देश (ऑर्काइव)
जम्मू-कश्मीर में अगले 24 घंटों के दौरान ठंडा, शुष्क मौसम रहने की संभावना
13 Feb, 2023 12:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
श्रीनगर| जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम ठंडा और शुष्क रहा। मौसम विभाग के कार्यालय ने सोमवार को कहा कि इसी तरह की स्थिति जारी रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान (एमईटी) विभाग के एक अधिकारी ने कहा, अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।न्यूनतम तापमान श्रीनगर में माइनस 4, पहलगाम में माइनस 10 और गुलमर्ग में माइनस 11 डिग्री सेल्सियस रहा। लद्दाख क्षेत्र में कारगिल का तापमान माइनस 19.8 रहा।जम्मू में 3.6, कटरा में 5.6, बटोटे में 1.7, बनिहाल में 3.4 और भद्रवाह में माइनस 2.2 न्यूनतम तापमान रहा।
स्वचालित ट्रैक-मशीन ने दी रेलवे को नई रफ्तार
13 Feb, 2023 11:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली| रेलवे को स्वचालित ट्रैक-मशीन ने नई रफ्तार दे दी है। अगले वित्तीय वर्ष में देशभर में 7000 किलोमीटर में नई लाइन बिछाने में अहम भूमिका निभाएगी ये मशीन। रेल मंत्रालय के अनुसार जहां पहले ट्रैक बिछाने में रेलवे इंजीनियर्स की घंटों की मशक्कत और मेहनत लगती थी उसे अब स्वचालित ट्रैक मशीन की मदद से आसानी से किया जा रहा है। इससे रेलवे के द्वारा ऐलान किए गए नए ट्रैक बिछाने के लक्ष्य को हासिल करने में बेहद मदद मिलेगी।
भारतीय रेल का कहना है कि ट्रैक का रखरखाव यानी देखभाल भी बेहद महत्वपूर्ण होता है। आज भारतीय रेल मॉडर्न ट्रैक मशीनों की मदद से रेल टैक की देखभाल कर रही है। व्यस्त रूट्स पर इन लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से स्पीड और क्वालिटी में बड़ा सुधार लाया है। इससे सुरक्षा में बढ़ोतरी हुई है और खर्च में भी गिरावट आई है।
दरअसल रेल पटरी दिखने में जितनी साधारण होती है, उतना ही मुश्किल उसको बिछाने में आता है। पहले के समय में रेल पटरियों के नीचे लकड़ी और फिर लोहे की प्लेटें लगी होती थीं, लेकिन समय के साथ बदलाव हुए और अब कंक्रीट की प्लेटें लगाई जाती हैं। इन प्लेट को स्लीपर कहा जाता है। इन्हीं स्लीपर के नीचे ब्लास्ट (पत्थर के टुकड़े यानी गिट्टी) होती है। इसके नीचे अलग-अलग तरीके से दो लेयर में मिट्टी होती है। इस सबके नीचे सामान्य जमीन होती है। एक ट्रेन का वजन करीब कई मीट्रिक टन के बराबर होता है। जब पटरी पर ट्रेन चलती है तो उससे कंपन्न पैदा होता है। इस वजह से पटरियों के बढ़ने की संभावना होती है। इसलिए लिए ट्रैक पर ब्लास्ट बिछाये जाते हैं।
गौरतलब है कि रेल मंत्रालय ने 1275 रेलवे स्टेशनों के नवीनीकरण और अगले साल के लिए 7000 किलोमीटर में न्यू लाइन, डबलिंग में और गेज कन्वर्जन में, नई पटरियां बिछाने का लक्ष्य तय किया है। पिछले एक साल (2022-2023) में 4500 किलोमीटर में न्यू लाइन, डबलिंग में और गेज कन्वर्जन में, नई पटरियां बिछाने का टारगेट तय किया गया था।
रेलवे रेल नेटवर्क से जोड़ने 183 नई लाइनों का निर्माण कर रहा है। इसके अलावा कई जगह सिंगल लाइन को डबल करना और कई जगह गेज कनवर्जन भी किया जा रहा है।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार पहले 1 दिन में केवल 4 किलोमीटर पटरी बिछाने का काम किया जाता था अब प्रत्येक दिन 12 किलोमीटर से अधिक पटरी बिछाने का काम किया जायेगा।
इससे पहले संसद में रेल मंत्री द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार देशभर में करीब 49323 किमी. लंबाई के 452 परियोजना पर काम चल रहा है। इनकी अनुमानित लागत 7.33 लाख करोड़ है। इनमें से कुछ पर योजना बनाई जा रही है, कुछ स्वीकृति हो चुके हैं और कुछ पर काम चल रह है। इसके साथ ही 183 नई रेल लाइन का निर्माण किया जा रहा है। 42 लाइनों पर गेज कनवर्जन और 227 लाइनों को डबल किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार मध्य रेलवे -14, पूर्व रेलवे -12, पूर्व तट रेलवे- 8, पूर्व मध्य रेलवे -25, उत्तर मध्य रेलवे- 1,पूर्वोत्तर रेलवे -10, पूर्वोत्तर सीमा रेलवे- 20, उत्तर रेलवे- 18, उत्तर पश्चिम रेलवे- 8, दक्षिण मध्य रेलवे -15, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे -9, दक्षिण पूर्व -7, दक्षिण रेलवे -11,दक्षिण पश्चिम रेलवे -18, पश्चिम मध्य रेलवे- 3 और पश्चिम रेलवे- 4 लाइनों के नवीनीकरण का काम कर रहा है।
