छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए खुशखबरी; वित्त मंत्री विधानसभा बजट सत्र के पहले दी जानकारी
5 Feb, 2024 05:09 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के पहले दिन सोमवार को वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने राज्य के किसानों के लिए राहत भरी खबर दी. उन्होंने बताया कि कृषक उन्नति योजना के तहत राज्य के किसानों को धान बोनस (अंतर) की राशि मिलेगी. इसके लिए तृतीय अनुपूरक बजट में करीब 12 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
बजट में प्रावधान
कृषक उन्नति योजना के तहत किसानों को अंतर की राशि मिलेगी. वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बताया धान किसानों को करीब 900 रुपए प्रति क्विंटल अंतर की राशि मिलनी है. इस राशि के लिए अनुपूरक बजट में करीब 12 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान तय किया गया है. जल्द ही किसानों के खाते में बोनस (अंतर) राशि ट्रांसफर की जाएगी.
3100 रुपए प्रति क्विंटल धान खरीदी
प्रदेश में साय सरकार किसानों से 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी कर रही है. बता दें कि भूपेश बघेल सरकार अंतर की राशि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के जरिए देती थी. अब साय सरकार कृषक उन्नति योजना के जरिए ये अंतर की राशि देगी. मतलब ये साफ नजर आ रहा है कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना इस योजना से रिप्लेस हो रही है.
छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का रिकॉर्ड
इस बार छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का नया कीर्तिमान बना है. छत्तीसगढ़ में 24 लाख 72 हजार से ज्यादा किसानों से 144.67 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है. इस साल प्रदेश में 37 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा धान उपार्जित की गई है. इसके लिए किसानों को अब तक 30 हजार 68 करोड़ 81 लाख रुपए का भुगतान किया जा चुका है. धान खरीदी की अवधि बढ़ने से प्रदेश के 19 हजार से अधिक किसान लाभान्वित हुए हैं.
CM साय ने जताई खुशी
इस रिकॉर्ड पर CM विष्णु देव साय ने खुशी जाहिर की है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर CMO के अकाउंट से जानकारी देते हुए पोस्ट किया गया- धान खरीदी का नया कीर्तिमान. विष्णु के सुशासन में समृद्ध हुए किसान. 144.67 लाख मीट्रिक टन धान उपार्जित कर छत्तीसगढ की विष्णु सरकार ने अब तक सर्वाधिक धान खरीदी का नया कीर्तिमान रच दिया है.
- यह पिछले खरीफ सीजन की तुलना में लगभग 26% अधिक है
- खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में 24 लाख 72 हजार 310 किसानों से समर्थन मूल्य पर 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान का उपार्जन कर यह लक्ष्य हासिल किया गया.
विधानसभा बजट सत्र को राज्यपाल ने किया संबोधित, साय सरकार अपना पहला बजट पेश करेगी
5 Feb, 2024 12:41 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर | छत्तीसगढ़ में विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो चुका है। जो एक मार्च तक चलेगा। इसी दौरान प्रदेश की जनता के लिए भाजपा शासित साय सरकार अपना पहला बजट पेश करेगी। नौ फरवरी को प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी बजट पेश करेंगे।सदन में विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने पहले बजट सत्र की कार्रवाई शुरू की। सबसे पहले सदन में राष्ट्र गान हुआ। जिसके बाद छत्तीसगढ़ विधानसभा में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने अभिभाषण दिया। इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनवाया।राज्यपाल हरिचंदन ने अपने अभिभाषण में कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा के वर्ष 2024 में आयोजित इस प्रथम सत्र में आपका हार्दिक अभिनंदन करता हूं। आप सभी को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। छत्तीसगढ़ की छठवीं विधानसभा का गठन दिसम्बर 2023 में हुआ था। 20 दिसम्बर 2023 को नवगठित विधानसभा के प्रथम सत्र के अपने अभिभाषण में मैंने कहा था कि मेरी सरकार छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता पूर्व प्रधानमंत्री माननीय स्व. अटल बिहारी वाजपेयी तथा वर्तमान प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी के आदर्शों और सिद्धांतों के अनुसार छत्तीसगढ़ में सुशासन का नया दौर प्रारंभ करने के लिए संकल्पबद्ध है। मुझे खुशी है कि अल्प अवधि में मेरी सरकार ने जनता से किए गए वादे पूर्ण करने की दिशा में ठोस कदम उठाए हैं, जिसके कारण प्रदेश में न्याय, राहत और विकास का नया दौर शुरू हुआ है।
घरेलू विवाद में युवक ने की आत्महत्या, रेलवे ट्रैक पर मिला शव
5 Feb, 2024 12:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जांजगीर चांपा जिले के नैला फटक से 100 मीटर की दूरी पर एक युवक का शव रेलवे ट्रैक की पटरी पर धड़ से अलग सिर मिला है। युवक ने आत्महत्या की है। आत्महत्या का कारण घरेलू विवाद सामने आया है। वह रात से ही घर वापस नही आया था। जीआरपी पुलिस चांपा जांच पड़ताल में जुटी हुई है। यह घटना नैला चौकी उप थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।दरअसल, परिजनों ने बताया की मृतक युवक सुरेंद्र किरण जोकि नशे का आदि था। रोजाना नशे की हालत में घर आया करता था। जिससे आए दिन घर में बड़े भाई और मां से विवाद हुआ करता था। रविवार को भी नशे की हालत में घर पहुंचा हुआ था।
जिसके बाद विवाद होने पर वह रात को 11 बजे करीबन घर से निकल गया और वापस नही आया। रात भर नैला रेलवे स्टेशन में रहा,आज सोमवार सुबह करीबन आठ बजे सुरेंद्र किरण के आत्महत्या करने की जानकारी मिली।जांच अधिकारी एएसआई बी एस पाढीग्राही ने बताया कि नैला रेलवे स्टेशन मास्टर से सूचना मिली थी। सुबह पांच से छह के बीच एक युवक ने मालगाड़ी के सामने रेलवे ट्रैक पर लेट कर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ की कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जिसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय : मतांतरितों को नहीं मिलना चाहिए आरक्षण का लाभ
5 Feb, 2024 12:16 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि वह आदिवासी समाज को अधिकार दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मतांतरित हुए लोगों को आरक्षण का लाभ मिलने वाले सूची से हटाने (डी- लिस्टिंग) का समर्थन करते हैं।सीएम साय ने दावा किया कि मंतातरित तबके के लोग अनुसूचित जनजातियों को प्राप्त आरक्षण के 70 प्रतिशत तक का लाभ ले रहे हैं। यह आदिवासियों के साथ सबसे बड़ा अन्याय है। इसके खिलाफ आदिवासियों को गोलबंद होने की जरूरत है तभी मतांतरितों को आरक्षण के लाभ से वंचित किया जा सकता है।साय ने कहा कि जो आदिवासी मतांतरित हो चुके हैं उन्हें अनुसूचित जनजाति की सुविधाएं, लाभ नहीं मिलना चाहिए। मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि कुनकुरी क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध मतांतरण होता था। गो हत्या होती थी, लेकिन जशपुर राजपरिवार के दिलीप सिंह जूदेव के अथक प्रयासों से मतांतरितों लोगों की सनातन संस्कृति में घर वापसी का अभियान चलाया गया।राजपरिवार से होने के बावजूद उनके द्वारा मतांतरित लोगों के चरण पखार कर उनको सनातन में पुनः वापस लाया गया। मुख्यमंत्री साय ने आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती कांग्रेस शासन में अवैध मतांतरण जोर-शोर से चल रहा था, जिसकी हमने शिकायतें कर चिंता ज़ाहिर की थी। ऐसे नियम बनाए जाने की आवश्यकता जताई थी जिससे अवैध मतांतरण पर रोक लगे।
