विदेश
बांग्लादेश में छात्र हिंसा: कुलपति पर गंभीर आरोप, सरकार ने दिए जांच के आदेश
20 Feb, 2025 12:11 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ढाका। बांग्लादेश के खुलना यूनिवर्सिटी आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी (केयूईटी) में मंगलवार से चल रही हिंसक झड़पों में 100 से अधिक छात्र घायल हो गए हैं। स्थानीय मीडिया ने बुधवार को बताया कि विभिन्न राजनीतिक विचारधाराओं का समर्थन करने वाले छात्र संगठनों के बीच विश्वविद्यालय परिसर में छात्र राजनीति पर प्रतिबंध लगाने के मुद्दे पर टकराव हुआ है।
छात्र कुलपति मोहम्मद मशूद के इस्तीफे की भी मांग कर रहे हैं
बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की छात्र शाखा जातीयतावादी छात्र डोल (जेसीडी) के नेताओं ने बुधवार शाम मीडिया को संबोधित करते हुए स्टूडेंट अगेंस्ट डिस्कि्रमिनेशन (एसएडी) और इस्लामी पार्टी जमात-ए-इस्लामी की छात्र शाखा बांग्लादेश छात्र शिविर पर केयूईटी परिसर में हाल ही में हुए हमले की शुरुआत करने का आरोप लगाया है।
परिसर में अशांति तब और बढ़ गई जब प्रदर्शनकारियों ने संस्थान का कामकाज और सभी शैक्षणिक गतिविधियां रोक दीं। छात्र कुलपति मोहम्मद मशूद के इस्तीफे की भी मांग कर रहे हैं।
प्रदर्शनकारी छात्रों ने कुलपति के साथ हाथापाई भी की
यह विडियो भी देखें
मंगलवार रात को विरोध प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने मशूद और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को केयूईटी परिसर में बंद कर दिया। स्थानीय मीडिया के अनुसार, प्रदर्शनकारी छात्रों ने कुलपति के साथ हाथापाई भी की और कथित तौर पर उन पर जूते भी फेंके गए।
अदने ड्रोन ने किया कमाल! उत्तर कोरिया की सबसे ताकतवर तोप को किया नष्ट
19 Feb, 2025 03:49 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रूस-यूक्रेन युद्ध में उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन को बड़ा झटका लगा है. किम जोंग उन ने रूस को जो अपना सबसे महंगा तोप युद्ध के लिए दिया था, उसे यूक्रेन के एक अदना ड्रोन ने खत्म कर दिया है. दिलचस्प बात है कि उत्तर कोरिया के इस तोप की गिनती दुनिया के सबसे मजबूत तोपों में होती है.
न्यूज वॉयस ऑफ यूक्रेन के मुताबिक उत्तर कोरिया का एम-1978 कोकसन तोप यूक्रेनी सेना का टेंशन बढ़ा रहा था, जिसे अब यूक्रेन के एक डोन ने ओब्लास्ट में खत्म कर दिया है. अक्टूबर 2024 में रूस ने इस तोप को अपने बेड़े में शामिल किया था.
एक तोप की कीमत 33 करोड़
1978 में उत्तर कोरिया ने एम-कोकसन तोप का निर्माण किया था. यह तोप 43 किमी दूर से ही अपने निशाने को साधता है. रॉकेट का अगर प्रयोग किया जाता है तो यह दूरी 43 से बढ़कर 60 किलोमीटर हो जाती है. उत्तर कोरिया में इस तोप को सबसे अहम तोप माना जाता है.
उत्तर कोरिया के इस तोप को चलाने के लिए 8 लोगों की जरूरत होती है. यह तोप हर 5 मिनट में दो गोले को दाग सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक तोप के बंदूक के मूल संस्करण में चीनी टाइप 59 टैंक चेसिस का इस्तेमाल किया गया है.
इस तोप की कीमत 33 करोड़ रुपए है. हालांकि, उत्तर कोरिया ने रूस को इसे गिफ्ट दिया या बेचा, इसका खुलासा नहीं हो पाया. रूस ने अपने आर्टिलरी सिस्टम को मजबूत करने के लिए इस तोप का इस्तेमाल शुरू किया था.
रूस का अब तक कितना नुकसान?
यूक्रेन रक्षा मंत्रालय के मुताबिक करीब 3 साल से जारी इस युद्ध में रूस के 21 हजार से ज्यादा AFV ध्वस्त किए जा चुके हैं. इसी तरह यूक्रेन ने रूस के 10120 तोप और 23343 आर्टिलरी सिस्टम को खत्म कर दिया है.
युद्ध में रूस के 8 लाख 60 हजार से ज्यादा सैनिक मारे गए हैं. 331 हेलिकॉप्टर और 370 प्लेन भी ध्वस्त कर दिए गए हैं. रूस का एक सब-मरीन भी युद्ध की भेंट चढ़ चुका है.
यूक्रेन को अमेरिका, जर्मनी समेत यूरोप के अधिकांश देशों से हथियार मिल रहा है. वहीं उत्तर कोरिया और चीन रूस की मदद कर रहा है.
कब और कहां गिरेगा यह 90 मीटर चौड़ा ग्रह? NASA जल्द करेगा बड़ा खुलासा
19 Feb, 2025 03:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने 40-90 मीटर के एक क्षुद्र ग्रह के पृथ्वी से टकराने की भविष्यवाणी की है. नासा का कहना है कि यह ग्रह 22 दिसंबर 2032 तक पृथ्वी के एक हिस्से से टकरा सकती है. नासा के मुताबिक यह ग्रह पृथ्वी के जिस हिस्से से टकराएगी, उसे पूरी तरह खत्म कर देगी. हालांकि, यह ग्रह पृथ्वी के किस हिस्से पर गिरने वाली है, वैज्ञानिक उसका पता लगा रहे हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक नासा के वैज्ञानिकों ने एक अलर्ट के बाद क्षुद्र ग्रह का पता लगाया है, जो 90 मीटर का है. कहा जा रहा है कि यह ग्रह जापान के हिरोशिमा में गिरे अमेरिकी बम से 500 गुना ज्यादा प्रभावशाली है.
