मध्य प्रदेश (ऑर्काइव)
आरपीएफ आरक्षक उमा पटेल को मिला वीरता प्रमाण पत्र
14 Dec, 2023 05:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । पर्यावरण संस्कृति संरक्षण एवं मानव कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन एवं साथ में उपस्थित टी आई आरपीएफ अनिल कुमार जी ,सब इंस्पेक्टर अवधेश कुमार,प्रधान आरक्षक सर्वेश सिंह आरपीएफ स्टेशन भोपाल पर उपस्थित आरक्षक उमा पटेल को सम्मानित किया गया एवं वीरता प्रमाण पत्र भेंट किया गया, इस मौके पर सुशील कुमार जैन ने कहा कि हमें आरक्षक उमा पटेल की कर्तव्यनिष्ठा, दक्षता, समर्पण, तत्परता पर गर्व हैं!
भोपाल रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन के जनरल कोच में चढ़ने के दौरान एक महिला यात्री फिसल गई। हालांकि महिला आरक्षक उमा पटेल ने तत्परता दिखाते हुए प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच फंसी महिला को सुरक्षित बाहर निकालकर उसकी जान बचाई।
ज्ञात हो कि कुछ माह पूर्व शुजालपुर निवासी 35 वर्षीय सुधा, पति पप्पू राजपूत के साथ भोपाल-डॉ. अंबडेकर एक्सप्रेस से शुजालपुर जाने के लिए बुधवार शाम करीब सवा पांच बजे भोपाल स्टेशन के प्लेटफॉर्म 4 पर पहुंची थीं। इस दौरान ट्रेन चल दी। उनके पति तो चलती ट्रेन के जनरल कोच में चढ़ गए, लेकिन सुधा का पैर फिसल गया और वह प्लेटफॉमट और गाड़ी के बीच फस गईं। वहां तैनात आरपीएफ आरक्षक उमा पटेल ने सूझबूझ का परिचय देते हुए महिला को तत्काल सुरक्षित बाहर खींच लिया। इस हादसे में सुधा को मामूली चोट आई है। बाद में वह पति के साथ एक अन्य ट्रेन से शुजालपुर रवाना हुई।
मोहन यादव के सीएम बनने के बाद पहली बार हुई बुलडोजर की कार्यवाही
14 Dec, 2023 05:24 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भाजपा कार्यकर्ता पर कातिलाना हमला करने वाले बदमाश का घर जमीदोंज
भोपाल। हबीबगंज थाना इलाके में बीते दिनो बदमाशों द्वारा भाजपा कार्यकर्ता पर किये गये कातिलाना हमले के मामले में प्रशासन ने कड़े कदम उठाते हुए आरोपी फारुख राइन उर्फ मिन्नी के हथौड़े बरसाने के साथ ही जेसीबी चलाते हुए उसे जमीदोंज कर दिया। डॉ.मोहन यादव के सीएम बनने के बाद राजधानी भोपाल में पहली बार बुलडोजर की कार्रवाई की गई है। घायल युवक के साथी स्वपनिल का आरोप था, की आरोपियों ने राजनीतिक रंजिश के चलते उसपर हमला किया था। गुरुवार सुबह आरोपी के 11 नंबर क्षेत्र में स्थित जनता कॉलोनी में तोड़फोड़ की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान पुलिस अधिकारी सहित भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहा। आरोपी के खिलाफ भोपाल कलेक्टर ने एनएसए की कार्यवाही की थी।
जानकारी के अनुसार साईं बाबा मंदिर के पास रहने वाले स्वप्निल ने रिर्पोट दर्ज कराते हुए बताया था की उसके मोहल्ले में रहने वाला ऑटो चालक देवेंद्र सिंह ठाकुर भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ मंडल का महामंत्री हैं। जनता कॉलोनी में रहने वाले फारुख और उसके साथी देवेंद्र सिंह के सामने आने पर उसे उकसाने वाली हरकतें करते थे। करीब दस दिन पले रात साढ़े 11 बजे देवेंद्र जनता कॉलोनी से निकलते हुए अपने घर जा रहा था। रास्ते में आरोपियो ने उसे रोककर मारपीट करते हुए तलवार से उसके हाथ पर वार कर दिया। जिससे उसका हाथ बुरी तरह से कट गया। उसी समय वहां से गुजर रहे स्वप्निल ने देवेंद्र को बचाने की कोशिश की तब आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट शुरू कर दी थी। पुलिस ने स्वप्निल की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में का मामला दर्ज किया है।
संसद पर सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए,विधानसभा में सुरक्षा घेरा सख्त