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने सीबीएसई 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा में किया बदलाव
5 Feb, 2024 12:09 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में बदलाव कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, शैक्षणिक सत्र 2024-25 से देशभर के शैक्षणिक ढांचे में नए सत्र से नौवीं और 10वीं में विद्यार्थियों को 10 विषय पढ़ने होंगे और प्रत्येक में पास होना अनिवार्य होगा। वहीं 12वीं में विद्यार्थियों को कुल छह विषय पढ़ने होंगे और प्रत्येक में पास होना अनिवार्य होगा।अब तक विद्यार्थी 10वीं में अधिकतम नौ विषय चुन सकते थे, लेकिन वे छह विषय ही चुनते थे और पास होने के लिए पांच विषयों में उत्तीर्ण होना अनिवार्य होता था। वहीं 12वीं में कोई विद्यार्थी सात विषय चुन सकता था, जिसमें एक वैकल्पिक होता था। इनमें पांच विषय में उत्तीर्ण होना अनिवार्य होता था।शिक्षा में गतिशीलता और आमूलचूल परिवर्तन के लिए राष्ट्रीय क्रेडिट फ्रेमवर्क (एनसीआरएफ) तैयार किया है। इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा गठित उच्च-स्तरीय समिति ने स्कूली से उच्च शिक्षा तक एक एकीकृत क्रेडिट संचय और हस्तांतरण ढांचा तैयार किया है, जिसके तहत विद्यार्थियों को शैक्षणिक और कौशल विषयों में क्रेडिट दिया जाएगा। सभी राज्य बोर्ड, सीबीएसई और एनआइओएस बोर्ड के लिए दिशा निर्देश तैयार किए गए हैं।
10वीं में होंगी अब तीन भाषाएं
अब 10वीं कक्षा में तीन भाषाएं शामिल होंगी, जिसमें दो भाषा कम से कम भारत में बोली जाने वाली होगी, वहीं सात मुख्य विषय होंगे। इसमें गणित और कम्प्युटेशनल थिंकिंग, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, कला शिक्षा, शारीरिक शिक्षा और कल्याण, व्यावसायिक शिक्षा और अंत: विषय क्षेत्र शामिल हैं। विद्यार्थी को सभी 10 विषयों में उत्तीर्ण होना होगा।
12वीं में दो भाषा विषय होंगे शामिल
12वीं में अब विद्यार्थियों को एक के बजाय दो भाषाएं पढ़नी होंगी। इसमें कम से कम एक भाषा भारत में बोली जाने वाली होगी, वहीं चार मुख्य विषय और एक वैकल्पिक विषय होगा। यह सभी विद्यार्थियों को चयनित करने होंगे। एनसीएफ के तहत इन विषयों को तीन समूह में बांटा गया है। जिसमें से विद्यार्थियों को किसी दो समूह से चार विषय चयनित करने होंगे।पहले समूह में संगीत, नृत्य, थिएटर, स्कल्पचर, पेंटिंग, शारीरिक शिक्षा और कल्याण व व्यावसायिक शिक्षा शामिल है। दूसरे समूह में इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र, वाणिज्य व पर्यावरण शिक्षा शामिल है। तीसरे समूह में गणित, प्रोग्रामिंग व कोडिंग, बिजनेस गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान व जीव विज्ञान शामिल हैं।
बिलासपुर-सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट एलीट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता में बिलासपुर मजबूत
4 Feb, 2024 11:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर- छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट एलीट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है ।
क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल ने बताया कि जिसका दूसरा मैच धमतरी के मैदान में बिलासपुर ब्लू बनाम जांजगीर चांपा के मध्य खेला जा रहा है।
जिसमें बिलासपुर ब्लू के कप्तान इम्तियाज़ खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 52.4 ओवर में 218 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई ।
बिलासपुर ब्लू की ओर से बल्लेबाजी करते हुए पवन परनाते ने सबसे अधिक 72 रनों का योगदान दिया । मोहम्मद शाहबाज हुसैन ने 55 रन विवेक यादव ने तीस रन और आशीष पांडे ने 27 रनों का योगदान दिया।
