छत्तीसगढ़
सीएम साय : राजिम कुंभ को मिलेगी पहचान, नवा रायपुर में बनेगा इनोवेशन हब
9 Feb, 2024 11:55 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर | छत्तीसगढ़ विधानसभा में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन की ओर से बजट सत्र के शुभारंभ के अवसर पर दिए गए अभिभाषण पर शुक्रवार को चर्चा के बाद राज्यपाल के प्रति कृतज्ञता ज्ञापन पारित कर दिया गया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए कहा कि हमने प्रदेश में सुशासन की स्थापना का संकल्प लिया है। हम छत्तीसगढ़ की जनता के वन में खुशहाली और समृद्ध लाने के लिए पीएम मोदी हर गारंटी को पूरा करेंगे। हमारी पहली प्राथमिकता र्ण-शीर्ण हो चुके प्रदेश के वित्तीय-ढांचे को फिर से मजबूत करने और फिर से कुशल वित्तीय प्रबंधन की स्थापना करने की होगी। नवा रायपुर मध्य भारत का इनोवेशन हब बनेगा। इससे लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा। राजिम को देश के मानचित्र पर महत्वपूर्ण तीर्थ के रूप में पहचान दिलाई जाएगी। राजिम कुंभ के आयोजन की परंपरा को फिर शुरू होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकार ने हमें विरासत में खाली खजाना और भारी कर्ज सौंपा है। अपने बड़े लक्ष्यों को हासिल करने के लिए संसाधनों का इंतजाम हमारे सामने बड़ी चुनौती हो सकती थी, लेकिन जनता-जनार्दन के आशीर्वाद, विश्वास, समर्थन और सहयोग से ऐसी तमाम तरह की चुनौतियों पर विजय पाने में हम कामयाब हो रहे हैं। पीएम का फोकस किसानों, महिलाओं, गरीबों और युवाओं पर रहा है। उन्होंने छत्तीसगढ़ के समग्र विकास के लिए जो गारंटियां दी हैं, उनका फोकस भी मुख्य रूप से इन्हीं वर्गों पर है। प्रदेश के प्रत्येक नागरिक के लिए सुविधाओं में बढ़ोतरी करना, सामाजिक और भौतिक विकास में ते लाने के लिए अधोसंरचनाओं का निर्माण करना, शिक्षा, चिकित्सा, संस्कृति, संस्कार, रोजगार, व्यापार जैसे क्षेत्रों में प्राथमिकता के साथ राज्य सरकार काम करेगी।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री ने विकसित-भारत के निर्माण और भारत को दुनिया की तीन बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल करने का लक्ष्य देश के सामने रखा है। इन लक्ष्यों को हासिल करने में छत्तीसगढ़ की भी महत्वपूर्ण भागीदारी होगी। छत्तीसगढ़ सरकार के वित्तीय वर्ष 2023-24 के दूसरे अनुपूरक बजट का उद्देश्य मोदी की गारंटियों के क्रियान्वयन की शुरुआत करना था, तीसरा अनुपूरक बजट शुरू हो चुके काम को आगे बढ़ाने तथा गति देने के लिए प्रस्तुत किया गया था। इसी सत्र में वर्ष 2024-25 के लिए हमारी सरकार पहला मुख्य बजट प्रस्तुत करने जा रही है, जो अनेक मायनों में ऐतिहासिक बजट होगा।
जुआ खेलते चार पकड़ाए
8 Feb, 2024 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । सिटी कोतवाली पुलिस ने जुआ खेलने कह को पकड़ा हैज्जिनके खिलाफ कार्रवाई की है..पकडे गए जुआरी टिकरापारा के रहने वाले हैज्दरसल आकाश यादव पिता भाऊ रामवयादव उम्र 25 वर्ष निवासी टिकरापारा , सुभाष साहू पिता साहू उम्र 23 वर्ष निवासी हेमू नगर तोरवा ,मनीष साहू पिता सीताराम साहू उम्र 22 वर्ष निवासी यादव मोहल्ला टिकरापारा , और राजा यादव पिता संतोष यादव उम्र 26 वर्ष निवासी यादव मोहल्ला टिकरापारा में अवैध रूप से आम जगह पर ताश से जुआ खेल रहा था जिसकी सुचना पुलिस को मिलीज्तब पुलिस ने मौके पर जाकर छापा माराज्.जिसमे जुआ खेल रहे जुआरियो के कब्जे से कुल 1050 रुपए नगद एवं 52 पत्ती ताश को जप्त कर विधिवत कार्यवाही किया गया है।
सिटी कोतवाली पुलिस ने होटल,लॉज और बाहरी लोगो की आईडी जाँच का चलाया अभियान
8 Feb, 2024 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर। सिटी कोतवाली पुलिस ने लगातार कार्रवाई करना शुरू कर दिया है..इसी क्रम में सिटी कोतवाली पुलिस ने अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत होटल,लॉज और बाहर से आकर रहने वालो के बारे में जाँच कीज्जिसमे होटल और लाज के मालिकों और मैनेजर को सख्त हिदायत दी गयी की बिना आईडी के किसी को भी होटल में कमरा न दे। अन्यथा किसी तरह की कोई लापरवाही और गलती होने पर मालिक और मैनेजर जवाबदार होंगे।
