मध्य प्रदेश (ऑर्काइव)
कलेक्टर पहुंचे स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण करने
22 Nov, 2023 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। विधानसभा चुनाव के बाद भोपाल कलेक्टर ने सरकारी संस्थाओं का औचक निरीक्षण तेज कर दिया है। सोमवार को शिक्षकों पर कार्रवाई करने के बाद मंगलवार को दो चिकित्सकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नजीराबाद का भ्रमण किया गया था। इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नजीराबाद बैरसिया जिला भोपाल में पदस्थ बसंत श्रीवास्तव नेत्र सहायक और संविदा चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंकित श्रीवास्तव अपने कर्तव्य से बिना पूर्व सूचना अनुपस्थित पाए गए। कलेक्टर को ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त चिकित्सक प्राय: अपने कर्तव्य से अनुपस्थित रहते हैं, जिसके कारण ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पाती हैं। कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नजीराबाद बैरसिया के नेत्र सहायक बसंत श्रीवास्तव को कारण बताओं सूचना पत्र जारी कर स्पष्टीकरण चाहा है। सूचना पत्र में स्पष्ट किया गया है कि उक्त कृत्य (म.प्र. सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) 1966 नियम 14 (3) के अनुकूल न होकर कदाचरण की श्रेणी में आता है। प्रति उत्तर समय-सीमा में प्राप्त न होने अथवा समाधान कारक न पाए जाने की स्थिति में आपके विरूद्ध (म.प्र. सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) 1966 नियम 14 (3) के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी जिसके लिए आप स्वयं उत्तरदायी होंगे। इसी प्रकार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नजीराबाद बैरसिया के संविदा चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंकित श्रीवास्तव भी कलेक्टर आशीष सिंह के भ्रमण के दौरान अपने कर्तव्य से बिना पूर्व सूचना अनुपस्थित पाए गए थे। उनको भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
दिमनी विधानसभा क्षेत्र से तोमर का तोमर को चैलेंज
22 Nov, 2023 10:08 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुरैना । विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के पांच दिन बाद बुधवार को दिमनी विधानसभा क्षेत्र से से कांग्रेस प्रत्याशी रविंद्र सिंह तोमर भिड़ोसा ने भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पर फर्जी मतदान के आरोप लगाए है। पत्रकारों से चर्चा में उन्होंने कहा कि कलेक्टर-एसपी से लेकर थाना प्रभारियों ने भाजपा के पक्ष में फर्जी मतदान करवाया। इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की तो भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। कांग्रेस इन सबके खिलाफ हाई कोर्ट जाएगी। उन पर इन दिनों पांच दिन की देरी से फर्जी मतदान पर बात करने और करोड़ों रुपये लेकर ऐन वक्त पर केद्रीय मंत्री के पक्ष में चुनाव से पीछे हटने के आरोप लगाए जा रहे हैं।
भिड़ोसा ने उठाया गंगाजल
इस मामले में भिड़ोसा ने गंगाजल से भरा हुआ लोटा उठाते हुए कहा कि मैं गंगाजल की कसम खाता हूं, यदि केंद्रीय मंत्री से एक रुपया भी लिया हो, मैंने अपनी पूरी क्षमता से चुनाव लड़ा है, यह परिणाम बताएंगे। कांग्रेस प्रत्याशी भिड़ोसा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री तोमर ने 262 में से 100 पोलिंग बूथों को अपने कब्जे में लेकर फर्जी मतदान करवाया है। भाजपा ने अपराधियों का सहारा लेकर कमजोर व अनुसूचित जाति के मतदाताओं को मतदान से रोका है। कटेलापुरा में अनुसूचित जाति के वोटरों को घर से नहीं निकलने दिया गया, पूरा प्रशासन दर्शक बनकर देखता रहा।
केंद्रीय मंत्री तोमर को चैलेंज
