मध्य प्रदेश (ऑर्काइव)
ढाई लाख लाड़ली लक्ष्मियों को सात फरवरी को छात्रवृत्ति बांटेंगे मुख्यमंत्री
4 Feb, 2023 08:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत राज्य सरकार सात फरवरी को छठी, नौवीं, 11वीं और 12वीं कक्षा की करीब ढाई लाख लाड़ली लक्ष्मियों को छात्रवृत्ति की राशि वितरित करेगी। राज्य स्तरीय कार्यक्रम कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित किया जाएगा। जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल एवं आसपास के जिलों से आने वाली बेटियों से बात करेंगे और उनके बैंक खातों में राशि जमा करेंगे। इस मौके पर शिक्षा, साहित्य, कला, संस्कृति, खेलकूद, विज्ञान या अन्य किसी क्षेत्र में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि प्राप्त करने वाली लाड़लियों का सम्मान भी किया जाएगा। लाड़ली लक्ष्मी राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं में से एक है। चुनावी साल में सरकार इस पर विशेष ध्यान भी दे रही है। सात फरवरी को छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें वे बेटियां शामिल होंगी, जिन्होंने राज्य या राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा, खेलकूद सहित अन्य क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया हो। यहां मुख्यमंत्री प्रतीकात्मक कुछ बेटियों को छात्रवृत्ति की राशि का चेक देंगे। जबकि शेष बेटियों के बैंक खातों में आनलाइन राशि जमा करा दी जाएगी। आयुक्त महिला एवं बाल विकास संचालनालय ने सभी कलेक्टरों से विभिन्न् क्षेत्रों में राज्य या राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार प्राप्त करने वाली बेटियों की सूची मांगी है।
दो से छह हजार रुपये छात्रवृत्ति
सरकार छठी कक्षा में पढऩे वाली लाड़ली लक्ष्मी को दो हजार, नौवीं में पढऩे वाली को चार हजार और 11वीं-12वीं में पढऩे वाली को छह-छह हजार रुपये छात्रवृत्ति दी जाती है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में 44 लाख लाड़ली लक्ष्मी हैं
कर्ज में डूबी शिवराज सरकार, फिर उठाएगी तीन हजार करोड़ का कर्ज
4 Feb, 2023 07:58 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल मध्य प्रदेश सरकार फिर बाजार से तीन हजार करोड़ रुपयों का नया कर्ज उठाने जा रही है। यह कर्ज सात फरवरी 2023 को रिजर्व बैंक के मुंबई कार्यालय के माध्यम से गवर्नमेंट सिक्योरिटीज के मार्गेज पर उठाया जाएगा। कर्ज का पूर्ण भुगतान 10 साल बाद किया जाएगा। इस बीच साल में दो बार कूपन रेट पर ब्याज का भुगतान भी किया जाएगा।
25 जनवरी को लिया था कर्ज
इसके पहले राज्य सरकार ने 25 जनवरी 2023 को बाजार से दो हजार करोड़ रुपयों का कर्ज लिया था। वर्तमान वित्तीय वर्ष में अब तक राज्य सरकार 14 हजार करोड़ रुपयों का बाजार से कर्ज ले चुकी है। वहीं सात फरवरी के कर्ज को मिलाकर यह राशि 17 हजार करोड़ रुपये हो जाएगी।
राज्य का बजट तीन लाख करोड़
बता दें कि प्रदेश का वर्ष 2023 का नया बजट बनाया जा रहा है। इस बार तीन लाख करोड़ रुपये का बजट रखा गया है। इससे अधिक का कर्ज सरकार बाजार से ले चुकी है। वर्तमान में राज्य सरकार पर कर्ज का कुल भार तीन लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का हो गया है।
भोपाल-इंदौर में लोकसभा चुनाव से पहले दौड़ेगी भोपाल मेट्रो
4 Feb, 2023 07:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मप्र में 2024 के लोकसभा चुनाव के पहले भोपाल और इंदौर शहर में मेट्रो दौडऩे लगेंगे। मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने इसकी तैयारी तेज कर दी हैं। यहीं नहीं मध्य प्रदेश में नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले दोनों शहरों में मेट्रो स्टेशनों के बीच ट्रायल रन शुरू करने की समयसीमा तय की गई है। इसके बाद सेंट्रल मेट्रो रेल कमिश्नर की तरफ से अनुमति मिलते ही जनता के लिए मेट्रो की सुविधा शुरू कर दी जाएगी। भोपाल में मेट्रो का 30.95 किमी और इंदौर में 31.46 किमी ट्रेक प्रस्तावित हैं। इसमें से प्रथम चरण में भोपाल में 7 किमी का प्रायोरिटी कॉरीडोर बनाया जा रहा हैं। दोनों ही शहरों के लिए इस