मनोरंजन
शाहरुख खान को धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, मुंबई पुलिस ने छत्तीसगढ़ से किया गिरफ्तार
12 Nov, 2024 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मौजूदा समय में बॉलीवुड मनोरंजन की खबरों के अलावा फिल्मी सितारों को मिल रहीं धमकियों को लेकर चर्चा में बना हुआ है। इस कड़ी में नया नाम शाह रुख खान का जुड़ा था, जिनको छत्तीसगढ़ के एक शख्स की तरफ से धमकी देने का मामला 7 नवंबर को सामने आया था। अब इस आरोपी को मुंबई पुलिस ने छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है और उससे लगातार पूछताछ चल रही है।
अब इस केस पर मुंबई पुलिस की तरफ से बयान सामने आया है और पूछताछ में शाह रुख को धमकी देने वाले आरोपी ने क्या-क्या बताया है उसकी भी जानकारी दी गई है।
क्या है पूरा मामला
5 नवंबर को मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन पर एक फोन कॉल आता है, जिसमें बॉलीवुड सुपरस्टार शाह रुख खान को जान से मारने की धमकी दी जाती है। इसके अलावा 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी जाती है। इस फोन कॉल के तुरंत बाद मुंबई पुलिस एक्शन मोड में आ गई और आरोपी का पता करने में जुट गई।
छानबीन के बाद पता चला कि ये फोन छत्तीसगढ़ के रायपुर से एक फैजान नाम के शख्स की तरफ से आया है, जिसे अब मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसने पूछताछ में बताया है कि 2 नवंबर को उसका फोन खो गया था, जिसकी शिकायत भी उसने नजदीकि पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी। उसे नहीं मालूम कि किसने इस तरह की धमकी दी है।
हालांकि, इस मामले में कितनी सच्चाई है। इसके बारे में फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। मुंबई पुलिस ने धारा 308 (4) और 341 (3) (4) के तहत इस आरोपी के खिलाफ मुकदमा लिख दिया है। मालूम हो कि फैजान एक पेशेवर वकील बताया जा रहा है।
शाह रुख खान का वर्क फ्रंट
इन सब के अलावा शाह रुख खान की फिल्मों को लेकर फैंस में हमेशा काफी क्रेज देखा जाता है और उनका इंतजार भी वे बेसब्री से करते हैं। बेशक इस साल शाह रुख की एक फिल्म फिल्म नहीं आई है, लेकिन अगले साल वह अपनी बेटी सुहाना खान के साथ फिल्म किंग में नजर आ सकते हैं।
इससे पहले बीते साल शाह रुख खान पठान और जवान जैसी दो मेगा ब्लॉकबस्टर मूवीज दी हैं, वहीं 2023 की उनकी तीसरी फिल्म डंकी भी बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का कारोबार करने में सफल रही थी।
मेगन फॉक्स और मशीन गन केली को मिली खुशियाँ, मिसकैरेज के बाद फिर बनी मां
12 Nov, 2024 01:59 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अमेरिकी अभिनेत्री और मॉडल मेगन फॉक्स जल्द ही मां बनने वाली हैं। इस बात की घोषणा उन्होंने खुद की है। आज मेगन ने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी एक खास तस्वीर साझा की है, जिसमें उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा है।
मिसकैरेज के बाद फिर से बनेगी मां
मेगन फॉक्स और मशीन गन केली का परिवार बड़ा होता जा रहा है। अमेरिकी अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने प्रशंसकों के साथ अपनी गर्भावस्था की खबर साझा की। 38 वर्षीय मेगन अपने चौथे बच्चे की उम्मीद कर रही हैं, जबकि यह उनके साथी MGK के साथ उनका पहला बच्चा है। यह खुशखबरी लगभग एक साल बाद आई है जब उन्होंने गर्भपात के बारे में खुलकर बात की थी।
मेगन ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरों साझा की हैं। पहली तस्वीर में मेगन फॉक्स काले तेल में लिपटी हुई नजर आ रही हैं, जिसमें उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा है। इस खास तस्वीर को मेगन ने MGK को टैग किया है। अगली तस्वीर एक सकारात्मक प्रेग्नेंसी टेस्ट की है।
सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि यह मेगन का पहला इंस्टाग्राम पोस्ट है, लेकिन इंसटाग्राम पर उनको 21.7 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। इस खास पोस्ट को शेयर करते हुए मेगन ने लिखा, "कुछ भी वास्तव में कभी नहीं खोया जाता है। वापस स्वागत है।" इसके बाद एक बच्चे का चेहरा और लाल दिल वाला इमोजी बनी हुई है।
38 वर्षीय अभिनेत्री पहले से ही तीन बेटों की मां हैं। इससे पहले, मैगन की शादी ब्रायन ऑस्टिन ग्रीन से हुई थी। पूर्व जोड़े ने 2010 में शपथ ली और उनके तीन बेटे, नूह, बोधि और जर्नी हैं। 2020 में वे अलग हो गए। इस बीच, मेगन के वर्तमान साथी, मशीन गन केली, उर्फ कोलसन बेकर, अपनी 15 वर्षीय बेटी कैसी के पिता हैं, जिसका वह अपनी पूर्व प्रेमिका एम्मा कैनन के साथ सह-पालन करते हैं।
बंगाली अभिनेता और प्रसिद्ध थिएटर आर्टिस्ट मनोज मित्रा का 85 साल की उम्र में हुआ निधन
12 Nov, 2024 01:36 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अनुभवी बंगाली अभिनेता और प्रसिद्ध थिएटर आर्टिस्ट मनोज मित्रा का उम्र संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं के कारण निधन हो गया है। 85 वर्षीय व्यक्ति को अन्य स्वास्थ्य जटिलताओं के अलावा सांस लेने में कठिनाई और सोडियम और पोटेशियम के स्तर में असंतुलन के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, आज सुबह उनकी तबीयत काफी ज्यादा बिगड़ गई और उन्होंने सुबह करीब 8.50 बजे अंतिम सांस लेकर दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।
मनोज मित्रा का सदाबहार काम
22 दिसंबर, 1938 को धूलिहार (उस वक्त अविभाजित बंगाल) में जन्मे मित्रा का करियर कई दशकों तक चला, जिसकी शुरुआत 1957 में कोलकाता के थिएटर दृश्य में उनके प्रवेश से हुई थी। उन्होंने 1979 में बड़े पर्दे पर डेब्यू किया, जो उनके शानदार फिल्मी करियर की शुरुआत थी। मनोज मित्रा ने तपन सिन्हा की फिल्म 'बंचरामेर बागान' में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्रशंसा अर्जित की। इसके अलावा वह सत्यजीत रे की क्लासिक्स 'घरे बाइरे' और 'गणशत्रु' में दिखाई दिए।
अकादमी पुरस्कार भी किया था अपने नाम
मनोज मित्रा ने अपने लंबे फिल्मी करियर में बुद्धदेब दासगुप्ता, बसु चटर्जी, तरुण मजूमदार, शक्ति सामंत और गौतम घोष जैसे प्रशंसित निर्देशकों के साथ काम किया। एक प्रखर नाटककार, मित्रा ने 100 से अधिक नाटक लिखे थे और अपने शानदार काम के लिए कई पुरस्कार प्राप्त किए थे जिनमें 1985 में सर्वश्रेष्ठ नाटककार के लिए प्रतिष्ठित संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार भी शामिल था।
टॉम क्रूज से मिलीं अवनीत कौर, 'मिशन इम्पॉसिबल 8' के सेट पर खास मुलाकात की तस्वीरें वायरल
12 Nov, 2024 01:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें 62 वर्षीय अभिनेता टॉम क्रूज (Tom Cruise) का नाम जरूर शामिल होता है। इस वक्त अपनी मोस्ट पॉपुलर एक्शन थ्रिलर फ्रेंचाइजी मिशन इम्पॉसिबल की आठवीं किस्त को लेकर टॉम चर्चा में बने हुए हैं। इसके अलावा इंडिया की फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और एक्ट्रेस अवनीत कौर की वजह से भी टॉम क्रूज का नाम सुर्खियां बटोर रहा है।
हाल ही में मिशन इम्पॉसिबल 8 (Mission Impossible 8) के सेट पर अवनीत ने इस हॉलीवुड सुपरस्टार के साथ मुलाकात की है और लेटेस्ट तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। साथ ही बॉलीवुड एक्ट्रेस ने अपनी भावनाएं भी व्यक्त की हैं।
टॉम क्रूज से मिलने के चलते अवनीत कौर इस वक्त लाइमलाइट में बनी हुई हैं। इस खास मुलाकात की तस्वीरों को 23 वर्षीय अभिनेत्री ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। इन फोटोज में अवनीत मिशन इम्पॉसिबल के सेट पर टॉम क्रूज के साथ दिखाई दे रही हैं। इन दोनों की ये लेटेस्ट तस्वीरें फिलहाल फैंस के बीच चर्चा का नया विषय बन गई हैं। इन फोटोज के कैप्शन में
