मनोरंजन
मेहनत के दम पर आलिया हुई सफल अभिनेत्रियों में शुमार
21 Jan, 2025 03:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । बालीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट आज अपनी मेहनत और सकारात्मक सोच के दम पर बॉलीवुड की सबसे सफल अभिनेत्रियों में शुमार हो गई है। आलिया भट्ट की कहानी इस बात का प्रमाण है कि आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच के साथ हर चुनौती को अवसर में बदला जा सकता है।
आज आलिया सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि ग्लोबल स्तर पर भी अपनी पहचान बना चुकी हैं। 2013 में करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में एक मजेदार घटना ने उन्हें सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां दिलाई। शो के रैपिड फायर राउंड में करण ने आलिया से पूछा, भारत के राष्ट्रपति कौन हैं? उत्साहित आलिया ने जवाब में ‘पृथ्वीराज चौहान’ का नाम ले लिया, जबकि उस समय राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी थे। यह सुनकर करण और सिद्धार्थ मल्होत्रा हंसी नहीं रोक पाए, और यह जवाब शो का सबसे चर्चित हिस्सा बन गया। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर आलिया को ट्रोल किया गया। मीम्स की बाढ़ आ गई और लोगों ने उनकी तुलना ‘डम्ब ब्लॉन्ड’ स्टीरियोटाइप से करनी शुरू कर दी। हालांकि, आलिया ने इसे अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया। उन्होंने इस आलोचना को सहजता से लिया और खुद पर बने मीम्स को खुले दिल से अपनाया। आलिया का सेंस ऑफ ह्यूमर और खुद पर हंसने की क्षमता ने लोगों को प्रभावित किया। एक और दिलचस्प वाकया तब हुआ जब आलिया सिंगापुर एयरपोर्ट पर थीं। वहां विदेशी लोगों के एक समूह ने उन्हें घेर लिया। आलिया ने समझा कि वे उनके प्रशंसक हैं, लेकिन बाद में पता चला कि वे केवल उनके मीम्स के कारण उन्हें पहचानते थे।
इस घटना ने आलिया की ग्लोबल पॉपुलैरिटी का आधार बना दिया। मीम्स और ट्रोलिंग से आगे बढ़ते हुए आलिया ने अपने अभिनय से सभी को चौंका दिया। ‘राज़ी’, ‘गली बॉय’, और ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ जैसी फिल्मों में उनकी परफॉर्मेंस ने आलोचकों और दर्शकों का दिल जीत लिया। अब आलिया अपनी अगली फिल्म ‘अल्फा’ में नजर आएंगी, जो 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी। इस फिल्म में उनके साथ शरवरी वाघ स्क्रीन शेयर करेंगी। इसके अलावा, वह संजय लीला भंसाली की भव्य फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में भी नजर आएंगी। इस फिल्म में आलिया के साथ उनके पति रणबीर कपूर और विक्की कौशल होंगे।
दीपिका पादुकोण की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं: राशा थडानी
21 Jan, 2025 03:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी अपनी डेब्यू फिल्म आज़ाद के प्रमोशन कर रही हैं। इस दौरान दिए गए इंटरव्यू में राशा ने बॉलीवुड की उन हस्तियों के बारे में बात की, जिन्होंने उन्हें प्रेरित किया। राशा ने फिल्म में अपने को-स्टार अमन देवगन के साथ पहली बार काम किया है। फिल्म के प्रमोशन के राशा ने बताया कि उनकी मां रवीना टंडन ने उन्हें हमेशा इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए प्रेरित किया। हालांकि, मौजूदा पीढ़ी की एक्ट्रेस में अगर किसी को वह सबसे ज्यादा पसंद करती हैं, तो वह हैं दीपिका पादुकोण। राशा ने कहा, मैं लंबे समय से दीपिका पादुकोण की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं। उनकी ऑन-स्क्रीन मौजूदगी मंत्रमुग्ध कर देने वाली होती है। जब वह स्क्रीन पर आती हैं या किसी रूम में प्रवेश करती हैं, तो ऐसा लगता है जैसे समय थम गया हो। उनका औरा और उनकी पर्सनैलिटी अविश्वसनीय है।
दीपिका पादुकोण को लेकर राशा की ये प्रशंसा इस बात को भी दर्शाती है कि नई पीढ़ी की कलाकार दीपिका को न केवल एक सफल अभिनेत्री के रूप में देखती हैं, बल्कि उनके व्यक्तित्व और उनकी उपलब्धियों से भी प्रेरणा लेती हैं। 2024 दीपिका पादुकोण के लिए बेहद खास साल रहा। उनकी फिल्मों फाइटर, कल्कि 2898 एडी, और सिंघम अगेन ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया। इसके साथ ही दीपिका ने व्यक्तिगत रूप से भी एक बड़ी उपलब्धि हासिल की, जब वह और रणवीर सिंह माता-पिता बने और उन्होंने अपनी पहली बेटी का स्वागत किया। दीपिका ने मदरहुड को गले लगाते हुए अपने काम और पारिवारिक जीवन के बीच अद्भुत संतुलन बनाए रखा।
