मध्य प्रदेश (ऑर्काइव)
युवक ने बड़ी झील में छलांग लगाकर की आत्महत्या, कारण अज्ञात
30 Nov, 2023 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। राजधाली के तलैया थाना इलाके में एक युवक द्वारा बडे तालाब मे छंलाग लगाकर खूदकूशी किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कर ली है, यूवक ने खुदकूशी क्योकी फिलहाल इसके कारणो का खूलासा नही हो सका है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को सूचना मिली थी कि एक युवक ने वीआईपी रोड से बड़े तालाब में छलांग लगा दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने निगम के गोताखोरो की मदद से सर्चिंग करते हुए यूवक के शव को पानी से बाहन निकाला। जॉच के दौरान मृतक की पहचान 30 वर्षीय मिलन सलूजा पिता गुरमुख सलूजा निवासी अरेरा कॉलोनी के रुप में हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंपं दिया है। जॉच टीम का कहना है कि शुरुआती जॉच में फिलहाल खुदकुशी के कारणो का खुलासा नहीं हो सका है। आगे की जांच में पुलिस मृतक के परिवार वालो सहित उसके करीबी दोस्तो से भी पूछताछ करेगी साथ ही उसके मोबाईल की कॉल डिटेल भी खंगाली जायेगी। अधिकारियो का कहना है, की जांच के बाद ही आत्महत्या के कारणो का खूलासा हो सकेगा जिसके आधार पर आगे की कार्यवही तय की जायेगी।
अलवर से पाकिस्तान पहुंचकर अब लौटी अंजू को लेकर, ग्वालियर स्थित उसके मायके में सरगर्मी बढ़ गई है
30 Nov, 2023 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्वालियर । राजस्थान के अलवर से पाकिस्तान पहुंचकर अब लौटी अंजू को लेकर अब ग्वालियर स्थित उसके मायके में सरगर्मी बढ़ गई है। अंजू से नाराज पिता का कहना है कि वह उनके लिए मर चुकी है। वहीं गांव के सरपंच और गांव वाले अंजू के विरोध में हैं और गांव में पहरा भी लगा दिया है जिससे वह गांव में न घुस सके। पिता अभी किसी से बात नहीं कर रहे हैं। पिता ने केवल इतना कहा कि मुर्दां से क्या बात करूं। गांववालों के अनुसार अभी अंजू ने यहां स्वजन से संपर्क नहीं किया है। अंजू भारत लौटने के बाद अब कहां है, इसकी जानकारी भी किसी को नहीं है। बताते हैं कि खुफिया एजेंसियां जरूर अंजू पर नजर रखे हुए हैं। बता दें कि अंजू मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में टेकनपुर स्थित बौना गांव की रहने वाली है जो 15 साल तक यहीं रही। जब अंजू पाकिस्तान गई थी तब उनके पिता का बयान भी सामने आया था, जिसमे उन्होंने अंजू को एक सनकी लड़की बताते हुए उसके पाकिस्तान जाने के फैसले को भी गलत बताया था। अंजू पांच माह बाद भारत लौटी है जो अभी बीएसएफ की निगरानी में बताई गई है। 34 साल की अंजू के 15 साल की बेटी और छह साल का बेटा है। पति अरविंद बच्चों के साथ अलवर जिले के भिवाड़ी में निवासरत है जिससे प्रेम विवाह किया था। 21 जुलाई को वह अरविंद से यह कहकर निकली कि सहेली से मिलने जा रही है। इसके बाद वह टूरिस्ट वीजा पर पाकिस्तान में इस्लामाबाद होते हुए खैबरपख्तूनख्वा क्षेत्र में पहुंची। वहां 25 जुलाई को उसने नसरुल्ला से निकाह की बात भी सामने आई। अब भारत लौटने पर गांववाले व पिता इसको लेकर संशय में हैं कि अंजू गांव लौटेगी या नहीं, क्योंकि अंजू का बयान सामने आया है कि वह अपने बच्चों से मिलने आई है, परंतु पति अरविंद का बयान भी सामने आ गया है कि उसका अब अंजू से कोई संबंध नहीं। ऐसे में कयास है कि अंजू ग्वालियर में अपने मायके में संपर्क कर सकती है। इस संबंध में सरपंच रवि सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि किसी भी कीमत पर गांव में एंट्री नहीं करने देंगे। अंजू का कृत्य गांव को शर्मनाक करने वाला है। गांव का नाम बदनाम कर दिया है।
गांववाले बोले-दुर्दशा होने पर लौटी
अंजू उर्फ फातिमा के भारत लौटने की खबर गांव में फैली तो गांव के लोगों में चर्चाएं शुरू हो गईं। अंजू को बच्चों याद आने की पर भारत लौटने की बात को पिता सहित गांववाले संदिग्ध मान रहे हैं। उनका कहना है कि बच्चों की याद नहीं पाकिस्तान में दुर्दशा होने पर अंजू भारत आई है, बच्चों से इतना ही प्यार था तो छोड़कर पाकिस्तान गई ही क्यों थी।
बच्चों में श्वसन की बीमारी पर अलर्ट - सतर्कता बरतने की सलाह
