विदेश (ऑर्काइव)
मैरिज हॉल में आग, 113 की मौत
28 Sep, 2023 09:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बगदाद । इराक में बुधवार को एक मैरिज हॉल में आग लगने से 113 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इस हादसे में दूल्हा और दुल्हन भी घायल हो गए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि आग इराक के निनेवे प्रांत के हमदानिया इलाके में लगी है। अभी तक आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है। हालांकि, कुछ मीडिया रिपोट्र्स में बताया जा रहा है कि आतिशबाजी के बाद मैरिज हॉल में आग लगी है। जब आग लगी तो यहां करीब 1,000 लोग मौजूद थे। इराक के प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी ने अधिकारियों से लोगों को जल्द से जल्द मदद मुहैया कराने का निर्देश दिया है। साथ ही पूरे मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं।
पन्नू पर कार्रवाई की मांग
28 Sep, 2023 08:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ओटावा । कनाडा में रह रहे खालिस्तानी आतंकी और सिख फॉर जस्टिस संगठन के प्रमुख गुरुपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ हिन्दू फोरम कनाडा ने कानूनी कार्रवाई की मांग की है। फोरम के वकील पीटर थॉर्निंग ने कनाडा के इमिग्रेशन मिनिस्टर मार्क मिलर से पन्नू की एंट्री पर बैन लगाने की अपील की है। थॉर्निंग ने अपने खत में बताया कि पन्नू की धमकियों की वजह से न केवल हिन्दुओं को बल्कि बहुत सारे कनाडाई समुदाय के लोगों में भी डर का माहौल है। इसके बाद उन्होंने पन्नू पर हिन्दुओं के खिलाफ नफरत फैलाने के आरोप में कार्रवाई करने और उसके कनाडा आने पर बैन लगाने की मांग की।
अमरीकी राष्ट्रपति के जर्मन शेफर्ड कुत्ते के हमले से अब तक 10 सेवाकर्मी हुए शिकार
27 Sep, 2023 08:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वाशिंगटन। अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन के कुत्ते ने सीक्रेट सर्विस के एक और कर्मचारी को काट लिया। चार महीने के अंदर ये 11वां हमला है। सीक्रेट एजेंट पर हमला सोमवार की सुबह करीब आठ बजे व्हाइट हाउस में हुआ। सूत्रों ने घटना की जानकारी देते हुए बताया की चिकित्सा कर्मियों की मदद से हुए इलाज के बाद कर्मचारी स्वस्थ है। सूत्रों के अनुसार, कमांडर नामक शुद्ध नस्ल के जर्मन शेफर्ड कुत्ते ने अक्टूबर 2022 और जनवरी के बीच कम से कम 10 बार गुप्त सेवा कर्मियों पर हमला किया है। कमांडर के काटने पर एक कानून प्रवर्तन अधिकारी को अस्पताल के चक्कर लगाने पड़े थे।
आक्रामक व्यवहार करने वाला यह बाइडन का दूसरा कुत्ता है जिसने सीक्रेट सर्विस कर्मियों और व्हाइट हाउस के कर्मचारियों को कई बार काटा है। घटनाओं की पुष्टि के बाद बाइडन के पहले कुत्ते जर्मन शेफर्ड मेजर को डेलावेयर भेज दिया गया था। बता दें कि गुप्त सेवा राष्ट्रपति और उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान करती है। इसके कई अधिकारी कार्यकारी व्हाइट हाउस और उसके विशाल मैदान के आसपास तैनात रहते हैं। बता दें कि दिसंबर 2021 में अपने भाई जेम्स से तोहफे के रूप में बाइडन को कमांडर नामक कुत्ता मिला था।
रूस के साथ 70 सालों से दोस्ती मजबूत :एस. जयशंकर
27 Sep, 2023 07:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