माह के अंत तक जिंदल स्टील एंड पॉवर लिमिटेड ट्रैक की पहली खेप डिलीवरी की जाएगी। इसके बाद एल एंड टी भोपाल में और आईएससी एंड टेक्समो इंदौर में पटिरियां डालने का काम शुरू कर देंगी। आल्सटॉम ट्रांसपोर्ट इंडिया लिमिटेड कंपनी को 52 मेट्रो ट्रेन सेट के ऑर्डर दे दिये गए हैं। मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने सितंबर 2023 में मेट्रो का ट्रायल रन करने की समयसीमा तय कर ली हैं। इसके तीन से चार महीने बाद सेंट्रल मेट्रो रेल कमिश्नर की तरफ से सेफ्टी सर्टिफिकेट जारी करते ही मेट्रो की सुविधा दोनों ही शहरों में शुरू कर दी जाएगी।
तीन डिब्बों के साथ दोड़ेगी मेट्रो
दोनों ही शहरो में शुरुआत में मेट्रो तीन-तीन डिब्बो के साथ दौड़ेगी। हालांकि मेट्रो स्टेशन को 6 डिब्बों के अनुसार तैयार किया जा रहा हैं। मेट्रो की शुरुआत के बाद यात्रियों की संख्या बढऩे के अनुसार मेट्रो में डिब्बे बढ़ाए जाएंगे। बता दें मध्य प्रदेश में डीपीआर के अनुसार 2021-22 में शुरू होना थी, लेकिन जरूरी अनुमतियां और कोविड महामारी तथा अन्य कारणों से मेट्रो के काम में शुरूआत में देरी हुई।
यहां बन रहे आठ रेलवे स्टेशन
इसमें सुभाष नगर से एम्स तक आठ मेट्रो स्टेशन बनाए जा रहे हैं। इसमें से सुभाष नगर, केंद्रीय विद्यालय, बोर्ड ऑफिस चौराहा, एमपी नगर जोन-2, रानी कमलापति, डीआरएम ऑफिस, अलकापुरी और एम्स में आठ स्टेशन बनाए जा रहे हैं। इसमें से अप्रैल तक सुभाष नगर, बोर्ड ऑफिस चौराहा, एमपी नगर स्टेशन के सिविल कार्य पूरी तरह तैयार हो जाएंगे।
सामाजिक नेतृत्व युवा समागम में सीएम शिवराज ने किया युवाओं से संवाद, लर्निंग मैनेजमेंट पोर्टल एवं विद्यार्थी एप का लोकार्पण
4 Feb, 2023 07:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । राजधानी के जंबूरी मैदान में शनिवार को सामुदायिक नेतृत्व युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में प्रदेश भर से समाज कार्य में स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर के 22 हजार विद्यार्थी एकत्र हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्र प्रज्ज्वलित कर इसका शुभारंभ किया। इसके अलावा भोपाल की महापौर श्रीमती मालती राय, जन अभियान परिषद के अध्यक्ष डा जितेंद्र जामदार, उपाध्यक्ष विभाष उपाध्याय समेत अनेक गणमान्य लोग सम्मेलन में उपस्थित थे। कार्यक्रम में परिषद की स्मारिका का विमोचन हुआ। कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के अनेक युवाओं ने जन अभियान परिषद के पाठ्यक्रम से मेंटर के रूप में जुड़कर किए जा रहे कार्य के अनुभव सुनाए। इस राज्यस्तरीय सम्मेलन के दौरान सीएम शिवराज ने लर्निंग मैनेजमेंट पोर्टल एवं विद्यार्थी ऐप का लोकार्पण करने के साथ-साथ 05 फरवरी से शुरू होने जा रही विकास यात्रा का लोगो भी लांच किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास यात्रा इसलिए निकाली जा रही है, क्योंकि कोई भी सरकारी योजनाओं से वंचित ना रह जाए। यहां उपस्थित युवा छात्र समुदाय को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत का विकास हो रहा है। 2014 के बाद भारत बदल रहा है। जैसा देश बदल रहा है। उसके साथ मध्यप्रदेश भी बदल रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि युवा कुछ भी कर सकता है। युवा वह है देश को बदल सकता है। उन्होंने कहा कि इन युवाओं ने कमल नाथ का क्या बिगाड़ा था कि सीएनबीसी कोर्स बंद कर दिया था और मप्र जन अभियान परिषद को बंद कर दिया। मुख्यमंत्री ने अपने अनुभव और महाभारत के किस्से सुनाए।
प्रदेश में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी 'आप', संगठन महामंत्री बोले- एक मौका केजरीवाल को दे दो
