मध्य प्रदेश (ऑर्काइव)
सर्दी-बारिश के चलते प्रदेश के 20 जिलों में येलो अलर्ट
29 Nov, 2023 08:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । राजधानी सहित पूरे प्रदेश में बारिश और सर्दी के बढ़ते कहर के चलते मौसम विभाग ने डिंडोरी, कटनी मंडल, नरसिंहपुर, जबलपुर, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, गुना, अशोकनगर शिवपुरी, सीधी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया और दमोह जिले में येलो अलर्ट किया गया है। जबकि बालाघाट, सिवनी और छिंदवाड़ा जिले में ऑरेंज अलर्ट किया गया है।
मौसम विज्ञानियों के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के नर्मदापुरम, भोपाल और चंबल संभागों के जिलों में अधिकांश जगहों पर, इंदौर और जबलपुर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर, उज्जैन सागर और ग्वालियर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर और शहडोल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं पर वर्षा दर्ज की गई। अन्य संभागों के जिलों में मौसम शुष्क बना रहा। भोपाल, इंदौर, शहडोल, जबलपुर और नर्मदापुरम संभागों के जिलों में विशेष रूप से अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। वहीं, शहडोल संभाग के जिलों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई। शेष सभी संभागों के जिलों में न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। भोपाल, उज्जैन, रीवा, जबलपुर और ग्वालियर संभागों के जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी अधिक रहा।
मौसम विभाग के अनुसार बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, बैतूल, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, हरदा, बुरहानपुर अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, दमोह, खंडवा, विदिशा, रायसेन, सीहोर, भोपाल, राजगढ़, खरगोन, बड़वानी, धार, इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मालवा, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, भिंड, शिवपुर कला, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, पन्ना और सागर जिलों में अभी एक-दो दिन बारिश के आसार हैं।
प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस खरगोन में दर्ज किया गया। जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस खजुराहो में दर्ज किया गया।
भोपाल में जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है। शीतकालीन मौसम शुरू होने और तापमान में गिरावट आने के चलते जिले के सभी स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया है। नर्सरी से लेकर पांचवी तक की कक्षाएं अब सुबह नौ बजे से लगेंगी। ये नियम सरकारी, प्राइवेट और आईसीएसई सभी स्कूलों पर लागू होगा।
ग्वालियर में ठंड ज्यादा लेकिन स्कूल समय नहीं बदला, भोपाल-इंदौर में बदला
28 Nov, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्य प्रदेश में लगातार बढ़ रही ठंड के चलते स्कूलों के समय में बदलाव किया जा रहा है। शुक्रवार को भोपाल और इंदौर के कलेक्टर अविनाश लवानिया ने भी स्कूलों के समय में बदलाव का आदेश जारी किया है। भोपाल कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के मुताबिक अब राजधानी भोपाल में सुबह 8.30 बजे के बाद से ही स्कूल खुलेंगे। यह आदेश सभी स्कूलों के लिए जारी किया गया है।
बता दें कि हिमालय से आ रही सर्द हवाओं ने शीतलहर जैसे हालात बना दिए हैं। इस बढ़ती ठंड को देखते हुए सभी निजी व सरकारी स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया है, ताकि बच्चों को ठंड से होने वाली परेशानियों का सामना न करना पड़े। मध्य प्रदेश में मौसम विभाग ने तीन दिन पहले ही शीत लहर को लेकर चेतावनी जारी कर दी थी। अब न्यूनतम पारा तेजी से लुड़क रहा है, जिसके चलते स्कूल जाने वाले बच्चों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है, जिसके चलते कलेक्टर ने स्कूल खुलने के समय में बदलाव किए जाने का यह आदेश जारी किया है।
ग्वालियर में ठंड ज्यादा फिर भी समय नहीं बदला
वहीं ग्वालियर में भोपाल इंदौर से ज्यादा ठंड पड़ने लगी है। लेकिन फिर भी स्कूलों का समय नहीं बदला हैं। इस संदर्भ में जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार का कहना है कि ग्वालियर में इसकी प्रक्रिया विचाराधीन हैं, लेकिन अभी आदेश नहीं निकाला है।
