मनोरंजन
शिलॉन्ग के स्टीव जिरवा ने जीता 'इंडियाज बेस्ट डांसर' सीजन 4 का खिताब
11 Nov, 2024 01:58 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तीन महीने से साेनी टीवी पर आ रहे इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4 का रविवार को समापन हो गया। इंडियाज बेस्ट डांसर का खिताब 17 साल के शिलॉन्ग के स्टीव जिरवा को मिला। उन्हें ट्रॉफी देकर नवाजा गया। फिनाले के मौके पर स्टीव ने हर्ष केशरी, नेपो, आकांक्षा मिश्रा उर्फ अकिना, नेक्स्टियन और आदित्य मालवीय को कड़ी टक्कर दी। बचपन में चलने में मुश्किलों का सामना करने वाले स्टीव जिरवा अपने दम पर यह उपलब्धि हासिल की। इसमें उन्हें परिवार का भी पूरा सपोर्ट मिला।
स्टीव ने अपनी जीत का श्रेय अपनी मां और दादी को दिया है। स्टीव के जीतने के बाद उन्हें ढेरों बधाईयां मिल रही हैं। परिवार और रिश्तेदार उनके उज्ज्वल भविष्य की काम कर रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर फैंस के बधाईयों का तांता लगा है। आपको बता दें स्टीव जिरवा को 15 लाख का चेक और कार भी दिया गया है। जबकि उनके कोरियोग्राफर रक्तिम ठाकुरिया को 5 लाख का चेक देकर नवाजा गया है।
इंडियाज बेस्ट डांसर 4 के ग्रैंड फिनाले में बतौर जज बॉलीवुड की सुपरस्टार करिश्मा कपूर भी शामिल हुईं। उनके साथ कोरियोग्राफर गीता कपूर और टेरेंस लुईस भी जज पैनल में मौजूद रहे। इसके अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला, मनीषा रानी और गायक शैल ओसवाल भी शो में पहुंचे। आपको बता दें कि इस डांस रियलिटी शो को जय भानुशाली और अनिकेत चौहान ने होस्ट किया था।
स्टीव जिरवा का डांस देख करिश्मा कपूर इमोशनल हो गईं। उन्होंने स्टीव के सफर को काफी अलग बताया। डांसिंग शो में करिश्मा कपूर ने कहा कि जब से उन्होंने पहली बार परफॉर्म किया, तब से उन्होंने अपनी प्रतिभा, एनर्जी और अपने तेज फुटवर्क से हमारा ध्यान अपनी ओर खींचा है। स्टीन की जीत काबिले तारीफ है। हम सभी को उनकी उपलब्धियों पर बेहद गर्व है।
वहीं स्टीव जिरवा ने अपनी जीत को लेकर कहा कि इंडियाज बेस्ट डांसर जीतना एक सपने के सच होने जैसा है। यह सफर आसान नहीं था। उन्होंने बहुत कुछ सीखा और नई चुनौतियों का सामना भी किया। स्टीव ने अपने कोरियोग्राफर रक्तिम ठाकुरिया और इस यात्रा में उनका साथ देने वाले सभी लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।
जल्द शुरू होने वाला है नया शो
स्टीव ने कहा कि यह जीत सिर्फ मेरी नहीं बल्कि उन सभी की है जिन्होंने मुझे पर विश्वास किया और मेरा मनोबल बनाए रखा। अब 'आईबीडी वर्सेज एसडी: चैंपियंस का टशन' नया शो आने वाला है, जिसमें रेमो डिसूजा और बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा जज बनेंगी। इस शो का हिस्सा गीता कपूर भी होने वाली है। ये शो 16 नवंबर से शुरू होगा।
फिल्म 'भूल भुलैया 3' ने की दूसरे संडे शानदार कमाई
11 Nov, 2024 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
निर्देशक अनीस बज्मी और कार्तिक आर्यन की जोड़ी का जादू एक फिर से भूल भुलैया 3 के जरिए फैंस पर चल गया है। दीवाली पर रिलीज होने वाली इस हॉरर कॉमेडी फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन कर के दिखाया है।
कमाई के मामले में भूल भुलैया 3 का धमाल सेकंड वीक में भी जारी है। इस आधार पर दूसरे रविवार को एक बार फिर से कार्तिक आर्यन की मूवी ने हैरान करने वाला कारोबार कर लिया है और रिलीज के 10वें दिन इतने करोड़ के नोट छाप लिए हैं।
दूसरे संडे भूल भुलैया की धूम
1 नवंबर को भूल भुलैया 3 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है और तब से लेकर अब तक ये मूवी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में हार मानने को तैयार नहीं है। हर रोज इस हॉरर कॉमेडी की कमाई में इजाफा देखने को मिला है, जिसके दम पर रिलीज के 10वें दिन भूल भुलैया 2 ने अब 200 करोड़ का जादुई आंकड़ा भी पार कर लिया है।
रिपोर्ट के अनुसार भूल भुलैया 3 ने दूसरे संडे को बॉक्स ऑफिस पर 18.10 करोड़ का काराबोर कर लिया है, इसके आधार पर अब कार्तिक आर्यन की इस फिल्म की नेट कमाई 210 करोड़ के पार निकल गई है।