न्यूयॉर्क। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अमेरिका और चीन को सचेत करते हुए बताया कि 70 सालों से रूस के साथ हमारी दोस्ती मजबूत बनी हुई है। उन्होंने कहा कि दुनिया की बड़ी शक्तियों के रिश्ते उतार-चढ़ाव से गुजरते रहे हैं, लेकिन भारत और रूस के बीच ऐसा कभी नहीं हुआ। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में रूस का झुकाव एशिया की ओर अधिक होगा। विदेश मंत्री ने काउंसिल ऑफ फॉरेन रिलेशंस में बोलते हुए कहा कि रूस खुद को यूरोपीय शक्ति मानता था,लेकिन 2022 में जो हुआ। उसके बाद उसका झुकाव एशिया की ओर अधिक होगा। इसकी वजह बाजार भी है।
रूस और चीन की दोस्ती के असर के बारे में पूछे गये सवाल के उत्तर में जयशंकर ने कहा, हमारे रिश्ते 1950 से ही अच्छे हैं। आप वैश्विक राजनीति के बीते 70 सालों पर नजर डालेंगे तो दिलचस्प बात नजर आएगी। अमेरिका-रूस, रूस-चीन, यूरोप-रूस समेत तमाम बड़े देशों के रिश्तों में उतार-चढ़ाव आए हैं। कभी अच्छा और बुरा दौर आता ही रहा है। लेकिन भारत और रूस के रिश्ते ऐसे उतार-चढ़ाव से परे रहे हैं। हम तो साल-दर-साल विश्वास के साथ आगे बढ़े हैं। सोवियत काल में भी ऐसा था और आज भी हम ऐसे ही चल रहे हैं।
इस तरह जयशंकर ने एक तरफ चीन को संकेत दिया कि भले ही वह रूस के साथ दोस्ती बढ़ा रहा है, लेकिन भारत के भी मजबूत रिश्ते हैं। वहीं न्यूयॉर्क में ही बैठकर अमेरिका को भी संकेत दे दिया कि हमारे पास रूस जैसा मजबूत देश भी है। कई बार अमेरिका की ओर से रूस और भारत की दोस्ती पर सवाल उठाए गए हैं। तेल खरीद को लेकर भी बात हुई है, लेकिन भारत झुका नहीं है। अब कनाडा से तनाव के बीच अमेरिका ने भारत से जांच में सहयोग करने की बात कही है। माना जा रहा है कि रूस से मजबूत रिश्तों का जिक्र कर भारत ने एक तरह से अमेरिका पर दबाव बनाया है। इस तरह भारत ने संकेत दिया है कि यदि आप दबाव बनाते हैं तो हमारे पास रूस का भी ब्लॉक है। जयशंकर ने कहा कि सात 2022 में जो घटनाएं हुई हैं, उससे यूरोप और पश्चिम से रूस के रिश्ते खराब हो गए। अब रूस एशिया और दुनिया के दूसरे हिस्सों की ओर देख रहा है। लेकिन खासतौर पर एशिया की ओर देख रहा है क्योंकि यह आर्थिक गतिविधियां हैं। गौरतलब है कि रूस और भारत की दोस्ती को लेकर अमेरिका ने भी पिछले दिनों माना था कि यह काफी पुरानी है। इसकी वजह यह थी कि हम तब भारत की मदद के लिए आगे नहीं थे, जब उसे जरूरत थी और रूस ने साथ दिया था।
इमरान का समर्थक मशहूर टीवी एंकर गायब होने के पांच माह बाद लौटा घर
27 Sep, 2023 12:18 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लाहौर । पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के कट्टर समर्थक और लोकप्रिय टीवी एंकर पांच माह बाद घर वापस लौट गए। बता दें कि एंकर रियाज खान पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद पिछले 4 महीने से लापता चल रहे थे। स्थानीय मीडिया ने हाल ही में जानकारी दी कि 25 सितंबर सोमवार को पुलिस कस्टडी से रिहा होने के बाद रियाज खान अचानक अपने घर पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का समर्थन करने वाले इमरान रियाज़ खान को देश की सुरक्षा एजेंसियों ने गिरफ्तार कर अज्ञात जगह पर रखा था। गौरतलब है कि रियाज़ खान को मई में पंजाब के सियालकोट में एक हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया था। गिरफ़्तारी से पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर ‘देश छोड़ने’ की बात कही थी।
