मनोरंजन
‘सिंघम अगेन’ की 5 वजहें, जो अजय देवगन को बनाएंगी बॉक्स ऑफिस का बादशाह
8 Nov, 2024 04:38 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
10 साल बाद Rohit Shetty ने ‘Singham’ फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट बनाया है. Ajay Devgn की ‘Singham Again’ (Singham Again) को बनाने के लिए इतना लंबा वक्त लेने के पीछे Rohit Shetty की कई वजह रही होंगी. लेकिन कॉप यूनिवर्स को बड़ा बनाने पर वो काम करते रहे. उन्होंने ‘सिम्बा’और ‘सूर्यवंशी’ जैसी फिल्में रिलीज की. ‘Singham Again’ ने दिवाली पर बड़ा धमाका किया. Ajay Devgn की फिल्म का मुकाबला ‘भूल भुलैया 3’ के साथ हुआ. टक्कर जोरदार थी, लेकिन ‘Singham Again’ पहले ही दिन बाजी जीत ले गई.
Ajay Devgn और Rohit Shetty ने ‘Singham Again’ को हिट बनाने के लिए 5 बातों पर काफी जोर दिया. उनकी प्लानिंग इस बात को जाहिर करती है कि डायरेक्टर की इसके पीछे कितनी मेहनत है. रोहित ने न केवल अपने टेलेंट का बल्कि उन्होंने अपने दिमाग का भी पूरा-पूरा इस्तेमाल किया. चलिए ‘Singham Again’ से जुड़ी वो 5 बातें जानते हैं, जिसके जरिए Ajay Devgn की लॉटरी लग सकती है.
‘Singham Again’ की वो 5 बातें, जो फिल्म को हिट बना सकती हैं
‘Singham’ फ्रेंचाइजी की 10 साल बाद वापसी –
‘Singham’ फ्रेंचाइजी के पिछले दोनों पार्ट हिट रहे हैं. Rohit Shetty ने कॉप ड्रामा के जरिए लोगों का काफी मनोरंजन किया है. ‘Singham Returns’ साल 2014 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के बाद Rohit Shetty को अगला पार्ट लाने में 10 साल का लंबा वक्त लग गया. हालांकि अगले पार्ट को लाने से पहले उन्होंने ‘सिम्बा’ और ‘सूर्यवंशी’ बनाकर इसे एक कॉप यूनिवर्स बना डाला. ऐसे में लोगों के बीच ‘Singham Again’ को देखने के लिए जबरदस्त क्रेज था.
बड़े-बड़े सितारों का फिल्म में कैमियो –
Ajay Devgn ‘Singham Again’ के लीड एक्टर हैं, लेकिन Rohit Shetty ने दर्शकों का ध्यान फिल्म की ओर खींचने के लिए बड़े-बड़े सितारों के फैन बेस का इस्तेमाल किया. दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के कैमियो ने लोगों की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया. इसके अलावा दीपिका-रणवीर की जोड़ी को फिर से पर्दे पर देखने के लिए फैन्स बेकरार थे. इन सभी सितारों की फैन आर्मी का वोट फिल्म को जरूर जाएगा.
सभी स्टार्स के एक्शन सीन –
फिल्म में एक्टर हो या एक्ट्रेस…Rohit Shetty ने अपनी कॉप यूनिवर्स के हर खिलाड़ी से स्टंट करवाए हैं. Ajay Devgn से लेकर रणवीर सिंह तक, दीपिका पादुकोण से लेकर अक्षय कुमार तक को एक्शन करते हुए देखा गया है. एक्शन इस फिल्म की सबसे मजबूत कड़ी है. टाइगर श्रॉफ के एक्शन ने भी सभी को काफी इंप्रेस किया है.
दिवाली के मौके पर फिल्म की रिलीज –
सलमान खान और शाहरुख खान जैसे बड़े-बड़े सितारे दिवाली पर अपनी फिल्में रिलीज करते हैं. लेकिन इस साल न तो सलामन खान आए और न ही शाहरुख खान. ऐसे में दिवाली का बड़ा दिन ‘Singham Again’ की झोली में जा गिरा. दिवाली के आसपास लोगों की कई छुट्टियां होती हैं, ऐसे में लोग परिवार के साथ जाकर फिल्म देखना पसंद करते हैं.
‘Singham Again’ की कहानी का रामायण कनेक्शन –
Ajay Devgn की फिल्म जैसे ही शुरू होती है, इसमें रामायण की झलक देखने को मिलती है. हालांकि मेकर्स ने भी ये साफ किया है कि ‘Singham Again’ की कहानी रामायण से इंस्पायर्ड है. एक तो दिवाली ऊपर से रामयाण वाला कनेक्शन दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. ये तो सभी जानते हैं कि राम जी जब वनवास से वापस लौटे तो अयोध्या में दिवाली मनाई गई थी.
‘पुष्पा 2’ में अल्लू अर्जुन की फीस 300 करोड़, जाने फहाद फाजिल और रश्मिका मंदाना को मिली कितनी रकम
8 Nov, 2024 04:11 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Allu Arjun की "Pushpa 2" को लेकर तगड़ा माहौल बना हुआ है. फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. हाल ही में पता लगा कि फिल्म का ट्रेलर लॉक कर दिया गया है. जल्द ही इसे रिलीज कर दिया जाएगा. इस 500 करोड़ के बजट में बनी फिल्म के लिए अल्लू अर्जुन को 300 करोड़ रुपये फीस मिली है, तो फिर विलेन फहाद फाजिल के हाथ कितने आए?
