मध्य प्रदेश (ऑर्काइव)
उमा भारती ने किया बिल का विरोध, बोलीं- मंडल कमीशन के आधार पर महिलाओं को मिले संसद में स्थान
19 Sep, 2023 08:49 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । संसद में महिला आरक्षण बिल पेश किए जाने के बाद अब मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) महिलाओं के आरक्षण की मांग की है। उमा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर कहा है कि महिला आरक्षण बिल में ओबीसी महिलाओं को विशेष स्थान दिया जाए। इस बिल में ओबीसी महिलाओं को स्थान नहीं दिया गया है ऐसे में वह इस बिल का खुलकर विरोध करेंगी। मंगलवार को उमा भारती ने पत्रकारवार्ता कर महिला आरक्षण बिल का विरोध करते हुए कहा कि ओबीसी वर्ग की महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने का आंदोलन चलाएंगी। उन्होंने कहा कि देवेगौड़ा सरकार के समय महिला आरक्षण का बिल पेश किया गया था, उस समय मैंने कहा था कि एससी-एसटी की महिलाओं का भी प्रविधान किया जाए, जिसके बाद बिल रुक गया था, मैंने सुझाव दिया था कि मंडल कमीशन के आधार पर आरक्षण मिले। पार्टी के हर मंच पर ये मुद्दा उठाया, जिस पर अटल और आडवाणी जी का भी समर्थन मिला था।
सनातन को पुजारियों पर छोड़ दें
उमा भारती कहा कि महिलाओं को हजार दो हजार रुपये देने से क्या होगा, देना ही है तो महिलाओं को संसद में स्थान देना चाहिए। सनातन पर राजनीति को लेकर उमा ने कहा कि सनातन को पंडित और पुजारियों पर छोड़ दें, राजनीति न करें। राजनीतिक लोगों को तो विकास की बात करना चाहिए, सनातन शंकराचार्य और पंडित, पुजारी के लिए छोड़ देना चाहिए। उन्होंने कहा कि डीएमके का तो हमेशा से ही यही स्वभाव रहा है। डीएमके ने हमेशा सनातन का विरोध किया पर क्या उससे सनातन पर कोई प्रभाव पड़ा।
प्रधानमंत्री मोदी और शिवराज का पूरा ध्यान गरीबों की सेवा में, हरियाणा सीएम खट्टर ने सागर में कहा
19 Sep, 2023 08:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सागर । भाजपा की जनआशीर्वाद यात्रा सोमवार को देर रात मप्र के सागर जिले के मकरोनिया पहुंची। रजाखेड़ी बजरिया में जनसभा का आयोजन हुआ। सभा को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पूरा ध्यान गरीबों की सेवा में है। उनके नेतृत्व में गरीबों और महिलाओं के हित में अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। जनसभा में पूर्व सांसद प्रभात झा, विधायक प्रदीप लारिया, भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया भी उपस्थित थे। खट्टर ने कहा कि बुंदेलखंड मध्य प्रदेश का प्रमुख धार्मिक और सांस्कृतिक क्षेत्र है। पिछले 18 वर्षो में इस क्षेत्र का तेजी से विकास हुआ है। केन-बेतवा लिंक परियोजना से अब इस क्षेत्र का परिदृश्य ही बदल जाएगा। आज मध्यप्रदेश में पर्याप्त बिजली, पानी की सुविधा है।
नेशनल और स्टेट हाईवे बन चुके हैं, जहां यात्रा के समय में बचत हो रही है। उन्होंने पीएम मोदी की सराहना करते हुए कहा कि आज भारत की गिनती विश्व में पांचवें प्रगतिशील देशों में होती है। साल 2047 तक भारत विश्व में तीसरे स्थान पर होगा। झा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी वैश्विक नेता के रूप में उभरे है। आज भारत के बिना विश्व का कोई फैसला नहीं होता। चन्द्रयान और आदित्य एल-1 जैसे सफल अभियान का श्रेय श्री मोदी को है। विधायक लारिया ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को किसान पुत्र बताते हुए कहा उनके नेतृत्व में हरियाणा भी मध्यप्रदेश की तरह सतत प्रगति कर रहा है।लारिया ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने मकरोनिया क्षेत्र के विकास के लिए कोई कसर शेष नहीं छोड़ी है। प्रांरभ में खट्टर ने कन्यापूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मकरोनिया नगर पालिका के पार्षदों और अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा एक बड़ी माला के साथ खट्टर का स्वागत किया गया।
सड़क न होने पर गांव में नहीं आती एंबुलेंस, मरीज को खटिया पर ले जाते हैं ग्रामीण
19 Sep, 2023 03:17 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भितरवार । भितरवार अनुभाग की कई ऐसी ग्राम पंचायतें हैं जहां 108 एंबुलेंस या गर्भवती महिलाओं को अस्पताल लाने के लिए चलाई जा रही जननी एक्सप्रेस योजना की एंबुलेंस नहीं पहुंच पाती, जिसके कारण ग्रामीणों को उक्त योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। तो वहीं मरीज हो या गर्भवती महिला उसको गांव की बदहाल सड़क से ग्रामीण जन अपने कांधों पर खटिया रखकर इलाज के लिए लाने के लिए मजबूर हैं। ऐसा ही नजारा भितरवार अनुभाग की ग्राम पंचायत रही स्थित आदिवासी कॉलोनी के चार दशक से पड़े बदहाल रास्ते को लेकर प्रकाश में आया है। जहां एक 50 वर्षीय अधेड़ की तबीयत ज्यादा खराब हो गई जब सूचना देने के बाद भी गांव के अंदर 108 एंबुलेंस नहीं पहुंची तो ग्रामीण जन उसे कांधों पर खटिया रखकर 4 किलोमीटर तक पैदल लेकर आए तब उसको एम्बुलेंस मे रखकर उपचार के लिए ग्वालियर ले गए।
