मनोरंजन
भोजपुरी अभिनेता और फिल्म निर्माता सुदीप पांडे का दिल का दौरा पड़ने से निधन
16 Jan, 2025 11:11 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Sudeep Pandey: भोजपुरी एक्टर और फिल्म निर्माता सुदीप पांडे का 15 जनवरी, 2025 को दिल का दौरा पड़ने से मुंबई में निधन हो गया. सुदीप पांडे भोजपुरी सिनेमा में एक प्रसिद्ध हस्ती थे, जिन्होंने एक्टिंग और डायरेक्शन दोनों के रूप में कई सफल फिल्मों में काम किया. सुदीप पांडे का योगदान क्षेत्रीय सिनेमा से परे था, क्योंकि उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में भी काम किया, जिसमें एक कलाकार के रूप में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.
भोजपुरी एक्ट्रर सुदीप पांडे वर्तमान में अपनी आगामी फिल्म पारो पटना वाली पर काम कर रहे थे. उन्होंने खूनी दंगल, भोजपुरी भैया और बहिनिया जैसी फिल्मों से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में खुद को स्थापित किया. साल 2019 में सुदीप पांडे ने हिंदी फिल्म वी फॉर विक्टर में भी अभिनय किया. सुदीप पांडे ने अन्य भोजपुरी फिल्मों जैसे भोजपुरिया दरोगा, मसीहा बाबू, हमार संगी बजरंगबली और हमार लालकर में भी काम किया.
फिल्म इंडस्ट्री में अपने काम के अलावा सुदीप पांडे ने बिहार पर्यटन के ब्रांड एंबेसडर के रूप में काम किया. राज्य की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. संदीप पांडे की मौत पर प्रशंसकों ने अपना दुख व्यक्त किया है और श्रद्धांजलि दी है.
कन्नड़ अभिनेता सरिगामा विजी का निधन, 76 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
15 Jan, 2025 03:41 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Sarigama Vijay: दिग्गज कन्नड़ अभिनेता सरिगामा विजी का निधन हो गया है। 77 वर्ष की आयु में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। पिछले चार दिनों से यशवंतपुर के मणिपाल अस्पताल में उनका इलाज जारी थी। उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया था। 12 जनवरी को उनकी तबीयत थोड़ी ज्यादा बिगड़ गई, जिसके बाद इंटेंसिव केयर युनिट में उन्हें शिफ्ट किया गया था। डॉक्टरों की लाख कोशिशों के बावजूद सरिगामा विजी ठीक नहीं हो सके और आज उनका निधन हो गया।
कब होगा अंतिम संस्कार
उनके पार्थिव शरीर को आज दोपहर 1 बजे महालक्ष्मीपुरम स्थित उनके आवास पर ले जाया गया है, जहां उनके परिजन, करीबी दोस्त, रिश्तेदार और चाहने वाले लोग उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दे सकेंगे। प्रशंसक और शुभचिंतक उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए आज दोपहर 1 बजे से कल 16 जनवरी सुबह 10 बजे तक उनके आवास पर जा सकते हैं। अंतिम संस्कार कल सुबह 10 बजे चामराजपेट श्मशान घाट पर होगा। सरिगामा विजी कन्नड़ फिल्म और छोटे पर्दे के उद्योग में एक प्रिय अभिनेता थे, जो अपने उल्लेखनीय अभिनय कौशल और यादगार प्रदर्शनों के लिए जाने जाते थे। उन्होंने अपने करियर में कई सफल फिल्में भी दी हैं।
इस फिल्म से की करियर की शुरुआत
उनका निधन कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री और उनके प्रशंसकों के लिए बहुत बड़ी क्षति है। सरिगामा विजी का असल नाम आर विजयकुमार था। फिल्म और टीवी की दुनिया से इतर सरिमागा थिएटर की दुनिया में भी काफी एक्टिव थे। विजी शादीशुदा थे और उनका एक बेटा था। अभिनय में कदम रखने से पहले, उन्होंने NGEF में काम किया था। उन्होंने 1975 में कन्नड़ फिल्म 'बेलुवलदा मदिलाली' से अपने करियर की शुरुआत की थी। साल 2018 तक उन्होंने 250 से अधिक कन्नड़ फिल्में कर ली थी। 80 फिल्मों में सहायक निर्देशक के रूप में भी वो काम कर चुके थे। बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद और मुंबई जैसे शहरों में उनके द्वारा निर्देशित थिएटर एक्ट के 1000 शो रखे गए थे। इस नाटक का नाम 'संसारदल्ली सरिगामा' था। थिएटर ग्रुप यशस्वी ने इस लोकप्रिय नाटक का निर्माण किया था।
अजय देवगन को 'मेगा परफॉर्मर ऑफ द ईयर' अवॉर्ड, Zee Real Heroes Awards 2024 में सम्मानित
15 Jan, 2025 03:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Zee Real Heroes Awards 2024: 33 साल पहले 1991 में फिल्म 'फूल और कांटे' से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अजय देवगन अब तक 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. जिनमें उनकी कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में शामिल हैं, जैसे 'सिंघम', 'गोलमाल', 'गोलमाल अगेन', 'दृश्यम', 'दृश्यम 2', 'तान्हाजी' और 'सिंघम अगेन'. हाल ही में अजय देवगन को जी रियल हीरोज अवार्ड्स 2024 में 'इम्पैक्ट पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर पुरस्कार' का अवॉर्ड दिया गया.