चीतों की बाड़ाबंदी : कूनो में टाइगर की मौजूदगी के बाद आगे बढ़ सकती है चीतों को खुले में छोड़ने की तारीख
28 Nov, 2023 08:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। प्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कूनो नेशनल पार्क में बड़े बाड़े में रखे गए चीतों को खुले जंगल में छोडऩे का अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है। इंफेंक्शन के बाद इन्हें बाड़े में रखा गया था, जिन्हें कॉलर आईडी बदलने और बारिश समाप्त होने के बाद अक्टूबर माह में बड़े बाड़े में छोडऩे की तैयारी थी, लेकिन अभी तक चीतों को बाड़े से खुले जंगल में छोडऩे का कोई निर्णय नहीं हो सका है। अब जबकि कूनो नेशनल पार्क में कुछ दिनों पहले बड़े बाड़े के करीब ही एक टाइगर का मूवमेंट देखा गया है, इसके बाद तो अब चीतों को खुले जंगल में छोडऩे में और देरी होना संभव है।
बीते तीन दिन से एक वीडियो सोशल मीडिया में बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बाघ जंगल के अंदर कच्चे रास्ते से चलता हुआ दिख रहा है। कहा जा रहा है कि यह वीडियो कूनो नेशनल पार्क के अंदर चीतों के बड़े बाड़े के चंद मीटर दूरी का है। हालांकि श्योपुर वन विभाग का अमला भी कूनो नेशनल पार्क में बाघ के मूवमेंट होने की पुष्टि की है।
विशेषज्ञों की चिंता प्रभावित हो सकती है शिकार क्षमता
कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन के अनुसार अगर सब कुछ ठीक रहा तो दिसंबर माह के पहले सप्ताह में चीता स्टीयरिंग कमेटी की होने वाली बैठक के बाद इन्हें खुले जंगल में छोडऩे का निर्णय लिया जा सकता है। चीता विशेषज्ञों और वन्य प्राणी विशेषज्ञों ने चीतों को चार माह से बाड़े में बंद कर रखने को लेकर चिंता जताई है। विशेषज्ञों का तर्क है कि चीता खुद शिकार कर अपना भोजन बनाता है, ऐसे में महीनों तक चीतों को बाड़े में बंद कर रखने ने चीतों के शिकार करने की क्षमता भी प्रभावित हो सकती है।
खुला जंगल नहीं मिलने से बढ़ सकता है तनाव
विशेषज्ञों की मानें तो स्वस्थ चीतों को ज्यादा समय तक बाड़े में बंद करके नहीं रखा जा सकता है। बाड़ों में बंद चीतों को बाहर की दुनिया नहीं दिखते। चूंकि कूनो नेशनल पार्क में जिन चीतों को बड़े बाड़े में अभी रखा गया है, उन्हें चार माह पहले तक खुले जंगल में विचरण करने की आदत थी। ऐसे में चीतों को बाड़े में कैद कर रखने से उनमें तनाव भी बढ़ सकता है। ज्ञात हो कि पिछले साल साउथ नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से 20 चीते कूनो पार्क लाए गए थे। इनमें से 14 वयस्क चीते ही जीवित बचे हैं। 6 चीतों की बीमारी के कारण मौत हो गई थी। इसमें से तीन चीतों की मौत जंगल में रहने के दौरान हो गई थी। इसके बाद बाकी चीतों को जंगल से पकड़कर बाड़ों में रखा गया। चीतों की मौत का बड़ा कारण कॉलरआईडी से संक्रमण होना पाया गया था।
मंडल के अधिकारियों के अनुसार परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी और वीडियोग्राफी की व्यवस्था नहीं होने पर परीक्षा केंद्र बदले जा सकते हैं
28 Nov, 2023 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिम) की पांच फरवरी से शुरू होने वाली 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी शुरू हो चुकी है। जिला शिक्षा अधिकारियों को परीक्षा केंद्रों की सूची सौंप दी गई है। इस बार परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में ही कराई जाएगी। इसके चलते अधिकारियों ने उन्हीं स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाने की तैयारी है, जहां सीसीटीवी कैमरे चालू हालत में हैं।
संवदेनशील और अतिसंवेदनशील केंद्रों पर अनिवार्य
खासतौर पर संवदेनशील और अतिसंवेदनशील केंद्रों पर सीसीटीवी अनिवार्य रूप से लगाए जाएंगे। जिन स्कूलों में कैमरे चालू हालत में नहीं होंगे, वहां इसे चालू करवाए जाएंगे। अगर ऐसा संभव नहीं हुआ तो वीडियो रिकार्डिंग की व्यवस्था की जाएगी।
बदले जा सकते हैं परीक्षा केंद्र
परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी और वीडियोग्राफी की व्यवस्था नहीं होने पर परीक्षा केंद्र बदले जा सकते हैं। बता दें कि पिछले साल बोर्ड परीक्षा के दौरान दोनों कक्षाओं के करीब 16 प्रश्नपत्र बहुप्रसारित हुए थे। इस कारण इस साल माशिमं जरूरी एहतियात बरत रहा है। इस बार पायलट प्रोजेक्ट के रूप में कुछ जिले के परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी लगाए जाएंगे। इसे लेकर परीक्षा समिति की बैठक कर जिले तय किए जाएंगे। इसमें ग्वालियर, मुरैना, भिंड, शाजापुर आदि जिले शामिल हो सकते हैं।