शनिवार के कलेक्शन के बाद इस फिल्म को 200 करोड़ का आंकड़ा छूने के लिए महज 3 करोड़ की जरूरत, जो रविवार की छुट्टी पर भूल भुलैया 3 ने आसानी से पार कर लिया है।
कार्तिक आर्यन की पहली 200 करोड़ वाली फिल्म
बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ कमाने के साथ ही भूल भुलैया 3 कार्तिक आर्यन की पहली ऐसी फिल्म बन गई है, जिसने कमाई का ये जादुई आंकड़ा छूआ है। इससे पहले साल 2022 में आई इसी हॉरर कॉमेडी फ्रेंचाइजी की दूसरी किस्त यानी भूल भुलैया 2 ने 185 करोड़ का कारोबार किया था।
अजय देवगन ने 'जुबान केसरी' मीम पर टोर्ल्स को दिया जवाब, कहा - मुझे फर्क नहीं पड़ता
11 Nov, 2024 01:36 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
90 के दमदार कलाकारों की सूची में अजय देवगन का नाम भी शामिल रहता है। मौजूदा समय में अपनी एक्शन थ्रिलर फिल्म सिंघम अगेन को लेकर अजय चर्चा में है। इसके अलावा वायरल टीवी ऐड मीम जुबान केसरी को लेकर उन्होंने ट्रोल किया जाता है। हाल ही में एक इंटरव्यू में अजय ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
एक सुपरस्टार के तौर अजय देवगन ने कई तरह के एंडोर्समेंट के साथ टाइप किया हुआ है। उनमें से एक पान मसाला की प्रसिद्ध कंपनी की इलाइची के लिए भी अजय प्रचार-प्रसार करते है। सालों से
अजय इसके साथ जुड़े हुए हैं और उनका जुबान केसरी वाला डायलॉग भी काफी पॉपुलर है। इस दौरान उनसे जुबान केसरी मीम को लेकर सवाल पूछा, जिस पर ऑन स्क्रीन बाजीराव सिंघम ने कहा- कोई बात नहीं, मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। अजय के इस बयान से ये साफ होता है कि उन पर तरह की ट्रोलिंग से कोई असर नहीं पड़ता है और न ही वह इसे महत्व देते हैं।
अजय देवगन के साथ सिंघम अगेन के निर्देशक रोहित शेट्टी भी मौजूद रहे। उन्होंने मजाकिया अंदाज में बताया लोग बोलते- अरे क्या आपने ये मीम देखा। बता दें कि अजय के अलावा शाह रुख खान, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ भी टीवी पर जुबान केसरी बोलते हुए नजर आते हैं।
जल्द रिलीज होगी अजय देवगन की एक और फिल्म
इस साल अब तक अजय देवगन की 4 फिल्में बड़े पर्दे पर रिलीज की जा चुकी हैं। जिनमें शैतान, मैदान, औरों में कहां दम था और सिंघम अगेन के नाम शामिल है। अजय की मूवीज रिलीज के ये कारवां आगे भी जारी रहेगा,
क्योंकि 10 साल के लंबे इंतजार के बाद 22 नवंबर को उनकी मोस्ट अवेटेड मूवी नाम को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना है। इस फिल्म का निर्देशन भूल भुलैया 3 के डायरेक्टर अनीस बज्मी ने किया है।
डीएसपी ने हिट ट्रैकों से भरा शानदार सेट पेश किया
10 Nov, 2024 07:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । हाल ही में म्यूजिक कम्पोजर और रॉकस्टार डीएसपी (देवी श्री प्रसाद) ने हैदराबाद में अपने इंडिया टूर की शुरुआत की। शहर में उनका प्रदर्शन आयोजित किया गया, जो दर्शकों के लिए एक यादगार अनुभव साबित हुआ। रॉकस्टार डीएसपी ने अपने हिट ट्रैकों से भरा एक शानदार सेट पेश किया, जिसमें उनके पॉपुलर गाने और डांस मूव्स दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिए।
विशेष रूप से, ‘शिव शिव शंकर’ के शानदार डीजे मिक्स को फैंस ने दिल से सराहा। उनके साथ दर्शकों का जुड़ाव अद्भुत था, और क्लिप्स से यह साफ दिख रहा था कि कैसे उन्होंने अपनी ऊर्जा और टैलेंट से कॉन्सर्ट का माहौल और भी रोमांचक बना दिया। रॉकस्टार डीएसपी ने इस शो में एक शानदार रेड को-ऑर्ड सेट पहना था, और राखी राखी के प्रदर्शन के दौरान अपनी विशेषता और पावर-पैक एनर्जी से सभी का दिल जीता। सोशल मीडिया पर शेयर की गई वीडियो और तस्वीरों में उनके साथ दर्शकों का उत्साह और तालियों की गूंज साफ सुनाई दे रही थी। हैदराबाद में अपने कॉन्सर्ट के बाद, रॉकस्टार डीएसपी का इंडिया टूर अब देश के अन्य शहरों में आयोजित होने जा रहा है।
हालांकि, बाकी शो के लिए आधिकारिक तारीख और स्थान की घोषणा अभी बाकी है, लेकिन यह संभावना है कि मुंबई, बैंगलोर, दिल्ली और अन्य उत्तर भारतीय शहरों में जल्द ही उनके शो होंगे। रॉकस्टार डीएसपी के टूर के साथ-साथ, वह कई बड़े और रोमांचक प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर रहे हैं। इनमें अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2: द रूल’, पवन कल्याण की ‘उस्ताद भगत सिंह’, धनुष की ‘कुबेर’, नागा चैतन्य की ‘थंडेल’, अजित कुमार की ‘गुड बैड अग्ली’, सूर्या की ‘कंगुवा’ और राम चरण की एक अनटाइटल्ड फिल्म शामिल हैं।