अजय देवगन को ये अवॉर्ड हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपने शानदार योगदान और काम के लिए मिला है. अजय बॉलीवुड के सबसे फेमस स्टार्स में से एक हैं. अपनी वर्सेटिलिटी और भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में जबरदस्त योगदान के लिए पहचाने जाने वाले अजय ने अपने करियर में खुद को एक शानदार और दमदार कलाकार के तौर पर कायम की है. ये सम्मान उनके एक एक्टर, निर्माता और निर्देशक के तौर पर भी उनके प्रभाव को दिखाती है. अजय देवगन ने अपने लंबे करियर में अलग-अलग शैलियों की फिल्मों में अपनी शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाई है. उनकी गहरी एक्टिंग और किरदारों में पूरी तरह ढलने की कला ने उन्हें इंडस्ट्री में खास पहचान दिलाई. उनकी मेहनत और सिनेमा के लिए जुनून की वजह से ही वे भारतीय सिनेमा के सबसे सम्मानित कलाकारों में से एक माने जाते हैं. इतना ही नहीं, उनकी शानदार फैन फॉलोइंग हैं, जो उनको बेहद प्यार करते हैं.
2024 में अजय को 'मेगा परफॉर्मर ऑफ द ईयर पुरस्कार' से भी नवाजा गया था. पिछले साल उनकी कई मोस्ट अवेटेड फिल्में रिलीज हुईं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म करते हुए खूब कमाई. उनकी हर फिल्म ने उनकी काबिलियत को और मजबूत किया. फिल्म 'भोला' में अजय ने एक दमदार और ईमानदार इंसान का किरदार निभाया, जो खतरनाक परिस्थितियों में फंस जाता है. इसके अलावा, 'मैदान' जैसी बायोपिक में एक फुटबॉल कोच के किरदार में नजर आए. 'सिंघम अगेन' में भी उन्होंने बाजीराव सिंघम के किरदार में अपनी पहचान को और मजबूत किया. साथ ही उन्होंने 'शैतान', 'औरों में कहां दम था' और 'नाम' जैसी फिल्मों में भी अपने शानदार अभिनय का लोहा मनवाया. एक्टक के तौर पर ही नहीं, अजय ने एक निर्माता के तौर पर भी भारतीय सिनेमा के भविष्य को आकार देने में अहम भूमिका निभाई है. उनके इन्हीं योगदानों के चलते उन्हें ये प्रतिष्ठित पुरस्कार दिया गया. उनकी हर नई फिल्म का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं.
कंगना रनौत की फिल्म 'Emergency' बांग्लादेश में क्यों बैन हुई?
15 Jan, 2025 03:24 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Kangana Ranaut: कंगना रनौत की फिल्म लंबे इंतजार के बाद रिलीज होने वाली है. 17 जनवरी को फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म में एक्ट्रेस पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं. इसी बीच खबर आई है कि फिल्म को पड़ोसी देश में बैन कर दिया गया है. 'Emergency' की कहानी 1975 में भारत में लगे आपातकाल पर बेस्ड है. लेकिन बांग्लागदेश में फिल्म को क्यों बैन किया गया है. हाल ही में एक रिपोर्ट छपी. इससे पता लगा कि कंगना रनौत की 'Emergency' को बांग्लादेश में बैन कर दिया गया है. बांग्लादेश में जिस वजह से फिल्म की स्क्रीनिंग रोकी गई है, वो वजह है भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे हालिया मुद्दे.
'Emergency' को क्यों किया गया बैन?
कंगना रनौत की फिल्म 'Emergency' में भारतीय इतिहास का बहुत बड़ा चैप्टर दिखाया गया है. इस फिल्म में शेख मुजीबुर्रहमान को दिए इंदिरा गांधी की सरकार का समर्थन दिखाया गया है. दरअसल मुजीबुर्रहमान को बांग्लादेश का पिता कहा जाता है. अब ऐसी चर्चा हैं कि फिल्म में दिखाए गए इन सभी सीन्स के चलते ही उसे बैन किया गया है. फिल्म एक दिन बाद ही यानी 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. उससे पहले ही कंगना रनौत के लिए यह एक बड़ा झटका है.
क्या है इसके पीछे की राजनीतिक वजह?
इस फिल्म का बांग्लादेश में बैन होना बताता है कि इस वक्त दोनों देशों के बीच कैसा राजनीतिक माहौल बना हुआ है. हालांकि, यह पहली बार नहीं है कि किसी फिल्म को बांग्लादेश में रिलीज करने से रोका गया है. कुछ-कुछ वजहों के साथ अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' और कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' को भी रिलीज से रोका गया था. हालांकि, इमरजेंसी पर लगे बैन को लेकर अब तक एक्ट्रेस का कोई बयान सामने नहीं आया है.
फिल्म में कौन-कौन?
फिल्म में कंगना रनौत के अलावा अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन समेत कई स्टार्स दिख रहे हैं. फिल्म का डायरेक्शन भी कंगना रनौत ने ही किया है. एक्ट्रेस का करियर काफी मुश्किल दौर से गुजर रहा है. कई सालों से एक हिट फिल्म की तलाश में हैं. लेकिन फिल्म के ट्रेलर को जैसा रिस्पॉन्स मिल रहा है कि उसे देखकर लग रहा कि फिल्म अच्छा परफॉर्म करेगी. हाल ही में फिल्म का दूसरा ट्रेलर आया था, जिसे कुछ बदलावों के साथ लाया गया था.
अजय देवगन की 'शैतान 2' का ऐलान, क्या नया हॉरर यूनिवर्स बनेगा?
