मनोरंजन
रणवीर सिंह का नया लुक हुआ वायरल, फैंस को याद आए संजय दत्त और रणबीर कपूर
18 Jan, 2025 04:19 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Ranveer Singh: बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह पिता बनने के बाद से ज्यादातर समय अपनी बेटी दुआ पादुकोण सिंह के साथ ही गुजार रहे हैं. हालांकि अब रणवीर अपने काम पर वापस लौट चुके हैं और उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग शुरू कर दी है. दुआ पादुकोण सिंह की मम्मी यानी दीपिका पादुकोण ने अभी काम पर वापस लौटने का प्लान नहीं किया है. फिलहाल वो अभी अपनी बेटी को पूरा वक्त देना चाहती हैं और उसके साथ वक्त गुजारना चाहती हैं.
फैंस को आई पुराने संजय दत्त की याद
इसी बीच सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक नए लुक में नजर आ रहे है. रणवीर के इस लुक को देख फैंस को पुराने संजय दत्त और एनिमल के रणबीर कपूर की याद आ गई है. इस वीडियो में रणवीर स्वैग से वॉक करते हुए नजर आ रहे है. उनकी एनर्जी और यूनिक ड्रेसिंग फैन्स का ध्यान अपनी ओर खींच रहा हैं.
खुली जुल्फों में खींचा फैंस का ध्यान
इस वीडियो में रणवीर सिंह लंबे बालों में नजर आ रहे है और उनकी जुल्फें खुली हुई है. जिसे देखकर हर कोई चकमा खा गया. इस नए लुक को देखने के बाद फैंस को संजय दत्त के पुराने लुक की याद आ गई. इस वीडियो में रणवीर कुर्ता पजामा पहने नजर आ रहे हैं और आंखों पर ब्लैक चश्मा पहने हुए हैं. उनका ये लुक हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. गले में चैन और खुली जुल्फें देख फैंस उन पर फिदा हो रहे हैं.
'मुझे लगा संजय दत्त है'
इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे है. एक यूजर ने लिखा कि एनिमल वाले रणबीर कपूर वाला हेयर स्टाइल तो दूसरे यूजर ने बोला कि मुझे लगा संजय दत्त है. बता दें कि बीती रात रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ट्रेडिशनल लुक में स्पॉट किए गए थे. इस दौरान दीपिका पादुकोण बेहद खूबसूरत लग रही थी और रणवीर सिंह भी बेहद स्मार्ट लग रहे थे.
Docu-series 'The Roshans': 2000 में राकेश रोशन पर हमले के बाद इमोशनल हुए ऋतिक, हमले के बाद खुद गाड़ी चलाकर अस्पताल पहुंचे थे राकेश
18 Jan, 2025 04:09 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
The Roshans: साल 2000 में ऋतिक रोशन की पहली फिल्म 'कहो ना प्यार है' रिलीज हुई थी. य़े फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी. वहीं कहो ना प्यार है की सफलता के कुछ ही दिनों बाद, राकेश रोशन पर मुंबई में दिनदहाड़े हमला हुआ था. दो गोलियां लगने के बावजूद, राकेश खुद गाड़ी चलाकर अस्पताल पहुंचे थे. इस घटना के अंडरवर्ल्ड से जुड़े होने का शक था. वहीं बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन नई डॉक्यू-सीरीज़, "द रोशन्स" में उस दर्दनाक घटना को याद कर इमोशनल होते नजर आए.
साल 2000 में लगी थी गोली
डॉक्यू-सीरीज़, "द रोशन्स" में ऋतिक रोशन अपने पिता को गोली लगने की घटना को याद करते हुए कहते हैं, ''ओह गॉड वो बहुत मुश्किल समय था. लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैंने अपने पिता के लिए डर महसूस किया था. वह सुपरमैन थे. यहां तक कि जब वह अस्पताल में थे, मुझे याद है कि मैंने खून जैसी लाल चादरों की एक झलक देखी थी और इससे मैं एक पल के लिए डर गया था. लेकिन अगले ही पल, मेरे पिताजी बातचीत कर रहे थे, हंस रहे थे, और ऐसा लग रहा था कि वह इसे हैंडल कर सकते हैं."
रात को चिल्लाकर उठे थे राकेश रोशन
ऋतिक आगे कहते हैं, ''उसके एक महीने बाद ही, मेरी मां ने बताया कि, मेरे पिता एक दिन रात को मदद के लिए चिल्लाते हुए उठे थे, उन्हें लगा कि उन्हें गोली मार दी गई है. तभी मुझे सुपरमैन के पीछे की कमजोरी का एहसास हुआ. ऋतिक ने खुलासा किया, ''उनका चेहरा इतना मजबूत था कि उन्होंने कभी भी अपना सॉफ्ट साइड सामने नहीं आने दिया. डॉक्यू-सीरीज़ में ऋतिक रोशन के 2000 में हुई घटना के तुरंत बाद चर्चा करते हुए फुटेज भी शामिल थे. राकेश रोशन को जब गोली लगी थी उस समय ऋतिक ने अपना एक्टिंग करियर शुरू किया ही था. 'वे कहो ना प्यार है' से रातों रात स्टार बन गए थे. लेकिन पिता के साथ हुई घटना से उन्हें गहरा सदमा पहुंचा था और पूरा रोशन परिवार हिल गया था.