इसके साथ ही पिछले दिन वर्षो में जहां रेल हादसों में कमी आई है वहीं तेजी से ट्रैक नवीनीकरण, अल्ट्रासोनिक रेल डिटेक्शन सिस्टम, प्राथमिकता के आधार पर कई मानव रहित क्रॉसिंगों को खत्म करने सहित सुरक्षा उपायों, एक विशेष सुरक्षा निधि के साथ-साथ एंटी-क्लाइम्बिंग सुविधाओं के साथ परिष्कृत लिंके हॉफमैन बुश (एलएचबी) कोचों ने अतिरिक्त रूप से ट्रेन बनाने में भी मदद की है।
पीएम मोदी आज बेंगलुरु में एयरो इंडिया 2023 का करेंगे उद्घाटन
13 Feb, 2023 10:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बेंगलुरु| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बेंगलुरू के येलहंका स्थित वायुसेना स्टेशन में पांच दिवसीय एयरो इंडिया 2023 का उद्घाटन करेंगे। कर्नाटक 14वीं बार शो की मेजबानी कर रहा है। पीएम मोदी रविवार रात राज्य की राजधानी पहुंचे। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा, कर्नाटक में पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत है। पीएम बेंगलुरु में एयरो इंडिया 2023 का उद्घाटन करेंगे, जो सॉर्टी, एरोबैटिक प्रदर्शन और मिड-एयर फॉर्मेशन के साथ दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देगा। हमारा अपना लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस भी आकर्षण का केंद्र होगा।
एयर शो में विदेश व रक्षा मंत्री, वायुसेना के सीईओ शामिल होंगे। शो के साथ 35,000 वर्ग फुट क्षेत्र में एक प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया है। इसमें 98 विदेशी गणमान्य व्यक्ति भाग ले रहे हैं।
मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा था कि लोग एयरो इंडिया शो-2023 को याद रखेंगे और यहां से मीठी यादें लेकर जाएंगे। यह आयोजन एक शानदार सफलता होगी और एयरोस्पेस और रक्षा उद्योग के विस्तार में सहायक होगी।
सीएम ने कहा कि एयरो इंडिया शो की मेजबानी करना गर्व की बात है और इसकी मेजबानी करना कर्नाटक और बेंगलुरु के लिए एक प्रथा बन गई है। हर साल, यह आयोजन रक्षा और एयरोस्पेस दोनों उद्योगों में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया है और इसकी ताकत को प्रदर्शित करता है।
कर्नाटक एयरोस्पेस के संबंध में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है क्योंकि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड 1940 में कर्नाटक में स्थापित किया गया था और एनएएल, बीएचईएल और डीआरडीओ ने अनुसंधान एवं विकास क्षमता में वृद्धि की है।
उन्होंने कहा, इसरो की स्थापना 1960 में बेंगलुरु में हुई थी और प्रत्येक दशक में, स्थान और क्षमता के साथ एयरोस्पेस विकसित हुआ है। 1960 में आर्यभट्ट उपग्रह को बेंगलुरु से कक्षा में स्थापित किया गया था और 67 प्रतिशत एयरोस्पेस उपकरण राज्य में निर्मित होते हैं।
गोवा में शिवाजी के बनाए मंदिर का जीर्णोद्धार, अन्य पुर्तगाली लक्ष्यों के लिए उम्मीद जागाई
13 Feb, 2023 09:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पणजी| बिचोलिम-उत्तरी गोवा के नरवे में सप्तकोटेश्वर मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य के बाद फिर से खुलने के साथ ही पुर्तगालियों द्वारा उनके 450 साल के शासन के दौरान नष्ट की गई अन्य ऐतिहासिक संरचनाओं के बारे में उम्मीदें जगी हैं।
सप्तकोटेश्वर, शिव का एक रूप, बारहवीं शताब्दी के आसपास कदंब वंश के राजाओं के प्रमुख देवताओं में से एक था। इतिहासकारों के अनुसार, इसे पुर्तगालियों द्वारा ध्वस्त कर दिया गया था और बाद में 1668 में छत्रपति शिवाजी महाराज द्वारा इसका जीर्णोद्धार किया गया था।
छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज महाराष्ट्र के विधायक शिवेंद्र राजे भोसले शनिवार को इस मंदिर के उद्घाटन के मौके पर मौजूद थे और उन्होंने मंदिर के जीर्णोद्धार पर खुशी जताई।
इतिहासकारों के अनुसार, 1352 में, जब बहमनी सुल्तान अलाउद्दीन हसन गंगू ने कदम्ब राज्य पर विजय प्राप्त की, तो यह छोटा राज्य लगभग 14 वर्षों तक सुल्तान के शासन में रहा। इस अवधि के दौरान कई मंदिरों को नष्ट कर दिया गया था और सप्तकोटेश्वर मंदिर में लिंग (भगवान शिव का प्रतीक) को सैनिकों द्वारा खोदा गया था।
1367 में विजयनगर के राजा हरिहरराय की सेना ने गोवा में बहमनी सुल्तान की सेना को हरा दिया और सप्तकोटेश्वर सहित अधिकांश मंदिरों को उनके पूर्व गौरव को बहाल करने में सफल रही। अभिलेखों के अनुसार, 14वीं शताब्दी के अंत तक माधव मंत्री द्वारा मंदिर का पुनर्निर्माण किया गया था।
पुर्तगालियों द्वारा तोड़े जाने के बाद, 1668 में छत्रपति शिवाजी महाराज द्वारा मंदिर का पुनर्निर्माण किया गया था।
जैसा कि इस मंदिर को जीर्णोद्धार की आवश्यकता थी, भाजपा सरकार ने 2019 में जीर्णोद्धार की प्रक्रिया शुरू की थी, उसके बाद तत्कालीन पुरातत्व मंत्री विजय सरदेसाई ने पहल की थी।
अब जब एक ऐतिहासिक स्थल को बहाल कर दिया गया है, तो राजनेता और सभी धर्मों के लोग पुर्तगालियों द्वारा नष्ट की गई अन्य संरचनाओं की बहाली की मांग कर रहे हैं।
यह देखने की मांग है कि क्या मस्जिदों और चचरें को भी निशाना बनाया गया था और अगर कोई रिकॉर्ड मिलता है तो उन्हें बहाल किया जाए।
गोवा के विपक्ष के नेता यूरी अलेमाओ ने नारवे में सप्तकोटेश्वर मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदम का स्वागत किया है। उन्होंने सरकार से कई अन्य ऐतिहासिक स्थलों के जीर्णोद्धार का काम भी करने को कहा है।
उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को याद दिला रहा हूं कि कुनकोलिम में सरदार स्मारक, ऐतिहासिक लोहिया मैदान, असोलना में शहीद स्मारक और पणजी में पतरादेवी, आजाद मैदान तत्काल ध्यान देने और अधिसूचित होने के लिए तरस रहे हैं।
कांग्रेस विधायक अल्टोन डिकोस्टा ने भी कहा है कि यह महत्वपूर्ण है कि ऐतिहासिक स्मारकों की रक्षा और संरक्षण किया जाए।
धार्मिक घृणा और सांप्रदायिकता राष्ट्रीय अपराध हैं : जमीयत
13 Feb, 2023 08:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली| जमीयत उलेमा-ए-हिंद के 34वें आम अधिवेशन के तीन दिवसीय सम्मेलन के समापन के बाद जारी हुए राष्ट्र के नाम संदेश में कहा गया है कि मजहबी घृणा और सांप्रदायिकता पूरे देश के लिए हानिकारक है और यह देश की एकता-अखंडता के लिए गंभीर खतरा और हमारी प्राचीन संस्कृति के खिलाफ है। हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध और जैन धर्मावलंबियों के बीच मित्रता और बंधुत्व ही हमारे समाज की गौरवशाली और स्थाई विशेषताएं हैं। जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद अरशद मदनी ने कहा कि सभी न्याय प्रिय दलों व राष्ट्र प्रेमियों को विभाजनकारी और फासीवादी ताकतों का राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर मुकाबला किया जाना चाहिए। इसी से देश में आपसी भाईचारा कायम हो सकेगा।
मौलना महमूद मदनी ने देश के युवा मुस्लिमों और छात्र संगठनों को सावधान करते हुए कहा कि देश के मौजूदा हालात में वह आंतरिक और बाहरी दुश्मनों के सीधे निशाने पर हैं। लिहाजा, उन्हें निराश करने, भड़काने और भटकाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। ऐसे में उन्हें ना तो हताश होना चाहिए और ना ही धैर्य और सावधानी का दामन छोड़ना चाहिए। साथ ही जो तथाकथित संगठन इस्लाम के नाम पर जिहाद की गलत व्याख्या कर आतंकवाद और हिंसा का प्रचार करते हैं। वह ना तो देश के हित की दृष्टि से और ना ही इस्लाम के आदेशानुसार हमारे सहयोग के पात्र हैं।