फिल्म गेम चेंजर का टीजर जल्द होगा लॉन्च
10 Nov, 2024 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने अपनी आगामी फिल्म गेम चेंजर का टीजर लॉन्च करने की घोषणा की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस ने दो शानदार फोटो शेयर की, जिसमें वह ब्लू रंग की ड्रेस में जलपरी की तरह दिख रही हैं।
कियारा के इस लुक को देखकर उनके फैंस पूरी तरह से रोमांचित हो गए हैं और सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, कितनी खूबसूरत हैं आप, जबकि दूसरे ने कहा, टीजर का इंतजार है, और तीसरे ने लिखा, अब इंतजार नहीं होता है। कियारा ने पोस्ट में कैप्शन दिया, गेम चेंजर का टीजर कल आ रहा है। कियारा की आगामी फिल्म गेम चेंजर शंकर शनमुगम द्वारा निर्देशित है, जिसमें दक्षिण भारतीय सुपरस्टार राम चरण मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। राम चरण फिल्म में एक आईएएस अधिकारी के रूप में दिखेंगे, जो भ्रष्ट राजनेताओं के खिलाफ संघर्ष करता है और निष्पक्ष चुनावों की वकालत करता है।
फिल्म का निर्माण दिल राजू और सिरीश ने किया है, और इसकी कहानी कार्तिक सुब्बाराज ने लिखी है। एक्शन कोरियोग्राफी अनबरीव ने की है, जबकि डांस कोरियोग्राफी प्रभु देवा, गणेश आचार्य, प्रेम रक्षित, बॉस्को मार्टिस, जॉनी और सैंडी द्वारा की गई है। निर्माताओं ने पहले ही फिल्म के दो गाने रा माचा माचा और जरगांडी रिलीज कर दिए हैं, और अब सभी की नजरें फिल्म के बहुप्रतीक्षित टीजर पर हैं।
एक करीबी सूत्र ने बताया कि फिल्म का टीजर लखनऊ में एक भव्य कार्यक्रम में स्टार कास्ट और निर्माता दिल राजू की मौजूदगी में रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित 2019 की हिट फिल्म वॉर का सीक्वल है, जिसमें ऋतिक के साथ टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर नजर आए थे। वॉर 2 में कियारा का किरदार भी फैंस के लिए काफी रोमांचक रहेगा। बता दें कि गेम चेंजर 10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। कियारा आडवाणी को ऋतिक रोशन और एनटीआर जूनियर के साथ वॉर 2 में भी देखा जाएगा।
नन्हीं परी के साथ नजर आए दीपिका और रणवीर
10 Nov, 2024 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और अभिनेता रणवीर सिंह अपनी नन्हीं बेटी दुआ के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए। यह परिवार अपनी पहली छुट्टी मनाने के लिए रवाना हुआ था। दीपिका अपनी नन्ही बेटी को गोद में उठाए हुए थीं, जबकि उनके पति रणवीर सिंह भी उनके साथ थे। दीपिका और दुआ की कई प्यारी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए हैं, जिसमें दीपिका कैजुअल ड्रेस में नजर आ रही हैं और रणवीर सिंह गुलाबी रंग की हुडी पहने हुए हैं। एक वायरल वीडियो में दीपिका अपने बच्चे को सीने से लगाए हुए एयरपोर्ट से गुजरते हुए दिखाई दे रही हैं। इस जोड़े के साथ उनके माता-पिता भी एयरपोर्ट पर मौजूद थे।
सोशल मीडिया पर दीपिका और उनकी बेटी दुआ की तस्वीरें पोस्ट होते ही प्रशंसकों की तारीफों की बौछार हो गई। एक यूजर ने लिखा, हे भगवान, दीपिका ने दुआ को कितनी प्यारी तरह से पकड़ा है, जबकि दूसरे ने कहा, हमारी बच्ची दुआ पादुकोण सिंह। दीपिका और रणवीर ने दीपावली के मौके पर अपनी बेटी की पहली तस्वीर भी सोशल मीडिया पर साझा की थी, जिसमें उन्होंने अपनी बेटी का नाम दुआ पादुकोण सिंह बताया था। इसके साथ ही उन्होंने दुआ के नाम का मतलब भी साझा किया, जिसका अर्थ है प्रार्थना।
दीपिका और रणवीर ने 8 सितंबर को अपनी बेटी का स्वागत किया था, और इस खुशखबरी की घोषणा करते हुए उन्होंने लिखा था, बेबी गर्ल का स्वागत है। रणवीर और दीपिका के रिश्ते की शुरुआत 2013 में हुई थी, जब दोनों फिल्म राम लीला के सेट पर मिले थे। इसके बाद दोनों ने 2018 में इटली में एक खूबसूरत शादी की थी।
बहुप्रतीक्षित शो तेनाली रामा की वापसी दिसंबर में
