मध्य प्रदेश (ऑर्काइव)
केंद्रीय मंत्री सहित कई प्रत्याशियों की सीटों पर निगरानी के लिए बैठे समर्थक
21 Nov, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुरैना । विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले कई प्रत्याशियों को ईवीएम से छेड़छाड़ का डर सता रहा है, इसीलिए उन्होंने अपने समर्थक उस जगह बैठा दिए हैं, जहां ईवीएम रखी हैं। मुरैना में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर की दिमनी सीट पर बसपा प्रत्याशी तो कई अन्य सीटों पर कांग्रेस समर्थकों ने डेरा डाल रखा है। हालांकि भाजपा के किसी भी प्रत्याशी ने एक भी समर्थक यहां निगरानी के लिए नहीं बैठाया है। गौरतलब है, कि मुरैना की सभी छह विधानसभा सीटों अंबाह, दिमनी, मुरैना, सुमावली, जौरा और सबलगढ़ के वोटों की गिनती मुरैना, बड़ोखर स्थित पालीटेक्निक कालेज में होगी। यहां वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी। 17 नवंबर की शाम मतदान खत्म होने के बाद जब से ईवीएम रखी गई हैं, तभी से कालेज भवन के बाहर कई प्रत्याशियों के समर्थक पहरा दे रहे हैं। प्रशासन ने इनके लिए एक बड़ी टीवी लगवा दी है, जिसमें स्ट्रांग रूम के भीतर और बाहर लगे कैमरों का लाइव प्रसारण होता है।
निगरानी के लिए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर की सीट दिमनी पर बसपा प्रत्याशी बलवीर सिंह दंडोतिया ने, अंबाह में कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र सखबार ने, जौरा के कांग्रेस प्रत्याशी पंकज उपाध्याय ने, मुरैना से कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश गुर्जर ने अपने समर्थकों को 24 घंटे की ड्यूटी पर तैनात कर रखा है।
एक मिनट के लिए कैमरे बंद, मचा हल्ला
स्ट्रांग रूम और कालेज के चारों ओर लगे कैमरे लगातार चालू हैं, रविवार-सोमवार की रात में स्ट्रांग रूम के बाहर लगे कुछ कैमरे एक मिनट से भी कम समय के लिए बंद हो गए। इस दौरान प्रत्याशियों के समर्थकों ने फोन खटखटा दिए। हो-हल्ला शुरू कर दिया।
मप्र बोर्ड 10वीं व 12वीं की परीक्षा में दो माह शेष, अब तक परीक्षा केंद्र का निर्धारण नहीं हो सका है
21 Nov, 2023 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा फरवरी के दूसरे सप्ताह से शुरू होगी, लेकिन फिलहाल राजधानी समेत प्रदेश भर में परीक्षा केंद्रों का निर्धारण नहीं हो सका है। परीक्षा केंद्रों का निर्धारण अब दिसंबर में ही हो सकेगा। अब तक माशिमं की ओर से कोई तैयारी नहीं की गई है। दरअसल, विधानसभा चुनाव के कारण अधिकारी से लेकर शिक्षक सभी की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही इस बार विधानसभा चुनाव के लिए स्कूलों में मतदान केंद्र बनाए गए थे। इस कारण भी अब तक परीक्षा केंद्र का निर्धारण अब तक नहीं हो सका है। हर साल पौने चार हजार परीक्षा केंद्र बनाए जाते हैं और नवंबर तक परीक्षा केंद्र की सूची तैयार कर ली जाती है। मंडल ने सभी जिले के जिला शिक्षा अधिकारियों(डीइओ) को दिशा-निर्देश जारी किए हैं कि अपने जिले के सरकारी व निजी स्कूलों में बनाए जाने वाले केंद्रों के नाम तय कर सूची जल्द भेजें। वहीं 10वीं व 12वीं परीक्षा में नकल पर नकेल कसने के लिए इस बार केंद्राध्यक्ष (सीएस) व सहायक केंद्राध्यक्ष (एसीएस) की नियुक्ति प्रक्रिया में बदलाव कर दिया गया है। माशिमं के पौने चार हजार परीक्षा केंद्रों पर अब जिला स्तर पर केंद्राध्यक्षों की नियुक्ति होगी।
फरवरी के प्रथम सप्ताह से शुरू होंगी बोर्ड परीक्षाएं
इस बार लोकसभा चुनाव के कारण फरवरी के प्रथम सप्ताह से बोर्ड परीक्षा आयोजित की जा रही है। परीक्षा केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया नवंबर के बाद शुरू होगी। वहीं, शैक्षणिक सत्र 2022-23 की परीक्षाओं में केंद्राध्यक्षों की नियुक्ति ब्लाक स्तर पर की गई थी। अब मंडल ने इस बार नियमों में बदलाव किया है। माशिमं द्वारा निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर केंद्राध्यक्ष एवं सहायक केंद्राध्यक्षों की नियुक्ति विकासखंड स्तर पर न करते हुए जिला स्तर पर एनआईसी के माध्यम से रेंडम पद्धति से किया जाएगा। एनआईसी पर केंद्राध्यक्षों/ सहायक केंद्राध्यक्षों के नामों की प्रविष्टि करने के पूर्व केंद्राध्यक्ष/ सहायक केंद्राध्यक्ष के नामों का चयन कर जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित समिति से अनुमोदन के बाद डीइओ द्वारा किया जाएगा। इससे केंद्राध्यक्षों को पूरे जिले में किसी भी केंद्र पर केंद्राध्यक्ष बनाया जा सकता है।