जांजगीर-चांपा की ओर से गेंदबाजी करते हुए लव्यम राजपूत ने सबसे अधिक पांच विकेट प्राप्त किया और शाहबान खान ने दो विकेट हासिल किया।
इसके पश्चात जांजगीर चांपा ने अपनी पहली पारी खेलते हुए पहले दिन का खेल खत्म होते तक 33 ओवर में आठ विकेट खोकर 99 रन बना लिए हैं और अभी बिलासपुर ब्लू से बढ़त बनाने के लिए 119 रनों की और आवश्यकता है ।
जांजगीर चांपा की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान शहबान खान अंत तक खेलते हुए हुए और एकमात्र बल्लेबाज जिन्होंने बिलासपुर ब्लू के गेंदबाजों का सामना किया और अब तक 60 रनो पर नाबाद खेल रहे हैं इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज बिलासपुर ब्लू के गेंदबाजों के सामने नहीं चले।
बिलासपुर ब्लू की ओर से गेंदबाजी करते हुए श्रेयम सुंदरम ने शानदार और घातक गेंदबाजी किया और 14 ओवर में मात्र 37 रन देकर 6 बहुमूल्य विकेट प्राप्त किया इसके अलावा प्रवीण कुमार यादव और ओम वैष्णव ने एक-एक विकेट प्राप्त किया।
इस मैच के निर्णायक मनोज सिंह और पंकज नायडू है स्कोरर मोहम्मद जाकिर , ऑब्जर्वर शेख अनवर है, बिलासपुर ब्लू के कोच अभिषेक सिंह और अभुदय सिंह है।
इसके अलावा राजनांदगांव स्टेडियम में बिलासपुर बनाम प्लेट कंबाइंड के मध्य मैच खेला जा रहा है ।
जिसमें बिलासपुर के कप्तान रोहित ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 70.1 ओवर में 198 रन बनाकर आउट हो गई ।
बिलासपुर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए विकेटकीपर अभिषेक सगोरा ने सबसे अधिक 57 रन बनाए ,अल्तमस खान ने 40 रनों का योगदान दिया ।
वही प्लेट कंबाइंड की ओर से गेंदबाजी करते हुए शशांक तिवारी ने पांच विकेट प्राप्त किए, अब्दुल अनस खान ने तीन विकेट प्राप्त किया।
इसके पश्चात प्लेट कंबाइंड ने अपनी पहली पारी खेलते हुए पहले दिन का खेल खत्म होते तक 3 विकेट खोकर 33 रन बना लिए हैं ।
प्लेट कंबाइंड की ओर से बल्लेबाजी करते हुए आदित्य सिंह ने सबसे अधिक 23 रन बनाए हैं।
बिलासपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए बाएं हाथ की गेंदबाज धनंजय नायक ने दो विकेट प्राप्त किए हैं और स्नेहिल चड्ढा को एक के प्राप्त हुआ है।
प्लेट कंबाइंड को मैच में बढ़त बनाने के लिए 165 और बनाने हैं इस मैच के निर्णायक है अनिल सिंह और मोहम्मद दाऊद स्कोरर की भूमिका नंद गिरीश कुमार ऑब्जर्वर अजय तिवारी है बिलासपुर के कोच सुशांत शुक्ला है। 4 फरवरी को दूसरे दिन का खेल खेला गया।
बिलासपुर-अवैध रूप से संचालित खनिज उद्योगो पर हुई आज फिर कार्यवाही
4 Feb, 2024 11:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर- कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर खनिज अमला बिलासपुर, राजस्व अमला मस्तूरी और बिल्हा एवं पर्यावरण विभाग द्वारा दिनांक 03 फरवरी 2024 को मस्तूरी एवं बिल्हा क्रशरों, कोयला एवं डोलामाईट अस्थायी भण्डारण अनुज्ञप्तियों पर जांच कर पाये गये अनियमितताओं के आधार पर कठोर कार्रवाई की गई।
जिला बिलासपुर अंतर्गत मस्तूरी तहसील में ग्राम मस्तूरी, मोहतरा, एवं जयरामनगर में 7 निम्न श्रेणी चूनापत्थर खदान में स्थापित क्रशरों के संचालकों कमशः दौलत राम विधानी, कौशल सिंह, संजय अग्रवाल, अरूण जायसवाल, सुरईया बानो, सांई स्टोन क्रशर प्रो. कपिल खनुजा एवं जय नहरिया बाबा क्रशर प्रो. दीपक अग्रवाल द्वारा अधिकारियों के द्वारा मांगे जाने पर आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने के कारण सील किया गया।
इसके अतिरिक्त बिल्हा तहसील अंतर्गत ग्राम हिरीं स्थित डोलोमाईट के अस्थाई भण्डारण में स्थापित क्रशर संचालक बिलासपुर माईनिंग इंडिया प्रो. नरेश कुमार अग्रवाल द्वारा आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने के कारण सील किया गया।
*पर्यावरण शर्तों का पालन नहीं करने पर 5 को नोटिस*