10 Nov, 2024 04:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । हाल ही में सोनी सब ने घोषणा की है कि बहुप्रतीक्षित शो तेनाली रामा की वापसी इसी साल दिसंबर महीने में होगी। तेनाली रामा शो तेनाली के जीवन के संघर्ष और साहसिक यात्रा का उत्सव होगा।
विजयनगर के राजा के नायक तेनाली, जिनकी बुद्धि, हास्य और आकर्षक व्यक्तित्व के लिए प्रसिद्धि थी, अब एक कठिन परिस्थिति में हैं।
उन्हें राज्य से बहिष्कृत किया गया है, और राज्य के नागरिकों का गुस्सा उनका पीछा कर रहा है। लेकिन, अपनी बेहतरीन चतुराई और साहस से लैस तेनाली एक नई दिशा में लौटते हैं। वह राज्य को एक खतरे से बचाने के लिए वापस आते हैं और इस बार उनकी कहानी में मानवीय भावनाओं और सहानुभूति की गहराई भी दिखाई जाएगी, जो उन्हें पहले से कहीं अधिक सशक्त और मानवीय बनाती है।इस शो में तेनाली की भूमिका निभा रहे अभिनेता कृष्ण भारद्वाज ने कहा, तेनाली को भारतीय इतिहास के सबसे बड़े विद्वानों में से एक के रूप में जाना जाता है। दर्शक उन्हें एक महान गुरु और बुद्धिमान व्यक्ति के रूप में देखेंगे, जो बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को आकर्षित करेगा। उनका यह सफर आज के मुद्दों जैसे न्याय, समानता, और सत्ता संघर्ष को मजेदार तरीके से दर्शाएगा, जो तेनाली को आधुनिक भारत के संदर्भ में प्रासंगिक बनाता है। भारद्वाज ने यह भी कहा कि वह तेनाली को इस शो में एक परिचित लेकिन ताजगी से भरे रूप में वापस लाने के लिए रोमांचित हैं।
शो के फैंस को इस बार तेनाली रामा की यात्रा में कुछ नया और दिलचस्प देखने को मिलेगा। इस शो की वापसी भारतीय टेलीविजन दर्शकों के लिए एक शानदार तोहफा साबित हो सकती है, क्योंकि यह न केवल एक ऐतिहासिक और हास्यपूर्ण यात्रा है, बल्कि आज के सामाजिक मुद्दों को भी छूने का प्रयास करेगी। तेनाली रामा इस दिसंबर से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। बता दें कि यह शो तेनाली रामा के जीवन के एक अहम मोड़ को दर्शाएगा, जब वह एक सम्मानित राजा के सलाहकार से एक पतित नायक बनकर नागरिकों के गुस्से का सामना कर रहा है।
Sidhu Moose Wala के छोटे भाई का हुआ फेस रिवील, कार्बन कॉपी लगते हैं सिद्धू
9 Nov, 2024 04:24 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री का एक नायाब सितारे थे। अपनी बुलंद आवाज और रैप के हुनर के दम पर उन्होंने दुनियाभर में पहचान बनाई थी। लेकिन 29 मई 2022 को उन्हें गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग ने सरेआम गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया था। इसके बाद उनके पिता बलकौर सिंह और चरण सिंह ने अपने बेटे के लिए न्याय की लड़ाई लड़ी जो अब भी जारी है।
हालांकि, मूसेवाला परिवार में थोड़ी खुशियां उस वक्त लौटकर आईं, जब गायक की मां ने सेरोगेसी के जरिए एक बेटे को जन्म दिया और अब उसकी पहली झलक भी सामने आ गई है।
सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई की फोटो आई सामने
इस साल मार्च के महीने में सिद्धू मूसेवाला का पिता की तरफ से अपने छोटे बेटे के जन्म का एलान सोशल मीडिया पर किया गया था। उस वक्त न्यूबॉर्न बेबी की तस्वीर भी सामने आई थी। लेकिन अब करीब 9 महीने बाद सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई का फेस भी रिवील हो गया है।
दरअसल उनके माता-पिता की तरफ से सिंगर के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर जूनियर मूसेवाला की लेटेस्ट फोटो को शेयर किया गया है। जिसमें मूसेवाला का छोटा भाई पेरेंट्स की गोद में बैठा हुआ नजर आ रहा है। इस क्यूट बेबी की प्यारी तस्वीर को देख आपका भी दिल पिघल जाएगा। देखने में ये एक दम अपने बड़े भाई की तरह लग रहा है। फोटो के साथ मूसेवाला के माता-पिता ने कैप्शन में लिखा है-
सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो
बता दें कि सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई का नाम शुभदीप सिंह है। क्योंकि मूसेवाला का असली नाम यही था। आलम ये है कि उसकी ये लेटेस्ट फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। फैंस इस फोटो पर जमकर लाइक और कमेंट भी कर रहे हैं।
Devara OTT Release: Netflix पर आने वाली है 'Devara', तूफान मचाने के लिए तैयार!
