मध्य प्रदेश (ऑर्काइव)
वैश्विक चुनौती एवं समस्याओं से निपटने साझा रणनीति पर हुई चर्चा, पश्चिम मंदिर समूह का दर्शन करेंगे डेलीगेट्स
21 Sep, 2023 09:27 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छतरपुर । जी 20 समूह देश के प्रतिनिधिमंडल की बैठक खजुराहो के महाराजा छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर में गुरुवार से शुरू हुई। देश में इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप की चौथी बैठक के पहले दिन कई बहुआयामी मुद्दों पर चर्चा कर इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र की चुनौतियों और समस्याओं से निपटने के उपाय सुझाए गए। साझा रणनीति के जरिए चुनौतियों के निराकरण के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में कुछ देशों के प्रतिनिधि वर्चुअल भी जुड़े और अपने अनुभव साझा किए। फरवरी में जी 20 के संस्कृति कार्य समूह की बैठक के बाद खजुराहो में आयोजित यह दूसरी बैठक है। खजुराहो में हो रहे इस बड़े आयोजन में मंत्री, सांसद, विधायकों की गैरमौजूदगी भी चर्चा का विषय रही।
खजुराहो में लोगों की आय का जरिया पर्यटन
कलेक्टर छतरपुर संदीप जीआर ने डेलीगेट्स को संबोधित करते हुए छतरपुर और खजुराहो के विकास संबंधी कार्ययोजना से अवगत कराया। उन्होंने बढ़ती जनसंख्या के साथ शहरीकरण की चुनौतियों का उल्लेख किया व बताया कि खजुराहो में लोगों की आय और आजीविका का मुख्य जरिया पर्यटन है। उन्होंने पुरातत्व विभाग द्वारा प्राचीन धरोहर के संरक्षण और संवर्धन के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में अवगत कराया।
पश्चिम मंदिर समूह का दर्शन करेगा प्रतिनिधिमंडल
सांची के बाद खजुराहो को सोलर सिटी बनाने तथा युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी भी दी। फ्रूट फारेस्ट के विकास, शहरी अधोसंरचना विकास माडल की स्थापना, निकाय बांड जारी करने की प्रक्रिया, शहरी क्षेत्र में ई-रिक्शा को बढ़ावा देने के प्रयास, स्वास्थ्य सुविधाओं, विकास के विभिन्न आयाम, जिले में निजी निवेश की संभावनाओं का जिक्र भी किया। शुक्रवार को प्रतिनिधिमंडल को खजुराहो के पश्चिम मंदिर समूह और रनेह फाल का भ्रमण भी कराया जाएगा।
चांचौड़ा की पूर्व विधायक ममता मीना ने ‘फूल’ छोड़कर ‘झाड़ू’ थाम लिया
21 Sep, 2023 08:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गुना । चांचौड़ा विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक ममता मीना ने ‘फूल’ छोड़कर ‘झाड़ू’ थाम लिया है। गुरुवार की शाम उन्होंने पति रघुवीर मीना के साथ दिल्ली में आप नेता व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। इसके साथ ही केजरीवाल ने पार्टी का गमछा ओढ़ाकर दंपति को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई। दरअसल, भाजपा ने चांचौड़ा विधानसभा सीट से प्रियंका मीना को उम्मीदवार बनाया है, जो पूर्व विधायक ममता को नागबार गुजरा और टिकट के विरोध में खड़ी हो गईं। उन्होंने पार्टी के हर फोरम पर उम्मीदवारी को लेकर पुर्नविचार करने कहा। लेकिन जब उन्हें लगा कि पार्टी में उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही और संगठन में तबज्जो नहीं मिल रही थी, तो उन्होंने 19 सितंबर को भोपाल पहुंचकर प्रदेश भाजपा महामंत्री भगवानदास सबनानी को पार्टी से इस्तीफा सौंप दिया। इधर, जो चर्चाएं चल रही थीं कि ममता आप में शामिल हो सकती हैं, तो उन्होंने गुरुवार शाम दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात कर आम आदमी पार्टी की सदस्यता ले ली। ममता के इस कदम के बाद चांचौड़ा में क्या राजनीतिक समीकरण बनेंगे, यह आने वाला समय ही बताएगा।
किसान ने बैंक से निकाले थे 1 लाख 47 हजार रुपये, बाइक सवार तीन बदमाश हाथ से छीन ले गये बैग
21 Sep, 2023 07:16 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शिवपुरी । करैरा थाना क्षेत्र के कस्बे में गुरुवार की दोपहर पुलिस सहायता केंद्र के पास अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने एक किसान से रुपयों से भरा थैला लूट लिया। बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। ग्राम उदयपुरा निवासी किसान विजयराम यादव ने नया थ्रेसर बनवाया था। किसान को थ्रेसर बनाने वाले को भुगतान करना था। इसी के चलते आज किसान अपने बेटे के साथ करैरा आया था। किसान ने बैंक आफ इंडिया से पैसों का आहरण किया और पैसों को थैले में रख कर बेटे के साथ बाजार गया। दोनों लौट कर आये तो बेटे ने किसान को पुलिस सहायता केंद्र के पास उतारा और किसी काम से चला गया। इसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर दो बदमाश आए। बदमाशों ने किसान के पास से बाइक निकाली इसी दौरान बदमाश ने पलक झपकते ही किसान के हाथ से थैला छीन लिया और वहां के भाग खड़े हुए। किसान के अनुसार थैले में 1 लाख 47 हजार रुपये रखे हुए थे। मामले की शिकायत पुलिस को दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात
किसान के साथ दिनदहाड़े लूट की यह सनसनीखेज वारदात सीसीटीवी कमरे में कैद हो गई है। कैमरे में कैद घटनाक्रम के अनुसार बाइक पर दो युवक आए, जिसमें एक सफेद रंग की शर्ट पहने हुआ था। बाइक चला रहा युवक काले रंग की शर्ट पहने हुए था। उन्होंने किसान से थैला छीना और वहां एक सेकंड के लिए रुके बिना ही वह भाग खड़े हुए।
रैकी के बाद घटना को दिया अंजाम
बदमाशों ने जिस तरह से लूट की इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है, उससे यही स्पष्ट हो रहा है कि बदमाश इस बात से भलीभांति वाकिफ थे कि किसान के थैले में रुपए रखे हुए हैं। माना जा रहा है कि या तो बदमाश बैंक से ही किसान के पीछे लग गए थे और किसान ने किसी अन्य स्थान पर थैले से पैसे निकाले हैं, जहां बदमाशों ने किसान के थैले में पैसे देख लिए होंगे।
