मध्य प्रदेश (ऑर्काइव)
पूर्व में भी लग चुका है बलात्कार एवं शोषण का आरोप ।
10 Nov, 2023 08:08 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मध्य प्रदेश की वर्तमान विधानसभा चुनाव की राजनीति के अंतर्गत अब मतदान को लगभग सात दिवस शेष रह गए हैं । वहीं दूसरी और चुनाव प्रचार के अंतर्गत जनता के बीच कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार जब पूरी तरह हार स्वीकार नहीं कर पा रहे तो जनता को लुभाने के लिए पैसा एवं शराब बांटने का कार्य कर रहे हैं । ऐसा ही एक मामला आज सुबह पूर्व मंत्री रहे विवादास्पद वर्तमान विधायक उमंग सिंगार जो गंधवानी विधानसभा सीट से एक बार फिर कांग्रेस की उम्मीदवार चुने गए हैं , उनके प्रचार वाहन से 26 पेटी अवैध शराब जप्त की गई है । कुल मिलाकर कांग्रेस पार्टी के द्वारा शराब एवं पैसा बांटने के साथ-साथ हर तरह का प्रलोभन मध्य प्रदेश के कई विधानसभा में किया जा रहा है ।
लगभग आठ लाख रुपए की अवैध शराब पूर्व मंत्री के प्रचार वाहन से जप्त
।
कल रात कों FST टीम को सूचना मिली विधानसभा चुनाव के अंतर्गत अवैध शराब बांटी जा रही है. जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और धार जिले की गंधवानी में पुलिस ने कांग्रेस के प्रचार वाहन से 26 पेटी अवैध शराब जप्त की थी, जिस पर गंधवानी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी उमंग सिंघार के पोस्टर भी लगे थे. जिसके बाद पुलिस ने कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मंत्री उमंग सिंघार समेत 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इसके पहले सागर और भिण्ड जिले बीजेपी और आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
नेता और पूर्व मंत्री उमंग सिंगार एक बार फिर से मुश्किलों में घिरे हैं. उमंग सिंगार सहित तीन लोगों पर अवैध शराब परिवहन का मामला दर्ज किया है.धार जिले के गंधवानी में गुरुवार सुबह कांग्रेस प्रत्याशी उमंग सिंघार पर केस दर्ज किया गया है. बुधवार रात उनके प्रचार वाहन से अंग्रेजी शराब की 26 पेटियां पकड़ी गईं. सिंघार के अलावा गाड़ी के ड्राइवर सीताराम केशरिया और गाड़ी में मौजूद सचिन मुलेवा को भी आरोपी बनाया गया है.
पत्नी के द्वारा शोषण एवं बलात्कार के आरोप भी लग चुके है ।
गंधवानी से विधायक उमंग सिंघार के खिलाफ उनकी पत्नी ने दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि पीडब्ल्यूडी कार्यालय के पीछे विधायक निवास में उमंग सिंघार ने नवंबर 2021 से लेकर 18 नवंबर 2022 के बीच दुष्कर्म किया और मारपीट कर अभद्र व्यवहार भी किया। महिला ने विधायक पर अप्राकृतिक कृत्य किए जाने का भी आरोप लगाया । नौगांव पुलिस ने इन सभी आरोपों के आधार पर उमंग सिंगार के खिलाफ आइपीसी की धारा 376, 377 और 498 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था। हालांकि इस मामले में हाईकोर्ट के द्वारा लगभग 2 वर्ष की पश्चात संबंधित रिपोर्ट को खारिज कर दिया गया ।
दिग्विजय सिंह को ब्लैक मेलर एवं माफिया बताया था ।
गंधवानी से विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री उमंग सिंगार का विवादों से बड़ा नाता रहा है । मध्य प्रदेश में जब कांग्रेस पार्टी की सरकार थी तब उमंग सिंघार फॉरेस्ट मंत्री हुआ करते थे । तत्कालीन कांग्रेस की सरकार में उमंग सिंगार पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से इतनी अधिक प्रताड़ित एवं परेशान हो चुके थे कि उन्होंने सबूत के साथ पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर एक पत्रकार वार्ता के दौरान आरोपी की बौछार लगा दी थी । उमंग सिंघार ने दिग्विजय सिंह को मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा ब्लैक मैलर एवं माफिया बताया था एवं दिग्विजय सिंह को सरकार को अस्थिर करने एवं प्रत्येक मंत्री से वसूली करने का भी आप दिग्विजय सिंह पर लगाया । बाद में दिग्विजय सिंह ने इन सभी आरोपों का खंडन करने के साथ मंत्री पर ही कई आरोप लगा डाले थे । कुल मिलाकर उमंग सिंघार पर हाल ही में लगा आप प्रत्यक्ष घटना है , एवं उमंग सिंगार एक बार फिर आवे तो शराब बांटने एवं परिवहन के आरोप में आरोपी बना चुके हैं ।
