विदेश (ऑर्काइव)
7 मुस्लिम देश देंगे इजराइल को मान्यता
25 Sep, 2023 10:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तेल अवीव । इजराइल के फॉरेन मिनिस्टर एली कोहेन ने कहा है कि सऊदी अरब से डिप्लोमैटिक रिलेशन बहाल होने के बाद कम से कम सात मुस्लिम देश इजराइल को मान्यता देंगे। यह एक नए तरह की पीस डील होगी। कोहेन ने माना कि सऊदी अरब और इजराइल के बीच बातचीत जारी है और कुछ चीजें ऐसी हैं, जिन्हें इस वक्त बताया नहीं जा सकता। कोहेन का यह बयान कई लिहाज से अहम है, क्योंकि पिछले हफ्ते सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने फॉक्स न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में साफ तौर पर माना था कि इजराइल से बातचीत अंजाम के काफी करीब है।
पाकिस्तान में 39 प्रतिशत आबादी गरीबी रेखा के नीचे
25 Sep, 2023 09:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इस्लामाबाद । पाकिस्तान में 9.5 करोड़ लोग गरीबी रेखा से नीचे रह रहे हैं। कुल आबादी 24 करोड़ का यह 39.4 प्रतिशत है। इनकी दिनभर की कमाई 3.65 डॉलर यानी 1,048 पाकिस्तानी रुपए है। भारतीय करेंसी में यह 300 रुपए के बराबर है। वल्र्ड बैंक ने कहा- 2022 में गरीबी 34.2 प्रतिशत थी, जो 5 प्रतिशत बढक़र अब 39.4 प्रतिशत हो गई है।
वल्र्ड बैंक ने चेतावनी दी है कि एक साल में 1.25 करोड़ लोग गरीबी रेखा के नीचे आए हैं। इसके बाद बीपीएल आबादी 9.5 करोड़ हो गई है। हालात बिगड़ते जा रहे हैं। इसे रोकने के लिए तुरंत कदम उठाने की जरूरत है। वल्र्ड बैंक ने पाकिस्तान से कृषि और रियल एस्टेट पर टैक्स लगाने और फिजूलखर्ची में कटौती करने की बात कही है।
वल्र्ड बैंक ने शुक्रवार को पाकिस्तान की अगली सरकार के लिए एक ड्राफ्ट पॉलिसी तैयार की। इसमें पाकिस्तान की आर्थिक हालात से जुड़ी जानकारी दी गई। वल्र्ड बैंक के एक अधिकारी ने कहा- पाकिस्तान का इकोनॉमिक मॉडल गरीबी कम नहीं कर पा रहा। समकक्ष देशों से यहां लिविंग स्टैंडर्ड भी गिरता जा रहा है। वल्र्ड बैंक ने उपाय बताया कि टैक्स-टू-जीडीपी रेशो में तुरंत 5 प्रतिशत की ग्रोथ और एक्सपेंडिचर्स यानी व्यय में जीडीपी के लगभग 2.7 प्रतिशत की कटौती की जानी चाहिए। इससे अस्थिर अर्थव्यवस्था को वापस पटरी पर लाया जा सकता है। इसके अलावा वल्र्ड बैंक ने सरकारी रेवेन्यू को बढ़ाने के लिए भी उपाय बताया है। वल्र्ड बैंक ने कहा कि रेवेन्यू-टू-जीडीपी रेशो में 5 प्रतिशत का सुधार करने के लिए टैक्स छूट को वापस लिया जा सकता है। इसके अलावा रियल एस्टेट और एग्रीकल्चर सेक्टर्स पर टैक्स को भी बढ़ाया जा सकता है।
पाकिस्तान में महंगाई से बुरा हाल है। यहां पेट्रोल के दाम 26.02 पाकिस्तानी रुपए बढक़र 331.38 रुपए हो गए। वहीं हाई-स्पीड डीजल 17.34 रुपए बढक़र 329.18 पाकिस्तानी रुपया हो गया। पाकिस्तानी मीडिया डॉन के मुताबिक, पिछले एक महीने में पेट्रोल-डीजल के रेट में करीब 58.43 और 55.83 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। दरअसल, अगस्त में इंफ्लेशन रेट में 27.4त्न से ज्यादा की वृद्धि हुई, जिसके बाद पेट्रोलियम की कीमतें बढ़ी हैं। आने वाले दिनों में सामान्य कीमतें भी बढऩे के आसार हैं।
अमेरिका-ब्रिटेन से सीधे जंग हो रही