9 Nov, 2024 04:19 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर स्टारर फिल्म देवरा: पार्ट 1 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। डायरेक्टर कोराटाला शिवा द्वारा निर्देशित एक्शन-थ्रिलर को जनता से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाई। इस फिल्म के जरिए जान्हवी कपूर ने तेलुगू डेब्यू किया था।
ओटीटी पर कब रिलीज होगी फिल्म?
अब जूनियर एनटीआर के फैंस के लिए एक और खुशखबरी है। एक महीने से अधिक समय के बाद, देवरा: पार्ट 1 ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है। इसकी घोषणा सोशल मीडिया पर हो गई है। मंगलवार (5 नवंबर) को नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का पोस्टर साझा किया और खुलासा किया कि फिल्म 8 नवंबर को प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है।
नेटफ्लिक्स ने की घोषणा
नेटफ्लिक्स ने जो पोस्टर शेयर किया है जिसमें जूनियर एनटीआर हाथ में भाला जैसा कुछ लिए एक पत्थर पर खड़े नजर आ रहे हैं। प्लेटफॉर्म ने इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “यह समय है… यह डर के कदम उठाने का समय है, समुद्र लाल होने का और पहाड़ियों पर टाइगर का जयकार करने का समय है। 8 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर देवरा देखें।" दिलचस्प बात यह है कि फिल्म डिजिटल क्षेत्र में सबसे पहले तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज होगी। देवरा: भाग 1 के हिंदी वर्जन की रिलीज की घोषणा अभी तक नहीं की गई है।
फैंस ने जाहिर की खुशी
वहीं फैंस भी ये न्यूज देखकर चुप कहां रहने वाले थे। फैंस ने तुरंत इस पर अपना रिएक्शन देना चालू कर दिया। एक यूजर ने लिखा,"वाह, इंतजार है।" एक अन्य ने टिप्पणी की, "देवरा नामक तूफान आ रहा है।" वहीं कई लोगों ने कई लाल दिल और आग वाले इमोजी बनाकर अपनी उत्सुकता दिखाई। वहीं कई लोग ये जानना चाहते हैं कि नेटफ्लिक्स पर इसका हिंदी वर्जन कब आएगा?
मुख्य कलाकारों के अलावा देवरा में सैफ अली खान ने खलनायक भैरा की भूमिका निभाई थी। फिल्म में शाइन टॉम चाको, प्रकाश राज, श्रीकांत और अजय ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
Urfi Javed ने उड़ाया Tripti Dimrii का मजाक, 'मेरे महबूब' गाने को लेकर दिया विवादित बयान
9 Nov, 2024 03:54 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी इस साल सुर्खियों में रहीं! वह एनिमल (2023) में रणबीर कपूर के साथ भाभी 2 के रूप में नजर आईं। इसके बाद विक्की कौशल और एमी विर्क के साथ बैड न्यूज में भी उन्हें पसंद किया गया। इससे बाद वो राजकुमार राव के साथ विक्की विद्या का वो वाला वीडियो में भी नजर आई थीं। फिर हाल ही में उन्हें कार्तिक आर्यन के साथ भूल भुलैया 3 में देखा गया। फैंस इस हॉरर कॉमेडी फिल्म को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
तृप्ति ने विक्की विद्या का वो वाला वीडियो में एक डांस नंबर परफॉर्म किया था। 'मेरे मेहबूब' के जरिए एक्ट्रेस फिर से सभी का ध्यान आकर्षित करने में सफल रहीं। हालांकि इस गाने के लिए उन्हें काफी ज्यादा ट्रोल भी किया गया। इस गाने में जहां राजकुमार राव की एनर्जी की तारीफ हुई वहीं तृप्ति को गाने में अपने डांस मूव्स के लिए ऑनलाइन काफी आलोचना का सामना करना पड़ा।
उर्फी ने तृप्ति पर कसा तंज
अब इस मामले में उर्फी जावेद ने भी तृप्ति डिमरी पर तंज कसा है। उर्फी जावेद ने इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए इंटरव्यू में कहा कि तृप्ति डिमरी एक बहुत ही अच्छी एक्ट्रेस हैं लकिन उस गाने में उन्होंने जो किया ना...एक सवाल का जवाब देते हुए उर्फी ने कहा-'ओह, एक्चुअली डांस के लिए मैं कहूंगी तृप्ति डिमरी। ओह माई गॉड, इतनी अच्छी एक्ट्रेस, लेकिन उसने वो जो किया ना, वो जो गंदा सा!इतनी शानदार अभिनेत्री लेकिन यहां उसने नास पीट दी अपनी।'
मुझे एक्सपेरिमेंट करना पसंद है- तृप्ति
इससे पहले एक इंटरव्यू में तृप्ति ने ट्रोलिंग पर रिएक्ट किया था। उन्होंने कहा था, "मैंने कहा,'मुझे हर चीज आजमानी होगी'। लेकिन कोई हर चीज में अच्छा नहीं हो सकता। कोशिश करने में क्या बुराई है? आपको अपना बेस्ट देना होता है। अब आप यहां हैं। मुझे शूटिंग के दौरान एहसास नहीं हुआ।'
तृप्ति ने आगे कहा, 'यह मेरा पहला डांस नंबर था, मैंने वास्तव में इससे पहले ऐसा कोई डांस नंबर नहीं किया था। मैंने नहीं सोचा था कि इसे उस तरह की प्रतिक्रिया मिलेगी जैसी मिल रही है। लेकिन यह ठीक है। यह हर किसी के साथ होता है। कुछ चीजें हैं जो लोगों को पसंद हैं, कुछ चीजें हैं जो लोगों को पसंद नहीं हैं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप प्रयोग करना बंद कर दें।'