इस चुनाव को आंदोलन बना दो : शिवराज सिंह चौहान
9 Nov, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ब्यावरा । पूर्व मुख्य मंत्री दिग्गविजय सिह की कर्मभूमि राजगढ़ की 05 में से 04 विधानसभा सीटों- खिलचीपुर के जीरापुर,राजगढ़ के चतुखेड़ा,ब्यावरा ओर नरसिंहगढ़ के कुरावर में मिले व्यापक जनसमर्थन से खुश होकर cm शिवराज सिंह चौहान ने चुनाव को आंदोलन में बदल बड़बोली ओर झूट, फरेब,घोटालों की जननी कांग्रेस को सबक सिखाने का मंत्र दिया। देर शाम जीरापुर में हेलीकाप्टर से जीरापुर में उतरने के बाद cm चौहान को चातुखेड़ा,ब्यावरा, कुरावर सड़क मार्ग से जाना पड़ा। हर जनसभा में लगभग 03 घण्टे विलम्भ से पहुचने के बाबजूद जुटे जनसैलाब का धैर्य,उत्साह,उमंग दर्शनीय था।पहली बार जनसभाओं में महिलाओं की भागीदारी पुरुषों के मुकाबले आधी से ज्यादा थी।कस्बाई,शहर के मुकाबले महिलाएं दूर दराज के ग्रामीण इलाकों की ज्यादा थी। चातुखेड़ा,ब्यावरा, कुरावर में मंच पर पहुँचते पहुँचते रात धिर चुकी थी।इसके बाबजूद चौके चूल्हे की जिम्मेदारी की चिंता किए बिना महिलाए उनके जीवन मे क्रांतिकारी सामाजिक,आर्थिक बदलाव लाने वाले गुरु अपने भाई/मामा को सुनने,देखने के लिए बेताब थी। खिलचीपुर से राजा दिग्गी के सगोत्रीय भतीजे विधायक राजा प्रियवर्त सिह से बीजेपी के पूर्व विधायक मास्टर हजारीलाल दांगी मुकाबला कर रहे है।इस अंचल में राजा की गहरी जड़ो को उखाड़ने में मास्टर को पसीना आ रहा है। बीजेपी की निगाह में खिलचीपुर कांग्रेस का असीरगढ़ है। cm की असाधारण सफल रैली के बाद मास्टर ओर भाजपाइयों की धार तेज हो गयी।
राजगढ़ में पूर्व विधायक अमर सिंह,ब्यावरा में पूर्व विधायक नारायण सिंह पवार,नरसिंहगढ़ में पूर्व विधायक मोहन शर्मा के समर्थन में रैलियों को संबोधित करते हुए cm चौहान ने कांग्रेस की भस्मासुरी नीतियों,रीतियों पर जमकर हमला बोलते हुए कहाकि काग्रेस संचालित जनकल्याण कारी योजनाओं को बंद करके महिलाओ,किसानों,मजदूरों,विद्यार्थियों के जीवन और उनके भविष्य को तबाह कर देती है।कमलनाथ ने सत्ता में आते ही मुख्यमंत्री कन्या विवाह, प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की छात्रवर्ती, लेपटाप,उच्च तकनीकी शिक्षा के लिए दी जाने प्रोत्सान राशि,सम्बल,तीर्थ दर्शन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन,आवास आदि अनेक योजनाएं बंद कर दी थी। अब फिर सत्ता में लौटते ही लाडली बहना, जननी सुरक्षा सहित अन्य योजनाओं को बंद करने की धमकी दे रहे है।इस योजना से बहनों का सम्मान, गरिमा बढ़ी है। कमलनाथ को महिलाओ का कल्याण रास नही आ रहा है। कांग्रेस के कमलनाथ,राजा दिग्गी कोप्रदेश के चौमुखी विकास से ज्यादा चिता अपने अपने बेटों को सेट करने की है। कांग्रेस आम जनता का भला करने की बजाय परिवार वाद ओर लूट खसोट के लिए चुनाव लड़ रही है। Cm चौहान ने पिछले 18 सालों में सूखे,पिछड़े राजगढ की तस्वीर,तकदीर बदलने वाली कुण्डलिया, मोहनपुरा,पार्वती, रिंसी सहित अन्य सिचाई परियोजनाओं से किसानों, ग्रामीणों के जीवन स्तर में आए बदलाव का उल्लेख करते हुए कहाकि कभी मृत माने जाने वाले सूखे पठार आज हरियाली के तराने गा रहे है।झोपड़िया पक्के मकानों में बदल चुकी है।चकाचक सड़को से शहरीकरण रोकने में मददगार रही। महिलाओ को अब मीलों से सर पर पानी ढोकर नहीं लाना पड़ेगा। नल की टोटी खोलो ओर मन चाह पानी भरो।cm ने राजगढ़ को 10 cm राइज स्कूल की सौगात से नवाजने ओर पार्वती बांध के डूब प्रभावितों को डबल मुआवजा, सहित अन्य सौगाते देने का वचन दिया।
Cm ने ब्यावरा में पगडी ओर माला तभी पहनना कबूल किया जब बीजेपी प्रत्याशी नारायण सिंह पवार को विजय फतह मिलेगी। जीरापुर,राजगढ़, ब्यावरा में दर्जनों कांग्रेसियो ने बीजेपी का दामन थामा। कांग्रेस को तगड़ा झटका पूर्व जनपद अध्यक्ष विजय सिंह के अनुज ऋषिराज सिंह चौहान ओर कांग्रेस प्रत्याशी पुरुषोत्तम दांगी के ग्राम पडोनिया के दो दर्जन से अधिक जिम्मेदार कांग्रेसियो ने बीजेपी का दामन थाम दिया। रैलियों को प्रत्याशियो, पूर्व विधायकों,जनपद अध्यक्षो,विभिन्न छत्रपों, दलीय पदाधिकारियों ने भी संबोधित करके कांग्रेस और कांग्रेस प्रत्याशियो की असफलताओं को सिलसिलेवार गिनाया।थोथे वायदों,गुमराह करने वाली फर्जी घोषणाओं से बचने की नसियत दी। राजगढ़ जैसे रण में कांग्रेस ने अभी तक किसी दिग्गज नेता को नही उतारा।स्थानीय नेता ही बीजेपी से मुकाबला कर रहे है।cm चौहान की सफल रैलियों के बाद कांग्रेस दबाब में आ गयी।
