विदेश (ऑर्काइव)
पत्नी की डिलेवरी देखने के बाद अस्पताल पर ठोका केस
20 Sep, 2023 05:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लंदन। ऑस्ट्रेलिया में एक शख्स ने अपनी पत्नी की डिलीवरी के वक्त पूरा प्रोसेस सर्जरी रूम में जाकर देखा। बच्चे का जन्म और पत्नी की सी सेक्शन डिलीवरी को देखने के बाद शख्स ने अस्पताल पर मुकदमा ठोक दिया क्योंकि उसका आरोप है कि इस प्रक्रिया का उसके दिमाग पर गहरा असर हुआ है और इसी के बाद से उसकी मानसिक बीमारी की शुरुआत हो गई। शख्स का नाम अनिल कोप्पुला है और साल 2018 में उसकी पत्नी ने बच्चे को जन्म दिया था। चूंकि उसकी डिलीवरी सी-सेक्शन के ज़रिये हुई थी, ऐसे में शख्स का कहना है कि वो इस दृश्य को देखने के बाद ही मानसिक तौर पर बीमार हो गया। शख्स ने इसे लेकर मेलबर्न के रॉयल वीमेंस हॉस्पिटल के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है।
कोप्पुला का आरोप है कि अस्पताल की ओर से उसे डिलीवरी देखने के लिए प्रोत्साहित किया गया था और परमिशन भी दी गई थी। चूंकि सर्जरी का दृश्य देखने के बाद ही उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ी, ऐसे में अस्पताल को इसके लिए हर्जाना देना चाहिए। कोर्ट में सुनवाई के दौरान शख्स ने दावा किया है कि उसकी मानसिक बीमारी के चलते ही उसकी शादी भी टूट गई, ऐसे में वो मुआवज़े का हकदार है। वहीं हॉस्पिटल की ओर से कहा गया है कि जब तक कोप्पुला अस्पताल में डिलीवरी के दौरान थे, उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ था, न ही कोई चोट आई थी।
उन्होंने मांग की है कि मामले को बंद कर दिया जाए क्योंकि ये निराधार है। बता दें कि एक वक्त था, जब प्रेग्नेंसी से लेकर बच्चों के इस दुनिया में आने के बारे में इतनी खुलकर बात नहीं होती थी। लोग इन चीज़ों को पर्दे में रखना ही सही समझते थे लेकिन अब ज़माना बदल चुका है। पत्नी के साथ-साथ पति भी इस पूरी जर्नी में हर कदम पर उसके साथ रहता है। आजकल तो बच्चे के जन्म के वक्त भी पिता वहां मौजूद रहता है और इस पूरे प्रोसेस को देखता है।
गायब हुआ अमेरिका का सबसे ताकतवार फाइटर जेट
20 Sep, 2023 11:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वाशिंगटन । दुनिया का सबसे बेहतरीन फाइटर जेट एफ-35 लापता हो गया है। घटना से अमेरिकी सेना को तगड़ा झटका लगा है। इसके बाद फाइटर जेट की जितनी भी यूनिट्स अमेरिका में हैं, सबकी उड़ानों पर फिलहाल दो दिनों के लिए रोक लगा दी गई है। इसके बाद द मरीन कॉर्प्स के एक्टिंग कमांडेंट एरिक स्मिथ ने कहा कि उड़ानों पर यह रोक इस फाइटर जेट की सभी यूनिट्स पर लगी है। चाहे वह अमेरिका में हों या फिर अमेरिका से बाहर कहीं तैनात हों। यह कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि साउथ कैरोलिना के ज्वाइंट बेस चार्ल्सटन से टेकऑफ के बाद यह जेट लापता हुआ था।
अब तक लापता फाइटर जेट का पता नहीं चल सका है। सेना लगातार एफ-35 को खोज रही है। अगले दो दिनों तक सिर्फ सभी फाइटर जेट्स की सुरक्षा और तकनीकी संबंधी मामलों पर चर्चा होगी। इस बीच मरीन कॉर्प्स के प्रवक्ता ने कहा कि फाइटर जेट के लापता होने से पहले पायलट ने खुद को सुरक्षित तरीके से इजेक्ट कर लिया था। प्रवक्ता ने कहा कि अभी हम सिर्फ जानकारी जमा कर रहे हैं। सिचुएशन को समझने की कोशिश कर रहे हैं। घटना की बारीकी से जांच की जा रहा है। ज्वाइंट बेस चार्ल्सटन के प्रवक्ता ने कहा कि जब पायलट ने खुद को फाइटर जेट से इजेक्ट किया, तब पायलट ने ठीक पहले उस फाइटर जेट को ऑटो-पायलट मोड में डाल दिया था।
फिलहाल हमें यह नहीं पता है कि हमारा फाइटर जेट कहां है। खुशी इस बात की है हमारा पायलट सुरक्षित है। इस मामले में पेंटागन लगातार हमारे संपर्क में है। पहले फाइटर जेट का मिलना जरूरी है। इसके बाद हम इसके पायलट से बातचीत करने वाले हैं, जो फिलहाल अस्पताल में है।