वीडियो में एंकर रियाज ने कहा था कि संकटग्रस्त देश में उनके लिए अपना काम कर पाना मुश्किल लग रहा है। वह इसलिए देश छोड़ रहे हैं ताकि वह अपना पेशेवर काम जारी रख सकें। एयरपोर्ट से गिरफ्तारी के बाद अचानक वह गायब हो गए थे। लापता होने से पहले रियाज खान ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान के लिए अपना समर्थन जताया था। इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने उनकी रिहाई का स्वागत करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है जिसमें लिखा है, ‘जाने-माने पाकिस्तानी पत्रकार इमरान रियाज खान, जो लगभग 5 महीने से लापता थे, आखिरकार घर लौट आए हैं। वह उन कई नामों में से शामिल हैं जो पाकिस्तान की नीतियों से पीड़ित हैं।
लडकी ने तिरछी नज़र से कमाए लाखों रुपये
27 Sep, 2023 10:16 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लंदन । एक लडकी की तिरछी आंखें ही उसकी कमाई का जरिया बन गया। भैंगीर आंखें होने के कारण एली डेविस नाम की लड़की का मज़ाक बचपन में लोग उड़ाते थे, लेकिन बाद में एली ने अपनी उसी तिरछी नज़र से लाखों रुपये कमाए। यहां तक कि उसके फैंस और फॉलोअर्स में बड़ी-बड़ी हस्तियां भी शामिल हैं, जो एली के हौसले की खूब तारीफ करती हैं।
एली डेविस की खासियत है उनकी एक आंख का टेढ़ा होना। आम भाषा में हम इसे भैंगापन कहते हैं। एली को स्कूल में इसकी वजह से काफी अपमानित होना पड़ा। लेकिन फिर एली अपनी उसी आंख की वजह से इंटरनेट पर छा गईं। ब्यूटी थेरेपी की पढ़ाई करने के दौरान ही उसके पार्ट टाइम शॉट गर्ल का काम किया। बचपन में उन्हें इतना कॉन्फिडेंस नहीं था लेकिन बड़े होकर उन्होंने अपनी इस कमी को स्वीकार कर लिया। वो बात अलग है कि वो अब इसे फिक्स करना चाहती हैं।
एली का कहना है कि वो चूंकि मेनस्ट्रीम मॉडलिंग में भी जाना चाहती है, ऐसे में वो अपनी आंखें ठीक करवाना चाहती है। उसे इस सर्जरी के लिए 41 लाख रुपये से भी ज्यादा की रकम खर्च करनी होगी लेकिन एली का कहना है कि उसे डर है कि अगर उसने अपनी आंखें फिक्स नहीं करवाईं तो वो अंधी हो जाएगी। अब वो सर्जरी के ज़रिये इसे ठीक करना चाहती है। हालांकि उसे पहले भी डॉक्टर ने चश्मा दिया था, जिसे उसने कभी नहीं लगाया। उसे इसकी वजह से दिक्कत हो रही है।
ब्रिटेन के वेल्स में रहने वालीं एली ने जब टिकटॉक ज्वाइन किया, तो उन्हें पसंद करने वालों की संख्या लाखों में पहुंच गई है। उनके 2 लाख 11 हज़ार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और वे सोशल मीडिया एनफ्लुएंसर बन चुकी हैं। एली अपनी आंखों के मेकअप की तमाम तस्वीरें टिकटॉक के अलावा इंस्टाग्राम पर भी डालती रहती हैं। वे बताती हैं कि उन्होंने मज़े-मज़े में टिकटॉक ज्वाइन किया था, लेकिन उन्हें इतनी बड़ी फैन फॉलोइंग की उम्मीद नहीं थी। मेकअप ट्यूटोरियल से लेकर गाने और डांस के वीडियो के ज़रिये एली का दावा है कि उसने 3 करोड़ से ज्यादा की रकम कमाई है।
जापानी टूरिस्ट को एक डिश का थमाया 56000 रुपये बिल
27 Sep, 2023 09:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सिंगापुर । यहां के रेस्तरां में जापानी टूरिस्ट द्वारा एक क्रैब डिश खाने के बाद बिल देखा तो उसके होश उड गए। महिला टूरिस्ट को 56,503 रुपये का बिल थमा दिया गया। इतना ज्यादा बिल देखकर महिला ने पुलिस को फोन करके इस मामले की जानकारी दी और कहा कि उन्हें इस डिश के प्राइस के बारे में ठीक ढंग से सूचित नहीं किया गया था।