15 Jan, 2025 03:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Shaitan 2: अजय देवगन इस वक्त अपनी अपकमिंग फिल्मों की तैयारियां कर रहे हैं. उनकी 'रेड 2', 'दे दे प्यार दे 2' समेत कई बड़ी फिल्में आने वाली हैं. इसी बीच उनके एक और प्रोजेक्ट को लेकर बड़ा अपडेट आ गया. दरअसल साल 2024 में उनकी फिल्म 'Shaitan' रिलीज हुई थी, जिसे गजब का रिस्पॉन्स मिला था. अब फिल्म के सीक्वल की भी चर्चा है. पर क्या 'Shaitan 2' से एक नए हॉरर यूनिवर्स की शुरुआत होने वाली है. कॉप यूनिवर्स के बाद क्या है प्लानिंग?. शैतान के लिए Panorama Studios वालों की काफी तारीफें हुईं है. यह गुजराती हॉरर ड्रामा फिल्म वश का रीमेक है. हाल ही में सामने आए एक ट्वीट से पता लगा कि मेकर्स फ्रेंचाइजी बनाने पर विचार कर रहे हैं.
कॉप के बाद किस यूनिवर्स में दिखेंगे अजय?
हाल ही में राहुल राउत ने 'X' पर एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि- पैनोरमा स्टूडियो एक हॉरर सिनेमैटिक यूनिवर्स बनाने जा रहा है. Turkish फिल्म Dabbe का रीमेक इस यूनिवर्स का पहला प्रोजेक्ट होगा. इतना ही नहीं, अजय देवगन की 'Shaitan' को भी फ्रेंचाइज में बदलने की प्लानिंग बनाई जा रही है. इस फिल्म के सीक्वल पर पहले से ही काम चल रहा है.
हालांकि, 'Shaitan' में कास्ट और स्टोरी लाइन को कितना बदला जाने वाला है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. मेकर्स की तरफ से भी ज्यादा डिटेल नहीं दी गई है. लेकिन तुर्की की फिल्म का रीमेक बनाने पर बात बन गई है. दरअसल इस प्रोडक्शन हाउस ने तुर्की की फिल्म को बनाने के राइट्स भी खरीद लिए हैं. इस फिल्म का हिंदी में रीमेक बनाया जाएगा.
स्त्री 2-भेड़िया के लिए बड़ा खतरा!
साल 2024 मैडॉक वालों के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स के नाम रहा. जब 'मुंज्या' और 'स्त्री 2' ने बॉक्स ऑफिस हिला दिया. फिल्मों ने गजब का परफॉर्मेंस दिया और छाप लिए करोड़ों रुपये. इस हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स को अब अजय देवगन टक्कर देने आ रहे हैं. यूनिवर्स का ऐलान भी कर दिया गया है. देखना होगा 'Shaitan' से अजय देवगन कितना इम्प्रेस कर पाते हैं.
'पुष्पा 2' का बॉक्स ऑफिस पर धमाल: 1851.9 करोड़ तक पहुंची कमाई, दंगल के रिकॉर्ड से कुछ कदम दूर
15 Jan, 2025 03:04 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Pushpa 2: अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल स्टारर "Pushpa 2" की बादशाहत अब भी बरकरार है। फिल्म का भौकाल लगातार जारी है। यह हिंदी वर्जन में जहां भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे सफल फिल्म बन चुकी है, वहीं वर्ल्डवाइड कमाई में 'बाहुबली 2' समेत कई बड़ी फिल्मों को इसने धूल चटा दी है। रिलीज के बाद से ही चर्चा में बनी हुई है। आलम यह है कि "Pushpa 2" ने 41वें दिन का आंकड़े काफी हैरान करने वाले हैं।
41 दिनों के धांसू कलेक्शन
पिछले दिनों बॉक्स ऑफिस पर राम चरण की गेम चेंजर और सोनू सूद की फतेह की रिलीज के बाद लग रहा था कि "Pushpa 2" का कारोबार धीमा पड़ जाएगा मगर अब लग रहा है कि एक्शन थ्रिलर "Pushpa 2" पर इन फिल्मों जरा भी प्रभाव नहीं पड़ रहा है। बॉक्स ऑफिस से लेकर वर्ल्डवाइड कलेक्शन की रिपोर्ट के आंकड़े पुष्पा राज के कहर की कहानी साफ बयां कर रहे हैं।
41वें दिन 2.9 करोड़ का कारोबार
41वें दिन के कारोबार की बात की जाए तो मूवी ने दुनियाभर में 2.9 करोड़ का कारोबार किया है। इन रुपयों के साथ "Pushpa 2" ने अब तक कुल 1851.9 करोड़ का बिजनेस कर डाला है। आने वाले दिनों में बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार का स्काई फोर्स रिलीज होने वाली है और साथ में कंगना रनौत भी अपनी नई मूवी इमरजेंसी के साथ सिनेमाघरों में पहुंच रही हैं। अब देखना है कि क्या ये फिल्में दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना पाती हैं या नहीं।
"Pushpa 2" का स्टारकास्ट
सुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म ने लगातार अपनी काबिलियत को साबित किया है। इसकी वजह मूवी की कास्ट है जिसने इसे सफल बनाने के लिए खूब मेहनत की है। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के अलावा फिल्म में फहाद फासिल ने विलेन के किरदार में काफी अच्छी एक्टिंग की है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। पुष्पा राज का जादू लोगों पर इस कदर चढ़ा हुआ है कि हर कोई बस एक्टर के दमदार डायलॉग्स दोहराता फिर है। सोशल मीडिया पर भी इससे जुड़े नए ट्रेंड्स देखने को मिल रहे हैं।
रजनीकांत की "Jailer 2" का टीजर पोंगल पर हुआ रिलीज
15 Jan, 2025 02:56 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Jailer 2: साउथ की फिल्मों का क्रेज हर बीतते दिन के साथ बढ़ता जा रहा है। 'Pushpa 2' की दीवानगी के बीच लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं रजनीकांत के फैंस का इंतजार अब खत्म हो गया है। मेकर्स ने 'Jailer 2' का टीजर जारी कर दिया है। थलाइवा इस टीजर में दमदार एक्शन करते दिखाई दे रहे हैं। खास बात ये है कि टीजर को बनाने के लिए डायरेक्टर नेल्सन और म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध ने मिलकर साथ काम किया है जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं।
कैसा था 'Jailer 2' का टीजर?