4 Feb, 2023 02:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । प्रदेश में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी सिलसिले में पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संदीप पाठक इन दिनों भोपाल में हैं। शनिवार को उन्होंने एक प्रेसवार्ता आयोजित की, जिसमें उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रदेश की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। प्रदेश की जनता चुनाव में बदलाव के लिए तैयार है। जनता अच्छे विकल्प को चुनेगी। भाजपा व कांग्रेस को प्रदेश में जनता ने पूरा मौका दिया। कांग्रेस तो चुनाव के पहले या बाद में सेट हो जाती है। भाजपा येन-केन-प्रकारेण सरकार बनाना चाहती है। अब हमारी अपील है कि एक मौका केजरीवाल को दे दो। यदि काम न करें तो फिर न देना। उन्होंने आगे कहा कि सदस्यता अभियान शुरू कर रहे हैं। जनता मिस काल करके जुड़ सकती है। निकाय चुनाव में जनता ने पार्टी को इंडीकेट कर दिया। संविदा कर्मचारियों को नियमित करने पर विचार करेंगे। जनता चुनाव लड़ेगी और वही जिताएगी। हमारी क्या औकात है। नई कार्यकारिणी डेढ़ से दो माह में घोषित कर देंगे। गांव गांव तक संगठन बनाएंगे। हम उधार लेकर जनता को फ्री देंगे। एलआइसी-अडानी मामले में सरकार को जांच करनी चाहिए। ऐसा न हो, लोग विदेश भाग जाएं। उचित समय पर पार्टी सीएम फेस घोषित करेंगे। निष्पक्ष छवि के हर व्यक्ति के लिए पार्टी के दरवाजे खुले हैं।
पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया की बेटी समिधा को तेजाब फेंकने की धमकी
4 Feb, 2023 02:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्वालियर । मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और भाजपा नेता जयभान सिंह पवैया की बेटी समिधा सिंह को धमकीभरा पत्र मिला है। पत्र में लिखा है कि तेरे चेहरे पर तेजाब फेंक दूंगा और तेरे पिता जयभान सिंह पवैया को भी दो महीने के अंदर मार दूंगा। भाजपा नेता जयभान सिंह पवैया की बेटी समिधा सिंह ग्वालियर के माधव कालेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हैं। समिधा ने पत्र को लेकर शहर के जनकगंज थाने में केस दर्ज करवाया है। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है। बताया जाता है कि पत्र अक्टूबर 2022 में मिला था।
ग्वालियर में कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष को भी धमकी
ग्वालियर में कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र चौहान को भी एक धमकीभरा पत्र मिला है। जिसमें उन्हें गोलियों से भूनने की धमकी दी गई है। कांग्रेस नेता ने इसकी शिकायत ग्वालियर के ठाठीपुरा थाने में की थी, जिसमें बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मानहानि प्रकरण में दिग्विजय सिंह को भोपाल कोर्ट से मिली जमानत
4 Feb, 2023 02:42 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह शनिवार को राजधानी के जिला न्यायालय में पेश हुए। उनके खिलाफ भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने मानहानि का प्रकरण दर्ज कराया था, जिस मामले में उनकी आज कोर्ट में पेशी हुई। दिग्विजय सुबह करीब 11 बजे अपने वकीलों के साथ कोर्ट पहुंचे। इस दौरान उनके अनुज लक्ष्मण सिंह समेत कुछ समर्थक भी साथ थे। इस प्रकरण में सुनवाई के बाद कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है।
सीएम शिवराज ने किया आइपीएस सर्विस मीट का शुभारंभ, पुलिस बल के जज्बे को सराहा
4 Feb, 2023 02:39 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । राजधानी में आइएएस सर्विस मीट के बाद अब आइपीएस सर्विस मीट का भी आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में पहुंचकर आइपीएस सर्विस मीट का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में प्रदेश के गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा, पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना के के साथ-साथ आला पुलिस अधिकारी व उनके स्वजन उपस्थित हैं। इस अवसर पर सीएम शिवराज ने पुलिसकर्मियों की कर्तव्यनिष्ठा और सेवा के जज्बे को सराहते हुए कहा कि देशभक्ति और जनसेवा के भाव का अक्षरश: साल भर क्रियान्वयन होते मैंने देखा है। कोविड-19 के दौरान अपनी जान हथेली पर रखकर और सिर पर कफन बांध कर चौराहे पर हमारे पुलिस के जवान व अधिकारी खड़े रहे। यह अभिनंदनीय है। मध्यप्रदेश पुलिस का गौरवशाली इतिहास रहा है। पंजाब, नॉर्थ ईस्ट, कश्मीर हो, जहां भी आवश्यकता पड़ी, आप गये और शानदार सफलता प्राप्त कर देश की एकता, अखण्डता को बनाये रखने में अपना योगदान दिया!