अवनीत ने लिखा है- मैं अब भी अपने आप को पिंच कर रही हूं, क्योंकि मुझे ये यकीन नहीं हो रहा कि मैं टॉम क्रूज से मिली हूं, वो भी मिशन इम्पॉसिबल के सेट पर। ये वाकई बेहद खास लम्हा रहा और अपने आंखों के सामने टॉम क्रूज को स्टंट करते देखना और उनका समर्पण काबिल एक तारीफ है। क्या शानदार अनुभव है रहा, जिसके बारे में और भी कुछ बयां करने के लिए मैं बेताब हूं।
इस तरह से अवनीत कौर ने टॉम क्रूज संग अपनी पहली मुलाकात का अनुभव सोशल मीडिया पर साझा किया है। आलम ये है कि इन दोनों सेलेब्स की ये तस्वीरें इंटरनेट पर आग की तरह वायरल हो रही हैं और फैंस इन पर जमकर लाइक और कमेंट भी कर रहे हैं।
कब रिलीज होगी मिशन इम्पॉसिबल 8
हॉलीवुड सिनेमा जगत की सबसे सफल फिल्म फ्रेंचाइजी में टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल का नाम मौजूद रहता है। आने वाले समय में टॉम इस मूवी का 8वां पार्ट लेकर आ रहे हैं, जिसकी शूटिंग फिलहाल खत्म होने के कगार पर है।
अवनीत कौर ने अपनी पोस्ट मिशन इम्पॉसिबल 8 की रिलीज डेट से भी पर्दा उठाया है और बताया है कि 23 मई 2025 को ये एक्शन थ्रिलर मूवी दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। बता दें कि इस मूवी का टीजर ट्रेलर मेकर्स की तरफ से सोमवार को रिलीज कर दिया गया है।
फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' में श्रीलीला का नया लुक जारी, फैंस की बढ़ी एक्साइटमेंट
11 Nov, 2024 04:16 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है. इस मूवी का पहला पार्ट ब्लॉकबस्टर रहा था. वहीं सीक्वल को लेकर भी फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट हैं. इन सबके बीच मेकर्स ने फिल्म को लेकर और ज्याजा हाईप बढाते हुए अनाउंस कर दिया है की साउथ सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस श्रीलीला अब 'पुष्पा 2: द रूल 'में एक स्पेशल गाने के जरिए दर्शकों का दिल जीतने वाली हैं.
'पुष्पा 2' में श्रीलीला का हुई धमाकेदार एंट्री!
'पुष्पा 2' में अल्लू अर्जुन पुष्पा राज के रूप में एक बार फिर अपनी धमाकेदार वापसी करेंगे, जबकि रश्मिका मंदाना श्रीवल्ली का किरदार निभाएंगी. वहीं श्रीलीला का फिल्म में डांस नंबर अनाउंस कर मेकर्स ने फैंस को एक्साइट कर दिया है. और लग रहा कि ये डांस नंबर भी जबरदस्त हिट रहेगा. वहीं मेकर्स ने एक शानदार पोस्टर के साथ खुलासा किया है कि पुष्पा 2: द रूल में श्रीलीला एक स्पेशल सॉन्ग करती नजर आएंगीं.
श्रीलीला के साथ डांस करते नजर आएंगे अल्लू अर्जुन
पुष्पा: द राइज़ का ऊ अंतवा सॉन्ग एक बहुत बड़ा हिट रहा था. ये गानापूरी दुनिया में मशहूर हो गया था. वहीं अब, अल्लू अर्जुन साउथ इंडिया की डांसिंग क्वीन श्रीलीला के साथ डांस करने के लिए तैयार हैं. साल की सबसे बड़ी फिल्म में एक में स्पेशल सॉन्ग के लिए श्रीलीला एक बेहतरीन चॉइस हैं. इन सबके बीच बता दें कि फिल्म के ट्रेलर की घोषणा जल्द ही होने वाली है. बता दें कि फिल्म के इस स्पेशल डांस नंबर को गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया है.
हाल की फिल्मों में अपने दमदार परफॉर्मेंस और स्क्रीन प्रेजेंस के लिए मशहूर श्रीलीला को पुष्पा 2: द रूल में एक बड़े, हाई-एनर्जी गाने में दिखाया जाएगा. यह गाना फिल्म का एक प्रमुख आकर्षण होने की उम्मीद है और इसमें श्रीलीला ग्लैमरस लुक में दिखाई देंगी.
'पुष्पा 2' कब होगी रिलीज?
बता दें कि पुष्पा 2: द रूल में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. पुष्पा देश में एक बड़ा नाम बन गई है और सफलता के नए आयाम स्थापित किए हैं. पुष्पा 2: द रूल 5 दिसंबर, 2024 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।.फिल्म का निर्देशन सुकुमार ने किया है और इसका निर्माण माइथ्री मूवी मेकर्स ने किया है, जिसमें टी सीरीज का म्यूजिक है.
