मध्य प्रदेश (ऑर्काइव)
एलआईसी द्वारा नई योजना जीवन उत्सव का शुभारंभ
30 Nov, 2023 09:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा एक नई योजना “जीवन उत्सव” का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ के अवसर पर मध्य क्षेत्रीय कार्यालय, भोपाल द्वारा एक प्रेस कान्फ्रेंस आयोजित की गई। उपरोक्त कान्फ्रेंस को क्षेत्रीय प्रबन्धक बाघराय माझी ने संबोधित किया।
जीवन उत्सव एक व्यक्तिगत आजीवन, सीमित प्रीमियम अवधि की योजना है जिसमे गारंटीकृत अतिरिक्त लाभ को भी शामिल किया गया है। यह योजना 90 दिन से 65 वर्ष की आयु तक के पात्र व्यक्तियों के लिए उपलब्ध है। प्रीमियम भुगतान की अवधि 5 से 16 वर्ष तक की है। न्यूनतम बीमित राशि 5 लाख और अधिकतम की कोई सीमा नहीं है। गारंटीकृत राशि 40 रु. प्रति हज़ार बीमित राशि है।
योजना के कुछ मुख्य आकर्षण में 18 वर्ष की आयु से प्रति वर्ष बीमित राशि का 10% पालिसीधारक को भुगतान किया जाएगा। पालिसीधारक के पास यह विकल्प भी है की इस राशि को 5.5% के वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज पर पा सकता है। श्री माझी ने प्रेस कान्फ्रेंस में उपस्थित संवाददाताओं को योजना के मुख्य बिन्दुओं से अवगत कराया। प्रेस कान्फ्रेंस में श्री धर्मपाल (प्रादेशिक प्रबन्धक, विपणन), सुमित कुमार दासगुप्ता (प्रादेशिक प्रबन्धक), अरुण राज़दान, दावा राम (प्रप, बैंक व वै. मा.) और महेश चन्द्र वर्मा (प्रप, बैंक व वैमा) आदि भी उपस्थित थे।
शिवराज ने अचानक बुलाई कैबिनेट की बैठक
30 Nov, 2023 08:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। मध्य प्रदेश में एक तरफ जहां सभी को 3 दिसंबर को आने विधानसभा चुनाव के नतीजों का है, तो दूसरी तरफ शिवराज कैबिनेट की अंतिम बैठक का आयेाजन किया जा रहा है। इस बैठक का आयेाजन मतगणना से ठीक पहले किया जा रहा है। आपको बता दें कल 30 नवंबर को शिवराज कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है। शिवराज सरकार की यह अंतिम बैठक होगी। बैठक मंत्रालय में सुबह 11.30 बजे बुलाई गई है। इस बैठक में सभी वरिष्ठ अधिकारियों को भी बुलाया गया है। इधर कांग्रेस आरोप लगा रही है कि बिना एजेंडा बुलाई गई कैबिनेट बैठक के जरिए शिवराज सरकार मतगणना को प्रभावित कर सकती है।
शिवराज केबिनेट की ये बैठक ईवीएम से नई सरकार निकलने से ठीक 3 दिन पहले बुलाई गई है। इस बैठक का कोई एजेंडा नहीं है। फिर भी ये बैठक बुलाई गई है। इसे पहले सीएम शिवराज 4 अक्टूबर को अपने कैबिनेट के साथ बैठक ले चुके हैं। अब इस पूरे मामले में कांग्रस आरोप लगा रही है कि सरकार आने वाली 3 दिसंबर को मतगणना में गड़बड़ी करने के लिए तैयारी कर रही है। हालांकि राज्यमंत्रालय के सूत्रों के सूत्रों का कहना है कि कैबिनेट बैठक प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस को विदाई देने के लिए बुलाई गई है।
बैंस की विदाई का कार्यक्रम
इस समय कांग्रेस चुनाव आयेाग से अपील कर चुकी है कि वे जल्द से जल्द प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस कार्य मुक्त करेद्ध उनका कार्यकाल कल 30 नवंबर को समाप्त हो रहा है। इसके पहले इकबाल सिंह बैस को दो एक्सटेंशन दिए गए हैं। ऐसे में अटकलें लगाई जा रही है कि सरकार अब उनके कार्यकाल को आगे नहीं बढ़ाना चाहती है। इसी कारण ये केबिनेट बैठक बुलाई गई है। ताकि इस बैठक में उनको विदाई दी जा सके।
पिछली कैबिनेट बैठक में हुए थे ये काम स्वीकृत
शिवराज केबिनेट की आखिरी बैठक में उज्जैन जिले में उन्हेल, बालाघाट जिले में लामता, रायसेन जिले में बम्होरी और सुल्तानगंज और मंदसौर जिले में कयामपुर को नई तहसील की स्वीकृति दी गई थी। इसके अलावा नया पांढुर्ना जिला बनाने का प्रस्ताव भी इसी बैठक में पास किया गया था। प्रदेश में 17 नवंबर को 230 विधानसभा सीट के लिए मतदान हुआ था। इसके बाद बाद 3 दिसंबर को मतगणना होगी है।
कांग्रेस लगा रही आरोप
इधर, शिवराज सरकार की आखिरी बैठक को लेकर प्रदेश भर में सियासत शुरू हो चुकी है। कांग्रेस का आरोप है कि शिवराज इस बैठक के जरिए आने वाने दिनों में होने वाली मतगणना को प्रभावित करने की तैयारी कर रहे हैं। इसी कारण कैबिनेट बैठक बुलाई गई है। इसके अलावा कांग्रेस कह रही है कि सत्ता का मोह छूटता नहीं है। शायद अखिरी बार सत्ता को छूकर देखना चाहते हैं। ताकि वनवास में पुराने अहसास की यादें बनी रहें।
टैक्सी ड्राइवर से 300 रूपए के किराए को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि दो भाइयों ने टैक्सी में ही ड्राइवर की हत्या कर दी
29 Nov, 2023 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राजगढ़ । मात्र तीन सौ रुपये के विवाद में यात्री दो भाइयों ने टैक्सी ड्राइवर की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपित टैक्सी में ड्राइवर का शव रखकर राजगढ़ जिले के पचौर ले आए। टोल नाका के पास शव तथा वाहन को छोड़कर भाग गए। पचौर पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