30 Nov, 2023 09:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी ने सभी मेडिकल कॉलेजों,शासकीय एवं निजी चिकित्सालयो को निर्देश दिए हैं कि विगत सप्ताहों मे चीन में बच्चों में श्वसन की बीमारी के प्रकरणों में बढोत्तरी के दृष्टिगत एडवाइजरी जारी की है। डा. तिवारी ने बताया कि वर्तमान में उपलब्ध जानकारी के अनुसार श्वसन संबंधी बीमारियों में वृद्धि मुख्य रूप से बच्चों में हो रही है और यह इन्फ्लूएंजा, माइक्रोप्लाज्मा निमोनिया आदि जैसे सामान्य कारणो से होती है।
सीएमएचओ द्वारा जारी एडवाइजरी में निर्देश दिए गए हैं कि सभी जिला अस्पतालों और चयनित टेरिटरी अस्पतालों, एम्स, जिला अस्पतालों, बढ़े टेरिटरी केयर वाले सरकारी, राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों के मेडिकल कॉलेज,अस्पतालों सहित निजी अस्पतालों में SARI प्रकरणों की निगरानी और कोविड-19 के लिए उनका RT-PCR परीक्षण कराया जाए। IDSP द्वारा ILI और SARI प्रकरणों के संबंध में स्वास्थ्य सुविधाओं का रिपोर्टिंग डाटा साझा किया जाएगा। जिला स्तर पर कलेक्टर एवं राज्य स्तर पर एम.डी. एन.एच.एम. द्वारा रिपोर्टिंग की समीक्षा सुनिश्चित की जाए।
- प्रयोगशाला आधारित निगरानी
उन्होंने कहा है कि कोविड-19 के लिए लैब टेस्टिंग का डाटा ICMR पोर्टल पर अपलोड किया जाए। IDSP-IHIP की नियमित निगरानी के लिए आईसीएमआर का डाटा एपीआई के माध्यम से भी उपलब्ध कराया जाए। डाटा का विश्लेषण परीक्षण पॉजिटिविटी रेट और सिटी वैल्यू यदि संभव हो के आधार पर किया जाए। समुदाय आधारित निगरानी समुदाय में होने वाली असामान्य घटनाएं जैसे असामान्य प्रकरण, मृत्यु दर, आदि का शीघ्र पता लगाने पर केंद्रित है। मीडिया स्कैनिंग के माध्यम से घटना आधारित निगरानी और IDSP द्वारा घटना का सत्यापन IDSP-IHP पोर्टल पर इवेंट अलर्ट जनरेशन ILI और SARI प्रकरणों की आईडीएसपी / आईएचआईपी रिपोर्टिंग के माध्यम से Indicator based surveillance जिला स्तरीय रैपिड रिस्पांस टीम असामान्य घटनाओं का आकलन करेंगी और यदि आवश्यक हो तो आउटब्रेक की जांच की जाएगी।
- संपूर्ण जीनोमिक निगरानी
डॉ. तिवारी ने कहा है कि INSACOG के अंतर्गत प्रयोगशाला नेटवर्क की निरंतरता और विस्तार आवश्यकता आधारित तीन आयामी जीनोमिक निगरानी रणनीति का पालन किया जाए। अंतरराष्ट्रीय आगमन के अनुपात (MoHFW के नवीनतम दिशा निर्देशों के आधार पर का परीक्षण किया जाए और सभी पॉजिटिव की Sequencing की जाए। नियमित आधार पर WGS के लिए सैम्पल भेजने के लिए INSACOG नेटवर्क के Sentinel Site चिन्हित किया जाए। बड़े समूहों के पॉजिटिव सैंपल समुदाय में आउटब्रेक और असामान्य घटनाओं के सैम्पल WGS के लिए भेजा जाना है।विस्तृत दिशा-निर्देश इस लिंक पर उपलब्ध हैं: (https://www.mohfw.gov.in/pdf/ INSACOGGuidance Documentdated 15 July 2021 final.pdf सीवेज/वेस्ट वॉटर सर्विलेंस (Sewage/Wastewater Surveillance कई अध्ययनों से ज्ञात हुआ है कि SARS-CoV-2 RNA में वृद्धि का पता COVID-19 का पता लगाने से कई दिन पहले पर्यावरण के Samples के Clinical Surveillance के माध्यम से लगाया जा सकता है। COVID-19 के लिए संशोधित निगरानी रणनीति में उद्देश्यों के साथ अखिल भारतीय सीवेज, अपशिष्ट जल निगरानी के लिए वर्तमान में मौजूद कई प्रणालियों को एकीकृत करने की परिकल्पना की गई है।
- COVID-19 के प्रकरणों में वृद्धि पाये जाने पर पूर्व चेतावनी प्रदान करें
सीएमएयओ डॉ. तिवारी ने कहा कि स्थानीय सरकुलेशन में वायरस लोड का अनुमान प्रदान करें। Genomic Characterization द्वारा वायररा आइसोलेट्स प्रदान कर Circulating variants/Mutation का पता लगाया जा सकें। इस परियोजना में प्रस्तावित गतिविधियों को एक एकीकृत नेटवर्क के रूप में किया जाएगा। जिससे एक मानक कार्यप्रणाली एवं दोहराव न हो। इस प्रणाली को भविष्य में रोगाणुरोधी प्रतिरोध निगरानी गतिविधियों के लिए अनुकूलित किया जा सकता है। इस समय यह पायलट आधार पर है। सीवेज/वेस्ट वॉटर के sample के लिए साइट के नेटवर्क को INSACOG द्वारा अंतिम रूप दिया जाएगा और सीवेज निगरानी नेटवर्क के डाटा का मूल्यांकन लोक स्वास्थ्य प्रतिक्रिया के मार्गदर्शन में इसकी प्रभावशीलता के लिए किया जाएगा। सेरो-सर्विलांस वायरस और या टीकाकरण के जोखिम के आकलन करने के लिए एक उपयोगी है।
विश्व एड्स दिवस आज