कब तक टकराएगा यह क्षुद्र ग्रह?
वैज्ञानिकों का कहना है कि पृथ्वी पर इस ग्रह के टकराने की संभावनाएं 3 प्रतिशत से ज्यादा है. आमतौर पर एक प्रतिशत से ज्यादा संभावनाओं को वैज्ञानिक गंभीरता से लेते हैं. ग्रह की रफ्तार देखकर कहा जा रहा है कि यह 2032 तक पृथ्वी से टकरा सकता है. हालांकि, अगर इसकी स्पीड में बढ़ोतरी होती है तो पहले भी यह ग्रह पृथ्वी पर गिर सकता है.
वैज्ञानिकों का मानना है कि जिस दिन यह ग्रह पृथ्वी से टकराएगा, उस दिन इसकी स्पीड 40,000 मील प्रति घंटा हो सकती है.
हवा में होगा विस्फोट, शहर में मचेगी तबाही
नासा का कहना है कि यह ग्रह जब पृथ्वी के करीब पहुंचेगा, तब हवा में विस्फोट करेगा. विस्फोट की वजह से वहां की हवा जहरीली हो जाएगी. विस्फोट के कुछ वक्त बाद ही पूरे शहर में तबाही मच जाएगी. वैज्ञानिकों का कहना है कि यह ग्रह पृथ्वी के एक शहर को पूरी तरह से खत्म कर देगा.
हालांकि, वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी इसके पृथ्वी से टकराने में वक्त है. तब तक इस ग्रह को शहर के समुंदर की तरफ मोड़ने का कोई न कोई तकनीक विकसित कर लिया जाएगा.
नासा और अन्य स्पेस एजेंसियों के वैज्ञानिक लगातार इस क्षुद्र ग्रह की मॉनिटरिंग में जुटे हैं. कहा जा रहा है कि यह ग्रह काफी सामान्य है और अन्य क्षुद्र ग्रह की तुलना में काफी छोटा भी है.
जापानी कंपनी का अनोखा फैसला: कर्मचारियों को मुफ्त शराब और हैंगओवर लीव
19 Feb, 2025 02:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जापान में कर्मचारियों की संख्या में कमी की कारण,कंपनियां युवा कर्मचारियों को आकर्षित करने के लिए एक अद्भुत तरीका तलाश रही है। रिपोर्ट के अनुसार, जहां बड़ी कंपनियां लोगों की सैलरी बढ़ा रही हैं, वहीं छोटी कंपनियां जो उस सैलरी से मेल नहीं खा सकतीं, वे इसके बजाय कुछ और लाभ दे रही हैं। कंपनी ये लाभ कर्मचारियों को छुट्टी के रूप में दे रही है।
ओसाका स्थित एक तकनीकी कंपनी ट्रस्टरिंग ने अपने कार्यस्थल को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए कई तरह के असामान्य अवकाश विकल्प पेश किए हैं। कर्मचारी हैंगओवर के लिए समय निकाल सकते हैं, जिससे उन्हें आराम करने और तरोताजा महसूस करते हुए काम पर लौटने का मौका मिलता है।
कर्मचारी ने क्या कहा?
वहीं एक कर्मचारी, जो पिछली रात शराब पीने के बाद दोपहर को कार्यालय पहुंचा, उसने कहा कि अतिरिक्त आराम से काम की प्रोडक्टिविटी में काफी सुधार हुआ है।
क्या है सेलिब्रिटी लॉस लीव?
कंपनी सेलिब्रिटी लॉस लीव भी देती है, जिससे कर्मचारी अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी की शादी जैसी बड़े एलान करने पर छुट्टी ले सकते हैं।
2021 में, जापानी सिंगर और एक्टर जेन होशिनो की तरफ से एक्ट्रेस यूई अरागाकी से अपनी शादी का खुलासा करने के बाद एक कर्मचारी ने छुट्टी ले ली।
कंपनी के अध्यक्ष दाइगाकू शिमादा ने बताया कि ये नीतियां उन्हें 222,000 येन (US$1,400) प्रति माह के अपेक्षाकृत मामूली शुरुआती वेतन और ओवरटाइम वेतन की पेशकश के बावजूद प्रतिस्पर्धी बने रहने में मदद करती हैं।
इस वजह से अब छुट्टियों की ये रणनीति काम करती दिख रही है।
ऐसा करके ट्रस्टरिंग ने मजबूत व्यावसायिक प्रदर्शन किया है और पिछले तीन सालों में किसी भी कर्मचारी ने नौकरी नहीं छोड़ी है।
कंपनी ने दिया एक और ऑफर
कार्यस्थल के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए, कंपनी ने कार्यालय में एक ड्रिंक बार भी स्थापित किया है। इस अनोखे लाभ ने ऑनलाइन रुचि जगाई है, कई लोगों ने उनके इस फैसले की प्रशंसा की है। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने मजाक में कहा कि सिर्फ अतिरिक्त छुट्टी लेने के लिए वहां के स्टाफ को कुछ और पसंदीदा सेलेब्रिटीज को ढूंढ़ना चाहिए।
नेपाल के विदेश मंत्री बोले – भारत सरकार ने छात्रों की सुरक्षा का दिया आश्वासन
19 Feb, 2025 12:46 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भुवनेश्वर। ओडिशा के एक प्राइवेट विश्वविद्यालय में नेपाल की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले पर नेपाल सरकार ने प्रतिक्रिया दी है। नेपाल के शिक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि वह भविष्य में ओडिशा के किसी भी विश्वविद्यालय या शैक्षणिक संस्थानों में पड़ने के इच्छुक अपने छात्रों को अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) जारी करना निलंबित कर सकता है।
दरअसल, कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (KIIT) में बीटेक (कंप्यूटर साइंस) थर्ड ईयर की छात्रा प्रकृति लमसल (20) का शव 16 फरवरी की दोपहर उसके हॉस्टल के कमरे से बरामद हुआ था। कथित तौर पर उसने आत्महत्या कर ली थी, जिससे KIIT कैम्पस में अशांति फैल गई।
नेपाल के शिक्षा मंत्रालय ने आगे कहा,"इस घटना से उत्पन्न समस्याओं के प्रभावी समाधान की सुविधा के लिए एक हेल्प डेस्क का गठन किया गया है। KIIT में नेपाली छात्रों की पढ़ाई फिर से शुरू हो और अनुकूल माहौल सुनिश्चित किया जाए, इसके लिए हमारा विदेश मंत्रालय भारत सरकार के साथ लगातार राजनयिक प्रयास कर रहा है।"
क्या है पूरा मामला?