मिठाई की तौल में ही तौले जा रहे डिब्बे, ग्राहकों को लग रही चपत
9 Nov, 2023 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । बाजारों में दिवाली की धूम देखने को मिल रही है। बाजार दुकानों से सजी हैं मिठाइयों की खपत भी खूब है ऐसे में मिठाई बेचने वाले दुकानदार मिठाई के साथ-साथ डिब्बे को तौलकर ग्राहकों को सरेआम चपत लगा रहे हैं। मिठाई बेचने वाला एक छोटी से दुकानदार से लेकर बड़े-बड़े कारोबारी ग्राहक को मिठाई देते समय डिब्बे का वजन भी साथ में ही कर देते हैं जबकि मिठाई से अलग इसका वजन किया जाना चाहिए।
मिठाई के साथ डिब्बे को तौलना गैर-कानूनी
जब दुकानदार से इस बारे में पूछा जाता है तो दुकानदार की तरफ से जवाब मिलता है कि सभी दुकानों पर ऐसे ही तोला करते हैं जबकि नियमानुसार मिठाई के साथ डिब्बे को तौलना गैर-कानूनी है और इसके लिए बाकायदा नापतौल विभाग को ऐसे दुकानदारों पर कार्रवाई करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो मिठाई के साथ डिब्बे का भी वजन करते हैं। आम लोगों से जुड़े इस मसले को हल करने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से भी कोई खास पहल शुरू नहीं हुई है। न तो उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए किसी तरह का अभियान चलाया गया है।
ग्राहकों की आंखों में धूल झोंककर, मोटा मुनाफा
एक किलो की मिठाई वाले डिब्बे का वजन 100 से 150 ग्राम तक होता है। पतले गत्ते का डिब्बा है तो 50 ग्राम तक इसका वजन होता है, यदि आप एक किलो की कोई भी मिठाई लेते हैं तो आपको सिर्फ 850 या 900 ग्राम मिठाई ही मिलती है, जबकि आपसे पैसे एक किलो मिठाई के लिए जाते हैं। मिठाई के भाव में ही इस कागज के गत्ते को भी बेचा जाता है। मिठाई विक्रेता नियमों को दरकिनार कर ग्राहकों की आंखों में धूल झोंककर, मोटा मुनाफा कमा रहे हैं।
संविदा कर्मचारियों ने किया चुनाव का बहिष्कार
9 Nov, 2023 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत नियमित पदों पर काम करने वाले संविदा पैरा मेडिकल स्टाफ और डॉक्टरों ने पिछले पांच महीनों से वेतन न मिलने के कारण चुनाव का बहिष्कार किया है। मध्य प्रदेश संविदा पैरा मेडिकल स्टाफ कर्मचारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन तिवारी ने बताया कि कई जिलों में पिछले पांच महीने से बिना वेतन के काम कर रहे हैं। बच्चों की फीस जमा करने के लिए कर्मचारियों के पास पैसे नहीं हैं। इस सम्बंध में विभाग के अधिकारी कह रहे हैं कि वेतन हेड में पैसा नहीं है तो दूसरे मद से इसमें वेतन मद में पैसा ट्रांसफर करने के लिए वित्त विभाग में फाइल भेज रहे हैं। वित्त विभाग बार-बार आपत्ति लगाकर फाइल वापस भेज रहा है जिसके कारण पिछले पांच महीने से संविदा पैरा मेडिकल स्टाफ और मेडीकल ऑफिसर डॉक्टरों को पिछले जुलाई माह से वेतन नहीं मिला है जिससे नियमित पदों के विरुद्ध कार्यरत संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी बड़े अक्रोशित हैं।
नहीं मनाएंगे दीवाली
तिवारी ने कहा कि शुक्रवार को धनतेरस का त्यौहार है उसके बाद दीपावली है उसके बावजूद संविदा कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है। तिवारी ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव महोदय को पत्र लिखकर भी मांग की गई है।
निष्पक्ष चुनाव के लिए माकपा ने लिखी चुनाव आयोग को चिट्ठी
9 Nov, 2023 09:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। एक मौखिक आदेश के तहत पंचायतों को आदेशित कर कहा गया है कि पोलिंग दलों और सुरक्षा बलों का व्यय पंचायतों को उठाना होगा। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने उक्त आदेश का विरोध करते हुए कहा है कि यह आदेश कई तरह से जनविरोधी है। पहला प्रश्न तो यह है कि ग्रामीणों और पंचायत के कल्याण के लिए आवंटित राशि को सुरक्षाबलों और पोलिंग दलों पर किस प्रावधान के तहत व्यय किया जा सकता है?
