मध्य प्रदेश (ऑर्काइव)
प्रदेश में गरीब परिवार के लिये कन्या का विवाह बोझ नहीं रहा
24 Feb, 2023 07:16 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रामकिशोर ‘नानो’ कावरे ने कहा है कि प्रदेश में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के बाद अब गरीब परिवार के लिये कन्या का विवाह बोझ नहीं रहा है। योजना में सभी जाति, धर्म के गरीब परिवारों को कन्या विवाह के लिए राज्य सरकार की ओर से आर्थिक मदद दी जा रही है। राज्य मंत्री कावरे गुरूवार को बालाघाट जिले के परसवाड़ा में सामूहिक विवाह समारोह को संबोधित कर रहे थे।
राज्य मंत्री कावरे ने कहा कि राज्य सरकार ने महिला सशक्तिकरण के लिये अनेक योजनाएँ बनाई हैं। हाल ही में लाड़ली बहना योजना की घोषणा की गई है। योजना में इस वर्ष जून माह से बहनों को एक हजार रूपये प्रतिमाह आर्थिक मदद मिलना शुरू हो जायेगी। परसवाड़ा में सामूहिक विवाह समारोह में 461 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया। उन्हें उपहार सामग्री प्रदान की गई।
सभी 461 दूल्हों की बारात बैण्ड-बाजे के साथ नगर की मुख्य सड़कों से होती हुई विवाह स्थल पहुँची। विवाह में शामिल प्रत्येक जोड़े को 38 हजार रूपये की उपहार सामग्री और वधु के नाम से 11 हजार रूपये का चेक प्रदान किया गया। इस मौके पर स्थानीय जन-प्रतिनिधि भी मौजूद थे।
“ये डबल इंजन की सरकार हर गरीब के घर में सुख पहुंचाने के लिए संकल्पित है” : अमित शाह
24 Feb, 2023 06:39 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सतना : केंद्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah)ने आज अपने एक दिवसीय मध्य प्रदेश दौरे पर जहाँ सतना में मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण किया ‘कोल जनजाति महाकुंभ’ का शुभारंभ किया कन्यापूजन, माता शबरी तथा प्रभु श्रीराम की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलित किया। वहीं उन्होंने यहीं से भाजपा के मिशन 2023 के लिए चुनावी शंखनाद भी कर दिया। उनके साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद थे।
अमित शाह ने किया डबल इंजन सरकार चुनने का आह्वान
गृह मंत्री अमित शाह ने उपस्थित जन समूह से कहा कि ये साल चुनावी साल है इसलिए एक बार फिर मोदी जी हाथ मजबूत कीजिये, मध्य प्रदेश में फिर भाजपा की सरकार बनाइये क्योंकि ये डबल इंजन की सरकार हर गरीब के घर में सुख पहुँचाने के लिए संकल्पित है , गृह मंत्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश की कमल नाथ सरकार पर तंज कसते हुए शिवराज सरकार की जमकर तारीफ की।
कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना
अमित शाह ने कहा कि गरीब कल्याण के जो काम शिवराज सरकार ने जो काम शुरू किये थे कांग्रेस सरकार ने सारे रोक दिए लेकिन भगवान भला करे उन्किकुमती सुधरी सरकार गिर गई शिवराज जी की भाजपा सरकार फिर बनी और उनकी सरकार ने उन योजनाओं को फिर से शुरू करने का काम किया।
सीएम शिवराज ने पीएम मोदी की तारीफ की
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में एक वैभवशाली, गौरवशाली, समृद्ध और संपन्न राष्ट्र का निर्माण हो रहा है हम सब मिलकर इसे आगे बढ़ाएंगे, उन्होंने कहा कि कोल समाज के बेटा-बेटियों व्यवसाय के लिए सब्सिडी पर लोन उपलब्ध कराया जाएगा जिसकी गारंटी की सरकार लेगी। कोल समाज के छात्रों के लिए रीवा में पोस्ट ग्रेजुएट हॉस्टल और सतना में बेटियों के लिए हॉस्टल बनाया जाएगा।
कोल समाज का भाई-बहन रहने की जमीन के टुकड़े के बिना नहीं रहेगा
इस कोल महाकुंभ में हम ये संकल्प लेते हैं कि कोई भी कोल समाज का भाई-बहन रहने की जमीन के टुकड़े के बिना नहीं रहेगा। हर भूमिहीन भाई-बहन को रहने के लिए प्लॉट उपलब्ध कराया जाएगा, विशेष पिछड़ी जनजातीय बैगा, भारिया, सहरिया की बहनों को एक हजार रुपया प्रतिमाह आहार अनुदान दिया जाता है। कोल समाज की बहनों को भी आहार अनुदान योजना के तहत प्रतिमाह एक हजार रुपया देने का काम सरकार करेगी।
सड़क निर्माण में गुणवत्ता नियंत्रण शासन की प्राथमिकता : मंत्री भार्गव
24 Feb, 2023 06:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा है कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता नियंत्रण राज्य शासन की प्राथमिकता है। इसी उद्देश्य से लोक निर्माण विभाग द्वारा मार्ग निर्माण में उपयोग की जाने वाली सामग्री के लिए नवीन दिशा-निर्देश जारी किये गये है। संबंधित ठेकेदार एवं निर्माण एजेंसी को इनका पालन करना अनिवार्य होगा। साथ ही निर्माण से जुड़े सभी इंजीनियर की जिम्मेदारी होगी कि निर्देशों का पालन सुनिश्चित करवाया जाये।