25 Sep, 2023 08:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
न्यूयॉर्क । रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने यूएन जनरल असेंबली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पश्चिमी देशों पर जमकर हमला किया। लावरोव ने कहा- अमेरिका, ब्रिटेन और कई दूसरे देश इस वक्त सीधा रूस के खिलाफ जंग में उतरे हुए हैं। हम इसे हाइब्रिड जंग कह सकते हैं, लेकिन ये सच नहीं है। पश्चिमी देश यूक्रेन को मोहरे के तौर पर इस्तेमाल करके हमसे दुश्मनी में लगे हुए हैं। लावरोव ने कहा कि अमेरिका और उसके साथ काम करने वाले दूसरे ग्रुप लगातार जंग को बढ़ावा दे रहे हैं। वे पूरी दुनिया को उनके फायदे के लिए बनाए गए नियमों के आधार पर चलाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने पश्चिमी देशों पर धोखा देने का भी आरोप लगाया। लावरोव ने पश्चिमी देशों को झूठ का साम्राज्य भी बताया।
बदलाव की बजाय ग्लोबल साउथ का हो रहा राजनीतिक प्रतिरोध : एस.जयशंकर
24 Sep, 2023 08:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
न्यूयॉर्क । विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा है कि इस समय बदलावा की बजाय ग्लोबल साउथ का राजनीतिक प्रतिरोध हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह दुनिया अब भी दोहरे मानकों वाली है और जो देश प्रभावशाली स्थिति में हैं, वे बदलाव के दबाव का प्रतिरोध कर रहे हैं और जो देश ऐतिहासिक रूप से प्रभावशाली हैं, उन्होंने अपनी कई क्षमताओं का हथियार के रूप में इस्तेमाल किया है। जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थानीय मिशन, संयुक्त राष्ट्र भारत और रिलायंस फाउंडेशन के सहयोग से ‘ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन’ द्वारा आयोजित ‘दक्षिण का उदय: साझेदारियां, संस्थाएं एवं विचार’ शीर्षक वाले मंत्रिस्तरीय सत्र में शनिवार को यहां कहा, मुझे लगता है कि बदलाव के लिए राजनीतिक इच्छाशक्ति के बजाय राजनीतिक दबाव है। उन्होंने कहा कि दुनिया में इस प्रकार की भावना बढ़ रही है और ‘ग्लोबल साउथ’ एक तरीके से इसे प्रतिबिंबित करता है, लेकिन इसका राजनीतिक प्रतिरोध भी हो रहा है। ग्लोबल साउथ शब्द का इस्तेमाल उन विकासशील और अल्प विकसित देशों के लिए किया जाता है, जो मुख्य रूप से अफ्रीका, एशिया और लातिन अमेरिका में स्थित हैं।
जयशंकर ने कहा कि जो देश प्रभावशाली स्थितियों में हैं, वे बदलाव का प्रतिरोध कर रहे हैं। हम सबसे अधिक संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में ऐसा देखते हैं। उन्होंने कहा कि जिनका आज आर्थिक प्रभुत्व है, वे अपनी उत्पादन क्षमताओं का लाभ उठा रहे हैं और जिनका संस्थागत या ऐतिहासिक प्रभाव है, वे भी अपनी कई क्षमताओं का वास्तव में हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। जयशंकर ने कहा कि वे बातें तो उचित कहेंगे, लेकिन आज भी वास्तविकता यही है कि यह बहुत हद तक दोहरे मानकों वाली दुनिया है। उन्होंने कहा कि स्वयं कोविड इसका एक उदाहरण है। इस संपूर्ण परिवर्तन में एक मायने में स्थिति यह है, जब ग्लोबल साउथ अंतरराष्ट्रीय प्रणाली पर अधिक से अधिक दबाव बना रहा है और ‘ग्लोबल नॉर्थ’ न केवल ‘नॉर्थ’, बल्कि ऐसे कई देश इस बदलाव को रोक रहे हैं, जो स्वयं को ‘नॉर्थ’ का हिस्सा नहीं मानते।