दरअसल अल्लू अर्जुन इस वक्त सबसे ज्यादा फीस लेने वाले इंडियन एक्टर बन गए हैं. इससे पहले टॉप पर थलपति विजय थे, जिन्हें अपने करियर की आखिरी फिल्म के लिए 275 करोड़ रुपये फीस मिल रही है. खैर, अल्लू अर्जुन तो ठीक है, फिल्म में जान फूंकने वाले विलेन फहाद फाजिल को बस 8 करोड़ रुपये फीस मिली है.
शाहरुख और थलपति विजय को छोड़ा पीछे
हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई. इससे पता लगा कि, 300 करोड़ फीस के साथ अल्लू अर्जुन हाइएस्ट फीस लेने वाले इंडियन एक्टर बन गए हैं. जिन्होंने थलपति विजय के साथ-साथ शाहरुख खान को भी पीछे छोड़ दिया है. वहीं अल्लू अर्जुन से भिड़ने के लिए जहां विलेन फहाद फाजिल को 8 करोड़ रुपये मिले, तो वहीं रश्मिका मंदाना को 10 करोड़ रुपये मिले हैं. 10 करोड़ की फीस के साथ ही रश्मिका मंदाना ए-लिस्ट एक्ट्रेसेस में शामिल हो गईं है. इस लिस्ट में दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, करीना कपूर समेत कई एक्ट्रेस शामिल हैं. अगर हीरो और विलेन की फीस की तुलना की जाए, तो यह बहुत बड़ा गैप है. लेकिन स्टार पावर ही यह ही असली डील है.
‘पुष्पा 2’ में रश्मिका मंदाना का अहम रोल
"Pushpa" की तुलना में "Pushpa 2" बहुत ग्रैंड होने वाली है. बीते दिनों आई एक रिपोर्ट से पता लगा था कि फिल्म में बहुत कुछ नया और बड़ा होने वाला है. इस बार फिल्म में विलेन बने फहाद फाजिल बेहद खतरनाक अंदाज में दिखने वाले हैं, जो अल्लू अर्जुन की मुश्किलें बढ़ाएंगे. वहीं पहले पार्ट के एंड में रश्मिका मंदाना और अल्लू अर्जुन की शादी हो जाती है. ऐसे में वो भी इस फिल्म में अहम रोल निभाती दिखाई देंगी. कुल मिलाकर सबकुछ पहले ही जैसा होगा, लेकिन इसमें काफी कुछ अलग और नया देखने को मिलेगा.
सलमान के बाद शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी, जानें क्या डिमांड की?
7 Nov, 2024 04:07 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Shah Rukh Khan Death Threat: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के बाद, भारतीय अभिनेता शाहरुख खान को कथित तौर पर फैजान खान नामक एक शख्स ने जान से मारने की धमकी दी गई है, हालांकि, इस मामले में महाराष्ट्र के बांद्रा पुलिस स्टेशन में एक एफआईआर दर्ज की गई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रायपुर के आरोपी ने अभिनेता से भारी फिरौती की मांग की गई है.
रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले का संज्ञान लेते हुए महाराष्ट्र पुलिस की एक टीम रायपुर भेजी गई है, हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि यह शाहरुख के मामले के संबंध में है या कुछ और है.
दिवाली के बाद गोवा में मस्ती करती नजर आईं भूमि पेडनेकर, प्रशंसकों ने की तारीफ
7 Nov, 2024 03:46 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने दिवाली पर परिवार के साथ पारंपरिक तरीके से त्योहार मनाया। इसके बाद वे छुट्टियां मनाने गोवा चली गईं। भूमि पेडनेकर ने अपनी गोवा ट्रिप के दौरान की तस्वीरें साझा की हैं। अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें साझा कीं। उन्होंने इस पोस्ट पर कैप्शन दिया, पिछली कुछ खास रातें। सोशल मीडिया पर साझा की गईं इन तस्वीरों में भूमि पेडनेकर सफेद ड्रेस में नजर आ रही हैं। तस्वीरों में वे खुश और मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं। एक तस्वीर में वो खाना खाती हुई दिख रही हैं। गोवा में भूमि पेडनेकर ने काफी मजे किए हैं। उन्होंने इस दौरान स्वीमिंग करती भी नजर आ रही हैं।
प्रशंसकों ने की तारीफ
भूमि पेडनेकर की तस्वीरों में प्रशंसकों ने कमेंट किया है। प्रशंसकों ने भूमि की तारीफ की और उन्हें हार्ट इमोजी साझा की है। एक प्रशंसक ने लिखा, 'बहुत बहुत खूबसूरत'। एक अन्य प्रशंसक ने लिखा, 'फूडी भूमि'। किसी और प्रशंसक ने लिखा, 'अरे वाह आप छुट्टियां मना रही हैं'। एक अन्य प्रशंसक ने कहा, 'आप बहुत खूबसूरत हैं'।
गोवा की चर्च में पहुंची अभिनेत्री
इन तस्वीरों के साथ भूमि पेडनेकर ने गोवा की चर्च की तस्वीरें भी साझा की हैं। रात की रौशनी में चर्च और भी खूबसूरत लग रही है।
दिवाली पर मस्ती करती नजर आईं भूमि पेडनेकर
भूमि पेडनेकर ने दिवाली पर मस्ती की। अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें साझा की, जिसमें उनका पूरा परिवार नजर आ रहा है। तस्वीरों में बच्चे भी मस्ती कर रहे हैं। परिवार के साथ वह मस्ती कर रही हैं। भूमि ने अपनी सेल्फी भी साझा की है। इसमें वह गोल्डन साड़ी पहने नजर आ रही हैं। बच्चों ने वीडियो में कहा, आपको हमारे साथ अभिनय करना होगा, आपको एक मिलियन डॉलर में साइन किया गया है।
फिल्म 'भूल भुलैया 4' को लेकर सामने आया बड़ा एक अपडेट
7 Nov, 2024 03:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
1 नवंबर, दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'भूल भुलैया 3' बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है. फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर हफ्ता भर होने जा रहा है और फिल्म जल्द 150 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली है. इसी बीच फिल्म के निर्माता भूषण कुमार ने हाल ही में फिल्म की चौथी किस्त को लेकर भी कई हिंट दिए हैं. उनका कहना है कि वे अगली फिल्म में दो बड़े स्टार्स को कास्ट करने वाले हैं.