इनका कहना है
अधिकतर स्कूलों में मतदान केंद्र बनाए जाने के कारण सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। कुछ स्कूलों में पहले से ही कैमरे लगे हैं। मंडल परीक्षा केंद्रों के कैमरों के बारे में जानकारी भी जुटा रहा है।
अंजनी कुमार त्रिपाठी, डीईओ
इस बार उन्हीं स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे, जहां पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। जिन स्कूलों में पहले से कैमरे लगे हैं, उनकी जांच की जाएगी।
बलवंत वर्मा, परीक्षा नियंत्रक, माशिम
आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने उसकी महिला मित्र पर खुदकुशी के लिए उकसाने की धाराओं में एफआइआर दर्ज कर गिरफ्तार किया
28 Nov, 2023 12:13 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । जहांगीराबाद क्षेत्र में एक युवक द्वारा आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने उसकी महिला मित्र पर खुदकुशी के लिए उकसाने की धाराओं में एफआइआर दर्ज कर गिरफ्तार किया है। महिला उसे पुराने संबंधों की धमकी देकर उससे अड़ीबाजी करते हुए रुपये की मांग कर प्रताड़ित कर रही थी। जब तक संभव हुआ, युवक उसे रुपये देता रहा। जब मना किया तो युवती एफआइआर दर्ज कराने की धमकी देने लगती थी। इससे परेशान होकर युवक ने खुदकुशी कर ली थी। खुदकुशी करने के दो साल बाद मामले में यह कार्रवाई हो सकी।
यह था मामला
जहांगीराबाद पुलिस के अनुसार 38 वर्षीय राजकुमार जौहर बापू कालोनी में रहता था। वह एक निजी कालेज में काम करता था। उसने नौ नवंबर 2021 को जहरीला पदार्थ खा लिया था। इलाज के दौरान अस्पताल में 17 नवंबर को मौत हो गई थी। पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट बरामद किया था। दो साल तक चली जांच में पुलिस ने पाया कि राजकुमार की दोस्ती मोहल्ले में रहने वाली एक महिला से थी। दोनों के बीच जब नजदीकियां बढ़ीं तो राजकुमार युवती को पैसे देकर मदद करने लगा। कुछ समय बाद युवती की दूसरे युवक से शादी हो गई। शादी के बाद वह अपने पति के साथ जिंसी चौराहे के पास रहने लगी। इसके बाद भी वह राजकुमार से रुपयों की मदद मांगती रही। जांच के बाद के बाद पुलिस ने युवती के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
दो साल से लंबित थी जांच
मृतक खुदकुशी करने के बाद एक सुसाइड नोट लिखकर गया था। उसमें उसने अपनी खुदकुशी के लिए महिला को जिम्मेदार ठहराया था। बाद में पुलिस ने उस सुसाइड नोट को हैंडराइटिंग एक्सपर्ट के पास भेजा। जहां जांच हैंडराइटिंग मिलान के बाद आरोपित महिला पर एफआइआर दर्ज की गई।
श्रीरामराजा सरकार दरबार की साढ़े चार सौ वर्ष पुरानी परंपरा में किया गया सुधार
28 Nov, 2023 12:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ओरछा । निवाड़ी पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने मंदिर समिति एवं आमजन की सर्वसम्मति से श्रीरामराजा सरकार के दरबार में प्रतिदिन सुबह व शाम को मंदिर खुलने एवं मुख्य आरती के दौरान एक की जगह 1-4 की गार्ड की सलामी देने का निर्णय लिया है। नवीन परंपरा की शुरुआत सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा पर रात्रि मुख्य आरती से सलामी देकर की गई। इसमें रक्षित निरीक्षक बृहस्पति कुमार साकेत, नगर निरीक्षक ओरछा कमलेश सोनी, उपनिरीक्षक जितेंद्र सोनी, व अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। श्रीरामराजा मन्दिर ओरछा के व्यवस्थापक तहसीलदार सुमित गुर्जर ने बताया कि अभी तक सरकार के दरबार मे चार बार दिया जाने वाला गार्ड ऑफ ओनर की वर्षों पुरानी परंपरा में एक गार्ड सलामी देता था। इस नई परंपरा की रिपोर्ट पुलिस लाइन में दर्ज की गई है। पुलिस अधीक्षक ने रक्षित निरीक्षक एवं मंदिर सशत्र बल गार्ड प्रभारी को निरंतर इसका पालन करने के निर्देश दिए हैं।
पत्नी ने अपने भाई की मदद से पति को ही मौत के घाट उतार दिया