आरोप है कि नेपाल की रहने वाली प्रकृति लमसल को उसके बैचमेट और एक्स बॉयफ्रेंड अद्विक श्रीवास्तव द्वारा परेशान किए जाने के बाद आत्महत्या कर ली। संस्थान में पढ़ने वाले छात्रों के एक ग्रुप ने प्रकृति लमसल के लिए न्याय की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वहीं, आरोप है कि KIIT के सुरक्षाकर्मियों और फैकल्टी मेंबर्स विरोध प्रदर्शन में शामिल नेपाल के छात्रों के साथ अभद्रता की।
इसके बाद गर्ल्स हॉस्टल के निदेशक और कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट के एसोसिएट प्रोफेसर को निलंबित कर दिया गया। ओडिशा पुलिस ने जानकारी दी कि आरोपी छात्र अद्विक श्रीवास्तव के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है और उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
नेपाल के संसद में उठा मुद्दा
नेपाल के संसद में भी यह मुद्दा उठा। शिशिर खनाल, बीना लामा, सीता मिजर, शेर बहादुर कुंवर और शांति बीका सहित कई सांसदों ने यह मुद्दा उठाया है। वहीं, ओडिशा पुलिस ने मंगलवार को एम्स भुवनेश्वर में पोस्टमार्टम के बाद नेपाली छात्रा का शव उसके पिता को सौंप दिया है।
नेपाल के प्रधानमंत्री ने क्या कहा?
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर पोस्ट करके जानकारी दी है कि भारत में नेपाली दूतावास के दो अधिकारियों को नेपाली छात्रों की मदद के लिए ओडिशा भेजा गया है।
साथ ही उन्होंने बताया है कि छात्रों के पास उनकी प्राथमिकता के लिहाज से विकल्प हैं कि वो या तो हॉस्टल में ही रहें या फिर घर लौट आएं।
नेपाल के विदेश मंत्री आरजू राणा देउबा ने कहा कि हमारी सरकार, भारत के विदेश मंत्रालय के साथ इस मामले पर लगातार चर्चा कर रही है। भारत सरकार ने आश्वस्त किया है कि वह नेपाल के छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे।
पाकिस्तान की नई चाल! कश्मीर पर जनमत संग्रह की मांग कर भड़का रहा आग
19 Feb, 2025 12:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इस्लामाबाद। बलूचियों के मानवाधिकारों को कुचलने वाला पाकिस्तान जम्मू कश्मीर को लेकर बार- बार राग अलापता रहता है। अब उसने एक बार फिर हिमाकत की है। पाकिस्तान की संसद ने मंगलवार को प्रस्ताव पारित कर नई दिल्ली से कश्मीर में जनमत संग्रह कराने की मांग की।
जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग
भारत इस मांग को पहले ही सिरे से खारिज कर चुका है। भारत ने कई बार कहा है कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग था, अभिन्न अंग है और हमेशा रहेगा। जम्मू कश्मीर के चुनावों में हुए मतदान ने साबित किया है कि इस केंद्रशासित प्रदेश में लोकतंत्र मजबूत है।
जम्मू कश्मीर विकास के पथ पर उड़ान भर रहा है, लेकिन पाकिस्तान सुधरने वाला नहीं है। वह बार बार ऐसी हिमाकत कर लोगों को भड़काने की कोशिशों में लगा रहता है।
कश्मीर मामलों के मंत्री अमीर मुकाम ने
रिपोर्ट के अनुसार, कश्मीर मामलों के मंत्री अमीर मुकाम ने कश्मीरी लोगों के ''आत्मनिर्णय के अधिकार'' का राग अलापते हुए प्रस्ताव पेश किया। इस प्रस्ताव को पाकिस्तान की संसद ने पारित किया।
शांति की ओर कदम? रूस के रुख में नरमी दिखाने का दावा
19 Feb, 2025 12:13 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वाशिंगटन। रूस और यूक्रेन युद्ध का अंत डोनाल्ड ट्रंप के मुख्य एजेंडे में रहा है। अपने चुनाव प्रचार के दौरान भी कई उन्होंने इस युद्ध को खत्म करने की बात कही थी। वहीं, एक बार फिर यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने पर संयुक्त राज्य अमेरिका और रूस के बीच वार्ता के बाद ट्रंप ने अपना विश्वास व्यक्त किया कि रूस संघर्ष को समाप्त करना चाहता है।
ट्रंप ने कही ये बात
उन्होंने कहा कि युद्ध में यूक्रेनियन, रूसी और साथ ही उत्तर कोरियाई सैनिकों की मौत हुई है। ट्रंप ने कहा कि बर्बर और संवेदनहीन युद्ध समाप्त होना चाहिए। और इस बात पर जोर दिया कि ऐसा कभी नहीं होना चाहिए था, उन्होंने जोर देकर कहा कि यह उनके नेतृत्व में नहीं हुआ होगा।
युद्ध में हजारों सैनिक मारे जा रहे हैं- ट्रंप