14 Dec, 2023 02:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । देश की राजधानी दिल्ली में संसद पर आतंकी हमले की बरसी के दिन ही दो युवक सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए लोकसभा की दर्शक दीर्घा से सदन में कूदकर स्मोक बम सरीखी सामग्री से धुआं छोड़ने की घटना को देखते हुए विधानसभा सचिवालय भी हरकत में आ गया है। गुरुवार को प्रमुख सचिव एपी सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और निर्देश दिए कि अब विधायक केवल एक ही बाहरी व्यक्ति को दर्शक दीर्घा में प्रवेश दिला पाएंगे। दो स्तर पर जांच होगी और कोई भी ऐसी सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं होगी, जिसे सुरक्षा को कोई खतरा हो।
इसी माह होगा विधानसभा सत्र
मध्य प्रदेश में 16वीं विधानसभा का गठन हो चुका है। दिसंबर में पहला सत्र प्रस्तावित है। लोकसभा की सुरक्षा में सेंध की घटना को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर समीक्षा की गई। अभी विधानसभा अध्यक्ष या सदस्य अपने क्षेत्र के लोगों को विधानसभा की कार्यवाही देखने के लिए प्रवेश पत्र जारी करवाते हैं। इसमें बैठक व्यवस्था के अनुसार सदस्यों की अनुशंसा पर प्रवेश पत्र जारी किए जाते हैं, लेकिन अब विधायक के स्वजन के अलावा वे केवल एक बाहरी व्यक्ति की ही अनुशंसा कर सकेंगे। विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने बताया कि सत्र के पहले एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी। विधानसभा परिसर और दीर्घा में प्रवेश से पहले जांच होगी।
अभी ऐसी व्यवस्था
मप्र विधानसभा में आगंतुकों के लिए विधानसभा सचिवालय द्वारा प्रवेश पत्र जारी किए जाते हैं। यह विधानसभा अध्यक्ष या विधायक की अनुशंसा पर ही जारी किए जाते हैं। इसके अतिरिक्त उनके पास आधार कार्ड या अन्य फोटोयुक्त पहचान पत्र होना अनिवार्य रहता है। प्रवेश पत्र में ही इस बात का उल्लेख होता है कि संबंधित व्यक्ति किस दीर्घा में जाकर बैठ सकता है।
दो जगह सुरक्षा जांच
विधानसभा में पहुंचने वाले व्यक्ति को दो जगहों पर सुरक्षा जांच से गुजरना होता है। पहले परिसर के बाहरी द्वार पर तैनात सुरक्षाकर्मी उनकी जांच करते हैं। इसके बाद दीर्घा में प्रवेश से पहले फिर उनकी जांच होती हैं। यहां उनके जूते-चप्पल, बेल्ट उतरवा रखवा लिए जाते हैं। खाने-पीने की कोई चीज अपने साथ नहीं ले जा सकते हैं। मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति तो रहती है, पर उसे बंद करके रखना होता है।
सत्र के दौरान राज्य पुलिस के अधीन होती है सुरक्षा व्यवस्था
विधानसभा के अपर सुरक्षा सचिव उमेश शर्मा ने बताया कि सत्र के दौरान विधानसभा परिसर की पूरी सुरक्षा व्यवस्था राज्य पुलिस बल के हवाले रहती है। सामान्य दिनों में राज्य के विशेष सशस्त्र बल के 27 जवान तैनात रहते हैं। वहीं, विधानसभा का सुरक्षा अमला, जिसमें लगभग सौ जवान हैं, भी परिसर के भीतर तैनात रहता है।
मेरा और आपका अटूट संबंध है और यही मेरी शक्ति है : कमल नाथ
14 Dec, 2023 12:56 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छिंदवाड़ा । सौंसर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत के बाद बुधवार को आयोजित आभार सम्मेलन में प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने अपने उदबोधन में कहा कि मैं यह कह सकता हूं कि आखिरी सांस तक मेरा जीवन आपकी सेवा के लिए समर्पित रहेगा। अब भविष्य की रक्षा आपकों को करनी है नौजवानों की रक्षा का भी ध्यान हमें ही रखना है। मैं धन्यवाद देना चाहता हूं कि आपने अपना सर्वस्व लगाकर कांग्रेस को विजय दिलवाई। छिंदवाडा और सौंसर की जनता का आभारी हूं जिन्होंने मेरा विश्वास कायम रखा। मैं रिटायर नहीं होउंगा आखिरी सांस तक आपकी सेवा करते रहूंगा।
मेरा और आपका अटूट संबंध है और यही मेरी शक्ति है
कमल नाथ ने सौंसर के साथ पुरानी बातो पर कहा कि सौंसर के किसान संतरे के लिए रैक की मांग करते थे तब मोबाइल नहीं था, रेल नहीं मिलती थी वो भी एक समय था। तब किसानों की समस्या का समाधान करने में मुझे खुशी मिलती थी। मेरा और आपका अटूट संबंध है और यही मेरी शक्ति है।