भिड़ोसा ने कहा कि दिमनी क्षेत्र के नो मोस्टवांटेड अपराधियों को क्षेत्र से बाहर करने की शिकायत की, लेकिन कलेक्टर-एसपी ने इस पर भी ध्यान नहीं दिया, इन अपराधियों ने चुनाव को बुरी तरह प्रभावित किया है। निर्वाचन विभाग से 97 पोलिंग बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की थी पर किसी ने नहीं सुना। यदि केंद्रीय मंत्री तोमर में दम है तो चलें तोमर वंश की कुलदेवी चिल्लासन माता के मंदिर में वहां गंगाजल उठाकर कहें, कि रविंद्र सिंह तोमर भिड़ोसा से कब मिले और कब उन्होंने मुझे खरीदा है, रविंद्र सिंह कोई बिकाऊ नहीं है।
पिपलानी पुलिस ने लैपटाप, मोबाईल चोरी करने वाले शातिर चोरों को किया 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार
22 Nov, 2023 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। थाना पिपलानी भोपाल में दिनांक 20/11/2023 को फरियादी अंकुर कुमार ओझा पिता अनुज कुमार ओझा उम्र 21 साल निवासी टी 7 सी सेक्टर इन्द्रपुरी पिपलानी भोपाल ने रिपोर्ट किया कि मै अपने रूम पर सो रहा था, कि सुबह 4.30 बजे कोई अज्ञात व्यक्ति मेरे कमरे के अन्दर घुसकर रूम मे रखा आसुस कंपनी का लैपटाप व मेरा आई फोन किमती 140000/- रुपये का चोरी करके ले गया । व दिनांक 21.11.2023 को फरियादी अंकित सिंह राजपूत पिता प्रेम सिंह राजपूत उम्र 34 साल निवासी 234 सी सेक्टर मोहनी विहार इन्द्रपुरी पिपलानी भोपाल ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 19.11.2023 को करीबन दोपहर 12.00 बजे मैं अपने कमरे के बाहर दुकान पर नास्ता करने गया था, तभी कोई अज्ञात व्यक्ति रुम मे रखा मेरा एप्पल कंपनी का लैपटाप किमती 92900/ रुपये का चोरी करके ले गया। कि रिपोर्ट पर थाना हाजा मे अपराध क्रमांक 847/2023 धारा 454,380 भादवि व अपराध क्रमांक 850/ 2023 धारा 380 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।
उक्त तारतम्य में पुलिस उपायुक्त श्रीमति श्रद्धा तिवारी जोन-02, अति. पुलिस उपायुक्त महावीर मुजालदे जोन-102, सहायक पुलिस आयुक्त गोविन्दपुरा दीपक नायक के निर्देशन मे तथा थाना प्रभारी अनुराग लाल के नेतृत्व मे थाना क्षेत्र अपराधो की रोकथाम एवं नकब्जनो की धरपकड़ की कड़ी मे निम्नानुसार कार्यवाही की गई है:-
विवेचना के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पिपलानी के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। उक्त टीम के सतत प्रयासों के चलते घटना के 24 घण्टे के अंदर सीसीटीव्ही फुटेज व उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर कम्यूनिटी हॉल लेवर कॉलोनी पिपलानी के सामने से संदेही गौरव मालवीय एंव एक उसके साथी बाल अपचारी को पकड़ा गया, जिनसे प्रकरणो मे चोरी गये लैपटॉप एवं मोबाईल के सबंध में पूछताछ करने पर उक्त द्वारा घटना करना स्वीकार किया एवं चोरी के दो लैपटॉप एवं एक आईफोन मोबाईल पेश करने पर बरामद किया गया जिनके विरुध्द विधी सम्मत कार्यवाही की गई।
जप्त संपत्ति-
1. आसुस कंपनी का लैपटाप व आई फोन किमती 140000/- रुपये
2. एप्पल कंपनी का लैपटाप किमती 92900/ रुपये कुल मशरुका 232900 रुपये
नाम आरोपी:-
1. गौरव मालवीय पिता पतीराम मालवीय उम्र 19 वर्ष नि. झुग्गी क्रमांक. 1511 लेबर कालोनी 2. एक अन्य अपचारी बालक निवासी लेवर कालोनी थाना पिपलानी भोपाल
थाना कोहेफिजा पुलिस ने लूट के आरोपी को मय मशरूका एवं घटना मे प्रयुक्त वाहन के किया गिरफ्तार
22 Nov, 2023 09:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल(। दिनाँक 13/11/23 को फरियादिया श्रीमती दीपू कुशवाह पति छोटू कुशवाह निवासी पंचवटी कालोनी कोहेफिजा भोपाल ने थाना आकर बताया कि अज्ञात आरोपी द्वारा पंचवटी कालोनी मे सुबह करीब 07.00 बजे गले से सोने का मंगलसूत्र तथा कान के टाप्स छीनकर भाग जाने की रिपोर्ट की जिस पर से थाना कोहेफिजा मे अपराध क्रमाक 808/23 धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गयाl
घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी द्वारा लुटेरों को तत्काल गिरफ्तार करने हेतु दिए गए दिशा निर्देश के पालन में पुलिस उपायुक्त जोन-3 रियाज इकबाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 03 श्रीमती शालिनी दीक्षित के मार्गदर्शन में एवं ACP शाहँजानाबाद निहित उपाध्याय के नेतृत्व मे अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु थाना स्तर पर टीम गठित की गई जिसके द्वारा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्यो तथा मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी नितिन गिरी पिता कैलाश गिरी निवासी सूरज नगर कोहेफिजा को गिरफतार किया गया तथा लूट मे प्रयुक्त वाहन एवं लूटा गया सोने का मंगलसूत्र आरोपी के कब्जे से जप्त किया गया। आरोपी को जेआर पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
आरोपी के विरूद्ध पूर्व मे भी चोरी , व मारपीट के अपराध थाना व दीगर थाना मे पंजीबद्ध है।
गिरफ्तार आरोपी-आरोपी नितिन गिरी पिता कैलाश गिरी निवासी सूरज नगर कोहेफिजा
उक्त आरोपी से कुल एक लाख चालीस हजार का मसरूका जप्त किया गया है।
सराहनीय भूमिका –
थाना प्रभारी –निरीक्षक बृजेन्द्र मस्कोले, निरीक्षक संजीव धाकड, प्रआर 997 विनोद,प्रआऱ 258 लालचंद, आर 3255 संतोष कु मार,आर 3839 विजय बहादुर, आर.3540 प्रवीणl
भोपाल रुट की एक दर्जन ट्रेनें रहेंगी रद्द
22 Nov, 2023 09:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल,। राजधानी भोपाल के रुट वाली एक दर्जन ट्रेनों को रद्द किया गया है। रेलवे ने ऐसा इसलिए किया है क्योंकि बिलासपुर मंडल में प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है। चंदिया रोड स्टेशन में तीसरी लाइन जोड़ने के लिए यह काम 4 दिसंबर तक किया जाना है। भोपाल से गुजरने वाली जिन ट्रेनों को निरस्त किया गया उनमें नर्मदा एक्सप्रेस, संत्रागाछी, भोपाल-बिलासपुर समेत अन्य कुछ ट्रेनें हैं।
रेलवे द्वारा निरस्त की गई ट्रेनों की जानकारी इस प्रकार है, ट्रेन संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस दिनांक 23 नवंबर 2023 से 04 दिसंबर 2023 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली रद्द रहेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस दिनांक 24 नवंबर 2023 से 05 दिसंबर 2023 तक इंदौर से रवाना होने वाली रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 22169 रानी कमलापति-संत्रागाछी एक्सप्रेस दिनांक 29 नवंबर 2023 को रानी कमलापति से रवाना होने वाली वाली रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 22170 संत्रागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस दिनांक 30 नवंबर 2023 को संत्रागाछी से रवाना होने वाली रद्द रहेगी। बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 22 नवंबर 2023 से 04 दिसंबर 2023 तक रद्द रहेगी।
इसी प्रकार भोपाल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस दिनांक 24 नवंबर 2023 से 06 दिसंबर 2023 तक रद्द रहेगी। उदयपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस दिनांक 25 नवंबर व 02 दिसंबर 2023 को रद्द रहेगी। शालीमार से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस दिनांक 26 नवंबर व 03 दिसंबर 2023 को रद्द रहेगी। शालीमार से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस दिनांक 25 नवंबर व 02 दिसंबर 2023 को रद्द रहेगी। भुज से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस दिनांक 28 नवंबर व 05 दिसंबर 2023 को रद्द रहेगी। दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस दिनांक 26 नवंबर व 03 दिसंबर 2023 को रद्द रहेगी। इसी प्रकार अजमेर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस दिनांक 27 नवंबर व 04 दिसंबर 2023 को रद्द रहेगी।
किशूपुरा पोलिंग बूथ पर दोबारा मतदान