27 Nov, 2023 10:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायगढ़ । घरेलू विवाद में ससुराल छोड़कर मायके जाने के दौरान दूधमुंहे बेटे को रखने की बात को लेकर उपजे विवाद में पत्नी ने अपने भाई की मदद से पति को ही मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है वहीं उसके फरार भाई की तलाश की जा रही है। मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र का है। हत्याकांड की विवेचना कर रहे सहायक उपनिरीक्षक चंदन सिंह नेताम ने बताया कि लैलूंगा से तकरीबन 35 किलोमीटर दूर ग्राम सिहारधार निवासी दिनेश गोंड पिता स्व. जलसाय (30) मजदूरी करता था। वहीं जशपुर जिले के बागबहार थानांतर्गत कोतबा चौकी के ग्राम राजआमा निवासी लक्ष्मी नामक (22) की मजदूर के साथ काम करने के दौरान दोनों में अंतरंग संबंध होने पर 2 साल पहले वह गर्भवती हो गई। ऐसे में पंचायत की बैठक होने पर दिनेश ने उसे पत्नी के रूप में अपना लिया और वर्तमान में उनका डेढ़ साल का एक मासूम बेटा भी है। प्रेम विवाह के बाद भी पति और पत्नी के बीच आए दिन किसी न किसी बात को लेकर कहासुनी होने पर ससुराल छोडक़र मायके जाने का निर्णय लेने वाली लक्ष्मी ने फोनकर अपने भाई रविदास को लेने आने के लिए सिहारधार कहा। 22 नवंबर को दिनेश और लक्ष्मी गांव के दासरी लाल भगत के यहां धान काटने गए। दोपहर खाना खाने के लिए वे घर पहुंचे तो लक्ष्मी नहाने के लिए गई। इस दौरान राजआमा से रविदास अपने एक दोस्त के साथ मोटर सायकिल से लक्ष्मी को लेने सिहारधार पहुंचा। लक्ष्मी अपने भाई के साथ खाना खाने के बाद दूधमुंहे बच्चे को लेकर मायके जाने निकल रही थी तो दिनेश ने उसे रोका भी मगर वह नहीं मानी।
ऐसे में दिनेश लक्ष्मी की गोद से अपने बेटे को छीनते हुए कहने लगा कि बच्चे को छोडक़र मायके जाना है तो जाओ। बगैर बेटे के मायके जाने के लिए लक्ष्मी जब जिद करने लगी तो दिनेश ने उसे थप्पड़ मार दिया। दिनेश को आक्रोशित देक लक्ष्मी भी चिल्लाने लगी तो रविदास ने वहां पड़े डंडे को उठाकर लक्ष्मी को थमा दिया। इस पर लक्ष्मी ने डंडे से दिनेश के सिर पर डंडे से तीन-चार बार वार कर दिया और अपने बेटे को लेकर भाई रविदास के साथ बाइक में बैठकर मायके निकल गई। घायल दिनेश को उसकी मां तथा बहन ने ग्रामीणों की सहायता से उसे नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गई तो प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे रायगढ़ रेफर कर दिया। मेडिकल कालेज हास्पिटल में दाखिल दिनेश की सघन इलाज के बाद भी हालत में सुधार नहीं होने पर डाक्टरों ने उसे डीकेएस हास्पिटल रायपुर भेजने की सलाह दी। दिनेश के परिवार के पास इलाज के लिए पैसे न होने पर उन्होंने घायल दिनेश को शनिवार को अपने घर ले जाने के लिए रवाना हुए। लेकिन घायल दिनेश की रास्ते में मौत हो गई। घायल युवक की मौत की जानकारी मिलने पर लैलूंगा थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने पुलिस टीम को राजआमा भेजते हुए लक्ष्मी को उसके मायके से गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल दाखिल कराया। साथ ही धारा 302, 34 के तहत मुकदमा पंजीबद्ध कर पुलिस फरार रविदास की तलाश में जुट गई है।
रिश्तेदारी से लौट रहे दंपत्ति की बाइक स्लिप होने से पत्नी की मौत, पति गंभीर
27 Nov, 2023 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। बैरसिया थाना इलाके में दो दिन पहले रात के समय हुए सड़क हादसे में घायल बाइक सवार दंपत्ति को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहॉ पत्नी की मौत हो गई वहीं पति की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जॉच शुरु कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक शमशाबाद निवासी सौदान सिंह बीती 25 नवंबर को अपनी पत्नी ममता मोगिया (25) के साथ बाइक से रिश्तेदारी मे मिलने गई थी। रात के समय दंपती वापस घर लौट रहे थे। रास्तें में करीब साढ़े आठ बजे नरसिंहगढ़ जोड़ पहुंचने पर अचानक उनकी बाइक बेकाबू होकर फिसल गई। चलती बाइक सहित सड़क पर गिरने से दंपत्ति गंभीर रुप से घायल हो गये थे। दोनो को उपचार के लिये परिवार वालो ने डीआईजी बंगला स्थित निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। उपचार के दौरान ममता की हालत लगातार बिगड़ती गई आखिरकार अगले दिन उनकी मौत हो गई। हॉस्पिटल प्रंबधन के डॉक्टर खॉन से मिली सूचना पर पहुची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को परिवार वालो को सौंप दिया है। वहीं घायल पति सौदान सिंह का उपचार जारी है। पुलिस आगे की जॉच कर रही है।
महिला मित्र की ब्लैकमैलिंग से परेशान होकर वेटनरी हॉस्पिटल कर्मचारी ने की थी आत्हत्या