ग्वालियर दुर्ग पर लाइट एंड साउंड शो के नए रूप का अभी करना होगा इंतजार
21 Sep, 2023 01:41 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्वालियर । ऐतिहासिक ग्वालियर दुर्ग पर नए रूप में सामने आने वाले लाइट एंड साउंड-शो के आडियो पर आपत्ति आई है। इन्हीं आपत्तियों को दूर करने के लिए एडिटिंग शुरू कर दी गई है और इसमें कुछ बदलाव किए जा रहे हैं। हिंदी में मकरंद देशपांडे और अंग्रेजी में कबीर बेदी की वाइस रिकार्डिंग कराई गई है, जिसमें कुछ बदलाव अब किए जा रहे हैं। इतिहास से जुड़े कंटेंट पर काम किया जा रहा है। वरिष्ठ स्तर पर यह रिकार्डिंग ट्रायल के लिए सुनी गईं तब यह सामने आया। अब जल्द इन्हें फायनल किया जाएगा, लेकिन इसी कारण प्रोजेक्ट के शुभारंभ में भी देरी हुई है।
शुभारंभ के लिए भोपाल स्तर से तिथि मांगी गई थी, लेकिन अभी तक वह नहीं मिली है। आचार संहिता लगने में कुछ ही दिन शेष हैं अगर इससे पहले नहीं शुभारंभ हुआ तो विधानसभा चुनाव पूरे होने तक बात जाएगी। यहां यह बता दें कि यह नया शो देश के प्रमुख लाइट एंड साउंड शो से बेहतर होगा। देशभर में अंडमान निकोबार सेल्युलर जेल, मांडू का किला, कोणार्क मंदिर में शो तैयार करने वाले एक्सपर्ट वेंडर से ग्वालियर में काम कराया गया है। इसपर चार करोड़ 26 लाख रुपये खर्च किए गए हैं। पिछले डेढ़ साल से शो पर काम चल रहा था, जिसमें मेंटेनेंस, आडियो का काम पूरा हो गया है। शो 35 मिनट का होगा और इसका शुल्क भी अब बढ़ाकर लिया जाएगा। नए शो में थिएटर के सुपर स्टार मकरंद देशपांडे की आवाज हिंदी में इतिहास बताएगी और अंग्रेजी भाषा में कबीर बेदी की आवाज सुनने को मिलेगी। दोनों में भाषा का फर्क होगा। वेंडर ने दावा किया है देश का यह सबसे बेहतर और नया लाइट एंड साउंड शो होगा, जिसे देख पर्यटक हैरत में पड़ जाएंगे। ग्वालियर दुर्ग पर लाइट एंड साउंड शो 30 साल से ज्यादा समय से संचालित है। लाइट एंड साउंड शो को प्रोजेक्शन मैपिंग तकनीक से भव्य बनाया गया है। अभी तक इसमें अभिनेता अमिताभ बच्चन की आवाज सुनाई देती थी, जिसमें ग्वालियर का इतिहास बताया जाता था। हिंदी व अंग्र्रेजी दोनों में एक ही आवाज थी, लेकिन अब दोनों भाषा अलग-अलग फेम की आवाज में सुनाई देंगी।
डा. हरिसिंह गौर यूनिवर्सिटी में अब होगी होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई, प्रदेश में पहला मौका
21 Sep, 2023 11:40 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सागर । डा. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय में जल्द ही विद्यार्थी होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर आत्मनिर्भर बन सकेंगे। यह कोर्स प्रदेश के कुछ निजी विवि व कालेज में कराया जा रहा है, जिसके बदले वह लाखों रुपये फीस वसूल रहे हैं और सिर्फ डिप्लोमा दे रहे हैं। डा. गौर विवि मप्र का पहला केंद्रीय विवि होगा जहां न सिर्फ यह कोर्स शुरू किया जा रहा है, बल्कि दूसरे कालेजों से आधी फीस के बदले चार साल बाद डिग्री दी जाएगी।
दरअसल ग्लोबलाइजेशन के दौर में होटल मैनजमेंट में युवाओं द्वारा करियर बनाने का रुझान पहले से काफी बढ़ गया है। इस कारोबार में देश-विदेश की होटलों व टूरिज्म से जुड़े रोजगार के तमाम मौके मिलते हैं। यह डिग्री करने के बाद युवा सिर्फ नौकरी तक ही सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि स्वयं का व्यापार शुरू करने के लिए भी बेहतरीन अवसर देगा जिससे युवा अच्छी कमाई कर सकते हैं। मप्र में अमरकंटक में केंद्रीय विवि है, लेकिन यहां यह कोर्स नहीं कराया जाता है। इसके अलावा देश के कम ही केंद्रीय विवि हैं, जहां यह पढ़ाई कराई जाती है। दिल्ली, मुंबई, चंडीगढ़, बैंगलोर के अलावा इंदौर एवं भोपाल में यह कोर्स कराया जाता है।
आठ सेमेस्टर में पूरी होगी पढ़ाई, पहली बार 60 सीटों में मिलेगा प्रवेश
विवि के अधिकारियों के अनुसार सागर के बिजनेस मैनेजमेंट विभाग में आठ सेमेस्टर में विद्यार्थियों को इस कारोबार से जुड़ी हुई पढ़ाई कराने के बाद डिग्री दी जाएगी, जबकि मप्र के दूसरे कालेज और विवि में डिप्लोमा दिया जा रहा है। इसके बदले वह विद्यार्थियों से सात से 10 लाख रुपये तक फीस ले रहे हैं, जबकि सागर विवि में प्रति सेमेस्टर 46 हजार रुपये फीस के हिसाब से आठ सेमेस्टर में यह पढ़ाई कराई जाएगी। डा. गौर विवि में पहली बार शुरू हो रहे इस कोर्स में 60 सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जा रही है। किसी भी स्नातक प्रवेश परीक्षा में सीयूइटी परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थी इस कोर्स में आवेदन कर सकेंगे।
आनलाइन व्यापार में मददगार, नौकरी में भी लाखों का पैकेज
जिले में आनलाइन आर्डर कर खाद्य वस्तुओं की मांग बढ़ी है। यह कोर्स करने के बाद विद्यार्थी घर बैठे-बैठे बिना किसी होटल खोले अपना व्यापार बढ़ा सकेंगे, जिससे वह नौकरी के लिए भटकने के बदले स्वयं आत्मनिर्भर बन सकेंगे। वहीं बड़े शहरों में यह कोर्स करने के बाद युवाओं को नौकरी करने के एवज में 50 हजार से लेकर लाखों रुपये तक वेतन मिलता है।
होटल मैनेजमेंट क्या है
होटल मैनेजमेंट का कोर्स विद्यार्थियों को होटल से जुड़ी सभी गतिविधियों और कार्यों से अवगत कराता है जिसमें हाउसकीपिंग, केटरिंग आदि शामिल है। विद्यार्थियों को अतिथि शिष्टाचार, विनम्रता और कस्टमर को ध्यान में रखकर कैसे फैसले लिए जाएं सिखाया जाता है।