राशा के बयान से यह साफ है कि दीपिका पादुकोण का न केवल अपने अभिनय बल्कि अपने जीवन के अन्य पहलुओं में भी संतुलन बनाए रखने का गुण उन्हें नई पीढ़ी की प्रेरणा बनाता है। राशा ने यह भी कहा कि दीपिका का आत्मविश्वास और उनकी मेहनत उन्हें हर बार प्रेरित करती है। फिल्म आज़ाद से इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहीं राशा अपनी मां रवीना की तरह अपने अभिनय और व्यक्तित्व से दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं।
सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम ने टाली फिल्म की शूटिंग
21 Jan, 2025 03:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । अज्ञात बदमाश के हमले में बुरी तरह से घायल बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने अपनी आगामी फिल्म दिलेर की शूटिंग को फिलहाल टाल दिया है। डॉक्टरों के मुताबिक सैफ अब खतरे से बाहर हैं और उनका इलाज जारी है।
डॉक्टरों ने बताया कि सैफ को कुछ समय के लिए आराम करने की सलाह दी गई है, खासकर उनकी पीठ के घाव के कारण। इस घटना से इब्राहिम अली खान काफी प्रभावित हुए और उन्होंने अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट्स को फिर से शेड्यूल करने का निर्णय लिया। दिलेर फिल्म की शूटिंग जो पहले चल रही थी, अब स्थगित कर दी गई है। इब्राहिम ने यह फैसला लिया है ताकि वह अपने पिता के साथ रहकर उनकी देखभाल कर सकें जब तक सैफ पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाते। करीना कपूर खान, सैफ की पत्नी, ने इस घटना पर एक बयान जारी किया और कहा, यह हमारे परिवार के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण दिन रहा है, और हम अभी भी इस घटना को समझने की कोशिश कर रहे हैं।
करीना ने मीडिया और पापाराजी से अपील की है कि वे अति-संवेदनशीलता से बचें और परिवार की सुरक्षा का ख्याल रखें। इस बीच, मुंबई पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है, और मामले की जांच जारी है। सैफ अली खान के साथ इस हमले के बाद, उनकी सेहत के बारे में परिवार को लेकर चिंता जताई जा रही है, लेकिन डॉक्टरों ने कहा है कि सैफ की स्थिति अब स्थिर है और उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, सैफ अली खान ने रात के समय अपने बेटे जेह के कमरे से आवाजें सुनीं, और जब वह देखने गए, तो उन्होंने पाया कि एक महिला कर्मचारी पर हमला किया जा रहा था। इस घटना के बाद सैफ ने तुरंत हमलावर से भिड़ने की कोशिश की, जिसके कारण हमलावर ने उन्हें छह बार चाकू से वार किया। सैफ को गंभीर चोटें आईं, जिनमें रीढ़ की हड्डी में घाव भी शामिल था।
रश्मिका मंदाना का महारानी येसुबाई के किरदार में दमदार लुक,रश्मिका मंदाना का नया लुक देखकर फैंस उनकी ऐतिहासिक भूमिका को लेकर उत्साहित हैं।
21 Jan, 2025 02:33 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
विक्की कौशल की फिल्म छावा से धांसू लुक रिवील हो गया है। महारानी येसुबाई बनकर रश्मिका छा गई हैं।
लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी फिल्म छावा साल 2025 की मच अवेटेड फिल्म है। विक्की कौशल स्टारर छावा में रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं। वह मूवी में छत्रपति साहू जी महाराज उर्फ छावा की पत्नी महारानी येसुबाई बनी हैं। रश्मिका येसुबाई के किरदार में कैसी लगेंगी, इसकी पहली झलक सामने आ गई है।
महारानी बनीं रश्मिका मंदाना
छावा के मेकर्स ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रश्मिका मंदाना का महारानी किरदार का दो लुक शेयर किया है। पोस्टर देख आप यकीनन रश्मिका को महारानी येसुबाई के किरदार में देख मंत्रमुग्ध हो जाएंगे। वह रॉयल वाइब्स देती दिखीं। एक पोस्टर में उनका खिलखिलाता हुआ चेहरा दिखाई दिया और दूसरे में वह टेंशन में दिख रही हैं।
"हर शानदार राजा के पीछे एक अद्वितीय शक्ति वाली रानी खड़ी होती है। स्वराज्य का गौरव महारानी येसुबाई के रूप में रश्मिका मंदाना का परिचय दे रहा हूं।"
महारानी के रोल में रश्मिका मंदाना को देख लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा, "ये एक्ट्रेस साउथ और बॉलीवुड दोनों इंडस्ट्रीज पर राज कर रही है।" एक ने लिखा, "रश्मिका का अगला ब्लॉकबस्टर रास्ते में है।" एक ने कहा कि उन्हें इस फिल्म से बहुत उम्मीदें हैं, प्लीज उनका दिल न तोड़ना। लोगों ने छावा की कास्टिंग को बेहतर बताया है। कई लोगों ने क्वीन बताकर रश्मिका पर प्यार लुटाया है।
दिनेश विजन निर्मत छावा छत्रपति साहू जी महाराज पर आधारित फिल्म है। छत्रपति साहू जी महाराज का किरदार बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल निभाते हुए नजर आएंगे। यह फिल्म इसी साल 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में अक्षय खन्ना की भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म का ट्रेलर 22 जनवरी को रिलीज होने वाला है