प्रमुख सचिव लोक निर्माण सुखवीर सिंह ने कहा कि नवीन निर्देशों में सड़क निर्माण में प्रति परत उपयोग होने वाली सामग्रियों का निर्धारित आवृति अनुसार उपयोग किए जाने और परीक्षण की प्रक्रिया को और अधिक स्पष्ट एवं आसान बनाया गया है। उन्होंने कहा कि नवीन दिशा-निर्देश जारी करने का मूल उद्देश्य सड़क मार्ग की समस्त परतों का कार्य निर्धारित मापदण्ड एवं गुणवत्ता अनुसार सुनिश्चित करना है। साथ ही मार्ग की चौड़ाई अनुरूप विभिन्न परतों में आवृति अनुसार परीक्षण प्रति किलोमीटर किया जाना है। सड़क निर्माण में सड़क के दोनों ओर के शोल्डर निर्माण सहित सभी प्रक्रियाओं का पालन किया जाना अनिवार्य होगा।
मुख्यमंत्री चौहान के साथ 80 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षिका ने पौध-रोपण किया
24 Feb, 2023 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तेंदूखेड़ा नरसिंहपुर की 80 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षिका कलावती शर्मा, उनके 4 वर्षीय पोते अच्युत तथा 10 वर्षीय चंद्रेश के साथ श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में सप्तपर्णी, पीपल और जामुन के पौधे लगाए। शर्मा के पुत्र पंकज शर्मा, ऋतु शर्मा और अक्षय शर्मा भी साथ थे। मुख्यमंत्री चौहान के साथ दिलीप साहू ने अपने जन्म-दिवस पर पौध-रोपण किया। नंदकिशोर साहू तथा आशीष शर्मा साथ थे।
मुख्यमंत्री चौहान ने बालक अच्युत के पौधा लगाने के उत्साह को देख "थैंक्यू अच्युत" कह कर दुलारा। मुख्यमंत्री ने मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा में बालक अच्युत और चंद्रेश की पौधा लगाने में सक्रिय सहभागिता की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इन बालकों ने पूरे मनोयोग से पौधे लगाने के साथ मिट्टी डालने तथा पौधे को पानी देने का काम भी स्वयं ही किया है। प्रदेश में पौध-रोपण की मुहिम जन-आंदोलन बन रही है। बच्चों तथा नई पीढ़ी में धरती को बचाने और पर्यावरण-संरक्षण केलिए आ रही संवदेनशीलता का प्रदेश सहित देश-दुनिया पर सकारात्मक प्रभाव होगा।
युवा, देश में हो रहे सुखद बदलावों को समझें और उनसे प्रेरणा लें
24 Feb, 2023 05:42 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारत दर्शन देश को जानने और दोस्त बनाने का मौका : राज्यपाल पटेल
राज्यपाल से भारत-दर्शन पर आए कश्मीरी युवाओं ने की सौजन्य भेट
भोपाल : राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा है कि भारत दर्शन देश को जानने और दोस्त बनाने का मौका है। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान जो लोग मिले, उन से बातचीत करें। उनके साथ मोबाइल नंबर का आदान-प्रदान करें। यात्रा के बाद उनके साथ संवाद बनाये रखे। भारत दर्शन हमारे देश की अनेकता में एकता के वैभवशाली स्वरूप, समुदायिक जीवन और पारस्परिक भाईचारे की गौरवशाली परंपराओं से परिचित होने का सुनहरा अवसर है। जरूरी है कि आप सब समकालीन संस्कृति और सभ्यता के विभिन्न पहलुओं से परिचित होने के साथ ही देश में हो रहे, सुखद बदलावों को समझे और उनसे प्रेरणा लें।
राज्यपाल पटेल ने यह बात आज राजभवन में सीमा सशस्त्र बल की 14वीं वहिनी के "वतन को जानो" पहल में भारत दर्शन पर आए कश्मीरी युवाओं के साथ चर्चा में कहीं। राज्यपाल के प्रमुख सचिव डी.पी. आहूजा भी मौजूद थे।
राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा है कि भ्रमण से लौटने पर परिवार, समाज और क्षेत्र में देश की समृद्ध संस्कृति, रीति-रिवाज और परंपराओं की विविधता में रची-बसी एकता की विरासत के बारे में लोगों को बताएँ। देश में हो रहे विकास और प्रगति की जानकारियाँ, युवा और बच्चों के साथ साझा करें। उन्हें समावेशी संस्कृति की विविधता और राष्ट्रीय एकता की मज़बूती में सहयोगी होने के लिए प्रेरित करें। देश और भविष्य के बारे में समाज में सकारात्मक चिंतन और रचनात्मक वैश्विक नज़रिए को सुदृढ़ बनाएँ। उन्होंने कहा कि युवा देश का भविष्य होते है। उसी देश का भविष्य उज्ज्वल होता है, जिसका युवा स्वस्थ, शिक्षित और राष्ट्र हित को सबसे ऊपर मान कर राष्ट्र की सेवा करता है। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि जीवन में कभी भी माता-पिता को नहीं भूले। कोई ऐसा कार्य नहीं करें, जिससे देश का अपमान हो।