विश्व बैंक ने पाकिस्तान को दिया तगड़ा झटका, गरीबी दर बढ़कर 39.4 फीसदी पर पहुंची
24 Sep, 2023 07:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इस्लामाबाद । आर्थिक संकट झेल रहे पाकिस्तान में हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं। यहां अब गरीबों की तादाद में लगातार इजाफा होता जा रहा है। इधर विश्व बैंक ने पाकिस्तान को चेताते हुए कहा है कि पिछले वित्त वर्ष में पाकिस्तान में गरीबी दर बढ़कर 39.4 फीसदी पर पहुंच गई है। बेहद खराब आर्थिक हालातों के कारण देश के 1.25 करोड़ से ज्यादा लोग और गरीबी की चपेट में आ गए हैं। विश्व बैंक ने पाकिस्तान की गरीबी के जो आंकड़े पेश किए हैं, उनसे अंदाजा लगाया जा सकता है कि देशवासियों की क्या हालत है। पाकिस्तान में गरीबी एक साल के भीतर ही 34.2 फीसदी से बढ़कर 39.4 फीसदी हो गई है। इसके साथ ही देश में 1.25 करोड़ और लोगों के गरीबी रेखा से नीचे आने के बाद अब पाकिस्तान में गरीबी का मार झेलने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 9.5 करोड़ हो गया है। विश्व बैंक ने पाकिस्तान में आगामी सरकार के लिए तैयार की गई एक मसौदी नीति का अनावरण करते हुए इसे सुधारने के लिए उपयुक्त कदम उठाने की सलाह भी जारी की है।
वहीं वैश्विक निकाय ने कहा है कि वित्तीय स्थिरता हासिल करने के लिए देश को तत्काल कदम उठाने की जरूरत है। पाकिस्तान के लिए विश्व बैंक के प्रमुख अर्थशास्त्री टोबियास हक का कहना है कि पाकिस्तान का आर्थिक मॉडल अब गरीबी कम नहीं कर रहा है और समकक्ष देशों के मुकाबले यहां जीवन स्तर लगातार घटता जा रहा है। विश्व बैंक ने अपनी रिपोर्ट में चेतावनी देते हुए कहा है कि वित्तीय स्थिरता के लिए देश को जो कदम उठाने की जरूरत है, उनमें कृषि और रियल एस्टेट पर कर लगाने के साथ ही बेकार के खर्च में कटौती शामिल है। टोबियास हक ने कहा कि पाकिस्तान गंभीर आर्थिक और मानव विकास संकट का सामना कर रहा है और ऐसे बिंदु पर है जहां प्रमुख नीतिगत बदलाव की जरूरत है।
हफ्तों पहले ही भारत को दिए थे निज्जर की हत्या के सबूत
24 Sep, 2023 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ओटावा । कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ एक प्रेस मीट में किया खुलासा किया है कि उन्होंने हफ्तों पहले ही भारत को निज्जर की हत्या के सबूत दे दिए हैं। कनाडा चाहता है कि नयी दिल्ली इस गंभीर मसले पर तथ्यों की तह तक जाने के लिए ओटावा के साथ प्रतिबद्धता के साथ काम करे। ट्रूडो ने ब्रिटिश कोलंबिया में 18 जून को खालिस्तानी अलगाववादी नेता निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की संभावित’ संलिप्तता का आरोप लगाया है जिससे कनाडा और भारत के बीच कूटनीतिक विवाद शुरू हो गया है। भारत ने 2020 में निज्जर को आतंकवादी घोषित किया था। भारत ने इन आरोपों को ‘बेतुका’ और ‘प्रेरित’ कहकर आक्रामक रूप से खारिज कर दिया और इस मामले में कनाडा द्वारा एक भारतीय अधिकारी को निष्कासित किए जाने के बदले में एक वरिष्ठ कनाडाई राजनयिक को निष्कासित कर दिया। ट्रूडो ने कनाडा की यात्रा पर आए यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मैं बस यह कहना चाहता हूं कि हमने हफ्तों पहले उन आरोपों, उन विश्वसनीय आरोपों को भारत के साथ साझा किया था। हम अपने साझेदारों के साथ काम कर रहे हैं।