सीएम शिवराज ने आगे कहा कि अपराधियों की कमर तोड़ना सबसे ज्यादा जरूरी है। 23 हजार एकड़ जमीन अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराई। कानून व्यवस्था की स्थिति से हम संतुष्ट हैं। बेटियों के साथ दुष्कर्म होता है। कई बार आरोपित रिश्तेदार होते हैं। हमें ऐसे अपराध को रोकना है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में पुलिसकर्मियों ने सिर में कफन बांधकर काम किया है। यह हम सभी को गर्व से भर देता है। पुलिसिंग के मामले में मध्य प्रदेश का देश में अलग नाम है और देश में हमारी पुलिस की अलग साख है। हमारे अधिकारियों ने पूरे देश में नाम कमाया है। जम्मू-कश्मीर, पूर्वोत्तर जहां भी जरूरत पड़ी हमारी पुलिस गई और सफलता हासिल की। पूर्व आइपीएस अधिकारी सरबजीत सिंह और विजय यादव ने डकैतों को खत्म करने में बड़ी भूमिका निभाई। कम्युनिटी पुलिसिंग और समाज सुधारक की भूमिका में आकर पुलिस नशा के कारोबार को रोक सकती है।
बुजुर्ग दंपती ने खाया जहर, पति की मौत, पत्नी की हालत गंभीर
4 Feb, 2023 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
विदिशा । शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित बड़े बाजार में रहने वाले एक बुजुर्ग दंपती ने जहरीला पदार्थ खा लिया। उन्हें गंभीर हालत में विदिशा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान पति की मौत हो गई, वहीं पत्नी की हालत भी नाजुक बनी हुई है। घटना शुक्रवार रात करीब नौ की बताई जा रही है। बड़ा बाजार निवासी 60 वर्षीय सुरेश शर्मा और उनकी 55 वर्षीय पत्नी प्रेम बाई ने घर में ही जहरीला पदार्थ खा लिया। स्वजनों ने तत्काल उन्हें मेडिकल कालेज में भर्ती कराया जहां कुछ देर बाद सुरेश शर्मा की मौत हो गई। वहीं प्रेम बाई का इलाज चल रहा है। शनिवार सुबह पुलिस ने मृतक सुरेश शर्मा का पोस्टमार्टम कराया। कोतवाली थाना प्रभारी आशुतोष शर्मा का कहना है कि बुजुर्ग दंपती द्वारा जहरीला पदार्थ खाने की वजह का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। उनके स्वजनों के बयान लिए जाएंगे। मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक सुरेश शर्मा बड़ा बाजार मुख्य सड़क पर ही रहते थे। उनके घर के नीचे ही एक जिम है, जो उनका बेटा संचालित करता है। घटना के बाद से ही पूरे इलाके के लोग स्तब्ध हैं। नगर में कुछ दिनों पहले पूर्व पार्षद संजीव मिश्रा ने पत्नी, दो बच्चों समेत जहर खाकर आत्महत्या करने का मामला भी सामने आया था।
बागेश्वर धाम की शरण में जाएंगे कमलनाथ
4 Feb, 2023 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
13 फरवरी को करेंगे हनुमान जी की पूजा पंडित धीरेंद्र शास्त्री से भी कर सकते हैं मुलाकात
भोपाल । मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ 13 फरवरी को बागेश्वर धाम सरकार की शरण में जाएंगे। बागेश्वर धाम पहुंचकर भगवान हनुमान जी की पूजा अर्चना करेंगे। कमलनाथ भगवान हनुमान के बड़े भक्त बताए जाते हैं। इस दौरान बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र शास्त्री से भी मुलाकात कर सकते हैं।
इसी दिन पीसीसी चीफ कमलनाथ पन्ना के अजयगढ़ में सभा को संबोधित करेंगे। मंडल सेक्टर के पदाधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे। कमलनाथ हारी हुई सीटों का लगातार दौरा कर रहे हैं। जमीनी रिपोर्ट लेकर आगे की रणनीति कांग्रेस में तैयार हो रही है। कांग्रेस की मीटिंग में तय हुआ था कि कमलनाथ हारी सीटों का दौरा करेंगे। कमलनाथ ने दौरे को लेकर रोड मैप भी तैयार है। जिला प्रभारियों की बैठक में कमलनाथ ने यह जानकारी दी थी। 10 दिन में कमलनाथ हारी हुई सीटों का दौरा करेंगे। उसके बाद उन सीटों को मजबूत किया जाएगा। बता दें कि अपने दरबार में चमत्कार करने के दावे को लेकर छतरपुर के बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री देशभर में चर्चा में आए हैं। महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ के बाद उत्तरप्रदेश में अपनी दरबार लगाकर कथा सुना रहे हैं।