30 Nov, 2023 09:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल।विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एक दिसंबर को दोपहर 2.30 बजे एम्स चिकित्सालय में संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कार्यशाला में पीपल लिविंग विथ एचआईवी को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। इन लोगों द्वारा कार्यशाला में अपने अनुभव साझा किए जाएंगे। इस अवसर पर चिकित्सकों, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ का एचआईवी अधिनियम 2017 के संबंध में उन्मुखीकरण भी किया जाएगा। कार्यशाला में एम्स एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला भोपाल डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि विश्व एड्स दिवस के तारतम्य में 15 दिसंबर तक विभिन्न संस्थानों में जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में एम्स चिकित्सालय में आयोजित कार्यशाला में एचआईवी के साथ जीवन यापन कर रहे लोगों द्वारा अपने अनुभवों को व्यक्त किया जाएगा।
श्रीराम नाम से समस्त संताप दूर होते है : पं. उमाशंकर व्यास
30 Nov, 2023 09:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। तुलसी मानस प्रतिष्ठान के प्रतिष्ठा पुरूष पंडित गोरेलाल शुक्ल स्मृति समारोह के अंतर्गत पंडित रामकिंकर सभागार में दिनांक 30 नवंबर 2023 को प्रथम दिवस उद्घाटन संध्या पर परमपूज्य महाराजश्री पं. उमाशंकर व्यास ने प्रवचन प्रसंग के अतंर्गत कहा कि भगवान के नाम, जप और उनकी कथा श्रवण से हमारे संताप दूर होते है। जैसे सूर्य के उदय होते ही अधंकार स्वत: दूर हो जाता है। इसलिए योगीजन भी रामनाम में रमण किया करते है। तुलसी कहते है कि कलियुग में न कर्म है, न भक्ति है और न ही ज्ञान है। रामनाम ही एकमात्र आधार है। आपने कहा कि भक्त वही है जो हृदय में सद्गुणों को धारण करे। जहाँ सद्गुण है वहाँ दुर्गेणों का प्रभाव नहीं रहता है। इसलए नाम साधना में यह सावधानी आवश्यक है कि हम प्रभु का नाम जप करते हुए प्रार्थना करें। नाम कैसे लिया जाए यदि मन की सरलता, सहजता और पवित्रता बनी हुई है तो न केवल नाम जप प्रभावी होता है बल्कि साधक को सुखद फलों की प्राप्ति शीघ्र हाती है।
कार्यक्रम के शुभारंभ में अपने उद्बोधन में कार्याध्यक्ष रघुनंदनशर्मा ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि जिनकी स्मृति में यह प्रवचनमाला प्रारम्भ की गई थी वे अंगेजी साहित्य के विद्वान होते हुए भी भारतीय धर्म, संस्कृति और अध्यात्म के प्रति निष्ठावान थे। समय के पाबंद, प्रशासक,रामानुरागी के रूप में उनकी ख्याति थी। मानस भवन उनका ही कीर्ति-कलश है।
आपने ’समय के साक्ष्य‘ के रचयिता देवेन्द्र कुमार रावत की कृति के संबंध में कहा कि कवि का चिन्तन, उसके भाव और शब्द उनकी विचारधारा के वाहक होते है। इस दृष्टि से समय के साक्ष्य की कविताएँ प्रेरणा देती है। आपने इस अवसर पर व्यासपीठ पर विराजित उमाशंकरजी शर्मा व्यास ,डॉ.विकास दवे, सुशील केड़िया एवं सभी उपस्थिति श्रोताओं का स्वागत करते हुए कहा कि आपकी गरिमामय उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा में वृध्दि हुई है।
कार्यक्रम में समय के साक्ष्य के रचयिता देवेन्द्र कुमार रावत ने कहा कि आज भ्रष्टाचार एक शिष्टाचार बन गया है। हम सब इसकी गिरत में है। इस पर मैंने समय के साक्ष्य के माध्यम से समाज का सत्य उजागर किया है। मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि सुधी पाठकों का आशीर्वाद मुझे प्राप्त होगा। आपने सभी के प्रति तथा प्रकाशक श्रीमती इति निगम के कृतज्ञता ज्ञापित की। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि डॉ.विकास दवे ने अपने उद्बोधन में कहा कि रामचरितमानस हमें बताती है कि हमें विकारों पर विजय प्राप्त करके स्वयं एवं समाज को कैसे सुखी रखना है इसके सूत्र मानस में दिये गये है। आपने समय के साक्ष्य के संबंध में कहा कि निश्चित ही यह कृति सामाजिक विदुपताओं को उजागर करती है वहीं समस्याओं का समाधान भी देती है। मुझे विश्वास है कि साहित्य जगत इस कृति का आदर करेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सुशील केडिया ने कहा कि मानस भवन पूज्य रामकिंकर जी की व्यासपीठ है। इस पीठ से हमेशा सदाचार सद्गुणों की शिक्षा मिलती रही है। आपने समय के साक्ष्य में अध्यात्म पर आधारित कविता के संबंध में कहा कि आज भी राम है तो रावण भी है। इसे हम श्रीराम की भक्ति के प्रभाव से ही समाप्त कर सकते है। ऐसे भाव कवि ने दिये। आपने सभी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की।