'फिल्मों में महिलाओं को हमेशा गलत दिखाया गया' – सिटाडेल प्रमोशन में Samantha ने उठाया सवाल
9 Nov, 2024 03:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु अपने किरदारों को लेकर इन दिनों काफी सतर्क हैं। अब एक्ट्रेस ऐसी भूमिका ही चुनना चाहती हैं जो मॉडर्न सोसायटी में महिलाओं की वास्तविक और सशक्त छवि को दिखा सके। हाल ही में रिलीज हुई उनकी सीरीज सिटाडेल: हनी बनी में उनका किरदार एक्शन में बराबरी करता नजर आया है, जो सामंथा की इस सोच को और भी मजबूती से सामने लाता है। एक्ट्रेस सामंथा का मानना है कि दर्शक आज असलियत देखना चाहते हैं, चाहे वो फिल्म हो या उनके द्वारा चुने गए ब्रांड्स। इसीलिए वो अब ऐसी भूमिकाओं से दूर हैं, जो महिलाओं की पहचान को सीमित करती हैं।
सामंथा का असलियत की ओर रुझान
हाल ही में लंदन में बिजनेस टुडे के मोस्ट पावरफुल वुमन इवेंट में नजर आईं सामंथा ने बताया कि "लोग अब वास्तविकता की तलाश में हैं। वो मेरी जिंदगी और मेरे ब्रांड्स में भी उसे देखना चाहते हैं। जब मैं असलियत की बात करती हूं तो ये मेरी हर चीज में झलकनी चाहिए। चाहे वह मेरा अभिनय हो या ब्रांड्स का चुनाव। अब मैं इसी जिम्मेदारी के साथ अपने किरदार को चुनती हूं जो आज के समाज में महिलाओं का सही प्रतिनिधित्व कर सके।
महिलाओं को मजबूत बनाएंगी सामंथा
इस दौरान सामंथा ने बताया कि अब मैं वही किरदार निभाऊंगी जो महिलाओं को मजबूती प्रदान कर सके। इसके साथ ही उन्हें आजादी दे सके। आपको बता दें कि सिटाडेल में साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ का किरदार हीरो के साथ बराबरी में है। वो बराबरी से लड़ाई में भाग लेती हैं। उन्होंने बताया कि सीरीज की वजह से वह हीरो की तरह ही बराबर मुक्के मारने और झेलने में सक्षम थीं, जिससे दिन बच गया।
सामंथा को ऑफर हो रहे कम प्रोजेक्ट्स
उन्होंने कहा, हम आगे की ओर देख रहे हैं और यह एक तरह से जरूरी भी है। ऐसा करने के बाद, मुझे जितने रोल ऑफर किए गए हैं और जितने प्रोजेक्ट में मैं कर रही हूं, उनमें बहुत अंतर है। सिर्फ इसलिए क्योंकि मैंने जानबूझकर फ्लावर पॉट रोल से दूर रहने का फैसला किया है। सामंथा कहती हैं कि एक्शन में महिलाओं के लिए ऐसे मौके मिलना मुश्किल है। उनके इस सोच के चलते उन्हें अब कम ही प्रोजेक्ट्स मिलते हैं, लेकिन वो खुश हैं।
प्राइम पर रिलीज हुई सिटाडेल: हनी बनी
इसके अलावा इवेंट में सामंथा ने कहा कि प्रियंका चोपड़ा हम लड़कियों के लिए रोल मॉडल हैं। प्रियंका चोपड़ा से हमें बड़ा सोचने की प्रेरणा मिलती है। आपको बता दें कि अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई सिटाडेल: हनी बनी को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। इस वेब सीरीज में सामंथा के साथ वरुण धवन भी नजर आए हैं। फिल्म का निर्देशन राज और डीके की सुपरहिट जोड़ी ने किया है।
Kriti Sanon की Do Patti पर विवाद: पुराने गाने की नकल का आरोप, T-Series पर सवाल
9 Nov, 2024 12:57 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कृति सेनन और काजोल स्टाटर फिल्म दो पत्ती नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। ये एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म थी जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला। शहीर शेख ने इस फिल्म के जरिए अपना बॉलीवुड डेब्यू किया। लेकिन फिलहाल फिल्म को कुछ विवादों का सामना करना पड़ रहा है।
नीलांजना ने लगाया चोरी का आरोप
दरअसल फिल्म के एक गाने को लेकर मेकर्स पर चोरी का आरोप लगाया गया है। भारत के सबसे बड़े म्यूजिक लेबलेस में से एक टी सीरीज इस वक्त विवादों में है। संगीतकार नीलांजना घोष दस्तीदार ने टी-सीरीज और म्यूजिक डायरेक्टर सचेत-परंपरा पर गाने के लिए उनके पति राजर्षि मित्तर का ट्रैक चुराने का आरोप लगाया है।
दस्तीदार ने अपना गुस्सा निकालने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और सबूत के तौर पर मित्तर के ओरिजनल ट्रैक का एक लिंक भी शेयर किया।
महिला ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
दस्तीदार ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लोगों से टी-सीरीज, सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर की रिपोर्ट करने के लिया कहा है। अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा, "इन लोगों ने स्पष्ट रूप से और बिना अनुमति या किसी कानूनी कार्रवाई के मेरे पति @mrmitter के ट्रैक का इस्तेमाल अपनी घटिया बॉलीवुड फिल्म के गाने मैय्या (दो पत्ती) में किया है। चोरी अपने चरम पर है!"