महिला ने घटना के बारे में सिंगापुर टूरिज्म बोर्ड से भी संपर्क किया और उसका मामला सिंगापुर के कंज्यूमर्स एसोसिएशन को भेज दिया गया। रिपोर्ट के अनुसार, यह मामला 19 अगस्त का है। जब जुंको शिनबा नाम की एक महिला ने सीफूड पैराडाइज रेस्तरां में एक क्रैब डिश आर्डर की। यह चिली क्रैब डिश थी, उसकी कीमत लगभग 680 डॉलर थी, लेकिन वेटर ने इसके प्राइस को 20 डॉलर ही बताया, लेकिन इसकी कीमत वजन के हिसाब से वसूली जाती है। महिला ने दावा किया कि पकाने से पहले उन्हें केकड़े के कुल वजन की जानकारी नहीं दी गई थी।
महिला ने बताया कि यह रेस्तरां प्रति 100 ग्राम के हिसाब से पैसे लेता है।महिला के साथ 4 लोगों का ग्रुप भी था, उन्हें लगभग 3,500 ग्राम डिश परोसी गई। जिसकी कीमत 680 डॉलर हुई। ग्रुप के ही एक शख्स ने बताया, ”हम सभी यह जानकर हैरान रह गए कि चार टूरिस्ट के लिए एक डिनर की लागत इतनी होगी। हममें से किसी को भी यह नहीं बताया गया था कि पूरा केकड़ा केवल हमारे लिए पकाया जाएगा।” काफी बहस के बाद रेस्तरां ने 6,479 रुपये की छूट देने को कहा।
नई बीमारी एक्स ने दी दस्तक, डब्ल्यूएचओ ने जारी किया अलर्ट
27 Sep, 2023 08:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जेनेवा । दुनिया भर में एक बड़ी बीमारी एक्स ने दस्तक दे दी है। यह बीमारी इतनी खतरनाक है कि इससे 5 करोड़ लोगों की जान जाने का अंदेशा है। इसके लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने अलर्ट जारी कर दिया है। नई डिसीज एक्स कोविड महामारी की तुलना में 20 गुना अधिक बड़ी बीमारी है। डब्ल्यूएचओ के प्रमुख डॉ. टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने कहा है कि यह डिसीज एक्स कभी भी आ सकती है और इससे महामारी की आशंका है जिसमें लाखों लोगों की मौत होगी। बेहद घातक बीमारी से बचने के लिए वैज्ञानिक वैक्सीन बनाने पर काम कर रहे हैं। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि कोरोना महामारी से करीब 25 लाख मौतों का अनुमान है, लेकिन यह नई बीमारी उससे कहीं अधिक घातक है और इसके कारण करीब 5 करोड़ लोगों की मौत होने की आशंका है। ग्लोबल हेल्थ एक्सपर्ट्स ने नई बीमारी को लेकर कहा है कि ऐसा डर है कि डिसीज एक्स के कारण स्पैनिश फ्लू जैसी तबाही न आ जाए। 1918-1920 में स्पैनिश फ्लू के कारण दुनिया भर में 5 करोड़ से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। यूके के वैक्सीन टास्कफोर्स की अध्यक्ष केट बिंघम ने बताया कि ऐसी महामारी लाखों लोगों की जान ले लेती है।
गौरतलब है कि फर्स्ट वर्ल्ड वॉर में मरने वालों की संख्या से दोगुना लोग स्पैनिश फ्लू के कारण समय से पहले मर गए थे। पहले की तुलना में आज कहीं अधिक वायरस मौजूद हैं और इनके वैरिएंट्स भी बहुत तेजी से संक्रमित कर देते हैं। हालांकि सभी वैरिएंट घातक नहीं होते हैं, लेकिन ये महामारी ला सकते हैं। करीब 25 वायरस फैमिली की पहचान कर ली गई है और वैज्ञानिक जल्द ही वैक्सीन बना सकेंगे। डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि लोगों को नई बीमारी से बचाने की जरूरत है। ये सभी संक्रामक रोग हैं और यही महामारी का कारण बनेंगे। इसमें नई बीमारी एक्स के साथ ही इबोला वायरस, मारबर्ग, सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम, कोविड-19, जीका, मिडिल ईस्ट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम आदि शामिल हैं।