अनुभाग की ग्राम पंचायत रही की पद हाल सड़क का हाल इतना बुरा है कि गांव में निवासरत लोगों का जीवन नरक में निवास करने जैसा बना हुआ है। गांव की 4 किलोमीटर लंबी सड़क पर कोई निर्माण नहीं हुआ है, जिसके कारण सड़क इतनी जर्जर हो चुकी है कि गांव में अगर किसी का स्वास्थ्य खराब हो जाए या किसी गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा हो तब सड़क के अभाव में स्थिति और भी खराब हो जाती है। गांव के 50 वर्षीय अधेड़ जस्सू आदिवासी की ज्यादा तबीयत खराब होने के कारण परिवार जनों द्वारा जब सरकार द्वारा मरीजों की सुविधा के लिए चलाई जा रही 108 एंबुलेंस के लिए कॉल किया तो मरीज को लेने के लिए एंबुलेंस तो पहुंची, लेकिन गांव से 4 किलोमीटर पहले ही सड़क की हालत से वाकिफ चालक ने गांव में जाने से मना कर दिया। जिसके बाद मजबूरी में ग्रामीण अधेड़ को खटिया के जरिए एंबुलेंस तक लेकर पहुंचे।
भोपाल में छाया गणेशोत्सव का उल्लास, सीएम हाउस में शिवराज सिंह ने की गजानन की स्थापना
19 Sep, 2023 01:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । सीएम हाउस में विराजे गजानन इस पावन मौके पर सीएम हाउस में भी भगवान गणपति की स्थापना की जा रही है। इसके लिए सीएम शिवराज सिंह अपनी पत्नी साधना सिंह और बेटों के साथ सुबह लगभग साढ़े दस बजे टीटी नगर स्थित प्लेटिनम प्लाजा स्थल पहुंचे और श्रद्धापूर्वक गजाजन की प्रतिमा लेकर आए। मुख्यमंत्री आवास में बने पूजा कक्ष में भगवान गणेश जी की झांकी सजाई गई है।
विघ्नहर्ता पर सिर पर बिठाकर लाए नरोत्तम
प्रदेश के गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने भी राजधानी में अपने आवास पर गणपति की स्थापना की। नरोत्तम मंगलवार सुबह माता मंदिर चौराहा पहुंचे और मिट्टी से निर्मित भगवान गणेश की इको-फ्रेंडली मूर्ति माथे पर रखकर अपने आवास पर लेकर आए और मंत्रोच्चार के साथ विधि-विधानपूर्वक गणपति को विराजित किया।
इन मुहूर्तों में करें गणपति स्थापना
पंडित विनोद गौतम ने बताया कि वैसे तो गणेशजी की स्थापना के लिए मुहूर्त की आवश्यकता नहीं होती है, क्योंकि गणेशजी स्वयं रिद्धि-सिद्धि के दाता एवं स्वय सिद्ध मुहूर्त हैं। फिर भी इन मुहूर्तों में गणेशजी की स्थापना करना अच्छा रहेगा।
- सुबह 09:00 से 10:30 तक (चर)
- प्रातः 10.30 से दोप. 12.00 तक (लाभ-अभिजीत मुहूर्त)
- दोप.12:00 से 1:30 तक (अमृत-अभिजित मुहूर्त)
- शाम : 03 से 4.30 तक(शुभ)
- रात्रि 7:20 से 9:00 बजे (लाभ चौघड़िया)
रिद्धि-सिद्धि के दाता विध्नों के विनाशक गौरी पुत्र भगवान गणेश की स्थापना के साथ ही 10 दिनी गणेशोत्सव की शुरुआत हो गई है। घरों व पंडालों में भगवान गणेश की मूर्तियां स्थापित की जा रही हैं। शहरवासी मिट्टी की ईको फ्रेंडली प्रतिमाएं घर-घर विराजित करने के लिए खरीद रहे हैं। सोमवार को देर रात तक लोग शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में गणेशजी की मूर्तियां विराजित करने के लिए लोडिंग वाहन व ट्रैक्टर से ले जाते हुए दिखे। चौक-चौराहे पर बनाए गए पंडालों के आसपास आकर्षक विद्युत सजावट भी की गई हैं। हबीबगंज, पिपलानी, गोविंदपुरा, 1100 क्वार्टर सहित शहर के गणेश मंदिरों में भी विशेष तैयारियां हो चुकी हैं। गणेश चतुर्थी से अनंत चौदस तक गणेश उत्सव की धूम रहेगी।
सीएम हाउस में विराजे गजानन
इस पावन मौके पर सीएम हाउस में भी भगवान गणपति की स्थापना की जा रही है। इसके लिए सीएम शिवराज सिंह अपनी पत्नी साधना सिंह और बेटों के साथ सुबह लगभग साढ़े दस बजे टीटी नगर स्थित प्लेटिनम प्लाजा स्थल पहुंचे और श्रद्धापूर्वक गजाजन की प्रतिमा लेकर आए। मुख्यमंत्री आवास में बने पूजा कक्ष में भगवान गणेश जी की झांकी सजाई गई है।
विघ्नहर्ता पर सिर पर बिठाकर लाए नरोत्तम
प्रदेश के गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने भी राजधानी में अपने आवास पर गणपति की स्थापना की। नरोत्तम मंगलवार सुबह माता मंदिर चौराहा पहुंचे और मिट्टी से निर्मित भगवान गणेश की इको-फ्रेंडली मूर्ति माथे पर रखकर अपने आवास पर लेकर आए और मंत्रोच्चार के साथ विधि-विधानपूर्वक गणपति को विराजित किया।
इन मुहूर्तों में करें गणपति स्थापना
पंडित विनोद गौतम ने बताया कि वैसे तो गणेशजी की स्थापना के लिए मुहूर्त की आवश्यकता नहीं होती है, क्योंकि गणेशजी स्वयं रिद्धि-सिद्धि के दाता एवं स्वय सिद्ध मुहूर्त हैं। फिर भी इन मुहूर्तों में गणेशजी की स्थापना करना अच्छा रहेगा।
- सुबह 09:00 से 10:30 तक (चर)
- प्रातः 10.30 से दोप. 12.00 तक (लाभ-अभिजीत मुहूर्त)
- दोप.12:00 से 1:30 तक (अमृत-अभिजित मुहूर्त)
- शाम : 03 से 4.30 तक(शुभ)
- रात्रि 7:20 से 9:00 बजे (लाभ चौघड़िया)
नियमों के विपरीत वनरक्षकों को आफिस में किया अटैच, अब जंगल में हो रही अवैध कटाई
