उत्तर प्रदेश
पटना में रेलवे भर्ती परीक्षा Cen 03/2024 के तहत दोबारा परीक्षा आयोजित करने का निर्णय
16 Dec, 2024 03:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Railway Recruitment Examination 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित CEN-03/2024 के अंतर्गत JE/DMS/CMA पदों की नियुक्ति के लिए ऑनलाइन परीक्षा 16 दिसंबर 2024 से 18 दिसंबर 2024 तक आयोजित की जा रही है। हालांकि, तकनीकी कारणों से आज 16 दिसंबर 2024 को देश भर में सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रथम पाली की परीक्षा निर्धारित समय सुबह 9:00 बजे के बजाय 10:15 बजे शुरू की गई।
पटना के 29 परीक्षा केंद्रों सहित सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित हो रही है। लेकिन पटना के केंद्र संख्या 40111 पर तकनीकी विलंब के कारण अभ्यर्थियों ने परीक्षा में शामिल होने से इनकार कर दिया। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए, आराध्या परीक्षा केंद्र की प्रथम पाली की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है और इसे एक सप्ताह के भीतर पुनः निर्धारित किया जाएगा।
रेलवे भर्ती बोर्ड ने घोषणा की है कि परीक्षा की नई तिथि की सूचना शीघ्र दी जाएगी। इससे संबंधित अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें। परीक्षा का आयोजन 16 दिसंबर से 18 दिसंबर 2024 तक निर्धारित है। शेष सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा सुचारू रूप से चल रही है। हालांकि यह घटना पटना के अभ्यर्थियों के लिए असुविधाजनक रही, लेकिन रेलवे बोर्ड ने समस्या का समाधान शीघ्र निकालने का आश्वासन दिया है।
शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए 15 दिसंबर तक 1.75 लाख आवेदन, जनवरी में होगा ट्रांसफर
16 Dec, 2024 01:09 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना। विशेष समस्या के कारण स्थानातंरण के लिए इच्छुक एक लाख 75 हजार शिक्षकों ने रविवार तक ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर आवेदन किया। शिक्षकों द्वारा स्थानातंरण के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर थी। स्थानातंरण के इच्छुक शिक्षकों में घर से दूरी, पति-पत्नी की पदस्थापन का आधार सहित कई कारण शामिल हैं। स्थानातंरण के इच्छुक शिक्षकों के लिए ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर 10 विकल्प दिए गए थे।
सबसे ज्यादा घर से दूरी वाले शिक्षकों ने किया आवेदन
स्थानातंरण के इच्छुक शिक्षकों में सर्वाधिक 50,293 ऐसे शिक्षक हैं, जिन्होंने घर से दूरी होने के कारण स्थानातंरण के लिए आवेदन किया है।
5,500 शिक्षकों ने पति या पत्नी के पदस्थापन को आधार बनाकर आवेदन दिया है, ताकि दंपती शिक्षकों का पदस्थापन समीप में हो सके।
जनवरी में होगा शिक्षकों का पदस्थापन
शिक्षा मंत्री सुनील कुमार पहले ही कह चुके हैं कि विशेष समस्या के कारण स्थानातंरण के लिए आवेदन करने वाले शिक्षकों का जनवरी में पदस्थापन किया जाएगा। शिक्षा विभाग ने सात कारणो को लेकर शिक्षकों से आवेदन की मांग की थी और दस विकल्प भी उनसे मांगे थे। इन कारणों में असाध्य रोग, गंभीर बीमारी, दिव्यांगता, विधवा एवं परित्यक्ता, पति-पत्नी का पदस्थापन और लंबी दूरी के आधार पर आवेदन मांगा था।
शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालयों को दिए निर्देश
राज्य के विश्वविद्यालयों एवं अंगीभूत महाविद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों का वेतन सत्यापन कराना होगा। जिन शिक्षकों और कर्मचारियों का वेतन सत्यापन हो चुका है, उन्हें इससे छूट रहेगी। शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालयों से जिन शिक्षकों और कर्मचारियों का वेतन सत्यापन नहीं हुआ है, उनके बारे में कुलसचिवों से जानकारी मांगी है। शिक्षा विभाग ने सभी विश्वविद्यालयों को निर्देश दिया है कि जिन शिक्षकों और कर्मचारियों ने वेतन सत्यापित नहीं कराया है, उन्हें वेतन सत्यापन कोषांग से वेतन सत्यापित करा लें।