ऋतिक रोशन वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन जल्द ही वॉर 2 में नजर आएंगे. इस मूवी का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. वॉर 2 में जूनियर एनटीआर भी अहम रोल प्ले करते दिखेंगे. ये फिल्म 14 अगस्त 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इसके अलावा भी एक्टर के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं.
सैफ अली खान को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर ने पुलिस को सुनाई हमले की घटना
18 Jan, 2025 03:54 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Saif Ali Khan: सैफ अली खान पर 16 जनवरी की रात हुए हमले की जांच मुंबई पुलिस ने तेज कर दी है। पुलिस वारदात के 2 दिन गुजर जाने के बाद भी आरोपी को नहीं पकड़ सकी है। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस हर संभव कोशिश कर रही है। इस मामले में पुलिस करीना कपूर खान और उनके बच्चों की नैनी सहित करीब 40-50 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है और अब जख्मी अभिनेता को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा से भी पूछताछ की है। ऑटो ड्राइवर ने बताया कि उस रात क्या हुआ और उसने सैफ अली खान को कैसे अस्पताल पहुंचाया।
अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर का बयान
मुंबई पुलिस ने उस ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा से पूछताछ कर रही है, जिसने वारदात वाली रात को सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल पहुंचाया था। मुंबई पुलिस के सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने भजन सिंह राणा से पूरी डिटेल ली, जैसे किसने ऑटो रुकवाया था उस दौरान ऑटो में सैफ के अलावा और कौन-कौन था? जिस वक्त उसने सैफ के घर के पास ऑटो रोका तो उसने वहां क्या देखा? ऑटो में सैफ और तैमर क्या बातें कर रहे थे? ऐसे कई सवाल हैं, जिसका जवाब मुंबई पुलिस ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा से पूछ रही है। ताकि इस मामले में कोई क्लू मिल सके।
बीच रोड पर आकर ऑटो रुकवाया
भजन सिंह राणा ने बताया- 'एक महिला ने बीच रोड पर आकर ऑटो रुकवाया। इस दौरान सैफ अली खान ने सफेद कुर्ता और पायजामा पहन रखा था, जो पूरी तरह से खून से लथपथ था। सैफ अली खान के साथ ऑटो में उनके दोनों बेटे तैमूर और जेह भी थे। तैमूर सैफ के साथ बीच में बैठे थे। अभिनेता ने भजन सिंह राणा से उन्हें अस्पताल पहुंचाने को कहा। तब तक उसे इस बात की जानकारी नहीं थी कि ये सैफ अली खान हैं।'
सैफ के साथ नहीं दिखीं करीना
भजन सिंह राणा ने आगे बताया- 'जब सैफ अली खान अस्पताल पहुंचे, उन्होंने स्टाफ को अपना परिचय दिया और बताया कि 'मैं सैफ अली खान हूं।' सैफ का नाम सुनते ही हॉस्पिटल स्टाफ एक्टिव हो गया। इसके बाद सैफ रिक्शा से उतरे और हॉस्पिटल चले गए। हमने उनसे भाड़ा भी नहीं लिया। इस दौरान हमने सैफ के साथ करीना को नहीं देखा।'
'पुष्पा 2' ने 44वें दिन फिर से की करोड़ों में कमाई, 'इमरजेंसी' और 'आजाद' को दी टक्कर
18 Jan, 2025 03:43 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Pushpa 2: अल्लू अर्जुन की 'Pushpa 2' ने बॉक्स ऑफिस पर फिर से धमाल मचाया है। फिल्म की रिलीज को डेढ़ महीने हो गए हैं और इसकी कमाई अभी भी चौंका रही है। शुक्रवार को नेशनल सिनेमा लवर्स डे पर जहां 'इमरजेंसी' और 'आजाद' जैसी दो नई फिल्में रिलीज हुईं, वहीं 20 मिनट के नए फुटेज के साथ 'Pushpa 2: The Rule' वर्जन भी जारी किया गया। दिलचस्प है कि एक दिन पहले गुरुवार को 70 लाख रुपये कमाने वाली इस फिल्म ने शुक्रवार को 44वें दिन फिर से करोड़ में कमाई की है। जबकि राम चरण की 'गेम चेंजर' की 8वें हवा टाइट है। इसकी कमाई फिर से गिर गई है। सोनू सूद की 'फतेह' की नैया को अब वीकेंड के तिनके का सहारा है।
बजट से 145% अधिक मुनाफा
सुकुमार के डायरेक्शन में बनी 'Pushpa 2' अब अपने आखिरी दौर में है। इस फिल्म का बजट 400–500 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इस लिहाज से भी देखें तो इसने सिर्फ देश में अपने बजट से 145% अधिक की कमाई कर ली है। बजट से आगे बढ़कर 725.70 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। 44 दिनों बाद भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का टोटल कलेक्शन 1225.70 करोड़ रुपये है। इसमें से सबसे अधिक 806.51 करोड़ रुपये की कमाई हिंदी डब वर्जन से हुई है। जबकि मूल तेलुगू वर्जन में फिल्म ने 338.74 करोड़ रुपये कमाए हैं।
'Pushpa 2' कलेक्शन Day 44