19 Sep, 2023 01:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शिवपुरी । वन और वन्य प्राणियों की सुरक्षा के लिए वनपालों और वन रक्षकों की नियुक्ति की जाती है। इन पर जंगलों की सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है। जिले में फैले हजारों वर्ग किमी के जंगलों की सुरक्षा के लिए नियुक्त किए गए वन के रक्षक जंगल की सुरक्षा करने के बजाए कार्यालय में बाबूगिरी कर रहे हैं।
वन रक्षकों के बाबूगीरी में व्यस्त होने से जंगलों की अवैध कटाई और अवैध उत्खनन बढ़ रहा है, लेकिन अधिकारियों को इससे कोई सरोकार नहीं है। यह स्थिति तब है जब वन मुख्यालय से स्पष्ट निर्देश हैं कि वनरक्षकों व वनपालों को कार्यालयीन कार्यों में संलग्न न करते हुए वन्यप्राणियों की सुरक्षा व वन क्षेत्रों की सुरक्षा में लगाया जाए।
वनरक्षक आफिस में नियम विरुद्ध अटैच
जिले की बात करें तो यहां पर डीएफओ ने दर्जनभर से अधिक वनरक्षकों को आफिस में नियम विरुद्ध अटैच कर दिया गया है। विभाग से जुड़े सूत्रों की मानें तो कई फील्ड स्टाफ तो अधिकारियों के बंगलों पर दरबान की भूमिका निभा रहे हैं। इसे लेकर जो वनरक्षक फील्ड पर तैनात हैं उनमें रोष पनप रहा है और सामूहिक रूप से विरोध दर्ज कराने की तैयारी में हैं।
अटैचमेंट का नतीजा
जंगल फील्ड स्टाफ को आफिस में अटैच करने का नतीजा यह है कि जिला मुख्यालय की बीट पर ही जंगलों में अवैध खनन बढ़ रहा है। डबिया, मझेरा के आसपास के क्षेत्र में बिना लीज के बड़े पैमाने पर अवैध उत्खनन किया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी होने के बाद भी कार्रवाई से बचा जा रहा है। हर दिन लाखों रुपये का पत्थर यहां से निकाला जा रहा है। स्थिति यह है कि कई क्षेत्रों में तीन किमी तक जंगल को खोद दिया गया है।
यहां दिन रात एलएनटी मशीन और जेसीबी से खोदाई की जा रहा है। ऊपर से दबाव आने पर टीम जाकर कुछ फर्शी-पत्थर तोड़कर आ जाती है, लेकिन माफिया पर आज तक कार्रवाई नहीं की गई। शिवपुरी क्षेत्र में जंगल में हो रहे अवैध उत्खनन
किसी को बनाया दरबान, तो कोई कर रहा आवक-जावक
सूत्रों की मानें तो विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने उड़नदस्ते के चार सिपाहियों को अपने बंगले पर तैनात कर दिया है। एक वनरक्षक ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि जंगल इतने सुरक्षित नहीं हैं और फिर भी हमें दो-दो बीट पर काम करना पड़ रहा है जबकि साथी स्टाफ के कई साथी सदस्य आफिस में तैनात हैं।
विभाग से जुड़े लोगों की मानें तो दो एक स्टार फारेस्टर को भी आफिस के काम में लगा रखा है। मुख्यालय के आदेश के विपरीत आदेश भोपाल से वन मुख्यालय से जारी आदेशों को दरकिनार करते हुए वन रक्षक अमन सक्सेना को खुद के कार्यालय में कार्यालयीन कार्य पदस्थ कर दिया। यह आदेश के साथ भोपाल मुख्यालय से आए अपर प्रधान मुख्य वन सरंक्षक के आदेश के विपरीत है जिसमें वनरक्षक व वनपालों को कार्यालयीन कामों न लगाने के निर्देश हैं। मैदानी अमले को मैदान में ही होना चाहिए।
पिछले वर्षों से स्पष्ट रूप से आदेश जारी हो रहे हैं कि मैदानी कर्मचारियों को आफिस में न लगाया जाएगा। इसके बाद भी अधिकारी अपनी मनमानी करते हुए फील्ड के स्टाफ को आफिस के कामों में लगा देते हैं।
-दुर्गाप्रसाद ग्वाल, संभागीय अध्यक्ष, मप्र वन कर्मचारी संघ
बारिश से सोयाबीन की फसल खराब, पककर तैयार फलियां पौधों में ही हो रहीं अंकुरित
19 Sep, 2023 12:46 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सीहोर । बीते दिनों रुक-रुक कर हुई बारिश से खेतों में काटने के लिए खड़ी सोयाबीन की फसल खराब होने लगी है। बारिश के कारण सोयाबीन की फसल में लगी फलियों में दाने अंकुरित हो चुके हैं। इससे दाने को और अधिक नुकसान होने की आशंका है। इस साल मानसून की अनियमित गतिविधि के चलते किसानों को काफी परेशानी उठानी पड़ी है। फिलहाल सोयाबीन की उन किस्मों को ज्यादा नुकसान हुआ है जिनकी समयावधी कम है। जो कम दिन वाली फसल है वे पक कर कटने को तैयार थी और बारिश शुरू हो गई जिससे फलियों में नमी आ गई और वो अंकुरित हो गई। इसके कारण कम अवधि वाली सोयाबीन की फसल को भी अधिक नुकसान पहुंचा है। इससे दाना या तो गलकर खराब हो जाएगा या फिर दागी हो जाएगा। जिससे इन फसलों के दामों में काफी गिरावट आएगी।
किसानों को उठाना पड़ रहा आर्थिक नुकसान
किसान जमशेद ने बताया कि लगातार बारिश से सोयाबीन की कम अवधि वाली फसल को नुकसान हो रहा है। पौधों में ही दाने अंकुरित हो गए हैं। इससे काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। अब खेतों में जो फसल बची है, किसान उसे कटवाने की तैयारियों में जुटे हैं। वहीं जो बाद में आने वाली किस्में हैं उनको फिलहाल कोई नुकसान नहीं हुआ है।
बारिश ने रोकी फसलों की कटाई