राज्यपाल पटेल ने कहा है कि भारत दर्शन के दौरान कश्मीर से कन्याकुमारी तक खान-पान, रहन-सहन, भाषा की अनेकताओं के बीच हमारा जीवन-दर्शन, नैतिक जीवन मूल्यों की अद्भुत एकता, सांस्कृतिक परंपराएँ और भावनात्मक मान्यताएँ अभिन्न और अटूट है। इसलिए कहा गया है कि हम सब भारत माँ के लाल, भेदभाव का कहाँ सवाल। अनेकता में एकता का भारत जैसा वैभवशाली स्वरूप दुनिया के किसी और कोने में नहीं मिलता है। उन्होंने कहा कि भारत की इस अद्भुत पहचान को मजबूत बनाने और दुनिया में भारत का गौरव बढ़ाने में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को युवाओं से बहुत आशाएँ और अपेक्षाएँ हैं। प्रधानमंत्री ने युवाओं की ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाने, नये भारत के निर्माण में युवाओं की सक्रिय भागीदारी के नए अवसर खोले हैं।
भ्रमण दल के टीम लीडर अमीर मदीन ने भारत-दर्शन के अनुभवों को साझा किया। उन्होंने बताया कि दल के युवा पहली बार कश्मीर के बाहर आए है। विमान यात्रा का भी उनका पहला अनुभव है। प्रारंभ में उप कमांडेंट दिवेश कुमार ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने बताया कि दल में कश्मीर के जिले बड़गाम और आस-पास के क्षेत्र के 30 युवा शामिल है। राज्यपाल को गोल्डन लीफ स्मृति-चिन्ह भेंट किया। सहायक कमांडेंट जगदीश चन्द्र ने आभार माना।
गृहमंत्री अमित शाह MP पहुंचे
24 Feb, 2023 03:34 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सतना। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। शुक्रवार दोपहर विमान से खजुराहो पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और विष्णुदत्त शर्मा ने एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी की। इसके बाद वे सतना से मैहर पहुंचे, जहां राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल ने केंद्रीय गृह मंत्री शाह और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का स्वागत किया। इसके बाद वो शारदा मंदिर पहुंचकर मां शरदा की पूजा की।
मैहर में दर्शन पूजन के बाद अमित शाह सर्किट हाउस पहुंचे, जहां वो लंच करेंगे। इसके बाद वे सतना में 550 करोड़ की लागत से बने मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण करेंगे। फिर शबरी जयंती पर आयोजित जनजाति महाकुंभ में हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम में गृहमंत्री एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
न खाता न बही, जो कमलनाथ कहें वही सही
24 Feb, 2023 11:33 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नरोत्तम मिश्रा का कमलनाथ पर तंज
लोकतंत्र का कबाड़ा किया
भोपाल । मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ पर तंज कसा है। छिंदवाड़ा में कांग्रेसियों के कसम खाने वाले वीडियो पर गृहमंत्री मिश्रा ने कहा- न खाता न बही, जो कमलनाथ कहें वहीं सही...। गृहमंत्री ने कहा कि कमलनाथ ने लोकतंत्र का ही कबाड़ा कर दिया।
मध्यप्रदेश में आबकारी नीति 2023-24 पर मुहर लगने के बाद बुधवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर हमला बोला था। छिंदवाड़ा में उन्होंने कहा था कि भाजपा सरकार ने मध्यप्रदेश की छवि बदलकर मदिरा प्रदेश की कर दी है। यहां राशन महंगा और शराब सस्ती है। सरकार को विकास यात्रा की जगह हिसाब यात्रा निकालना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार आई, तो शिवराज सरकार के खर्चों का श्वेतपत्र लाएंगे। इधर, भोपाल में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने विकास यात्रा के खर्च पर सवाल खड़े किए थे। इसके बाद अब बीजेपी नेता भी कांग्रेस पर हमलावर हो गए हैं।
कमलनाथ को कोई अहमियत नहीं
गृहमंत्री डॉ. मिश्रा ने गुरुवार को कहा कि पिता-पुत्र को मुख्यमंत्री-सांसद बनाने के लिए कांग्रेसियों का कसम खाने वाला वीडियो मैंने देखा। एक उद्योगपति सेठजी कांग्रेस के अध्यक्ष क्या बने, लोकतंत्र का ही कबाड़ा हो गया। न संसदीय दल बोर्ड की अहमियत है और न ही विधायक दल की बैठक की कोई अहमियत है। वाकई, कमलनाथ जी ने प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बन कर पार्टी के अंदरुनी लोकतंत्र का ही कबाड़ा कर दिया।
सड़कों की तरह अब तालाबों का भी कायाकल्प करवाएगी सरकार
24 Feb, 2023 11:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
500 करोड़ खर्च होंगे 418 तालाबों पर
भोपाल । अभी पिछले दिनों ही शासन ने भोपाल सहित प्रदेश की सभी 413 नगरीय निकायों को सड़कों के कायाकल्प के लिए राशि का आबंटन किया, जिसमें भोपाल निगम को 25 करोड़ रुपए मिले। अब सड़कों की तरह ही तालाबों का भी कायाकल्प करवाया जा रहा है, जिसके लिए लगभग 500 करोड़ की राशि के खर्च का अनुमान लगाया गया है और भोपाल सहित सभी नगरीय निकायों से प्रमुख तालाबों की सूची मांगी गई है।
