मध्य प्रदेश (ऑर्काइव)
बिगड़ा खानपान जे जा रहा प्री डायबिटीज के करीब
24 Nov, 2023 09:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । डायबिटीज का वर्तमान के समय में सबसे बड़ा कारण असमय और जंकफूड का खान पान है। जो शरीर में शर्करा के स्तर को असंतुलित कर के व्यक्ति को डायबिटिक बनाता है। लेकिन क्या आपको पता है डायबिटीज एक ही दिन में नहीं होता, इससे पहले प्री डायबिटिक की स्टेज में आता है। यूं तो माना जाता है कि जो व्यक्ति प्री डायबिटिक है तो उसका डायबिटिक होना तय ही है। क्योंकि प्री- डायबिटीज का मतलब ही खून में शक्कर की मात्रा सामान्य से ज्यादा होना होता है। प्री-डायबिटीक लोगों में से करीब 10 प्रतिशत को आने वाले 10 सालों में डायबिटीज होने की आशंका होती है। प्री-डायबिटीज को ही बार्डरलाइन डायबिटीज भी कहते है। एसे में व्यक्ति प्री-डायबिटीक से डायबीटिक इसलिए बन जाता है क्योंकि वह न तो अपनी जीवनशैली बदलता है और न खानपान पर कंट्रोल करता है। प्री डायबिटिक होने पर शरीर विभिन्न संकेतों के माध्यम से हमें इस समस्या के बारे में सूचित भी करता है लेकिन ध्यान न देने पर डायबिटीज बढऩे लगती है। विशेषज्ञों का मानना है कि सही खानपान और जीवनशैली में सुधार और बदलाव करने से इस समस्या से बाहर निकला जा सकता है।
विशेषज्ञ डा एनएच शर्मा की माने तो एक व्यक्ति में खाली पेट रक्त शर्करा का सामान्य स्तर 100 होता है और भोजन के पश्चात स्तर 140 हो जाता है। अगर किसी व्यक्ति का खाली पेट का स्तर 125 और खाना खाने के बाद का स्तर 178-180 तक आता है तो उसे प्री-डायबिटिक माना जाता है। जिसमें लंबे समय में व्यक्ति के डायबिटिक होने के चांस बढ़ जाते है।
प्री-डायबिटीज को पहचानें
शरीर के विभिन्न अंगों में परिवर्तन के कुछ संकेतों के माध्यम से प्रीडायबिटीज के बारे में इंगित कर देते हैं। डा एनएच शर्मा की माने तों गर्दन पर त्वचा की सिलवटों का रंग गहरा काला होना जिसे अकंथोसिस निगरिकंस कहा जाता है। यह प्री-डायबिटीज़ का सबसे आम संकेत है। इसके अलावा शरीर का वजन ज्यादा होना, पेशाब ज्यादा आना और कमजोरी महसूस होना भी इसी के लक्षण हैं। वहीं जिनका वजन अधिक है या मोटापे से ग्रस्त हैं, जिन महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान मधुमेह हुआ हो, परिवार में मधुमेह का इतिहास रहा है, 40 साल से अधिक उम्र के लोग और जिन्हें उच्च रक्तचाप और उच्च कोलेस्ट्राल की समस्या है, उनमें प्री-डायबिटीज या डायबिटीज होने का जोखिम ज्यादा है।
लाइफस्टाइल भी प्रभावी
व्यक्ति की लाइफस्टाइल भी इसमें काफी प्रभाव डालती है। सुस्त जीवनशैली, मानसिक तनाव, शक्कर का अधिक सेवन, अत्यधिक धूम्रपान एवं शराब का सेवन, पर्याप्त नींद न लेना, नमक का अधिक सेवन प्री-डायबिटीज, डायबिटीज और हृदय से संबंधित समस्याओं के लिए जिम्मेदार होते हैं। यह समस्या 18-35 साल के लोगों में ज्यादा देखने को मिलती है। इस मधुमेह में खाली पेट का रक्त शर्करा स्तर ज्यादा आता है और खाना खाने के बाद का शुगर लेवल सामान्य आता है। प्री डायबिटीज के स्तर पर खुद को देख रहे हैं या ऐसा नहीं भी है तब भी डायबिटीज से बचने के लिए एक व्यवस्थित जीवनशैली सबसे ज्यादा जरूरी है। समय से संतुलित भोजन करना, इसके अलावा शारीरिक कसरत या सुबह शाम की सैर शरीर में शर्करा की मात्रा को संतुलित करती है। इसके अलावा विधिवत योग अभ्यास और व्यायाम भी फायदेमंद होते हैं।
स्कुली छात्र ने नीम के पेड़ पर फांसी लगाई, एक बार फंदा टूटा तो दोबारा बनाकर झूल गया
24 Nov, 2023 09:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। रातीबड़ थाना इलाके में 16 साल के किशोर द्वारा पेड़ पर फांसी लगाकर खुदकुशी किये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। खुदकुशी से पहले किशोर ने अपने बड़े भाई से फोन पर बातचीत कर उससे पूछा था, कि उसे कोई परेशानी तो नहीं है। उसकी बात अटपटी लगने पर भाई ने जब उससे ऐसा पूछने का कारण पूछा तब उसने फोन काट दिया। भाई को उसकी बात अजीब जरुर लगी लेकिन उसे इतने बड़े हादसे की उम्मीद नही थी। इसके साथ ही किशोर ने अपने तीन दोस्तो से भी मुलाकात कर उनसे माफी मांगी थी।