राघव चड्ढा के स्पेशल दिन पर परिणीति चोपड़ा ने लिखा दिल छूने वाला लव नोट
11 Nov, 2024 03:58 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने अपने पति और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा के जन्मदिन के अवसर पर सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा किया है। उन्होंने राघव के लिए एक स्पेशल वीडियो शेयर करने के साथ लव नोट लिखा है। इस वीडियो के जरिए परी ने बताया है कि उनका और राघव का स्वभाव एक-दूसरे से बिल्कुल विपरीत है। साथ ही अभनेत्री ने अपने पति से एक वादा भी किया है।
परिणीति चोपड़ा ने एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उनकी और राघव की खूबसूरत तस्वीरें हैं। वीडियो के साथ जो वॉइस ओवर वह आरजे सिमरन ने किया है। वीडियो में राघव चड्ढा और परी की निजी और प्रोफेशनल की झलक नजर आ रही है। राघव कहीं चुनावी रैली और कामकाज में व्यस्त हैं तो कहीं परिणीति के साथ क्वालिटी समय बिताते नजर आए हैं।
परिणीति ने जो वीडियो साझा किया है, उसमें कुछ इस तरह की लाइनें साझा की हैं, 'वो जितना शांत मैं उतनी तूफान। वो जितना चुप मेरी उतनी लंबी जुबान। वो वड्डा स्याना, मैं थोड़ी सी नादान...'। इस तरह परिणीति ने साफ कर दिया है कि उनका और राघव का मिजाज बिल्कुल एक-दूसरे से विपरीत है, लेकिन दोनों के बीच गजब की समझ है। परिणीति ने फिल्मी स्टाइल में पति को जन्मदिन की बधाई दी है।
गंगा आरती में शामिल हुए राघव-परी
आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा अपनी पत्नी अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा के साथ रविवार की देर शाम काशी पहुंचे। दोनों ने दशाश्वमेध घाट पर विश्व विख्यात गंगा आरती देखी। उनके साथ विद्यामठ के बटुक भी मौजूद रहे। उन्हें देखकर लोग सेल्फी और वीडियो बनाते नजर आए।
शाश्वरी वाघ ने वर्कआउट की तस्वीरें शेयर कर फैंस को किया मोटिवेट
11 Nov, 2024 03:41 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शारवरी के बॉलीवुड करियर को अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है, लेकिन वह ऐसी फिल्में और किरदार कर रही हैं जो बतौर कलाकार उन्हें चुनौती दें। उन्होंने 'मुंजया', 'महाराज' और 'वेदा' जैसी कुछ फिल्में कीं, जिसमें शानदार अभिनय किया। अब वह अगले साल आलिया भट्ट की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'एल्फा' में नजर आएंगी। इस फिल्म को शिव रावेल निर्देशित कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि यह फिल्म एक स्पॉय थ्रिलर होगी। इसमें आलिया और शारवरी के किरदार एक्शन करते हुए नजर आएंगे। यही कारण है कि वह अब अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वर्कआउट मोटिवेशन फैंस के साथ साझा किया।
शारवरी की दिवाली खत्म एल्फा शुरू
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शारवरी ने लिखा दिवाली खत्म,एल्फा शुरू। साथ ही उन्होंने मंडे मोटिवेशन का हैशटैग भी दिया। इसी कैप्शन के साथ शारवरी ने अपनी वर्कआउट की तस्वीरें भी साझा कीं। इन तस्वीरों में वह बहुत मेहनत करती हुईं और पसीना बहाती हुईं नजर आईं।
मुंजया की सफलता से काफी खुश
कुछ महीनों पहले रिलीज हुई फिल्म 'मुंजया' में भी शारवरी का किरदार काफी अलग था। यह फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई। इस फिल्म की सफलता से शारवरी काफी खुश हैं। इसके अलावा उन्होंने फिल्म 'महाराज' और 'वेदा' में भी अपने अभिनय से दर्शकों को प्रभावित किया है। आगे भी वह अलग तरह के किरदार करना चाहती हैं।
सनी कौशल के साथ रिश्ता
शारवरी और सनी कौशल के बीच एक खास रिश्ता है इस पर दोनों कुछ कहते नहीं हैं, लेकिन अकसर ही इनको साथ देखा जाता है। ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। शारवरी और सनी को अकसर ही फैमिली फंक्शन और दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए देखा जाता है। साथ ही वह विक्की कौशल और कैटरीना कैफ को भी काफी पसंद करती हैं उनका काफी सम्मान करती हैं।
शिलॉन्ग के स्टीव जिरवा ने जीता 'इंडियाज बेस्ट डांसर' सीजन 4 का खिताब