बिल्हा तहसील अंतर्गत ग्राम धौराभांटा एवं हिरी में स्वीकृत 4 कोयला अस्थायी भण्डारण अनुज्ञप्तिधारी क्रमशः खालसा कोल ट्रेडिंग कंपनी, राधास्वामी कोल कंपनी, जेआरआर मिनरल्स प्रा. लिमि., एवं मेसर्स रायल एनर्जी तथा 1 डोलोमाईट अस्थायी भण्डारण अनुज्ञप्तिधारी गुप्ता स्टोन माईन्स के द्वारा पर्यावरण शर्तो का पालन नहीं करने तथा भू-राजस्व जमा नहीं करने के कारण पर्यावरण एवं राजस्व विभाग के द्वारा कारवाई कर नोटिस थमाया गया।
*बिना तारपोलिंग ढके परिवहन करने वाले 17 वाहनों पर कार्यवाही*
कच्चे माल एवं उत्पाद यथा कोल, गिट्टी एवं फ्लाईएश, स्लैग आदि का परिवहन बिना तारपोलिंग से ढके वाहनों के परिवहन की जांच पर्यावरण विभाग, राजस्व, खनिज, परिवहन, पुलिस विभागों के कर्मचारीयों के द्वारा पेन्ड्रीडीह बाईपास से कोनी एवं मस्तूरी बाईपास पर की गई। जिसमें 70 ट्रकों की जांच की गई। उक्त जांच में 17 ट्रकों के द्वारा बिना तारपोलिंग एवं ग्रीननेट के परिवहन करना पाए जाने पर 7 ट्रकों को परिवहन विभाग, 8 ट्रकों को कोनी थाना एवं 2 ट्रकों को चकरभाटा थाने में जप्ती बनाकर अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया है।
राज्य स्तरीय खनिज उड़नदस्ता दल द्वारा बिना रायल्टी परिवहन पर 17 मामले दर्ज किए गए
जिले में केन्द्रीय खनिज उड़नदस्ता दलों द्वारा भी जिले अंतर्गत मस्तूरी, लाल खदान, मंगला, कोनी, सेंदरी, लोफन्दी, कछार एवं रतनपुर इत्यादि क्षेत्रों का आकस्मिक निरीक्षण 2 फरवरी एवं 3 फरवरी 2024 को किया गया। जिसमें निम्नश्रेणी चूनापत्थर के 6 हाईवा, खनिज रेत के 7 हाईवा, ईट परिवहन करते 3 माजदा एवं 1 ट्रेक्टर जप्त कर थाना कोनी, थाना सरकंडा, थाना सकरी एवं खनिज जांच चौकी लावर में अभिरक्षा में रखा गया है। जांच में सभी वाहनों में बिना विधि सम्मत अभिवहन पास के खनिज परिवहन करने के कारण अवैध खनिज परिवहन का प्रकरण दर्ज किया गया है।
बिलासपुर-धर्मशाला हिमाचल प्रदेश से बिलासपुर पहुंचे तिब्बती निर्वासित सांसद वेन गेशे नगाबा गंगरी और तेनजिन
4 Feb, 2024 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर-बिलासपुर प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करते हुए धर्मशाला हिमाचल प्रदेश से बिलासपुर पहुंचे तिब्बती निर्वासित सांसद वेन गेशे नगाबा गंगरी और तेनजिन चोएजिन ने कहा की चीन बेवजह तिब्बत को परेशान कर रहा है….वहा रहने वालो को भगा रहा है…यहाँ तक तिब्बत के लोगो को धमकी मिल रही है…..मीडिया से बात करते हुए उन्होंने यह भी कहा की चीन तिब्बत के लोगो को प्रताडित कर रहा है….इससे तिब्बत के लोग काफी परेशान है….यही कारण है की देश भर में घूमकर तिब्बत के लोगो को एकत्रित किया जा रहा है….चूँकि भारत सबसे ताकतवर है और भारत से बहुत अपेक्षा है की तिब्बत के लोगो की मदद करे…..तिब्बत को एक बार फिर से स्वतंत्र राष्ट्र बनाना है..इसके लिए काम किया जा रहा है….इसके लिए भारत सरकार बहुत सपोर्ट कर रहा है…मीडिया से उन्होंने कहा की
दुनिया भर में निर्वासन में रह रहे तिब्बतियों द्वारा लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई 17वीं निर्वासित तिब्बती संसद के सदस्य होने के साथ ही निर्वासित जीवन जी रहे और तिब्बत के भीतर रह रहे 60 लाख से अधिक तिब्बतियों के प्रतिनिधि के तौर पर भी हम महामहिम की सरकार के सामने चीनी कम्युनिस्ट शासन के तहत तिब्बती लोगों के समक्ष आने वाले सबसे महत्वपूर्ण मुद्दों को लाना चाहते हैं।
बिलासपुर-शुचिता समर्पण और दृढ़ संकल्प के प्रतीक है लाल कृष्ण अडवाणी - कौशिक
4 Feb, 2024 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर- पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने पूर्व उप-प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिये जाने के निर्णय पर दी शुभकामनाएं...