जी हां, इस खबर से फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है. निर्माता भूषण कुमार का कहना है कि वो 'भूल भुलैया 4' में अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी को भी लाना चाहते हैं, जो फिल्म के पहले और दूसरे पार्ट में नजर आए थे. 'भूल भुलैया 3' में कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, तृप्ति डिमरी और माधुरी दीक्षित अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं. बातचीत में भूषण कुमार से पूछा गया, 'क्या वे 'भूल भुलैया' के चौथे हिस्से में बड़े सितारों को शामिल करेंगे'? उन्होंने जवाब कहा, 'ऐसा हो सकता है'.
'भूल भुलैया 4' में दिखेंगे अक्षय और कियारा
उन्होंने आगे जवाब देते हुए कहा, 'लेकिन ये पूरी तरह कहानी पर निर्भर करता है. जब तक एक मजबूत कहानी नहीं होती, तब तक सभी को साथ लाने का कोई मतलब नहीं है'. पिंकविला के मुताबिक, भूषण कुमार और टी-सीरीज कई इंटरेस्टिंग प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं, जो इस समय विकास के शुरुआती चरण में हैं. खबर के मुताबिक, 'धमाल 4' की तैयारियां चल रही हैं और इसे 2025 में शूटिंग के लिए शुरू किया जाएगा. इसके अलावा, 'पति पत्नी और वो 2' और 'भूल भुलैया 4' भी अगले तीन सालों में बनाई जाएंगी.
'भूल भुलैया 4' पर क्या बोले अनीस बज़्मी?
खास बात ये है कि इन दोनों ही फिल्मों में कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. इसी बीच 'भूल भुलैया 4' के बारे में बात करते हुए दूसरे इंटरव्यू में फिल्म निर्माता अनीस बज़्मी ने कहा, 'बहुत बड़ी जिम्मेदारी होगी भाग 4, चाहे कोई भी बने, लेकिन इसे बनाना एक बड़ी, बड़ी जिम्मेदारी होगी, क्योंकि उसकी सीधी तुलना होगी पहले, दूसरे और तीसरे पार्ट से, तो वो आसान किसी के लिए भी नहीं होगा, मेरे लिए भी'. हालांकि, फैंस इस फिल्म को चौथे भाग को लेकर भी काफी एक्साइटेड हैं और बाकी अपडेट्स का इंतजार कर रहे हैं.
करण जौहर ने की अपनी नई फिल्म का एलान, अनन्या पांडे और लक्ष्य की बनेगी जोड़ी
7 Nov, 2024 03:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
करण जौहर ने आज अपनी एक और फिल्म का एलान किया है। इसमें अनन्या पांडे नजर आएंगी। उनके साथ लक्ष्य की जोड़ी जमेगी। निर्माता ने फिल्म की पहली झलक साझा की है। फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
प्यार में पागल होना पड़ता है
करण जौहर की नई फिल्म का नाम है- 'चांद मेरा दिल'। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा फिल्म की झलक दिखाई है। करण ने चार पोस्टर साझा किए हैं। करण की नई फिल्म में अनन्या पांडे और लक्ष्य लीड भूमिका में नजर आएंगे। पोस्ट के साथ करण ने कैप्शन लिखा है, 'हम एक बेहद प्यारी और भावुक प्रेम कहानी लाने की तैयारी में हैं। ऐसी प्रेम कहानी होगी, जैसी पहले कभी नहीं रही। प्यार में थोड़ा पागल होना ही पड़ता है'?
कौन करेगा निर्देशन?
