मनोरंजन
बिग बॉस 18: ईशा सिंह को मीडिया से मिले तीखे ताने, 'चुगली आंटी' का लगा टैग
13 Jan, 2025 04:48 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Isha Singh: बिग बॉस 18 का फिनाले वीक शुरू हो गया है। शो अब खत्म होने की कगार पर है और दर्शक ये जानने को बेताब हैं कि इस बार शो की ट्रॉफी किसके हाथ लगने वाली है। बिग बॉस में हर बार मेकर्स कंटेस्टेंट्स को रियेलिटी चेक देने के लिए मीडिया सेशन जरूर रखा जाता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही होने वाला है। फिनाले से ठीक पहले बिग बॉस कंटेस्टेंट्स का सामना मीडिया के तीखे सवालों से होगा, जिसमें कई कंटेस्टेंट्स रोस्ट होते दिखेंगे। हाल ही में शो के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो जारी किया गया है, जिसमें ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा और विवियन डीसेना को रोस्ट होते देखा जा सकता है।
ईशा सिंह से हुए तीखे सवाल
इस दौरान जिस कंटेस्टेंट को सबसे ज्यादा ताने मिलने वाले हैं, वह हैं ईशा सिंह। ईशा को 'चुगली आंटी' का टैग देते हुए उनके गेम को ट्रोल किया गया। मीडिया के तीखे सवालों के आगे ईशा चुप नजर आईं। समय-समय पर उनके एक्सप्रेशन जरूर बदलते दिखे, लेकिन अपने बचाव में ज्यादा कुछ नहीं कह पाईं। एक रिपोर्टर ने ईशा से कहा- 'आप स्क्रीन पर काफी मॉडर्न और ग्लैमरस लगती हैं, लेकिन आपकी सोच काफी पिछड़ी और पुरानी है।'
ईशा सिंह को मिला 'चुगली आंटी' का टैग
एक अन्य ने ईशा से शो में उनके कॉन्ट्रीब्यूशन को लेकर सवाल किया और कहा- 'आपका नाम क्या रखा जाए? चुगली आंटी? शो में आपका क्या कॉन्ट्रीब्यूशन है?' इस पर ईशा ने कहा- 'आप एक भी नाम ले लीजिए, जिसने चुगली ना की हो।' फिर अविनाश मिश्रा के गेम पर सवाल उठे। एक रिपोर्टर ने अविनाश के गेम के बारे में बात करते हुए कहा कि अविनाश का पूरा गेम ईशा और विवियन के ही इर्द-गिर्द घूमता रह गया है।
विवियन डीसेना से पूछा गया ये सवाल
यही नहीं, विवियन डीसेना को भी जमकर ग्रिल किया गया। स्टैंड ना लेने, चुप रहने और उनके गेम ना खेलने को लेकर उन्हें कॉलआउट किया गया। रिपोर्टर ने विवियन के गेम पर सवाल उठाते हुए कहा- 'अगर आपको बिग बॉस 18 की ट्रॉफी मिल जाती है तो आप उसे कैसे जस्टिफाई कर पाएंगे?' इसके बाद रजत दलाल की धमकियों को लेकर उनसे भी सवाल किए गए और पूछा गया कि 'क्या उन्हें भगवान का डर नहीं है?'
19 जनवरी को है शो का फिनाले
बता दें, इस हफ्ते शो से चाहत पांडे घर से बेघर हो गई हैं। यानी अब घर में सिर्फ 7 कंटेस्टेंट बचे हैं, जो बिग बॉस 18 के फिनाले रेस में बने हुए हैं। शिल्पा शिरोडकर, करणवीर मेहरा, रजत दलाल, चुम दरांग, ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा और विवियन डीसेना वो कंटेस्टेंट हैं, जो अब भी बिग बॉस 18 फिनाले की रेस में बने हुए हैं। अब ट्रॉफी किसके हाथ लगती है, ये 19 जनवरी को फिनाले वाले दिन ही पता चलेगा।
नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता ने अपनी बेटी का नाम रखा, स्टार्स से भी निकलीं आगे
13 Jan, 2025 04:38 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हिंदी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी और फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने पिछले साल अक्टूबर में अपनी बेटी को जन्म दिया था और हाल ही में उन्होंने अपनी बेटी का नाम भी रखा है. खास बात ये है कि इस मामले में उन्होंने दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट को भी पीछे छोड़ दिया है. जी हां, मसाबा और सत्यदीप मिश्रा ने 2023 में शादी के साल भर बाद पिछले साल 11 अक्टूबर को प्यारी से बेटी का वेलकम किया था. अब उन्होंने पहली बार अपनी बेटी की झलक अपने फैंस के साथ शेयर करते हुए उसके नाम भी खुलासा किया है. जिसने फैंस को उसका मललब जानने के लिए उत्साहित कर दिया है. मसाबा ने अपनी बेटी के नाम 'मतारा' रखा है. इस खास नाम के पीछे एक खूबसूरत अर्थ छिपा है, जिसे जानकर फैंस भी खुश हो गए हैं. हाल ही में मसाबा ने अपने इंस्टाग्राम पर बेटी के नन्हे से हाथ और अपने हाथ के साथ एक प्यारी सी फोटो शेयर की है, जिसके साथ नाम का भी जिक्र किया गया है.