इसके लिए आवेदन आवश्यक अभिलेखों के साथ जमा करें। अन्यथा उनके वेतन भुगतान पर जनवरी में रोक लगायी जाएगी। साथ ही विश्वविद्यालयों से यह जानकारी मांगी गई कि अभी तक कितने शिक्षकों और कर्मचारियों ने वेतन सत्यापन कराया है, इसका सूचीवार ब्योरा उपलब्ध कराएं। शिक्षा विभाग ने अपने पूर्व के दिशा-निर्देश का स्मरण कराते हुए कुलसचिवों से कहा है कि राज्य के विश्वविद्यालयों के शिक्षकों एवं कर्मचारियों के वेतन सत्यापन के लिए शिक्षा विभाग के अधीन राज्य स्तर पर वेतन सत्यापन कोषांग है। विश्वविद्यालयों द्वारा शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों के नये वेतनमान में किये जाने वाले वेतन निर्धारण पर वेतन सत्यापन कोषांग की सहमति जरूरी है।
कुलसचिवों को कार्रवाई के निर्देश
इसके लिए वेतन सत्यापन कोषांग में वैसे शिक्षक और कर्मचारी आवेदन करें जिन्होंने अभी तक वेतन सत्यापन नहीं कराया है। शिक्षा विभाग के मुताबिक राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में ऐसे शिक्षकों की संख्या मांगी गई जिन शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों का छठा एवं सातवां दोनों वेतनमान में वेतन निर्धारण का सत्यापन नहीं हुआ है।
जिन शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों के वेतन निर्धारण पर वेतन सत्यापन कोषांग द्वारा आपत्ति जतायी गयी है, उन आपत्तियों का निराकरण विश्वविद्यालय द्वारा किया जाएगा। इससे पहले भी कुलसचिवों की बैठक में वेतन सत्यापन कोषांग द्वारा कहा गया कि गैर शिक्षकों के मामले में वेतन निर्धारण में ज्यादा परेशानी होती है। वेतन सत्यापन के लिए विश्वविद्यालय से विहित प्रपत्र में आवेदन प्राप्त नहीं होते हैं। उस पर संबंधित अधिकारियों के हस्ताक्षर भी नहीं होते।
BPSC 70वीं परीक्षा के दौरान हंमागा, साजिशकर्ताओं के खिलाफ दो FIR
16 Dec, 2024 12:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना: BPSC की 70वीं संयुक्त परीक्षा के दौरान 13 दिसंबर को हंमागा का मामला सामने आया था. जिसे समय रहते हुए प्रशासन ने कंट्रोल कर लिया गया था. इस मामले में 2 FIR दर्ज की गई है. साथ ही साजिशकर्ताओं की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीम का गठन किया गया है, जो कड़ी मेहनत से मामले की जांच कर रही है. पटना के बापू परीक्षा हाल का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें कुछ छात्र उपद्रव करते हुए नजर आ रहे हैं.
बिहार की राजधानी पटना के बापू धाम एग्जाम सेंटर में 13 दिसंबर को हंगामा करने वाले उपद्रवी छात्रों की पहचान करने की कोशिश प्रशासन कर रहा है. हंगामे को लेकर पटना के DM ने एक जांच रिपोर्ट भी बिहार लोक सेवा आयोग को सौंप दी है. कुछ छात्रों ने परीक्षा के दौरान गड़बड़ी का आरोप लगाया था, जिसे BPSC ने खारिज करते हुए हंगामा करने वाले छात्रों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई थी. हंगामे के बाद BPSC ने DM से जांच की रिपोर्ट मांगी थी.
CCTV फुटेज आया सामने
DM ने आयोग को रिपोर्ट के साथ एग्जाम सेंटर के CCTV फुटेज जमा किया है. उपद्रव के मामले में 2 FIR दर्ज की गई थी, जिसमें पहली FIR एग्जाम सेंटर के अंदर हंगामा कर रहे 500 लोगों के खिलाफ की गई थी. वहीं, दुसरी एग्जाम सेंटर के बहार अव्यवस्था फैलाने और उपद्रव करने वाले 150 लोगों के खिलाफ की गई थी. जांच में सामने आया है कि बापू एग्जाम सेंटर पर 12000 परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे थे, लेकिन सिर्फ 200 से 300 छात्रों ने ही हंगामा किया था.
क्या है अभ्यर्थियों के आरोप?
परीक्षा देने आए कुछ अभ्यर्थियों का आरोप था कि परीक्षा के दौरान क्वेश्चन पेपर से छेड़छाड़ हुई थी. छात्रों का कहना है कि कई क्वेश्चन पेपर पैकेट के सील टूटे हुए थे, जो कि किसी बड़ी गड़बड़ी को दर्शाता है. वहीं, छात्रों का आरोप है कि प्रश्न पत्र भी देरी से मिले थे. एग्जाम सेंटर का एक CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें 10 से 12 छात्र उपद्रव को लीड करते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही परीक्षा बाधित करने की कोशिश कर रहे हैं.