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने पूर्व उप-प्रधानमंत्री श्रद्धेय लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिये जाने के निर्णय को लेकर शुभकामनाएं प्रेषित किया है। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से बड़े हर्ष और आनंद की अनुभूति हुई है। वे राजनीति में शुचिता, समर्पण और दृढ़ संकल्प के प्रतीक हैं। आडवाणी जी ने अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में अनेक भूमिकाओं में, देश के विकास और राष्ट्रनिर्माण में जो महत्वपूर्ण योगदान किया है, वह अविस्मरणीय और प्रेरणास्पद है। भारत की एकता और अखंडता को बनाएं रखने में भी उनकी महती भूमिका रही है। एक राष्ट्रीय नेता के रूप में उन्होंने अपनी विद्वता, संसदीय एवं प्रशासनिक क्षमता से देश और लोकतंत्र को मज़बूत किया है,अपने राजनीतिक कौशल, प्रशासकीय अनुभव और विकासोन्मुखी दृष्टिकोण से आडवाणी जी ने भारत के भविष्य की नींव रखी और राष्ट्र निर्माण में जुटे रहें। उन्हें भारत रत्न का सम्मान मिलना हर भारतवासी के लिए हर्ष का विषय है। इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र. मोदी को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
बिलासपुर-कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा का नगर में प्रथम आगमन पर हुआ भव्य स्वागत...
4 Feb, 2024 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर-बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला के नेतृत्व में आज राजेन्द्र नगर चौक में कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी करते हुए कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा का जोशीला स्वागत किया कैबिनेट मंत्री खेलकूद एवं युवा कल्याण राजस्व एवं आपदा प्रबंधन टंकराम वर्मा नगर में पुराना बस स्टैंड स्थित होटल सेंट्रल पॉइंट में युवा प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल होने पहुंचे कार्यकर्ताओ ने उनका भव्य आतिशी स्वागत किया इस स्वागत में युवाओं का हुजूम सा लग गया था अपने युवा मंत्री को एक नजर देखने के लिए लोग लालायित थे।
मंत्री टंकराम वर्मा भी इस जोशीले स्वागत को देख मंत्र मुक्त हो गए।
ज्ञात हो कि कैबिनेट मंत्री टंक राम वर्मा का यह नगर में प्रथम आगमन हुआ है। और इसी वजह से युवाओं में काफी उत्साह और उमंग दिख रही थी। राजेंद्र नगर चौक पर ही स्टेज बनाकर मंत्री टंक राम वर्मा का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। तत्पश्चात कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ के साथ मंत्री टंक राम वर्मा छत्तीसगढ़ भवन हेतु रवाना हुए वहाँ कुछ समय रुक कर कार्यकर्ताओं को रीचार्ज किया वही शासन की योजना से युवाओं को अवगत कराने का योजनाबद्ध तरीके से क्रियान्वयन करने की बात कही वहीं युवाओं ने भी अपनी कुछ समस्याएं और इस क्षेत्र में युवाओं के लिए नई योजनाएं लागू करने की बात कही तत्पश्चात उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त भारत विश्वगुरु का सपना साकार करने की दिशा में युवाओं को सदैव अग्रणी रहने की अपील की उसके बाद मंत्री टंकराम वर्मा ने कार्यकर्ताओं से विदाई ली।
आज के इस स्वागत को यादगार बनाते हुए मुख्य भूमिका निभाई बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला
नवीन वाहिनीपति अशोक जायसवाल, परिवेश दीवान, राकेश तिवारी, शशांक त्रिवेदी, आशीष कपूर, भानु शास्त्री,रिक्कू मेनन, विकाश सिंह, अनिमेष शुक्ला, संदीप शुक्ला,सैलेश त्रिवेदी, अविरल शर्मा, कृष्ण कुमार पांडेय,नितेश जायसवाल, मनीष राय, सहित अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रायपुर में तापमान में गिरावट से बढ़ेगी ठंड, IMD ने जताई बारिश की संभावना