क्या है मसाबा की बेटी के नाम का मतलब?
फोटो में मसाबा ने एक सोने का कंगन पहना हुआ है, जिस पर 'मतारा' लिखा है. उन्होंने इस तस्वीर के साथ लिखा कि वे अपनी 'मतारा' के साथ तीन महीने पूरे कर चुकी हैं. 'मतारा' नाम का मतलब उन्होंने 9 हिंदू देवियों की दिव्य स्त्री ऊर्जा से जोड़ा, जो शक्ति और ज्ञान का प्रतीक है. उन्होंने इसे अपनी बेटी के लिए इस्तेमाल करते हुए उसे अपनी आंखों का तारा बताया. वहीं, उनकी बेटी का नाम और उसका मतलब जानने के बाद फैंस भी अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं.
फोटो पर आ रहे फैंस का रिएक्शन
मसाबा गुप्ता के इस प्यारे से पोस्ट पर उनके फैंस का रिएक्शन आ रहा है. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, 'बहुत ही खूबसूरत नाम हैट. दूसरे ने लिखा, 'मुझे याद है, हाल ही में मैंने रणवीर का एक पॉडकास्ट सुना था, जिसमें राजर्षि नंदी 'मां तारा' के बारे में बात कर रहे थे. ये नाम भी बहुत सुंदर है'. तीसरे ने लिखा, 'ये नाम बहुत स्टाइलिश और यूनिक है'. बता दें, मसाबा और सत्यदीप की शादी 2023 को हुई थी और शादी के लगभग एक साल 8 महीने बाद दोनों माता-पिता बने.
ऋतिक रोशन ने 'War 2' के बारे में दिया अपडेट, विलेन के रूप में Jr NTR
13 Jan, 2025 04:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साल 2025 बॉलीवुड के लिए बीते साल से ज्यादा अच्छा रहने वाला है. कई बड़ी फिल्मों पर इस वक्त काम चल रहा है, जो इसी साल रिलीज कर दी जाएगी. इनमें से एक YRF स्पाई यूनिवर्स की अगली पिक्चर यानी "War-2" है. फिल्म का अब भी काफी हिस्सा शूट होना बचा है. ऋतिक रोशन जल्द से जल्द इसे कंप्लीट कर लेंगे. पिक्चर में उनके अपोजिट Jr NTR दिखने वाले हैं, जो विलेन बनकर ऋतिक रोशन की मुश्किलें बढ़ाते नजर आएंगे. इसी बीच एक्टर ने डांस फेसऑफ को लेकर बड़ा अपडेट दे दिया. ऋतिक रोशन की फिल्म 'कहो न प्यार है' को री-रिलीज किया गया है. उससे एक दिन पहले यानी 9 जनवरी को रेडियो नशा ने एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी. इस दौरान ऋतिक रोशन ने फैन्स से मिलकर बातचीत की. साथ ही अपनी अपकिंग फिल्म "War-2" के डांस फेस ऑफ को लेकर जानकारी दी.
ऋतिक vs जूनियर NTR? होगा डांस फेसऑफ
इस दौरान शो की होस्ट ने ऋतिक रोशन के साथ एक गेम खेला. "ये ऑप्शन या वो" गेम में उन्हें "War-2" और "Dhoom 2" में से एक को चुनने के लिए कहा गया. इस मामले में वहां मौजूद ऋतिक के फैन्स अपनी-अपनी फेवरेट फिल्म के साइड हो गए. इस पर ऋतिक रोशन ने कहा कि- "यह बहुत मुश्किल है, क्योंकि वॉर 2 आने वाली है. इस वक्त मैं एक बड़े डांस नंबर की तैयारी कर रहा हूं. उम्मीद है कि मेरे पैर उस वक्त मजबूत रहेंगे". ऐसे में ऋतिक रोशन ने आखिर में "War-2" को चुना.
दरअसल इस फिल्म के लिए उन्हें डांस नंबर तैयार करना है, तो उन्होंने इसे ही चुन लिया. दरअसल 2024 अप्रैल से ही कई रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं. इनमें कहा गया था कि Jr NTR और ऋतिक रोशन आमने-सामने आ रहे हैं, पर सिर्फ एक्शन नहीं इस बार डांस फेसऑफ भी होगा. इस गाने को प्रीतम कंपोज कर रहे हैं. वहीं यह फिल्म का मुख्य हाईलाइट रहेगा. यूं तो ऋतिक रोशन की फिल्मों में उनके लिए एक अलग से डांस नंबर जरूर रखा जाता है.
ऋतिक रोशन के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
इस वक्त ऋतिक रोशन के खाते में तीन बड़ी फिल्में हैं. इस वक्त वो "War-2" पर काम कर रहे हैं. इसी से वो वापसी भी करने वाले हैं. इसके अलावा आलिया भट्ट और शरवरी वाघ की फिल्म "Alpha" में भी उनके कैमियो की बात सामने आ रही है. इसके अलावा "Krrish 4" पर भी लगातार अपडेट्स आ रहे हैं. फिलहाल फिल्म प्री-प्रोडक्शन स्टेज पर है.