माकपा राज्य सचिव मंडल के सदस्य पी व्ही रामचंद्रन ने चुनाव आयोग को लिखे पत्र में कहा है कि पंचायतें राजनीतिक दलों और प्रभावशाली लोगों द्वारा नियंत्रित और संचालित की जाती हैं, इसलिए पंचायतें यदि पोलिंग दलों का खर्च उठाती हैं तो चुनाव की निष्पक्षता भी प्रभावित होगी। माकपा ने कहा है कि भयमुक्त वातावरण में निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए पोलिंग दलों का व्यय चुनाव आयोग को ही उठाना चाहिए।
माकपा ने चुनाव सामग्री सेक्टर अधिकारी द्वारा ही पोलिंग दलों का जारी करने और जमा करने के आदेशों पर भी पुनर्विचार करने की मांग की है।
मुरैना में केजरीवाल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा
9 Nov, 2023 09:38 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुरैना । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मध्य प्रदेश के मुरैना में आम आदमी पार्टी (आप) के पक्ष में जनसंपर्क और रोड शो करते हुए कहा कि अगर गंदी राजनीति चाहिए, भ्रष्टाचार चाहिए तो उनको (दूसरे दलों को) वोट दे देना, मुझे (आम आदमी पार्टी को) नहीं देना। अगर बच्चों को बेहतर भविष्य चाहिए, अपने परिवार की तरक्की चाहिए तो मुझे वोट दे देना। केजरीवाल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा। कहा कि मप्र में मामा जी के पास कोई काम लेकर चले जाओ तो बोलेंगे पैसा नहीं है, सरकार घाटे में चल रही है। अरे कहां गया अरबों-खरबों रुपया। 10 साल पहले यही हाल दिल्ली में था, कहते थे सरकार घाटे में चल रही है।
जब से मैं मुख्यमंत्री बना हूं, तब से दिल्ली की सरकार घाटे में नहीं चल रही। पूरे देश की इकलौती सरकार है, जो नफे में चल रही है। बोले- मैं नेता नहीं हूं, मुझे राजनीति नहीं आती। मैं पढ़ा- लिखा इंजीनियर हूं। मुझे अकाउंट भी आता है, मुझे इंजीनियरिंग भी आती है और कानून भी आता हैं। मुझे काम करना आता है। हमें दिल्ली में 10 साल पहले मौका मिला, इन 10 साल में हमने वो काम कर दिए, जो 75 साल में दोनों पार्टियों (कांग्रेस और भाजपा) ने नहीं किया। जिस पार्टी को मौका मिला, जिस नेता को मौका मिला, उसने इतना पैसा कमा लिया कि इनकी सात पुश्तें घर बैठे खा सकती हैं।
सनातन विरोधी कांग्रेस को हराना है :मनोज तिवारी
9 Nov, 2023 09:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। भोजपुरी अभिनेता एवं सांसद मनोज तिवारी ने आज भाजपा दक्षिण पश्चिम के उम्भमीदवार भगवानदास सबनानी के समर्थन में भीम नगर में जनसभा को संबोधित किया। श्री तिवारी ने कहा कि हम इतनी माला कभी नहीं पहने जितनी इस गली में पहने हैं। आपका उत्साह इस बात का साफ़ संदेश है कि मप्र में एक बार फिर भाजपा सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सनातन को जड़ से समाप्त करने की बात करती है। जब वोट मांगने आए तो पूछना की राम के अस्तित्व को नकारने वाले सदियों पुराने सनातन धर्म को समाप्त कर पाएंगे। उन्होंने कहा भव्य रामलाला का मंदिर 22 जनवरी को बनकर तैयार होगा। अब भीम की गदा उठाकर इन कांग्रेसियों को जवाब देने का समय आ गया है। अपने वोट रूपी ताकत से 17 नवंबर को कमल का बटन दबाना है।
भाजपा ने की प्रियंका गांधी की चुनाव आयोग में शिकायत
9 Nov, 2023 09:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । भाजपा के एक प्रतिनिधि मंडल ने चुनाव आयोग में कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी द्वारा बीएचईएल को लेकर असत्य व निराधार कथन को लेकर ज्ञापन सौंपा है। भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कहा कि कांग्रेस पार्टी की नेत्री प्रियंका गांधी ने 8 नवंबर 2023 को सांवेर में विधानसभा प्रत्याशी रीना बौरासी सेतिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए जनता को भ्रमित करने वाली बात कही है। प्रियंका गांधी ने सभा में कहा कि भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) को पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने दोस्तों को दे दिया है। जबकि प्रियंका गांधी का यह कथन पूरी तरह से झूठा और निराधार है। सत्य से परे बोलकर प्रियंका गांधी ने मध्यप्रदेश की जनता को भ्रमित करने का कार्य किया है, जो कि आचार संहिता का उल्लंघन है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी प्रियंका गांधी द्वारा जनता को भ्रमित करने वाले बयान पर आचार संहिता के उल्लंघन और चुनाव संपन्न होने तक मध्यप्रदेश से बाहर करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधि मंडल में भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक अशोक विश्वकर्मा व अन्य पदाधिकारी शामिल थे।
प्रदेश भर के सरकारी व निजी स्कूलों में दीपावली की छुटि्टयां शुक्रवार से शुरू
