खेल
रोनाल्डो के दो गोल से पुर्तगाल की पोलैंड पर बड़ी जीत...........क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की
17 Nov, 2024 06:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मैड्रिड । स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के दो गोल के दम पर पुर्तगाल ने पोलैंड को 5-1 से हराकर नेशंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। स्कॉटलैंड ने क्रोएशिया को 1-0 से हराकर नौ मैचों में अपनी पहली जीत दर्ज करके टूर्नामेंट के शीर्ष स्तर पर बने रहने की अपनी उम्मीदें कायम रखीं है।
इस बीच बुखारेस्ट में रोमानिया और कोसोवो के बीच मैच को इंजरी टाइम में रोक दिया गया और बाद में इस मैंच को गोल रहित ड्रॉ पर रद्द कर दिया गया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच हाथापाई हुई और कोसोवो के खिलाड़ी मैदान से बाहर चले गए। यूरोपीय फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था यूईएफए ने नहीं बताया कि खेल को बीच में क्यों रोक दिया गया लेकिन कथित तौर पर कोसोवो के खिलाड़ी सर्बियाई समर्थक नारे सुनकर नाराज थे। यूईएफए ने जारी बयान में कहा, ‘रोमानिया और कोसोवो के बीच यूईएफए नेशंस लीग मैच रद्द कर दिया गया है। यूईएफए उचित समय पर आगे की जानकारी देगा। ग्रुप ए4 में पहले ही अपना पहला स्थान सुनिश्चित कर चुके स्पेन ने कोपेनहेगन में डेनमार्क को 2-1 से हराया। फ्रांस, इटली, जर्मनी, स्पेन और पुर्तगाल क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं।
रोनाल्डो ने पोर्टो में खेले गए मैच में शानदार प्रदर्शन किया और उन्हें मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। उन्होंने पेनल्टी किक पर अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का 134वां गोल किया और फिर बाद में ओवरहेड किक पर गोल करके पुर्तगाल की तरफ से अपने कुल गोल की संख्या 135 पर पहुंचा दी। पोलैंड की इस हार से क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो गईं।
भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में मलेशिया को 4-0 से हराकर की शानदार शुरुआत
12 Nov, 2024 12:13 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारतीय महिला हॉकी टीम ने विमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में मलेशिया के खिलाफ अपने अभियान की धमाकेदार शुरुआत की। जहां उसने 4-0 से बड़ी जीत हासिल की। ऐतिहासिक शहर राजगीर में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने अपने आक्रामक खेल और मजबूत रक्षात्मक रणनीति से मलेशिया को हर मोर्चे पर पछाड़ दिया। संगीता कुमारी ने 8वें और 55वें मिनट में दो गोल किए। जबकि प्रीति दुबे (43') और उदिता (44') ने एक-एक गोल कर टीम की जीत को सुनिश्चित किया। इस जीत के साथ भारतीय टीम को तीन महत्वपूर्ण अंक मिले, जिससे वह टूर्नामेंट में एक मजबूत दावेदार बनकर उभरी।
मैच की शुरुआत में मलेशिया को भारत के गोलकीपर सविता की सतर्कता के कारण बढ़त का मौका नहीं मिल सका। मलेशिया की नूर मोहम्मद ने एक मौका बनाया, लेकिन सविता ने बेहतरीन बचाव किया। मलेशिया को शुरुआती पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन उसे भुनाने में वह असफल रहीं। इसके बाद भारतीय टीम ने मैच का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया। दीपिका के शॉट को संगीता कुमारी ने 8वें मिनट में गोल में बदलते हुए भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई। इसके बाद भी टीम ने मलेशिया पर दबाव बनाए रखा और कई मौके बनाए, हालांकि प्रीति दुबे कुछ मौकों पर गोल नहीं कर सकीं। दूसरे क्वार्टर में भारतीय टीम का आक्रमण जारी रहा, लेकिन उसे और गोल नहीं मिला। हाफ टाइम के पहले लालरेमसिआमी ने शानदार रन के बाद एक और पेनल्टी कॉर्नर अर्जित किया, लेकिन नेहा का शॉट गोल में नहीं बदल सका।
तीसरे क्वार्टर में भारत ने अपना आक्रामक खेल जारी रखा और 43वें मिनट में प्रीति दुबे तथा 44वें मिनट में उदिता के गोल से स्कोर 3-0 कर लिया। अंत में संगीता कुमारी ने 55वें मिनट में अपना दूसरा गोल कर भारत की बढ़त को 4-0 पर पहुंचा दिया और मलेशिया की वापसी की उम्मीदों को खत्म कर दिया। अब भारतीय टीम का अगला मुकाबला 12 नवंबर को कोरिया के खिलाफ होगा। इस टूर्नामेंट का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स टेन 1 और लाइव स्ट्रीमिंग सोनीलिव पर होगी। सभी भारतीय मैचों का प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर भी किया जाएगा।
जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा के आदर्श रहे जान जेलेज्नी बने उनके कोच
10 Nov, 2024 06:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । लगातार दो ओलंपिक में पदक जीतने वाले स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने अपने करियर में एक रोमांचक नए अध्याय की शुरुआत की। उन्होंने शनिवार को जैवलिन थ्रो के दिग्गज जान जेलेज्नी के साथ एक नई पारी की शुरुआत की है। तीन बार के ओलंपिक चैंपियन और मौजूदा विश्व रिकॉर्ड धारक जेलेज्नी लंबे समय से चोपड़ा के आदर्श रहे हैं और अब वे कोच के रूप में उनका मार्गदर्शन करने वाले है।
दरअसल, नीरज अभी तक जर्मन कोच क्लॉस बार्टोनिएट्ज के साथ काम कर रहे थे, लेकिन बार्टोनिएट्ज ने हाल ही में कोचिंग से संन्यास लिया है। चोपड़ा ने कहा, मैं हमेशा से जान की तकनीक और सटीकता का मुरीद रहा हूं। वह इतने वर्षों तक खेल में सर्वश्रेष्ठ रहे और मेरा मानना है कि उनके साथ काम करना अमूल्य होगा क्योंकि हमारे थ्रो करने की शैली काफी मेल खाती है। उनका ज्ञान बेजोड़ है और भविष्य में उनका मार्गदर्शन मेरे लिए अहम साबित होगा। अपने करियर में अगले स्तर की ओर बढ़ने के लिए जान का मेरे साथ होना सम्मान की बात है।
वहीं जेलेज्नी ने कहा, मैंने कई साल पहले ही नीरज के बारे में एक बेहतरीन प्रतिभा के रूप में बात की है। जब मैंने उन्हें उनके करियर की शुरुआत में देखा था, तब मुझे शीर्ष परिणामों के लिए बहुत संभावनाएं महसूस हुईं। मैंने कहा कि अगर मुझे चेकिया के बाहर से किसी को कोचिंग देनी पड़े, तब मेरी पहली पसंद नीरज ही होगा। मुझे उनकी कहानी पसंद है और मुझे उनमें बहुत संभावनाएं नज़र आती हैं, क्योंकि वह युवा हैं और सुधार करने में सक्षम हैं। कई एथलीट कोचिंग के लिए मुझसे संपर्क कर रहे हैं, इसलिए मेरे लिए यह काम करना बहुत सम्मान की बात है। हम एक-दूसरे को और करीब से जान रहे हैं और दक्षिण अफ्रीका में एक पारंपरिक शीतकालीन शिविर में व्यक्तिगत रूप से शुरुआत करने वाले है। मुझे उनकी प्रगति पर विश्वास है, खासकर तकनीकी पहलू में, ताकि वह मुख्य चैंपियनशिप में शीर्ष स्थान हासिल करना जारी रख सकें।
1992, 1996 और 2000 ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक विजेता जेलेज्नी के नाम अब तक के दस सर्वश्रेष्ठ थ्रो में से पांच हैं, और उन्होंने 1996 में जर्मनी में 98.48 मीटर के वर्तमान रिकॉर्ड को हासिल करने के दौरान चार बार विश्व रिकॉर्ड तोड़ा था। जब चोपड़ा ने टोक्यो 2020 में स्वर्ण पदक जीता था, तब जान जेलेज्नी दोनों अन्य पदक विजेताओं जैकब वाडलेज (रजत) और विटेजस्लाव वेस्ली (कांस्य) के कोच थे। उन्होंने दो बार की ओलंपिक चैंपियन और तीन बार की विश्व चैंपियन बारबोरा स्पोटाकोवा को भी कोचिंग दी है।
तीन बार ओलंपिक और विश्व चैंपियन जेलेज्नी बने नीरज चोपड़ा के नए कोच
9 Nov, 2024 04:16 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Neeraj Chopra: दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने शनिवार को एक बड़ा एलान किया है। उन्होंने अपने करियर में एक रोमांचक नए अध्याय की शुरुआत की घोषणा की है। नीरज ने शनिवार को महान भाला फेंक एथलीट यान जेलेज्नी को अपना नया कोच नियुक्त करने का एलान किया। तीन बार के ओलंपिक और विश्व चैंपियन और मौजूदा विश्व रिकॉर्ड धारक जेलेज्नी लंबे समय से चोपड़ा के आदर्श रहे हैं।
नीरज ने नए कोच का एलान करते हुए कहा, 'बचपन से मैंने उनके वीडियो देखने में बहुत समय बिताया और मैंने उनके तकनीक और सटीकता की तारीफ की है। वह इतने वर्षों तक अपने खेल में सर्वश्रेष्ठ रहे हैं और मेरा मानना है कि उनके साथ काम करना शानदार होगा क्योंकि हमारी भाला फेंकने की शैली एक जैसी है और उनके पास काफी ज्ञान है। जेलेज्नी का मेरे साथ होना मेरे लिए सम्मान की बात है क्योंकि मैं अपने करियर में अगले स्तर की ओर बढ़ रहा हूं और मैं उनके साथ शुरुआत करने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।'
'वह एक महान प्रतिभा हैं, उनकी क्षमता अद्वितीय है'