कार्यक्रम में देवेन्द्र कुमार रावत की कृति ’समय के साक्ष्य‘ का विमोचन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विकास दवे, सुशील केडिया,राजेन्द्र शर्मा, संयोजक,कैलाश जोशी, सचिव,प्रबंधकारिणी के वरिष्ठ सदस्य प्रभुदयाल मिश्र, डॉ.राजेश श्रीवास्तव, श्रीमती सुशीलाशुक्ला, माघवसिंह दांगी, महेश दुबे,मनीष भट्ट उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन कमलेश जैमिनी के द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन प्रभुदयाल मिश्र ने किया।
कल प्रवचन प्रसंग संध्या 6:30 से होंगे।
पार्टी के प्रदेश कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है। यहां मुख्यमंत्री , प्रदेश भाजपा अध्यक्ष, संगठन महामंत्री सहित पार्टी के दिग्गज नेता कमान संभालेंगे
30 Nov, 2023 08:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के मतदान के 17वें दिन तीन दिसंबर को मतगणना होगी। भाजपा इसकी तैयारी में जुट गई है। पार्टी के प्रदेश कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है। यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद सहित पार्टी के दिग्गज नेता कमान संभालेंगे।
वकीलों की टीम भी तैनात होगी
भाजपा जिला और प्रदेश स्तर पर मार्गदर्शक मंडल के साथ वकीलों की एक टीम भी तैनात की जाएगी। सभी जिला अध्यक्ष, प्रत्याशी और अभिकर्ता संपर्क में रहेंगे और जानकारी देते रहेंगे। उधर, कांग्रेस ने भी इसी तरह की तैयारियां की हैं। प्रदेश कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। यहां मतगणना के समय प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे।
प्रदेश और जिला स्तर पर तैयारियां
भाजपा और कांग्रेस ने मतगणना के लिए प्रदेश और जिला स्तर पर तैयारियां की हैं। भाजपा प्रदेश मुख्यालय में कंट्रोल रूम बना रही है, जहां से सभी जिला मुख्यालयों पर होने वाली मतगणना पर नजर रखी जाएगी। प्रत्याशियों और संगठन पदाधिकारियों को सीधे संपर्क में रहने के लिए कहा गया है। मुख्यमंत्री, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सहित वरिष्ठ पदाधिकारी यहां उपस्थित रहेंगे। जिलों में भी वरिष्ठ नेताओं को तैनात किया गया है। वकीलों की एक टीम भी रहेगी, जो मतगणना को लेकर किसी भी तरह की समस्या आने पर मार्गदर्शन करेंगे।
कांग्रेस ने भी की ऐसी तैयारियां
उधर, कांग्रेस ने भी इसी तरह की तैयारियां की हैं। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। यहां कमल नाथ, दिग्विजय सिंह, रणदीप सिंह सुरजेवाला सहित अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे और जिलों में तैनात किए गए प्रभारियों से मतगणना को लेकर जानकारी लेंगे। पूर्व महाधिवक्ता शशांक शेखर वकीलों की टीम के साथ कंट्रोल रूम में उपस्थित रहेंगे और मतगणना को लेकर परेशानी आने पर उम्मीदवार या अभिकर्ताओं को मार्गदर्शन देंगे।
राय हास्पटिल में गुरुवार की शाम आक्सीजन सिलिंडर में ब्लास्ट होने से एक की मौत
30 Nov, 2023 08:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सागर । मकरोनिया स्थित राय हास्पटिल में गुरुवार की शाम आक्सीजन सिलिंडर में ब्लास्ट होने से एक की मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। विस्फोट इतना भयंकर था कि आधा किमी का एरिया दहल गया। जहां पर विस्फोट हुआ वहां 49 सिलिंडर और भी रखे थे, गनीमत से वह नहीं फट पाए, नहीं तो अस्पताल सहित आसपास का पूरा एरिया नष्ट हो जाता। सूचना के बाद मौके पर एफएसएल टीम, बम निरोधक दस्ता, पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। विस्फोट के दो घंटे तक घटना स्थल पर किसी के जाने की हिम्मत नहीं हुई। बम डिफ्यूज टीम ने जब मौका मुआयना किया, इसके बाद ही अन्य लोग वहां पहुंचे।
दरअसल गुरुवार की शाम को अस्पताल में बहेरिया स्थित आक्सीजन प्लांट से 50 सिलिंडरों की खेप अस्पताल में आई। अस्पताल के पिछले एरिया में जब माल वाहक से इन सिलिंडरों को उतारा जा रहा था, तभी एक सिलिंडर गिर कर फट गया। सिलिंडर उतार रहे मोतीनगर थाना क्षेत्र के नई गल्ला मंडी के अमावनी निवासी 40 वर्षीय रूपेंद्र कोरी और वहां खड़े उसके सहायक उसी गांव के ऋषि पिता हल्कई अहिरवार विस्फोट की चपेट में आ गए। विस्फोट से रूपेंद के शरीर के चीथड़े उड़ गए। उसका सिर अस्पताल की छत पर गिरा। वहीं दोनों हाथ का भी उड़ गए। यंही नहीं उसके शरीर के अंग भी यहां वहां फैल गए। मौके पर एएसपी लोकेंद्र सिन्हा, एसडीएम विजय डेहरिया, सीएसपी केतन अदलक, मकरोनिया थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह सहित अन्य आला अधिकारी पहुंच गए।