9 Nov, 2023 09:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । प्रदेश भर के सरकारी व निजी स्कूलों में दीपावली की छुटि्टयां शुक्रवार से शुरू हो गई हैं। स्कूलों में 10 से 15 नवंबर तक छह दिन की छुट्टी रहेगी। इसके बाद विधानसभा का चुनाव 17 नवंबर को हैं और स्कूलों में मतदान के लिए बूथ बनाए जाने हैं। इस कारण अब सरकारी स्कूलों में पढ़ाई चुनाव के बाद ही संभव है। 20 नवंबर से ही स्कूलों में पढ़ाई शुरू हो पाएगी। दरअसल, 17 नवंबर चुनाव के दिन शुक्रवार को है। वहीं अगले दिन 18 नवंबर को शनिवार है, जिससे शिक्षक मतदान कार्य से वापस लौटेंगे। इसके बाद अगले दिन 19 नवंबर को रविवार है। ऐसे में 20 नवंबर से स्कूल खुलेंगे और पढ़ाई शुरू हो पाएगी। वहीं सरकारी स्कूलों की सभी कक्षाओं की छमाही परीक्षाएं दिसंबर में होंगी। साथ ही वार्षिक परीक्षाएं फरवरी अंत से शुरू होने वाली है। वहीं 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी के दूसरे सप्ताह से शुरू होने वाली है। ऐसे में विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित होने वाली है।
स्कूलों में मतदान केंद्र बनाने की तैयारी
राजधानी के स्कूलों में मतदान केंद्र बनाए जाने की तैयारी शुरू हो गई है। स्कूलों में दीपावली की छुट्टी के साथ ही मतदान केंद्र तैयार किए जा रहे हैं। सभी सरकारी स्कूलों में बूथ बनाए जाने की तैयारियां शुरू कर दी गई है। शासकीय कन्या उमावि जहांगीराबाद की प्राचार्य डा. उषा खरे ने बताया कि स्कूल में 20 नवंबर से ही कक्षाएं संचालित हो पाएंगी, क्योंकि दीपावली की छुट्टी के बाद विधानसभा का चुनाव है।
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने कहा
9 Nov, 2023 09:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने भाजपा सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार के कुशासन ने मध्यप्रदेश को एक बीमार प्रदेश बना दिया है। इन्होंने न जनता को कहीं का छोड़ा है और न चिकित्सकों को कहीं का छोड़ा है। जनता बेहतर इलाज, तो डाक्टर जरूरी सुविधाओं के लिए परेशान हैं।
उन्होंने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट बताती है कि हेल्थ इंडेक्स में मध्यप्रदेश 19 राज्यों में से 17वें नम्बर पर है । डब्ल्यूएचओ के अनुसार प्रति 1000 व्यक्ति पर कम से कम एक डॉक्टर होना चाहिए और मध्य प्रदेश में 3400 लोगों पर एक डॉक्टर है। 77,000 चिकित्सकों की आवश्यकता है और केवल 22,000 चिकित्सक काम कर रहे हैं। 5 साल तक के शिशुओं की मृत्यु दर 49.2 प्रतिशत है यानि जितने बच्चे पैदा होते हैं उनमें से आधे 5 साल की उम्र पूरी करने से पहले ही दम तोड़ देते हैं।
उन्होंने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में विशेषज्ञ डॉक्टरों के 97 प्रतिशत पद खाली हैं। 1180 पदों की आवश्यकता है, 945 स्वीकृत हैं और केवल 43 की भर्ती हुई है।
-सामान्य चिकित्सकों के 1887 पद स्वीकृत हैं जिनमें से केवल 580 पदों पर भर्ती हुई है।
-सर्जन के 295 पद स्वीकृत हैं जिनमें से 6 सर्जन कार्यरत हैं यानि 97 प्रतिशत पद खाली हैं।
-प्रसूति एवं महिला रोग विशेषज्ञ के 295 पद स्वीकृत हैं जिनमें से 22 की भर्ती हुई है और 92 प्रतिशत पद खाली हैं।
-फिज़िशियन के भी 295 पद स्वीकृत हैं जिनमें केवल 5 भरे हैं यानि 98 प्रतिशत पद खाली हैं।
-बाल रोग विशेषज्ञों के 295 पदों में से 10 पदों पर भर्ती हुई है यानि 96 प्रतिशत पद खाली हैं।
- मध्यप्रदेश में 16 जिले ऐसे हैं जहां वेंटिलेटर ही नहीं है और 10 जिलों में आईसीयू बेड नहीं हैं।
सेंवढ़ा, इंदरगढ़ और मुरैना में आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान का रोड शो
9 Nov, 2023 08:13 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आप के राष्ट्रीय संगठन महासचिव और राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक भी रोड शो में हुए शामिल
बच्चों की भीड़ और महिलाओं का घर से बाहर आना बता रहा है कि मध्य प्रदेश में हम बदलाव चाहते हैं: भगवंत मान, मुख्यमंत्री, पंजाब
देश में नेताओं के बच्चे ही नेता बनते हैं लेकिन आम आदमी पार्टी ने आम लोगों के बच्चों को मंत्री और अध्यक्ष बनाया: भगवंत मान
मध्य प्रदेश में कहते हैं कि सरकार घाटे में चल रही है, दिल्ली में भी कहते थे लेकिन अब सरकार फायदे में चल रही है, वजह है भ्रष्टाचार रुक गया: अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री, दिल्ली
अगर गंदी राजनीति चाहिए तो इनको लेकिन अगर बढ़िया स्कूल, मुफ्त 24 घंटे बिजली,अस्पताल चाहिए तो मुझे वोट देना: अरविंद केजरीवाल
भोपाल । आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सेंवढ़ा के इंदरगढ़ और मुरैना में आप प्रत्याशियों के पक्ष में रोड शो किया। दोनों मुख्यमंत्रियों ने लोगों से आप प्रत्याशियों को जिताने की भी अपील की। आप के राष्ट्रीय संगठन महासचिव और राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक, प्रदेश प्रभारी बीएस जून भी रोड शो में मौजूद रहे। सेंवढ़ा में जैसे ही रोड शो शुरू हुआ, अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने जनता का हाथ जोड़कर और हाथ हिलाकर अभिवादन किया। वहीं लोगों ने भी अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के समर्थन में जमकर नारे लगाए।
पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान ने रोड शो को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों की भीड़ और महिलाओं का घर से बाहर आना, मकान से, दुकानों से लोगों का बाहर निकलना ये बड़ा संकेत है कि हम बदलाव चाहते हैं। ये संकेत है कि मध्य प्रदेश के लोगों में भी दिल्ली और पंजाब की तरह जुनून है। उन्होंने कहा कि देश को 75 साल हो गए आजाद हुए पर गरीब, गरीब हो रहा है और अमीर, अमीर हो रहा है। अभी पढ़ाई में, स्वास्थ्य सेवाओं में बहुत बड़ा फर्क है। यही फर्क मिटाने के लिए अरविंद केजरीवाल जी ने आम आदमी पार्टी बनाई। उन्होंने कहा कि नेताओं के बच्चे ही नेता बनते हैं। नेताओं के बच्चे ही अध्यक्ष बनते हैं। आम आदमी के बच्चों को अध्यक्ष कौन बनाएगा। आम आदमी पार्टी ने आम लोगों के बच्चों को मंत्री, अध्यक्ष और बड़े पदों पर पहुंचाया।
भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में 37 हजार 100 सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र देकर आपके सामने खड़ा हूं। कल पंजाब जाकर 596 युवाओं को और नियुक्ति पत्र देंगे। इस बार दीवाली इऩ युवाओं के घरों को रोशन करेगी। उन्होंने लोगों से कहा कि अगर दिल्ली और पंजाब की तरह विकास चाहिए, किस्मत बदलनी है तो इस बार झाड़ू का बटन दबा दो। दूसरे बटन वालों ने तो 75 साल लूटा ही है। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गरीबी नारे लगाने से दूर नहीं होगी, स्कूल बनाने से दूर होगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी देशभक्त लोगों की पार्टी है, कट्टर ईमानदार लोगों की पार्टी है। उन्होंने कहा कि विधायक बनने में लोगों की चप्पलें घिस जाती हैं लेकिन ये कोई ऐसे ही नहीं हैं कि 10 सालों में दिल्ली में सरकार बन गई,पंजाब में सरकार बन गई, गुजरात में 5 विधायक बन गए, गोवा में 2 विधायक बन गए और अब मध्य प्रदेश की बारी है। इतनी तेजी से आम आदमी पार्टी क्यों बढ़ रही है, ऐसी क्या खासियत है आम आदमी पार्टी में। ईमानदारी। जो काम दूसरी पार्टियों ने 75 साल में नहीं किए हम वो करके दिखा रहे हैं।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज दिल्ली में किसानों के बच्चे, मजदूरों के बच्चे इंजीनियर और डॉक्टर बन रहे हैं। आज मेरे दिल्ली के गरीबों के बच्चों का एडमिशन आईआईटी खडगपुर में हो रहा है। उन्होंने कहा कि गरीबी कैसे दूर होगी। अगर हमने अपने बच्चों को पढ़ा दिया तो गरीबी दूर होगी। उन्होंने कहा कि ये 24 घंटे घर भरने में लगे रहते थे और हम 24 घंटे काम करने में लगे रहते हैं। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर आपको गाली गलौज चाहिए, व्यापम घोटाले, गंदी राजनीति चाहिए तो इनको वोट देना लेकिन अगर बढ़िया स्कूल चाहिए, मुफ्त 24 घंटे बिजली चाहिए, अस्पताल चाहिए तो मुझे वोट देना।
वहीं मुरैना में भी आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान ने आप प्रत्याशियों के पक्ष में रोड शो किया। रोड शो श्री राम पब्लिक स्कूल से शुरु हुआ और पुल चौराहा एमएस रोड पर जाकर समाप्त हुआ। मुरैना में अपने लाड़ले मुख्यमंत्रियों को अपने बीच पाकर लोग बेहद उत्साहित नजर आए। अपने चहेरे मुख्यमंत्री को देखने लोग छतों पर बालकनी में झांकते नजर आए। लोगों ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के समर्थन में नारेबाजी की।
पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान ने रोड शो को संबोधित करते हुए कहा कि मुरैना की धरती पर इतनी रात गए आप लोगों का अपने मकानों और दुकानों से बाहर निकलना ये हमारे लिए तो है ही लेकिन देश के लिए ये तब्दीली का संकेत हैं। उन्होंने कहा कि ये हर 5 साल में आ जाते हैं कि एक मौका और दीजिए। हम मौके दे देकर थक गए लेकिन ये मौके मांग मांगकर नहीं थके। ये गरीब का पैसा खा गए, हमारे बच्चों के हिस्से की पढ़ाई खा गए, बुजुर्गों के हिस्से की दवाई खा गए,हमारी जवानी खा गए, हमारी किसानी खा गए, हमारा व्यापार खा गए, दुकानदार खा गए। उन्होंने कहा कि 17 तारीख को बटन बदल लो और झाड़ू वाला बटन दबाकर इन सबको बता दो कि जनता है। उन्होंने कहा कि जनता जब जाग जाती है तो 20 साल का हिसाब 20 मिनट में ले लेती है। दिल्ली और पंजाब में हम देख चुके हैं। बड़े बड़े दिग्गज, जो कई पीढ़ियों से नहीं हारे थे। 26-27 साल के नए लड़के लड़कियों ने उन्हें हरा दिया। उन्होंने कहा कि तीसरे नंबर का बटन दबाना है और आना पहले नंबर पर है। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारी पार्टी कट्टर ईमानदार पार्टी है। हमारी पार्टी के लोग कट्टर देशभक्त लोग हैं। 10 साल पहले दिल्ली में हमें मौका मिला हमने वो काम कर दिए जो इन पार्टियों ने 75 साल में नहीं किए थे। 75 साल में इन दोनों पार्टियों ने केवल देश को लूटने को काम किया है। जिस पार्टी और जिस नेता को मौका मिला उसने इतना पैसा कमा लिया कि उसकी 10 पुश्तें खा सकती हैं।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हमारे से पहले वाली सरकारें कहती थीं कि पैसे नहीं हैं सरकार घाटे में चल रही हैं। जबसे मैं मुख्यमंत्री हूं दिल्ली के अंदर सरकार घाटे में नहीं चल रही है। पूरे देश में पहली ऐसी सरकार है जो नफे में चल रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में सरकारी स्कूल इतने अच्छे बना दिए कि अमीर आदमी भी अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल से निकालकर सरकारी स्कूल में पढ़ा रहे हैं। दिल्ली में जादू हो रहा है...जादू। उन्होंने कहा कि दिल्ली में 5 रुपये का हो या फिर 50 लाख का ऑपरेशन, अमीर हो या गरीब सबका इलाज फ्री कर दिया। दिल्ली में अब 24 घंटे बिजली आती है और मुफ्त बिजली आती है। केजरीवाल ने आप प्रत्याशी रमेश उपाध्याय और दिमनी से प्रत्याशी सुरेंद्र तोमर और जौरा से भगवती धाकड़ को जिताने की अपील की। उन्होंने कहा कि मुरैना में कानून व्यवस्था खराब है। सबसे पहले कानून व्यवस्था ठीक करेंगे। स्कूल,अस्पताल ठीक करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर हमने 5 साल काम नहीं किया तो अगली बार आपसे वोट मांगने नहीं आउंगा।