बच्चों को लगी रील बनाने की लत, अभिभावक पूछ रहे कैसे छुड़ाए इसे
4 Feb, 2023 12:40 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । शहर के छात्र दीपेश अहिरवार ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री से सवाल पूछा था कि हम इंस्टाग्राम और अन्य इंटरनेट मीडिया की इस दुनिया में अपना ध्यान भटकाए बिना अपनी पढ़ाई पर ध्यान कैसे केंद्रित करें? लेकिन, यह केवल दीपेश की चिंता नहीं है, बल्कि प्रदेश के सैकड़ों अभिभावक यही सवाल विशेषज्ञों से कर रहे हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिम) की हेल्पलाइन में प्रतिदिन 300 से 400 काल आ रहे हैं। इसमें करीब 20 प्रतिशत सवाल इंटरनेट मीडिया की लत से संबंधित हैं। ऐसे सवाल पूछने वालों में बड़ी संख्या अभिभावकों के साथ विद्यार्थियों की भी है।
एक मार्च से शुरू होने वाली हैं परीक्षा
माशिम की 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा एक मार्च से शुरू होने वाली है। ऐसे में हेल्पलाइन में हर रोज यही सवाल गूंज रहा है कि हम इंटरनेट मीडिया से कैसे पीछा छुड़ाएं? कई विद्यार्थी पूछ रहे हैं कि याद करते हैं फिर भूल जाते हैं। अभी एक माह में परीक्षा से संबंधित विद्यार्थियों व अभिभावकों के काल की संख्या दोगुनी हो गई है। बता दें, कि एक जनवरी से शुरू हुई हेल्पलाइन में छह हजार फोन आए हैं।
सुबह आठ से रात आठ बजे तक पूछे सवाल
माशिमं के हेल्पलाइन नंबर - 18002330175 पर विद्यार्थी प्रतिदिन सुबह आठ से रात आठ बजे तक फोन कर काउंसलर और विषय विशेषज्ञ से सवाल पूछ सकते हैं। यह हेल्पलाइन सेवा एक जनवरी से शुरू की गई है, जो 31 दिसंबर तक संचालित रहेगी।
अभिभावकों की भी चिंता
हेल्पलाइन में अभिभावक पूछ रहे हैं, कि उनके बच्चे अधिकतर समय इंटरनेट मीडिया पर गुजार रहे हैं और उन्हें रील देखने की लत लग गई है। इसमें कई विद्यार्थी भी पूछ रहे हैं कि उन्हें रील बनाने का चस्का लग गया है। इससे कैसे बचें।
विशेषज्ञ की सलाह
सवाल - मुझे इंटरनेट मीडिया पर रील बनाना पसंद है। इस आदत के कारण पढ़ाई नहीं हो पा रही?
जवाब - सबसे पहले आप अपनी प्राथमिकता निर्धारित करें। आपकी मजबूत इच्छाशक्ति आपको रील से हटाकर लक्ष्य की तरफ प्रेरित करेगी।
सवाल - परीक्षा में फेल होने का डर सताता रहता है, इससे कैसे उबरें?
जवाब - आप जितना अभ्यास करेंगे, उतना ही आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। आपका डर दूर होगा और आप बेहतर करेंगे।
सवाल - मेरे कुछ दोस्त मुझे बार-बार फोन करते हैं। इससे पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इससे कैसे बचूं?
जवाब - आप टाइम टेबल की सूची में दोस्तों और इंटरनेट मीडिया से दूरी बनाएं और दोस्तों को बता दें। समय मिलने पर उनसे जरूरी बातों पर विमर्श भी करें।
सवाल - मैं याद करती हूं और अगले दिन भूल जाती हूं। कहीं परीक्षा कक्ष में सबकुछ भूल न जाऊं, इसका डर सता रहा है?
जवाब - आपकी प्रैक्टिस और विषयवस्तु पर आपकी पकड़ आपके आत्मविश्वास को बढ़ाएगी। आप बार-बार लिखकर अभ्यास करें।
सवाल - 10वीं के छात्र ने पूछा कि गणित विषय उसे सबसे कठिन लग रहा है, कैसे तैयारी करें?
जवाब - गणित के फार्मूले को याद कर अप्लाई कर अभ्यास कीजिए। इस विषय को याद नहीं किया जा सकता है।
सवाल - याददाश्त में सुधार कैसे हो सकता है?
