मध्य प्रदेश (ऑर्काइव)
मुख्यमंत्री सहित जनता के बीच बनी मजाक ।
11 Nov, 2023 08:34 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पिछले 10 वर्षों के राष्ट्रीय स्तर लोकसभा चुनाव हो अथवा किसी कार्यक्रम में राहुल गांधी का भाषण । हजारों ऐसे उदाहरण सामने है जहां पर राहुल गांधी कहना कुछ चाहते है और कह कुछ देते हैं । उनके व्यक्तित्व में अपरिपक्वता का उदाहरण देश ही नहीं विदेशों में भी लिया जाता है और उसी के कारण उनका लगातार राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजाक बनता है । ऐसी ही भूलने की बीमारी और मजाक का विषय जनता के बीच में अब कांग्रेस पार्टी की स्टार प्रचारक एवं वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी का भी सामने लगातार आ रहा है ।
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कई भाषणों में बना मजाक ।
मध्य प्रदेश के वर्तमान विधानसभा चुनाव के परिदृश्य में कांग्रेस पार्टी की स्टार प्रचारक एवं वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी के लगभग 10 स्थान पर विधानसभा चुनाव के परिपेक्ष में भाषण हुए हैं । इन भाषणों में आधे से ज्यादा ऐसे कार्यक्रम हुए हैं जिसमें प्रियंका गांधी भाषण देते देते अचानक भाषण की शैली के बीच स्वयं ही बोल पड़ी कि.. मैं भूल गई... । अजीबोगरीब ऐसी स्थिति में एक तरफ जहां मंच पर बैठे हुए लोग हंस पड़े वहीं दूसरी ओर जनता भी हंस पड़ी । भारतीय जनता पार्टी के नेता भी कम नहीं है उन्होंने भी पूरी तैयारी के साथ संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया । प्रियंका गांधी के लगभग चार से पांच ऐसे कार्यक्रम रही जहां पर वह अपने भाषण को भूल गई ।
चित्रकूट, इंदौर में एमएसपी एवं महिला सम्मान निधि को लेकर उड़ा मजाक ।
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी 6 नवंबर को इंदौर दौरे पर थीं। प्रियंका गांधी ने जनसभा के दौरान कई रोचक बातें कही, इन पर जनता ने भी खूब ठहाके लगाए। भाषण के दौरान वे MSP (मिनिमम सपोर्ट प्राइज) का फुल फार्म भूल गईं। हंसते हुए उन्होंने कहा कि अरे मैं तो एमएसपी का फुल फार्म ही भूल गई। कुछ देर सोचने के बाद उन्हें याद आया तो जनता भी मुस्कुरा उठी। वहीं दूसरी और 9 नवंबर को चित्रकूट में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के द्वारा जारी घोषणा पत्र के अंतर्गत महिला सम्मान निधि की राशि को लेकर भी प्रियंका गांधी अचानक भूल गई और उन्होंने कहा कि ₹1500 है अथवा ₹2000 मुझे याद नहीं । ऐसी स्थिति में मंच पर बैठे हुए कई पदाधिकारी एवं सामने बैठी हुई जनता मुस्कुराने लगी । प्रियंका गांधी का यह पांचवा भाषण था जिसमें लगातार वह किसी न किसी बात को लेकर भाषण के बीच कुछ ना कुछ वाक्य भूल गई ।
प्रियंका गांधी समर्थन मूल्य को भी भूल चुकी है .. शिवराज सिंह चौहान ।
प्रियंका गांधी भूल गई हैं कि जब दिग्विजय सिंह मध्य प्रदेश के सीएम थे तो उन्होंने राज्य को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया था। प्रियंका जी, आपको यह भी याद नहीं है कि किसानों को कितना समर्थन मूल्य (एमएसपी) देना है और कितना बढ़ाना है। कभी-कभी पढ़ा करिये आपको इसे याद रखना होगा तभी आप चीजों को बता सकती हैं। लेकिन मैं आपसे फिर एक सवाल पूछना चाहता हूं कि आपके नेता कभी कर्मचारियों और अधिकारियों को धमकी देते हैं तो कभी महिलाओं को सदन में धमकी देते हैं कि हम उनका चूल्हा नहीं जलने देंगे। क्या यह धमकी सोनिया गांधी के इशारे पर दी जा रही है।''
पूर्व सांसद एवं फिल्म अभिनेता राज बब्बर, बोले
10 Nov, 2023 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । पूर्व सांसद एवं फिल्म अभिनेता राज बब्बर ने शुक्रवार को मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मैं पिछले कुछ दिनों से मध्यप्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए निकला हुआ हूं। मुझे तो मध्य प्रदेश में भी कर्नाटक का जैसा माहौल नजर आ रहा है। कर्नाटक में भी भाजपा ने जनादेश का अपहरण किया था। वहां के मतदाताओं ने कांग्रेस को पिछले चुनाव के मुकाबले दो गुना सीट देकर भाजपा को इसका जवाब दिया है और मध्य प्रदेश का मतदाता भी भाजपा को जवाब देने का मन बना चुका है। मीडिया से चर्चा के दौरान राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत, अनूमा आचार्य व प्रदेश प्रवक्ता धर्मेंद्र शर्मा मौजूद थे।
फिल्म अभिनेता ने कहा कि भाजपा नेताओं द्वारा आधा सच बताया जा रहा है कि कांग्रेस की सरकार बनते ही लाड़ली बहना योजना बंद हो जाएगी। यह बात काफी हद तक सही भी है। क्योंकि भाजपा को अपनी लाड़ली बहनों की याद 18 वर्ष के शासन में रहने के बाद अंतिम तीन माह पहले याद आई है। बहनों का जाप भाजपा केवल उनके वोट हासिल करने के लिए कर रही है। राज बब्बर ने कहा कि भाजपा नेता पूरा सच कभी नही बताएंगे। पूरा सच मैं बताता हूं। कमल नाथ सरकार के आते ही लाड़ली बहना अवश्य बंद होगी। क्योंकि नारी सम्मान योजना शुरु होगी। इस योजना में बहनों के साथ-साथ कांग्रेस ने बगैर भेदभाव किए, भाभी, चाची, मामी सहित सभी 18 से 70 वर्ष तक की महिलाओं को शामिल किया है। हर महिला को 1500 रुपये प्रतिमाह कांग्रेस देगी।