उन्होंने एक सवाल पर कहा कि हम चाहते हैं कि भारत इस स्थिति पर तथ्यों की तह तक जाने के लिए कनाडा के साथ प्रतिबद्धता के साथ काम करे। हम उनके साथ काम करने के लिए तैयार हैं और हम कई हफ्तों से काम कर रहे हैं। ट्रूडो ने कहा कि कनाडा ने विश्वसनीय आरोपों को भारत के साथ साझा किया है जिनके बारे में मैंने सोमवार को बात की थी। हमने कई सप्ताह पहले यह जानकारी साझा की थी, हम उम्मीद करते हैं कि वे हमारे साथ बातचीत करेंगे ताकि हम इस बेहद गंभीर मामले की तह तक जा सकें। गौरतलब है कि भारत ने गुरुवार को कनाडा से उसके देश से अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहे आतंकवादियों और भारत विरोधी तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा था और कनाडाई नागरिकों के लिए वीजा सेवाएं निलंबित कर दी थी।
कनाडा के इस मामले में कोई सूचना भारत के साथ साझा किए जाने के बारे में पूछने पर नयी दिल्ली में विदेश मंत्रालय ने कहा कि कनाडा ने इस मामले पर तब या उससे पहले खास जानकारी साझा नहीं की। मुझे लगता है कि हमने स्पष्ट किया है कि हम किसी भी विशेष सूचना पर विचार करने के लिए तैयार हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने नयी दिल्ली में कहा कि हमने कनाडाई पक्ष को इससे अवगत करा दिया है और उन्हें यह स्पष्ट कर दिया है कि हमें उपलब्ध करायी गयी किसी भी विशेष सूचना पर गौर करने के लिए हम तैयार है। लेकिन अभी तक हमें कोई खास सूचना नहीं मिली है।
जी20 की सफलता भारत की कड़ी मेहनत का प्रयास: माउरो विएरा
24 Sep, 2023 11:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ब्राजीलिया । भारत-कनाडा विवाद के बीच ब्राजील के विदेश मंत्री माउरो विएरा ने कहा है कि इंडोनेशिया, दक्षिण अफ्रीका और उनके अपने देश ने जी20 नई दिल्ली नेताओं की घोषणा को आगे बढ़ाने में मदद की, लेकिन अंतिम सफलता भारत की कड़ी मेहनत और सभी देशों को समझाने की क्षमता के कारण मिली। भारत-ब्राजील-दक्षिण अफ्रीका मंत्रिस्तरीय बैठक की अध्यक्षता समाप्त करने के बाद न्यूयॉर्क में विएरा ने कहा कि आईबीएसए एक बहुत महत्वपूर्ण समूह है, जहां तीनों देश वैश्विक संस्थागत सुधार का एक साझा लक्ष्य साझा करते हैं और विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा करें, वैश्विक मंच पर सहयोग बढ़ाएं, जी20 के लिए एक संचालन समिति के रूप में कार्य करें, और अन्यत्र विकास लाभ प्रदान करें।
भारत के खिलाफ कनाडा के आरोपों पर किसी देश की पहली प्रतिक्रिया में से एक है। प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा की धरती पर आतंकवादी के रूप में नामित भारत के एक व्यक्ति की हत्या के साथ भारत सरकार के एजेंटों के बीच संभावित संबंधों का आरोप लगाया है। ब्राजील ने कहा कि इस मुद्दे पर उसका कोई रुख नहीं है और यह दो अन्य देशों के बीच का द्विपक्षीय मामला है, साथ ही आईबीएसए इस पर चर्चा करने के लिए मंच नहीं है। आईबीएसए मंत्रिस्तरीय बैठक से प्राप्त निष्कर्षों के बारे में पूछने