सोशल मीडिया पर श्रद्धा ने नए हेयरस्टाइल से धमाल मचाया
12 Jan, 2025 07:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । अपने नए हेयरस्टाइल के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने सोशल मीडिया पर धमाल मचाया है। तस्वीरों में श्रद्धा अपने गुड़िया जैसे लुक में मुस्कुराती नजर आईं। श्रद्धा ने एक तस्वीर सैलून में मिरर सेल्फी के रूप में और दूसरी लिफ्ट में ली हुई सेल्फी के रूप में साझा की।
तस्वीरों में अभिनेत्री ने डेनिम शर्ट और नीले रंग की पैंट पहनी हुई थी। इन तस्वीरों को कैप्शन देते हुए श्रद्धा ने लिखा, “बाल बाल जच गई।” श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपने 2024 के थ्रोबैक पलों को साझा करते हुए दोस्तों और परिवार संग बिताए खास लम्हों को याद किया। उन्होंने कैप्शन में मजाकिया अंदाज में लिखा था, कोई मत बोलना कि पोस्ट लेट आया, क्रिसमस और न्यू ईयर के बीच में सब माफ है। इसके अलावा, श्रद्धा अपने पालतू कुत्ते शायलो के साथ भी सोशल मीडिया पर मजेदार पोस्ट शेयर करती रहती हैं। एक हालिया तस्वीर में शायलो ट्रॉली बैग में बैठा नजर आया। श्रद्धा ने कैप्शन में लिखा, बैग पैक कर लिया और तैयार हूं, मगर इसका टिकट कहां है? बैकग्राउंड में ‘याराना’ फिल्म का मशहूर गाना ‘तेरे जैसा यार कहां’ चल रहा था, जो इस पल को और भी खास बना रहा था। श्रद्धा कपूर के लिए 2024 बेहद सफल रहा है।
उनकी फिल्म स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया। अभिनेत्री ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के खूबसूरत पलों को अपने प्रशंसकों के साथ साझा कर यह साबित कर दिया कि वह न केवल एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं, बल्कि एक खूबसूरत इंसान भी हैं जो छोटी-छोटी खुशियों को संजोना जानती हैं।
फिल्म अनुजा दो बहनों की दिल छू लेने वाली कहानी
12 Jan, 2025 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई। शॉर्ट फिल्म अनुजा दो बहनों की दिल छू लेने वाली कहानी है। पति-पत्नी की जोड़ी एडम जे।ग्रेव्स (निर्देशक) और सुचित्रा मट्टई (निर्माता) द्वारा तैयार की गई यह फिल्म नौ वर्षीय अनाथ अनुजा और उसकी बड़ी बहन पलक के संघर्षों को दर्शाती है, जो एक बैक-एली गारमेंट फैक्ट्री में काम करते हैं।
कहानी का मुख्य मोड़ तब आता है जब अनुजा को एक ऐसा दुर्लभ अवसर मिलता है, जो न केवल उसके भविष्य को बल्कि उसके परिवार की किस्मत को भी बदल सकता है। नुजा ने 2024 हॉलीशॉर्ट्स फिल्म फेस्टिवल में ऑस्कर-क्वालीफाइंग लाइव एक्शन शॉर्ट अवार्ड जीता है और इसे 2025 ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा जोनास ने कार्यकारी निर्माता के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म के विषय पर कहा, यह खूबसूरत फिल्म उन कठिन वास्तविकताओं को उजागर करती है, जिनसे लाखों बच्चे दुनिया भर में जूझते हैं। वे अपने वर्तमान की तात्कालिक जरूरतों और एक अनिश्चित भविष्य के बीच असंभव निर्णयों का सामना करते हैं। प्रियंका चोपड़ा एक बहु-प्रतिभाशाली कलाकार और निर्माता हैं, जो पिछले 25 वर्षों से वैश्विक स्तर पर अपने काम से प्रशंसा अर्जित कर रही हैं।
उन्होंने नेटफ्लिक्स की द व्हाइट टाइगर में अभिनय और कार्यकारी निर्माण किया, जिसे ऑस्कर के लिए नामांकित किया गया था। इसके अलावा, उन्होंने टू किल ए टाइगर जैसी पुरस्कार विजेता डॉक्यूमेंट्री का निर्माण किया है। प्रियंका जल्द ही प्राइम वीडियो की फिल्म हेड्स ऑफ स्टेट्स में इदरीस एल्बा और जॉन सीना के साथ नजर आएंगी। साथ ही, वह प्राइम वीडियो की हिट सीरीज सिटाडेल के दूसरे सीज़न और फिल्म द ब्लफ में भी अभिनय करेंगी। अनुजा न केवल एक मार्मिक कहानी है, बल्कि यह उन बच्चों की समस्याओं को केंद्र में लाती है, जो गरीबी और कठिन परिस्थितियों के बावजूद अपने सपनों को साकार करने के लिए संघर्ष करते हैं।
मालदीव में छुट्टियां बिता रही हैं बिपाशा बसु
12 Jan, 2025 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । अपनी नन्हीं बेटी देवी और पति करण सिंह ग्रोवर के साथ अभिनेत्री बिपाशा बसु मालदीव में छुट्टियां बिता रही हैं। यहां से बिपाशा ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ खूबसूरत झलकियां साझा कीं।