पुलिस इन 10 से 12 लोगों की पहचान करके कानूनी कार्रवाई की बात कह रही है. आयोग का कहना है कि बापू एग्जाम सेंटर के प्रत्येक हॉल में 273 अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा देने का प्रबंध था जबकि एक बॉक्स में 192 प्रश्न पत्र थे. एक एग्जाम रूम में एक से अधिक बॉक्स सबकी उपस्थिति में खोलकर सील्ड पैकेट को विभिन्न परीक्षा कक्षों में भेजकर परीक्षार्थियों के बीच वितरित किया गया था. कुल प्रश्न पत्रों की संख्या कम नहीं थी. कोई पेपर लीक का मामला नहीं था और न ही प्रश्न पत्र कम थे.
झारखंड के गुमला जिले में बर्थडे पार्टी मनाने के नाम पर नाबालिग के साथ दुष्कर्म
16 Dec, 2024 12:24 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गुमला: गुमला जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में एक 15 साल की नाबालिग छात्रा को जन्मदिन की पार्टी में चलने का बहाना बनाकर उसके दोस्त कार में बैठाकर घुमाने ले गए. शहर के होटल में एक दोस्त का बर्थडे मनाने की बात कह कर सभी ले गए. जहां सब ने एक साथ मिलकर खाना खाया और आरोपियों ने नाबालिग को जमकर शराब पिलाई. नशे में टल्ली होने के बाद सब ने मिलकर उसके साथ बारी-बारी रेप की घटना को अंजाम दे डाला.
दो दिन बाद दर्ज कराई शिकायत
आरोपियों ने नाबालिग को किसी से भी वारदात के बारे में जिक्र नहीं करने को कहा और धमकी दी कि अगर वह ऐसा करेगी तो ठीक नहीं होगा. वारदात के दो दिन बाद पीड़िता चुप रही. आखिरकार उसने अपने साथ हुई सामूहिक दरिंदगी के बारे में परिजनों को बताया. इसके बाद वह अपनी मां के साथ चैनपुर थाना पहुंची और पांच युवकों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है.
5 में से 2 आरोपी गिरफ्तार
इधर नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप की सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया. पीड़िता की शिकायत के आधार पर गुमला जिला के चैनपुर थाना की पुलिस ने गैंग रेप की घटना में शामिल 5 में से 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में एक की पहचान राहुल के रूप में की गई है. जबकि दूसरा आरोपी नाबालिग है. सामूहिक दुष्कर्म की घटना में शामिल तीन आरोपी जिनकी पहचान अमन टोप्पो, आकाश कुजूर और आनंद के रूप में की गई है. फिलहाल तीनों आरोपी फरार है, जिनकी धर पकड़ के लिए दबिश दी जा रही है.
बर्थडे पार्टी का बहाना बनाकर कार में बैठाया
घटना के संदर्भ में पुलिस ने बताया कि 15 साल की पीड़िता 9वीं की छात्रा है. किराये का कमरा लेकर रह रही थी और पढ़ाई कर रही है. इसी बीच 10 दिसंबर को पीड़िता और उसकी सहेली को उन लोगों का एक पूर्व परिचित दोस्त मिला जिसका नाम आकाश था. युवक के बर्थडे पार्टी में शामिल होने की बात कह कर उन दोनों को कार में बैठा कर ले गया. जिस गाड़ी में पीड़िता को शख्स बिठाकर ले गए थे उस गाड़ी की तलाश भी पुलिस कर रही है.
झारखंड पुलिस ने फिरोज अली को गिरफ्तार किया, नाबालिगों से छेड़खानी का मामला
16 Dec, 2024 12:08 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची: रांची में एक युवक स्कूटी से घूमता हुआ नाबालिग लड़कियों के साथ गंदी हरकत और छेड़खानी करता था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया. इस आरोपी का नाम फिरोज अली है, जिसके पिता ने देश की सेवा की. वहीं बेटा अपनी हरकतों से राज्य को शर्मसार कर रहा है.
दरअसल ये मामला रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत अपर बाजार से सामने आया था. वहां स्थित कन्या पाठशाला की नाबालिग लड़कियों के साथ फिरोज अली छेड़खानी करता था. वह कभी किसी छात्रा का दुपट्टा खींचता तो कभी उनके प्राइवेट पार्ट्स को गलत तरीके से टच करता था. जब लड़कियां इसका विरोध करती थीं, तो वह उन पर गंदे-गंदे कमेंट्स करता था. इसका CCTV फुटेज वाला वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया.