अमेरिका के लापता फाइटर जेट का पूरा नाम है एफ-35 लाइटनिंग हैं। यह हर मौसम में उड़ान भरने वाला स्टेल्थ मल्टीरोल कॉम्बैट एयरक्राफ्ट है। यह एयरसुपीरियरिटी और स्ट्राइक मिशन के लिए बनाया गया है। यह इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर, जासूसी, सर्विलांस, रीकॉन्सेंस जैसे मिशन को भी पूरा कर सकता है।
इसके तीन वैरिएंट मौजूद हैं, पहला कन्वेंशनल टेक-ऑफ एंड लैंडिंग है। इस एफ-35ए कहते हैं। दूसरा है शॉर्ट टेक-ऑफ एंड वर्टिकल लैंडिंग है। इसे एफ-35बी कहते हैं। तीसरा है, कैरियर बेस्ड है। यानी एफ-35सी इसे अमेरिका का लॉकहीड मार्टिन कंपनी बनाती है।
इस एक ही पायलट उड़ाता है। लंबाई 51.4 फीट, विंगस्पैन 35 फीट और ऊंचाई 14.4 फीट है। अधिकतम गति 1976 किलोमीटर /घंटा है। कॉम्बैट रेंज 1239 किलोमीटर है। अधिकतम 50 हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकता है। इसमें 4 बैरल वाली 25 मिमी की रोटरी कैनन लगी है। जो एक मिनट में 180 गोलियां दागती है। इसमें चार अंदरूनी और छह बाहरी हार्डप्वाइंट्स हैं। हवा से हवा, हवा से सतह, हवा से शिप और एंटी-शिप मिसाइलें तैनात की जा सकती है। इसके अलावा चार तरीके के बम लगाए जा सकते हैं।
कनाडा का आरोप- भारत ने सिख नेता की हत्या कराई
20 Sep, 2023 10:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ओटावा । भारत सरकार ने देश में मौजूद कनाडा के सीनियर डिप्लोमैट को निकाल दिया है। उन्हें देश छोडऩे के लिए 5 दिन का समय दिया गया है। दरअसल, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत सरकार पर सिख नेता की हत्या का आरोप लगाया। ट्रूडो ने संसद में कहा- भारत सरकार के एजेंट्स ने जून में कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में सिख समुदाय के नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की थी।
ट्रूडो ने ये भी कहा कि 9-10 सितंबर को भारत में हुई जी20 बैठक के दौरान उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने इस मुद्दे को उठाया था। कनाडाई सरकार को जो खुफिया जानकारी मिली है, उसके आधार पर वे ऐसा आरोप लगा रहे हैं। वहीं, कनाडा की विदेश मंत्री मेलनी जॉली ने बताया कि उनकी सरकार ने एक भारतीय डिप्लोमैट को देश निकाला दिया है, जो कनाडा में भारतीय इंटेलिजेंस के प्रमुख थे। हालांकि, जॉली ने इस डिप्लोमैट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
- लड़ाकू विमान का मलबा मिला
अमेरिकी वायुसेना का एफ-35 लड़ाकू विमान उड़ान के समय रविवार को गायब हो गया था। सोमवार को साउथ कैरोलिना में इस विमान का मलबा मिला है। अमेरिकी मरीन कॉप्र्स ने इसकी जानकारी दी। फाइटर जेट गायब होने के बाद स्थानीय लोगों से उसे ढूंढने में मदद मांगी गई थी। अल जजीरा के मुताबिक, लड़ाकू विमान को साउथ कैरोलिना के 2 झीलों के पास ढूंढा जा रहा था। प्लेन का मलबा जॉइंट बेस चाल्र्सटन के उत्तर पूर्व भाग में 2 घंटे की दूरी पर मिला है। रविवार को उड़ान के दौरान एक लड़ाकू विमान खराब हो गया था। इसके बाद पायलट ने खुद को प्लेन से इजेक्ट कर लिया था। फाइटर जेट काफी देर तक ऑटो मोड में उडऩे के बाद दोपहर करीब 2 बजे गायब हो गया था।
लड़ाकू विमान का मलबा मिला
20 Sep, 2023 09:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वाशिंगटन, अमेरिकी वायुसेना का एफ-35 लड़ाकू विमान उड़ान के समय रविवार को गायब हो गया था। सोमवार को साउथ कैरोलिना में इस विमान का मलबा मिला है। अमेरिकी मरीन कॉप्र्स ने इसकी जानकारी दी। फाइटर जेट गायब होने के बाद स्थानीय लोगों से उसे ढूंढने में मदद मांगी गई थी। अल जजीरा के मुताबिक, लड़ाकू विमान को साउथ कैरोलिना के 2 झीलों के पास ढूंढा जा रहा था। प्लेन का मलबा जॉइंट बेस चाल्र्सटन के उत्तर पूर्व भाग में 2 घंटे की दूरी पर मिला है। रविवार को उड़ान के दौरान एक लड़ाकू विमान खराब हो गया था। इसके बाद पायलट ने खुद को प्लेन से इजेक्ट कर लिया था। फाइटर जेट काफी देर तक ऑटो मोड में उडऩे के बाद दोपहर करीब 2 बजे गायब हो गया था।