युद्ध समाप्त करने को लेकर अमेरिकी अधिकारियों और रूसी प्रतिनिधियों के बीच हुई बातचीत के बारे में पूछे जाने पर ट्रंप ने कहा कि वह बहुत अधिक आश्वस्त हैं और बातचीत बहुत अच्छी रही। मंगलवार को ट्रंप ने कहा कि रूस कुछ करना चाहता है। वे वहां चल रही बर्बरता को रोकना चाहते हैं। साप्ताहिक आधार पर हजारों सैनिक मारे जा रहे हैं। रूसी और यूक्रेनी सैनिकों के अलावा, बहुत सारे कोरियाई मारे गए हैं।
यह एक संवेदनहीन युद्ध है
ट्रंप ने कहा कि हम इसे खत्म करना चाहते हैं। यह एक संवेदनहीन युद्ध है। ऐसा कभी नहीं होना चाहिए था। आगे बोले कि अगर मैं राष्ट्रपति होता तो ऐसा कभी नहीं होता। विशेष रूप से, रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने मंगलवार को अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो और अन्य अधिकारियों के साथ बातचीत की, जिसमें यूक्रेन की स्थिति सहित कई मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया गया, जिसमें दोनों पक्षों ने संघर्ष को हल करने और इसके मूल कारणों को संबोधित करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
सऊदी अरब में हुई बैठक
रुबियो ने मंगलवार को कहा कि सऊदी अरब में चार घंटे से अधिक की बातचीत के बाद अमेरिका और रूस चार प्रमुख सिद्धांतों पर सहमत हुए। रिपोर्ट के अनुसार, इनमें यूक्रेन में संघर्ष को समाप्त करने के लिए बातचीत करने और काम करने में मदद करने के लिए एक उच्च-स्तरीय टीम की नियुक्ति शामिल है, जो सभी पक्षों के लिए स्वीकार्य हो।
जेलेंस्की बोले हम नहीं झुकेंगे
हालांकि, यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की इस चर्चा का हिस्सा नहीं थे। इसके बाद जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन "रूस के अल्टीमेटम के आगे नहीं झुकेगा" और इस बात पर जोर दिया कि वह यूक्रेन की भागीदारी के बिना किए गए किसी भी समझौते पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर देंगे।
चीन की खुफिया डिटेल्स लीक, एक व्यक्ति ने ड्रैगन की साजिशों को किया बेनकाब
18 Feb, 2025 05:02 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
चीन: चीन ने सैन्य खुफिया जानकारी में सेंध लगाने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. चीनी रक्षा मंत्रालय के मुताबिक गिरफ्तार शख्स सेना की खुफिया जानकारी को जुटाकर सोशल मीडिया के जरिए दुश्मन देश को भेजता था. चीन ने जासूसी करने वाले इस शख्स की पहचान नी के रूप में हुई है. गिरफ्तारी के बाद अब चीन के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से पूछताछ में जुट गए हैं. चीन के सैन्य अधिकारी पहले यह जानने की कोशिश में लगे हैं कि आखिर डोंगये ने कौन-कौन सी खुफिया जानकारी लीक की है?
कौन है नी?
एक पोस्ट के मुताबिक चीन सरकार का कहना है कि नी पहले सेना में ही तैनात थे, लेकिन अनुशासनहीनता के आरोप में उन्हें हटा दिया गया. इसके कुछ साल बाद नी गायब हो गए. नी कहां के रहने वाले हैं, इसकी जानकारी चीन सरकार ने नहीं दी है. चीन सरकार के मुताबिक जासूस ने जानकारी जुटाने से पहले 80 साल के शख्स के नाम से सोशल मीडिया हैंडल तैयार किया. जिस शख्स के नाम से हैंडल तैयार किया है, वो चीन के सुदूर इलाके में रहता है.
इसके बाद जासूस नी ने बैरक, हथियार और सैन्य बलों की रेकी की. रेकी के दौरान ही कुछ तस्वीरें भी ली. इन तस्वीरों को उसने उसी सोशल मीडिया हैंडल के जरिए दुश्मन देश को शेयर कर दिया. चीन ने यह खुलासा नहीं किया है, वो दुश्मन देश कौन है? चीन के मुताबिक जासूसी में सिर्फ एक विशेष क्षेत्र की जानकारी शेयर की गई है, जिससे ड्रैगन सकते में है.
चीनी अधिकारियों को कैसे पता चला?
एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन के खुफिया एजेंसी को जब डेटा लीक की जानकारी मिली, तो सोशल मीडिया हैंडल को खंगालना शुरू किया. अधिकारियों को यह शक हुआ कि कोई 80 साल का व्यक्ति कैसे किसी दूसरे देश के लोगों से वी-चैट के जरिए बात कर सकता है.
इसके बाद चीन के अधिकारियों ने नी को रडार में लिया. 7 दिन और 6 रात के बाद नी खुद चीनी अधिकारियों के ट्रैप में फंस गए. नी को चीनी अधिकारियों ने जानकारी जुटाते हुए रंगे-हाथ पकड़ लिया. चीन में जासूसों को फांसी देने का प्रावधान है. 2016 में चीन की सरकार ने जासूसी के आरोपी एक वैज्ञानिक को फांसी पर लटका दिया था. चीन की आंतरिक सुरक्षा मंत्रालय ने इस प्रकरण के बाद एक बयान जारी किया है. सुरक्षा मंत्रालय का कहना है कि लोग इस तरह के ट्रैप में न फंस पाए.