हर साल बारिश के पहले जहां बड़े पैमाने पर पौधारोपण होता है, वहीं तालाबों की गाद निकालने का काम भी निगम और पंचायतों के जरिए करवाया जाता है। अब 413 नगरीय निकायों के अधीन आने वाले बड़े तालाबों के कायाकल्प की योजना भी शासन ने तैयार करवाई है। कायाकल्प, जलोपचार के साथ-साथ जल शुद्धिकरण के लिए अलग-अलग तरह की घास तालाब के चारों तरफ कैचमेंट एरिया में लगवाई जाएगी।
साथ ही गहरीकरण, अतिक्रमण हटाने, जलकुम्भी के खात्मे सहित कूड़ा-करकट, कचरा न फेंका जाए, लिहाजा कई क्षेत्रों में लोहे की जालियां भी लगवाएंगे। 500 करोड़ रुपए की राशि शासन सड़कों की तरह ही इन तालाबों के लिए भी आवंटित करेगा। ऐसे लगभग 418 तालाबों के कायाकल्प के प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं।
ये वे तालाब हैं जिनसे शहरी और ग्रामीण आबादी को पीने के पानी के साथ-साथ सिंचाई का भी पानी मिलता है। दरअसल शासन ने 10 लाख से अधिक की आबादी वाले निकायों को तीन तालाब, 1 लाख से 10 लाख की आबादी में 2 और इससे कम आबादी वाले निकायों में एक तालाब का चयन होगा।
बजट में हर वर्ग को साधने पर जोर
24 Feb, 2023 10:28 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुख्यमंत्री की मंशानुसार तैयार किया जा रहा बजट
भोपाल । चुनावी साल में मप्र का बजट सत्र 27 फरवरी से शुरू होकर 27 मार्च तक चलेगा। इस दौरान मप्र का बजट भी पेश किया जाएगा। वित्त विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार इस बार तकरीबन सवा तीन लाख करोड़ का बजट होगा, जो मॉडर्न बजट होगा।
यह बजट अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने वाला होगा। जिसमें विकास और जन-कल्याण पर जोर दिया जाएगा। इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बजट के माध्यम से सभी वर्गों को साधने के जतन करेंगे। सामाजिक क्षेत्र पर सरकार का सर्वाधिक जोर रहेगा। इसके संकेत मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना लागू करने की घोषणा करके दे चुके हैं।
सरकार की सर्वाधिक लोकप्रिय मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के लिए वित्तीय प्रविधान बढ़ाया जाएगा। वहीं, लाड़ली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह, अनुसूचित जाति-जनजाति और पिछड़ा वर्ग के कल्याण के संबंधी योजनाओं का बजट बढ़ाया जाएगा। बजट सवा तीन लाख करोड़ रुपये के आसपास रहने का अनुमान है।
वित्त मंत्री जगदीश देवडा एक मार्च को शिवराज सरकार के वर्तमान कार्यकाल का अंतिम बजट प्रस्तुत होगा। मुख्यमंत्री चौहान बजट के माध्यम से सभी वर्गों को साधने की कोशिश करेंगे। मुख्यमंत्री की मंशानुसार बजट को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
चुनावी साल होने के कारण सरकार का सबसे अधिक फोकस प्राथमिकताओं पर है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि विशेषज्ञों द्वारा दिए गए सुझावों को ध्यान में रखते हुए मध्यप्रदेश का बेहतर बजट बनाया जाए। प्रदेश की प्राथमिकताओं को देखते हुए राज्य का बजट तैयार किया जाए।
बजट में विकास और जन-कल्याण पर जोर दिया जाएगा। प्रदेश की अर्थ-व्यवस्था को सुदृढ़ करने में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। इस साल 48 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि अधो-संरचना विकास पर खर्च की जाएगी। इसके लिए ग्रामीणों और युवाओं को प्रशिक्षित करेंगे। सहरिया, बैगा, भारिया जनजाति की बहनों के खातों में प्रतिमाह एक हजार रुपए अंतरित करने से कुपोषण दूर करने के प्रयासों में सफलता मिली है। महिला पंचायत में मिले सुझावों को लागू किया गया है।
सामाजिक क्षेत्र के लिए 15 हजार करोड़
वर्ष 2022-23 के बजट में सामाजिक क्षेत्र के लिए 14 हजार 782 करोड़ रुपये का प्रविधान रखा है। यह इस बार 25 हजार करोड़ रुपये से अधिक होगा। इसमें मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के लिए दो सौ करोड़ रुपये से अधिक का बजट रखा जा सकता है। सरकार ने अब बुजुर्गो को हवाई जहाज के माध्यम से तीर्थ यात्रा कराने का निर्णय भी लिया है। इसकी शुरुआत नए वित्तीय वर्ष से की जाएगी, इसके लिए अनुपूरक बजट में भी बीस करोड़ रुपये का अतिरिक्त प्रविधान किया गया था। इसी तरह मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के लिए भी पर्याप्त बजट सामाजिक न्याय विभाग को दिया जाएगा। सरकार अब एक हितग्राही पर 55 हजार रुपये व्यय कर रही है। लाड़ली लक्ष्मी को उच्च शिक्षा के लिए 25 हजार रुपये देने का प्रविधान करने के कारण इस योजना का बजट भी बढ़ेगा। साथ ही सरकार नए वित्तीय वर्ष से लाड़ली बहना योजना लागू करने जा रही है। इसमें चयनित हितग्राही को प्रतिमाह एक हजार रुपये दिए जाएंगे। इसके लिए बारह हजार करोड़ रूपए की अतिरिक्त राशि बजट में रखी जाएगी। इस योजना को आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिकोण से सरकार का मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है।