पर विदेश मंत्री ने कहा कि यह उनके लिए एक विशेष क्षण था क्योंकि इस वर्ष की शुरुआत में भारत से राष्ट्रपति पद प्राप्त करने के बाद यह पहली बैठक थी जिसकी अध्यक्षता उन्होंने की। यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण समूह है। हम अपने समाजों के बीच सामाजिक संवाद और राजनीतिक मुद्दों जैसे कई मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं। हम कई अलग-अलग अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपनी साझा स्थिति पर चर्चा कर सकते हैं और अन्य देशों के साथ सहयोग को भी बढ़ावा दे सकते हैं।
विएरा ने कहा कि आईबीएसए फंड बहुत अच्छा काम कर रहा है। इसने 37 विभिन्न देशों में 42 परियोजनाओं को वित्तपोषित किया है, और हमारे बीच एक अन्य प्रकार का तालमेल भी है। उन्होंने बताया कि तीन आईबीएसए सदस्य जल्द ही नवंबर से जी20 के लिए तिकड़ी के रूप में काम करने वाले हैं, जब भारत ब्राजील को राष्ट्रपति पद सौंप देगा।
यूएसए में भारतीय नागरिक को धन शोधन की साजिश में 10 साल की सजा
24 Sep, 2023 11:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोलोराडो । यूएसए में कोलोराडो की एक अदालत के अटॉनी कार्यालय ने कहा कि एक भारतीय नागरिक को धन शोधन की साजिश के जुर्म में 10 साल की जेल की सजा सुनायी गयी है। शुक्रवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार ध्रुव जानी (40) को 11 लाख डॉलर की क्षतिपूर्ति का आदेश भी दिया है।
अभियोजन पक्ष के अनुसार जानी सरकारी अधिकारी धनशोधन की साजिश का हिस्सा बना था। इस धोखाधड़ी के पीड़ितों से टेलीफोन से संपर्क कर उन्हें विश्वास दिलाया गया कि वे संघीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों की जांच के घेरे में हैं। अभियोजकों ने बताया कि पीड़ितों को बताया गया कि वे एक आपराध से जुड़े हैं और कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने उन्हें गिरफ्तार करने या अमेरिका से प्रत्यर्पित करने का आदेश दिया तथा वे सरकार को रकम देकर इससे बच सकते हैं। सामाजिक सुरक्षा प्रशासन के महानिरीक्षक गैल एस एनिस ने कहा कि यह सजा जानी को सामाजिक सुरक्षा और सरकारी धोखाधड़ी के लिए जिम्मेदार ठहराती है जिसमें कमजोर व्यक्तियों को निशाना बनाया गया था।
सिलिकॉन वैली में विवेक रामास्वामी के लिए आयोजित होगा भोज
24 Sep, 2023 10:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सैन फ्रांसिस्को । अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में भारतीय-अमेरिकी रिपब्लिकन उम्मीदवार विवेक रामास्वामी के लिए 29 सितंबर को सिलिकॉन वैली के कई दिग्गज रात्रिभोज का आयोजन करने वाले हैं। अमेरिकी पत्रकार टेडी श्लीफर द्वारा साझा किए गए निमंत्रण पत्र में विशेष अतिथि रामास्वामी के साथ अंतरंग रात्रिभोज और चर्चा का उल्लेख है। रात्रिभोज कार्यक्रम का आधार मूल्य 50,000 डॉलर रखा गया है और इसका लक्ष्य रामास्वामी के लिए लगभग 1 मिलियन डॉलर जुटाना है।
इसका आयोजन सैन फ्रांसिस्को खाड़ी क्षेत्र में स्थित निवेशक और सोशल कैपिटल के सीईओ चमथ पालीहिपतिया के घर पर किया जाएगा। निमंत्रण पत्र के अनुसार, अन्य मेजबानों में उद्यम पूंजीपति डेविड सैक्स, अल्टीमीटर कैपिटल के ब्रैड गेर्स्टनर और क्रिप्टो निवेशक मैट हुआंग और केटी हॉन शामिल हैं।