11 Nov, 2024 01:58 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तीन महीने से साेनी टीवी पर आ रहे इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4 का रविवार को समापन हो गया। इंडियाज बेस्ट डांसर का खिताब 17 साल के शिलॉन्ग के स्टीव जिरवा को मिला। उन्हें ट्रॉफी देकर नवाजा गया। फिनाले के मौके पर स्टीव ने हर्ष केशरी, नेपो, आकांक्षा मिश्रा उर्फ अकिना, नेक्स्टियन और आदित्य मालवीय को कड़ी टक्कर दी। बचपन में चलने में मुश्किलों का सामना करने वाले स्टीव जिरवा अपने दम पर यह उपलब्धि हासिल की। इसमें उन्हें परिवार का भी पूरा सपोर्ट मिला।
स्टीव ने अपनी जीत का श्रेय अपनी मां और दादी को दिया है। स्टीव के जीतने के बाद उन्हें ढेरों बधाईयां मिल रही हैं। परिवार और रिश्तेदार उनके उज्ज्वल भविष्य की काम कर रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर फैंस के बधाईयों का तांता लगा है। आपको बता दें स्टीव जिरवा को 15 लाख का चेक और कार भी दिया गया है। जबकि उनके कोरियोग्राफर रक्तिम ठाकुरिया को 5 लाख का चेक देकर नवाजा गया है।
इंडियाज बेस्ट डांसर 4 के ग्रैंड फिनाले में बतौर जज बॉलीवुड की सुपरस्टार करिश्मा कपूर भी शामिल हुईं। उनके साथ कोरियोग्राफर गीता कपूर और टेरेंस लुईस भी जज पैनल में मौजूद रहे। इसके अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला, मनीषा रानी और गायक शैल ओसवाल भी शो में पहुंचे। आपको बता दें कि इस डांस रियलिटी शो को जय भानुशाली और अनिकेत चौहान ने होस्ट किया था।
स्टीव जिरवा का डांस देख करिश्मा कपूर इमोशनल हो गईं। उन्होंने स्टीव के सफर को काफी अलग बताया। डांसिंग शो में करिश्मा कपूर ने कहा कि जब से उन्होंने पहली बार परफॉर्म किया, तब से उन्होंने अपनी प्रतिभा, एनर्जी और अपने तेज फुटवर्क से हमारा ध्यान अपनी ओर खींचा है। स्टीन की जीत काबिले तारीफ है। हम सभी को उनकी उपलब्धियों पर बेहद गर्व है।
वहीं स्टीव जिरवा ने अपनी जीत को लेकर कहा कि इंडियाज बेस्ट डांसर जीतना एक सपने के सच होने जैसा है। यह सफर आसान नहीं था। उन्होंने बहुत कुछ सीखा और नई चुनौतियों का सामना भी किया। स्टीव ने अपने कोरियोग्राफर रक्तिम ठाकुरिया और इस यात्रा में उनका साथ देने वाले सभी लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।
जल्द शुरू होने वाला है नया शो
स्टीव ने कहा कि यह जीत सिर्फ मेरी नहीं बल्कि उन सभी की है जिन्होंने मुझे पर विश्वास किया और मेरा मनोबल बनाए रखा। अब 'आईबीडी वर्सेज एसडी: चैंपियंस का टशन' नया शो आने वाला है, जिसमें रेमो डिसूजा और बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा जज बनेंगी। इस शो का हिस्सा गीता कपूर भी होने वाली है। ये शो 16 नवंबर से शुरू होगा।
फिल्म 'भूल भुलैया 3' ने की दूसरे संडे शानदार कमाई
11 Nov, 2024 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
निर्देशक अनीस बज्मी और कार्तिक आर्यन की जोड़ी का जादू एक फिर से भूल भुलैया 3 के जरिए फैंस पर चल गया है। दीवाली पर रिलीज होने वाली इस हॉरर कॉमेडी फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन कर के दिखाया है।
कमाई के मामले में भूल भुलैया 3 का धमाल सेकंड वीक में भी जारी है। इस आधार पर दूसरे रविवार को एक बार फिर से कार्तिक आर्यन की मूवी ने हैरान करने वाला कारोबार कर लिया है और रिलीज के 10वें दिन इतने करोड़ के नोट छाप लिए हैं।
दूसरे संडे भूल भुलैया की धूम
1 नवंबर को भूल भुलैया 3 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है और तब से लेकर अब तक ये मूवी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में हार मानने को तैयार नहीं है। हर रोज इस हॉरर कॉमेडी की कमाई में इजाफा देखने को मिला है, जिसके दम पर रिलीज के 10वें दिन भूल भुलैया 2 ने अब 200 करोड़ का जादुई आंकड़ा भी पार कर लिया है।
रिपोर्ट के अनुसार भूल भुलैया 3 ने दूसरे संडे को बॉक्स ऑफिस पर 18.10 करोड़ का काराबोर कर लिया है, इसके आधार पर अब कार्तिक आर्यन की इस फिल्म की नेट कमाई 210 करोड़ के पार निकल गई है।
शनिवार के कलेक्शन के बाद इस फिल्म को 200 करोड़ का आंकड़ा छूने के लिए महज 3 करोड़ की जरूरत, जो रविवार की छुट्टी पर भूल भुलैया 3 ने आसानी से पार कर लिया है।