पिता ने की देश की सेवा
हैरानी बात तो ये है कि आरोपी फिरोज अली जो हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत नाला रोड का रहने वाला है. उसके पिता ने आर्मी में रहकर देश की सेवा की, लेकिन देश के लिए मर मिटने की जज्बा रखने वाले वाले फौजी के बेटे फिरोज अली ने इतनी घिनौनी हरकत की और राज्य को शर्मसार कर दिया. एक फौजी का बेटा होते हुए भी फिरोज अली को अपनी हरकत पर शर्म नहीं आई.
सीएम सोरेन तक पहुंचा मामला
जहां पिता देश की रक्षा करते रहे. वहीं बेटा ऐसी हरकत कर रहा है. उसे देखकर पहचानने वाले पर 10 हजार का इनाम भी रखा गया था. आरोपी फिरोज अली सुबह-सुबह रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत अपर बाजार की कन्या पाठशाला में पढ़ने वाली छात्राओं से छेड़खानी करता था. वहीं दिन में वह एसी रिपेयरिंग का काम करता था. फिरोज अली की हरकतों का वीडियो वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संज्ञान लिया था और उसकी गिरफ्तारी के आदेश दिए थे.
राम मंदिर बनाने वालों का सम्मान हुआ, ताजमहल बनाने वालों के हाथ काट दिए गए, बोले सीएम योगी
16 Dec, 2024 11:11 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहा कि आपने देखा होगा कि 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर का निर्माण करने वाले श्रमिकों का सम्मान कर रहे थे। एक तरफ जहां पीएम उन पर फूल बरसा रहे थे, वहीं दूसरी तरफ, इससे पहले की स्थिति ऐसी थी कि ताजमहल का निर्माण करने वाले श्रमिकों के हाथ काट दिए गए थे। उन्होंने कहा कि इतिहास में बढ़िया कपड़ा उद्योग में काम करने वाले श्रमिकों के भी हाथ काट दिए गए थे, जिससे एक पूरी परंपरा और विरासत नष्ट हो गई।
यूपी के सीएम ने कहा, आज भारत अपने श्रमबल का सम्मान करता है, उन्हें हर तरह की सुरक्षा देता है। दूसरी तरफ ऐसे शासक भी थे, जिन्होंने मजदूरों के हाथ काट दिए और बढ़िया कपड़े की विरासत को नष्ट कर दिया, परंपरा को पूरी तरह नष्ट कर दिया। पहली से पंद्रहवीं शताब्दी के बीच विश्व की अर्थव्यवस्था में भारत के ऐतिहासिक योगदान के बारे में बात करते हुए सीएम योगी ने कहा, पहली शताब्दी से लेकर 15वीं शताब्दी तक यूरोप से जुड़े विद्वान भी स्वीकार करते हैं कि उस समय विश्व अर्थव्यवस्था में भारत की हिस्सेदारी 40 प्रतिशत से अधिक थी और 15वीं शताब्दी तक यही स्थिति रही।
मुंबई के बीकेसी स्थित जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में 13 दिसंबर को विश्व हिंदू आर्थिक मंच की शुरुआत हुई और यह 15 दिसंबर तक चलेगा। सीएम ने भारत को पहचान के संकट से बाहर निकालने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की सराहना की। उन्होंने संभल में मिले मंदिर की पृष्ठभूमि में कहा, आज जो लोग आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं और उसका पोषण कर रहे हैं, ये लोग हमारी विरासत पर दावा करते हैं, जब वे कहीं नहीं थे, उनके बीज भी नहीं फूटे थे, तब भी हमारी विरासत थी।
पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी से बढ़ी कंपकपाने वाली ठण्ड़
16 Dec, 2024 10:10 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अलीगढ़। शीतलहर और ठंड से लोगों की सेहत बिगड़ रही है। गलन भरी सर्दी और कम धूप निकलने से लोग डिप्रेशन की चपेट में आ रहे हैं। पुराने मरीजों की दवा की खुराक में इजाफा हो रहा है। सबसे ज्यादा महिलाएं इससे प्रभावित हैं। उनमें तनाव की स्थिति बढ़ रही है। ओपीडी में ऐसे मरीजों की संख्या में करीब 30 फीसदी तक का इजाफा हुआ है। सर्दी से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। कामकाज पर भी इसका असर दिख रहा है। लोग शाम से ही अलाव तापते दिख रहे हैं। एएमयू के भूगोल विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड बढ़ेगी। इन दिनों हिमालय, हिमाचल और उत्तराखंड में जबरदस्त बर्फबारी हो रही है। इसका असर मैदानों तक दिख रहा है। शीतलहर से लोग कंपकंपा रहे हैं। आज पूरे दिन ठंडी हवाओं से लोग परेशान रहे। दिन का अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम 4 डिग्री दर्ज हुआ। बीते पांच दिनों से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