इनमें सबसे खतरनाक डिसीज एक्स को माना गया है। हेल्थ एक्सपर्ट ने कहा है कि कोरोना से पहले भी डिसीज एक्स थी; जिसे कोरोना नाम दिया गया। इस शब्द को इसलिए इस्तेमाल करते हैं कि जैसे ही बीमारी का पता चलेगा, उसे वह नाम दे दिया जाएगा। यह एक प्रकार का प्लेसहोल्डर है; चिकित्सा विज्ञान में अज्ञात बीमारी के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है। फिलहाल इस बीमारी के आकार- प्रकार के बारे में वैज्ञानिकों को स्पष्ट जानकारी नहीं है।
नदी का बांध टूटने से छह लोगों की हुई मौत, 13 लापता
26 Sep, 2023 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मध्य अमेरिकी देश ग्वाटेमाला की राजधानी में भारी बारिश के कारण एक नदी का बांध टूट गया। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य 13 लोग लापता हो गए। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी है। ग्वाटेमाला की राष्ट्रीय आपदा एजेंसी कॉनरेड के मुताबिक, ग्वाटेमाला सिटी से होकर जाने वाली लास वाकास नदी में भारी बारिश के कारण शहर के दक्षिण में तीन किलोमीटर तक बाढ़ आ गया, जिसके कारण छह लोग बह गए।
बांध टूटने से छह लोगों की मौत
अग्निशमन विभाग के प्रमुख सर्जियो कैबानास ने कहा कि बांध टूटने से छह लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और सभी के शवों को बरामद कर लिया गया है। हालांकि, इस हादसे के बाद अभी भी कई शव मिलने की संभावना है। उन्होंने बताया कि मरने वालों में एक लड़की और पांच वयस्क शामिल हैं।
राष्ट्रपति ने की एकजुटता की आपील
वहीं, इस हादसे पर राष्ट्रपति एलेजांद्रो जियामाटेई ने दुख व्यक्त किया है। उन्होने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इस दुख की घड़ी में गहरी चिंता और एकजुटता व्यक्त की है। मालूम हो कि इससे पहले रविवार को भारी बारिश के कारण बाढ़ आने से ग्वाटेमाला में कम से कम 29 लोगों की मौत हो गई थी।
होटल निर्माण के दौरान मिली 1000 साल पुरानी प्राचीन माया कब्र
26 Sep, 2023 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
देश के राष्ट्रीय पुरावशेष संस्थान आईएनएएच ने सोमवार को कहा कि मैक्सिकन पुरातत्वविदों ने उस क्षेत्र में एक कब्र से एक समृद्ध रूप से सजाए गए मानव शरीर का पता लगाया है जो 1,000 साल से अधिक पुराना हो सकता है। एक प्रमुख पर्यटक रेल परियोजना के निर्माण कार्य पूरा करने के दौरान इसका पता लगा।
यह नवीनतम खोज चियापास राज्य में पैलेन्क के प्रमुख माया खंडहरों के पास एक होटल के निर्माण पर काम के दौरान हुई। यह कभी प्राचीन सभ्यता के सबसे बड़े और सबसे परिष्कृत शहरी केंद्रों में से एक था।
यह खोज इस महीने दक्षिणी मेक्सिको में अरबों डॉलर की एक पर्यटक ट्रेन के निर्माण के साथ किए गए हैं। पुरातात्विक बचाव कार्य के दौरान हुई इस खोज में बड़े पैमाने पर दक्षिणी मेक्सिको के कई प्राचीन माया स्थलों के साथ-साथ कैनकन और तुलुम के आस-पास के शीर्ष समुद्र तट रिसॉर्ट्स में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए डिजाइन किया गया था।