भारत ने चांद पर पहुंचने के अलावा जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी की, हम मदद मांग रहे - शरीफ
20 Sep, 2023 08:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लाहौर । पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा कि उनका देश दुनिया के सामने मदद की गुहार लगा रहा है, जबकि भारत ने चांद पर पहुंचने के अलावा जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पिछले कई वर्षों से तेज गिरावट का रुख है, जिससे ऊंची महंगाई के कारण गरीब जनता पर दबाव बढ़ता जा रहा है।
नवाज शरीफ ने सोमवार शाम को वीडियो लिंक के जरिए लंदन से लाहौर में पार्टी की एक बैठक को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित किया। उन्होंने कहा, ‘‘आज पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पैसे की भीख मांगने के लिए एक देश से दूसरे देश जा रहे हैं, जबकि भारत चांद पर पहुंच गया है। भारत ने जी-20 की बैठकें भी आयोजित की। भारत ने जो कमाल किया, वो पाकिस्तान क्यों नहीं कर पाया। यहां इसके लिए कौन जिम्मेदार है?
पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज पार्टी के नेता शरीफ (73) ने कहा कि भारत ने 1990 में सरकार द्वारा शुरू किए गए आर्थिक सुधारों का पालन किया है। उन्होंने कहा, ‘‘जब अटल बिहारी वाजपेयी भारत के प्रधानमंत्री बने थे, तब भारत के पास केवल एक अरब अमेरिकी डॉलर थे, लेकिन अब भारत का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 600 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया है। शरीफ ने कहा कि भारत आज कहां से कहां पहुंच गया है। पाकिस्तान दुनिया के सामने गिड़गिड़ा रहा है।
जुलाई में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को 1।2 अरब अमेरिकी डॉलर हस्तांतरित किए। यह देश की खस्ताहाल अर्थव्यवस्था को उबारने के सरकार के प्रयासों का समर्थन करने की दिशा में 9 महीने के लिए तीन अरब अमेरिकी डॉलर के ‘बेलआउट कार्यक्रम का हिस्सा था।
शरीफ ने आगामी आम चुनाव में पार्टी के राजनीतिक अभियान का नेतृत्व करने के लिए 21 अक्टूबर को देश लौटने की घोषणा की है, जिससे ब्रिटेन में उनका चार साल से अधिक का स्व-निर्वासन समाप्त हो जाएगा।
नवंबर 2019 में, अलअजीजिया मिल्स भ्रष्टाचार मामले में सात साल की जेल की सजा काट रहे शरीफ को तत्कालीन सेना प्रमुख जनरल बाजवा ने चिकित्सा आधार पर देश छोड़ने में मदद की थी। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) ने कहा है कि वह अगले महीने शरीफ के लाहौर पहुंचने से पहले उनके लिए अग्रिम जमानत हासिल कर लेगी।
शरीफ की वापसी पर उनकी पार्टी ने जोरदार स्वागत की योजना बनाई है। शरीफ ने 2017 के सैन्य और न्यायिक प्रतिष्ठान पर निशाना साधा। शरीफ ने अपने भावुक संबोधन में कहा, ‘‘जिस व्यक्ति (नवाज) ने देश को बिजली कटौती से छुटकारा दिलाया, उसे चार न्यायाधीशों ने घर भेज दिया।
शरीफ ने कहा कि उनकी बेदखली के पीछे तत्कालीन सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा और खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के तत्कालीन प्रमुख जनरल फैज हामिद थे।
शरीफ ने कहा, ‘‘(पूर्व) प्रधान न्यायाधीश साकिब निसार और आसिफ सईद खोस (पूर्व सेना प्रमुख और उनके खुफिया प्रमुख) के हाथों के औजार थे। उनका गुनाह हत्या के अपराध से अधिक बड़ा है। उन्हें माफ कर देना राष्ट्र के साथ नाइंसाफी होगी। वे माफी के हकदार नहीं हैं।