कांग्रेस ने चुनाव परिणाम से पहले टीकमगढ़ पूर्व जिलाध्यक्ष महेश यादव को पार्टी से किया निष्कासित
30 Nov, 2023 07:40 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
टीकमगढ़ । विधानसभा चुनाव के दौरान भितरघात करने के आरोप प्रदेश महासचिव पर लगाए गए है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने एक पत्र जारी करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिलाध्यक्ष और प्रदेश कांग्रेस महासचिव अंबिका प्रसाद उर्फ महेश यादव पर पार्टी विरोधी काम करने की आरोप लगाए गए हैं।
6 साल के लिए कांग्रेस से निष्कासित
कांग्रेस के प्रदेश संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने पत्र में लिखा है कि एआईसीसी के पर्यवेक्षक और कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी ने तथ्यात्मक रूप से महेश यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें महेश यादव पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होकर कांग्रेस प्रत्याशी के विरोध में काम करने के आरोप लगाए गए हैं। पार्टी विरोधी काम करने के चलते उन्हें 6 साल के लिए कांग्रेस से निष्कासित किया है।
नवीन साहू जिला अध्यक्ष घोषित
गौरतलब है कि कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष महेश यादव पंचायत चुनाव से भाजपा खेमे में नजर आ रहे थे। उन्होंने अपनी पत्नी को जनपद सदस्य का चुनाव लड़ाया और भाजपा समर्थित जनपद सदस्यों के समर्थन से पत्नी को जनपद पंचायत जतारा का अध्यक्ष बनाने में सफल रहे। इस बीच कांग्रेस ने महेश यादव को जिला अध्यक्ष के पद से हटकर नवीन साहू को जिला अध्यक्ष घोषित किया। इसके बाद से लगातार महेश यादव कांग्रेस नेताओं के खिलाफ बगावती तेवर दिखा रहे थे।
हालांकि पार्टी ने उन्हें मनाने के लिए विधानसभा चुनाव से ठीक पहले प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी थी। चुनाव के दौरान वे कांग्रेस प्रत्याशियों के जनसंपर्क में पार्टी के पक्ष में वोट मांगते नजर आए, लेकिन अंदरूनी तौर पर कांग्रेस प्रत्याशियों के खिलाफ भितरघात किया। जिसके चलते अब कांग्रेस पार्टी के संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने उन्हें 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है।
प्रदेश में बिक रही खराब क्वालिटी की दवाइयां
30 Nov, 2023 06:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । देश में खराब क्वालिटी की दवाइयां बनाने वाली कंपनियों पर अब मोदी सरकार शिकंजा कसने की तैयारी में है। मोदी सरकार ने एमएमएमई सेक्टर की ऐसी दवा कंपनियों की पहचान की है, जो स्टैंडर्ड क्वालिटी की दवाइयां नहीं बना रही हैं। मोदी सरकार की जांच में लगभग 70 प्रतिशत कंपनियां विफल साबित हुई हैं।
भारत को दुनिया की फार्मेसी कहा जाता है, क्योंकि यहां से पूरी दुनिया में दवाओं की सप्लाई होती है। भारत में जहां बड़ी-बड़ी दवा कंपनियां ब्रांडेड दवाएं बनाती हैं। वहीं एमएसएमई सेक्टर की दवा कंपनियां मुख्य तौर जेनेरिक मेडिसिन बनाती हैं जिनकी देश-विदेश में बहुत डिमांड होती है। इसकारण मोदी सरकार अब इन कंपनियों की दवाओं की क्वालिटी को लेकर काफी सजग हो गई है।
हाल में गाम्बिया ने उसके यहां हुई बच्चों की मौत के लिए भारत में बनी कफ सीरप को जिम्मेदार ठहराया था। इसके बाद सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (सीडीएससीओ) ने राज्य स्तर के दवा इंस्पेक्टरों के साथ मिलकर देशभर में दवा कंपनियों का इंस्पेक्शन किया।ताकि देश में खराबद क्वालिटी की दवाइयां बनाने वाली कंपनियों की पहचान की जा सके।
इस अभियान के दौरान माइक्रो, स्मॉल और मीडियम (एमएसएमई) सेक्टर की जितनी फर्म्स का इंस्पेक्शन किया गया, उसमें से करीब 68 प्रतिशत कंपनियों की दवाओं को ‘स्टैंडर्ड क्वालिटी’ का नहीं पाया गया। ये इंस्पेक्शन पिछले साल दिसंबर से चालू था। सूत्रों ने बताया कि इन सभी एमएसएमई कंपनियां में से 30 प्रतिशत कंपनियों को काम बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