उन्होंने कहा, "इसके विपरीत अपनी मातृभूमि के लिए बलिदान देने, निष्ठा और देशभक्ति हमारा राष्ट्रीय और कौमी कर्तव्य है। हमारा धर्म और हमारा देश सर्वोपरि है। यही हमारा नारा है। मातृभूमि के लिए समर्पण और उसके सम्मान के लिए मर मिटने की सीख हमारे पूर्वजों ने दी है।"
उन्होंने कहा, "हिंदू-मुस्लिम एकता की ऐतिहासिक धरोहर की तुलना में इन दिनों कभी इस्लाम, कभी हिंदुत्व और कभी ईसाइयत के नाम पर जिस आक्रामक सांप्रदायिकता को बढ़ावा दिया जा रहा है। वह इस देश की मिट्टी और खुशबू के अनुरूप नहीं है। हम यहां स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि हमारी आरएसएस और भाजपा से कोई मजहबी या नस्लीय शत्रुता बिल्कुल नहीं है, बल्कि हमारा उनसे विचारधारा के स्तर पर विरोध है, क्योंकि हमारी नजर में भारत के सभी मजहबों के अनुयायी हिंदू, मुसलमान, सिख, बौद्ध, जैन और इसाई सभी समान हैं। हम इंसानों के बीच कोई भेदभाव नहीं करते और ना हम जातीय श्रेष्ठता को स्वीकार करते हैं।"
आगे उन्होंने कहा कि आरएसएस के सरसंघचालक के पिछले दिनों आए ऐसे बयान जो आपसी मेलजोल और राष्ट्रीय एकता को प्रोत्साहित करते हैं, उनका हम तहे दिल से स्वागत करते हैं। इस्लामी शिक्षाओं के अनुसार दोस्ती के लिए बढ़ाए जाने वाला हाथ आगे बढ़कर मजबूती से थाम लिया जाना चाहिए। "इसलिए हम उनसे और उनके समर्थकों को आपसी भेदभाव, द्वेष, अहंकार भूलकर अपने प्यारे देश को दुनिया का सबसे ताकतवर देश बनाने का आह्वान करते हैं।"
12150 करोड़ से तैयार हुआ दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे का पहला चरण, जयपुर पहुंचने में लगेंगे केवल 3 घंटे
12 Feb, 2023 07:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे का पहला फेस बनकर तैयार हो गया है। दिल्ली में डीएनडी फ्लाईओवर महारानी बाग से इस एक्सप्रेस वे की शुरुआत होती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को इसके पहले फेस का उद्घाटन किया। 246 किलोमीटर लंबे दिल्ली-दौसा-लालसोट खंड को 12,150 करोड़ रुपए से अधिक लागत से बनाया गया है। इस सेक्शन के चालू होने से दिल्ली-जयपुर की यात्रा का समय 5 घंटे से घटकर लगभग 3 घंटे हो जाएगा और पूरे क्षेत्र के आर्थिक विकास को एक बड़ा बढ़ावा मिलेगा।
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे 1,386 किमी की लंबाई के साथ भारत का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे होगा। इससे दिल्ली और मुंबई के बीच यात्रा की दूरी 12 फीसदी कम होकर 1,424 किमी से 1,242 किमी हो जाएगी और यात्रा का समय 50 फीसदी कम होकर 24 घंटे से 12 घंटे हो जाएगा। 2024 में यह एक्सप्रेसवे बनकर तैयार हो जाएगा। यह छह राज्यों दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र से होकर गुजरेगी और कोटा, इंदौर, जयपुर, भोपाल, वडोदरा और सूरत जैसे प्रमुख शहरों को जोड़ेगी। एक्सप्रेसवे 93 पीएम गति शक्ति आर्थिक नोड्स, 13 बंदरगाहों, 8 प्रमुख हवाई अड्डों और 8 मल्टी-माडल लॉजिस्टिक्स पार्क (एमएमएलपी) के साथ-साथ जेवर हवाई अड्डे, नवी मुंबई हवाई अड्डे और जेएनपीटी बंदरगाह जैसे नए आने वाले ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों को भी सेवा प्रदान करेगा।
वाहनों की गति सीमा की बात करें तो यहां गाड़ियां 120 किलोमीटर प्रति घंटा और भारी वाहन जैसे ट्रक 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकेंगे। हर 100 किलोमीटर की दूरी पर ट्रॉमा सेंटर, फूड प्लाजा और हेलीपैड बनाया गया है। दिल्ली से दोसा तक की यात्रा में देश का सबसे हाईटेक टोल गेट भी नजर आएगा।