टीजर की शुरुआत एक क्लाइमेट फॉरकास्ट से होती है, जिसमें कहा जाता है कि अरब सागर में तेज नाम का एक साइक्लोन आने वाला है। पहले सीन में नेल्सन और अनिरुद्ध मसाज चेयर पर आराम करते नजर आते हैं। दोनों के बीच बातचीत हो रही है जिसमें अनिरुद्ध कहते हैं कि अरे यार एक और साइक्लोन आने वाला है, क्या कहता है नेल्सन वापस मुंबई चले क्या? इस बात पर नेल्सन कहते हैं कि साइक्लोन मुंबई में ही तो है। दोनों अपनी नई स्क्रिप्ट पर चर्चा कर रहे होते हैं कि इसी बीच एक आदमी आकर ठीक उनके सामने गिरता है। इसके बाद कुछ गुंडे घर में घुस आते हैं जिन्हें रजनीकांत मौत के घाट उतार देते हैं। वो एक के बाद एक अपने खतरनाक एक्शन मूव्स से सबको हैरान कर देते हैं। टीजर को देखकर इसके आने वाले म्यूजिक के लिए से ऑडियंक की उम्मीदें बढ़ गई हैं।
टीजर देख क्या बोले यूजर्स?
'Jailer 2' का टीजर सबसे ज्यागा 'X' पर वायरल हो रहा है। एक यूजर ने टीजर की एक झलक लेते हुए लिखा, फिल्म के पहले पार्ट ने धमाल मचा दिया था आने वाले दिनो में ये कई फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ कर चकनाचूर कर देगी। वहीं एक का कहना है कि टीजर के अंदर जिस तरह का सेटअप बनाया गया है वो काफी मजेदार था। मेकर्स ने 4 मिनट में ही अपने हुकुम के इक्के को दिखाकर हैरान कर दिया है।
पुष्पा 2 के बेंचमार्क को कर पाएगी टच?
सोशल मीडिया पर टीजर को देखते हुए और फिल्म को लेकर बने हाइप को देखकर कई लोगों का कहना है कि ये 'Pushpa 2' के आंकड़ों को पार करने में सफल हो जाएगी। एक यूजर ने लिखा, 'Jailer 2' अगली 'Pushpa 2' बन सकती है। पहले पार्ट का जादू जबरदस्त था। कई यूजर्स ने दिग्गज अभिनेता की स्क्रीन प्रेजेंस की भी खूब तारीफ की। अब ये तो रिलीज के बाद ही पता लगेगा कि मूवी बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा पाती है या नहीं।
जेलर के पहले पार्ट के बारे में...
आपको बता दें कि 2023 में रिलीज हुई जेलर ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता हासिल की थी। नेल्सन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रजनीकांत मुख्य भूमिका में नजर आए थे, साथ ही विनायकन, राम्या कृष्णन, तमन्ना भाटिया, वसंत रवि, मिरना मेनन, योगी बाबू और सुनील जैसे कलाकार सहायक भूमिकाओं में थे। मोहनलाल, शिवा राजकुमार और जैकी श्रॉफ ने फिल्म में कैमियो रोल किया था। इस फिल्म ने दुनिया भर में ₹604.5 करोड़ और भारत में ₹348.55 करोड़ कमाए थे।
‘द दिल्ली फाइल्स’ को लेकर दिलचस्प जानकारी सामने आई
14 Jan, 2025 05:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । आगामी फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स’ को लेकर दिलचस्प जानकारी सामने आई है। बालीवुड फिल्म निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म की निर्माता और प्रमुख अभिनेत्री पल्लवी जोशी इस प्रोजेक्ट के साथ एक बार फिर तहलका मचाने के लिए तैयार हैं।
सूत्रों के मुताबिक, पल्लवी जोशी ‘द दिल्ली फाइल्स’ को जीवंत बनाने के लिए फिल्म के कलाकारों के साथ सेट पर 40-70 घंटे तक रिहर्सल करती हैं। वह प्रोडक्शन के हर पहलू में गहराई से शामिल रहती हैं और यह सुनिश्चित करती हैं कि फिल्म की शूटिंग बिना किसी बाधा के सुचारू रूप से चले। उनका यह समर्पण और व्यावहारिक नजरिया इस प्रोजेक्ट को बेहतरीन बनाने में अहम भूमिका निभा रहा है। एक सूत्र ने बताया, पल्लवी जोशी हर पहलू में बारीकी से शामिल होती हैं और यह सुनिश्चित करती हैं कि प्रोडक्शन में सब कुछ सुचारू रूप से और कुशलता से चले। उनका फिल्म के प्रति प्रतिबद्धता और मेहनत वाकई अद्भुत है। फिल्म के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री, जो सोशल मीडिया पर लगातार फिल्म से जुड़े पोस्ट शेयर करते रहते हैं, हाल ही में ‘द दिल्ली फाइल्स’ के बिहाइंड दी सीन्स वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया। उन्होंने इस वीडियो के साथ बताया कि फिल्म का हर एक सीन हिंदू नरसंहार की सच्चाई को सामने लाएगा। विवेक ने लिखा, “हर फ्रेम, हर कहानी, डिटेल - हिंदू नरसंहार की अनकही सच्चाई को बताने और आपके सामने रखने के लिए दिन-रात काम करने वाली हमारी टीम के जुनून, समर्पण और अथक प्रयास के साथ तैयार किया गया।”