जवाब - अपना ध्यान केंद्रित करें। रटने से बचें। विषय का विस्तृत अभ्यास करें।
सवाल - बेटी 10वीं बोर्ड देगी और हमेशा रील बनाने में लगी रहती है। समझाने पर नाराज होती है, क्या करें?जवाब- बेटी को समझाएं की अभी पढ़ाई करना उसकी पहली प्राथमिकता है।
परीक्षा में करीब एक माह का समय शेष है। ऐसे में विद्यार्थियों और अभिभावकों के दोगुना फोन आ रहे हैं। विषय से संबंधित सवाल पूछने पर विशेषज्ञों के नंबर दिए जा रहे हैं।
- डा. हेमंत शर्मा, संचालक, माशिम हेल्पलाइन
6 महीने में भाजपा पार्षदों ने क्या किया ये भी बताएंगे विकास यात्रा में
4 Feb, 2023 10:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । 5 फरवरी रविवार से शुरू होने वाली भाजपा की विकास यात्राओं को लेकर वर्तमान परिषद के पार्षदों ने 6 महीने में क्या काम किए यह भी बताया जाएगा। इसके साथ ही पिछले 19 सालों में भाजपा सरकार ने इस राज्य को कहां से कहां पहुंचाया इसको लेकर भी प्रदर्शनी और जागरूकता रथ के माध्यम से लोगों को जानकारी दी जाएगी। इसको लेकर सभी पार्षदों से छोटे-बड़े कामों की सूची तैयार करने को कहा गया है। सरकार की योजनाओं से लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों की सूची भी तैयार करने के लिए कहा गया है ताकि यात्रा के दौरान उनका स्वागत व सम्मान किया जा सके।
भारतीय जनता पार्टी की नगर इकाई अपने स्तर पर विकास यात्रा की तैयारी कर रही है वहीं सरकारी स्तर पर भी विकास यात्राओं की तैयारी की जा रही है जिसको लेकर कलेक्टर इलैया राजा टी और निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने अधिकरियों को जवाबदारियों का बंटवारा कर दिया है। पार्षदों से कहा कि विकास यात्रा की जानकारी हर नागरिक को होना चाहिए और जब उस वार्ड में विकास यात्रा निकले तब लोग भी उसमें जुड़े। प्रदेश सरकार और भाजपा के प्रदेश संगठन की ओर से भी निर्देश दिए गए हैं कि उस क्षेत्र में होने वाले विकास कार्य के लोकार्पण और भूमिपूजन की सूची तैयार की जाए और उनमें लोगों को शामिल कर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि तथा भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को शामिल कर कार्यक्रम किए जाए। 5 फरवरी से लेकर 25 फरवरी तक यात्रा निकालने की तारीख तय की गई है। निर्देशों के अनुसार विधानसभा में विधायक तो अपने क्षेत्र में करवाए गए कामों की जानकारी देंगे ही वहीं वर्तमान परिषद द्वारा पिछले 6 माह में किए गए कामों की जानकारी भी लोगों को दी जाए। भले ही उस क्षेत्र में छोटे से छोटा या बड़े से बड़ा काम हुआ हो। साथ ही लोगों की प्राथमिकता वाले कामों को लेकर भी बात की जाए। इसमें निगम और प्रशासन के अधिकारी भी सहयोग करेंगे तथा सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने की पहल करेंगे।
ऐसा रहेगा यात्रा का स्वरूप
विधानसभा में निकाली जाने वाली विकास यात्रा के सबसे आगे विकास पताका रहेगी। पताका फहराने के पीछे उद्देश्य यह है कि सरकार चारों दिशा में विकास कर रही है और हर वर्ग के साथ-साथ हर क्षेत्र में विकास हो रहा है। इसके साथ ही उस क्षेत्र में कराए गए महत्वपूर्ण कार्यों की जानकारी देने वाले फ्लेक्स भी यात्रा में रहेंगे। विकास रथ बनाया जाएगा और उसमें मुख्यमंत्री के संदेश का प्रसारण किया जाएगा। इस दौरान जनसभा और नुक्कड़ सभा को वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे।
पीथमपुर में मल्टीमाडल हब की जमीन तैयार
4 Feb, 2023 09:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । भारतमाला परियोजना के तहत पीथमपुर में मल्टीमाडल हब की जमीन तैयार हो गई है। मध्यप्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कार्पोरेशन (एमपीआईडीसी) ने रेकार्ड समय में हब की स्थापना के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली है। अफसरों का दावा है कि महीनेभर के भीतर यह जमीन जिला प्रशासन से लेकर नेशनल हाईवेज लाजिस्टिक्स मैनेजमेंट लि. (एनएचएलएमएल) को सौंप दी जाएगी। देश के चार शहरों में केंद्र सरकार ने पिछले वित्तीय बजट में मल्टीमाडल हब की स्थापना की मंजूरी दी थी। इनमें इंदौर के अलावा नागपुर बैंगलुरु और चेन्नई शामिल हैं। इन शहरों में हब के लिए जमीन लेने में भी इंदौर ने बाजी मारी है।