करण ने आगे लिखा है, 'हमारे पास दो चांद हैं। 'चांद मेरा दिल' फिल्म में अनन्या पांडे और लक्ष्य हैं। फिल्म का निर्देशन विवेक सोनी करेंगे। यह फिल्म साल 2025 में सिनेमाघरों तक पहुंचेगी'। अनन्या पांडे के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी पिछली फिल्म 'कंट्रोल' ओटीटी पर रिलीज हुई। बात करें लक्ष्य की तो वे अपनी फिल्म 'किल' को लेकर खूब लोकप्रिय हुए। एक्शन से भरपूर यह फिल्म दर्शकों को पसंद आई।
यूजर्स ने की सवालों की बौछार
करण जौहर ने जैसे ही फिल्म का एलान किया, कमेंट बॉक्स में सवालों की बौछार शुरू हो गई है। यूजर्स कमेंट कर रहे हैं कि हर बार एक जैसी स्टारकास्ट क्यों लेते हो? एक यूजर ने लिखा, 'हर बार एक जैसी स्टारकास्ट। हर बार अनन्या पांडे। सबकुछ बहुत बोरिंग है। मेकर्स को थोड़ा अलग सोचने की जरूरत है'। एक अन्य यूजर ने लिखा, 'अनन्या पांडे कुछ नपो किड्स के मुकाबले अच्छी हो सकती हैं। लेकिन, वह अच्छी कलाकार नहीं हैं'।
माधुरी दीक्षित से तुलना होने पर मनीषा कोइराला ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरी आंखें खुली....
7 Nov, 2024 03:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मनीषा कोइराला ने 1991 में सुभाष घई की फिल्म सौदागर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद से उनकी तुलना माधुरी दीक्षित से की जाने लगी। उन्हें माधुरी का हमशक्ल कहा गया। हाल ही में एक साक्षात्कार में उन्होंने बताया कि शुरू में वह इस तुलना से खुश नहीं थीं। दोनों अभिनेत्रियों ने लज्जा में एक साथ काम किया। इस दौरान मनीषा ने माधुरी दीक्षित को जाना। उन्होंने माधुरी की प्रतिभा की सराहना भी की। साक्षात्कार में मनीषा कोइराला ने बताया कि पहले उनकी तुलना माधुरी से होने से उन्हें खुशी नहीं मिलती थी, लेकिन अब इसी तुलना से वह खुद को सम्मानित महसूस करती हैं।
मनीषा कोइराला ने की माधुरी दीक्षित की प्रसंशा
बॉलीवुड अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने कहा, "मैंने जब इतनी प्रतिभाशाली व्यक्ति को देखा, मेरी आंखे खुली रह गई। उन्होंने माधुरी की सुंदरता और उनकी चरित्र की प्रसंशा करते हुए उन्हें एक अद्भुत व्यक्ति बताया।" मनीषा ने आगे बताया कि वह माधुरी का बहुत सम्मान करती हैं। कई वर्षों बाद उन्होंने जब 2001 में राजकुमार संतोषी की लज्जा में माधुरी दीक्षित के साथ काम किया तो उन्होंने अभिनेत्री को करीब से समझा और जाना। उन्होंने माधुरी दीक्षित से कई चीजें सीखीं। उन्होंने कहा, "उस समय मेरी आंखें खुल गई थी। वह एक विनम्र व्यक्ति हैं। बहुत प्रतिभाशाली और बहुत सुंदर भी।"
माधुरी ने की थी मनीषा की सिफारिश
मनीषा कोइराला ने खुलासा किया कि उन्हें बात में मालूम चला था कि बॉलीवुड में डेब्यू कराने में माधुरी दीक्षित की अहम भूमिका थी। उन्होंने माधुरी की प्रशंसा भी की। मनीषा ने बताया कि वह माधुरी ही थीं, जिन्होंने राकेश श्रेष्ठ के एक फोटोशूट में उन्हें देखा और निर्देशक सुभाष घई से उनकी सिफारिश की। मनीषा कोइराला के अनुसार, माधुरी की सिफारिश के बाद ही सुभाष घई ने उन्हें (मनीषा) को सौदागर में मौका दिया। उन्होंने सौदागर में अपने काम करने के अनुभव को सकारात्मक बताया, लेकिन उस दौरान वह बहुत छोटी थी और 12वीं की पढ़ाई पूरी कर चुकी थीं।
हीरामंडी में दिखी मनीषा कोइराला
अपने डेब्यू के तीन साल बाद मनीषा कोइराला ने 1994 में विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 1942: अ लव स्टोरी में माधुरी दीक्षित की जगह ली। उन्हें हाल ही में संजय लीला भंसाली की सीरीज हीरामंडी में देखा गया था। इसमें सोनाक्षी सिंहा, रिचा चड्डा समेत अन्य अभिनेत्री भी शामिल थीं।
तमन्ना भाटिया की नई क्राइम-थ्रिलर फिल्म, ओटीटी पर रिलीज होगी इस दिन
7 Nov, 2024 01:54 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तमन्ना भाटिया अपने प्रशंसकों के लिए एक नया तोहफा लेकर आईं हैं। तमन्ना भाटिया लव स्टोरी, आइटम सॉन्ग के बाद अब क्राइम और थ्रिलर कहानी के साथ नजर आने वाली हैं। तमन्ना भाटिया की ये नई फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगी। नेटफ्लिक्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी घोषणा की है। फिल्म 29 नवंबर ओटीटी पर रिलीज होगी।