उन्होंने आगे कहा, ‘द दिल्ली फाइल्स’ एक फिल्म से कहीं बढ़कर है, यह खामोश लोगों को आवाज देने का मिशन है। फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स’ का निर्देशन विवेक रंजन अग्निहोत्री ने किया है, और इसे अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, और यह तेज नारायण अग्रवाल और आई एम बुद्धा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी है। बता दें कि विवेक रंजन अग्निहोत्री और पल्लवी जोशी पहले ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘द वैक्सीन वॉर’ जैसी फिल्मों में अपने कार्य से दर्शकों को प्रभावित कर चुके हैं।
दिव्या खोसला की नानी का निधन, गहरे सदमे में एक्ट्रेस
14 Jan, 2025 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । हाल ही में एक्ट्रेस दिव्या खोसला की नानी रामकुमारी वर्मा का निधन हो गया है। इस घटना से दिव्या और उसके परिवार पर दुखों का पहाड टूट गया है। वह लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थीं और इस गंभीर बीमारी से जूझते हुए इस दुनिया को अलविदा कह गईं।
एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी नानी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एक भावुक नोट शेयर किया है। दिव्या ने अपनी नानी के साथ कुछ दिल को छूने वाली तस्वीरें पोस्ट कीं और लिखा, मैं अपने आंसू नहीं रोक सकती क्योंकि मुझे आपकी बहुत याद आने वाली है। आज मेरे लिए एक युग का अंत हो गया। उन्होंने आगे कहा, मेरी प्यारी नानीजी हाल ही में स्वर्ग सिधार गईं। मैं उन्हें सबसे मजबूत महिला के रूप में जानती थी... एक बेहतरीन बिजनेस वुमन, एक कैंसर सर्वाइवर और एक आर्मी ऑफिसर की पत्नी... मेरी नानी एक प्रेरणादायक महिला थीं और उनके पास जो असीम शक्ति थी, वह उन्होंने मेरी मां को दी और मेरी मां ने मुझे दी... डेढ़ साल पहले मेरी मां के निधन के बाद वह मुझसे कहती रहीं रोना नहीं है, जबकि वह खुद खूब रोती थीं... सॉरी नानीजी।
दिव्या खोसला की मां का निधन उनकी नानी से पहले ही हो चुका था। इसलिए उनकी मां के जाने के बाद दिव्या को नानी से मां जैसा प्यार मिल रहा था। अब नानी के भी चले जाने के बाद एक्ट्रेस पूरी तरह टूट गई हैं। दिव्या की मां का निधन अगस्त 2024 में हुआ था।
माधुरी दीक्षित ने खरीदी चमचमाती ब्रांड न्यू कार, मुंबई में पति के साथ दिखी
14 Jan, 2025 04:09 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Madhuri Dixit: फिल्मी सितारों की एक बात है, वे अपनी शान-ओ-शौकत में कोई भी कमी नहीं छोड़ते हैं। वे लुक्स पर तो लाखों-करोड़ों लुटाते ही हैं, कार के भी कम शौकीन नहीं होते हैं। कई सितारों के गैराज में एक से बढ़कर एक लग्जरी गाड़ी खड़ी है। हाल ही में, माधुरी दीक्षित ने भी अपने गैराज में एक नई चमचमाती गाड़ी को शामिल किया है। माधुरी दीक्षित अन्य सितारों की तरह कार की शौकीन हैं और उनके पास एक से बढ़कर एक महंगी गाड़ियां हैं। अभिनेत्री के पास करोड़ों की मर्सडीज मेबैक S560, रेंज रोवर वोग और पोर्स 911 टर्बो जैसी गाड़ियां हैं। अब उन्होंने अपने कार कलेक्शन में फरारी को भी शामिल कर लिया है।
नई कार की मालकिन बनीं माधुरी
हाल ही में, माधुरी दीक्षित ने अपने पति श्रीराम नेने के साथ एक लाल रंग की फरारी 296 है। बीती शाम को माधुरी अपने पति के साथ अपनी चमचमाती फरारी की सवारी करती हुई नजर आई थीं। सोशल मीडिया पर माधुरी और उनके पति का एक वीडियो भी सामने आया है।
पति के साथ की नई कार की सवारी