अभी दवाओं के रिस्क बेस्ड इंस्पेक्शन का ये चौथा चरण चल रहा है। इस दौरान अभी तक 22 कंपनियों के 446 सैंपल इकट्ठे किए गए हैं। इमसें 271 के बारे में विस्तृत जांच कर ली गइ ली गई है। इन 271 सैंपल में से 230 को स्टैंडर्ड क्वालिटी का पाया गया है, जबकि 41 स्टैंडर्ड क्वालिटी के नहीं मिले। साल 1988 में देश के अंदर जीएमपी सिस्टम लाया गया था। गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिस’ (जीएमपी) नियमों का मकसद दवाइयों की स्टैंडर्ड क्वालिटी को मेंटेन रखना है। इसमें आखिरी संशोधन 2005 में हुआ था। इस साल अगस्त में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ऐलान किया था कि जिन कंपनियों का टर्नओवर 250 करोड़ रुपए या उससे अधिक होगा उन्हें 6 महीने के अंदर जीएमपी लागू करना होगा। बाकी कंपनियों को इसके लिए 1 साल मिलेगा। समय से ऐसा नहीं करने पर कंपनियों पर जुर्माना लगाया जाएगा।
विदिशा के पास मालगाड़ी का पहिया पटरी से उतरा
30 Nov, 2023 05:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
विदिशा । मध्य प्रदेश से एक बड़ी खबर आ रही है। जहां विदिशा के गुलाबगंज में मालगाड़ी के पीछे का पहिया पटरी से नीचे उतर गया। सूचना मिलने पर रेलवे की टीम मौके पर पहुंची। मालगाड़ी को रोककर साइड ट्रैक पर खड़ा किया गया। पहिया उतरने से जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। मौके पर जिले के अधिकारी मौजूद है। जानकारी के मुताबिक, कोई बड़ी घटना नहीं हुई। इस रूट पर किसी भी ट्रेन के कैंसल होने या डीले होने की खबर नहीं है। हादसा किस वजह से हुआ इसकी जांच रेलवे के अफसर कर रहे हैं। पटरी से पहिया नीचे उतरने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
भाजपा व कांग्रेस के बीच सत्ता के लिए कांटे की टक्कर होने के अनुमानों के बीच कांग्रेस मतगणना के दौरान अधिक सतर्क और चौकन्नी रहेगी
30 Nov, 2023 03:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्वालियर । पिछले दो दशक से सत्ता से बाहर बैठी कांग्रेस को चुनाव आयोग की निगरानी में चुनाव करा रही प्रशासनिक मशीनरी पर कतई भरोसा नही है। भाजपा व कांग्रेस के बीच सत्ता के लिए कांटे की टक्कर होने के अनुमानों के बीच कांग्रेस मतगणना के दौरान अधिक सतर्क और चौकन्नी रहेगी। कांग्रेस की मतगणना के पहली रणनीति है कि किसी तरह से डाक मत्र में गड़बड़ी करने से सत्ता पक्ष को रोका जाए। दूसरा हर राउंड की मतगणना का सार्टिफिकेट लेने के बाद ही दूसरे राउंड की मतगणना कराई जाए। इसके लिए प्रदेश नेतृत्व के प्रत्याशियों के निर्देश हैं कि इस बार अड़ कर चुनाव आयोग की इस गाइड लाइन का पालन कराया जाए। कांग्रेस की रणनीति से पहले चरण की मतगणना के दौरान हंगामा होने के आसार नजर आ रहे हैं। कांग्रेस ने प्रशासनिक अधिकारियों पर दवाब बनाने के लिए भाजपा से जुड़े अधिकारियों की सूची बनाना शुरु कर दी है। चार-पांच की मतगणना के बाद पहले राउंड की जानकारी मिलती है- अमूमन पहले राउंड की अधिकारिक जानकारी प्रत्याशी के हाथ में चार से पांच चक्र की मतगणना के बाद मिलता है। हालांकि प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों के पास इस बात की जानकारी तो होती है कि उनका उम्मीदवार कितने मतों से आगे-पीछे हैं। किंतु यह जानकारी मान्य नहीं होती है। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा हर राउंड के बाद जो मतगणना की जानकारी देता है, वो ही कोर्ट तक में मान्य होती है। विपक्ष को आशंका रहती है कि इस अंतराल के बीच जिला प्रशासन सत्ता पक्ष के हित को ध्यान में रखते प्रत्याशी को मिले हुए मतों की संख्या को इधर से उधर से कर सकता है। इसी गड़बड़ी की आशंका कांग्रेस को है।
पहले राउंड की जानकारी दो, फिर दूसरे राउंड की गणना शुरु करो
मतगणना के दौरान कांग्रेस इस बात पर अड़ेगी कि सबसे पहले एक-एक चक्र की मतगणना की जानकारी प्रत्याशी के हाथ देने के बाद दूसरे राउंड की मतगणना शुरु की जाए। कांग्रेस के इस बात अड़ने पर पहले चक्र की मतगणना के दौरान हंगामे की स्थिति निर्मित हो सकती है।
व्यवहारिक रूप से संभव नहीं