22 Nov, 2023 09:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । भिंड जिले के अटेर विधानसभा सीट के मतदान केंद्र नंबर 71 किशूपुरा में शिकायत के बाद हुए पुनर्मतदान (री- पोलिंग) में मतदान का चौंकाने वाला अंाकड़ा सामने आया। पुनर्मतदान में यहां आधे ही मतदाता वोट डालने पहुंचे।
दरअसल, अटेर विधानसभा सीट से 17 नवंबर के दिन हुई वोटिंग में बूथ कैप्चरिंग की शिकायत सामने आई थी। जिसके बाद चुनाव आयोग ने किशूपुरा पोलिंग बूथ पर पुनर्मतदान के आदेश दिए थे। दोबारा हुए मतदान में भारी गिरावट आई। इस पोलिंग बूथ पर दर्ज 1,223 मतदाताओं में से आधे ही वोट डालने के लिए पहुंचे। इससे वोटिंग प्रतिशत गिर गया। 17 नवंबर को हुई वोटिंग में यहां 1103 वोट डाले गए थे।
हम बता दें कि विधानसभा चुनाव के लिए तैयार वोटर लिस्ट के अनुसार किशूपुरा मतदान केंद्र के लिए 1223 मतदाता दर्ज है। पुनर्मतदान के दिन इनमें से केवल 577 मतदाता ही वोट डालने के लिए पहुंचे। जबकि पिछले बार 17 नवंबर के दिन हुई वोटिंग में 1,223 में से 1103 मतदाताओं ने मतदान किया था। कम वोटिंग होने के चलते मतदान प्रतिशत 90.2 से गिरकर 47.1 प्रतिशत पर आ गया।
चुनाव आयोग ने 3 दिसंबर को मतगणना को लेकर की तैयारी
22 Nov, 2023 06:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मप्र विधानसभा चुनाव की 3 दिसंबर को होने वाले वाली मतगणना को लेकर चुनाव आयोग ने सभी तैयारियां कर ली है। इस दौरान मतगणना के स्ट्रांग रूम में केंद्र एवं राज्य सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक के साथ किसी भी वीआईपी को नो-एंट्री रहेगी। इसके अलावा सांसदों, विधायकों के साथ स्थानीय निकायों, सहकारी संस्थाओं एवं शासकीय उपक्रमों के अध्यक्षों के उम्मीदवारों के मतगणना एजेंट बनने पर भी रोक रहेगी। मतगणना के स्ट्रॉन्ग रूम में सिर्फ वही मंत्री, सांसद, विधायक प्रवेश पा सकेंगे, जो विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार हैं।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि मतगणना के स्ट्रांग रूम में किसी भी स्थानीय संस्था के अध्यक्ष, नगर निगम के महापौर, नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत के अध्यक्ष, जिला पंचायत एवं पंचायत समिति के अध्यक्ष, केंद्र एवं राज्य सहकारी संस्थाओं के अध्यक्ष तथा केंद्र एवं राज्य सरकार के उपक्रमों के अध्यक्ष विधानसभा का चुनाव लड़ रहे किसी भी उम्मीदवार के मतगणना एजेंट नियुक्त नहीं किए जा सकेंगे। ग्राम पंचायत सरपंच, पंचायत सदस्य, नगर पालिका, नगर निगम के पार्षद उम्मीदवारों के मतगणना बन सकेंगे
श्री राजन के अनुसार सरकारी कर्मचारियों को भी उम्मीदवारों के मतगणना एजेंट बनने पर रोक रहेगी। सरकार से किसी प्रकार का मानदेय और सरकार से अनुदान प्राप्त संस्थान में काम करने वाले व्यक्ति भी उम्मीदवार के मतगणना एजेंट नहीं बन सकेंगे। इसके अलावा उचित मूल्य दुकान के डीलर्स एवं आंगनबाड़ी कर्मी भी मतगणना एजेंट नहीं बन सकेंगे।
राजन ने बताया कि मतगणना 3 दिसंबर को सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगी। मतगणना स्थल में केवल वैध प्रवेश पत्रधारी व्यक्तियों को ही प्रवेश पा सकेंगे। सबसे पहले रिटर्निंग आफिसर टेबल में डाक मतपत्रों की गणना शुरू होगी। मतगणना कक्ष में मोबाइल फोन का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में रेंडम रूप से चयनित पाँच मतदान केन्द्रों के वीवीपैट की गणना करके मतपत्रों से मिलान किया जाएगा।
सोशल मीडिया पर चुनावी प्रचार में भाजपा-कांग्रेस ने जमकर खर्च किया पैसा
22 Nov, 2023 05:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा-कांग्रेस में सोशल मीडिया पर प्रचार की होड़-सी मची रही है। दोनों दलों ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर चुनाव प्रचार पर एक महीने में 4 करोड़ 14 लाख 92 हजार रुपए खर्च कर डाले। इसमें सबसे ज्यादा 62 लाख रुपए कांग्रेस ने अपने फेसबुक-इंस्टाग्राम पेज को बूस्ट करने पर खर्च किए। भाजपा ने 50 लाख 72 हजार रुपए अपने फेसबुक पेज एमपी के मन में मोदी को बूस्ट करने में खर्च किए। इसके अलावा भाजपा ने अपने पेज को बूस्ट करने 35 लाख 4 हजार रुपए खर्च किए।
जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव में कमलनाथ के खिलाफ बनाए करप्शनाथ पेज को बूस्ट करने के लिए 18 लाख 80 हजार रुपए खर्च किए गए । आकाश विजयवर्गीय पेज को बूस्ट करने 16 लाख 66 हजार रुपए, कैलाश विजयवर्गीय मित्र मंडल पेज पर 10 लाख 92 हजार रुपए, जबलपुर उत्तर कांग्रेस उम्मीदवार विनय सक्सेना पेज पर 6 लाख 47 हजार, वी सपोर्ट शिवराज सिंह चौहान पर 3.08 लाख, जबलपुर कैंट से कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक चौकसे पेज पर 2.60 लाख और रतलाम से भाजपा उम्मीदवार चैतन्य कश्यप के पेज पर 2.38 लाख रुपए खर्च किए। इसी तरह से सोशल मीडिया पर चुनाव प्रचार पर विदिशा से कांग्रेस उम्मीदवार शशांक भार्गव ने 1.70 लाख, भाजपा उम्मीदवार राकेश सिंह ने 1.26 लाख, तराना से कांग्रेस उम्मीदवार महेश परमार ने 1.14 लाख, पाटन से भाजपा उम्मीदवार अजय विश्नोई ने 1.10 लाख रुपये खर्च किए। कमलनाथ ने 1.19 लाख, छिंदवाड़ा से भाजपा उम्मीदवार विवेक साहू ने 1 लाख, घट्टिया से कांग्रेस उम्मीदवार सतीश मालवीय ने 96 हजार, सतना से भाजपा उम्मीदवार एवं सांसद गणेश सिंह ने 93 हजार रुपए खर्च किए।
भाजपा और कांग्रेस के अलावा शिवराज और मोदी के नाम पर भी कई पेज बनाए गए। इसमें गोलू शुक्ला ने मोदी फॉर पीएम ऑर्गेनाइजेशन पेज पर 2 लाख, कांग्रेस मुक्त मप्र पेज पर 1.29 लाख, मप्र मांगे फिर से मोदी पेज पर 1.20 लाख, भाजपा संग मप्र पेज पर 1.18 लाख, मप्र चले मोदी के संग पेज पर1.16 लाख, मप्र सीएम पेज पर 1.54 लाख, मोदी मय मप्र पेज पर 1.55 लाख, भव्य मप्र पेज पर 1.40 लाख, मजबूत बनता मप्र पेज पर 1.39, मेरा मप्र पेज पर 96 हजार, घोटालापति पर 90 हजार, हिंदू विरोधी कांग्रेस पेज पर 90 हजार, शिवराज की लाडली बहना पर 84 हजार, मामा की लाडली पर 82 हजार, शिवराज के दीवाने पेज पर 83 हजार, महाकौशल चले मोदी के साथ पेज पर 82 हजार, खडगे फैन पेज पर 11 लाख, कमल नहीं कमलनाथ पेज पर 1.30 लाख, भ्रष्टासुर शिवराज पेज पर 90 हजार और शिवराज के पाप पेज पर 86 हजार रुपए खर्च किए गए।
हाइवे किनारे मौजूद टेंट हाउस में बुधवार दोपहर की घटना, टेंट हाउस में रखा सारा सामान जलकर खाक
22 Nov, 2023 04:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राजगढ़ । राष्ट्रीय राजमार्ग पर राजगढ़ व खिलचीपुर के बीच में स्थित एक टेंट हाउस में बुधवार को अचानक आग लग गई। आग लगने के कारण टेंट हाउस में रखा सामान जलकर खाक हो गया। लंबे समय तक आग धधकती रही। बाद में दमकलों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
तेजी से भड़की आग
जानकारी के मुताबिक बुधवार को दोपहर में हाइवे किनारे मौजूद एक टेंट हाउस में अचानक आग लग गई। आग तेजी से भड़की और देखते ही देखते उसने विकराल रूप धारण कर लिया। यह देख मौकै पर भीड़ जमा हो गई। उधर, नगर पालिका को सूचित कर दमकलों को बुलाया गया। टैंकरों का उपयोग भी आग का काबू करने के लिए किया गया। दो घंटे से अधिक समय की मशक्क्त करने के बाद आग को काबू में किया गया।
आसपास से नहीं आई दमकलें, इसलिए लगा समय
आग लगने के बाद काफी समय तक आसपास से दमकले नहीं आ सकी थीं। मौके पर सिर्फ दो फायर ब्रिगेड मौजूद थी, जो पानी खत्म होने पर भरने जाने के बाद वापस लौट रही थीं। सीमावर्ती क्षेत्रों से तत्काल दमकले नहीं आने के कारण आग पर काबू करने में काफी समय लगा। स्थानीय लोगों का कहना है की समय रहते दमकले आ जातीं तो जल्द ही आग पर काबू पाया जा सकता था।
पूरा सामान जलकर खाक होने का अनुमान
जिस हिसाब से आग ने विकराल रूप लिया, उससे टेंट में मौजूद संपूर्ण सामान के जलने की आशंका व्यक्त की जा रही है। टेंट मालिक का कहना है कि पूरे परिसर में टेंट का सामान भरा हुआ था।