क्लिप में माधुरी दीक्षित ब्लू कलर की सीक्विन लॉन्ग ड्रेस में नजर आ रही हैं। स्टनिंग लुक में वह बहुत खूबसूरत लग रही थीं। वहीं, उनके पति श्रीराम नेने ब्लैक कोट-पैंट और व्हाइट शर्ट में दिख रहे थे। दोनों एक बिल्डिंग से निकले और अपनी नई गाड़ी में बैठकर वहां से चले गए। पैपराजी ने कैप्शन में लिखा, "पति श्रीराम के साथ माधुरी दीक्षित अपनी नई कार घर ले जाते हुए नजर आईं।"
करोड़ों में है फरारी का प्राइस
माधुरी दीक्षित की लग्जरी कार फरारी 296 GTS की कीमत 6.24 करोड़ रुपये है। 2023 में ही यह कार भारत में लॉन्च हुई थी। माधुरी के अलावा संजय दत्त, राम कपूर और भूषण कुमार जैसे सितारों के पास फरारी है। बात करें माधुरी दीक्षित के वर्क फ्रंट की तो वह आखिरी बार हिट फिल्म "भूल भुलैया 3" में नजर आई थीं। फिल्म में उन्होंने अंजुलिका का किरदार निभाया था।
दुनिया की सबसे रईस एक्ट्रेस ₹66,000 करोड़ की मालकिन, लेकिन नहीं दी 1 भी हिट फिल्म
14 Jan, 2025 03:59 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Jamie Gertz: अक्सर दुनिया के रईस एक्टर के बारे में तो खूब बातें होती हैं. लेकिन हम लेकर आए हैं आज दुनिया की सबसे अमीर एक्ट्रेस के बारे में. जिन्होंने अपने करियर में एक भी हिट नहीं दी लेकिन बेशुमार दौलत और नाम खूब कमाया. इनके आगे दीपिका-आलिया कुछ नहीं हैं. बल्कि रिहाना, सेलेना और टेलर स्विफ्ट जैसी पॉपस्टार भी फेल हैं. तो चलिए मिलवाते हैं दुनिया की सबसे अमीर एक्ट्रेस से. इतना ही नहीं, जैमी गर्ट्ज की नेटवर्थ अन्य तीन सबसे अमीर एक्ट्रेस की कुल संपत्ति से भी ज्यादा है. दूसरे नंबर पर टेलर स्विफ्ट हैं जिनके पास $1.6 बिलियन तो तीसरे नंबर पर रिहाना हैं जिनके पास $1.4 बिलियन की दौलत हैं. इस लिस्ट में चौथे नंबर पर सेलेना गोमेज ($1.3 बिलियन) हैं.
इस धरती पर सबसे अमीर एक्टर की बात हो तो वह हैं टायलर पेरी. वह 1.4 बिलियन डॉलर के मालिक हैं. अपना स्टूडियो है और कई हिट फ्रेंचाइजीअपने नाम कर चुके हैं. अगर दुनिया की सबसे अमीर एक्ट्रेस तो एक्टर से भी रईस हैं. बल्कि 5 गुना ज्यादा. तो चलिए बताते हैं आखिर वह कैसे इतनी अमीर बनी. तो दुनिया की सबसे अमीर एक्ट्रेस का नाम है जैमी गर्ट्ज. वह एक अमेरिकी एक्ट्रेस से एंटरप्रेन्योर बनी हैं. वह दुनिया की सबसे अमीर एक्ट्रेस हैं जो एक्टर पर भी भारी पड़ती हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, जैमी गर्ट्ज की नेटवर्थ 8 बिलियन डॉलर (करीब 66 हजार करोड़ रुपये) हैं.
अगर भारत की बात की जाए तो सबसे अमीर एक्ट्रेस जूही चावला हैं. वह टॉप 10 में भी इकलौती एक्ट्रेस हैं जो सबसे अमीर हीरोइनों में शामिल होती हैं. हुरुन रिच लिस्ट के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति 550 मिलियन डॉलर हैं. जिन्होंने एक्टिंग के अलावा बिजनेस में भी हाथ अजमाया है और खूब नेम-फेम कमाया है. जैमी गर्ट्ज शिकागो से आती हैं. 1965 में उनका जन्म हुआ. उन्होंने 80 के दशक में करियर की शुरुआत की. उनकी पहली फिल्म 'एंडलेस लव' थी. फिर आगे चलकर उन्होंने रॉबर्ट डाउनी के साथ फेम हासिल किया. लेकिन बतौर लीड जैमी गर्ट्ज़ को कभी बॉक्स ऑफिस की दुनिया में सफलता नहीं मिली. उनकी कोई भी बतौर लीड फिल्म हिट नहीं हुई है.
जैमी गर्ट्ज़ ने 90 के दशक में ट्विस्टर और एली मैकबील जैसी पॉपुलर टीवी शोज में काम किया है. आखिरी टीवी शो डिफिल्ट पिपल था तो वह आखिरी बार 2022 में 'आई वॉन्ट यू बैक' में बतौर कैमियो देखा गया था. पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने साल 1989 में टोनी रेस्लर के साथ शादी की. अब दोनों के तीन बच्चे हैं. अक्सर लोग सवाल करते हैं कि फिल्मी करियर हिट नहीं हुआ तो वह दुनिया की रईस एक्ट्रेस कैसे बन गई. तो इसके पीछे उनके हसबैंड का हाथ भी हैं. वह अमेरिका का अरबपति बिजनेसमैन हैं. शादी के बाद रेसलर ने अपोलो ग्लोबल मैनेजमेंट की शुरुआत की. कपल ने कई स्पोर्ट्स टीम में भी निवेश किया हुआ है. दोनों की खुद की मिल्वौकी ब्रुअर्स बेसबॉल टीम भी है. तो वह अटलांटा हॉक्स के भी सह-मालिक हैं. साल 2010 में जैमी ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी लाइम ऑर्चर्ड प्रोडक्शन की शुरुआत की.