जेलेज्नी के मार्गदर्शन में नीरज अपनी कामयाबी को एक अलग स्तर पर ले जाने की कोशिश करेंगे। इस मौके पर जेलेज्नी ने कहा, 'मैंने कई साल पहले नीरज के बारे में बात की थी और उन्हें एक महान प्रतिभा बताया था। जब मैंने उन्हें करियर की शुरुआत में देखा था तो मुझे महसूस हुआ कि वह काफी आगे तक जाएंगे। मैंने यह भी कहा कि अगर मुझे चेकिया के बाहर के किसी व्यक्ति को कोचिंग देना शुरू करना चाहिए, तो मेरी पहली पसंद नीरज होगी। मुझे उनकी कहानी पसंद है और मुझे बड़ी क्षमता दिखाई देती है, क्योंकि वह युवा हैं और सुधार करने में सक्षम हैं।
नीरज चोपड़ा की प्रगति पर रहेगा ध्यान
जेलेज्नी ने कहा, 'कोचिंग के लिए मुझसे संपर्क करने वाले कई एथलीट रहे हैं। इसलिए मेरे लिए इस जिम्मेदारी को लेने का मतलब है कि मेरे लिए यह बड़े सम्मान की बात है। हम एक-दूसरे को और करीब से जान रहे हैं और दक्षिण अफ्रीका में एक पारंपरिक शीतकालीन शिविर में व्यक्तिगत रूप से शुरुआत करेंगे। मैं उनकी प्रगति में विश्वास करता हूं। विशेष रूप से उनके तकनीकी पहलू में काफी भरोसा है। मैं चाहता हूं कि वह मुख्य चैंपियनशिप में शीर्ष स्थान हासिल करना जारी रख सकें।'
98.48 मीटर के विश्व रिकॉर्ड के साथ बने थे चेकिया के स्वर्ण पदक विजेता
1992, 1996 और 2000 के ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक विजेता जेलेज्नी के नाम अब तक के शीर्ष दस सर्वश्रेष्ठ थ्रो में से पांच थ्रो हैं। 1996 में जर्मनी में 98.48 मीटर के थ्रो के साथ उन्होंने विश्व रिकॉर्ड कायम किया था। उन्होंने चार मौकों पर विश्व रिकॉर्ड तोड़ा। जेलेज्नी इससे पहले जाकुब वादलेच और वितेजस्लाव वेस्ली के कोच भी रह चुके हैं। उन्होंने दो बार के ओलंपिक चैंपियन और तीन बार के विश्व चैंपियन बारबोरा स्पातोकोवा को भी कोचिंग दी है।
FIH अवॉर्ड में भारतीय गोलकीपर पीआर श्रीजेश को 'गोलकीपर ऑफ द ईयर' अवॉर्ड, हरमनप्रीत सिंह बने 'प्लेयर ऑफ द ईयर'
9 Nov, 2024 03:40 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
International Hockey Federation (FIH) अवॉर्ड में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला. भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह को 'प्लेयर ऑफ द ईयर' अवॉर्ड से नवाजा गया. वहीं, भारतीय गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने 'गोलकीपर ऑफ द ईयर' पुरस्कार हासिल किया है. शुक्रवार रात इन दोनों भारतीय खिलाड़ियों को ओमान में 49वीं FIH कांग्रेस के दौरान सम्मानित किया गया. हरमनप्रीत सिंह ने नीदरलैंड के जोएप डी मोल और थियरी ब्रिंकमैन, जर्मनी के हेंस मुलर और इंग्लैंड के जैक वालेस को पीछे छोड़ प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड अपने नाम किया.
हरमनप्रीत सिंह ने तीसरी बार FIH प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड जीता
पेरिस ओलंपिक में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने सबसे ज्यादा 10 गोल किए थे. उन्होंने क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में गोल करने के अलावा स्पेन के खिलाफ ब्रॉन्ज मेडल मैच में भारत के लिए दोनों गोल दागे थे. वहीं, पेरिस ओलंपिक के बाद हॉकी को अलविदा कहने वाले पीआर श्रीजेश ने गोलकीपर कैटेगरी में टॉप अवॉर्ड जीता. पीआर श्रीजेश ने नीदरलैंड के पिरमिन ब्लैक, स्पेन के लुइस कैलजाडो, जर्मनी के जीन पॉल डेनेबर्ग और अर्जेंटीना के टॉमस सैंटियागो को पछाड़कर अवॉर्ड अपने नाम किया. बताते चलें कि हरमनप्रीत सिंह ने तीसरी बार FIH प्लेयर ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता है.
'यह सम्मान मेरे साथियों के बिना संभव नहीं था'
FIH प्लेयर ऑफ द ईयर बनने के बाद हरमनप्रीत सिंह ने कहा कि सबसे पहले तो मैं इस सम्मान के लिए FIH का आभार व्यक्त करता हूं. ओलंपिक में मेडल जीतकर अपने वतन लौटना शानदार रहा, जहां हमारा स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. यह बहुत ही खास एहसास था, मैं यहां पर अपने साथियों का जिक्र करना चाहूंगा, आपके बिना यह कुछ भी संभव नहीं हो पाता. वहीं, पीआर श्रीजेश ने तीसरी बार बेस्ट गोलकीपर अवॉर्ड जीतने के बाद कहा कि मैं आज बहुत खुश हूं, मेरे खेल करियर के इस आखिरी खेल सम्मान के लिए शुक्रिया. यह पुरस्कार पूरी तरह से मेरी टीम का है, डिफेंस का है जिसने यह सुनिश्चित किया कि ज्यादातर हमले मुझ तक न पहुंचें. यह पुरस्कार मिडफील्डर और फॉरवर्ड का है जिन्होंने मैंने जितने गोल खाए उससे अधिक गोल करके मेरी गलतियों को छुपाया.