ये है पूरा मामला
बताया जाता है कि मलावर थाना के ग्राम चुकल्या निवासी रवि गोस्वामी (25) व उसका भाई दीपक गोस्वामी (22) निजी वाहन के कागजात लेने बस से सोमवार को इंदौर गए थे। उसी शाम को दोनों भाइयों ने उज्जैन में महाकाल मंदिर जाने के लिए इंदौर में सरवटे बस स्टैंड के पास टैक्सी किराए पर ली। टैक्सी चालक कालांदी कालोनी थाना बाणगंगा निवासी अंकित(27) पुत्र कांता प्रसाद शर्मा को लेकर आरोपित उज्जैन पहुंचे। वहां महाकाल परिसर की पार्किंग में आरोपितों और टैक्सी ड्राइवर के बीच किराया राशि को लेकर विवाद हो गया। टैक्सी ड्राइवर 2500 रुपये मांग रहा था, जबकि आरोपित 2200 रुपये दे रहे थे।
दोनों भाइयों ने मिलकर की हत्या
विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपित दोनों भाइयों ने टैक्सी में ही ड्राइवर की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपित वहां से टैक्सी में ड्राइवर के शव को बीच में रखकर राजगढ़ की ओर आ गए। देर रात जब ड्राइवर के मोबाइल पर उसके भाई अमित शर्मा ने काल किया तो एक बार घंटी बजने के बाद दोबारा आरोपितों के फोन काट दिया। अमित ने जीपीएस के माध्यम से टैक्सी की लोकेशन चेक की तो वाहन राजगढ़ की ओर चलता हुआ पाया। संदेह होने पर अमित ने पुलिस को डायल-100 के माध्यम से सूचना दी।
टैक्सी के शाजापुर निकलने के बाद पनवाड़ी के समीप उन्होंने शव को बीच की सीट से डिग्गी में शिफ्ट किया था।इधर पुलिस को जीपीएस सिस्टम के आधार पर टैक्सी की लोकेशन मिल चुकी थी, इसलिए पुलिस का डायल- 100 वाहन उसी रूट पर दौड़ने लगा। टोल नाका के समीप डायल-100 वाहन को देखकर आरोपित टैक्सी को सड़क किनारे खड़ा कर भाग गए थे। बाद में पुलिस ने आरोपितों को पकड़ने में सफलता हासिल की।
स्तरीय एकीकृत पुलिस आपातकालीन सेवा डायल-112/100 द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य
29 Nov, 2023 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। धार के थाना धामनोद के अंतर्गत देर रात 01:34 बजे बस और आइशर ट्रक का एक्सिडेंट हो जाने से 10 घायलों को डायल-112/100 सेवा ने पहुँचाया अस्पताल
जिला धार के थाना धामनोद के अंतर्गत खलघाट टोल के पास बस और आइशर ट्रक का एक्सिडेंट हो जाने से 10 व्यक्ति घायल हो गए है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 28-11-2023 को रात्रि 01:34 बजे प्राप्त हुई । सूचना प्राप्ति पर तत्काल धार जिले के धामनोद थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक - 459 धीरेंद्र चौहान , पायलेट - शाहदत कुरेशी ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि हाइवे रोड पर खलघाट टोल के पास आइशर ट्रक मे बस पीछे से जा टकराने से घायल हुए 10 व्यक्तियों को डायल-112/100 स्टाफ ने एफ़. आर. व्ही वाहन एवं चिकित्सा वाहन से ले जाकर धामनोद अस्पताल मे भर्ती करवाया। जहाँ घायलों का उपचार किया जा रहा है। अग्रिम कार्यवाही थाने द्वारा की जा रही है।
(2)
बुरहानपुर के थाना खकनार के अंतर्गत पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी 16 घायलों को, डायल-112/100 सेवा ने पहुँचाया अस्पताल
जिला बुरहानपुर के थाना खकनार के अंतर्गत शनि मंदिर के पास पिकअप पलट जाने से 16 व्यक्ति घायल हो गए है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 27-11-2023 को शाम 06 बजे प्राप्त हुई । सूचना प्राप्ति पर तत्काल बुरहानपुर जिले के खकनार थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-112/100 स्टाफ ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि पिकअप अनियंत्रित होकर पलट जाने से घायल हुए 16 व्यक्तियों को डायल-112/100 स्टाफ ने एफ़. आर. व्ही वाहन एवं थाना वाहन से ले जाकर खकनार अस्पताल मे भर्ती करवाया। जहाँ घायलों का उपचार किया जा रहा है। अग्रिम कार्यवाही थाने द्वारा की जा रही है।
(3)
शिवपुरी के थाना बदरवास के अंतर्गत पुलिया से टकराकर ईको गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 04 घायलों को डायल-112/100 सेवा ने पहुँचाया अस्पताल
जिला शिवपुरी के थाना बदरवास के अंतर्गत अटलपुर मे होटल के पास ईको गाड़ी पुलिया से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 04 व्यक्ति घायल हो गए है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 28-11-2023 को सुबह 05:22 बजे प्राप्त हुई । सूचना प्राप्ति पर तत्काल शिवपुरी जिले के बदरवास थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-112/100 स्टाफ ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि ईको गाड़ी अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 04 घायलों को डायल-112/100 स्टाफ ने एफ़. आर. व्ही वाहन एवं चिकित्सा वाहन से ले जाकर बदरवास अस्पताल मे भर्ती करवाया। जहाँ घायलों का उपचार किया जा रहा है। अग्रिम कार्यवाही थाने द्वारा की जा रही है।