इस डायलॉग के साथ साझा की गई पोस्ट
नेटफ्लिक्स की ओर से इस पोस्ट में "तीन आरोपी, लेकिन कौन अपराधी? केस जल्दी ही खुलेगा। सिकंदर का मुकद्दर देखें, 29 नवंबर को, सिर्फ नेटफ्लिक्स पर! यह फिल्म एक डकैत और उसे रोकने की कोशिश कर रहे एक पुलिस अधिकारी की कहानी पर आधारित होगी। फिल्म लगभग 15 साल के लंबे समय की कहानी होगी। फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
ऐसी है फिल्म की कास्ट
फिल्म का निर्देशन नीरज पांडे कर रहे हैं। सिकंदर का मुकद्दर में तमन्ना भाटिया, अविनाश तिवारी, जिमी शेरगिल, राजीव मेहता, दिव्या दत्ता और जोया अफरोज जैसे कलाकार शामिल हैं। अभिनेता तब्बू और अजय देवगन की फिल्म 'औरों में कहां दम था' फिल्म का निर्देशन भी नीरज पांडे ने किया था।
इस फिल्म में नजर आईं तमन्ना भाटिया
तमन्ना भाटिया आखिरी बार ब्लॉकबस्टर 'स्त्री 2' में एक कैमियो भूमिका में दिखाई दी थीं। जिमी शेरगिल ने आखिरी बार नेटफ्लिक्स की 'फिर आई हसीं दिलरुबा' में अभिनय किया था। 'औरों में कहां दम था' फिल्म में जिमी शेरगिल नजर आ चुके हैं। नीरज पांडे के निर्देशन में एक बार फिर वे ओटीटी पर नजर आने वाले हैं।
स्त्री 2 में किया था आइटम नंबर
तमन्ना भाटिया ने फिल्म 'स्त्री 2' में आइटम नंबर गाने पर डांस किया। इस फिल्म में उनके इस गाने को प्रशंसकों ने काफी पसंद किया। तमन्ना भाटिया को उनकी फिल्मों के लिए भी प्रशंसकों का प्यार मिलता है। ओटीटी पर उनकी फिल्म का भी प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
सलमान खान को धमकी देने वाला शख्स कर्नाटक से गिरफ्तार
7 Nov, 2024 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से सलमान खान को मिलने वाली धमकियां और बढ़ गई हैं। लगातार एक्टर की जान को खतरा देखते हुए उनकी सिक्योरिटी भी बढ़ा दी गई है। अब खबर आ रही है कि एक्टर को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में राजस्थान के एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया और महाराष्ट्र पुलिस को सौंप दिया गया।
व्यक्ति ने एक्टर के लिए धमकी भरा संदेश भेजा था और ट्रैफिक पुलिस की हेल्पलाइन पर 5 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की थी। आरोपी को कर्नाटक से गिरफ्तार किया गया है। मुंबई पुलिस ने अपने एक बयान में कहा कि आरोपी बीकाराम जलाराम बिश्नोई जो लॉरेंस बिश्नोई के भाई होने का दावा करता है,राजस्थान के जालौर जिले का मूल निवासी है।
कर्नाटक से गिरफ्तार हुआ शख्स
हावेरी के पुलिस अधीक्षक ने बताया, 'महाराष्ट्र एटीएस (आतंकवाद निरोधक दस्ते) से मिली सूचना के आधार पर हावेरी कस्बे में एक व्यक्ति को पकड़ा गया और आज उसे उनके हवाले कर दिया गया।'
जांच के दौरान यह पता चला कि आरोपी कर्नाटक का रहने वाला है, जिसके बाद उसे पकड़ने के लिए वर्ली पुलिस की एक टीम भेजी गई। बिश्नोई को मंगलवार देर रात गिरफ्तार किया गया और पूछताछ के बाद उसे वर्ली पुलिस को सौंप दिया गया।
कहां से शुरू हुआ पूरा मामला?
सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई के बीच विवाद 1998 की एक घटना से जुड़ा है। सलमान खान उस समय सूरज बड़जात्या की मल्टी स्टारर फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग राजस्थान के जोधपुर में कर रहे थे। वहीं एक दिन एक्टर रात में शिकार करने गए थे जहां उन्होंने दो काले हिरण को मार दिया। बिश्नोई समुदाय द्वारा इस प्रजाति को पूजा जाता है और इसी वजह से बिश्नोई समिति उनसे नाराज है।
लंबे समय से चले आ रहे इस झगड़े के कारण हाल के महीनों में अभिनेता के खिलाफ कई धमकियां मिली हैं। 26 साल बाद ये मामला और लाइमलाइट में आ गया है। इस साल की शुरुआत में उनके आवास के पास कुछ अज्ञात लोगों ने गोलीबारी भी की थी।
अर्जुन कपूर ने 'सिंघम अगेन' में निभाया 'डेंजर लंका' का दमदार किरदार, फैंस हुए इम्प्रेस
6 Nov, 2024 03:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने कहा कि डेंजर लंका के उनके किरदार को मिले दर्शकों के प्यार से वह बेहद खुश है. उन्होंने कहा कि ' सिंघम अगेन' किरदार ने उन्हें उनकी जड़ों से जोड़ा है, ठीक वैसे ही जैसे 2012 में 'इशकजादे' करते हुए लगा था.