Women's Asian Hockey Champions Trophy 2024 के लिए टीम इंडिया राजगीर पहुंची, ग्लास ब्रिज पर तस्वीर खिंचवाकर ट्रॉफी जीतने का लिया संकल्प
7 Nov, 2024 03:02 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एशियन महिला हॉकी चैम्पियंस ट्रॉफी में भाग लेने के लिए टीम इंडिया सोमवार को ही राजगीर पहुंच चुकी है। टीम की खिलाड़ी नवनिर्मित स्टेडियम में अभ्यास के लिए पसीना बहा रही हैं। इससे फुर्सत के दो क्षण निकाल बुधवार को खिलाड़ियों ने देश के इकलौते ग्लास ब्रिज का दीदार किया। खिलाड़ियों ने इसका जमकर लुत्फ उठाया। ग्लास ब्रिज पर ही ट्रॉफी के साथ तस्वीर खिंचवाकर इसे जीतने का संकल्प दोहराया।
टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने राजगीर के प्राकृतिक सौंदर्य का जमकर गुणगान किया। टीम की सभी खिलाड़ी ग्लास ब्रिज पर पहुंचकर काफी उत्साहित दिखीं। कर्मियों से यहां के बारे में जानकारी भी ली। खिलाड़ियों ने बिहार सरकार द्वारा निर्मित ग्लास ब्रिज की सराहना करते हुए कहा कि इससे बिहार में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। यहां के पर्वत, वादियां व ग्लास ब्रिज सभी अनोखे हैं। डीएम शशांक शुभंकर व डीएफओ राजकुमार एम. ने कहा कि ग्लास ब्रिज का दीदार कर इंडिया टीम की खिलाड़ी काफी उत्साहित हुईं।
इस टूर्नामेंट में चीन, जापान, कोरिया, मलयेशिया और थाईलैंड जैसी एशिया की शीर्ष टीमें हिस्सा ले रही है। सलीमा टेटे को टीम का कप्तान तो वहीं नवनीत कौर को टीम उपकप्तान नियुक्त किया गया। 11 नवंबर को जापान व दक्षिण कोरिया के मुकाबले से एशियन महिला हॉकी चैम्पियंस ट्रॉफी की शुरुआत होगी।
राउंड रॉबिन फार्मेट में सभी छह टीमें एक-दूसरे से मैच खेलेंगी। इनमें से चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी। 20 नवंबर को टॉप की दो टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। लीग स्टेज में भारत के सभी मुकाबले शाम 7.30 बजे से खेले जाएंगे। 11 नवंबर को भारत का पहला मुकाबला मलेशिया से होगा।
पेरिस ओलंपिक 2024 की गोल्ड मेडलिस्ट इमान खलीफ पर विवाद, मेडिकल रिपोर्ट में महिला नहीं पुरुष होने का दावा
5 Nov, 2024 03:51 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पेरिस ओलंपिक 2024 में गोल्ड मेडल पर मुक्का मारने वाली अल्जीरिया की बॉक्सर इमान खलीफ पर तब भी विवाद हुआ था और अब तो उन्हें लेकर एक चौंकाने वाला ही खुलासा हुआ है. मेडिकल रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि अल्जिरियाई बॉक्सर महिला नहीं पुरुष है. सामने आई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि इमान खलीफ के शरीर में कई अंग पुरुषों वाले हैं.
इमान खलीफ के पुरुष होने के संकेत दिए थे
रिपोर्ट के मुताबिक इमान खलीफ के पास आंतरिक अंडकोष और XY गुणसूत्र हैं, जो पुरुषों में पाए जाते हैं. रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि उनके अंदर मौजूद ये चीजें 5-अल्फा रिडक्टेस अपर्याप्तता नामक डिसऑर्डर की ओर इशारा करते हैं. पेरिस ओलंपिक के दौरान भी उनके सामने लड़ने वाली कई महिला बॉक्सरों ने इशारों ही इशारों इमान खलीफ के पुरुष होने के संकेत दिए थे.
शरीर में आंतरिक अंडकोष और माइक्रोपेनिस की पुष्टि की
पेरिस के क्रेमलिन-बिसेत्रे अस्पताल के एक्सपर्ट्स ने भी पिछले साल इमान खलीफ को लेकर दी अपनी रिपोर्ट में कई खुलासे किए थे. रिपोर्ट के मुताबिक इमान खलीफ में आंतरिक अंडकोष का अस्तित्व और गर्भाशय की कमी जैसे बायोलॉजिकल लक्षण है. रिपोर्ट में बताया गया है कि एक MRI में इमान खलीफ में माइक्रोपेनिस की मौजूदगी का भी पता चला है.