रिपोर्ट के मुताबिक, छह हफ्तों बाद अपने 7वें शुक्रवार को 'Pushpa 2' ने देश में एक बार फिर से 1.00 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। शुक्रवार को नेशनल सिनेमा लवर्स डे का फिल्म को फायदा मिला है। सिनेमाघरों में इसके शोज में औसतन 22% सीटों पर दर्शक नजर आए हैं।
'Pushpa 2' वर्ल्डवाइड कलेक्शन Day 44
देश में सबसे अधिक कमाई का इतिहास रचने वाली 'Pushpa 2' वर्ल्डवाइड कमाई में भी खूब चमकी है। इसने 44 दिनों में ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 1732.00 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है। हालांकि, यहां इसकी नंबर-1 बनने की कसक अधूरी ही रहने वाली है। दुनियाभर में सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों की लिस्ट में अल्लू अर्जुन की यह फिल्म तीसरे नंबर पर है। लिस्ट में दूसरे नंबर पर 1788.06 करोड़ के साथ प्रभास की 'बाहुबली 2' है, जबकि पहले नंबर पर 2070.3 करोड़ के साथ आमिर खान की 'दंगल' है।
सैफ अली खान ने होश में आते ही पूछे डॉक्टर से दो सवाल, हालत में सुधार
18 Jan, 2025 03:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Saif Ali Khan: सैफ अली खान और करीना कपूर के घर पर 16 जनवरी को जो घटना घटी उसने सभी को हैरान कर दिया है. एक शख्स ने सैफ-करीना के घर में घुसकर चाकू से एक्टर सैफ अली खान पर हमला कर दिया और फरार हो गया. सैफ बुरी तरह घायल हो गए. उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया. सैफ अब ठीक हैं और पिछले 24 घंटों में वो तेजी से रिकवर करते हुए नजर आए हैं. अस्पताल के डॉक्टर ने सैफ अली खान की हेल्थ को लेकर कहा कि वो खतरे से बाहर हैं और उन्हें जल्द ही डिस्चार्ज भी कर दिया जाएगा. लेकिन कम लोग ये बात जानते हैं कि जब सैफ को होश आया, तो उन्होंने डॉक्टर्स से पहले 2 सावल क्या पूछे?
2 हफ्ते बाद शूटिंग पर जा सकते हैं सैफ
डॉक्टरों ने सैफ की हेल्थ अपडेट देते हुए बताया कि सैफ अली खान की दो सर्जरी की गईं हैं. एक सर्जरी उनकी रीढ़ की हड्डी की हुई है और दूसरी कॉस्मेटिक सर्जरी. कोई बड़े कॉम्पलिकेशन नहीं थे. सैफ अली खान की सर्जरी करीब 6 घंटे तक चली और जब उन्हें होश आया तो उन्होंने पूछा कि क्या मैं शूटिंग पर जा पाऊंगा? क्या मैं जिम जा पाऊंगा? डॉक्टर ने सैफ को आश्वासन दिया और बताया कि वो दो हफ्ते बाद शूटिंग पर जा सकते हैं.
डॉक्टर ने दिए सैफ के सवालों के जवाब
सैफ अली खान का हौसला बढ़ाते हुए डॉक्टर ने उनसे एक हफ्ते बेड रेस्ट और एक हफ्ते का रेस्ट दिया है. 1 हफ्ते तक सैफ को ज्यादा लोगों से मिलने की भी सलाह नहीं दी गई है. इसके अलावा दो हफ्ते बाद सैफ अली खान जिम भी शुरू कर सकते हैं. चार बच्चों के पिता सैफ की फिटनेस देखने लायक है. हालांकि अभी तक हमलावर पकड़ा नही गया है. पुलिस ने बीते दिन शाहिद नाम के एक शख्स को पकड़ा था. बीती शाम तक ये पता चला कि शाहिद का सैफ के केस से कोई लेना देना नहीं है.
केस में हो रहे हैं नए-नए खुलासे
वहीं इसी बीच ये भी कहा जा रहा है कि जो CCTV फुटेज दिखाई गई है, वो सैफ अली खान और करीना कपूर की बिल्डिंग की है ही नहीं. हालांकि इस खबर में कितनी सच्चाई है इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. केस में लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस ने करीना का बयान दर्ज कर दिया है.
म्यूजिक ऑफ द स्फेयर्स वर्ल्ड टूर: कोल्डप्ले का भारत में होने जा रहा कॉन्सर्ट, 26 जनवरी को लाइव स्ट्रीम
17 Jan, 2025 04:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Coldplay: दुनियाभर में अपने बेहतरीन म्यूजिक और गानों के लिए मशहूर कोल्डप्ले भारत में अपना कॉन्सर्ट करने वाला है। इसके टिकटों के लिए भी काफी मारामारी मची है। वहीं, टिकटों की कालाबाजारी और धोखाधड़ी की खबरें भी सामने आ रही हैं। खैर, जो लोग कॉन्सर्ट को अपने घर पर बैठकर देखने की इच्छा रखते हैं, उनके लिए गुड न्यूज है। कोल्डप्ले का प्रसारण डिज्नी प्लस Hotstar पर होगा। डिज्नी प्लस Hotstar कोल्डप्ले के साथ मिलकर भारत भर में दर्शकों के लिए उनके प्रतिष्ठित ‘म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर कॉन्सर्ट’ को लाइव प्रस्तुत किया जाएगा।
क्रिस मार्टिन ने जताया उत्साह
कोल्डप्ले के प्रमुख गायक क्रिस मार्टिन ने भारत में शो करने को लेकर उत्साह जताया। उन्होंने कहा, "भारत में हमारे सभी दोस्तों को नमस्ते। हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 26 जनवरी को, अहमदाबाद से हमारा शो डिज्नी प्लस Hotstar पर लाइव स्ट्रीमिंग होगा, इसलिए आप इसे भारत में कहीं से भी देख सकते हैं। हमें उम्मीद है कि आप हमारे साथ जुड़ेंगे। हम आपके खूबसूरत देश में आने के लिए बहुत उत्साहित हैं। ढेर सारा प्यार भेज रहे हैं!”