इस रेल परियोजना को माया ट्रेन के नाम से जाना जाता है। राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर की सर्वोच्च आर्थिक विकास प्राथमिकता है। यह अपेक्षाकृत अच्छी तरह से वित्त पोषित पुरातत्वविदों की टीमों को नियुक्त किया गया है जो खुदाई पूरी करने के लिए काम में लगे हैं ताकि निर्माण कार्य में देरी न हो। देश में अन्य जगहों पर खुदाई के बजट में कटौती का सामना करना पड़ा है।
रूस ने बेलगोरोड और कुर्स्क क्षेत्र में मार गिराए यूक्रेन के 11 ड्रोन
26 Sep, 2023 11:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रूस-यूक्रेन के बीच करीब 19 माह से जारी युद्ध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। दोनों देश एक दूसरे के खिलाफ हमला कर रहे हैं। इसी सिलसिले में यूक्रेन ने एक बार फिर सोमवार देर रात रूस के बेलगोरोड और कुर्स्क क्षेत्रों में ड्रोन से हमला किया, जिसका रूसी रक्षा वायु प्रणालियों ने विफल कर दिया। रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि रूसी वायु रक्षा इकाइयों ने कुल 11 ड्रोन को मार गिराया है।
रूस ने 11 ड्रोन को मार गिराया
मंत्रालय ने टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर अपने अलग-अलग बयान में कहा कि बेलगोरोड में सात और कुर्स्क क्षेत्र में कुल चार ड्रोन को गिराए गए। हालांकि, मंत्रालय ने इस दौरान कितने लोग हताहत हुए हैं इसकी कोई जानकारी नहीं दी है। मालूम हो कि बेलगोरोड और कुर्स्क दोनों क्षेत्र यूक्रेन की सीमा पर हैं। रूस के इस कार्रवाई पर यूक्रेन की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
रूस ने यूक्रेन पर किया मिसाइल से हमला
वहीं, रूस ने सोमवार को यूक्रेन के ओडेसा में ताबड़तोड़ ड्रोन व मिसाइल हमलों से अनाज भंडारण केंद्रों व बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया है। इसमें चार लोगों की मौत हो गई और बड़ी मात्रा में अनाज को नुकसान पहुंचा है। अनाज भंडारण केंद्रो पर ताजा हमले कर रूस यूक्रेन के अनाज निर्यात प्रयासों को कुंद करना चाहता है।
मध्य जुलाई में काला सागर के जरिये अनाज निर्यात समझौते को आगे बढ़ाने से इनकार करने के बाद से रूस लगातार यूक्रेन के बंदरगाहों पर हमले कर अनाज सुविधा केंद्रों को निशाना बना रहा है।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में एस. जयशंकर के भाषण पर दुनिया की नजर, कनाडा विवाद पर बोल सकते हैं विदेश मंत्री
26 Sep, 2023 11:19 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
न्यूयॉर्क । भारत और कनाडा विवाद के बीच न्यूयॉर्क में हो रही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक पर दुनिया की नजर है। यहां भारत की ओर से विदेश मंत्री एस. जयशंकर का संबोधन होने वाला है। माना जा रहा है कि भारत के विदेश मंत्री कनाडा मुद्दे पर बोल सकते हैं। जून में कनाडा में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या हुई थी। यह हत्याकांड उस समय दो देशों के बीच तनातनी का कारण बन गया जब कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने संसद में कहा कि इसके पीछे भारतीय एजेंटों का हाथ हो सकता है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में एस. जयशंकर के भाषण पर दुनिया की नजर, कनाडा विवाद पर बोल सकते हैं विदेश मंत्रीसंयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में एस. जयशंकर के भाषण पर दुनिया की नजर, कनाडा विवाद पर बोल सकते हैं विदेश मंत्री 9 दिनी अमेरिका यात्रा पर हैं विदेश मंत्री बता दें, विदेश मंत्री एस जयशंकर शुक्रवार से अमेरिका की नौ दिवसीय यात्रा पर हैं। वे न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के वार्षिक सत्र में भाग लेने और ग्लोबल साउथ पर एक विशेष कार्यक्रम की मेजबानी करेंगे।