चीनी वैज्ञानिकों ने बनाया ‘सुपर डायमंड’, प्राकृतिक हीरों से भी ज्यादा सख्त!
18 Feb, 2025 04:38 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
चीन: सोचिए अगर कोई ऐसा हीरा हो, जो प्राकृतिक हीरे से भी कहीं ज्यादा सख्त हो, तो? चीन के वैज्ञानिकों ने इसे हकीकत बना दिया है. यह सिर्फ एक साधारण हीरा नहीं, बल्कि एक कृत्रिम हीरा है जो अपनी ताकत में किसी प्राकृतिक हीरे से भी कई कदम आगे है. हालांकि लैब में पहले भी हीरा बनाने की कई कोशिशें की गईं, लेकिन सफलता की कहानी कभी पूरी नहीं हो पाई. अब चीन के शोधकर्ताओं ने वह मुश्किल हल कर दी है, और दुनिया को एक नया ‘सुपर डायमंड’ पेश किया है. इस सुपर डायमंड का बड़ा फायदा उन उद्योगों को हो सकता है जो मजबूत और टिकाऊ सामग्री की तलाश में रहते हैं. तो आइए जानते हैं कि यह हीरा सामान्य हीरों से कैसे अलग है, और क्या यह भविष्य में गहनों में भी इस्तेमाल हो सकता है?
क्या है यह सुपर डायमंड?
साधारण हीरों का अटॉमिक स्ट्रक्चर क्यूबिक (घन) होता है, जिसकी वजह से ये सख्त होते हैं. मगर एक दुर्लभ हेक्सागोनल संरचना और भी ज्यादा सख्त होती है. जिसे लॉन्स्डेलाइट कहा जाता है. यह संरचना आमतौर पर उल्कापिंडों के टकराने से बनती है और इसे लैब में बनाने में वैज्ञानिकों को हमेशा मुश्किलें आती रही हैं. अब चीन के जिलिन विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने इस दुर्लभ और सख्त हीरे को बनाने में सफलता हासिल की है. उन्होंने ग्रेफाइट को खास परिस्थितियों में संकुचित करके उच्च गुणवत्ता वाले हेक्सागोनल हीरे का निर्माण किया है.
प्राकृतिक हीरों से भी सख्त
इस कृत्रिम हीरे की सख्ती 155 GPa तक मापी गई है, जबकि प्राकृतिक हीरे की सख्ती सिर्फ 100 GPa होती है. यही नहीं, यह हीरा 1,100 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान को भी सहन करने में सक्षम है. जो कि सामान्य हीरों से कहीं अधिक है. इसका मतलब है कि यह हीरा न सिर्फ सख्त है, बल्कि उच्च तापमान में भी अपने गुणों को बनाए रखता है.
फायदे क्या हो सकते हैं?
इस कृत्रिम हीरे की विशेषताएं इसे कटिंग और ड्रिलिंग जैसी औद्योगिक प्रक्रियाओं के लिए आदर्श बनाती हैं. वैज्ञानिकों का मानना है कि यह खोज कई क्षेत्रों में बदलाव ला सकती है. जैसे खनन, निर्माण और यहां तक कि चिकित्सा उपकरणों में भी इसका इस्तेमाल हो सकता है. इस अध्ययन ने हीरे के निर्माण के तरीके के बारे में नया नजरिया दुनिया के सामने रखा है. इस प्रक्रिया से भविष्य में उच्च गुणवत्ता वाली सख्त सामग्रियों का निर्माण संभव हो सकता है. जो औद्योगिक और अन्य क्षेत्रों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. हालांकि अभी तक हेक्सागोनल हीरों को लैब में बनाने में ज्यादा सफलता नहीं मिल पाई थी. लेकिन इस नई प्रक्रिया के साथ वैज्ञानिकों को बेहतर निर्माण तकनीकों की उम्मीद है.
क्या गहनों में भी होगा इस्तेमाल?
इसका औद्योगिक इस्तेमाल तो साफ है मगर वैज्ञानिकों ने एक और दिलचस्प संभावना भी व्यक्त की है. हो सकता है कि भविष्य में इस सुपर डायमंड का इस्तेमाल गहनों में भी किया जाए. हालांकि वर्तमान में इसका मुख्य ध्यान औद्योगिक उपयोग पर है. लेकिन जैसे-जैसे तकनीक विकसित होगी, हो सकता है कि इसे गहनों के रूप में भी देखा जाए.