इस दिन होगा स्ट्रीम
कोल्डप्ले कॉन्सर्ट 26 जनवरी, 2025 को डिज्नी प्लस Hotstar पर विशेष रूप से लाइव प्रसारित किया जाएगा। Hotstar का दावा है कि इसका लाइव प्रसारण अच्छी क्वालिटी में किया जाएगा, जिससे की लोग कॉन्सर्ट का आनंद उठा सके।
कॉन्सर्ट में इन नियमों का करना होगा पालन
'म्यूजिक ऑफ द स्फेयर्स वर्ल्ड टूर' के दौरान ब्रिटिश बैंड ने ठाणे जिले के नवी मुंबई इलाके में स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में 18, 19 और 21 जनवरी को तीन शो आयोजित किए हैं। चंडीगढ़ के एक निवासी ने कार्यक्रम के दौरान बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए एक शिकायत दर्ज कराई, इस शिकायत के बाद ठाणे जिला अधिकारियों ने 14 जनवरी को संगीत समारोह के आयोजकों, कोल्डप्ले के फ्रंटमैन क्रिस मार्टिन और कार्यक्रम के टिकटिंग पार्टनर बुकमायशो को नोटिस जारी किया। नोटिस के बाद चेतावनी जारी की गई कि इस तरह के शो में 120 डेसिबल से ज्यादा आवाज का स्तर नहीं होना चाहिए। नियमों का पालन ना होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
शाहिद कपूर की फिल्म 'देवा' का ट्रेलर हुआ रिलीज, एक्शन से भरपूर नजर आए शाहिद
17 Jan, 2025 03:46 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Deva: शाहिद कपूर की फिल्म 'Deva' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर में शाहिद धमाकेदार एक्शन करते नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में अभिनेता ने एक पुलिसवाले की भूमिका निभाई है। हाल ही में फिल्म का टीजर भी रिलीज हुआ था, जिसके बाद से फैंस को इसके ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार था। शाहिद कपूर पूरे ट्रेलर में धमाकेदार एक्शन और अपने इंटेंस लुक के साथ नजर आए। अभिनेता पूरे ट्रेलर में छाए रहें। वह शहर से गुंडों का सफाया करते दिख रहे हैं। ट्रेलर में गुंडों और देवा के बीच जबरदस्त संघर्ष दिखा है, जो फैंस की उत्सुकता को बढ़ाने वाला है। पुलिसवाले के किरदार में अभिनेता काफी जंच रहे हैं। लंबे समय के बाद वह किसी एक्शन फिल्म में दिखे हैं। अभिनेता को ‘आई एम माफिया…’ डायलॉग बोलते हुए सुना जा सकता है।
'भसड़ मचा' गाने पर डांस के साथ ट्रेलर हुआ रिलीज
ट्रेलर लॉन्च इवेंट में फिल्म के गाने 'भसड़ मचा' पर परफॉर्मेंस के साथ इसे रिलीज किया गया। इवेंट में शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े ने शिरकत की। निर्माताओं ने ट्रेलर लॉन्च इवेंट की वीडियो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर शेयर की। शाहिद कपूर की बहुप्रतीक्षित फिल्म 31 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। शाहिद के फैंस लंबे समय से उन्हें एक्शन अवतार में देखना चाहते थे।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था टीजर
हाल ही में फिल्म का टीजर भी जारी किया गया था। 5 जनवरी 2025 को मेकर्स ने फिल्म का टीजर रिलीज किया था। इस छोटी क्लिप में शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में नजर आए थे। शाहिद का डांस और उनका इंटेंस लुक नेटिजन्स का काफी पसंद आया था। 'Deva' के स्टार कास्ट की बात की जाए तो फिल्म में शाहिद के अलावा देवी की मुख्य भूमिका में पूजा हेगड़े हैं और उनके साथ पावेल गुलाटी, प्रवेश राणा और कुबरा सैत भी शामिल हैं।
सैफ अली खान को चाकू मारने वाला संदिग्ध गिरफ्तार, मुंबई पुलिस की पूछताछ जारी
17 Jan, 2025 01:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई: मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की टीम आरोपी को लेकर बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंच गई है। जहां पुलिस अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक सैफ अली खान पर हमले के मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। पुलिस फिलहाल इस बात की पुष्टि करने के लिए जांच कर रही है कि हिरासत में लिया गया व्यक्ति वही है जिसने सैफ पर हमला किया था। संदिग्ध को आगे की पूछताछ के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन लाया गया है। जांच और पूछताछ के बाद मुंबई पुलिस इस बारे में विस्तृत जानकारी देगी।
अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने वाले हमलावर को पकड़ने के लिए मुंबई पुलिस की 20 टीमें बनाई गई हैं। जबकि मुंबई क्राइम ब्रांच की आठ टीमें भी इस मामले की जांच कर रही हैं। सभी टीमों को आरोपियों को पकड़ने के लिए अलग-अलग काम सौंपे गए थे, जो शहर के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर रही थीं।
बांद्रा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है। सैफ पर धारदार हथियार से हमला करने वाले संदिग्ध की पूरी जानकारी खंगाली जा रही है सैफ अली खान (54) पर बांद्रा (पश्चिम) में सतगुरु शरण बिल्डिंग की 12वीं मंजिल पर स्थित उनके घर में रात करीब 2.30 बजे हमला हुआ। पुलिस ने बताया कि आरोपी चोरी करने के इरादे से घर में घुसा था। अभिनेता को तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी आपातकालीन सर्जरी की गई। अभिनेता अब खतरे से बाहर हैं और उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
सैफ अली खान के स्वास्थ्य पर बड़ा अपडेट
अभिनेता सैफ अली खान की स्वास्थ्य स्थिति पर लीलावती अस्पताल के मुख्य परिचालन अधिकारी डॉ. नीरज ने कहा, "उनकी सेहत अब काफी बेहतर है। उन्हें आईसीयू से एक विशेष कमरे में शिफ्ट कर दिया गया है।" लीलावती अस्पताल के डॉ. नितिन डांगे ने कहा, "सैफ अली खान अब बेहतर हैं। वह ठीक से चल सकते हैं... उनके मापदंडों, उनके घावों और अन्य सभी चोटों को देखते हुए, उन्हें आईसीयू से बाहर निकाल दिया गया है... उन्हें अभी काफी सावधानी बरतनी होगी और आराम करना होगा। उन्हें एक हफ्ते तक किसी भी तरह की गतिविधि से बचना होगा।"
'Emergency' और 'Azaad' की बॉक्स ऑफिस जंग, दोनों फिल्मों ने सिनेमाघरों में दस्तक दी
17 Jan, 2025 10:19 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Box Office: सिनेमाघरों में 17 जनवरी 2025 यानी आज एक साथ दो-दो फिल्मों ने दस्तक दी है. दो फिल्मों का साथ रिलीज होना मतलब दोनों के बीच बॉक्स ऑफिस पर जंग शुरू होना. एक तरफ कंगना रनौत की फिल्म 'Emergency' रिलीज हुई है. वहीं दूसरी तरफ रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और अजय देवगन के भांजे अमन देवगन की फिल्म 'Azaad' भी थिएटर में लग चुकी है. 'Azaad' के जरिए राशा और अमन फिल्मों में डेब्यू करने जा रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर और गानों ने लोगों के बीच अच्छा-खासा बज भी बनाया हुआ है. वहीं कंगना की 'Emergency' रिलीज के पहले से ही विवादों का हिस्सा बनी हुई है. चलिए जानते हैं कि पहले दिन कौन-सी फिल्म ज्यादा कमाई कर पाएगी.
कंगना रनौत के स्टार पावर का असर
कंगना रनौत एक बड़ी स्टार हैं और इस बात में भी कोई शक नहीं है कि वो अच्छी एक्ट्रेस भी हैं. कंगना अपनी एक्टिंग से सभी को कई दफा इंप्रेस कर चुकी हैं. 'Emergency' के प्री-सेल्स की बात करें तो ये राशा और अमन की फिल्म 'Azaad' से ज्यादा हैं. हालांकि बाकी फिल्मों के मुकाबले दोनों ही फिल्मों की एडवांस बुकिंग ने कोई कमाल करके नहीं दिखाया है. एडवांस बुकिंग की रेस में फिलहाल कंगना रनौत की 'Emergency' आगे चल रही है.
पहले दिन 'Emergency' कमा लेती इतने करोड़
'Emergency' को खुद कंगना ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में उनके साथ दिग्गज सितारों की टोली नजर आने वाली है. फिल्म में कंगना के अलावा अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी और मिलिंद सोमन जैसे सितारे मौजूद हैं. 'Emergency' के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस प्रीडिक्शन की बात की जाए कंगना की फिल्म ओपनिंड डे पर 3 से 5 करोड़ का कारोबार कर सकती है. हालांकि रात 10.30 बजे तक फाइनल प्रीडिक्शन भी सामने आ जाएगा.
'Azaad' से डेब्यू करने जा रहे राशा और अमन
राशा थडानी और अमन देवगन की फिल्म 'Azaad' कमाई के मामले में शायद कंगना रनौत की फिल्म से मात खा जाएगी. दोनों ही फिल्मों एक-दूसरे से काफी अलग है. वहीं कंगना का फैन बेस राशा और अमन पर भारी पड़ सकता है. 'Azaad' रिलीज के पहले दिन 1 से 2 करोड़ की कमाई कर सकती है. इस फिल्म पर यंग जनरेशन की निगाहें टिकी हुई हैं. हालांकि अभी फाइनल प्रीडिक्शन के आंकड़े आने बाकी हैं.
रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और अजय देवगन के भांजे अमन देवगन की फिल्म 'आजाद' सिनेमाघरों में रिलीज
17 Jan, 2025 09:28 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Movie Azad: रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और अजय देवगन के भांजे अमर देवगन की डेब्यू फिल्म 'Azaad' आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. ये फिल्म काफी समय से सु्र्खियों में बनी हुई थी और फैंस भी लंबे समय से इसकी रिलीज का वेट कर रहे थे, जो आज खत्म हो चुकी है. फिल्म को लेकर दर्शक भी सोशल मीडिया पर अपने रिव्यू शेयर कर रहे हैं और फिल्म की काफी तारीफ भी कर रहे हैं. फिल्म में राशा और अमन की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. दोनों की ये पहली फिल्म है, लेकिन उनकी एक्टिंग देखने के बाद ये अंदाजा लगाना मुश्किल है कि ये दोनों की पहली फिल्म है. दोनों के अभिनय ने फिल्म में बखूबी जान डाली. इस फिल्म की कहानी एक घोड़े के ईद-गिर्द घूमती है, जिसका नाम 'Azaad' है. फिल्म का कहानी आपको खुश करने के साथ-साथ इमोशनल भी करती है. फिल्म की कहानी 1920 के दौर में सेट की गई है, जब भारत अंग्रेजों की हुकूमत के अधीन था.
फिल्म की शानदार कहानी
इसमें बागी विक्रम सिंह (अजय देवगन) और उनके वफादार घोड़े आजाद की कहानी दिखाई गई है. गोविंद (अमन देवगन) नाम का एक गांव का लड़का, जिसे घोड़े बेहद पसंद हैं.आजाद पर मोहित हो जाता है. कहानी में जानकी देवी (राशा थडानी) की एंट्री होती है, जो गोविंद की मदद करती है. गोविंद और विक्रम के बीच के रिश्ते, उनके संघर्ष और गांव के भविष्य के लिए उनकी भूमिका फिल्म की मुख्य धुरी हैं. फिल्म में राशा के एक्सप्रेशन्स और डांस मूव्स ने दर्शकों का खूब दिल जाती.
राशा और अमन का शानदार अभिनय
उनका आइटम सॉन्ग भी खूब पसंद किया गया. वहीं अगर अमन की बात करें तो उनके किरदार के साथ न्याय काबिले तारीफ है. अजय देवगन की अदाकारी हर बार की तरह इस बार भी शानदार है. उनके इमोशनल और इंटेंस सीन दर्शकों को बांधकर रखते हैं. पीयूष मिश्रा, मोहित मलिक और बाकी सहायक कलाकारों ने भी अपने किरदारों को मजबूती से निभाया है. फिल्म तकनीकी रूप से भी बेहद मजबूत है, जो दर्शकों को आखिर तक बांधे रहती है और उनको इमोशनल करती है.
अच्छा है सिनेमैटोग्राफी और स्क्रीनप्ले
अभिषेक कपूर ने निर्देशन में सिनेमैटोग्राफी और स्क्रीनप्ले पर खास ध्यान दिया है. बैकग्राउंड स्कोर सीन्स को और गहराई देता है, जबकि फिल्म का म्यूजिक पहले ही हिट हो चुका है। एडिटिंग भी काफी क्रिस्प है, जिससे फिल्म कहीं भी खिंची हुई नहीं लगती. कुछ शॉट्स इतने सुंदर हैं कि दर्शक खुद को उस दौर में महसूस करते हैं. फिल्म की कहानी में रोमांच और इमोशन्स का अच्छा बैलेंस है. विक्रम और गोविंद के रिश्ते की गहराई और जानकी के साथ नोंक-झोंक कहानी को मजेदार बनाती है.
"Squid Game 2" के बाद फैंस के लिए आई खुशखबरी, 2025 में आएगा "Squid Game 3" सीजन!
16 Jan, 2025 06:56 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Squid Game: 'Squid Game 2' पिछले साल दिसंबर महीने में रिलीज हुआ और नए साल पर ही मेकर्स ने ऐलान कर दिया कि 2025 में ही तीसरा सीजन आएगा। इसके बाद से ही फैंस तमाम तरह की थ्योरी बना रहे हैं, जो वायरल हो रही हैं। अब इस पर प्येलर नंबर 456, फ्रंटमैन और शो के प्रोड्यूसर ने एक हिंट दिया है। 'Squid Game' की कास्ट गी-हुन फेम ली जंग-जे, फ्रंट मैन फेम ली ब्युंग-हुन और प्रोड्यूसर ह्वांग डोंग-ह्युक 'फर्स्ट वी फीस्ट' शो में थे। जहां उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए। प्लेयर नंबर 456 ली जंग-जे ने सवाल पढ़ते हुए कहा, 'Squid Game' सीजन 2 एक क्लिफहैंगर के साथ खत्म होता है। फैंस पहले से ही अगले सीजन को लेकर अंदाजा लगा रहे हैं।
फ्रंटमैन ने दिया हिंट
इस पर फ्रंटमैन Byung-hun ने जवाब दिया, 'सच कहूं, कोई भी सही नहीं था।' पर जब उनसे विंग खाने के लिए कहा गया तो उन्होंने उसे नहीं खाया और कहा कि ऐसा नहीं होता है। तभी प्रोड्यूसर ने कहा कि उन्हें खाना पड़ेगा तो फ्रंटमैन ने जवाब दिया, 'तो इसका मतलब है कि मैं सीजन 3 की एंडिंग को स्पॉइल कर दूं? मेरा मतलब है, अगर आप यही चाहते हैं. तो मैं इसके बजाय ऐसा करना चुनूंगा।' तभी जंग-जे ने कहा, 'अगर मैं होता, तो मैं बस एक स्पाइसी विंग खा लेता और इसे खत्म कर देता। आप अपने कॉन्ट्रैक्ट पर एक बार फिर से नज़र डाल सकते हैं?' इसके बाद ब्युंग-हुन कहते हैं, 'सीजन 3 का अंत है... फ्रंट मैन... आपके किरदार के सामने... अपना मुखौटा उतारेगा और कहेगा... मैं तुम्हारा पिता हूं... मुझे इसका खेद है।'