इसी के साथ इन प्रोग्रामों को और इफेक्टिव बनाने के लिए विद्यार्थियों को न सिर्फ थ्योरी का ज्ञान दिया जाता है बल्कि उसी ज्ञान को प्रैक्टिकल अप्रोच के साथ ट्रेनिंग के द्वारा सिखाया जाता है, जिससे विद्यार्थी असल ज़िन्दगी में आई परिस्थिति को प्रैक्टिकल तरीके से संभाल सके।
- डा. हरीसिंह गौर विवि में पहली बार चार वर्षीय होटल मैनेजमेंट का कोर्स शुरू किया जा रहा है, जिसमें प्रति सेमेस्टर 46 हजार फीस लगेगी। मप्र का यह पहला केंद्रीय विवि है, जहां कोर्स के बाद डिग्री जाएगी। वहीं प्रदेश के दूसरे निजी कालेज व यूनिवर्सिटी में इस कोर्स के बदले सात से दस लाख रुपये तक फीस लेकर डिप्लोमा दिया जाता है।
- डा. विवेक जायसवाल, पीआरओ डा. हरीसिंह गौर केंद्रीय विवि
बहनों को हर माह मिलेगी रसोई गैस की 490 करोड़ सब्सिडी
21 Sep, 2023 11:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहनों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने की योजना शुरू की है। इस योजना के तहत अगर 1.31 करोड़ लाड़ली बहनों को सस्ता सिलेंडर मिलना शुरू हुआ तो सरकार को हर माह 490 करोड़ सब्सिडी देना पड़ेगी। योजना में अभी गैस रिफिल कराने वाली 20 लाख उज्ज्वला गैस कनेक्शनधारी महिलाओं को 60 करोड़ रुपए सब्सिडी दी जाएगी। यदि सभी 82 लाख उज्ज्वला कनेक्शनधारियों को सिलेंडर दिया गया, तो सब्सिडी की राशि बढक़र 246 करोड़ रुपए हो जाएगी। ऐसे ही लाड़ली बहना की बची हुई 49 लाख हितग्राहियों में से करीब 10 लाख के नाम से ही गैस कनेक्शन है, उन्हें 50 करोड़ रुपए सब्सिडी दी जाएगी। यदि योजना में इन सभी 49 लाख महिलाओं को सस्ता सिलेंडर दिया गया, तो सब्सिडी के रूप में 245 करोड़ देना होंगे।
खास बात यह है कि इस योजना के दायरे में आने वाली पात्र महिलाओं की संख्या करीब एक करोड़ 31 लाख है, लेकिन फिलहाल लगभग 30 लाख महिलाओं को ही 450 रुपए में सिलेंडर मिलेगा। यह कुल पात्र महिलाओं की संख्या के मुकाबले एक चौथाई से भी कम है। यही वजह है कि सरकार को योजना पर वर्तमान में हर महीने सब्सिडी के बतौर करीब 100 करोड़ रुपए खर्च करना होंगे। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग को महीने दर महीने योजना पर सब्सिडी की राशि बढऩे का अनुमान है। इसकी दो वजह हैं। पहला, सस्ता सिलेंडर मिलने पर उज्ज्वला गैस कनेक्शनधारी महिलाओं के गैस सिलेंडर भरवाने की संख्या बढ़ेगी। दूसरा जिन लाड़ली बहनों के नाम अभी गैस कनेक्शन नहीं है, वे अपने नाम पर गैस कनेक्शन कराएंगी। जैसे-जैसे महिलाओं के नाम गैस कनेक्शन बढ़ेंगे, योजना में सब्सिडी के रूप में खर्च होने वाली राशि बढ़ेगी।
दरअसल, प्रदेश में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में हितग्राहियों की संख्या एक करोड़ 31 लाख है। इनमें 82 लाख महिलाएं वे हैं, जो उज्ज्वला गैस कनेक्शनधारी हैं। इनके अलावा बची हुई लाड़ली बहनों की संख्या 49 लाख है। उज्ज्वला योजना की 82 लाख हितग्राहियों में से सिर्फ 20 लाख महिलाएं ही गैस रिफिल कराती हैं, इसलिए उन्हें ही 450 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा। बची हुई 62 लाख महिलाएं गैस सिलेंडर महंगा होने के कारण गैस रिफिल नहीं कराती हैं। ऐसे ही बची हुई 49 लाख लाड़ली बहनों में से 10 लाख के नाम पर गैस कनेक्शन हैं। इस तरह सरकार को वर्तमान में योजना में सिर्फ 30 लाख महिलाओं को सब्सिडी देना पड़ेगी। खाद्य विभाग के अधिकारियों का कहना है, सरकार तय किया है कि यदि कोई लाड़ली बहन भविष्य में अपने नाम पर गैस कनेक्शन करा लेती है, तो उसे भी योजना का लाभ देते हुए 450 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। विभाग का अनुमान है कि अक्टूबर से ही योजना में पात्र महिलाओं की संख्या बढऩा शुरू हो जाएगी। प्रमुख सचिव खाद्य उमाकांत उमराव का कहना है कि योजना के दायरे में सभी 1.31 करोड़ महिलाएं आएंगी। यदि कोई लाडली बहन भविष्य में अपने नाम गैस कनेक्शन कराती है, तो उसे भी 450 रुपए में सिलेंडर दिया जाएगा।
पं. धीरेंद्र शास्त्री 27-28 सितंबर को सुनाएंगे हनुमंत कथा
21 Sep, 2023 10:06 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । भोपाल में स्व. कैलाश सारंग एवं उनकी धर्मपत्नी प्रसून सारंग की स्मृति बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री 27 और 28 सितंबर को दोपहर दो बजे से हनुमंत कथा सुनाएंगे। आयोजन की तैयारी को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने बताया कि हनुमंत कथा के आयोजन के लिए नरेला विधानसभा के अंतर्गत पीपुल्स मॉल के पीछे करोंद्र स्थित 55 एकड़ परिसर में कथा स्थल बनाया गया है। कथा में देशभर से लगभग 10 लाख लोगों के आने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि 28 सितंबर को सुबह 10 बजे दिव्य दरबार भी लगाया जाएगा।
सारंग ने बताया कि पं. धीरेंद्र शास्त्री 26 सितंबर को भोपाल पहुंचेंगे। इस अवसर पर करीब पांच हजार वाहनों के काफिले के साथ 20 किमी लंबी शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह शोभा यात्रा दोपहर तीन बजे नरेला विधानसभा के अन्ना नगर से प्रारंभ होकर कैलाश नगर, रचना नगर, ओल्ड सुभाष नगर, पंजाबी बाग, परिहार चौराहा, अशोक विहार, महामाई बाग, स्टेशन, चांदबड़, सेमरा मंडी, सुभाष कॉलोनी, सम्राट कॉलोनी होते हुए अशोक गार्डन स्थित विवेकानंद पार्क पर समाप्त होगी। इस दौरान 300 से अधिक सामाजिक संगठनों द्वारा करीब 1500 स्वागत मंचों से पं. धीरेंद्र शास्त्री का स्वागत किया जाएगा। वहीं, पं. शास्त्री का 28 सितंबर को कथा विराम दिवस पर सुबह 10 बजे दिव्य दरबार लगेगा।