इस एक्सप्रेसवे का टोल कलेक्शन सिस्टम पूरी तरीके से अलग है। यहां पर टोल प्लाजा और टोलगेट तो बनाए गए हैं, लेकिन यहां वाहनों को रोकने की जरूरत नहीं है। हालांकि फौरी तौर पर जो वाहन यहां से गुजरेंगे वह अपने जीपीएस के जरिए इस टोल प्लाजा को पार कर सकते हैं, लेकिन आने वाले समय में इसमें ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम यानी जीपीएस सैटलाइट नेवीगेशन से चलने वाली चिप लगाई जाएगी, जो हर एक वाहन के एंट्री-प्वाइंट को नोट कर लेगी और हर किलोमीटर के आधार पर ही टोल का भुगतान किया जाएगा। यह अपने तरीके का पहला टोल सिस्टम है, जो पूरे भारत में लगाया जाने वाला है।
यह एक्सप्रेस वे सुरक्षा के लिहाज से भी महत्वपूर्ण है। इसमें हर 500 मीटर की दूरी पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिससे सौर ऊर्जा से संचालित किया जाएगा। इसमें ना सिर्फ सीसीटीवी कैमरे हैं, बल्कि यह कैमरे रात और दिन काम करते रहेंगे। इससे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एनेबल करके पूरा सीसीटीवी कैमरा नेटवर्क तैयार किया गया है, जो ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम यानी सेटेलाइट से भी लिंक है। जिसे किसी भी परिस्थिति में मेडिकल एमरजेंसी, ट्रैफिक जाम की स्थिति से निपटने में प्रयोग किया जा सकता है। साथ ही यह पूरी तरीके से ग्रीन एनर्जी से चलने वाला अत्याधुनिक सिस्टम है।
बदलते समय के अनुसार होनी चाहिए संविधान की व्याख्या, कई व्याख्याएं अब उपयोगी नहीं : सुप्रीम कोर्ट
12 Feb, 2023 06:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट ने माना कि संविधान की व्याख्या बदलते समय के अनुसार होनी चाहिए। पहले की उसकी कुछ व्याख्याएं अब वैध नहीं रह गई हैं। शीर्ष अदालत ने कहा समाज में किसी व्यक्ति का बहिष्कार करना संवैधानिक मूल्यों के खिलाफ है और इसका नतीजा उसकी नागरिक के रूप में मृत्यु होगा। सुप्रीम कोर्ट ने एक धार्मिक समुदाय को अपने असंतुष्टों को बहिष्कृत करने की अनुमति देने वाले अपने 6 दशक पुराने फैसले की फिर से जांच करने का फैसला किया है।
सर्वोच्च न्यायालय ने दाउदी बोहरा समुदाय में धर्म से बहिष्कृत करने की प्रथा के खिलाफ एक मामला 9 न्यायाधीशों की पीठ को सौंप दिया, ताकि विश्वास के मामलों में न्यायिक समीक्षा का दायरा निर्धारित किया जा सके। न्यायमूर्ति संजय किशन कौल की अध्यक्षता वाली पांच-न्यायाधीशों की पीठ, जिसमें न्यायमूर्ति संजीव खन्ना, न्यायमूर्ति एएस ओका, न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति जेके माहेश्वरी शामिल थे, आदेश पारित किया। 1962 के फैसले ने उस कानून को रद्द कर दिया था, जो धार्मिक संप्रदायों को अपने सदस्यों को बाहर करने से रोकने की मांग करता था। पूजा स्थलों में प्रवेश पर रोक के अलावा एक सदस्य के पूर्व-संचार का परिणाम सामाजिक बहिष्कार होगा।
न्यायमूर्ति कौल की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि 1962 के एक और पांच-न्यायाधीशों के फैसले पर एक बड़ी पीठ की ओर से पुनर्विचार की आवश्यकता है। प्रतिवादियों ने शीर्ष अदालत से सबरीमाला मामले में 9 न्यायाधीशों की पीठ के फैसले की प्रतीक्षा करने या वर्तमान मामले को भी 9 न्यायाधीशों की पीठ को भेजने का आग्रह किया था। केरल के सबरीमाला मंदिर में सभी उम्र की महिलाओं को प्रवेश की अनुमति देने वाले अदालत के 2018 के फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए 9-न्यायाधीशों की पीठ का गठन किया गया था।
कश्मीर के रियासी जिले में मिले लिथियम भंडार की गुणवत्ता बेहतरीन : अधिकारी
12 Feb, 2023 05:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जम्मू । जम्मू कश्मीर में मिले देश के पहले लिथियम भंडार के लिथियम की गुणवत्ता सर्वोत्तम है। यह जानकारी एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने दी। वहीं, ग्रामीणों को उम्मीद है कि इस खोज से उनका भविष्य उज्ज्वल होगा। भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) ने इलेक्ट्रिक वाहन और सोलर पैनल बनाने में अहम धातु लिथियम के 59 लाख टन भंडार का पता रियासी जिले में लगाया है। जम्मू-कश्मीर के खनन सचिव अमित शर्मा ने बताया लिथियम दुर्लभ संसाधनों की श्रेणी में आता है और पहले यह भारत में नहीं मिलता था, जिसकी वजह से हम इसके शत-प्रतिशत आयात पर निर्भर थे।