रामास्वामी एक भारतीय मूल के उद्यमी और रिपब्लिकन पार्टी के सबसे कम उम्र के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं। उन्होंने हाल ही में एच-1बी वीजा कार्यक्रम की आलोचना कर कहा था कि मौजूदा लॉटरी प्रणाली को खत्म करने की जरूरत है और इस अमेरिका की जरूरतों से मेल खाने के लिए योग्यता कौशल-आधारित आव्रजन योजना से बदल दिया जाना चाहिए। सिनसिनाटी, ओहियो में जन्मे रामास्वामी भारतीय आप्रवासियों के पुत्र हैं। उनके पिता एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर हैं और उनकी माँ एक मनोचिकित्सक हैं। उनके माता-पिता 40 साल पहले संयुक्त राज्य अमेरिका चले गए थे। रामास्वामी ने हार्वर्ड और येल विश्वविद्यालयों में पढ़ाई की और उनकी संपत्ति 500 मिलियन से अधिक है।
अरुणाचल के खिलाड़ियों के साथ हमेशा भेदभाव करता रहा हैं चीन
24 Sep, 2023 09:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बीजिंग । कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भारत पर झूठे आरोप लगा रहे हैं। लेकिन जब ट्रूडो से सबूत मांगे गए तब उन्होंने चुप्पी साध ली। कनाडा के बेबुनियाद आरोपों के खिलाफ भारत सरकार ने जबरदस्त एक्शन लेने शुरू कर दिया। लेकिन इस मामले में चीन ने आग लगानी शुरू कर दी है। 23 सितंबर से ही चीन के होंग्जो शहर में 19वें एशियन गेम्स का आगाज है। इसमें भारतीय एथलीट के दल में शामिल तीन महिला खिलाड़ियों को चीन ने वीजा देने से मना कर दिया। ये तीनों महिला खिलाड़ी एशियन गेम्स में भारत की वुशू टीम का हिस्सा थीं। वैसे चीन की ओर से भारत के उत्तर पूर्वी राज्यों के खिलाड़ियों के साथ हमेशा से इस तरह का भेदभाव करता रहा है। इस साल भारतीय वुशु खिलाड़ियों को स्टेपल वीजा दिया और मान्यता से वंचित रखा।
साल 2016 में भारतीय बैडमिंटन टीम के कोच बमांग टैगो को चीन ने वीजा देने से इनकार कर दिया था। उन्हें उस वर्ष पूजों में आयोजित थाईह़ट चाइना ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम का प्रबंधक नियुक्त किया था। दूतावास में कई दिन पहले दस्तावेज जमा करने के बावजूद टीम मैनेजर और अरुणाचल प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव को छोड़कर सभी 12 खिलाड़ियों को अपना वीजा मिल गया। पूर्वोत्तर भारत के अरुणाचल राज्य पर चीन अपना दावा जताता है। बीजिंग इस दक्षिण तिब्बत कहता है। 1959 में तिब्बत में चीन के खिलाफ नाकाम विद्रोह के बाद दलाई लामा को भागकर भारत आना पड़ा। उस वक्त से चीन तिब्बत को अपना अभिन्न अंग कहता है। कभी तिब्बत साम्राज्य का अंग रह चुके सभी इलाकों पर अपना दावा जताता है। अरुणाचल प्रदेश में होने वाले भारत के किसी भी बड़े आयोजन या वहां तिब्बतियों के आध्यात्मिक नेता दलाई लामा के दौरे पर बीजिंग हमेशा आपत्ति जताता रहा है।
निक्की हेली बोलीं- चीन जंग की तैयारी कर रहा
24 Sep, 2023 08:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
न्यू हैम्पशायर । अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवार बनने की रेस में शामिल निक्की हेली ने चीन को अमेरिका और पूरी दुनिया के अस्तित्व के लिए खतरा बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है। चीन पिछले 50 साल से अमेरिका को हराने के लिए साजिशें रच रहा है और कई मायनों में चीनी सेना की क्षमता अमेरिका सेना के बराबर है।