"कायरों! तुम्हें इसकी सजा मिलेगी! मैं अपने सभी साथी म्यूजिशियन और आर्टिस्ट फ्रेंडस से इस संगीत निर्देशक और पूरी जोकर टी-सीरीज म्यूजिक कंपनी को शर्मसार करने के लिए कहूंगी! तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई।"
पहले भी एक गाने पर उठा था विवाद
अपनी इस पोस्ट में उन्होंने सीधे तौर पर म्यूजिशियन सचेत टंडन को शेमलेस और चोर बताया। बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब दो पत्ती के किसी गाने पर चोरी का आरोप लगा हो। इससे पहले इसके दूसरे गाने आंखियां दे कोल पर एक पाकिस्तानी एक्टर अदनान सिद्दिकी ने अपनी नाराजगी जताई थी। उन्होंने इस गाने को घटिया बताया था।
दरअसल पाकिस्तानी एक्टर को इस गाने से परेशानी इसलिए भी है क्योंकि ये ऑरिजनली पाकिस्तानी फोक सॉन्ग है। कहा जा रहा है कि इस गाने को पाकिस्तानी लेजंड रेशमा ने गाया है जिसे कृति की फिल्म में रीमेक करके तैयार किया गया है।
Singham Again के बाद Golmaal 5 का धमाकेदार अपडेट, तैयार हो जाइए हंसी के तूफान के लिए!
9 Nov, 2024 12:52 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रोहित शेट्टी और अजय देवगन की जोड़ी ने बॉलीवुड में कॉप यूनिवर्स की शुरुआत की थी। अभी इसकी तीसरी किस्त सिंघम अगेन सिनेमाघरों में तहलका मचाए हुए है। फिल्म रोजाना कमाई के मामले में नए झंडे गाड़ रही है और निर्माता ने अब एक और बड़ी अनाउंसमेंट कर दी है।
कब आ रही है गोलमाल 5?
सिंघम अगेन में धांसू एंटरटेनमेंट देखने के बाद दर्शकों को अब हंसी के ठहाके लगाने का मौका मिलेगा। दरअसल रोहित अब अजय देवगन के साथ मिलकर गोलमाल 5 लाने की तैयारी में हैं। गोलमाल फ्रेंचाइजी बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा कॉमेडी सीरीज में से एक है। यह फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी के करियर में एक मील का पत्थर रही है। अब तक चार हिट किस्तों के साथ फैंस को अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।
रोहित शेट्टी ने फिल्म को लेकर दिया बड़ा हिंट
पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू के दौरान रोहित शेट्टी ने इसका पुष्टि की। उन्होंने कहा कि फिर से जोरदार एक्शन में उतरने से पहले वह गोलमाल की हल्की-फुल्की दुनिया में लौटना चाहते हैं। रोहित ने कहा, "मुझे लगता है कि किसी भी कॉप यूनिवर्स की फिल्म से पहले गोलमाल का नंबर आएगा।" रोहित शेट्टी के इस अनाउंसमेंट के बाद फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है।
अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए रोहित शेट्टी ने दिखाई एक्साइटमेंट
वहीं जब रोहित शेट्टी से पूछा गया कि एक्शन के बाद अचानक से कॉमेडी में शिफ्ट होना उनके लिए कैसा रहेगा, इस पर रोहित शेट्टी ने कहा कि उनके लिए जॉनर शिफ्ट होना रिफ्रेशिंग सा है। उन्होंने कहा कि सिंघम जैसे इंटेंस प्रोजेक्ट के बाद गोलमाल जैसी कॉमेडी पर काम करना मेरे लिए "डिटॉक्स" जैसा है। उन्होंने कहा, "मैं सिंघम जैसे बड़े प्रोजेक्ट के बाद गोलमाल बनाने के लिए उत्सुक हूं। यह लाइट और हैप्पी है। इसके लिए मैं उतना चिंतित नहीं हूं।"
बता दें कि अजय देवगन, तुषार कपूर, शरमन जोशी और अरशद वारसी स्टारर फिल्म 'गोलमाल' साल 2006 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इस कॉमेडी फ्रेंचाइजी के अब तक 4 पार्ट रिलीज हो चुके हैं जिन्होंने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया।
दीपिका पादुकोण ने बेटी को सीने से लगाया, रणवीर संग फैन्स को दी पहली झलक
8 Nov, 2024 04:48 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड के पावर कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण सितंबर में प्यारी सी बेटी के पेरेंट्स बने थे. तब से फैंस इस जोड़ी की लाडली की एक छलक देखने के लिए बेकरार हैं. हाल ही में स्टार कपल ने अपनी लाड़ली के पांव की तस्वीर शेयर करते हुए बेटी का नाम दुआ पादुकोण सिंह रिवील किया था. वहीं अब पहली बार दीपिका और रणवीर अपनी दुआ के साथ पब्लिकली स्पॉट किए गए हैं.