कंगना रनौत की ‘तनु वेड्स मनु’ का तीसरा भाग चर्चा में
21 Jan, 2025 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई। बालीवुड फिल्म फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ में एक्ट्रेस कंगना रनौत और आर माधवन की जोड़ी, आनंद एल राय के निर्देशन में, दर्शकों को रोमांस और हास्य का परफेक्ट डोज़ देने में सफल रही। अब इस फ्रैंचाइज़ी का तीसरा भाग ‘तनु वेड्स मनु 3’ चर्चा में है।
2015 में इसका सीक्वल ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ आया, जिसने डबल रोल में कंगना की बेहतरीन अदाकारी के साथ दर्शकों को और भी ज्यादा प्रभावित किया। हाल ही में, आर माधवन ने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें फिल्म से जुड़ी कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा, मैंने अब तक कोई स्क्रिप्ट नहीं सुनी है। हो सकता है कि मुझे इस बार बदल दिया गया हो। माधवन की इस टिप्पणी के बाद फिल्म को लेकर सस्पेंस और भी गहरा गया है। दूसरी ओर, रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘तनु वेड्स मनु 3’ में कंगना रनौत ट्रिपल रोल में नजर आ सकती हैं। यह उनके करियर का पहला ट्रिपल रोल होगा, जिसे लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। सूत्रों ने बताया है कि तीसरे भाग की कहानी भी हास्य, रोमांस और ड्रामा का वही पुराना तड़का लेकर आएगी, लेकिन इसमें नया ट्विस्ट होगा। निर्देशक आनंद एल राय ने कहा, तनु और मनु जैसे किरदार इतने मजबूत हैं कि वे तीसरे भाग की मांग करते हैं। जैसे ही हमारे पास सही कहानी होगी, हम इस पर काम शुरू करेंगे।फिल्म की शूटिंग 2025 के अंत तक शुरू होने की योजना है। हालांकि, आर माधवन की भूमिका पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है।
कंगना का ट्रिपल रोल उनके फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। यह देखना दिलचस्प होगा कि वह तीन अलग-अलग किरदारों को किस तरह निभाती हैं। ‘तनु वेड्स मनु’ और ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ की सफलता ने इस फ्रैंचाइज़ी को बॉलीवुड की सबसे प्रिय फिल्मों में शामिल कर दिया है। कंगना के दमदार अभिनय और आनंद एल राय की निर्देशन क्षमता के चलते ‘तनु वेड्स मनु 3’ से दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं। बता दें कि 2011 में रिलीज हुई फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ ने अपनी सिंपल कहानी और यादगार किरदारों से दर्शकों का दिल जीत लिया था।
इमरजेंसी ने बॉक्स ऑफिस पर आजाद को पीछे छोड़ा, रविवार को की शानदार कमाई
20 Jan, 2025 04:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Emergency: कंगना रनौत अनुपम खेर, मिलंद सोमन और श्रेयस तलपड़े की 'Emergency' का बॉक्स ऑफिस क्लैश अजय देवगन के भांजे अमन और रवीना टंडन की बेटी राशा थड़ानी की फिल्म आजाद से हुआ है. 17 जनवरी को इन दोनों फिल्मों कम ओपनिंग अपने नाम की. लेकिन जैसे जैसे दिन बढ़े कलेक्शन में भी इजाफा हुआ. पर आगे निकला कौन? सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, बॉक्स ऑफिस पर आजाद को धोबी पछाड़ देते हुए 'Emergency' ने पहले रविवार 4.35 करोड़ की कमाई हासिल की है. वहीं आजाद का कलेक्शन संडे को केवल 1.85 करोड़ का रहा.
पहले सप्ताहांत में 10.45 करोड़ कमाई
इसके बाद भारत में 'Emergency' का कलेक्शन 10.45 करोड़ हो गया है. जबकि फिल्म का बजट 60 करोड़ का है. इसमें पहले दिन 2.5 करोड़ और दूसरे दिन 3.6 करोड़ फिल्म वसूले थे. जबकि आजाद की बात करें तो तीन दिनों में फिल्म ने 4.65 करोड़ की कमाई ही हासिल की है. वहीं बजट 100 करोड़ का बताया जा रहा है, जिसमें पहले दिन 1.5 करोड़ और दूसरे दि 1.3 करोड़ ही फिल्म कमा पाई थी.
बांग्लादेशी स्वतंत्रता संग्राम और इंदिरा गांधी की भूमिका
गौरतलब है कि अनुपम खेर इन दिनों कंगना रनौत की फिल्म 'Emergency' में अपने अभिनय से चर्चा में हैं, जिसमें उन्होंने जयप्रकाश नारायण का किरदार निभाया है. यह फिल्म 1975 में भारत में लगे आपातकाल के घटनाक्रम पर आधारित है और इसमें कंगना रनौत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार अदा किया है. कंगना ने न केवल अभिनय किया है बल्कि इस फिल्म का निर्देशन भी किया है. फिल्म 'Emergency' 1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा भारत में घोषित 'Emergency' पर आधारित है. 'Emergency' 1971 के बांग्लादेश स्वतंत्रता संग्राम में भारतीय सेना और इंदिरा गांधी की सरकार की भूमिका और शेख मुजीबुर्रहमान को दिए गए समर्थन को दर्शाती है, जिन्हें 'बांग्लादेश का जनक' कहा जाता है. फिल्म में बांग्लादेशी चरमपंथियों के हाथों मुजीबुर्रहमान की हत्या को भी दिखाया गया है.