हेली ने ये बातें न्यू हैम्पशायर में इकोनॉमी पर स्पीच देते हुए कहीं। निक्की ने कहा- चीन की कम्युनिस्ट पार्टी का एक मकसद साफ है, वो एक बड़ी और एडवांस मिलिट्री बनाना चाहते हैं, जो अमेरिका को डराने के काबिल हो। इसके जरिए वो एशिया और उसके बाहर भी अपना दबदबा बढ़ाना चाहते हैं। चीन की सेना कुछ मामलों में हमारे बराबर है, तो कुछ मामलों में वो हमसे भी आगे हैं।
नेपाल में दो समुदायों के बीच झड़प के बाद कर्फ्यू
23 Sep, 2023 08:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सरलाही । भगवान गणेश की प्रतिमा के विसर्जन समारोह के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प के बाद नेपाल के अधिकारियों ने भारत सीमा के पास स्थित मलंगावा शहर में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया है। सरलाही के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि प्रभावी कर्फ्यू आदेश अगली सूचना तक लागू रहेगा। मलंगावा सरलाही का जिला मुख्यालय है और सीतामढी में नेपाल-भारत सीमा के पास स्थित है। यादव ने बताया कि हाल ही में भगवान गणेश की प्रतिमा के विसर्जन समारोह के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प के बाद कर्फ्यू लगाया गया था। सरलाही में जिला पुलिस कार्यालय ने कहा कि कर्फ्यू आदेश लागू होने के बाद जिला मुख्यालय में हालात नियंत्रण में है।
मास्को हारेगा, उसकी हार निश्चित है: जेलेंस्की
23 Sep, 2023 07:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कीव । यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस के हमले के खिलाफ पश्चिमी देशों का और समर्थन जुटाने के अपने अभियान के तहत शुक्रवार को कनाडा की संसद को संबोधित किया। वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और सांसदों के साथ बैठक के बाद जेलेंस्की ने देर रात कनाडा की राजधानी के लिए उड़ान भरी। उन्होंने हाल ही में संयुक्त राष्ट्र की वार्षिक बैठक को संबोधित किया था। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ओटावा हवाई अड्डे पर जेलेंस्की का गर्मजोशी से स्वागत किया। जेलेंस्की ने संसद में अपने संबोधन के दौरान कहा कि मास्को हारेगा। उसकी हार निश्चित है। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि कनाडा हमेशा इतिहास के उज्ज्वल पक्ष में रहा है। जेलेंस्की ने कहा कि कनाडा ने सहायता के साथ इस युद्ध में हजारों लोगों की जान बचाने में मदद की है। उन्होंने वित्तीय सहायता के लिए और यूक्रेन के लोगों को कनाडा में आश्रय देने के लिए कनाडा के लोगों को धन्यवाद कहा।
यूक्रेन को हाइटेक मिसाइल भेजेंगे बाइडेन, रूस चिंतित