अटारी से कभी नीचे नही देखने वाले अब जमीन पर आ गए हैं- पूर्व सांसद ने महल पर तंज कसते हुये कहा कि मैं महल तो नहीं कहूंगा, इतना अवश्य कहना चाहूंगा कि ऊंची अटारी से कभी नीचे नही देखने वाले अब जमीन पर दौड़ते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिए फिल्मों की शुटिंग भी होंगी। इसके लिए अनुकूल माहौल कमल नाथ बनाएंगें। अगर नहीं बनाएंगे तो हम दवाब डालकर बनवाएंगें। महल में भी लोग घूमने के लिए जाएंगे।
मत प्रतिशत एप से मिलेगी हर मतदान की सटीक जानकारी
10 Nov, 2023 09:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । प्रदेश में 64523 मतदान केंद्रों में तैनात किए जा रहे हर पीठासीन अधिकारी की जिम्मेदारी होगी कि वह मतदान के दौरान हर दो घंटे में मतदान प्रतिशत की जानकारी चुनाव आयोग द्वारा तैयार किए गए मत प्रतिशत एप पर दर्ज करेगा। चुनाव आयोग द्वारा इस तरह की व्यवस्था मतदान प्रतिशत की जानकारी देर से मिलने और तथ्यात्मक रिपोर्ट जल्द एकत्र करने के लिए की है। इसके लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों से विधानसभा वार मतदान केंद्रों के पीठासीन अधिकारियों से मोबाइल पर एप डाउनलोड कराने को कहा है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने सभी कलेक्टरों को लिखे पत्र में कहा है कि कलेक्टर 14 नवम्बर की रात तक हर हालत में पीठासीन अधिकारियों से मत प्रतिशत एप डाउनलोड कराएंगे। इस एप में मतदान केंद्र वार मतदाताओं के नाम, जेंडर आदि की जानकारी पहले से दर्ज है। मतदान की गतिविधियों और दो दो घंटे की जानकारी भेजने के लिए सीईओ एमपी इलेक्शन द्वारा बनाए गए मत प्रतिशत एप के माध्यम से मतदान दल के पीठासीन अधिकारियों द्वारा उनके मतदान केंद्र की जानकारी एप के माध्यम से दर्ज की जाएगी।
यह काम करेंगे पीठासीन अधिकारी
पीठासीन अधिकारी मतदान दलों के मतदान सामग्री स्थल से रवाना होने से लेकर वहां पहुंचने, मतदान कराने, मतदान केंद्र से मतदान सामग्री जमा करने वाले स्थल तक आने और मतदान सामग्री जमा करने तक की पूरी जानकारी इस एप में दर्ज करेंगे। कलेक्टरों और रिटर्निंग अफसरों के लिए आयोग ने इस एप में एक डैशबोर्ड बनाया है जिसके माध्यम से वे यह देखेंगे कि पीठासीन अधिकारियों द्वारा सही जानकारी अपडेट के रूप में दर्ज की जा रही है। यह काम मतदान दल रवाना होने से वापस लौटने तक करना होगा। आयोग ने इसको लेकर रिटर्निंग अधिकारियों से कहा है कि 14 नवम्बर तक सभी पीठासीन अधिकारियों के मोबाइल पर एप डाउनलोड किया जाना जरूरी होगा। 15 नवम्बर की रात 11 बजे के पहले तक मतदान केंद्र वार पीठासीन अधिकारियों के विधानसभा क्षेत्र का नाम, मतदान केंद्र क्रमांक और मोबाइल नम्बर की सूची अंग्रेजी फोंट में ही दर्ज करके मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय को भेजनी होगी।
यह करना होगा रिटर्निंग अफसरों को
आयोग ने कहा है कि 16 नवम्बर को सुबह 11 बजे द्वारा की जाने वाली मतदान सामग्री वितरण की जानकारी इस एप पर दर्ज की जानी है। इसी दिन अगर पीठासीन अधिकारी का मोबाइल नम्बर बदलने की स्थिति हो तो उसे बदला भी जा सकेगा। रिटर्निंग अधिकारियों की जिम्मेदारी होगी कि वे अपने क्षेत्र के पीठासीन अधिकारियों से मत प्रतिशत एप डाउन लोड कराने के साथ उसकी समय समय पर समीक्षा कर रिपोर्ट देंगे। रिटर्निंग अधिकारी सेक्टर अधिकारियों को निर्देशित करेंगे कि अगर कोई दिक्कत पीठासीन अधिकारियों को होती है तो उसका समाधान कराएंगे।
ये जानकारियां भी दर्ज होंगी एप में
एप में पीठासीन अधिकारियों की ओर से जो अन्य जानकारियां दर्ज की जाना हैं, उनमें 16 नवम्बर को मतदान दल रवाना होने और मतदान दलों के मतदान केंद्रों पर पहुंचने पर हां लिखकर बताना होगा। उन्हें 17 नवम्बर को मॉक पोल शुरू होने और मॉक पोल खत्म हो जाने की जानकारी भी एप पर हां लिखकर बतानी होगी। इसके आधार पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सभी मतदान केंद्रों की रिपोर्ट लेकर चुनाव आयोग को अपडेट करते रहेंगे।
कांग्रेस ने भाजपा पर आजीविका मिशन में भ्रष्टाचार के लगाए आरोप
10 Nov, 2023 09:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी बीच कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा प्रेस वार्ता कर आजीविका मिशन में भाजपा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। उनका आरोप है कि भ्रष्टाचार में प्रदेश के कई बड़े अधिकारी शामिल हैं। उन्होंने 6 लाख करोड़ का घोटाला होने का दावा किया है।