दो दिनों तक हुई बारिश के बाद खेत गीले हो गए हैं। ऐसे में फसल काटने के लिए न तो हार्वेस्टर और न ही मजदूर खेतों में जा सकते हैं। फसल कटाई में हार्वेस्टर मशीन का उपयोग नहीं होने से मशीन मालिक भी परेशान हैं। उनका कहना है कि बारिश होने से कटाई रुकी हुई है और उनके हार्वेस्टर पर कार्य करने वाले कर्मचारियों को भी दैनिक भुगतान नहीं मिल पा रहा है। हार्वेस्टर नहीं चलने से फसल कटाई की लागत ढाई गुना बढ़ गई है।
किसानों का कहना है कि इस तरह से हमें नुकसान ज्यादा होगा। यदि दो-तीन दिन धूप रही तो हम फसल काट पाएंगे। जिससे कुछ तो उपज होगी। वहीं सरकार को भी फसल का सर्वे कराना चाहिए, लेकिन अब तक तो ऐसी कोई चर्चा नहीं की गई। अब फसल पूरी तरह प्रकृति के भरोसे है।
बिजली कंपनी पर नगर पालिका के 8 करोड़ रुपये बकाया, जमीन की लीज होगी निरस्त
19 Sep, 2023 12:36 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हरदा । नगर पालिका ने विद्युत वितरण कंपनी को दी गई जमीन की लीज निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। विद्युत कंपनी ने 52 हजार 80 वर्ग फीट लीज की जमीन की 8 करोड़ 68 लाख रुपये की भू-भाटक और प्रीमियम राशि का भुगतान करीब 87 सालों से नहीं किया है। ऐसे में नगर पालिका ने लीज निरस्त करने का फैसला किया है। बताया गया कि वर्ष 1936 से 1947 के मध्य 30 वर्षीय लीज पर मध्य प्रदेश विद्युत मंडल को 52 हजार 80 वर्ग फीट के तीन भूखंड दिए गए थे। नगर पालिका परिषद के मुताबिक बिजली कंपनी ने अब तक भू-भाटक और प्रीमियम की राशि जमा नहीं है। इससे नाराज नगर पालिका परिषद ने लीज निरस्त करने का निर्णय लिया है। इसके लिए नगर पालिका परिषद कानूनी लड़ाई लड़ने को तैयार है।बैठक में नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष भारती कमेडिया ने कहा कि बिजली का बिल बकाया होने पर विद्युत कंपनी द्वारा बिजली काट दी जाती है। लेकिन नगर पालिका की राशि नहीं लौटाई जा रही है। इसके अलावा नगर पालिका परिषद की बैठक में कांग्रेस पार्षदों की आपत्ति दर्ज कराने के बाद भी बहुमत से पूरे प्रस्ताव पास किए गए।
संचित निधि से नपा भरेगी जुर्माना
राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) द्वारा कचरा निपटान नहीं करने पर नगर पालिका परिषद पर 1.02 करोड़ रुपये का जुर्माना किया है। यह राशि नगर पालिका द्वारा संचित निधि का उपयोग कर भुगतान करेगी। इसके लिए नगर पालिका परिषद ने प्रस्ताव पास किया है। सांसद प्रतिनिधि राजू कमेडि़या ने बताया कि मुक्तिधाम के पास पड़े नगर के कचरे का निष्पादन 80 लाख रुपये से किया जाएगा। इसके लिए टेंडर भी हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि नहाडि़या में आवंटित जमीन पर ट्रेंचिंग ग्राउंड बनाने की तैयारी पूरी की जा रही है।
भूखंड की नीलामी निरस्त कर लौटाएंगे राशि
नगर पालिका परिषद में लाए गए प्रस्ताव क्रमांक 9 में वार्ड-31 स्थित डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी काम्प्लेक्स के पीछे नगर पालिका के स्वामित्व के भूखंड की नीलामी निरस्त की जाएगी। जबकि नीलामी प्रक्रिया के बाद एक व्यक्ति ने 12 लाख रुपये नगर पालिका में जमा कराए थे। जिसे नगर पालिका द्वारा लौटाया जाएगा।
लीज निरस्त करने का निर्णय लिया
नगर पालिका परिषद की बैठक में विद्युत कंपनी को नगर पालिका के स्वामित्व के भूखंड की लीज निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। विद्युत कंपनी ने भू-भाटक और प्रीमियम राशि 8 करोड़ 68 लाख 91 हजार रुपये का भुगतान नहीं किया है। इसके लिए कानूनी लड़ाई लड़ी जाएगी।
-कमलेश पाटीदार, सीएमओ, नगर पालिका परिषद, हरदा
मामले की जानकारी नहीं
नगर पालिका परिषद द्वारा विद्युत वितरण कंपनी की लीज निरस्त करने संबंधी मामले की जानकारी नहीं है। नगर पालिका से जैसे ही उक्त मामले की जानकारी मिलेगी। वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।
-आरके अग्रवाल, उप महाप्रबंधक, विद्युत वितरण कंपनी, हरदा
दिशाहीन जन आक्रोश रैली के बाद अब - कांग्रेस पार्टी के थीम सोंग को लेकर विवाद गहराया , पाकिस्तान परस्ती का आरोप
19 Sep, 2023 12:17 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मध्य प्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले एक तरफ जहां कांग्रेस पार्टी एवं भारतीय जनता पार्टी के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी चुनावी रणनीति में पूरी तरह दिशाहीन एवं सफल होने के साथ-साथ नवीन आरोपी से गिरती हुई नजर आ रही है । एक तरफ जहां कांग्रेस पार्टी में गुटबाजी का दौरा मैदानी इलाकों से लेकर पीसीसी कार्यालय तक दिखाई दे रहा है वहीं दूसरी और कल से प्रारंभ होने वाली जन आक्रोष यात्रा भी लगातार गुटबाजी के चलते प्रारंभ होने से पहले ही विवादों में आ गई है । अब कांग्रेस पार्टी के द्वारा जारी किया गया थीम सॉन्ग भी आज दिनभर विवाद का कारण बन रहा ।।
क्यों उठ रहा है थीम सॉन्ग को लेकर कांग्रेस पार्टी पर पाकिस्तान समर्थन का आरोप ..