कांग्रेस ने बुंदेलखंड को बूंद-बूंद पानी को तरसाया, इन्हें 100 साल तरसाइए
9 Nov, 2023 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छतरपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के छतरपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित कतरे हुए गुरुवार को कहा कि युवा हमारे आईकॉन हैं, आपको पहली बार वोट करने का अधिकार मिल रहा है, उसका सही उपयोग कीजिए। मोदी ने अयोध्या में राम लला मंदिर की दुहाई देते हुए कहा कि जैसे राम का मंदिर बन रहा है वैसे ही गरीबों के लिए हम आशियाने भी बनाकर दे रहे हैं। इससे पहले उन्होंने सतना की चुनावी सभा को संबोधित किया, इसके बाद वे छतरपुर पहुंचे। छतरपुर में पीएम ने कहा कि अयोध्या में भगवान राम का मंदिर न बने, इसके लिए कांग्रेस ने भगवान राम को काल्पनिक बता दिया था। इन्होंने बुंदेलखंड को बूंद-बूंद पानी के लिए तरसाया, इन्हें 100 साल तक तरसाइए। सत्ता के लिए तरसाकर सजा दीजिए। इससे पहले सतना की चुनावी सभा में पीएम ने कहा कि अयोध्या में जिस भक्ति से हम प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बना रहे हैं, उसी भक्ति से गरीबों के घर भी बनाते हैं। जिन्हें घर (पीएम आवास) नहीं मिले हैं, उन्हें मोदी की गारंटी है कि उनका घर भी बनेगा। उन्होंने विश्वास दिलाया कि 3 दिसंबर को सरकार वापसी पर पीएम आवास का काम तेजी से शुरू होगा। ये मोदी है, जिसने 4 करोड़ घर बनाए, लेकिन खुद के लिए घर नहीं बनाया। मोदी ने युवाओं खासकर फर्स्ट टाइम वोटर से कहा कि पूरे चुनाव को आप लीड करिए।
छतरपुर में प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस वाले रिवर्स गियर के एक्सपर्ट हैं। कांग्रेस के लिए देश दिल्ली से शुरू होकर दिल्ली में खत्म हो जाता था। योजनाएं दिल्ली के एक कमरे में घोषित होती थीं। इनके एक नेता विदेशी दोस्तों को भारत की गरीबी दिखाते थे। कांग्रेस वाले रिवर्स गियर के एक्सपर्ट हैं। इनकी हर योजना देश को पीछे ले जाने वाली होती है। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में केन-बेतवा नदियां मोदी के पहले भी थीं। फिर केन-बेतवा लिंक परियोजना को मोदी का इंतजार क्यों करना पड़ा? ये मोदी की गारंटी है कि 45 हजार करोड़ रुपए लगाकर केन-बेतवा लिंक का काम पूरा करूंगा।
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के चांद-सूरज लाने वाले वादे मीठा जहर का काम कर रहे हैं। कांग्रेस जब चांद और सूरज लाने वाले वादे करे तो समझ लेना कुछ तो गड़बड़ है। कांग्रेस के पंजे से आपको खुद को और मध्यप्रदेश को बचाना है। जब भी कांग्रेस बड़े वादे करे, ये मान लीजिए कि वो मीठा जहर देने की तैयारी कर रही है। देश के कई राज्यों में ऐसा हो चुका है। इसलिए अब आपको संभल कर वोट करना है।
राहुल गांधी ने जनसभा में बीजेपी को लिया आड़े हाथों, जाति जनगणना को जरूरी बताया
9 Nov, 2023 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अशोकनगर । कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी ने आज एमपी के शोकनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता आदिवासी पर पेशाब करते हैं, एक नेता को आदिवासी युवक के चेहरे पर पेशाब करते देखा। राहुल गांधी ने नरेन्द्र सिंह तोमर के बेटे का जिक्र करते हुए कहा कि तोमरजी का लड़का भ्रष्ट है। उसका करोड़ों रुपए के लेन-देन का वीडियो सामने आया था। राहुल ने यह भी कहा कि मैं मोदीजी से कहता हूं जाति जनगणना कर दीजिए। लेकिन नरेंद्र मोदी कहते हैं जाति तो है ही नहीं। राहुल ने अशोकनगर के नईसराय में चुनावी सभा में कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में कश्मीर से कन्याकुमारी तक 4000 किलोमीटर पैदल चलकर किसानों, युवाओं, माताओं-बहनों से मिला और देश को बिल्कुल पास से देख आया। इस यात्रा ने मुझे बदल दिया। हिंदुस्तान की सरकार को 90 लोग चलाते हैं। अगर आप सोचते हो कि एमपी-एमएलए सरकार को चलाते हैं तो गलत सोचते हो। बेरोजगारी से लड़ना है तो सबसे पहला कदम जाति जनगणना है। जिसे मैं देश का एक्स-रे कहता हूं। राहुल गांधी ने ओबीसी की बात कर पीएम मोदी को जवाब देते हुए कहा कि मोदीजी ने दो-तीन दिन पहले कहा- हिंदुस्तान में सिर्फ एक जात है, वो है गरीब। वे एक तरफ कहते हैं मैं ओबीसी हूं। हिंदुस्तान का बजट 100 रुपए का हो तो ओबीसी 5 रुपए का निर्णय लेते हैं।