मल्टीमाडल हब के लिए पीथमपुर सेक्टर-5 और 6 के पीछे स्थित 112.60 हेक्टेयर जमीन चिह्नित की गई है जो जामोदी खेड़ा अकोलिया और सागौर गांव की है। कुल जमीन में से 5.8 हेक्टेयर जमीन रेलवे साइडिंग के लिए दी जाएगी। पिछले साल केंद्रीय बजट में देश में 35 शहरों के आसपास मल्टीमाडल हब विकसित करने की ऐलान किया था। इस समग्र योजना पर 46000 करोड़ रुपये के खर्च का अनुमान है। हब स्थापना का उद्देश्य लाजिस्टिक्स लागत को 14 प्रतिशत से घटाकर 8-9 प्रतिशत लाना है। हब में क्लोज वेयरहाउस ओपन वेयरहाउस कोल्ड स्टोरेज और व्यावसायिक गतिविधियां संचालित होंगी।
दो साल में बनाना होगा
इधर एनएचएलएमएल ने जमीन मिलती देख मल्टीमाडल हब के निर्माण के लिए निवेशक की तलाश शुरू कर दी है। हब निजी-जनभागीदारी (पीपीपी) के आधार पर बनेगा। इसके निर्माण पर 758.10 करोड़ रुपए खर्च होंगे। जो निवेशक कंपनी यह काम लेगी उसे हब बनाने के लिए दो साल का समय दिया गया है।
बड़े निवेशक आकर्षित होंगे
एमपीआईडीसी के कार्यकारी निदेशक रोहन सक्सेना के अनुसार जिला प्रशासन को जल्द ही जमीन के बदले 64 करोड़ रुपए बतौर मुआवजा हस्तांतरित किए जा रहे हैं। उम्मीद है कि महीनेभर के भीतर जमीन मिल जाएगी जिसे आगे की प्रक्रिया के लिए एनएचएलएमएल को सौंप देंगे। पीथमपुर के पास मल्टीमाडल हब बनने से वहां बड़े निवेशक आकर्षित होंगे। अभी निर्माताओं के लिए सामान एक से दूसरी जगह पहुंचाने में सबसे ज्यादा खर्च होता है। हब बनने से निवेशक अपनी यूनिट पीथमपुर में लगाने को प्राथमिकता देंगे। माल परिवहन के लिए उन्हें प्रतियोगी दरें भी मिलेंगी। हब को एबी रोड के अलावा महू-नीमच रोड से भी कनेक्टिविटी दी जाएगी। इंदौर-दाहोद रेल लाइन से रेल कनेक्टिविटी और इंदौर एयरपोर्ट से एयरपोर्ट कनेक्टिविटी दी जाएगी और इसी वजह से इसे मल्टीमाडल हब नाम दिया गया है।
प्रदेश में पांचवा फ्लाइंग क्लब खजुराहो में
4 Feb, 2023 08:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्य प्रदेश में इंदौर भोपाल सागर और गुना में फ्लाइंग ट्रेंनिंग दी जा रही है। अब खजुराहो में भी 2 फ्लाइंग ट्रेनिंग अकादमी शुरू होने जा रही है। इसके बाद मध्यप्रदेश के 5 स्थानों पर पायलट की ट्रेनिंग दी जा सकेगी।
खजुराहो में जेट सर्व एवियशन प्राइवेट लिमिटेड की इकाई
फिलायोला एविएशन अकादमी फरवरी माह से खजुराहो एयरपोर्ट पर कमर्शियल पायलट लाइसेंस और प्राइवेट पायलट लाइसेंस ट्रेनिंग कोर्स शुरू करने जा रही है।
नागर विमानन महानिदेशालय ने 27 दिसंबर 2022 को इसकी अनुमति दे दी है। यह अनुमति 5 वर्षों के लिए दी गई है। 15 मार्च से खजुराहो एयरपोर्ट पर यह ट्रेनिंग शुरू हो जाएगी।पहले बैच में 30 लोगों को ट्रेनिंग दी जा सकेगी।
मध्यप्रदेश में पायलट ट्रेनिंग के लिए अन्य राज्यों के साथ-साथ अन्य देशों के लोग भी पायलट ट्रेनिंग के लिए मध्यप्रदेश में आ रहे हैं।
बेरोजगारी भत्ते की बजाय मुख्यमंत्री ने युवाओं को दिया सीखने का अवसर, साथ में 8 हजार मानदेय भी
3 Feb, 2023 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट में यूथ पावर को सप्तऋषि में शामिल कर अमृतकाल पीढ़ी को देश की तरक्की में अहम भूमिका बताया, वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम के विजन को एक्शन में बदलते हुए युवाओं के विकास के लिए अभिनव पहल की है। मुख्यमंत्री चौहान द्वारा शुरू की गई नई योजना में जहाँ प्रदेश भर के शिक्षित युवाओं को फिनिशिंग स्कूल के कॉन्सेप्ट पर फोकस स्किल्स सिखाई जाएगी, वहीं उन्हें जमीनी स्तर पर जारी वास्तविक परियोजनाओं को समझने का अवसर भी दिया जाएगा। साथ ही उन्हें मुख्य स्टार्ट अप के साथ सीखने का मौका भी इस योजना से मिलेगा। वे हॉवर्ड, यूनिसेफ, यूएनडीपी, आईएसबी, अमेरिकन इंडियन फाउंडेशन के साथ कार्य अनुभव भी ले पाएंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने युवाओं की मौजूदगी वाले कार्यक्रमों के दौरान मंच, भाषण, फूल मालाओं, स्वागत के परंपरागत ढर्रे को दरकिनार कर युवाओं से सीधी बातचीत करने का तरीका अपनाया है। इसी परंपरा को राजधानी भोपाल में होने वाले युवा इंटर्न कार्यक्रम में वे फिर दोहराने वाले हैं। इस बार वे प्रदेशभर से आने वाले युवाओं का स्वागत अपने हाथों से फूल बरसा कर करेंगे। बाद में वे युवाओं से सीधी बात करके उनके लिए भविश्य की सुनहरी योजनाओं और अवसरों की चर्चा करेंगे।