भोपालमें अब तक एक लाख से अधिक लोगों को आमंत्रण पत्र वितरित किए गए है। 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के देशभर से शामिल होने का अनुमान है। कथा स्थल पर श्रद्धालुओं के बैठने के लिए 50 हजार वर्ग फीट में वॉटरप्रूफ डोम लगाए जा रहे हैं। पंडालों में आने के लिए 11 द्वार बनाएं गए हैं। प्रवेश द्वार पर नियंत्रण कक्ष भी बनाएं गए हैं। दो दिवसीय कथा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए भेजन एवं ठहरने के लिए 300 से अधिक सामाजिक संगठनों ने धर्मशालाओं में व्यवस्था की है। इसके अलावा कथा स्थल पर नाश्ते, पेयजल और चिकित्सा शिविरों की भी व्यवस्था रहेंगी।
नरेला उत्सव समिति ने अलग-अलग व्यवस्थाओं के लिए समितियों का गठन किया है। यह समिति पंडाल, पेयजल, भोजन, यातायात, स्वास्थ्य प्रचार से लेकर प्रशासनिक समन्वय तक सभी व्यवस्थाएं संभालेंगी। इन समितियों के समन्वय के लिए एक मुख्य नियंत्रण कक्ष भी होगा।
कांग्रेस की दूसरे दिन की जन आक्रोश यात्रा.........
21 Sep, 2023 10:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा आज दूसरे दिन 7 मार्गों के अपने निर्धारित स्थानों से गुजरी। यात्रा में कांग्रेस नेताओं ने जगह-जगह जनसभाऐं, नुक्कड़ सभायें, प्रेस वार्ताओं और अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से स्थानीय नागरिकों के बीच पहुंचकर भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों, महंगाई, भ्रष्टाचार, महिलाओं पर अत्याचार, किसानों की दुर्दशा, बेरोजगारी, दलितों और आदिवासियों पर हो रहे अत्याचारों को प्रदेश की जनता के बीच उजागर किया। वहीं 15 महीने की कमलनाथ सरकार की जनहितैषी नीतियों और कमलनाथ जी के कार्यों का बखान किया। साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनने पर कमलनाथ जी द्वारा जनता के लिए दिये गये वचनों को भी बताया।
कांग्रेस नेताओं ने यात्राओं के दौरान स्थानीय जनमानस के बीच बताया कि कांग्रेस सरकार आने पर 100 रू. में 100 यूनिट बिजली मुफ्त दी जायेगी, 200 यूनिट पर आधा बिल लिया जायेगा, किसानों की फिर से कर्जमाफी होगी, प्रत्येक महिलाओं को 1500 रू. प्रतिमाह दिया जायेगा, 500 रू. में सिलेण्डर मिलेगा, किसानों को पांच हॉस पॉवर तक बिजली मुफ्त होने के साथ उनका पुराना बकाया बिजली माफ होगा, कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली की जायेगी और रोजगार के नये अवसर सृजित होंगे।
कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह द्वारा की जा रही खोखली घोषणाओं को भी जनता के बीच उजागर करते हुये कहा कि भाजपा केवल वोट की राजनीति करती है। गौमाता के नाम पर राजनीति करती है। भ्रष्टाचार, घपलों-घोटालों की डबल इंजन की सरकार में हर वर्ग परेशान है।
मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कोलारस में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुये कहा कि ग्वालियर-चंबल संभाग की जनता भाजपा सरकार से त्रस्त है। इस क्षेत्र में भाजपा की जो स्थिति आज देखने को मिल रही है, शायद कभी नहीं देखी होगी। भाजपा राज में दलाली, भ्रष्टाचार, अत्याचार, अन्याय और दलितों आदिवासियों के साथ जो घटनाएं घट रही है, उससे प्रदेश शर्मसार हुआ है। कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा में उमड़ा जनसैलाब बता रहा है कि अब परिवर्तन आ रहा है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने कहा कि शिवराज सिंह की भ्रष्ट और निकम्मी सरकार ने विकास के नाम पर कुछ नहीं किया, बल्कि रेत, शराब, जमीन, शिक्षा और पोषण आहार के माफियाओं को अपना संरक्षण जरूर दिया। इस भ्रष्टाचारी सरकार का अंत अब निकट आ गया है, इस बात में अब कोई संदेह नहीं रह गया है, 150 से अधिक सीटें जीतकर कांग्रेस की सरकार बन रही है। यात्रा में पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन जी ,पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे जी,विधायक धरमू सिंह,चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी, हेमंत बागद्रे आदि उपस्थित थे।
नेपानगर में कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा में पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री कांतिलाल भूरिया ने कहा कि प्रदेश में आदिवासियों पर हो रहे घोर अत्याचार भाजपा नेताओं की घटिया सोच को दर्शा रहे हैं। पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि शिवराज सिंह की भ्रष्ट और निकम्मी सरकार प्रदेश के विकास के बजाय माफिया को संरक्षण देने में व्यस्त है। यात्रा में हजारों की संख्या में शामिल स्थानीय जनसमुदाय में शिवराज सरकार के भ्रष्टाचार और निकम्मेपन के विरुद्ध भारी जन आक्रोश व्याप्त है। सत्ता में 20 साल से बैठी शिवराज सरकार ही प्रदेश के पिछड़ेपन की जिम्मेदार है। ये भ्रष्टाचारी सरकार और उसके नेता केवल भ्रष्टाचार और घोटालों में लिप्त हैं, प्रदेश के विकास से उनका कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि आदिवासी अत्याचार के मामले इतने बढ़ गए हैं कि आदिवासी समुदाय में भय का वातावरण बना हुआ है। एक बुजुर्ग आदिवासी की चप्पलों से पिटाई की गई है, यह घटना न केवल घोर निंदनीय है। यात्रा में प्रदेश के सह प्रभारी श्री संजय दत्त, श्रीमती विभा पटेल, विक्रांत भूरिया, कैलाश कुंडल, सुरेंद्र सिंह शेरा, मनोज राजानी आदि शामिल थे।
मप्र विधानसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजयसिंह ने भाजपा पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा ने कर्नाटक में कांग्रेस की चुनी हुई सरकार को गिराकर अपनी सरकार बनाई थी। इसका कर्नाटक की जनता ने जिस प्रकार जवाब दिया उसी प्रकार मप्र की जनता भी भाजपा को कर्नाटक की तर्ज पर करारा जबाब देगी। भाजपा ने खरीद-फरोख्त कर कांग्रेस की चुनी हुई सरकार को गिराया। उन्होंने 50 प्रतिशत कमीशन का आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसा कोई विभाग नहीं है जहां पर बिना पैसे के कोई काम होता हो। गरीबी रेखा में नाम जोड़ने, वृद्धावस्था और निराश्रित पेंशन एवं प्रधानमंत्री आवास तक के लिए लोगों को घूस देनी पड़ रही है। यात्रा में प्रदेश प्रभारी संजय कपूर, प्रताप भानु शर्मा, राजेंद्र शर्मा, लखन खंडेलवाल, महापौर अजय मिश्रा बाबा, पूर्व विधायक राजेंद्र मिश्रा सुखेंद्र सिंह बना सहित वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