मेडिकल रिपोर्ट में पुरुष होने का दावा
अब अगर सामने आए ये मेडिकल रिपोर्ट सही हैं तो फिर बात गंभीर है. ऐसे में ये देखना भी दिलचस्प रहेगा कि इमान खलीफ पर क्या एक्शन होता है. वैसे ये कोई पहली बार नहीं है कि जब इमान खलीफ के जेंडर को लेकर सवाल उठाए गए हैं. पेरिस ओलंपिक के दौरान से तो ऐसा हो ही रहा है. उससे पहले पिछले साल जब सवाल उठे तो उन्हें इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन का बैन झेलना पड़ा था. जेंडर पर उठे सवाल को लेकर इमान खलीफ की ओर से फिलहाल ताजा बयान तो नहीं आया है. लेकिन पहले उन्होंने खुद को बाकी महिला की तरह ही बताया था. जबकि सामने आई मेडिकल रिपोर्ट उनके उस बयान से ठीक उलट है.
हरमनप्रीत सिंह: HIL नीलामी में सबसे महंगे बने भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह
14 Oct, 2024 03:21 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारत में भले ही सबसे प्रसिद्ध खेल इस समय क्रिकेट है, लेकिन एक वक्त पर हॉकी ने भारतीय फैंस के दिलों पर राज किया है। भारतीय हॉकी टीम के नाम ही सबसे ज्यादा 8 ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतने का विश्व कीर्तिमान दर्ज है। लेकिन अब हॉकी का पुराना दौर लौटता हुआ नजर आ रहा है। भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक 2024 में ब्रॉन्ज मेडल जीता था, जो उसका लगातार दूसरा मेडल था। अब हॉकी के दमदार प्रदर्शन को देखते हुए हॉकी इंडिया लीग का 7 साल बाद आयोजन होगा। इसके लिए हॉकी इंडिया लीग ऑक्शन 2024 का आयोजन हो रहा है। जिसमें अभी तक भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह सबसे महंगे बिके हैं।
हरमनप्रीत सिंह ऑक्शन में बिके 78 लाख रुपये में
ऑक्शन में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह को सूरमा हॉकी क्लब ने 78 लाख रुपये में खरीदा है। पहले दिन ऑक्शन में बिके प्लेयर्स में से हरमनप्रीत की कीमत सबसे ज्यादा है। हरमनप्रीत एक शानदार ड्रैग फ्लिकर हैं, जो दबाव की स्थिति में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करते हैं। पेनाल्टी स्ट्रोक और कॉर्नर को गोल में बदलने में उन्हें महारथ हासिल है। वह अपने दम पर टीम को जिताने की काबिलित रखते हैं। उन्होंने नेशनल टीम के लिए खेलते हुए 234 मैचों में 205 गोल किए हैं। भारतीय उप-कप्तान हार्दिक सिंह की सेवाएं भी यूपी रुद्रस ने 70 लाख रुपये में हासिल कीं। वह पेरिस ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता टीम का भी अहम हिस्सा थे।
युवाओं के लिए बड़ा अवसर है हॉकी इंडिया लीग
नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी होने के बाद हरमनप्रीत सिंह ने कहा कि मैं वास्तव में उत्साहित हूं क्योंकि मुझे पंजाब टीम ने चुना है। हमारी टीम का नाम सूरमा हॉकी क्लब है। यह और भी खुशी की बात है कि हॉकी इंडिया लीग वापस आ रहा है। यह हमारे युवाओं के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का एक अच्छा अवसर है और हॉकी का भविष्य उज्जवल है। हॉकी इंडिया लीग की 7 साल बाद वापसी हो रही है। इससे पहले पांच सीजन हो चुके हैं और पिछली बार साल 2017 में कलिंगा लैसर्स ने दबंग मुंबई को हराकर खिताब जीता था।
प्री क्वार्टर फाइनल में लक्ष्य सेन को मिला फायदा, विपक्षी खिलाड़ी ने नाम लिया वापस
10 Oct, 2024 01:41 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने आर्कटिक ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट पुरुष एकल के अंतिम-16 में प्रवेश कर लिया है। उनके प्रतिद्वंद्वी रास्मस गेमके ने पहले दौर से अपना नाम वापस ले लिया जिससे लक्ष्य अगले दौर में पहुंच गए। पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक के मुकाबले में पराजय का सामना करने वाले सेन का सामना सातवीं वरीयता प्राप्त चोउ तियेन चेन और फ्रांस के क्वालिफायर अर्नार्ड मेर्केल के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।