कुछ घंटों पहले ही मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की ओर से सोशल मीडिया से लेकर कई मीडिया प्लेटफॉर्म पर आने वाले विधानसभा चुनाव में अपने थीम सॉन्ग को लॉन्च किया गया । इस थीम सोंग को जैसे ही लॉन्च किया गया उसके तुरंत बाद ही भारतीय जनता पार्टी के सोशल मीडिया एवं मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल के फेसबुक अकाउंट से आरोप प्रत्यारोप का दौर ऐसा प्रारंभ हुआ कि मामला बिगड़ता चला गया ।
मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के सोशल मीडिया अकाउंट से दो तस्वीर जारी की गई जिसमें एक तस्वीर में पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ इमरान खान की पार्टी के थीम सॉन्ग को दिखाया गया है वहीं दूसरी और हाल ही में जारी किए गए कांग्रेस पार्टी के थीम सॉन्ग को भी दिखाया गया है ।
दोनों ही थीम सॉन्ग एक से दिखाई दे रहे हैं ।
हेडिंग में लिखा गया है .देखिए कांग्रेस का पाकिस्तान प्रेम एमपी में चुराया इमरान खान का थीम सोंग ।
कुल मिलाकर जन आक्रोश यात्रा के मुख्य थीम सोंग को लेकर ही अब विवाद खड़ा हो गया है । कांग्रेस पार्टी अपनी ओर से बचाव करते हुए कह रही है कि यह पाकिस्तान के एक सिंगर का गीत है जिसे हमने लिया है ।
कांग्रेस पार्टी द्वारा भारतीय जनता पार्टी के द्वारा निकाली गई जन आशीर्वाद यात्रा की नकल स्वरूप निकल जा रही जन आक्रोश यात्रा के थीम सोंग विवाद मामले में आज प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पाकिस्तान का गुणगान गाने वाले चाचा जान अर्थात दिग्विजय सिंह ने अपनी आक्रोश रैली के लिए पाकिस्तान से ही थीम सॉन्ग चुरा लिया । इस मामले में उन्होंने आज पत्रकारों से हुई चर्चा में कहा कि पाकिस्तान के प्रति कांग्रेस पार्टी का प्रेम एवं चचाजान का प्रेम एक बार फिर से उजागर हो गया है । नरोत्तम मिश्रा ने लगभग 5 वर्ष पूर्व पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ अर्थात पीटीआई इमरान खान की पार्टी के थीम सोंग एवं कांग्रेस पार्टी के वर्तमान किंग सॉन्ग को पत्रकारों को सुनवाया । दोनों ही थीम सॉन्ग एक ही लय एवं शब्दों में जुड़े हुए दिखाई दिए । थीम सॉन्ग चलो चलो के शब्दों को लेकर भी नरोत्तम मिश्रा ने व्यंग्य करते हुए कहा कांग्रेस पर कहा कि इस थीम सॉन्ग के अनुसार ही पिछली बार कांग्रेस पार्टी के विधायक चलो-चलो हो गए और आने वाले समय में भी कांग्रेस पार्टी चलो चलो हो जाएगी । कुल मिलाकर थीम सॉन्ग का विवाद आज दिन भर राजनीतिक सुर्खियां बन रहा ।
2 दिन पहले ही लॉन्च हुआ है आक्रोश रैली का थीम सोंग ।आज दिन भर जन आक्रोश रैली को लेकर कांग्रेस पार्टी के कार्यालय में जिस तरह विवाद का माहौल दिखाई दिया, उसी क्रम में कांग्रेस पार्टी के थीम सोंग ने भी जबरदस्त तरीके से विवाद हासिल किया । ज्ञात हो उपरोक्त थीम सोंग जन आक्रोश रैली के लिए 16 सितंबर को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह एवं मध्य प्रदेश के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला के समक्ष जारी किया गया था । कल से आयोजित होने वाले जन आक्रोश रैली में इस थीम सॉन्ग का उपयोग किया जाना है । उपयोग से पहले ही यह थीम सॉन्ग पाकिस्तान के समर्थन वाले थीम सॉन्ग से जुड़ गया और नया विवाद खड़ा हो गया ।
अब देखना होगा कि आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी किस नवीन विवाद में उलझती हुई नजर आएगी । फिलहाल तो कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से चुनावी रणनीति में दिशाहीन दिखाई देती है ।
हर वर्ष मनाया जायेगा राजा शंकरशाह और कुंवर रघुनाथ शाह का बलिदान दिवस- मुख्यमंत्री चौहान
18 Sep, 2023 11:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रतिवर्ष 18 सितम्बर को राजा शंकर शाह और कुंअर रघुनाथ शाह का बलिदान दिवस राज्य सरकार द्वारा मनाया जायेगा। मुख्यमंत्री चौहान ने यह बात आज जबलपुर में मालगोदाम गोंडवाना चौक में जनजातीय नायक अमर शहीद राजा रघुनाथ शाह और उनके पुत्र कुंवर रघुनाथ शाह के 166वें बलिदान पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प-चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि देने के बाद कही। मुख्यमंत्री ने प्रदेश की साढ़े 9 करोड़ जनता की ओर से दोनों अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि राजा शंकरशाह और कुंवर रघुनाथ शाह ने क्रांति की ऐसी ज्वाला धधकाई, जिससे अंग्रेजों को भारत छोड़ना पड़ा। अपने देश के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने वाले जनजातीय गौरव अमर शहीद पिता-पुत्र की पुण्य-स्मृति को बनाये रखना हमारा पवित्र कर्तव्य और धर्म है। इसलिए राज्य सरकार अब हर साल 18 सितम्बर को राजा शंकरशाह और कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस का आयोजन करेगी।
मुख्यमंत्री चौहान ने लोगों से गोंडवाना साम्राज्य के पिता-पुत्र की बलिदान गाथा का पुण्य-स्मरण करते हुए उनके सपनों को पूरा करने में जी-जान लगा देने का संकल्प लेने का आह्वान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत माता की परतंत्रता की बेड़ियां काटने के लिए पिता-पुत्र ने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। उन्हीं के त्याग और तपस्या की वजह से भारत देश अंग्रेजों से आजाद हुआ।
इसके पूर्व प्रतिमा स्थल पहुँचने पर मुख्यमंत्री चौहान का परंपरागत आदिवासी गोंड करमा नृत्य से स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री को गढ़ा गोंडवाना संरक्षण संघ की ओर से परंपरागत पगड़ी साफा और पीला गमछा भेंटकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विधायक अजय विश्नोई, अशोक रोहाणी, नन्दिनी मरावी, जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष वरकडे़ सहित पूर्व मंत्री अंचल सोनकर, प्रभात साहू, सुभाष तिवारी रानू, अखिलेश जैन एवं शरद जैन, नगर निगम अध्यक्ष किशोरीलाल भलावी सहित बड़ी संख्या, में गोंड समाज के पदाधिकारी और ग्रामीण जन मौजूद रहे।