अजय सिंह ने प्रदेश सरकार पर आम जनता एवं किसानों के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि मंहगाई एवं बेरोजगारी से जनता जहाँ हलाकान है वहीं मनमाना बिजली बिल एवं कर्ज वसूली के नाम पर किसानों के साथ थर्ड डिग्री जैसा प्रयोग किया जा रहा है। यहाँ तक की बिल वसूली एवं कर्ज वसूली के नाम पर लोगों रोजमर्रा जरूरत की वस्तुएं भी जप्त की जा रही हैंद्य श्री अजय सिंह ने कहा कि सार्वजनिक मंचों से झूठी घोषणाओं करके सरकार अपने पापों पर परदा डालने के लिए जनता को गुमराह करने की जो कोशिश कर रही है, उसे जनता अब अच्छी तरह से समझ चुकी है वह उनके बहकावे में आने वाली नहीं है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण यादव ने बुंदेलखंड क्षेत्र के पथरिया में जन आक्रोश यात्रा के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा और आरएसएस बाबा साहब के बनाए संविधान को खत्म करना चाहती है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में रंगा-बिल्ला, और मप्र में बंटी-बबली और बुंदेलखंड में लबरा और दौन्दा की सरकार है। उन्होंने कहा कि सरपंच साथी बता रहे है कि दो लाख रूपये के काम के लिये एक लाख रूपये की रिश्वत जनपद में देना पड़ रही है। बिना पैसे के कोई काम नहीं हो रहा है। किसान भाईयों को फसलों के दाम नहीं मिल रहे।
पूर्व मंत्री विधायक जीतू पटवारी ने नीमच जिले के जावद विधानसभा में जन आक्रोश यात्रा में कहा कि आज प्रदेश का किसान परेशान है, उनकी फसलांे बर्बाद हो गई, किंतु सरकार ने उन्हें कोई मुआवजा नहीं दिया। जहां देखो वहां घोटाला, पटवारी भर्ती घोटाला, नर्सिंग घोटाला, ई टेंडर घोटाला, व्यापमं, महाकाल लोक घोटाला, आदिवासी जमीन घोटाला, आयुष्मान घोटाला, कारम बांध घोटाला, पोषण आहार घोटाला, ऐसे 250 से अधिक घोटाले भाजपा सरकार में हुये हैं, लेकिन शिवराज जी का पेट अभी तक नहीं भरा है। शिवराज जी झूठ बोलकर जतना को लगातार गुमराह कर रहे हैं लेकिन अब उनका झूठ जनता समझ चुकी है।
पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री कमलेश्वर पटेल ने कहा कि मध्य प्रदेश की सीधी सादी जनता को इस सरकार ने आर्थिक एवं मानसिक परेशान किया है। शिवराज सिंह चौहान को 19 साल लाडली बहनों की याद नहीं आई चुनाव के 3 महीने पहले बहाने याद आई कमलनाथ जी के नेतृत्व में बनने वाली सरकार में जनता को राहत के साथ विकास के कामों को बिना किसी भेदभाव के शुरू किया जाएगा। समूचे प्रदेश में चारों ओर भयंकर अराजकता, अपराध, भय, भ्रष्टाचार 50 प्रतिशत कमिशन और लूट की खुली छूट चल रही है। भाजपा गुमराह करने, ध्यान मोड़ने, दबाने और डराने का काम कर रही है। शिवराज राज के खि़लाफ़ जनता में जो असंतोष है, वो अब ‘‘जन आक्रोश’’ में तब्दील हो गया है। यात्रा में छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, ज्ञानेंद्र सिंह चौहान ज्ञानेंद्र द्विवेदी श्रीमती अर्चना सिंह आदि रोड शो में शामिल हुये।
प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष के.के. मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा जहां से भी गुजर रही है, जनता का पूरा समर्थन देखने को मिला रहा है। भारी संख्या में यात्रा में जनसमूह एकत्र हो रहा है और भाजपा के खिलाफ खुलकर सामने आ रहा है। जनता भाजपा को उखाड़ फेकने के लिए आतुर बैठी है।
ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे CM शिवराज
21 Sep, 2023 08:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल: मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आदि शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची मूर्ति का अनावरण करेंगे। करीब 2100 करोड़ की लागत से बने इस प्रोजेक्ट में 'एकात्म धाम' के अंतर्गत अष्टधातु से तैयार आदि शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची 'एकात्मता की प्रतिमा' स्थापित की गई है। इसके साथ ही 'अद्वैत लोक' नाम से एक संग्रहालय और आचार्य शंकर अंतर्राष्ट्रीय अद्वैत वेदांत संस्थान भी बनाया गया है। आज शिवराज मूर्ति का अनावरण करेंगे तो अद्वैत धाम का शिलान्यास और भूमिपूजन भी करेंगे।
CM शिवराज का कार्यक्रम-
सुबह - 10.30 से 11.00 बजे-साधु संतों के साथ कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे शिवराज
11 से लेकर 12:00 तक- केरल की पारंपरिक पद्धति से सीएम और संतों का स्वागत
दोपहर 12 बजे- शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण, अद्वैत लोक का भूमि पूजन
12.15 से 12.30- 101 बटुकों द्वारा वेदोच्चार और शंखनाद
3.25 से 3.50- शारदा पीठ शृंगेरी,शारदा पीठ द्वारिका और काशी पीठ के शंकराचार्य शुभकामना देंगे
3.40 बजे- सीएम शिवराज का संबोधन
हाईटेक होगा 'एकात्म धाम'
ओंकारेश्वर आदि शंकराचार्य की ज्ञान स्थली है इसलिए यहां उनकी भव्य प्रतिमा स्थापित कराई गई है। खंडवा जिले में नर्मदा नदी किनारे स्थित ओंकारेश्वर मंदिरों का शहर है। भगवान शिव को समर्पित 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक ओंकारेश्वर में स्थित है। आठवीं शताब्दी के दार्शनिक व हिंदू धर्म में प्रतिष्ठित शंकराचार्य की 108 फुट ऊंची प्रतिमा का नाम एकात्मता की प्रतिमा रखा गया है। यह विशाल प्रतिमा नर्मदा नदी के किनारे सुरम्य मांधाता पहाड़ी के ऊपर स्थित है। सीएम को 18 सितंबर को भव्य प्रतिमा का अनावरण करना था, लेकिन क्षेत्र में भारी बारिश के कारण कार्यक्रम को 21 सितंबर को पुनर्निर्धारित किया गया।