दरसल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं सीएसपी कोतवाली नगर पुलिस अधीक्षक पूजा कुमार के आदेशानुसार कोतवाली क्षेत्र के होटल लॉज को चेक किया गया एवं बाहर से आए हुए जैसे ताला चाबी बिक्री करने वाले एवं अन्य घुमंतू टाइप का काम करने और रुकने वालों को चले जाने की हिदायत दी गईज् एवं सरप्राइज चेकिंग के बारे में बात कर लॉज होटल मालिकों को समझाइए दी गई कि किसी प्रकार के अपराधी तत्व के लोगों को थोड़ा पूछताछ करने के बाद ही प्रॉपर तरीके से आइडेंटिटी जमा करा कर ही होटल लॉज मे रूम देवे तथा थाने में भी जानकारी प्रस्तुत करें।
सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करने और क्रमोन्नत वेतनमान प्रदान करने की मांग, सौंपा ज्ञापन
8 Feb, 2024 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक - समग्र शिक्षक फेडरेशन जिला इकाई बिलासपुर द्वारा प्रांतीय एवं जिला टीम के नेतृत्व में मुख्यमंत्री,शिक्षा मंत्री एवं वित्त मंत्री को मोदी की गारंटी के तहत सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करने और क्रमोन्नत वेतनमान प्रदान करने के विषय को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। इस संबंध में बिलासपुर जिला टीम ने बताया कि भाजपा सरकार ने अपने घोषणा पत्र में प्रदेश के सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति के निदान एवं क्रमोन्नत वेतनमान प्रदान करने हेतु मोदी की गारंटी के रूप में अपने घोषणा पत्र में 100 दिवस में पूर्ण करने का वादा शामिल किया था। माननीय को घोषणा पत्र को याद दिलाते हुए प्रांतीय टीम के निर्देशानुसार आज बिलासपुर जिले में ज्ञापन सौंपा गया और जल्द से जल्द आगामी बजट में सहायक शिक्षकों की बहुप्रतीक्षित मांग पूर्ण करने हेतु निवेदन किया गया ।
आज के ज्ञापन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रांतीय उपाध्यक्ष रंजीत बनर्जी, प्रांतीय महासचिव अश्विनी कुर्रे, जिलाअध्यक्ष डी. एल. पटेल, जिला सचिव विकास कायरवार, जिला कोषाध्यक्ष संतोष गढ़ेवाल, जिला मीडिया प्रभारी अवधेश विमल, जिला सह सचिव अजीत कुजूर, जिला महासचिव कृष्णा कौशिक, जिला महामंत्री गोवर्धन कौशिक, जिला कार्यकारिणी सदस्य जगराम पटेल, शिव नारायण रजक एवं महिला प्रकोष्ठ टीम से जिला अध्यक्ष ममता सोनी, महामंत्री हीरा सोनी, शहरी सचिव तृप्ति शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
महतारी वंदन योजना से महिलाओं के खिले चेहरे
8 Feb, 2024 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । जिले में महतारी वंदन योजना को लेकर महिलाओं में जबरदस्त उत्साह है। फार्म भरने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाएं बड़ी संख्याओं में पहुंच रहीं है। महज तीन दिनों में लगभग 73 हजार 9 सौ से ज्यादा महिलाओं ने फार्म जमा किया हैै। इस योजना से महिलाओं के चेहरे दमक उठे है। योजना की पूरी जानकारी लेने एवं फार्म भरने को लेकर महिलाओं की उत्सुकता देखते बनती है।
महिलाओं को आवेदन भरने में किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए पुख्ता तैयारियां जिला प्रशासन द्वारा की गई है। जिले में हर तरफ महतारी वंदन योजना का माहौल है। तखतपुर ब्लॉक के बेलटुकरी गांव की श्रीमती प्रीति सूर्यवंशी ने भी महतारी वंदन योजना का फार्म भरा है। उन्होंने बताया कि उनके पति पेंटिग का काम करते है। उनकी आय से गुजर-बसर करना मुश्किल होता है। उनके दो बच्चे है उनकी पढ़ाई-लिखाई में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि महतारी वंदन योजना से मिलने वाली राशि हमारे परिवार के लिए मददगार साबित होगी।