पीएमएल-एन नेता ने प्रण लिया, ‘‘पाकिस्तान के लोगों को बदहाल स्थिति में पहुंचाने वाले इन ‘किरदारों को जवाबदेही का सामना करना ही होगा। शरीफ ने यह भी भरोसा जताया कि उनकी पार्टी आगामी आम चुनाव में जीत हासिल करेगी।
भारत-कनाडा के बीच तनाव, अमेरिका ने कहा नजर बनाए हुए
20 Sep, 2023 07:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वाशिंगटन । अमेरिका ने कहा है कि वह खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा लगाए गए आरोपों से बहुत चिंतित है। व्हाइट हाउस राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता एड्रिएन वॉटसन ने कहा कि हम प्रधानमंत्री ट्रूडो द्वारा संदर्भित आरोपों के बारे में गहराई से चिंतित हैं। हम अपने कनाडाई साझेदारों के साथ नियमित संपर्क में रहते हैं। यह महत्वपूर्ण है कि कनाडा की जांच आगे बढ़े और अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाया जाए। दरअसल हाउस ऑफ कॉमन्स में एक भाषण में ट्रूडो ने कहा कि कनाडाई सुरक्षा एजेंसियां भारत सरकार के एजेंटों और एक कनाडाई नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बीच संभावित संबंध के विश्वसनीय आरोपों को सक्रिय रूप से आगे बढ़ा रही हैं। ट्रूडो के आरोपों पर तीखी प्रतिक्रिया देकर भारत ने उन्हें बेतुका और प्रेरित बताया। इस बीच, कनाडा ने एक भारतीय राजनयिक को निष्कासित कर दिया क्योंकि वह हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में ट्रूडो के दावों की जांच कर रहा था। प्रतिबंधित खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) के प्रमुख और भारत के सबसे वांछित आतंकवादियों में से एक, 45 वर्षीय हरदीप सिंह निज्जर, जिनके सिर पर 10 लाख रुपये का नकद इनाम था। उनकी सरे में एक गुरुद्वारे के बाहर दो अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। कनाडा स्थित निज्जर को जुलाई 2020 में कड़े गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत भारत द्वारा आतंकवादी नामित किया गया था और देश में उसकी संपत्ति सितंबर 2020 में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा कुर्क की गई थी।
ईरान ने पांच अमेरिकी नागरिकों को किया रिहा
19 Sep, 2023 03:17 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ईरान में वर्षों से हिरासत में रह रहे पांच अमेरिकी नागरिकों को छोड़ दिया गया है। पांचों अमेरिकी नागरिकों की रिहाई के बदले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने दक्षिण कोरिया में ईरान की फ्रीज्ड संपत्ति की रिहाई की। रिहा हुए अमेरिकी नागरिकों के परिजनों ने राष्ट्रपति जो बाइडन को धन्यवाद दिया है। जो बाइडन ने एक बयान जारी कर कहा कि ईरान में कैद किए गए पांच निर्दोष अमेरिकी नागरिक आखिरकार घर आ रहे हैं।
रविवार को जारी किया गया था बयान
दक्षिण कोरिया पर ईरान का बकाया था, लेकिन अमेरिका द्वारा प्रतिबंध लगाने से पहले खरीदे गए तेल के लिए पैसे का भुगतान नहीं किया गया था। इससे पहले, ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनानी ने कहा था कि लगभग छह अरब डॉलर की ईरानी संपत्ति कतर पहुंचने के बाद सोमवार को यह आदान-प्रदान किया जाएगा। कनानी ने कहा, 'सौभाग्य से दक्षिण कोरिया में ईरान की जब्त की गई संपत्ति को रिहा कर दिया गया और ईश्वर की इच्छा है कि आज संपत्ति को सरकार और राष्ट्र द्वारा पूरी तरह से नियंत्रित किया जाना शुरू हो जाएगा।
अब भी दोनों देशों के बीच जारी है तनाव