जीएसआई द्वारा किए गए जी-3 (एडवांस) अध्ययन में पता चला है कि माता वैष्णो देवी तीर्थ की तलहटी में बसे सलाल गांव (रियासी जिले) में मौजूद लिथियम भंडार उच्च गुणवत्ता का है।’’ उन्होंने बताया कि सामान्य श्रेणी में लिथियम का ‘ग्रेड’ 220 पार्ट्स पर मिलियन (पीपीएम) का होता है, जबकि जम्मू-कश्मीर में मिले भंडार का लिथियम 550 पीपीएम से अधिक ग्रेड का है और यह भंडार करीब 59 लाख टन है जो लिथियम की उपलब्धता के मामले में चीन को पीछे छोड़ देगा।
उन्होंने कहा भारत इस खोज के साथ उन देशों के समूह में शामिल हो गया है, जिनके पास लिथियम है और यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण को पूरा करेगा। शर्मा ने कहा कि लिथियम का विस्तृत इस्तेमाल है और भारत की जी-20 की अध्यक्षता के समय इसकी खोज जम्मू-कश्मीर को अपने समृद्ध भंडारों को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करेगा। खनन शुरू होने की समयसीमा के बारे में पूछे जाने पर खनन सचिव ने कहा कि प्रत्येक परियोजना अपना समय लेती है।
उन्होंने कहा हमने जी-3 का अध्ययन किया है, धातु का खनन शुरू करने से पहले जी-2 और जी-1 अध्ययन होगा। इस खोज को लेकर ग्रामीण भी बहुत उत्साहित हैं। सलाल गांव के उप सरपंच राजेंद्र सिंह ने कहा यह हम सभी के लिए गौरवान्वित करने वाला क्षण है। रेल परियोजना और माता वैष्णो देवी तीर्थ स्थानीय लोगों के लिए रोजगार का सबसे बड़ा साधन है, लेकिन अब यह (लिथियम) परियोजना परिवर्तनकारी साबित होगी।
इन चार राज्यों में हाईकोर्ट को मिले नए चीफ जस्टिस, कानून मंत्री ने दी जानकारी...
12 Feb, 2023 03:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली : चार राज्यों की हाईकोर्ट में नए चीफ जस्टिस की नियुक्ति की गई है। केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने रविवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुजरात हाईकोर्ट की जज सोनिया गिरिधर गोकनी को इसी उच्च न्यायालय में चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है। इससे पहले गुजरात हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रहे अरविंद कुमार की नियुक्ति सुप्रीम कोर्ट में होने के बाद शुक्रवार को ही उन्हें कार्यकारी चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया था।
इसके अलावा राजस्थान हाईकोर्ट के जज संदीप मेहता को गुवाहाटी हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है। ओडिशा हाईकोर्ट के जज जसवंत सिंह को त्रिपुरा हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया गया है। वहीं, गुवाहाटी हाईकोर्ट के जज जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया।
अगले महीने से दिल्ली में फिर किसान आंदोलन की वापसी, शहर घेरेंगे हजारों किसान:राकेश टिकैत
12 Feb, 2023 11:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली दिल्ली में हुए किसान आंदोलन से देशभर में चर्चा में आए भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) के नेता राकेश टिकैत फिर फॉर्म में हैं। उन्होंने किसान मुद्दों के नाम पर एक बार फिर दिल्ली को घेरने का ऐलान किया है। यह घेराव वे अपने संगठन के बल पर खुद करेंगे और इसमें पंजाब के किसान संगठनों का कोई रोल नहीं होगा। टिकैत ने साफ चेतावनी दी है कि अगर उन्हें रोकने की कोशिश की गई तो केंद्र और यूपी सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। वे शुक्रवार को मुजफ्फरनगर में आयोजित संगठन की महापंचायत में बोल रहे थे। महापंचायत में बीकेयू के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने ऐलान किया कि वे किसी भी कीमत पर किसानों के नलकूपों पर बिजली मीटर नहीं लगने देंगे और न ही 10 साल पुराने ट्रैक्टर बंद होने देंगे। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि पीएसी तो क्या, आर्मी बुला लो लेकिन किसी भी किसान के यहां बिजली मीटर नहीं लगेगा। टिकैत ने कहा कि ट्रैक्टर किसानों का फाइटर जेट है और वे इसे किसी भी सूरत में बंद नहीं होने देंगे। सरकार चाहे तो उन पर मुकदमे दर्ज कर सकती है लेकिन वे इससे झुकने वाले नहीं हैं। राकेश टिकैत ने कहा कि देश में जनता की नहीं बल्कि नागपुर की पॉलिसी चल रही है। गलत तरीके से भूमि अधिग्रहण करके किसानों की जमीनें छीनने की तैयारी की जा रही है। सरकार खेती पर बजट कम करती जा रही है और किसानों को एमएसपी - कर्ज न देने की बात कह रही है। उन्होंने कहा कि किसानों के इन सब मुद्दों को लेकर अब एक बार फिर सड़कों पर उतरने का वक्त आ गया है। संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में 20 मार्च से दिल्ली में फिर से किसान आंदोलन शुरू किया जाएगा। इसके लिए सभी किसानों को 20 साल तक की लंबी लड़ाई के लिए तैयार रहना होगा। बीकेयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि गन्ने का दाम बढ़ाया जाना चाहिए। आवारा पशुओं को रोकने के इंतजाम किए जाएं। इन सब मुद्दों को लेकर अब देशभर के किसान एक बार फिर दिल्ली में अपनी आवाज उठाने के लिए निकलेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि किसानों का आंदोलन अभी खत्म नहीं हुआ है और इसका दूसरा चरण 20 मार्च से शुरू होगा। किसानों को एमएसपी न मिलने तक यह लड़ाई जारी रहेगी। संगठन के राष्ट्रीय महासचिव युद्धवीर सिंह ने कहा कि इस सरकार के एजेंडे में किसान कहीं हैं ही नहीं। सरकार ने 6 साल पहले किसानों की आमदनी दोगुनी करने की बात कही थी लेकिन वह बढ़ने के बजाय पहले से और घट गई। सरकारी संपत्तियों को बेचा जा रहा है। किसानों की जमीनें कुर्क करके की तैयारी हो रही है। अब सरकार ने 2047 तक देश को महाशक्ति बनाने का नया झुनझुना दे दिया है।
एशिया के सबसे बड़े एयर शो एयरो इंडिया 13 से 17 फरवरी के बीच बेंगलुरु में
12 Feb, 2023 10:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बेंगलुरु । एशिया के सबसे बड़े एयर शो एयरो इंडिया 13 से 17 फरवरी के बीच बेंगलुरु के येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर होगा है। इसके लिए एयर शो एयरो इंडिया 2023 की रिहर्सल चल रही है। इस बार के एयरो-शो में आत्मनिर्भर भारत की तस्वीर प्रदर्शित होगी। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने बताया कि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड एयरो इंडिया 2023 में 15 हेलीकॉप्टरों की एक अनूठी आत्मनिर्भर फॉर्मेशन में उड़ान भरेगी। साथ ही एलसीए ट्विन-सीटर वैरिएंट, हॉक-आई और एचटीटी-40 विमान के अलावा अगली पीढ़ी के सुपरसोनिक ट्रेनर को प्रदर्शित किया जाएगा। सरकारी अधिकारी के मुताबिक, यह शो घरेलू विमानन उद्योग को बढ़ावा देने के साथ ही मेक इन इंडिया को आगे बढ़ाएगा। दो साल में होने वाला एयर शो रक्षा और सरकारी क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियों को एक साथ लाने वाला मंच है।
इसके पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फरवरी के शुरुआती हफ्ते में कर्नाटक के तुमकुरु में एचएएल की नई हेलीकॉप्टर फैक्ट्री राष्ट्र को समर्पित की थी। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को मजबूत करने के एचएएल के प्रयासों की भी सराहना की थी। ग्रीनफील्ड हेलीकॉप्टर फैक्ट्री एशिया की सबसे बड़ी हेलीकॉप्टर निर्माण सुविधा है, जो शुरुआती दिनों में लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर का उत्पादन करेगी। मालूम हो कि एलयूएच स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित 3-टन क्लास, सिंगल-इंजन मल्टीपर्पस यूटिलिटी हेलीकॉप्टर है।
रमेश बैस होंगे महाराष्ट्र के नए राज्यपाल
12 Feb, 2023 10:12 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली | भगत सिंह कोश्यारी के इस्तीफा देने के बाद रमेश बैस होंगे महाराष्ट्र के नए राज्यपाल।