बिना अनुमति काटे जा रहे पेड़
16 Dec, 2024 09:07 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अलीगढ़ । थाना अकराबाद क्षेत्र के गांव गोबरा में कुछ लोगों द्वारा वन विभाग की अनुमति लिए बगैर हरे-भरे पेड़ काटने का मामला प्रकाश में आया है। पेड़ काटने की सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर पेड़ कटवाने वाले आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है। वन विभाग के क्षेत्रीय दरोगा धर्मेंद्र कुमार ने बताया है कि शनिवार की सुबह सूचना मिली कि गांव गोबरा के पास कुछ लोगों द्वारा वन विभाग से परमीशन लिए बिना ही अवैध रूप से वृक्षों का कटान कराया जा रहा है। सूचना पर वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। जहां वन विभाग की टीम को देखते ही वृक्ष काटने वाले वहां से भाग निकले। मौके से टीम ने वृक्ष काटने वाली दो इलेक्ट्रॉनिक मशीन आरी, रस्सा आदि बरामद किए हैं। दरोगा के अनुसार जांच पड़ताल में पता चला है कि गोबरा निवासी दिनेश चंद्र पुत्र लक्ष्मी नारायण के द्वारा आम के छह वृक्षों को कटवा गया है। इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को अवगत कराते हुए आरोपी दिनेश चंद्र के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
छात्र की नाबालिग बहन को भगाने वाला ट्यूशन टीचर 16 साल बाद नूंह से गिरफ्तार
16 Dec, 2024 08:05 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गाजियाबाद । गाजियाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मसूरी थानाक्षेत्र से दूसरे समुदाय की किशोरी को बहला फुसलाकर ले जाने वाले आरोपी ट्यूशन टीचर को 16 साल बाद नूंह से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी पर 50 हजार रुपये का इनाम था। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने नाबालिग से निकाह कर लिया था। अब इनके तीन बच्चे हैं। एडीसीपी क्राइम सच्चिदानंद ने बताया कि 20 अप्रैल 2008 को डासना के रहने वाले व्यक्ति ने अपनी नाबालिग बेटी के अपहरण का मुकदमा मसूरी थाने में दर्ज कराया था। इसमें मसूरी कस्बा निवासी यूसुफ सैफी पर बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने का आरोप लगाया था। शिकायत में बताया था कि आरोपी यूसुफ पीड़ित के बेटों को ट्यूशन पढ़ाने घर आता था, जहां आरोपी का उनकी बेटी से संपर्क हुआ और फिर वह उसे भगाकर ले गया। इस मामले में पीड़ित ने यूसुफ के परिजनों को भी केस में आरोपी बनाया था, जिसके आधार पर मसूरी पुलिस ने यूसुफ के पिता सलीमुद्दीन, अन्य परिजन करीमुद्दीन, अय्यूब, अज्जू उर्फ अयाज और आरिफ तसलीम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पुलिस मुख्य आरोपी यूसुफ और लड़की का पता नहीं लगा सकी थी। अब पुलिस ने यूसुफ को हरियाणा के नूंह से गिरफ्तार कर लिया है। जहां वह 16 साल पहले भगाकर लाई गई नाबालिग के साथ रह रहा था। उसके तीन बच्चे भी हैं। पुलिस का कहना है कि मामला कोर्ट में विचाराधीन है। आरोपी और उसकी पत्नी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। कोर्ट के आदेशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस को अंदेशा है कि यूसुफ ने किशोरी का धर्मांतरण कराने के बाद उससे निकाह किया होगा। हालांकि, इस संबंध में आरोपी ने कुछ नहीं बताया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
ठंड ने यूपी में तोड़ा बीस साल का रिकॉर्ड, किसान की मौत, तापमान 3 डिग्री पहुंचा
15 Dec, 2024 09:17 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। उत्तर भारत के राज्यों में तेज ठंड का दौर जारी है। यूपी में 20 साल बाद दिसंबर के दूसरे सप्ताह में कोल्डवेव चल रही है। यहां तीसरे या चौथे हफ्ते तक शीतलहर चलती है। तेज ठंड के कारण शनिवार को चित्रकूट के एक किसान की मौत हो गई। यूपी में सबसे ज्यादा ठंड अयोध्या में पड़ रही है। यहां तापमान 3 डिग्री तक पहुंच गया है।