बिपाशा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज में अपनी सुबह की झलक साझा की, जिसमें उनके पति करण सिंह ग्रोवर बालकनी में खड़े नजर आ रहे हैं, जबकि उनकी बेटी देवी आराम से मां के पास खेल रही है। अभिनेत्री ने इस प्यारी तस्वीर को कैप्शन दिया, ये मेरी कुछ पसंदीदा चीजें हैं। मालदीव से साझा की गई अन्य तस्वीरों में देवी समुद्र तट पर खेलती नजर आ रही हैं, जबकि बिपाशा समुद्र किनारे गर्म पेय का आनंद लेती दिख रही हैं। अभिनेत्री ने पूल और होटल की अन्य झलकियां भी साझा कीं। उनकी इन पोस्ट्स ने फैंस का दिल जीत लिया है, और लोग उनके परिवारिक जीवन और खुशियों को देख खूब सराहना कर रहे हैं। करण सिंह ग्रोवर की बात करें तो वह हाल ही में फिल्म फाइटर में नजर आए थे। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस एरियल एक्शन थ्रिलर में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं। 25 जनवरी 2024 को रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मध्यम सफलता हासिल कर पाई।
दूसरी ओर, बिपाशा बसु को आखिरी बार 2020 में वेब सीरीज डेंजरस में देखा गया था। इस ड्रामा का निर्देशन भूषण पटेल ने किया था और इसकी पटकथा विक्रम भट्ट ने लिखी थी। सीरीज में बिपाशा के साथ करण सिंह ग्रोवर, सोनाली राउत, नताशा सूरी और सुयश राय जैसे कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में थे। डेंजरस के बाद से बिपाशा ने अभिनय से दूरी बना ली है और फिलहाल अपने परिवार और मातृत्व पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं।
सुकेश ने फतेह की सफलता के लिए जैकलिन को दी शुभकामनाएं
12 Jan, 2025 04:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । हाल ही में ठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को उनकी आगामी फिल्म फतेह की सफलता के लिए शुभकामनाएं देते हुए एक और पत्र लिखा, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
इस भावुक पत्र में सुकेश ने जैकलीन को लेडी लव और बोटा बोम्मा कहकर संबोधित किया और लिखा, बेबी गर्ल, 2025 हमारा साल है। यह वह साल होगा जिसमें मैं अपने प्यार को दुनिया के सामने साबित करूंगा। दुनिया क्या सोचती है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, मायने सिर्फ यह रखता है कि आप क्या महसूस करती हैं। मैं वादा करता हूं कि इस साल आपको हम पर और हमारे प्यार पर गर्व होगा। सुकेश ने आगे लिखा, दुनिया को यह साबित करना है कि तथाकथित अपराध की कोई भी कहानी सच नहीं थी। सच केवल हमारा एक-दूसरे के प्रति प्यार और जुनून था। उन्होंने जैकलीन के देसी लुक की भी तारीफ करते हुए कहा, आपके प्रमोशन के दौरान देसी अंदाज ने मुझे सरप्राइज किया। इस साल कई और सरप्राइज का इंतजार है। पत्र के अंत में सुकेश ने लिखा, यह साल एक नई शुरुआत का साल होगा। हमारी प्रेम कहानी आने वाली पीढ़ियों के लिए मिसाल बनेगी।
मुझ पर विश्वास करो, बेबी, मैं आपको गर्व महसूस कराने का वादा करता हूं। गौरतलब है कि सुकेश चंद्रशेखर अभी जेल में है। हालांकि हाल ही में उसे बॉम्बे हाई कोर्ट ने नौ साल पुराने एक मामले में जमानत दी थी, लेकिन उसके खिलाफ कई अन्य मामलों में अभी भी सुनवाई जारी है। जैकलीन ने इस पूरे मामले में अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। उनकी आगामी फिल्म फतेह को लेकर फैंस में उत्साह है, लेकिन सुकेश के लगातार सामने आने वाले पत्र उनके लिए अनचाही चर्चा का कारण बन रहे हैं।
सलमान खान के फैन ने 1000 किमी साइकिल चलाकर की मुलाकात
11 Jan, 2025 06:07 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फैन फॉलोइंग तो किसी से छिपी नहीं है। सलमान खान लगातार 30 साल से फिल्मों में छाए रहते हैं और करोड़ों लोगों को दीवाना बना चुके हैं। सलमान खान की दीवानगी में ही उनके एक फैन ने इस कड़कड़ाती ठंड में 1 हजार किलोमीटर से ज्यादा साइकिल चलाकर उनसे मुलाकात की है। इतना ही नहीं इस जबरा फैन ने अपने घर से शुरू की ये यात्रा पहले प्रधानमंत्री कार्यालय दिल्ली की तरफ मोड़ी।