बता दें कि दीपिका और रणवीर सिंह को आज एक साथ मुंबई के कलिना में प्राइवेट एयरपोर्ट के लिए जाते हुए देखा गया. वायरल वीडियो में कल्कि एक्ट्रेस अपनी नन्ही सी परी को सीने से चिपाए हुए दिख रही हैं. इस दौरान दीपिका खुले बालों में बिना मेकअप के कंफर्टेबल लुक में नजर आईं. वहीं रणवीर सिंह पिंक कलर की हुडी में दिखे वे एक मैन बन और ओवरसाज्ड चश्मा पहने हुए नजर आए. फिलहाल कपल की बेटी दुआ संग ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
बता दें कि दिवाली के खास मौके पर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने अपनी बेबी गर्ल दुआ की एक छोटी सी झलक शेयर की थी. तस्वीर में कपल की लाडली लाल रंग की एथनिक ड्रेस पहने नजर आईं. छोटी सी झलक के साथ, दीपिका-रणवीर ने अपनी नन्ही प्रिंसेस का नाम का खुलासा भी किया और इसका क्या मतलब है ये भी बताया था. दीपिका और रणवीर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा, “दुआ पादुकोण सिंह 'दुआ': जिसका मतलब है एक प्रार्थना. क्योंकि वह हमारी प्रार्थनाओं का उत्तर है, हमारे दिल प्यार और कृतज्ञता से भरे हुए हैं,दीपिका और रणवीर.”
दीपिका वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका की झोली में कई प्रोजेक्ट हैं. उनकी नाग अश्विन की कल्कि 2 जनवरी-फरवरी 2025 में फ्लोर पर जाएगी, और अगले साल, वह बिग बी के साथ द इंटर्न की शूटिंग की योजना बना रही है.
लॉरेंस बिश्नोई की धमकी...Salman Khan की 'सिकंदर' के लिए गाना न लिखे सॉन्ग राइटर, वरना....
8 Nov, 2024 04:48 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सलमान खान को पिछले कुछ समय से लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. एक्टर फिलहाल हैदराबाद में अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' (Sikandar) की शूटिंग कर रहे हैं. पता चला है कि शूटिंग के लिए उन्हें 4-लेवल की सुरक्षा दी गई है. भाईजान को फिर भी नई धमकी मिल गई है. अब एक और अपडेट से पता चला है कि सलमान को एक गाने को लेकर नई धमकी मिली है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग सलमान का पीछा नहीं छोड़ रहा है.
रश्मिका के साथ सिकंदर की शूटिंग कर रहे सलमान
सलमान खान हैदराबाद में अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर की शूटिंग में बिजी है. इस फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना नजर आएंगी. फिल्म की शूटिंग सेट से हाल में कुछ वीडियो और तस्वीरें लीक हुई थीं. इस बीच सिकंदर के लिए लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने नई धमकी दे डाली है. मुंबई पुलिस ट्रैफिक कंट्रोल रूम को 7 नवंबर, 2024 की रात को सलमान खान के लिए एक नई धमकी मिली.
सिकंदर के सॉन्ग राइटर को बनाया निशाना
धमकीभरे मैसेज में सिकंदर के एक गाने का संदर्भ दिया गया था. धमकी में लिखा था कि अगर सलमान खान के लिए कोई गीतकार गाना लिखेगा तो उसकी जान चली जाएगी. यह एक चेतावनी थी. मैसेज में लिखा था, "गीतकार की हालत ऐसी हो जाएगी कि वह अब गीत नहीं लिख पाएगा. अगर सलमान खान में हिम्मत है, तो उन्हें बचा ले."
वर्ली पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है, और जांच जारी है. इससे पहले शाहरुख खान को भी जान से मारने की धमकी दी गई. कुछ दिन पहले ही मुंबई पुलिस ने कर्नाटक से एक शख्स को गिरफ्तार किया था जिसने सलमान खान से 5 करोड़ फिरौती मांगते हुए धमकी दी थी. सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' की बात करें तो, फिल्म का निर्देशन एआर मुरुगादॉस ने किया है. इसका निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है. इसमें रश्मिका मंदाना, सत्यराज, प्रतीक बब्बर, काजल अग्रवाल और शरमन जोशी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. सिकंदर ईद 2025 पर सिनेमाघरों में आने वाली है.