(4)
सिवनी के थाना बंडोल के अंतर्गत आसमानी बिजली गिरने की चपेट मे आने से घायल हुए युवक को डायल-112/100 सेवा ने पहुँचाया अस्पताल
जिला सिवनी के थाना बंडोल के अंतर्गत गंगेरुवा गाँव मे आसमानी बिजली गिरने की चपेट मे आने से एक युवक घायल हो गया है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 28-11-2023 को प्राप्त हुई । सूचना प्राप्ति पर तत्काल सिवनी जिले के बंडोल थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-112/100 स्टाफ ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि आसमानी बिजली गिरने की चपेट मे आने से घायल हुए युवक को डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक क्रमांक- 87 राजेश कुमार सरयाम पायलट-विकास शर्मा ने एफ़. आर. व्ही वाहन से लेकर रवाना हुए रास्ते मे चिकित्सा वाहन मिल जाने पर चिकित्सा वाहन मे शिफ्ट कर जिला चिकित्सालय सिवनी लाया गया। जहाँ घायल युवक अरविंद पिता शिवदयाल पारधी उम्र 19 वर्ष निवासी गंगेरूवा थाना बंडोल का उपचार किया जा रहा है। अग्रिम कार्यवाही थाने द्वारा की जा रही है।
(5)
शहडोल के थाना जयसिंह नगर के अंतर्गत ऑटो पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से घायल हुए युवक को डायल-112/100 सेवा ने पहुँचाया अस्पताल
जिला शहडोल के थाना जयसिंह नगर के अंतर्गत कार्की और टेटका रोड पर ऑटो पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक युवक घायल हो गया है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 28-11-2023 को सुबह 05:20 बजे प्राप्त हुई । सूचना प्राप्ति पर तत्काल शहडोल जिले के जयसिंह नगर थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-112/100 स्टाफ ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि क्रॉसिंग के दौरान ट्रक को बचाने के चलते ऑटो पेड़ मे टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से घायल हुए युवक को डायल-112/100 स्टाफ ने एफ़. आर. व्ही वाहन से ले जाकर जयसिंह नगर अस्पताल मे भर्ती करवाया। जहाँ घायल युवक का उपचार किया जा रहा है। अग्रिम कार्यवाही थाने द्वारा की जा रही है।
अनाज की दुकान में लगी आग केरोसिन चपेट में आने से भड़क गई
29 Nov, 2023 09:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। पुराने शहर के मंगलवारा क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब यहां मार्केट में स्थित एक अनाज की दुकान में अचानक आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकलों ने करीब 1 घंटे की मशक्कत से आग पर काबू पा लिया जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। लेकिन अनाज की दुकान पूरी तरह जल गई। निगम के फायर फाइटर से मिली जानकारी के मुताबिक शाम करीब 5:30 बजे अनाज की दुकान में आग लगी थी। आसपास के लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। थोड़ी देर बाद सूचना मिलते ही फतेहगढ़ और बोगदा पुल के फायर स्टेशन से दमकले मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए। बताया गया है कि अनाज की दुकान में केरोसिन रखा था, जिसकी चपेट में आने से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
और काफी ऊंची लपटे उठने लगी। फायर फाइटरो ने आग को फैलने से रोकते हुए उस पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिये। करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग यदि आसपास की दुकानों को चपेट में ले लेती तो बड़ा हादसा हो सकता था। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि इसके कारणों की जांच की जा रही है।
चुनाव आयोग की सहमति मिलने के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने देर शाम वीरा राणा को मुख्य सचिव का प्रभार दिए जाने के आदेश जारी
29 Nov, 2023 09:38 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । प्रदेश की नई मुख्य सचिव 1988 बैच की अधिकारी वीरा राणा होंगी। चुनाव आयोग की सहमति मिलने के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने देर शाम वीरा राणा को मुख्य सचिव का प्रभार दिए जाने के आदेश जारी कर दिए। इसके पहले उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सौजन्य भेंट की। वह प्रदेश की दूसरी महिला मुख्य सचिव होंगी। इसके पहले निर्मला बुच मुख्य सचिव रही हैं। उधर, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस की सेवावृद्धि की अवधि समाप्त होने पर उन्हें गुरुवार अपराह्न शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त किए जाने के आदेश भी जारी कर दिए गए।
माशिम की अध्यक्ष हैं वीरा राणा