प्रदेश के युवाओं को समर्पित कार्यक्रम शनिवार 4 फरवरी को राजधानी के नेहरू नगर पुलिस ग्राउंड में होने वाला है। कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से करीब 5 हजार युवा हाजिर होंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शाम 4 बजे ऊर्जा से भरे इन युवाओं के बीच पहुँचेंगे। इन युवाओं को इसी माह से 6 माह के लिए युवा इंटर्नशिप प्रोग्राम में कार्य करना है, जिसमें वे सुशासन के गुण सीखने वाले है। मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र के नाम से शुरू की गई इस महत्वाकांक्षी योजना को देश ही नहीं बल्कि दुनिया की इकलौती और अभिनव योजना कहा जा रहा है। योजना को लेकर देश-दुनिया की निजी और शासकीय कंपनियों ने जो उत्साह दिखाया है, उसने इस आयोजन को और भी खास बना दिया है। शनिवार को होने वाले इस युवा संगम में हॉवर्ड से लेकर यूनिसेफ जैसी संस्थाएँ शामिल होकर युवाओं को मार्गदर्शित करने वाली हैं। शनिवार देर सुबह शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में प्रदेशभर से पहुँचने वाले युवा इंटर्न भविष्य में कैरियर के दोरान काम आने वाली कई बारीकियाँ सीखेंगें। वे सुशासन के भागीदार बन रहे इन युवाओं से सीधी चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री युवाओं को सफल भविष्य के लिए मंत्र भी देंगे।
सीएम का फोकस युवा
देशभर की इकलौती और अभिनव योजना मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र योजना देने वाले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले दिनों इंदौर में हुए 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन में युवाओं को भारत की स्टार्ट अप योजनाओं का कर्णधार बताया है। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे आगे बढ़ें और इतना आगे जाएं कि दुनिया अपने देश के विकास को निहारे और इसकी कायल हो जाए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने पहले कार्यकाल से ही प्रदेश के युवाओं से एक खास रिश्ता कायम कर चल रहे हैं। प्रदेश के सभी युवाओं को अपना भांजा-भांजी निरूपित करते आए चौहान अब उन्हें मेरे बेटा-बेटियों के संबोधन से पुकारने लगे हैं। ये संबोधन अब मंचीय नारों से आगे बढ़ कर युवाओं को रोजगार और उनकी शैक्षणिक क्षमता को आगे बढ़ाने की तरफ बढ़ चुका है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के यंग प्रोफेशनल्स को प्रदेश की विकास व्यवस्था का भागीदार बनाने के लिए गत वर्ष मुख्यमंत्री यंग प्रोफेशनल्स डेवलपमेंट प्रोग्राम शुरू किया था। प्रदेश के हर छोटे-बड़े गाँव और शहर में मौजूद इस योजना से जुड़े युवा सुशासन में अपना योगदान दे रहे हैं। इस शुरूआत से जहाँ समाज की अंतिम पंक्ति पर बैठे व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का पहुंचना आसान हुआ है, वहीं इससे युवाओं में नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल भी पनपा है। एक साल पूरा कर चुकी इस योजना के बाद जहाँ सीएम शिवराज इन युवाओं को अपना हाथ-पैर और मुँह, आँख और कान करार देते हैं, वहीं प्रदेश के युवाओं ने इस उपलब्धि से खुद को परिपक्व और कुछ करने के लिए सक्षम माना है।
प्रदेश के युवाओं के शैक्षिक विकास और रोजगार की गारंटी देने के लिए अब एक नई योजना सीएमवाईआईपी मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र को आकार दिया गया है। प्रदेश के हर ब्लॉक स्तर तक के करीब 5 हजार स्नातक युवाओं को 6 माह के इंटर्नशिप योजना के माध्यम से जोड़ा गया है। प्रशिक्षण अवधि में 8 हजार रुपए महीना मानदेय के साथ इन युवाओं का भविष्य के सफल सुशासक के रूप में आँकलन किया जा रहा है।