फैन की थ्योरी
एक फैन थ्योरी है कि 'Squid Game 2' में दिखाया जाता है कि फ्रंटमैन वहां पर भी मौजूद था, जब ओ इल-नाम की एक इमारत में अपार्टमेंट में मौत हो जाती है। वो उसकी आंखें बंद करता है। वो उस दिन के बारे में भी सोचता है, जब पहले पार्ट ने ओ इल-नाम ने वीआईपी को अटैंड नहीं किया था और उसने कहा था कि उसे गेम देखने से ज्यादा गेम खेलना पसंद आएगा। उस दिन उसकी तबीयत भी थोड़ी खराब होती है।
तीसरे सीजन में होगा खुलासा
अब फैंस इसे रिलेट कर रहे हैं कि फ्रंटमैन और कोई नहीं, बल्कि ओ इल-नाम का ही बेटा है। दूसरे पार्ट में गी-हून पकड़ा जाता है और उसके साथ क्या होगा, ये तीसरे पार्ट में ही पता चलेगा। इसके साथ ही और भी कई सवालों के जवाब इस शो के आने के बाद ही पता चलेंगे।
सफलतापूर्वक हुआ ऑपरेशन, सैफ़ अब ठीक हैं
16 Jan, 2025 04:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई: लीलावती अस्पताल में न्यूरोसर्जन डॉक्टर नितिन डांगे ने सर्जरी के बाद प्रेस को यह बयान जारी किया है। उनका कहना है कि सैफ़ अली खांन को 2 बजे लीलावती अस्पताल में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा हमला किए जाने की रिपोर्ट के साथ भर्ती कराया गया था। उन्हें थोरेसिक रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आईं, जिसमें रीढ़ की हड्डी में एक चाकू फंस गया था। चाकू को हटाने और लीक होने वाले रीढ़ की हड्डी के द्रव की मरम्मत के लिए आपातकालीन सर्जरी की गई। इसके अलावा, प्लास्टिक सर्जरी टीम द्वारा उनके बाएं हाथ पर दो गहरे घाव और गर्दन पर एक का इलाज किया गया। डॉ. डांगे ने बताया कि मुझे यह पुष्टि करने में खुशी हो रही है कि सैफ़ अली खांन अब पूरी तरह से स्थिर हैं, अच्छी तरह से ठीक हो रहे हैं और खतरे से बाहर हैं।
6 जगहों पर किया था वार
लीलावती अस्पताल ने सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर पहले एक बयान जारी किया था, जिसमें बताया गया था कि उन्हें कहां-कहां चोटें आई हैं। अस्पताल के मुताबिक, सैफ अली खान पर 6 जगहों पर हमला किया गया और एक्टर के शरीर पर 2 जगहों पर गहरी चोटें आई हैं। गर्दन और रीढ़ की हड्डी पर चाकू से हमला किया गया था।
पुलिस की जांच जारी
पुलिस को शुरुआती तौर पर शक है कि सैफ पर हमला करने वाले आरोपी चोरी के इरादे से घर में घुसे थे। मुंबई पुलिस ने सैफ पर हुए हमले की जांच के लिए लोकल और क्राइम ब्रांच की कुल 10 टीमें बनाई हैं। पुलिस का दावा है कि 4 से 5 घंटे में इस केस को सुलझा लिया जाएगा और संदिग्ध का भी पता चल जाएगा।
सनी देओल की 40 साल पुरानी फिल्म में 1000 लोगों को 2000 बनाने का रहस्य
16 Jan, 2025 02:56 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Sunny Deol: आज का एक्शन सिनेमा VFX पर डिपेंड है. 21वीं सदी में धड़ल्ले से रिलीज हो रहीं एक्शन फिल्मों में VFX की भरमार है. लेकिन 90 के दशक में सनी देओल अपनी मारधाड़ वाली फिल्मों से मशहूर थे. इसमें में घातक, घायल और दामनी जैसे ब्लॉकबस्टर फिल्में शामिल हैं, जिसमें खूब एक्शन देखा गया था. इसी दौरान सनी देओल की एक और एक्शन ड्रामा फिल्म रिलीज हुई थी, जिसमें ना तो कोई VFX और ना ही कोई टेक्निक का इस्तेमाल हुआ था, फिर भी 1000 लोगों को 2000 हजार में बदल दिया था.
'अर्जुन' में बारिश के सीन के पीछे की मेहनत
एक्शन फिल्मों में VFX के जरिए एक से हजार लोगों को लाइन में खड़ा किया जा सकता है. वहीं, साल 1985 में रिलीज हुई फिल्म 'अर्जुन' के लिए डायरेक्टर को खूब माथापच्ची करनी पड़ी थी. इस फिल्म का बजट महज 1.5 करोड़ रुपये था और डायरेक्टर को एक बारिश का सीन शूट करना था. इस सीन में डायरेक्टर को छाता पकड़े लोगों की भीड़ दिखानी थी, लेकिन जब कोई VFX जैसी कोई टेक्निक नहीं थी. डायरेक्टर को इस सीन को शूट करने में दो दिनों का समय लगा. वो इसलिए क्योंकि सनी देओल शूट के दौरान बार-बार इन छातों के बीच फंस जाते थे.