सरकार का बड़े संकल्प पर फोकस
अब तक की तैयारियों से माना जा रहा है कि विधानसभा में प्रस्तुत होने वाले बजट के जरिए सरकार बड़ा संकल्प जाहिर कर सकती है। सरकार के लिए यह बजट चुनौती के साथ एक बड़ा अवसर भी है। माना जा रहा है कि राज्य की खराब वित्तीय स्थिति के बावजूद मुख्यमंत्री आत्मनिर्भर मप्र का खाका खींचने की कोशिश करेंगे। इसीलिए इस बार का बजट अवसर सरकार के लिए भी होगा, क्योंकि जोखिम लेकर अभी तक जितने भी प्रयोग किए गए हैं, वे सभी प्रदेश की अर्थव्यवस्था के लिए कारगर साबित हुए हैं। अप्रैल में ही सरकार मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना को नए सिरे लागू करने जा रही है। इसके लिए आठ सौ करोड़ रुपये रखे जा सकते हैं। वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए छह सौ करोड़ रुपये का प्रविधान किया गया है। सामाजिक सुरक्षा एवं कल्याण के लिए बजट तीन हजार करोड़ रुपये से अधिक प्रस्तावित किया गया है तो अनुसूचित जाति-जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं के लिए भी राशि की कोई नहीं आने दी जाएगी बताया जाता है कि बजट में आम जनता से प्राप्त सुझावों को भी जोड़ा जा रहा है। ताकि हर वर्ग को बजट में लाभ मिल सके।
मप्र में कमलनाथ के चेहरे पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस!
24 Feb, 2023 09:27 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कांग्रेस के अधिवेशन में चुनावी चेहरे पर बन सकती है आम सहमति
भोपाल । मध्यप्रदेश में कांग्रेस कमलनाथ के चेहरे पर ही इस साल होने वाले विधानसभा का चुनाव लड़ेगी। इसके लिए कांग्रेस के कद्दावर नेताओं ने प्रदेश के सभी सियासी समीकरणों को साधते हुए कमलनाथ के नाम को ही अंतिम माना है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को कांग्रेस अलग जिम्मेदारियों के साथ देश और प्रदेश की राजनीति में सक्रिय करेगी। हालांकि कांग्रेस आलाकमान की ओर से अभी तक आधिकारिक तौर पर इसकी कोई घोषणा नहीं हुई है। लेकिन कांग्रेस के सूत्रों का मानना है कि यही तय है। वहीं राजस्थान में अभी भी कांग्रेस के लिए खुलकर चेहरे की घोषणा करने में दिक्कत हो रही है। हालांकि राजनीतिक विश्लेषकों का अनुमान है कि रायपुर में होने वाले कांग्रेस के अधिवेशन में राजस्थान में कौन होगा चेहरा, इस पर आम सहमति बन सकती है।
कांग्रेस के लिए शुक्रवार से शुरू होने बाला रायपुर का महाधिवेशन कई मायनों में महत्वपूर्ण है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के मुताबिक इस महाधिवेशन में कांग्रेस न सिर्फ आने वाले समय में लोकसभा चुनावों की पूरी रूपरेखा तैयार करेगी, बल्कि विधानसभा चुनावों का पूरा ग्राउंड भी तैयार किया जाएगा। कांग्रेस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि महाधिवेशन में तमाम मुद्दों के साथ कांग्रेस के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बने मध्यप्रदेश, राजस्थान और कर्नाटक जैसे विधानसभा के चुनावों की भी चर्चा की जाएगी। कांग्रेस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक इन तीनों राज्यों में किसके चेहरे पर चुनाव लड़ा जाएगा उसका मंथन होना। पार्टी के वरिष्ठ नेता कहते हैं कि कांग्रेस के इस महाधिवेशन में राजस्थान, मध्यप्रदेश में पार्टी के चेहरे को स्पष्ट करने का भी अनुमान लगाया जा रहा है।
मप्र में तस्वीर साफ
पार्टी से जुड़े नेताओं का कहना है कि मध्यप्रदेश में तो वहां के कद्दावर नेता कमलनाथ को लेकर स्थिति पूरी तरीके से साफ हो चुकी है। वह कहते हैं कि मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों में कमलनाथ के चेहरे को ही आगे रखा जाएगा और उनके चेहरे पर ही चुनाव लड़ा जाना है। पार्टी से जुड़े एक वरिष्ठ नेता कहते हैं कि मध्यप्रदेश में दिग्विजय सिंह को लेकर जरूर कुछ नेताओं के मन सवाल हैं। पार्टी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि दिग्विजय सिंह को राष्ट्रीय स्तर पर मिलने वाली जिम्मेदारियों और देश के तमाम अन्य राज्यों में अहम भूमिका निभाने वाले बड़े नेता के तौर पर ही आगे किया जा रहा है। मध्यप्रदेश में कमलनाथ को आगे करने के पीछे कांग्रेस के नेता उनकी सॉफ्ट हिंदुत्व के चेहरे के साथ सभी समुदायों में स्वीकारोक्ति ही बताते हैं। कांग्रेस पार्टी से जुड़े एक नेता बताते हैं कि 2018 में हुए मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनावों में सियासी उथल-पुथल के चलते ही उनके हाथ से सत्ता गई थी। लेकिन कमलनाथ को मध्यप्रदेश की जनता ने स्वीकार किया था। इस बार भी कांग्रेस अपने उसी अनुभवी चेहरे पर दांव लगाकर मध्य प्रदेश के चुनाव कांग्रेस ताल ठोक रही है।