पुलिस के अनुसार मूल रुप से गौहरगंज, जिला रायसेन के रहने वाले मानसिंह मौर्य फिलहाल ग्राम सरवर में स्थित रघुकुल कॉलेज परिसर में ही बने सर्वेट क्वार्टर में परिवार के साथ रहते है। यहॉ की देखभाल का काम करने वाले मानसिंह का बड़ा बेटा बहादुर मौर्य प्रायवेट नौकरी करता है, वही छोटा बेटा 16 वर्षीय पंकज मौर्य नौवीं कक्षा की पढ़ाई करता था। पकंज बीती दोपहर करीब तीन बजे खेत पर सफाई करने का कहकर घर से निकल गया था। इसके बाद जब वह देर रात तक वापस नहीं लौटा तब परिवार वालो ने उसकी तलाश शुरु की। बाद में उसका शरीर खेत में लगे नीम के पेड़ पर फंदे पर लटका नजर आया था। परिवार वालो ने बताया कि गुरुवार दोपहर करीब दो बजे पकंज खेत पर सफाई करने की बात कहकर गमछा और रस्सी साथ लेकर घर से गया था। शाम को साढ़े चार बजे के आसपास पंकज ने बड़े भाई को फोन कर बातचीत करते हुए पूछा की कोई परेशानी तो नहीं है। इस पर बड़े भाई ने उससे ऐसा पूछने का कारण पूछा तब उसने कोई जवाब नहीं दिया और बातचीत के बाद फोन काट दिया। भाई का कहना है कि उससे बात करने के बाद पंकज अपने तीन दोस्तो से मिला उनके साथ साथ चाय पी और बातों ही बातों में उनसे कोई गलती होने पर माफी मांगी। दोस्तो से मिलने के बाद पंकज खेत पर पहुंचा और वहॉ लगे नीम के पेड़ पर गमछे से फंदा बनाया। खुदकुशी से पहले छात्र ने उसे चैक करने के लिए फंदे पर लटककर देखा तो गमछे का फंदा फट गया। यह फंदा पुलिस को मौके से मिला है। गमछे का फंदा फटने के बाद छात्र ने रस्सी से फंदा बनाया और फिर फांसी लगा ली। बाद में परिवार वाले खेत पर पहुंचे ओर पुलिस को सूचना दी गई। जॉच टीम का कहना है कि शुरुआती जॉच हादसा आत्महत्या का लग रहा है। हालंकि किशोर के पास से कोई सुसाइड नोट या अन्य ऐसा सुराग नहीं मिला है, जिससे खुदकुशी के कारणो का खुलासा हो सके। आगे की जॉच में पुलिस छात्र के मोबाइल की जॉच करने के साथ ही उसके परिवार वालो के बयान दर्ज करेगी जिसके बाद ही आत्महत्या का कारण सामने आ सकता है।
त्यौहारो के बीच संभल कर करें ट्रैन का सफर
24 Nov, 2023 09:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। त्यौहारों के चलते ट्रैनो में मुसाफिरो की संख्या बढ़ने के साथ ही उन्हें निशाना बनाने वाले असमाजिक तत्व भी पूरी तरह सक्रिय हो गए है। बदमाशो ने राजधानी से गुजरने वाली ट्रेनों के आधा दर्जन से अधिक यात्रियों को अपना निशाना बनाते हुए उनके मोबाइल, पर्स, बैग सहित लाखों का माल चोरी कर लिया। जीआरपी के पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों राजधानी एक्सप्रेस में चेन्नई से ग्वालियर की यात्रा कर रहे फरियादी कार्तिक स्वामी ने अपनी शिकायत में बताया कि सफर के दौरान उनका एक दोस्त विवेक भी साथ था। रात के समय दोनों अपनी-अपनी बर्थ पर सो रहे थे। भोपाल रेलवे स्टेशन पर जब उनकी नींद खुली तो उनके पास रखे पिट्टू बैग गायब थे। बैग के अंदर दोनों युवकों की मार्कशीट, डिप्लोमा सर्टिफिकेट, पेनकार्ड, आधार कार्ड, हजारो की नगदी सहित अन्य जरुरी सामान रखा हुआ था। वहीं होशंगाबाद निवासी संतोष मीना इटारसी से उज्जैन जाने के लिये डां. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस के जरनल कोच में यात्रा कर रहे थे। भोपाल रेलवे स्टेशन से ट्रैन के रवाना होते ही अज्ञात बदमाश ने खिड़की से हाथ डालकर झपट्टा मारते हुए उनके हाथ में रखा 27 हजार रुपये कीमत का मोबाइल छीनकर चंपत हो गया। हरियाणा निवासी विकास कुमार ने पुलिस को बताया कि बीते दिनों वह छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से हजरतनिजामुद्दीन से गोंदिया जा रहे थे। भोपाल रेलवे स्टेशन आने पर जब उन्होने अपना सामान चैक किया तो उनका बैग गायब मिला। चोरी गये बैग में हजारो की नगदी सहित मोबाइल, कीमती घड़ी, सहित अन्य कागजात रखे हुए थे। बदमाशो ने केरला एक्सप्रेस से कयामकुलम से फरीदाबाद की यात्रा कर रहे केरल निवासी सुजामाल एस को भी अपना शिकार बना डाला। बीते दिनों सफर के दौरान वह सो गये थे, भोपाल रेलवे स्टेशन पर जब उनकी ऑख खुली तो अज्ञात बदमाश उनके पर्स पर हाथ साफ कर चुके थे। पर्स में मोबाइल, नगदी सहित अन्य सामान रखा हुआ था। वहीं फरियादी दिव्यानी मरावी ने लिखित शिकायत करते हुए बताया कि बीते