4 Feb, 2024 01:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से रायपुर सहित छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलेगा। मौसम विभाग ने सोमवार से बुधवार तक रायपुर सहित छ्त्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि रायपुर में हल्की ठंड महसूस की जा रही है। रविवार को रात के तापमान में हल्की गिरावट देखी जा सकती है। इसके बाद मौसम साफ होगा। हालांकि उत्तरी छत्तीसगढ़ में रात के तापमान में गिरावट आने के बाद मौसम ठंडा बना हुआ है।
रायपुर में तापमान में मामूली गिरावट की संभावना
रविवार को रायपुर में सुबह अच्छी धूप खिली हुई है। हालांकि उत्तर में चल रही शुष्क हवाओं का प्रभाव रायपुर में देखा जा सकता है। मौसम विभाग ने कहा, रायपुर में मौसम साफ होने के कारण रात के तापमान में मामूली गिरावट की संभावना है। रविवार को रायपुर का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री के आसपास रहेगा।
शनिवार को प्रदेश भर में अंबिकापुर सबसे ठंडा रहा, यहां का न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह सामान्य से दो डिग्री कम है। शनिवार को रायपुर सहित प्रदेश का मौसम शुष्क रहा और मौसम भी खुल गया। दोपहर को तेज धूप के चलते ठंडकता थोड़ी कम हो गई है। हालांकि आउटर व ग्रामीण क्षेत्रों में ठंडकता बनी हुई है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि रविवार को भी प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा। इस वर्ष बीते दस वर्षों में जनवरी में सबसे कम ठंड पड़ी है।
मध्य छत्तीसगढ़ में बारिश के आसार
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि एक पश्चिमी विक्षोभ 62 डिग्री पूर्व और 32 डिग्री उत्तर में है। इसके कारण ही नमी की मात्रा बढ़ रही है। पांच, छह व सात फरवरी को मध्य छत्तीसगढ़ में बारिश के आसार है और उसके बाद उत्तर छत्तीसगढ़ में बारिश हो सकती है
राशन कार्ड रिन्यू के लिए 15 फरवरी तक ही कर सकेंगे आवेदन
4 Feb, 2024 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जिले में ऑनलाइन राशनकार्ड नवीनीकरण का कार्य एफपीएस मॉड्यूल एवं सिटीजन-एप के माध्यम से किया जा रहा है। अब तक 1,77,312 राशनकार्डधारियों ने नवीनीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है। 2,97,304 कार्डधारियों द्वारा अब तक आवेदन नहीं किया गया है।
सीजी पीडीएस वी 3.3 आज से हो जाएगा लागू
राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए आवेदन 15 फरवरी तक ही किए जाने का प्रविधान है। अतः ऐसे शेष राशनकार्डधारी निर्धारित समय के पूर्व नवीनीकरण आवेदन पूर्ण करा लें। खाद्य नियंत्रक दुर्ग से मिली जानकारी अनुसार छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राशनकार्डों पर खाद्यान्न वितरण हेतु नया वर्जन सीजी पीडीएस-वी 3.3 आज से लागू किया गया है।
नवीनीकरण कार्य सिटीजन एप से भी किया जा सकेगा
नवीनीकरण व माह के प्रथम सप्ताह में राशन वितरण दोनों कार्य पूरे प्रदेश में एक साथ संचालित होने से विभागीय सर्वर पर अधिक लोड बढ़ने के कारण दोनों ही प्रक्रिया में अधिक समय लगने की संभावना है। विभाग ने राशनकार्डधारियों से धैर्य बनाए रखने की अपील की है। विभाग ने यह भी कहा है कि शासकीय उचित मूल्य दुकान में राशनकार्ड धारियों की अधिक भीड़ होने की स्थिति में नवीनीकरण का कार्य सिटीजन एप के माध्यम से भी किया जा सकता है।