वहीं मध्य प्रदेश में सबसे कम तापमान शहडोल में 1.5 डिग्री दर्ज किया गया। राजधानी भोपाल में भी रात का पारा 4 डिग्री से नीचे पहुंच गया। मौसम विभाग ने कहा कि दिसंबर में 10 साल में दूसरी बार इतना कम पारा दर्ज किया गया है। राजस्थान में 11 शहरों में सीजन का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया है। मध्यप्रदेश और राजस्थान के कुल 15 शहरों में शनिवार को तापमान 4 डिग्री से नीचे रिकॉर्ड किया गया है।
मौसम विभाग ने कहा है कि इन राज्यों में 2-3 दिन तक ठंड का दौर जारी रहेगा। रविवार को बिहार-हरियाणा समेत 14 राज्यों में कोल्डवेव का अलर्ट जारी किया गया है। पंजाब और मध्यप्रदेश में सीवियर कोल्डवेव की चेतावनी दी गई है। जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में तापमान माइनस में चल रहा है। मौसम विभाग ने बताया कि बर्फबारी के कारण यहां न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है। जोजिला में तापमान माइनस 22 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं, श्रीनगर में माइनस 3.4 डिग्री, पहलगाम में माइनस 4.0, गुलमर्ग में माइनस 3.8 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया।
मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को तमिलनाडु, पुडुचेरी में 7 सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश होगी। इन राज्यों में बिजली गिरने का भी अनुमान लगाया गया है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, राजस्थान और मध्य प्रदेश में घना कोहरा छाया रहेगा। पश्चिम बंगाल के तटों के आसपास 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी।
वहीं 17 दिसंबर को तमिलनाडु, पुडुचेरी में 12 सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश होगी कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में 7 सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश हो सकती है। हरियाणा और यूपी में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। इन राज्यों में विजिबिलिटी भी घट सकती है। राजस्थान में कोल्डवेव का अलर्ट है। यहां कई शहरों में तापमान पांच डिग्री के नीचे रहने की उम्मीद है।
18 दिसंबर की बात करें तो तमिलनाडु, पुडुचेरी, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश के अलावा केरल में बिजली गिरने के साथ बारिश के आसार हैं। राजस्थान के कुछ इलाकों में शीतलहर चलेगी। तापमान में बढ़ोतरी की उम्मीद नहीं है। नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में भी ठंड बढ़ सकती है। यहां तापमान में गिरावट आ सकती है।
वंदे भारत के खाने में मिला कीड़ा, आईआरसीटीसी ने लगाया जुर्माना
15 Dec, 2024 09:16 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रयागराज। प्रीमियम ट्रेन वंदे भारत को जरुरत के मुताबिक सवारियां नहीं मिल रहीं है। जो गिने चुने लोग इसमें सफर करते हैं वे इसकी सेवाओं से संतुष्ट नहीं हैं। यहां आए दिन खाने में कीड़े, कॉकरोच और छिपकलियां मिलने की खबरें आ रहीं हैं। मात्र तीन माह के अंतराल में वाराणसी से नई दिल्ली जा रही वंदे भारत (22415) के अंदर फिर से खाने में कीड़ा मिला है। ट्रेन के अंदर कैटरिंग द्वारा यात्री को परोसे गए खाने में कीड़ा मिलने पर यात्री ने शिकायत परिवाद पुस्तिका में अपनी शिकायत दर्ज कराई है।