वह श्रीधाम एक्सप्रेस से जबलपुर से ग्वालियर जा रही थी। ट्रैन जब भोपाल रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाली थी, उसी समय अज्ञात चोर ने उनकी सीट पर रखा 29 हजार कीमत का मोबाइल फोन चुरा लिया। बदमाशो ने आंध्रा एक्सप्रेस से आगरा से विशाखापट्टनम का सफर कर रही एक और महिला को भी अपना शिकार बनाया। विशाखापट्टनम के महारानीपेटा में रहने वाली बालरेड्डी मनी का सीट के नीचे रखा ट्राली बैग चोरी हो गया। उसमें सोने की चैन, 20 हजार की नकदी सहित 50 हजार से अधिक का सामान रखा हुआ था। चोरी का पता उन्हें भोपाल रेल्वे स्टेशन आने पर लगा। इसी तरह मुजफ्फरपुर में रहने वाले शुभम राज पिछले दिनों मुजफ्फरपुर से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का सफर कर रहे थे। भोपाल स्टेशन पर जब उन्होनें अपना सामान चैक किया तो पता चला कि उनका पिट्टू बैग चोरी हो गया है। बैग में लैपटाप, सहित पहचान और बैंक संबधी सभी जरुरी कागजात रखे हुए थे। सभी मामलो में शिकायत मिलने पर जीआरपी ने जॉच के बाद अज्ञात आरोपियो के खिलाफ मामला कायम कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
राजा भोज एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन जोन का हाल ही में अधिकारियों ने निरीक्षण किया
24 Nov, 2023 09:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । राजा भोज एयरपोर्ट को अगले साल तक अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने का प्रस्ताव है। इंटरनेशनल उड़ानें शुरू होने से पहले इमिग्रेशन चेक प्वाइंट बनाया जाएगा। सिक्युरिटी फोर्स भी बढ़ाया जाएगा। एयरपोर्ट अथारिटी ने इसके लिए सीआईएसएफ का अतिरिक्त बल मांगा है। राजधानी में नए एकीकृत टर्मिनल की स्थापना सन 2011 में हुई थी। इसका निर्माण अंतरराष्ट्रीय मापदंड के अनुरूप किया गया था लेकिन अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू न होने के कारण इंटरनेशनल विंग का उपयोग नहीं हो पा रहा था। कुछ समय पहले राजा भोज एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट स्तर का बनाने की प्रक्रिया शुरू हुई थी। नागरिक उड्डयन मंत्रालय भी इसे इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने की सैद्धांतिक सहमति दे चुका है। हाल ही में कस्टम काउंटर भी स्थापित किए गए हैं। अब यहां इमिग्रेशन चेक प्वाइंट भी खुल जाएगा। इसके लिए सीआईएसएफ के जवानों की संख्या बढ़ाने का प्रस्ताव है । पिछले दिनों यहां बने इमिग्रेशन जोन का अधिकारियों ने निरीक्षण भी किया था।
रन-वे के अंतिम छोर तक सुरक्षा
राजा भोज एयरपोर्ट पर जवानों की संख्या लगभग 170 है। घरेलू यात्रियों एवं आगमन-प्रस्थान क्षेत्र की सुरक्षा के लिए इस संख्या को पर्याप्त माना जाता है पर नए अंतरराष्ट्रीय विंग, कस्टम काउंटर, इमिग्रेशन प्वांट एवं इंटरनेशनल उड़ानों से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिहाज से यह संख्या कम है। एयरपोर्ट अथारिटी ने ब्यूरो आफ सिविल एविएशन सिक्यूरिटी से अमला बढ़ाने जवानों की संख्या 300 तक करने का आग्रह किया है। इसकी मंजूरी की प्रक्रिया चल रही है। संख्या बढ़ने के बाद रन-वे के अंतिम छोर तक सुरक्षा सख्त होगी। सक्युरिटी चैकिंग में कम समय लगेगा। भविष्य में यहां कम्पयूटेड टोमोग्राफी एक्सरे बैगेज स्कैनर भी लगाने का प्रस्ताव है। यह लगने के बाद यात्रियों को सुरक्षा जांच के दौरान अपना सामान ट्रे में रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इलेक्ट्रानिक सामान मोबाइल, लेपटाप आदि की जांच आसान होगी। पार्किंग क्षेत्र की सुरक्षा भी बढ़ाई जाएगी। दुबई उड़ान से इंटरनेशनल उड़ान की शुरूआत हो सकती है।
पहले चेक प्वाइंट बनेगा फिर बल बढ़ेगा
इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए इमिग्रेशन चेक प्वाइंट जरूरी है। इसे खोलने की प्रक्रिया शुरू हो गया है। चेक प्वाइंट बनने के बाद सुरक्षा बल के जवानों की संख्या बढ़ाई जाएगी। इंटरनेशनल उड़ान शुरू कराने के प्रयास भी किए जा रहे हैं।
- रामजी अवस्थी, एयरपोर्ट डायरेक्टर
भोपाल में भी दिल्ली और मुंबई जैसे करोड़ों के फ्लैट