सेन के अलावा क्वालिफायर किरण जॉर्ज की टक्कर चीनी ताइपै के जू वेइ वांग से होगी। इससे पहले दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू जल्दी हारकर बाहर हो गईं थी, लेकिन उदीयमान खिलाड़ी मालविका बंसोड ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए दुनिया की 23वें नंबर की खिलाड़ी सुंग शुओ युन को हराकर महिला एकल के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया था। छठी वरीयता प्राप्त सिंधू को कनाडा की मिशेले ली ने अंतिम-32 के मैच में 21-16, 21-10 से हराया था। वहीं, फरवरी में अजरबैजान इंटरनेशनल जीतने वाली बंसोड ने 21-19, 24-22 से जीत दर्ज की थी।
भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान रानी रामपाल ने एयर इंडिया स्टाफ की लगाई जमकर क्लास, जाने क्या है मामला
9 Oct, 2024 03:28 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान रानी रामपाल ने रविवार को विमान सेवा एयर इंडिया की जमकर क्लास लगा दी। एयर इंडिया के स्टाफ ने रानी रामपाल का नुकसान कर दिया जिसके बाद ये खिलाड़ी अपना गुस्सा नहीं रोक पाई। सोशल मीडिय साइट "X" पर उन्होंने एयर इंडिया को जमकर सुना दिया। रानी रामपाल कनाडा से लौट रही थीं। जैसे ही वह भारत आईं और अपना लगेज किया इसके बाद वह काफी गुस्सा हो गईं क्योंकि उनका सूटकेस टूटा गया था। उनका सूटकेस साइड से टूटा हुआ था।
एयर इंडिया पर लगाया गंभीर आरोप
अपने सूटकेस की हालत देख रानी काफी नाराज हो गईं और उन्होंने "X" पर एयर इंडिया के स्टाफ को जमकर सुना दी। रानी ने लिखा, "धन्यवाद एयर इंडिया, इस शानदार सरप्राइज के लिए। आपका स्टाफ इस तरीके से हमारे बैग्स का ख्याल रखता है। आज दोपहर में कनाडा से भारत लौटते वक्त दिल्ली में मुझे दिल्ली उतरते वक्त पता चला कि मेरा सूटकेस टूटा हुआ है।"
एयर इंडिया ने रानी रामपाल से मांगी माफी
रानी की पोस्ट देखने के बाद एयर इंडिया ने उनसे माफी मांगी और जरूरी कदम उठाने के लिए उनकी जानकारी साझा करने को कहा। एयर इंडिया ने रानी की पोस्ट के जवाब में लिखा, "रानी रामपाल, आपको जो परेशानी हुई है उसके लिए हमें खेद है। अपनी टिकट डिटेल्स, बैग टैग नंबर और डैमजे कम्पलेंट नंबर हमें मैसेज कर दीजिए। हम इस मामले को देखेंगे।"
विनेश फोगाट की विधानसभा चुनाव जीत, बजरंग पुनिया ने किया सेलिब्रेट
8 Oct, 2024 05:29 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हरियाणा चुनाव में विनेश फोगाट ने शानदार जीत दर्ज की है. उन्होंने जुलाना विधानसभा सीट से अपनी जीत का परचम लहराया है. शुरुआत से ही विनेश की इस सीट पर बढ़त थी, जो कि अंत में उनके फेवर में आए नतीजे में भी तब्दील हो गया. विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक के बाद रेसलिंग से संन्यास ले लिया था, जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर हरियाणा के चुनावी दंगल में उतरने का फैसला किया. हालांकि, गुरु, कोच और पिता समान चाचा महावीर फोगाट विनेश के इस फैसले के खिलाफ थे. लेकिन, विनेश ने फिर भी चुनाव लड़ा.
हरियाणा में बीजेपी प्रत्याशी को हराया
हरियाणा विधानसभा चुनाव में विनेश फोगाट ने कुल 5761 वोटों से जीत का चोला पहना. जुलाना सीट से चुनाव लड़ते हुए कांग्रेस की प्रत्याशी विनेश फोगाट ने BJP के कैप्टन योगेश बैरागी को धूल चटाई. विनेश की इस शानदार जीत अब बधाई देने वालों का तांता लगा है.
विनेश की लड़ाई दमनकारी शक्तियों के खिलाफ थी
विनेश को बधाई देने वालों में भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया सबसे आगे रहे हैं. विनेश के साथ शुरू से खड़े रहने वाले बजरंग ने उनकी जीत को ना सिर्फ सेलिब्रेट किया बल्कि एक बड़ी बात भी कही. बजरंग पुनिया ने विनेश फोगाट की जीत पर कहा कि ये लड़ाई सिर्फ जुलाना सीट या 3-4 प्रत्याशियों के खिलाफ नहीं थी. ये सिर्फ पार्टियों की लड़ाई भी नहीं थी. बल्कि ये लड़ाई देश की सबसे मजबूत दमनकारी शक्तियों के खिलाफ थी, जिसमें विनेश की जीत हुई है.
चाचा महावीर की असहमति के बावजूद मैदान में उतरीं
विनेश फोगाट ने वैसे तो अब हरियाणा विधान सभा का चुनाव जीत लिया है. लेकिन, जब उन्होंने इस चुनावी दंगल में उतरने का फैसला किया था, तब उनके कोच और चाचा महावीर फोगाट उससे सहमत नहीं थे. दरअसल वो चाहते थे कि विनेश अगले ओलंपिक की तैयारी करे. विनेश के ऐसा ना करने से महावीर फोगाट नाराजगी भी जता चुके हैं.