सैफ अली खान की मदद करने वाले ऑटो ड्राइवर को मिला हजारों का ईनाम
20 Jan, 2025 03:52 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Saif Ali Khan: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर 15 जनवरी को एक अनजान शख्स ने चाकू से वार कर दिया था. हमलावर ने सैफ पर 6 वार किए थे जिसके बाद सैफ बुरी तरह जख्मी और खून में लथपथ हो गए थे. ऐसे में उन्हें ऑटो में अस्पताल ले जाया गया था. सैफ अली खान को जिस ऑटो में अस्पताल ले जाया गया था उसके ड्राइवर को अब ईनाम दिया गया है. सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल पहुंचाने वाले ड्राइवर भजन सिंह राणा को ईनाम में 11 हजार रुपए दिए गए हैं. एक संस्था ने ड्राइवर को उसकी सेवा के लिए इनाम देकर सराहा है.
ऑटो ड्राइवर ने सुनाई थी हमले की रात की कहानी
इससे पहले ड्राइवर भजन सिंह राणा ने मीडिया से बात की थी और सैफ अली खान की उस रात की हालत के बारे में बताया था. उन्होंने कहा था- 'सैफ की गर्दन से खून बह रहा था, उनका सफेद कुर्ता लाल हो गया था और काफी खून बह गया था. वो खुद मेरी तरफ चलकर आए, उनके साथ एक छोटा बच्चा भी था. वह घायल थे और मुझे बस उसे जल्दी से अस्पताल ले जाना था, 8-10 मिनट में हम अस्पताल पहुंच गए.'
जख्मी हालत में बेटे से बात कर रहे थे सैफ अली खान
ड्राइवर ने आगे बताया था कि सैफ और तैमूर ऑटो में लगातार एक-दूसरे से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा था- 'वे आपस में अंग्रेजी में बात कर रहे थे. ऑटो में सैफ लगातार बच्चे से बात करते रहे थे. मुझे अच्छा लग रहा है कि मैं उस वक्त उनकी मदद कर सका.
सैफ अली खान हमले का आरोपी शहजाद गिरफ्तार, चौंकाने वाला खुलासा कोर्ट में
20 Jan, 2025 03:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Saif Ali Khan: 16 जनवरी को बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमले का आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद आखिरकार मुंबई पुलिस के हत्थे चढ़ गया. 30 साल के आरोपी से पुलिस ने पहले कुछ पूछताछ की और कोर्ट में पेश कर दिया. अदालत में सुनवाई के दौरान मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ. शहजाद को मुंबई के सुबह बांद्रा हॉलिडे कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने आरोपी को 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. पुलिस ने मामले की जांच और साक्ष्य जुटाने के लिए आरोपी की हिरासत मांगी थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया. फिलहाल पुलिस इस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है और घटना से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच कर रही है.
डिप्टी सीएम अजित पवार का बयान
इस मामले को लेकर सियासत शुरू हो गई है. डिप्टी सीएम अजित पवार पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सैफ पर हमले के बाद विपक्षी नेता कह रहे हैं कि मुंबई की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है, ऐसा नहीं है. हकीकत ये है कि आरोपी बांग्लादेश से आया था. पहले कोलकाता गया फिर वहां से मुंबई पहुंचा. उसे नहीं मालूम था कि वो किसी फिल्म स्टार के घर में घुस गया है. वो तो डकैती के इरादे से वहां गया था. मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के वकील दिनेश प्रजापति ने कहा, 'मुंबई पुलिस ने कोर्ट से आरोपी की पुलिस कस्टडी मांगी जबकि इस केस में पुलिस हिरासत के लिए दिए गए आधार पर्याप्त नहीं थे. हमने अपने मुअक्किल आरोपी के बचाव में कहा, 'आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के पास से कुछ भी बरामद नहीं हुआ है. पुलिस ने ऐसा कोई भी दस्तावेज पेश नहीं किया है जिससे ये साबित होता है कि वह बांग्लादेशी नागरिक है. कोर्ट ने उसे 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है.'
बांग्लादेशी नागरिक होने के दावे को किया खारिज
आरोपी के वकील संदीप शेखाने ने कहा, '5 दिन की पुलिस हिरासत मंजूर की गई है. कोर्ट ने पुलिस को 5 दिन के भीतर रिपोर्ट पेश करने को कहा है. पुलिस के पास इस बात का कोई सबूत नहीं है कि वो बांग्लादेशी है. उन्होंने कहा कि वो 6 महीने पहले यहां आया था, ये गलत बयान है. उसे यहां रहते हुए 7 साल से ज्यादा समय हो गया है. उसका परिवार मुंबई में है. ऐसे में पुलिस का दावा यह 43A का स्पष्ट उल्लंघन है. इस केस में सही जांच नहीं की गई है.' आरोपी के अधिवक्ता संदीप शेखाने ने ये भी कहा, 'पहली बात ये है कि खुद सैफ अली खान ने कभी ऐसा कोई बयान नहीं दिया या किसी से कोई शिकायत नहीं की है, जिससे ये लगे कि उन्हें किसी राज्य, बांग्लादेश या किसी अन्य देश से खतरा हो. उनके खिलाफ कोई अंतरराष्ट्रीय मामला नहीं है. उन्होंने मामले का एंगल सिर्फ इसलिए बदला क्योंकि वह बांग्लादेशी है. हां पहले वो बांग्लादेश में था, लेकिन कई सालों से यहां रह रहा है. पुलिस ने कहा कि वो 6 महीने से यहां रह रहा है, ये सच नहीं है, उसकी फैमिली मुंबई में है'.
पहले जा चुका था सैफ के घर?