राजस्थान के सियासी समीकरणों से चिंता
मध्यप्रदेश की सियासत को आसान करने के बाद कांग्रेस के लिए सबसे बड़ी चिंता राजस्थान की सियासी समीकरणों को साधने की है। पार्टी के नेताओं का कहना है कि अनुमान तो यही लगाया जा रहा था कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के बाद राजस्थान में जो सियासी ड्रामा चल रहा है, उसका आधिकारिक तौर पर समापन हो जाएगा। राजस्थान कांग्रेस से जुड़े वरिष्ठ नेता बताते हैं कि पार्टी को कम से कम यह स्पष्ट तो कर ही देना चाहिए था कि इस साल होने वाला राजस्थान का चुनाव मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के चेहरे पर लड़ा जाएगा या सचिन पायलट के चेहरे पर। हालांकि दोनों चेहरों को लेकर के कांग्रेस पार्टी के नेताओं में अलग-अलग राय जरूर बन रही है। लेकिन कांग्रेस पार्टी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि फिलहाल जिस तरीके से राजस्थान को लेकर कांग्रेस आलाकमान की ओर से चुप्पी बनी हुई है, वह इशारे यही कर रही है कि राजस्थान में फिलहाल कोई बड़ी घोषणा चेहरे को लेकर नहीं होने वाली है। उनका तर्क है कांग्रेस के लिए दोनों चेहरे सचिन पायलट और अशोक गहलोत बहुत महत्वपूर्ण हैं।
मप्र में हैरिटेज शराब होगी टैक्स फ्री
24 Feb, 2023 09:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई शराब नीति में बार में सस्ती शराब और बीयर नहीं बिकेंगी
भोपाल । मध्य प्रदेश सरकार ने 2023-24 की नई शराब नीति का बुधवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया। वाणिज्यकर विभाग की तरफ से 1 अप्रैल 2023 से आयुक्त आबकारी विभाग मध्य प्रदेश को नई शराब नीति के क्रियान्यवन निर्देश जारी किये हैं। इसके अनुसार नई शराब नीति के तहत अब बार में सस्ती शराब और बीयर नहीं बिकेंगी। वहीं, हैरिटेज शराब को टैक्स फ्री किया गया हैं।
मध्य प्रदेश सरकार की नई शराब नीति के तहत अब बार में सस्ती शराब और बीयर नहीं बिकेंगी। वहीं, इसके अलावा फारेन लिकर ( इम्पोर्टेड शराब) को सभी दुकानों पर बेचने की अनुमति दे दी हैं। अभी यह फारेन लिकर सिर्फ एयरपोर्ट या कुछ मॉल ही बेचने की अनुमति थी। इसे अब सभी दुकानों में बेचने की अनुमति दे दी हैं। वहीं, हेरिटेज शराब को अभी टैक्स फ्री रखा हैं। नई शराब नीति के अनुसार अब दुकानदार शराब के किसी ब्रांड को बेचने से मना नहीं कर सकेंगे। उसे दुकान में सभी शराब के ब्रांड रखना होगा।
अहाते और शॉप बार बंद होंगे
नई शराब नीति में सरकार ने कई बड़े निर्णय भी लिये हैं। जिसमें प्रदेश के सभी अहाते और शॉप बॉर बंद करने का निर्णय, धार्मिक संस्थान, गल्र्स हॉस्टल और सभी प्रकार की शैक्षणिक संस्थानों के आसपास शराब की दुकानों का दायरा 50 मीटर से बढ़ाकर 100 मीटर करना है। इसके अलावा शराब पीकर वाहन चलाने वालों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित करने के प्रावधान भी कड़े किये जा रहे हैं। इसमें शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किये जाएंगे। वहीं, शराब के नशे में खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों की सजा को भी बढ़ाया जा रहा हैं।
ईएमआई जमा नहीं करने पर 1त्न पैनाल्टी
वहीं, नई शराब पॉलिसी में अब शराब का ठेका लेने पर उसकी ईएमआई जमा करने की तारीख चुकने पर ठेकेदार को ईएमआई का एक प्रतिशत पैनाल्टी देना होगा। अभी तक इस पर कोई पैनाल्टी नहीं लगती थी। कलेक्टर के प्रस्ताव पर दुकानों को बंद किया जा सकेगा। दुकानों पर शराब सुबह 9 बजे से रात साढ़े 11 बजे तक बिक सकेगी। वहीं, रेस्टारेंट, होटल, क्लब बार लाइसेंस परिसर में अंग्रेजी शराब की बिक्री का समय सुबह 10 बजे से रात साढ़े 11 बजे तक रहेगा। वहीं,पीने का समय रात 12 बजे तक रहेगा।
तीन शुष्क दिवस पर दुकानें बंद रखी जाएंगी