एकात्म धाम में प्रतिमा के साथ एक संग्रहालय भी बनाया जा रहा है, जो पुराने मंदिरों की स्थापत्य शैली की तर्ज पर होगा। इसमें 3D होलोग्राम प्रोजेक्शन गैलरी के साथ ही प्रशिक्षण केंद्र आचार्य के सिध्दांत को समझाने और साझा करने के केंद्र के तौर पर काम करेगा।
बाल्यावस्था में संन्यास लेने के बाद ओंकारेश्वर पहुंचे थे शंकराचार्य
मूर्ति का अनावरण राज्य में विधानसभा चुनावों से करीब 2 महीने पहले किया जा रहा है। माना जाता है कि केरल में जन्मे शंकराचार्य बाल्यावस्था में संन्यास लेने के बाद ओंकारेश्वर पहुंचे थे जहां उन्हें उनके गुरु गोविंद भगवत्पाद मिले थे और उन्होंने इस धार्मिक नगरी में चार वर्ष रहकर विद्या प्राप्त की थी। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक शंकराचार्य ने अद्वैत वेदांत दर्शन को लोगों तक पहुंचाने के लिए ओंकारेश्वर से 12 वर्ष की आयु में देश के अन्य हिस्सों के लिए प्रस्थान किया था। सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया कि ओंकारेश्वर में ‘‘अद्वैत लोक’’ नाम के संग्रहालय और आचार्य शंकर अंतरराष्ट्रीय अद्वैत वेदान्त संस्थान की स्थापना के साथ ही 36 हेक्टेयर पर ‘‘अद्वैत वन’’ भी विकसित किया जा रहा है।
‘स्टैच्यू ऑफ वननेस’ के साथ एकात्म धाम का निर्माण
आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास और मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम (एमपीएसटीडीसी) के मार्गदर्शन में प्रतिमा को तैयार किया गया है और एकात्मता की प्रतिमा आदि शंकराचार्य की विरासत और उनकी गहन शिक्षाओं को प्रदर्शित करती है। यह सांस्कृतिक परियोजना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बहुप्रतीक्षित दृष्टिकोण- 'वसुधैव कुटुंबकम (दुनिया एक परिवार है) को पूरा करेगी। इस 108 फुट ऊंची प्रतिमा के साथ, मध्य प्रदेश सभी धर्मों के सांस्कृतिक और आध्यात्मिक केंद्र के रूप में अपनी स्थिति मजबूत करेगा। मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार ने पहले 2,141.85 करोड़ रुपये की परियोजना को मंजूरी दी थी, जिसके तहत ओंकारेश्वर में एक संग्रहालय के साथ आदि शंकराचार्य की मूर्ति बनाई जानी थी।
चुनाव घोषणा पत्र पर भाजपा का फोकस
20 Sep, 2023 11:40 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
25 सितंबर के बाद खुलेंगी सुझाव और मांग की पेटियां, कांग्रेस का तंज, मिश्रा बोले- भाजपा सिर्फ घोषणा में माहिर
भोपाल । मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को दो महीने से भी कम का समय शेष बचा है। ऐसे में भाजपा जनता का मन टटोलने में लगी हुई है। पार्टी का पूरा फोकस चुनाव घोषणा पत्र पर है। जहां 25 सितंबर के बाद सुझाव और मांग की पेटियां खुलेगी। उसके बाद भाजपा घोषणा पत्र तैयार करेगी।
बता दें कि जन आशीर्वाद यात्राओं में प्रदेश भर से लोगों ने पत्र के जरिए अपने सुझाव दिए है। वहीं घोषणा पत्र को लेकर पूरे प्रदेश में एक पखवाड़ा तक भाजपा सुझाव लेने का विशेष अभियान चलाएगी। जिसके बाद चुनाव घोषणा पत्र समिति की बड़ी बैठक होगी। भाजपा नेता दीपक विजयवर्गीय ने बताया कि प्रदेश के सभी 8 करोड़ लोगों से सुझाव लेने का फैसला किया गया है। जनता की सभी आकांक्षाओं पर खरे उतरे हर स्तर पर सुझाव ले रहे। उन्होंने बताया कि यात्रा के समापन के साथ चुनाव घोषणा पत्र समिति का काम शुरू होगा। चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद घोषणा पत्र जारी कर दिया जाएगा।
भाजपा की घोषणा पत्र को लेकर कांग्रेस का तंज
इधर भाजपा की घोषणापत्र को लेकर कांग्रेस ने तंज कसा है। कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने कहा कि भाजपा सिर्फ घोषणा में माहिर है। उन्होंने कहा कि भाजपा खुद ही चोर, खुद ही पुलिस और खुद ही जज बन रही। अपने लोगों से पर्ची डलवा कर भाजपा को कुछ हासिल होने वाला नहीं है। मिश्रा ने कहा कि दो माह बाद भाजपा इज्जत से विदा होने की तैयारी कर रही है।
महाकौशल में भाजपा को बड़ा झटका
20 Sep, 2023 11:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पूर्व सांसद, सरपंच संघ के अध्यक्ष समेत कई नेताओं ने थामा कांग्रेस का हाथ
भोपाल । मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी को महाकौशल में एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, भाजपा के पूर्व सांसद बोध सिंह भगत समेत कई नेता कांग्रेस में शामिल हुए है। पीसीसी चीफ कमनलाथ ने सभी को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई है। प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के दल बदल का दौर लगातार जारी है। इसी कड़ी में बालाघाट से भाजपा के पूर्व सांसद बोध सिंह भगत कांग्रेस में शामिल हुए है। वहीं सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष शिव चौबे के भतीजे सुमित चौबे ने भी कांग्रेस का दामन थामा है।
बुधनी के जाट व भाजपा नेता राजेश पटेल भी कांग्रेस में शामिल हुए है। इसके साथ ही रीवा सरपंच संघ के अध्यक्ष दिलीप सिंह ने भी कांग्रेस की सदस्यता ली है। सभी अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ पीसीसी दफ्तर पहुंचकर कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की है। पूर्व मुख्यमंत्री व पीसीसी चीफ कमलनाथ ने इन सभी नेताओं को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई है।