इनका कहना है
-मंडल की ओर से दिशा-निर्देश मिले हैं। जल्द ही परीक्षा केंद्रों का निर्धारण कर सूची भेज दी जाएगी।
अंजनी कुमार त्रिपाठी, जिला शिक्षा अधिकारी
कलेक्टर आशीष सिंह ने किया नेहरू नगर, रंगमहल, बागसेवनिया, दानिश एवं बिट्टन मार्केट चौराहों का निरीक्षण
21 Nov, 2023 02:33 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए जिला कलेक्टर आशीष सिंह मंगलवार सुबह सड़क पर उतरे। उन्होंने शहर में घूमते हुए नेहरू नगर चौराहा के अलावा रंगमहल, बागसेवनिया, दानिश एवं बिट्टन मार्केट जैसे प्रमुख चौराहों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नगर निगम व पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को चौराहों का सुंदरीकरण करने के साथ लेफ्ट टर्न क्लियर करने और अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देश दिए।
ट्रैफिक जाम की समस्या दूर होगी
इस मौके पर कलेक्टर सिंह ने कहा कि शहर के इन प्रमुख चौराहों पर आए दिन ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है। इससे उत्पन्न अव्यवस्था के चलते कई बार हादसे भी होते हैं। इन समस्याओं से निजात पाने के लिये चौराहों का चौड़ीकरण किया जाएगा। यातायाता को सुव्यवस्थित करने एवं जाम की समस्या से निजात पाने के लिये यह आवश्यक है। साथ ही इन चौराहों का सुंदरीकरण भी किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को चौराहों के चौड़ीकरण में डिवाइडर एवं फ्री टर्न को सुव्यवस्थित बनाने के निर्देश दिए, जिससे ट्रैफिक का मूवमेंट व्यवस्थित रहे एवं जाम जैसी स्थिति उत्पन्न न हो। इसके साथ ही कलेक्टर ने चौराहों पर स्थित अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए भी कहा। कलेक्टर करीब दो घंटे तक शहर में घूमे। इस दौरान उनके साथ नगर निगम आयुक्त फ्रेंक नोबल ए, एडीएम हरेन्द्र नारायण सहित पीडब्ल्यूडी व पुलिस विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।
सलकनपुर धाम दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की कार पलटी, एक महिला की मौत
21 Nov, 2023 12:24 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हरदा । सलकनपुर धाम में मां विजयासन देवी के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की कार पलट गई। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई तथा सात अन्य घायल हो गए। घायलों में एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। शहर के पीलियाखाल निवासी एक परिवार हादसे का शिकार हुआ है।
श्वान को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब आठ बजे हरदा-छीपानेर मुख्य मार्ग पर भुवनखेड़ी गांव के पास हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि कार के सामने अचानक एक श्वान आ गया, जिससे चालक नियंत्रण खो बैठा और कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में जाकर पलट गई। हादसे में 45 वर्षीय सुनीता कैथवास की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। जबकि उज्जैन निवासी महिला सकुन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घायलों को पहुंचाया जिला अस्पताल
शहर के पीलियाखाल निवासी एक परिवार के घर मेहमान आए हुए थे। सभी कार से देवी मां के दर्शन करने सलकनपुर जा रहे थे, तभी रास्ते में उनके साथ यह हादसा हो गया। कार में सुनीता कैथवास, अन्नू बैरासी, वर्षा कैथवास निवासी पीलियाखाल तथा उनकी रिश्तेदार सीमा, चंदा बैरासी, सकुनबाई और उनकी बेटी रिक्की बैठे थे। कार को दीपक कैथवास चला रहा था। इस संबंध में करताना चौकी प्रभारी मानवेंद्र भदौरिया ने बताया कि मौके पर एएसआई सुरेश दाते गए थे। इससे पहले ही घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया था।
ग्रामीणों ने की घायलों की मदद
हादसे के बाद सबसे पहले मौके पर ग्रामीण पहुंचे। ग्रामीणों ने ही प्रारंभिक रूप से घायलों की मदद की। घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। सुनीता की अस्पताल लाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। सकुन की हालत गंभीर है। अन्य घायलों का अस्पताल में उपचार किया गया। कार चालक दीपक के सिर और सीने में चोट आई है।