भेल कर्मचारियों ने एक बार फिर विभिन्न मांगों को लेकर प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया
22 Nov, 2023 01:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । भेल कर्मचारियों ने एक बार फिर विभिन्न मांगों को लेकर प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मांगें नहीं माने जाने की सूरत में भेल कर्मचारियों ने भारतीय मजदूर संघ के नेतृत्व में धरने की चेतावनी दी है। इसके लिए भेल पिपलानी स्थित संघ के कार्यालय में बैठक हो चुकी है। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द मांगों को पूरा नहीं किया जाता है, तो फाउंड्री गेट पर धरना दिया जाएगा। प्रदर्शन की तैयारियों को लेकर हुई बैठक में कर्मचारियों की अच्छी भीड़ रही।
कोरोना काल में बंद कर दी थी योजना
भारतीय मजदूर संघ ने कहा है की कोरोना काल की आड़ में भेल भोपाल प्रबंधन ने कर्मचारियों की सबसे महत्वपूर्ण स्कीम इंसेंटिव इन सैलरी का भुगतान बिना बातचीत के बंद कर दिया, जबकि यह कर्मचारियों के कार्य को मापने का एक पैमाना था। 100 प्रतिशत कार्य करने पर उसे प्रोत्साहन राशि प्राप्त होती थी, लेकिन कोराना काल में प्रबंधन ने इसे एकतरफा बंद कर दिया। तब से लेकर अभी तक लगातार यूनियन इसकी मांग कर रहा है। लेकिन प्रबंधन उसको अनसुना कर रहा है।
शिफ्ट ड्यूटी में बदलाव की योजना से भी कर्मचारी नाखुश
इसके अलावा प्रबंधन कर्मचारियों की पाली में परिवर्तन करने की सोच रहा है। इस पर बीएमएस ने कहा कि जब तक इंसेंटिव का भुगतान नहीं हो जाता, तब तक शिफ्ट ड्यूटी पर किसी प्रकार की कोई चर्चा नहीं होनी चाहिए। बैठक में कर्मचारियों के द्वारा विभिन्न प्रकार के सुझाव भी दिए गए। वीडियो काल पर संघ के अध्यक्ष विजय सिंह कठैत ने कर्मचारियों को संबोधित किया। इस अवसर पर महामंत्री कमलेश नागपुरे ने रणनीति पर चर्चा की।
अवैध पटाखा फैक्ट्री से जब्त पटाखों का विनष्टीकरण, जबलपुर नाका क्षेत्र धमाके से दहल गया
22 Nov, 2023 12:36 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दमोह । देहात थाना की जबलपुर नाका चौकी अंतर्गत आने वाले अथाई गांव में पुलिस की बीडीएस टीम ने अवैध पटाखा फैक्ट्री से जब्त किए गए पटाखों का विनष्टीकरण किया।धमाका इतना तेज था कि जबलपुर नाका क्षेत्र धमाके से दहल गया और झटका महसूस हुआ। जिससे लोगों ने इसे भूकंप का झटका समझ लिया और इंटरनेट मीडिया पर लिखकर इस बात की पुष्टि करने लगे कि कहीं भूकंप तो नहीं आया।
अथाई गांव में विस्फोट का वीडियो सामने आया
कुछ लोग अपने-अपने क्षेत्र में झटके आने की बात लिखने लगे। तभी इंटरनेट मीडिया पर अथाई गांव में हो रहे एक विस्फोट का वीडियो सामने आया। जिसमें कुछ ही देर में इतना जोर का धमाका हुआ कि चारों ओर आग ही आग दिखाई देने लगी और धुएं के बादल बन गए।
दमोह सीएसपी बोले-नष्ट करना बेहद जरूरी था
जब इस बारे में दमोह सीएसपी अभिषेक तिवारी से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि बड़े पुल पर जो अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ था उसी फैक्ट्री से इन पटाखों को जब्त किया गया था जिनको नष्ट करना बेहद जरूरी था। इसलिए मंगलवार को अथाई गांव में पहाड़ी के नजदीक इन पटाखों का विनष्टीकरण किया गया और लोगाें को जब इस बात की जानकारी लग गई कि यह भूकंप का झटका नहीं था तब उन्होंने राहत की सांस ली।
अवैध पटाखा फैक्ट्री विस्फोट में हुई थी छह मौतें
बतादें कि 31 अक्टूबर की दोपहर बड़ा पुल पर संचालित अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ था। जिसमें फैक्ट्री संचालक अभय गुप्ता सहित दो महिलाओं की मौत हो गई थी और तीन महिलाओं ने जबलपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था।पटाखों के विनष्टीकरण के विस्फोट से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब लोगों ने भूकंप जैसे झटके महसूस किए तो फैक्ट्री में कितनी जोर का धमाका हुआ होगा।