वीरा राणा का जन्म उत्तर प्रदेश में 26 मार्च 1964 को हुआ। वह वर्तमान में माध्यमिक शिक्षा मंडल की अध्यक्ष हैं और उनके पास कृषि उत्पादन आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार है। इसके साथ-साथ उन्हें मुख्य सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वह मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, खेल और युवा कल्याण, प्रशासन अकादमी और कुटीर और ग्रामोद्योग विभाग की जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं।
इकबाल सिंह बैंस के बाद वह प्रदेश में उपलब्ध अधिकारियों में सबसे वरिष्ठ हैं। सामान्य प्रशासन विभाग ने मुख्यमंत्री के अनुमोदन से वरिष्ठता के अनुसार पैनल भेजा था। चुनाव आयोग ने वरिष्ठता के आधार पर वीरा राणा के नाम पर सहमति दी है। वह मार्च 2024 में सेवानिवृत्त होंगी। सूत्रों का कहना है कि सरकार बनने के बाद मुख्य सचिव को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
भाजपा सरकार में बनीं थीं निर्मला बुच मुख्य सचिव
प्रदेश में 1960 बैच की अधिकारी निर्मला बुच को भाजपा सरकार में 22 सितंबर 1991 को मुख्य सचिव बनाया गया था। वह एक जनवरी 1993 तक मुख्य सचिव रहीं। इसके बाद अब दूसरा अवसर है, जब महिला अधिकारी को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा रही है।
सृजन भ्रमण कार्यक्रम एक पहल शक्ति से सुरक्षा की ओर
29 Nov, 2023 09:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। सृजन भ्रमण कार्यक्रम एक पहल शक्ति से सुरक्षा की ओर इन पंक्तियों को चरितार्थ करता हुआ भोपाल पुलिस कमिश्नरेट का सामुदायिक पुलिसिंग के अर्तगत नवाचार जिसकी शुरुआत जून 2022 से विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं एवं पुलिस कमिश्नरेट भोपाल द्वारा की गई जिसका उद्देश्य आर्थिक रूप से पिछड़ी हुई बस्तियों में रहने वाली बालिकाओं की सुरक्षा एवं सर्वांगीण विकास के लिए है।
इसी तार्यतम में आज दिनांक 28/11/23 को नगरीय पुलिस भोपाल और बचपन संस्था द्वारा सृजन–6,9 गोतम नगर एवं गोविंदपुरा के कुल 97 बालक -बालिकाओ को निम्न स्थानों पर विजिट करवाई गई और संबंधित स्थान की कार्यप्रणाली को समझाया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में प्रत्येक समाजसेवी संस्था के साथ जुडे सृजन व मैं हूँ अभिमन्यू के बच्चो को पुलिस की कार्यप्रणली समझने के लिये सृजन भ्रमण कार्यक्रम को ,सृजन की कोर टीम के द्वारा लगातार संपादित किया जा रहा है।
भ्रमण कार्यक्रम में डायल 100 से RI (रेडियो) नरोत्तम चौहान , उपनिरीक्षक (रेडियो) वैषाली रामटे, प्रधान आर. शैलेन्द्र भदौरीया व अन्य कर्मचारी एवम पुलिस आयुक्त कार्यालय से उपनिरीक्षक श्रीमती मोनिका गरवाल , सूबेदार ऋतुराज वारिव, प्रधान आरक्षक मानमति सिंह , ट्रेनर आरक्षक गोविंद पाल , महिला आरक्षक नुपुर सिंह , उपस्थित रहे । प्रक्रिया निम्न रही :
1. महिला थाना
थाना प्रभारी सुश्री शिल्पा कौरव द्वारा महिला थाने के कार्य, परामर्शदाता, बालकों हेतु रूम, विवेचक कक्ष, डाटा संग्रहण कक्ष की भूमिका के साथ सम्पूर्ण थाने की विजित दो समूह ने करवारी गई।।
2 एस जे पी यू विजिट
प्रभारी निरीक्षक किरण पेंड्रो द्वारा विधि विरोधी बालकों हेतु उपलब्ध सुविधाओं, काउंसलिंग प्रक्रिया आदि की जानकारी एवम भ्रमण के माध्यम से SJPU की समझ निर्माण की जानकारी बालिकाओं को दी गई।
3. 100 डायल विजिट
डायल 100 विजित के दौरान डायल 100 से RI (रेडियो) नरोत्तम चौहान व उनके सहयोगी प्रधान आर. शैलेन्द्र भदौरीया द्वारा बालक व बालिकाओं को संबोधित करते हुये डायल 100 से हम कैसे अपने आस-पास होने वाले अपराधो में अंकुश लगा सकते है , होने वाले अपराधो की रोकथाम कैसे कर सकते है , घटीत अपराधो में पीडित की सहायता कैसे कर सकते है , स्वयं के खिलाफ होने वाले अपराधो की रोकथाम , आदि अन्य जानकारी दी गई । सृजन से जुडी बालिकाओ व मैं हूँ अभिमन्यू से जुडे बालको के द्वारा सर्जन व मै हूँ अभिमंन्यू से जुडने के बाद के अपने अनुभव साझा किये की सृजन कार्यक्रम में शामिल होने के बाद उनके आत्मविश्वास में बहुत अधिक वृद्धि हुई एवं इनको कानून का सही मतलब समझ आया जिसके द्वारा अपनी बस्तियों में होने वाले अत्याचारों एवं अपराधों की रोकथाम हेतु उनके द्वारा पुलिस की मदद से बहुत सी महिलाओं की मदद की गई । उन्होने अपने स्वंय के अंदर कितना बदलाव पाया व समाज में अपराधो के खिलाफ कैसे अपनी अहम भूमिका निभाई , व बालक समूह द्वारा बताया गया कि महिलाओ के प्रति उन्होनें अपनी सोच में कैसे परिवर्तन लाये व महिलाओ का सम्मान करना व महिला अपराध की रोकथाम करने वाली अपनी बात बताई ।
5 शोर्यस्मारक विजिट
हमारे देश की अमर शहीदों के युद्ध और शौर्य गाथायो की अनुभूति से अवगत कराया गया।
सेंस आफ क्राइम पर कार्यशाला