इंटर स्कूल क्लाइंबिग स्पर्धा में इन्दौर ओवरऑल चैंपियन
6 Oct, 2024 07:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इन्दौर आल इंडिया आइपीएससी इंटर स्कूल स्पोर्ट्स क्लाइंबिग स्पर्धा में मेजबान इंदौर के खिलाड़ियों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए ओवरआल चैंपियनशिप जीत शहर का मान बढ़ाया। स्पर्धा में देश के विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ियों ने अपनी चुनौती पेश की थी। जिसमें एमरल्ड हाइट्स की टीम ओवरआल चैंपियन बनी जबकि अजमेर के मेयो कालेज की टीम दूसरे स्थान पर रही। पुरस्कार वितरण खेल अधिकारी अकरम खान एवं ज्यूरी प्रमुख प्राजक्ता गोडे के आतिथ्य में हुआ। बालक और बालिका वर्ग में खेली गई स्पर्धा में खिलाड़ियों को खड़ी दीवार कर चढ़कर टारगेट पांइट पर पहुंच लक्ष्य हासिल करना होता है। अंडर-19 वर्ष बालक वर्ग के बोल्डरिंग इवेंट में एमरल्ड हाइट्स स्कूल के आरव जैन ने पहला स्थान प्राप्त किया। मेजबान स्कूल के ही धैर्य सोनी को दूसरा स्थान मिला जबकि देहरादून के वेलम बायज स्कूल के संस्कार जायसवाल को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
यूपी सरकार करेगी पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक के मेडल विजेताओं का सम्मान
1 Oct, 2024 01:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक में मेडल जीतने वाले एथलीटों को उत्तर प्रदेश सरकार सम्मानित करेगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभी एथलीटों को नकद पुरस्कार भी वितरित करेंगे। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में 14 ओलंपियंस और पैरालंपिक एथलीट्स को सम्मानित किया जाएगा। पेरिस पैरालंपिक गेम्स में के टी 64 इवेंट में हिस्सा लेकर गोल्ड मेडल जीतने वाले प्रवीण कुमार को 6 करोड़ रुपए की धनराशि प्रदान की जाएगी।
सुहास एल वाई और अजीत सिंह को 4-4 करोड़
पेरिस पैरालंपिक गेम्स में सिल्वर मेडल जीतने वाले सुहास एल वाई और अजीत सिंह को 4-4 करोड़ रुपए, प्रीति पाल को 2 कांस्य पदक जीतने पर 4 करोड़ रुपए और ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली सिमरन एक करोड़ रुपए की धनराशि दी जाएगी। इसी तरह पेरिस ओलंपिक गेम्स में ब्रांज मेडलिस्ट रहे भारतीय हॉकी टीम में शामिल ललित उपाध्यक्ष व राजकुमार पाल को एक-एक करोड़ रुपए की धनराशि पुरस्कार राशि के तौर पर वितरित की जाएगी।
एथलीटों को मिलेंगे कुल 22.70 करोड़ के पुरस्कार
इस सम्मान समारोह में उत्तर प्रदेश की सरकार सभी एथलीटों को मिलाकर कुल 22.70 करोड़ की राशिद प्रदान कर रही है। इस सम्मान समारोह के जरिए जहां एक ओर वैश्विक पटल पर देश व दुनिया का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों की प्रशस्ति होगी, वहीं युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करने का मार्ग प्रशस्त होगा। सम्मानित होने वाले मेडलिस्ट्स में प्रवीण कुमार, सुहास एलवाई, अजीत सिंह, प्रीति पाल, सिमरन, ललित उपाध्याय व राज कुमार पाल प्रमुख हैं।
खिलाड़ियों की प्रेरक कहानियों से युवाओं को मिलेगा प्रेरणा
इसी प्रकार, पेरिस ओलंपिक व पैरालंपिक गेम्स में प्रतिभाग कर उत्तर प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए पारुल चौधरी, अनु रानी, प्रियंका गोस्वामी, प्राची चौधरी, साक्षी कसाना, दीपेश कुमार तथा यश कुमार को 10-10 लाख रुपए के पुरस्कार दिए जाएंगे। इन सभी खिलाड़ियों के साथ संवाद कर सीएम योगी इनकी प्रेरक कहानियों को भावी खिलाड़ियों के सामने रखकर उनको प्रेरित करने का कार्य करेंगे।
नीरज चोपड़ा का टारगेट 2025 टोक्यो वर्ल्ड चैंपियनशिप
27 Sep, 2024 03:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारतीय स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने आगामी सीजन के लिए 100 प्रतिशत फिट होने का वादा करते हुए कहा कि उनका अगला लक्ष्य 2025 टोक्यो वर्ल्ड चैंपियनशिप में पोडियम पर जगह हासिल करना है. ओलंपिक में दो बार के मेडल विजेता नीरज चोपड़ा ब्रुसेल्स में डायमंड लीग के फाइनल में दूसरे स्थान रहे थे. वह अपने मौजूदा सत्र को समाप्त कर स्वदेश वापस आ गए हैं. टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था. नीरज चोपड़ा लगातार दो ओलंपिक में मेडल जीतने वाले भारत के पहले ट्रैक एवं फील्ड एथलीट हैं.