तोप के मुंह पर बांधकर दिया मृत्युदंड
राजा शंकरशाह और उनके पुत्र रघुनाथ शाह ने आजादी की लड़ाई में देश के लिए उत्कृष्ट त्याग और बलिदान दिया। वे अंग्रेजी शासन की दमनकारी नीतियों के विरूद्ध अपने विचारों और कविताओं के माध्यम से भी लोगों में आजादी के लिए जोश और उत्साह भरते थे। उनकी कविताओं से अंग्रेजों के विरूद्ध विद्रोह की आग सुलग उठी। डिप्टी कमिश्नर ई. क्लार्क ने गुप्तचर की मदद से पिता-पुत्र को 14 सितम्बर 1857 की शाम 4 बजे बंदी बना लिया। अगले तीन दिनों तक मुकदमे का नाटक करने के बाद वीर सपूत राजा शंकरशाह एवं कुँवर रघुनाथ शाह को 18 सितम्बर 1857 को प्रात: 11 बजे तोप के मुंह पर बांधकर मृत्युदंड दे दिया।
संग्रहालय के रूप में विकसित हो रहा बंदी गृह
जनजातीय नायक राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह को अंग्रेजों ने 14 सितम्बर 1857 को गिरफ्तारी के बाद जहाँ बंदी बनाकर रखा था और जहाँ उन्हें सजा सुनाई गई थी, उस कक्ष को संग्रहालय के रूप में विकसित किया जा रहा है।
10वें विज्ञान मेले में एम.पी. ट्रांसको के स्टाल को मिला द्वितीय पुरूस्कार
18 Sep, 2023 11:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : भोपाल के बी.एच.ई.एल. स्थित दशहरा मैदान में आयोजित चार दिवसीय राज्य स्तरीय विज्ञान मेले में आकर्षण का केन्द्र बने एम.पी. ट्रांसको (मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी) के विविध जानकारियों से भरपूर स्टाल को सरकारी क्षेत्र के स्टॉल की श्रेणी में द्वितीय पुरूस्कार प्राप्त हुआ है। एम.पी. ट्रांसको की ओर से अधीक्षण अभियंता एस के दुबे, राजेश शांडिल्य, डी.एस. बिसेन, आर.सी. शर्मा, कार्यपालन अभियंता अतुल नाबर, ए.के. श्रीवास्तव, सहायक अभियंता आशीष जैन ने भोपाल में इस राज्य स्तरीय विज्ञान मेले के समापन अवसर पर यह पुरस्कार प्राप्त किया। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने एमपी ट्रांसको को विज्ञान मेले में द्वितीय पुरस्कार प्राप्त होने पर बधाई दी है।
मेले में भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओं विशेषकर इंजीनियरिंग विद्यार्थियों ने विशेष उत्साह दिखाया। एम.पी. ट्रांसको के अधिकारियों ने उन्हें संबंधित तकनीकी जानकारी के साथ मध्यप्रदेश के ट्रांसमिशन नेटवर्क और कार्यशैली के बारे में बताया।
एम.पी. ट्रांसको ने ट्रांसमिशन लाइनों के मॉडल के साथ गैस इंसूलेटेड सबस्टेशन, ऑप्टिकल फाइबर केबल्स, वर्किंग मॉडल ऑफ़ ऑप्टिकल फाइबर, ऑनलाइन स्काडा, ऑनलाइन कैमरा डिस्प्ले आफ जी आई एस सबस्टेशन, फॉल्ट लोकेटर, परंपरागत एयर इंसुलेटेड सबस्टेशन के साथ मल्टी सर्किट ट्रांसमिशन लाइनों और सबस्टेशनों में इस्तेमाल होने वाले विभिन्न उपकरणों को मेले में मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया। इसके अलावा विभिन्न ग्राफिक्स, पोस्टर आदि के माध्यम से एम.पी. ट्रांसको की उपलब्धियों और विविध जानकारियों को भी प्रदर्शित किया गया।
मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में बारिश का नया दौर शुरू होने की संभावना
18 Sep, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । चार दिनों तक मालवा-निमाड़ में भारी वर्षा कराने के बाद कमजोर हो चुका कम दबाव का क्षेत्र ऊपरी हवा के चक्रवात के रूप में परिवर्तित होकर राजस्थान और गुजरात की सीमा की ओर बढ़ गया है। ताकतवर मौसम प्रणाली के कमजोर होकर विदा हो जाने के बाद प्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला थम गया है।
पश्चिमी जिलों में कुछ बारिश हुई
गुजरात और राजस्थान की सीमा से सटे पश्चिमी जिलों में कुछ बारिश हुई, जो लगातार कम होगी। इस बीच उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में सोमवार को नई मौसम प्रणाली हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में तैयार हो चुकी है।
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि आगामी 48 घंटों में यह कम दबाव के क्षेत्र में बदलकर आगे बढ़ेगी। प्रदेश के लिए यह पिछली मौसम प्रणाली जितनी प्रभावी तो नहीं होगी, लेकिन अगले एक से दो दिनों से पूर्वी मध्य प्रदेश और इसके बाद प्रदेश के अन्य हिस्सों में इसका असर दिखना शुरू हो जाएगा।
यह रही बारिश की स्थिति
प्रदेश में रविवार सुबह 8.30 बजे से सोमवार सुबह 8.30 बजे के बीच रतलाम में 40 मिमी, धार में 18.6, उज्जैन में 14, इंदौर में 7.7 तो गुना में 6.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई। इसके अतिरिक्त शिवपुरी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा और सीधी में एक से तीन मिमी वर्षा दर्ज की गई।
इसके बाद सोमवार सुबह से इसमें और कमी आई और सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक खरगोन में 10 मिमी, रतलाम में तीन और बैतूल में दो मिमी वर्षा ही दर्ज की गई। मौसम विज्ञान के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि मानसून द्रोणिका उत्तरी मध्य प्रदेश से होकर जा रही है, यह नमी के लिए सकारात्मक स्थिति है। इस बीच नई प्रणाली का असर पूर्वी हिस्सों में मंगलवार रात से बुधवार के बीच दिखना शुरू हो जाएगा, जो बाकी हिस्सों में भी बढ़ेगा।
अक्टूबर में ही मानसून वापसी
इस वर्ष मानसून ने लंबा ब्रेक लिया और फिर सितंबर के दूसरे सप्ताह में जोरदार वापसी करके अच्छी वर्षा दी। विशेषकर पश्चिमी मध्य प्रदेश में भारी से अतिभारी वर्षा हुई, लेकिन अब मानसून वापसी का समय भी निकट आ रहा है।