पहले भी एक सितंबर को भी इसी वंदे भारत में यात्री ने नाश्ते में आमलेट मांगा था और जब उसने आमलेट खाना शुरू किया तो उसमें काकरोच नजर आया था। इससे पहले आगरा हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत, शिरडी से मुंबई जा रही वंदे भारत में भी खाने में काकरोच मिल चुका है। आइआरसीटीसी (इंडियन रेलवे कैंटरिंग टूरिज्म) ने इसका संज्ञान लेते हुए ठेकेदार पर खराब गुणवत्ता का खाना परोसने के लिए जुर्माना लगाया है। वंदे भारत में भोजन का ठेका दिल्ली की आरके एसोसिएट्स के पास है।विकास कुमार नाम के यात्री को प्रयागराज से नई दिल्ली जाना था। वह कोच संख्या - सी तीन के सीट नंबर 25 पर यात्रा कर रहे थे। उनकी सीट पर ही कैटरिंग द्वारा भोजन परोसा गया। जब उन्होंने खाना शुरू किया तो अचानक सब्जी में उन्हें कीड़ा दिखा। यात्री ने इसकी शिकायत की तो आसपास बैठे यात्रियों ने भी सब्जी में कीड़ा देखकर अपना नाश्ता व भोजन चेक किया और देखते ही देखते हंगामा मच गया। आनन फानन टीटीई व आइआरसीटीसी के स्टाफ ने यात्री विकास को समझाने बुझाने की कोशिश की। विवाद बढ़ता देख विकास की शिकायत दर्ज कर ली गई।
जब लालू ने रास्ते में गाड़ी रोककर लिट्टी चोखा और मिर्च का स्वाद चखा
15 Dec, 2024 07:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हाजीपुर । राजद प्रमुख और पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव अपने अंदाज में ही रहना पसंद करते हैं। इसका एक उदाहरण हाल में दिखाई दिया। दरअसल, लालू इन दिनों लगातार बिहार में अलग-अलग जगह का दौरा कर रहे हैं। इस कड़ी में लालू प्रसाद यादव वैशाली जिले के महुआ में एक निजी अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे थे। लेकिन यात्रा के दौरान उनका बिहारी पकवान लिट्टी से गजब का प्रेम दिखा। लालू ने बीच रास्ते में अपने काफिले को रोक लिट्टी और मिर्च मंगावार और अपनी गाड़ी लिट्टी का पैकेट लेकर पटना रवाना हुए।
अपने खराब स्वास्थ्य की वजह से लालू काफी हिदायतों में रहते है और अपनी खास गाड़ी में ही कहीं यात्रा करते हैं। किसी कार्यक्रम में जाने के समय अपने आवास से निकलने के बाद लालू सीधे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर भीड़ और लोगों से बचते बचाते अपने खास गाड़ी में बैठकर सीधे सरकारी आवास पटना लौट जाया करते हैं। लेकिन महुआ जाने और वापस आने के दौरान लालू को लिट्टी खाने की इच्छा हुई, तब उन्होंने अपने समर्थक को फोन मिलवाया और रास्ते में ही लिट्टी और मिर्च का प्रबंध करने को कह दिया। लालू के इस आदेश पर आनन फानन में समर्थक थैला भरकर लिट्टी और मिर्च लेकर तैनात हो गए। उन्होंने कार की खिड़की से लालू को लिट्टी दी और काफिला आगे बढ़ गया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हो रहा है।
निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने उठाया, मध्य प्रदेश में एक दंपती की मौत का मामला
15 Dec, 2024 06:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना। बिहार में पूर्णिया के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने शनिवार को मध्य प्रदेश में एक दंपती की मौत का मामला उठाया। सांसद पप्पू ने कहा कि एक व्यक्ति ने संघर्ष शुरू किया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यात्रा की शुरुआत की। उन्हें एक बच्चे ने अपनी तिजोरी तोड़ कर पैसे दिए। ईडी की गुंदागर्दी देखिए कि उसके दोनों मां-बाप को मरना पड़ा। दोनों मां-पिता ने आत्महत्या कर ली। वे बच्चे कह रहे है ईडी के लोगों ने उन्हें कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी के खिलाफ बयान दे दो, उसके बाद उन्हें मुक्त किया जाएगा।
पप्पू यादव ने कहा कि चमन का हर फूल बेच दिया, वे कहते है बगीचा आबाद कर रहे हैं। इंसाफ की बात नहीं कर यहां के लोग खंजर को आबाद कर रहे हैं। राजा कहते है प्रजा की मुहर चाहिए, सच बोलने की सजा यहां पर मौत है। सांसद पप्पू यादव ने कहा कि जो आज झुक रहे जुल्म के सामने, कल उनकी जुबां पर लफ्ज नहीं होगा। बाजारों में अब बिकती है कि किस्मत, कानून चुप है, हुकूमत कहती है कि सब ठीक है। सच बोलने वाले को कुचल दिया यह कह कर सच भ्रामक है। जो चुप रहे वे पहरेदार हो गए। अब कानून किताबों में सजा हूं, राजनीति का सच हर घर में जला हुआ है।