आपको बताते चलें कि सैफ अली खान के हमलावर को जब ठाणे से गिरफ्तार किया गया तो उस समय वो झाड़ियों में छिपा था. हमलावर ने अपना जुर्म कबूला लिया है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सैफ पर हमले का आरोपी शहजाद हाउसकीपिंग फर्म में काम करता था. वो सैफ और करीना के घर पहले भी जा चुका था. हमले की रात वो सैफ के घर कैसे घुसा और उसने सैफ पर क्यों चाकू से वार किया? इसे लेकर फिलहाल लूट और डकैती का एंगल बताया गया है.
15-16 की दरमियानी रात को क्या हुआ?
पुलिस के मुताबिक आरोपी 15 जनवरी देर रात चोरी के इरादे से बॉलीवुड स्टार के बांद्रा स्थित सतगुरु शरण बिल्डिंग में घुसा था. अधिकारी ने बताया, घटना के बाद आरोपी 16 जनवरी को सुबह 7 बजे तक बांद्रा पश्चिम में पटवर्धन गार्डन के पास एक बस स्टॉप पर सोता रहा. फिर वो ट्रेन से वर्ली (मध्य मुंबई में) पहुंचा. मुंबई पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपी सीढ़ियों से 7वीं-8वीं मंजिल तक गया, फिर डक्ट में घुसा और एक पाइप के सहारे 12वें फ्लोर पर चढ़ा,फिर बाथरूम की खिड़की के जरिये सैफ के फ्लैट में घुसा. फिर वो बाथरूम से बाहर आया, जहां उसे सैफ के स्टाफ ने देख लिया, जिसके बाद अफसोसजनक घटनाओं का सिलसिला शुरू हुआ.
थलपति विजय की 'थलपति69' को लेकर नया अपडेट, क्या ये उनकी आखिरी फिल्म होगी?
20 Jan, 2025 03:33 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Thalapathy Vijay: साल 2024 में Thalapathy vijay की ‘GOAT’ आई. फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. लेकिन उस फिल्म की रिलीज से पहले ही ऐसी चर्चा होने लगी थी कि इस फिल्म के बाद वो एक और प्रोजेक्ट पर काम करेंगे. थलपति विजय राजनीति ज्वाइन करने वाले हैं, लेकिन उससे पहले वो फिल्मों को छोड़ देंगे. उनकी आखिरी फिल्म एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म बताई जा रही है, जिसपर काम भी चल रहा है. उस फिल्म का टेंटेटिव टाइटल है- Thalapathy 69. दरअसल वो उनके करियर की 69वीं फिल्म है. इसी बीच एक रिपोर्ट छपी, इससे पता लगा कि थलपति विजय अपनी 70वीं फिल्म को लेकर भी कुछ बड़ा प्लान कर रहे हैं. इसका मतलब वो फिल्में नहीं छोड़ रहे हैं. क्या 1000 करोड़ी फिल्म यानी 'Thalapathy 69' के बाद एक और फिल्म आएगी? क्या है पूरी सच्चाई, जान लेते हैं.
थलपति विजय नहीं छोड़ेंगे फिल्में?
हाल ही आई रिपोर्ट से पता लगा कि थलपति विजय अपनी 70वीं फिल्म पर काम करने की प्लानिंग कर रहे हैं. दरअसल विजय ने डायरेक्टर वेंकट प्रभु को अपनी अगली फिल्म की स्क्रिप्ट लिखने को कहा है. वेंकट प्रभु ने ही उनकी आखिरी फिल्म ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ को डायरेक्ट किया था. वहीं 7 स्क्रीन स्टूडियो फिल्म को प्रोड्यूस कर सकता है, जिसने थलपति विजय की ‘मास्टर’ और ‘लियो’ पर भी पैसे लगाए थे.
क्या 'गोट' का पार्ट 2 होगा?
थलपति विजय के इस प्रोजेक्ट को लेकर फिलहाल कोई भी जानकारी नहीं मिली है. लेकिन जल्द ही इसका ऑफिशियल ऐलान किया जा सकता है. फिलहाल वो अपनी 69वीं फिल्म पर काम कर रहे हैं, जिसकी हाल ही में कास्टिंग फाइनल हुई है. लेकिन अगर ऐसा होता है, तो इससे अच्छा और कुछ भी नहीं होगा. यूं तो ‘गोट’ के बाद इसके पार्ट 2 को लेकर भी हिंट मिला था. लेकिन बिना विजय के ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ का दूसरा पार्ट कैसे बनेगा. कहीं इस के दूसरे पार्ट को लेकर तो चर्चा नहीं है? यह तो मेकर्स की बता पाएंगे कि सच में फिल्में छोड़ रहे हैं या फिर यह सिर्फ अफवाहें हैं?
इस वक्त किस फिल्म पर कर रहे काम?
थलपति विजय इस वक्त 'Thalapathy 69' पर काम कर रहे हैं. एच विनोथ इसे डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में बॉबी देओल भी दिखाई देने वाले हैं. फिल्म पर इस वक्त काम चल रहा है. ऐसी चर्चा हैं कि इसी साल फिल्म को रिलीज कर दिया जाएगा.
कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में शाहरुख खान का नाम लेते ही क्रिस मार्टिन ने मचाई धूम
20 Jan, 2025 03:16 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Coldplay concert: शाहरुख खान के फैन्स देश ही नहीं दुनियाभर में हैं. वो जहां जाते हैं, लोग उनपर प्यार लुटाते हुए नजर आते हैं. उनके को-एक्टर्स तो उनके दीवाने हैं ही, वहीं विदेशी सिंगर्स भी किंग खान पर प्यार लुटाते हुए नजर आते हैं. हाल ही में किंग खान को लेकर कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट में दीवानगी देखने को मिली है, जब फैन्स की खचाखच भीड़ में क्रिस मार्टिन ने शाहरुख का नाम लिया तो लोग दीवाने हो गए और क्रेजी होकर चिल्लाते हुए नजर आए हैं. अब इस वीडियो को शाहरुख खान ने भी शेयर किया है और रिएक्शन दिया है.
इंडिया आपसे प्यार करता है कोल्डप्ले
शाहरुख खान ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा ''तारों को देखो…देखो कैसे वो आपके लिए चमक रहे हैं…और हर चीज जो आप करते हैं. मेरे भाई क्रिस मार्टिन आपने मुझे स्पेशल फील करवाया है, अपने गानों की तरह. आपको प्यार और आपकी टीम को बड़ा सा हग. आप करोड़ों में एक हैं मेरे दोस्त. इंडिया आपसे प्यार करता है कोल्डप्ले.'' वीडियो पर लिखा है, ''क्रिस मार्टिन फोरएवर एंड एवर.'' 19 जनवरी को कोल्डप्ले के इंडिया कॉन्सर्ट का दूसरा शो मुंबई में हुआ. यहां भारी संख्या में भीड़ क्रिस मार्टिन के गानों पर झूमती नजर आई. सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें क्रिस मार्टिन ने फैन्स के दिलों पर राज करने वाले शाहरुख खान पर अपना प्यार लुटाया है.
क्रिस ने शाहरुख खान पर लुटाया प्यार
बीते दिन मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में कोल्डप्ले का मुंबई कॉन्सर्ट का दूसरा दिन था. क्रिस मार्टिन ने गाना शुरू करने से पहले एक म्यूजिक प्ले किया और कहा, ''शाहरुख खान फॉरएवर.'' इतना सुनते ही भीड़ क्रेजी हो गई और खुशी के मारे चिल्लाने लगी. इस कॉन्सर्ट में कई हजार फैन्स इकट्ठा हुए थे और उन्होंने मोबाइल की फ्लैश लाइट ऑन करके सिंगर के प्रति अपना प्यार जाहिर किया. क्रिस मार्टिन और उनके बैंड ने अपने हिट नंबर्स पर परफॉर्मेंस दी और फैन्स का मनोरंजन किया. इस कॉन्सर्ट के वीडियोज कई फैन पेज पर शेयर किए गए हैं, जिन पर कमेंट्स की बाढ़ सी गई है. लोगों ने वीडियो पर क्रिस मॉर्टिन और शाहरुख खान दोनों के लिए खूब प्यार लुटाया है.
क्रिस मार्टिन ने लगाए जय श्री राम के नारे
क्रिस ने सिर्फ शाहरुख खान का नाम लेकर ही दिल नहीं जीता, बल्कि उन्होंने अपने फैन्स से हिंदी में भी बात की है. उन्होंने कहा, ''गुड इवनिंग एवरीबडी. आप सबका बहुत स्वागत है. मुंबई में आकर हमें बहुत खुशी हो रही है.'' इतना ही नहीं उन्होंने सबके सामने ''जय श्री राम'' भी कहा. इसे सुनते ही फैन्स एक्साइटेड हो गए और खुशी के मारे चिल्लाने लगे. हालांकि ये पहली बार नहीं है, जब क्रिस मार्टिन ने शाहरुख खान के प्रति अपना प्यार जताया है. इससे पहले एक बार और वो जता चुके हैं कि वो किंग खान के कितने बड़े फैन हैं. साल 2019 में भी उन्होंने शाहरुख खान के लिए एक ट्वीट किया था और अपना प्यार जाहिर किया था.