27 Nov, 2023 09:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। जहांगीराबाद थाना इलाके में करीब दो साल पहले युवक द्वारा जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी करने के मामले में पुलिस ने उसकी महिला मित्र के खिलाफ खुदकुशी के लिये उकसाने का मामला कायम किया है। जॉच में सामने आया कि आरोपी महिला मृतक से पैसो की मांग करती थी, और न देने पर अड़ीबाजी करते हुए उसकी पुलिस में रिर्पोट करने की धमकी देती थी।
पुलिस के अनुसार वाल्मीकि मोहल्ला कॉलोनी बापू कॉलोनी में रहने वाला 38 वर्षीय राजकुमार जौहर वेटनरी कॉलेज में साफ-सफाई का काम करता था। उसने करीब दो साल पहले 9 नवंबर 2021 को राजकुमार ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। बाद में इलाज के दौरान अस्पताल में 17 नवंबर को उसकी मौत हो गई थी। मर्ग कायम कर जॉच में जुटी पुलिस टीम को घटनास्थल से नो पेज का सुसाइड नोट मिला था। इसमें उसने अपनी महिला मित्र का नाम लिखते हुए उसे अपनी मौत को जिम्मेदार बताया था। पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर आत्हत्या के कारणो की जॉच शुरु की। मर्ग जॉच में सामने आया कि राजकुमार की मोहल्ले में रहने वाली मीना मौर्य नाम की युवती से दोस्ती थी। बाद में उनके बीच नजदीकियां बढ़ने पर राजकुमार महिला मित्र मीना की पैसे देकर मदद करने लगा। थोड़ समय बाद युवती की शादी हो गई और जहॉगिराबाद इलाके में ही जिंसी चौराहे के पास अपने पति व बच्चों के साथ रहने लगी। शादी के बाद भी मीना राजकुमार से पैसों की मदद मांगती रहती। राजकुमार कभी-कभी उसके मांगने पर पैसे दे देता था। बाद में उसने महिला से कहा कि मेरा भी परिवार है, जिसके कारण मेरे पास पैसे नहीं बचते हैं, और मेरे पास पैसै नहीं हुए तो में नहीं दे सकूंगा। इसके बाद भी महिला ने उससे पैसे मांगती रही, और न देने पर वह उसकी पत्नी को सारी बात बताने के साथ उसे बदनाम करने के साथ ही उसकी पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगी थी। इसी कारण परेशान होकर राजकुमार ने खुदकुशी कर ली थी। महिला मित्र के खिलाफ मामला कायम कर पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है1
पड़ोसी को लूडो खेलने से मना करना युवक को पड़ा महंगा, पहुंच गया हॉस्पिटल
27 Nov, 2023 09:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। शहर के जहॉगिराबाद थाना इलाके में रहने वाले एक युवक ने रात अधिक होने पर पड़ोसी के साथ लूडो खेलने से इंकार कर दिया। उसके मना करने से पड़ोसी इतना नाराज हुआ कि उसने गाली-गलौच करते हुए उसपर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में घायल युवक को इलाज के लिये हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा।
थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बरखेड़ी में रहने वाला 53 वर्षीय रामकैलाश बैरागी ऑनलाइन बाइक सर्विस का काम करता है। उसके पड़ोस में ही विक्रम भटनागर रहता है, उनके बीच बीते कई सालों से खासी पहचान है। बीती रात करीब 10 बजे विक्रम ने रामकैलाश को उसके घर से बुलाकर साथ में लूडो खेलने को कहा। रामकैलाश ने उससे कहा कि अभी रात ज्यादा हो गई है, और उसे सुबह काम पर जाना है, इसलिये आज नहीं कल साथ लूडो खेलेंगे। उसकी बात सुनकर विक्रम को गुस्सा आ गया और उसने रामकैलाश से दुर्व्यवहार करते हुए उसे गालियॉ देनी शुरू कर दी। रामकैलाश ने उसका विरोध करते हुए गालियां देने से मना किया तब उसने अपने पास रखी छुरी निकालकर रामकैलाश के गले पर घातक वार कर दिया। उसे घायल कर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। बाद में परिवार वालो ने रामकैलाश को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जहॉ उसे भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ जानलेवा हमला करने का मामला कायम कर लिया है।
लगातार दूसरे दिन भी मावठा गिरा, सर्दी दिखाने लगी तेवर
27 Nov, 2023 09:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । राजधानी सहित प्रदेश के कई जिलों में लगातार दूसरे दिन सोमवार को भी रूक-रूककर बारिश को दौर चलता रहा। भोपाल, इंदौर, खरगोन, सीहोर, नर्मदापुरम और बैतूल समेत कई जिलों में ठंडी हवाओं के साथ रुक-रुककर हो रही बारिश से ठंड बढ़ गई। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में सबसे ज्यादा 3.32 इंच बारिश खरगोन जिले में दर्ज की गई। जबकि इंदौर में 2 इंच पानी गिरा है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 3-4 दिन ऐसा ही मौसम रहेगा।
मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि ईरान के आसपास पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है। वहीं, चक्रवाती घेरा और ट्रफ लाइन भी गुजर रही है। प्रदेश के बीचों-बीच में चक्रवाती हवाओं का घेरा है। पूर्वी-पश्चिमी हवाओं का ठहराव भी है। इसके चलते ही प्रदेश में बारिश, ओलावृष्टि और आंधी का दौर शुरू हो गया है, जो 30 नवंबर तक चलेगा। 30 नवंबर के बाद बारिश थमेगी। इसके बाद एक और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हो रहा है। इसके चलते ही दिसंबर के पहले सप्ताह में कड़ाके सर्दी पडऩे के आसार नहीं है। भोपाल में रविवार रात 2 बजे शुरू हुआ हल्की बारिश रूक-रूककर दिनभर चलता रहा । इससे अचानक ठंड के तेवर तीखे हो गए। दिन के पारे में 2.6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। न्यूनतम तापमान 27.7 डिग्री दर्ज किया गया है। भोपाल में रात से सोमवार सुबह 8.30 बजे तक भोपाल में 8.2 मिमी यानी 0.23 इंच पानी गिर चुका है।
-नवंबर में ऐसा ट्रेंड, इस बार भी असर
मौसम केंद्र, भोपाल के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मानसून के समाप्त होने के बाद मौसम सामान्यत: शांत होता है। इस महीने आसमान साफ या हल्के बादलों से घिरा रहता है। हालांकि, अक्टूबर की तरह नवंबर में उमस नहीं होती। रात के तापमान में गिरावट होने लगती है। सुबह-शाम हल्की ठंडक भी रहती है। उत्तरी भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के गुजरने का असर भी भोपाल में देखने को मिलता है। 26 नवंबर, रविवार से वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर देखने को मिला। पूरे दिन बादल छाए रहे और ठंडी हवाएं चलीं, जिससे दिन के टेम्प्रेचर में 2.6 डिग्री की गिरावट हुई और 27.7 डिग्री दर्ज किया गया।
-नवंबर में 10 साल में बादल छाए
2013 से 2022 में नवंबर में बारिश के आंकड़ों पर नजर डालें, तो 2019 में 0.6 मिमी और 2020 में 0.2 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। बाकी सालों में बादल छाए रहे। इस बार बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार भोपाल में 10 साल में पहली बार नवंबर में 8.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। वर्ष 2013 से 2023 के बीच सिर्फ तीन साल बारिश हुई। वर्ष 2019 में 0.6 मिमी और 2020 में 0.2 मिमी बारिश हुई, जबकि इस बार कुछ ही घंटों में 8.2 मिमी बारिश हो गई।
-कहां-क्या हाल बारिश के
इंदौर में सोमवार को भी बारिश का दौर जारी रहा। शहर के कई इलाकों में बूंदाबांदी होती रही। मौसम बदलने से ठंडक बढ़ गई है। इस सीजन में पहली बार दिन का पारा 24 डिग्री पर आ गया, जबकि रात का पारा 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे (14.6) पर आ गया। पिछले 24 घंटे में 2 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। खंडवा में रविवार और सोमवार को हल्की बारिश होती रही। यहां अब तक डे? इंच बारिश दर्ज की गई है। बारिश के साथ ही ठंडी हवाएं चलती रही। जिससे मौसम सर्द हो गया। जिले के पुनासा क्षेत्र में दोपहर तक बारिश और बूंदाबांदी होती रही। ठंड ब?ने से बाजारों में सन्नाटा दिखा। नर्मदापुरम में सोमवार को सुबह 4 बजे से रुक-रुक कर बारिश होती रही। पिछले 8 घंटे में नर्मदापुरम में आधा इंच से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई। इससे वातावरण में भी ठंडक है। पचम?ी में सीजन की सबसे ठंडी रात रविवार-सोमवार की रही। यहां न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री दर्ज हुआ।
जीतू पटवारी का बड़ा खुलासा, शिवराज सिंह चौहान ने कराया नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे का वीडियो वायरल