मतगणना कार्य से जुड़े अधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग की गाइड लाइन अवश्य है, लेकिन व्यवहारिक रूप से संभव नहीं है। पहले चक्र की मतगणना का प्रोसेस करने में काफी समय लगता है। इस बीच मतगणना को रोका नहीं जा सकता है। मतगणना निरंतर जारी रहती है, और जैसे-जैसे प्रोसेस पूरा होता जाता है, प्रत्येक राउंड की जानकारी प्रत्याशी व उनके अधिकृत प्रतिनिधि को देना शुरु कर दी जाती है। एक राउंड की गणना के बाद पूरा प्रोसेस करने के बाद दूसरे राउंड की गणना शुरु करना संभव नहीं है। इससे समय खराब होगा और गणना भी दूसरे दिन ही पूरी हो पाएगी। क्योंकि प्रत्येक राउंड का गणना के बाद कुल पड़े मतों, कितने वोट किसको मिले, इसका गुणा-भाग करने के बाद पहले निर्वाचन आयोग की साइड पर अपलोड करने के बाद प्रत्याशी को दी जाती है। इस कार्य में कुछ समय लगता है। इस अवधि में तीन से चार राउंड की मतगणना पूरी हो जाती है। उसके बाद मतगणना चलती रहती है। क्रमबद्ध तरीके से प्रत्याशी को राउंडभर जानकारी मिलती जाती है।
दिवंगत अरविंद जोशी की अपील पर आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण ने दिया निर्णय
30 Nov, 2023 01:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । पूर्व आइएएस दंपती अरविंद जोशी व टीनू जोशी के यहां वर्ष 2010 में आयकर छापे के बाद अब आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण (आइटीएटी) ने बड़ा निर्णय दिया है। न्यायाधिकरण ने उनकी संपत्ति का फिर से मूल्यांकन करने के लिए आयकर विभाग को निर्देश दिए हैं।
अरविंद जोशी के निधन के 20 माह बाद निर्णय
आइटीएटी का यह निर्णय अरविंद जोशी के निधन के लगभग 20 माह बाद आया है। अरविंद जोशी ने वर्ष 2014 में यहां अपील कर नैसर्गिक न्याय के अंतर्गत फिर से संपत्ति का मूल्यांकन करने को कहा था। छापे में जोशी दंपती के यहां कथित तौर पर 360 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति मिली थी। इसके बाद राज्य सरकार ने दोनों को बर्खास्त कर जांच बैठा दी थी। न्याधिकरण के निर्णय को लेकर टीनू जोशी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। वहीं, परिवार के अन्य लोग इसे सामान्य बता रहे हैं।
न्यायाधिकरण ने जताई नाराजगी
न्यायाधिकरण ने इस मामले में सुनवाई में आयकर आयुक्त की तरफ से ठीक से पक्ष नहीं आने को लेकर नाराजगी जाहिर की है। न्याधिकरण ने कहा है कि सुनवाई में विभाग का पक्ष रखने के लिए कोई अधिकारी उपस्थित नहीं हो रहा था। 25 बार स्थगन विभाग लिया गया। ऐसे में जोशी दंपती की संपत्ति का आयकर विभाग द्वारा पूर्व में किए गए मूल्यांकन को रद कर इसे नए सिरे से किया जाना चाहिए।
दोनों अधिकारियों को वर्ष 2014 में बर्खास्त किया था
बता दें कि आय से अधिक संपत्ति के आरोप में राज्य सरकार ने दोनों अधिकारियों को वर्ष 2014 में बर्खास्त कर उनकी संपत्ति राजसात करने के निर्देश दिए थे। लोकायुक्त विशेष पुलिस स्थापना ने भी इस मामले में जोशी दंपती के विरुद्ध प्रकरण कायम किया था, जिसमें वर्ष 2016 में चालान भी न्यायालय में पेश हो चुका है। लोकायुक्त पुलिस द्वारा मामला पंजीबद्ध किए जाने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी)ने भी प्रकरण कायम किया था। वर्ष 2021 में ईडी ने उनकी 1.2 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली थी।
सीहोर में हिरणों के झुंड फसलों को नुकसान पहुंचा रहे है, इन हिरणों के कारण किसान परेशान होता हुआ नजर आ रहा है
30 Nov, 2023 12:16 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जावर । अब खेतों में फसल लहलहाते नजर आ रही है। इन फसलों को इन दिनों हिरणों के झुंड फसलों को नुकसान पहुंचा रहे है। जिसके कारण क्षेत्र के किसान इन हिरणों के कारण परेशान होता हुआ नजर आ रहा है। नगर से लगे तालाब किनारे, कजलास रोड, भाटीखेड़ा मार्ग, मंडी रोड, सेकुखेडा व अन्य स्थानों पर स्थित खेतों में पहुंचकर हिरण व बंदर फसल को चौपट करने में लगे है। इस परेशानी के कारण किसानों कों 24 घंटे खेत पर रहकर फसल की रखवाली करनी पड़ रही है। यह हिरणों के झुंड खेतों में पहुंचकर फसल को तहस-नहस कर चौपट कर देते है। वैसे ही किसान खाद न मिलने के कारण परेशान है और वहीं हिरणों के झुंड ने किसानों की समस्या को और अधिक बढ़ा दिया है। किसान अनारसिंह ने बताया कि हमारे खेत पर फसल को नुकसान पहुंचाने सुबह-सुबह कई हिरण पहुंच जाते हैं जिन्हें हमे कई दूर तक भगाकर आना पड़ता है।
रात में भी खेत में पहुंच रहे हिरण
किसानों का कहना है कि हिरण के झुंड रात के अंधेरे में खेतों में पहुंचकर फसल को नुकसान पहुंचाते है। हम किसानों को 24 घंटे खेत पर रहकर फसल की रखवाली करना पड़ती है। बता दे कि इन दिनों खेतों में रबी सीजन की फसल लहलहाने लगी है और इस फसल को हिरणों के झुंड खराब कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में हिरणों की संख्या इतनी ज्यादा है कि किसानों को फसल बचाना भी मुश्किल हो जाता है।
जमीन में धंस रही फसल
किसान विजेन्द्रसिंह ने बताया कि जिस जगह से हिरणों का झुंड निकलता हैं वहां से फसल खराब हो जाती है। हिरणों के निकलने के बाद फसल जमीन में धंस जाती है। रात के समय भी खेतों में रखवाली करनी पड़ रही है। यदि रखवाली नहीं करेंगे तो फसल सुरक्षित नहीं रहेगी।
मतगणना के दिन 3 दिसंबर को सभी शराब दुकानें रहेंगी बंद
30 Nov, 2023 11:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्य प्रदेश समेत पांच राज्यों में 3 दिसंबर को विधानसभा चुनावों के वोटों की गिनती होगी। इसलिए इस दिन को ड्राय डे घोषित किया गया है। राजधानी में शराब दुकानों सहित होटल, बार, रेस्टोरेन्ट, सैनिक कैंटीन, वाइन रिटेल आउटलेट, देशी शराब भंडार गृह पर भी शराब बिक्री पर पूर्णत प्रतिबंध रहेगा। कलेक्टर ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। मप्र में तीन दिसंबर को विधानसभा चुनाव 2023 के वोटों की गिनती की जाएगी। मतगणना को देखते हुए राजधानी भोपाल की सात विधानसभाओं की 87 शराब दुकाने बंद रहेंगी। शराब दुकान, होटल बार, रेस्टोरेंट बार, सैनिक कैंटीन, वाइन रिटेल आउटलेट, देसी शराब भंडार गृह में भी नियम लागू होगा। इन जगहों पर 24 घंटे तक शराब बेचने पर प्रतिबंध रहेगा। इसे लेकर भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने आदेश जारी कर दिया है।
भाजपा दो दिन तक देगी भाजपा उम्मीदवारों को मतगणना की ट्रेनिंग
30 Nov, 2023 10:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना भले ही 3 दिसंबर को होना है, लेकिन इसके पहले भाजपा-कांग्रेस दोनों पार्टियां मतगणना में किसी भी गड़बड़ी और लापरवाही को रोकने के लिए फूंक-फूंककर कदम रख रही हैं। कांग्रेस प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के सभी उम्मीदवारों और उनके एजेंटों को भोपाल बुलाकर मतगणना की ट्रेनिंग दे चुकी है। इसके बाद भाजपा अपने सभी उम्मीदवारों और उनके एजेंटों के लिए ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है। इस दौरान भाजपा संभागवार 1 और 2 दिसंबर को अपने सभी 230 उम्मीदवारों और उनके एजेंटों को मतगणना की ट्रेनिंग और टिप्स देगी। हम बता दें कि दो दिन पहले भी भाजपा अपने उम्मीदवारों को वर्चुअली मतगणना को लेकर जानकारी दे चुकी है।
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल के अनुसार इन ट्रेनिंग कार्यकमों में पार्र्टी के वरिष्ठ नेताओं और विधि प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों द्वारा भाजपा के सभी उम्मीदवारों को दो दिन तक मतगणना संबंधी जानकारी दी जाएगी। उम्मीदवारों को ईवीएम के भीतर संभावित गड़बडिय़ों की जानकारी दी जाएगी। इसके साथ उन्हें बताया जाएगा कि वोटों की गिनती के दौरान कब-कब क्या सावधानियां रखना है। किसी भी गड़बड़ी एवं लापरवाही की आशंका में कैसे आपत्ति दर्ज कराना है। मतगणना प्रत्येक राउंड के बाद निर्वाचन अधिकारी से सर्टिफिकेट लेना है। भाजपा की कोशिश है कि अगर उम्मीदवार और उनके एजेंट ट्रेंड रहेंगे तो मतगणना स्थल पर गड़बड़ी की गुंजाइश कम रहेगी।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, सहित भाजपा के तमाम विधि विशेषज्ञ भाजपा के प्रदेश मुख्यालय से वर्चुअली जुडक़र भाजपा उम्मीदवारों और उनके एजेंटों को मतगणना संबंधी टिप्स देंगे। इस दौरान उम्मीदवारों और उनके एजेंटों को मतगणना और डाकपत्र संबंधी नियमों में जो बदलाव आए हैं, उनकी जानकारी दी जाएगी।
पार्टी सूत्रों के अनुसार इस दौरान भाजपा के बड़े नेता उम्मीदवारों और उनके एजेंटों को मतगणना की ट्रेनिंग देने के साथ विधानसभाबार चुनाव को लेकर फीडबैक भी लेंगे। इस दौरान पार्टी के नेता उम्मीदवारों से यह भी जानने की कोशिश करेंगे कि, चुनाव के दौरान उन्हें क्या-क्या दिक्कतें आईं। पार्टी के किन-स्थानीय नेताओं-कार्यकर्ताओं ने चुनाव में असहयोग किया, इसकी भी जानकारी लेंगे। ताकि आगामी लोकसभा चुनाव में ऐेसे नेताओं की भूमिका तय की जा सके।