24 Nov, 2023 09:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल,|पहले यह सुना जाता था कि दिल्ली और मुंबई में फ्लैट की कीमत करोड़ों में होती है, लेकिन अब राजधानी भोपाल में भी हाउसिंग बोर्ड एक ऐसा प्रोजेक्ट लेकर आया है, जिसके फ्लैट्स डेढ़ करोड़ से ढाई करोड़ तक में बिके हैं| इसके तहत तुलसी ग्रीन्स में फ्लैट्स के फाइनल एलॉटमेंट के लिए गुरुवार को लॉटरी की लाइव स्ट्रीमिंग कराई गई है|
लॉटरी की लाइव स्ट्रीमिंग राजधानी के पलाश होटल में आयोजित की गई| इस प्रोजेक्ट में फ्लैट की कीमत 1.67 करोड़ से लेकर 2.21करोड़ रुपये तक रखी गई| फ्लैट बुक करने के लिए कुल राशि का 9 फीसद अमाउंट जमा कराया गया है| लॉटरी सिस्टम से जिन लोगों को फ्लैट नहीं मिल सका उनके पैसे वापस करने के लिए एक से दो दिन इंतजार करना होगा| जानकारी अनुसार लॉटरी सिस्टम को भी आरक्षण के हिसाब से किया गया है| जानकारी अनुसार 102 फ्लैट्स में से सामान्य वर्ग के लिए 38 फ्लैट और अन्य के लिए अलग-अलग कोटे की व्यवस्था की गई थी| आरक्षण कोटा के अतिरिक्त बचे हुए फ्लैट्स के लिए दोबारा विज्ञापन जारी कर कार्रवाई की जाएगी| गौरतलब है कि तुलसी ग्रीन प्रदेश का सबसे ऊंचा 25 मंजिला रेसीडेंशियल प्रोजेक्ट है| 75 मीटर अर्थात 246 फीट ऊंची इमारत है| इन दिनों भोपाल तुलसी ग्रीन के फ्लैट्स अपनी कीमत के लिए चर्चा का विषय बने हुए हैं|
पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कैलाश जोशी के निवास पर पहुंचकर प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने पुष्पांजलि अर्पित कर सुंदरकांड पाठ किया
24 Nov, 2023 08:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कैलाश जोशी जी की पुण्यतिथि पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने शुक्रवार को भोपाल के 74 बंगला स्थित बी-30 निवास पर पहुंचकर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर सुंदरकांड में शामिल हुए। पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कैलाश जोशी जी की पुण्यतिथि पर उनके निवास पर बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं नागरिकों ने पहुंचकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर सुंदरकांड का पाठ किया गया। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने भी स्वर्गीय जोशी के निवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए एवं सुंदरकांड में शामिल हुए।
इस दौरान पार्टी के प्रदेश महामंत्री श्री भगवानदास सबनानी, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री आशीष अग्रवाल, पूर्व सांसद श्री आलोक संजर, जिला अध्यक्ष श्री सुमित पचौरी, श्री विजय अटवाल एवं श्री गिरीश शर्मा सहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किए।
बैतूल में बाइक अनियंत्रित होकर कुड़मुड़ नदी में जा गिरी, दो की मौत हो गई
24 Nov, 2023 07:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बैतूल । जिले के आमला थाना क्षेत्र में आने वाले तोरणवाड़ा मार्ग पर कुड़मुड़ नदी की पुलिया से गुरुवार रात में बाइक सवार नदी में गिर गए। गंभीर चोट आने के कारण दो की मौत हो गई। एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी दी। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया गया। मुलताई एसडीओपी एसके सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान बोरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम चिखलार निवासी तुलसीराम (19)पुत्र कालूराम यादव और सेलटिया थाना नए गांव निवासी मोहित(23) पुत्र रमेश यदुवंशी के रूप में की गई। इनके साथ बाइक पर सवार सेलटिया थाना नए गांव निवासी रवि पुत्र रमेश यदुवंशी को गंभीर चोटें आई हैं।
राजधानी में ग्रीन बेल्ट एरिया की 692 लोकेशनों से हटेगा अतिक्रमण