प्रदेश में तीन शुष्क दिवस यानी स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त, महात्मा गांधी जयंती 2 अक्टूबर, और गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को दुकानें बंद रहेगी। वहीं, नई शराब नीति में भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर के एयरपोर्ट पर अंग्रेजी शराब काउंटर के लिए लाइसेंस दिये जा सकेंगे। वहीं, इसके अलावा प्रदेश में उत्पादित अंगूर से निर्मित शराब को बेेचने की अनुमति भी दी गई है। इसमें फ्रेंचाइजी या अधिकृत किए गए व्यक्ति को भी हर जिला मुख्यालय पर या पर्टन स्थल पर रिटेल आउटलेट मंजूर किए जाने की अनुमति पूर्व शर्तों के अनुसार ही दी जाएगी। इसकी वार्षिक फीस 10 हजार रुपए रहेगी।
अंग्रेजी शराब पर ड्यूटी यह तय की
अंग्रेजी या विदेशी शराब पर ड्यूटी रेट अलग-अलग तय किये गए हैं। इसके लिए आठ स्लैब तय किए गए हैं। 800 रुपए तक पर 390 रुपए, 801 से 900 रुपए तक पर 440 रुपए, 901 से 1200 रुपए तक पर 525 रुपए, 1201 से 1400 रुपए तक पर 720 रुपए, 1401 से 1600 रुपए तक पर 810 रुपए, 1601 से 3150 रुपए तक पर 1015 रुपए 3151 से 8150 रुपए तक पर 1590 रुपए और 8150 रुपए से अधिक तक पर 2530 रुपए प्रति प्रूफ लीटर रेट लगेंगे। वहीं, शराब पर 25 डिग्री अंडर प्रूफ तेजी की देशी शराब मसाला और 50 डिग्री अंड प्रूफ तेजी की देशी शराब प्लेन की ड्यूटी दर एक समान 330 रुपए प्रति प्रूफ लीटर रहेगी।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आज मप्र दौरा
24 Feb, 2023 08:25 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सतना में आयोजित कोल समाज के महासम्मेलन में होंगे शामिल
भोपाल । मध्यप्रदेश में आदिवासियों को साधने के लिए बीजेपी का बड़ा दांव चल रही है। इसी कड़ी में कल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का एमपी दौरा हो रहा है। वे यहा कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। एमपी के सतना जिले में कोल समाज के बड़े सम्मेलन का आयोजन किया गया है। सम्मेलन में विंध्य, महाकौशल के कोल समुदाय के करीब एक लाख लोग शामिल होंगे। प्रदेश में पहली बार कोल समुदाय के लिए महासम्मेलन हो रहा है। सतना में आयोजित कोल समाज सम्मेलन के बहाने बीजेपी विन्ध्य के राजनीतिक समीकरणों को साधने में जुटी है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम इस तरह रहेगा। शाह दोपहर 12.25 बजे छतरपुर जिले के खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे दोपहर 12.55 बजे सतना के मैहर हेलीपेड पहुंचेंगे। दोपहर 1 बजे मां शारदा देवी मंदिर में दर्शन कर पूजन करेंगे दोपहर 1.30 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे।अमित शाह दोपहर 2.35 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा मैहर से सतना के लिए प्रस्थान करेंगे।3.15 बजे सतना में सबरी माता जन्म जयन्ती के अवसर पर आयोजित कोल जनजाति महाकुंभ में शामिल होंगे।अमित शाह सायं 5.15 बजे सतना के मेडिकल कॉलेज कैंपस में मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन एवं दौरा कर जनसभा को संबोधित करेंगे।शाम 6.45 बजे ओम इंटरनेशनल होटल पहुंचकर बैठक में शामिल होंगे शाह रात्रि विश्राम सतना में करेंगे।
महिला सम्मेलन करेगी शिवराज सरकार
24 Feb, 2023 08:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल में 5 मार्च प्रदेशभर से जुटेंगी महिलाएं
भोपाल । विधानसभा चुनाव से पहले 5 मार्च को शिवराज सरकार भोपाल में मेगा इवेंट करने जा रही है। इसमें सिर्फ महिलाएं ही शामिल होंगी, जो प्रदेश की हर पंचायत और शहरी वार्डों से आएंगी। इस इवेंट को महिला सम्मेलन नाम दिया गया है। दरअसल, लाड़ली लक्ष्मी योजना की तर्ज में शिवराज सरकार ने लाड़ली बहना योजना बनाई है। जिसमें गरीब महिलाओं को हर महीने 1 हजार रुपए मिलेंगी। महिला सम्मेलन में इस योजना के बारे में बताया जाएगा।
लाड़ली बहना योजना के फार्म मार्च में भरे जाएंगे। इसकी शुरुआत 5 मार्च को होगी। इसलिए भोपाल में महिला सम्मेलन किया जा रहा है। प्रदेश के सभी जिलों से पंचायत और वार्ड से महिलाएं इकट्ठा होंगी। सीएम सम्मेलन में फार्म भरने की शुरुआत करेंगे। अप्रैल में भी फार्म भरे जाएंगे और मई में उनकी जांच होगी। जून से महिलाओं के बैंक अकाउंट में रुपए डाले जाने की शुरुआत होगी। हर महीने की 10 तारीख को सरकार बैंक अकाउंट में रुपए जमा करवाएगी।
बीजेपी नेता भी भरवाएंगे फार्म
सीएम ने प्रदेश के सभी जनप्रतिनिधियों और बीजेपी पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं से कहा है कि वे भी गांव-गांव जाकर महिलाओं के फार्म भरवाएं।
सीएम ने योजना के बारे में बताया