29 Nov, 2023 09:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। गंभीर अपराधों के अनुसंधान में अधिकारियों और विवेचकों की व्यावसायिक दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से मंगलवार को पुलिस कमिश्नर कार्यालय सभागार में नगरीय पुलिस भोपाल के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को एक दिवसीय कार्यशाला में सेंस ऑफ क्राइम पर प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य जनमानस से जुड़े गंभीर अपराधों मे सेंस ऑफ क्राइम यानीअपराध स्थल,घटना स्थल पर अनुसंधानकर्ता को क्या-क्या साक्ष्य मिल सकते हैं और अपराध स्थल का निरीक्षण करते समय क्या-क्या महत्वपूर्ण सावधानियां रखी जाएं, ताकि पीड़ित को न्याय एवं गुनाहगारों को सजा दिलाई जा सके।
कार्यशाला के मुख्य प्रशिक्षक डॉ0 हर्ष शर्मा सेवानिवृत संचालक राज्य फोरेंसिक मध्यप्रदेश ने बताया कि एक अनुसंधानकर्ता को गंभीर अपराधों मे अपराध स्थल/घटना स्थल पर क्या-क्या साक्ष्य मिल सकते हैं, उन्हें कब और कैसे संरक्षित करना है।
अपराध स्थल का निरीक्षण करते समय उन्हें संवेदनशीलता से एवं विवेकपूर्ण तरीके से क्या-क्या महत्वपूर्ण सावधानियां बरती जानी चाहिए, ताकि पीड़ित को न्याय एवं गुनाहगारों को सजा दिलाई जा सके।
डॉ0 शर्मा ने हत्या, रेप, चोरी, लूट एवं डकैती समेत अनेक मामलों में विभिन्न तथ्यों एवं साक्ष्य के आधार में मामलों के पर्दाफाश करने तथा अपराधियों को सजा दिलाने में पुलिस को मिली सफ़लता के बारे मे व्यावहारिक उदाहरण दिए। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा 40 वर्ष की सेवा अवधि में लगभग 4 हजार केस साल्व किए गए, जिनमें केवल अपराध स्थल से मिले महत्वपूर्ण साक्ष्य के आधार पर पीड़ित को न्याय एवं अपराधियों को दण्ड मिल सका। डॉ0 शर्मा प्रदेश में ही नहीं ब्लकि अन्य प्रदेशों एवं विदेशों में भी पर प्रशिक्षण देते हैं।
इस अवसर पर सेमिनार में उपस्थित अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी द्वारा समस्त अधिकारियों को व्यावहारिक उदाहरण देते हुए उत्कृष्ठ अनुसंधानकर्ता बनने हेतु अपराध स्थल का गंभीरता एवं विवेकपूर्ण तरीके से निरीक्षण, साक्ष्य संरक्षण इत्यादि विषयों पर महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दिया गया।
सांस संबंधी बीमारियों से निपटने के लिए एडवाइजरी जारी
29 Nov, 2023 09:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी ने सभी मेडिकल कॉलेजों, शासकीय एवं निजी चिकित्सालयो को निर्देश दिए हैं कि विगत सप्ताहों मे चीन में बच्चों में श्वसन की बीमारी के प्रकरणों में बढोत्तरी के दृष्टिगत एडवाइजरी जारी की है।
डा. तिवारी ने बताया कि वर्तमान में उपलब्ध जानकारी के अनुसार श्वसन संबंधी बीमारियों में वृद्धि मुख्य रूप से बच्चों में हो रही है और यह इन्फ्लूएंजा, माइक्रोप्लाज्मा निमोनिया आदि जैसे सामान्य कारणो से होती है।
उन्होंने कहा कि लोक स्वास्थ्य एवं समस्त शासकीय एवं निजी अस्पताल की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। इसमें स्वास्थ्य सुविधाओं में अपेक्षित मानव संसाधन, अस्पताल के बिस्तर, जांच एवं परीक्षण, दवा एवं कंज्यूमेब्लस् के साथ स्वास्थ्य सुविधाओं में संकामण नियंत्रण प्रथाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।
निगरानी के दृष्टिकोण से पूर्व में जारी Operational Guideline for Revised Surveillance Strategy in context of COVID-19 का पालन कर, यह भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि समस्त शासकीय एवं निजी स्वास्थ्य संस्थाओं में आने वाले समस्त ILI (Influenza-like illness) और SARI (Severe Acute Respiratory Infections) के प्रकरणों की रिपोर्ट IDSP (Integrated Disease Surveillance Programme) -IHIP (Integrated Health Information Platform) पर दर्ज करें और इस रिपोर्टिंग की मॉनिटरिंग आईडीएसपी की जिला सर्विलेन्स इकाइयों के माध्यम से की जाए।
वर्ष की शुरूआत में COVID-19 महामारी के प्रकरणों में वृद्धि परिलक्षित हुई थी। वर्तमान में एपिडिमियोलॉजी के दृष्टिकोण से न्यूनतम लक्षण वाले कोविड-19 पॉजिटिव प्रकरण कम संख्या में लगातार पाये जा रहे है। इन प्रकरणों की चिकित्सालयों में भर्ती दर तथा मृत्यु दर अत्यन्त कम है।
सतत् निगरानी, लक्षित केस प्रबंधन एवं उच्च टीकाकरण कवरेज द्वारा कोविड-19 प्रकरणों में कमी देखी गई है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा इस कम में COVID -19 प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं के दृष्टिगत विशेषज्ञ सहमति के आधार पर तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए, COVID-19 के संदर्भ में संशोधित निगरानी रणनीति हेतु परिचालन दिशानिर्देश तैयार किया गया है। यह भारत सरकार की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है।