कार्तिक आर्यन की पहली 200 करोड़ वाली फिल्म
बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ कमाने के साथ ही भूल भुलैया 3 कार्तिक आर्यन की पहली ऐसी फिल्म बन गई है, जिसने कमाई का ये जादुई आंकड़ा छूआ है। इससे पहले साल 2022 में आई इसी हॉरर कॉमेडी फ्रेंचाइजी की दूसरी किस्त यानी भूल भुलैया 2 ने 185 करोड़ का कारोबार किया था।
अजय देवगन ने 'जुबान केसरी' मीम पर टोर्ल्स को दिया जवाब, कहा - मुझे फर्क नहीं पड़ता
11 Nov, 2024 01:36 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
90 के दमदार कलाकारों की सूची में अजय देवगन का नाम भी शामिल रहता है। मौजूदा समय में अपनी एक्शन थ्रिलर फिल्म सिंघम अगेन को लेकर अजय चर्चा में है। इसके अलावा वायरल टीवी ऐड मीम जुबान केसरी को लेकर उन्होंने ट्रोल किया जाता है। हाल ही में एक इंटरव्यू में अजय ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
एक सुपरस्टार के तौर अजय देवगन ने कई तरह के एंडोर्समेंट के साथ टाइप किया हुआ है। उनमें से एक पान मसाला की प्रसिद्ध कंपनी की इलाइची के लिए भी अजय प्रचार-प्रसार करते है। सालों से
अजय इसके साथ जुड़े हुए हैं और उनका जुबान केसरी वाला डायलॉग भी काफी पॉपुलर है। इस दौरान उनसे जुबान केसरी मीम को लेकर सवाल पूछा, जिस पर ऑन स्क्रीन बाजीराव सिंघम ने कहा- कोई बात नहीं, मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। अजय के इस बयान से ये साफ होता है कि उन पर तरह की ट्रोलिंग से कोई असर नहीं पड़ता है और न ही वह इसे महत्व देते हैं।
अजय देवगन के साथ सिंघम अगेन के निर्देशक रोहित शेट्टी भी मौजूद रहे। उन्होंने मजाकिया अंदाज में बताया लोग बोलते- अरे क्या आपने ये मीम देखा। बता दें कि अजय के अलावा शाह रुख खान, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ भी टीवी पर जुबान केसरी बोलते हुए नजर आते हैं।
जल्द रिलीज होगी अजय देवगन की एक और फिल्म
इस साल अब तक अजय देवगन की 4 फिल्में बड़े पर्दे पर रिलीज की जा चुकी हैं। जिनमें शैतान, मैदान, औरों में कहां दम था और सिंघम अगेन के नाम शामिल है। अजय की मूवीज रिलीज के ये कारवां आगे भी जारी रहेगा,
क्योंकि 10 साल के लंबे इंतजार के बाद 22 नवंबर को उनकी मोस्ट अवेटेड मूवी नाम को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना है। इस फिल्म का निर्देशन भूल भुलैया 3 के डायरेक्टर अनीस बज्मी ने किया है।
डीएसपी ने हिट ट्रैकों से भरा शानदार सेट पेश किया
10 Nov, 2024 07:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । हाल ही में म्यूजिक कम्पोजर और रॉकस्टार डीएसपी (देवी श्री प्रसाद) ने हैदराबाद में अपने इंडिया टूर की शुरुआत की। शहर में उनका प्रदर्शन आयोजित किया गया, जो दर्शकों के लिए एक यादगार अनुभव साबित हुआ। रॉकस्टार डीएसपी ने अपने हिट ट्रैकों से भरा एक शानदार सेट पेश किया, जिसमें उनके पॉपुलर गाने और डांस मूव्स दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिए।
विशेष रूप से, ‘शिव शिव शंकर’ के शानदार डीजे मिक्स को फैंस ने दिल से सराहा। उनके साथ दर्शकों का जुड़ाव अद्भुत था, और क्लिप्स से यह साफ दिख रहा था कि कैसे उन्होंने अपनी ऊर्जा और टैलेंट से कॉन्सर्ट का माहौल और भी रोमांचक बना दिया। रॉकस्टार डीएसपी ने इस शो में एक शानदार रेड को-ऑर्ड सेट पहना था, और राखी राखी के प्रदर्शन के दौरान अपनी विशेषता और पावर-पैक एनर्जी से सभी का दिल जीता। सोशल मीडिया पर शेयर की गई वीडियो और तस्वीरों में उनके साथ दर्शकों का उत्साह और तालियों की गूंज साफ सुनाई दे रही थी। हैदराबाद में अपने कॉन्सर्ट के बाद, रॉकस्टार डीएसपी का इंडिया टूर अब देश के अन्य शहरों में आयोजित होने जा रहा है।
हालांकि, बाकी शो के लिए आधिकारिक तारीख और स्थान की घोषणा अभी बाकी है, लेकिन यह संभावना है कि मुंबई, बैंगलोर, दिल्ली और अन्य उत्तर भारतीय शहरों में जल्द ही उनके शो होंगे। रॉकस्टार डीएसपी के टूर के साथ-साथ, वह कई बड़े और रोमांचक प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर रहे हैं। इनमें अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2: द रूल’, पवन कल्याण की ‘उस्ताद भगत सिंह’, धनुष की ‘कुबेर’, नागा चैतन्य की ‘थंडेल’, अजित कुमार की ‘गुड बैड अग्ली’, सूर्या की ‘कंगुवा’ और राम चरण की एक अनटाइटल्ड फिल्म शामिल हैं।