कांग्रेस मीडिया अध्यक्ष ने कहा, भाजपा और उसके नेता देश के धन को कालेधन के रूप में लूट रहे हैं। उन्होंने एमपी में 253 घोटालो होने का दावा किया है। उनका कहना है कि प्रमुख घोटालों में 6 लाख करोड़ का घोटाला हुआ है। भाजपा प्रदेश को बीमारू से विकसित प्रदेश होने का दावा कर रही है। केके मिश्रा ने कहा कि भाजपा ने युवा, आदिवासी, महिलाओं, किसानों को बीमारू कर दिया। भाजपा सरकार ने भ्रष्टाचार कर जनता को शर्मिंदा किया है। उन्होंने कहा, भष्टाचार में प्रदेश के कई बड़े अधिकारी शामिल हैं, जिसका मेरे पास सभी घोटालों के सबूत हैं।
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने टीकमगढ़ जिले के विधानसभा में जनसभाओं को किया संबोधित
10 Nov, 2023 09:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कांग्रेस पार्टी का मतलब दलाली, भ्रष्टाचार
मध्यप्रदेश की जनता इस बार फिर कमल खिलाएगी
कमलनाथ विधानसभा चुनाव हारेंगे
भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र बन जाएगा
टीकमगढ़ । कांग्रेस पार्टी का मतलब दलाली, भ्रष्टाचार, बंटाढार है। इस बार तो छिंदवाड़ा से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ भी विधानसभा का चुनाव हारने जा रहे हैं। मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में फिर कमल खिलने जा रहा है, भाजपा प्रचंड बहुमत से मध्यप्रदेश में चुनाव जीतेगी। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जिस तरह से देश का विकास कर रहे हैं, उस गति से कार्य चलता रहा तो वर्ष 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बन जाएगा। भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को 2024 में फिर प्रधानमंत्री बनाना जरूरी है। इसके लिए हमें पहले मध्यप्रदेश विधानसभा का चुनाव भी प्रचंड बहुमत से जीतना होगा। देश को विकसित राष्ट बनाने के लिए आप सब भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाएं। यह बात उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने टीकमगढ़ जिले के जतारा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चंदेरा में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कही। श्री मौर्य ने शुक्रवार को टीकमगढ़ जिले की खरगापुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भेसली और टीकमगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बड़ागांव में भी जनसभा को संबोधित किया है।
जातियों के बीच भेदभाव पैदा करती है कांग्रेस
सभा को संबोधित करते हुए श्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का विकास कार्यों से कोई वास्ता नहीं है। अभी तक जनता से झूठे वादे करके चुनाव जीतती आई कांग्रेस की पोल अब खुल चुकी है। जनता जान चुकी है की कांग्रेस झूठी घोषणाएं कर बरगलाती है। इसलिए कांग्रेस पार्टी इस विधानसभा चुनाव में जातियों के बीच भेदभाव पैदा करने का कार्य कर रही है। कांग्रेस पार्टी फूट डालो शासन करो की नीति अपनाते हुए जातियों के बीच भेदभाव पैदा कर समाज में वैमनस्यता फैलाने की कोशिश कर रही है।
जनता कमल खिलाने का मन बना चुकी है
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री मौर्य ने कहा कि मध्यप्रदेश की जनता फिर इस बार भाजपा सरकार बनाने का मन बना चुकी है। जिस प्रकार से मध्यप्रदेश की जनता का भारतीय जनता पार्टी के प्रति विश्वास मध्यप्रदेश में पैदा हुआ है, वह बताता है कि यहां प्रचंड बहुमत से भाजपा की फिर सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि आप लोग भी भाजपा के प्रत्याशी को वोट रूपी अपना आशीर्वाद देकर विजयी बनाएं और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का हाथ मजबूत करें। उन्होंने कहा कि कमलनाथ स्वयं छिंदवाड़ा से विधानसभा चुनाव हार रहे हैं। प्रियंका गांधी लिखा लिखाया भाषण पढ़ती हैं। जनता को विकास चाहिए और वह भाजपा की सरकार ही करती है। उन्होंने जनता से तीन दीपावली मनाने का आह्वान करते हुए कहा कि आप लोग 12 व 17 नवंबर और 3 दिसंबर को दीपावली मनाएं। 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला विराजमान होने जा रहे हैं, तब फिर दीपावली मनाई जाएगी। आप सब भी अयोध्या की दीपावली मनाने के लिए आएं।
भोपाल की करोंद मंडी 14 नवंबर तक बंद रहेगी
10 Nov, 2023 09:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । दीपावली के चलते भोपाल की करोंद अनाज मंडी 14 नवंबर तक बंद रहेगी। 15 नवंबर की सुबह मुहूर्त के सौदे होंगे, लेकिन विधानसभा चुनाव और शनिवार-रविवार की छुट्टी होने से मंडी 16 से 19 नवंबर तक फिर बंद रहेगी। इसके बाद 20 नवंबर को ही मंडी खुलेगी।