दिशा निर्देशानुसार नए SARS-CoV-2 पेरियेंट के संकमण के नियंत्रण के लिए संदिग्ध और पुष्टि प्रकरणों की शीघ्र पहचान, आइसोलेशन, टेस्टिंग एवं समुचित प्रबंधन किया जाये। कोविड 19 के एपिडिमियोलॉजिकल Trends की सूक्ष्म निगरानी हेतु प्रयोगशालाओं के INSACOG नेटवर्क के अन्तर्गत स्थापित Genomic Surveillance रणनीति के अनुत्तार की जाये।
कोविड-19 सर्विलेस को आई.डी.एस.पी. के वर्तमान सर्विलेंस मैकेनीज्म में एकीकृत किया जाये। कोविड-19 सर्विलेंस हेतु एन्ट्री प्वाइंट तथा समुदाय में गतिविधियां संपादित की जाये। स्वास्थ्य संस्थाओं तथा एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (DSP) के अन्तर्गत प्रयोगशाला आधारित निगरानी भी की जाये। Whole Genome Sequencing द्वारा SARS-CoV-2 के वेरियेंट का समय रहते जांच कर पहचान की जाये।
सीवेज/वेस्ट वॉटर सर्विलेंस किया जाये। स्थानीय स्तर पर कोविड-19 के प्ररकणों की वृद्धि के संबंध में शीघ्र सचेत किया जाये। उपरोक्तानुसार कोविड-19 के प्रबंधन हेतु जारी Operational Guildelines for Revised Surveillance Statery in Context of Covid-19 का पालन सुनिश्चित किया जाये।
भाजपा दो दिन तक देगी भाजपा उम्मीदवारों को मतगणना की ट्रेनिंग
29 Nov, 2023 06:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना भले ही 3 दिसंबर को होना है, लेकिन इसके पहले भाजपा-कांग्रेस दोनों पार्टियां मतगणना में किसी भी गड़बड़ी और लापरवाही को रोकने के लिए फूंक-फूंककर कदम रख रही हैं। कांग्रेस प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के सभी उम्मीदवारों और उनके एजेंटों को भोपाल बुलाकर मतगणना की ट्रेनिंग दे चुकी है। इसके बाद भाजपा अपने सभी उम्मीदवारों और उनके एजेंटों के लिए ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है। इस दौरान भाजपा संभागवार 1 और 2 दिसंबर को अपने सभी 230 उम्मीदवारों और उनके एजेंटों को मतगणना की ट्रेनिंग और टिप्स देगी। हम बता दें कि दो दिन पहले भी भाजपा अपने उम्मीदवारों को वर्चुअली मतगणना को लेकर जानकारी दे चुकी है।
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल के अनुसार इन ट्रेनिंग कार्यकमों में पार्र्टी के वरिष्ठ नेताओं और विधि प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों द्वारा भाजपा के सभी उम्मीदवारों को दो दिन तक मतगणना संबंधी जानकारी दी जाएगी। उम्मीदवारों को ईवीएम के भीतर संभावित गड़बडिय़ों की जानकारी दी जाएगी। इसके साथ उन्हें बताया जाएगा कि वोटों की गिनती के दौरान कब-कब क्या सावधानियां रखना है। किसी भी गड़बड़ी एवं लापरवाही की आशंका में कैसे आपत्ति दर्ज कराना है। मतगणना प्रत्येक राउंड के बाद निर्वाचन अधिकारी से सर्टिफिकेट लेना है। भाजपा की कोशिश है कि अगर उम्मीदवार और उनके एजेंट ट्रेंड रहेंगे तो मतगणना स्थल पर गड़बड़ी की गुंजाइश कम रहेगी।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, सहित भाजपा के तमाम विधि विशेषज्ञ भाजपा के प्रदेश मुख्यालय से वर्चुअली जुडक़र भाजपा उम्मीदवारों और उनके एजेंटों को मतगणना संबंधी टिप्स देंगे। इस दौरान उम्मीदवारों और उनके एजेंटों को मतगणना और डाकपत्र संबंधी नियमों में जो बदलाव आए हैं, उनकी जानकारी दी जाएगी।
पार्टी सूत्रों के अनुसार इस दौरान भाजपा के बड़े नेता उम्मीदवारों और उनके एजेंटों को मतगणना की ट्रेनिंग देने के साथ विधानसभाबार चुनाव को लेकर फीडबैक भी लेंगे। इस दौरान पार्टी के नेता उम्मीदवारों से यह भी जानने की कोशिश करेंगे कि, चुनाव के दौरान उन्हें क्या-क्या दिक्कतें आईं। पार्टी के किन-स्थानीय नेताओं-कार्यकर्ताओं ने चुनाव में असहयोग किया, इसकी भी जानकारी लेंगे। ताकि आगामी लोकसभा चुनाव में ऐेसे नेताओं की भूमिका तय की जा सके।
पूर्व मुख्यमंत्री, मंत्रियों के वंशजों का भविष्य दांव पर
29 Nov, 2023 05:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। विधानसभा चुनाव में इस बार कई पूर्व मुख्यमंत्रियोंं और बड़े राजनेताओं के परिवार के सदस्य भाग्य आजमा रहे हैं। जिनके राजनीतिक भविष्य का फैसला 3 दिसंबर को हो जाएगा। इनमें मप्र के मुख्यमंत्री रहे गोविन्द नारायण सिंह, अर्जुनसिंह, दिग्विजय सिंह, कैलाश जोशी, सुंदरलाल पटवा, वीरेंद्र सकलेचा, बाबूलाल गौर और उमा भारती के साथ पूर्व मंत्रियों और दिग्गज नेताओं के बेटे, बहू, भाई और भतीजे विरासत बचाने के लिए चुनाव मैदान में भाग्य आजमा रहे हैं। इनमें से कोई भाजपा-कांग्रेस के टिकट पर, तो कोई निर्दलीय चुनाव मैदान में दम भर रहा है।
पूर्व मुख्यमंत्रियों में गोविन्द नारायण सिंह के पुत्र ध्रुव नारायण सिंह अर्जुन सिंह के पुत्र अजय सिंह और उनके साले राजेंद्र सिंह, दिग्विजय सिंह के पुत्र मंत्री जयवद्र्धन सिंह, भाई विधायक लक्ष्मण सिंह, कैलाश जोशी के पुत्र दीपक जोशी, सुंदरलाल पटवा के भतीजे विधायक सुरेंद्र पटवा, वीरेंद्र सकलेचा के पुत्र मंत्री ओमप्रकाश, बाबूलाल गौर की बहू विधायक कृष्णा गौर और उमा भारती के भतीजे राहुल लोधी चुनाव मैदान भाग्य आजमा रहे हैं।