इस समझौते के बावजूद अमेरिका और ईरान के बीच उच्च स्तर पर तनाव बना हुआ है। यह तनाव ईरान के परमाणु कार्यक्रम सहित कई विवादों के कारण है। ईरान कहता रहा है कि उसका यह कार्यक्रम शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए है। हालांकि, वह यूरेनियम को हथियार-ग्रेड स्तरों के करीब पहले कहीं अधिक संवर्धन कर रहा है। कैदियों का नियोजित तरीके से आदान-प्रदान तब सामने आया है, जब अमेरिका फारस की खाड़ी में सैन्य निर्माण में लगा हुआ है। इसमें अमेरिकी सैनिकों के होर्मुज जलडमरूमध्य में वाणिज्यिक जहाजों पर चढ़ने और उनकी रखवाली करने की संभावना है। इस जलडमरूमध्य से दुनिया के सभी तेल शिपमेंट का 20% गुजरता है।
लापता F-35 फाइटर जेट का मलबा मिला, जांच में जुटी टीम
19 Sep, 2023 01:07 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अमेरिका में रविवार को लापता हुए F-35 फाइटर जेट का मलबा मिल गया है। मरीन कॉर्प्स के ज्वाइंट बेस चार्ल्सटन ने बताया कि F-35 फाइटर जेट का मलबा दक्षिण कैरोलिना के विलियम्सबर्ग काउंटी में मिला है।
दुर्घटनाग्रस्त हो गया था F-35 लड़ाकू विमान
समाचार एजेंसी एपी ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि F-35 लड़ाकू विमान रविवार को दक्षिण कैरोलिना में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसके बाद इसकी तलाश जारी थी। हालांकि, लड़ाकू विमान की तलाश पूरी हुई और इसका मलबा मिल गया है। अधिकारियों ने बताया कि जिस जगह लड़ाकू विमान का मलबा मिला है। वहां जांच टीम पहुंच गई और घटना के बारे में पता लगा रही है।
पैराशूट की मदद से सुरक्षित बाहर निकला पायलट
मरीन कॉर्प्स के ज्वाइंट बेस चार्ल्सटन के अनुसार, हादसे के वक्त लड़ाकू विमान में सवार पायलट पैराशूट की मदद से सुरक्षित बाहर निकल गया था, लेकिन F-35 फाइटर जेट हादसे का शिकार हो गया।
पायलट को अस्पताल में कराया भर्ती
मरीन मेजर मेलानी सेलिनास ने बताया कि लड़ाकू विमान में सवार पायलट सुरक्षित है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उसकी हालत स्थिर है। मरीन कॉर्प्स ने सोमवार को बताया कि बीते कुछ समय में F-35 फाइटर जेट के साथ यह तीसरी हादसा हुआ है।
यूक्रेन की ल्वीव शहर पर हवाई हमला, लगी भीषण आग
19 Sep, 2023 01:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रूस-यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर पश्चिमी यूक्रेन का शहर ल्वीव मंगलवार तड़के विस्फोटों से दहल गया। स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि रूसी हवाई हमले में एक व्यक्ति घायल हो गया और एक औद्योगिक गोदाम में भी भीषण आग लग गई।
ल्वीव के क्षेत्र के गवर्नर मैक्सिम कोजित्स्की ने टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर कहा, "ल्वीव में हुए हमले के बाद मलबे के नीचे एक महिला और एक पुरुष पाए गए। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, पाई गई महिला घायल नहीं हुई थी, लेकिन पुरुष की हालत गंभीर है।"
फिलहाल, रूस की ओर से इस हमले पर कोई तत्काल टिप्पणी नहीं आई है। ल्वीव शहर के मेयर एंड्री सदोवी ने कहा कि क्षेत्र के लिए हवाई हमले के अलर्ट को लगभग तीन घंटे बाद लगभग 3 बजे खत्म कर दिया गया।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने एक दिन पहले ही बड़ा दावा किया था कि यूक्रेनी सेना ने रूस के कब्जे से बखमुत के दक्षिणी किनारे पर स्थित क्लिशचिवका गांव पर फिर से कब्जा कर लिया है।
गांव में बसते थे 400 लोग
गौरतलब है कि जिस गांव पर कब्जे का दावा किया गया है, वहां पर युद्ध से पहले 400 लोगों की आबादी बसती थी। बता दें कि रूस ने यूक्रेन पर फरवरी 2022 में हमला किया था, जिसके बाद रूस ने यूक्रेन के कई शहरों पर कब्जा कर लिया। हालांकि, डेढ़ साल से अधिक समय बीत जाने के बाद युद्ध को लेकर कोई समाधान नहीं निकल पाया है।
नशे में महिला ने बच्चे को गेंद की तरह आसमान में उछाला