बांग्लादेश के सिनेमाघरों में ‘इमरजेंसी’ नहीं होगी रिलीज़
19 Jan, 2025 07:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । बालीवुड की फिल्म इमरजेंसी को बांग्लादेश में बैन कर दिया गया है। भारत और बांग्लादेश के बीच मौजूदा तनावपूर्ण राजनीतिक संबंध और फिल्म के विषय को लेकर यह फैसला लिया गया है। कंगना रनौत की इस बहुप्रतीक्षित फिल्म में बांग्लादेश के पहले राष्ट्रपति और स्वतंत्रता सेनानी शेख मुजीबुर रहमान की हत्या को दिखाया गया है, जो वहां के लोगों के लिए संवेदनशील विषय है। शेख मुजीबुर रहमान को बांग्लादेश में फादर ऑफ द नेशन कहा जाता है। उनकी हत्या को फिल्म में दर्शाने को लेकर बांग्लादेश की जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचने की आशंका जताई गई है। इसके अलावा, फिल्म में 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध और बांग्लादेश की आजादी में इंदिरा गांधी की भूमिका को भी दिखाया गया है, जो विवाद का कारण बन गया है। फिल्म का सफर भी विवादों से भरा रहा। पहले इसे 14 जून 2024 को रिलीज़ किया जाना था, लेकिन लोकसभा चुनाव के चलते इसकी रिलीज़ टाल दी गई। इसके बाद 6 सितंबर की तारीख तय हुई, लेकिन सेंसर बोर्ड ने फिल्म को सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया। कंगना को इसके लिए हाईकोर्ट तक जाना पड़ा। अदालत के आदेश के बाद कुछ सीन्स में बदलाव किए गए, जिसके बाद सेंसर बोर्ड ने इसे मंजूरी दी।
‘इमरजेंसी’ भारत में 1975-77 के दौरान लगाए गए आपातकाल की घटनाओं पर आधारित है। कंगना रनौत इसमें भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही हैं। यह फिल्म उनके निर्देशन में बनी है। कंगना ने अपने इस किरदार के लिए गहन शोध किया और उनके लुक को भी काफी सराहा गया है। फिल्म में कंगना के साथ अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े और दिवंगत अभिनेत सतीश कौशिक जैसे सितारे मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म को लेकर दर्शकों में भारी उत्सुकता है।
गेम चेंजर की असफलता के लिए खुद को बताया जिम्मेदार
19 Jan, 2025 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । 450 करोड़ रुपये के बजट में बनी रामचरण अभिनीत फिल्म गेम चेंजर को पूरा करने में निर्देशक एस शंकर को तीन साल का लंबा समय लगा लेकिन इसके प्रदर्शन को लेकर आलोचनाएं आ रही हैं।
फिल्म की एवरेज परफॉर्मेंस पर निर्देशक एस शंकर ने अपनी गलती मानी है और इसके लिए खुद को जिम्मेदार ठहराया। शंकर ने कहा कि किसी भी फिल्म निर्माता को अपनी फिल्म से कभी भी पूरी संतुष्टि नहीं होती, और उन्हें भी लगता है कि गेम चेंजर को और बेहतर बनाया जा सकता था। उन्होंने माना कि फिल्म में कुछ बेहतरीन सीन थे, लेकिन इन सीन को काटकर छोटा किया गया ताकि फिल्म का समय सीमित किया जा सके।
शंकर ने बताया कि फिल्म का टोटल ड्यूरेशन पांच घंटे का था, लेकिन उसे तीन घंटे में लाने के लिए कई महत्वपूर्ण दृश्य हटा दिए गए। वह इसे एक स्कल्पचर के जैसा मानते हैं, जिसमें पत्थर को तराशने की तरह कुछ अच्छा बनाना होता है, लेकिन कभी-कभी कुछ महत्वपूर्ण हिस्से छोड़ने पड़ते हैं। फिल्म के मेकर्स पर यह आरोप भी लगा था कि उन्होंने चार गानों पर 75 करोड़ रुपये खर्च किए हैं, लेकिन शंकर ने इस दावे को खारिज किया। उन्होंने कहा कि यह बात सही नहीं है और कुछ लोग फिल्म को लेकर झूठी अफवाहें फैला रहे हैं, जैसे कि फिल्म ने अपना टैक्स चार गुना बढ़ा लिया है।
एस शंकर का यह बयान उनके आत्मविश्लेषण को दर्शाता है और फिल्म की रचनात्मक प्रक्रिया में उन्होंने जिन चुनौतियों का सामना किया, उन्हें स्पष्ट करता है। यह फिल्म शंकर के तेलुगु फिल्म उद्योग में डेब्यू के रूप में आई थी, लेकिन इसके प्रदर्शन ने फिल्म उद्योग में कई सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि, शंकर ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है, और इससे यह साफ है कि वह अपनी अगली परियोजनाओं में और बेहतर काम करने की कोशिश करेंगे। बता दें कि फिल्म को पहले पांच दिनों में ही महज 100 करोड़ रुपये की कमाई मिली है, जिससे इसे असफल करार दिया जा रहा है।
आईएमडीबी की सूची में बागी 4 पांचवें स्थान पर
19 Jan, 2025 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । आईएमडीबी द्वारा 2025 की सबसे प्रतीक्षित भारतीय फिल्मों की सूची में टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 4 को 5वें स्थान पर रखा हैं। युवा अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने बागी 4 के साथ बॉलीवुड के सबसे कम उम्र के एक्शन सुपरस्टार के रूप में अपनी स्थिति को और मजबूत किया है।