हवाओं का रुख बदलने से घट-बढ़ रहा तापमान, 25 से वर्षा के भी आसार
22 Nov, 2023 11:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । हवाओं का रुख बार-बार बदलने से तापमान में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक पाकिस्तान के आसपास बने पश्चिमी विक्षोभ के मंगलवार को उत्तर भारत से आगे बढ़ जाने की संभावना है। उसके बाद हवाओं का रुख उत्तरी होने से बुधवार-गुरुवार को तापमान में कुछ गिरावट होने की संभावना है। हालांकि 23 नवंबर को एक नए पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में सक्रिय होने के आसार हैं। उसके प्रभाव से 25-26 नवंबर को मध्य प्रदेश के अधिकतर शहरों में बादल छाएंगे और कहीं-कहीं वर्षा भी होगी। उधर मंगलवार को प्रदेश में सबसे कम 13.6 डिग्री सेल्सियस तापमान ग्वालियर में दर्ज किया गया। ग्वालियर सहित प्रदेश के 11 शहरों में रात का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से कम रहा।
मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान के आसपास हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना हुआ है। उससे एक द्रोणिका भी संबद्ध बनी हुई है। प्रदेश में हवा का रुख पूर्वी एवं उत्तर-पूर्वी बना हुआ है। इस वजह से दिन-रात के तापमान में उतार-चढ़ाव का सिलसिला बना हुआ है।
मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के मंगलवार को उत्तर भारत से आगे बढ़ जाने की संभावना है। उसके बाद हवा का रुख उत्तरी होने से बुधवार से रात के तापमान में गिरावट हो सकती है। उधर 23 नवंबर को एक नए पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में आने की संभावना है। उसके प्रभाव से हवाओं का रुख बदलेगा। हवाओं के साथ बंगाल की खाड़ी एवं अरब सागर से नमी आने के कारण प्रदेश के अधिकतर शहरों में बादल छा सकते हैं। साथ ही 25-26 नवंबर को दक्षिण-पश्चिमी मप्र के अधिकतर शहरों में वर्षा होने के भी आसार हैं। इस दौरान रात के तापमान में तो बढ़ोतरी होगी, लेकिन दिन के तापमान में काफी गिरावट हो सकती है।
अगले सप्ताह बढ़ सकता है कर्मचारियों को 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता
22 Nov, 2023 10:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्य प्रदेश में अगले सप्ताह कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया जा सकता है। प्रदेश में वोटिंग के पहले विभाग ने प्रस्ताव भेजा था, तब चुनाव आयोग ने अनुमति नहीं दी थी। मतदान होने के बाद वित्त विभाग ने चुनाव आयोग से एक बार फिर अनुमति मांगी है।
केंद्र सरकार कर्मचारियों को जुलाई 2023 से 46 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता दे रही है। पेंशनरों की महंगाई राहत में भी इसी तरह वृद्धि की गई है। मध्य प्रदेश के कर्मचारियों को इसका लाभ देने के लिए वित्त विभाग ने मतदान के पहले मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से महंगाई भत्ता 46 प्रतिशत करने की अनुमति मांगी थी। चुनाव को देखते हुए इसे रोक दिया गया था। प्रदेश में अब मतदान हो चुका है इसलिए विभाग ने एक बार फिर अनुमति मांगी है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अफसरों का कहना है कि आयोग के आदेश पर आगामी निर्णय लिया जा सकता है। उम्मीद है कि अगले सप्ताह तक इस पर फैसला हो सकता है। एमपी के सात लाख से ज्यादा अधिकारियों-कर्मचारियों का महंगाई भत्ता चार प्रतिशत बढ़ सकता है।
भोपाल में सबसे पहले दक्षिण-पश्चिम सीट के परिणाम सामने आएंगे
22 Nov, 2023 09:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
विधानसभा चुनाव की वोटिंग के बाद अब 3 दिसंबर को काउंटिंग की तैयारी शुरू हो गई है। 3 को सुबह 8 बजे से काउंटिंग काम शुरू हो जाएगा। पुरानी जेल स्थित विधानसभा वार काउंटिंग के लिए हॉल बनाए गए हैं। सुबह 8 बजे से कर्मचारी, दिव्यांग और बुजुर्गों द्वारा डाले गए मतपत्रों की गिनती शुरू होगी। इसके बाद 8.30 बजे से ईवीएम की गिनती शुरू हो गई। सबसे पहले दक्षिण-पश्चिम विधानसभा सीट के चुनाव परिणाम आएंगे। जबकि गोविंदपुरा और नरेला के परिणाम सबसे बाद में आएंगे।