24 Nov, 2023 06:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने भोपाल ग्रीन बेल्ट एरिया की 692 लोकेशनों से अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए है। इसके संबंध में भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने एनजीटी के निर्देशों का पालन करने के लिए बैठक बुलाई। इसमें संबंधित विभागों को एनजीटी के आदेशों का पालन करने निर्देश दिए है। बैठक में डीएफओ आलोक पाठक, नगर निगम आयुक्त फ्रेंक नोबल ए, एडीएम हरेन्द्र नारायण सहित वनविभाग, नगरनिगम, पीडब्ल्यूडी, सीपीए सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने संबंधित विभाग नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, सीपीए एवं वन विभाग के अधिकारियों से दल बनाकर एनजीटी के निर्देशों का पालन करते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिये है। उन्होंने बताया कि एनजीटी द्वारा जारी निर्देश में ग्रीन बेल्ट एरिया में सर्वाधिक अतिक्रमण लोकेशन अयोध्या नगर बायपास रोड पर स्थित है, इसके साथ नीलबड़ से मुगालिया छाप, पटेल नगर बायपास से 11 मील रोड, करोंद बायपास रोड भानपुरा चौराहा से आशाराम बापू चौराहा पर बड़ी संख्या में अतिक्रमण है। कलेक्टर ने कहा कि अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को संबंधित विभाग कॉर्डिनेट कर कार्यवाही करें।
कलेक्टर आशीष सिंह ने नगर निगम को निर्देशित किया है कि पिछले पांच वर्षों में उनके द्वारा कमर्शियल निर्माण की जितनी अनुमति दी गई है एवं भविष्य में दी जानी है। इसमें पार्किंग व्यवस्था का निरीक्षण करवायें और यह सुनिश्चित किया जाये कि पार्किंग स्पेस पार्किंग के लिए ही उपयोग हो। साथ ही यह भी देखा जाये कि सभी कमर्शियल निर्माण में पार्किंग प्रोविजन अनिवार्य है इसी के बाद अनुमति दी जाये। उल्लंघन करने वालों पर नियमानुसार कार्यवाही की जाये।
युवाओं को ईयरफोन बना रहे बहरा, कान में सीटी बजने की शिकायत
24 Nov, 2023 05:58 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । आज की युवा पीढ़ी का ज्यादातर समय मोबाइल में तेज आवाज में संगीत सुनने के साथ, आनलाइन गेम खेलने में बीत रहा है। कुछ युवा काल सेंटर और वर्क फ्राम होम के चलते आनलाइन मीटिंग करते हैं, जिससे उनके कान में सन्न की आवाज व सीटी बचने की परेशानी हो रही है। जिसके चलते वह डाक्टरों के पास पहुंच रहे हैं। ईयरफोन का अत्यधिक उपयोग युवाओं को बहरा बना रहा है।
बढ़ रही समस्या
हाल ही में 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले मोहित वर्मा (बदला हुआ नाम) को कान सीटी बजने जैसा लग रहा था। माता-पिता उसे अस्पताल पहुंचे। जांच में सामने आया कि कान की नसें रोजाना घंटों तक ईयरफोन लगाने के चलते कमजोर हो गई हैं, जिससे सुनने की शक्ति भी प्रभावित हुई। चिकित्सकों के अनुसार इस स्थिति में जो असर कानों पर पड़ा है, वह पूरी तरह सही नहीं हो सकता। इसके लिए सावधानी बरतने की जरूरत है। हमीदिया अस्पताल में हर महीने नाक-कान-गला रोग विशेषज्ञ के पास 25 पीड़ित युवा आ रहे हैं, जो चिंताजनक है।
छोटे साइज के ईयरफोन नहीं करें उपयोग
हमीदिया अस्पताल में नाक-कान-गला विशेषज्ञ विभाग की प्रमुख डा. स्मिता सोनी के अनुसार छोटे साइज के ईयरफोन कान में लगाए जा रहे हैं जो इस परेशानी का प्रमुख कारण हैं। ईयरफोन, हेडफोन व ईयर बड्स समेत अन्य उपकरणों के कारण यह समस्या बढ़ रही है। इससे एकाग्रता भी भंग हो रही है। युवा आनलाइन क्लास, संगीत सुनने, काल पर बात करने से लेकर इंटरनेट मीडिया चलाने तक इन ध्वनि उपकरणों का घंटों इस्तेमाल करते हैं। कई लोग आज भी वर्क फ्राम होम के चलते आनलाइन मीटिंग करते हैं। वहीं कई युवा काल सेंटर में काम करते हैं, जिसके लिए वे लगातार ईयरफोन का उपयोग करते हैं। इससे उनकी सुनने की क्षमता कम हो रही है। समय पर सचेत न किया जाए तो बहरेपन की आशंका बढ़ जाती है। ऐसे में सतर्कता बरतने की जरूरत है।
ध्वनि प्रदूषण से भी खतरा
वहीं दूसरा कारण शहर का ध्वनि प्रदूषण भी है। इन दिनों बार, क्लब, संगीत कार्यक्रम के अलावा डीजे में औसतन 100 डेसिबल से ज्यादा आवाज होती है। तेज आवाज में बज रहे गाने भी युवाओं के सुनने की क्षमता को प्रभावित कर रहे हैं। जरूरी है कि इन जगहों पर भी आवाज की ध्वनि को निर्धारित स्तर पर ही बजाया जाए। लगातार तेज आवाज में गाने सुनने से बिना एहसास के लोग बहरेपन का शिकार हो रहे हैं। वहीं जब इसका एहसास होता है, तब तक कोई इलाज भी नहीं बचता। वाहनों के बढ़ते उपयोग से ध्वनि प्रदूषण का स्तर भी काफी बढ़ा है, जो कानों पर गहरा असर डाल रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार दुनिया भर में कुल आबादी के पांच फीसदी लोगों यानी लगभग 43 करोड़ सुनने की समस्या से ग्रासित हैं। 2050 तक यह संख्या 70 करोड़ लोगों तक जा सकती है।