यहां पहुंचकर अनोखी गुहार लगाई और फिर मुंबई जाकर सलमान खान से भी मुलाकात कर डाली। इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर छाई रहीं। इस जबरा फैन का नाम समीर है। समीर ने बीते कुछ दिन पहले मध्य प्रदेश के शहर जबलपुर से अपनी यात्रा शुरू की थी। समीर ने पहले जबलपुर से नई दिल्ली तक साइकिल चलाई। यहां जाकर प्रधानमंत्री कार्यालय में सलमान खान की सुरक्षा को लेकर भी गुहार लगाई। जिसमें समीर ने कहा कि हमें नेकी करने वाले इंसान को अपना आदर्श मानना चाहिए या फिर किसी गुंडे को।
अपनी गुहार की रिसीविंग लेकर समीर ने मुंबई का रास्ता तय करना शुरू किया और 6 दिन तक लगातार साइकिल चलाते रहे। इसके बाद समीर मुंबई पहुंचे और सलमान खान के घर के बाहर खड़े हो गए। जब सलमान खान को इस बारे में पता चला, तो उन्होंने भी समीर से मिलने में देरी नहीं लगाई। सलमान खान तत्काल अपने घर से नीचे आए और समीर से मुलाकात कर उनकी तारीफ की। साथ ही सलमान खान ने अपने जबरा फैन के साथ तस्वीर भी खिंचाई। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होती रही। बता दें कि सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग में व्यस्त हैं। बीते दिनों इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था। इस टीजर ने ही फैन्स को उत्साहित कर दिया था।
टीजर ने 24 घंटे में पुष्पा-2 का भी व्यूअरशिप मामले में रिकॉर्ड तोड़ दिया था। सलमान खान की इस फिल्म को साउथ के डायरेक्टर मुरुगुदास ने डायरेक्ट किया है। ये फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसको लेकर सलमान खान और उनके फैन्स दोनों ही उत्साहित हैं। इससे पहले सलमान खान अपने पिता सलीम खान और उनके पार्टनर रहे जावेद अख्तर की जिंदगी पर बनी डॉक्यूमेंट्री में नजर आए थे। साथ ही सलमान खान अपने पॉपुलर रियालिटी शो बिग बॉस-18 को होस्ट भी करते नजर आ रहे हैं। आज वीकेंड का वॉर है और सलमान खान को आज फिर से फैन्स टीवी पर देख सकते हैं।
अल्लू अर्जुन को संध्या थिएटर भगदड़ मामले में जमानत, विदेश यात्रा की मिली अनुमति
11 Jan, 2025 05:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग के दौरान संध्या थिएटर में हुई भगदड़ में महिला की मौत मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। अल्लू अर्जुन को नामपल्ली कोर्ट ने उन्हें हर रविवार को पुलिस स्टेशन में हाजिरी लगाने से राहत दे दी है। एक्टर को केस के सिलसिले में मिली जमानत के दौरान हर हफ्ते हाजिरी लगाने की शर्त रखी गई थी। अल्लू अर्जुन को जमानत की शर्तों के तहत चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में पेश होना पड़ता था। उनके वकील ने 10 जनवरी को पुलिस स्टेशन में उनके हाजिरी लगाने से पहले कोर्ट से गुजारिश की थी, जिसके बाद नामपल्ली कोर्ट ने उन्हें इससे छूट दे दी।
अल्लू अर्जुन पर दर्ज हुआ था केस
एक्टर के ऊपर फिल्म के प्रीमियर के दौरान हुए हादसे के बाद केस दर्ज किया गया था। उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था। लेकिन वह जमानत पर बाहर आ गए थे। दरअसल, संध्या थिएटर में हुई भगदड़ में रेवती नाम की महिला की मौत हो गई थी। वहीं, उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था, जो अभी भी अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है।
अल्लू अर्जुन जा सकेंगे विदेश
कानूनी कार्यवाही के बाद नामपल्ली कोर्ट ने 3 जनवरी को अल्लू अर्जुन को जमानत दे दी थी। हालांकि इसके लिए उन्होंने एक लाख रुपये भी जमा किया था। हालांकि, उनकी जमानत की शर्तों में से एक यह थी कि उन्हें हर रविवार को चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में पेश होना होगा। इसी को एक्टर ने कोर्ट में चैलेंज किया, जिसके बाद राहत मिली। और विदेश यात्रा की इजाजत भी मिल गई।
लॉस एंजिल्स में लगी आग से स्टीवन स्पिलबर्ग, पेरिस हिल्टन और अन्य सितारों के बंगले जलकर खाक
11 Jan, 2025 05:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अमेरिका के लॉस एंजेलिस में लगी आगे हर घंटे विकराल रूप लेती जा रही है। तेज चल रही हवाओं की वजह से आगे पर काबू पाना और भी मुश्किल होता जा रहा है। इस आग की वजह से तीन दिनों के अंदर करीब 28 हजार एकड़ का इलाका इसकी चपेट में आ चुका है।
किन बॉलीवुड हस्तियों के घर जल गए?