गोविंदपुरा के वोटों की गिनती 27 राउंड में होगी। वहीं बैरसिया 20 राउंड, उत्तर विधानसभा क्षेत्र 18, नरेला 24, दक्षिण पश्चिम 17, मध्य 18 और हुजूर का चुनाव परिणाम 25 राउंड की मतगणना के बाद आएगा। इसके लिए हर एक विधानसभा क्षेत्र के वोटों की गिनती के लिए 14-14 टेबल लगाई जाएंगी। जहां एक बार में 14 मतदान केंद्रों की ईवीएम के वोट पता चलेंगे। इस तरह विधानसभा के मतदान केंद्रों के हिसाब से राउंड होंगे। टोटल मतदान केंद्र और पोस्टल बैलेट की गिनती के बाद विधानसभा का रिटर्निंग अधिकारी कुल वोटों का सर्टिफिकेट जारी करेगा। जिससे उम्मीदवारों को वोटों के हिसाब से हार-जीत का फैसला होगा।
सबसे अधिक प्रत्याशी नरेला में
भोपाल कह सात विधानसभा में कुल 20 लाख 87 हजार 32 वोटर हैं। जबकि वोटिंग में डाले गए वोटरों की संख्या 13 लाख 91 हजार 260 की गिनती की जाएगी। इसके साथ ही जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों में अपनी किस्मत आजमा रहे 96 उम्मीदवारों की तस्वीर साफ हो जाएगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी रवि शंकर राय ने बताया कि उम्मीद है कि पहले राउंड की गिनती सुबह 9 बजे से लेकर 9:15 के बीच में खत्म हो जाएगी। राउंड वाइस देखे तो सबसे पहले मध्य, उत्तर और दक्षिण-पश्चिम के नतीजे सबसे पहले आ सकते हैं। इसके बाद अन्य के रिजल्ट आने की उम्मीद है। जिला प्रशासन के अफसरों ने बताया कि बैरसिया 9 प्रत्याशी, उत्तर में 15, नरेला में 23, दक्षिण पश्चिम में 11, भोपाल मध्य में 15, गोविंदपुरा में 17, हुजूर में 6 प्रत्याशियों को मिले वोटों की गिनती काउंटिंग के दिन होगी। काउंटिंग के दिन सबसे पहले उस विधानसभा का राउंड पूरा होगा, जिसमें कम प्रत्याशी हैं। क्योंकि एक बार में जितने प्रत्याशियों को राउंड वाइस वोट मिले हैं। वो पोलिंग एजेंट को नोट कराए जाएंगे। इसके बाद अगला राउंड शुरू होगा।
भोपाल में इज्तिमा 8 दिसंबर से
22 Nov, 2023 08:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । दुनिया के पांच बड़े इस्लामिक आयोजनों में से एक आलमी तब्लीगी इज्तिमा का आयोजन भोपाल में 8 से 11 दिसंबर तक होगा। इसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं। करीब ढाई सौ एकड़ में लोगों को ठहराने और पार्किंग के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं। ईटखेड़ी में जमीन के समतलीकरण के साथ टेंट लगाने का काम शुरू कर दिया गया है।
देश और दुनिया में शांति का पैगाम देेने के लिए आठ दिसम्बर से इज्तिमा शुरू होगा। आयोजन 11 दिसम्बर तक चलेगा। पूरे देश से जमातों के रूप में लोग यहां शामिल होने आएंगे। इनके ठहरने के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं। आलमी तब्लीगी इज्तिमा के प्रवक्ता अतीक उल इस्लाम ने बताया कि इस साल इज्तिमा में 10 लाख से ज्यादा लोग शामिल होने का अनुमान है। आयोजन की तैयारियों के लिए ईंटखेडी के घासीपुरा इलाके में स्थित इज्तिमागाह पर शुरु कर दी गई हैं। खेत की सफाई, पाइप लाइनें बिछाने का काम हो गया है। इसके बाद सडक़, बिजली, पानी और पंडाल लगने शुरू हो गए हैं। इस आयोजन में पूरी व्यवस्थाएं वॉलंटियर संभालते हैं। पानी के इंतजाम के लिए यहां पर टंकियां रखी जाएंगी, यह काम जारी है। इसके अलावा पाइप लाइन भी बिछाई जा रही है। यह पूरे इज्तिमा स्थल पर टंकियों को आपस में कनेक्ट रखेगी। इससे पानी की आपूर्ति आयोजन स्थल पर की जाएगी। इसके साथ दो हजार अस्थायी टॉयलेट भी बनाए जाएंगे।
पाकिस्तान से नहीं आएंगी जमातें, इजित्मा में शामिल होने के लिए दुनिया के करीब 15 देशों से जमातें आती हैं। पाकिस्तान की जमातों पर पाबंदी है। यहां से किसी को इसमें शिरकत करने की अनुमति नहीं है।