फिल्म गेम चेंजर का टीजर जल्द होगा लॉन्च
10 Nov, 2024 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने अपनी आगामी फिल्म गेम चेंजर का टीजर लॉन्च करने की घोषणा की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस ने दो शानदार फोटो शेयर की, जिसमें वह ब्लू रंग की ड्रेस में जलपरी की तरह दिख रही हैं।
कियारा के इस लुक को देखकर उनके फैंस पूरी तरह से रोमांचित हो गए हैं और सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, कितनी खूबसूरत हैं आप, जबकि दूसरे ने कहा, टीजर का इंतजार है, और तीसरे ने लिखा, अब इंतजार नहीं होता है। कियारा ने पोस्ट में कैप्शन दिया, गेम चेंजर का टीजर कल आ रहा है। कियारा की आगामी फिल्म गेम चेंजर शंकर शनमुगम द्वारा निर्देशित है, जिसमें दक्षिण भारतीय सुपरस्टार राम चरण मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। राम चरण फिल्म में एक आईएएस अधिकारी के रूप में दिखेंगे, जो भ्रष्ट राजनेताओं के खिलाफ संघर्ष करता है और निष्पक्ष चुनावों की वकालत करता है।
फिल्म का निर्माण दिल राजू और सिरीश ने किया है, और इसकी कहानी कार्तिक सुब्बाराज ने लिखी है। एक्शन कोरियोग्राफी अनबरीव ने की है, जबकि डांस कोरियोग्राफी प्रभु देवा, गणेश आचार्य, प्रेम रक्षित, बॉस्को मार्टिस, जॉनी और सैंडी द्वारा की गई है। निर्माताओं ने पहले ही फिल्म के दो गाने रा माचा माचा और जरगांडी रिलीज कर दिए हैं, और अब सभी की नजरें फिल्म के बहुप्रतीक्षित टीजर पर हैं।
एक करीबी सूत्र ने बताया कि फिल्म का टीजर लखनऊ में एक भव्य कार्यक्रम में स्टार कास्ट और निर्माता दिल राजू की मौजूदगी में रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित 2019 की हिट फिल्म वॉर का सीक्वल है, जिसमें ऋतिक के साथ टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर नजर आए थे। वॉर 2 में कियारा का किरदार भी फैंस के लिए काफी रोमांचक रहेगा। बता दें कि गेम चेंजर 10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। कियारा आडवाणी को ऋतिक रोशन और एनटीआर जूनियर के साथ वॉर 2 में भी देखा जाएगा।
नन्हीं परी के साथ नजर आए दीपिका और रणवीर
10 Nov, 2024 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और अभिनेता रणवीर सिंह अपनी नन्हीं बेटी दुआ के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए। यह परिवार अपनी पहली छुट्टी मनाने के लिए रवाना हुआ था। दीपिका अपनी नन्ही बेटी को गोद में उठाए हुए थीं, जबकि उनके पति रणवीर सिंह भी उनके साथ थे। दीपिका और दुआ की कई प्यारी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए हैं, जिसमें दीपिका कैजुअल ड्रेस में नजर आ रही हैं और रणवीर सिंह गुलाबी रंग की हुडी पहने हुए हैं। एक वायरल वीडियो में दीपिका अपने बच्चे को सीने से लगाए हुए एयरपोर्ट से गुजरते हुए दिखाई दे रही हैं। इस जोड़े के साथ उनके माता-पिता भी एयरपोर्ट पर मौजूद थे।
सोशल मीडिया पर दीपिका और उनकी बेटी दुआ की तस्वीरें पोस्ट होते ही प्रशंसकों की तारीफों की बौछार हो गई। एक यूजर ने लिखा, हे भगवान, दीपिका ने दुआ को कितनी प्यारी तरह से पकड़ा है, जबकि दूसरे ने कहा, हमारी बच्ची दुआ पादुकोण सिंह। दीपिका और रणवीर ने दीपावली के मौके पर अपनी बेटी की पहली तस्वीर भी सोशल मीडिया पर साझा की थी, जिसमें उन्होंने अपनी बेटी का नाम दुआ पादुकोण सिंह बताया था। इसके साथ ही उन्होंने दुआ के नाम का मतलब भी साझा किया, जिसका अर्थ है प्रार्थना।
दीपिका और रणवीर ने 8 सितंबर को अपनी बेटी का स्वागत किया था, और इस खुशखबरी की घोषणा करते हुए उन्होंने लिखा था, बेबी गर्ल का स्वागत है। रणवीर और दीपिका के रिश्ते की शुरुआत 2013 में हुई थी, जब दोनों फिल्म राम लीला के सेट पर मिले थे। इसके बाद दोनों ने 2018 में इटली में एक खूबसूरत शादी की थी।
बहुप्रतीक्षित शो तेनाली रामा की वापसी दिसंबर में