ओंकारेश्वर पहुंचे 600 अतिथि, आतिथ्य में लगे 500 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी
20 Sep, 2023 10:31 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। आदि गुरु शंकराचार्य के मूर्ति अनावरण की तैयारियां पूर्ण हो गईं। 21 सितंबर को सुबह गुरु की मूर्ति अनावरण के दौरान ओंकार पर्वत ऊँ नम: शिवाय के जयघोष से गूंज उठेगा। मुख्यमंत्री मूर्ति अनावरण लिफ्ट के माध्यम से आदि गुरु के चरणों में पुष्प चढ़ाकर करेंगे। अनावरण के बाद मुख्य कार्यक्रम सिद्धवरकूट में संत समागम देर रात्रि तक धार्मिक संस्कृतिक, नृत्य आदि कार्यक्रम होंगे। आदि गुरु की प्रतिमा अनावरण और संत समागम समारोह का हजारों अतिथि गवाह बनेंगे ।
600 अतिथि ओंकारेश्वर पहुंच चुके हैं,जो मठ, मंदिर, धर्मशाला और होटलों में ठहराए गए अतिथियों के सत्कार में 500 से अधिक अधिकारी व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। खंडवा स्टेशन पर तीन दिन में केरल, यूपी, उत्तराखंड, बिहार, आसाम, तमिलनाडु, कर्नाटक आदि प्रदेशों से 300 से अधिक संत, कलाकार पहुंच चुके हैं। अतिथियों का स्टेशन पर स्वागत किया गया है। इंदौर संभाग आयुक्त माल सिंह , खंडवा एडिशनल एसपी राजेश रघुवंशी भी व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे। संभाग आयुक्त ने बताया की मूर्ति का काम पूरा हो गया है । सपोर्टिंग मटेरियल खोलने का कार्य बुधवार को पूरा हो जाएगा।
एमपी में पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने के लिए पांच सदस्यीय समिति गठित, जल्द सौपेगी रिपोर्ट
20 Sep, 2023 09:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । राज्य शासन ने मध्यप्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने के संबंध में पाँच सदस्यीय समिति का गठन किया है। अपर मुख्य सचिव गृह विभाग की अध्यक्षता में गठित समिति में सदस्य के रूप में प्रमुख सचिव विधि-विधायी कार्य, नामांकित प्रतिनिधि माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल और शासन द्वारा नामांकित वरिष्ठ पत्रकार को शामिल किया गया है। जनसंपर्क विभाग के सचिव समिति के सदस्य सचिव होंगे।
यह समिति पत्रकार सुरक्षा कानून के संबंध में देश में प्रचलित प्रावधानों का अध्ययन कर अपना प्रतिवेदन दो माह में प्रस्तुत करेगी। पिछले दिनों भोपाल में आयोजित पत्रकार समागम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने के लिये समिति गठित करने की घोषणा की थी।
मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना तत्काल आरंभ होगी - मुख्यमंत्री चौहान
20 Sep, 2023 08:21 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को स्थाई कृषि पंप कनेक्शन देने के लिए मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना में हितग्राहियों से फार्म भरवाने के कार्य का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि योजना में 3 एचपी या अधिक क्षमता के स्थाई पंप कनेक्शन के लिए 200 मीटर तक की दूरी की 11के.वी. लाइन के विस्तार, वितरण ट्रांसफार्मर की स्थापना और निम्न दाब लाइन केबल विस्तार कार्य शामिल हैं।
योजना में समस्त सामग्री सहित विस्तार कार्य और इसका संधारण विद्युत वितरण कंपनी द्वारा किया जाएगा। इस कार्य का 50 प्रतिशत व्यय शासन द्वारा और 50 प्रतिशत कृषक या कृषक समूह द्वारा वहन किया जाएगा।
कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह में हुए राज्यस्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने हरदा जिले के ग्राम जिनवानिया की श्रीमती नमिता रनवे और भैंरूदा सीहोर के श्री प्रेमनारायण पंवार के आवेदन भरवाकर योजना में नामांकन की प्रक्रिया आरंभ की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि योजना का क्रियान्वयन तत्काल आरंभ किया जा रहा है।
राज्य स्तरीय कार्यक्रम में किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल तथा ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर उपस्थित थे। प्रदेश के सभी जिले कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़े। अतिथिगणों को तुलसी का पौधा भेंटकर उनका स्वागत किया गया।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि किसान हमारे अन्नदाता के साथ-साथ हमारे प्राणदाता भी हैं। वे यदि खेतों में ना खपें तो हमारा जीवन दो-चार दिन भी नहीं चल पायेगा। किसानों की मेहनत, त्याग और तपस्या ने ही मध्य प्रदेश को कृषि क्षेत्र में देश में अव्वल बनाया है। हमारे शरबती गेहूं, चिन्नोर चावल को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिल रही है। प्रदेश में 2002-03 में खाद्यान्न उत्पादन 159 लाख मैट्रिक टन था, जो अब बढ़कर 619 लाख मैट्रिक टन हो गया है।
सरकार ने किसानों के लिए 0% ब्याज पर ऋण के साथ-साथ पर्याप्त बिजली और सिंचाई की व्यवस्था की है। हर किसान को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराना हमारा संकल्प है। केन बेतवा लिंक परियोजना को स्वीकृति प्राप्त हो गई है, इससे प्रदेश में सिंचाई का रकबा और बढ़ेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हमारी सरकार किसान कल्याण में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। वर्षा से यदि कहीं नुकसान हुआ है तो किसान चिंता ना करें, उन्हें सर्वे करा कर सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वे किसानों को नई सौगातों के संबंध में जल्दी मिलेंगे। किसान के सुख-दु:ख की चिंता करना हमारा धर्म है। मैं शीघ्र ही पुन: किसानों से मिलने वाला हूँ, उनके खातों में मुख्यमंत्री किसान निधि से दो-दो हजार रुपये जारी करना हैं, बीमा की राशि जारी करनी है, इसके साथ ही किसानों और भी सौगातें देना है। प्रदेश में पर्याप्त वर्षा हुई है, पर्याप्त उर्वरक उपलब्ध है, विद्युत आपूर्ति भी आवश्यकतानुसार हो रही है। अत: चिंता की कोई बात नहीं है। अन्नदाता सुखी रहेगा और सरकार किसानों की सेवा करती रहेगी।
