्रदेश में ठंडी हवाएं नहीं आ पा रही है और पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क है। हालांकि, 12 नवंबर के बाद मौसम में बदलाव होगा। विस्टर्न डिस्टरबेंस के गुजरने के बाद रात के तापमान में गिरावट होने लगेगी। नवंबर के आखिरी सप्ताह में ठंड का असर तेज हो सकता है।
सत्ता मिलने पर कांग्रेस ने किया हिंदु धर्मगुरूओं का अपमान
12 Nov, 2023 10:17 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
- सर्वोच्च धर्मगुरू शंकराचार्य जी का अपमान नही भूलेगा हिंदुस्तान
- 19 साल पहले कांग्रेस के कहने पर धर्मगुरू पर लगा हत्या का झूठा आरोप
कांग्रेस को जब जब जनता ने सत्ता सौंपी, पार्टी ने धर्मनिपरेक्षता के नाम पर हिंदु धर्मगुरू और हिंदुओं का अपमान ही किया है। 11 नवंबर 2004 को हिंदुओं के सर्वोच्च धर्मगुरू कांची कामकोठी पीठ के शंकराचार्य स्वामी जयेंद्र सरस्वती जी को हत्या के झूठे आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया, तिथि के अनुसार उस दिन कार्तिक मास कृष्ण चतुर्दशी यानी चौदस थी। उस वक्त केंद्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार थी।
धर्मगुरू शंकराचार्य पर सोची समझी रणनीति के तहत कार्रवाई की गई। तमिलनाडू की मुख्यमंत्री जयललिता के साथ मिलकर सोनिया गांधी द्वारा यह गिरफ्तारी करवाई गई। गिरफ्तारी के बाद पुज्य श्री शंकराचार्य जी पूरे दो महीने जेल में रहे। उन पर दो वर्ष पुरानी एक और घटना के लिए भी वारेंट जारी किया गया। यह सब इसलिए किया गया जिससे कि शंकराचार्य जी जो जमानत भी न मिल सके।
प्रणव मुखर्जी ने अपनी किताब में किया खुलासा
केंद्र के साथ ही उस समय आंध्र प्रदेश में भी कांग्रेस की सरकार थी। राज्य के महबूब नगर मे जाकर तामिलनाडू पुलिस ने त्रिकाल पूजा के बीच शंकराचार्य जी को एक षड़यंत्र के तहत गिरफ्तार किया था जो कि सीधे रूप से सनातन पर हमला था। तत्कालीन केंद्रीय मंत्री प्रणव मुखर्जी ने अपनी पुस्तक द कोलाइजन ईयर्स 1996-2012 में लिखा है कि कैबिनेट की बैठक में मैंने इस मसले को उठाया था, मैने सवाल पूछा था कि क्या देश में धर्मनिरपेक्षता का पैमाना सिर्फ हिंदूसंत-महात्माओं तक ही सीमित है? क्या किसी राज्य की पुलिस किसी मौलवी को ईद के मौके पर गिरफ्तार करने की हिम्मत दिखा सकती है? इस सवाल पर सारे कैबिनेट में खामोशी छा गयी थी। बाद में सुप्रीम कोर्ट ने पूज्य शंकराचार्य जी को दस साल के बाद बाद ससम्मान दोष मुक्त किया।
सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा-15 महीने कमलनाथ सरकार ने सिर्फ घोटाले किए
12 Nov, 2023 09:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल/नर्मदापुरम । असम के सीएम हिमंता बिस्वा सलमा ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में मध्यप्रदेश में ना बिजली की व्यवस्था सहीं थी ना सड़कों की हालत ठीक थी। अस्पतालों की हालत खस्ता थी और पूरे प्रदेश के लोगों को परेशानियों सामना करना पड़ता था। 2003 के बाद जब से भाजपा ने शासन संभाला तब से पूरे प्रदेश की तस्वीर बदल गई। अब हर क्षेत्र में विकास की रफ्तार तेजी के साथ बढ़ रही है। हिमंता बिस्वा सरमा ने सिवनी मालवा विधानसभा के डोलरिया में भाजपा उम्मीदवार प्रेमशंकर वर्मा के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
श्री सरमा ने कहा कि कमलनाथ की 15 महीने की सरकार आई थी लेकिन घोटाले ही घोटाले सामने आते थे। श्री सरमा ने कहा मैं पहले कांग्रेस में था और मध्यप्रदेश आना-जाना लगा रहता था,लेकिन तब में और अब में जमीन-आसमान का अंतर साफ नजर आता है।
श्री सरमा ने नर्मदापुरम विधानसभा में भी जनसभा को संबोधित किया। श्री सरमा ने कहा कि कांग्रेस के शासन में ना के बराबर मेडिकल कॉलेज थे, लेकिन भाजपा के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार में मेडिकल कालेजों की संख्या लगातार बढ रही है। कांग्रेस के शासनकाल में स्कूलों की कल्पना भी नहीं की जा सकती थी। बच्चों को बैठने के लिए न कमरें उपलब्ध होते थे ना दूसरी कोई सुविधाएं स्कूलों में रहती थीं। श्री सरमा ने कहा कि प्रदेश की गिनती अब बीमारू राज्य के तौर पर नहीं विकसित राज्य के तौर पर की जाती है।