FAA में बड़े पैमाने पर छंटनी, कई कर्मचारियों को ईमेल के जरिए नौकरी से निकाला
18 Feb, 2025 04:29 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पेशावर। पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी से एक दिन पहले बड़ा आतंकी हमला हुआ है। अज्ञात बंदूकधारियों ने अर्धसैनिक बलों को निशाना बनाया। इस हमले में चार जवानों की जान जा चुकी है। पांच अन्य घायल हैं। आतंकवादियों ने यह हमला पाकिस्तान के हिंसा प्रभावित जिले कुर्रम में किया है। कुर्रम में पिछले साल शिया और सुन्नी समुदाय के बीच हिंसा भड़की थी। अफगानिस्तान सीमा के करीब बसे इस जिले में हिंसा का लंबा इतिहास है।
घात लगाकर किया गया हमला
सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने सोमवार देर रात को लोअर कुर्रम के ओचित क्षेत्र में अर्धसैनिक बल कुर्रम मिलिशिया दस्ते पर घात लगाकर हमला किया। इससे पहले दिन में आवश्यक सामग्री ले जा रहे एक काफिले पर भी घात लगाकर हमला किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां एक घायल की हालत नाजुक है।
काफिले पर हमला, दो की मौत
सांप्रदायिक हिंसा प्रभावित कुर्रम जिला पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पड़ता है। यहां सहायता काफिले पर हुए हमले में एक ट्रक चालक की मौत हुई है और 15 अन्य घायल हैं। अधिकारियों के अनुसार कल देर रात एक और घायल की मौत हो गई। अब मृतकों की संख्या बढ़कर दो हो गई है।
काफिले में थे 64 वाहन
अधिकारियों के मुताबिक काफिला थल से कुर्रम जा रहा था। रास्ते में कई स्थानों पर काफिले को निशाना बनाया गया। काफिले में कुल 64 वाहन शामिल थे। अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर पूरे काफिले को वापस हांगू की ओर मोड़ने का आदेश दिया।
झड़पों में गई 150 से अधिक की जान
कुर्रम में पिछले कई सालों से जनजातीय और सांप्रदायिक हिंसा का दौर जारी है। नवंबर 2023 में यहां विकराल हिंसा भड़की थी। पुलिस के दो काफिलों को निशाना बनाया गया था। इसमें 40 लोगों की जान गई थी। तब से यहां अलग-अलग घटनाओं में 150 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। पिछले साल 21 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच कुर्रम में सांप्रदायिक झड़पों में 133 लोगों की मौत हो चुकी है। हिंसा के बीच 4 जनवरी को सुन्नी और शिया के बीच युद्ध विराम समझौता हुआ था।
यूक्रेन की सुरक्षा पर मैक्रों का बड़ा बयान, ट्रंप-जेलेंस्की से चर्चा
18 Feb, 2025 12:49 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पेरिस। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने अमेरिका राष्ट्रपति और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से बात की। मैक्रों ने कहा कि रूस को अपनी आक्रामकता को खत्म करना चाहिए। उन्होंने यूक्रेन के लिए मजबूत सुरक्षा गारंटी पर जोर दिया। मैक्रों ने यूरोप, अमेरिका और यूक्रेन को साथ मिलकर काम करने का सुझाव दिया।
यूक्रेन को सुरक्षा की गारंटी देनी होगी
अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर मैक्रों ने लिखा कि कई यूरोपीय नेताओं को एक साथ लाने के बाद मैंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और बाद में यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की से बात की। हम यूक्रेन में एक मजबूत और स्थायी शांति चाहते हैं। इसके खातिर रूस को अपनी आक्रामकता समाप्त करनी होगी।
मैक्रों ने आगे कहा कि हमें यूक्रेन के लोगों को मजबूत और विश्वसनीय सुरक्षा गारंटी भी देनी होगी। वरना इस बात का खतरा है कि यह युद्धविराम मिन्स्क समझौतों की तरह खत्म हो जाएगा।
साथ मिलकर काम करना होगा
मैक्रों ने आगे कहा कि यूरोपीय, अमेरिकी और यूक्रेनियन एक साथ मिलकर इस पर काम करेंगे। यही कुंजी है। आज और भविष्य के लिए यूरोपीय लोगों को अपनी सुरक्षा और रक्षा में अधिक और साथ मिलकर काम करना चाहिए।
सुरक्षा गारंटी पर जेलेंस्की का जोर
यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यूरोपीय नेताओं से बात कही। बाद में उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति के साथ हुई बातचीत का विवरण साझा किया। जेलेंस्की का पूरा जोर यूक्रेन के लिए मजबूत और विश्वसनीय सुरक्षा गारंटी हासिल करने पर था। उन्होंने कहा कि इन गारंटी के बिना कोई भी समझौता रूस को और अधिक संघर्ष भड़काने का मौका देगा।
संपर्क में रहेंगे जेलेंस्की और मैक्रों
जेलेंस्की ने कहा कि इमैनुएल ने मुझे यूरोपीय ही नहीं बल्कि अन्य नेताओं के साथ अपनी बातचीत की जानकारी दी। हम लगातार संपर्क में रहने पर सहमत हैं, ताकि बड़े निर्णय लिए जा सके। उन्होंने कहा कि एक मजबूत और स्थायी शांति सुनिश्चित करना जरूरी है। मगर यह सिर्फ मजबूत सुरक्षा गारंटी से हासिल होगा।
पेरिस में हुई बड़ी बैठक
उधर, रूस की आक्रामकता के खिलाफ यूरोप के नेता एकजुट हैं। उन्होंने यूक्रेन को अपने समर्थन की प्रतिबद्धता को दोहराया है। हालांकि कोई सुरक्षा गारंटी नहीं दी है। यह शिखर सम्मेलन फ्रांस की राजधानी पेरिस में हुआ। बैठक के बाद यूके के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने ब्रिटेन की सेना को जमीन पर उतारने की बात कही। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका के बिना रूस की आक्रामकता को रोका नहीं जा सकता है।
कनाडा में बड़ा विमान हादसा, डेल्टा एयरलाइंस की लैंडिंग के दौरान हुआ हादसा
18 Feb, 2025 12:43 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ओंटारियो। कनाडा के पीयरसन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बड़ा हादसा देखने को मिला है। लैंडिंग के दौरान डेल्टा एयरलाइंस का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दरअसल, विमान जैसे ही लैंडिंग के लिए उतरा बर्फीली जमीन होने के कारण वो पलट गया।
हादसे में 19 लोग घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है। एयरपोर्ट ने एक्स पर पुष्टि की कि मिनियापोलिस से डेल्टा की उड़ान के साथ एक "घटना" हुई और 76 यात्री और चार चालक दल के सदस्य घायल हैं।
हादसे में आठ लोग हुए घायल
पुलिस ने बताया कि इस घटना में 19 लोग घायल हुए हैं। घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई गई है, जबकि अन्य सात को हल्की चोटें आई हैं।
मिनियापोलिस से आई इस फ्लाइट में सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित निकाल लिया गया। सूत्रों के अनुसार, विमान के पलटने और आग लगने के कारणों सहित दुर्घटना के कारणों की अभी भी जांच की जा रही है।
सभी लोग सुरक्षित
क्रैश लैंडिंग के बाद, टोरोंटा पीयरसन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ने कहा कि घटना के तुरंत बाद आपातकालीन टीमें बचाव अभियान में जुट गई।
एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए एयरलाइन ने लिखा, "टोरंटो पियरसन को मिनियापोलिस से आने वाले डेल्टा एयरलाइंस के विमान के लैंडिंग के दौरान हुई घटना की जानकारी है। आपातकालीन टीमें प्रतिक्रिया दे रही हैं। सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
क्या खत्म होगा रूस-यूक्रेन युद्ध? आज अमेरिका और रूस के बीच अहम वार्ता
18 Feb, 2025 12:33 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
यूक्रेन युद्ध की समाप्ति की प्रक्रिया में सऊदी अरब की राजधानी रियाद महत्वपूर्ण स्थल बन सकता है। यहां पर मंगलवार को अमेरिका और रूस के विदेश मंत्री बैठकर शांति वार्ता की रूपरेखा तैयार करेंगे। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो रियाद और उनके रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव भी देर रात रियाद पहुंचे।
यूक्रेन युद्ध खत्म करने पर रूस के साथ चर्चा करेगा US
इस बैठक में यूक्रेन युद्ध खत्म करने और अमेरिका-रूस संबंधों की बाधाओं को हटाने के तरीकों पर विचार होगा। 2022 में यूक्रेन युद्ध छिड़ने के बाद अमेरिका ने रूस पर तमाम प्रतिबंध लगाए थे जिससे दोनों देशों के सामान्य संबंध भी खत्म हो गए थे।
संबंधों को सामान्य बनाने की प्रक्रिया शुरू
12 फरवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने डेढ़ घंटे तक रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ टेलीफोन पर वार्ता कर संबंधों को सामान्य बनाने की प्रक्रिया शुरू की है।
रियाद में रूबियो के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज और ट्रंप के पश्चिम एशिया के दूत स्टीव विट्काफ भी शामिल होंगे। जबकि रूसी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व लावरोव करेंगे और उसमें पुतिन के सलाहकार यूरी यूशाकोव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।
ट्रंप और पुतिन की सीधी मुलाकात हो सकती जल्द
माना जा रहा है कि रियाद की बैठक के नतीजे सकारात्मक रहे तो निकट भविष्य में ट्रंप और पुतिन की सीधी मुलाकात हो सकती है। वह चार वर्षों से विश्व में बने तनाव को कम करने वाली अहम घटना होगी। इस बीच रूबियो ने कहा है कि यूक्रेन युद्ध की समाप्ति के लिए होने वाली शांति वार्ता में यूक्रेन और यूरोप के प्रतिनिधियों को भी शामिल किया जा सकता है।
इस बीच अमेरिका के प्रति सद्भावना दिखाते हुए रूस ने सोमवार शाम को सात फरवरी को नशीले पदार्थ की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किए अमेरिकी नागरिक कालोब बायर्स को रिहा कर दिया। अमेरिकी विदेश मंत्री रूबियो अपने दौरे में सऊदी अरब के साथ गाजा की स्थिति पर भी बात करेंगे। वैसे ट्रंप युद्ध में बर्बाद गाजा का कब्जा लेकर वहां पर पुनर्निर्माण करने का बयान दे चुके हैं। ट्रंप ने इसी सिलसिले में गाजा की फलस्तीनी आबादी को मिस्त्र और जार्डन में जाने की सलाह दी है जिसे फिलहाल अरब देशों ने अस्वीकार कर दिया है।
पेशबंदी के तहत जेलेंस्की पहुंचे यूएई
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की रविवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंचे हैं। यहां से वह सऊदी अरब और तुर्किये भी जा सकते हैं लेकिन वहां जाने के कार्यक्रम की जानकारी उनके कार्यालय ने नहीं दी है। माना जा रहा है कि उनका यह दौरा शांति वार्ता में यूक्रेन को शामिल किए जाने की उनकी पेशबंदी के तहत है। फिलहाल यूक्रेन को अमेरिका और रूस के बीच मंगलवार को होने वाली बैठक में भाग लेने के लिए आमंत्रित नहीं किया गया है। रियाद की बैठक में यूक्रेन को न बुलाने पर फ्रांस ने मंगलवार को पेरिस में यूरोपीय संघ और ब्रिटेन के प्रतिनिधियों की बैठक बुलाई है।
रूस-यूक्रेन ने किए ड्रोन हमले
रियाद में युद्ध समाप्ति पर बैठक से पूर्व रूस ने यूक्रेन पर हमले तेज कर दिए हैं। रविवार-सोमवार रात रूस ने यूक्रेनी शहरों पर 147 ड्रोन हमले किए। यूक्रेनी सेना ने कहा है कि जवाबी कार्रवाई में रूस के 83 ड्रोन मार गिराए गए जबकि 59 को लक्ष्यों तक पहुंचने से रोका गया लेकिन पांच ड्रोन लक्ष्यों से टकराने में सफल रहे और उनसे यूक्रेन को नुकसान हुआ है।
यूक्रेन ने बताया है कि इन हमलों में कीव में चार मकानों को नुकसान हुआ है और एक व्यक्ति घायल हुआ है जबकि खार्कीव इलाके में एक व्यापारिक भवन, एक प्रशासनिक भवन और 14 मकानों को नुकसान हुआ है। इस बीच यूक्रेन के जवाबी ड्रोन हमले में क्रैस्नोडर इलाके में 12 मकानों को नुकसान हुआ है और एक व्यक्ति घायल हुआ है।
पोप फ्रांसिस को श्वसन संक्रमण, डॉक्टरों ने इलाज में किया अहम बदलाव
18 Feb, 2025 12:27 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रोम। लोगों को अपनी चमत्कारिक शक्तियों से ठीक करने वाले पोप फ्रांसिस गंभीर रूप से बीमार हैं। एक सप्ताह तक ब्रोंकाइटिस की समस्या के बाद पोप फ्रांसिस को शुक्रवार को रोम के जेमेली अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
दूसरी बार इलाज में बदलाव
वेटिकन ने सोमवार को कहा कि डाक्टरों ने पोप फ्रांसिस के श्वसन पथ के संक्रमण की जटिल स्थिति को देखते हुए दूसरी बार इलाज में बदलाव किया है। वह अभी अस्पताल में ही रहेंगे। वेटिकन के प्रवक्ता माटेओ ब्रूनी ने कहा कि हाल में और सोमवार को कराए गए टेस्ट से पता चला है कि 88 वर्षीय पोप पालीमाइक्रोबियल श्वसन पथ संक्रमण से पीड़ित हैं।
पालीमाइक्रोबियल रोग वायरस, बैक्टीरिया, कवक और परजीवियों की एक साथ उपस्थिति से होता है।
पोप फ्रांसिस की हालत स्थिर
पोप अस्पताल से कब डिस्चार्ज होंगे यह जानकारी नहीं दी गई। लेकिन ब्रूनी ने बताया कि पोप फ्रांसिस की हालत स्थिर है और सोमवार को उन्होंने नाश्ता किया, कुछ कामकाज किया और समाचार-पत्र भी पढ़े। पोप फ्रांसिस को पहले भी निमोनिया के कारण भर्ती कराया गया था।
घुटने हो चुके खराब
घुटने खराब होने के कारण वह व्हीलचेयर, वाकर आदि का प्रयोग करते हैं। उन्हें साइटिका की भी समस्या है। जब 2023 में उन्हें गंभीर निमोनिया हुआ था तो उस समय उन्हें तीन दिन बाद ही अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था। फ्रांसिस के अस्पताल में भर्ती रहने के कारण वेटिकन के कुछ कार्यक्रमों को रद करना पड़ा है।
सऊदी अरब का बड़ा कदम, 700 टन खजूर 102 देशों को भेजने का निर्णय
17 Feb, 2025 04:59 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रमजान का पवित्र महीना मार्च 2025 से शुरू हो रहा है और दुनिया भर के मुसलमान इसकी तैयारियों में जुटे हुए हैं. सऊदी अरब, जिसे इस्लाम का केंद्र माना जाता है, हर साल रमजान के दौरान गरीब देशों को जाकात और गिफ्ट भेजने की परंपरा को जारी रखता है.
इस साल भी सऊदी किंग सलमान ने 102 देशों में 700 टन खजूर बांटने के प्रोग्राम को मंजूरी दी है. यह पिछले साल की तुलना में 200 टन ज्यादा है. इस प्रोग्राम की देखरेख सऊदी इस्लामिक अफेयर मंत्रालय कर रहा है, जो दुनियाभर के इस्लामिक केंद्रों और संगठनों के माध्यम से इस पहल को संचालित करेगा.
इस्लामी मूल्यों का प्रचार और किंगडम की प्रतिबद्धता
सऊदी अरब के इस्लामिक अफेयर मंत्री ने इस पहल के लिए किंग सलमान का आभार व्यक्त किया, खासकर रमजान के दौरान दुनियाभर के मुसलमानों को निरंतर समर्थन देने के लिए. उन्होंने इस्लाम के मूल्यों को बढ़ावा देने और नफरत, उग्रवाद, और कट्टरता का मुकाबला करने के किंगडम की प्रतिबद्धता पर जोर दिया.
मंत्रालय ने खजूर की शिपमेंट के लिए सभी तैयारियों को पूरा कर लिया है. यह खजूर सऊदी दूतावासों, इस्लामी केंद्रों, और संगठनों के जरिए भेजे जाएंगे, जिनके साथ धार्मिक संदेश भी साझा किए जाएंगे.
रमजान में खजूर का महत्व
रमजान में खजूर का खास महत्व है. यह न केवल स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है, बल्कि धार्मिक दृष्टिकोण से भी इसका महत्व बहुत ज्यादा है. रमजान के रोजे के दौरान, मुसलमान खजूर से इफ्तार (रोजा खोलना) करते हैं, और इसे सुन्नत माना जाता है.
दुनिया के प्रमुख खजूर उत्पादक देश
खाड़ी देशों में खजूर का उत्पादन बड़े पैमाने पर होता है. मिस्र दुनिया का सबसे बड़ा खजूर उत्पादक देश है, उसके बाद सऊदी अरब, अल्जीरिया, ईरान, और संयुक्त अरब अमीरात का स्थान आता है. सऊदी अरब के मदीना क्षेत्र में उगाई जाने वाली अजवा खजूर को सबसे बेहतरीन माना जाता है. भारतीय बाजार में इसकी कीमत करीब 2,000 रुपये प्रति किलो तक होती है, जो इसे बेहद खास बनाती है.
रमजान के अवसर पर दुनियाभर में खजूर बांटने की परंपरा
सऊदी अरब की ओर से हर साल रमजान के अवसर पर दुनियाभर में खजूर बांटने की यह परंपरा इस्लामी मूल्यों के प्रचार और गरीब देशों की मदद के लिए किंगडम की प्रतिबद्धता को दर्शाती है. इस साल 102 देशों में 700 टन खजूर भेजने का यह प्रयास सऊदी अरब की उदारता और इस्लामी समाज के प्रति उसकी सेवा की भावना को रेखांकित करता है.