हर खेत को पानी देंगे
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि एक जमाना था जब केवल तीन से चार घंटे बिजली मिलती थी। एक जमाना था जब फसलें खेत में सूखतीं थीं। प्रदेश में बिजली का कुल उत्पादन मात्र 2900 मेगावाट था। आज प्रदेश में 29 हजार मेगावाट से अधिक बिजली का उत्पादन हो रहा है। सिंचाई क्षमता 7 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 47 लाख हेक्टेयर हो चुकी है, 65 लाख हेक्टेय़र से अधिक क्षेत्र को संचित करना हमारा लक्ष्य है। हम अपने संकल्प के अनुरूप हर खेत को पानी देंगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कुछ दिन पहले वर्षा न होने के कारण चिंता की स्थिति बनी थीं, पानी की कमी के काऱण खेत में दरारें पड़ गईं थी, बिजली की मांग अप्रत्याशित रूप से बढ़ रही थी। ऐसा लग रहा था मानों हम अकाल की तरफ बढ़ रहे हैं। इस परिस्थिति में मैंने बाबा महाकाल से प्रार्थना की, आप सब भी इस प्रार्थना में शामिल रहे। भगवान की कृपा से हमारे तालाब, बांध आदि सब भरें हैं, अब कोई चिंता नहीं है। यह सत्य है कि "धर्मात्मा सरकार चलाते हैं तो परमात्मा भी प्रसन्न होते हैं"
वरदान सिद्ध होगी मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना - मंत्री श्री तोमर
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना किसानों के लिए वरदान सिद्ध होगी। किसान भाई योजना का लाभ लें और कृषि उत्पादन बढ़ायें। मंत्री श्री तोमर ने योजना के क्रियान्वयन के लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान का आभार माना।
विंध्य क्षेत्र के लिए पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय रीवा का नवीन परिसर सौगात : मुख्यमंत्री चौहान
20 Sep, 2023 07:19 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के रीवा परिसर के नवीन भवन का कुशाभाऊ ठाकरे सभागार भोपाल से वर्चुअली लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का आधार स्तंभ है, इसको आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। पिछले दिनों पत्रकार मित्रों के कल्याण के लिए कई फैसले किए गए थे, जल्द ही भोपाल में स्टेट मीडिया सेंटर का भूमि-पूजन किया जाएगा। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय ने कुशल संचालन से प्रदेश ही नहीं अपितु राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अपना नाम स्थापित किया है। यहां के विद्यार्थी प्रतिष्ठित समाचार पत्रों और चैनलों में काम कर रहे हैं। जनसंपर्क एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल की पहल पर आरंभ हो रहा विश्वविद्यालय रीवा का नवीन भवन व परिसर, विंध्य क्षेत्र के लिए सौगात है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नये परिसर के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं।
रीवा का नवीन परिसर देश में मीडिया और कम्प्यूटर प्रशिक्षण का महत्वपूर्ण केन्द्र बनेगा
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि विश्वविद्यालय के सुंदर भव्य और सुविधाजनक भवन का लोकार्पण हम सबके लिए प्रसन्नता का विषय है। विंध्य क्षेत्र में आधुनिक सुसज्जित मीडिया प्रशिक्षण केन्द्र की आवश्यकता लंबे अरसे से महसूस की जा रही थी। युवाओं और विद्यार्थियों की मांग को देखते हुए वर्ष 2016 में रीवा परिसर आरंभ किया गया था। प्रदेश के साथ-साथ उत्तरप्रदेश, बिहार, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और उत्तर-पूर्वी राज्यों के विद्यार्थी भी अध्ययनरत हैं। विद्यार्थियों में मीडिया अध्ययन के प्रति रूचि और रूझान बढ़ा है, इसी को देखते हुए परिसर का विस्तार किया गया। अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त मीडिया सेंटर, स्टूडियो, कम्युनिटी रेडियो स्टेशन, कम्प्यूटर लैब इस परिसर में स्थापित किए गए हैं। यहां विद्यार्थियों को सोशल-प्रिंट-इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व कम्युनिटी रेडियो का व्यवहारिक प्रशिक्षण देने की व्यवस्था है। यह परिसर देश में मीडिया और कम्प्यूटर प्रशिक्षण का महत्वपूर्ण केन्द्र बनेगा।
विंध्य क्षेत्र के विकास के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हमारी सरकार ने विंध्य क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाने, नहरों के निर्माण, सिंचाई व्यवस्था के विस्तार में कोई कसर नहीं छोड़ी है। सोलर पावर प्लांट हो या निवेश के अन्य प्रयास, सरकार क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। आज माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय रीवा परिसर की परिकल्पना साकार हो रही है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि दादा माखनलाल चतुर्वेदी की देश भक्ति से ओत-प्रोत रचनाएं हमें निरंतर प्रेरणा देती रहेंगी।
लोकार्पण में भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार से किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल तथा ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह शामिल हुए। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के रीवा परिसर में आयोजित कार्यक्रम में जनसंपर्क एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल, पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति श्री के.जी. सुरेश तथा क्षेत्र के जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।