भोपाल, सीहोर, सलकनपुर जाने का सीधा रास्ता
नर्मदा पर छीपानेर पर बड़ा पुल बन गया है। इस कारण पहले की अपेक्षा अब हरदा से करताना और छीपानेर होते हुए सैकड़ों की संख्या में दोपहिया और छोटे चारपहिया वाहन भोपाल, सीहोर, नसरुल्लागंज, सलकनपुर, रेहटी सहित विभिन्न शहर आना-जाना करते हैं। हरदा-छीपानेर मुख्य मार्ग पर वाहनों की संख्या बढ़ी है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने राजनगर विधानसभा क्षेत्र में हुई घटना के संबंध में खजुराहो कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपा
20 Nov, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नातीराजा ने अपने ही ड्राइवर की बलि दे दी
धरना प्रदर्शन करने वालों पर एफआईआर दर्ज की जाए
पुलिस ने बायस्ड होकर मुकदमा दर्ज किया
राजनगर हादसे पर दूध का दूध और पानी का पानी प्रशासन को करना होगा
खजुराहो । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को छतरपुर जिले के राजनगर थाना क्षेत्र में विधानसभा चुनाव के मतदान से पहले हुई घटना को लेकर खजुराहो कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपा। मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि सलमान की मौत पर मैं संवेदना व्यक्त करता हूं, लेकिन प्रशासन ने कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नातीराजा जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी से लेकर हमारे कार्यकर्ताओं पर हमला किया उन पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस और प्रशासन ने बायस्ड होकर पूरे मामले में एक तरफा कार्रवाई की है। प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश शासन के मंत्री श्री विजेन्द्र प्रताप सिंह, पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती ललिता यादव, पार्टी के प्रदेश मंत्री श्री प्रभुदयाल कुशवाहा, पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री मलखान सिंह, विधायक श्री राजेश शुक्ला, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती ज्योति सुरेन्द्र चौरसिया, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विद्या हरिओम अग्निहोत्री, पूर्व विधायक श्री उमेश शुक्ला, किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अभिनेन्द्र पटैरिया, पन्ना के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री सदानंद गौतम एवं चंदला प्रत्याशी श्री दिलीप अहिरवार उपस्थित रहे।
नातीराजा ने अपने ही ड्राइवर की बलि दे दी
शर्मा ने कहा कि घटना सुबह साढे तीन चार बजे की है। पुलिस को इसकी जानकारी सुबह 6 बजे दी गई। उसके बाद कहा गया कि ड्राइवर सलमान की हत्या हो गई। राजनीतिक लाभ लेने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कांग्रेस प्रत्याशी श्री विक्रम सिंह नाती राजा ने ऐसा किया। श्री शर्मा ने आरोप लगाया कि नातीराजा ने अपने ही ड्राइवर की हत्या करके या कराकर उसकी बलि दे दी। प्रशासन ने बायस्ड होकर इस मामले में एक तरफा कार्रवाई की है। प्रशासन की भी जांच होना चाहिए और इस मामले में दूध का दूध और पानी का पानी होना चाहिए।
कमलनाथ कहते हैं कुछ नहीं हुआ
शर्मा ने कहा कि इस मामले में कमलनाथ कह चुके हैं कि कुछ नहीं हुआ। 35 लोगों पर बिना जांच के हत्या का मामला दर्ज किया गया। यह सिर्फ राजनीतिक लाभ लेने के लिए किया गया है। हम जब तक पूरे मामले का सत्य सामने नहीं आता तब तक इस मामले को छोड़ेंगे नहीं।
धरना प्रदर्शन करने वालों पर मामला दर्ज किया जाए
कलेक्टर और एसपी को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, राजनगर विधानसभा प्रत्याशी श्री विक्रम सिंह नातीराजा, छतरपुर विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी आलोक चतुर्वेदी, महाराजपुर विधानसभा प्रत्याशी नीरज दीक्षित, बड़ामलहरा प्रत्याशी रामसिया भारती, चंदला विधानसभा के प्रत्याशी हरप्रसाद अनुरागी एवं पूर्व से विवादित कई मामलों में आपराधिक पृष्ठभूमि के बिजावर विधानसभा प्रत्याशी चरण सिंह यादव एवं सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मिलजुलकर योजनाबद्ध तरीके से राजनगर विधानसभा में सांप्रदायिक दंगा फैलाने की नियत से विधि विरूद्ध जमाव कर भारी जनसमहू के बीच भड़काऊ बातें व भाषण देकर वैमनस्यता फैलाना, आचार संहिता का उल्लघंन कर आपराधिक कृत्य किया है। दोषियों के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन करने व विधि विरुद्ध जमाव कर बिना वैधानिक अनुमति के धरना प्रदर्शन करने, सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाए।