23 Sep, 2023 06:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वाशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने यूक्रेनी समकक्ष से कहा है कि वाशिंगटन कीव को एक प्रकार की लंबी दूरी की मिसाइल भेजेगा जो रूस के अंदर हमला करने में सक्षम होगी। एक खबर के अनुसार यह स्पष्ट नहीं है कि एटीएसीएमएस के नाम से जाना जाने वाला आर्मी टैक्टिकल मिसाइल सिस्टम यूक्रेन को कब दिया जाएगा, न ही यह निश्चित है कि औपचारिक घोषणा कब की जाएगी। रिपोर्ट में तीन अमेरिकी अधिकारियों और चर्चाओं से परिचित एक कांग्रेसी अधिकारी का हवाला दिया गया है जो जानकारी को सार्वजनिक करने के लिए अधिकृत नहीं है। एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार यूक्रेन लंबे समय से रूस के साथ चल रहे युद्ध में अपनी लड़ाकू ताकतों को बढ़ावा देने के लिए अमेरिका से एटीएसीएमएस की मांग कर रहा है। बाइडेन प्रशासन को डर था कि यूक्रेनी सैनिक लंबी दूरी की मिसाइलों का उपयोग करके रूस पर हमला कर देंगे। यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने व्हाइट हाउस में बाइडेन के साथ बैठक की। बाइडेन ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि पहले अमेरिकी अब्राम्स टैंक अगले सप्ताह यूक्रेन पहुंचेंगे।
अमेरिका ने कहा, कनाडा के प्रयासों का समर्थन करते
23 Sep, 2023 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वाशिंगटन । अमेरिकी की बाइडेन सरकार ने कहा कि वह कनाडा में सिख अलगाववादी नेता की हत्या में भारत की संलिप्तता के आरोपों की जांच के कनाडा के प्रयासों का समर्थन करता है। प्रतिबंधित खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) के प्रमुख और भारत के सबसे वांछित आतंकवादियों में शामिल हरदीप सिंह निज्जर (45) की कनाडा में 18 जून को गुरुद्वारे के बाहर दो अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। उसपर 10 लाख रुपये का नकद इनाम था।
कनाडाई प्रधानमंत्री ट्रूडो ने हत्या में ‘भारत सरकार के एजेंटों’ की संलिप्तता का आरोप लगाया। भारत ने इन आरोपों को ‘बेतुका’ और (निजी हितों से) ‘प्रेरित’ बताकर सिरे से खारिज कर दिया था। इस मामले में कनाडा द्वारा एक भारतीय अधिकारी को निष्कासित करने के जवाब में भारत ने भी एक वरिष्ठ कनाडाई राजनयिक को निष्कासित कर दिया था।
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलीवन ने कहा, जैसे ही अमेरिका ने कनाडाई प्रधानमंत्री से आरोपों के बारे में सार्वजनिक रूप से सुना, हम स्वयं सार्वजनिक रूप से सामने आए और गहरी चिंता व्यक्त की। जो कुछ हुआ उसकी तह तक जाने के लिए कानून प्रवर्तन प्रक्रिया और अपराधियों को न्याय की जद में लाने के लिए हमारा समर्थन है।’’
सुलीवन ने कहा, ‘‘मैं निजी राजनयिक बातचीत के सार में नहीं जा रहा हूं, लेकिन हम अपने कनाडाई समकक्षों के साथ लगातार संपर्क में हैं। हम उनके साथ करीबी तौर पर परामर्श कर रहे हैं। हम इस जांच में उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों का समर्थन करते हैं और हम भारत सरकार के भी संपर्क में हैं। सुलिवन ने अमेरिका और कनाडा के बीच मतभेद की अटकलों को ‘सिरे से’ खारिज कर दिया।
कनाडाई आरोपों के संबंध में सबूतों को लेकर किए गए सवालों का जवाब देने से इनकार कर सुलिवन ने कहा कि वह इस मंच से खुफिया या कानून प्रवर्तन मामलों पर बात नहीं करने वाले हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं प्रक्रिया चलने दूंगा। जैसा कि मैंने पहले कहा था, हम कनाडाई सरकार के साथ निरंतर संपर्क में हैं और हम आगे भी ऐसा ही करते रहने वाले हैं।