श्रीमती संतोषी साहू ने बताया कि उनकी छोटी-छोटी खुशियां अब इस राशि से पूरी हो पाएंगी। वे इस राशि का उपयोग बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ अन्य घरेलू खर्चो में करेंगी। श्रीमती अनुपमा मेहर ने बताया कि वे और उनके पति रोजी-मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते है। महतारी वंदन योजना से मिलने वाली राशि वे घर में हर माह लगने वाली दवाईयों पर खर्च करेंगी। श्रीमती बिंदिया साहू ने बताया कि तीज त्योहार में उन्हें मायके से जो भेंट मिलती है उसको वह मनचाहा खर्च करती है। ऐसे में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा हर माह दी जाने वाली राशि हमें तीज पर मिलने वाले उपहार जैसे लग रही है। उन्होंने योजना शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और योजना लागू करने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त किया।
कोर्ट ने निलंबित आईएएस रानू साहू की जमानत याचिका रद्द की
8 Feb, 2024 05:36 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर | निलंबित आईएएस रानू साहू को बिलासपुर हाईकोर्ट का बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने उनकी जमानत अर्जी खारिज कर दी है। अब उन्हें जेल में ही रहना होगा। सात जनवरी जनवरी को मामले की सुनवाई जस्टिस नरेंद्र कुमार व्यास की सिंगल बेंच में हुई थी। इसके बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा था। मामले में आज आदेश जारी किया गया है।बता दें कि निलंबित आईएएस रानू साहू कोल घोटाला मामले में जेल में बंद हैं। उन्हें ईडी ने 22 जुलाई 2023 को गिरफ्तार किया था। कोल घोटाला मामले को लेकर साल 2022 में आयकर विभाग ने सबसे पहले रानू साहू के शासकीय निवास, घर और दफ्तर में छापा मारा था। इसके बाद ईडी ने इस मामले में रानू के घर छापा मारते हुए लंबे समय से पूछताछ की गई।ईडी द्वारा कथित कोल घोटाले को लेकर रानू साहू पर यह आरोप लगाया कि निलंबित आईएएस रानू साहू के द्वारा कोरबा कलेक्टर रहते हुए कोल लेवी मामले में संलिप्तता पाई गई थी। उनकी गिरफ्तारी के बाद लोअर कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज कर दी थी। इसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट में जमानत याचिका लगाई थी।
एकतरफा प्यार में प्रेमी ने कुल्हाड़ी से छात्रा का काटा गला
8 Feb, 2024 03:40 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बहुचर्चित श्रृंखला यादव हत्याकांड में जिला सत्र न्यायालय ने पांच साल बाद फैसला आया है। कोर्ट ने दोषी को 20 साल की सजा सुनाई है। आरोपी ईशांत ठाकुर ने एकतरफा प्यार में कुदाली से वार कर श्रृंखला की निर्मम हत्या कर दी थी।
जानकारी के अनुसार, मैत्रीकुंज निवासी श्रृंखला 11वीं की छात्रा थी। हत्यारा निशांत ठाकुर भी उसी स्कूल में पढ़ता था और बार-बार छात्रा को परेशान करता था, जिसकी श्रृंखला ने स्कूल प्रबधंन से शिकायत की। इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने को स्कूल से निकला दिया था। उसके बावजूद आरोपी ने श्रृंखला को स्कूल से घर आते-जाते समय आए दिन परेशान करता था।
13 जून 2019 की दोपहर तीन बजे श्रृंखला यादव स्कूटी से सिविक सेंटर पढ़ने जा रही थी। ईशांत ठाकुर पहले से ही पीछा कर रहा था। घर से करीब एक किमी दूर पहले श्रृंखला को रोककर बात करने की कोशिश की, लेकिन श्रृंखला ने बात करने से मना कर दिया। इसके बाद आरोपी ने कुदाली से सिर पर वार कर दिया और छात्रा को घसीटकर झाड़ियों में फेंक दिया।
घटना के कुछ घंटे बाद परिजनों के श्रृंखला के एक्सीडेंट होने की जानकारी लगी। पुलिस ने छात्रा को सेक्टर-9 अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने रायपुर रेफर कर दिया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था। वहीं, अब कोर्ट ने उसे 20 साल की सजा सुनाई है।
छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ के बाद पुलिस ने तीन नक्सलियों को किया गिरफ्तार
8 Feb, 2024 03:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ की नारायणपुर पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल हुई है. पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ के बाद घटना स्थल की सर्चिंग के दौरान STF और DRG की टीम ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 3 भरमार बंदूक सहित दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई हैं.