भोपाल ग्रेन मर्चेंट एंड ऑयल सीड्स एसोसिएशन के प्रवक्ता संजीव जैन ने बताया कि धनतेरस शुक्रवार से ही बंद में कारोबार बंद हो गया है। 14 नवंबर तक मंडी में कारोबार बंद रहेगा। 15 नवंबर की सुबह 9 बजे से मुहूर्त के सौदे होंगे। वहीं, दीवाली मिलन समारोह भी रखा गया है। इस दिन खरीदी करने के बाद 16 नवंबर से मंडी फिर बंद हो जाएगा, जो 19 नवंबर तक बंद रहेगी।
20 नवंबर को होंगे सौदे
प्रवक्ता एवं मंडी व्यापारी जैन ने बताया कि विधानसभा चुनाव में मतदान और अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी के चलते मंडी बंद रखी जा रही है। 20 नवंबर को मंडी खुलेगी और अनाज की खरीदारी की जाएगी।
कांग्रेस की सोशल मीडिया पर वोट अपील की तैयारी
10 Nov, 2023 09:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रदेश के सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों के कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए अलग-अलग वोट अपील तैयार कर उसे स्थानीय जनता तक पहुंचाने को कहा है। इस वोट अपील को सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सर्कुलेट करने के लिए कहा गया है ताकि वोटिंग से पहले कांग्रेस की रीति नीति की जानकारी विधानसभा क्षेत्र के मतदाता तक पहुंच सके।
इस वोट अपील में कमलनाथ ने कहा है कि वोटर के समर्थन से मध्य प्रदेश को खुशहाल बनाने के कांग्रेस को बल और शक्ति देगा। 33 सेकेंड के वीडियो वाली हर अपील में कमलनाथ ने वचन दिया है कि कांग्रेस आएगी और मतदाताओं को जीवन में खुशहाली लाएगी। नाथ ने हर अपील में कांग्रेस प्रत्याशी के नाम का जिक्र कर उसे वोट देकर कांग्रेस को मजबूत करने का आह्वान किया है।
पेंशन नहीं मिलने पर शिवराज सरकार को घेरा
उधर सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर किए ट्वीट में कमलनाथ ने कहा है कि प्रदेश की शिवराज सरकार ने 50 लाख से अधिक असहाय बुजुर्गों, दिव्यांगो और विधवा बहनों को हर महीने मिलने वाली सामाजिक सुरक्षा पेंशन के भुगतान को महीनों से रोक रखा है। बुजुर्ग, दिव्यांग और विधवा बहनें रोज-रोज बैंकों के चक्कर काट कर परेशान हो रहे हैं। शिवराज सरकार ने पेंशन को रोककर बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवा बहनों के जीवन पर ताला लगा दिया है, उनके जीवन पर संकट खड़ा कर दिया है। दीपावली का त्यौहार सामने है और विज्ञापनबाज सरकार आम जनता को झूठ परोसने में लगी है। सरकार को तत्काल इनकी पेंशन का भुगतान करना चाहिए। ट्वीट में कमलनाथ ने कहा कि मैं सभी पेंशनर्स को विश्वास दिलाता हूं कि कांग्रेस सरकार बनने पर आपको दोगुनी पेंशन की जाएगी, आपको पेंशन 1200 रुपए महीना मिलेगी और आपका जीवन सुरक्षित और खुशहाल होगा।
सांसद नकुल नाथ ने कहा- बहनें 1250 रुपये पर्स में रखें और वोट कांग्रेस को दें
10 Nov, 2023 08:13 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुरैना । चुनाव से पहले ही भाजपा को लाड़ली बहनें याद क्यों आईं, 18 साल में यह बहनें याद क्यों नहीं आईं। इस महीने महिलाओं को 1250 रुपये मिले होंगे, मैं कहता हूं इन्हें पर्स में रखिए और कांग्रेस को वोट दीजिए, क्योंकि कांग्रेस की सरकार आएगी तो हम हर बहन को 1500 रुपये महीने का देंगे। अगले महीने से आप सबको 500 रुपये में गैस सिलेंडर मिलने जा रहा है। हमारी सरकार बनते ही पेंशन की राशि 1200 रुपये महीने करेंगे। किसानों का कर्ज फिर माफ होगा। मुरैना के जीवाजीगंज में कांग्रेस के समर्थन में सभा करते हुए यह बातें छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ ने कहीं।
कांग्रेस वचन निभाती है
नकुल नाथ ने कहा कि कांग्रेस वचन निभाती है, भाजपा की तरह झूठी घोषणा, वादे नहीं करती। कमल नाथ ने 11 गारंटी और 101 वचन दिए हैं, जिन्हें हम निभाएंगे। उन्होंने कहा कि यह कोई मामूली विधानसभा चुनाव नहीं है। यह मप्र और मुरैना के भविष्य का चुनाव है। आज मुरैना व प्रदेश की स्थिति आपके सामने है। रोजगार की बात करें तो बेरोजगारी में मप्र नंबर एक। महिला अत्याचार में मप्र नंबर एक, आदिवासियों पर अत्याचार में मप्र नंबर एक, किसानों की आत्महत्या की बात करें तो हमारा मप्र किसानों की आत्महत्या में भी नंबर एक है। क्या ऐसा प्रदेश हमें अपनी आने वाली पीढ़ी को सौंपना है।
किसानों पर दर्ज केस वापस लेने की घोषणा
नकुल नाथ ने कहा, कि आपने 18 साल भाजपा की सरकार को आजमाया है और 15 महीने कमल नाथ की सरकार को भी आजमाया है। पिछले चुनाव में किसानों को कहा था कि हर किसान को दो लाख रुपये तक का कर्जा माफ करेंगे। हमारी सरकार 15 महीने रही, उसमें हमने 27 लाख किसानों का कर्जा माफ किया। हम फिर से किसानों को वचन देते हैं, कि किसानों का दो लाख रुपये तक का कर्जा फिर माफ किया जाएगा। किसानों को पांच हार्सपावर तक की बिजली मुफ्त मिलेगी। किसानों पर दर्ज केस वापिस लिए जाएंगे।
आदिवासी समुदाय के कल्याण का वादा, लुभा रहीं पार्टियां