इस आग में कई हॉलीवुड स्टार्स के बंगले भी जलकर खाक हो गए हैं। इन लोगों में स्टीवन स्पिलबर्ग, मैंडी मूर, पेरिस हिल्टन और एशटन कुचर समेत कई एक्टर्स के नाम शामिल हैं। वहीं करीब 50 हाजर लोगों को तत्काल घर खाली करने के लिए कहा गया। अब इस आग से प्रभावित हुए लोगों की मदद करने के लिए जेनिफर गार्नर, पेरिस हिल्टन और अन्य मशहूर हस्तियां सामने आए हैं और डोनेशन आदि के जरिए लोगों की मदद कर रहे हैं।
कैसे की जा रही प्रभावित लोगों की मदद
जानी मानी अभिनेत्री जेनिफर गार्नर एक पुरस्कार विजेता शेफ जोस एन्ड्रेस के साथ मिलकर काम कर रही हैं। दोनों मिलकर एक फूड रिलीफ नॉन प्राफिट किचन के लिए काम करते हैं। आपको बता दें कि लॉस एंजिल्स काउंटी के आस पास शेफ के पॉप-अप लगातार इन इलाकों में खाना सप्लाई करके लोगों की मदद कर रहे हैं। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब 13 गोइंग ऑन 30 फेम एक्ट्रेस ने एन्ड्रेस के साथ इस तरह का कोई काम किया हो। इससे पहले दोनों ने सेव द चिल्ड्रन जैसे कई अन्य काम के जरिए लोगों की सहायता की है। इस अलावा डेडलाइन की एक रिपोर्ट के अनुसार जेनिफर कई रेस्टोरेंट और फूड ट्रक पार्टनर्स के साथ मिलकर वॉलेंटियर के तौर पर भी काम कर रही हैं।
पेरिस हिल्टन क्या कर रहीं काम?
बता दें कि पेरिस का खुद का मैलिबू बीच इस आग की चपेट में आ गया है। लेकिन फिर भी वो उन लोगों की मदद करने के लिए आगे आईं जिन्होंने इस विपदा में अपना घर खो दिया है। हिल्टन शॉन पेन के कॉम्यूनिटी रिलीज फंड के साथ मिलकर परिवारों को नकद सेवा प्रदान कर रही हैं।
शत्रुघ्न सिन्हा का खुलासा: शर्टलेस ट्रेंड में सलमान नहीं, ये सुपरस्टार था पहले
11 Jan, 2025 05:22 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Shatrughan Sinha: बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान ने अपनी ज्यादातर फिल्मों में शर्ट किसी ना किसी सीन में उतारी है. ऐसा भी कहा जाता है कि सलमान को शर्ट उतारने का बहाना चाहिए. सलमान की वजह से इंडस्ट्री में शर्टलेस होने का ट्रेंड भी बन गया था. सलमान शर्टलेस इसलिए भी होते थे क्योंकि उनकी जबरदस्त बॉडी भी है और आज भी उनकी फिजिक कमाल की है. लेकिन शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया था कि बॉलीवुड में शर्टलेस होने का ट्रेंड सलमान ने नहीं बल्कि दूसरे स्टार लेकर आए थे.
धर्मेंद्र को बताया इंडस्ट्री के सबसे हैंडसम एक्टर
कपिल शर्मा के शो में शत्रुघ्न सिन्हा कई बार आ चुके हैं. एक एपिसोड में शत्रुघ्न सिन्हा के साथ धर्मेंद्र भी आए थे. यहां शत्रुघ्न जी से पूछा गया कि फिल्म इंडस्ट्री के सबसे हैंडसम एक्टर आपके समय में कौन रहे हैं? इसपर शत्रुघ्न सिन्हा ने धर्मेंद्र का नाम लिया और उनकी खूबियां भी बताईं.
धर्मेंद्र इंडस्ट्री में लाए थे शर्टलेस होने का ट्रेंड
कपिल शर्मा के शो में शत्रुघ्न सिन्हा आते हैं और ढ़ेरों किस्से सुना जाते हैं. लेकिन जब कपिल ने उनसे उनके दौर के सबसे अट्रैक्टिव और हैंडसम एक्टर के बारे में पूछा. इसपर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा था, "मुझे तो धर्मेंद्र लगते थे. क्या बॉडी थी, क्या सुंदर चेहरा था और क्या एक्टिंग करते थे. अरे भई सलमान को तो आप लोग अब जानते हैं लेकिन सबसे पहले शर्टलेस होने का ट्रेंड जिसने शुरू किया वो धर्मेंद्र हैं". इसपर धर्मेंद्र ने कहा था, "उसके पीछे का एक परपस था, मैंने बॉडी दिखाने के लिए नहीं उतारी थी. वो लीला जी एक बैगर का रोल कर रही थीं सीन में मैं दारू पीकर आता हूं, तो मेरे दिमाग में आया और मैंने प्रोड्यूसर से कहा कि अगर मैं शर्ट उतारकर इनको पहना दूंगा तो कैसा लगेगा? तो वो खुश हो गए कि अरे मेरा तो सीन बन गया ऐसा ही करो. मैंने शर्ट उतारी तो लोगों को अच्छा लगा, तो फिल्म शिकार में भी शर्ट उतार दी. फिर डायरेक्टर कोई ना कोई सीन डाल देता कि मुझे शर्ट उतारनी पड़ती थी.