जनसभा में सांसद नकुल नाथ ने कहा कि सौंसर की जनता का आभार व्यक्त करता हूं आपकी ताकत से ही छिंदवाडा की सातों सीटी जीती है,यह आपकी ताकत का ही परिणाम है। जनता और कार्यकर्ता के साथ से ही सौंसर में कांग्रेस जीती है। मैंने आपको कहा था आपका विधायक सौंसर और सांसद भी यहीं से मतदान करते हैं, आपने नाक नहीं कटने दी।
नकुल नाथ लोकसभा चुनाव में भी ऐसा ही विश्वास दिलाना होगा
नकुल नाथ ने कहा कि मैं निवेदन करने आया हूं की लोकसभा चुनाव के लिए तीन महीने बचे हैं। आपको लोकसभा चुनाव में भी ऐसा ही विश्वास दिलाना होगा धनबल नहीं हो लेकिन जनबल हमारे साथ है। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री सुनील केदार ने भी अपने उदबोधन में सौंसर की जनता का आभार व्यक्त किया।
विधायक विजय चौरे ने कहा कि यह जीत मेरी नहीं है जांबाज कार्यकर्ताओं की जीत है। कांग्रेस कार्यकर्ता ने मेहनत की और धनबल के आगे जनबल जीत गया। सभा में अनीष अहमद, जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष केशव बोढे, भागवत महाजन,डा राजेन्द्र यमदे, अनिल ठाकरे,सतीष बोडखे, संदीप भकने,सुभाष आमने और कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
पांढुर्ना में कमल नाथ ने कहा-कांग्रेस की रीति और नीति का परिचय दे इतिहास बनाया
पांढुर्ना में कमल नाथ ने कहा कि आपने कांग्रेस की रीति और नीति का परिचय देते हुये एक इतिहास बनाया है और जीत का यह इतिहास बरसों बरस तक याद रहेगा, परन्तु अब आने वाले समय में हमारी असली अग्नि परीक्षा है जिसके लिये हमें अभी से तैयार होना होगा।
कमल नाथ ने इस अवसर पर पुराने दिनों और पुराने चेहरों को याद करते हुये कहा कि हमने पांढुर्ना की कच्ची गलियां देखी हैं। ना सड़कें थीं ना ही ग्रामीण सड़क, छिन्दवाड़ा की पहचान नहीं थी परन्तु हमने मिलकर धीरे-धीरे यह कठिन रास्ता पार किया। मुझे अभी भी सर्वाधिक चिन्ता युवाओं की है कि इनका भविष्य क्या होगा क्यूंकि हमारे युवा ही पांढुर्ना-छिन्दवाड़ा और प्रदेश का भविष्य है।
नकुल नाथ ने सभी का आभार और धन्यवाद प्रेषित किया
सांसद नकुल नाथ ने सभी का आभार और धन्यवाद प्रेषित करते हुये कहा कि मैंने भाई नीलेश को पहले ही कहा था कि कांग्रेस का बैंड बजाने की बात करने वाले जान लें कि बैंड तो बजेगा लेकिन नीलेश की जीत का और पांढुर्ना की जनता ने ना केवल ऐसे बड़बोलों का बैंड बजाया बल्कि उन्हें विदा भी कर दिया है। सांसद नकुल नाथ ने आगे कहा कि हमें तीन माह बाद फिर से लोकसभा की चुनौती का सामना करना है। भाजपा के पास धनबल है परन्तु हमारे पास जनबल है और हम मिलकर फिर से विजय का परचम लहराएंगे।
पहली बैठक में मोहन यादव ने वरिष्ठ अधिकारियों को दिए निर्देश, सरकार की आय बढ़ाने के लिए समिति बनाकर विकल्प तलाशें
14 Dec, 2023 12:39 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी संभालने के बाद बुधवार को शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पहली बैठक में मोहन यादव ने साफ कर दिया कि आम आदमी से जुड़े कार्यों में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि यदि कोई कठिनाई है तो उसका रास्ता निकाला जाए। उन्होंने कहा कि सरकार की आय बढ़ाने के लिए समिति बनाकर विकल्प तलाशें। जनहितैषी योजनाओं के लिए बजट की कमी न होनी चाहिए।
मंत्रालय में उन्होंने सभी विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव और प्रमुख सचिवों से कहा कि बजट में जनहितैषी योजनाओं के लिए राशि की पर्याप्त व्यवस्था रहे, इसकी चिंता करें। विधानसभा क्षेत्र निर्वाचन निधि का उपयोग विधायक कर चुके हैं। अभी वित्तीय वर्ष समाप्त होने में तीन माह बाकी हैं। ऐसे में विधायक निधि के लिए कोई रास्ता निकाला जाए। सरकार की आय बढ़े, इसके लिए विकल्प तलाशे जाएं। समिति बनाकर इस पर विचार करें। आमजन को कोई कठिनाई न हो, यह हमारी प्राथमिकता है। इसकी पूर्ति के लिए विभागीय योजनाओं की समीक्षा करके समस्याओं को दूर करें।
कांग्रेस विधायक दल की पहली बैठक पार्टी के प्रदेश कार्यालय में हुई,नेता प्रतिपक्ष के चयन का जिम्मा केंद्रीय नेतृत्व पर छोड़ा