10 Nov, 2023 11:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । प्रदेश में चुनावी त्योहार जोर-शोर से चल रहा है। कांग्रेस और भाजपा चुनाव जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहीं। दूसरे छोटे दल भी जोर लगा रहे हैं। भले ही शहरी क्षेत्र की विधानसभा हो या आदिवासी इलाके की, दोनों पार्टियां हर समुदाय को लुभाने की कोशिश में जुटी हैं। तभी तो पिछले महीने मध्यप्रदेश के दौरे पर आए पीएम नरेंद्र मोदी ने भी अपने भाषण में आदिवासी कल्याण की बात की और प्रदेश में भाजपा सरकार बनने पर राज्य के बैगा, भारिया और सहारिया आदिवासी समुदायों के कल्याण के लिए 15000 करोड़ का विशेष अभियान शुरू करने की घोषणा की।
राज्य में इन आदिवासी समुदायों के अलावा भील, गोड़, कोल, कोरकू आदि आदिवासी समुदाय भी निवास करते हैं, परंतु राज्य सरकार ने उपरोक्त तीन समुदायों को इनके निम्न सामाजिक-आर्थिक और जनसांख्यिकीय संकेतकों के कारण विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह यानी पीटीजी की श्रेणी में रखा है। इन्हें पहले विशेष आदिम जनजातीय समूह यानी एसपीटीजी की श्रेणी में रखा गया था।
प्रदेश की कुल आबादी का 21 फीसदी आदिवासी समुदाय से आता है। इनमें भी 8 फीसदी आबादी अजजा की है। हालांकि पिछले चुनाव में भाजपा 47 अजजा सीटों में से 16 ही जीत सकी थी। कांग्रेस के पाले में 30 सीटें गई थीं। ऐसे में भाजपा इन सीटों में बढ़ोतरी के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है और आदिवासी समाज की शख्सियतों रानी दुर्गावती, शंकर शाह और उनके बेटे रघुनाथ शाह के माध्यम से इन्हें लुभाने का प्रयास कर रही है।
महाकौशल में आदिवासी समुदाय के इलाकों में विधानसभा की 38 सीटें हैं। इनमें से छिंदवाड़ा में सात सीटें हैं। यह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के प्रभाव वाला इलाका है। भाजपा मुख्य रूप से महाकौशल क्षेत्र पर ज्यादा फोकस कर रही है। 2018 में कांग्रेस ने 24 पर जीत दर्ज की थी। भाजपा 13 पर जीती थी। 2013 में भाजपा को 24 सीटों पर जीत मिली थी और कांग्रेस को महज 13 सीटों पर। ऐसे में महाकौशल, बालाघाट, डिंडोरी और मंडला में भाजपा को लाड़ली बहना जैसी योजना का लाभ मिल सकता है। इसी तरह बैगा और भारिया जनजातियों का 16 अजजा सीटों पर प्रभाव है।
यह क्षेत्र भाजपा के लिए खास मायने रखता है। यहां 34 सीटें हैं। 2008 में 16 और 2013 में 20 सीटों पर भाजपा ने कब्जा किया था। 2018 में कांग्रेस ने 26 सीटें जीतकर अपने राजनीतिक रसूख का परिचय दिया। 2020 में जब ज्योतिरादित्य सिंधिया 22 समर्थक विधायकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए, तो उसकी सीटों की संख्या 16 तक पहुंच गई थी।
कांग्रेस पार्टी के विवादास्पद विधायक एवं पूर्व मंत्री के प्रचार वाहन से लाखों की शराब जप्त ।
10 Nov, 2023 10:49 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मध्य प्रदेश की वर्तमान विधानसभा चुनाव की राजनीति के अंतर्गत अब मतदान को लगभग सात दिवस शेष रह गए हैं । वहीं दूसरी और चुनाव प्रचार के अंतर्गत जनता के बीच कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार जब पूरी तरह हार स्वीकार नहीं कर पा रहे तो जनता को लुभाने के लिए पैसा एवं शराब बांटने का कार्य कर रहे हैं । ऐसा ही एक मामला आज सुबह पूर्व मंत्री रहे विवादास्पद वर्तमान विधायक उमंग सिंगार जो गंधवानी विधानसभा सीट से एक बार फिर कांग्रेस की उम्मीदवार चुने गए हैं , उनके प्रचार वाहन से 26 पेटी अवैध शराब जप्त की गई है । कुल मिलाकर कांग्रेस पार्टी के द्वारा शराब एवं पैसा बांटने के साथ-साथ हर तरह का प्रलोभन मध्य प्रदेश के कई विधानसभा में किया जा रहा है ।
लगभग आठ लाख रुपए की अवैध शराब पूर्व मंत्री के प्रचार वाहन से जप्त
।
कल रात कों FST टीम को सूचना मिली विधानसभा चुनाव के अंतर्गत अवैध शराब बांटी जा रही है. जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और धार जिले की गंधवानी में पुलिस ने कांग्रेस के प्रचार वाहन से 26 पेटी अवैध शराब जप्त की थी, जिस पर गंधवानी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी उमंग सिंघार के पोस्टर भी लगे थे. जिसके बाद पुलिस ने कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मंत्री उमंग सिंघार समेत 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इसके पहले सागर और भिण्ड जिले बीजेपी और आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
नेता और पूर्व मंत्री उमंग सिंगार एक बार फिर से मुश्किलों में घिरे हैं. उमंग सिंगार सहित तीन लोगों पर अवैध शराब परिवहन का मामला दर्ज किया है.धार जिले के गंधवानी में गुरुवार सुबह कांग्रेस प्रत्याशी उमंग सिंघार पर केस दर्ज किया गया है. बुधवार रात उनके प्रचार वाहन से अंग्रेजी शराब की 26 पेटियां पकड़ी गईं. सिंघार के अलावा गाड़ी के ड्राइवर सीताराम केशरिया और गाड़ी में मौजूद सचिन मुलेवा को भी आरोपी बनाया गया है.