अभिनेता टीकू तलसानिया अस्पताल में भर्ती, पत्नी ने ब्रेन स्ट्रोक होने की दी जानकारी
11 Jan, 2025 05:11 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हिंदी सिनेमा के जाने-माने एक्टर टीकू तलसानिया के अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनकी पत्नी दीप्ति तलसानिया का पहला बयान सामने आया है. शनिवार सुबह ये खबर सामने आई कि उन्हें हार्ट अटैक आया है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि अब जानकारी सामने आई है कि उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ है.
इस बारे में उनकी पत्नी दीप्ति ने बताया है. दीप्ति ने कहा, "उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ, हार्ट अटैक नहीं आया है. वो रात के लगभग 8 बजे फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए गए थे. उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. वो सही महसूस नहीं कर रहे थे, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जा गया". वो कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में एडिमट है. उनका इलाज चल रहा है.
250 से ज्यादा फिल्मों में किया काम
इस खबर ने उनके तमाम फैन्स को चिंता में डाल दिया है. फैन्स उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं. वो हिंदी सिनेमा के एक दिग्गज एक्टर हैं. वो 250 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने कई टीवी शोज में भी काम किया है. टीकू तलसानिया को ज्यादातर कॉमेडी रोल में देखा गया है. वो जब-जब पर्दे पर नजर आए हैं, उन्हें लोगों को हंसाने में कोई कमी नहीं छोड़ी.
टीकू तलसानिया की फिल्में
टीकू तलसानिया आमिर-सलमान की अंदाज अपना अपना, इश्क, ढोल, कितने दूर कितने पास, धमाल जैसी बड़ी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं. आखिरी बार वो पिछले साल थिएटर्स में रिलीज हुई "विक्की विद्या का वो वाला वीडियो" में दिखे हैं. ये फिल्म पिछले साल अक्टूबर में रिलीज हुई थी.
राम चरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ की रिलीज से पहले फैंस को लगा झटका, हटाया गया ये गाना
10 Jan, 2025 01:58 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राम चरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ का प्रशंसकों को लंबे समय से इंतजार था, जो आज यानी 10 जनवरी को खत्म हो गया। फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। हालांकि, फैंस तब निराश हो गए जब निर्माताओं ने यह साझा किया कि फिल्म से ‘जाना हैरान सा’ गीत हटा लिया गया है। इसने फिल्म के स्वाद को थोड़ा फीका कर दिया। गीत हटाने के पीछे का कारण तकनीकी चुनौतियों को बताया गया।
तकनीकी कारणों से हटाया गया गाना
शुक्रवार को तड़के तीन बजे, फिल्म के आधिकारिक ट्विटर पेज पर एक अपडेट साझा की गई। अपडेट के अनुसार, गाने को ‘तकनीकी चुनौतियों के कारण संपादित करना पड़ा।’ पोस्ट में लिखा, सभी का पसंदीदा, गेम चेंजर, ‘जाना हैरान सा’ को शुरुआती प्रिंट में तकनीकी चुनौतियों के कारण संपादित किया गया है। हालांकि, प्रशंसक निराश हो सकते हैं, लेकिन यह पोस्ट आश्वासन देता है कि ‘जाना हैरान सा’ गीत जल्द ही फिर से शामिल किया जाएगा, जिससे दर्शकों को बड़े पर्दे पर दोबारा आने पर कुछ देखने को मिलेगा।”
एडवांस बुकिंग कलेक्शन
राम चरण और कियारा आडवाणी की मुख्य भूमिकाओं वाली फिल्म ‘गेम चेंजर’ ने एडवांस बुकिंग में 23.31 करोड़ रुपये का कलेक्शन भारत में किया है। अगर ब्लॉक सीट को मिला ले तों फिल्म ने 39.99 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग की है।
‘गेम चेंजर’ स्टार कास्ट
‘गेम चेंजर’ में राम चरण और कियारा आडवाणी के अलावा दक्षिण भारत के कई दिग्गज कलाकार शामिल है। जिसमें, जे एस सूर्या, प्रकाश राज, सुनील, मेका श्रीकांत, जयराम और अंजलि ने अहम भूमिका अदा की है।
अभिनेत्री रश्मिका मंदाना को जिम वर्कआउट के दौरान लगी चोट
10 Jan, 2025 01:48 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अभिनेत्री रश्मिका मंदाना जिम में वर्कआउट करते समय चोटिल हो गईं। कथित तौर पर वह अपनी फिल्म ‘सिकंदर’ के अंतिम शेड्यूल की शूटिंग शुरू करने की तैयारी कर रही थीं और फिर से शूटिंग शुरू करने से ठीक पहले उन्हें चोट लग गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रश्मिका के एक करीबी सूत्र ने बताया कि उन्हें ठीक होने के लिए थोड़ा ब्रेक लेने की सलाह दी गई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रश्मिका जिम वर्कआउट करते समय घायल हो गईं। रश्मिका के एक करीबी सूत्र ने बताया कि उन्हें ठीक होने के लिए थोड़ा ब्रेक लेने की सलाह दी गई है। सूत्र ने कहा, "रश्मिका को हाल ही में जिम में चोट लगी थी और वह आराम करके ठीक हो रही हैं। हालांकि, इस वजह से उनकी आगामी परियोजनाओं की शूटिंग कुछ समय के लिए रुक गई है। फिर भी, वह पहले से काफी बेहतर महसूस कर रही हैं और बहुत जल्द सेट पर काम फिर से शुरू करेंगी।"
आखिरी शेड्यूल की शूटिंग कर रही रश्मिका
रिपोर्ट में कहा गया था कि सलमान और रश्मिका मुंबई में ‘सिकंदर’ के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग करेंगे। हाल ही में सलमान खान के जन्मदिन पर फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था। टीजर शेयर करते हुए सलमान ने लिखा, "आप सभी की जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया.. बहुत-बहुत धन्यवाद। उम्मीद है कि आपको सिकंदर का टीजर पसंद आएगा..."