19 Sep, 2023 12:54 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अमेरिका के फ्लोरिडा शहर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। फ्लोरिडा स्थित डेटोना बीच के एक बार के बाहर का वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला नशे में अपने बच्चे को गेंद की तरह आसमान में उछालते हुए दिख रही है। महिला द्वारा मासूम को इतना ऊपर उछालने के कारण बच्चे का हाथ टूट गया।
डेटोना बीच पुलिस विभाग ने इस मामले में दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी हलफनामे के अनुसार, 20 साल की सिएरा नेवेल और 19 साल की ब्रायना लाफो पर बाल शोषण का आरोप लगाया गया है।
घटना 14/15 सितंबर की आधी रात को हुई। वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों आरोपी महिला ने पहले बच्चे को हवा में फेंका फिर उसे उल्टा कर, लगभग 4 फीट की दूरी से आगे-पीछे फेंका। पुलिस के अनुसार, आरोपी महिला नेवेल कथित तौर पर बार के बाहर खड़े लोगों को मारने की धमकी भी दे रही थी।
वीडियो को रिकॉर्ड करने वाली एक गवाह को भी मारने की कोशिश की गई। गवाह ने पुलिस को बताया कि आरोपी महिला ने बच्चे को उसके टखनों से पकड़ा हुआ था। जब पुलिस ने गवाह द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो को देखा, तो उन्होंने देखा कि नेवेल आक्रामक तरीके से बच्चे को ऊपर-नीचे झुला रही था।
जब वह बच्चे को ऐसे झुला रही थी, तब एक दुकान के बाहर लगे कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई। दुकान के मैनेजर ने कहा कि सीसीटीवी फुटैज काफी परेशान कर देने वाला है।
काला जादू’’ करने के बहाने महिला से कई बार बलात्कार, 2 लाख रुपये भी ऐंठ लिए
18 Sep, 2023 12:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पालघर । महाराष्ट्र में 35 वर्षीय महिला के घर में ‘‘वास्तु दोष और बुरी ताकतों को दूर करने के लिए काला जादू’’ करने के बहाने महिला से कई बार बलात्कार करने के आरोप में पांच लोगों को ठाणे और पालघर जिलों से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए पांचों पीड़िता के पति के दोस्त हैं। उन्होंने महिला से कहा था कि उसके पति पर कोई काला जादू किया गया है और उसका असर खत्म करने के लिए कुछ अनुष्ठान करना होगा। उन्होंने कहा, आरोपी अप्रैल 2018 से पीड़िता के घर अकसर आने लगे और वे उसके अकेले होने पर अनुष्ठान करते थे। आरोपी पीड़िता को पंचामृत के बहाने कोई नशीला पेय पदार्थ पिला देते थे और उसके साथ बलात्कार करते थे। अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने पीड़िता के पति की स्थिर सरकारी नौकरी और सुख-शांति के लिए विभिन्न अनुष्ठान करने के नाम पर महिला से सोना और पैसा भी ऐंठा।
उन्होंने कहा,महिला से 2019 में ठाणे के येऊर जंगल में बलात्कार किया था। इसके बाद मुख्य आरोपी के कांदिवली स्थित मठ और लोनावला के एक रिसॉर्ट में उससे बलात्कार हुआ। आरोपियों ने उससे 2.10 लाख रुपए के अलावा सोना भी हड़प लिया। पीड़िता जिले के आदिवासी बहुल इलाके तलासरी की निवासी है जिसकी 11 सितंबर को दर्ज की गई शिकायत पर पुलिस ने रवींद्र भाटे, दिलीप गायकवाड़, गौरव साल्वी, महेंद्र कुमावत और गणेश कदम को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने कहा,हम इस बात का पता लगा रहे हैं कि पांचों आरोपियों ने किसी और के साथ भी इस तरह का कृत्य किया है या नहीं। पालघर के पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल ने बताया कि पांचों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 376 (बलात्कार), 376 (2) (एन) (एक ही महिला के साथ बार-बार बलात्कार करने का अपराध) और 420 (धोखाधड़ी) के तहत आरोप दर्ज किए गए हैं। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र मानव बलि और अन्य अमानवीय, दुष्ट और अघोरी प्रथा एवं काला जादू रोकथाम और उन्मूलन अधिनियम 2013 के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।