14 Dec, 2023 12:33 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस विधायक दल की पहली बैठक पार्टी के प्रदेश कार्यालय में हुई। सुबह तकरीबन साढ़े ग्यारह बजे शुरू हुई इस बैठक में हालिया विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के कारणों के साथ विधायक दल के नेता के चयन को लेकर चर्चा की गई। बैठक में स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित रहे। पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ इस बैठक में शामिल नहीं हो पाए। बैठक में एक लाइन का प्रस्ताव पारित किया गया। इसमें कहा गया कि विधायक दल के नेता का चयन केंद्रीय नेतृत्व करेगा। दरअसल, लोकसभा चुनाव को देखते हुए संगठन में कसावट लाने की तैयारी चल रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने भी विधानसभा चुनाव में हारे और जीते सभी उम्मीदवारों से संगठन को लेकर रिपोर्ट मांगी है। इसके आधार पर प्रदेश इकाई में पदाधिकारियों के दायित्व में परिवर्तन होगा।
अजय सिंह सहित पांच नेताओं की दावेदारी
विधायक दल के नेता के लिए पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह सहित पांच नेताओं की दावेदारी है। इसमें राजेंद्र कुमार सिंह, रामनिवास रावत, बाला बच्चन और उमंग सिंघार शामिल हैं। विधायकों से रायशुमारी करने के बाद ही पार्टी विधायक दल के नेता का चयन करेगी। स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह और राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला विधायकों का मत लेने के बाद इस संबंध में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करेंगे।
प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाष शेखर ने छोड़ा पद
उधर, प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाष शेखर ने पद छोड़ दिया। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को लिखे पत्र में बताया पार्षद से लेकर अलग-अलग मुख्यमंत्रियों के साथ काम करने का सौभाग्य मिला। संगठन में जो दायित्व दिया गया, उसका पूरी ईमानदारी से निर्वहन किया। अब मैं इंदौर रहने लगा हूं और पारिवारिक दायित्व निभाना है। भोपाल में रहकर परिवार के प्रति न्याय नहीं कर पाऊंगा, इसलिए संगठन के पद छोड़ रहा हूं।
गोपाल भार्गव सामयिक अध्यक्ष सभी सदस्यों को विधानसभा की सदस्यता दिलाएंगे, इसके बाद विधानसभा के अध्यक्ष का चुनाव होगा
14 Dec, 2023 12:21 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्य प्रदेश विधानसभा के सबसे वरिष्ठ सदस्य गोपाल भार्गव को सामयिक अध्यक्ष बनाया गया है। राज्यपाल मंगुभाई पटेल उन्हें बुधवार को 11 बजे राजभवन में आयोजित सादगीपूर्ण कार्यक्रम में उन्हें शपथ दिलाई। इस दौरान मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव भी मौजूद रहे। गोपाल भार्गव सागर जिले के रहली विधानसभा क्षेत्र से लगातार नौवीं बार विधायक निर्वाचित हुए हैं। विधानसभा सचिवालय ने 16वीं विधानसभा के सामयिक अध्यक्ष के लिए वरिष्ठता के अनुसार सदस्यों की सूची मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव को भेजी थी।
उन्होंने वरिष्ठता के आधार पर नौंवी बार के विधायक गोपाल भार्गव का नाम सामयिक अध्यक्ष के लिए भेजा था। अब सामयिक अध्यक्ष के तौर पर गोपाल भार्गव सभी सदस्यों को विधानसभा की सदस्यता दिलाएंगे। इसके बाद विधानसभा के अध्यक्ष का चुनाव होगा। यहां पर यह बता दें कि भाजपा ने विधानसभा अध्यक्ष के लिए नरेंद्र सिंह तोमर का नाम तय किया है। विधानसभा में दलीय स्थिति के अनुसार भाजपा की सदस्य संख्या 163 है, इसलिए चुनाव की स्थिति नहीं है। निर्विरोध निर्वाचन होना तय है।
मोहन यादव कैबिनेट के निर्णयों को सराहा: पूर्व सीएम उमा भारती