रश्मिका मंदाना का वर्क फ्रंट
रश्मिका मंदाना के वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री को आखिरी बार अल्लू अर्जुन के साथ ‘पुष्पा 2’ में देखा गया था। ‘पुष्पा 2’ ने हाल ही में 1200 करोड़ का आंकड़ा बॉक्स ऑफिस पर छुआ। इसी के साथ फिल्म भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन गई। उनके आगामी कार्यों की बात करें तो उनके पास आयुष्मान खुराना की ‘थामा’ और विक्की कौशल के साथ ‘छावा’ है।
तृप्ति डिमरी ने कहा- मुझे आजादी पसंद है
9 Jan, 2025 05:51 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तृप्ति डिमरी लगातार एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट का हिस्सा बन रही हैं। बावजूद इसके चर्चा में वे अपनी निजी जिंदगी के चलते ज्यादा रहती हैं। इससे अब खुद तृप्ति भी तंग आ गई हैं। एनिमल से लेकर भूल भुलैया 3, बैड न्यूज और विक्की विद्या का वो वाला वीडियो तक, तृप्ति डिमरी कई दिलचस्प फिल्मों का हिस्सा बन चुकी हैं। कई प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं। मगर, तृप्ति की चर्चा उनके अभिनय और फिल्मों के लिए कम, निजी जिंदगी को लेकर ज्यादा होती है। उनका नाम मॉडल-बिजनेसमैन सैम मर्चेंट से जोड़ा जा रहा है। दोनों की डेटिंग लाइफ और अफेयर पर खबरें आती रहती हैं। इस पर अब तृप्ति डिमरी ने चुप्पी तोड़ी है।
पुराने दिन आते हैं याद
तृप्ति डिमरी का कहना है कि वे अपनी निजी जिंदगी में ताक-झांक की चिंताओं से दूर रहकर बेफिक्र घूमना चाहती हैं। उन्हें वे दिन बहुत याद आते हैं, जब वे बेफिक्र घूमा करती थीं। तृप्ति ने ई टाइम्स के साथ इंटरव्यू में यह खुलासा किया है। उन्होंने अपनी निजी जिंदगी को लेकर लगातार चल रही अफवाहों, खासकर सैम मर्चेंट के साथ लिंक अप की अटकलों पर बात की। एक्ट्रेस ने कहा कि कभी-कभी इतनी दखलअंदाजी परेशान करने वाली हो सकती है।
समझती हूं फिर भी
तृप्ति ने कहा कि एक सेलिब्रिटी होने के नाते यह सब होना आम बात है। स्वाभाविक रूप से लोग किसी भी शख्सियत की जिंदगी के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं। ये सभी चीजें समझने के बावजूद वे कभी-कभी अपनी आजादी को मिस करती हैं। उन्होंने कहा, 'कभी-कभी यह वास्तव में परेशान करने वाली बात बन जाती है, क्योंकि मुझे अपनी आजादी बहुत पसंद है। मुझे वे दिन याद आते हैं, जब मैं बिना किसी चिंता के सड़कों पर घूम-फिर सकती थी। बिना मास्क लगाए निकलती थी'।
इसके अलावा तृप्ति डिमरी ने सोशल मीडिया पर मौजूदगी पर भी बात की। उन्होंने कहा कि वे ज्यादातर समय इंस्टाग्राम से दूर रहती हैं, केवल तभी पोस्ट करती हैं जब उन्हें ऐसा करने का मन होता है। तृप्ति का कहना है कि सोशल मीडिाया पर एक्टिव नहीं रहने पर उनकी टीम शिकायत करती है। लोगों की भी उम्मीदें होती हैं, लेकिन उन्हें खुद के प्रति सच्चे रहना पसंद है। वे अपने हिसाब से चीजें करती हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो तृ्प्ति के लिए साल 2024 काफी शानदार रहा। अब आने वाले वक्त में वे 'धड़क 2' में नजर आएंगी। इसके अलावा वे शाहिद कपूर के साथ 'अर्जुन उस्तरा' में भी दिखेंगी।