10 Nov, 2024 04:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । हाल ही में सोनी सब ने घोषणा की है कि बहुप्रतीक्षित शो तेनाली रामा की वापसी इसी साल दिसंबर महीने में होगी। तेनाली रामा शो तेनाली के जीवन के संघर्ष और साहसिक यात्रा का उत्सव होगा।
विजयनगर के राजा के नायक तेनाली, जिनकी बुद्धि, हास्य और आकर्षक व्यक्तित्व के लिए प्रसिद्धि थी, अब एक कठिन परिस्थिति में हैं।
उन्हें राज्य से बहिष्कृत किया गया है, और राज्य के नागरिकों का गुस्सा उनका पीछा कर रहा है। लेकिन, अपनी बेहतरीन चतुराई और साहस से लैस तेनाली एक नई दिशा में लौटते हैं। वह राज्य को एक खतरे से बचाने के लिए वापस आते हैं और इस बार उनकी कहानी में मानवीय भावनाओं और सहानुभूति की गहराई भी दिखाई जाएगी, जो उन्हें पहले से कहीं अधिक सशक्त और मानवीय बनाती है।इस शो में तेनाली की भूमिका निभा रहे अभिनेता कृष्ण भारद्वाज ने कहा, तेनाली को भारतीय इतिहास के सबसे बड़े विद्वानों में से एक के रूप में जाना जाता है। दर्शक उन्हें एक महान गुरु और बुद्धिमान व्यक्ति के रूप में देखेंगे, जो बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को आकर्षित करेगा। उनका यह सफर आज के मुद्दों जैसे न्याय, समानता, और सत्ता संघर्ष को मजेदार तरीके से दर्शाएगा, जो तेनाली को आधुनिक भारत के संदर्भ में प्रासंगिक बनाता है। भारद्वाज ने यह भी कहा कि वह तेनाली को इस शो में एक परिचित लेकिन ताजगी से भरे रूप में वापस लाने के लिए रोमांचित हैं।
शो के फैंस को इस बार तेनाली रामा की यात्रा में कुछ नया और दिलचस्प देखने को मिलेगा। इस शो की वापसी भारतीय टेलीविजन दर्शकों के लिए एक शानदार तोहफा साबित हो सकती है, क्योंकि यह न केवल एक ऐतिहासिक और हास्यपूर्ण यात्रा है, बल्कि आज के सामाजिक मुद्दों को भी छूने का प्रयास करेगी। तेनाली रामा इस दिसंबर से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। बता दें कि यह शो तेनाली रामा के जीवन के एक अहम मोड़ को दर्शाएगा, जब वह एक सम्मानित राजा के सलाहकार से एक पतित नायक बनकर नागरिकों के गुस्से का सामना कर रहा है।
Sidhu Moose Wala के छोटे भाई का हुआ फेस रिवील, कार्बन कॉपी लगते हैं सिद्धू
9 Nov, 2024 04:24 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री का एक नायाब सितारे थे। अपनी बुलंद आवाज और रैप के हुनर के दम पर उन्होंने दुनियाभर में पहचान बनाई थी। लेकिन 29 मई 2022 को उन्हें गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग ने सरेआम गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया था। इसके बाद उनके पिता बलकौर सिंह और चरण सिंह ने अपने बेटे के लिए न्याय की लड़ाई लड़ी जो अब भी जारी है।
हालांकि, मूसेवाला परिवार में थोड़ी खुशियां उस वक्त लौटकर आईं, जब गायक की मां ने सेरोगेसी के जरिए एक बेटे को जन्म दिया और अब उसकी पहली झलक भी सामने आ गई है।
सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई की फोटो आई सामने
इस साल मार्च के महीने में सिद्धू मूसेवाला का पिता की तरफ से अपने छोटे बेटे के जन्म का एलान सोशल मीडिया पर किया गया था। उस वक्त न्यूबॉर्न बेबी की तस्वीर भी सामने आई थी। लेकिन अब करीब 9 महीने बाद सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई का फेस भी रिवील हो गया है।
दरअसल उनके माता-पिता की तरफ से सिंगर के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर जूनियर मूसेवाला की लेटेस्ट फोटो को शेयर किया गया है। जिसमें मूसेवाला का छोटा भाई पेरेंट्स की गोद में बैठा हुआ नजर आ रहा है। इस क्यूट बेबी की प्यारी तस्वीर को देख आपका भी दिल पिघल जाएगा। देखने में ये एक दम अपने बड़े भाई की तरह लग रहा है। फोटो के साथ मूसेवाला के माता-पिता ने कैप्शन में लिखा है-
सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो
बता दें कि सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई का नाम शुभदीप सिंह है। क्योंकि मूसेवाला का असली नाम यही था। आलम ये है कि उसकी ये लेटेस्ट फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। फैंस इस फोटो पर जमकर लाइक और कमेंट भी कर रहे हैं।