राज्य स्तरीय एकीकृत पुलिस आपातकालीन सेवा डायल-112/100 द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य
20 Nov, 2023 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। डायल-112/100 सेवा की मानवीय पहल झाबुआ के थाना रानापुर के अंतर्गत अगेरा गाँव से रात्रि में चिकित्सा वाहन के व्यस्त होने से प्रसूता को अस्पताल ले जाने के लिए परिजनो को नहीं मिल रहा था कोई साधन, डायल-112/100 सेवा ने महिला को अस्पताल पहुँचाया
जिला झाबुआ के थाना रानापुर के अंतर्गत अगेरा गाँव में एक महिला को प्रसव पीड़ा हो रही है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 19-11-2023 को रात्रि 02:36 बजे प्राप्त हुई । सूचना प्राप्ति पर तत्काल झाबुआ जिले के रानापुर थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-112/100 स्टाफ प्रधान आरक्षक विजय अमलयार पायलेट बलवंत मेढ़ा ने मौके पर पहुँचकर बताया कि 26 वर्षीय महिला को प्रसव पीड़ा हो रही थी, महिला के परिजन ने डायल-112/100 सेवा को कॉल कर मदद मांगी थी । डायल-112/100 सेवा द्वारा तत्काल महिला को परिजन के साथ शासकीय अस्पताल रानापुर पहुँचाया गया । परिजन ने डायल-112/100 सेवा का आभार व्यक्त किया
(2)
शिवपुरी के थाना कोलारस के अंतर्गत घुटारी गाँव के पास सुनसान क्षेत्र में रात्रि में मुंबई से कानपुर जा रहे परिवार की कार हुई खराब, डायल-112/100 स्टाफ ने की परिवार की मदद, स्टाफ ने परिवार के सदस्यो को डायल-100 एफ़आरवी से कोलारस पहुँचाया और होटल में उनके रुकने की व्यवस्था करवाई
जिला शिवपुरी के थाना कोलारस के अंतर्गत घुटारी गाँव के पास कॉलर की कार खराब होगयी है, कॉलर के साथ उनका परिवार है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 18-11-2023 को रात्रि 10:51 बजे प्राप्त हुई । सूचना प्राप्ति पर तत्काल शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को तत्काल मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक सुनील शर्मा पायलेट मोनु शर्मा ने मौके पर पहुँचकर बताया कि मुंबई से कानपुर जा रहे परिवार की कार मध्य रात्रि में सुनसान क्षेत्र में खराब हो गयी थी, आसपास के कोई मदद नहीं मिलने पर कॉलर ने डायल-112/100 सेवा को कॉल कर मदद मांगी थी । डायल 100 स्टाफ ने परिवार के सदस्यो को एफ आर व्ही वाहन से कोलारस लेकर आये एवं होटल में उनके रुकने की व्यवस्था करवाई गयी । परिवार के सभी सदस्यो द्वारा डायल-112/100 सेवा का आभार व्यक्त किया गया ।
(3)
सागर के थाना रेहली के अंतर्गत टीचर्स कॉलोनी में प्रातः 04:22 बजे 09 वर्षीय बालिका का हुआ स्वास्थ्य खराब, डायल-112/100 सेवा ने बालिका को परिजन के साथ अस्पताल पहुँचाया
जिला सागर के थाना रेहली के अंतर्गत टीचर्स कॉलोनी में कॉलर की बेटी का स्वास्थ्य खराब हो गया है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 19-11-2023 को प्रातः 04:22 बजे प्राप्त हुई । सूचना प्राप्ति पर तत्काल सागर जिले के रेहली थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ प्रधान आरक्षक संतोष पटेल पायलेट राम नरेश तिवारी ने मौके पर पहुँचकर बताया कि 09 वर्षीय बालिका का स्वास्थ्य खराब हो गया था । बालिका की माँ ने डायल 100 को कॉल कर मदद मांगी थी । डायल-112/100 सेवा द्वारा बालिका को परिजन के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहली पहुँचाया गया
(4)
मंदसौर के थाना शामगढ़ के अंतर्गत बडिया उंचा गाँव में रात्रि में 40 वर्षीय व्यक्ति का हुआ स्वास्थ्य खराब, डायल-112/100 सेवा ने व्यक्ति को अस्पताल पहुँचाया
जिला मंदसौर के थाना शामगढ़ के अंतर्गत बडिया उंचा गाँव में कॉलर का स्वास्थ्य खराब हो गया है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 19-11-2023 को रात्रि 12:42 बजे प्राप्त हुई । सूचना प्राप्ति पर तत्काल मंदसौर जिले के शामगढ़ थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ प्रधान आरक्षक दिलीप सिंह बघेल पायलेट बाल कृष्ण श्री वास्तव ने मौके पर पहुँचकर बताया कि 40 वर्षीय व्यक्ति का स्वास्थ्य खराब हो जाने से उन्हे पेट में दर्द हो रहा था । डायल-112/100 सेवा द्वारा व्यक्ति को साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शामगढ़ पहुँचाया गया ।
कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा के साथ मिलकर किया बड़ा खेला
20 Nov, 2023 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा-कांग्रेस दोनों ही पार्टियों में जमकर बगावत हुई है। दोनों पार्टियों ने अपने बागियों को सबक सिखाना शुरू कर दिया है। ऐसे ही कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में भाजपा के साथ मिलकर खेला करने वाले शाजापुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष योगेंद्र सिंह बना को हटा दिया है। बना पर आरोप है कि उन्होंने चुनाव में कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ काम किया और अपने समर्थकों को भाजपा में ज्वॉइन कराकर पार्टी के साथ बगावत की।
कांग्रेस के प्रदेश संगठन महामंत्री राजीव सिंह के हवाले से एक पत्र जारी किया गया है, जिसमें योगेंद्र सिंह को शाजापुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद से मुक्त कर दिया गया है। पत्र में लिखा है कि शाजापुर जिले की शुजालपुर विधानसभा से कांग्रेस से टिकट न मिलने पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने अपने समर्थकों को भाजपा ज्वॉइन कराई और विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार रामवीर सिंह सिकरवार के खिलाफ काम किया।
सात दिन में स्पष्टीकरण मांगा
कांग्रेस महामंत्री राजीव सिंह ने पत्र में लिखा है कि शाजापुर जिला अध्यक्ष योगेंद्रसिंह चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलग्न रहे हैं। इसके साथ ही यह आरोप भी है कि उन्होंने अपने समर्थक कार्यकर्ताओं को भाजपा में प्रवेश कराकर पार्टी को नुकसान पहुंचाने का काम किया है। कांग्रेस ने पत्र में लिखा है कि योगेंद्र सिंह को एक जिम्मेदार पदाधिकारी होने के नाते जिले में समन्वय से काम करना चाहिए था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। पार्टी ने योगेंद्र सिंह सात दिन में स्पष्टीकरण भी मांगा है। उन्हें अनुशासनात्मक कार्यवाही की चेतावनी दी गई है।
रिटायर्ड बैंक अधिकारी को सायबर ठगोरो ने बनाया शिकार, लगाई 25 हजार की चपत
20 Nov, 2023 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। राजधानी के कोलार इलाके में रहने वाले रिटायर्ड बैंक अधिकारी को सायबर ठग ने केवायसी अपडेट करने का झांसा देते हुए उनके एकाउंट से 25 हजार की रकम निकाल ली।
जानकारी के अनुसार 98 पैलेस आचेंड नार्थ फेस-3 कोलार में रहने वाले 67 वर्षीय पृथ्वीराज वर्मा ने साइबर सेल में लिखित शिकायत करते हुए बताया कि वह बैंक से रिटायर्ड हैं। बीती 27 जनवरी 2023 को एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें फोन किया। बातचीत करने पर ठग ने खुद को बैंक का अधिकारी बताते हुए कहा कि उनका केवायसी अपडेट होना है, यदि उन्होनें अपडेट नहीं करवाया तो उनका एकाउंट बदं कर दिया जायेगा। उसके झांसे में आकर फरियादी केवायसी अपडेट कराने को तैयार हो गए। जालसाज ने उनसे मोबाइल के जरिये ही अपडेशन का झांसा देते हुए उनके मोबाइल पर प्रोसेस कराई। बाद में उनके मोबाइल पर आए ओटीपी की जानकारी लेकर उनके एकांउट से 25 हजार की रकम अन्य खाते में ट्रांसफर कर लिए। रकम ट्रांसफर होने पर जब बैंक की ओर उनके मोबाइल पर मैसैज आया तब उन्हें ठगी का पता चला। साइबर सेल ने जॉच के बाद प्रकरण कोलार थाना पुलिस को भेजा जहां पर पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर जॉच शुरु कर दी है।
शादी में गया था परिवार, नौवीं कक्षा के छात्र ने घर में फांसी लगाकर दे दी जान
20 Nov, 2023 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। पुराने शहर के टीलाजमालपुरा थाना इलाके में रहने वाले 15 साल के नाबालिग ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। किशोर स्कूली छात्र था, हादसे के समय उसके परिवार वाले शादी समारोह में शामिल होने गये थे। बाद में जब उसका भाई वापस घर लौटा तो उसे भाई का शव फदें पर लटका नजर आया।
थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुराना आरटीओ ऑफिस के पास पुतली घर में रहने वाले मोहम्मद जाहिद ई-रिक्शा चलाते हैं। उनके परिवार में पत्नि सहित तीन बेटे है। बड़े बेटो में जैद और कैफ हैं, जबकि छोटा बेटा मोहम्मद जकी (15) घर के करीब ही स्थित सरकारी स्कूल में नौवीं कक्षा की पढ़ाई करता था। रविवार रात को परिवार को परिचित के शादी समारोह में शामिल होने जाना था। मृतक के परिवार वालो ने पुलिस को बताया कि काफी कहने पर भी जकी शादी में जाने को तैयार नहीं हुआ था, और जाने से इंकार कर दिया था, परिवार वालो के जाने के बाद वह घर में अकेला था। बाद में बड़ा भाई जैद सबसे पहले घर वापस आया तो उसे घर का दरवाजा बदं मिला। काफी आवाजे देने पर भी जकी ने कोई जवाब दिया और न ही दरवाजा खोला। इस दोरान आस पड़ोस के लोग भी वहॉ आ गये। इसके बाद भाई ने पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़कर अंदर जाकर देखा तो उसे छोटे भाई जकी का शरीर पंखे पर बने दुपट्टे से बने फदें पर लटका नजर आया। जकी को फंदे से उतारकर तत्काल ही निजी हॉस्पिटल उसके बाद हमीदिया पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंप दिया है। जॉच टीम ने बताया कि शुरुआती बातचीत में परिवार वालो ऐसी कोई बात नहीं बताई जिससे खुदकुशी का कारण साफ हो सके। वहीं फिलहाल घटना स्थल से भी ऐसा कोई सुराग नहीं मिला है, जिससे आत्महत्या के कारणो का पता चल सके। परिजनो का कहना है, कि जकी ने उनसे किसी भी तरह की परेशानी का कोई जिक्र नहीं किया और न ही वह किसी तरह के तनाव में था। पुलिस अन्य बिदुंओ की जॉच कर रही है।
भोपाल में आगे बढ़ सकती है मतगणना की तारीख
20 Nov, 2023 09:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल,। मध्यप्रदेश में भोपाल सहित 230 विधानसभा सीटों पर मतदान साथ भाजपा-कांग्रेस सहित 2533 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद हो चुका है। 3 दिसंबर को उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आएगा। इस बीच भोपाल के गैस पीडि़त संगठनों ने चुनाव आयोग से भोपाल में मतगणना की तारीख 3 दिसंबर से आगे बढ़ाने की मांग की है। ऐसे में माना जा रहा है कि चुनाव आयोग अकेले भोपाल में मतगणना की तारीख 3 दिसंबर से एक-दो दिन आगे बढ़ा सकता है।
गैस पीडि़तों के चार संगठनों ने संयुक्त रूप से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को दिए ज्ञापन में लिखा है कि 3 दिसंबर को भोपाल गैस त्रासदी की बरसी है, जो दुनिया की सबसे भयानक औद्योगिक आपदा है। यह दिन शोक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन मृतकों को श्रद्धांजलि दी जाती है। आपदा में मारे गए व्यक्तियों को याद किया जाता है। बचे गैस पीडि़त इस दिन न्याय की मांग को लेकर मार्च और विरोध प्रदर्शन भी करते हैं। ऐसे दुखद अवसर पर, यदि चुनाव परिणाम घोषित किए जाते हैं, तो शोर शराबा होगा, विजयी उम्मीदवार रैलियां निकालेंगे और पटाखे फोड़ेंगे जो सही नहीं होगा। गैस पीडि़त संगठनों ने चुनाव आयोग से वोटों की गिनती की 3 दिसंबर के बजाय किसी और दिन कराने की मांग की है।
- चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी है
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन का कहना है कि गैस पीडि़तों संगठनों की भोपाल में मतगणना की तारीख 3 दिसंबर (गैस कांड बरसी) से आगे बढ़ाने की मांग के संदर्भ में हमने चुनाव आयोग को चि_ी लिखी है। जैसे भी निर्देश मिलेंगे, वैसा फैसला लिया जाएगा।
सलमान की मौत का मामला, क्रास एफआईआर
20 Nov, 2023 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । विधानसभा चुनावों के बाद से छतरपुर के राजनगर में सियासत गरमाई हुई है। कांग्रेस उम्मीदवार नातीराजा के समर्थक सलमान की मौत के बाद पुलिस ने दूसरे पक्ष पर भी मामला दर्ज कर लिया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के पहुंचने के बाद कांग्रेस उम्मीदवार विक्रम सिंह नातीराजा सहित 12 लोगों पर 307 धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भाजपा उम्मीदवार अरविंद पटेरिया सहित 20 लोगों पर 302, 307 के अलावा अन्य धाराओं के तहत हुई एफआईआर के मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ छतरपुर पहुंचे और कलेक्टर एवं एसपी से मुलाकात की। वीडी शर्मा ने इस मामले में शिकायती आवेदन देते हुए निष्पक्ष जांच करने की मांग उठाई है। जिस पर अधिकारियों ने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी।
क्या है पूरा मामला?