सूचना मिलने पर की गई कार्रवाई
ASP हेमसागर सीदार ने बताया कि अबूझमाड़ के तीन जंगलों में नक्सलियों के होने की सूचना पर संयुक्त पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई की गई थी. इस दौरान नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई थी. पुलिस पार्टी को भारी पड़ता देख नक्सली भाग गए. इसके बाद जब घटना स्थल पर सर्चिंग अभियान शुरू किया गया तो अभियान के दौरान 3 नक्सलियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया.
भेजा गया जेल
ASP हेमसागर सीदार ने बताया कि हथियारों के साथ गिरफ्तार किए गए नक्सलियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है. नक्सलियों के पास से 3 भरमार बंदूक सहित दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई है.
रायगढ़ पहुंची राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा
8 Feb, 2024 01:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा छत्तीसगढ़ के रायगढ़ पहुंच चुकी है। यात्रा ने ओडिशा से रायगढ़ में प्रवेश किया है। नौ और 10 फरवरी को छुट्टी के बाद 11 फरवरी को राहुल गांधी कांशीराम चौक से रायगढ़ शहर के भ्रमण की शुरुआत करेंगे। इसके बाद यह यात्रा खरसिया होते हुए शक्ति व कोरबा की ओर रवाना हो जाएगी। इन जिलों से होते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी की न्याय यात्रा सरगुजा संभाग के सूरजपुर जिले में पहुंचेगी।
राहुल गांधी की यात्रा पर सीएम साय ने कसा तंज
8 Feb, 2024 01:04 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' पर तंज कसा है। सीएम साय ने गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' पर कटाक्ष किया और कहा कि उन्हें पहले अपनी पार्टी के नेताओं के साथ न्याय करना चाहिए।
रक्तदान के लिए रोस्टर बनाकर साल भर लगाएं शिविर: कमिश्नर
7 Feb, 2024 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर। संभागायुक्त शिखा राजपूत तिवारी ने अधिकारियों की बैठक लेकर स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती के लिए चल रहे निर्माण कार्यों और योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निर्माण कार्यों की धीमी प्रगति पर असंतोष प्रकट करते हुए निर्माण एजेन्सी सीजीएमएससी को तेजी से काम पूर्ण करने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने ज्यादा मात्रा में रक्तदान संग्रहित करने के लिए रोस्टर बनाकर वर्ष भर रक्तदान शिविर आयोजित करने को कहा है। बैठक में संभाग की तीनों शासकीय मेडिकल कॉलेज के डीन, ब्लड बैंक के नोडल अधिकारी, सीजीएमएससी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
श्रीमती राजपूत ने जिलों में संचालित सक्रिय ब्लड बैंकों की जानकारी ली। उन्होंने इलाज के लिए रक्त की मांग और इसकी उपलब्धता में अंतर को पाटने के लिए लोगों को ब्लड दान के लिए आगे आने की अपील की। उन्होंने कहा कि यदा-कदा रक्तदान शिविर लगाना पर्याप्त नहीं है। यह कार्य नियमित रूप से होने चाहिए। स्कूल, कॉलेज और औद्योगिक संस्थानों को शामिल कर एक रोस्टर बनाया जाना चाहिए। इस रोस्टर के अनुरूप साल भर शिविर लगते रहना चाहिए। विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं और समाज प्रमुखों की सेवाएं भी इस पावन कार्य में लिया जाना चाहिए। उन्होंंने ब्लड के अलग-अलग अवयव को पृथक कर इन्हें सुरक्षित रखने के उपाय पर जोर दिया।