जयदीप अहलावत: "राजी के बाद मुझे काम नहीं मिला, सभी रोल्स एक जैसे थे"
14 Jan, 2025 03:47 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Jaideep Ahlawat: 'पाताल लोक' के 'हाथीराम चौधरी' यानी जयदीप अहलावत सिर्फ अपनी मेहनत के दम पर आज इस मुकाम पर खड़े हैं, जहां उनके पास बेहतरीन ऑफर्स की लाइनें लगी हुई हैं. लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब अच्छा किरदार निभाने के बाद उनको फिल्मों में काम नहीं मिल रहा था. या यूं कहें कि काम तो था पर सारे रोल्स एक जैसे थे, जिनको जयदीप अहलावत करना नहीं चाहते थे. इस बात का खुलासा जयदीप ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान किया. उन्होंने बताया कि फिल्म अच्छी चलने के बाद भी उनको ढंग के रोल्स नहीं मिलते थे. एक इंटरव्यू के दौरान जयदीप अहलावत ने अपने करियर के कुछ ऐसे खास पलों को याद किया जब उनको राजी के दौरान बहुत तारीफ तो मिली, लेकिन इस फिल्म के बाद उनको काम नहीं मिला.
राजी के बाद मेरे पास कोई काम नहीं था
'पाताल लोक' के 'हाथीराम चौधरी' ने कहा, "एक वक्त ऐसा आता है, जब आपको कुछ अच्छा करने की जरूरत होती है और आपको अच्छी भूमिकाएं भी मिलती हैं. लोग इसको खूब पसंद और तारीफ करते हैं, लेकिन इसके बावजूद आपको काम नहीं मिलता है. राजी के बाद ऐसा ही हुआ था, मेरे पास काम नहीं था. हर कोई इस रोल के बारे में बात कर रहा था और कह रहा था कि पिछला किरदार तो बहुत अच्छा निभाया था, तो अब ऐसा क्यों हो रहा है. जो भी स्क्रिप्ट मेरे पास आती थी, वो सभी एक जैसी होती थीं. राजी के बाद हर कोई चाहता था कि मैं आईबी अधिकारी या रॉ की भूमिका निभाऊं. लेकिन मैं ऐसा करना नहीं चाहता था, क्योंकि ये रोल मैं कर चुका था".
'मुझे पुलिसवाले की भूमिका के लिए सैकड़ों ऑफर मिले'
जयदीप अहलावत ने आगे कहा, "मुझे पाताल लोक के बाद भी ऐसी ही परिस्थिति का सामना करना पड़ा था. पाताल लोक के बाद मुझे पुलिस वाले की भूमिका निभाने के लिए सैकड़ों स्क्रिप्ट मिलीं. लोगों ने मुझे बताया कि सर ये पाताल लोक और मिर्जापुर का मिक्सचर है. मुझे वो पसंद नहीं था, मैं बोल रहा था कि ये क्या है? पर हर कोई वही भूमिका चाहता था". जयदीप अहलावत की वेब सीरीज पाताल लोक का दूसरा सीजन 17 फरवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाला है.
सोनू सूद की फिल्म 'FATEH' पर बंपर ऑफर, 13-14 जनवरी के लिए फ्री टिकट पाने का मौका
13 Jan, 2025 05:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
FATEH: फिल्मों में विलेन का रोल निभाकर पॉपुलर हुए सोनू सूद इन दिनों सुर्खियों में हैं। हाल ही में उनकी फिल्म 'FATEH' 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। ओपनिंग डे पर ही मेकर्स ने फिल्म को 99 रुपये में देखने का मौका दिया। इसके बाद अब मेकर्स ने फैंस को एक और बड़ा तोहफा दे दिया है। ओपनिंग डे पर सोनू सूद की मूवी ने 2.4 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके बाद फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट देखने को मिली। बॉक्स ऑफिस पर सोनू सूद की फिल्म गेम चेंजर को टक्कर नहीं दे पा रही है, लेकिन बजट के हिसाब से देखे तो 'FATEH' का कलेक्शन ठीक-ठाक माना जा सकता है।
मेकर्स ने दिया फैंस को बड़ा तोहफा
सोनू सूद ने बतौर निर्देशक 'FATEH' फिल्म से शुरुआत की है। मूवी में उनकी दमदार एक्टिंग देखने को मिल रही है। स्क्रीन पर जैकलीन फर्नांडिस के साथ उनकी जोड़ी को भी फैंस पसंद कर रहे हैं। अब मेकर्स ने एक ऐसा फैसला लिया है, जिससे पता चल रहा है कि वह दर्शकों को सिनेमाघरों में आकर्षित करने का कोई मौका छोड़ना नहीं चाहते हैं।
13-14 जनवरी के लिए टिकट फ्री
'FATEH' की एक टिकट पर दूसरी बिल्कुल फ्री मिल रही है। जी हां, मेकर्स ने एक्स पोस्ट के जरिए इस बात की घोषणा की है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको टिकट बुक करते समय ''FATEH'' कोड का इस्तेमाल करना होगा। हालांकि, यह ऑफर 13 और 14 जनवरी के लिए ही है। अगर आप इन दिनों में फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं तो आपको फायदा हो सकता है।
'FATEH' ने बॉक्स ऑफिस पर कर ली है इतनी कमाई
सोनू सूद की फिल्म 'FATEH' बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा बेहतर प्रदर्शन फिलहाल तक करती नजर नहीं आ रही है। सौकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'FATEH' ने पहले दिन 2.4 करोड़ से खाता खोला। वहीं, रविवार को फिल्म ने 2.17 करोड़ का कलेक्शन किया। फिलहाल तक मूवी की कुल कमाई 6.83 करोड़ हो गई है। आने वाले दिनों में देखना दिलचस्प होगा कि इसकी कमाई में बढ़ोतरी होती है या नहीं। फिल्म के बारे में बात करें तो 'FATEH' में सोनू सूद के साथ जैकलीन फर्नांडिस की जोड़ी बनी है। इसके अलावा, नसीरुद्दीन शाह और विजय राज को भी महत्वपूर्ण भूमिका में देखा गया है।