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की वोटिंग से एक दिन पहले 16 नवंबर की रात भाजपा और कांग्रेस के नेता आपस मे भिड़ गए थे। विवाद के बाद कांग्रेस नेता सलमान खान की एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। जिसे लेकर कांग्रेस ने भाजपा उम्मीदवार अरविंद पटेरिया पर आरोप लगाए थे। राजनगर से कांग्रेस उम्मीदवार कुंवर विक्रम सिंह नातीराजा की शिकायत पर पुलिस ने भाजपा प्रत्याशी अरविंद पटेरिया सहित 20 भाजपा नेताओं पर हत्या जैसी संगीन धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। अब भाजपा की शिकायत पर कांग्रेस उम्मीदवार और उनके समर्थकों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
अटेर में पुनर्मतदान 21 को, मतदान केंद्र क्रमांक 71- किशुपुरा नंबर-3
20 Nov, 2023 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। भारत निर्वाचन आयोग ने भिंड जिले के अटेर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 71- किशुपुरा नंबर-3 में 21 नवंबर को पुनर्मतदान के आदेश दिए हैं।
आधिकारिक जानकारी अनुसार पुनर्मतदान मंगलवार 21 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। इसके लिए 21 नवंबर को ही सुबह 5:30 बजे मॉकपोल प्रारंभ होगा। पुनर्मतदान के लिए मतदान दल सामग्री सहित 20 नवंबर को रवाना होंगे। पुनर्मतदान में अमिट स्याही मतदाताओं के बायें हाथ की मध्यम अंगुली में लगाए जाने के आदेश दिये गये हैं। इसके साथ ही भारत निर्वाचन आयोग ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भिंड को पुनर्मतदान पूर्व मतदान दल के पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों को विधिवत् प्रशिक्षण के निर्देश भी दिए हैं। पुनर्मतदान की सूचना समस्त प्रत्याशियों समेत मतदाताओं को पहुंचाने के निर्देश दिये गये हैं।
दतिया की युवती का ग्वालियर में अपहरण हो गया, वह अपने भाई के साथ दतिया से ग्वालियर आई थी
20 Nov, 2023 03:18 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्वालियर । दतिया की युवती का ग्वालियर में अपहरण हो गया। वह अपने भाई के साथ दतिया से ग्वालियर आई थी। जैसे ही झांसी रोड इलाके में बस से वह उतरी तो बाइक पर सवार होकर आए युवक झपटे। एक युवक ने उसे पीछे से पकड़ा और उठाकर बाइक पर बैठा लिया। इसके बाद बाइक से दोनों युवक उसका अपहरण कर ले गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। दिनदहाड़े अपहरण की वारदात के बाद पुलिस अफसर चिंता में पड़ गए। झांसी रोड थाना पुलिस ने इस मामले में अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है। बदमाशों के भागने का रूट पुलिस तलाश रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है- जल्द ही बदमाश पकड़े जाएंगे।
एमपी नगर जोन टू में बिजली के पोल में हुए शार्ट सर्किट की वजह से एक मैकेनिक की दुकान में आग लग गई
20 Nov, 2023 02:17 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । एमपी नगर जोन टू में रविवार रात बिजली के पोल में हुए शार्ट सर्किट की वजह से एक मैकेनिक की दुकान में आग लग गई। जिससे वहां रखे चार दो पहिया वाहन भी जल गए। जब यह घटना हुई, उस समय दुकान बंद थी। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर दमकल और दुकानदार पहुंचे और आग पर काबू पाया। नगर निगम के अग्निशमन प्रभारी रामेश्वर नील ने बताया कि एमपी नगर जोन टू में लश्कर गजक के पास एक दुकान मैकेनिक की दुकान है। यहां आग लगने की सूचना रात में 9.55 बजे फायर कंट्रोल रुम में दी गई थी। जिसके बाद मौके पर बोगदा पुल, फतेहगढ़ और कबाड़खाना समेत अन्य फायर स्टेशनों से सात दमकलें भेजी गई। दुकान बंद होने से दमकलकर्मी बाहर की आग बुझाते रहे, बाद में दुकानदार भी आया। दुकान खुलने के बाद अंदर की आग बुझाई गई। रात करीब 10.45 बजे तक आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। इधर दुकानदार ने बताया कि दुकान में चार दो पहिया वाहन बनने के लिए आए थे, लेकिन रात अधिक होने से उनका सुधार नहीं हो पाया और उन्हें दुकान में रखकर घर चला गया था। आग लगने से दुकान के अन्य सामान के साथ ग्राहकों के वाहन भी जल गए।
आइल से चपेट में आइ दुकान
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रात में करीब 10.30 बजे ही से ही बिजली के पोल में शार्ट सर्किट हो रहा था। जिससे इसकी चिंगारी जमीन पर गिर रही थी। वहीं जमीन पर काफी मात्रा में मैकेनिक की दुकान का आइल पड़ा था। जिसमें चिंगारी से आग पकड़ ली और इससे दुकान भी चपेट में आ गई।
3 दिसंबर को ऐसी होगी मतगणना देखिये नियम
20 Nov, 2023 12:59 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्य प्रदेश में मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, ईवीएम को कंट्रोल रूम में रखा जा चुका है। अब इंतजार 3 दिसंबर का है, जब प्रदेश में नई सरकार का चेहरा स्पष्ट हो जाएगा। बता दे कि इस चुनाव में प्रदेश में 76.22 प्रतिशत वोटिंग हुई है, जो कि पिछले सभी चुनावों के मुकाबले सर्वाधिक है। ऐसे में बढ़े मत प्रतिशत ने राजनीतिक दलों की धड़कन भी बढ़ा दी है। इलेक्शन काउंटिंग को लेकर इसकी प्रक्रिया से जुड़े नियम भी बनाए गए हैं। पूरी काउंटिंग एक प्रक्रिया से होकर गुजरती है। जिसका प्रशासन कड़ाई से पालन करवाता है।
ऐसी रहती है काउंटिंग प्रक्रिया
सामान्य तौर पर मतगणना 8 बजे से शुरू होती है, लेकिन इसकी प्रक्रिया करीब तीन घंटे पूर्व ही शुरू हो जाती है। पिछले चुनाव की मतगणना पर गौर करें तो 5 से 6 बजे के बीच मतगणना में लगे कर्मचारियों का रेंडमाइजेशन किया जाता है। जिसके बाद उन्हें बताया जाता है कि उन्हें कौन सी टेबल पर ड्यूटी करना है।
स्ट्रांग रूम खोलने की प्रक्रिया
इसके बाद करीब साढ़े सात बजे स्ट्रांग रूम खोलने की प्रक्रिया की जाती है। कलेक्टर समेत अन्य अधिकारियों और राजनीतिक दलों के एजेंट की मौजूदगी में यह प्रक्रिया पूरी होती है।
डाक मतपत्रों की गिनती
पिछले चुनाव को देखें तो सुबह 8 बजे मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो जाती है और सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जाती है।
ईवीएम से काउंटिंग
डाक मतपत्रों की गिनती पूरी होने के बाद ईवीएम की सील सभी को दिखाने के बाद खोली जाती है और अलग-अलग राउंड में ईवीएम से मतों की गिनती की जाती है।
वोटिंग की जानकारी दी जाती है
ईवीएम मशीन से काउंटिंग पूरी होने के बाद रिटर्निंग आफिसर और आब्जर्वर एक राउंड में किस प्रत्याशी को कितने वोट मिले इसकी कॉपी जारी करते हैं। इसके बाद नई ईवीएम टेबल पर लाई जाती है।
वीवीपैट से मिलान
सभी राउंड की काउंटिंग पूरी हो जाने के बाद प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों में से एक का नंबर लॉटरी सिस्टम के जरिए निकाला जाता है और उस नंबर की वीवीपैट को लेकर इसकी मत पर्चियों की गिनती की जाती है और इसे ईवीएम से चेक किया जाता है।
रिजल्ट जारी
यह सभी प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद रिजल्ट जारी कर विजयी प्रत्याशी को सर्टिफिकेट दिया जाता है।