कमिश्नर ने सिम्स सहित संभाग की तीनों शासकीय मेडिकल कॉलेज में चल रहे निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चल रहे कार्यों की प्राथमिकता तय कर ली जाये और जो काम ज्यादा जरूरत का है,उसे पहले पूर्ण किया जाये। रायगढ़ का मेडिकल कॉलेज शहर से 7 किलोमीटर दूर स्थित है। इसलिए मरीजों के आने-जाने के लिए सिटी बस चलाने की ंसभावना पर विचार करने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए। उन्होंने बड़ी संख्या में विभिन्न पदों पर रिक्तियों की जानकारी लेकर भर्ती शुरू करने के लिए शासन स्तर पर प्रयास करने का भरोसा दिलाया। उन्होंंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं में वृद्धि और सेवाओं में सुधार राज्य सरकार की प्राथमिकता है। तमाम दिक्कते दूर कर जनता को उत्कृष्ट स्तर की सेवाएं प्रदान की जायेगी।
भारत जोड़ो न्याय यात्रा का कंपैन पोस्टर जारी
7 Feb, 2024 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 01 के अध्यक्ष जावेद मेमन द्वारा कांग्रेस भवन में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, जि़ला अध्यक्ष विजय केशरवानी के हाथों भारत जोड़ो न्याय यात्रा की कंपैन पोस्टर जारी किया गया , पोस्टर में भारत जोड़ो न्याय यात्रा-न्याय का हक मिलने तक का स्लोगन लिखा हुआ है , पोस्टर जारी करने के बाद अध्यक्ष द्वय ने वहां पर खड़ी गाडिय़ों में भी स्टिकर चिपकाकर कंपैन की शुरुआत की ।
शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि माननीय राहुल गांधी जी पिछले वर्ष कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा कर आम जनो से मुलाकात की ,उनके दुख-दर्दो को समझा महसूस किया ,और एक जन सैलाब राहुल गांधी जी के साथ प्रत्यक्ष रूप जुड़ा, एक फिर राहुल गांधी जी ने मणिपुर से मुम्बई तक कि यात्रा पर निकल पड़े है ,और जनता से रूबरू हो रहे है ,राहुल गांधीजी की यात्रा को भाजपा शासित असम में रोकने का असफल प्रयास किया गया ,विजय पांडेय ने कहा मणिपुर 10 माह से जल रहा है पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दस माह में मणिपुर जाने की हिम्मत नही जुटा पाए ,जबकि राहुल गांधी जी ने दोबारा मणिपुर जाकर वहां की जनता से मिले और उन्हें आश्वस्त किया कि गलत नीति की हम सब मिलकर विरोध करेंगे और इसके लिए ,केंद्र सरकार की उदासीनता भी जिम्मेदार है। जि़ला अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने देश मे विषमताओं का वातावरण बना दिया है ,उद्योगपति बढ़ रहे है जबकि गरीब दो जून की रोटी जुटा पाने में कठिनाई महसूस कर रहा है ,महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, से हर वर्ग परेशान है ,केंद्र सरकार की योजनाएं धरातल से गायब है केवल विज्ञापन में दिखते है , राहुल गांधी जी दक्षिण से उत्तर और पूर्व से पश्चिम तक यात्रा कर भारत की विविधता को एक सूत्र में पिरोने का काम कर रहे है, राहुल गांधी जी आज तक के इतिहास में सबसे लंबा यात्रा करने जा रहे है ,विजय केशरवानी ने कहा कि 8 फरवरी को राहुल जी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा छत्तीसगढ़ पहुंच रही है ,जो 11 जनवरी से रायगढ़ से प्रारंभ होकर खरसिया ,सक्ति, भैसमा, कोरबा,कटघोरा होते हुए अम्बिकापुर जाएगी ,बिलासपुर जिले के सभी विधानसभा से ,सभी संगठन के पदाधिकारी ,कार्यकर्ता शामिल होंगे।
कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,जि़ला अध्यक्ष विजय केशरवानी,प्रवक्ता ऋषि पांडेय,ब्लाक अध्यक्ष जावेद मेमन और विनोद साहू, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सीमा घृटेश,युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजु यादव,अनिल पांडेय,कमल गुप्ता,बबलू मगर, दिनेश सूर्यवंशी,रमजान गोरी,कमल गुप्ता,मनोज सिंह,राजेश ताम्रकार,वीरेंद्र लाहर्षण, आदि उपस्थित थे ।
शक्ति चेतना जन जागरण शिविर साइंस कॉलेज मैदान में