बिलासपुर में कोरोना के तीन मरीज मिलने से मचा हड़कंप
4 Feb, 2024 12:38 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शनिवार को जिले में एक साथ तीन कोरोना मरीज मिले है। इसमें से दो मरीज शहरी शहरी क्षेत्र के रहने वाले है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत तखतपुर से एक मरीज की पहचान की गई है। साफ है कि अभी स्थिति नियंत्रण पर चल रही है। जिले में मौजूदा स्थिति में पांच सक्रिय मरीज है। जिनका उपचार चल रहा है। जिन्हें भी जल्द ही डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।
सावधानी बरतना जरुरी
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि अभी भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा। क्योंकि लापरवाही की दशा में मामले फिर से बढ़ सकते है। ऐसे में इन बातों को ध्यान में रखकर सावधानी बरतना जरुरी है।
सर्दी-खांसी के मामले बढ़ रहे
सीएमचओ डॉ अनिल श्रीवास्तव ने जिलेवासियों की सलाह दी है कि मौसम करवट ले रहा है, ऐसे में सर्दी-खांसी के मामले बढ़ रहे, इसके बीच कोरोना को वैरियंट ओमिक्रॉन का सब-वैरियंट जेएन वन के फैलने की आशंका बनी हुई है। इन बातों को ध्यान में रखते हुए सावधानी बरतना जरुरी हो गया है।
बजट सत्र से पहले आज CM साय ने बुलाई प्रदेश भाजपा कार्यालय में विधायक दल की बैठक
4 Feb, 2024 10:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कांग्रेस सरकार भले ही सत्ता से बेदखल हो चुकी है मगर भाजपा अब भी पूर्ववर्ती भूपेश सरकार को घेरने की रणनीति में जुटी है। रविवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में विधायक दल की बैठक होगी। भाजपा विधायक दल के नेता मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने बजट सत्र को ध्यान में रखकर यह बैठक बुलाई है। जानकारी के मुताबिक सत्तापक्ष भाजपा के विधायकों ने भूपेश सरकार में चल रही गोधन न्याय योजना समेत अन्य योजनाओं को लेकर विधानसभा में प्रश्न किया है।
पांच फरवरी से शुरू होगा बजट सत्र
पांच फरवरी से बजट सत्र शुरू होने जा रहा है। इसके पहले भाजपा के विधायकों के बीच बैठक में विपक्ष को घेरने के लिए रणनीति तय होगी। बजट सत्र में मुख्य बजट का प्राकलन भी पेश किया जाएगा। विधानसभा सत्र में गोधन न्याय योजना पर कई सवाल पूछे जाएंगे।
कुल 20 बैठकें होंगी
बता दें कि सत्ताधारी दल ने पूर्ववर्ती सरकार के खिलाफ नगरीय प्रशासन से लेकर कृषि, ग्रामीण विकास, लोक निर्माण, जल संसाधन, खनिज विभाग, उद्योग, शिक्षा सहित अन्य विभागों में ढेरों प्रश्न किए हैं। साय सरकार का बजट सत्र पांच फरवरी से एक मार्च तक प्रस्तावित है। इसमें कुल 20 बैठकें होंगी। सत्र की शुरुआत राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन के भाषण से होगी। अगले दिनों से उस पर चर्चा होनी है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का नारायणपुर हेलीपैड में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने किया आत्मीय स्वागत
3 Feb, 2024 11:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय नारायणपुर जिले के एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे। उनके आगमन पर जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा उनका आत्मीय स्वागत किया गया।
मुख्यमंत्री के साथ कृषि मंत्री रामविचार नेताम, वन मंत्री केदार कश्यप उपस्थित रहे।
अधिकारियों में बस्तर संभागायुक्त श्याम धावड़े, आईजी बस्तर रेंज सुंदरराज पी., कलेक्टर विपिन मांझी, पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा उपस्थित रहे।