14 Dec, 2023 12:09 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने मध्य प्रदेश की नव निर्वाचित सरकार के मुखिया मोहन यादव की कैबिनेट ने कल लिए गए दो महत्वपूर्ण निर्णय की तारीफ की है। उल्लेखनीय है कि कल मुख्यमंत्री मोहन यादव और दो उपमुख्यमंत्रियों जगदीश देवड़ा व राजेंद्र शुक्ल के शपथ ग्रहण समारोह के बाद कैबिनेट की पहली बैठक आयोजित की गई थी। मध्य प्रदेश की नव निर्वाचित सरकार के मुखिया श्री मोहन यादव जी की कैबिनेट ने कल जो दो महत्वपूर्ण निर्णय किये- खुले में मांस एवं अंडे की बिक्री पर सख्ती तथा धार्मिक स्थानों पर जोर से बजते हुए लाउडस्पीकर पर रोक, दोनों समस्याएं सामान्य जनजीवन के लिए बहुत बड़ी परेशानी थीं, उन पर…
इस बैठक में खुले में मांस एवं अंडे की बिक्री पर सख्ती तथा धार्मिक स्थानों पर जोर से बजते हुए लाउडस्पीकर पर रोक लगाने की बात कही गई है। उमा भारती ने एक्स हैंडल पर लिखा कि दोनों समस्याएं सामान्य जनजीवन के लिए बहुत बड़ी परेशानी थीं, उन पर नियंत्रित प्रतिबंध लगाकर नई सरकार ने अपनी मानवीय संवेदनशीलता का परिचय दिया है। उन्होंने लिखा नये मुख्यमंत्री जी एवं उनकी कैबिनेट का अभिनंदन।
76 साल के वृद्व की सदिंग्ध हालत में जल जाने से मौत
14 Dec, 2023 11:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। ऐशबाग इलाके में 76 साल के वृद्व की सदिंग्ध हालत में मौत हो जाने की घटना प्रकाश मे आई है। बताया गया है कि मृतक रात के समय खाना खाकर सोने चले गये थे। अगली सूबह जब परिवार वाले उनके कमरे में गये तो जलने से उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस के मुताबिक इलाके में स्थित पुष्पा नगर ऐशबाग में रहने वाले 76 वर्षीय सुरेंद्र कुमार जैन शासकीय सेवा रिटायर्ड थे। उनका बड़ा बेटा रांची में प्रायवेट काम करता है। वहीं छोटा बेटा गंजबासौदा में डेयरी चलाता है, और अपने परिवार के वहीं रहता है। यहॉ वह अपनी बड़ी बहू और पोते के साथ रहते थे। परिवार वालो ने पुलिस को बताया कि रात को खाना खाने के बाद सुरेद्रं टीवी देखने लगे और करीब 11बजे अपने कमरे में सोने के लिए चले गए थे। उन्हें सुबह उठने पर चाय पीने की आदत थी। मंगलवार सुबह बहू रोजाना की तरह चाय देने उनके कमरे में पहुंची तो उसे सुरेंद्र का बिस्तर आग के कारण सुलगा हुआ नजर आया। आग लगने से सुरेंद्र कुमार की मौत हो चुकी थी, और उनके कपड़े भी उनके शरीर मे चिपक गये थे। बहू की चीख सुनकर पड़ोसी वहॉ पहुचे और बिस्तर मे सुलग रही आग को बुझाते हुए इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जॉच के बाद मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया। जॉच टीम का कहना है कि मृतक के बिस्तर में आग कब और कैसे लग गई फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो सका है। जिसकी जांच की जा रही है।
कुऍ में मिली 6 दिन से लापता युवक की लाश
14 Dec, 2023 10:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। गांधी नगर पुलिस ने 6 दिन से लापता युवक की लाश कुएं से बरामद की है। मृतक बिना परिवार वालो को बताये घर से निकला था, जो वापस नहीं लौटा। पुलिस ने बताया कि नई बस्ती गांधी नगर में रहने वाला 24 वर्षीय शेख रहीम बीती 6 दिसंबर को शाम के समय बिना लापता घर से बाहर गया था। देर रात तक जब वो वापस नहीं लौटा तब परिवार वालो ने उसकी खोजबीन शुरु की। लेकिन दो दिनों की तलाश के बाद भी उसकी कोई जानकारी न लगने पर परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। शुरुआती जॉच के बाद पुलिस ने गुमशुदगी का मामला कायम कर उसकी तलाश शुरु की। इसी दौरान बीती सुबह ग्राम कुराना में रहने वाले व्यक्ति ने पुलिस को सूचना देते हुए बताया कि शांति नगर स्थित खदान के पास स्थित उसके खेत में बने कुएं में एक व्यक्ति का शव पड़ा है, जिसके कारण तेज दुर्गंध आ रही है। खबर मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कुऍ से निकलवाया, जॉच के दौरान शव की पहचान लापता शेख रहीम के रूप में हुई। मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंपतें हुए पुलिस आगे की जांच कर रही है।
पत्नि की हत्या के बाद खुदकुशी करने वाले पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज
14 Dec, 2023 09:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। गौतम नगर पुलिस ने बीते दिनो विवाहिता की मौत के मामले में मर्ग जांच के बाद उसके मृतक पति के खिलाफ हत्या का मामला कायम किया है। मृतक पति ने विवाद के बाद अपनी पत्नी के सिर पर लोहे के पाइप से जोरदार किया था, जिसके कारण उसकी मौत हुई थी। वहीं पत्नि पर जानलेवा हमला करने के बाद घर से बाहर निकले पति की भी ट्रैन की चपेट में आकर मौत हो गई थी। हालांकि उसने खुदकुशकी की थी, या उसकी मौत हादसा थी फिलहाल इसकी जॉच चल रही है। थाना पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर दीवाली की देर रात नारियलखेड़ा के पास से गुजरे रेल्वे ट्रैक से अज्ञात युवक की लाश बरामद की गई थी। मृतक की पहचान फिजा कॉलोनी करोंद निवासी 32 वर्षीय राम स्वरूप अहिरवार पुत्र फूल सिंह अहिरवार के रुप में हुई जो सब्जी कारोबारी था। रामस्वरूप के परिवार में मां रक्का बाई, बहन आशा सहित उसकी पत्नि राजकुमारी है। उसकी शादी साल 2009 में विदिशा निवासी राजकुमारी अहिरवार से हुई थी, दंपत्ति का एक चार साल का बेटा है। हादसे की सूचना मिलने पर पहुंचे मृतक के परिजनो ने पुलिस को बताया कि नवंबर माह में 12 नवंबर को दीवाली के दिन दोपहर के समय रामस्वरुप का अपनी पत्नि राजकुमारी अहिरवार से किसी बात को लेकर मामूली विवाद हो गया था। विवाद बढ़ने पर गुस्साये राम स्वरुप ने पत्नी को कमरे में बंद कर उसके साथ मारपीट करते हुए वहॉ रखी लोहे की रॉड उठाकर उसके सिर पर कई वार कर दिये। उसकी चीखो की आवाजे सुनकर घर में मौजूद सास और ननद ने किसी तरह दरवाजा खोला तो उन्हें राजकुमारी खून से सनी हालत में जमीन पर पड़ी नजर आई। उसके सिर में घातक चोटें थी। वहीं कमरे में मां, बहन को देख रामस्वरुप वहॉ से भाग गया। परिवार वालो ने आसपास के लोगो की मदद से नाजूक हालत में राजकुमारी को इलाज के लिये हमीदिया अस्पताल पहुंचाया जहॉ उसे भर्ती कर उपचार किया जा रहा था। लेकिन उसकी हालत लगातार नाजूक होती गई, आखिरकार रात करीब 8 बजे उसने दम तोड़ दिया। बेटी की मौत की जानकारी मिलने पर विदिशा से राजधानी पहुंचे राजकुमारी के परिवार वालो ने पुलिस को बताया था, कि उनकी जानकारी में पति-पत्नी के बीच विवाद की कोई बात नहीं है, लेकिन बीते कुछ समय से दामाद रामस्वरूप की मानसिक हालत ठीक नहीं चल रही थी, जिसके कारण पति-पत्नि के बीच मामूली कहासूनी हो जाती थी। पुलिस ने बताया कि पत्नी पर कातिलाना हमला करने के बाद रामस्वरूप घर से भाग गया था। देर रात नारियलखेड़ा स्थित शारदा नगर रेलवे लाइन पर रामस्वरूप की लाश पड़े होने की सूचना मिली थी। जॉच के आधार पर पुलिस का कहना है, कि रामस्वरूप अहिरवार की मौत ट्रेन की चपेट में नहीं बल्कि उससे टकराने से हुई है। आशंका है कि पत्नी पर हमला करने के बाद उसने खुदकुशी की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में राजकुमारी की मौत सिर में चोट लगने के कारण होना बताई गई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने पति रामस्वरूप के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
लॉज में शराब की बॉटल से वार कर युवक की हत्या, पास के कमरे में रहने वाले पर सदेंह
14 Dec, 2023 08:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। पुराने शहर के हनुमानगंज थाना इलाके के घोड़ानक्कास इलाके में स्थित सपना लॉज में रह रहे युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शुरुआती जॉच के आधार पर हत्या का आरोप लॉज में ही मृतक के पास वाले कमरे में बीते कई दिनो से रह रहे युवक पर लगा है, जो वारदात के बाद फरार हो गया। मृतक और सदेंही के बीच खासी पहचान थी, और दोनो अक्सर एक साथ शराब पीते थे। बताया गया है कि बीती रात उनके बीच शराब पीते समय किसी बात को लेकर विवाद होने पर आरोपी ने शराब की बॉटल से मृतक पर वार कर दिया था। हमले में मृतक के हाथ की नस कटने से उसकी मौत हो गई। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 44 वर्षीय अमनदीप सिंह पुत्र हरकेबल सिंह भोपाल के ही त्रिलंगा क्षेत्र में रहते थे। निजी कंपनी में मार्केटिंग का काम करने वाले अमनदीप की पहली पत्नी का देहांत हो चुका है। उनके परिवार में दूसरी पत्नी सहित दो बेटी और एक बेटा है। दूसरी पत्नि जहॉ विदेश में रहती है, वही उनके बच्चे त्रिलंगा वाले मकान में रहते हैं। पुलिस जॉच मे सामने आया कि अमनदीप को शराब पीने की लत थी। नशे की हालत में उनका आये दिन परिवार वालो से झगड़ा होता रहता था। बढ़ते विवादो के कारण करीब डेढ़ महीने से अमनदीप सपना लॉज में कमरा लेकर रह रहे थे, और खाना लॉज में ही खाते थे। इसी लॉज में ही अमनदीप के कमरे के पास वाले कमरे में उत्तराखंड का रहने वाला बृजवासी नामक युवक बीते कई दिनो से ठहरा हुआ था। इस दौरान उनके बीच खासी जान पहचान हो गई थी। पुलिस ने आगे बताया कि मंगलवार रात अमन और नितिन लॉज के कमरे में एक साथ शराब पी रहे थे। शराब पीने के दौरान ही किसी बात को लेकर दोनों के बीच बहसबाजी हो गई। बढ़ते विवाद में आरोपी नितिन ने गुस्से में आकर कांच की बॉटल से अमनदीप पर वार कर दिया। बचने के लिये अमनदीप ने अपना हाथ आगे किया होगा, जिससे बॉटल लगने से उनके एक हाथ की नस बुरी तरह कट गई और तेजी से खून बहने से उनकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी नितिन वहॉ से फरार हो गया। वहीं अमनदीप ने मदद के शोर मचाया जिसकी आवाज सुनकर लॉज कर्मचारी कमरे में पहुंचे तो उन्हें अमनदीप खून से लतपथ नजर आया। होटल प्रंबधन ने घटना की सूचना पुलिस को देने के साथ ही अमनदीप को उपचार के लिये तत्काल अस्पताल पहुंचाया जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंपते हुए फरार आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
उच्च शिक्षा मंत्री थे तब कम लोग कर रहे थे फालो,तीन दिन में फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्वीटर पर लोगों ने तेजी से किया नए मुख्यमंत्री को फालो
13 Dec, 2023 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । प्रदेश के नए मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने बुधवार को राजधानी के लाल परैड मैदान पर मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समेत भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री और दिग्गज नेता शामिल हुए। एक तरफ मुख्यमंत्री यादव को देश भर से बधाई देने का सिलसिला जारी है तो दूसरी ओर आम लोग उन्हें इंटरनेट मीडिया पर खूब सर्च कर रहे हैं। सोमवार को जैसे ही विधायक दल की बैठक के बाद उनके नाम का ऐलान हुआ, वैसे ही लोगों ने उन्हें इंटरनेट मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर ढूंढ़ना शुरू कर दिया। किसी ने गूगल सर्च इंजन पर उनका नाम डाल कर उनके बारे में जानकारी जुटाई तो कई लोगों ने फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्वीटर पर सर्च करके फ्लो किया। इतना नहीं यूट्यूब पर लोगों ने उनका नाम डाल कर उनके राजनैतिक कैरियर व परिवार के बारे में पता करना चाह रहे हैं।
उच्च शिक्षा मंत्री थे, तब कम लोग कर रहे थे फालो
डा. मोहन यादव शिवराज सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री रहे, तब उनके पब्लिक फिगर इंस्टाग्राम पर 95 हजार लोग फ्लोअर्स थे। वहीं फेसबुक पर दो लाख 54 हजार, ट्वीटर पर दो लाख 26 हजार लोग फ्लो कर रहे थे। जैसे ही मुख्यमंत्री बनाए जाने का ऐलान हुआ तो तीन दिन में फ्लोअर्स की संख्या दोगुनी से अधिक हो गई। बुधवार शाम सात बजे तक इंस्टग्राम पर दो लाख नौ हजार, फेसबुक पर तीन लाख 28 हजार और ट्वीटर पर दो लाख 74 हजार फ्लोअर्स हो गए। वहीं चीफ मिनिस्टर आफ एमपी गर्वमेंट आफिशियल इंस्टग्राम पर आठ लाख 28 हजार फ्लोअर्स दिखे। वहीं फेसबुक पर सीएम मुख्यमंत्री पर 10 लाख नौ हजार और ट्वीटर भी 10 लाख नौ हजार फ्लोअर्स के साथ प्रदेश व देश में छा गए। वहीं मुख्यमंत्री ने इंटरनेट मीडिया पर पब्लिक फिगर अकांउट्स पर किसी नए व्यक्ति को फ्लो नहीं किया है। 36 से अधिक लोगों को फ्लो नहीं किया है। वो शपथ लेने के बाद उज्जैन बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे, क्योंकि बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन जिले की दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से तीसरी बार विधायक बने हैं और मुख्यमंत्री की कुर्सी पर पहुंचे हैं।