सुअर की किडनी को किया सफलतापूर्वक ट्रांसप्लांट
18 Sep, 2023 10:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वॉशिंगटन । अमेरिकी सर्जनों ने एक ब्रेन डेड मरीज में सफलतापूर्वक सुअर की किडनी को ट्रांसप्लांट किया। यह एक्सपेरिमेंट 61 दिनों के बाद खत्म हुआ है। अमेरिकी सर्जनों ने गुरुवार को घोषणा की कि उन्होंने अबतक का सबसे लंबा किडनी ट्रांसप्लांट किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक वैज्ञानिकों का मानना है कि ऐसे एक्सपेरिमेंट्स से जानवरों का इंसानों में अंग ट्रांसप्लांट को बढ़ावा मिलेगा। इस सर्जरी को न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी लैंगोन ट्रांसप्लांट इंस्टीट्यूट में किया गया है। यूनिवर्सिटी के निदेशक रॉबर्ट मोंटगोमरी ने कहा “पिछले 2 महीने से यानी जब सर्जरी चली है तब से हमने बहुत स्टडी की और हर एक चीज का विश्लेषण किया। इस दौरान हमने बहुत कुछ सीखा। यह हमारे भविष्य के लिए आशा है।” बता दें कि संयुक्त राज्य अमेरिका में 103,000 से अधिक लोग ऑर्गन ट्रांसप्लांट करवाना चाहते हैं, इनमें से 88,000 को किडनी की आवश्यकता है।यह मोंटगोमरी द्वारा किया गया पांचवां ज़ेनोट्रांसप्लांट था, दुनिया का पहला सुअर किडनी, इंसान में सितंबर 2021 में ट्रांसप्लांट किया गया था।
डोनर सुअर वर्जीनिया स्थित बायोटेक कंपनी रेविविकोर द्वारा पाले गए झुंड से आया था। इन सूअरों का प्रजनन किया जाता है, क्लोन नहीं किया जाता, जिसका अर्थ है कि इस प्रक्रिया को अधिक आसानी से बढ़ाया जा सकता है। जनवरी 2022 में, यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड मेडिकल स्कूल के सर्जनों ने एक जीवित मरीज पर दुनिया का पहला पिग किडनी-टू-ह्यूमन ट्रांसप्लांट किया। हालांकि उस शख्स की दो महीने बाद मृत्यु हो गई। बता दें कि दुनिया में साइंस फील्ड इतनी तेजी से तरक्की कर रहा है कि जो चीजें असंभव लगती थीं, वो अब मुमकिन हो गई हैं।
ग्लोबलाइजेशन खत्म नहीं हुआ, आकार बदल गया
18 Sep, 2023 09:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वाशिंगटन । पूरी दुनिया में इन दिनों डी-ग्लोबलाइजेशन की खबरें चल रही हैं। दुनिया ऐसी रिपोर्टों से भरी पड़ी है कि वर्ल्ड का डी-वैश्वीकरण हो रहा है। लेकिन दुनिया में अभी ग्लोबलाइजेशन खत्म नहीं हुआ है। लेकिन बस एक नया आकार ले लिया है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप शुरुआती डी-ग्लोबलाइजर थे। ट्रंप ने ट्रांस-पैसिफिक पार्टनरशिप से पीछे हटते हुए संरक्षणवादी शुल्क लगाकर और चीन के साथ व्यापार को कम करके ग्लोबलाइजेशन को नुकसान पहुंचाया। इससे चीन के साथ कारोबार पर अंकुश लगा।
इसके बाद में अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन ने चीन के हाई-टेक सामानों की बिक्री पर कड़े प्रतिबंध लगाए। जो बाइडन ने ग्रीन टेक्नोलॉजी और माइक्रोचिप्स में अमेरिकी निवेश को शुरू करने के लिए 624 बिलियन डॉलर का अब तक का सबसे बड़ा सब्सिडी कानून बनाया। चीन पर अंकुश लगाने से कई बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने अपने कारोबार को चीन से अन्य कम मजदूरी वाले देशों में स्थानांतरित कर दिया। इन घटनाओं को रेशोरिंग और फ्रेंडशोरिंग कहा जाता है।
भारत में, अर्थशास्त्री अरविंद पनगढ़िया का कहना है कि हाल के वर्षों में करीब 3 हजार टैरिफ लाइनों पर आयात शुल्क बढ़ाए गए हैं। इसमें मुख्य रूप से सस्ते चीनी सामानों को आयात से बाहर रखने के लिए ऐसा किया गया है। भारत चिप निर्माण संयंत्रों के लिए 50 फीसदी तक की भारी सब्सिडी की पेशकश कर रहा है। इसका उत्पादन से जुड़ा प्रोत्साहन 14 विशिष्ट क्षेत्रों में नए उद्योगों के लिए लगभग 2 ट्रिलियन रुपये की सब्सिडी के साथ ही टैरिफ सुरक्षा प्रदान करता है।
पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से पाकिस्तानी अवाम हुई परेशान
18 Sep, 2023 08:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इस्लामाबाद । पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने से हाहाकार मच गया है। जानकारी के अनुसार पाकिस्तान की कार्यवाहक सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी करते हुए इसे रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा दिया है। गंभीर नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल की कीमत लगभग 330 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जबकि मुद्रास्फीति दर पहले से ही दहाई अंक में पहुंची हुई है। कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकड़ की मंजूरी मिलने के बाद वित्त मंत्रालय ने पेट्रोल की कीमत में 26.02 रुपये और डीजल की कीमत में 17.34 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने का आदेश जारी कर दिया।
इसके बाद पेट्रोल और ‘हाई-स्पीड’ डीजल (एचएसडी) की कीमतें 330 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा हो गई हैं। जानकार बता रहे हैं कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों का 330 रुपये प्रति लीटर पर पहुंचना एक मनोवैज्ञानिक अवरोध के टूटने जैसा है। अगस्त में मुद्रास्फीति की दर 27.4 प्रतिशत से अधिक बढ़ने के बाद ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। इसके पहले एक सितंबर को भी कार्यवाहक सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 14 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। पखवाड़े भर में दो बार इन पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें बढ़ चुकी हैं।
पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से पाकिस्तानी अवाम हुई परेशान
18 Sep, 2023 08:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इस्लामाबाद । पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने से हाहाकार मच गया है। जानकारी के अनुसार पाकिस्तान की कार्यवाहक सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी करते हुए इसे रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा दिया है। गंभीर नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल की कीमत लगभग 330 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जबकि मुद्रास्फीति दर पहले से ही दहाई अंक में पहुंची हुई है। कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकड़ की मंजूरी मिलने के बाद वित्त मंत्रालय ने पेट्रोल की कीमत में 26.02 रुपये और डीजल की कीमत में 17.34 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने का आदेश जारी कर दिया।
इसके बाद पेट्रोल और ‘हाई-स्पीड’ डीजल (एचएसडी) की कीमतें 330 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा हो गई हैं। जानकार बता रहे हैं कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों का 330 रुपये प्रति लीटर पर पहुंचना एक मनोवैज्ञानिक अवरोध के टूटने जैसा है। अगस्त में मुद्रास्फीति की दर 27.4 प्रतिशत से अधिक बढ़ने के बाद ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। इसके पहले एक सितंबर को भी कार्यवाहक सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 14 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। पखवाड़े भर में दो बार इन पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें बढ़ चुकी हैं।