मौसम विभाग के रिकार्ड के अनुसार अक्टूबर के पहले माह में प्रदेश से मानसून की वापसी शुरू हो जाती है। इस वर्ष कुछ समय आगे-पीछे हो सकता है, लेकिन मानसून वापसी अक्टूबर में हो जाएगी। प्रतिवर्ष राजस्थान से सितंबर से मानसून वापसी शुरू हो जाती है।
मुख्यमंत्री चौहान 23 सितम्बर को पथ-विक्रेताओं से करेंगे चर्चा
18 Sep, 2023 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 23 सितंबर को भोपाल में प्रदेश के पथ-विक्रेताओं का महासम्मेलन होगा, जिसमें शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के पथ विक्रेता शामिल होंगे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम से सभी 413 नगरीय निकाय और समस्त ग्राम पंचायतें वर्चुअली जुड़ेंगी। मुख्यमंत्री चौहान महासम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि पथ-विक्रेता स्थानीय अर्थ-व्यवस्था के प्रभावी अंग हैं, उन्हें हरसंभव सहयोग और प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए राज्य शासन प्रतिबद्ध है। महासम्मेलन में पथ-विक्रेताओं से चर्चा होगी। चर्चा में वे अपने अनुभव तथा सफलता की कहानियाँ प्रदेश के अन्य पथ-विक्रेताओं से अवश्य साझा करें।
बताया गया कि 23 सितम्बर को भोपाल के गोविंदपुरा स्थित दशहरा मैदान में पथ-विक्रेता महासम्मेलन होगा। मुख्यमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री स्व-निधि और मुख्यमंत्री स्व-निधि के हितग्राहियों को हित लाभ वितरित किए जाएंगे। आयोजन स्थल पर पीएम स्व-निधि व सीएम स्व-निधि के स्टॉल भी लगेंगे। महासम्मेलन में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह शामिल होंगे। बैठक में अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास मलय श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास नीरज मंडलोई तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री चौहान ने स्वतंत्रता सेनानी राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए
18 Sep, 2023 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्ष 1857 के अमर बलिदानी स्वतंत्रता सेनानी राजा शंकर शाह-रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री चौहान ने निवास स्थित सभागार में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। राजा शंकर शाह और रघुनाथ शाह ने वर्ष 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में जबलपुर क्षेत्र में सैनिकों को क्रांति में भाग लेने के लिए प्रेरित किया था। अपने क्रांतिकारी साथियों और 52वीं रेजीमेंट के सैनिकों के साथ मिल कर पिता-पुत्र ने क्रांति की योजना बनाई, लेकिन गद्दार ने यह सूचना अंग्रेजों तक पहुँचा दी। राजा, उनके पुत्र और अनुयायियों सहित 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया। तलाशी में क्रांति संगठन के दस्तावेजों के साथ राजा शंकर शाह द्वारा लिखित एक कविता मिली। दोनों क्रांतिवीर पिता-पुत्र को बंदी बना कर जेल में रखा गया। राजा शंकर शाह और रघुनाथ शाह की गिरफ्तारी से सैनिकों और जनता में आक्रोश बढ़ गया। तुरंत डिप्टी कमिश्नर और दो अंग्रेज अधिकारियों की एक औपचारिक सैनिक अदालत बैठायी गयी और देशद्रोही कविता लिखने के जुर्म में राजा शंकर शाह और रघुनाथ शाह को 18 सितम्बर 1857 को मृत्यु-दण्ड दिया गया। राजा शंकर शाह और रघुनाथ शाह के बलिदान से क्रांति की आग दावानल बन गई।
वीरांगना रानी दुर्गावती की स्मृति में बनेगा 100 करोड़ रूपये की लागत का भव्य स्मारक
18 Sep, 2023 09:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आगामी 5 अक्टूबर को रानी दुर्गावती के 500 वें जन्मदिवस पर मदन महल की जमीन पर 100 करोड़ रूपये की लागत से भव्य स्मारक का भूमि-पूजन किया जायेगा। यह भव्य स्मारक रानी दुर्गावती के शौर्य, वीरता, सेवा, सुशासन एवं गौरव का प्रतीक होगा तथा युगों-युगों तक रानी की स्मृति को जीवन्त रखेगा।
मुख्यमंत्री चौहान ने अपने जबलपुर प्रवास के दौरान वेटनरी ग्राउंड में आयोजित 1857 की क्रान्ति के जनजातीय नायक राजा शंकरशाह और उनके पुत्र कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चौहान का स्वागत जनजातीय संस्कृति के प्रतीक वीरा और साफा पहनाकर किया गया।
मुख्यमंत्री चौहान कहा कि अमर क्रांतिकारी राजा शंकरशाह और उनके पुत्र कुंवर रघुनाथ शाह ने अंग्रेजों की गुलामी को स्वीकार नहीं किया और उनके खिलाफ संघर्ष का बिगुल फूंका। उनके इसी शौर्य एवं पराक्रम से भयभीत होकर अंग्रेजों ने उन्हें तोप के मुंह के सामने रखकर उड़ा दिया। राजा शंकरशाह और उनके पुत्र कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदानों को भुलाया नहीं जा सकता। ये वीर सदैव हमारे लिये प्रेरणा का स्त्रोत रहेंगे।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि जनजातीय नायकों के बलिदानों को स्मरण करने के लिये प्रतिवर्ष प्रदेश शासन द्वारा 18 सितम्बर को शहीद दिवस का आयोजन किया जा रहा है। उन्होनें बताया कि पूर्व वर्ष में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आतिथ्य में जबलपुर में ही आयोजित हुये शहीद दिवस कार्यक्रम में गरीब आदिवासी वर्ग के लिये की गई सभी 14 घोषणायें पूर्ण कर ली गई है। इन घोषणाओं के पूर्ण हो जाने से प्रदेश के आदिवासी भाई-बहन समाज के मुख्य धारा से जुड़ रहे है तथा इनका सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण हो रहा है।
मुख्यमंत्री चौहान ने गोंड साम्राज्य की शासिका वीरांगना रानी दुर्गावती के शौर्य गाथा का उल्लेख करते हुये बताया कि रानी दुर्गावती ने अपने शौर्य और सामर्थ्य से एक विशाल साम्राज्य की स्थापना की थी, जिसमें मदन-महल, गढ़ा मंडला, सिंग्रामपुर शामिल है। उन्होनें मुगल शासक अकबर से भी वीरतापूर्वक लड़ाई लड़ी और अपने प्राणों की आहूति दी, पर मुगलों की अधीनता स्वीकार नहीं की।