तीन दिन से पल-पल की जानकारी अपलोड हो रहीं
मुख्यमंत्री मोहन यादव के इंटरनेट मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर तेजी से पल-पल की जानकारी अपलोड हो रही हैं। सोमवार को इंस्टाग्राम पर चार हजार 712 फोटो व वीडियो पोस्ट थे। इसके बाद विधायक दल की बैठक से लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मिलने, शपथग्रहण सहित अन्य फोटो पोस्ट किए गए। इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्वीटर पर शपथ ग्रहण से लेकर बाबा महाकाल की पूजा के फोटो पोस्ट किए गए। आफिशियल इंटरनेट मीडिया पर सीएम मप्र, चीफ मिनिस्टर आफ एमपी पर तेजी से पल-पल की जानकारी, फोटो व वीडियो पोस्ट हो रहे हैं। उच्च शिक्षा मंत्री रहने के दौरान इंटरनेट मीडिया पर इतनी अधिक यादव की सक्रियता नहीं थी।
दो उप मुख्यमंत्रियों के फलोअर्स भी बढ़ रहे
मप्र में दो उप मुख्यमंत्री भी बने हैं। इनमें पूर्व वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला शामिल हैं। दोनों उप मुख्यमंत्रियों ने भी शपथ ली है। इनमें जगदीश देवड़ा के फेसबुक पर 18 हजार आठ सौ, इंस्टाग्राम पर 42 हजार 600 और ट्वीवटर पर 64 हजार फ्लोअर्स हो गए हैं। वहीं उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला के इंस्टग्राम पर 18 हजार 900, फेसबुक पर एक लाख 42 और एक लाख 77 हजार ट्वीटर पर फ्लोअर्स हो गए हैं। दोनों उप मुख्यमंत्रियों को भी लोग सर्च कर रहे हैं, हालांकि मुख्यमंत्री की अपेक्षा सर्च व फ्लोअर्स की संख्या काफी कम है।
डॉ. कुसमरिया ने राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग में किया अध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण
13 Dec, 2023 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया ने आज भोपाल के श्यामलाहिल्स हिल्स मध्यप्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग पहुँच कर अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण किया। इस मौके पर पिछड़ा वर्ग से जुड़े जन-प्रतिनिधि भी मौजूद थे।
डॉ. कुसमरिया को राज्य शासन ने मध्यप्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया था। कार्यभार ग्रहण करने के बाद डॉ. कुसमरिया ने आयोग की गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। आयोग मुख्य रूप से प्रदेश में पिछड़ा वर्ग के लिये हितप्रहरी के रूप में कार्य करता है। इसके साथ ही आयोग राज्य की सामाजिक व शैक्षणिक रूप से पिछड़ा वर्ग जातियों की सूचियों में जातियों को जोड़ने एवं विलोपित करने की अनुशंसा राज्य शासन को भेजता है। प्रदेश में कुल आबादी का एक बड़ा हिस्सा पिछड़ा वर्ग से संबंधित है।
जिला स्तर पर करेंगे समीक्षा
कार्यभार ग्रहण करने के बाद डॉ. कुसमरिया ने कहा कि वे शीघ्र ही जिलों का दौरा कर पिछड़ा वर्ग के कल्याण से संबंधित योजनाओं की समीक्षा करेंगे। इसके साथ ही वे पिछड़ा वर्ग से जुड़े स्थानीय जन-प्रतिनिधियों से चर्चा कर उनकी दिक्कतों को समझेंगे और सुझाव प्राप्त करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भोपाल पहुँचने पर हार्दिक स्वागत
13 Dec, 2023 09:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भोपाल आगमन हुआ। प्रधानमंत्री का विमानतल पर अधिकारियों और जन-प्रतिनिधियों ने अगवानी कर हार्दिक स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी नव-नियुक्त मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने भोपाल पहुँचे।
प्रधानमंत्री मोदी का राजकीय विमानतल पर आज सुबह 10:55 बजे एयर फोर्स के विशेष विमान से यहाँ आगमन हुआ। प्रधानमंत्री सेना के हेलीकाप्टर से भोपाल स्थित मोतीलाल नेहरू परेड मैदान के लिये रवाना हुए।