पत्नी के द्वारा शोषण एवं बलात्कार के आरोप भी लग चुके है ।
गंधवानी से विधायक उमंग सिंघार के खिलाफ उनकी पत्नी ने दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि पीडब्ल्यूडी कार्यालय के पीछे विधायक निवास में उमंग सिंघार ने नवंबर 2021 से लेकर 18 नवंबर 2022 के बीच दुष्कर्म किया और मारपीट कर अभद्र व्यवहार भी किया। महिला ने विधायक पर अप्राकृतिक कृत्य किए जाने का भी आरोप लगाया । नौगांव पुलिस ने इन सभी आरोपों के आधार पर उमंग सिंगार के खिलाफ आइपीसी की धारा 376, 377 और 498 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था। हालांकि इस मामले में हाईकोर्ट के द्वारा लगभग 2 वर्ष की पश्चात संबंधित रिपोर्ट को खारिज कर दिया गया ।
दिग्विजय सिंह को ब्लैक मेलर एवं माफिया बताया था ।
गंधवानी से विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री उमंग सिंगार का विवादों से बड़ा नाता रहा है । मध्य प्रदेश में जब कांग्रेस पार्टी की सरकार थी तब उमंग सिंघार फॉरेस्ट मंत्री हुआ करते थे । तत्कालीन कांग्रेस की सरकार में उमंग सिंगार पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से इतनी अधिक प्रताड़ित एवं परेशान हो चुके थे कि उन्होंने सबूत के साथ पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर एक पत्रकार वार्ता के दौरान आरोपी की बौछार लगा दी थी । उमंग सिंघार ने दिग्विजय सिंह को मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा ब्लैक मैलर एवं माफिया बताया था एवं दिग्विजय सिंह को सरकार को अस्थिर करने एवं प्रत्येक मंत्री से वसूली करने का भी आप दिग्विजय सिंह पर लगाया । बाद में दिग्विजय सिंह ने इन सभी आरोपों का खंडन करने के साथ मंत्री पर ही कई आरोप लगा डाले थे । कुल मिलाकर उमंग सिंघार पर हाल ही में लगा आप प्रत्यक्ष घटना है , एवं उमंग सिंगार एक बार फिर आवे तो शराब बांटने एवं परिवहन के आरोप में आरोपी बना चुके हैं ।
विध्य-महाकौशल की 13 सीटों को लेकर भाजपा-कांग्रेस पसोपेस में
10 Nov, 2023 10:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । 2018 का विधानसभा चुनाव कांग्रेस और भाजपा दोनों ही प्रमुख दलों को एक-एक वोट की अहमियत को समझाने वाला था। कांग्रेस ने जहां सत्ता में आई लेकिन बाद में सरकार बदल गई और भाजपा को एक बार फिर बहुमत मिला।
चुनाव में जो अहम बात थी वह यह विध्य-महाकोशल की 13 विधानसभा सीट ऐसी थी जहां पर हार-जीत का अंतर मामूली था। अंतर से ज्यादा मत निर्दलीय या नोटा में चले गए। 2023 के चुनाव में भाजपा-कांग्रेस दोनों ही दल एक-एक वोट पर फोकस कर रही है। इतना ही नहीं जिन सीट पर निर्दलीय ने खेल बिगाड़ा था वहां भी डैमेज कंट्रोल किया जा रहा है। जबलपुर जिले की बात करे तो 2018 के विधानसभा चुनाव में पनागर, सिहोरा और उत्तर विधानसभा में निर्दलीय हावी थे।
जबलपुर में ऐसे बिगड़े थे समीकरण
जबलपुर समेत विध्य और महाकोशल अंचल की 13 विधानसभा सीट में हार-जीत का अंतर चार हजार के भीतर रहा। वोट प्रतिशत की बात की जाए तो आधे से लेकर ढाई फीसद वोट में हार-जीत तय हुई। इसमें जबलपुर उत्तर मध्य विधानसभा का मुकाबला सबसे रोचक था। कांग्रेस प्रत्याशी इस विधानसभा से 578 वोट से जीत दर्ज की थी। जबकि निर्दलीय 26.7 फीसद यानि 37176 वोट हासिल किए थे। इसके अलावा पनागर विधानसभा में निर्दलीय प्रत्याशी ने कांग्रेस से ज्यादा वोट हासिल किए थे। उस वक्त कांग्रेस को 40629 वोट मिले थे तो वहीं निर्दलीय प्रत्याशी को 45891 वोट मिले थे। इसी तरह सिहोरा विधानसभा में भाजपा-कांग्रेस के बीच हार जीत का अंतर 6823 था। जबकि नोटा में 4620 और अन्य के नाम पर 9809 मत मिले थे। एक-एक वोट पर फोकस- भाजपा-कांग्रेस दोनों प्रमुख दल इस बार माइक्रो लेबल पर काम कर रहे हैं।
पन्ना प्रभारियों के जरिए भाजपा जहां एक-एक वोट हासिल करने पर फोकस कर रही है वहीं कांग्रेस प्रत्याशी भी डोर टू डोर लोगों तक पहुंच रहे हैं। करीब मुकाबले वाले क्षेत्रों में तो इस स्तर पर अधिक काम किया जा रहा है।
इन सीट पर करीबी मुकाबला-
विधानसभा हार-जीत का अंतर प्रतिशत
धौहनी 3792 - 2.39
जबलपुर उत्तर 578 - 1.35
पथरिया - 2205 - 1.35
दमोह - 798 - 0.46
जबेरा- 3485 - 2.10
गुन्नौर - 1984 - 1.34
नागौद- 1234 - 0.74
मैहर- 2984- 1.66
अमरपाटन- 3747 - 2.27
देवतालाब- 1080- 0.80
सिगरौंली- 3726- 2.52
बांधवगढ़- 3903 - 2.50
वारासिवनी- 3861- 2.51
प्रदेश में ये था हाल