ये करना है जरूरी
- परिजन खुद युवाओं के सामने लंबे समय तक हेडफोन व ईयरफोन का इस्तेमाल न करें।
- यदि वह अकेले में फोन पर बात कर रहे हैं तो उन्हें निजी स्पेस दें, जिससे वह हेडफोन के इस्तेमाल से दूर रहें।
- युवाओं को समझाना होगा कि जहां तक संभव हो फोन, लैपटाप में लगे स्पीकर का ही इस्तेमाल करें।
- युवा अगर निर्धारित समय से अधिक हेडफोन का इस्तेमाल करें तो उन्हें समझाएं कि यह खतरनाक है।
पुरानी जेल में बने स्ट्रॉन्ग रूम पहुंचे कलेक्टर
24 Nov, 2023 05:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । भोपाल की पुरानी जेल में बने स्ट्रॉन्ग रूम में काउंटिंग की तैयारी और सुरक्षा के इंतजामों का शुक्रवार को कलेक्टर आशीष सिंह ने जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने जरूरी बिंदुओं पर अफसरों को निर्देश भी दिए।
पुरानी जेल में 3 दिसंबर को जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों की काउंटिंग होगी। 17 नवंबर को मतदान के बाद यही पर ईवीएम रखी गई है। इनकी सुरक्षा के लिए 24 घंटे सुरक्षाकर्मी तैनात है। काउंटिंग की तैयारियों का अवलोकन करने के लिए शुक्रवार को कलेक्टर सिंह पुरानी जेल पहुंचे।
कलेक्टर सिंह ने विधानसभावार बनाए गए मतगणना कक्षों में जाकर तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही डाक मतपत्रों की गणना के लिए की जा रही तैयारियों, स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा व्यवस्था को भी देखा।उन्होंने रिटर्निंग अधिकारियों को मतगणना के संबंध में विभिन्न निर्देश दिए। साथ ही मतगणना स्थल पर बाहर एवं भीतर की व्यवस्था के संबंध में भी निर्देश दिए। नोडल मतगणना संदीप केरकेट्टा, एडीएम प्रकाश सिंह चौहान, उप जिला निर्वाचन अधिकारी रविशंकर राय सहित सभी रिटर्निंग अधिकारी भी मौजूद थे।
तलाकशुदा महिला की उसके पहले पति ने चाकू मारकर हत्या कर दी
24 Nov, 2023 04:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दमोह । जिले के पटेरा थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 14 में रहने वाली तलाकशुदा महिला की उसके पहले पति ने चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना शुक्रवार सुबह की बताई जा रही है।घायल महिला को इलाज के लिए पटेरा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां खून अधिक निकल जाने के कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। वहीं यह बात भी सामने आ रही है कि आरोपित पर पहले से भी कई मामले दर्ज हैं पुलिस के द्वारा इसकी जानकारी ली जा रही है।
पहले पति से हो चुका था तलाक
स्वजनों ने बताया कि 32 वर्षीय मरजीना बी की पहली शादी दमोह के सीताबावड़ी निवासी नफीस खान के साथ हुई थी और कुछ साल पहले ही दोनों का तलाक हो गया है जिसके बाद मरजीना की दूसरी शादी पटेरा के वार्ड क्रमांक 14 निवासी मुस्ताक खान से हुई थी। शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे मरजीना का पहला पति नफीस उर्फ नफ्फृू पटेरा पहुंचा और मरजीना को साथ चलने के लिए कहने लगा और इसी दौरान उसने चाकू से हमला कर दिया जो पेट में जाकर लगे।
आरोपित के साथ नाबालिग लड़का भी
आरोपित के साथ एक नाबालिग लड़का भी था। घटना के बाद दोनों फरार हो गए। जिस समय यह घटना हुई महिला का दूसरा पति मुस्ताक बकरियां चराने गया था और उसे सूचना मिली तो वह घर पहुंचा और स्वजनों के साथ पत्नी को लेकर पटेरा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही हटा एसडीओपी नितेश पटेल और पटेरा थाना प्रभारी आरआर बागरी भी अस्पताल पहुंचे और स्वजनों के बयानों के बाद आरोपित पर हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी।
आदतन अपराधी है आरोपित
इस मामले में यह बात भी सामने आ रही है कि आरोपित नफीस खान आदतन अपराधी है और उस पर पहले से मामले दर्ज हैं। इस मामले में दमोह एसपी सुनील तिवारी ने बताया कि आरोपित नफीस ने अपनी पहली पत्नी की हत्या करके फरार हो गया है, उसकी तलाश पुलिस कर रही है। यह जानकारी भी सामने आ रही है कि आरोपित पर कोतवाली दमोह और पथरिया थाने में भी मामले दर्ज हैं जिसके रिकार्ड निकलवाए जा रहे हैं।