पेसा अधिनियम से आदिवासियों को मिला जल, जंगल, जमीन पर अधिकार
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि आदिवासी बंधुओं के कल्याण के लिये प्रदेश सरकार ने विभिन्न योजनायें संचालित की हैं। सरकार ने पेसा अधिनियम लागू कर प्रदेश के 89 जनजातीय विकासखंडों में जनजातियों को जल, जंगल, जमीन पर सशक्त अधिकार दिये हैं। इन विकासखंडों में जनजातीय भाई-बहनों ने तेंदूपत्ता संग्रहण में उल्लेखनीय कार्य किया है। उनकी आर्थिक स्थति सुदृढ़ हुई है। सरकार की प्राथमिकता है कि संसाधनों पर सभी का समान रूप से अधिकार हो। अब सरकारी स्कूलों के बच्चे भी मेडिकल की पढ़ाई कर सके इसलिये सरकार द्वारा पांच प्रतिशत सीटें सरकारी स्कूल के बच्चों के लिये आरक्षित की गई है। उन्होनें बताया कि बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिये 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले बच्चों को लेपटॉप, शासकीय स्कूलों से प्रथम श्रेणी के साथ बारहवीं कक्षा में टॉप करने वाले बच्चों को स्कूटी दी गई है।
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना प्रारंभ कर प्रदेश की महिलाओं को मान सम्मान देने का कार्य भी प्रदेश सरकार द्वारा किया गया है। अब मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना के माध्यम से कच्चे आवास में रहने वाली लाडली बहना को पक्के आवास बनाने के लिये राशि प्रदान की जायेगी। इसके फार्म भरना प्रारंभ हो चुके हैं। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की हितग्राही एवं लाडली बहना को अब 450 रूपये की रियायती दरों में रसोई गैस सिलेंडर दिये जायेंगे। उन्होनें बताया कि प्रदेश के गरीब परिवारों के 1 किलोवाट तक के बकाया बिजली बिल सरकार द्वारा भरा जायेगा। राजा शंकरशाह एवं कुंवर रघुनाथ शाह के आदर्श को अपनाकर प्रदेश में जनता की जिंदगी बदलने का अभियान लगातार चलता रहेगा।
इस कार्यक्रम में विधायक अशोक रोहाणी, अजय विश्नोई, सुशील इंदु तिवारी, नंदिनी मरावी, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र जामदार, पूर्व विधायक अंचल सोनकर, शरद जैन, पूर्व महापौर स्वाति सदानंद गोडबोले सहित बड़ी तादाद में जन समूह मौजूद रहा।
कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष वरकड़े ने दिया। विधायक अशोक रोहाणी ने आभार प्रदर्शन द्वारा किया गया।
पूर्ण गरिमा, भव्यता और दिव्यता के साथ हो "वननेस स्टैच्यू" अनावरण कार्यक्रम : मुख्यमंत्री चौहान
18 Sep, 2023 09:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 21 सितम्बर को ओंकारेश्वर में हो रहा "स्टैच्यु ऑफ वननेस" का अनावरण कार्यक्रम पूर्ण गरिमा, भव्यता और दिव्यता के साथ किया जाए। कार्यक्रम में शामिल होने वाले देश के सभी प्रमुख साधु-संतों का परंपरागत स्वागत-सत्कार किया जाए। वर्षा ऋतु को देखते हुए आयोजन स्थल तथा यातायात व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन विशेष रूप से संवेदनशील और सतर्क रहे तथा बिन्दुवार प्लानिंग करें।
मुख्यमंत्री चौहान कार्यालय भवन समत्व में ओंकारेश्वर स्थित एकात्म धाम में एकात्मता की मूर्ति के अनावरण कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। संस्कृति मंत्री ऊषा ठाकुर, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस बैठक में वर्चुअली शामिल हुए। समत्व भवन में अपर मुख्य सचिव कृषि अशोक वर्णवाल, प्रमुख सचिव संस्कृति शिवशेखर शुक्ला, प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय दुबे तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे। बैठक से इन्दौर संभागायुक्त तथा खण्डवा कलेक्टर वर्चुअली जुड़े।
केरल की धार्मिक परम्पराओं के अनुसार होगा साधु-संत का स्वागत
मुख्यमंत्री चौहान 21 सितम्बर को प्रात: 11 बजे केरल की धार्मिक परम्पराओं अनुसार साधु-संतों का स्वागत करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री और पूज्य संतों द्वारा वैदिक यज्ञ अनुष्ठान में आहुति दी जाएगी। इस अवसर पर देशभर की शैव परंपरा के नृत्यों की प्रस्तुतियों के साथ ही भारतीय प्रदर्शनकारी शैलियों के कलाकारों द्वारा आचार्य प्रवर्तित पंचायतन पूजा परंपरा का प्रस्तुतिकरण होगा। मुख्यमंत्री चौहान तथा पूज्य संतों द्वारा एकात्मता की मूर्ति के अनावरण और अद्वैत लोक का भूमि एवं शिला-पूजन किया जाएगा। कुल 101 बटुकों द्वारा वेदोच्चार व शंखनाद के बीच मुख्यमंत्री चौहान और पूज्य संत एकात्मता की मूर्ति के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री चौहान, संतगण और विशिष्टजन सहित ब्रह्मोत्सव के लिए प्रस्थान करेंगे।
ब्रह्मोत्सव में होगा संत विमर्श तथा मुख्यमंत्री का संबोधन
जानकारी दी गई कि सिद्धवरकूट पर ब्रह्मोत्सव होगा। इसमें शंकर संगीत वेदोच्चार, आचार्य शंकर के स्त्रोतों पर एकाग्र समवेत नृत्य प्रस्तुति "शिवोहम" तथा आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास द्वारा प्रकाशित "एकात्म धाम" और अद्वैत युवा जागरण शिविर आधारित पुस्तकों का विमोचन किया जाएगा। "एकात्मता की यात्रा" फिल्म का प्रदर्शन भी होगा। ब्रह्मोत्सव में दोपहर को संत विमर्श और मुख्यमंत्री चौहान का संबोधन होगा। ब्रहृमोत्सव में लगभग 5 हजार संत-मनीषियों और विशिष्टजनों का समागम होगा।
वैदिक आर्चकों द्वारा किया जा रहा है हवन
मूर्ति अनावरण से पहले मान्धाता पर्वत पर उत्तरकाशी के स्वामी ब्रहोन्द्रानन्द तथा 32 संन्यासियों द्वारा प्रस्थानत्रय भाष्य पारायण और दक्षिणाम्नाय श्रृंगेरी शारदापीठ के मार्गदर्शन में देश के लगभग 300 विख्यात वैदिक आर्चकों द्वारा वैदिक रीति पूजन तथा 21 कुंडीय हवन किया जा रहा है। स्टैच्यु ऑफ वननेस का अनावरण और अद्वैत लोक का भूमि एवं शिला-पूजन दक्षिणाम्नाय श्रृंगेरी शारदापीठ के मार्गदर्शन में होगा।