महाराष्ट्र के राज्यपाल का इस्तीफा
12 Feb, 2023 10:11 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली | महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने इस्तीफा दे दिया है। राष्ट्रपति ने उनके इस्तीफे को स्वीकार भी कर लिया है।
दिल्ली-बड़ोदरा-मुंबई एक्सप्रेस-वे बनने से मेवात से मुंबई का सफर होगा आसान
12 Feb, 2023 09:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नूंह । दिल्ली-बड़ोदरा-मुंबई एक्सप्रेस-वे बनने से मेवात से मुंबई का सफर आसान हो जाएगा। किसानों, व्यापारियों व पर्यटकों को भी विशेष लाभ मिलेगा। इस एक्सप्रेसवे शुरू होने से नूंह (मेवात) के लोगों को काफी लाभ मिलेगा। देश के इस चर्चित एक्सप्रेस-वे को कई तरह की सुविधाओं से लैस बनाया जा रहा है। सुविधाएं मिलने के साथ-साथ इस एक्स्प्रेस-वे से हरियणा और राजस्थान के लोगों की आपस में कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी। केंद्र सरकार द्वारा 1 लाख करोड़ की लागत से बनाए जा रहे आठ लेन दिल्ली-मुंबई मेगा एक्सप्रेसवे से मेवात से मुंबई तक का सफर आसान होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेस–वे के आधे हिस्से गुरुग्राम के सोहना से राजस्थान के दौसा तक 225 किलोमीटर का शुभारंभ करेंगे।, जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेस–वे पर रेस्ट एरिया, अस्पताल और होटल भी बनाए गए हैं, ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
नूंह (मेवात) के कपड़ा व्यापारियों को मुंबई और गुजरात पहुंचने के लिए पहले दिल्ली जाना पड़ता था। उसके बाद वह इन महानगरों के लिए प्रस्थान करते थे, लेकिन अब मेगा एक्सप्रेस–वे बनने से कपड़ा व्यापारी आसानी से गुजरात और मुंबई जा सकेंगे, जिससे न केवल उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, बल्कि समय की भी बचत होगी। नूंह मेवात में ज्यादातर लोग खेती-बाड़ी पर निर्भर हैं। दिल्ली-मुंबई मेगा एक्सप्रेस–वे से किसान अपने खेतों में सब्जी एवं अन्य फसलों को उगाकर महानगरों में बेच सकेगा। किसान अपनी सब्जियों और फसलों को महानगरों में बेचकर अच्छे दाम कमा सकेंगे, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में भी काफी सुधार होगा।
एनआईए ने बेंगलुरु से एक संदिग्ध आंतकी को पकड़ा
12 Feb, 2023 08:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बेंगलुरु । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकी संगठन आईएसआईएस और अल-कायदा से संबंध रखने वाले कुछ संदिग्धों के खिलाफ मुंबई और बेंगलुरु में कई स्थानों पर तलाशी ली। सूत्रों ने बताया कि इस दौरान संदिग्धों के ठिकानों से डिजिटल डिवाइस और आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए हैं। बेंगलुरु से एनआईए ने एक संदिग्ध आतंकी को पकड़ा गया है। आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकी का नाम आरिफ बताया जा रहा है। पुलिस और एजेंसी ने संयुक्त रूप से ये कार्रवाई की है।
बताया जा रहा है कि आरोपी यूपी के अलीगढ़ का रहने वाला है, उसका नाम मोहम्मद आरिफ है। आरिफ बेंगलुरु से सीरिया जाने की फिराक में था। कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा जनेंद्र ने कहा कि विशिष्ट जानकारी के बाद व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया, बीती रात पुलिस ने बेंगलुरु में मोहम्मद आरिफ को गिरफ्तार किया है। संदिग्ध के अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन से जुड़े होने की जानकारी मिली है। उससे पूछताछ की जा रही है। मंत्री के करीबी सूत्रों ने बताया कि आरिफ चार साल पहले बेंगलुरु में बस गया था। उसकी एक पत्नी और दो बच्चे हैं। सूत्रों ने बताया कि एनआईए ने आईएसआईएस और अल-कायदा से जुड़े संदिग्धों के खिलाफ शनिवार को बेंगलुरु और मुंबई में तलाशी ली थी। तलाशी के बाद बेंगलुरु से एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया।