विदेश
फरवरी में फ्रांस आएंगे पीएम मोदी, एआई सम्मेलन में लेंगे भाग
12 Jan, 2025 10:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पेरिस। पीएम नरेन्द्र मोदी फरवरी में फ्रांस की राजकीय यात्रा पर आएंगे और वहां होने वाले एआई शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि फ्रांस 11 और 12 फरवरी को एआई शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा, जो कार्रवाई करने के लिए एक शिखर सम्मेलन है। यह हमें कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) पर चर्चा करने में सक्षम बनाएगा।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी हमारे देश की राजकीय यात्रा के तुरंत बाद वहां होंगे। यह एआई शिखर सम्मेलन हमें सभी शक्तियों, आईईए, अमेरिका, चीन और प्रमुख देशों जैसे...भारत के साथ खाड़ी देशों के साथ संवाद करने में सक्षम बनाएगा। फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों फ्रांसीसी राजदूतों की एक सभा को संबोधित कर रहे थे। फ्रांस24 पर प्रसारित किए गए उनके भाषण में उन्होंने 2025 के लिए अपनी विदेश नीति प्रस्तुत की और अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद वाशिंगटन के साथ इसके संबंधों सहित कई विषयों पर बात की।
4 साल बाद चीन के सरकारी कर्मचारियों की वेतन वृद्धि
12 Jan, 2025 09:44 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बीजिंग । चीन की सरकार ने 4 साल बाद अपने कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि की है। इस वेतन वृद्धि के बाद सरकारी कर्मचारियों ने राहत की सांस ली है। इसके बाद चीन के प्राइवेट सेक्टर में बड़ी नाराजी देखी जा रही है। चीन की अर्थव्यवस्था कमजोर होने के कारण प्राइवेट सेक्टर में वेतन बढ़ने के स्थान पर वेतन घटा है। सरकारी कर्मचारियों का वेतन बढ़ने से चीन के प्राइवेट सेक्टर में कार्यरत लोगों का गुस्सा बढ़ रहा है।
उल्लेखनीय है, चीन की अर्थव्यवस्था पहले की तुलना में घटी है। जिसके कारण रोजगार के अवसर कम हुए हैं। संस्थानो ने वेतन में कटौती की है। इससे चीन में नाराजी बढ़ती जा रही है। सरकार के लिए भी चिंता का विषय है।
मंत्री के घर पर ग्रेनेड से हमला
12 Jan, 2025 08:43 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में हथियारबंद विद्रोहियों ने 3 हमले किए। पहले हमले में विद्रोहियों ने बलूचिस्तान के वित्त मंत्री शोएब नौशेरवानी के कारान में स्थित घर पर हैंड ग्रेनेड दागे। दूसरी घटना में कलात के डिप्टी कमिश्नर के घर पर ग्रेनेड फेंके गए। हमले में एक पुलिस गार्ड गंभीर रूप से जख्मी हो गया। तीसरा हमला मसतुंग की पुलिस चौकी पर किया गया। विद्रोहियों यहां से हथियार, वायरलैस सेट और मोटरसाइकिल लूट ले गए। साथ ही पास ही में स्थित एक सीमेंट फैक्ट्री को भी आग के हवाले कर दिया। पुलिस के मुताबिक इन सभी हमलों के पीछे बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी के विद्रोहियों का हाथ है।
बीजापुर घटना के बाद मप्र में नक्सलियों के आने की संभावना
12 Jan, 2025 08:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के अंबेली गांव में इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के विस्फोट में जवानों के बलिदान की घटना के बाद मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में पुलिस खास सतर्कता बरती जा रही है। यहां छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा पर पुलिस और हाकफोर्स के जवानों को बेहद सतर्क रहने को कहा गया है। संभावना है कि डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) को नुकसान पहुंचाने के बाद छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हो सकती है। इससे बचने के लिए नक्सली दोबारा बालाघाट में शरण ले सकते हैं। वहीं, बालाघाट रेंज के डिंडौरी जिले को एसएएफ की एक कंपनी मिल गई है। नक्सलियों के बालाघाट के जंगल में दाखिल होने से रोकने और मुंहतोड़ जवाब देने के लिए बालाघाट में पहले से अलर्ट है, लेकिन बीजापुर की घटना ने यहां पुलिस अमले को और अधिक चौकन्ना कर दिया है। बालाघाट रेंज के पुलिस महानिरीक्षक संजय कुमार के मुताबिक, बीजापुर की घटना के बाद सतर्कता बढ़ाते हुए लगातार एहतियात बरत रहे हैं। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश के बालाघाट के साथ ही मंडला और डिंडौरी जिले भी नक्सल प्रभावित जिलों की श्रेणी में हैं। ऐसे में, पुलिस बल के जवानों की संख्या बढ़ाने के लिए डिंडौरी जिले को राज्य सरकार ने विशेष सशस्त्र बल (एसएएफ) की एक कंपनी उपलब्ध कराई है। इस कंपनी में एसएएफ के 81 जवान हैं। हालांकि, महीने भर पहले बालाघाट पुलिस द्वारा केंद्र सरकार से दो बटालियन की मांग के करते हुए इसका प्रस्ताव भेजा जा गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही सीआरपीएफ की दो बटालियन मिल जाएंगी।
400 हाकफोर्स जवानों की भर्ती की उम्मीद
हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मार्च 2026 तक देशभर से नक्सलवाद को खत्म करने की बात कही। इस बीच, बालाघाट में हाकफोर्स के रिक्त और अतिरिक्त पदों पर जवानों की भर्ती उम्मीद बढ़ गई है। वहीं, राज्य सरकार ने हाकफोर्स के 325 पदों को भरने की सैद्धांतिक स्वीकृति दी है। इसके साथ ही हाकफोर्स के रिक्त 70 से ज्यादा पद भी जल्द भरे जाएंगे। इस तरह आने वाले समय में हाकफोर्स के 400 पद भरने की तैयारी है, जो गृहमंत्री अमित शाह के मार्च 2026 तक नक्सलवाद को खत्म करने की नीति में अहम माना जा रहा है
24 घंटे में पाकिस्तान के 258 नागरिकों को 7 देशों से बाहर निकाला
11 Jan, 2025 07:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पाकिस्तान के 258 लोगों को सऊदी अरब, UAE और चीन समेत 7 देशों से बाहर निकाला गया है. कराची के जिन्ना अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक अधिकारी ने बताया कि जिन लोगों को इन देशों से निकाला गया है उनमें से 14 के पास पाकिस्तानी पासपोर्ट थे. इन सभी को पिछले 24 घंटे में बाहर निकाला गया है. इनमें से 244 के पास इमरजेंसी ट्रेवल डॉक्यूमेंट थे. उन्होंने कहा कि हमने कराची हवाई अड्डे पर 16 निर्वासितों को गिरफ्तार किया. इनमें से एक की पहचान को संदिग्ध पाया गया. वहीं बाकी लोगों को पूछताछ के बाद रिहा कर दिया गया. उन्होंने कहा कि सऊदी अरब से निर्वासित किए गए नौ लोग पेशेवर भिखारी थे. उन्होंने कहा कि उनमें से दो को बिना परमिट के हज करते हुए पकड़ा गया था. उनकी सजा पूरी करने के बाद उन्हें वापस पाकिस्तान भेज दिया गया.
पहले से बढ़ा है निर्वासन
उन्होंने कहा कि सऊदी अरब और UAE से निर्वासित किए गए कई लोग बिना किसी प्लानिंग के ही काम कर रहे थे. जबकि चार को ड्रग के आरोप में निर्वासित किया गया था. चीन, कतर, इंडोनेशिया, साइप्रस और नाइजीरिया से एक-एक व्यक्ति को निर्वासित किया गया. उन्होंने कहा कि निर्वासन की प्रवृत्ति में पहले की तुलना में बढ़त देखी गई है. पिछले 24 घंटों में, संघीय जांच एजेंसी FIA) के इमीग्रेश सेल ने कराची हवाई अड्डे पर 35 यात्रियों को भी उतारा, जो कई देशों की यात्रा कर रहे थे.
वर्किंग वीजा न होने पर उतारा गया
उमरा वीजा पर सऊदी अरब जाने वाले यात्रियों को अग्रिम होटल बुकिंग की कमी और खर्चों के लिए अपर्याप्त धन के कारण उतार दिया गया. काम के वीजा पर सऊदी अरब जाने वाले यात्रियों के पास सही वर्किंग वीजा डॉक्यूमेंट न होने के कारण उतार दिया गया. अधिकारियों ने इस बात पर जोर दिया कि यात्रियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके पास ऐसी घटनाओं से बचने के लिए पूरे डॉक्यूमेंट और सही वीजा, पहले से कराई गई बुकिंग और ट्रेवल करने के लिए सही वीजा का होना का जरूरी है.
लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग ने मचाई तबाही, 900 एकड़ से ज्यादा क्षेत्र को लिया अपनी चपेट में
11 Jan, 2025 06:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लॉस एंजिल्स: अमेरिका के लॉस एंजेलिस स्थित कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भीषण आग ने पूरे इलाके को तबाही के मुहाने पर ला खड़ा किया है. जहां हजारों लोग अपना सब कुछ खोने के बाद सुरक्षित जगहों की तलाश में हैं, वहीं एक अमीर शख्स का सवाल सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना झेल रहा है. उसने कुछ ऐसा कह दिया कि दुनियाभर में वायरल हो गया. असल में लॉस एंजेलिस के प्रशांत पेलिसेड्स इलाके में रहने वाले रियल एस्टेट कारोबारी कीथ वासरमैन ने अपने घर को बचाने के लिए ट्विटर पर प्राइवेट फायरफाइटर्स की मांग की. उन्होंने लिखा कि क्या किसी के पास प्राइवेट फायरफाइटर्स का कॉन्टैक्ट है? हमारे घर को बचाने के लिए तुरंत मदद चाहिए. कोई भी कीमत देने को तैयार हूं. यह पोस्ट जल्द ही सोशल मीडिया पर लोगों के गुस्से का शिकार बन गई.
वासरमैन की इस अपील को लोगों ने अमीरों की स्वार्थी मानसिकता का उदाहरण बताया. एक यूजर ने लिखा कि आपकी बीमा पॉलिसी होगी, लेकिन क्या आप चाहते हैं कि जरूरी संसाधन आपके घर के लिए ही लग जाएं, जबकि हजारों लोग अपनी जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं?" एक अन्य ने तंज कसा कि पैसों से हर चीज़ खरीदने की कोशिश करते हो, लेकिन इंसानियत शायद नहीं. कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग की भयावहता को सैटेलाइट तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है. 'प्लैनेट लैब्स PBC' द्वारा जारी की गई तस्वीरें आग से जले हुए घरों और आसमान में छाए धुएं को दिखाती हैं. ईटन कैन्यन में 7 जनवरी को शुरू हुई यह आग अब तक हजारों एकड़ जमीन और सैकड़ों घरों को तबाह कर चुकी है. लॉस एंजेलिस के शेरिफ रॉबर्ट लूना ने इसे "एटॉमिक बम गिरने जैसा विनाश" बताया.
लॉस एंजेलिस के फायर डिपार्टमेंट ने बताया कि आग बुझाने के लिए पानी के स्रोत खत्म हो रहे हैं. प्रशांत पेलिसेड्स में हालात इतने खराब हैं कि फायर हाइड्रेंट भी सूख गए हैं. अब तक 30,000 लोग अपने घर छोड़ने पर मजबूर हुए हैं, जबकि 10,000 से ज्यादा इमारतें पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि यह आग अमेरिका के इतिहास की सबसे महंगी प्राकृतिक आपदा बन सकती है. कुल नुकसान 50 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है, जिसमें 20 अरब डॉलर बीमा कंपनियों के जरिए कवर किए जाएंगे.
यह पहली बार नहीं है जब अमीरों ने अपनी संपत्तियों की सुरक्षा के लिए प्राइवेट फायरफाइटर्स का सहारा लिया हो. 2019 से ही कैलिफोर्निया में अमीर लोग इन सेवाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन यह कदम हर बार विवाद खड़ा करता है. यह सवाल उठता है कि क्या पैसे वालों के लिए अलग नियम होने चाहिए, जबकि आम जनता बेसिक सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रही हो. वासरमैन ने पहले तो आलोचकों को 'ट्रोल' कहकर मजाक उड़ाया, लेकिन बढ़ते दबाव के बीच उन्होंने अपना ट्विटर अकाउंट ही डिलीट कर दिया.
चीन ने ट्रंप की फोन कॉल्स को किया इंटरसेप्ट, पूर्व अमेरिकी अधिकारी का बड़ा आरोप
11 Jan, 2025 06:17 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक पूर्व सीनियर सहयोगी ने दावा किया है कि चीन ने रिपब्लिकन पार्टी के नेता का फोन हैक किया और छह महीने तक डेटा भी चुराया. यह चेतावनी 2017 से 2018 तक ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) एचआर मैकमास्टर की तरफ से आई है. मेकमास्टर यह भी कहा कि चीन अमेरिका के खिलाफ पहले हमले की परमाणु क्षमता तैयार करने की उम्मीद कर रहा था.
ट्रंप का सुना जाता था फोन
काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस नामक थिंक टैंक की तरफ से आयोजित एक प्रोग्राम में बोलते हुए मैकमास्टर ने तर्क दिया कि अमेरिका को चीन पर उसके 'बड़े पैमाने पर साइबर घुसपैठ' के लिए 'बहुत महत्वपूर्ण लागत' लगाने की आवश्यकता है. उन्होंने आगे कहा,'वे छह महीने तक राष्ट्रपति ट्रंप और उनके आस-पास के सभी लोगों के फोन सुनते हैं, है न? उन्होंने हमारे दूरसंचार नेटवर्क से बड़ी मात्रा में डेटा चुराया है.'
'मैं थोड़ा पागल लग रहा होंगा...'
मैकमास्टर ने कहा, 'मुझे लगता है कि चीन यही कर रहा है और आपको लग सकता है कि यह कहने के लिए मैं थोड़ा पागल हूं. लेकिन मुझे लगता है कि चीन अमेरिका के खिलाफ़ पहले हमले की परमाणु क्षमता की बुनियाद रख रहा है.' पहले हमले की क्षमता का मतलब दुश्मन के परमाणु शस्त्रागार को नुकसान पहुंचाने या तबाह करने की नीयत से आक्रमण से पहले परमाणु हमला करने के कदम से है, ताकि उसकी जवाबी कार्रवाई को पहले ही कमजोर कर दिया जाए.
चीन के साथ रूस पर लगे आरोप
मैकमास्टर के दावे ट्रम्प के व्हाइट हाउस में लौटने से कुछ ही दिन पहले आए हैं. इसके अलावा चीन की तरफ से अपने परमाणु भंडार के विस्तार के और कथित तौर पर बीजिंग से जुड़े साइबर हमलों को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच आए हैं. हालांकि यह साफ नहीं है कि मैकमास्टर की इस टिप्पणी को हाल ही में चीन पर लगे दावों से जोड़ा जा रहा है या नहीं. दरअसल हाल ही में दावा किया गया था कि चीनी सरकार से जुड़े हैकर्स ने अमेरिकी चुनाव अभियान के दौरान ट्रम्प के संचार को टार्गेट किया था. इसके अलावा चीनी और रूसी जासूस उनके पिछले कार्यकाल के दौरान उनकी कॉल सुन रहे थे.
चीन ने बताया बेबुनियाद
हालांकि चीन ने हालिया आरोपों को 'दुर्भावनापूर्ण अटकलों' के रूप में खारिज करते हुए कहा कि अमेरिका ने तथाकथित चीनी हैकिंग खतरों के बारे में गलत जानकारी फैलाई है.'
साओ पाउलो में बड़ा विमान हादसा, समुद्र तट के पास गिरा विमान, विस्फोट से एक की मौत
10 Jan, 2025 01:40 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साओ पाउलो। ब्राजील में एक बड़ा हादसा देखने को मिला है। यहां प्लेन क्रैश से एक की मौत और सात लोग घायल हो गए। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का दिल दहलाने वाला वीडियो भी सामने आया है।
कई गाड़ियां आई चपेट में, एक की मौत
दरअसल, दक्षिण-पूर्वी राज्य साओ पाउलो के पर्यटक शहर उबातुबा में एक समुद्र तट के पास एक छोटा विमान सड़क पर आ गिरा और उसमें विस्फोट हो गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए।
जैसे ही विमान सड़क पर आया, उसने कई गाड़ियों को चपेट में ले लिया। विमान गाड़ियों को धकेलता ही चला गया, जिसके बाद एक बड़ा विस्फोट हुआ।
पायलट की मौत, यात्रियों की जान बची
रिपोर्ट के अनुसार, हादसे में पायलट की मौत हो गई है। दरअसल, पायलट विमान को उबातुबा क्षेत्रीय हवाई अड्डे पर उतरने की कोशिश कर रहा था, लेकिन वह गति नहीं रोक सका और हवाई अड्डा टर्मिनल की बाउंड्री को पार कर गया।
रिपोर्ट के अनुसार, विमान में सवार सभी चार यात्रियों, जिनमें दो बड़े और दो बच्चे शामिल थे, उनको जीवित बचा लिया गया है।
गीले रनवे के कारण हादसे की आशंका
दुर्घटना के कारण क्रूजेरो बीच पर घूम रहे तीन व्यक्ति भी घायल हो गए। उबातुबा हवाई अड्डे की देखरेख करने वाली कंपनी रेडे वोआ ने कहा कि बारिश और गीले रनवे के कारण दुर्घटना हुई और उस समय मौसम की स्थिति ठीक नहीं थी।
ब्राजील की वायु सेना ने घोषणा की कि विमान दुर्घटना के कारणों का पता लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।बता दें कि इससे पहले 24 दिसंबर 2024 को ब्राजील के साओ पाउलो के एक आवासीय क्षेत्र में विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें एक नाबालिग सहित पांच लोगों की मौत हो गई थी।
पहले भी हुई ऐसी ही घटना
रिपोर्ट में कहा गया है कि अग्निशमन कर्मियों ने अभी तक यह साफ नहीं किया है कि जो लोग घायल हुए हैं वो यात्री थे या सभी बाहरी हैं। विमान एक इंजन वाला RV-10 था जिसमें एक पायलट और तीन यात्रियों के बैठने की जगह थी।
स्थानीय अधिकारियों ने कहा है कि सितंबर की शुरुआत में भी उत्तरी ब्राजील के अमेजनस राज्य के बार्सिलोस में एक छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 14 लोग मारे गए थे।
पाकिस्तान में सुरक्षा बलों का बड़ा ऑपरेशन, खैबर पख्तूनख्वा में 8 खदान श्रमिकों को किया रिहा
10 Jan, 2025 01:23 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पेशावर। पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने गुरुवार को अफगानिस्तान की सीमा से लगे अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकवादियों द्वारा अपहृत किए गए 16 खदान श्रमिकों में से आठ को बचा लिया।
सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि बचाव अभियान के दौरान भीषण गोलीबारी हुई, जिसके परिणामस्वरूप बचाए गए आठ श्रमिकों में से तीन घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर है।
यह गोलीबारी लक्की मरवात और उत्तरी वजीरिस्तान जिलों की सीमा पर हुई, जब अपहरणकर्ता बंदियों को उत्तरी वजीरिस्तान ले जाने की कोशिश कर रहे थे।
बचाव अभियान उस समय शुरू किया गया जब तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के आतंकवादियों ने लक्की मरवात जिले में यूरेनियम और प्लूटोनियम खनन स्थल पर श्रमिकों को ले जा रहे एक वाहन को रोक लिया और बंदूक की नोक पर उन्हें जबरन वहां से हटा दिया तथा कबूल खेल क्षेत्र में वाहन में आग लगा दी।
अधिकारियों ने बताया कि जिस खनन परियोजना में ये लोग काम करते थे, वह पाकिस्तान के परमाणु ऊर्जा आयोग से संबंधित है।
खैबर पख्तूनख्वा के गवर्नर फैसल करीम कुंदी ने अपहरण की कड़ी निंदा करते हुए इसे "बेहद खेदजनक और अस्वीकार्य" कृत्य बताया है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि क्षेत्र में शांति को बाधित करने के प्रयास सफल नहीं होंगे और उन्होंने शेष बंधकों की सुरक्षित रिहाई का वादा किया।
इस बीच, टीटीपी प्रवक्ता मुहम्मद खुरसानी ने एक बयान जारी कर दावा किया कि कार्यकर्ताओं को नुकसान पहुंचाने के लिए नहीं बल्कि मांगों पर दबाव बनाने के लिए अगवा किया गया था। उन्होंने सरकार से सशस्त्र जवाबी कार्रवाई से बचने और जानमाल के नुकसान को रोकने के लिए उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार करने का आग्रह किया।
अपहरण से क्षेत्र में बिगड़ती सुरक्षा स्थिति का पता चलता है। पिछले साल जुलाई में, खैबर पख्तूनख्वा गृह विभाग ने बन्नू डिवीजन में सरकारी अधिकारियों को आतंकवादी गतिविधियों में वृद्धि के कारण बढ़ते जोखिमों के बारे में चेतावनी देते हुए एक यात्रा सलाह जारी की थी।
सलाह में कानून प्रवर्तन कर्मियों पर लक्षित हमलों, अपहरण और हत्याओं में वृद्धि का उल्लेख किया गया था, विशेष रूप से टैंक, डेरा इस्माइल खान, लक्की मरवत और बन्नू क्षेत्रों में।
हाल के महीनों में, खैबर पख्तूनख्वा में आतंकवादी गतिविधियों में वृद्धि हुई है, जिनमें से अधिकांश कथित तौर पर टीटीपी द्वारा किए जा रहे हैं, जिसे पाकिस्तानी तालिबान के रूप में भी जाना जाता है, जो
अफगान तालिबान का सहयोगी है। अगस्त में, सुई नॉर्दर्न गैस पाइपलाइन लिमिटेड (एसएनजीपीएल) के तीन कर्मचारियों को बन्नू के बाका खेल से अगवा कर लिया गया था।
नवंबर में बन्नू से सात पुलिस अधिकारियों का अपहरण कर लिया गया था। बाद में स्थानीय बुजुर्गों के हस्तक्षेप के बाद उन्हें बरामद किया गया था।
कैलिफोर्निया के लास एंजिलिस में आग की लपटें बढ़ीं, एक हजार इमारतें हुईं खाक
10 Jan, 2025 01:13 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लॉस एंजिलिस। अमेरिका के लॉस एंजिलिस में कई दिशाओं से फैल रही जंगल की भयानक आग ने गुरुवार को अमेरिकी फिल्म उद्योग के प्रतीकात्मक केंद्र हॉलीवुड हिल्स के करीब पहुंच गई। आग पर अभी भी काबू नहीं पाया जा सका है और सैकड़ों दमकलकर्मी इसे बुझाने में जुटे हुए हैं। आग से सात लोगों की मौत हो गई है और 1.3 लाख से अधिक लोगों को दूसरे स्थानों पर जाने का आदेश दिया गया है।
आग से अब तक 52 से 57 अरब डॉलर का नुकसान हो चुका है। आग से बिली क्रिस्टल, मैंडी मूर, कैरी एल्वेस और पेरिस हिल्टन समेत विभिन्न हस्तियों के घरों समेत एक हजार इमारतें जलकर राख हो गई हैं। प्रशांत तट से लेकर पासाडेना तक शहर तबाह हो गया है। इस आग को लॉस एंजिलिस के इतिहास में सबसे विनाशकारी बताया जा रहा है।
पांच अलग-अलग स्थानों पर आग फैली
गुरुवार सुबह लॉस एंजिलिस काउंटी में पांच अलग-अलग स्थानों पर आग फैली हुई थी। इन पर काबू पाने के लिए हेलीकॉप्टर आग पर पानी डालने के लिए उड़ रहे थे, लेकिन तेज हवाओं की वजह से उन्हें मुश्किल हो रही है। कुछ स्थानों पर पानी की भी कमी हो गई। छह अन्य राज्यों से अग्निशमन कर्मियों को कैलिफोर्निया बुलाया गया है। सूटकेस लिए लोग पैदल ही होटलों से निकल रहे थे, जबकि कुछ लोग फोन से आग की तस्वीरें खींच रहे थे।
जहरीले धुएं से राहत नहीं मिल पा रही
लॉस एंजिलिस की मेयर करेन बास ने कहा कि हवाएं मंगलवार की तरह बहुत तेज नहीं हैं, लेकिन अभी भी ये अनियमित हैं। धुएं से लोग परेशान हैं, एन-95 मास्क पहनने के बावजूद उन्हें जहरीले धुएं से राहत नहीं मिल पा रही है। दक्षिणी कैलिफोर्निया में करीब 3.1 लाख घरों एवं प्रतिष्ठानों की बिजली गुल है और इनमें से आधे लॉस एंजिलिस काउंटी के हैं। आग लगभग 28 हजार एकड़ के क्षेत्र को अपनी चपेट में ले चुकी है।
राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपनी इटली यात्रा रद कर दी
राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपनी इटली यात्रा रद कर दी है, जो संभवत: राष्ट्रपति के रूप में उनकी अंतिम विदेश यात्रा होती। वह सांता मोनिका के एक फायर स्टेशन पहुंचे और गवर्नर गेविन न्यूजाम के साथ बैठक की। गवर्नर ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए 1,400 से अधिक अग्निशमन कर्मियों को लगाया गया है। कई हॉलीवुड स्टूडियो ने अपना काम रोक दिया है।
आग लगने की घटना से लगभग 72 घंटे पहले हॉलीवुड के सबसे बड़े सितारे गोल्डन ग्लोब्स के रेड कार्पेट पर चलने के लिए एकत्र हुए थे। आग लगने के बाद गोल्डन ग्लोब्स पुरस्कार समारोह का उत्साह भी ठंडा पड़ गया। इसके अलावा 'बैटर मैन' और 'द लास्ट शोगर्ल' के प्रीमियर रद कर दिए गए। स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवार्ड्स के नामांकन की घोषणा लाइव कार्यक्रम के बजाय प्रेस बयान के माध्यम से की गई।
ऑस्कर नामांकन भी दो दिन के लिए स्थगित कर दिया गया
एएफआइ अवार्ड्स जैसे सप्ताहांत के कार्यक्रमों को भी रद किया जा चुका है। आस्कर नामांकन भी दो दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है, अब यह 19 जनवरी को होगा। क्रिटिक्स चाइस अवार्ड्स का आयोजन भी अब 26 जनवरी को होगा।क्रिस्टल और उनकी पत्नी जेनिस ने बताया कि पेसिफिक पेलिसेड्स के पास उनका 45 वर्ष पुराना घर बर्बाद हो चुका है। जेनिस और मैं 1979 से इस घर में रह रहे थे। मूर का पासाडेना के पास अल्ताडेना इलाके में स्थित घर आग में जलकर राख हो गया।
अभिनेत्री-गायिका ने एक पोस्ट में लिखा, 'ईमानदारी से कहूं तो मैं सदमे में हूं। मेरे बच्चों का स्कूल भी जलकर तबाह हो गया। हमारे पसंदीदा रेस्तरां जलकर खाक हो गए। बहुत से दोस्तों और प्रियजनों ने भी सब कुछ खो दिया है।' 'द प्रिंसेस ब्राइड' और कई अन्य फिल्मों के स्टार एल्वेस ने लिखा कि उनका परिवार सुरक्षित है, लेकिन आग में पैलिसेड्स स्थित उनका घर जल गया।
जेम्स वुड को भी नुकसान हुआ है
हिल्टन ने एक न्यूज वीडियो क्लिप पोस्ट की और कहा कि इसमें मालिबू में उनके नष्ट हो चुके घर की फुटेज शामिल है। आग से अभिनेत्री जेमी ली कर्टिस, अभिनेता एडम सैंडलर, बेन एफ्लेक, टाम हैंक्स और स्टीवन स्पीलबर्ग, जेम्स वुड को भी नुकसान हुआ है, जिनके घर आग प्रभावित इलाके के निकट स्थित हैं।
बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही भी लॉस एंजिलिस में थीं। उन्होंने बुधवार रात इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो पोस्ट किया और कहा कि उन्हें व उनकी टीम को आग की वजह से शहर छोड़ने के लिए कहा गया है। वह वहां से निकल रही हैं। फतेही ने कहा कि उन्होंने ऐसा कभी नहीं देखा।
प्रदूषित हवा लाखों को कर रही प्रभावित
आग से हवा में धुएं और राख के बादल बन गए हैं। लिहाजा दक्षिण कैलिफोर्निया के 1.7 करोड़ लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। लॉस एंजिलिस काउंटी के अग्निशमन विभाग में सहायक चिकित्सा निदेशक डा. पुनीत गुप्ता ने कहा कि जंगल की आग से हार्ट अटैक होते हैं और दमा के रोगियों की हालत बिगड़ जाती है।
दक्षिणी राज्यों में हिमपात का अनुमान
एक तरफ लॉस एंजिलिस बेकाबू आग से जूझ रहा है तो दूसरी ओर मौसम विज्ञानियों ने दक्षिण अमेरिका में इस हफ्ते के अंत तक भारी हिमपात का अनुमान व्यक्त किया है। टेक्सास के दक्षिणी मैदानों और ओक्लाहोमा से कैरोलिना के तटीय मैदानों तक इस सर्दियों की अधिकांश वर्षा उन स्थानों पर होने का अनुमान है, जहां लोग सर्दियों के कम आदी हैं। इससे ड्राइविंग के लिए परिस्थितियां खतरनाक होने, बिजली की कटौती और स्कूल बंद होने की संभावना है।
कोर्ट का बड़ा फैसला, ट्रंप को नहीं मिली राहत, राष्ट्रपति पद शपथ से पहले सजा का एलान
10 Jan, 2025 01:04 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
न्यूयार्क। अमेरिका में चुप रहने के लिए पोर्न स्टार को धन देने के मामले में निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को न्यूयार्क के हाईकोर्ट से भी राहत नहीं मिली है। गुरुवार को न्यूयार्क के ट्रायल कोर्ट से सजा का एलान रुकवाने की ट्रंप की याचिका को हाईकोर्ट ने अस्वीकार कर दिया।
ट्रंप के खिलाफ आज होगा सजा का एलान
अंतिम प्रयास के तहत ट्रंप अब सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं, वहां पर शुक्रवार प्रात: उनकी याचिका पर सुनवाई होगी। विदित हो कि न्यूयार्क के मैनहटन ट्रायल कोर्ट ने शुक्रवार को ट्रंप को सजा सुनाने की घोषणा पहले ही की हुई है।
पोर्न स्टार को पैसे देने का आरोप
ट्रंप द्वारा पोर्न स्टार स्टार्मी डेनियल्स को चुप रहने के लिए 1,30,000 डालर की धनराशि देने के मामले से संबंधित रिकॉर्ड गुरुवार को हाईकोर्ट के समक्ष पेश किया गया।
सरकारी वकील ने मैनहटन कोर्ट का पक्ष रखते हुए कहा कि मामले में हाईकोर्ट के हस्तक्षेप की कोई जरूरत नहीं है। इसके बाद ट्रंप के वकीलों की याचिका पर हाईकोर्ट ने सजा के एलान को रोकने से इन्कार कर दिया। इस बीच मैनहटन कोर्ट के न्यायाधीश जुआन मर्चन ने संकेत दिया है कि वह ट्रंप को कारावास की सजा देने की जरूरत महसूस नहीं कर रहे हैं।
ट्रंप के लिए कारावास की सजा का एलान हो सकता है
बताया गया है कि 2006 में बने संबंधों के लिए डेनियल्स को 2016 में राष्ट्रपति चुनाव से पहले धन का भुगतान किया गया था। उस चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत हुई थी और वह राष्ट्रपति बने थे। शुक्रवार को अगर ट्रंप के लिए सजा का एलान होता है तो वह आपराधिक मामले में सजा पाए अमेरिका के पहले पूर्व राष्ट्रपति और निर्वाचित राष्ट्रपति होंगे। अगर ट्रंप के लिए कारावास की सजा का एलान नहीं होता है तो उन्हें 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद शपथ लेने में कोई कानूनी दिक्कत नहीं आएगी।
सुप्रीम कोर्ट में कही थी ये बात
20 जनवरी को ट्रंप राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे और उसके बाद उनके खिलाफ चलने वाले मामलों पर स्वत: रोक लग जाएगी। सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में ट्रंप के वकीलों ने कहा था कि बड़े अन्याय को रोकने और राष्ट्रपति पद की गरिमा को नुकसान पहुंचाने वाले फैसले को रोकने के लिए अविलंब आदेश दिया जाए। ट्रंप के प्रवक्ता स्टीवन चेउंग ने मामले को रद करने की मांग की है। इस बीच न्यायाधीश मर्चन ने संकेत दिया है कि वह निर्वाचित राष्ट्रपति को कारावास की सजा सुनाने या अर्थदंड लगाने या अन्य कोई मुश्किल सजा सुनाने नहीं जा रहे हैं।
कारेलिया में 25 साल से कम उम्र की माताओं को स्वस्थ बच्चे के लिए नकद इनाम
9 Jan, 2025 04:19 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रूस के कारेलिया में 25 वर्ष से कम उम्र की छात्राओं को स्वस्थ बच्चे को जन्म देने पर 100,000 रूबल (लगभग 81,000 रुपये) की पेशकश की गई है।
रिपोर्ट के अनुसार, यह नीति देश की गिरती जन्मदर को सुधारने के लिए लागू की गई है। यह योजना 1 जनवरी से प्रभावी है। इसमें केवल वही महिलाएं पात्र होंगी, जो स्थानीय विश्वविद्यालय या कॉलेज में नियमित छात्रा हो, 25 वर्ष से कम उम्र की हो और कारेलिया की निवासी हो।
कानून में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि बोनस उन माताओं को नहीं मिलेगा जो मृत बच्चे को जन्म देती हैं। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि अगर बच्चे की अचानक शिशु मृत्यु सिंड्रोम के कारण मृत्यु हो जाती है तो भुगतान रद्द कर दिया जाएगा या नहीं।
इसके अलावा, नीति में यह निर्दिष्ट नहीं किया गया है कि विकलांग बच्चों को जन्म देने वाली युवा माताएँ भुगतान के लिए पात्र हैं या नहीं, न ही यह बताया गया है कि क्या उन्हें बच्चे की देखभाल और प्रसवोत्तर रिकवरी की लागतों में मदद के लिए अतिरिक्त बोनस भुगतान मिलेगा।
रूस के अन्य क्षेत्रों में भी लागू हैं ऐसी व्यवस्था
रूस के अन्य क्षेत्र भी युवा महिलाओं को बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए इसी तरह के प्रोत्साहन लागू कर रहे हैं। मध्य रूस के एक शहर टॉम्स्क में भी इसी तरह का कार्यक्रम चल रहा है। कुल मिलाकर, रूस में कम से कम 11 क्षेत्रीय सरकारें कथित तौर पर जन्म देने वाली महिला छात्रों को वित्तीय प्रोत्साहन दे रही हैं।
राष्ट्रीय सरकार ने मातृत्व भुगतान में भी वृद्धि की है। 2025 से, पहली बार माँ बनने वाली महिलाओं को 677,000 रूबल (लगभग $6,150) मिलेंगे, जो पिछले वर्ष की 630,400 रूबल की राशि से ज्यादा है। इसके अतिरिक्त, दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली माताओं को 894,000 रूबल (लगभग $8,130) मिलेंगे, जो 2024 में 833,000 रूबल से अधिक है।
घटती जनसंख्या बनी चिंता का कारण
उल्लेखनीय रूप से, कम जन्म दर, उच्च वयस्क मृत्यु दर और प्रवासन के कारण रूस की जनसंख्या घट रही है। यूक्रेन में युद्ध के कारण स्थिति और भी खराब हो गई है, जिसके परिणामस्वरूप बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए हैं और नागरिकों का बड़े पैमाने पर विदेश पलायन हुआ है।
रूसी सरकार नकद प्रोत्साहन और आवास सहायता सहित विभिन्न उपायों के माध्यम से जन्म दर को बढ़ाने की कोशिश कर रही है।
हालाँकि, इन प्रयासों को सीमित सफलता मिली है और जन्म दर कम बनी हुई है। सरकार की नीतियों की आलोचना भी की गई है कि वे अदूरदर्शी हैं और जनसांख्यिकीय संकट को बढ़ावा देने वाले अंतर्निहित मुद्दों को संबोधित करने में विफल रही हैं।
चीन की कंपनी ने की कर्मचारियों से 'आग का गोला' निगलने की मांग, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
9 Jan, 2025 04:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बीजिंग। चीन से कई बार अजीबो गरीब खबरें सामने आती रहती हैं। वहीं अब एक बार फिर से सोशल मीडिया पर चीन की एक कंपनी को लेकर खबर सामने आ रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, चीन की एक कंपनी ने अपने कर्मचारियों को आग खाने के लिए मजबूर किया। अजीबो गरीब ‘टीम-बिल्डिंग’ इवेंट में कर्मचारियों से जलती हुई रुई की कलियां मुंह में डालकर बुझाने के लिए कहा गया। जिसके बाद अब कंपनी को अपनी इस हरकत के लिए सोशल मीडिया पर लोगों की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।
रोंगरोंग नामक एक सोशल मीडिया यूजर ने इस घटना का खुलासा किया। रोंगरोंग ने खुलासा किया कि वह आग खाने की गतिविधि में शामिल होने के लिए तैयार नहीं थी, लेकिन उसे अपनी नौकरी खोने के डर से ऐसा करने के लिए दबाव महसूस कराया गया। करीब 60 कर्मचारियों ने इस इवेंट में भाग लिया था। जिन्हें 6 ग्रुप में बांटा गया था।
कहां है ये कंपनी?
यह कंपनी पूर्वोत्तर चीन के लियाओनिंग प्रांत में स्थित एक शिक्षा संगठन है।
कंपनी ने कर्मचारियों से कहा कि इससे उन्हें डर पर काबू पाने और आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद मिलेगी। इसका उद्देश्य कंपनी के नेतृत्व को हमारा दृढ़ संकल्प दिखाना था. यह दिखाना था कि हम जीतना चाहते हैं और हम पैसा कमाना चाहते हैं।
कर्मचारियों ने कंपनी को लेकर क्या कहा?
रोंगरोंग ने कहा कि मुझे यह अपमानजनक लगा। इस कार्यक्रम ने श्रम कानूनों का उल्लंघन किया है और वे अधिकारियों के पास कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की योजना बना रही हैं। कंपनी ने अभी तक इस आरोप का जवाब नहीं दिया है।
2016 में, पूर्वी चीन में नानजिंग स्थित एक कंपनी ने अपने कर्मचारियों को साहस बढ़ाने के लिए सार्वजनिक रूप से कूड़ेदान चूमने और अजनबियों को गले लगाने के लिए मजबूर किया था। एक यूजर ने खुलासा किया कि उनकी कंपनी ने आंखें बदकर ऊंचाई से गिरने को कहा ताकि सहकर्मी उन्हें पकड़ सकें। इसमें कई लड़कियों को चोट लग गई थी।
चीन की कंपनी की इस घटना ने सोशल मीडिया पर लोगों में काफी आक्रोश भर दिया है। कई लोगों ने कंपनी के इन खतरनाक तरीकों की निंदा की है।
एक यूजर ने आग खाने वाली गतिविधि को "एक प्रच्छन्न आज्ञाकारिता परीक्षण"करार दिया, जिसका अर्थ था कि कंपनी अपने कर्मचारियों पर नियंत्रण स्थापित करने के लिए इस अभ्यास का उपयोग कर रही थी। कई अन्य लोगों ने कंपनी की कार्रवाई को अधिकार का दुरुपयोग बताते हुए इसकी आलोचना की, तथा श्रम कानूनों के तहत श्रमिकों के लिए अधिक मजबूत सुरक्षा की आवश्यकता पर जोर दिया।
गर्लफ्रेंड से झगड़े के बाद बॉयफ्रेंड ने फ्लाइट का इमरजेंसी गेट खोला, गिरफ्तार
9 Jan, 2025 01:24 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड के बीच झगड़े तो आमतौर पर देखे जाते हैं. लेकिन, अमेरिका के लोगान एयरपोर्ट के बो में GF और BF के बीच झगड़े ने इतना गंभीर रूप ले लिया कि BF ने फ्लाइट की आपातकालीन खिड़की से कूदने का फैसला ले लिया. एक प्यूर्टो रिकान के यात्री का उसकी GF के साथ बहस हो गया. दोनों कुछ समय तक झगड़ते रहे.
बाद में बॉयफ्रेंड रनवे पर चल रही फ्लाइट की आपातकाली खिड़की को ओर बढ़ा और उसे खोल दिया. कोई हादसा घटित होता उससे पहले ही फ्लाइट में मौजूद दूसरे यात्रियों ने रोक लिया. यात्री की हरकत की वजह से आपातकालीन स्लाइड में हवा भर गई. यात्री की इस हरकत की वजह से घटना के बाद मोरालेस टोरेस नाम के शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. टोरेस पर जेटब्लू फ्लाइट के रनवे के दौरान इमरजेंसी एग्जिट गेट खोलने का आरोप है.
एक यात्री ने पुलिस को बताया कि एक बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड मेरे पीछे बहस कर रहे थे. अचानक से उसका BF गुस्सा हो गया और उठकर बीच की गलियारे में चला गया. उसके बाद उसने आपातकालीन द्वार को पकड़ा और खोल दिया. तभी FBI एजेंट ने उसे पकड़ लिया और हथकड़ी लगा दी. कुछ ही देर बाद वहां पुलिस फ्लाइट में आई और उसे उतार दिया. दूसरे यात्री फ्रेड व्यान ने मीडिया से बातचीत में इसकी जानकारी दी.
जमानत पर रिहा हुए मोरालेस टोरेस
रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल, उसके माता-पिता ने उसकी जमानत जमा करा दी है, लेकिन उन्हें उनके साथ रहने और भविष्य में अदालत में पेश होने के लिए मैसाचुसेट्स के अलावा कहीं और न जाने का आदेश दिया गया है. मोरालेस टोरेस के वकील मोंटेस ने कहा कि यह एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है. उन्होंने कहा कि मैं इसे आपराधिक मामले से ज़्यादा एक मानसिक बीमारी के तौर पर देखता हूं.
मोरालेस टोरेस को वापस पटरी पर आने के लिए मदद की जरूरत है. वह अभी युवा है, उसके आगे एक बड़ा भविष्य पड़ा हुआ है. एयरलाइन के मुताबिक, इस घटना के बाद इस फ्लाइट को दूसरी फ्लाइट से बदला गया और बाद में सैन जुआन के लिए रवाना किया गया. संघीय विमानन प्रशासन अब घटना की जांच कर रहा है.
लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी भीषण आग, कई बंगले जलकर खाक
9 Jan, 2025 01:11 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लॉस एंजेलिस। अमेरिका में कैलिफोर्निया का लॉस एंजेलिस क्षेत्र मंगलवार को तेज हवाओं की वजह से फैली पूरी तरह बेकाबू जंगल की आग से जूझता रहा। कुछ स्थानों पर हवाओं की रफ्तार 97 किलोमीटर प्रति घंटा होने की वजह से आग की लपटें तेजी से फैलीं। पांच लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। आग से एक हजार से अधिक घर नष्ट हो गए।
हॉलीवुड सितारोंके बंगले जलकर खाक हो गए हैं। हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों के लिए भागना पड़ा। चिंगारियां गिरने से हड़बड़ी में लोगों ने अपने वाहन छोड़ दिए, लोग पैदल भागते नजर आए और सड़कों पर जाम लग गया। बुधवार को लास एंजेलिस काउंटी में लगभग 1,88,000 घरों बिजली गुल रही। हवा की रफ्तार भी बढ़कर 129 किलोमीटर प्रति घंटा हो गई।
खतरा कब टलेगा कुछ नहीं पता
लॉस एंजेलिस के अग्निशमन प्रमुख क्रिस्टन क्रोले ने कहा कि हम अभी खतरे से कतई बाहर नहीं हैं। हजारों अग्निशमन कर्मचारी आग पर काबू पाने में जुटे हुए थे। मंगलवार शाम लास एंजेलिस के उत्तर-पूर्व में स्थित एक प्रकृति संरक्षण क्षेत्र के पास आग लगी और जल्द ही 2,000 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैल गई।
लपटें इतनी तेजी से फैलीं कि वरिष्ठ नागरिकों के एक निवास केंद्र के कर्मचारियों को दर्जनों बुजुर्गों को व्हीलचेयर और अस्पताल के बेड्स के जरिये सड़क पर एक पार्किंग स्थल तक ले जाना पड़ा। उन्हें वहां अपने बिस्तर के कपड़ों में ही एंबुलेंस एवं बसों का इंतजार करना पड़ा।
5,000 एकड़ से अधिक क्षेत्र आग की चपेट में
कुछ घंटे पहले शुरू हुई एक और आग ने शहर के पैसिफिक पालिसैड्स के नजदीकी 5,000 एकड़ से अधिक क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया जो समुद्र तट से लगा एक पहाड़ी क्षेत्र है। यह सांता मोनिका और मालिबू के बीच स्थित है। यहां कई फिल्म, टेलीविजन व संगीत सितारे और धनी एवं विख्यात लोग रहते हैं। इस क्षेत्र को 1960 के आसपास की हिट ''सर्फिन यूएसए'' में बीच बायज के लिए याद किया जाता है।
आग के कारण भागने को मजबूर लोगों में जेमी ली कर्टिस, मार्क हमिल, मैंडी मूर और जेम्स बुड्स जैसे सितारे शामिल हैं। सुरक्षित स्थान पर पहुंचने की हड़बड़ी में लोगों के छोड़े वाहनों के कारण पॉलिसैड्स ड्राइव पर जाम लग गया और आपात सेवा के वाहनों के लिए बुलडोजर से कारों को किनारे कर रास्ता बनाया गया। 56 वर्षों से पॉलिसैड्स निवासी विल एडम्स ने कहा कि वहां रहते हुए उन्होंने कभी ऐसा कुछ नहीं देखा। उन्होंने देखा कि जैसे ही घर जलने लगे, आकाश भूरा और फिर काला हो गया।
अभिनेता जेम्स वुड्स ने डाला आग का वीडियो
उन्होंने जोरदार धमाके सुने, शायद ट्रांसफार्मर फट रहे थे। अभिनेता जेम्स वुड्स ने अपने घर के पास एक पहाड़ी पर झाड़ियों और ताड़ के पेड़ों के बीच जलती हुई आग की लपटों का फुटेज पोस्ट किया। एक्स पर पोस्ट एक छोटे वीडियो में उन्होंने कहा, ''अपने ड्राइववे में खड़ा हूं, निकासी के लिए तैयार हो रहा हूं।''
मंगलवार देर रात तक गेटी विला के मैदान पर कुछ पेड़ और वनस्पति जल गए थे, लेकिन स्टाफ व संग्रहालय संग्रह सुरक्षित थे क्योंकि आसपास की झाडि़यों को काट दिया गया था। विश्व प्रसिद्ध गेटी संग्रहालय प्राचीन ग्रीस और रोम की कला व संस्कृति पर केंद्रित है। रात 10.30 बजे के आसपास जंगल में आग की तीसरी घटना हुई और सैन फर्नांडो घाटी के सिलमार में 500 एकड़ से अधिक क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया। यहां भी तत्काल लोगों को निकालने का काम शुरू करना पड़ा। चौथी आग की सूचना बुधवार सुबह कोचेला, रिवरसाइड काउंटी से मिली, हालांकि यह अपेक्षाकृत काफी छोटे इलाके में फैली। कारणों की जांच की जा रही है।
ड्यूटी पर बुलाने पड़े ऑफ-ड्यूटी कर्मचारी
स्थिति इस कदर विकट थी कि उससे निपटने के लिए लास एंजेलिस अग्निशमन विभाग को अपने उन कर्मियों से भी मदद की अपील करनी पड़ी जो ड्यूटी पर नहीं थे। हवाओं की रफ्तार बहुत तेज होने की वजह से अग्निशमन विमानों को उड़ान भरने में दिक्कतें हुईं। खराब मौसम की वजह से राष्ट्रपति जो बाइडन को इनलैंड रिवरसाइड काउंटी की यात्रा रद करनी पड़ी। वह लास एंजेलिस में रुके रहे, जहां उनके होटल से धुआं दिखाई दे रहा था और उन्हें जंगल की आग के बारे में जानकारी दी गई।
गवर्नर ने लगाया आपातकाल
अधिकारियों ने बताया कि लगभग 70,000 निवासियों के लिए निकासी के आदेश जारी किए गए थे और 13 हजार से अधिक इमारतें खतरे में थीं। गवर्नर गेविन न्यूजाम ने घटनास्थल का दौरा किया और कहा कि कई घर जल गए हैं। उन्होंने वहां आपातकाल की घोषणा कर दी। घायलों में ज्यादातर वे लोग हैं जिन्होंने निकासी आदेशों की अवहेलना की।
प्रियंका चोपड़ा ने पोस्ट किया वीडियो
लॉस एंजेलिस में रहने वाली अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने वहां के निवासियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई। प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ''मेरी संवेदनाएं प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं। उम्मीद है कि हम सभी आज रात सुरक्षित रहेंगे।'' उन्होंने आग का वीडियो भी पोस्ट किया।