प्राइवेटाइजेशन पर राहुल गांधी ने कहा कि मोदी कहते हैं सबकुछ प्राइवेट कर दो। पब्लिक सेक्टर में दलित आदिवासी थे। कंपनी बेच दी। उन्होंने अनेक लोगों को बेरोजगार कर दिया। गिने-चुने दो-तीन-चार लोगों को देश की पूंजी बेच दी। राहुल ने कहा कि ये अडाणी कैसे बना, आपका नाम अडाणी होता, लाखों करोड़ रुपए आपके नाम हो जाते। बीजेपी ऐसी सरकार चलाती है। राहुल ने कहा कि किसान कर्जमाफी से हमने काम की गारंटी दी है। मोदी 14 लाख करोड़ रुपए हिंदुस्तान के बड़े उद्योगपतियों का माफ किया है। मप्र में हमारी सरकार बनी तो 27 लाख किसानों का कर्जा माफ करेंगे। 100 यूनिट बिजली 100 रुपए में देंगे। भाजपा 1100 रुपए में सिलेंडर दे रही है। कांग्रेस की सरकार में 500 रुपए में सिलेंडर हो जाएगा।
राहुल ने केन्द्र सरकार को जीएसटी और फसल बीमा पर घेरते हुए कहा कि 30 हजार करोड़ रुपया 16 कंपनियों को मिला। ये पैसा फसल बीमा और जीएसटी का आपका था। ये ऐसी कंपनियों को दिया गया जिनमें न एक आदिवासी, न ओबीसी, न दलित है। उन्होंने कहा कि जब आप बीमा का पैसा मांगते हो तो कंपनियां मना कर देती हैं। मेल करते हो तो कहते हैं आपका कोई नुकसान नहीं हुआ। राहुल ने जनसभा में कहा कि जल, जंगल, जमीन पर आपका अधिकार है। नरेंद्र मोदी कहते हैं कि कांग्रेस पार्टी गरीबों की मदद नहीं करती। मनरेगा हम लाए, भोजन का अधिकार हम लाए, जमीन अधिकरण हम लाए, पेसा कानून हम लाए। मुझे एक योजना बता दो जो उन्होंने गरीबों के लिए लाए।
विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को बल देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छतरपुर पहुंच गए
9 Nov, 2023 01:31 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छतरपुर । मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को बल देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छतरपुर पहुंच गए। जनसभा छतरपुर के स्टेडियम में हो रही है। स्टेडियम में करीब 20 से 25 हजार लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था है। पूरी सुरक्षा व्यवस्था से पूर्ण आयरन डाम पीएम मोदी की सभा के लिए बनाया गया है। जो 90 वाय 135 एरिया में लगा है। इस सभा में बुंदेलखंड में विधानसभा चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी सहित संगठन के पदाधिकारी और छतरपुर से लेकर दिल्ली तक के नेता शामिल हैं। पीएम मोदी के आने से पहले पूरे शहर को आई अलर्ट मोड में है। बड़ी संख्या में सुरक्षा बल लगाया गया है।
जयस का चुनावी फॉर्मूला, एक मुठ्ठी अनाज दो या 10 रुपए का नेक
9 Nov, 2023 11:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । आदिवासी युवाओं संगठन जयस के एक घड़े ने विधानसभा चुनाव में 18 सीटों पर प्रत्याशी खड़े किए है। नए चुनावी फॉर्मूला पर काम करते हुए प्रत्याशी हर घर से एक मुठ्ठी अनाज या 10 रुपए नकद (नेक) मांग रहे है। समाज को जोडऩे के लिए ये गणित लगाया गया है। कुछ वर्षो में जयस ने आदिवासी क्षेत्र में खासी पकड़ बनाई है, जिसका असर पांच साल पहले विधानसभा चुनाव में भी देखन को मिला था। जयस का कांग्रेस के साथ समझोता हो गया था जिसके चलते संगठन कार्यकर्ताओं ने खुलकर मदद की थी। मालवा निमाड़ की भाजपा के कब्जे वाली अधिकांश आदिवासी सीटों पर कांग्रेस का कब्जा हो गया था। अब उसका कांग्रेस से मोह भंग हो चुका है जिसके चलते संगठन ने निर्दलीय प्रत्याशी खड़े कर दिए।
जयस के राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकेश मुजाल्दा ने 18 प्रत्याशी खड़े किए है जिसमें से मालवा-निमाड़ के 16 है। संगठन आर्थिक संकट के चलते नए फॉर्मूला पर काम कर रहा है। प्रत्याशी घर-घर जनसंपर्क कर एक सहायता ले रहे है। उसमें एक मुठ्ठी अनाज लिया जा रहा है या 10 रुपए नकद। अधिकांश घरों से अनाज मिल रहा है तो कहीं-कहीं पर दोनों भी मिल रहे है। सहायता लेने के साथ में प्रत्याशी उन्हें साथ में चलने का भी आग्रह कर रहे है जिससे काफिला बढ़ता भी जा रहा है। इधर, ढोल और मांदल तो जयस की टीम बजा ही रही है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान जब पहला चुनाव लड़े थे तब एक वोट और खर्च के लिए एक रुपया मतदाताओं से लेते थे।
आदिवासी घरों में ज्वार, बाजरा और मक्का बड़ी मात्रा में मिल रहा है। अलग-अलग अनाज के लिए अलग-अलग झोले रखे गए है। अधिक मात्रा में अनाज आने पर उन्हें बेचकर प्रचार की गाड़ी में डीजल खर्च निकाला जा रहा है। नकद राशि को प्रचार प्रसार पर खर्च किया जा रहा है।
गौरतलब है कि मालवा निमाड़ की 22 आदिवासी आरक्षित सीट पर 2018 में कांग्रेस का 17 पर कब्जा था। भाजपा के हाथ में महज 5 ही सीट लगी थी। बाद में उपचुनाव में भाजपा ने दो सीट जीती तो कांग्रेस ने एक पर कब्जा किया। ऐसे भाजपा के पास छह और कांग्रेस के पास वर्तमान में 16 सीट थी। यहां दमदारी से लड़ रहा जयस का मानना है कि चुनाव में उनका प्रभाव साफ नजर आएगा। खासतौर पर कुछ सीटों पर उनके प्रत्याशी की पकड़ जमीनी तौर पर मजबूत भी है। सरदारपुर, भगवानपुरा, नेपानगर, मंधाता, जोबट, रतलाम ग्रामीण, अलीराजपुर, थादला व पेटलावद से वे दमदारी से चुनाव लड़ रहे है। ऐसे में दोनों ही पार्टियों को नुकसान होने का खतरा बना हुआ है।