मिशन ओलंपिक 2036
26 साल के नीरज चोपड़ा ने हरियाणा खेल विश्वविद्यालय की 'मिशन ओलंपिक 2036' पर आयोजित एक सम्मेलन के मौके पर कहा, ‘मेरा सत्र अब खत्म हो गया है. अगले साल का सबसे बड़ा लक्ष्य वर्ल्ड चैंपियनशिप है और हम इसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर देंगे. ओलंपिक हमेशा हमारे दिमाग में रहता है, लेकिन उसके लिए हमारे पास चार साल हैं.’ वर्ल्ड चैंपियनशिप अगले साल 13 से 21 सितंबर तक आयोजित होने वाली है.
नई तकनीक और फिटनेस पर ध्यान
नीरज चोपड़ा पूरे साल मांसपेशियों की चोट से जूझते रहे और इससे ओलंपिक और डायमंड फाइनल दोनों में उनका प्रदर्शन प्रभावित हुआ. डायमंड लीग फाइनल में उन्होंने टूटे हुए बाएं हाथ के साथ भी प्रतिस्पर्धा की थी. नीरज चोपड़ा ने सत्र के अंत में डॉक्टरों से सलाह लेने की बात कही थी ताकि यह तय किया जा सके कि चोट से उबरने के लिए सर्जरी की जरूरत होगी या नहीं. नीरज चोपड़ा ने फिटनेस के बारे में पूछे जाने पर चोट की चिंताओं को नजरअंदाज करते हुए कहा कि अपनी तकनीक में सुधार करने पर ध्यान दे रहे हैं.
पैरालंपिक में सफलता पर खुशी
नीरज चोपड़ा ने कहा, ‘मेरे लिए यह साल चोटों से भरा रहा है लेकिन अब चोट अब ठीक है. मैं नए सत्र के लिए पूरी तरह से फिट हो जाउंगा. तकनीकी मुद्दे भी हैं लेकिन हम उन पर काम करेंगे. मैं अपनी तकनीक में सुधार करने पर ध्यान दूंगा. मैं भारत में भी अभ्यास करना पसंद करता हूं, लेकिन जब प्रतियोगिताएं शुरू होती हैं तब मेरे लिए विदेश में अभ्यास करना सही रहता है.’ भारतीय खिलाड़ियों के ओलंपिक में छह पदक जीते लेकिन इसमें कोई गोल्ड मेडल नहीं था. इसके बारे में पूछे जाने पर नीरज चोपड़ा ने कहा, ‘हमारे कई खिलाड़ी चौथे स्थान पर थे. इस बार, हमने पैरालंपिक में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और कई पदक जीते. आने वाले समय में हमें ओलंपिक और पैरालंपिक दोनों में मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद है.’
NADA ने विनेश फोगाट को क्यों भेजा नोटिस? 14 दिन में देना होगा जवाब
26 Sep, 2024 01:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पेरिस ओलंपिक 2024 में सिर्फ महिला 50 किलोग्राम कैटेगिरी में सिर्फ 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से गोल्ड मेडल से ठीक पहले अयोग्य करार दी जाने वाली भारतीय महिला रेसलर एथलीट विनेश फोगाट को अब National Anti-Doping Agency (NADA) की तरफ से 25 सितंबर को नोटिस जारी किया गया है। NADA ये नोटिस डोप टेस्ट के लिए तय समय और स्थान पर एथलीट के नहीं मिलने की स्थिति में जारी करता है क्योंकि इसे नियमों का उल्लंघन माना जाता है। इस मामले में NADA की तरफ से विनेश को जवाब देने के लिए 14 दिनों का समय भी दिया गया है।
विनेश का NADA के नियमों का उल्लंघन
NADA की तरफ से विनेश फोगाट को जो नोटिस जारी किया गया है उसकी आधिकारिक जानकारी के अनुसार विनेश ने अपने पते की सही जानकारी NADA को नहीं दी। विनेश ने 9 सितंबर को सोनीपत के खरखौदा गांव में अपने घर पर डोप टेस्ट के लिए उपलब्ध रहने की जानकारी दी थी लेकिन वह तय समय पर वहां नहीं मिली जिसे NADA के नियमों का उल्लंघन माना जाता है। NADA ने जो नोटिस विनेश को जारी की किया उसमें इस मामले में आखिरी फैसला लेने से पहले उन्हें अपनी सफाई देने का मौका दिया गया है। NADA ने विनेश के डोप टेस्ट के लिए डीएवी पर उनका परिक्षण लेने के लिए एक अधिकारी को भेजा था लेकिन वह वहां पर मौजूद नहीं थी।
क्या साबित कर पाएंगी विनेश?
विनेश फोगाट को NADA की तरफ से जारी किए गए इस नोटिस में या तो उन्हें अपनी गलती को स्वीकार करना होगा या फिर ये साबित करना होगा कि वह डोप टेस्ट के लिए तय किए गए स्थान पर लगभग एक घंटे तक रुकीं थी। हालांकि एंटी-डोपिंग रोधी नियमों को देखा जाए तो उसमें तय किए गए स्थान पर यदि एथलीट नहीं मौजूद होता है तो उस स्थिति में इस नियम का उल्लंघन नहीं माना जाता है, जिसमें एक साल में तीन बार यदि एथलीट तय जगह और समय पर अपना डोप टेस्ट नहीं देता है तो एथलीट पर कोई एक्शन ले सकता है।