भाजपा-कांग्रेस के बीच कई सीटों में मुकाबला कांटे का हुआ। इनमें हार जीत का अंतर बेहद मामूली था। इसमें 100 से एक हजार के अंतर से भाजपा ने जहां तीन सीट पर हार का मुंह देखा। कांग्रेस को सात सीट गंवानी पड़ी। इसी तरह एक हजार से दस हजार के अंतर से बसपा ने एक सीट, भाजपा ने 41 सीट, कांग्रेस ने 33 और निर्दलीय प्रत्याशी ने तीन सीट हारी थी। अभी ये है हाल- जबलपुर उत्तर विधानसभा में भाजपा से बगावत करने वालों को मना लिया गया है। फिलहाल पार्टी से नाराज होकर एक भी प्रत्याशी मैदान में नहीं है। इसके अलावा दोनों प्रमुख दल अन्य प्रत्याशियों के प्रभाव का आंकलन कर चुनावी प्रबंधन करने में जुटे हैं।
सबनानी कर रहे लगातार संवाद, जनता को बता रहे भाजपा की नीतियां
10 Nov, 2023 10:06 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राजधानी भोपाल की दक्षिण-पश्चिम विधानसभा के भाजपा उम्मीदवार भगवानदास सबनानी लगातार लोगों के बीच पहुंचकर संवाद कर रहे हैं। इस अनवरत जनसंपर्क और सतत जनसंवाद के बीच उन्हें जन जन का मिल रहा भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है। सबनानी जनसंपर्क के दौरान वार्ड क्रमांक 26 के सुरज नगर, बिसनखेड़ी व बिलखेड़ी में जनता से मिले। इस दौरान जन.जन का विश्वास, भाजपा के साथ, के नारे बुलंद होते रहे। इधर बुधवार को दक्षिण पश्चिम विधानसभा के भीम नगर में भोजपुरी अभिनेता एवं सांसद मनोज तिवारी ने विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने आगामी 17 नवम्बर को प्रचंड मतों से कमल खिलाने का निवेदन किया। इस दौरान भारी संख्या में जन समूह की उपस्थिति रही। भाजपा प्रत्याशी भगवानदास सबनानी ने इतनी संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्थानीय नागरिकों और कार्यकर्ताओं का आभार ज्ञापित किया है।
25 सीटों से निकलेगी नई सरकार की राह
10 Nov, 2023 09:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मप्र में चुनाव प्रचार अपने चरम पर पहुंच गया है। भाजपा और कांग्रेस राज्य की सत्ता पर काबिज होने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हर दूसरे दिन एक सर्वे रिपोर्ट आ रही है इनमें कभी भाजपा तो कभी कांग्रेस की प्रदेश में प्रदेश में सरकार बनते दिख रही है। सट्टा बाजार में भी दोनों पार्टियों के भाव शेयर मार्केट की तरह उतार-चढ़ाव पर हैं। ऐसे में अब सभी की नजर मतदाताओं पर टिकी हुई है।
राज्य की 230 विधानसभा सीटों में त्रिकोणीय संघर्ष वाली सीटों ने चुनाव को दिलचस्प बना दिया है। राज्य में करीब 25 ऐसी सीटे हैं जहां भाजपा और कांग्रेस के बागियों ने ही चुनौती दे रखी है। इनके अलावा सपा-बसपा और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार भी इन सीटों पर परेशानी बने हुए हैं। ये सभी सीटें बहुमत का आंकड़ा जुटाने में भी निर्णायक साबित होंगी।
नर्मदापुरम जिले की होशंगाबाद विधानसभा क्षेत्र में भाजपा ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा तो कांग्रेस ने उनके बड़े भाई गिरिजाशंकर शर्मा को मैदान में उतारा है। भाजपा के असंतुष्टों ने पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता भगवती चौरे को मैदान में उतारा है। इसी तरह का रोचक मुकाबला गुना जिले की चाचौड़ा सीट पर भी नजर आ रहा है। यहां भाजपा से प्रियंका मीना को टिकट देने के बाद ममता मीना नाराज हो गईं। मीना आप की टिकट पर मैदान में उतर गई हैं। वहीं, कांग्रेस से विधायक लक्ष्मण सिंह फिर मैदान में हैं।
इंदौर जिले की डॉ. आंबेडकर नगर महू विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की ओर से मंत्री ऊषा ठाकुर उम्मीदवार हैं, तो कांग्रेस से रामकिशोर शुक्ला। कांग्रेस के पूर्व विधायक अंतर सिंह दरबार निर्दलीय लड़ रहे हैं। जबकि धार विधानसभा क्षेत्र में भाजपा—कांग्रेस के बागी मैदान में नजर आ रहे हैं। पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव यादव निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा ने विधायक नीना वर्मा पर ही भरोसा जताया है। कांग्रेस ने प्रभा गौतम को उम्मीदवार बनाया है, जिससे नाराज होकर प्रदेश महामंत्री कुलदीप सिंह बुंदेला निर्दलीय खड़े हैं। बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र में पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस को टिकट देने के विरोध में पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष स्व. नंदकुमार सिंह चौहान के बेटे हर्षवर्धन सिंह चौहान निर्दलीय चुनाव मैदान में हैं। कांग्रेस ने विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा को प्रत्याशी बनाया है।