हनी ट्रेप के मास्टर मांइण्ड को थाना गोविन्दपुरा पुलिस ने किया गिरफ्तार
29 Nov, 2023 11:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। दिनांक 25/04/2023 को फरियादी एस. सेन्थिल निवासी बरखेडा भेल भोपाल को हनी ट्रेप मामले मे आरोपी बाबू मंडल उर्फ दिपांकर मंडल अपने साथियो मनोज मेवारी, कपिल , निपा धोटे, राहुल गिरी, पूजा, रुही उर्फ सोनम उर्फ वंदना व पुष्पेन्द्र के साथ योजना बनाकर फरियादी भेल अधिकारी एस. सेन्थिल निवासी बरखेडा भेल भोपाल के घर रुही उर्फ सोनम उर्फ वंदना को भेजकर सभी पीछे से बलेनो एवं बुलेरो वाहन से जाकर फरियादी को नाबालिक रुही उर्फ वंदना उर्फ सोनम के केस मे फसाने व जेल भिजवाने की धमकी देकर फरियादी एस. सेन्थिल के साथ मारपीट कर अल्मारी मे रखे 23 हजार 500 रुपये एवं एटीएम कार्ड, क्रडिट कार्ड , मोबाईल, पर्स, मोटर सायकल की चाबी छीनकर एमपी नगर एटीएम बूथ से फरियादी के एटीएम कार्ड से 16 हजार रुपये निकाल लिये तथा मोहित रेजेन्सी होटल से फरियादी का कार्ड स्वीप कर 1 लाख 15 हजार रुपये निकाल लिये फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपीयो के विरुध्द अपराध क्रमांक 196/2023 धारा 389, 394, 450, 294, 323, 170, 120बी, 506, 34 भादवि का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।
प्रकरण संगीन प्रकृति का होने से आरोपीयो की पकड धकड हेतु श्रीमति श्रृध्दा तिवारी डीसीपी जोन-2 के द्वारा टीम गठित करने के आवश्यक दिशा निर्देश प्रदाय किये गये । महावीर मुजाल्दे अति. पुलिस उपायुक्त जोन -2 व दीपक नायक सहायक पुलिस आयुक्त गोविन्दपुरा महोदय के मार्ग दर्शन मे थाना प्रभारी गोविन्दपुरा के नेतृत्व मे दो टीम का गठन किया गया । दिनांक 23/11/2023 को पुलिस टीमो मे लगे अधिकारी कर्मचारियो द्वारा लगातार आरोपी की तलाश कर हनी ट्रेप के मास्टर मांइन्ड दिपांकर उर्फ बाबू मंडल को पकडा गया । आरोपी दिपांकर उर्फ बाबू मंडल से घटना मे प्रयुक्त वाहन बलेनो कार व बुलेरो जीप को जप्त किया गया ।
गिरफ्तार आरोपियो का नाम पता – 1. दिपांकर मंडल उर्फ बाबू मंडल पिता दीपक कांति मंडल उम्र 47 साल निवासी मं.न. 16 ए आर के इन्कलेव थाना मिसरोद भोपाल
2. राहुल गिरी पिता हरिओम गिरी उम्र 36 साल निवासी म.न. 09 एसआरजी होम खजुरी कलां थाना पिपलानी भोपाल
जप्तशुदा वाहन – 1. बलेनो कार क्र एमपी 04 ईए 7868
2. बुलेरो जीप क्र एमपी 04 सीआर 6114
सराहनीय कार्य – थाना प्रभारी अवधेश सिह तोमर थाना गोविन्दपुरा, उनि गजराज सिह थाना गोविन्दपुरा, उनि नीलेश पटेल थाना गोविन्दपुरा, प्रआर शेखर त्यागी थाना गोविन्दपुरा, आर. सुभाष तोमर थाना गोविन्दपुरा, आर. लोकेन्द्र सिह थाना गोविन्दपुरा, आर. अवतार गुर्जर, सहयोग प्राप्त सउनि अजय सिह थाना पिपलानी, प्रआर ब्रजेश सिह थाना पिपलानी, आर. अविनाश राय थाना पिपलानी, आर. जितेन्द्र दांगी थाना पिपलानी
शादी के तीन साल बाद भी संतान न होने से तनाव में आये पति-पत्नि ने खाया जहर, पत्नि की मौत
29 Nov, 2023 10:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। शहर के पिपलानी थाना इलाके में पति-पत्नि द्वारा एक साथ जहर खाने की सनसनीखेज घटना प्रकाश में आई है। गंभीर हालत में दोनो को इ इलाज के लिये अस्पताल पहुंचाया गया जहॉ इलाज के दौरान पत्नि ने दम तोड़ दिया। वहीं पति की हालत गंभीर बताई गई है। परिवार वालो का कहना है कि दोनो संतान न होने के कारण तनाव में रहते थे। मिली जानकारी के अनुसार पिपलानी क्षेत्र में रहने वाला 28 वर्षीय राहुल अहिरवार पिता रामचरण अहिरवार वेल्डिंग का काम करता था। उसकी शादी करीब तीन साल पहले सीमा (25) से हुई थी। सोमवार दोपहर के समय दंपत्ति घर पर थे, वही रामचरण किसी काम से घर से बाहर गये थे। दिन के करीब 1 बजे तब वह वापस घर आये तो उन्हें बहू सीमा और बेटा राहुल उल्टियां करते नजर आये। दोनो को एक साथ उल्टियां करता देख वह घबरा गये और उन्होनें उनसे तबीयत के बारे में पूछा तब उन्होंने बताया कि दोनो ने जहरीला पदार्थ खा लिया है। इसके बाद वह आसपास के लोगो की मदद से दोनो को तुरंत ही इलाज के लिये जेपी अस्पताल लेकर पहुंचे जहॉ उनकी हालत देख दोनो को हमीदिया हॉस्पिटल भेज दिया गया। हमीदिया में उपचार के दौरान देर रात सीमा ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस टीम को रामचरण ने बताया कि शादी के 3 साल बाद भी कोई संतान न होने के कारण दंपत्ति काफी तनाव में रहते थे। वहीं राहुल अधिक परेशान रहता था। परिवार वालो से बातचीत के दौरान वह कई बार संतान न होने की वजह से परेशान रहने की बात कहता रहता था। हालांकि परिजन दोनो को इलाज के जरिये जल्द ही सब ठीक होने का दिलासा देते रहते थे। हॉस्पिटल में भर्ती राहुल की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस का कहना है कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, परिजनो के डिटेल बयानो के बाद ही सही कारणो का पता चल सकेगा। पुलिस मृतका के माता-पिता के बयान भी दर्ज करेगी। हालांकि शुरुआती जॉच के आधार पर पुलिस को आंशका है कि संतान न होने के कारण ही दोनो ने यह आत्मघाती कदम उठाया होगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर सीमा के शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंपते हुए आगे की जॉच शुरु कर दी है।