छातों का जादू
इस सीन में लोगों के चेहरे भी नहीं दिखाने थे. ऐसे में डायरेक्टर ने 1000 लोगों के हाथ में दो-दो छाते पकड़ा दिए, जिससे ये 2000 नजर आने लगे. इसके बाद इस सीन को बड़ी मशक्कत के बार पूरा कर लिया गया. इस सीन में सत्यजीत पुरी को गुंडों पर हमला करना होता है और उन्हें अपनी जान बचाकर भागना है. शॉट्स में बारिश दिखानी थी, लेकिन कैमरे पर पानी की वजह से सीन हो नहीं रहा था, इसी कारण शूटिंग रोकनी पड़ी. वहीं, दो-दो छाता लिए खड़े लोगों की आंखों में छातों का कोना लग रहा था. गौरतलब है कि अर्जुन की कहानी जावेद अख्तर ने अखबार की एक खबर से प्रेरित होकर लिखी थी.
SSMB 29: थमन एस ने महेश बाबू को हॉलीवुड सुपरस्टार से किया कंपेयर
16 Jan, 2025 02:43 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
SSMB 29: महेश बाबू और एसएस राजामौली की आगामी फिल्म SSMB 29 को लेकर लगातार जानकारी आ रही है। इसी बीच फिल्म संगीतकार थमन एस ने महेश बाबू के लुक की तुलना इस हॉलीवुड स्टार से की है। मीडिया रोपोर्ट्स के अनुसार, जब एक इंटरव्यू के दौरान थमन से आगामी फिल्म SSMB 29 के बारे में कुछ बताने के लिए कहा गया तब उन्होंने कहा कि फिल्म में विश्व स्तर पर 1000 करोड़ रुपये से अधिक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जुटाने की क्षमता रखती है।
थमन ने महेश बाबू के साथ पहले फिल्म गुंटूर करम में काम किया था। उन्होंने सुपरस्टार की फैन फॉलोइंग और दर्शकों को फिल्म से क्या उम्मीदें हैं, इस बारे में बात की। साथ ही थनम ने महेश के बारे में एक बहुत ही खास प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ''अगर जेम्स बॉन्ड हॉलीवुड का गौरव है, तो महेश बाबू टॉलीवुड के समकक्ष हैं।"
महेश बाबू के साथ जमेगी किसकी जोड़ी
इस साल जनवरी में महेश बाबू और एसएस राजामौली ने एक पूजा समारोह के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए एक साथ आए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एसएस राजामौली ने कथित तौर पर फिल्म के लिए मुख्य महिला किरदार को फाइनल कर लिया है और यह कोई और नहीं बल्कि प्रियंका चोपड़ा जोनस हैं, जो महेश बाबू के साथ टीम में शामिल होंगी।
फिल्म SSMB 29
SSMB 29 एक एक्शन तेलुगु फिल्म है, जिसका निर्देशन एस.एस.राजामौली ने किया है। फिल्म की स्टार कास्ट में महेश बाबू मुख्य भूमिका में हैं। संगीत एम.एम. केरावनी ने दिया है। फिल्म का निर्माण एम.एम. केरावनी ने किया है। फिल्म SSMB29, 14 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। साउथ निर्देशक एसएस राजामौली और सुपरस्टार महेश बाबू की फिल्म का अस्थायी शीर्षक नाम SSMB 29 रखा गया है। वहीं फिल्म की शूटिंग बोर्रा गुफाओं और विजाग में भी शूट की गई हैं।
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला, लीलावती अस्पताल में चल रहा इलाज
16 Jan, 2025 01:37 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान अस्पताल में भर्ती हैं। दरअसल, अधिकारियों ने बताया कि बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान गुरुवार सुबह मुंबई स्थित अपने आवास पर एक घुसपैठिए द्वारा चाकू से हमला किए जाने के बाद घायल हो गए। इसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी सर्जरी चल रही है। घटना उनके बांद्रा इलाके में स्थित घर पर सुबह करीब 2.30 बजे हुई। एक अज्ञात व्यक्ति घर में घुसा। पहले उसका नौकरानी से झगड़ा हुआ। सैफ बीच में आ गए और फिर हाथापाई हुई। पुलिस ने बताया कि घटना के वक्त अभिनेता के कुछ पारिवारिक सदस्य घर में मौजूद थे।
डीसीपी दीक्षित गेदम के मुताबिक, सैफ के 11वीं मंजिल स्थित फ्लैट में एक चोर घुसा। डीसीपी के मुताबिक, बॉलीवुड स्टार की चोर से हाथापाई हुई, जिसमें वह घायल हो गए। चोर ने सैफ अली खान पर चाकू से हमला किया, उन्हें 6 जगह चोटें आई हैं। वहीं, कहा जा रहा है कि उनकी गर्दन पर चोट आई है, जो गंभीर बताई जा रही है।
54 वर्षीय अभिनेता की टीम ने एक बयान में कहा, "सैफ अली खान के घर पर डकैती की कोशिश की गई। वह फिलहाल सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती हैं। हम मीडिया और प्रशंसकों से अनुरोध करते हैं कि वे धैर्य रखें। यह पुलिस का मामला है। हम आपको स्थिति से अवगत कराते रहेंगे।" घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी और सैफ अली खान के घर पर काम करने वाले तीन लोगों को हिरासत में लिया, जिसके बाद उन्हें पूछताछ के लिए थाने लाया गया। उनके घर और आसपास के इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।