27 Nov, 2023 08:37 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्यप्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव की वोटिंग के बाद अब नतीजों का इंतज़ार है। मतदान से नतीजों के बीच भी केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे के वायरल वीडियो को लेकर सियासी आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। अब कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने वायरल वीडियो को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर बड़ा आरोप लगाया है। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने वायरल वीडियो को प्रदेश भाजपा की अंदरूनी सियासत का नतीजा बतात हुए कहा है कि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर के बेटे देवेन्द्र प्रताप सिंह का जो वीडियो वायरल हुआ है, उसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ही सार्वजनिक कराया है। जीतू पटवारी ने कहा कि नरेंद्र सिंह तोमर सीएम न बनें इसलिए शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो सार्वजनिक कराया है। एक साक्षात्कार में जीतू पटवारी ने ये आरोप लगाते हुए कहा कि CM शिवराज प्रदेश को लगातार कर्जदार बना रहे हैं। उन्होंने मध्य प्रदेश को भ्रष्टाचार का गढ़ बना दिया है। शिवराज सिंह चौहान को करप्शन के लिए भगवान से माफी मांगना चाहिए।
चुनाव नतीजों को लेकर जीतू पटवारी ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बन रही है। आईबी ने कांग्रेस को 138 सीट मिलने का सर्वे शिवराज को दिया लेकिन शिवराज ने आईबी के सर्वे को भी नहीं माना है। आईबी के सर्वे में कांग्रेस की सरकार बन रही है। गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र तोमर का वीडियो चुनाव प्रचार के बीच ज़बर्दस्त तरीके से वायरल हुआ था। वीडियो में देवेंद्र तोमर करोड़ों रुपए की लेनदेन की बात करते दिखाई दे रहे थे। वीडियो में देवेंद्र एक बिचौलिए के ज़रिए माइनिंग कारोबारियों से करोड़ों रुपये लेने के लिए मल्टीपल बैंक अकाउंट के बंदोबस्त की जाँच करते हुए सुने जा सकते हैं। एक बिचौलिया उनसे अलग अलग बैंक खातों के डिटेल भी माँगते हुए दिखाई दे रहा था। नरेंद्र सिंह तोमर 2014 से 2019 के बीच केंद्रीय इस्पात और खनन मंत्री रह चुके हैं। वे इस चुनाव में मुरैना की दिमनी सीट से भाजपा प्रत्याशी हैं।
अब भितरघातियों पर एक्शन की तैयारी में दल
27 Nov, 2023 06:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। प्रदेश के कृषि मंत्री एवं हरदा विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार कमल पटेल का एक वीडियो हाल ही वायरल हुआ है, जिसमें वह कह रहे हैं कि सारे विरोधी एक हो गए। वह कह रहे हैं कि आस्तीन के सांप खतरनाक होते हें। कमल पटेल वीडियो में पार्टी के जिला अध्यक्ष और दूसरे नेताओं का नाम भी ले रहे हैं। इस तरह की शिकायतें चुनाव के दौरान भाजपा-कांग्रेस दोनों दलों के उम्मीदवारों की रही हैं। दोनों पार्टियों के उम्मीदवारों ने चुनाव के दौरान कार्यकर्ताओं-पदाधिकारियों द्वारा पार्टी के खिलाफ के काम करने और कांग्रेस के पक्ष में काम करने की पार्टी संगठन से शिकायतें की हैं।
जानकारी के अनुसार भाजपा-कांग्रेस दोनों ही पार्टी संगठनों के पास उम्मीदवारोंं के खिलाफ काम करने वाले कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियोंं की शिकायतें पहुंची हैं। माना जा रहा है कि 3 दिसंबर को चुनाव के नतीजे आने के बाद उम्मीदवारों के खिलाफ भितरघात करने वाले नेताओं पर एक्शन शुरू हो जाएगा। हालांकि इसके पहले भाजपा-कांग्रेस ने चुनाव के दौरान बागी होकर दूसरे दलों से या फिर निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे बड़ी संख्या में नेताओं को बर्खास्त कर पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है।
बुरहानपुर से भाजपा उम्मीदवार अर्चना चिटनीस ने बीजेपी के स्थानीय पदाधिकारियों पर निर्दलीय उम्मीदवार हर्षवर्धन सिंह चौहान के पक्ष में काम करने का आरोप लगाया और पार्टी संगठन से इसकी शिकायत की। सीधी से उम्मीदवार रीति पाठक ने पार्टी के स्थानीय पदाधिकारियों को लेकर संगठन से शिकायत की है। उन्होंने आरोप लगाया कि कई पदाधिकारियों ने वर्तमान विधायक केदारनाथ शुक्ला के इशारे पार्टी के खिलाफ काम किया। पृथ्वीपुर (निवाड़ी) सीट उम्मीदवार शिशुपाल यादव ने शिकायत की कि पार्टी के वरिष्ठ नेता अनिल पांडेय ने पूरे चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में काम किया।
कांग्रेस उम्मीदवारों ने भी पार्टी संगठन से चुनाव के दौरान कार्यकर्ताओं-पदाधिकारियों द्वारा पार्टी के खिलाफ काम करने की शिकायतें की हैं। जांच करने के बाद पार्टी ने ऐसे कार्यकर्ता-पदाधिकारियों पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। उम्मीदवारों द्वारा की गई इन शिकायतों को एकत्रित कर जांच के लिए अनुशासन समिति को भेजा जाएगा।