7 Feb, 2024 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । भगवती मानव कल्याण संगठन एक अखिल भारतीय रजिस्टर्ड जनकल्याणकारी आध्यात्मिक संगठन है, जिससे देश-विदेश के करोड़ों लोग जुड़े हुए है। यह संगठन समाज में आपसी भाईचारा बनाने, नशामुक्त मांसाहारमुक्त, चरित्रवान, चेतनावान, पुरूषार्थी एवं परोपकारी समाज का निर्माण करने के साथ ही जाति भेद, छुआछूत, सम्प्रदायिकता जैसी सामाजिक बुराईयों को दूर करके, सभी जाति-धर्म सम्प्रदाय को एकसूत्र में पिरोते हुये समाज के बीच अध्यात्मिक वातावरण निर्मित करके लोगों को मानवता के पथ पर बढ़ाने व कार्य कर रहा है। उपर्युक्त लक्ष्यों की पूर्ति हेतु संगठन समय-समय पर विभिन्न क्षेत्रों में शक्ति चेतना जनजागरण शिविरों एवं यात्राओं का आयोजन करता है। इन आयोजनों में भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्त्तितीर्थ सिद्धाश्रम ट्रस्ट के संस्थापक-संचालक धर्मसम्राट् युग चेतना पुरूष सद्गुरूदेव परमहंस योगीराज शक्तिपुत्र महाराज के सान्निध्य में लाखों लोग एक साथ सम्मिलित होते है।
बिलासपुर प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करते हुए भगवती मानव कल्याण संगठन के केन्द्रीय प्रवक्ता रमेश चंद्र मिश्र ने बताया कि पंचज्योति शक्त्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम के प्रताप से 10 एवं 11 फरवरी 2024 को सांइस कॉलेज ग्राउड सरकण्डा बिलासपुर छत्तीसगढ़ में द्विदिवसीय विशाल शक्ति चेतना जन-जागरण शिविर का आयोजन किया गया है। वर्ष 2024 का यह शिविर अतिमहत्वपूर्ण है। क्योंकि सिद्धाश्रम स्थापना के 27 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं और ऋषिवर सदगुरूदेव श्री शक्तिपुत्र महाराज की संकल्पित युगपरिवर्तन की यात्रा निरन्तर गतिमान है। ऋषियों की पुण्यधरा भारत देश को धर्म-अध्यातमक के क्षेत्र में विकासोन्मुख बनाने और मानव जीवन को दिव्यचेतना से परिपूर्ण करने के लिए ऋषिवर श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के द्वारा 23 जनवरी 1997 को शुभमुहूर्त में पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम की स्थापना की गई और वहें 15 अप्रैल 1997 से अनन्तकाल के लिए श्री दुर्गा चालीसा अखण्ड पाठ प्रारम्भ कराया गया तथा विगत 27 वर्षों से यह क्रम दिन-रात 24 घंटे अनवरत जारी है। यह शक्ति चेतना जन-जागरण शिविर इसलिए भी अतिमहत्वपूर्ण हो जाता है, क्योंकि देश में
व्याप्त अनीति-अन्याय अधर्म, जातिभेद, छुआछूत, साम्प्रदायिकता, भय-भूख-भ्रष्टाचार समाप्त हो और सत्यधर्म की पुनस्र्थापना हो सके, इस संकल्प को लेकर सद्?गुरुदेव जी महाराज के सान्निधय में 01 लाख से अधिक धर्मयोद्धा इस शिविर में सामूहिक रूप से माता भगवती आदिशक्ति जगत जननी जगदम्बे की आरती व शंखनाद करेगें, जिसका सम्पूर्ण चराचर जगत् साक्षी बनेगा। निश्चय ही इस शंखनाद की गूँज से एक पवित्र वातावरण निर्मित होकर अनीति अन्याय अधर्ग पर विराम लगना प्रारंभ होगा। इन्हीं लक्ष्यों को लेकर परम पूज्य गुरुवरश्री के द्वारा तीन धाराओं-भगवती मानव कल्याण संगठन पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम और भारतीय चेतना पार्टी को प्रवाह दिया जा रहा है।