राम चरण को फिल्म 'गेम चेंजर' से हुआ 100 करोड़ रुपये का नुकसान, जानें वजह
13 Jan, 2025 05:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Ram Charan: राम चरण इन दिनों अपनी फिल्म गेम चेंजर को लेकर सु्र्खियों में हैं. उनकी यह फिल्म बीते शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. गेम चेंजर में राम चरण के साथ कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म का निर्देशन शंकर ने किया है. राम चरण और शंकर दोनों पहली बार साथ में काम कर रहे हैं. लेकिन RRR एक्टर के लिए यह फिल्म घाटे का सौदा साबित हुई है, क्योंकि गेम चेंजर की वजह से राम चरण को 100 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
जहां बड़े प्रशंसक राम चरण के अभिनय की सराहना कर रहे हैं, वहीं खबरें आ रही हैं कि गेम चेंजर के कारण राम चरण को 100 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. दरअसल कई महीनों तक अलग-अलग कारणों से गेम चेंजर को रिलीज करने में देरी होती गई और राम चरण ने इस दौरान कोई अन्य फिल्म साइन नहीं की, जिसके कारण उन्हें 100 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राम चरण हनु राघवपुडी और यूवी क्रिएशन्स के साथ एक प्रोजेक्ट करने वाले थे जिसकी घोषणा प्रतिष्ठित तरीके से की गई थी. लेकिन अब खबर है कि गेम चेंजर में देरी के कारण राम चरण के हाथों से यह प्रोजेक्ट निकल गया था. गेम चेंजर के लिए राम चरण को 75 करोड़ रुपये मिले थे. आपको बता दें कि इस फिल्म में राम चरण ने डबल रोल किया है. एक रोल में वह IAS अधिकारी राम नंदन के रोल में हैं तो वहीं दूसरा ग्रामीण अप्पन्ना का रोल किया है.
श्रद्धा कपूर और राहुल मोदी की डेटिंग अफवाहें, फोन वॉलपेपर ने बढ़ाई चर्चा
13 Jan, 2025 04:58 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Shraddha Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और राहुल मोदी काफी समय से अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं। जब से उन्हें पिछले साल अंबानी परिवार के कार्यक्रम में एक साथ रवाना होता देखा गया था। हालांकि, दोनों ने अभी तक अपने रिश्ते के बारे में कोई भी खुलासा नहीं किया है, लेकिन हाल ही में श्रद्धा कपूर के फोन वॉलपेपर पर उनके एक खास शख्स की तस्वीर देखने को मिली है। जी हां, लेकिन यह फोटो एक्ट्रेस के पापा शक्ति कपूर और माता शिवांगी कोल्हापुरे की नहीं बल्कि उनके बॉयफ्रेंड की है। 2024 की बॉक्स ऑफिस क्वीन अब अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है।
श्रद्धा कपूर के फोन वॉलपेपर में दिखा ये खास शख्स
हाल ही में श्रद्धा कपूर के फोन के वॉलपेपर पर राहुल मोदी की तस्वीर देखी गई। 'स्त्री' एक्ट्रेस को मुंबई में देखा गया, जब वह अपनी कार की ओर जा रही थी तभी पैपराजी ने उसके फोन के वॉलपेपर पर दिख रही तस्वीर को कैद कर लिया। जिसमें राहुल के साथ उनकी एक प्यारी सी तस्वीर थी। तस्वीर में राहुल ने श्रद्धा को पीछे से गले लगाया हुआ है। पिछले महीने श्रद्धा ने अपनी वड़ा पाव डेट की तस्वीर शेयर की और राहुल को टैग किया था, जिसके बाद से सबका ध्यान इस कपल की ओर है। फोटो के साथ उन्होंने लिखा, 'मैं हमेशा आपको वड़ा पाव खाने के लिए कहती रहूंगी @मोदीराहुलमोदी।' इस तस्वीर को देखने के बाद प्रशंसकों को झटका लगा कि क्या श्रद्धा और राहुल के ब्रेकअप के बाद उनके बीच सुलह हो गई है या फिर वे कभी अलग ही नहीं हुए थे। दरअसल, इस डेट के कुछ महीने पहले ऐसी खबरें वायरल हुई थीं कि दोनों का ब्रेकअप हो गया था।
श्रद्धा कपूर-राहुल मोदी रिलेशनशिप स्टेटस
अगस्त में 'स्त्री 2' के प्रमोशन के दौरान श्रद्धा ने इंस्टाग्राम पर राहुल को अनफॉलो कर दिया था। इतना ही नहीं, उनके परिवार के सदस्यों ने भी एक्ट्रेस को अनफॉलो कर दिया और इससे ब्रेकअप की अफवाहों को हवा मिली। हालांकि, वह अपने रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में चुप रहीं। जून 2024 में, श्रद्धा ने अपने प्रशंसकों को तब चौंका दिया था जब उन्होंने राहुल के साथ देर रात की एक सेल्फी पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने एक भावुक कैप्शन लिखा था। उन्होंने अपनी तस्वीर के साथ लिखा था, 'दिल रख ले, नींद तो वापस दे दे यार।' इतना ही नहीं, वह कई बार अपने गले में 'आर' पेंडेंट की वजह से भी चर्चा में रहीं।
श्रद्धा-राहुल की मुलाकात
श्रद्धा और राहुल की मुलाकात 2023 की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' के सेट पर हुई थी। उन्हें अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की जामनगर प्री-वेडिंग पार्टी में भी साथ देखा गया था। इस बीच, काम की बात करें तो श्रद्धा ने 2024 की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में से एक, 'स्त्री 2' में राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना के साथ काम किया।