सीएम शिवराज मंच से लाड़ली बहना योजना के बारे में बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैंने बेटियों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं बनाई हैं। मैंने सोचा कि बहनों के लिए भी कुछ करना चाहिए। बहनों को उनके भाई साल में एक बार रक्षाबंधन पर उपहार देते हैं। मैंने सोचा कि मैं भी बहनों का भाई हूं, तो साल में एक बार नहीं, हर महीने कुछ दूंगा। मैंने लाड़ली बहना योजना बनाई है। इसके अंतर्गत हर गरीब और निम्न मध्यमवर्गीय परिवार से आने वाली बहन को हर महीने 1 हजार रुपए दिए जाएंगे। बहनें इस पैसे से अपने परिवार की जरूरतें पूरी करेंगी और बुरे समय के लिए कुछ बचाकर भी रखेंगी। बहनें हाथ फैलाने वाली नहीं, देने वाली भी बन जाएंगी।
मुख्यमंत्री चौहान ने की विधानसभा के बजट-सत्र की तैयारियों की समीक्षा
23 Feb, 2023 10:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि विधानसभा में विभिन्न विभागों की ओर से दिए जाने वाले उत्तर स्पष्ट और तथ्यपरक हों। सभी विभाग अपने से संबंधित जानकारियाँ समय रहते संसदीय कार्य विभाग को उपलब्ध कराएँ। बजट-सत्र के दौरान अधिकारी मुख्यालय पर ही रहें। राज्य शासन द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाला बजट आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण को आगे बढ़ाने वाला बजट होगा। बजट में विभिन्न विभागों के लिए किए जा रहे प्रावधानों के संबंध में विभागीय मंत्रीगण बजट प्रस्तुत होने के बाद प्रदेशवासियों से इन प्रावधानों के संबंध में सार्थक संवाद भी करें।
मुख्यमंत्री चौहान राजकीय विमानतल पर विधानसभा बजट-सत्र की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों से चर्चा कर रहे थे। अपर मुख्य सचिव संसदीय कार्य विनोद कुमार, प्रमुख सचिव विधानसभा अवधेश प्रताप सिंह, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी और प्रमुख सचिव जनसंपर्क राघवेन्द्र सिंह उपस्थित थे। सभी मंत्रीगण, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव बैठक में वर्चुअली शामिल हुए।
जानकारी दी गई कि 27 फरवरी से 27 मार्च तक चलने वाले सत्र में 5 विभागों के 8 विधेयक संभावित हैं, जिनमें वित्त विभाग के 3, नगरीय विकास एवं आवास के 2, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन, उच्च शिक्षा और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग का एक-एक विधेयक शामिल हैं। बैठक में सभी 55 विभागों की शून्यकाल, अपूर्ण उत्तर, आश्वासन और लोक लेखा समिति की लंबित सिफारिशों के संबंध में अद्यतन स्थिति की जानकारी विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत की गई।
अनजान व्यक्ति से न करें इंटरनेट मीडिया पर दोस्ती, पहुंचा सकता है नुकसान
23 Feb, 2023 09:39 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्वालियर । पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी के निर्देश में पूरे जिले में साइबर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान की श्रृंखला को आगे ले जाते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) राजेश दंडोतिया ने गुरुवार को राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को जागरूक किया। लगभग 200 विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने आज के समय में साइबर फ्राड के लिए अपनाए जा रहे तरीकों और उनसे बचाव के बारे में विस्तार से बताया।
उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि अब हम पूरी तरह से तकनीक की मुठ्ठी में हैं। छोटी से बड़ी जरूरतों को पूरा करने के लिए हमें तकनीक की तरफ देखना पड़ता है, लेकिन इस बीच हमें सावधान रहने की जरूरत है। न जाने साइबर आपराधी आपको ठगने के लिए किस रूप में आ जाए। वर्तमान में सभी इंटरनेट मीडिया के किसी न किसी प्लेटफार्म पर हैं। यहां अपनी हर गतिविधि को शेयर करते हैं। यह िस्थति ठीक नहीं है, हो सकता है आप और आपके परिवार पर साइबर अपराधी की नजर हो। इसलिए आप सचेते रहें। हर गतिविधि को इंटरनेट मीडिया पर शेयर न करें। किसी अनजान व्यक्ति को दोस्त बनाकर उससे बात न करें। यदि कोई लिंक आपके पास किसी न किसी माध्यम से आई है तो उसे नजरअंदाज करें। उन्होने कहा कि किसी भी लॉटरी निकलने या फ्री गिफ्ट के चक्कर में नही पड़ना चाहिए। एटीएम या क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते समय बहुत सावधानी रखनी चाहिए और अपना पिन नंबर या ओटीपी किसी भी अंजान व्यक्ति के साथ शेयर नहीं करें। इस मौके पर उन्होंने विद्यार्थियों के सवालों के जवाब भी दिए।