कनाडा में भारतीय मिशन के सामने खालिस्तानियों का प्रदर्शन
इस बीच, कनाडा में खालिस्तान समर्थक अपनी कारगुजारियों से बाज नहीं आ रहे। कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा आतंकी निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंसियों की संलिप्तता का आरोप लगाए जाने के सप्ताहभर बाद सोमवार को यहां भारतीय राजनयिक मिशन के सामने खालिस्तान समर्थक एकत्र हुए और प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने खालिस्तान के समर्थन में नारे लगाए। उन्होंने कनाडा से भारत के उच्चायुक्त को निष्कासित करने की मांग की। ये बात अलग है कि इन प्रदर्शनकारियों की संख्या मुट्ठी भर थी। हालांकि बिना कनाडाई सरकार की शह के भारतीय मिशन के सामने यह प्रदर्शन संभव नहीं था। उधर, बैंकूवर में खालिस्तान समर्थकों के प्रदर्शन से पहले भारतीय वाणिज्य दूतावास की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। दूतावास के आसपास की सड़कों को बैरिकेड लगाकर स्थानीय पुलिस ने आवागमन के लिए बंद कर दिया है।
कनाडा विवाद में भारत को मिला श्रीलंका का साथ
26 Sep, 2023 11:16 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । भारत और कनाडा के बीच जारी विवाद में श्रीलंका का रुख सामने आ गया है। श्रीलंका के विदेश मंत्री अली साबरी ने इस मामले में भारत का साथ दिया है। अली साबरी ने कहा कि कनाडा ने भारत के खिलाफ बिना सबूत आरोप लगाए हैं।विदेश मंत्री ने समाचार एजेंसी ANI से चर्चा में कहा, “कनाडा, भारत विरोधी आतंकियों का सुरक्षित ठिकाना बन गया है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने बिना सबूत भारत पर आरोप लगाए हैं। ऐसा करना उनकी आदत बन गया है।” संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में एस. जयशंकर के भाषण पर दुनिया की नजर, कनाडा विवाद पर बोल सकते हैं विदेश मंत्री संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में एस. जयशंकर के भाषण पर दुनिया की नजर, कनाडा विवाद पर बोल सकते हैं विदेश मंत्री भारत ने कनाडा को दिया सही जवाब: निवर्तमान राजदूत इस बीच, भारत में निवर्तमान श्रीलंकाई उच्चायुक्त मिलिंडा मोरागोडा ने कहा है कि कनाडा के आरोपों पर भारत की प्रतिक्रिया दृढ़ और दो टूक रही है और कोलंबो इस मामले पर नई दिल्ली का समर्थन करता है।
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि श्रीलंका के लोगों को आतंकवाद के कारण नुकसान हुआ है और उनका देश आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस रखता है। भारत के खिलाफ कनाडा के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि भारत की प्रतिक्रिया बिल्कुल सटीक रही है। हम इस मामले में भारत का समर्थन करते हैं। मैं 60 साल का हूं, अपने जीवन के 40 साल, हमने श्रीलंका में आतंकवाद के विभिन्न रूपों का सामना करते हुए बिताए हैं। मैंने आतंकवाद के कारण कई दोस्तों और सहयोगियों को खो दिया है। किसी भी रूप में आतंकवाद का समर्थन नहीं किया जा सकता है। ”
स्विट्जरलैंड में बना सख्त कानून, बुर्का पहना तो 91 हजार का जुर्माना