अर्जुन ने कहा, "डेंजर लंका जैसे किरदार संग पर्दे पर वापसी करने से ऐसा लग रहा है जैसे मैं उन जड़ों से जुड़ रहा हूं जहां से मेरा करियर शुरू हुआ था, क्योंकि मैंने इश्कजादे में भी एक गंभीर भूमिका निभाई थी.''
रोहित शेट्टी अभिनीत इस फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाने के लिए उन्हें जिस तरह की प्रतिक्रिया मिल रही है, उसे देखकर अभिनेता बेहद खुश हैं.
अभिनेता ने कहा, "डेंजर लंका को मिली प्रतिक्रिया मेरे लिए बेहद खास है. प्रशंसकों को मेरा यह वाला अवतार बेहद ही पसंद आया.
आगे कहा, "हर भूमिका आपको आकार देती है, और इस भूमिका ने मुझे उस पल की याद दिला दी है जहां से मैंने अपनी शुरुआत की थी. मैं दर्शकों का आभारी हूं कि उन्होंने इस बदलाव को अपनाया और इस यात्रा में मेरे साथ शामिल हुए."
अर्जुन ने डेंजर लंका के किरदार के लिए रोहित शेट्टी का आभार जताते हुए कहा, ''मैं रोहित सर का आभारी हूं कि उन्होंने इस किरदार को लेकर मुझ पर अपना भरोसा दिखाया.''
"सिंघम अगेन" दिवाली पर रिलीज की गई. फिल्म में अजय देवगन मुख्य भूमिका में हैं, उनके साथ अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण और जैकी श्रॉफ हैं. यह शेट्टी की कॉप यूनिवर्स फ्रैंचाइजी की पांचवीं किस्त है. फिल्म में रामायण के पात्रों से प्रेरणा ली गई है.
"सिंघम अगेन" ने अपने पहले चार दिनों में भारत में 139.25 करोड़ रुपये की कमाई की. अपनी रिलीज के बाद से फिल्म ने 140.11 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है.
निर्देशक रोहित शेट्टी बहुत खुश हैं क्योंकि "सिंघम अगेन" उनकी 10वीं और सबसे शानदार 100 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
रोहित ने इंस्टाग्राम पर उन फिल्मों की तस्वीरें शेयर कीं, जिन्होंने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. इनमें 'सिंघम अगेन', 'सूर्यवंशी', 'सिम्बा', 'गोलमाल अगेन', 'सिंघम रिटर्न्स', 'दिलवाले' 'चेन्नई एक्सप्रेस', 'बोल बच्चन', 'सिंघम' और 'गोलमाल 3' शामिल हैं.
फिल्म निर्माता ने पोस्ट को कैप्शन दिया, “सिंघम अगेन मेरी 10वीं और सबसे तेज 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म है. पिछली 16 फिल्मों में एक चीज जो हमेशा बनी रही है, वह है आपका प्यार. आपके समर्थन और प्यार के लिए धन्यवाद.''
प्रभास की स्पिरिट इस तारीख को होगी रिलीज, जानें पूरी डिटेल्स
6 Nov, 2024 03:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रभास रोमांटिक हॉरर कॉमेडी एंटरटेनर द राजा साब के साथ दर्शकों और प्रशंसकों का मनोरंजन करने के लिए कमर कस रहे हैं। वहीं अब प्रभास की एक और फिल्म स्पिरिट को लेकर जानकारी सामने आई है। प्रभास की फिल्मों की रिलीज का प्रशंसक बेसब्री से इंतजार करते हैं। यही वजह है कि उनकी हर एक फिल्म की अपडेट पर प्रशंसक अपनी नजरें बनाए रखते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मारुति द्वारा निर्देशित स्पिरिट 10 अप्रैल, 2025 को रिलीज के लिए तैयार है। हालांकि फिल्म की शूटिंग अभी पूरी नहीं हुई है, लेकिन रिलीज को लेकर जो जानकारी सामने आई है, उससे प्रभास के प्रशंसक बेहद खुश और उत्साहित हैं।
स्पिरिट के अलावा प्रभास हनु राघवपुडी की अनटाइटल्ड फिल्म पर भी काम कर रहे हैं। बाहुबली के बाद प्रभास के प्रशंसकों को उनकी हर एक फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। यही वजह है की कल्कि 2898 एडी को बनने में इतना वक्त लगा था और जब फिल्म रिलीज हुई तो कल्कि 2898 एडी ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड बड़ी ही आसानी से तोड़ दिए। यह प्रभास के लिए प्रशंसकों का प्यार ही है कि उनकी हर एक फिल्म आसानी से 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाती है।