तीन हादसो में कई जख्मी : कार, सवारी ऑटो की आमने-सामने भिड़ंत कई घायल
29 Nov, 2023 09:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। शहर के अलग-अलग थाना इलाको में हुए सड़क हादसो में कई महिलाओ सहित कई लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार गांधीनगर थाना इलाके में स्थित अब्बास नगर में ऑटो और कार की आमने-सामने भिड़त हो गई। हादसे के समय सवारी ऑटो में चार महिलाएं बैठी थी, जो अब्बास नगर रोड पर काम से जा रही थी। घटना में महिलाओ सहित ऑटो चालक गंभीर रुप से घायल हुई है। दो महिलाएं बैरागढ़ और दो गांधीनगर निवासी बताई गई है। मौके पर मौजूद लोगो ने घायल महिलाओ सहित ऑटो चालक को इलाज के लिये अस्पताल पहुंचाया। टक्कर में जहॉ ऑटो बूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया वही कार का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने ऑटो और कार को जप्त कर जॉच शुरु कर दी है। इधर टीटी नगर पुलिस ने बताया कि कोहेफिजा में रहने वाले 54 वर्षीय मजहर अली पिता अजहर अली निजी काम करते है। बीती दोपहर करीब 12 बजे वे अपनी कार से न्यू मार्केट गये थे। उन्होंने अपनी कार टाप एंड टाउन के पास प्रीमियम कार पार्किंग पर खड़ी की और सामान खरीदने मार्केट चले गए। उनके जाने के बाद एक आटो चालक ने तेजी व लापरवाही पूर्वक से ऑटो चलाते हुए आया और उनकी में पीछ़े से भिड़ गया। घटना में कार जहॉ कार का पिछला हिस्सा और ऑटो बूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया हादसे में आटो चालक मामूली रुप से घायल भी हुआ है। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आटो चालक पर मामला दर्ज किया है। इधर कोहेफिजा पुलिस के अनुसार टीलाजमालपुरा में रहने वाला रिजवान पिता रऊफ खान (30) रविवार-सोमवार रात करीब 12 बजे अपने दोस्त शाहवर के साथ एक्टिवा से परवलिया से खाना खाकर टीलाजमालपुरा वापस लौट रहा था। लालघाटी जैसै ही वह लालघाटी के पास स्थित तृप्ती अस्पातल के सामने पहुंचे तभी पीछे से आ तेर रफ्तार कार ने उनके वाहन को साईड से टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपी कार चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। टक्कर लगने से दोनो दोस्त चलते वाहन सहित सड़क पर गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गये। दोनो को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहॉ उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। सूचना मिलने पर पुलिस ने टक्कर मारने वाले कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है।
1000 कर्मचारियों पर लटकी निलंबन की तलवार
29 Nov, 2023 09:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । विधानसभा चुनाव में ड्यूटी से गैर हाजिर रहने वाले एक हजार अधिकारियों-कर्मचारियों पर निलंबन की तलवार लटक गई है। चुनाव आयोग ने इन सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का मन बना लिया है। ये वे अधिकारी-कर्मचारी हैं जिनकी चुनाव में ड्यूटी लगाई गई थी। लेकिन इन कर्मचारियों ने न चुनाव की ट्रेनिंग की और न चुनाव में ड्यूटी की। ये सभी किसी न किसी बहाने से चुनाव ड्यूटी से गैर हाजिर रहे। ऐसे में इनके खिलाफ निलंबन जैसी कड़ी कार्रवाई होना तय माना जा रहा है।
हम बता दें कि भोपाल जिले में सात विधानसभा सीटें हैं। इस बार भोपाल जिला प्रशासन ने करीब 18 हजार कर्मचारियों-अधिकारियों की ड्यूटी चुनाव में विभिन्न कामों में लगाई थी। जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन ने ऐसे सभी अधिकारी कर्मचारियों की सूची तैयारी कर ली है, जिन्होंने चुनाव में अपने दायित्व का निर्वहन नहीं किया। जानकारी के मुताबिक ऐसे करीब एक हजार लोगों को चिन्ह्नित किया गया है। इनमें अधिकारी और कर्मचारी दोनों शामिल हैं। इन्होंने न तो अपनी अनुपस्थिति का कारण बताया और न ही गैर हाजिर रहने के लिए किसी प्रकार की कोई अनुमति ली। हम बता दें कि चुनाव आयोग अब तक 100 से अधिक बीएलओ के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई कर चुका है। इनमें चुनाव ड्यूटी में गैरहाजिर रहने वाले और लापरवाही करने वाले बीएलओ शामिल हैं।