25 Sep, 2023 12:46 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बर्न । स्विट्जरलैंड की संसद ने बुर्का पहनने पर रोक लगा दी है। संसद ने सख्त कानून बनाकर इस पर प्रतिबंध लगाया है। नए कानून को मंजूरी प्रदान करते हुए देश में बुर्का पहनने और चेहरा ढकने पर बैन लगा दिया है। स्विट्जरलैंड की संसद के निचले सदन ने बुर्के को प्रतिबंधित करने के पक्ष में वोटिंग की। यह बिल मुस्लिम महिलाओं के बुर्का पहनने और चेहरे को ढकने पर प्रतिबंध के लिए लाया गया था। इस बिल के पक्ष में 151 वोट पड़े, वहीं बिल के विरोध में 29 वोट ही पड़े थे। सीनेट ने इसे अपनी मंजूरी दे दी। स्विट्जरलैंड की संसद ने बुर्का पहनने पर प्रतिबंध लगाने वाले जिस नए कानून को मंजूरी दी है उसके तहत अब उल्लंघन करने पर 1 हजार स्विस फ्रैंक (लगभग 91 हजार रुपये) तक जुर्माने का प्रावधान किया गया है। इस कानून को हायर संसद की ओर से पहले ही मंजूर कर लिया गया था, लेकिन अब इसे संघीय तौर पर मंजूरी दे दी गई है। इस कानून का पब्लिक प्लेस और निजी ऑफिसेज में पालन करना जरूरी है।
इस कानून के बाद अब लोगों के पूजा स्थलों जैसे कुछ स्थानों को छोड़ कर सार्वजनिक स्थानों और निजी इमारतों में भी नाक, मुंह और आंखों को बुर्के से नहीं ढका जा सकेगा। साल 2021 में स्विस मतदाताओं ने देश में कुछ मुस्लिम महिलाओं के पहने जाने वाले नकाब और बुर्के के बैन वाले प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दी थी। इसके बाद बिल के प्रस्ताव के विरोध में प्रदर्शन होने लगे थे। कई महिला संगठनों ने भी इस बिल का विरोध किया था। कई नारीवादी संगठनों ने बुर्के को बैन करने वाले प्रस्ताव के विरोध में यह तर्क दिया था कि ये प्रस्ताव बेकार, नस्लवादी और लिंगवादी है।
स्वर्ग की सीढ़ी से फिसला पैर, हुई मौत
25 Sep, 2023 11:44 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सिडनी । ऑस्ट्रियाई पर्वत जिसे स्वर्ग की सीढी के नाम से भी जाना जाता है, पर चढ़ते समय 42 वर्षीय एक पर्यटक की पैर फिसलने से गिर कर मौत हो गई। पर्यटक की 90 मीटर से अधिक ऊंचाई से गिरने के कारण मौत हो गई। पर्यटक सीढ़ी चढ़ते समय वह फिसल गया और नीचे घाटी में गिर गया।
दुर्घटना के बाद पुलिस अधिकारी और बचाव हेलीकॉप्टर की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन उस व्यक्ति को बचाया नहीं जा सका। कुछ देर बाद बचावकर्मियों ने उसका शव बरामद किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘यह क्षेत्र इंस्टाग्राम पर बेहद लोकप्रिय है। इस हवाई सीढ़ी को स्थानीय रूप से ‘स्वर्ग की सीढ़ी’ के रूप में जाना जाता है। रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक अकेले चढ़ाई पर निकला था, वहां कोई अन्य पर्यटक मौजूद नहीं था। हादसे के शिकार व्यक्ति की पहचान जारी नहीं की गई है।
एक वेबसाइट पर दिए गए डिटेल्स में लिखा है, ”स्वर्ग की सीढ़ी का निर्माण आउटडोर लीडरशिप ने पर्वतारोही हेली पुत्ज़ के साथ मिलकर किया था।” हालांकि, चढ़ाई को थोड़ा कठिन भी माना गया है, तभी वेबसाइट पर चेतावनी दी गई है कि चढ़ाई केवल अनुभवी पर्वतारोहियों के लिए है और इसे हल्के मौसम और शांत हवा की स्थिति में पूरा किया जाना चाहिए।अधिकारियों ने इस घटना में किसी भी लापरवाही से इनकार किया है। बता दें कि इस सीढ़ी पर चढ़ाई चार चरणों में की जाती है।