ऋषिवर के आशीर्वाद एवं तीनों धाराओं के अथक प्रयासों का परिणाम है कि अब तक एक करोड़ से अधिक लोगों ने नशे-मांसहार से मुक्त होकर सच्चरित्रता का जीवन धारण करके माता-भगवती आदिशक्ति जगत् जननी की साधना-आराधना को अपने जीवन का अंग बना लिया है, जिससे उनके जीवन में सुख-शांति का प्रादुर्भाव हुआ है। इस भौतिकवादी युग में, जब चारों ओर अनीति-अन्याय-अधर्म व्याप्त है, शीर्ष सत्ता के साथ ही प्रदेश सरकारों ने शराब के करोबार को राजस्व का मुख्य जरिया बना लिया है, जिसके चलते अपराध चरम पर है, मानवता चीख रही है, ऐसी विषम परिस्थिति में ऋपिवर सदगुरूदेव परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज, सनातन धर्म व ऋषिपरम्परा को निभाते हुए अपने तप बल, कर्म, वाणी व सरल साधारण धार्मिक नियमों से धर्मरक्षा, राष्ट्ररक्षा एवं मानवीय मूल्यों की स्थापना के लिए संकल्पबद्ध हैं और इस संकल्प को पूरा करने की दिशा में लगभग एक लाख धर्मयोद्धा, आपश्री के शिष्य अपना तन-मन न्यौछावर करने के लिए तत्पर है।इस शक्ति चेतना जन-जागरण शिविर के दो दिवसों में उपस्थित जन समुदाय को जहाँ ऋषिवर सदगुरूदेव श्री शक्तिपुत्र जी महराज के आध्यात्मिक व जनकल्याणकारी चिंतनो को सुनने का सौभाग्य प्राप्त होगा वही, शिविर के द्वितीय दिवस 11 फरवरी 2024 को सुबह 7:00 बजे आपश्री के पावन सानिध्य मे पुरे छत्तीसगढ़ से 20 हजार भक्त एक साथ नशे जैसी बुराई से दूर होकर नशामुक्त, मांसाहार मुक्त, चरित्रवान, चेतनावान, जीवन जीने का संकल्प लेगें। सिद्धाश्रम स्थापना के स्वर्णिम 27 वर्ष पूर्ण होने के बाद यह जो शक्ति चेतना जन-जागरण शिविर बिलासपुर में आयोजित होगा वह निश्चय ही अनीति-अन्याय-अधर्म का पोषण करने वालों के लिए विनाशकारी और सत्यधर्म के अनुयायियों के लिए मंगलकारी सिद्ध होगा। विदित हो कि शिविरों में दिए सद्गुरूदेव जी महाराज के चिन्तन, निर्देशन उनके शिष्यों एवं समाज के लिए प्रेरणास्पद रहे हैं, क्योंकि आपका हर कार्य सत्यधर्म व अध्यात्मिक चेतना की स्थापना, धर्मरक्षा, राष्ट्ररक्षा और मानवता की सेवा के लिए तथा पापाचार में लिप्त मनुष्यों के उद्धार के लिए समर्पित है। आपश्री का मानवता को संदेश है कि यह मानवजीवन अमूल्य है, इसे व्यर्थ न गवायें। सत्कर्म ही हमें जीवंत बना सकते हैं, जबकि दुष्कर्म जन्म जन्मांतर तक पीड़ा पहुँचाते रहते हैं। आसुरीशक्तियों से घबरायें नहीं, क्योंकि हर युग में असुरत्व का विनाश हुआ है और इस कलिकाल में भी होगा। केवल अपने आत्मशक्ति को जाग्रत् करने की जरूरत है। रमेश चंद्र मिश्र ने आवाहन किया है कि बिलासपुर के पावनधरा पर दिनाँक 10 एवं 11 फरवरी 2024 को साईस कॉलेज ग्राउण्ड सरकण्डा बिलासपुर में आयोजित द्विवसीय शक्ति चेतना जन-जागरण शिविर में शामिल होकर आदिशक्ति जगतजननी जगदम्बे की कृपा और सद्?गुरुदेव श्री शक्तिपुत्र महराज से कर्ममय सानंद जीवन का आर्शीवाद प्राप्त करें। यह शिविर छत्तीसगढ़ के लिए अत्यंत लाभकारी होगा क्योंकि एक ओर जहाँ नशे का दुष्प्रभाव बढ़ रहा है तो वही दुसरी ओर भगवती मानव कल्याण संगठन अपनी अन्य दो धारायें पंचज्योति शक्तितिर्थ सिद्धाश्रम एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के द्वारा लोगो को जागरूक करने का अभियान तीव्र गति से चला रही है इस शिविर में भी लगभग 20 हजार लोग नशा मुक्त होकर समाज में जागृती लाने के लिए अपना अमुल्य योगदान देगें एवं इससे निश्चित रूप से हमारा विश्वास है की छत्तीसगढ़ की वर्तमान दिशा व दशा बेहतर होगी। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण साधना टी वी चैनल, संतवाणी टी.वी. चैनल, व यूट्यूब चैनल क्चरू्यस् पर अपराह्न 2 बजे से शाम 5 बजे तक किया जायेगा।
गृह निर्माण मंडल कार्यालय के प्लेसमेंट कर्मचारियों का कलम बंद आंदोलन
7 Feb, 2024 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । भाजपा की नई सरकार बनने के बाद जहां उनके नुमाइंदे और जनप्रतिनिधि वर्तमान सरकार का गुणगान करते नहीं थक रहे हैं और विकास और खुशहाली की बात कह रहे हैं वही सबको आवास का सपना पूरा करने वाले विभाग छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के प्लेसमेंट कर्मचारियों को पिछले तीन माह से वेतन नहीं मिला है जिससे उन्हें घर चलाना और परिवार चलाना बेहद मुश्किल हो रहा है।