प्रभास की फिल्म स्पिरिट का निर्देशक एनिमल फेम निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्पिरिट एक कॉप ड्रामा फिल्म होगी, जिसका प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में स्पिरिट के संगीत निर्देशक हर्षवर्धन रामेश्वर ने फिल्म के संगीत के बारे में एक छोटा सा वीडियो जारी किया था और इसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था। अब फिल्म के निर्माता भूषण कुमार ने फिल्म की रिलीज को लेकर यह बड़ा अपडेट देकर प्रशंसकों को उत्सुकता को और अधिक बढ़ा दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक इंटरव्यू के दौरान भूषण कुमार ने कहा, "हम प्रभास के साथ स्पिरिट कर रहे हैं। इस फिल्म में अभी बाकी कलाकारों के अलावा फिल्म को अंतिम रूप दिया जाना बाकी है। हम जल्द ही कास्टिंग प्रक्रिया शुरू करेंगे। हम दिसंबर के अंत से फिल्म शुरू करने की योजना बना रहे हैं। उसके बाद, यह छह महीने का ब्रेक होगा और इसके बाद हम तुरंत एनिमल पार्क पर काम शुरू करेंगे।"
रणबीर कपूर-साई की फिल्म 'रामायण' का पहला पोस्टर जारी, दो भागों में इस साल होगी रिलीज
6 Nov, 2024 01:50 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नितेश तिवारी की फिल्म रामायण की बनने की जानकारी जब से सामने आई है, तभी से प्रशंसक इस फिल्म के लिए काफी उत्साहित हैं। उनकी उत्सुकता का कारण हैं रणबीर कपूर। प्रशंसक रणबीर कपूर को भगवान राम के रूप में देखने के लिए उत्सुक हैं। आज फिल्म निर्माता नमित मल्होत्रा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर रामायण का पहला पोस्टर जारी किया है, जिससे प्रशंसक बेहद खुश और उत्साहित हैं।
रणबीर कपूर की फिल्म रामायण के लेकर निर्माताओं ने पार्ट 1 और रामायण पार्ट 2 के लिए दिवाली 2026 और दिवाली 2027 को लॉक कर दिया है। फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज डेट के साथ जारी किया गया है।, जैसा की सभी को पता है कि रामायण में रणबीर भगवान राम की भूमिका में नजर आएंगे और साउथ अभिनेत्री साई पल्लवी माता सीता की भूमिका में नजर आएंगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रामायण को दो भागों में दिवाली के अवसर पर रिलीज किया जाएगा। पहला पार्ट दिवाली 2026 को रिलीज किया जाएगा और दूसरा पार्ट दिवाली 2027 को रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है। प्राइम फोकस स्टूडियो के नमित मल्होत्रा ने रिलीज डेट की पुष्टि की है।
नमित मल्होत्रा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर रामायण फिल्म का एक पोस्टर जारी किया है। साथ ही इसके एक लंबा नोट भी लिखा है। नमित ने लिखा, 'एक दशक से भी अधिक समय पहले, मैंने इस महाकाव्य को बड़े पर्दे पर लाने की नेक खोज शुरू की थी, जिसने 5000 वर्षों से भी अधिक समय तक अरबों दिलों पर राज किया है और आज, मैं इसे खूबसूरती से आकार लेते हुए देखकर रोमांचित हूं क्योंकि हमारी टीम केवल एक ही उद्देश्य के साथ प्रयास कर रही हैं कि हमारे इतिहास, हमारी सच्चाई और हमारी संस्कृति - हमारे "रामायण" का सबसे प्रामाणिक, पवित्र और दृश्य रूप से आश्चर्यजनक रूप से पेश करना। दुनिया भर के लोगों के लिए। हमारे साथ जुड़ें क्योंकि हम अपने महानतम महाकाव्य को गर्व और श्रद्धा के साथ जीवंत करने के अपने सपने को पूरा कर रहे हैं...। भाग 1 दिवाली 2026 और भाग 2 दिवाली 2027 को रिलीज होगी। हमारे पूरे रामायण परिवार की ओर से नमस्कार।'
नमित मल्होत्रा ने फिल्म का पहला पोस्टर जारी करके प्रशंसकों के उत्साह को बढ़ा दिया है। पोस्टर में एक तीर दिखाया गया है, जो जादू से भरपूर है और सुनहरे रंग की चमक से ढका हुआ है। पोस्टर पर लिखा है, "नमित मल्होत्रा की रामायण" और साथ ही रिलीज की तारीख भी लिखी है।
बॉबी देओल फिर से बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं फिल्म 'दिल्लगी' को, कहा....