अशोका गार्डन क्षेत्र की घटना, युवती ने लिव-इन पार्टनर के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
24 Nov, 2023 03:27 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । अशोका गार्डन थाना पुलिस ने लिव इन रिलेशन में रहकर युवती का तीन वर्ष तक शारीरिक शोषण करने वाले उसके दोस्त के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज किया है। युवती को हाल ही में पता चला था कि उसका साथी उससे दूरी बनाकर किसी दूसरी युवती से शादी करने का प्रयास कर रहा है। इसके बाद उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस आराोपित की तलाश कर रही है।
बिहार का रहने वाला है आरोपित
अशोका गार्डन थाना पुलिस के मुताबिक मूलत: बैतूल की रहने वाली 27 वर्षीय युवती ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उसमें बताया कि वह करीब चार साल पहले वह पढ़ाई करने के लिए भोपाल आई थी। यहां पर वह अशोका गार्डन इलाके में किराए का मकान लेकर रहने लगी। इसी दौरान इंटरनेट मीडिया के माध्यम से उसकी दोस्ती विपिन सिंह नाम के युवक से हो गई। विपिन मूलत: बिहार का रहने वाला है। वह भी यहां पर रहकर वह पढ़ाई कर रहा था।
शादी करने का दिया था झांसा
दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग हो गया था। इस वजह से वे लिव-इन रिलेशन में रहने लगे थे। शादी करने का भरोसा देते हुए विपिन ने युवती का शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया। कुछ समय बाद ही विपिन नौकरी करने के लिए मुंबई चला गया। उसके जाने के बाद भी दोनों का रिलेशन चलता रहा। पिछले दिनों युवती को पता चला कि विपिन सिंह मुंबई से बिहार चला गया है। साथ ही वहां पर वह किसी दूसरी लड़की से शादी करने वाला है। यह बात पता चलने के बाद युवती ने अशोका गार्डन थाने पहुंचकर मामले की शिकायत कर दी। पुलिस ने दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ताले में बंद ईवीएम बढ़ा रही प्रत्याशियों की सांसें
24 Nov, 2023 12:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । कैदियों के लिए पहचाने जाने वाले भोपाल की जिला जेल की सूरत इन दिनों बदली हुई है। इन दिनों यहां एक अजीब सा सन्नाटा पसरा हुआ है। जेल में प्रवेश के सभी गेट बंद हैं। मुख्य गेट पर सख्त पहरा है। बगैर जांच और अनुमति के भीतर प्रवेश संभव नहीं।
दरअसल जिला में बने स्ट्रांग रूम में ईवीएम के रूप में विधानसभा चुनाव में भाजपा जिले से भाग्य आजमाने वाले प्रत्याशियों का भविष्य बंद है। स्ट्रांग रूम के गेट पर लगी सील और प्रत्याशियों के भाग्य का ताला 3 दिसंबर को खुलेगा। प्रत्याशियों के समर्थक दिनभर जेल के आसपास घूम-घूमकर चौकसी जरूर करते हैं। ईवीएम की सुरक्षा के लिए स्टेडियम में तेहरी सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है। प्रवेश द्वारों के आसपास पुलिस का पहरा है। भीतर सशस्त्र पुलिस बल ने कमान थामे रखी है।
इधर राजनीतिक दल हार-जीत का गणित लगाने में जुटे हैं। मतदान केंद्रों के बाहर लगी प्रत्याशियों की किस टेबल पर कितने मतदाता पहुंचे थे इसके आंकड़ों का विश्लेषण जारी है। हालांकि निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं को घर पर ही फोटो युक्त मतदान पर्ची उपलब्ध करा दी जाती है। इसके अलावा पार्टियों के कार्यकर्ता भी मतदान से पहले घर-घर मतदान पर्ची पहुंचा देते हैं। ऐसे में मतदान केंद्र के बाहर लगी टेबल से हवा का रूख पहचानने वाला यह परंपरागत तरीका इस बार काम नहीं कर पा रहा है। इसके आंकड़े प्रत्याशियों की सांसें जरूर उपर-नीचे कर देते हैं।
उधर, कांग्रेस अपने उन सात नेताओं से चुनाव की रिपोर्ट तैयार करा रही है, जिन्होंने जन आक्रोश यात्रा की अगुआई की थी। पार्टी ने सभी नेताओं से कहा है कि वे यात्रा के दौरान जहां-जहां गए थे, वहां से जानकारी प्राप्त करके संगठन को दें। चुनाव की आचार संहिता लागू होने के पहले नेता प्रतिपक्ष डा. गोविंद सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया, सुरेश पचौरी, अरुण यादव, अजय सिंह, कमलेश्वर पटेल और जीतू पटवारी की अगुआई में अलग-अलग अंचल में यात्रा निकाली गई थी। पार्टी ने 15 सितंबर से जन आक्रोश यात्रा निकाली थी। इसमें डा.गोविंद सिंह ग्वालियर-चंबल, अरुण यादव बुंदेलखंड, अजय सिंह और कमलेश्वर पटेल विंध्य और महाकोशल, सुरेश पचौरी ने मध्य भारत, कांतिलाल भूरिया और जीतू पटवारी ने मालवांचल में यात्रा निकाली थी।
प्रदेश में 25 नवंबर से बदलेगा मौसम
24 Nov, 2023 11:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्यप्रदेश में 25 नवंबर से मौसम बदल जाएगा। मौसम वैज्ञानिकों ने 26 से 28 नवंबर के बीच भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत पश्चिमी हिस्से में बारिश होने का अनुमान जताया है। इधर, दिन-रात के तापमान में गिरावट हो रही है। प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी में दिन का टेम्प्रेचर 4.2 डिग्री सेल्सियस तक लुढक़ गया। पचमढ़ी में अधिकतम तापमान 24.8 डिग्री दर्ज किया गया। यह प्रदेश में सबसे कम रहा। भोपाल में 30.5 डिग्री, इंदौर में 29.2 डिग्री, ग्वालियर में 27.3 डिग्री, उज्जैन में 29.7 डिग्री और जबलपुर में तापमान 29 डिग्री दर्ज किया गया।
वहीं बैतूल, धार, रायसेन, रतलाम, शिवपुरी, छिंदवाड़ा, खजुराहो, नरसिंहपुर, रीवा, सागर, सतना, सिवनी, सीधी, उमरिया, शाजापुर और मलाजखंड में पारा 30 डिग्री से कम रहा।
दिन के साथ रात में भी पचमढ़ी में तापमान सबसे कम है। मंगलवार-बुधवार की रात यहां तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसी तरह ग्वालियर में 12.4 डिग्री, खंडवा में 13.4 डिग्री, खरगोन में 13.4 डिग्री, दतिया में 13.4 डिग्री, धार में 14.7 डिग्री, गुना में 13.7 डिग्री, खजुराहो में 14 डिग्री, मंडला में 14.3 डिग्री, नौगांव में 14.4 डिग्री, सागर में 14.8 डिग्री, रीवा में 13.4 डिग्री, उमरिया में 13.8 डिग्री, मलाजखंड में 14.4 डिग्री, राजगढ़ में 13 डिग्री, शाजापुर में 14.3 डिग्री और उज्जैन में पारा 14.6 डिग्री दर्ज किया गया।
इसलिए हल्की बारिश, बादल छाएंगे
उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव हो रहा है। इसका असर मध्यप्रदेश में भी रहेगा, जिससे प्रदेश के कई शहरों में मावठा गिरेगा। मौसम केंद्र के फोरकास्ट इंचार्ज डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया, सिस्टम की वजह से भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत पश्चिमी हिस्से के कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।
ठंड की दस्तक के साथ बढ़े निमोनिया के मरीज
24 Nov, 2023 10:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मौसम में तेजी से होने वाले बदलाव का असर अब लोगों की सेहत पर भी दिखने लगा है। जिला अस्पताल की ओपीडी में प्रतिदिन औसतन एक दर्जन मरीज निमोनिया के आ रहे हैं। इनमें से 20 प्रतिशत मरीजों को भर्ती करने की जरूरत पड़ रही है। जेपी अस्पताल में बीते 2 दिन में 10 से अधिक बच्चे भर्ती हुए, इसमें ज्यादातर निमोनिया से पीडि़त हैं।
डा. विजय पाटीदार ने बताया कि ठंड के कारण निमोनिया पीडि़तों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसे मौसम में बच्चों और बुजुर्ग को विशेष तौर पर सतर्क रहने की जरूरत है। डाक्टरों के मुताबिक निमोनिया की बीमारी अक्सर उन लोगों को होती है, जिन्हें एलर्जी हो या जिनकी रोग प्रतिरोधक प्रणाली कमजोर होती है। निमोनिया के अधिकतर मामले बच्चों और बुजुर्गों में देखे जा रहे हैं। जिन लोगों को अस्थमा है या फेफड़ों से संबंधित अन्य कोई परेशानी है, उनको भी निमोनिया की शिकायत हो सकती है।
डाक्टरों की मानें तो ज्यादातर बच्चों में मर्ज की शुरुआत खांसी से होती है, जो बाद में लोअर लंग्स इन्फेक्शन का कारण बनती है और बच्चे निमोनिया की चपेट में आ जाते हैं। डाक्टर ने बताया कि पिछले हफ्ते 20 बच्चे निमोनिया से पीडि़त पाए गए। सोमवार से अचानक निमोनिया के मामलों में उछाल देखने को मिला है। सोमवार को चार और मंगलवार को तीन निमोनिया से ग्रसित बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। बलगम वाली खांसी, बुखार के साथ पसीना आना, खांसी बढ़ जाना, सांस लेने में परेशानी होना, सीने में दर्द, बेचैनी, भूख न लगना, बीमार दिखना निमोनिया के प्रमुख लक्षण है।