इस सूची में सलमान खान की सिकंदर, आलिया भट्ट की अल्फा, रजनीकांत की कुली, और यश की टॉक्सिक जैसी सिनेमा के दिग्गजों के साथ बागी 4 ने अपनी जगह बनाई है। फिल्म के प्रति दर्शकों का उत्साह साफ तौर पर दिखता है, जो कि आईएमडीबी के विशाल दर्शक वर्ग द्वारा की गई पेज व्यूज़ पर आधारित है। यह दर्शक हर महीने 250 मिलियन से अधिक विजिटर्स होते हैं, जो टाइगर की बहुचर्चित एक्शन फ्रैंचाइज़ी के प्रति गहरी दिलचस्पी को दर्शाता है। टाइगर श्रॉफ, जो अपने शानदार स्टंट और अभिनय के लिए जाने जाते हैं, भारतीय सिनेमा में एक्शन शैली को एक नया मुकाम दे चुके हैं। बागी फ्रेंचाइज़ी के अगले भाग के साथ, दर्शकों को एक बार फिर से टाइगर से एक्शन और कहानी कहने की सीमाओं को चुनौती देने की उम्मीद है। फिल्म में हैरतअंगेज़ सीक्वेंस, उनकी फिटनेस और मार्शल आर्ट्स के प्रति समर्पण इस बार भी शानदार प्रदर्शन का वादा कर रहे हैं।
टाइगर श्रॉफ ने भारतीय सिनेमा में स्वर्ण मानक स्थापित किया है और बागी 4 में उनके प्रदर्शन की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं। टाइगर श्रॉफ ने बागी 4 के साथ 200 करोड़ क्लब में प्रवेश करने वाले सबसे कम उम्र के एक्शन सुपरस्टार के रूप में अपनी जगह बना ली है। उनकी आकर्षक स्क्रीन उपस्थिति, बहुमुखी प्रतिभा, और समर्पण ने उन्हें न केवल बॉक्स ऑफिस पर हिट बनाय, बल्कि अगली पीढ़ी के लिए प्रेरणा भी बना दिया है।
फिल्म देवा रिलीज के लिए तैयार, मचाया तहलका
19 Jan, 2025 04:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई। बालीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्म देवा रिलीज के लिए तैयार हैं। अभिनेता शाहिद कपूर की इस फिल्म ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। फिल्म के टीजर और पोस्टर्स ने जबरदस्त चर्चा पैदा की है।
फिल्म का पहला गाना भसड़ मचा पहले ही एक चार्टबस्टर बन चुका है, जो हर जगह ट्रेंड कर रहा है और फिल्म की रिलीज को लेकर उत्साह को और भी बढ़ा रहा है। शाहिद कपूर ने आज भसड़ मचा गाने की शूटिंग के दौरान का बीटीएस वीडियो शेयर किया, जिसे देखकर फैंस और भी रोमांचित हो गए हैं। इस वीडियो में शाहिद कपूर एक बड़े से हुजूम के बीच डांस करते नजर आ रहे हैं, जिसमें हाई-एनर्जी म्यूजिक बज रहा है। शाहिद की जबरदस्त एनर्जी और इलेक्ट्रिफाइंग मूव्स ने वीडियो को खास बना दिया है। शाहिद के बेहतरीन डांस मूव्स और शानदार कोरियोग्राफी ने इस गाने को चार्टबस्टर बना दिया है, और उनका एक्सप्रेशन और एटीट्यूड गाने के मूड को पूरी तरह से सूट कर रहे हैं। गाने का पॉपुलैरिटी तेजी से बढ़ रही है और यह हर जगह ट्रेंड कर रहा है, जिससे फिल्म देवा के प्रति फैंस का उत्साह और भी बढ़ गया है।
ट्रेलर में और भी धमाकेदार एक्शन और ड्रामा देखने को मिलेगा, जिससे फिल्म को लेकर उत्सुकता और भी बढ़ जाएगी। देवा एक धमाकेदार और विस्फोटक एक्शन थ्रिलर है, जिसे मलयालम के प्रसिद्ध निर्देशक रोशन एंड्रयूज द्वारा निर्देशित किया गया है। फिल्म को ज़ी स्टूडियोज और रॉय कपूर फिल्म्स द्वारा निर्मित किया गया है। यह 31 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की रिलीज डेट नजदीक आते ही, फैंस बेसब्री से ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं, जो अगले हफ्ते रिलीज होने वाला है।
फिल्म 'आजाद' की रिलीज़ पर केआरके ने शेयर की खाली थियेटर की फोटो, पहले दिन 1.5 करोड़ की कमाई
18 Jan, 2025 04:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Azaad: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन के भांजे अमान देवगन और रवीना टंडन की डेब्यू फिल्म 'Azaad' 17 जनवरी 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है. फिल्म का ट्रेलर जहां चर्चा में रहा तो वहीं लोगों ने फिल्म को मिक्स रिव्यू दिया. इसी बीच बॉलीवुड एक्टर केआरके यानी कमाल आर खान ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है, जो कि खाली थियेटर की है. फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन दिया, अब थियेटर में अकेले 'Azaad' देख रहा हूं. क्या स्टारडम है अजय देवगन भाई आपका, मान गए. इस फोटो पर लोग रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, खाली थियेटर में भी कॉर्नर सीट बुक किया है. दूसरे यूजर ने लिखा, थियेटर वालों को गरीब लोगों को मूवी दिखा देनी चाहिए. कम से कम चैरिटी ही हो जाएगी. तीसरे यूजर ने लिखा, अजय देवगन और केआरके की लव स्टोरी ट्विलाइट से बेटर है. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि 'Azaad' ने पहले दिन 1.5 करोड़ की ओपनिंग अपने नाम की है.
एक इंटरव्यू में राशा थडानी ने यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें अपनी मां से कोई सलाह मिली तो थडानी ने कहा कि "उनकी मां ने उन्हें निर्देशक पर भरोसा करने को कहा था. थडानी ने बताया कि बचपन में वह अक्सर आईने में देखती थीं और अभिनय करने का अभ्यास करती थीं".
राशा बताया, "अभिनय मेरा धीरे-धीरे पसंदीदा बन गया है. मेरी मां हमेशा जानती थी कि मैं यही करने जा रही हूं. वह मुझे घर पर ये सब करते हुए देखती थीं. जब मैं पांच साल की थी, तब वह मुझे कथक की कक्षाओं में ले जाती थीं और मुझे याद है कि मैं रोती थी क्योंकि सभी लोग मुझसे बहुत बड़े थे. मुझे उन कक्षाओं में जाने से बहुत डर लगता था. मैंने आठ या नौ साल की उम्र में भारतीय शास्त्रीय संगीत में भी भाग लेना शुरू कर दिया था".