वेतन नहीं पाए कर्मचारियों का कहना है की वे सभी संबंधित अधिकारियों के पास अपनी बात रख चुके हैं और निवेदन कर चुके हैं लेकिन कोई भी हल लंबित वेतन के मामले में अभी तक नहीं निकल पाया है। कर्मचारियों का कहना है कि उन्होंने बिलासपुर कलेक्टर का दरवाजा भी खटखटाया है और उन्हें सम्बंधित पत्र भी सौंपे है लेकिन अभी तक उन्हें कोई राहत नहीं मिली है ।छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल बिलासपुर सर्कल के अंतर्गत रायगढ़, सक्ति, कोरबा और बिलासपुर के कर्मचारी आते हैं जो की आज कलम बंद हड़ताल के मूड में नजर आ रहे हैं आज सुबह से ही,प्रभावित कर्मचारी बिलासपुर सर्किल ऑफिस में धरना देकर बैठे हुए हैं और जब तक वेतन के बारे में बात नहीं होती है तब तक आंदोलन जारी रहने की बात कह रहे हैं ।
इस मामले में जब उच्च अधिकारियों से बात की तो उनका कहना है की विधानसभा चुनाव आचार संहिता और मंत्रिमंडल गठन के कारण वेतन में देरी हो रही है लेकिन प्रक्रिया चालू कर दी गई है और जल्दी ही इसका हल भी निकाल लिया जाएगा, आंदोलन रत कर्मचारियों से भी बात की जा रही है और उनको समझाया जा रहा है कि जल्द से जल्द उनका वेतन मिल जाएगा ।
इस मामले में रायपुर स्थित मुख्य कार्यालय से जब बात की गई उनका कहना है ईस दिशा में कागजी कार्रवाई शुरू हो चुकी है और जल्दी पीडि़त कर्मचारियों को वेतन मिल जाएगा जिसके लिए उन्हें थोड़ा संयम से काम लेना पड़ेगा बहरहाल तीन महीने बिना पेमेंट के काम करना और घर चलाना आसान काम नहीं है वहीं अब देखना होगा प्लेसमेंट कर्मचारियों के इस आंदोलन के बाद अधिकारियों के द्वारा की जा रही कागजी कार्रवाई में तेजी आ भी पाती है या नहीं । वहीं प्रभावित कर्मचारियों का कहना है कि इस दिशा में उन्हें ठोस आश्वासन चाहिए तभी वह अपने कदम पीछे करेंगे वरना और भी कर्मचारी संगठन उन्हें साथ देने की बात कह रहे हैं।करोडों का धान बोनस,महतारी वंदन देने वाली सरकार को इस तरफ भी ध्यान देना चाहिए।
देवर ने भाभी को उतरा मौत के घाट, बाद में शव के साथ सामूहिक दुष्कर्म
7 Feb, 2024 05:57 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राजपुर थाना क्षेत्र के गेउर हरितमा बांसवाडी जंगल में महिला की हत्या का मामला सामने आया था। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। महिला का देवर ही आरोपी है। नाबालिग दिव्यांग देवर ने अपने ममेरे भाई के साथ मिलकर रस्सी से गला घोटकर महिला की हत्या की थी। इसके बाद दोनों ने बारी-बारी से महिला के शव के साथ दुष्कर्म भी किया।
बता दें कि गेउर हरितमा बांसवाडी जंगल में 31 जनवरी को एक महिला की लाश मिली थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर महिला की हत्या करना और शव से दुष्कर्म करने की जानकारी मिली थी। पुलिस ने महिला का मोबाइल कॉल डिटेल निकला तो वारदात वाले दिन उसके मोबाइल पर पति के नाबालिग दिव्यांग भाई और एक दूसरे नंबर से 15 बार कॉल होना पाया गया।
जांच में दूसरा नंबर पति के ममेरे भाई का था। पुलिस ने पति के में ममेरे भाई से कड़ाई से पूछताछ की तो मामले का खुलासा हो गया। उसने बताया की हत्या का मास्टरमाइंड महिला का 17 साल का नाबालिक देवर है। वह दिव्यांग है और आंखों से कम दिखता है, उसी ने योजना बनाकर मुझे शामिल किया। फिर दोनों ने हत्या को अंजाम दिया। इस पर पुलिस ने मृतका के नाबालिक देवर को गिरफ्तार कर लिया। मामले में पुलिस ने एक बालिक आरोपी को जेल तथा नाबालिक दिव्यांग को बालक सुधार गृह भेजा है।