6 Nov, 2024 01:39 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल ने अपने करियर में फिर से चढ़ाव देखा। उन्होंने अपनी पसंदीदा फिल्म 'दिल्लगी' (1999) को फिर एक बार बड़े पर्दे पर देखने की इच्छा व्यक्त की। इसके अलावा भी उन्होंने अपनी कुछ अन्य फिल्मों को सिल्वर स्क्रीम पर देखने की इच्छा जताई। मौजूदा समय में वे अपनी आने वाली फिल्म कंगुवा का प्रमोशन कर रहे हैं। बता दें कि इस फिल्म के जरिए बॉबी देओल साउथ की फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख रहे हैं।
बॉबी देओल की पसंदीदा फिल्म है दिल्लगी
मीडिया चैनल को दिए एक साक्षात्कार में बॉबी देओल ने बताया कि दिल्लगी उनकी सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है। उन्होंने कहा, कुछ फिल्में जो बॉक्स ऑफिस में अच्छा नहीं कर पातीं, वह आपके लिए कल्ट फिल्म बन जाती हैं। दर्शक अचानक से उन्हीं फिल्मों को पसंद करने लगते हैं जो बॉक्स ऑफिस में नहीं चल पाती हैं।इसलिए मैं चाहता हूं कि उनमें से कुछ फिल्में फिर से रिलीज हो।
सनी देओल थे दिल्लगी के निर्देशक
55 वर्षीय बॉलीवुड अभिनेता ने कहा, "दिल्लगी मेरी पसंदीदा फिल्म है। मेरे भाई (सनी देओल) ने इसे निर्देशित किया। इसकी कहानी और संगीत शानदार थी और यह फिल्म निर्देशक के तौर पर उसकी (सनी देओल) पहली फिल्म थी। मुझे वह फिल्म बहुत पसंद है। इस वजह से नहीं कि इसे मेरे भाई ने निर्देशित किया है, बल्कि मुझे यह फिल्म इसके तरीके के कारण से पसंद है। मैं कामना करता हूं कि दर्शक इसे फिर से देखें।"
फिल्मों को फिर से रिलीज करने की इच्छा जताई
दिल्लगी के अलावा बॉबी देओल ने अपने अन्य फिल्मों को भी सिल्वर स्क्रीन पर देखने की इच्छा जताई। उन्होंने कहा, "अन्य फिल्में भी सदाबहार हैं, क्योंकि लोगों को आज भी सोल्जर, गुप्त, बिच्छू के गाने पसंद आते हैं। 'करीब' भी एक शानदार फिल्म थी, लेकिन बाद में यह एक कल्ट क्लासिक बन गया। लोग आज भी इन फिल्मों के बारे में बात करते हैं। इसलिए मुझे लगता है कि इन फिल्मों को फिर से रिलीज करना चाहिए।"
कंगुवा का प्रमोशन कर रहे बॉबी देओल
बता दें कि बॉबी देओल फिलहाल अपनी फिल्म 'कंगुवा' का प्रमोशन कर रहे हैं। यह साउथ फिल्म इंडस्ट्री में उनकी पहली फिल्म है। इसफिल्म में दिशा पटानी भी शामिल हैं और यह 14 नवंबर को रिलीज होगी।
बेबी राहा के जन्मदिन पर दादी नीतू सिंह ने पोस्ट साझा कर दी नन्ही परी को बधाई
6 Nov, 2024 01:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बेबी राहा आज अपना दूसरा जन्मदिन मना रही हैं। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की लाडली खूब लाइमलाइट में रहती हैं। आज उनके बर्थडे पर उनसे जुड़ी खूब तस्वीरें और पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। दादी नीतू कपूर ने भी राहा को जन्मदिन की बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा किया है।
साझा की राहा की प्यारी सी तस्वीर
नीतू कपूर ने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो साझा की है, जिसमें राहा अपने मम्मी पापा की गोद में नजर आ रही हैं। रणबीर अपनी बिटिया का माथा चूमते नजर आ रहे हैं। इसके साथ नीतू सिंह ने लिखा है, 'आज हमारे प्यार का जन्मदिन है। ईश्वर तुम्हें खूब आशीर्वाद दे'। नीतू सिंह के इस पोस्ट पर उनके फैंस राहा को बर्थडे विश कर रहे हैं।
अजय देवगन की फिल्म 'आजाद' का टीजर हुआ रिलीज, राशा संग दिखेंगे ये नए एक्टर
5 Nov, 2024 04:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अजय देवगन इन दिनों फिल्म सिंघम अगेन की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं. फिल्म सिंघम अगेन खूब धमाल मचा रही है. इसी बीच अजय ने अपनी नई फिल्म की अनाउंसमेंट भी कर दी है. इस फिल्म का नाम है आजाद. फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया है. टीजर रिलीज होते ही चर्चा में आ गया है.
राशा और अमन कर रहे डेब्यू
इस फिल्म से रवीना टंडन की बेटी राशा थड़ानी और अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं. टीजर रिलीज करते हुए अजय ने लिखा- हर जंग में, हर बहादुर योद्धा के साथ एक वफादार घोड़ा जरुर रहा है. फिल्म के टीजर की शुरुआत में बैकग्राउंड में सुनाई देती है- हल्दीघाटी में उस दिन एक तरफ महाराणा प्रताप की लगभग 8-9 हजार की फौज थी. तो दूसरी तरफ 40 हजार फौजी थे. लेकिन जो सबसे खास घोड़ा था वो खुद महाराणा प्रताप के पास था. हाथी जितना ऊंचा, मोर सी गर्दन, बिजली सी चाल, जब छलांग मारे तो पूरी घाटी लांघ के पार कर जाए.
फिल्म में वफादार घोड़े की कहानी पर फोकस किया गया है. अमन को टीजर में अच्छा स्पेस मिला है. वहीं राशा कुछ ही सीन में नजर आई हैं. वहीं अजय देवगन भी अपने रोल में जबरदस्त दिखे हैं. फैंस टीजर पर प्यार लुटा रहे हैं.
बता दें कि फिल्म को अभिषेक कपूर ने डायरेक्ट किया है. मूवी जनवरी 2025 में थिएटर में रिलीज होगी. इस फिल्म में डायना पेंटी भी नजर आएंगी. फिल्म को ग्रैंड लेवल पर बनाया गया है. फिल्म में बड़े लेवल पर सिनेमैटिक एडवेंचर देखने को मिलेगा.