भाजपा के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी का कहना है कि चुनाव के दौरान इसी तरह की शिकायतें आना स्वभाविक है। फिर भी पार्टी उम्मीदवारों द्वारा जिस किसी कार्यकर्ता और पदाधिकारी के खिलाफ शिकायत की गई है, उसकी जांच कर पार्टी की अनुशासन समिति द्वारा एक्शन जाएगा।
जीत का भरोसा, फिर भी एक-एक वोट का आंकलन
27 Nov, 2023 05:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में हुई 77.15 फीसदी बंपर वोटिंग के क्या नतीजे होंगे और भाजपा-कांग्रेस दोनों में से कौनसी पार्टी प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है, इसका फैसला तो 3 दिसंबर को ही होगा। लेकिन इसके पहले भाजपा-कांग्रेस के रणनीतिकार एक-एक वोट का गणित लगाने के साथ बूथवार (मतदान केंद्र) वोटिंग की समीक्षा कर रहे हैं। भाजपा ने तो प्रदेश के अपने बूथ कार्यकर्ताओं से 64 हजार बूथों की रिपोर्ट मांगी है।
हालांकि भाजपा प्रदेश में हुई बंपर वोटिंग के बाद मप्र में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने को लेकर पूर्णत: आश्वास्त है। लेकिन पार्टी किसी गलतफहमी में नहीं रहना चाहती है। लिहाजा एक-एक वोट का गणित लगा रही है। भाजपा कम मतदान वाले बूथों की समीक्षा में जुटी हुई है। इसके लिए पार्टी मुख्यालय ने सभी 64,626 बूथों से रिपोर्ट मंगाई है। जिन मतदान केंद्रों पर कम वोटिंग हुई है, उसके कारणों की समीक्षा की जा रही है। इसके साथ ही चुनाव में बूथ प्रभारी के प्रदर्शन का आंकलन भी किया जा रहा है। यह रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व को भी भेजी जाएगी। जिन मतदान केंद्रों पर बूथ प्रभारियों ने लापरवाही की है, उनकी सूची तैयार की जा रही है।
-शहरीय-ग्रामीण बूथों का अलग-अलग आंकलन
पार्टी सूत्रों का कहना है कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बूथवार वोटिंग प्रतिशत का अलग-अलग आंकलन किया जा रहा है। इसके लिए बूथ प्रभारियों से एक फार्मेट में वोटिंग की जानकारी मांगी गई है। इसके साथ यह अनुमान भी पूछा है कि पार्टी को उनके बूथ पर कितने वोट मिलेंगे। इस जानकारी के आधार पर पार्टी जीत-हार का अनुमान लगाएगी। इसके साथ प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और पार्टी के अन्य पदाधिकारियों द्वारा अलग-अलग जिलों से कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया जा रहा है।
-ऐसे किया भाजपा ने बूथ प्रबंधन
हम बता दें कि भाजपा ने इस बार विधानसभा चुनाव में मप्र में फिर भाजपा सरकार का नारा दिया था। तथा इसके लिए 10 प्रतिशत वोट शेयर बढ़ाने के लक्ष्य के साथ डिजिटलाइजेशन बूथ मैनेजमेंट प्लान बनाकर बूथ प्रबंधन का काम किया था। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता और प्रवासी कार्यकर्ता 230 विधानसभाओं के 64 हजार 626 बूथों के हर घर, पगडंडी, चौपाल, गली, मोहल्ला पहुंचे थे। प्रदेश के 57 संगठनात्मक जिलों, 1093 मंडलों में तैनात 68 लाख से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं, 1,75,241 नव कार्यकर्ताओं ने चुनाव में जीत के लिए दिन-रात एक कर दिए थे।
गैस त्रासदी दिवस पर न निकालें विजय जुलूस
27 Nov, 2023 04:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना 3 दिसंबर को है और इसी दिन गैस त्रासदी दिवस भी होता है| ऐसे में राष्ट्रीय सेक्युलर मंच ने भोपाल गैस त्रासदी दिवस, 3 दिसंबर को शोक और दुख का दिन होने के कारण मतगणना के बाद किसी भी तरह का जश्न या विजय जुलूस नहीं निकालने की अपील सभी राजनीतिक दलों से की है। राष्ट्रीय सेक्युलर मंच के संयोजक एवं वरिष्ठ पत्रकार लज्जा शंकर हरदेनिया और शैलेन्द्र शैली ने यहां जारी एक संयुक्त विज्ञप्ति में कहा है कि 3 दिसंबर को मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव की मतगणना होगी तथा शाम तक चुनाव परिणाम घोषित होंगे। दूसरी तरफ यह दिवस भोपाल की जनता के लिए दुख और शोक का दिन भी है। भोपाल के गैस पीड़ित अभी भी न्याय और मुआवजे की लंबी लड़ाई लड़ रहे हैं। विगत तीन दशक से भोपाल में 3 दिसंबर के दिन शोक का दिवस मनाया जा रहा है। इस दिन किसी भी तरह का विजय जुलूस या जश्न मनाया जाना अनुचित और अमानवीय है। इसलिए सभी राजनीतिक दलों से मंच ने अपील की है कि वे 3 दिसंबर के दिन किसी भी तरह से विजय का जश्न नहीं मनाएं और भोपाल के गैस पीड़ितों के संघर्ष तथा आंदोलन में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।