इधर, विंध्य क्षेत्र में भी कुछ ऐसे ही नजारा देखने को मिल रहा है। विंध्य अंचल की सीधी सीट से विधायक केदारनाथ शुक्ला का भाजपा से टिकट कट जाने के कारण वह निर्दलीय मैदान में हैं। वह भाजपा की प्रत्याशी रीति पाठक और कांग्रेस के ज्ञान सिंह को चुनौती दे रहे हैं। चुरहट सीट पर भी पूर्व सांसद गोविंद सिंह के पुत्र अनेंद्र मिश्र राजन ने मुकाबला त्रिकोणीय बना दिया है। यहां कांग्रेस से पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह उम्मीदवार हैं। मैहर से भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी का टिकट कटने के बाद वे अपनी विंध्य जनता पार्टी से कांग्रेस-भाजपा प्रत्याशियों को टक्कर दे रहे हैं। डिंडौरी सीट पर जिला पंचायत अध्यक्ष और पूर्व कांग्रेस नेता रुद्रेश परस्ते ने निर्दलीय मैदान में उतरकर मुकाबला त्रिकोणीय बना दिया है। शहडोल संभाग की जयसिंहनगर, जैतपुर और कोतमा सीटों पर भी त्रिकोणीय मुकाबला है। मंडला की बिछिया सीट पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से कमलेश टेकाम भाजपा के डॉ. विजय आनंद मरावी और कांग्रेस से नारायण सिंह पट्टा के सामने चुनौती पेश कर रहे हैं।
ग्वालियर-चंबल अंचल में भिंड जिले की लहार विधानसभा सीट से भाजपा के बागी रसाल सिंह बसपा, अटेर से मुन्ना सिंह भदौरिया सपा, भिंड विधानसभा सीट से संजीव सिंह कुशवाह बसपा और मुरैना विधानसभा सीट से भाजपा के बागी राकेश रुस्तम सिंह बसपा से चुनाव मैदान में हैं। जबकि सुमावली सीट से कांग्रेस के बागी कुलदीप सिकरवार और दिमनी से बलवीर डंडोतिया बसपा के टिकट पर मैदान में डटे हैं। शिवपुरी के पोहरी से कांग्रेस के बागी प्रद्युमन वर्मा बसपा से चुनाव लड़ रहे हैं। बुंदेलखंड के जतारा में कांग्रेस से बागी धर्मेंद्र अहिरवार बसपा, सागर जिले के बंडा विधानसभा में भाजपा से बगावत कर सुधीर यादव ने आप से उतरकर मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है।
आज जारी होगा भाजपा का चुनावी घोषणा पत्र
10 Nov, 2023 08:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । प्रदेश भाजपा का चुनावी घोषणा पत्र आज जारी होगा। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार 10 नवंबर को भोपाल पधार रहे हैं। पार्टी के जानकारों के अनुसार, भाजपा का घोषणा पत्र महिला और युवाओं पर केंद्रित होगा। इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य सुरक्षा और रोजगार की गारंटी के वादे शामिल होंगे। भाजपा ने एक माह तक घोषणा पत्र समिति के जरिए समाज के अलग-अलग वर्ग से सुझाव लिए थे। सुझाव लेने के लिए भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान मत पेटियां भी लगाई गई थीं। बता दें कि भाजपा की घोषणा पत्र समिति के प्रमुख पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया, सह प्रमुख प्रभात झा, दो सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी कविंद्र कियावत और एसएनएस चौहान सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही। सूत्रों की माने तो भाजपा वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में हर परिवार से एक सदस्य को रोजगार देने की गारंटी दे सकती है। पार्टी का घोषणा पत्र दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व के मार्गदर्शन में तैयार हुआ है।
सबनानी कर रहे लगातार संवाद, जनता को बता रहे भाजपा की नीतियां
10 Nov, 2023 08:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राजधानी भोपाल की दक्षिण-पश्चिम विधानसभा के भाजपा उम्मीदवार भगवानदास सबनानी लगातार लोगों के बीच पहुंचकर संवाद कर रहे हैं। इस अनवरत जनसंपर्क और सतत जनसंवाद के बीच उन्हें जन जन का मिल रहा भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है। सबनानी जनसंपर्क के दौरान वार्ड क्रमांक 26 के सुरज नगर, बिसनखेड़ी व बिलखेड़ी में जनता से मिले। इस दौरान जन.जन का विश्वास, भाजपा के साथ, के नारे बुलंद होते रहे। इधर बुधवार को दक्षिण पश्चिम विधानसभा के भीम नगर में भोजपुरी अभिनेता एवं सांसद मनोज तिवारी ने विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने आगामी 17 नवम्बर को प्रचंड मतों से कमल खिलाने का निवेदन किया। इस दौरान भारी संख्या में जन समूह की उपस्थिति रही। भाजपा प्रत्याशी भगवानदास सबनानी ने इतनी संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्थानीय नागरिकों और कार्यकर्ताओं का आभार ज्ञापित किया है।