वहीं सांसद राजेश रंजन ने कहा कि हर जश्न के पीछे किसी की चीखें हैं और हर झंडे के नीचे दिल डरा हुआ है। उनकी तिजोरियां भर रही थी। हम रोटी के टुकड़ों पर जंग लड़ रहे थे। जो चुन कर भेजे थे, हमें बचाने को, वहीं हमारे गर्दन को मरोड़ रहे हैं। सांसद पप्पू यादव ने कहा कि हम वन नेशन और वन इलेक्शन की बात करते हैं, वन नेशन-वन फ्री एजुकेशन, फ्री हेल्थ की बात नहीं करते हैं। देश की जनता पर 84 करोड़ को हम ऐसा अनाज दे रहे है, जिससे उनके स्वस्थ रहने की परिकल्पना नहीं की जा सकती। देश में 90 प्रतिशत बीमारियां दूषित जल के कारण है। आप एक ओर 80 हजार करोड़ मेडिकल माफिया को दिया जा रहा है। 40 लाख हजार करोड़ शिक्षा का निजीकरण हो रहा है। ये निजीकरण खत्म कब होगा। इसके पहले सांसद पप्पू यादव ने रामधारी सिंह दिनकर की कविता-समर शेष है, नहीं पाप का भागी केवल व्याध, जो तटस्थ हैं, समय लिखेगा उनके भी अपराध का पाठ किया।
अब तेजस्वी ने भी किया महिलाओं को हर महीने देंगे 2500 रुपये देने का वादा
15 Dec, 2024 05:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दरभंगा । विधानसभा चुनावों के मद्देनजर महिलाओ सौगात देने का वादा हर राज्नीतिक दल कर रहा है. अब राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी महिला वोटर्स को लुभाने के लिए माई बहन मान योजना की घोषणा की है। तेजस्वी ने कहा कि उनके सत्ता में आने पर इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये दिए जाएंगे। यह पहली बार नहीं है जब आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने वोटर्स के लिए कोई घोषणा की है। इससे पहले उन्होंने बिहार में उपभोक्ताओं को 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा किया था।
दरभंगा में महिलाओं के लिए योजना का ऐलान करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, अगर राज्य में हमारी सरकार बनती है, तो हम माई बहन मान योजना शुरू करेंगे। माई बहन मान योजना के तहत, हम आर्थिक रूप से कमजोर माताओं और बहनों के खातों में सीधे 2500 रुपये देंगे। सरकार बनते ही हम एक महीने के अंदर इस योजना को शुरू कर देंगे।
तेजस्वी ने कहा कि हम लगातार यात्रा पर घूम रहे हैं और हमारे कार्यकर्ता से सारी जानकारी मिल रही है। लोग बेरोजगारी और महंगाई से जूझ रहे हैं। हमने सरकार की कमियों को ने उजागर करने का काम किया है। हम लोग लगातार भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। मैंने उपमुख्यमंत्री रहते हुए पांच लाख लोगों को नौकरी दी। 3.5 लाख नौकरी का दरवाजा खोला। अब आधी आबादी को सम्मान देना होगा और सामाजिक न्याय के साथ हम लोग आर्थिक न्याय करेंगे।
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि भले हमारी उम्र कच्ची है, लेकिन जुबान कच्ची नहीं है। हम जो कर सकते हैं, वो करेंगे, हमें एक मौका दीजिए। हमने रात भर घूमकर व्यवस्था को सुधारा था। आज नीति आयोग की रिपोर्ट उठा कर देख लीजिए, आज भी पलायन में बिहार नंबर वन है। बेरोजगारी में नंबर वन है। हम काम करने वाले लोग हैं और हमारे पास विजन है, रोड मैप है। हम बिहार में 5 हजार करोड़ का निवेश लेकर आए थे। हम मिथिलांचल और सीमांचल के लिए एक अलग से आयोग बनाएंगे ताकि इस इलाके का विकास हो सके।
3 जनवरी जयपाल सिंह मुंडा की जयंती झारखंड आंदोलनकारी दिवस के रूप में मनेगी : मोर्चा
15 Dec, 2024 04:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची।झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के संस्थापक एवं प्रधान सचिव पुष्कर महतो ने कहा कि झारखंड अलग राज्य लंबे संघर्ष और शहादत के बाद बना है। 18 दिसंबर को झारखंड आंदोलन के अमर पुरोधा विनोद बिहारी महतो की पुण्यतिथि है। 25 दिसंबर को शहीद निर्मल महतो की जयंती, 1 जनवरी 2025 को खरसवा गोली कांड के शहीदों को नमन किया जायेगा एवं शहीद सोबरन अंसारी की जयंती तथा 3 जनवरी को झारखंड अलग राज्य के आंदोलन के अगुवा मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की जयंती को झारखंड आंदोलनकारी दिवस के रूप से मनाया जायेगा। कहा कि झारखंड आंदोलनकारी अपने अस्तित्व अपनी पहचान एवं अस्मिता को मिटने ना देंगे।झारखंड अलग राज्य समृद्धशाली खुशहाल बनाने के लिए हम लड़े थे।अब हमें झारखंड को बचाने, सजाने व संवारने के लिए एक और लड़ाई लड़नी है।